अध्याय 7 लोग‚ विकास और पर्यावरण (People, Development and Environment)

A. विकास और पर्यावरण : मिलेनियम विकास और संपोषणीय विकास का लक्ष्य (Development and Environment : Millennium development and Sustainable development goals)
1. निम्नलिखित अभिकथनों पर विचार करें−

(a) सहदााबदी विकल्प लक्ष्य सन् 2015 तक प्राप्त किये जाने थे।
(b) संधारणीय विकास लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम नीति को 2035 तक गाइड करते रहेंगे।
(c) संधारणीय विकास लक्ष्य जनवरी 2016 से प्रभावी है। उक्त में से सही अभिकल्पन कौन हैं−
(a) केवल (a) और (b) (b) केवल (b) और (c)
(c) केवल (a) और (c) (d) (a), (b) और (c)
Ans. (c)


2. निम्नलिखित में से कौन सा सहदााब्दि विकास लक्ष्य (एस डी जी) नहीं हैं?
(a) अत्यधिक निर्धनता और भूख का उन्मूलन
(b) मातृ स्वास्थ्य में सुधार
(c) सभी आयु-वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वस्थ जीवन की सुनिश्चित करना और खुशहाली को बढ़ाना
(d) पर्यावरणीय संपोषणीयता को सुनिश्चित करना
Ans. (c)


3. सतत विकास लक्ष्यों के कुछ विषय है−
(a) जलवायु परिवर्तन
(b) स्थायी शहर और समुदाय
(c) शांति न्याय और मजबूत संगठन
(d) कौशल विकास और उचित रोजगार
(e) हरित कृषि
(f) उत्तरदायी उपभोग और उत्पादन निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें−
(a) (a), (b), (c), (e) और (f)
(b) (b), (c), (e) और (f)
(c) (b), (c), (d), (e) और (f)
(d) (a), (b), (c) और (f)
Ans. (d)


4. निम्नलिखित में से संधारणीय विकास के लक्ष्यों की पहचान कीजिए−
(i) क्षुधा शून्यता (जीरो हंगर) (ii) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (iii) सार्वभौम प्राथमिक शिक्षा (iv) स्वच्छ जल और स्वच्छता
(v) हरित कृषि (vi) जलवायु संक्रिया निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए−
(a) (i), (ii), (iii) और (iv)
(b) (ii), (iii), (iv) और (v)
(c) (iii), (iv), (v) और (i)
(d) (i), (ii), (iv) और (vi)
Ans. (d)


5. निम्नलिखित में से किस संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन/शिखर सम्मेलन में संधारणीय विकास संक्रिया कार्यक्रम (प्रोग्राम ऑफ एक्शन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट) को अपनाया गया?
(a) स्टॉकहोम कान्फ्रेंस (b) रियो डि जेनेरिया कान्प्रंâेस
(c) जोहन्सबर्ग सीमेंट (d) अहमदाबाद कान्फ्रेंस
Ans. (b)


6. सतत विकास लक्ष्यों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं−
(i) गरीबी उन्मूलन (ii) भुखमरी उन्मूलन (iii) शहरीकरण को कम करना (iv) शांति‚ न्याय और मजबूत भागीदारी नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए
(a) (i), (ii), (iii) (b) (i), (iii), (iv)
Ans. (d)


7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सतत विकास को श्रेष्ठ रूप से व्याख्यायित करता है?
(a) प्राकृतिक संसाधनों का न्यूनतम उपयोग
(b) प्राकृतिक संसाधनों का अपने लाभ के लिए उपयोग
(c) प्राकृतिक संसाधनों का न्यायपूर्ण उपयोग जिससे कि वे पीढ़ियों के लिए उपलब्ध रहें।
(d) अपने प्राकृतिक संसाधनों को भविष्य की अपनी पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना।
Ans : (c)


8. भारत में 20वीं शताब्दी के मध्य में प्रभावी रही प्रतिभा पलायन समस्या निम्नलिखित में से किस पक्ष का परिसूचक है?
(i) भारत में उच्च अध्ययन और शोध हेतु पर्याप्त सुविधाओं का अभाव। (ii) विकसित देशों की उस स्तर पर प्रतिभा-क्रय की क्षमता‚ जो विकासशील देशों के वश में नहीं थी। (iii) जनसंख्या में वृद्धि और मानव संसाधनों का अव- उपयोजन नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए:
(a) केवल (i) और (iii) (b) केवल (ii) और (iii)
(c) केवल (iii) (d) केवल (i) और (ii)
Ans. (d)


9. निम्नलिखित में से भारत की किस पंचवर्षीय योजना में ‘‘शिक्षा और मानव शक्ति’’ पर विशेष बल दिया गया है:
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना (b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) दूसरी पंचवर्षीय योजना (d) पांचवी पंचवर्षीय योजना
Ans. (b)


10. गैर-नवीकरणीय संसाधनों का समुच्चय चुनिए :
(a) यूरेनियम‚ प्राकृतिक गैस‚ मृदा
(b) प्राकृतिक गैस‚ यूरेनियम‚ फॉस्फेट्स
(c) पेट्रोलियम‚ यूरेनियम‚ भू-तापीय ऊर्जा
(d) शेल गैस‚ यूरेनियम‚ मृदा
Ans. (a)


11. Which among the following industries, consumes maximum water in India?/भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में जल की अधिकतम खपत होती है?
(a) Engineering/इंजीनियरिंग
(b) Textiles/वस्त्र
(c) Thermal power plants/ताप विद्युत संयंत्र
(d) Paper and pulp/कागज और लुग्दी
Ans.(c)


12. जाड़े के दिनों में बादलों वाली रातें बिना बादलों वाली रातों की तुलना में गर्म होती है। इसका कारण है:
(a) बादल पृथ्वी की ओर गर्मी का विकिरण करते हैं।
(b) बादल आकाश से शीतलहर को पृथ्वी पर उतरने से रोकते हैं।
(c) बादल पृथ्वी से गर्मी के विकिरण को रोकते हैं।
(d) पृथ्वी से बहुत ऊंचाई पर होने के कारण बादल सूर्य से गर्मी ग्रहण कर लेते हैं और उसे पृथ्वी की ओर भेज देते हैं।
Ans: (c)


13. नगरीकरण प्रक्रिया के कारण रात्रि में नगरों में वायु:
(a) ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा तीव्रतर रहती है।
(b) ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा धीमी रहती है।
(c) ग्रामीण क्षेत्रों जैसी ही रहती है।
(d) ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा ठण्डी रहती है।
Ans: (b)


14. पृथ्वी प्रणाली की संरचना निम्नलिखित से बनती है: सूची-। को सूची-॥ से मिलाते हुए सही उत्तर दीजिए: सूची-। सूची-॥ (जोन) (रसायनिक लक्षण)
(A) वातावरण (i) निष्क्रिय गैसें
(B) जैव वातावरण (ii) लवण‚ ताजा‚ पानी‚ बर्फ और आइस
(C) आद्र्रता वातावरण (iii) सावयव पदार्थ‚ स्केलाटेन पदार्थ (हाइडोस्फेयर)
(D) लिथोस्फेयर (iv) लाइट सिलिकेट्स कोड : A B C D
(a) (ii) (iii) (i) (iv)
(b) (i) (iii) (ii) (iv)
(c) (ii) (i) (iii) (iv)
(d) (iii) (i) (ii) (iv)
Ans: (b)


15. पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन संभावित परिवर्तनों का वस्तुनिष्ठ विश्लेषण है :
(a) पर्यावरण की भौतिक विशेषताएं
(b) पर्यावरण की जैव भौतिक विशेषताएं
(c) पर्यावरण की सामाजिक-आर्थिक विशेषताएं
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


16. अभिकथन (A) : संसार में समग्र रूप से‚ पिछले कई दशकों में पर्यावरण बिगड़ा है। तर्क (R) : संसार की जनसंख्या में महत्त्वपूर्ण बढ़ोत्तरी हो रही है।
(a) (A) सही है; (R) सही है और (A) का (R) सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) सही है; (R) सही है और (A) का (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (a)


17. भारत के शक्ति खण्ड में भाग की दृष्टि से ऊर्जा के दोतों का सही क्रम है:
(a) तापीय > न्यूक्लीय > जलीय > वायु
(b) तापीय > जलीय > न्यूक्लीय > वायु
(c) जलीय > न्यूक्लीय > तापीय > वायु
(d) न्यूक्लीय > जलीय > वायु > तापीय
Ans: (a)


18. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन नहीं है?
(a) स्वच्छ वायु (b) उपजाऊ मृदा
(c) ताजा जल (d) लवण
Ans: (d)


19. जैव-आवर्धन का तात्पर्य किसकी वृद्धि से होता है?
(a) जीवित जीवों में प्रदूषकों की सांद्रता
(b) जाति (स्पीशी़ज) की संख्या
(c) जीवित जीवों का आमाप (साइज)
(d) बायोमास
Ans: (a)


20. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन प्रदत्त कूट से करें:
(i) देश में सर्वाधिक सौर विकिरण राजस्थान में है। (ii) वायु ऊर्जा में भारत देश विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा देश है। (iii) वायु ऊर्जा की सर्वाधिक मात्रा तमिलनाडु से प्राप्त होती है। (iv) भारत में यूरेनियम की प्राप्ति का प्रमुख दोत जादुगुड़ा है। कूट :
(a) i और ii (b) i, ii और iii
(c) ii और iii (d) i और iv
Ans: (d)


21. संपोषक विकास का लक्ष्य निम्नलिखित में से किस वर्ष तक प्राप्त करने का विशिष्ट लक्ष्य है?
(a) 2022 (b) 2030
(c) 2040 (d) 2050
Ans : (b)


22. Which of the following statements are indicative of the vision of Blue-Revolution? For your answer select from the code : निम्नांकित में से कौन-सा अभिकथन नील-क्रांति के आदर्श को प्रदर्शित करता है? कूट में से अपना उत्तर चुनें : (1) Promoting development of Botanical Gardens. जैव उद्यानों के विकास को बढ़ावा देना। (2) Creating an enabling environment for the full potential of fisheries in the country. देश में मत्स्य पालन की पूर्ण क्षमता के विकास के लिए अनुकूल परिवेश बनाना। (3) Improving the income status of fish farmers keeping in view the sustainability concerns. वहनीयता की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मत्स्य पालकों की आय में बढ़ोत्तरी करना। (4) Encouraging scientific research in forestry to increase the vegetative cover. वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए वानिकी में वैज्ञानिक शोध को प्रोत्साहित करना। (5) Promoting integrated development of fisheries of the country. देश में मत्स्य पालन के समग्र विकास को बढ़ावा देना। (6) Undertaking research in new areas like marine finfish. समुद्री फिनफिश जैसे नए क्षेत्रों में शोध करना। Code : / कूट :
(a) (2), (3) and (5) (b) (1), (4) and (6)
(c) (2), (3) and (1) (d) (3), (4) and (5)
Ans. (a)


23. पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा कार्यक्रमों के मूलभूत उद्देश्य है−
(a) संशोधनात्मक और भविष्यसूचक
(b) नैदानिक और मूल्यांकनात्मक
(c) निवारक और सुधारात्मक
(d) शिक्षणात्मक और अन्वेषणात्मक
Ans :(d)


24. In a human population, which is undergoing the demographic transition, which of the following generally decreases first? मानव जनसंख्या जिसमें जनांकिकीय परिवर्तन हो रहा है‚ सामान्यत: निम्नलिखित में से किसमें सबसे पहले ह्रास होता है?
(a) Life expectancy / जीवन प्रत्याशा
(b) Level of education / शिक्षा का स्तर
(c) Death rate / मृत्यु दर
(d) Birth rate / जन्म दर
Ans. (c)


B. मानव और पर्यावरण संव्यवहार नृजातीय क्रियाकलाप और पर्यावरण पर उनके प्रभाव (Human and Environment Interaction : Anthropogenic activities and their impacts on environment)
25. हरित भारत मिशन के अधीन कितने हेक्टेयर निम्नीकृत वन भूमि को वनरोपण के अंतर्गत लाया जाता है?

(a) 02 मिलियन हेक्टेयर (b) 06 मिलियन हेक्टेयर
(c) 08 मिलियन हेक्टेयर (d) 20 मिलियन हेक्टेयर
Ans. (b)


26. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण निम्नलिखित में से किस मंत्रालय की एक एजेंसी है?
(a) जल शक्ति (b) गृह कार्य
(c) पृथ्वी विज्ञान (d) आवास और शहरी कार्य
Ans. (b)


27. एक पर्यावरण अनुकूल भवन (ग्रीन बिल्डिंग) :
(i) न्यूनतम ऊर्जा का उपयोग करता है। (ii) अपशिष्ट सृजित करता है। (iii) बहुत अधिक जल की खपत करता है। (iv) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करता है।
(v) स्वस्थ जीवन के लिए स्थान मुहैया कराता है। नीचे दिए गए विकल्पां में से सही उत्तर चुनिए−
(a) (i), (ii) और (iii) (b) (i), (iv) और (v)
(c) (ii), (iii) और (v) (d) (ii), (iv) और (v)
Ans. (b)


28. अभिकथन (A) : मेथेमोग्लोबिनीमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त शरीर के विभिन्न भागों तक पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर पाता है। तर्क (R) : नाइट्रेट की उच्च मात्रा वाले पेयजल का उपयोग करने से मेथेमोग्लोबिनीमिया होता है नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चयन करें−
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है
Ans. (a)


29. Assertion (A) : The ecosystem surrounding a river gets damaged due to construction of a dam. अभिकथन (A) : किसी नदी के इर्द-गिर्द की पारिस्थितिकी तंत्र जहाँ बाँध बनने से क्षतिग्रस्त होता है। Reason (R) : The area gets inundated with large volume of water. कारण (R) : विशाल जलराशि में वह क्षेत्र डूब जाता है। Choose the correct code :/सही कूट चुनिये :
(a) Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of (A)./(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) Both (A) and (R) are correct, but (R) is not the correct explanation of (A)./(A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) is true and (R) is false.
(A) सही है और (R) गलत है।
(d) (A) is false and (R) is true.
(A) गलत है और (R) सही है।
Ans. (b)


30. ओलिगोट्रॉफिक झीलों की विशेषता होती है।
(a) पोषकों का उच्च स्तर
(b) पोषकों का अभाव
(c) पोषकों का निम्न स्तर
(d) जैविक पदार्थों का उच्च स्तर
Ans : (b)


31. तापमान में वृद्धि के साथ जल निकाय में विघटित ऑक्सिजन अंश
(a) घटता है
(b) बढ़ता है।
(c) स्थिर रहता है।
(d) तापमान परास के अनुसार बढ़ता या घटता है।
Ans : (a)


32. सतही ओजोन की निर्मिंति में निम्नलिखित में से कौन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है?
(A) नाइट्रोजन के ऑक्साइड्स
(B) सल्फर के ऑक्साइड्स
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) कार्बन मोनोक्साइड नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए:
(a) (A), (B), (C) (b) (B), (C), (D)
(c) (A), (C), (D) (d) (A), (B), (D)
Ans. (c)


33. वर्षा-प्रचुर वन के व्यापक क्षेत्रों में वृक्षों की कटाई किए जाने की दीर्घकालीन प्रभाव है
(a) उन क्षेत्रों में वर्षा के परिणाम में वृद्धि
(b) उन क्षेत्रों में वर्षा के परिणाम में कमी
(c) उन क्षेत्रों में वायु की गति में वृद्धि
(d) उन क्षेत्रों में भू-क्षरण की दर में वृद्धि
Ans : (d)


34. ताज महल पर मुख्यत: निम्नलिखित में से किसके प्रतिकूल प्रभाव की आशंका है?
(a) सल्फर डायॉक्साइड (b) क्लोरिन
(c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन
Ans : (a)


35. Assertion (A): Climate change is goint to increase social tension in India. Reason (R) : The frequency and intensity of the extreme weather events will have serious consequences for food Security. अभिकथन (A): जलवायु परिवर्तन भारत में सामाजिक तनाव बढ़ायेगा। तर्क (R): मौसम की चरम स्थिति की आवृत्ति और तीव्रता का खाद्य सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।
(a) Both (A) and (R) are true, and (R) is the correct explanation of (A)
(A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही व्याख्या है।
(b) Both (A) and (R) are true, and (R) is not the correct explanation of (A)
(A) और (R) दोनों सही हे परंतु (R), (A) का सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) is true, but (r) is false.
(A) सही है‚ किंतु(R) गलत है।
(d) (A) is false, but (R) is true.
(A) गलत है‚ किंतु (R) सही है।
Ans.(a)


36. Plants suitable for biomonitoring of Sulphur Dioxide pollution are/सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण की जैव-निगरानी के लिए उपर्युक्त पादप है-
(a) White pine, moss and lichens श्वेत देवदार‚ काई और शैवाक
(b) Tomato and lettuce/टमाटर और पत्तेदार सब्जी
(c) Tobacco, grapes and garden bean तम्बाकू‚ अंगूर और बाग सेम
(d) Apricot, peach and gladiolus एप्रिकॉट (अखरोट)‚ आडू और ग्लेडिओलस
Ans.(a)


37. Assertion (A): Hails damage the standing crops. Reason (R): In India, hails occur only during the winter season. अभिकथन (R): ओलावृष्टि से लगी हुई फसल नष्ट होती है। तर्क (R): भारत में ओलावृष्टि केवल जाड़े के मौसम में होती है।
(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct.
(A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही व्याख्या है।
(b) Both (A) and (R) are true, and (R) is not a correct.
(A) और (R) दोनों सही हे परंतु (R), (A) का सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) is true but (R) is false.
(A) सही है‚ किंतु (R) गलत है।
(d) (A) is false but (R) is true
(A) गलत है‚ किंतु (R) सही है।
Ans. (c)


38. क्रोमियम की कौन प्रजाति पानी में विषैली हो जाती है?
(a) Cr + 2
(b) Cr + 3
(c) Cr + 6
(d) क्रोमियम विषाक्त तत्व नहीं है।
Ans: (c)


39. मलेरिया होता है :
(a) बैक्ट्रियल संक्रमण से (b) वायरल संक्रमण से
(c) पैरासिटिक संक्रमण से (d) फंगल संक्रमण से
Ans: (b)


40. तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में पेयजल की कमी के कारण निम्नलिखित हैं:
(a) अधिक मात्रा में जल का वाष्प में परिवर्तन होना
(b) सुनामी के कारण सामुद्रिक जल का प्रवेश
(c) ट्यूवेल द्वारा भूमिगत जलस्तर का नीचे जाना
(d) समुद्री तट पर खारे पानी का रिसना
Ans: (d)


41. कोयले से चलने वाले पॉवर प्लाण्ट में धुएं का उठना निर्भर करता है:
(i) व्यायन्सी (ii) वातावरणीय स्थायित्व (iii) इक्र्जोस्ट गैसों का वेग सही कोड पहचानिए:
(a) केवल (i) (ii) (b) केवल (ii) और (iii)
(c) केवल (i) और (iii) (d) केवल (i) (ii) और (iii)
Ans: (b)


42. तुलनात्मक पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन (ई.आई.ए.) का अध्ययन होता है:
(a) सम्पूर्ण वर्ष में
(b) मानसून को छोड़कर तीनों ऋतुओं में
(c) कोई भी तीन मौसम में
(d) सबसे खराब मौसम में
Ans: (a)


43. महानगरों में झुग्गी-झोपड़ियां किसका परिणाम है?
(a) गांवों से शहरों की ओर पलायन
(b) शहरों के कुछ क्षेत्रों में गरीबी
(c) शहरों में अभिरचना का अभाव
(d) शहरी-अभिशासन
Ans: (a)


44. (दलदल) एक नम प्रदेश (नम भू-भाग) है जो पानी प्राप्त करता है निम्न से :
(a) समीपस्त जल निकाय (b) द्रवित होना
(c) केवल वर्षा (d) केवल समुद्र
Ans: (a)


45. सतही ओजोन किससे उत्पन्न होती है?
(a) परिवहन क्षेत्र (b) सीमेन्ट संयन्त्र
(c) वस्त्र उद्योग (d) रासायनिक उद्योग
Ans: (a)


46. डायोक्सिन्ज किससे उत्सर्जित होता है?
(a) बंजर धरती (b) बिजली-यन्त्र
(c) चीनी के कारखाने (d) प्लास्टिक दहन
Ans: (d)


47. शीतकालीन धूम-कोहरा के प्रमुख पुरोगामी होते हैं:
(a) N2O एवं हाइड्रोकार्बन (b) NO एवं हाइड्रोकार्बन
(c) SO2 एवं हाइड्रोकार्बन (d) SO2 एवं ओजोन
Ans: (c)


48. सूची-। और सूची-॥ को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए: सूची-। सूची-॥
(i) ओजोन छिद्र (A) सुनामी (ii) हरितगृह प्रभाव (B) UV विकिरणें (iii) प्राकृतिक आपदाएं (C) मिथेन (गैस) (iv) धारणीय विकास (D) पारिस्थितिकीय-केन्द्रवाद I II III IV
(a) (B) (C) (A) (D)
(b) (C) (B) (A) (D)
(c) (D) (C) (A) (B)
(d) (D) (B) (C) (A)
Ans: (a)


49. क्लोरोफ्लूरोकाबन्स का दोत कौन-सा है?
(a) तापीय शक्ति संयन्त्र (b) स्वचालित वाहन
(c) प्रशीतन एवं वातानुकूलन (d) उर्वरक
Ans: (c)


50. भूकम्पों के संदर्भ में रिक्टर स्केल पर परिमाण 1 की वृद्धि का अर्थ है-
(a) भूकम्प तरंगों के आयाम में दस-गुना वृद्धि
(b) भूकम्पी तरंगों की ऊर्जा में दस गुना वृद्धि
(c) भूकम्पी तरंगों के आयाम में दो-गुना वृद्धि
(d) भूकम्पी तरंगों की ऊर्जा में दो-गुना वृद्धि
Ans: (a)


51. निम्नलिखित में से पृष्ठीय ओजोन की प्रदूषक के रूप में संभावित विरचना का उत्सर्जन दोत कौन सा है?
(a) परिवहन क्षेत्र (b) प्रतीशतन और वातानुकूल
(c) वेट लैंड्स (d) उर्वरक
Ans: (a)


52. ‘‘आम व्यक्तियों की त्रासदी’’ कहावत निम्न में से किसके संदर्भ में है?
(a) जहीरीली गैस फैलने के कारण हुए नुकसान से संबंधित दु:खद घटना
(b) गरीब लोगों की दु:खद स्थिति
(c) नवीनीकरणीय नि:शुल्क उपलब्ध संसाधनों का क्षय
(d) जलवायु परिवर्तन
Ans: (c)


53. ईंधन बैट्री चालित वाहन में ऊर्जा किसके दहन से प्राप्त होती है?
(a) मिथेन (b) हाइड्रोजन
(c) एल.पी.जी. (d) सी.एन.जी.
Ans: (b)


54. ऊष्णकटिबन्धी बनों के समाप्त होने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा मुद्दा वैश्विक सरोकार का विषय नहीं है?
(a) ओजोन की सतह को क्षीण करने में योगदान करने वाले रसायनों को अवशोषित करने की उनकी क्षमता
(b) धरती के ऑक्सीजन और कार्बन में संतुलन कायम रखने में उनकी भूमिका
(c) धरती और वायु के तापमान‚ नमी‚ अंगभूत तत्त्व तथा परावर्तकता को समंजित करने की उनकी क्षमता
(d) धरती के जैव-वैविध्य में उनका योगदान
Ans: (a)


55. निम्नलिखित ग्रीन हाऊस गैसों में कौन सी वायुमण्डल में लघुत्तम समय तक ठहर पाती है?
(a) क्लोरोफ्लूरोकार्बन (b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) मेथैन (d) नाइट्स ऑक्साइड
Ans: (c)


56. निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय दोत नही है?
(a) स्वच्छ वायु (b) ताजा पानी
(c) उर्वर मिट्टी (d) नमक
Ans: (d)


57. कुल देश में प्रति व्यक्ति जल उपयोग अधिकतम है?
(a) यूरोपियन यूनियन (b) चीन
(c) भारत (d) यूÊएसÊए
Ans: (a)


58. पर्यावरण पर मानवोद्भविक क्रियाओं का प्रभाव निधार्रित करने में कौन सा कारक सर्वार्धिक महत्वपूर्ण है?
(a) जनसंख्या‚ प्रति व्यक्ति धनाढ्यता और संसाधनों का दोहन करने के लिये उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकी
(b) वायुमंडलीय स्थितियाँ‚ जनसंख्या और वनाच्छादन
(c) जनसंख्या‚ वनाच्छादन और प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता
(d) जनसंख्या‚ प्रति व्यक्ति धनाढ्यता‚ प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता
Ans: (a)


59. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन प्रकट करता है?
(a) स्वच्छ वायु‚ फॉस्फेट्स और जैव विविधता
(b) मछलियाँ‚ उर्वर मृदा और ताजा जल
(c) तेल‚ वन और ज्वार
(d) उर्वर मृदा‚ ताजा जल और प्राकृतिक गैस
Ans: (b)


60. राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन नीति के भाग के रूप में‚ भारत सरकार की वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा की संस्थापित क्षमता को कहाँ तक बढ़ाने की योजना है?
(a) 200 GW (b) 250 GW
(c) 350 GW (d) 175 GW
Ans: (c)


61. The dominant source of pollution due to oxides of nitrogen (NOX) in urban areas is शहरी क्षेत्रों में नाइट्रोजन ऑक्साइड्स (NOX) के कारण प्रदूषण का प्रमुख दोत है
(a) road transport /सड़क परिवहन
(b) commercial sector /वाणिज्यिक क्षेत्र
(c) energy use in industry/उद्योगों में प्रयुक्त ऊर्जा
(d) power plants/पावर प्लांट
Ans : (a)


62. Which of the following pollutant gases is not produced both naturally and as a result of industrial activity?/निम्नलिखित में से कौन सी प्रदूषक गैस प्राकृतिक रूप से और औद्योगिक गतिविधि के परिणामस्वरूप दोनों से उत्पन्न नहीं होती है?
(a) Carbon dioxide/कार्बन डाइऑक्साइड
(b) Chlorofluoro carbons/क्लोरोफ्लूरो कार्बन
(c) Nitrous oxide/नाइट्रस ऑक्साइड
(d) Methane/मीथेन
Ans : (b)


63. Which of the following best describes the mechanism of the greenhouse effect in earth’s atmosphere?/निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के वायुमंडल में ग्रीन-हाउस प्रभाव की क्रियाविधि को सर्वाधिक उपयुक्त ढंग से दर्शाता है?
(a) Cosmic radiation from the space is absorbed by gases in the atmosphere. / आकाश से आनेवाले कास्मिक विकिरण को वायुमंडल की गैसें अवशोषित करती हैं
(b) Ultraviolet radiation from the sun is absorbed by Ozone layer in the stratosphere. / सूर्य से आने वाले परा-बैंगनी विकिरण को समतापमंडल में ओजोन अवशोषित करता है।
(c) Infrared radiation from earth’s surface is absorbed by gases in the atmosphere. /पृथ्वी की सतह से अवरक्त विकिरण को वायुमंडल में गैसें अवशोषित करती है।
(d) Gamma radiation from the sun is absorbed at ground level by dust particles in the atmosphere. / सूर्य से आने वाले गामा विकिरण को वायुमंडल में धूल कणों को पृथ्वी की सतह पर अवशोषित करता है।
Ans :(c)


64. The annual range of temperature in the interior of the continents is high compared to coastal areas. What is/are the reason(s)? तटवर्ती क्षेत्रों की तुलना में महाद्वीपों के भीतरी क्षेत्रों में तापक्रम की वार्षिक सीमा अधिक होती है। इसका/इसके क्या कारण है/हैं?
1. Thermal difference between land and water. भूमि और जल के बीच तापीय अन्तर
2. Variations in altitude between continents and oceans./ महाद्वीपों और महासागरों के तुङ्गता में विभेद
3. Presence of strong winds in the interior. भीतरी क्षेत्र में तेज हवा की उपस्थिति
4. Heavy rains in the interior as compared to coastal region. / तटवर्ती क्षेत्र की तुलना में भीतरी क्षेत्र में भारी वर्षा Code : / कूट :
(a) 1 only / केवल 1
(b) 1 and 2 only / केवल 1 और 2
(c) 2 and 3 only / केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 and 4 / 1‚ 2‚ 3‚ और 4
Ans. (a)


65. Assertion (A) : Environmental and social impact assessments never overlap with each other. अभिकथन (A) : पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव आकलन कभी भी अपवर्जी नहीं होते। Reason (R) : Environmental and social impact assessments are effectively opposite ends of same spectrum. कारण (R) : पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव आकलन एक ही स्पेक्ट्रम के विपरीत उद्देश्य है।
(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).
(A) और (R) दोनों सही हैं‚ और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A).
(A) और (R) दोनों सही हैं‚ और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) is true, but (R) is false.
(A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) is false, but (R) is true.
(A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Ans. (d)


66. One of the following has a positive human influence on the environment : निम्नलिखित में से किसका पर्यावरण पर सकारात्मक मानव-प्रभाव है?
(a) Deforestation / वनों की कटाई
(b) Over population / अत्यधिक आबादी
(c) Pollution / प्रदूषण
(d) Conservation / संरक्षण
Ans. (d)


