अध्याय 7. मध्य प्रदेश परिवहन एवं संचार

1. Full form of NHDC is NHDC का तात्पर्य है
(a) National Hydel Development Centre नेशनल हायडल डेवलपमेंट सेंटर
(b) Narmada Hydroelectric Development Corporation नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
(c) New High Dam Corporation नेशनल हाई डैम कॉरपोरेशन
(d) National Hydroelectric Department Centre नेशनल हाईड्रोइलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट सेंटर
Ans: (b)


2. Indian Railway has given a contract to Bansal Group to manage which railway station in Madhya Pradesh? भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन का प्रबंधन करने के लिए बंसल ग्रुप के साथ एक अनुबंध किया है?
(a) Nepanagar/नेपानगर (b) Satna/सतना
(c) Habibganj/हबीबगंज (d) Ratlam/रतलाम
Ans: (c)


3. Total number of Airports in Madhya Pradesh are मध्य प्रदेश में कुल _____हवाई अड्डे हैं
(a) Three/तीन (b) Four/चार
(c) Five/पाँच (d) Six/छ:
Ans: (c)


4. Indore Airport is named after_______. इंदौर हवाई अड्डे का नाम____के नाम पर रखा गया है?
(a) Devi Ayilyabai Holkar/देवी अहिल्याबाई होल्कर
(b) Chennamma/चेन्नमा
(c) Chand Bibi/चाँद बीबी
(d) Manikarnika/मणिकर्णिका
Ans: (a)


5. The first Railway station to be privatized in India is located in: भारत में निजीकरण किया गया पहला रेलवे स्टेशन यहां स्थित है
(a) Itarsi/इटारसी
(b) Ganeshganj/गणेशगंज
(c) Habibganj/हबीबगंज
(d) Khajuraho/खजुराहो
Ans: (c)


6. A six lane expressway is announced in the Madhya Pradesh budget for the year 2018-19 between which of the following cities? वर्ष 2018-19 के मध्य प्रदेश के बजट में निम्नलिखित में से किन शहरों के बीच छह लेन के एक्सप्रेसवे की घोषणा की गई?
(a) Bhopal and Jaipur/भोपाल एवं जयपुर
(b) Bhopal and Delhi/भोपाल एवं दिल्ली
(c) Bhopal and Indore/भोपाल एवं इंदौर
(d) Bhopal and Mumbai/भोपाल एवं मुम्बई
Ans: (c)


7. What is the total length of road constructed in Madhya Pradesh as at present? वर्तमान मे मध्य प्रदेश में निर्मित सड़कों की कुल लंबाई क्या है?
(a) Less than 70000 kms /70000 किमी. से कम
(b) More than 80000 kms/80000 किमी. से अधिक
(c) 70000-75000 kms/70000-75000 किमी.
(d) 75000-80000 kms/75000-80000 किमी.
Ans: (b)


8. Which of the following is an Operational Airport owned and maintained by Airport Authority of India (AAI) in Madhya Pradesh? मध्य प्रदेश में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा निम्नलिखित में से कौन से एक परिचालित हवाई अड्डे का स्वामित्व और रख-रखाव किया जाता है?
(a) Khandwa/खांडवा (b) Panna/पन्ना
(c) Satna/सतना (d) Khajuraho/खजुराहो
Ans: (d)


9. The Coaching trains with Electric Traction were recently commissioned in Itrasi to_____toute. हाल ही में‚ इलेक्ट्रिक टै्रक्शन के साथ कोचिंग ट्रेनों को इटारसी से _____मार्ग पर कमीशन किया गया था।
(a) Jabalpur/जबलपुर (b) Rewa/रीवा
(c) Satna/सतना (d) Mankipur/मानिकपुर
Ans: (a)


10. If you want to travel from Bhopal to Rajasthan by car through the shortest route, then which of the following district do you have to pass through? यदि आप भोपाल से राजस्थान की यात्रा कार द्वारा कम से कम दूरी में तय करना चाहते हैं‚ तो निम्न में से कौन से जिले से आपको जाना होगा?
(a) Mandla/मंडला (b) Sagar/सागर
(c) Narsinghpur/नरसिंहपुर (d) Rajgarh/राजगढ़
Ans: (d)


11. मालवा एक्सप्रेस चलती है
(a) इन्दौर-कलकत्ता (b) इन्दौर-मुम्बई
(c) इन्दौर-दिल्ली (d) इन्दौर-मद्रास
Ans: (c)


12. मध्य प्रदेश में रेलमार्ग की लम्बाई लगभग कितने किमी. है?
(a) 5‚750 किमी. (b) 6‚760 किमी.
(c) 5‚980 किमी. (d) 6‚850 किमी.
Ans: (c)


13. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्य प्रदेश में लम्बाई सर्वाधिक है?
(a) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर-देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
(b) एन.एच.- 7 वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
(c) एन.एच.- 12 जबलपुर-भोपाल-जयपुर
(d) एन.एच.- 26 झाँसी-सागर लखनादौन
Ans: (a)


14. मध्य प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर स्थित है?
(a) सैंधवा (b) मऊ
(c) सारंगपुर (d) शुजालपुर
Ans: (d)


15. Where is Devi Ahilyabai Holkar Airport situated in Madhya Pradesh? देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट मध्य प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(a) Bhopal/भोपाल (b) Indore/इंदौर
(c) Gwailor/ग्वालियर (d) Sagar/सागर
Ans: (b)


16. Which of the following place does not have an airport? निम्न में से किस स्थान पर हवाई अड्डा नहीं है?
(a) Khajuraho/खजुराहो (b) Indore/इंदौर
(c) Jabalpur/जबलपुर (d) Sagar/सागर
Ans: (d)


17. Name of the airport at Indore is ______ Airport. इंदौर स्थित हवाई अड्डे का नाम ______है
(a) Devi Ahilyabai Holkar International देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) Raja Scindia International राजा सिंधिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) Raja Bhoj/राजा भोज
(d) Dhana International/धना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans: (a)


18. Which place is famous for sarees? साड़ियों के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
(a) Khandwa/खंडवा (b) Orchha/ओरछा
(c) Chanderi/चंदेरी (d) Maihar/मैहर
Ans: (c)


19. In which year was the Gwalior Light Railway from Gwalior to Bhind started? ग्वालियर से भिंड तक ग्वालियर लाइट रेलवे की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1901 (b) 1903
(c) 1899 (d) 1897
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *