1. भारी मशीन निर्माण प्लांट स्थित है-
(a) धनबाद (b) राँची
(c) जमशेदपुर (d) बोकारो
Ans: (b)
2. झारखंड क्षेत्र का शोक कही जाने वाली नदी ‘‘दामोदर” से निकलती है?
(a) पूर्वी कोसी नहर
(b) पश्चिमी कोसी नहर
(c) सकरी नहर
(d) राजपुर नहर
Ans: (c)
3. अजय नदी झारखंड में कहां से निकलती है?
(a) पारसनाथ पहाड़ियों से
(b) राजमहल की पहाड़ी से
(c) चोरहा पहाड़ी से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
4. झारखंड में दामोदर की सहायक नदियां हैं-
(a) सोन, पुनपुन, दामोदर, मयूराक्षी
(b) सोन, पुनपुन, किऊल, चंदन
(c) कोनार, बोकारो, जमुनिया, बराकर
(d) गंडक, कोशी, घाघरा, महानंदा
Ans: (c)
5. रजरप्पा जलप्रपात स्थित है-
(a) दामोदर एवं भेड़ा (भैरवी) नदी के संगम पर
(b) स्वर्ण रेखा नदी पर
(c) घाघरा नदी पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
6. तेतुलिया गर्म जलकुंड स्थित है-
(a) धनबाद में (b) राँची में
(c) हजारीबाग में (d) चाईबासा में
Ans: (a)
7. हुण्डरू जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) दामोदर
(b) भेंड़ा (भैरवी)
(c) घाघरा
(d) स्वर्ण रेखा
Ans: (d)
8. सोन नदी कहां से निकलती है?
(a) अमरकंटक (मध्य प्रदेश)
(b) राजमहल की पहाड़ी से
(c) कोल्हुआ पहाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
9. झारखंड की एकमात्र नदी जो स्वतंत्र रूप से बंगाल की खाड़ी में गिरती है-
(a) दामोदर (b) स्वर्ण रेखा
(c) बराकर (d) शंख
Ans: (b)
10. झारखंड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है-
(a) बूढ़ाघाघ (b) सदनी घाघ
(c) हुण्डरू (d) मोतीझरा
Ans: (a)
11. उत्तरी कोयला नदी का उद्गम स्थल है-
(a) राँची पठार का मध्य भाग
(b) मैकाल पर्वत का अमरकंटक की पहाड़ी
(c) छोटानगपुर पठार का उत्तरी भाग
(d) त्रिकुट पहाड़ी
Ans: (a)
12. झारखंड की सर्वाधिक प्रदूषित नदी है-
(a) स्वर्णरेखा
(b) दामोदर
(c) बराकर
(d) दक्षिणी कोयल
Ans: (b)
13. झारखंड राज्य की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(a) दामोदर (b) स्वर्णरेखा
(c) मयूराक्षी नदी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
14. झारखंड की एकमात्र नदी जो बरसाती नदी नहीं है-
(a) सोन (b) उत्तरी कोयल
(c) दक्षिणी कोयल (d) शंख
Ans: (a)
15. जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) दामोदर (b) स्वर्णरेखा
(c) अजय
(d) दक्षिणी कोयल
Ans: (b)
16. झारखंड की कौन-सी नदी स्वतंत्र रूप से समुद्र में नहीं गिरती है?
(a) स्वर्णरेखा
(b) दामोदर
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
17. कियूल नदी का उद्गम केन्द्र कहां है?
(a) हजारीबाग (b) रांची
(c) पलामू
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
18. झारखंड की सबसे बड़ी व लम्बी नदी है-
(a) दामोदर (b) स्वर्णरेखा
(c) बराकर
(d) दक्षिणी कोयल
Ans: (a)
19. गुमानी नदी 126.40 किमी. की दूरी तय करने के बाद किस नदी में जाकर मिल जाती है?
(a) गंगा (b) बराकर
(c) दामोदर (d) स्वर्णरेखा
Ans: (a)
20. झारखंड का कौन जिला गंगा नदी को स्पर्श करता है?
(a) साहेबागंज (b) दुमका
(c) पलामू (d) गोड्डा
Ans: (a)
21. झारखंड में कुल कितने नदी बेसिन हैं?
(a) 7 (b) 8
(c) 9 (d) 10
Ans: (c)
22. झारखंड की सबसे बड़ी नदी कौन-सी नहीं है?
(a) दामोदर (b) सोन
(c) गण्डक (d) 2 व 3
Ans: (d)
23. दामोदर नदी की झारखंड में क्या लम्बाई है?
(a) 250 मीटर (b) 270 मीटर
(c) 290 मीटर (d) 310 मीटर
Ans: (c)
24. जमशेदपुर किस नदी के किनारे नहीं बसा है?
(a) सोन
(b) कोयल
(c) स्वर्णरेखा एवं खरकई के संगम पर
(d) 1 व 2
Ans: (d)