67. नीचे पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के विशिष्ट उत्तरदायित्वों को दर्शाते हुए सरकारी/गैर-सरकारी स्तर पर अनेक भूमिकायें और कार्य दिए गए हैं। उन कथनों की पहचान करें जो इस मंत्रालय के उत्तरदायित्व को दर्शाते हैं। दिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनें : (1) पेयजल और स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रमों का समग्र नीति-निर्धारण और नियोजन (2) (1) में वर्णित कार्यक्रमों का वित्त पोषण (3) चलाये गए कार्यक्रमों का समन्वयन (4) उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर खाद्यान्न की आपूर्ति (5) क्षुधा शून्यता के लक्ष्य को प्राप्त करना (6) भारत के ग्रामीण अंचलों में स्वच्छ भारत अभियान को लागू करना (7) आवश्यक वस्तुओं को उपलब्धता और कीमतों की निगरानी Code : / कूट :
(a) (1), (2), (3) और (6) (b) (1), (2), (4) और (5)
(c) (1), (3), (4) और (5) (d) (1), (2), (3) और (7)
Ans :(a)


C. पर्यावरणपरक मुद्दे : वायु प्रदूषण (Environment Issues : Air Pollution)
68. नीचे दो कथन दिए गए हैं− पहला अभिकथन (A) तथा दूसरा तर्क (R) है− अभिकथन (A) : राज्यपाल को राज्य के प्रशासन के बारे में मुख्यमंत्री से किसी भी प्रकार की सूचना माँगने की शक्ति है। तर्क (R) : राज्यपाल राज्य प्रशासन का वास्तविक प्रमुख है। उपरोक्त दोनों कथनों के आलोक में‚ निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) नहीं है।
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Ans. (c)


69. निम्नलिखित शब्दों को ज्ञानार्जन के उनके विशिष्ट विषयों के साथ सुमेलित कीजिए : I (ऐतिहासिक स्थान) II (विद्या)
(a) तक्षशिला (i) खगोल शास्त्र
(b) उज्जैन (ii) बौद्धधर्म
(c) सारनाथ (iii) कला‚ वास्तुशास्त्र और चित्रकला
(d) अजंता (iv) चिकित्सा सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(i), (b)(ii), (c)(iii), (d)(iv)
(b) (a)(ii), (b)(i), (c)(iv), (d)(iii)
(c) (a)(iii), (b)(iv), (c)(ii), (d)(i)
(d) (a)(iv), (b)(i), (c)(ii), (d)(iii)
Ans. (d)


70. कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को निम्नलिखित में से किस श्रेणी में संयुक्त राष्ट्र का ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’’ पुरस्कार दिया गया है?
(a) नीतिगत नेतृत्व (b) उद्यमिता भविष्य दृष्टि
(c) विज्ञान और नवोन्मेष (d) प्रेरणा और क्रियान्विति
Ans. (b)


71. हमारे पर्यावरण के संरक्षण विश्वव्यापी जागरूकता और कार्रवाई को प्रोत्साहित करने हेतु यू.एन.ई.पी. ने निम्नलिखित में से किस विषय के प्रति विश्व पर्यावरण दिवस (2019) के अवसर पर जोर दिया?
(a) ऊर्जा बचाओं
(b) जलवायु परिवर्तन की समस्या का हल निकालने का प्रयास
(c) वायु प्रदूषण की रोकथाम
(d) जल बचाओ
Ans. (c)


72. Assertion (A) : Natural gas is a very attractive eco-friendly fuel. Reason (R) : It produces few pollutants and less carbon dioxide per unit energy than any other fossil fuel on combustion. अभिकथन (A) : प्राकृतिक गैस बहुत आकर्षक पर्यावरण-सुलभ ईंधन है। कारण (R) : इसके दहन के पश्चात् किसी अन्य जीवाशम ईंधन की अपेक्षा कम प्रदूषक तत्व और प्रति यूनिट ऊर्जा में कम कार्बन डायऑक्साइड उत्पन्न होता है। Code : / कूट :
(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A).
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) is true, but (R) is false.
(A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) is false, but (R) is true.
(A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Ans. (a)


73. भारत में हाल ही में प्रारम्भ किय गये वायु गुणवत्ता सूचकांक में‚ निम्नलिखित में से कौन सा प्रदूषक सम्मिलित नहीं किया गया है?
(a) सूक्ष्म विविक्त (पार्टिक्युलेट)
(b) ओजोन
(c) क्लोरोफ्लूरोकार्बन्स
(d) कार्बन मोनोक्साइड
Ans: (c)


74. निम्नलिखित में से कौन-सा अवाहन जन्य प्रदूषक है:
(a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन (b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) हाइड्रोकार्बन (d) कणिकीय द्रव्य
Ans. (a)


75. One of the parameters used to characterise the air quality at a location is PM25. Here, the suffix ‘2.5’ refers to वायु की गुणवत्ता का प्रमापन करने के लिए प्रयुक्त किए गए एक विशेष प्रमाण PM2.5 है। यहाँ साफिक्स में लिखा अंक 2.5 प्रदर्शित करता है?
(a) average number of suspected particles in 1.0 cm3 of air 1.0 सेमी3 हवा में उपस्थित औसत अदृश्य कण
(b) size of suspended particles in certain units एक निश्चित इकाई में अदृश्य कण का आकार
(c) concentration of oxides of sulphur and nitrogen सल्फर और बाइट्रोजन के ऑक्साइड का संकेन्द्रण
(d) concentration of suspended particles in 2.5m3 of air 2.5 मी.3 वायु में उपस्थित अदृश्य कण का संकेन्द्रण
Ans. (b)


76. निम्नलिखित में से किस प्रदूषक को भारत में वायु गुणवत्ता सूचकांक में शामिल किया गया है?
(a) कार्बन डॉयक्साइड (b) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(c) सल्फर डॉयक्साइड (d) मीथेन
Ans : (c)


77. निम्नलिखित में से किसको गौण वायु प्रदूषक माना जाता है?
(a) नाइट्रिक ऑक्साइड (b) ओजोन
(c) सल्फर डाई ऑक्साइड (d) कार्बन मोनोक्साइड
Ans : (b)


78. आंख में जलन के लियं उत्तरआयाी प्रकाश रसायन (फोटोकेमिकल) युक्तधूम-कोहरे के घटक हैं :
(a) SO2एवं O3 (b) SO2एवं NO2
(c) HCHO एवं PAN (d) SO2एवं SPM
Ans: (c)


79. भारत के महानगरों में वायु प्रदूषण का प्रमुख दोत है:
(a) परिवहन खण्ड (सेक्टर) (b) तापीय शक्ति
(c) म्यूनिसिपल अपशिष्ट (d) वाणिज्यिक खण्ड (सेक्टर)
Ans: (a)


80. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रदूषित करने वाली वस्तु परिवहन क्षेत्र से नहीं उत्सर्जित की जाती है?
(a) ऑक्साइड्स ऑफ नाइट्रोजन
(b) क्लोरोफ्लूरोकार्बनस
(c) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
(d) पॉलि एरोमैटिक हाइड्रोकार्बनस
Ans: (b)


81. शहरी क्षेत्रों में प्रदूषणकारी गैस कार्बन मोनोआक्साइड (CO), का प्रमुख दोत है-
(a) तापीय शक्ति क्षेत्र (b) परिवहन क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र (d) घरेलू क्षेत्र
Ans: (b)


82. Which of the following gas initiates the chain reaction in the upper atmosphere causing azone breaks?/ऊपरी वायुमंडल में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उस शृंखलित प्रतिक्रिया को आरम्भ करती है जिससे ओ़जोन टूटता है?
(a) Nitrogen dioxide / नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(b) Carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड
(c) Hydrogen sulphide / हाइड्रोजन सलफाइड
(d) Chlorine / क्लोरीन
Ans. (d)


83. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक कक्ष दुर्गंधशामक (रूप डियोडोराइजर्स) से पैदा होते हैं?
(a) श्वसनीय कणाकार पदार्थ
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) ओजोन
(d) वाष्पशील कार्बनिक यौगिक
Ans. (d)


84. यूट्राफिक जल में कैमिकल ऑक्सीजन की माँग होती है-
(a) निम्न (b) उच्च
(c) मध्यम (d) बिल्कुल निम्न
Ans : (b)


85. निम्नलिखित में कौन-सी बीमारियाँ प्रदूषित जल के कारण होती हैं?
(i) गिआर्डिया (Giardia) (ii) डेंगू (Dengue) (iii) एमोहबिआसिस (Amoebiasis) (iv) टाइफाइड (Typhoid) नीचे दिए गए विकल्पों में से उत्तर चुनिए :
(a) (i), (ii) और (iv) (b) (ii), (iii) और (iv)
(c) (i), (ii), (iii) और (iv) (d) (i), (iii) और (iv)
Ans. (d)


86. पानी में किसकी अधिकता से ब्ल्यू बेबी सिन्ड्राम होती है?
(a) कैल्सियम (b) मैग्नेसियम
(c) नाइट्रेट (d) कृमिनाशक (पेस्टिसाइड)
Ans : (c)


87. पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में भू जल निम्नलिखित में से किससे प्रदूषित होता है?
(a) आर्सेनिक (b) सीसा
(c) पारद (d) निकल
Ans : (a)


88. भारतीय समुद्री तटीय जल के प्रदूषण का प्रमुख कारण है:
(a) तेल का फैल जाना
(b) नगरपालिका द्वारा कूड़ा विसर्जन
(c) औद्योगिक बहि:दााव
(d) वायु विलय
Ans: (a)


89. महासागरीय जल में CO2 के सामान्य वांछित स्तर से अधिक अवशोषण तथा विघटन होने के साथ :
(a) तापमान में कमी होगी
(b) खारेपन में बढ़ोत्तरी होगी।
(c) पादप प्लैंकटन में वृद्धि होगी।
(d) सामुद्रिक स्तर में उत्थान होगा।
Ans: (d)


90. कौन-सा प्राकृतिक प्रकोप सम्पत्ति और जीवन को अधिकतम नुकसान पहुंचाता हैं?
(a) जल प्रकोप (b) जल-मौसमी प्रकोप
(c) भू-वैज्ञानिक प्रकोप (d) भू-रासायनिक प्रकोप
Ans: (b)


91. निम्नांकित में से कौन-सा प्राचल जल में प्रदूषण संकेतक के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है?
(a) कुल विघटित ठोस पदार्थ (b) कॉलिफॉर्म काऊंट
(c) विघटित ऑक्सीजन (d) घनत्व
Ans: (d)


92. भारत के शहरों में धूम में मुख्यत: शामिल होते हैं-
(a) सल्फर के ऑक्साइड्स
(b) नाइट्रोजन के ऑक्साइड्स और अनजले आइड्रोकार्बन
(c) कार्बन मोनोक्साइड और एस.प.एम.
(d) सल्फर के ऑक्साइड और ओजोन
Ans: (b)


93. प्रदूषित जल के कारण होने वाले मानव रोगों के सही समूह को पहचाने−
(a) हैजा‚ अतिपाती अतिसार‚ आन्त्रज्वर (टाईफाईड) और पोलियो
(b) हैजा‚ आन्त्रज्वर (टाईफाईड)‚ आन्त्रशोध (एंट्राइटिस) और तपेदिक
(c) आन्त्रज्वर (टाईफाईड)‚ आन्त्रशोध (एंट्राइटिस) और तपेदिक
(d) हैजा‚ अतिपाती अतिसार‚ आन्त्रज्वर (टाईफाईड) और तपेदिक
Ans. (a)


94. सबसे महत्वपूर्ण प्रदूषक जो नदियों और झरनों के पानी की गुणवत्ता में कमी का कारण बनता है−
(a) जीवाणु
(b) पोषक तत्व (c) धातुऐं
(d) कुल घुलित पदार्थ (e) शैवाल निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें−
(a) (a), (b) और (c)
(b) (a), (b) और (d)
(c) (a), (b), (d) और (e)
(d) (a), (b), (c), (d) और (e)
Ans. (a)


95. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किनके विलय/पुनर्नामकरण के माध्यम से जल शक्ति मंत्रालय की स्थापना की है?
(a) जल संसाधन मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) जल संसाधन मंत्रालय; नदी विकास और गंगा मंत्रालय; तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) जल संसाधन मंत्रालय; नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय; तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
(d) जल संसाधन मंत्रालय
Ans. (c)


96. जहां प्रायद्वीपीय भारत की अधिकांश नदियों का समन्जन बंगाल की खाड़ी में होता है‚ वहीं नर्मदा और ताप्ती नदियाँ अरब सागर में समाहित होती हैं क्योंकि वे:
(a) घाटी के ढलान के अनुरूप बढ़ती हैं।
(b) प्रायद्वीपीय भारत का ढलान सामान्यत: पूर्व से पश्चिम की ओर है।
(c) सतपुरा पर्वतमाला के उत्तर में स्थित भारतीय प्रायद्वीप पश्चिम की ओर अधिक नीचा है।
(d) समपुरा पर्वतमाला के दक्षिण में स्थित भारतीय प्रायद्वीप का अंश पूर्व की ओर झुकता है।
Ans: (a)


97. महानदी डेल्टा की भूमि की उर्वरता गोदावरी डेल्टा से कम होने के कारण हैं:
(a) जलप्लावन के कारण सतही भूमि का कटाव
(b) समुद्रीपानी का भूसतह पर आप्लावन
(c) परम्परागत कृषि शैली
(d) उर्वरक भूमि का लाल मिट्टी द्वारा शोषण
Ans: (a)


98. अभिकथन (A) : वातावरण में तिरतें कणों में जलवायु को परिवर्तित करने की शक्ति निहित है। कारण (R) : प्रत्येक कण लघु लहरों व इन्फ्ररा रेड किरणों की अन्तर प्रक्रिया में भागीदार होते हैं।
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) का उचित विश्लेषण नहीं है।
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है।
Ans: (a)


99. मृदा में प्रदूषण का ध्Eोत निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) परिवहन क्षेत्र (b) कृषि क्षेत्र
(c) तापीय ऊर्जा संयंत्र (d) हाइड्रो पावर प्लाट्स
Ans: (d)


100. निम्नलिखित मृदा क्रम को उनके वर्णन के अनुरूप सजाइए :
(a) हिस्टोसोल (i) इस मुद्रा क्रम में ज्वालामुखी से निकली राख शामिल होती है।
(b) एंडीसोल (ii) परमाफ्रास्ट द्वारा ढकी हुई मृदा सहित शीत क्षेत्रों की मृदा
(c) जेलीसोल (iii) शुष्क जलवायु के मृदा क्रम को जोड़ने वाले मृदा क्रम
(d) एरिडसोल (iv) मृदा क्रम जिसमें ऊपरी पर्त में जैविव पदार्थ हों सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(iv), (b)(i), (c)(ii), (d)(iii)
(b) (a)(ii), (b)(iv), (c)(i), (d)(iii)
(c) (a)(i), (b)(ii), (c)(iii), (d)(iv)
(d) (a)(i), (b)(ii), (c)(iv), (d)(iii)
Ans. (a)


101. ऑलिगोट्रॉफिक झीलों में शैवाल पुत्तिकाये होती हैं−
(a) अति बारम्बार (b) बारम्बार
Ans. (c)


102. निम्नलिखित में से किस उपयोगयोग्य कम्पोस्ट निर्माण की अवधि 3-6 माह की होती है:
(a) वर्मी कम्पास्टिंग
(b) अद्र्ध-स्वचालित वज्र्य संपखिर्तक
(c) पिट कम्पोस्टिंग
(d) स्वचलित वज्र्य संपखिर्तक
Ans : (c)


103. कौनसा प्रदूषक समुद्री प्रदूषण का सबसे बड़ा दोत है?
(a) कृषि अपवाह (b) तेल रिसाव
(c) औद्योगिक अकृष्ट जल (d) सीवेज
Ans : (a)


104. निम्नलिखित में से कौन नगरपालिका वाले ठोस कचरे की जैववैज्ञानिक विधि है?
(a) भू-भरन
(b) चूर्णन (पॅलवॅराइजेशन)
(c) कम्पोस्ट तैयार करना
(d) श्रेडिंग
Ans : (c)


105. परमाणु कचरे को डंप करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) लवण खान (b) मरुस्थल
(c) वन (d) समुद्र
Ans : (a)


106. ‘बिटूमेन’ प्राप्त किया जाता है:
(a) जंगलों तथा पौधों से (b) मिट्टी के तेल से
(c) अशोधित तेल से (d) भूमिगत खानों से
Ans: (d)


107. निम्नलिखित अस्पताल अवशिष्ट के विशिष्ट प्रकार के युग्मों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) प्लास्टिक 9-12% (b) धातु 1-2%
(c) मृतिका 8-10% (d) जैव-अवक्रमित 35-40%
Ans: (c)


108. सबसे अधिक कज्जल (कालिख) किससे निकलता है?
(a) पेट्रोल वाहन (b) सी.एन.जी. वाहन
(c) डीजल वाहन (d) तापीय शक्ति संयन्त्र
Ans: (d)


109. तात्क्षणिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) घटित होती है जब वायुमण्डल
(a) संवहनिक दृष्टि (कन्वेक्टिवली) से अस्थिर होता है तथा उसमें यधेष्ठ वायु प्रतिबल (शियर) होता है।
(b) स्थिर होता है।
(c) संवहनिक दृष्टि (कन्वेक्टिवली) अस्थिर होता है एवं वायु प्रतिबल नहीं होता है।
(d) वायु अपचयी (कैटेबोलिक) होता है।
Ans: (a)


110. निम्नलिखित में से कौन-सा उपागमन मानव-पर्यावरण अन्योन्यक्रिया की समस्या से संबंधित सर्वाधिक व्यापक उपागम है?
(a) प्राकृतिक संसाधन संरक्षण उपागम
(b) शहरी-औद्योगिक संवृद्धि उन्मुख उपागम
(c) ग्रामीण-कृषि संवृद्धि उन्मुख उपागम
(d) वाटरशेड विकास उपागम
Ans: (d)


111. ताजा जलाशयों में जैविक प्रदूषण का प्राथमिक दोत है
(a) नगरीय क्षेत्रों से प्रवाह
(b) कृषि फार्मों से प्रवाह
(c) मलजल का बहि:दााव
(d) औद्योगिक जल का बहि:दााव
Ans: (c)


112. किसी देश से कुल CO2 के उत्सर्जन के संदर्भ में सही क्रम को पहचानिए:
(a) यूÊ एसÊएÊ > चीन > भारत > रूस
(b) चीन > यूÊएसÊएÊ > भारत > रूस
(c) चीन > यूÊएसÊएÊ > रूस > भारत
(d) यूÊ एसÊएÊ > चीन > रूस > भारत
Ans: (b)


113. ग्रामीण घरों में‚ नाइट्रोजन ऑक्साइड प्रदूषण का/के दोत हो सकता है/सकते हैं:
(i) धूम्र निकास की सुविधारहित गैस चूल्हा (ii) लकड़ी चूल्हा (iii) मिट्टी तेल वाले हीटर सही कूट का चयन कीजिए:
(a) केवल (ii) और (iii) (b) केवल (ii)
(c) (i)‚ (ii) और (iii) (d) केवल (i) और (ii)
Ans: (c)


114. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना एक प्राकृतिक खतरा नहीं है?
(a) बिजली कौंधना (b) भूस्खलन
(c) रासायनिक संदूषण (d) दावाग्नि
Ans: (c)


115. भारत की बडी-बडी नदियों में जल प्रदूषण का निम्नलिखित में से सबसे बड़ा दोत क्या र्है?
(a) असंसाधित मलजल
(b) कृषि संबंधी जल-प्रवाह
(c) अविनियमित लघु उद्योग
(d) धार्मिक रीति-रिवाज
Ans : (a)


116. ‘Fly ash’ produced in thermal power plants is an ecofriendly resource for use in:/ताप विद्युत संयंत्रों में उत्पादित ‘फ्लाई ऐश’ एक पर्यावरण-हितैषी संसाधन है‚ जिसका किसमें उपयोग किया जाता है?
(A) agriculture as micro-nutrient सूक्ष्म पोषक के रूप में कृषि में
(B) wasteland development/बंजर भूमि के विकास में
(C) dam and water holding structures बांध और जल धारण संरचनाओं में
(D) brick industry/ईंट उद्योग में Choose the correct answer from the code given below :/नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A), (B), (C) and (D)/ (A), (B), (C) और (D)
(b) (A), (B) and (D) only/केवल (A), (B) और (D)
(c) (B), (C) and (D) only/केवल (B), (C) और (D)
(d) (A), (C) and (D) only/केवल (A), (C) और (D)
Ans. (a)


117. Assertion (A) : Indoor air pollution is a serious health hazard. अभिकथन (A) : अंत: वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है। Reason (R) : The dispersal of air pollutants is rather limited in indoor environment तर्क (R) : अंत: पर्यावरण में वायु प्रदूषकों का विसर्जन अपेक्षाकृत सीमित होता है। Choose the correct answer from the code given below:/नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:
(a) Both (A) and (R) are false./ (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(b) Both (A) and (R) are true and (R), is the correct explanation of (A)./ (A) एवं (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A)./ (A) एवं (R) दोनों सही हैं‚ लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(d) (A) is true and (R) is false./ (A) सही है और
(R) गलत है।
Ans. (b)


118. Which of the following is considered as major source of pollution in rivers of India?/भारत की नदियों में निम्नलिखित में से किसको प्रदूषण का प्रमुख दोत माना जाता है?
(a) Thermal power plants/ताप विद्युत संयंत्र
(b) Unregulated small scale industry अविनियमित लघु स्तरीय उद्योग
(c) Untreated sewage/अशोधित वाहितमल
(d) Agricultural run-off/कृषि वाह
Ans. (c)


119. Which of the following methods would be most appropriate in reducing acid rain and acid deposition problems?/अम्ल वर्षा तथा अम्ल जमाव संबंधी समस्याओं में कमी लाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) Adding lime to the acidic lakes अम्लीय झीलों में चूना डालना
(b) Reducing the use of fossil fuels जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी लाना
(c) Promotion of acid-resistant crops अम्ल-रोधी फसलें उगाने को बढ़ावा देना
(d) Increasing the height of smokestacks धूम्र चिमनी की ऊँचाई बढ़ाना
Ans :(b)


120. Natural vegetation of an area needs to be preserved for the future, mainly for the purpose of : किसी क्षेत्र की प्राकृतिक वनस्पति को मुख्यत: निम्नलिखित में से किस प्रयोजन से भविष्य के लिए परिरक्षित किए जाने की आवश्यकता है?
(a) Preventing soil erosion मृदा अपरदन को रोकने के लिए
(b) Providing habital for birds पक्षियों के लिए आवास प्रदान करने के लिए
(c) Study by scientists वैज्ञानिकों द्वारा अध्ययन के लिए
(d) Providing material for breeding new species नई प्रजातियाँ उत्पन्न करने के लिए सामग्री उपलब्ध कराने के लिए
Ans. (d)


121. In which part of India, the tropical Western Ghats are situated? उष्ण कटिबंधीय पश्चिम घाट भारत के किस भाग में स्थित है?
(a) Punjab / पंजाब
(b) Rajasthan / राजस्थान
(c) Gujarat / गुजरात
(d) Kerala / केरल
Ans. (*)


122. In the two sets given below, Set–I specifies H2S level in a water sample, while Set–II provides observations. Match the two sets and indicate your answer from the code given below : नीचे दिए गए दो समूहों में‚ समूह–I में जल के नमूनों में H2S स्तर विनिर्दिष्ट है‚ जबकि समूह–II में प्रेक्षण दिए गए हैं। दोनों समूहों को सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें : Set–I (H2S level in Water Sample) समूह-I (जल के नमूने में H2S का स्तर) Set–II (Observation) समूह-II (प्रेक्षण)
(a) No H2S is produced कोई H2S उत्पादित नहीं होता
(i) Dark black–high water pollution गहरा काला−उच्च जल प्रदूषण
(b) H2S is produced and is small in quantity H2S उत्पादित होता है और उसकी मात्रा अल्प होती है। (ii) No colour–clean water कोई रंग नहीं − शुद्ध जल
(c) H2S is produced and is medium in quantity H2S उत्पादित होता है और उसकी मात्रा मध्यम होती है। (iii) Light black–low water pollution हल्का काला − अल्प जल प्रदूषण
(d) H2S is produced and is high in quantity H2S उत्पादित होता है और उसकी मात्रा उच्च होती है। (iv) Black–moderate water pollution काला − मध्यम जल प्रदूषण Code : / कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (iii) (iv) (i) (ii)
(c) (iv) (i) (ii) (iii)
(d) (ii) (iii) (iv) (i)
Ans. (d)


123. Below are given two sets. Set-I mentions the types of pollution, while Set-II indicates their source. Match the two sets and select your answer from the code. नीचे दो समूह दिए गए हैं। समूह-I में प्रदूषण के प्रकार दिए गए हैं जबकि समूह-II में उनके दोत बताये गये हैं। दोनों समूहों को सुमेलित करें और दिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनें। Set–I (Pollution Type) समूह-I (प्रदूषण प्रकार) Set–II (Source) समूह-II (दोत)
(a) Air वायु
(i) Point and non-point sources such as discharges from industries etc. बिंदु और गैर-बिंदु दोत जैसे उद्योगों‚ इत्यादि से उत्सर्जन
(b) Land भूमि (ii) Industries, thermal power plants and motor vehicles emissions. उद्योग‚ थर्मल विद्युत संयंत्र और मोटर वाहनों का उत्सर्जन
(c) Water जल (iii) Roadway, aircraft, industrial as well as high intensity sonar. सड़क‚ वायुयान‚ औद्योगिक और उच्च क्षमता वाले ‘सोनार’
(d) Noise ध्वनि (iv) Over use of chemical fertilizers. रसायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग Code : / कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (ii) (iv) (i) (iii)
(c) (iii) (i) (ii) (iv)
(d) (iv) (iii) (ii) (i)
Ans. (b)


124. International Drinking Water Supply and Sanitation Decade (IDWSSD) was observed between : अन्तर्राष्ट्रीय पेय जलापूर्ति और स्वच्छता दशक निम्नलिखित में से किस कालावधि में मनाया गया?
(a) 1991-2000 (b) 1981-1990
(c) 1971-1980 (d) 1965-1975
Ans. (b)


125. The most harmful types of environmental pollutants are : सर्वाधिक हानिकारक पर्यावरणीय प्रदूषक है−
(a) Human organic wastes मानव जैव अपवज्र्य
(b) Wastes from faecal matter विष्ठा जन्य अपवज्र्य
(c) Non-biodegradable chemicals गैर-जैवअपक्षरणीय रसायन
(d) Natural nutrients present in excess प्राकृतिक पोषक तत्वों का आधिक्य
Ans. (c)


126. भारत के बड़े शहरों में सघन यातायात क्षेत्रों में औसत ध्वनि स्तर आमतौर पर निम्नलिखित में से किस ध्वनि स्तरों की रेंज है।
(a) 81-40 dBA (b) 41-60 dBA
(c) 70-95 dBA (d) 110-120 dBA
Ans. (c)


127. ध्वनि प्रदूषण के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों पर विचार कीजिए-
(a) ध्वनि दोत से जैसे ही हम दूर जाते हैं वैसे ही ध्वनि का स्तर गिर जाता है।
(b) उच्च पृष्ठ द्रव्यमान घनत्व वाली सामग्रियाँ उचित ध्वनि अवरोधक के रूप में कार्य करती हैं।
(c) 2pa का ध्वनि दाब शून्य डेसिबल की ध्वनि के समतुल्य है। निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें
(a) केवल (a) और (b) (b) केवल (b) और (c)
(c) केवल (a) और (c) (d) (a), (b) और (c)
Ans. (a)


128. ध्वनि प्रदूषण के परिणामस्वरूप
(a) रोग प्रतिरोधी तंत्र कमजोर हो जाता है।
(b) अनिद्रा
(c) वाक् रूद्धता
(d) रक्तचाप में वृद्धि
(e) श्रवण सीमा में बदलाव
(f) श्वसन संबंधी समस्याएँ सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a), (b), (c), (e) और (f)
(b) (b), (c), (d) और (e)
(c) (b), (c), (d), (e) और (f)
(d) (a), (b), (c), (d) और (f)
Ans. (b)


129. औद्योगिक शहरी दोतों से प्राप्त होने वाले कम खतरनाक ठोस अपशिष्ट के निम्नलिखित निस्तारण अनुक्रमों में से कौन सा क्रम बढ़ती वांछनीयता के अनुक्रम में है?
(a) अव्यस्थित<डम्पिंग<भूमिभराव<भस्मीकरण<पुन: प्रयोग
(b) कम्पोस्ट खाद बनाना<भूमिभराव<पुन: प्रयोग <भस्मीकरण
(c) भूमिभराव<कम्पोस्ट खाद बनाना <पुन: प्रयोग< भस्मीकरण
(d) <भस्मीकरण<कम्पोस्ट खाद बनाना <पुन: प्रयोग <भूमिभराव
Ans. (a)


130. शुद्ध जल प्रणालियों में ऑक्सीजन की माँग करने वाले अपशिष्ट के मुख्य दोत कौन-कौन से हैं?
(a) कृषि अपशिष्ट (b) खाद्य प्रसंस्करण
(c) अयस्क खनन (d) मल-जल बहिदााव
(e) भूमि भराव स्थल सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a), (d) और (e)
(b) (b), (d) और (e)
(c) (a), (b) और (d)
(d) (a), (b), (c) और (d)
Ans. (c)


131. निम्नलिखित में से उन पर्यावरणीय मुद्दों की पहचान कीजिए जो स्थानीय प्रकृति के हैं−
(i) ओजोन परत का क्षरण (ii) झील प्रदूषण (iii) भूक्षरण (iv) जलवायु परिवर्तन
(v) जलजमाव (vi) ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए−
(a) (ii), (iii), (v) और (vi)
(b) (iii), (iv), (v) और (vi)
(c) (i), (iii), (iv) और (v)
(d) (i), (ii), (iii) और (iv)
Ans. (a)


132. निम्नलिखित अभिकथनों पर विचार करें−
(a) पृथ्वी हरित गृह (ग्रीन हाउस) प्रभाव के बिना सुरक्षित होगी।
(b) हरित गृह (ग्रीनहाउस) प्रभाव का मुख्य अवदान कार्बन डायऑक्साइड से आता है।
(c) पृथ्वी की जलवायु मानव के पृथ्वी पर आने के पूर्व भी बदलती रहती थी। निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें
(a) केवल (a) और (b) (b) केवल (b) और (c)
(c) केवल (a) और (c) (d) (a), (b) और (c)
Ans. (b)


133. निम्नलिखित में से ग्लोबल वार्मिंग की संभाव्यता के अनुसार हरितगृह (ग्रीन हाउस) से सम्बन्धित गैसों का वृद्धिमान क्रम में सही अनुक्रम क्या है?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड‚ मिथेन‚ कार्बनडाइऑक्साइड‚ क्लोरोफ्लूरोकार्बन
(b) कार्बनडाइऑक्साइड‚ मिथेन‚ नाइट्रस ऑक्साइड‚ क्लोरोफ्लूरोकार्बन
(c) मिथेन‚ नाइट्रस ऑक्साइड‚ कार्बनडाइऑक्साइड‚ क्लोरोफ्लूरोकार्बन
(d) कार्बनडाइऑक्साइड‚नाइट्रस ऑक्साइड‚ मिथेन‚ क्लोरोफ्लूरोकार्बन
Ans. (b)


134. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्रसंघ जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मलन (यू.एन.एफ.सी.सी.सी.) के उद्देश्य को दर्शाता है?
(a) वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के संकेन्द्रण का सुस्थिरीकरण
(b) किसी राष्ट्र विशेष हेतु ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन पर सीमा निर्धारित करना
(c) प्रवर्तन तंत्र स्थापित करना
(d) सदस्य देशों द्वारा जलवायु कार्य योजना तैयार करने हेतु दिशानिर्देश तैयार करना
Ans. (a)


D. मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव (Impacts of Pollutions on Human Health)
135. मान लीजिए कि जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कार्बन डाईऑक्साईड (एक ग्रीन हाउस गैस) की सान्द्रता 400 पी.पी.एम. है। प्रतिशतता के रूप में हवा में इसकी कितनी सान्द्रता होगी?

(a) 0.04 प्रतिशत (b) 0.4 प्रतिशत
(c) 0.004 प्रतिशत (d) 4.0 प्रतिशत
Ans. (a)


136. सिस्टोस्मियासिस जो कि पानी के संपर्क में आने से होने वाली एक सामान्य बीमारी है‚ निम्नलिखित में से किससे फैलती है?
(a) गियार्डिया (b) ई. कोलाई
(c) सरकेरिया (d) अमीबा
Ans. (c)


137. निम्नलिखित पर्यावरणीय आपदाओं को उनके साथ संबंधित शब्दों और वाक्यांशों से सुमेलित करें− सेट-I सेट-II
(a) भोपाल गैस त्रासदी (i) खतरनाक पदार्थों की डम्पिंग
(b) चेर्नोबिल आपदा (ii) पेरोक्सीसीटील नाइट्रेट्स (पैन)
(c) लव केनाल त्रासदी (iii) नाभिकीय दुर्घटना
(d) लॉस एंजेल्स स्मॉग (iv) मिथाइल आइसोसाइनेड सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(ii), (b)(iii), (c)(iv), (d)(i)
(b) (a)(iv), (b)(iii), (c)(i), (d)(ii)
(c) (a)(ii), (b)(i), (c)(iv), (d)(iii)
(d) (a)(iv), (b)(i), (c)(iii), (d)(ii)
Ans. (b)


138. नीचे दो कथन दिए गए हैं−पहला अभिकथन (A) और दूसरा कथन तर्क (R) के रूप में है− अभिकथन (A) : वन किसी स्थान की वायु-गुणवत्ता के सुधार में सहायता पहुँचाते हैं। तर्क (R) : कुछ प्रजातियों के वृक्ष कार्बनिक मिश्रण का उत्सर्जन करते हैं जैसे कि आइसोप्रीन जिससे क्षोभ ट्राप्सोस्फियरिक ओजोन का निर्माण होता है। उपर्युक्त दो कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ लेकिन (R) सही है।
Ans. (b)


139. रसायनों की निम्नलिखित श्रेणियों को उनके वर्णन के अनुसार सुमेलित कीजिए− रसायन श्रेणी विवरण
(a) एलरजेन (i) कोशिकाओं में आनुवंशिक तत्वों (डीएनए) में बदलाव या क्षति पहुँचाने वाले रसायन
(b) म्युटाजेन (ii) प्रतिरोध प्रणाली को सक्रिय करने वाले पदार्थ
(c) कार्सिनोजेन्स (iii) भ्रूण की वृद्धि और विकास के दौरान विशेष रूप से असामान्यता पैदा करने वाले रसायन
(d) टेराटोजेन (iv) ऐसे पदार्थ जिनसे कोशिका में आक्रामक अनियंत्रित वृद्धि होती है जिस कारण विषालु ट्यूमर हो जाता है। सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(iii), (b)(iv), (c)(i), (d)(ii)
(b) (a)(iv), (b)(iii), (c)(ii), (d)(i)
(c) (a)(ii), (b)(i), (c)(iv), (d)(iii)
(d) (a)(iii), (b)(i), (c)(ii), (d)(iv)
Ans. (c)


140. आसपास (परिवेशी) की हवा में बेंजीन उत्सर्जन का सर्वाधिक प्रमुख दोत है-
(a) सीमेन्ट उद्योग (b) सिगरेट
(c) कार निसर्जक (d) पेंट और वार्निश
Ans. (c)


141. अभिकथन (A) : निम्न शोध मंड का उच्च सांद्रण वांछनीय है। तर्क (R) : वायुमंडल में उपस्थित ओजोन सूर्य के हानिकारक पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी तल पर जीव जंतुओं की रक्षा करती है। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें−
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है
Ans. (d)


142. “e-Patheshala” is an initiative by/ ‘‘ई- पाठशाला’’ किसी पहल है?
(a) UGC/यू.जी.सी.
(b) CBSE/सी.बी.एस.ई.
(c) NCERT/एन.सी.ई.आर.टी.
(d) NCTE/एन.सी.टी.ई
Ans.(c)


143. कथन (A) : कुछ कार्बनिक एयरोसॉल कैनसरजन (कार्सिनजेन) हो सकते हैं । कारण (R): उनमें बहुचक्रीय एरोमेटिक आइड्रोकार्बन हो सकते है।
(a) कथन (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं की सही व्याख्या हैं।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R)‚ (A) की सही व्याख्या नहीं हैं।
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत हैं।
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही हैं।
Ans: (b)


144. पेयजल में उचित से अधिक मात्रा में होने पर क्रोमियम एक संदूषक के रूप में कारक होता है:
(a) कंकाल-क्षति का
(b) गैस्ट्रोइन्टेस्टाइन संबंधी समस्या का
(c) चर्म/स्नायु संबंधी समस्या का
(d) यकृत/गुर्दा संबंधी समस्या का
Ans: (c)


145. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदूषक मानव के श्वसन मार्ग को प्रभावित करता है?
(a) कार्बन मोनो-ऑक्साइड (b) नाइट्रिक ऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) एरोसोल्स
Ans: (c)


146. नेत्रों में जलन किस प्रदूषक वस्तु के कारण होती है?
(a) सल्फर डाइ-ऑक्साइड (b) ओजोन
(c) PAN (पैन) (d) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans : (c)


147. निम्नलिखित में से कौन-सा मीथेन का दोत है?
(a) आद्र्र-स्थल (वैटलेण्ड्स) (b) फोम उद्योग
(c) तापीय विद्युत संयंत्र (d) सीमेंट उद्योग
Ans: (a)


148. निम्नलिखित नगरों में से कौन सा नगर हाल ही के समय में नगरीय कोहरे से सर्वाधिक प्रभावित है?
(a) पेरिस (b) लंदन
(c) लॉस एंजिल्स (d) बीजिंग
Ans: (d)


149. मानव उत्पत्ति संबंधी दोतों में से कौन सा गैसीय प्रदूषक तत्व क्लोरोफ्लोरो कार्बन्स (CFCS) वायु में है?
(a) सीमेंट उद्योग (b) उर्वरक उद्योग
(c) फोम उद्योग (d) कीटनाशी उद्योग
Ans: (c)


150. कुल वैश्विक कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जनों में भारत का योगदान लगभग कितना है?
(a) ~ 6% (b) ~ 10%
(c) ~ 15% (d) ~ 3%
Ans: (a)


151. निम्नलिखित में से किस प्रदूषक के कारण मानव को कैंसर हो सकता है?
(a) पारा (b) सीसा
(c) ओजोन (d) कीटनाशक
Ans: (d)


152. शहरी क्षेत्रों के ऐसे वायु प्रदूषक को चिह्नत कीजिए‚ जिससे मनुष्य की आँखों और श्वसन नली में जलन होती है।
(a) विशिष्ट पदार्थ (पर्टिकुलेट मैटर)
(b) नाइट्रोजन का ऑक्साइड
(c) सतही आ़जोन
(d) कार्बन मोनोक्साइड
Ans : (c)


153. Which of the following is not a water-brone diseases ? निम्नलिखित में से जल जनित-रोग नहीं है ?
(a) Typhoid/टायफॉइड (b) Hepatitis/हेपेटाइटिस
(c) Cholera /हैजा (d) Dengue /डेंगू
Ans : (d)


154. Which of the following pollutants is the major cause of respiratory diseases? निम्नलिखित में से कौन सा प्रदूषक श्वसन-तत्र से जुड़ी बीमारियों का प्रमुख कारण है?
(a) Volatile organic compounds वाष्पशील कार्बनिक यौगिक
(b) Suspended fine particles/विलंबित सूक्ष्म कण
(c) Nitrogen oxides/नाइट्रोजन ऑक्साइड
(d) Carbon monoxide/कार्बन मोनोऑक्साइड
Ans : (b)


155. The two major processes involved in the carboncycle are:/कार्बन चक्र में निम्नलिखित में से कौन-सी दो प्रमुख प्रक्रियाएँ शामिल हैं?
(a) Deposition and erosion /अपरदन का जमा होना
(b) Evaporation and transpiration वाष्पीकरण तथा प्रस्वेदन
(c) Photosynthesis and respiration प्रकाश संश्लेषण तथा श्वसन
(d) Fixation and denitrification नियतन तथा विनाइट्रीकरण
Ans :(c)


156. Recently in Brazil, a bacterium showed the antibiotic resistance, which was not reported previously : हाल ही में ब्राजील में किस जीवाणु में प्रति-जैविक (एंटीबायोटिक) प्रतिरोध दिखाई दिया जो पहले ज्ञात नहीं था−
(a) Pseudomonas species / स्यूडोमोनस स्पीसीज
(b) Salmonella species / सैल्मोनेला स्पीसीज
(c) Klebsiella species / क्लेबसिला स्पीसीज
(d) Streptococcus species / स्टेप्टोकॉक्कस स्पीसीज
Ans. (b)


157. High level lead (Pb) exposures in humans through inhalations or food consumption may cause :/अंत: श्वसन अथवा भोजन के माध्यम से भारी मात्रा में सीसा (Pb) के प्रभाव में रहने से क्या होता है? (1) Mental retardation / मानसिक मंदन (2) High blood pressure / उच्च रक्त चाप (3) Disorder of central nervous system केन्द्रीय स्नायु तंत्र में विकार Select the correct answer from the code given below : / निम्नलिखित में से सही कूट का चयन कर उत्तर दीजिए:
(a) (1) and (2) only / केवल (1) तथा (2)
(b) (2) and (3) only / केवल (2) तथा (3)
(c) (3) and (1) only / केवल (3) तथा (2)
(d) (1), (2) and (3) / (1), (2) तथा (3)
Ans. (d)


158. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है?
(a) जैव विविधता (b) टिन
(c) प्राकृतिक गैस (d) लवण
Ans. (d)


159. भारत सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक भारत में विद्युत शक्ति की कुल संस्थापित क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी का कितना लक्ष्य है?
(a) 20% (b) 30%
(c) 40% (d) 50%
Ans : (b)


160. भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक छत के ऊपर विद्युत के लिए ऊर्जा पैनल संस्थापन का निर्धारित लक्ष्य है :
(a) 40.0 गीगावॉट (b) 50.0 गीगावॉट
(c) 60.0 गीगावॉट (d) 100.0 गीगावॉट
Ans. (d)


161. कथन (I) : इंटरनेशनल सोलर एलाएंस के अधिकांश सदस्य देश कर्क रेखा और मकर देखा के बीच अवस्थित हैं। कथन (II) : जापान इंटरनेशनल सोलर आलायंश का एक सदस्य देश है। उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? कूट :
(a) केवल (I)
(b) केवल (II)
(c) (I) और (II) दोनों
(d) (I) और (II) में से कोई नहीं
Ans. (c)


162. What percentage of energy coming from the Sun is re-radiated towards the space? सूर्य से उद्भूत ऊर्जा का कितना प्रतिशत अंतरिक्ष में पुन: विकिरित होता है?
(a) 15% (b) 25%
(c) 30% (d) 50%
Ans. (c)


163. ऊर्जा के निम्नलिखित ध्Eोतों में से कौन-सा भारत में अधिकतम सम्भाव्य (शक्य) रखता है?
(a) सौर ऊर्जा (b) वात (वायु) ऊर्जा
(c) समुद्री तापीय ऊर्जा (d) ज्वारीय ऊर्जा
Ans: (a)


164. ईधन प्रकोष्ठ के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही है?
(a) यह एक ऐसी युक्ति है जो विद्युत करेंट उत्पन्न करने के लिए विद्युत-रासायनिक प्रतिक्रिया का प्रयोग करती है।
(b) इसमें एक पॉजिटिव इलेक्ट्रोड और एक नेगेटिव इलेक्ट्रोड होता है जो इलेक्ट्रोलाइट से एक दूसरे विलग होते हैं।
(c) बैटरी की तरह इसको भी विद्युत करेंट से चार्ज किए जाने की आवश्यकता होती है। उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं? नीचे दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) केवल (a) और (b) (b) केवल (b) और (c)
(c) केवल (a) और (c) (d) (a), (b) और (c)
Ans. (a)


165. वर्ष 2022 तक पवन ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करने के लिए भारत सरकार ने क्या लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 60 GW (b) 50 GW
(c) 40 GW (d) 15 GW
Ans : (a)


166. निम्नलिखित में से किस ऊर्जा दोत का उपयोग विद्युत उत्पादन में ऊर्जा सम्परिवर्तन के लिए किया जाता है?
(a) बायोमास (b) वायु
(c) जीयोथर्मल (d) न्यूक्लियर
Ans. (b)


167. निम्नलिखित में से कौन सा अनुक्रम छोटे आकार से बड़े आकार के कणों के मृदा कण के क्रम का सहीधि करता है?
(a) बजरी‚ गाद‚ मिट्टी‚ बालू
(b) गाद‚ मिट्टी‚ बजरी‚ बालू
(c) मिट्टी‚ गाद‚ बालू‚ बजरी
(d) गाद‚ मिट्टी‚ बालू‚ बजरी
Ans. (c)


168. भारत के सबसे बड़ें मिट्टी का वर्ग है:
(a) लाल मिट्टी (b) काली मिट्टी
(c) बलुही मिट्टी (d) पहाड़ी मिट्टी
Ans: (b)


169. कच्छ वनस्पति कहाँ मिलती हैं?
(a) ताजा जल प्रणाली (b) संतापक्षेत्र
(c) अद्र्धशुष्क क्षेत्र (d) खारा जल
Ans : (d)


170. निम्नलिखित में से कौन CO2 गैस का/की सबसे बड़ा/बड़ी निमज्जक (सिंक) है?
(a) वन (b) महासागर
(c) हिम चादर (d) चरागाह
Ans. (b)


171. सूची-I को सूची- II से सुमेलित करने के लिए समुचित अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए: सूची-I सूची- II (जल की गुणवत्ता) (pH मूल्य)
(A) न्यूट्रल (i) 5
(B) मामूली ऑज़्ल (ii) 7
(C) क्षार (iii) 4
(D) हानिकारक (iv) 8 कूट:
(A) (B) (C) (D)
(a) (ii) (iii) (i) (iv)
(b) (i) (iii) (ii) (iv)
(c) (ii) (i) (iv) (iii)
(d) (iv) (ii) (iii) (i)
Ans: (c)


172. स्वच्छ जल अधिकतम घनत्व प्राप्त करता है पर :
(a) -40 से.ग्रे. (b) 00 से.ग्रे.
(c) 40 से.ग्रे. (d) -2.50 से.ग्रे.
Ans: (c)


173. पेयजल में कुल द्रवीभूत ठोस पदार्थ का सांद्रण निम्नलिखित से अधिक नहीं होना चाहिए :
(a) 500 mg/L से (b) 400 mg/L से
(c) 300 mg/L से (d) 200 mg/L से
Ans: (a)


174. भारत की ऊर्जा आवश्यकता में जीवाश्मी ईंधन (फॉसिल फ्यूल) के बाद योगदान करने वाला दूसरा सबसे महत्त्वपूर्ण दोत है-
(a) सौर ऊर्जा (b) नाभिक ऊर्जा
(c) जल ऊर्जा (d) पावन ऊर्जा
Ans: (c)


175. निम्नलिखित में से कौन सी मानवोत्पत्ति संबंधी गतिविधि दो तिहाई (2/3) से अधिक वैश्विक जल-उपभोग के लिए उत्तरदायी है?
(a) कृषि
(b) जल से बिजली उत्पादन
(c) उद्योग
(d) घरेलू और नगरपालिका द्वारा उपभोग
Ans: (a)


176. भारत में लगभग कितनी भू-तापीय विद्युत की संभाव्यता है?
(a) 10 गीगावाट (b) 5 गीगावाट
(c) 20 गीगावाट (d) 25 गीगावाट
Ans. (a)


177. किसी भूगर्भतापीय आरक्षिति में 5×1019J ताप संगृहीत है। यदि इस आरक्षिति के आधार पर किसी भू-तापीय विद्युत संचय की कुल क्षमता 0.04 है तो इस संचय से 1 वर्ष की समयावधि में कितना विद्युत उत्पन्न किया जा सकता है?
(a) ~ 0.32 गीगावॉट (b) ~ 0.64 गीगावॉट
(c) ~ 2.62 गीगावॉट (d) ~ 63.41 गीगावॉट
Ans. (d)


178. निम्नलिखित में से ऊर्जा के किस दोत में न्यूनतम विद्युत उत्पादन होता है?
(a) सौर (b) वायु
(c) भूतापीय (d) नाभिकीय
Ans : (c)


179. निम्नलिखित गैर पारम्परिक ऊर्जा दोतों में से किसका अति मितव्ययिता के साथ दोहन किया जा सकता है?
(a) सौर (b) पवन
(c) भू-तापीय (d) समुद्री ताीपय ऊर्जा सम्परिवर्तन
Ans: (c)


180. बायोमास इंधनों के उनके प्रति इकाई परिमाण में ऊर्जा के अंश के संबंध में‚ सही क्रम को पहचाने :
(a) गोबर (सूखा) > नारियल खोल > छटनी न किया गया घरेलू कचरा
(b) छटनी न किया गया घरेलू कचरा > नारियल खोल > गोबर (सूखा)
(c) सुखी लकड़ी > नारियल खोल > छटनी न किया गया घरेलू कचरा
(d) नारियल खोल > गोबर (सूखा) > छटनी न किया गया घरेलू कचरा
Ans. (d)


181. बायोमास ईधन में संधारणीय कार्बन न्यूट्रल ऊर्जा के सृजन की क्षमता होती है‚ क्योंकि-
(a) ये उपभोग और वृद्धि की मात्रा के आधार पर दहन में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन करते हैं
(b) ये अपनी वृद्धि के दौरान की गई मात्रा की तुलना में दहन में कम कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन करते हैं
(c) इसमें जैव ईंधन की तरह कार्बन की मात्रा होती है।
(d) ये दहन होने पर खतरनाक उत्सर्जन नहीं करते है।
Ans. (a)


182. पर्माफ्रोस्ट किस बायोम की विशेषता को बताता है?
(a) टैगा (b) तुन्ड्रा
(c) घास के मैदान (d) मरुस्थल
Ans : (b)


183. The biggest hindrance in using biomass as a major energy source is/बायोम को एक प्रमुख ऊर्जा दोत के रूप में प्रयोग करने में सबसे बड़ी बांधा हैं-
(a) Technology not well developed for commercialisation वाणिज्यिकरण के लिए प्रौद्योगिकी सुविकसित नहीं है।
(b) Energy yield of low level न्यून स्तर की ऊर्जा उत्पन्न होती है।
(c) Large amount of land required to grow energy crops./ऊर्जा-फसल उगाने के लिए बहुत अधिक भूमि की आवश्यकता पड़ती है।
(d) Air pollution due to combustion दहन के कारण वायु प्रदूषण होता है।
Ans.(c)


184. निम्नलिखित में से बायो-गैस का प्रमुख तत्व कौन-सा है?
(a) मीथेन और कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(b) मीथेन और नाइट्रिक ऑक्साइड
(c) मीथेन‚हाइड्रोजन और नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) मीथेन और सल्फर डाइ-ऑक्साइड
Ans: (a)


185. भारत में विद्युत उत्पादन में वर्तमान में निम्नलिखित में से किस ऊर्जा दोत का हिस्सा निम्नतम हैं?
(a) तापीय (b) सौर और पवन
(c) पनबिजली (d) नाभिकीय
Ans. (d)


186. As per Central Forestry Commission (CFC), how many forest types are found in our country? केन्द्रीय वानिकी आयोग (सी.एफ.सी.) के अनुसार हमारे देश में कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(a) 15 (b) 20
(c) 28 (d) 16
Ans. (d)


187. निम्नलिखित में से कौन सी आपदा नाभिकीय आपदा की श्रेणी में आती है?
(A) फुकुशिमा आपदा
(A) चेर्नोविल आपदा
(C) थी माइल आइसैंड घटना
(D) दि लव केनाल डिजास्टर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए कूट
(a) (A), (B) और (C) (b) (A), (B) और (D)
(c) (A), (C) और (D) (d) (B), (C) और (D)
Ans. (a)


188. Least polluting energy generating technique among the following isनिम्नलिखित में न्यूनतम प्रदूषण उत्पन्न करने वाली ऊर्जा उत्पादक तकनीक है-
(a) Magneto-hydrodynamic/मैग्नेटो-हाइड्रोडायनामिक
(b) Thermal power/थर्मल पावर
(c) Fission based nuclear energy फिशन आधारित नाभिकीय ऊर्जा
(d) Photovoltaic/फोटोवोल्टिक
Ans.(c)


189. भारत में ईंधन दोतों से प्रदूषकों का सर्वाधिक उत्सर्जन होता है:
(a) कोयले द्वारा
(b) जलावन द्वारा
(c) कचड़ा जलाने से
(d) वनस्पति अपशिष्ट उत्पाद द्वारा
Ans: (b)


190. भारत सरकार की जलवायु कार्य योजना के अन्तर्गत 8 लक्ष्यों में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित नहीं हैं?
(a) सौर शक्ति (b) अपशिष्ट ऊर्जा
(c) वनीकरण (d) नाभिकीया ऊर्जा
Ans: (d)


191. भारत में विद्युत उत्पादन में नवीकरणीय उर्जा स्श्रोतों का प्रतिशत भाग है-
(a) 2-3% (b) 22-25%
(c) 10-12% (d) 1%
Ans: (c)


192. वर्ष 2022 तक बायोमास से विद्युत उत्पादन हेतु सरकार का लक्ष्य है
(a) 50 मे. वा. (b) 25 मे. वा.
(c) 15 मे. वा. (d) 10 मे. वा.
Ans : (*)


193. Assertion (A) : In urban areas, smog episodes occur frequently in winters. अभिकथन (A) : शहरी क्षेत्रों में‚ जाड़े दिनों में अक्सर धूम-कोहरे की घटनाएँ घटित होती हैं। Reason (R) : In winters, a lot of biomass is burnt by people for heating purposes or to keep themselves warm. तर्क (R) : जाड़े के मौसम में लोग गर्म करने के प्रयोजन से या स्वयं को गर्म रखने के लिए बड़ी मात्रा में जैव-संहति (बायोमास) को जलाते हैं। Choose the correct answer from the code given below:/नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) Both (A) and (R) are false
(A) और (R) दोनों गलत हैं।
(b) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)/ (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A)/(A) परन्तु (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(d) (A) is true and (R) is false
(A) सही है और (R) गलत है।
Ans : (c)


194. Among the following fuels of energy, Which is the most environment friendly?/निम्नलिखित ऊर्जा ईंधनों में कौन सा ईंधन पर्यावरण के लिए सबसे अनुकूल है?
(a) Hydrogen/हाइड्रोजन (b) Ethanol/एथेनोल
(c) Biogas/बायोगैस (d) CNG/सी.एन.जी.
Ans : (a)


195. In terms of their contribution to the total power generation in India, identify the correct sequence of energy sources- Thermal Power Plants (TPP), Large Hydropower Projects (LHP), Nuclear Energy (NE) and Renewable Energy (RE) which includes solar energy, wind energy, biomass and small hydropower projects./भारत में कुल विद्युत उत्पादन में इनके योगदान के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जा दोतों के सही क्रम की पहचान कीजिए: ताप विद्युत संयंत्र (TPP)‚ विशाल जल विद्युत परियोजनाएँ (LHP)‚ परमाणु ऊर्जा (NE) और नवीकरणीय ऊर्जा (RE)‚ जिसमें सौर ऊर्जा‚ वायु ऊर्जा‚ जैव मात्रा और लघु जल विद्युत परियोजनाएँ सम्मिलित हैं।
(a) LHP>TPP>NE>RE
(b) TPP>RE>LHP>NE
(c) TPP>LHP>RE>NE
(d) LHP>TPP>RE>NE
Ans. (c)


196. A source of renewable power which can be developed with minimum cost is : नवीकरणीय ऊर्जा का दोत जिसे न्यूनतम लागत से विकसित किया जा सकता है−
(a) Wind mills / विन्ड मिल्स
(b) Tidal power / टाइडल पावर
(c) Geothermal energy / जियोथर्मल एनर्जी
(d) Biomass power / बायोमास पावर
Ans. (d)


197. How much carbon is being added to the atmosphere by burning of fossil fuels? जीवाश्म ईंधन को जलाने से वातावरण में कितना अधिक कार्बन जुड़ता है?
(a) 6 – 9 billion tons / 6 – 9 बिलियन टन
(b) 2 – 6 billion tons / 2 – 6 बिलियन टन
(c) 4 – 6 billion tons / 4 – 6 बिलियन टन
(d) 9 – 12 billion tons / 9 – 12 बिलियन टन
Ans. (a)


198. Consider the following statements : निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए−
1. The radiation reflected back to the atmosphere is called albedo. वातावरण में पश्च परावर्तित विकिरण को अल्बेडों की संज्ञा दी जाती है।
2. The atmosphere is essential in maintaining the beat balance of the body काया का ताप संतुलन अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए वातावरण अत्यावश्यक है।
3. The heat and sunlight both pass through the atmosphere. ताप और सूर्य प्रकाश दोनों वातावरण से होकर गुजरते हैं। Which of the statement(s) given above is/are correct? उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) Only (a) / केवल (1)
(b) (b) and (c) / (2) और (3)
(c) (a) and (b) / (1) और (2)
(d) (a), (b) and (c) / (a), (b) और (c)
Ans. (c)


199. What is the long term effect of cutting down larger areas of rain forests? बृहत्तर वर्षा वन क्षेत्र की कटाई का दीर्घावधिक प्रभाव है−
(a) Decreased carbon dioxide content in the air वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की घटी हुई मात्रा
(b) Decreased flooding of low-lying land निचली भूमि में बाढ़ आने की घटना में कमी
(c) Increased rainfall in these areas इन क्षेत्रों में अधिक वर्षा
(d) Increased rate of soil erosion मृदा अपरदन में वृद्धि
Ans. (d)


200. Assertion (A) : Hydropower is an exhaustible energy resource. Reason (R) : The power of falling water would neither diminish nor get exhausted. अभिकथन (A) : जलविद्युत ऊर्जा का समाप्त होने वाला संसाधन है। तर्क (R) : गिरते हुए जल की शक्ति ना तो कम होगी न ही समाप्त होगी। Code : / कूट :
(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) Both (A) and (R) are true but (R) is not, the correct explanation of (A)
(A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) is true, but (R) is false
(A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) Both (A) and (R) are false
(A) और (R) दोनों गलत हैं।
Ans. (a)


201. In the scheme of life, soil is an essential resource of life, as it plays the following roles. जीवन की योजना में‚ मिट्टी इस जीवन का मूलभूत संसाधन है‚ जो निम्नलिखित भूमिका का निर्वहन करती है− (1) It is a reservoir of carbon. यह कार्बन का भण्डार है। (2) It is the medium for growth of food and energy for the animal world. यह जन्तु जगत के निमित्त खाद्य और ऊर्जा की संवृद्धि का माध्यम है। (3) It provides oxygen to the biotic community. इससे जैविक समुदाय को ऑक्सीजन मिलती है। (4) It is a natural reservoir for the huge amount of water / यह जल की बड़ी मात्रा का नैसर्गिक भण्डार है। Select the correct answer from the above : उपर्युक्त में से सही विकल्प चुनिए−
(a) (1), (2) and (3) (b) (1), (2) and (4)
(c) (2), (3) and (4) (d) (1), (3) and (4)
Ans. (b)


202. Assertion (A) : The environmental impact of soil erosion can best be mitigated by removing vegetative cover only from the specific site on which construction is to take place. Reason (R) : The environmental impact of soil erosion can also be mitigated by distrurbing the vegetation in adjacent areas as little as possible. अभिकथन (A) : मृदा अपरदन के पर्यावरणीय प्रभाव को केवल कार्य के लिए नियत स्थल विशेष से वनस्पति को हटाकर बहुत अधिक कम किया जा सकता है। तर्क (R) : मृदा अपरदन के पर्यावरणीय प्रभाव को समीपवर्ती क्षेत्रों में वनस्पति में परिवर्तन लाकर भी कम किया जा सकता है। Code : / कूट :
(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)
(A) और (R) दोनों सही हैं‚ और (R) (A) की सही व्याख्या है।
(b) Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A)
(A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) is true, but (R) is false
(A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) is false, but (R) is true
(A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Ans. (b)


F. प्राकृतिक जोखिम और आपदाएँ : न्यूनीकरण की युक्तियाँ (Natural Hazards and Disasters : Mitigation strategies)
203. निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक संकट है‚ जो अपेक्षाकृत मन्द-आरम्भिकता रखता है?

(a) ज्वालामुखी विस्फोट (b) सूखा
(c) दावाग्नि (वाइल्ड फॉयर) (d) भूस्खलन
Ans. (b)


204. जंगलों की आग किससे प्रभावित होती है?
(a) ढलान
(b) भूमि की नमी
(c) वायु निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
(a) केवल (a) और (b) (b) केवल (b) और (c)
(c) केवल (a) और (c) (d) (a), (b) और (c)
Ans. (d)


205. नीचे दो कथन दिए गए हैं− अभिकथन (A) तथा दूसरा तर्क (R) है− अभिकथन (A) : प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव सामाजिक-आर्थिक कारकों पर निर्भर नहीं करते है। तर्क (R) : प्राकृतिक आपदाएं समाज और अन्य समुदायों के लोगों के बीच भेदभाव नहीं करते हैं। उपरोक्त दोनों कथनों के आलोक में‚ निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Ans. (d)


206. मीथेन‚ एक ग्रीन हाउस गैस निम्नलिखित में से किससे उत्सर्जित होता है?
(a) लैंडफिल्स (b) निर्माण कार्य के मल्बे
(c) आर्द्रभूमि (d) इ-अपशिष्ट सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a), (b) और (d) (b) (a), (c) और (d)
(c) केवल (a) और (c) (d) केवल (a) और (d)
Ans. (c)


207. पिछले पाँच वर्षों के दौरान भारत निम्नलिखित में से कौन से उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से प्रभावित हुआ है−
(a) गाजा‚ हुदहुद‚ भीमा (b) हुदहुद‚ भीम‚ ओखी
Ans. (c)


208. दो भूकंप A और B रिक्टर स्केल पर क्रमश: 5 और 6 परिमाण के आए। उत्सर्जित ऊर्जाओं का अनुपात लगभग (EB/EA) कितना होगा?
(a) ~ 16 (b) ~ 32
(c) ~ 64 (d) ~ 8
Ans: (b)


209. निम्नलिखित में से कौन भौतिक-भौगोलिक खतरों की श्रेणी में आता है?
(a) ग्रसन (b) हिमधाव
(c) आक्रामक प्रजातियां (d) बीमारियां
Ans. (b)


210. An earthquake is rated as ‘major’ if its magnitude in Richter Scale is in the range of भूकंप को ‘बड़ा’ होने की संज्ञा दी जाती है यदि रिक्टर पैमाने पर इसका प्रभाव निम्न क्षेत्र में होता है।
(a) 4.0 से 4.9 (b) 5.0 से 5.9
(c) 6.0 से 6.9 (d) 7.0 से 7.9
Ans.(d)


211. भूस्खलन में जल की भूमिका अनिवार्य है। इसका कारण है:
(a) जल भूतल की कठोरता के शिथिल करता है।
(b) भूतल पर दबाव में वृद्धि करता है।
(c) रासायनिक प्रक्रिया को उत्तेजित करता है।
(d) जल एक सर्वभौमिक तरलता प्रदान करने का माध्यम है।
Ans: (b)


212. ज्वालामुखी उद्गार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रभाव की अनुभूति हुई है:
(a) मौसम परिवर्तन के रूप में (b) द्वीपों के धंसने से
(c) वनस्पति का क्षय होने से (d) पशुओं का विलोप होने से
Ans: (b)


213. समुद्र का स्तर मुख्य रूप से किससे बढ़ता है?
(a) भारी वर्षा के कारण
(b) गलेशियारों के पिघलने के कारण
(c) समुद्र के अन्दर ज्वालामुखी के कारण
(d) समुद्रतल के विस्तार के कारण
Ans: (b)


214. भारतवासियों पर प्रतिवर्ष कौन-सी प्राकृतिक आपदाओं का बहुत प्रभाव पड़ता है?
(a) चक्रवात (b) बाढ़
(c) भूकम्प (d) भूस्लखन
Ans: (b)


215. सुनामी का प्रकोप के कारण है:
(a) महासागरों में हल्के भूकम्प और भूस्खलन
(b) महासागरों में भारी भूकम्प और भूस्खलन
(c) पहाड़ों पर भारी भूकम्प और भूस्खलन
(d) रेगिस्तानों में भारी भूकम्प और भूस्खलन
Ans: (b)


216. हाल के दशकों में जंगलों के कटान का परिणाम निम्नलिखित हुआ है:
(a) भू-क्षरण (b) भू-स्खलन
(c) जैवविधिता की क्षति (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


217. नीचे लिखे प्राकृतिक खतरों में मनुष्यों के सर्वाधिक क्षति के लिए उत्तरदायी है।
(a) भूकम्प (b) ज्वालामुखी का फूटना
(c) बर्फीले तूफान (d) सुनामी
Ans: (d)


218. नीचे लिखे में से प्राकृतिक अपादा से बचने के लिए कौन सबसे उपयुक्त है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय सहायता (b) समय पर चेतावनी
(c) पुनर्वास (d) सामुदायिक सहभागिता
Ans: (d)


219. चट्टानों का रासायनिक अपक्षयण (weathering) निर्भर करता है :
(a) उच्च तापमान पर (b) तेज हवाओं के प्रभाव पर
(c) भारी वर्षा पर (d) हिमाच्छादन पर
Ans: (a)


220. निम्नलिखित में से कौन-सा भूकम्प से सम्बन्धित नहीं है?
(a) केन्द्र (b) अधिकेन्द्र
(c) भूकम्पलेखी (d) उभरना/बढ़ना
Ans: (d)


221. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश भूकम्पों की दृष्टि से अत्यधिक जोखिम क्षेत्र में आता है?
(a) मध्य भारतीय उच्चभाग (b) तटीय प्रदेश
(c) हिमालय क्षेत्र (d) भारतीय मरुस्थल
Ans: (c)


222. सुनामी आपदा भारतीय तटीय भागों में किस वर्ष में अनुभव की गई?
(a) 2005 (b) 2004
(c) 2006 (d) 2007
Ans: (b)


223. भारत में सबसे अधिक होने वाली प्राकृतिक आपदा कौन-सी है?
(a) भूकम्प (b) बाढ़
(c) भूस्खलन (d) ज्वालामुखी
Ans: (b)


224. मौसम का परिर्वतन किस पर प्रभावी होता है?
1. भूमि की नमी‚
2. वन-अग्नि
3. बायो डाइवरसिटी (जैव विविधता)
4. भूमिगत जल कोड के आधार पर सही युग्म की पहचान कीजिए कोड :
(a) 1 और 3 (b) 1‚2 और 3
(c) 1‚3 और 4 (d) 1‚2‚3‚ और 4
Ans: (c)


225. ज्वालामुखी उद्गार प्रभावित करते हैं:
(a) वायुमण्डल एवं जलमण्डल को
(b) जलमण्डल एवं जैवमण्डल कों
(c) स्थल मण्डल‚ जैवमण्डल एवं वायुमण्डल को
(d) स्थल मण्डल‚ जलमण्डल एवं वायुमण्डल को
Ans: (c)


226. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(a) भूकम्प (b) सुनामी
(c) आकस्मिक-बाढ़ (d) नाभिकीय दुर्घटना
Ans: (d)


227. S एवं P तरंगें किसके साथ सम्बन्धित है?
(a) बाढ़ (b) वायु ऊर्जा
(c) भूकम्प (d) ज्वारीय ऊर्जा
Ans: (c)


228. जापान में ‘मिनामाता आपदा’ किसके प्रदूषण के कारण हुयी थी?
(a) सीसा (b) पारा
(c) कैडमियम (d) जिंक
Ans: (b)


229. निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्राकृतिक खतरों से मनुष्य को नुकसान पहुॅचने की सबसे अधिक संभावना रहती है?
(a) भूकम्प (b) जंगल में आग
(c) ज्वालामुखी (d) उदभेदन अकाल और बाढ
Ans: (d)


230. सूची-। को सूची-॥ से सुमेलित कीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: सूची -। सूची -॥
(a) बाढ़ 1. पर्याप्त अवधि में वर्षा न होना
(b) सूखा 2. धरती की चट्टानों में उठती लहरों के मार्ग में हलचल पैदा करना
(c) भूचाल 3. एक छिद्र जिससे पिघले हुए पदार्थ निकलते हैं।
(d) ज्वालामुखी 4. अति वर्षा एवं जल का असमान वितरण कोड: A B C D A B C D
(a) 4 1 2 3 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 2 1 (d) 4 3 1 2
Ans: (a)


231. ‘लहर’ एक प्राकृतिक आपदा है जिसमें :
(a) भारी मात्रा में सामग्री का उद्भेदन होता है
(b) जबरदस्त हवाएँ चलती हैं।
(c) जल की बलवती लहरें उठाती हैं।
(d) जबरदस्त हवाएँ और बलवती लहरें उठती हैं।
Ans: (a)


232. Which of the following natural hazards is not hydro-meteorological निम्नलिखित प्राकृतिक आपदाओं में से कौन सी हाइड्रो-मौसमी नहीं है ?
(a) Snow avalanche/हिमस्खलन
(b) Sea erosion/समुद्री कटाव
(c) Tropical cyclone/उष्णकटिबन्धीय चक्रवात
(d) Tsunami/सुनामी
Ans : (d)


233. Occurrence of natural hazards is affected by : प्राकृतिक आपदाओं के घटित होने में निम्नलिखित का प्रभाव पड़ता है : (1) Land use changes/भूमि-उपयोग में परिवर्तन (2) Drainage and construction जल निकास और निर्माण (3) Ozone depletion/ओजोन में कमी (4) Climate change/जलवायु परिवर्तन Chosse the correct answer from the code given below :/नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) (2), (3) and (4)/(2), (3) और (4)
(b) (1), (3) and (4)/(1), (3) और (4)
(c) (1), (2) and (3)/(1), (2) और (3)
(d) (1), (2) and (4)/(1), (2) और (4)
Ans : (d)


234. Which of the following types of natural disasters has no definite beginning and end? प्राकृतिक विपदाओं के निम्नलिखित प्रकारों में से किसका निश्चित प्रारम्भ और अंत नहीं होता है?
(a) Droughts/सूखा
(b) Earthquakes/भूकम्प
(c) Landslides/भूस्खलन
(d) Hurricanes/प्रभंजन (हरीकेन)
Ans. (a)


235. Assertion (A): Mapping of landslide prone areas and construction of houses, felling of trees and grazing in landslide prone areas should be prohibited. Reason (R): Afforestation in the vulnerable areas is an effective way of durable landslides control. अभिकथन (A) : भू-स्खलन- प्रवण क्षेत्रों को चिन्हित किये जाने तथा मकान बनाये जाने‚ पेड़ काटे जाने एवं भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में पशुओं को चराये जाने का प्रतिषेध किया जाना चाहिए। तर्क (R): अरक्षित क्षेत्रों में वन रोपण टिकाऊ भूस्खलन नियंत्रण उपाय है। Choose the correct code /सही कूट चुनिए :
(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).
(A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A). /(A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) is true, but (R) is false.
(A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) is false, but (R) is true.
(A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Ans :(a)


236. Human populations have historically settled in flood plains due to which of the following reasons?/ऐतिहासिक दृष्टि से मानव समुदाय बाढ़ आप्लावित क्षेत्रों में निम्नांकित में से किस कारण से आवासित हुआ है?
A. Flood plains are close to rivers for transportation./ बाढ़ आप्लावित क्षेत्र परिवहन हेतु नदियों के निकट होते हैं।
B. The soils is the flood plains are usually fertile. /बाढ़ आप्लावित क्षेत्र में भू-भाग सपाट से होते हैं।
C. The terrain in flood plains is found as flat. बाढ़ आप्लावित क्षेत्र में भू-भाग सपाट से होते हैं। Select the correct answer from the code given below :/नीचे दिये गये कूट का चयन कीजिए तथा सही उत्तर दीजिए :
(a) A only / केवल A
(b) A and B only / केवल A और B
(c) B and C only /केवल B और C
(d) A, B and C / A, B और C
Ans :(d)


237. A study was carried out on the drought resilience in India. Which of the following States show highest level of handling drought? भारत में सूखा स्थिति स्थापन के बारे में एक अध्ययन किया गया। निम्नलिखित में से किन राज्यों में सूखा से निपटने का सर्वाधिक स्तर देखा गया है?
(a) Telangana, Andhra Pradesh, Tamil Nadu तेलंगाना‚ आंध्र प्रदेश‚ तमिलनाडु
(b) Odisha, Karnataka, Kerala ओडिशा‚ कर्नाटक‚ केरल
(c) Sikkim, Punjab, Arunachal Pradesh सिक्किम‚ पंजाब‚ अरुणाचल प्रदेश
(d) Jharkhand, Chhattisgarh, Jammu and Kashmir झारखंड‚ छत्तीसगढ़‚ जम्मू और कश्मीर
Ans. (c)


238. The tsunami that occurred in south and southeast Asia in December, 2004 was caused due to : / दिसम्बर‚ 2004 में दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्व एशिया में आये सुनामी का कारण था−
(a) An earthquake / भूकम्प
(b) A volcanic eruption / ज्वालामुखी का निकलना
(c) A hurricane / प्रभंजन (हरिकेन)
(d) A tropical cyclone / उष्णकटिबंधीय तूफान
Ans. (a)


G. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम-1986) (Environmental Protection Act– 1986)
239. भारत में वर्ष 2011 तक कितने राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीवन अभयारण्य थे?

(a) केवल 8 और 421 (b) केवल 10 और 75
(c) केवल 75 और 421 (d) केवल 102 और 515
Ans. (d)


240. सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्यों के लिए समय सीमा थी
(a) 2000 -2005 (b) 2000 – 2015
(c) 2005 – 2010 (d) 2000 – 2012
Ans : (b)


241. विश्व में सबसे बड़े पेड़ किस प्रदेश में पाए जाते हैं?
(a) भूमध्यरेखीय प्रदेश (b) शीतोष्ण प्रदेश
(c) मानसून प्रदेश (d) भूमध्यसागरीय प्रदेश
Ans: (a)


242. सूची-। को सूची-॥ से मिलाते हुए दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर दीजिए। सूची-। सूची-॥ (राष्ट्रीय उद्यान) (राज्य)
(a) पेरीयार (i) उड़ीसा
(b) नन्दन कानन (ii) केरल
(c) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (iii) राजस्थान
(d) सरिस्का बाघ रक्षित क्षेत्र (iv) उत्तराखण्ड कूट : A B C D
(a) (ii) (i) (iv) (iii)
(b) (i) (ii) (iv) (iii)
(c) (iii) (ii) (i) (iv)
(d) (i) (ii) (iii) (iv)
Ans: (a)


243. ‘‘प्रत्येक बालक के लिए एक पेड़’’ का नारा किस आशय से गढ़ा गया?
(a) सामाजिक वन कार्यक्रम (b) स्वच्छ वायु कार्यक्रम
(c) भूमि संरक्षण कार्यक्रम (d) पर्यावरण सूरक्षा कार्यक्रम
Ans: (d)


244. पारिस्थितिकीय पदचिन्ह क्या निरूपित करता है?
(a) संसाधनों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्पादक भूमि तथा जल का क्षेत्र
(b) ऊर्जा खपत
(c) प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन
(d) वन क्षेत्र
Ans: (a)


245. Which of the following provisions are directly covered in the Environment Protection Act, 1986?/निम्नांकित में से कौन-से प्रावधान पर्यावरण संरक्षण अधिनियम‚ 1986 में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं?
(a) Protection and conservation of forests and matters connected therewith वनों की सुरक्षा और संरक्षण तथा उससे जुड़े मामले
(b) Prevention and control of water pollution जल प्रदूषण का निवारण और नियंत्रण
(c) Protection and safety of wild animals, birds and plants and for matters connected therewith वन्य जीवों‚ पक्षियों और पौधों की संरक्षा और संरक्षण तथा इससे जुड़े मामले
(d) Protection and improvement of quality of environment and preventing, controlling and abating environmental pollution मानव परिवेश का संरक्षण और सुधार तथा खतरों का निवारण
Ans. (d)


H. जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी राष्ट्रीय कार्य योजना (National Action Plan (NAP) on Climate Change)
246. जैव आरक्षित क्षेत्र (बायोस्फेयर रिजव्र्स) हैं−

(i) भू-भागीय‚ सामुद्रिक और तटवर्ती पारि-तंत्र वाले इलाके (ii) राष्ट्रीय सरकारों द्वारा परिवीक्षित (iii) वे इलाके जहाँ संकट-ग्रस्त पशुओं पौधों को उनके पर्यावास में रखा जाता है (iv) वन्यजीव अभयारण्य नीचे दिए गए विकल्पां में से सही उत्तर चुनिए−
(a) (i) और (ii) (b) (ii) और (iii)
(c) (iii) और (iv) (d) (i) और (iv)
Ans. (a)


247. निम्नलिखित दो सेटो को सुमेलित कीजिए। सेट−I में राज्यों के नाम और सेट−II में राज्य विशिष्ट अभियान (मिशन) दिये गये हैं− सेट-I सेट-II
(a) आंध्र प्रदेश (i) मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान
(b) गुजरात (ii) जलयुक्त शीवर अभियान
(c) महाराष्ट्र (iii) नीति संरक्षण उद्यगम
(d) राजस्थान (iv) सुजलाम सुफलाम जल अभियान सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(i), (b)(ii), (c)(iii), (d)(iv)
(b) (a)(iv), (b)(iii), (c)(ii), (d)(i)
(c) (a)(ii), (b)(i), (c)(iv), (d)(iii)
(d) (a)(iii), (b)(iv), (c)(ii), (d)(i)
Ans. (d)


248. जलवायु परिवर्तन की समस्या के समाधान के लिये भारत सरकार के कितने राष्ट्रीय मिशन हैं?
(a) 6 (b) 8
(c) 12 (d) 7
Ans. (b)


249. कथन – I : संयुक्त राष्ट्र में वर्ष 2010 में सहदाब्दि विकास लक्ष्य पारित किए गए थे। कथन – II : विकास के लिए वैश्विक साझेदारी को विकसित करना सहदााब्दि विकास लक्ष्यों में से एक लक्ष्य था। उपरोक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं?
(a) केवल (I) (b) केवल (II)
(c) (I) और (II) दोनों (d) न तो (I) और न ही (II)
Ans. (b)


250. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाए गए सह्स्त्राब्दी विकास लक्ष्यों (MDG) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(A) अति निर्धनता और भूखमरी का उन्मूलन
(B) मातृ स्वास्थ्य में सुधार
(C) उत्तरदायित्वपूर्ण उपभोग और उत्पादन
(D) बाल मृत्यु-दर को कम करना नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए। कूट :
(a) (A), (B) और (C) (b) (B), (C) और (D)
(c) (A), (B) और (D) (d) (A), (C) और (D)
Ans. (c)


251. जलवायु परिवर्तन के संबंध में राष्ट्रीय कार्य योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन मिशन है/हैं?
A. हिमालयाी पारिस्थितिकी तंत्र को सम्पोषण करना
B. सतत वन प्रबंधन
C. जलवायु परिवर्तन हेतु रणनीतिक जानकारी सही उत्तर चुनिये
(a) केवल A और B (b) केवल B
(c) केवल B और C (d) केवल A और C
Ans : (d)


252. अन्तर्राष्ट्रीय सौर्य संधि (इन्टरनेशनल सोलर एलायन्स) की स्थापना हेतु संयुक्त रूप से किसने प्रयास किया था?
(a) यू एस. ए और भारत (b) फ्रांस और भारत
(c) स्वीडेन और भारत (d) चीन और भारत
Ans : (b)


253. Consider the following agricultural practices. निम्नलिखित कृषि पद्धति पर विचार कीजिए-
(a) Contour bunding/जल-प्रवाह अवरोधक सीमा
(b) Relay cropping/रिजे फसल
(c) Zero tillage/शून्य जोत In the context of global climatic change, which of them help/helps in carbon sequestration/ storage in the soil? वैश्विक जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में इनमें से किससे/किनसे मृदा में कार्बन पृथक्करण/भंडारण में मदद मिलती है? Code/कूट :
(a) केवल (a) और (b) (b) केवल (c)
(c) केवल (a) और (c) (d) (a), (b) और (c)
Ans.(a)


254. किस पर्वतीय शिखर के पारिस्थितिकी तन्त्र के संरक्षण के लिए सागरमंथन राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना हुई है?
(a) कंचनजंगा (b) ऐवरेस्ट पर्वत
(c) अन्नपूर्णा (d) धौलावीरा
Ans: (b)


255. ‘चिपको’ आन्दोलन सर्वप्रथम आरम्भ किया गया था :
(a) अरुधंती राय द्वारा (b) मेधा पाटकर द्वारा
(c) इला भट्ट द्वारा (d) सुन्दर लाल बहगुणा द्वारा
Ans: (d)


256. गंगा कार्य योजना प्रारंभ की गई थी:
(a) 1986 में (b) 1988 में
(c) 1990 में (d) 1992 में
Ans: (a)


257. जलवायु परिवर्तन के भयावह परिणामों से बचने के लिए विश्व के सभी देशों में यह सहमति है कि औद्योगिक समय की औसत तापमान की वृद्धि की तुलना में धरती के सतही तापमान को किस सीमा से आगे न बढ़ने दिया जाए?
(a) 1.50C से 20C (b) 2.00C से 3.50C
(c) 0.50C से 1.00C (d) 0.250C से 0.50C
Ans: (a)


258. राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण केंद्र के किस मन्त्रालय के अधीन कार्य करता है?
(a) पर्यावरण (b) जल संसाधन
(c) गृह मामले (d) रक्षा
Ans: (c)


259. अभिकथन (A) : हमारे मृदा संसाधनों का संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। तर्क (R) : मृदा कई सूक्ष्म जीवों का वास है और इसमें खनिज है। सही कूट का चयन कीजिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है और (R) गलत है।
(d) (A) गलत है और (R) सही है।
Ans : (b)


260. विश्व मौसम संगठन (डब्ल्यू.एम.ओ.) का उद्देश्य 2010- 2019 के दशक में जल-मौसम (हाइड्रोमीटीओरोलॉ जीकल) आपदाओं के कारण मृत्यु की संख्या (1994-2003 के दशक की तुलना में) कितना कम करना है?
(a) 25% (b) 50%
(c) 75% (d) 80%
Ans : (b)


261. In the context of a School/University which of the following aspects of environment determine the academic ethos? विद्यालय/विश्वविद्यालय के सन्दर्भ में पर्यावरण के निम्नांकित में से कौन-से पहलू अकादमिक कार्य- संस्कृति को निर्धारित करते हैं?
(a) Attractive physical campus आकर्षक भौतिक परिसर
(b) Latest lab equipments अत्याधुनिक प्रयोगशाला उपकरण
(c) Patterns of human relations as evident in workplace / कार्यस्थलीय मानवीय संबंधों के स्वरूप
(d) Well-equipped lecture halls सुसज्जित व्याख्यान सभा-कक्ष
Ans. (c)


262. Recent study showed that, River Ganga will not flow cleaner in the near future. Which of the following reasons is false? हालिया अध्ययन से पता चला कि गंगा नदी निकट भविष्य में और अधिक स्वच्छ नहीं होगी। निम्नलिखित में से कौन-सा तर्क गलत है?
(a) Thinning of flow rate of the river नदी के प्रवाह का क्षीण होना
(b) Failure of treatment plants जलशोधन संयंत्रों की विफलता
(c) Climatic change / जलवायु परिवर्तन
(d) Increased sewage / बढ़ा हुआ जलमल
Ans. (c)


263. मॉट्रियल प्रोटोकाल में निम्नलिखित में से किन पर्यावरण संबंधी मुद्दो के समाधान के लिए हस्ताक्षर किये गये थे?
(a) ट्रोपोस्फेरिक ओजोन प्रदूषण
(b) स्ट्रैटोस्फेयर में ओजोन का अवक्षय
(c) ग्लोबल वार्मिंग
(d) एसिड रेन (अम्लीय वर्षा)
Ans. (c)


264. मॉन्ट्रियल प्रोटोकोल के सह-लाभ से संबंधित नीचे दिए गए विकल्पों में से पहचान करें−
(a) कुशल ऊर्जा प्रणाली के विकास के लिए-प्रेरणा
(b) कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी
(c) वायु प्रदूषण को संबोधित करने में अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों का रूपांतरण
(d) खतरनाक कचरे का बाउंड्री गतिविधि का नियंत्रण
Ans. (b)


265. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?
(a) जलवायु परिवर्तन की समस्या के निराकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र सदस्य राष्ट्रों के बीच सहयोग
(b) ओजोन का क्षरण करने वाले पदार्थों के उत्पादन और खपत की चरणबद्ध रूप में समाप्त करना
(c) पर्यावरणीय संधारणीयता सुनिश्चित करना
(d) पूरे विश्व में जीवन की सामाजिक गुणवत्ता की सुरक्षा करना
Ans. (b)


266. मांट्रियल प्रोटोकॉल का उद्देश्य है :
(a) ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी
(b) ओजोन अपव्ययकारी पदार्थ को चरणबद्ध तरीके के दूर करना
(c) परिसंकटमय वज्र्य पदार्थ को सीमापार ले जाने पर निषेध
(d) नाभिकीय ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देना
Ans : (b)


267. रिओ+20 सम्मेलन का एक मुख्य परिणाम किसके समुच्चय का विकास करना था:
(a) समर्थनीय विकास लक्ष्य
(b) सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य
(c) राष्ट्रीय विकास रणनीति
(d) राष्ट्रीय भूमि पुनस्र्थापना रणनीति
Ans : (a)


268. निम्नलिखित में से किस सम्मेलन/शिखर सम्मेलन का संधारणीय विकास संबंधी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यू.एन.सी.एस.डी.) के नाम से भी जाना जाता है?
(a) स्टॉकहोम सम्मेलन‚ 1972
(b) रिओ डि जैनेरिओ सम्मेलन‚ 1992
(c) जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन‚ 2002
(d) रिओ +20 सम्मेलन‚ 2012
Ans. (d)


269. नागोया उपसंधि (प्रोटोकॉल) किससे सम्बन्घित है?
(a) जलवायु परिवर्तन (b) ओजोन क्षय
(c) खतरनाक अपशिष्ट (d) जैव-विविधता
Ans: (d)


270. क्योटो प्रोटोकाल के अंतर्गत दूसरी प्रतिबद्धता अवधि में 1990 के स्तर तक कम से कम कितने प्रतिशत हरित गृह गैस की कटौती की जायेगी?
(a) 10% (b) 12%
(c) 15% (d) 18%
Ans. (d)


271. क्योटो प्रोटोकॉल के अंतर्गत 37 औद्योगिकीकृत और यूरोपीय समुदाय के देशों के द्वारा हरित गृह गैस उत्सर्जन के लिए प्रथम प्रतिबद्धा अवधि क्या थी?
(a) 1997-2005 (b) 2000-2012
(c) 2008-2012 (d) 2005-2015
Ans. (c)


272. क्योटो प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?
(a) ओजोन अवक्षय (b) खतरनाक अपशिष्ट
(c) जलवायु परिवर्तन (d) नाभकीय उर्जा
Ans: (c)


273. पेरिस समझौते के अनुसार राष्ट्रीय रूप से निर्धारित अभिप्रेत अंशदान (आई एन डी सिज) की पुनरीक्षा प्रत्येक वर्ष बाद की जाएगी−
(a) 15 वर्ष (b) 10 वर्ष
(c) 5 वर्ष (d) 3 वर्ष
Ans. (c)


274. पेरिस समझौता का उद्देश्य इस शताब्दी में तापमान को पूर्व-औद्योगिककरण स्तर से कितना डिग्री सेल्सियस ऊपर सीमित करना है?
(a) I0 C (b) 20 C
(c) 0.30 C (d) 30 C
Ans. (b)


275. निम्नलिखित में से पेरिस समझौते की विशेषताएं कौनसी हैं?
A. यह समझौता पर्यावरण प्रदूषण में कमी लाने के उपायों पर ध्यान केन्द्रित करता है
B. यह समझौता साम्य और उभयनिष्ट के सिद्धान्तों की पहचान करता है पर उनका दायित्व भिन्नभिन्न होता है
C. पेरिस समझौता सम्बन्धित है 2020 के जलवायु हस्तक्षेप से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल A और B (b) A, B और C
(c) केवल B और C (d) केवल A और C
Ans : (c)


276. In which countrym the recent international agreement on phasing out Hydro Fluoro Carbons (HFCs) was signed ? किस देश में हाल ही में हाइड्रो फ्लोरों कार्बन्स (HFCs) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने संबंधी अंतराष्ट्रीय करार पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) Rwanda/रवांडा
(b) Morocco/मोरक्को
(c) South Africa/दक्षिण अफ्रिका
(d) Algeria/अल्जीरिया
Ans : (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *