अध्याय 6 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology)

A. आई सी टी : सामान्य संक्षिप्तियाँ और शब्दावली (ICT : General Abbreviations and Terminology)
1. सूची−I को सूची−II के साथ सुमेलित करें− सेट-I (साफ्टवेयर) सेट-II (विवरण)

(a) वेब ब्राउजर (i) लिखित दस्तावेज बनाना
(b) वर्ड प्रोसेसर (ii) वेब पृष्ठों को बनाना तथा एडिट करना
(c) स्प्रेडशीट (iii) वेब साईट्स के साथ जुड़ना तथा वेब पृष्ठों को प्रदर्शित करना
(d) वेब ऑथरिंग (iv) संख्यात्मक आंकड़ों का विश्लेषण तथा संक्षेपण सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(ii), (b)(iv), (c)(i), (d)(iii)
(b) (a)(iii), (b)(i), (c)(iv), (d)(ii)
(c) (a)(iii), (b)(i), (c)(ii), (d)(iv)
(d) (a)(ii), (b)(i), (c)(iv), (d)(iii)
Ans. (b)


2. नीचे दो कथन दिए गए हैं− अभिकथन (A) और दूसरा कथन तर्क (R) के रूप में है− अभिकथन (A) : सीपीयू की क्लॉक स्पीड को हॉल ही के वर्षों में पर्याप्त रूप से नही बढ़ाया गया है। तर्क (R) : आजकल प्रयोग किए जा रहे साफ्टवेयर अधिक तीव्र हैं‚ अत: प्रोसेसर्स के अधिक तीव्र नहीं होने की आवश्यकता नहीं है। उपर्युक्त दो कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ लेकिन (R) सही है।
Ans. (c)


3. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) सीपीयू की क्लॉक स्पीड को हर्ट्ज में मापा जाता है।
(b) ब्लूट्रूथ प्रौद्योगिकी वाई-फाई प्रौद्योगिकी से अधिक ऊर्जा की खपत करती है। सही विकल्प चुनें−
(a) केवल (a)
(b) केवल (a)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) (a) और (b) दोनों में से कोई नहीं
Ans. (a)


4. कम्प्यूटर नेटवर्किंग के सन्दर्भ में सूची−I को सूची−II से मिलाएं− सूची -I सूची -II
(a) वी ओ आई पी (i) आंकड़ा अंतरण के लिए प्रकाश पल्सों का प्रयोग करता है।
(b) फाइबर ऑप्टिक केबल (ii) फोन कॉल करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग
(c) यू आर एल (iii) किसी छोटे भवन में कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने के लिए सबसे उपयुक्त
(d) यूटीपी केबल (iv) इंटरनेट पर एक वेब एड्रेस ढूंढ़ने के लिए वेब ब्राउजर्स द्वारा प्रयुक्त सामग्री सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(iv), (b)(i), (c)(ii), (d)(iii)
(b) (a)(ii), (b)(i), (c)(iv), (d)(iii)
(c) (a)(ii), (b)(iii), (c)(iv), (d)(i)
(d) (a)(iv), (b)(iii), (c)(ii), (d)(i)
Ans. (b)


5. निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है/हैं?
(a) द्विआधारी संख्या में निरूपित अविभाज्य संख्या 00111, 01001, 01011, P,………. के क्रम में अगली अविभाज्य संख्या P, 01101 के रूप में निरूपित होगी।
(b) अष्टक एक द्विआधारी संख्या होती है जिसमें पूरे आठ अंक होते हैं। सही विकल्प चुनें−
(a) केवल (a) (b) केवल (b)
(c) (a) और (b) दोनों (d) (a) और (b) कोई नहीं
Ans. (c)


6. निम्नलिखित में से कौन कथन सही है/हैं?
(a) रैम में भंडारित डाटा तक‚ हार्ड ड्राइव के डाटा की तुलना में ज्यादा तेजी से पहुँचा जा सकता है।
(b) पट्दशमलवी संख्या 99 तथा दशमलवी संख्या 99 दोनों एक हैं। सही विकल्प चुनें−
(c) केवल (a) (d) केवल (b)
(c) (a) और (b) दोनों (d) न तो (a) और न ही (b)
Ans. (a)


7. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जिसमें केवल आदान युक्तियाँ (इनपुट डिवाइसेज) शामिल हैं−
(a) कीबोर्ड‚ माउस‚ ज्वायस्टिक‚ प्रिंटर
(b) माउस‚ मॉनीटर‚ ज्वायस्टिक‚ प्रिंटर
(c) ज्वायस्टिक‚ कीबोर्ड‚ डिजिटाइजर‚ मॉनिटर
(d) ज्वायस्टिक‚ कीबोर्ड‚ माउस‚ डिजिटाइजर
Ans. (d)


8. इनमें से इलेक्ट्रौनिक वैज्ञानिकों के किस समूह को सही कालक्रम में रखा गया है?
(a) जी.मारकोनी‚ लुमियर ब्रदर्स‚ ली फॉरेस्ट‚ जान फ्लेमिंग‚ जॉन लोगी बेयर्ड
(b) जॉन लोगी बेयर्ड‚ लुमियर ब्रदर्स‚ जी. मारकोनी‚ ली फॉरेस्ट और जान फ्लेमिंग
(c) ली फॉरेस्ट‚ जान फ्लेमिंग‚ लुमियर ब्रदर्स‚ जी. मारकोनी‚ जॉन लोगी बेयर्ड
(d) लुमियर ब्रदर्स‚ मारकोनी‚ ली फॉरेस्ट‚ जान फ्लेमिंग और जॉन लोगी बेयर्ड
Ans. (d)


9. सूची−I को सूची−II दो से सुमेलित कीजिए− सेट-I सेट-II
(a) दशमलव में 50 (i) द्विभाजी में 0110010
(b) दशमलव में 102 (ii) द्विभाजी में 1100110
(c) लाइव वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (iii) समकालिक संचार
(d) एस एम एस संदेश (iv) विषमकालिक संचार सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(ii), (b)(i), (c)(iii), (d)(iv)
(b) (a)(ii), (b)(i), (c)(iv), (d)(iii)
(c) (a)(i), (b)(ii), (c)(iii), (d)(iv)
(d) (a)(i), (b)(ii), (c)(iv), (d)(iii)
Ans. (c)


10. निम्नलिखित में से उस विकल्प को चुनें जिसमें सिर्फ ऑप्टिकल स्टोरेज मीडिया शामिल हैं?
(a) यू.एस.बी. मेमोरी स्टिक‚ ब्लू-रे डिस्क‚ सी डी-रॉम‚ डी वी डी
(b) डी वी डी‚ सी डी-रॉम‚ यू.एस.बी. मेमोरी स्टिक‚ ब्लू-रे डिस्क
(c) हार्ड डिस्क‚ यू. एस. बी. मेमोरी स्टिक‚ सी डी-रॉम‚ डी वी डी
(d) डी वी डी‚ सी डी आर‚ ब्लू-रे डिस्क‚ सी डी-आर डब्ल्यू
Ans. (d)


11. नीचे दो कथन दिए गए है एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (B) कहा जाता है। अभिकथन (A) : सूचना प्रौद्योगिकी भारत में तेजी से एक अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र बनती जा रही है। तर्क (R) : सॉफ्टवेयर भारत के प्रमुख निर्यातों में से एक है और इसके अलावा भारत का हार्डवेयर में काफी मजबूत आधार है। उपरोक्त दोनों कथनों के आलोक में‚ निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) नहीं है।
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Ans. (c)


12. साइबर एड्रेस (यू आर एल) हेतु घटकों की सूची का विकल्प जो शुरु से अंत तक सही क्रम में हो‚ का चयन करें।
(a) प्रोटोकॉल‚ होस्ट के डोमेन का नाम‚ पाथ/फाइल
(b) पाथ/फाइल‚ प्रोटोकॉल‚ होस्ट के डोमेन का नाम
(c) प्रोटोकॉल‚ पाथ/फाइल‚ होस्ट के डोमेन का नाम
(d) होस्ट के डोमेन का नाम‚ प्रोटोकॉल‚ पाथ/फाइल
Ans. (a)


13. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही हैं?
(a) सॉफ्टवेयर को आर ए एम से संकेडरी स्टोरेज में रखा जाता है और फिर सी पी यू द्वारा क्रियान्वित होता है।
(b) सर्च इंजिन ऐसी सॉफ्टवेयर प्रणाली है जो विश्वव्यापी वेब (डब्ल्यु डब्ल्यु डब्ल्यु) पर सूचना तलाश करने के लिए अभिकल्पित किया गया है। सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) केवल (a)
(b) केवल (b)
(c) (a) और (b) दोनों
(c) (a) और (b) दोनों में से कोई नहीं
Ans. (b)


14. डाटाबेस WOS का परिवर्णी है−
(a) वेब ऑफ साइंस (b) वेब ऑफ सोर्स
(c) वल्र्ड ऑफ साइंस (d) वेब ऑफ सर्विस
Ans. (a)


15. एक गिगाबाइट पद किससे संबंधित हैं?
(a) 1024 पेटाबाइट्स (b) 1024 मेगाबाइट्स
(c) 1024 किलोबाइट्स (d) 1024 बाइट्स
Ans. (b)


16. निम्नलिखित में से कौन-सी संग्रहण युक्ति सर्वाधिक आंकड़ा संग्रहीत करती है?
(a) कॉम्प्पैक्ट डिस्क (b) फ्लॉपी डिस्क
(c) हार्ड डिस्क (d) मैग्नेटिक ऑप्टिक डिस्क
Ans. (c)


17. अंतर्राष्ट्रीय कम्प्युटर सुरक्षा दिवस……… को मनाया जाता है।
(a) 18 जुलाई (b) 30 नवम्बर
(c) 2 दिसंबर (d) 23 दिसंबर
Ans. (b)


18. कम्प्यूटर से संबंधित गतिविधियों में किसी भाषा अनुवादक के वर्णन के लिए निम्नलिखित में से कौन अनुपयुक्त है?
(a) असेम्बलर (b) कंपाइलर
(c) इंटप्रेटर (d) कोडेक
Ans. (d)


19. निम्नलिखित में से कौन चतुर्थ पीढ़ीय भाषा (4 जी एल) कहलाये जाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) ए एल जी ओ एल (b) जावा
(c) सी (d) एस क्यू एल
Ans. (d)


20. सूची−I को सूची−II में सुमेलित करें− सेट-I सेट-II
(a) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू/ WWW
(i) परिवर्तनशील स्मृति
(b) जावा/JAVA (ii) गैर-परिवर्तनशील स्मृति
(c) रैम/RAM (iii) वल्र्ड वाइड वेब
(d) रोम/ROM (iv) प्रोग्रामिंग भाषा सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(i), (b)(ii), (c)(iii), (d)(iv)
(b) (a)(ii), (b)(iii), (c)(iv), (d)(i)
(c) (a)(iii), (b)(iv), (c)(i), (d)(ii)
(d) (a)(iv), (b)(i), (c)(ii), (d)(iii)
Ans.(c)


21. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोग्रामिंग भाषा है?
(a) डीप लर्निंग (b) मशीन लर्निंग
(c) कृत्रिम बुद्धि (d) पाइथन
Ans. (d)


22. निम्नलिखित संग्रहण डिवाइसों पर विचार कीजिए−
(a) हार्ड डिस्क
(b) सी डी रॉम
(c) डी वी डी रॉम इन्हें संग्रहण क्षमता के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए और सही विकल्प चुनिए-
(a) (b), (c), (a) (b) (b), (a), (c)
(c) (c), (b), (a) (d) (a), (c), (b)
Ans. (a)


23. कम्प्यूटरों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है−
(a) 1 गीगाबाइट : (1024) (1024) (1024) 8 बिट्स
(b) सी आर टी : कैथोड रे ट्यूब
(c) आर ओ एम : रेपिड ऑनलाइन मेमोरी
Ans. (c)


24. संग्राहक युक्तियों को न्यूनतम से अधिकतम क्षमता के सही क्रम में दर्शाने वाले विकल्प को चुनिए−
(a) सी.डी. -आर ओ एम‚ डीवीडी – आर ओ एम‚ ब्ल्यू रे
(b) ब्ल्यू रे‚ सी.डी. – आर ओ एम‚ डीवीडी-आर ओ एम
(c) डीवीडी- आर ओ एम‚ ब्ल्यू रे‚ सी.डी. – आर ओ एम
Ans. (a)


25. एक ऑपरेटिंग सिस्टम (ओ एस) के बारे में कौन सा कथन सही है−
(a) ओ एस पेरिफेरल्स को नियंत्रित करता है‚ मेमोरी आवंटित करता है तथा फील्ड्स एवं रिकॉर्ड्स में डेटा संगठित करता है।
(b) ओ एस वाइरस के प्रति सुरक्षा प्रदान करता है और पेरिफेरल्स को नियंत्रित करता है।
(c) ओ एस पेरिफेरल्स को नियंत्रित करता है तथा मेमोरी और प्रोसेसर टाइम का आबंटन करता है।
Ans. (c)


26. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोप्राइटरी सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है
(a) लाइनक्स
(b) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
(c) माइक्रोसॉफ्ट-ऑफिस
(d) माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज
Ans. (d)


27. एक विशिष्ट 32-बिट कम्प्यूटर में प्राय: किस संख्या विधि का अनुसरण किया जाता है?
(a) 2 (b) 8
(c) 10 (d) 16
Ans: (a)


28. 1 GB बराबर है:
(a) 230 बिट्स के (b) 230 बाइट्स के
(c) 220 बिट्स के (d) 220 बाइट्स के
Ans: (b)


29. षोडश आधारी अंकन पद्धति में कौन-से चिन्ह शामिल होते हैं?
(a) 0 – 7 (b) 0 – 9‚ A – F
(c) 0 – 7‚ A – F (d) कोई भी नहीं
Ans: (b)


30. (-15)10 का दोहरा तुल्यमान (2’ की पूरक पद्धति का उपयोग किया है) है :
(a) 11110001 (b) 11110000
(c) 10001111 (d) कोई भी नहीं
Ans: (a)


31. निम्न में से कौन-सा LAN का प्रकार है?
(a) इथरनेट (b) टोकन रिंग
(c) एफ डी डी आई (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


32. कोई 3 अंक दशमलव संख्या का संग्रह (स्टोर) करने के लिए बिट्स (द्वयंक) की न्यूनतम संख्या किसके बराबर है?
(a) 3 (b) 5
(c) 8 (d) 10
Ans: (d)


33. इनमें से कौन सा एक सही है?
(a) (17) 10 • (17) 16
(b) (17) 10 • (17) 8
(c) (17) 10 •10(11) 2
(d) (17) 10 • (10001) 2
Ans: (d)


34. कम्प्यूटर वायरस है-
(a) हार्डवेयर (b) बैक्टिरिया
(c) सॉफ्टवेयर (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


35. वास्तविक मैमोरी है-
(a) अति विस्तृत मुख्य मैमरी
(b) अति विस्तृत उप्रधान मैमरी
(c) अति विस्तृत मुख्य मैमरी का भ्रम
(d) मैमरी का एक प्रकार‚जिसका उपयोग सूपर कम्प्यमटर में किया जाता है
Ans: (c)


36. निम्नलिखित में से कौन-सा दशमलव संख्या 23 का दोहरा समानार्थी (बाइनरी इक्विवेलेंट) है?
(a) 01011 (b) 10111
(c) 10011 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


37. सूक्ष्म बौद्धिक क्षमता की अवधारणा कहां से ली गयी है?
(a) मूलभूत यथार्थ
(b) भ्रांतिपूलक तर्क
(c) ब्लूय टूथ तकनीक (ब्लूटूथ टेक्नोलौजी)
(d) मूल्य जनित नेटवर्क (वेल्यू एडेड नेटवर्क)
Ans: (d)


38. WWW का अर्थ है:
(a) हू ह्वाट ऐण्ड ह्वेर (b) वियर्ड वाइड वेब
(c) वर्ड वाइड वेब (d) वल्र्ड वाइड वेब
Ans: (d)


39. एच. टी. एम. एल. का उपयोग मूलत: निम्न में से किसके अभिकल्प के लिए किया जाता है?
(a) वेब-पेज
(b) वेब-साइट
(c) गाफिक
(d) टेबिल एवं फ्रेम्स (सारिणी एवं ढांचा)
Ans: (b)


40. निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क उपकरण नहीं है?
(a) राउटर (b) स्विच
(c) हब (d) सी.पी.यू.
Ans: (d)


41. DNS stands for/डी.एन.एस. का अर्थ है-
(a) Domain Name Standard/डोमेन नेम स्टैंडर्ड
(b) Domain Name System/डोमेन नेम सिस्टम
(c) Distributed Name System डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम
(d) Dynamic Name Standard/डायनेमिक नेम स्टैंडर्ड
Ans.(b)


42. Which of the given statements are true? (1) Modem is a Networking are device. (2) Modem is a voltage stablizer (3) Modem converts analogue signal to digital signal and vice-versa. निम्नांकित में से कौन-से कथन सही है? (1) मोडेम एक नेटवर्किंग युक्ति है। (2) मोडेम एक वोल्टेज स्टेबिलाइजर है। (3) मोडेम एनालॉग संकेत को डिजिटल संकेत में और डिजिटल संकेत को एनालॉग संकेत में बदलता है। Code/ कूट:
(a) (1) और (2) (b) (2) और (3)
(c) (1) और (3) (d) (1)‚ (2) और (3)
Ans.(c)


43. निम्नलिखित कम्प्यूटर संघटकों में से कौन-सा पहुंच की गति की दृष्टि से सबसे द्रुत है?
(a) यू एस बी ड्राइव
(b) सॉलिड स्टेट ड्राइव
(c) रैम (आर ए एम)
(d) हार्ड डिस्क ड्राइव
Ans : (c)


44. इंटरनेट पारिभाषिक शब्दावली में परिवर्णी शब्द WYSIWYG का अर्थ होता है?
(a) व्हाई यू सॉ इज व्हाट यू गॉट
(b) व्हाट यू सी इज व्हाट यू गेट
(c) व्हेयर यू सी इज व्हेयर यू गॉट
(d) व्हाट यू सी इज व्हाट यू गॉट
Ans : (b)


45. सॉफ्टवेयर‚ जिसे आप निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं‚ किंतु ट्रायल अवधि के पश्चात् इसका प्रयोग जारी रखने के लिए आपको भुगतान कराना पड़ता है‚ इसको कहते हैं:
(a) पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर
(b) फ्रीवेयर
(c) ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर
(d) शेयरवेयर
Ans : (d)


46. Random Access Memory (RAM) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है :
(a) RAM अपरिवर्तनीय है और कम्प्यूटर सिस्टम में RAM की मात्रा से उसका कार्य निष्पादन प्रभावित नहीं होता है।
(b) RAM अपरिवर्तनीय है और कम्प्यूटर सिस्टम में RAM की मात्रा से उसका कार्य निष्पादन प्रभावित होता है।
(c) RAM परिवर्तनीय है और कम्प्यूटर सिस्टम में RAM की मात्रा से उसका कार्य निष्पादन प्रभावित नहीं हो सकता।
(d) RAM परिवर्तनीय है और कम्प्यूटर सिस्टम में RAM की मात्रा से उसका कार्य निष्पादन प्रभावित हो सकता है।
Ans. (d)


47. दशमलव संख्या 75 का द्वि-आधारी समतुल्यांक क्या है?
(a) 1101001 (b) 101001
(c) 100101 (d) 1001011
Ans. (d)


48. बजट निर्माण में आपको ओटोमेटिक परिकलन करना पड़ता है। उसके लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाना चाहिए?
(a) स्प्रेडशीट (b) प्रजेंटेशन
(c) वर्ड प्रोसेसिंग (d) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
Ans. (a)


49. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए। सेट-I सेट-II
(A) प्रथम पीढ़ी (i) ट्रांजिस्टर
(B) द्वितीय पीढ़ी (ii) वी एल एस आई माइक्रोप्रोसेसर
(C) तृतीय पीढ़ी (iii) वेक्यूम ट्यूब
(D) चौथी पीढ़ी (iv) इंटीग्रेटिड सर्किट निम्नलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) (B) (C) (D)
(a) (iii) (iv) (i) (ii)
(b) (iii) (i) (iv) (ii)
(c) (iii) (i) (ii) (iv)
(d) (i) (iii) (iv) (ii)
Ans : (b)


50. _________ एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो अन्य प्रलेखों अथवा करणीय कोड में अपनी प्रतिलिपियाँ अत:स्थापित करने से फैलता है।
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम (b) कंप्यूटर वायरस
(c) फायर बॉल (d) एंटी वायरस
Ans : (b)


51. ऑडियो और विडियो कंप्रेशन में RGB का अभिप्राय है
(a) रेड‚ ग्रे‚ ब्लू (b) रेड‚ ग्रीन‚ ब्लू
(c) रेड‚ ग्रीन‚ ब्लैक (d) रेड‚ ग्रे‚ ब्लैक
Ans : (b)


52. एक टेराबाइट (TB) मेमोरी किसके समान है?
(a) 1024 KB
(b) 1024 1024 KB
(c) 1024 1024 1024 KB
(d) 1024 1024 1024 Bytes
Ans : (c)


53. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन आई.सी. टी. के बारे में सही है/है?
(P) : आई. सी. टी. एक परिवर्णी है‚ जिसका तात्पर्य इन्फोर्मेशन एंड कम्पीटिटिव टेक्नोलॉजी (सूचना एवं प्रतिस्पर्धात्मक प्रोद्यौगिकी) है।
(Q) : समावेशी शिक्षा में अधिगम समर्थन के लिए आई सी टी का प्रभावी उपयोग सभी शिक्षार्थीयों के लिए एक अच्छे शिक्षण का उदाहरण है।
(a) केवल (P) (b) केवल (Q)
(c) (P) और (Q) दोनों (d) न तो (P) और न ही (Q)
Ans. (b)


54. द्वि-अंकीय 1100110 का समतुल्य दशमलव कौनसा है?
(a) 102 (b) 204
(c) 153 (d) 51
Ans. (a)


55. जतिन के लेटपॉप में एक एल. सी. डी. स्क्रीन है। LCD निम्नलिखित में से किसका संक्षिप्ताक्षर है?
(a) लाइट क्रिस्टल डिस्प्ले (Light Crystal Display)
(b) लिक्विड कॉम्पैक्ट डिस्प्ले (Liquid Compact Display)
(c) लाइट कॉम्पैक्ट डिस्प्ले (Light Compact Display)
(d) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display)
Ans. (d)


56. निम्नलिखित में किसको द्वितीयक भण्डारण का एक रूप नहीं माना जाता है?
(a) रैम (b) फ्लॉपी डिस्क
(c) ऑप्टिकल डिस्क (d) फ्लैश ड्राइव
Ans. (a)


57. Which of the following devices enables a computer to transmit data over telephone lines? निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन पर डेटा संचारित करने में सक्षम बनाता है?
(a) CPU/सी.पी.यू. (b) Hub/हब
(c) Switch/स्वीच (d) Modem/मॉडेम
Ans. (d)


58. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शैक्षिक संस्थान के अनुक्षेत्र नाम (डोमेन नेम) से सामान्यत: सम्बद्ध होता है?
(a) .org (b) .edu
(c) .com (d) .inst
Ans. (b)


59. इरिक (ERIC), मेडलाइन (MEDLINE) और एबीआई/ इनफॉर्म (ABI/NFORM) इत्यादि उदाहरण हैं−
(a) Citation services / सिटेशन सर्विसेज
(b) Electronic databases / इलेक्ट्रॉनिक डाटाबेस
(c) Printed databases / प्रिन्टेड डाटाबेस
(d) Libraries / लाइब्रेरीस
Ans. (b)


60. सी.पी.यू. के दो मुख्य अवयव हैं
(a) कन्ट्रोल यूनिट और ए.एल.यू.
(b) ए.एल.यू. और बस
(c) कन्ट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(d) रजिस्टर और मेन मेमोरी
Ans : (a)


61. ज्वाइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट्स ग्रुप (जे पी ई जी) का उपयोग किसे कम्प्रेस करने के लिए किया जाता है?
(a) म्यूजिक (b) वीडियो
(c) इमेज (d) फ्रेम
Ans : (c)


62. वेब पेज के निर्माण हेतु निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(a) एचटीटीपी (b) यूआरएल
(c) एफटीपी (d) एचटीएमएल
Ans : (d)


63. आंकड़ा संचयन और गणना परिकलन के लिए कंप्यूटर द्वारा प्रयुक्त संख्या प्रणाली है?
(a) बाइनरी (b) ऑक्टल
(c) डेसिमल (d) हेक्साडेसिमल
Ans : (a)


64. एक वेब पेज की लोकेशन को विनिर्दिष्ट करने वाला पता क्या है?
(a) URL (b) DNS
(c) HTML (d) HTTP
Ans : (a)


65. RAM पद का क्या अभिप्राय है?
(a) मेमोरी जिसे केवल पढ़ा जा सकता है
(b) मेमोरी जिसे केवल लिखा ही जा सकता है
(c) मेमोरी जिसको स्थायी संग्रह के लिए प्रयोग किया जाता है
(d) मेमोरी जिसको पढ़ा भी और लिखा भी जा सकता है
Ans : (d)


66. प्रथम पीढ़ी कंप्यूटर द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर प्रयोग में लाया गया था?
(a) ट्राँजिस्टर्स (b) वैक्यूम ट्यूब
(c) वीएलएसआई (d) इंटिग्रेटेड सर्किट्स
Ans : (b)


67. निम्नलिखित में से कौन सा फाइल फार्मेट वीडियो फाइल का फार्मेट नहीं है?
(a) .AVI (b) .MOV
(c) .MP4 (d) .JPEG
Ans : (d)


68. किसी कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति में 960 K Bytes है। इस स्मृति में निहित बाइट की सही संख्या क्या है?
(a) 9608 (b) 9601000
(c) 9601024 (d) 96010241024
Ans : (c)


69. एस.एम.टी.पी. किसका परिवर्ती है?
(a) सिम्पल मेल ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल
(b) सिम्पल मेल टर्मिनल प्रोटोकॉल
(c) सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(d) सिम्पल मेल ट्रांजिशन प्रोटोकॉल
Ans : (c)


70. PDF stands for/पी.डी.एफ. का पूर्ण रूप है-
(a) Portable Document Format पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(b) Portable Data Format/पोर्टेबल डेटा फॉर्मेट
(c) Portable Document Form/पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फार्म
(d) Portable Data Form/पोर्टेबल डेटा फॉर्म
Ans.(a)


71. A Terabyte is equal to एक टेराबाइट किसके बराबर है?
(a) 1024 Megabytes/1024 मेगाबाइट
(b) 1024 Gigabytes/1024 गीगाबाइट
(c) 1024 ×1024 Kilobytes/ 1024×1024 किलोबाइट्स
(d) 1024 Kilobytes/1024 किलोबाइट
Ans.(b)


72. The binary equivalent of (-23)10 is (2’s complement system for negative number is used) (-23)10 का युग्म समतुल्य (बाइनरी इक्विवेलेंट) है (2 कंप्लीमेंट प्रणाली का प्रयोग ऋणात्मक संख्याओं के लिए किया गया है)
(a) 10111 (b) 01001
(c) 01010 (d) 01000
Ans.(d)


73. Which of the following are Operating Systems? निम्नांकित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम हैं?
(a) UNIX/यूनिक्स (b) Ubuntu/उबंटू
(c) Mac/मैक (d) Ada/एडा Code/ कूट:
(a) Only (a) and (c) (b) Only (a), (c) and (d)
(c) Only (a), (b) and (c) (d) Only (b) and (d)
Ans.(c)


74. IRC is the acronym of- आई.आर.सी किसका शब्द-संक्षेप है?
(a) International Relay Chat/इंटरनेशनल रिले चैट
(b) Internet Related Commerce इंटरनेट रिलेटेड कॉमर्स
(c) Internet Relay Chat/इंटरनेट रिले चैट
(d) Information Relay Centre/इन्फार्मेशन रिले सेंटर
Ans.(c)


75. MIME stands for- एम. आई.एम.ई का क्या अर्थ है?
(a) Multipurpose Internet Mail Extensions मल्टीपरपस इंटरनेट मेल एक्सटेंशनस
(b) Multipurpose Internet Mail Entity मल्टीपरपस इंटरनेट मेल एंटिटी
(c) Multiple Internet Mail Extensions मल्टीपल इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
(d) Multiple internet Mail Entities मल्टीपल इंटरनेट मेल एंटिटीज
Ans.(a)


76. Which of the following is a short-cut to “Undo Typing”/निम्नांकित में से कौन ‘‘अनडू टाइपिंग’’ का शॉर्टकट है?
(a) Ctrl+P (b) Ctrl+Y
(c) Ctrl+Z (d) Ctrl+S
Ans.(c)


77. ‘हाइपरमीडिया डाटाबेस’ में सूचना ‘बिट्स’ संगृहीत होती है:
(a) सिगनल्स के रूप में (b) क्यूब्स के रूप में
(c) नोड्स के रूप में (d) सिम्बस के रूप में
Ans: (c)


78. संचार पट्टिका ‘(कम्युनिकेशन्स बैण्डविड्थ)’ जिसमें सर्वाधिक क्षमता है तथा जो ‘माइक्रोवेव’ ‘केबल’ तथा ‘फाइबर ऑप्टिक्स लाइन्स’ के रूप में प्रयुक्त होता है उसे:
(a) ‘हाइपर-लिंग’ कहा जाता है।
(b) ‘ब्राडबैण्ड’ कहा जाता है।
(c) ‘बस विड्थ’ कहा जाता है।
(d) ‘कैरियर वेव’ कहा जाता है।
Ans: (b)


79. अधोलिखित में कौन कम्प्यूटर का लक्षण नहीं है?
(a) कम्प्यूटर ‘इलेक्ट्रिक मशीन’ है
(b) कम्प्यूटर स्वयं नहीं सोच सकता है।
(c) कम्प्यूटर त्रुटिमुक्त सुचनाएं तैयार करता हैं
(d) कम्प्यूटर किसी भी काल तक आंकड़ों को सुरक्षित रखता है।
Ans: (b)


80. एक इलेक्ट्रॉनिक ‘बिलबोर्ड’ जिसमें संक्षिप्त पाठ या आलेखी (ग्रैफिकल) विज्ञापन सन्देश होता है‚ उसे:
(a) ‘बुलेटिन’ कहा गया है। (b) ‘स्ट्रैप’ कहा गया है।
(c) ‘ब्रिज-लाइन’ कहा गया है। (d) ‘बैनर’ कहा गया है।
Ans: (b)


81. SITE का अर्थ है:
(a) सिस्टम फॉर इण्टरनेशनल टेक्नोलॉजी अॅन्ड इन्जीनिअरिंग
(b) सैटलाइट इन्स्ट्रक्शनल टेलीव्हीजन एक्सपरीमेण्ट
(c) साऊथ इण्डियन ट्रेड इस्टेट
(d) स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अॅन्ड इन्जीनिअरिंग
Ans: (b)


82. वेब द्वारा अधिक संख्या में ऐसी दस्तावेजों की प्राप्ति जिनमें सम्बन्धित सूचना का आभाव हो उसे कहा जाता है:
(a) क्षीण स्मरण प्रक्रिया (पूअर रिकाल)
(b) वेब सरकना (वेब कोल)
(c) प्रमित विधि की दुर्बलता (पूअर प्रीसिशन रेट)
(d) दुर्बल वेब प्रत्युत्तर (पूअर वेब रेसपोंस)
Ans: (a)


83. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) मोडेम एक सॉफ्टवेयर है।
(b) मोडेम‚ वोल्टेज को स्थिरीकरण करने में सहायता करता है।
(c) मोडेम एक आपरेटिंग सिस्टम है।
(d) मोडेम‚ अनालाग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में और इसके विपरीत बदलता है।
Ans: (d)


84. निम्न में से कम्प्यूटर की उपयुक्त परिभाषा कौन-सी है?
(a) कम्प्यूटर एक मशीन है जो सूचना की संधारित कर सकता है।
(b) कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो गुणात्मक और संख्यात्मक जानकारी को संगृहीत‚ पुन: प्राप्त और तीव्र गति से सही-सही संधारित कर सकता है।
(c) कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रिानिक डिवाइस है जो संख्यात्मक जानकारी को संग्रहीत‚ पुन: प्राप्त और तीव्र गति से संधारित कर सकता है।
(d) कम्प्यूटर एक मशीन है जो गुणात्मक जानकारी को संगृहीत पुन: प्राप्त और तीव्र गति से सही-सही संधारित कर सकता है।
Ans: (b)


85. निम्न में से ई-मेल के यू.आर.एल. (URL) का कौन-सा प्रारूप उपयुक्त है?
(a) www-mail.com (b) www@mail.com
(c) WWW@mail.com (d) www.mail.com
Ans: (b)


86. प्रत्येक कम्प्यूटर के ‘की-बोर्ड’ के प्रत्येक ‘करैक्टर’ की ASCII होती है‚ जिसका पूर्णरूप है :
(a) अमेरिकन स्टॉक कोड फार इन्फार्मेशन इण्टरचेंज
(b) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इण्टरचेंज
(c) अफ्रीकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इण्टरचेंज
(d) अडाप्टेबल स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन चेंज
Ans: (b)


87. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) का कौन-सा भाग आकलन करता है और निर्णय लेता है?
(a) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(b) अल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट
(c) अल्टरनेट लोकल यूनिट
(d) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
Ans: (a)


88. डी.पी.आई. दर्शाता है:
(a) डॉट पर इंच (b) डिजिट्स पर यूनिट
(c) डॉट्स पिक्सेल इंच (d) डाइग्राम्स पर इंच
Ans: (a)


89. एक प्रलेख का पाठ (text) चित्र‚ शीर्षक और फोटोग्राफ आदि निम्नलिखित में से किसमें अन्तनिर्हित होते हैं।
(a) डेक टॉप पब्लिशिंग (b) डेस्क टॉप प्रिण्टिंग
(c) डेस्क टॉप पब्लिशिंग (d) डेक टॉप प्रिण्टिंग
Ans: (c)


90 . एक अनुप्रयोग से दूसरे अनुप्रयोग में सामग्री का अन्तरण कहलाता है:
(a) डायनेमिक डिस्क एक्सचेंज
(b) डॉजी डेटा एक्सचेंज
(c) डॉगमेटिक डेटा एक्सचेंज
(d) डायनेमिक डेटा एक्सचेंज
Ans: (d)


91. सी.डी.रॉम का अर्थ है:
(a) कम्प्यूटर डिस्क रीड ऑनली मेमोरी
(b) कम्पैक्ट डिस्क रीड ओवर मेमोरी
(c) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(d) कम्प्यूटर डिस्क रीड ओवर मेमोरी
Ans: (c)


92. कम्प्यूटर का मस्तिष्क जो परिधीय (पेरीफेरियल्स) को नियंत्रण में रखता है उसे कहते है:
(a) कॉमन पावर यूनिट (b) कॉमन प्रोसेसिंग यूनिट
(c) सेण्ट्रल पावर यूनिट (d) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
Ans: (d)


93. डेटा को सुरक्षित स्टोर करने के लिए जिस माध्यम को इस्तेमाल करते हैं उसे कहते हैं-
(a) कम्पैक्ट डिस्क रिकॉर्डेबल
(b) कम्पप्यूटर डिस्क रिराइटेबल
(c) कम्पैक्ट डेटा रिराइटेबल
(d) कम्प्यूटर डेटा रिराइटेबल
Ans: (a)


94. रैम (आर.ए.एम) का अर्थ है:
(a) रैण्डम ऐक्सेस मेमोरी (b) रिजिड ऐक्सेस मेमोरी
(c) रैपिड ऐक्सेस मेमोरी (d) रिवाल्विंग ऐक्सेस मोमोरी
Ans: (a)


95. Corel Draw एक लोकप्रिय :
(a) चित्रण (Illustration) कार्यक्रम है
(b) प्रोग्रामिंग की भाषा है
(c) टेक्स्ट प्रोग्राम है
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Ans: (a)


96. निम्नलिखित में कौन-सी कम्प्यूटर भाषा नहीं है?
(a) पास्कल-PASCAL (b) यूनिक्स-UNIX
(c) फोरट्रान-FORTRAN (d) कोबाल-COBOL
Ans: (b)


97. एक की-बोर्ड में कम-से-कम :
(a) 91 कुंजी होती हैं (b) 101 कुंजी होती हैं
(c) 111 कुंजी होती हैं (d) 121 कुंजी होती हैं
Ans: (b)


98. WYSIWYG- किसी दस्तावेज को इस प्राकार पर्दे पर दिखलाता है‚ मानो वह वस्तुत: मुद्रित किया जाएगा :
(a) जो आप कहते हैं‚ वही आपको मिलता है।
(b) आप जो देखते हैं‚ वही आपको मिलता है।
(c) आप जो संचय करते हैं‚ वही आपको मिलता है।
(d) आप जो सुझाते हैं वही आपको मिलता है।
Ans: (b)


99. ‘सूक्ष्म प्रक्रिया’ निम्नलिखित में से किसके लिए बनी है?
(a) कम्प्यूटर (b) डिजीटल सिस्टम
(c) केलकुलेटर (d) इलेक्ट्रिक गुड्स
Ans: (a)


100. कम्प्यूटर प्रोग्रामों में त्रुटियों को कहा जाता है :
(a) फालिज (b) मिस्टेक
(c) बग्स (d) स्पाम
Ans: (c)


101. फायरवाल्स व्यवस्था निम्न में से किसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए उपयोग में किया जाता है?
(a) अनधिकृत प्रहार (b) वायरस प्रहार
(c) डाटा ड्राइवर प्रहार (d) अग्नि प्रहार
Ans: (b)


102. ब्लॉग क्या है?
(a) ऑन लाइन म्यूजिक
(b) इन्ट्रानेट
(c) ए पर्सनल और (OR) कार्पोरेट वेबसाइट इन द फार्म ऑफ ऑनलाइन जर्नल
(d) ए पर्सनल और (OR) कार्पोरेट गूगल सर्च
Ans: (c)


103. निम्न में से कौन-सी वेबसाइट भारतीय वैवाहिक वेबसाइट नहीं है?
(a) www.jeevansathi.com
(b) www.bharatmatrimony.com
(c) www.shaadi.com
(d) www.u.k.singlemuslim.com
Ans: (d)


104. www पर वेब पेजों को डालने के लिए आपको किसकी आवश्यकता है?
(a) एक इंटरनेट का कनेक्शन (b) एक वेब ब्राऊजर
(c) एक वेब सरवर (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (c)


105. एक कमपाइलर का प्रयोग निम्न को ऑबजैक्ट कोड में बदलने के लिए किया जाता है?
(a) उच्च स्तरीय भाषा (b) निम्न स्तरीय भाषा
(c) असैम्बली भाषा (d) प्राकृतिक भाषा
Ans: (a)


106. bit का तात्पर्य है :
(a) बाइनरी इन्फॉर्मेशन टर्म (b) बाइनरी डिजिट
(c) बाइनरी ट्री (d) बायवेरिएट थ्योरी
Ans: (b)


107. निम्न में से भण्डारण की सबसे बड़ी इकाई कौन-सी है?
(a) टेरा बाइट (b) मेगा बाइट
(c) किलो बाइट (d) गिगा बाइट
Ans: (a)


108. निम्नलिखित में से कौन-सी रैखिक डेटा संरचना नहीं है?
(a) एरे (b) बाइनरी ट्री
(c) क्यू (d) स्टेक
Ans: (b)


109. एक कम्प्यूटर अपने डाटा में कहां कुछ जोड़ता है और उसकी तुलना करता है?
(a) सी पी यू (b) मेमोरी
(c) हार्डडिस्क (d) प्लॉपी डिस्क
Ans: (a)


110. निम्नलिखित में से परिचालन विधि (ओपरेटिंग सिस्टम) का उदाहरण कौन-सा है?
(a) माइक्रोसॉप्ट वर्ड (b) माइक्रोसॉप्ट एक्सल
(c) माइक्रोसॉप्ट एक्सेस (d) माइक्रोसॉप्ट विंडोज
Ans: (d)


111. कम्प्यूटर के हार्डवेयर/सॉप्टवेयर को संचालित करने वाले कम्प्यूटर प्रोग्रामों का समुच्चय क्या कहलाता हैं?
(a) कॉम्पाइलर सिस्टम (b) ऑपरेशन सिस्टम
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम (d) कोई भी नहीं
Ans: (c)


112. इंटरनेट प्रौद्योगिकी में S/MIME का तात्पर्य है:
(a) सिक्योर मल्टीपरपज इंटरनेट मेंल एक्सटेंशन
(b) सिक्योर मल्टीमीडिया इंटरनेट में एक्सटेंशन
(c) सिंपल मल्टीपरपज इंटरनेट मेंल एक्सटेंशन
(d) सिम्पल मल्टीमीडिया इंटरनेट में एक्सटेंशन
Ans: (a)


113. एक अष्टकांक निकाय में निम्न चिन्ह होते हैं:
(a) 0 – 7 (b) 0 – 9
(c) 0 – 9‚ A – F (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


114. चिह्नित परिमाण प्रणाली में (-19)10 का द्वि-आधारी समतुल्य है:
(a) 11101100 (b) 11101101
(c) 10010011 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (d)


115. इन्टरनेट की भाषा में DNS का अर्थ है:
(a) डायनामिक नेम सिस्टम (b) डोमेन नेम सिस्टम
(c) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम (d) कोई भी नहीं
Ans: (b)


116. एच टी एम एल (HTML) इंगित करता है
(a) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्विज
(b) हाइपर टेक्स्ट मैनिपुलेशन लैंग्विज
(c) हाइपर टेक्स्ट मैनेजिंग लिंक्स
(d) हाइपर टेक्स्ट मैनिपुलेटिंग लिंक्स
Ans: (a)


117. उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा को निम्नांकित में से किसका उपयोग करके मशीन भाषा में बदला जा सकता है?
(a) ओरैकल (b) कॅम्पाइलर
(c) मैट लैब (d) अॅसेम्बलर
Ans: (b)


118. HTML (एच.टी.एम.एल.) का उपयोग क्या बनाने के लिये किया जाता है?
(a) मशीन भाषा प्रोग्राम (b) उच्च स्तर का प्रोग्राम
(c) वेब पेज (d) वेब सर्वर
Ans: (c)


119. DNS (डी.एन.एस.) पद का तात्पर्य है
(a) डोमेन नेम सिस्टम
(b) डिफेंस न्यूक्लियर सिस्टम
(c) डाऊनलोडेबल न्यू सॉफ्टवेयर
(d) डिपेंडेंट नेम सर्वर
Ans: (a)


120. ‘SITE’ पद का पूर्ण रूप है:
(a) सैटलाइट इण्डियन टेलीविजन एक्सपेरीमेन्ट
(b) सैटलाइट इन्टरनेशनल टेलीविजन एक्सपेरीमेन्ट
(c) सैटलाइट इन्सट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरीमेन्ट
(d) सैटलाइट इन्सट्रक्शनल टीचर्स एजुकेशन
Ans: (c)


121. इंटरनेट अन्वेषक किस प्रकार का है?
(a) प्रचालक पद्धति (b) कम्पाइलर
(c) ब्राउजर (d) IP पता (एड्रेस)
Ans: (c)


122. कम्प्यूटर के कीबोर्ड पर प्रत्येक कैरेक्टर का ASCII मूल्य/मान होता है जिसका अर्थ होता है
(a) अमेरिकन स्टॉक कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(b) अमेरिकन स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(c) अफ्रीकन स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(d) एडैपटेबल स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
Ans: (b)


123. निम्नलिखित में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
(a) पासकल (b) माइक्रोसोफ्ट ऑफिस
(c) जावा (d) C++
Ans: (b)


124. डी. ए. वी. पी. का पूर्ण रूप है:
(a) डाइरेक्टोरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एण्ड वॉकेल पब्लीसिटी
(b) डिवीजन ऑफ ऑडियो-विज्युअल पब्लीसिटी
(c) डिपार्टमेन्ट ऑफ ऑडियो-विज्युअल पब्लीसिटी
(d) डाइरेक्टोरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एण्ड विज्युअल पब्लीसिटी
Ans: (d)


125. एम.एस. वर्ड ऑफिस 2007 का फाइल एक्सटेंशन होता है-
(a) pdf (b) doc
(c) docx (d) txt
Ans: (c)


126. ए.एल.यू. का अर्थ है-
(a) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
(b) आल्टरनेट लोकल यूनिट
(c) आल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट
(d) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
Ans: (d)


127. एक व्यक्तिगत कम्प्यूटर के जिस सर्किट बोर्ड पर बहुत सारे चिप्स लगे होते हैं‚ उसे कहते हैं-
(a) माइक्रोप्रोसेसर (b) सिस्टम बोर्ड
(c) डॉटर बोर्ड (d) मदर बोर्ड
Ans: (d)


128. कम्पाइलर एक ऐसा सॉप्टवेयर होता है‚ जो निम्नलिखित परिर्वतन करता है-
(a) करेक्टर्स से बिट्स
(b) उच्च स्तरीय भाषा से मशीनी भाषा
(c) मशीनी भाषा से उच्च स्तरीय भाषा
(d) वर्ड्स से बिट्स
Ans: (b)


129. ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू’ से तात्पर्य है-
(a) वर्क विद वैब (b) वर्ड वाइड वैब
(c) वल्र्ड वाइड वैब (d) वर्थ व्हाइल वैब
Ans: (c)


130. एक हार्ड डिस्क ट्रेक्स में विभाजित होती है‚ जिसे निम्नलिखित में और उपविभाजित किया जाता है-
(a) क्लस्टर्स (b) सैक्टर्स
(c) वैक्टर्स (d) हैड्स
Ans: (b)


131. ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम‚ जो किसी प्रोग्राम को वक्तव्य वार मीशीनी भाषा में अनूदित करता है‚ उसे कहते हैं-
(a) कंपाइलर (b) सिमुलेटर
(c) ट्रान्सलेटर (d) इन्टरप्रैटर
Ans: (d)


132. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सोशल नेटवर्क है?
(a) अमेजोन कॉम (b) ई वे
(c) जीमेल कॉम (d) टि्वटर
Ans: (d)


133. जब कम्प्यूटर बूटिंग कर रहा हो तो मेमोरी में बी.आई.ओ.एस. किसके द्वारा लोड किया जा रहा होता है?
(a) आर.ए.एम. (RAM)
(b) आर.ओ.एम. (ROM)
(c) सी डी – आर ओ एम (CD-ROM)
(d) टी.सी.पी. (TCP)
Ans: (b)


134. निम्नलिखित में से कौन सा फाइल-प्रकार का/की छाया/बिन्दुरेखन नहीं है?
(a) पी.एन.जी. (b) जी.आई.एफ.
(c) बी.एम.पी. (d) जी.यू.आई.
Ans: (d)


135. टेलिविजन को चालू करने पर जो कण-कण से दिखाई पड़ते हैं‚ उन्हें निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) स्पार्कस (b) ग्रीन डाटस
(c) स्नो (d) रेन ड्राप्स
Ans: (c)


136. एफ.टी.पी.-इस संक्षिप्त रूप से क्या भाव है?
(a) फाइनल स्थानान्तरण प्रोटोकॉल
(b) त्वरित स्थानातन्तरण प्रोटोकॉल
(c) फाइल परिमार्गन प्रोटोकॉल
(d) फाइल स्थानान्तरण प्रक्रिया
Ans: (a)


137. CSS का सम्पूर्ण रूप हैं
(a) Cascading Style Sheets
(b) Collecting Style Sheets
(c) Comparative Style Sheets
(d) Comprehensive Style Sheets
Ans: (a)


138. MOOC का पूर्ण रूप है
(a) Media Online Open Course
(b) Massachusetts Open Online Course
(c) Massive Open Online Course
(d) Myrind Open Online Course
Ans: (c)


139. gif, jpg, bpm, png का प्रयोग फाइल्स के विस्तार के रूप में किया जाता है‚ जो भंडारण करती हैं
(a) ऑडियो डाटा (b) इमेज डाटा
(c) वीडियो डाटा (d) टैक्स्ट डाटा
Ans: (b)


140. A-F तक के प्रतीकों को निम्नलिखित में से किसमें प्रयोग किया गया है?
(a) द्विआधारी अंक प्रणाली (b) दशमलव अंक प्रणाली
(c) षडदशमलव अंक प्रणाली (d) अष्टभुजा अंक प्रणाली
Ans: (c)


141. दशमलव अंक 35 का द्विआधारी समतुल्य है
(a) 100011 (b) 110001
(c) 110101 (d) 101011
Ans: (a)


142. निम्नलिखित में से कौन निशुल्क दोत साफ्टवेयर नहीं है?
(a) फेडोरा लाइनैक्स (b) ओपन ऑफिस
(c) अपाचे एच टी टी पी सर्वर (d) इंटरनेट एक्सप्लोरर
Ans: (d)


143. निम्नलिखित में से कौन निवेशी (इनपुट) डिवाइस नहीं है?
(a) कीबोर्ड (b) जॉयस्टिक
(c) मॉनीटर (d) माइक्रोफोन
Ans: (c)


144. एनÊएमÊईÊआईÊसीÊटीÊ का अर्थ है:
(a) नेशनल मिशन ऑन ई-गवर्नेंस थ्रू आईÊसीÊटीÊ
(b) नेशनल मिशन ऑन ई-कॉमर्स थ्रू आईÊसीÊटीÊ
(c) नेशनल मिशन ऑन ई-लर्निंग थ्रू आईÊसीÊटीÊ
(d) नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू आईÊसीÊटीÊ
Ans: (d)


145. ए.एस.सी.आई.आई. एक कैरेक्टर एन-कोडिंग स्कीम है‚ जो वैयक्तिक कंप्यूटर द्वारा नियोजित की जाती है ताकि ऐसे विभिन्न कैरेक्टरों‚ संख्याओं और नियंत्रण कुंजियों को व्यक्त किया जा सके‚ जिनका कम्प्यूटर प्रयोक्ता की-बोर्ड पर चयन करता है‚ ए.एस.सी.आई. आई. …………. के लिए एक एक्रोनिम (परिवर्णी) है।
(a) सूचना के अंतर्विनिमय के लिए अमरीकी मानक कोड
(b) बुद्धिमत्तापूर्ण सूचना के लिए अमरीकी मानक कोड
(c) सूचना की सत्यनिष्ठा के लिए अमरीकी मानक कोड
(d) पृथक् सूचना के लिए अमरीकी मानक कोड
Ans : (a)


146. यदि दाशमिक संख्या 48 का द्विआधारी समतुल्य 110000 है‚ तो दाशमिक संख्या 51 का द्विआधारी समतुल्य है
(a) 110011 (b) 110010
(c) 110001 (d) 110100
Ans : (a)


147. सी.डी. रॉम में फाइल को कॉपी करने की प्रक्रिया को ऐसे जाना जाता है:
(a) बर्निंग (b) ़िजप्पिंग
(c) डिजिटाइजिंग (d) रिप्पिंग
Ans : (a)


148. DVD technology uses an optical media to store the digital data. DVD is an acronym for . ‘डी. वी. डी.’ प्रौद्योगिकी में डिजिटल डाटा के भंडारण के लिए ऑप्टिकल मीडिया का उपयोग किया जाता है। ‘डी.वी.डी.’ परिवर्णी किसके लिये हैं ?
(a) Digital vector Disc/डिजिटल वेक्टर डिस्क
(b) Digital Volume Disc/डिजिटल वॉल्यूम डिस्क
(c) Digital Versatile Disc/डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(d) Digital Visualization Disc डिजिटल विजुअलाइजेशन डिस्क
Ans : (c)


149. Which of the following correctly lists computer memeory types from highest to lowest speed निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर मेमोरी प्रकारों में से उच्चतम से न्यूनतम गति (स्पीड) को सूचीबद्ध करता है?
(a) Secondary Storage ; Main Memory (RAM); Cache Memory ; CPU Registeres सेकेंडरी स्टोरेज‚ मेन मेमोरी (आर. ए. एम.) कैशे मेमोरी‚ सी.पी. यू. रजिस्टर्स
(b) CPU Registers; Cache Memory; Secondary Storage; Main Memory (RAM) सी.पी. यू. रजिस्टर्स‚कैशे मेमोरी‚ सेंकेडरी स्टोरेज‚ मेन मेमोरी (आर. ए. एम.)
(c) CPU Registers; Cache Memory; Main Memory (RAM) ; Secondary Storage सी.पी. यू. रजिस्टर्स‚कैशे मेमोरी‚ मेन मेमोरी (आर.ए. एम.) सेकेंडरी स्टोरेज
(d) cache Memory; CPU Registers ; Main Memory (RAM); Secondary Storage कैशे मेमोरी‚ सी.पी.यू. रजिस्टर्स‚ मेन मेमोरी (आर.ए.एम.) ; सेकेंडरी स्टोरेज
Ans : (c)


150. Which of the following statement (s) is/are TRUE ? निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ? S1 : The decimal number 11 is larger than the hexadecimal nuber 11. दशमलव संख्या 11 षोडश संख्या 11 से बड़ी है। S2 : In the binary number 1110.101, the fractional part has the decimal values as 0.625 द्विआधारी संख्या 1110.101 के आंशिक भाग का दशमलव मान 0.625 है।
(a) S1 only / S1 केवल
(b) S2 only / S2 केवल
(c) Both S1 and S2 / S1 और S2
(d) Neither S1 nor S2 /न ही S1, न ही S2
Ans : (b)


151. What is the full form of USB as used in computer related activities? कम्प्यूटर से सम्बन्धित कार्यों में प्रयोग हेतु यू.एस.बी. का पूरा रूप क्या है?
(a) United Serial Bus/यूनाइटेड सीरियल बस
(b) Ultra Security Block/अल्ट्रा सिक्योरिटी ब्लॉक
(c) Universal Security Block यूनिवर्सल सिक्योरिटी ब्लॉक
(d) Universal Serial Bus/यूनिवर्सल सीरियल बस
Ans : (d)


152. What is the name for a webpage address? वेब पृष्ठ पते (एड्रेस) के लिए क्या नाम है?
(a) URL/यू.आर.एल. (b) Domain/डोमेन
(c) Directory/डायरेक्टरी (d) Protocol/प्रोटोकॉल
Ans : (a)


153. With regard to computer memory, which of the following statement(s) is/are TRUE?/कम्प्यूटर मेमोरी के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/कौन से कथन सही है/हैं? P : Read Only Memory (ROM) is ‘volatile’ memory./रीड ओनली मेमोरी (ROM) ‘वॉलेटाइल’ मेमोरी है। Q : Random Access Memory (RAM) is ‘volatile’ memory./रैन्डम एक्सेस मेमोरी (RAM) ‘वॉलेटाइल’ मेमोरी है। R : Secondary Memory is ‘volatile’ memory. सेकन्डरी मेमोरी ‘वॉलेटाइल’ मेमोरी है।
(a) P and R only/केवल P और R
(b) P only/केवल P
(c) Q only/केवल Q
(d) P and Q only/केवल P और Q
Ans. (c)


154. A new Laptop has been produced that weight less, is smaller and uses less power than previous Laptop models. Which of the following technologies has been used to accomplish this?/एक नए लैपटॉप का निर्माण किया गया है‚ जिसका भार कम है और अधिक लघु है तथा अपने पूर्ववर्ती मॉडल्स की तुलना में कम बिजली का उपयोग होता है। इसको बनाने में निम्नलिखित में से किस प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है?
(a) Solid State Hard Drive सोलिड स्टेट हार्ड ड्राइव
(b) Universal Serial Bus Mouse यूनिवर्सल सीरियल बस माउस
(c) Faster Random Access Memory फास्टर रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(d) Blu Ray Drive/ब्ल्यू रे ड्राइव
Ans. (a)


155. Which of the following statements. Rearding the term ICT is/ are TRUE?/आई.सी.टी. शब्द पद के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं? P : ICT is an acronym that stands for Indian Classical Technology./आई.सी.टी. प्रथमाक्षरी नाम है‚ जिसका पूरा नाम इंडियन क्लासीकल टेक्नोलॉजी है। Q : Converging technologies that exemplify ICT include the merging of audio-visual, telephone and computer networks through a common cabling system./आई.सी.टी. के अंतर्गत वे परिणामी प्रावधिकी सम्मिलित हैं जिनके अंतर्गत श्रव्य-दृश्य‚ दूरभाष और कम्प्यूटर (संगणक) नेटवर्क एक साथ समान केबलिंग प्रणाली द्वारा संयोजित किए जाते हैं।
(a) Neither P nor Q/न तो P और न ही Q
(b) P only/केवल P
(c) Q only/केवल Q
(d) P and Q/ P और Q
Ans. (c)


156. Read the following spreadsheet (MS-EXCEL): निम्नलिखित स्प्रेडशीट (एम.एस.- एक्सेल) को पढ़िए: EXCEL Spreadsheet / एक्सेल स्प्रेडशीट A B C 1 10 16 2 20 3 8 4 12 5 0 The equation in cell B2 is = A2 +$B $1. The equation is then copied and pasted to cells B3, B4 and B5. What should be the value in B3? सेल B3 का समीकरण है = A2 +$B $1. इसके बाद इस समीकरण को कॉपी किया जाता है और B3, B4 और B5 में पेस्ट कर दिया जाता है। B3 का मान क्या होना चाहिए?
(a) 36 (b) 24
(c) 44 (d) 56
Ans :(b)


157. Which piece of the computer hardware is known as the “brain” of the computer and is responsible for processing instructions? कम्प्यूटर हार्डवेयर के किस भाग को कम्प्यूटर के ‘‘मस्तिष्क’’ के नाम से जाना जाता है और अनुदेशों को संसाधित करने के लिए उत्तरदायी है?
(a) CPU/सी.पी.यू. (b) Motherboard/मदरबोर्ड
(c) ROM/आर.ओ.एम. (d) RAM /आर.ए.एम.
Ans :(a)


158. A small text file stored on user’s computer by some websites in order to recognize and keep track of user’s preferences is called : प्रयोक्ता की प्राथमिकताओं की पहचान करने तथा उस पर निगरानी रखने के क्रम में किसी वेबसाइट द्वारा प्रयोक्ता के कम्प्यूटर में स्टोर की गई एक लघु टेक्स्ट फाइल कहलाती है−
(a) History / हिस्ट्री (b) Log / लॉग
(c) Cookie / कुकी (d) Report / रिपोर्ट
Ans. (c)


159. ———– denotes an error in a computer program. —— कम्प्यूटर प्रोग्राम में किसी त्रुटि को दर्शाता है।
(a) Virus / वायरस (b) Bit / बिट
(c) Bug / बग (d) Spam / स्पैम
Ans. (c)


160. The output quality of a printer is measured by : प्रिन्टर की आउटपुट गुणवत्ता मापी जाती है−
(a) Digits per inch / डिजिट्स प्रति इंच
(b) Dots per inch / डॉट्स प्रति इंच
(c) Dots per cm / डॉट्स प्रति सेंटीमीटर
(d) Dots per mm / डॉट्स प्रति मिलीमीटर
Ans. (b)


161. Which of the following are audio file formats? निम्नलिखित में से कौन से ऑडियो फाईल फॉर्मेट हैं?
1. .wav / . डब्लू ए वी
2. .aac / . ए ए सी
3. .wmv / . डब्लू एम वी
4. .flv / . एफ एल वी Code :
(a) (1) and (2) / (1) और (2)
(b) (2) and (3) / (2) और (3)
(c) (3) and (4) / (3) और (4)
(d) (1) and (4) / (1) और (4)
Ans. (a)


162. In computer terminology, which of the following best describes a device driver? कम्प्यूटर की शब्दावली में‚ निम्नांकित में से कौन एक डिवाइस ड्राइवर की उत्तम परिभाषा है?
(a) Software that allows the user to control the operating system./वह सॉफ्टवेयर जो प्रयोक्ता को ऑपरेटिंग सिस्टम का नियंत्रण करने की आजादी देता है।
(b) Hardware that allows the user to control the operating system. / वह हार्डवेयर जो प्रयोक्ता को ऑपरेटिंग सिस्टम का नियंत्रण करने की आजादी देता है।
(c) Software that allows interaction between peripheral devices and the operating system. वह सॉफ्टवेयर जिसके कारण अवधारक उपकरणों और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच अंत:क्रिया होती है।
(d) Hardware that allows interaction between peripheral devices and the operating system. वह हार्डवेयर जिसके कारण अवआधारक उपकरणों और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच अंत:क्रिया होती है।
Ans. (c)


164. Using a word processing software, an image on page two of a document is to be repeated on page four of the same document. Which of the following would enable this to happen? एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हुए‚ किसी प्रलेख के पृष्ठ दो के किसी चित्र को उसी प्रलेख के पृष्ठ चार पर दोहराना होता है। इसे निम्नांकित में से किस माध्यम से किया जाएगा?
(a) Cut and Paste / काटना और सटाना
(b) Copy and Paste / प्रतिलिपि और सटाना
(c) Find and Replace / ढूँढ़ना और प्रतिस्थापित करना
(d) Format and Replace / फॉर्मेट और प्रतिस्थापित करना
Ans. (b)


165. There are two sets given below. Set–I specifies the IT related acronyms, while Set–II indicates their functions. Match the two and give your answer by selecting the appropriate code. नीचे दो समूह दिए गए हैं। समूह–I में आईटी से सम्बन्धित शब्द-संक्षेप दिए गए हैं‚ जबकि समूह–II में उनके क्रियाकलाप दिए गए हैं। दोनों समूहों को सुमेलित करें और उपयुक्त कूट का चयन करते हुए उत्तर दें। Set–I (Acronyms) समूह-I (शब्द संक्षेप) Set–II (Functions) समूह-II (क्रिया-कलाप)
(a) CPU सी.पी.यू.
(i) Type of technology used on a flat-screen monitor. एक चपटे स्क्रीन वाले मॉनीटर पर प्रयुक्त तकनीकी।
(b) RAM आर.ए.एम. (ii) Controls all the functions performed by the computer’s other components. कम्प्यूटर के अन्य घटकों के सभी कार्यों का नियंत्रण करता है।
(c) ROM आर.ओ.एम. (iii) Temporary storage, also known as primary storage. अस्थायी भण्डारण‚ जिसे प्राथमिक भण्डारण के रूप में भी जाना जाता है।
(d) LCD एल.सी.डी. (iv) Permanent storage that is not erased when the computer’s power is turned off. स्थायी भंडारण जो कम्प्यूटर का विद्युत प्रवाह रुकने के बाद भी नहीं मिटता। Code : / कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (ii) (iv) (iii) (i)
(b) (i) (iv) (iii) (ii)
(c) (i) (iii) (iv) (ii)
(d) (ii) (iii) (iv) (i)
Ans. (d)


166. In comparison to secondary storage, the primary storage is : द्वितीयक भण्डारण (सेकेंड्री स्टोरेज) की तुलना में प्राथमिक भण्डारण (प्राइमरी स्टोरेज) है−
(a) Slower and lesser expensive धीमा और कम खर्चीला
(b) Faster and more expensive तेज और ज्यादा खर्चीला
(c) Faster and lesser expensive तेज और कम खर्चीला
(d) Slower and more expensive धीमा और ज्यादा खर्चीला
Ans. (b)


167. SIM means / सिम का अर्थ है−
(a) Special Identity Module स्पेशल आइडेंटिटी मॉड्युल
(b) Subscriber Identity Module सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्युल
(c) Subscriber Information Module सब्सक्राइबर इनफार्मेशन मॉड्युल
(d) System Information Module सिस्टम इनफार्मेशन मॉड्युल
Ans. (b)


168. Which of the following are pointing devices? निम्नलिखित में से कौन-से प्वाइंटिंग उपकरण है? (1) Trackball / ट्रैकबॉल (2) Touchscreen / टचस्क्रीन (3) Graphic Tablet / ग्राफिक टैबलेट (4) Joystick / जॉयस्टिक Code : / कूट :
(a) (1) only केवल (1)
(b) (1) and (4)/(1) और (4)
(c) (1), (2) and (4)/(1)‚ (2) और (4)
(d) (1), (2), (3) and (4)/(1)‚ (2)‚ (3) और (4)
Ans. (d)


169. Match the following : निम्नलिखित का मिलान करें : List–I सूची−I List–II सूची−II
(a) Browser ब्राउजर
(i) Outlook आउटलुक
(b) Programming Language प्रोग्रामिंग लेंगुएज (ii) DOS डॉस
(c) Operating System ऑपरेटिंग सिस्टम (iii) Internet Explorer इंटरनेट एक्सप्लोरर
(d) E-mail ई-मेल (iv) Fortran फोरट्रान The correct code is : सही कूट है :
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (iii) (ii) (iv)
(b) (iii) (iv) (ii) (i)
(c) (ii) (iii) (iv) (i)
(d) (iv) (iii) (ii) (i)
Ans. (b)


170. R.F.Id. stands for? आर.एफ.आई.डी. किसका शब्द-संक्षेप है?
(a) Roaming Frequency Identification रोमिंग फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
(b) Radio Frequency Identification रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
(c) Runtime Frequency Identification रनटाइम फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
(d) Remote Frequency Identification रिमोट फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
Ans. (b)


171. If the binary equivalent of the decimal number 53 is 110101, then the binary equivalent of the decimal number 50 is given by : यदि दशमलव संख्या 53 का युग्म समतुल्य (बाइनरी इक्विवेलेंट) 110101 है तो दशमलव संख्या 50 का युग्म समतुल्य होगा−
(a) 110011 (b) 110010
(c) 110001 (d) 110100
Ans. (b)


172. Which one of the following is not part of suite of products of Microsoft Office? निम्नलिखित में से कौन-सा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के उत्पादों के समूह का हिस्सा नहीं है।
(a) Microsoft Excel / माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
(b) Microsoft PowerPoint / माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
(c) Microsoft Publisher / माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर
(d) Microsoft Windows / माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
Ans. (d)


173. नीचे दो समूह दिए गए हैं। समूह–I में आई.टी. से सम्बन्धित शब्द-संक्षेप हैं जबकि समूह–II में उनके अर्थ हैं। दोनों समूहों को सुमेलित करें और उचित कूट का चयन करते हुए उत्तर दें। Set–I
(R) समूह−I (शब्द-संक्षेप) Set–II
(C) समूह–II (अर्थ)
(a) डी.पी.आई. (i) एक लेजर प्रिंटर की रिजोल्यूशन की माप करता है।
(b) सी.आर.टी. (ii) रीड-ओनली स्टोरेज का एक उदाहरण
(c) एन.आई.सी. (iii) एक प्रकार का कम्प्यूटर मॉनीटर
(d) सीडी-रोम (iv) एक कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से जुड़ने में मदद करता है। Code : / कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (iv) (iii) (ii)
(b) (ii) (iii) (iv) (i)
(c) (i) (iii) (iv) (ii)
(d) (ii) (iv) (iii) (i)
Ans. (c)


174. कम्प्यूटर को चलाने वाला कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर‚ जिसमें कार्यों की अनुसूची बनाना‚ भंडारण प्रबंधन और अवधारकों के साथ सम्प्रेषण संचालन शामिल है‚ क्या कहलाता है?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम (b) एप्लीकेशन सुइट
(c) डिवाइस ड्राइवर (d) ब्लूटुथ प्रौद्योगिकी
Ans :(a)


175. The following list indicates different types of computer file formats. Which of them is devoted exclusively to graphic file formats?
(a) GIF, JPEG, DOC (b) PNG, GIF, JPEG
(c) TIFF, XLS, PNG (d) JPEG, TIFF, HTML
Ans :(b)


176. Read the following spreadsheet (MS-EXCEL) : EXCEL Spreadsheet निम्नलिखित स्प्रेडशीट (एम.एस.−एक्सेल) को पढ़िए− A B C 1 10 16 2 20 3 8 4 12 5 0 The equation in cell B2 is = A2 + B1. सेल B2 में समीकरण है = A2 + B1. This equation is then copied and pasted to cells B3, B4 and B5. What should be the value in B5? / इसके बाद समीकरण को कॉपी किया जाता है और B3, B4 और B5 में पेस्ट कर दिया जाता है। B5 का मान क्या होना चाहिए?
(a) 36 (b) 24
(c) 44 (d) 56
Ans. (d)


177. Which one of the following pairs least matches in respect of Computers? कम्प्यूटर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म कम से कम सुमेलित है?
(a) 1 Gigabyte 1 गीगाबाइट : (1024) (1024) (1024) Bytes (बाइट्स)
(b) LCD एल.सी.डी. : Light Crystal Display लाइट क्रिस्टल डिस्प्ले
(c) USB यू.एस.बी. : Universal Serial Bus यूनिवर्सल सीरियल बस
(d) GUI जी.यू.आई. : Graphical User Interface ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
Ans. (b)


B. इण्टरनेट एवं इन्ट्रानेट (Basics of Internet and Intranet)
178. उस विकल्प का चयन करें जिसमें विशेष रूप से पाठ फाइल प्रारूप है−

(a) JPEG, MP3, RTF (b) CSV, RTF, TXT
(c) GIF, JPEG, MP3 (d) CSV, MP3, PDF
Ans. (b)


179. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) लोकल एरिया नेटवर्क (एल ए एन) सामान्यत: एक ब्रांड के कम्प्यूटर पर अवस्थित होते है।
(b) परिवर्णी शब्द आई एस पी का आशय इंटरनेट स्टैंडर्ड प्रोवाइडर से है। सही विकल्प चुनें−
(a) केवल (a)
(b) केवल (a)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) (a) और (b) दोनों में से कोई नहीं
Ans. (d)


180. उस विकल्प को चुनें जिसमें इंटरनेट पर ध्वनि फाइलों के वितरण के लिए उपयुक्त फॉरमेट की फाइलें होती हैं?
(a) डब्ल्यू एम वी‚ एमपी 4‚ डब्ल्यू एम ए‚ एमपी 3
(b) ए वी आई‚ एम आई डी आई‚ डब्ल्यू ए वी‚ एमपी 3
(c) ए वी आई‚ एम ओ वी‚ डब्ल्यू एम वी‚ एमपी 3
(d) एम आई डी आई‚ डब्ल्यू ए बी‚ डब्ल्यू एम ए‚ एमपी3
Ans. (d)


181. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है?
(a) गूगल का वेब ब्राउजर ‘क्रोम’ कहलाता है।
(b) एप्पल का वेब ब्राउजर ‘सफारी’ कहलाता है।
(c) ‘मोजिला फायरफोक्स’ एक ओपन सोर्स वेब ब्राउजिंग साफ्टवेयर है। सही विकल्प चुनिए−
(a) केवल (a) और (b)
(b) केवल (a) और (c)
(c) केवल (b) और (c)
(d) केवल (a), (b) और (c)
Ans. (d)


182. निम्नलिखित में से कौन कथन सही है/हैं?
(a) www नेटवर्कों का एक नेटवर्क है जो प्रथमत: चार कंम्प्यूटर नोडों के साथ शुरु हुआ था।
(b) www इंटरनेट पर चलने वाली एक सेवा है। सही विकल्प चुनिए :
(a) केवल (a)
(b) केवल (b)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) न तो (a) और न ही (b)
Ans. (b)


183. ………एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है‚ जिसे कम दूरी पर डाटा को भेजने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में बनाया गया है।
(a) WiFi (b) ब्लूटूथ
(c) मोडेम (d) USB
Ans. (b)


184. पी सी आई का परिवर्णी है−
(a) पार्सियल कम्पोनेंट इंटरकनेक्ट
(b) पार्सियल कम्पोनेंट इंटरेक्शन
(c) पेरिफेरल कम्पोनेंट इंटरकनेक्ट
(d) पेरिफेरल कम्पोनेंट इंटरेक्शन
Ans. (c)


185. शोध में निम्नांकित आई सी टी में से किस का अनुप्रयोग वांछित सूचना का व्यापक प्रसार और पहुँच को सुनिश्चित करेगा?
(a) एल ए एन (b) डब्ल्यू ए एन
(c) स्काइप (d) इन्ट्रानेट
Ans. (b)


186. नीचे दिए गए दो कथनों में से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को तर्क (R) कहा गया है− अभिकथन (A) : स्निफिंग का प्रयोग डाटा चोरी अथवा किसी नेटवर्क से संबंधित तर्क (R) : स्निफिंग प्रदत्त नेटवर्क के माध्यम से गुजरने वाले सभी डाटा पैकेटों की निगरानी और उन्हें कब्जे में लेने की एक प्रक्रिया होती है। उपरोक्त दोनों कथनों के आलोक में‚ निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(a) दोनों (A) और (R) सत्य हैं तथा (R) के माध्यम से
(A) की सही व्याख्या की गई है।
(b) दोनों (A) और (R) सत्य हैं‚ किन्तु (R) के माध्यम से
(A) की सही व्याख्या नहीं की गई है।
(c) (A) सत्य है‚ किन्तु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है‚ किन्तु (R) सत्य है।
Ans. (a)


187. नीचे दो कथन दिए गए हैं‚ एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है− अभिकथन (A) : इंटरनेट अंत: संयोजित कम्प्यूटर नेटवर्कों का एक समुच्चय है जो तांबे के तार‚ फाइबर-ऑप्टिक केबल‚ वायरलेस कनेक्शन‚ इत्यादि जैसे संचरण माध्यमों से जुड़ा होता है। तर्क (R) : वल्र्ड वाइड वेब अंत: संयोजित प्रलेखों का एक समुच्चय है। उपरोक्त दोनों कथनों के आलोक में‚ निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(a) (A) और (R) दोंनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) सही नहीं है।
(d) (A) सही नहीं है‚ किन्तु (R) सत्य है।
Ans. (b)


188. निम्नलिखित में से कौन एक सर्च इंजन है?
(a) इंटरनेट (b) बिंग
(c) स्काइप (d) एक्रोबैट रीडर
Ans. (b)


189. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार का मालवेयर है जिसे सॉफ्टवेयर सिस्टम में जानबूझ कर डाल दिया जाता है जो पूर्वनिर्धारित स्थितियां उत्पन्न होने पर दुराग्रहपूर्ण प्रकार्य शुरू कर देता है−
(a) वॉर्म (b) ट्रोजन
Ans. (d)


190. A set of rules used in communications in a network is called : एक नेटवर्क के सम्प्रेषण में प्रयुक्त नियमों के समुच्चय को कहा जाता है−
(a) Interface/इंटरफेस (b) Protocol/ प्रोटोकॉल
(c) Address/एड्रेस (d) Reference/रेफरेंस
Ans. (b)


191. संस्थानों के अन्तर्गत आंतरिक संचार किसके द्वारा किया जाता है?
(a) लैन (एल.ए.एन) (b) वैन (डब्ल्यू.ए.एन)
(c) इ.बी.बी (d) एम.एम.एस
Ans: (a)


192. एल.ए. एन. (LAN) सम्बोधित करता है:
(a) लोकल एण्ड नेशनल (b) लोकल ऐरिया नेटवर्क
(c) लार्ज एरिया नेटवर्क (d) लाइव ऐरिया नेटवर्क
Ans: (b)


193. ऐसा वायरस जिससे ‘यूजर इन्टरेक्शन’ के बिना ही एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में अंतरित किया जा सकता है‚ इसे क्या कहा जाता है?
(a) वर्म (b) ट्रोजन
(c) की लोगिंग (d) बूट सेक्टर वायरस
Ans. (a)


194. निम्नलिखित में से कौनसा वेब ब्राउजर नहीं है?
(a) इंटरनेट एक्सप्लोरर (b) मोजिला फायर फॉक्स
(c) गूगल क्रोम (d) याहू
Ans : (d)


195. निम्नलिखित में से कौन विकी (WiKi) का उत्तम विवरण देता है:
(a) एक प्रणाली‚ जो उपयोगकर्ताओं को एक वेबसाइट पर सूचना जोड़ने देती है‚ लेकिन पूर्व में विद्यमान किसी भी सूचना को परिवर्तित करने नहीं देती।
(b) एक प्रणाली‚ जो प्रत्यक्ष रूप से वेब ब्राउजर से अपनी विषयवस्तु के प्रतिभागपरक आशोधन की अनुमति देती है।
(c) एक प्रणाली‚ जो सार्वजनिक रूप से अभिगम्य एक व्यक्तिगत विवरण के रूप में कार्य करती है।
(d) एक प्रणाली‚ जो एक ब्लॉग के भीतर आशोधन की निगरानी करती है।
Ans. (b)


196. किसी भवन के अंदर लगाया जाने वाला कम्प्यूटर नेटवर्क है?
(a) WAN (b) MAN
(c) LAN (d) SAN
Ans. (c)


197. निम्नलिखित में से कौन सर्च इंजन है?
(a) फ्लैश (b) फायर फॉक्स
(c) इन्टरनेट एक्सप्लोरर (d) गूगल
Ans : (d)


198. At which layer of OSI Model of Networking, HTTP works? नेटवर्किंग के ओ.एस.आई. मॉडल के किस स्तर पर‚ एच.टी.टी.पी. कार्य करता है?
(a) Physical Layer/भौतिक स्तर
(b) Transport Layer/परिवहन स्तर
(c) Network Layer/नेटवर्क स्तर
(d) Application Layer/अनुप्रयोग स्तर
Ans.(c)


199. रेखा-मार्ग (लाइन-एक्सेस) और टकराव का परिहार मुख्य कार्य है:
(a) CPU के (b) मॉनिटर के
(c) नेटवर्क प्रोटोकॉल के (d) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क के
Ans: (c)


200. इन्टरनेट पर वीडियो प्रसारण जो विलम्बित प्रत्यक्ष प्रसार का रूप धारण करता है उसे कहते हैं:
(a) वास्तविक वीडियो (वरच्यूल वीडियो)
(b) प्रत्यक्ष प्रसारण
(c) वीडियो स्थानान्तरण
(d) समय मूलक वीडियो
Ans: (d)


201. सामान्य दूरभाष का व्यवहार एक इंटरनेट उपादेय के प्रकार को कहते हैं:
(a) वॉइस नेट (b) वॉइस टेलीफोन
(c) वॉइस लाइन (d) वॉइस पोर्टल
Ans: (c)


202. इण्टरनेट वाले कम्प्यूटरों की पहचान किससे होती है?
(a) ई-मेल एड्रेस (b) स्ट्रीट एड्रेस
(c) आई पी एड्रेस (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


203. निम्नलिखित में से कौन-सा अन्य से भिन्न है?
(a) गूगल (b) विंडोज
(c) लाइनेक्स (d) मैक
Ans: (a)


204. निम्नलिखित में से कौ-सा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (IPS) नहीं है?
(a) MTNL (एम टी एन एल)
(b) BSNL (बी एस एन एल)
(c) एरनेट इंडिया (ई: आर. एन. ई. टी. इण्डिया)
(d) इन्फोटेक इण्डिया लिमिटेड
Ans: (d)


205. IPv4 और IPv6 पते (एड्रेस) हैं‚ जिनका उपयोग इंटरनेट पर कम्प्यूटरों की पहचान करने के लिये किया जाता है। निम्नलिखित में से सही कथन ज्ञात कीजिये:
(a) IPv4 के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या IPv6 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या से ज्यादा है।
(b) IPv4 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या IPv6 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या के जितनी है।
(c) IPv4 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या IPv6 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या से कम होती है।
(d) IPv4 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स 64 होते हैं।
Ans: (c)


206. मोबाइल फोन पर निम्नलिखित में से कौन-सी प्रचालन पद्धति उपयोग की जाती है?
(a) विंडो विस्टा (b) एण्ड्रॉयड
(c) विंडोस XP (d) ये सभी
Ans: (b)


207. यदि बेस x में (y)x संख्या y निरूपित करता है‚ तो निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे लघुतम है?
(a) (1111) 2
(b) (1111) 8
(c) (1111) 10
(d) (1111) 16
Ans: (b)


208. TCP/IP आवश्यक है यदि एक को निम्नलिखित से संबद्ध किया जाता है :
(a) फोन लाइन (b) LAN
(c) इंटरनेट (d) सर्वर
Ans : (c)


209. एक गिगाबाइट निम्नलिखित के बराबर होता है
(a) 1024 मैगाबाइट्स (b) 1024 किलोबाइस
(c) 1024 टेराबाइट्स (d) 1024 बाइट्स
Ans: (a)


210. वर्चुअल रियलिटी उपलब्ध कराती है-
(a) सुस्पष्ट चित्र
(b) व्यक्तिगत श्रवण
(c) सहभागी अनुभव
(d) नयी फिल्म का पूर्व पर्यलोकन
Ans: (c)


211. निम्नलिखित में से आई पी एड्रेस की पहचान कीजिए:
(a) 300‚ 215‚ 317‚3 (b) 202‚ 50‚ 20‚ 148
(c) 302‚ 215, @417, 5 (d) 202, 50, 20, 148
Ans: (d)


212. निम्नलिखित में से कौन सा बाकी के तीन के समान नहीं है?
(a) एम.ए.सी. एड्रेस (b) हार्डवेयर एड्रेस
(c) फिजीकल एड्रेस (d) आई.पी. एड्रेस
Ans: (d)


213. प्रथम वेबर ब्राउसर है
(a) इण्टरनेट एक्सप्लोरर (b) नेटस्केप
(c) वल्र्ड वाइड वेब (d) फाइरफॉक्स
Ans: (c)


214. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन नहीं है?
(a) गूगल (b) क्रोम
(c) याहू (d) बींग
Ans: (c)


215. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अरब अक्षरों का प्रतिनिधित्व करती है?
(a) मेगाबइट (b) गिगाबाइट
(c) टेराबाइट (d) किलोबाइट
Ans: (b)


216. निम्नलिखित में से कौन-सी दशमलव संख्या 25 का दोहरा समानार्थी (बाइनरी इक्विलेंट) है?
(a) 01101 (b) 11001
(c) 11011 (d) 10101
Ans: (b)


217. निम्नलिखित में से कौन एक इन्सटेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है?
(i) व्हाट्सऐप (ii) गूगल टॉक (iii) वाइबर नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) केवल (ii) और (iii) (b) केवल (i)
(c) (i)‚ (ii) और (iii) (d) केवल (i) और (ii)
Ans: (c)


218. एक कम्प्यूटर में एक बाइट में सामान्यत: शामिल होते हैं:
(a) 8 बिट्स (b) 16 बिट्स
(c) 10 बिट्स (d) 4 बिट्स
Ans: (a)


219. निम्नलिखित में से कौन ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है?
(a) विंडोज (b) मोजिल्ला फायरफॉक्स
(c) एक्रोबैट रीडर (d) एमÊएसÊवर्ड
Ans: (b)


220. ………… मेमोरी सर्किट का एक प्रकार है‚ जो कम्प्यूटर के स्टार्ट-अप रूटीन को धारण करता है।
(a) आई.आई.एम (रीड इनीशियल मेमोरी)
(b) आर.ए.एम. (रेंडम ऐक्सेस मेमोरी)
(c) आर.ओ.एम. (रीड ओनली मेमोरी)
(d) कैश मेमोरी
Ans : (c)


221. Which of the following is a charateristic of Web 2.0 applications ? निम्नलिखित में से वेब 2.0 अनुप्रयोगों की कौन सी विशेषता है?
(a) Multiple users schedule their time to use Web 2.0 applications one by one. एक से अधिक प्रयोगकर्ता वेब 2.0 के अनुप्रयोग के लिए एक समय पर केवल एक अपना समय निर्धारित करते हैं।
(b) Web 2.0 applications are focused on the ability for pepole to collaborate and share information online. वेब 2.0 का अनुप्रयोग लोगो को आपस में मिलकर ऑनलाइन सूचना का आदान-प्रदान करने की क्षमता पर केंद्रित होते हैं।
(c) Web 2.0 applications provide useres with content rather than facilitating users to create it . वेब 2.0 का अनुप्रयोग विषय प्रदान करता है न कि उसकी संरचना के लिए सुकारक होता है।
(d) Web 2.0 application use only static pages वेब 2.0 का अनुप्रयोग केवल अपरिवर्तनीय पृष्ठों का उपयोग करता है।
Ans : (b)


222. Which of the following represents billion characters?/निम्नलिखित में से कौन सा एक अरब (बिलियन) केरेक्टर्स प्रदर्शित करता है?
(a) Gigabytes/गीगाबाइट्स
(b) Terabytes/टैराबाइट्स
(c) Megabytes/मैगाबाइट्स
(d) Kilobytes/किलोबाइट्स
Ans : (a)


223. The data storage hierarchy consists of : डाटा भंडारण के अधिक्रम में शामिल है :
(a) Bits, bytes, fields, files, records and databases बिट्स‚ बाइट्स‚ फील्ड्स‚ फाइलें‚ रिकार्ड्स तथा डाटाबेसेज
(b) Bytes, bits, fields, records, files and databases बाइट्स‚ बिट्स‚ फील्ड्स‚ रिकार्ड्स‚ फाइलें तथा डाटाबेसेज
(c) Bits, bytes, fields, records, files and databases बिट्स‚ बाइट्स‚ फील्ड्स‚ रिकार्ड्स‚ फाइलें तथा डाटाबेसेज
(d) Bits, bytes, records, fields, files and databases बिट्स‚ बाइट्स‚ रिकार्ड्स‚ फील्ड्स‚ फाइलें‚ तथा डाटाबेसेज
Ans : (c)


224. Put the following units of storage into the correct order, starting with the smallest unit first and going down to the largest unit:/भंडारण की निम्नलिखित इकाइयों को सही क्रम में रखिए‚ जिसमें पहले लघुतम इकाई से प्रारम्भ करते हुए दीर्घतम इकाई की ओर चलते जाएं:
(A) Kilobyte/किलोबाइट (B) Byte/बाइट
(C) Megabyte/मेगाबाइट (D) Terabyte/टेराबाइट
(E) Gigabyte/गीगाबाइट
(F) Bit/बिट Give your answer from the following code : निम्नलिखित कुट से अथवा उत्तर दीजिए :
(a) (F), (B), (A), (D), (C), (E)
(b) (F), (B), (A), (C), (D), (E)
(c) (F), (B), (A), (D), (E), (C)
(d) (F), (B), (A), (C), (E), (D)
Ans. (d)


225. Which one of the following pairs least matches in respect of computers? निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म कम्प्यूटर के संबंध में अल्पतम रूप में मेल खाता है?
(a) 1 mega byte : (1024)(1024)8 Bits 1मेगाबाइट : (1024)(1024)8 बिट्स
(b) HTTPS : Hypertext Transfer Protocol Standard / एच.टी.टी.पी.एस. : हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल स्टैन्डर्ड
(c) WWW: World Wide Web डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.: वल्र्ड वाइड वेब
(d) PDF : Portable Document Format पी.डी.एफ.: पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फोर्मेट
Ans :(c)


226. In a computer, if 8 bits are used to specify address in memory, the total number of addresses will be : एक कम्प्यूटर में‚ यदि 8 बिट्स मेमोरी में एड्रेस के लिए उपयोग होता है‚ तो एड्रेसों की कुल संख्या होगी−
(a) 512 (b) 216
(c) 256 (d) 8
Ans. (c)


227. Internet Explorer, Mozilla Firefox and Opera are referred to as : इंटरनेट एक्सप्लोरर‚ मोजिला फॉयरफॉक्स और ओपेरा क्या कहलाते हैं?
(a) Web Servers / वेब सर्वर
(b) System Software / सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) Application Software / एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(d) Browsers / ब्राउजर
Ans. (d)


228. Firewalls are used to protect a computer on a network against : एक नेटवर्क के किसी कम्प्यूटर को किससे सुरक्षा प्रदान करने के लिए फॉयरवाल्स का प्रयोग किया जाता है?
(a) Fire attacks / आगजनी का हमला
(b) Authorized attacks / प्राधिकृत हमला
(c) Unauthorized attacks / अप्राधिकृत हमला
(d) Internal attacks / आंतरिक हमला
Ans. (c)


229. Which of the following denotes the Internet hardware requirements? निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट हार्डवेयर आवश्यकताओं को दर्शाता है? (1) Hub / हब (2) Bridge / ब्रिज (3) Router / राउटर (4) Gateway / गेटवे (5) Modem / मोडम Code : / कूट :
(a) (5) only/केवल (5)
(b) (1), (2) and (5)/(1), (2) और (5)
(c) (2), (3), (4) and (5)/(2), (3), (4) और (5)
(d) (1), (2), (3), (4) and (5) (1), (2), (3), (4) और (5)
Ans. (d)


230. Which one of the following is not a Network Topology? निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क सांस्थिति (टोपोलोजी) नहीं है?
(a) Ring / रिंग (b) Chain / चेन
(c) Bus / बस (d) Star / स्टार
Ans. (b)


231. Bluetooth is an example of : ब्लूटूथ किसका उदाहरण है?
(a) PAN / पी.ए.एन. (b) LAN / एल.ए.एन.
(c) MAN / एम.ए.एन. (d) WAN / डब्ल्यू.ए.एन.
Ans. (a)


232. The Internet began with the development of : इंटरनेट की शुरुआत किसके विकास से हुई?
Ans. (c)


233. The following list indicates different types of computer networks. Arrange them in an ascending order on the basis of geographical space implied. निम्नलिखित सूची में कम्प्यूटर नेटवक्र्स के विभिन्न प्रकारों को दर्शाया गया है। इन्हें अंतर्निहित जिओग्राफिकल स्पेस के आधार पर आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(a) LAN < WAN < MAN
(b) WAN < LAN > MAN
(c) MAN > LAN < WAN
(d) LAN < MAN < WAN
Ans. (d)


C. ई-मेल (E-Mail)
234. निम्नलिखित में से कौन संचार प्रौद्योगिकी सिर्फ असमकालिक संचार का उपयोग करती है?

(a) वीडियो कॉनफ्रेंसिंग (b) ईमेल
(c) मंच (d) तत्क्षण संदेश सही विकल्प चुनें−
(a) केवल (a) और (c) (b) केवल (b) और (d)
(c) केवल (b) और (c) (d) केवल (a) और (d)
Ans. (c)


235. निम्नलिखित में से कौन सा ई-मेल के संदर्भ में अनुपयुक्त है?
(a) यह कम्प्यूटर नेटवर्क पर भेजा गया एक पत्र है
(b) यह अयाचित संदेशों को भेजने में प्रयुक्त हो सकता है
(c) ई-मेल मंथर गति वाली मेल है
(d) ई-मेल पत्ते में डोमेन नाम शामिल होता है
Ans. (c)


236. ………. एक उपसंधि (प्रोटोकॉल) है जो ई-मेल ग्राहकों को आपके कम्प्यूटर में ई-मेल के डाउन लोड करने के लिए इस्तेमाल होता है-
(a) TCP (b) FTP
(c) SMTP (d) POP
Ans: (c)


237. एक ई मेल भेजते समय To :, Cc : और Bcc : फील्डों में विभेद करने के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) To : फील्ड में प्राप्तकर्ता Bcc : और Cc : फील्डों में विद्यमान ईमेल पतों को देख सकते हैं।
(b) Cc : फील्ड में प्राप्तकर्ता To : और Bcc : फील्डों में विद्यमान ईमेल पतों को देख सकते हैं।
(c) Bcc : फील्ड में प्राप्तकर्ता To : और Cc : फील्डों में विद्यमान ईमेल पतों को देख सकते हैं।
(d) Cc : फील्ड में केवल प्राप्तकर्ता Bcc : फील्डों में अन्य ईमेल पतों को देख सकते हैं।
Ans : (c)


238. ई-मेल में BCC : का प्रयोग क्यों किया जाता है?
(a) जब किसी ग्रुप ई-मेल का प्रयोग किया जाता है तो प्रेषिती BCC : के माध्यम से उस मेल के अन्य सभी प्रेषितियों की पहचान कर सकता है।
(b) ईमेल के एक से अधिक प्रेषिती होने की स्थिति में‚ प्रेषक BCC : का प्रयोग करके यह समूचित कर सकता है कि ई-मेल किसके लिए है
(c) किसी मैसेज का प्रेषक BCC : के प्रयोग से BCC : फील्ड में प्रविष्ट प्रेषिती की पहचान अन्य प्रेषितियों से छिपा हो सकता है।
(d) प्रेषिती BCC : का प्रयोग करके किसी मैसेज के अन्य सभी प्रेषितियों को देख सकते हैं
Ans. (c)


239. ई-मेल में त्वरित पुन: प्राप्ति के लिए संपर्क सूचना संग्रह करने हेतु सुविधा जनक स्थान है
(a) पता पेटिका (एड्रेस बॉक्स)
(b) संदेश पेटिका (मेसेज बॉक्स)
(c) पता पुस्तिका (एड्रेस बुक)
(d) संदेश पुस्तिका (मेसेज बुक)
Ans : (c)


240. ई-मेल पता में कितने भाग होते हैं?
(a) दो भाग (b) तीन भाग
(c) चार भाग (d) पांच भाग
Ans: (a)


241. POP3 तथा IMAP ई-मेल अकाउण्ट हैं जिसमें
(a) एक अपने आप ही प्रतिदिन अपनी मेल पाता है।
(b) एक को अपनी मेल पढ़ने के लिए सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है।
(c) एक को ई-मेल भेजने तथा प्राप्त करने के लिए केवल सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है।
(d) एक को किसी टेलीफोन लाइन की जरूरत नहीं है।
Ans: (c)


242. निम्नलिखित में से कौन हमें एक ही पत्र को एमÊएसÊवर्ड में विभिन्न व्यक्तियों को भेजने में समर्थ बनाता है?
(a) मेल कॉपी (b) मेल इंसर्ट
(c) मेल मर्ज (d) मेल ज्वाइन
Ans: (c)


243. कई प्राप्तकर्ताओं को तुरंत भेजा गया अयाचित ई-मेल को कहा जाता है:
(a) वॉर्म (b) वाइरस
(c) थे्रट (d) स्पाम
Ans : (d)


244. With regard to a word processing software, the process of combining static information in a publication together with variable information in a data source to create one merged publication is called . वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के संदर्भ में‚ एक समाहित प्रकाशन बनाने हेतु डाटा दोत में परिवर्ती सूचना के साथ प्रकाशन में अपरिवर्तनीय सूचनाओं के संयोजन के प्रक्रम को जाना जाता है।
(a) Electronic mail /इलेक्ट्रॉनिक मेल
(b) Data sourcing /डाटा सोर्सिंग
(c) Mail merge/मेल मर्ज
(d) Spam mail /स्पैम मेल
Ans : (c)


245. Which of the following domains is used for– profit businesses?/निम्नलिखित डोमेनों में किसे अनुलाभकारी व्यापार हेतु प्रयोग किया जाता है?
(a) .com/.सी ओ एम (कॉम) (b) .org/.ओ आर जी
(c) .net/.एन ई टी (नेट) (d) .edu/.ई डी यू (एडू)
Ans : (a)


246. Given the following email fields, which of the email addresses will ‘swami’ be able to see when he receives the message?/निम्नलिखित ईमेल फील्ड्स में से ‘स्वामी’ को संदेश मिलने पर वह कौन से ईमेल पतों को जान सकेगा? To… Cc… Bcc… ram@test.com राम@टेस्ट.कॉम raj@test.com; ravi@test.com राज@टेस्ट.कॉम; रवि@टेस्ट.कॉम swami@test.com; rama@test.com स्वामी@टेस्ट.कॉम; रामा@टेस्ट.कॉम
(a) ram@test.com; rama@test.com; raj@test.com; ravi@test.com/राम@टेस्ट.कॉम; रामा@टेस्ट.कॉम; राज@टेस्ट.कॉम; रवि@टेस्ट.कॉम
(b) ram@test.com/राम@टेस्ट.कॉम
(c) ram@test.com; raj@test.com; ravi@test.com/ राम@टेस्ट.कॉम; राज@टेस्ट.कॉम; रवि@टेस्ट.कॉम
(d) ram@test.com; rama@test.com राम@टेस्ट.कॉम; रामा@टेस्ट.कॉम
Ans. (c)


247. Computer data files that are included with an email message are often referred to as: ईमेल संदेह के साथ सम्मिलित की जाने वाली कम्प्यूटर प्रदत्त फाइलों को किस रूप में संदर्भित किया जाता है?
(a) Carbon copy /कार्बन कॉपी
(b) Attachments /अटैचमेन्ट्स
(c) Spam mails /स्पेम मेल्स
(d) Cookies /कूकी़ज
Ans :(b)


248. Which option would complete the following sentences about digital communication system by using the words-short/long, low/high? Bluetooth is a ………… range wireless technology. It is used to connect devices together for data transfer. Bluetooth is a ……. cost means of data transfer. कौन सा विकल्प डिजिटल संचार प्रणाली के बारे में निम्नलिखित वाक्यों में लघु/लंबी‚ निम्न/उच्च − शब्द भर कर उन्हें पूरा करेगा? ब्ल्यूटूथ एक ………. रैंज वाली वायरलेस प्रौद्योगिकी है। इसका आँकड़ों के अंतरण में उपस्कारों को एक साथ जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है। ब्ल्यूटूथ आँकड़ों के अंतरण का ………….. लागत वाला एक साधन है।
(a) long, low/लंबी‚ निम्न
(b) short, low/लघु‚ निम्न
(c) long, hign/लंबी‚ उच्च
(d) short, hign/लघु‚ उच्च
Ans :(b)


249. Mohan tells his friends, Sohan (sohan@gmail.com), Rohan (rohan@yahoo.com) and John (john@gmail.com), date of his birthday party through an email as shown below : To : sohan@gmail.com Cc : rohan@gmail.com Bcc : john@gmail.com Subject : My Birthday Party is on 15/01/2019 विषय : मेरे जन्मदिन की पार्टी 15/01/2019 को है Hello all, / सबको नमस्कार Call me if you can come. यदि आप आ सकते हैं तो मुछे कॉल करें। Mohan / मोहन Which of the following cannot be derived from this email? / इस इमेल को निम्न में से क्या निष्पत्ति नहीं है?
(a) John knows that the birthday party will be held on 15/01/2019. / सोहन को पता है कि जन्मदिन की पार्टी 15/01/2019 को है।
(b) Sohan knows that Rohan receives the e-mail. सोहन को पता है कि रोहन को ई-मेल प्राप्त होगा।
(c) Rohan knows that John receives the e-mail. रोहन को पता है कि जॉन को ई-मेल प्राप्त होगा।
(d) John knows that both Sohan and Rohan receive the e-mail. / जॉन को पता है कि सोहन और रोहन दोनों को ई-मेल प्राप्त होगा।
Ans. (c)


250. एक वॉयरस ‘हॉक्य’ वायरस की मिथ्या सूचना प्रदायी सचेतक ई-मेल है। जब आपको निम्नानुसार एक ‘वायरस हॉक्स प्राप्त होता है’ तो उचित कार्रवाई क्या होगी? विषय : चेतावनी। आपके कम्प्यूटर में एक नये वायरस का पता चला है। अपने हार्ड डिस्क को तत्काल फॉर्मेट करें और सभी सॉफ्टवेयर को री-इंस्टॉल करें।
(a) इस ई-मेल की अनदेखी करना
(b) अपने मित्रों को यह मेल अग्रेषित करना
(c) प्रेषक को उत्तर देना
(d) तत्काल अपना हार्ड डिस्क फॉर्मेट करना और सभी सॉफ्टवेयर को री-इंस्टॉल करना
Ans :(a)


D. दृश्य-श्रव्य कानफ्रेन्सिंग की मूलभूत बातें (Audio and Video Conferencing)
251. यदि डाटा को तकनीकी मीडिया का प्रयोग कर दर्ज किया गया है‚ तो निम्नांकित में से इसकी व्याख्या में अनिवार्य कदम क्या होगा?

(a) लिप्यंकन
(b) संरचनात्मक समीकरण प्रतिरूपण
(c) आनुक्रमिक विश्लेषण
(d) प्रतिचयन
Ans. (a)


252. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्युटर आधारित प्रणाली है जो उन आंकड़ों को संग्रहित करती है और उनमें जोड़तोड़ करती है‚ जिन्हें भौगोलिक दृष्टिकोण अथवा सांदर्भिक दृष्टिकोण से देखा जाता है?
(a) डाटाबेस सिस्टम (b) भौगोलिक सूचना प्रणाली
(c) भौगोलिक प्रणाली (d) सॉफ्टवेयर सिस्टम
Ans. (b)


253. VDU निम्नलिखित में से किसका संक्षिप्त नाम है?
(a) वर्चुअल डिस्प्ले यूनिट
(b) वर्चुअल डिटेक्शन यूनिट
(c) विजुअल डिस्प्ले यूनिट
(d) विजुअल डिटेक्शन यूनिट
Ans. (c)


254. निम्नलिखित में से कौन से मद गैर-पारंपरिक अधिगम कार्यक्रमों के घटक हैं?
(i) टी सोमेलियर (ii) प्राच्य भाषायें (iii) ‘स्पा’ प्रबंधन (iv) संग्रहालय विज्ञान
(v) तुलनात्मक भाषाएं नीचे दिए गए विकल्पां में से सही उत्तर चुनिए−
(a) (i), (ii) और (iv) (b) (ii), (iii) और (v)
(c) (i), (iii) और (iv) (d) (ii), (iv) और (v)
Ans. (c)


255. वायरलेस टेक्नोलॉजी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं− P : ब्ल्यूटूथ एक वायरलेस टेक्नालॉजी है जिसका उपयोग मोबाइल फोन से हैडसेट कनेक्ट करने के लिए किया जा सकता है Q : ब्ल्यूटूथ एक लम्बी रेंज वाली वायरलेस टेक्नालॉजी है और इसका उपयोग डेटा अंतरण के सस्ते साधन के रूप में किया जाता है
(a) केवल P (b) केवल Q
Ans. (a)


256. ग्राफिक्स‚ मूलपाठ‚ ध्वनि‚ वीडिया एवं सजीवता से युक्त सूचना को कहा जाता है :
(a) मल्टी प्रोग्राम (b) मल्टी फेसेट
(c) मल्टी मीडिया (d) मल्टी प्रोसिस
Ans: (c)


257. अतुल्यकालिक (असिनक्रोनॅस) माध्यम का उदाहरण कौन-सा है?
(a) रेडियो (b) टेलीविजन
(c) फिल्म (d) समाचार-पत्र
Ans: (c)


258. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार के संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है
(a) दृश्य एक तरफा (b) दृश्य-श्रव्य एक तरफा
(c) दृश्य-श्रव्य दो तरफा (d) दृश्य दो तरफा
Ans: (c)


259. Computer peripherals are external devices connected to a computer. Which list contains input peripheral devices ONLY? कम्प्यूटर पेरीफरल्स कम्प्यूटर से जुड़े बाह्य उपस्कर होते हैं। किस सूची में केवल इनपुट पेरीफरल्स दिए गए हैं?
(a) Speakers, Scanners, Mouse, Modem स्पीकर्स‚ स्कैनर्स‚ माउस‚ मॉडम
(b) Keyboard, Projector, Mouse, Flash drive की-बोर्ड‚ प्रोजेक्टर‚ माउस‚ फ्लैश ड्राइव
(c) Microphones, Track-ball mouse, Scanner, Touch screen/माइक्रोफोन्स‚ ट्रैक-बॉल माउस‚ स्कैनर‚ टच स्क्रीन
(d) Laser printer, Graphic tablet, Barcode reader, Hard disk / ले़जर प्रिन्टर‚ ग्रॉफिक टैबलेट‚ बार कोड रीडर‚ हार्ड डिस्क
Ans. (c)


E. उच्च शिक्षा में डिजिटल पहलें (Digital Initiatives in Higher Education)
260. रसायनों की निम्नलिखित श्रेणियों को उनके वर्णन के अनुसार सुमेलित कीजिए। सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें− सेट-I (डिजिटल पहल) सेट-II (उद्देश्य)

(a) स्वयम (i) एकीकृत पुस्तकालय प्रबंधन साफ्टवेयर
(b) भापित अनुदेशन (ii) रोबोटिक्स प्रतिस्पर्धा
(c) ई. ग्रंथालय (iii) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से आई टी साक्षरता का संवर्धन
(d) ई. यंत्र (iv) व्यक्तिपरक और अनुकूलक अधिगम सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(i), (b)(iv), (c)(ii), (d)(iii)
(b) (a)(ii), (b)(i), (c)(iii), (d)(iv)
(c) (a)(iii), (b)(ii), (c)(iv), (d)(i)
(d) (a)(iv), (b)(iii), (c)(i), (d)(ii)
Ans. (d)


261. ‘स्वयम्’ के निम्नलिखित राष्ट्रीय समन्वयकों (सूची I) का उनके विशिष्ट कार्यक्रमों (सूची II) में सुमेलित कीजिए− सेट-I सेट-II
(a) एन पी टी ई एल (i) स्कूल शिक्षा
(b) सी ई सी (ii) अभियांत्रिकी कार्यक्रम
(c) एन सी ई आर टी एण्ड एन आई ओ एस (iii) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
(d) एन आई टी टी आर (iv) पूर्व स्नातक शिक्षा सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(iii), (b)(ii), (c)(iv), (d)(i)
(b) (a)(ii), (b)(iv), (c)(i), (d)(iii)
(c) (a)(i), (b)(iii), (c)(ii), (d)(iv)
(d) (a)(iv), (b)(i), (c)(iii), (d)(ii)
Ans. (b)


262. भारत जैसे विकासशील देश में निम्नलिखित में से कौन सा कथन कम्प्यूटर आधारित शिक्षण के सन्दर्भ में चुनौतियों का परिसूचक है?
(a) कई शिक्षकों को कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं होता।
(b) कम्प्यूटर गुरु-शिष्य के रिश्तों को समाप्त कर देगा।
(c) भारत सरकार बड़ी संख्या में कम्प्यूटर नही खरीद सकती।
(d) दूरस्थ स्थानों में कम्प्यूटर और विद्युत की उपलब्धता संभव नहीं है।
Ans. (d)


263. भारत सरकार के ‘डिजिटल इण्डिया’ पहल के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित में से कौन कथन सही है/हैं?
(a) भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय (एन डी एल इंडिया) अकादमिक संस्थानों में संग्रहित विधिवत डिजिटीकृत समस्त अकादमिक पुस्तकारों का एक 24 7 ऑनलाइन भंडार कोप हैं।
(b) राष्ट्रीय अकादमिक निक्षेपागार (एन डी डी) एक पूर्ण रूप से डिजिटल पुस्तकालय है जिसमें नागरिकों के लिए प्रारंम्भिक विभिन्न प्रकार की डिजिटल विषय-वस्तु से संबंधित सूचना (मेटा डाटा) का भंडारण होता है। सही विकल्प चुनिए :
(a) केवल (a) (b) केवल (b)
(c) (a) और (b) दोनों (d) न तो (a) और न ही (b)
Ans. (d)


264. नीचे दो कथन दिए गए हैं− अभिकथन (A) तथा दूसरा तर्क (R) है− अभिकथन (A) : ब्लॉग सोशल मीडिया का एक रूप है। तर्क (R) : ब्लॉग के माध्यम से कोई व्यक्ति आम जनता से बात कर सकता है। उपरोक्त दोनों कथनों के आलोक में‚ निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) नहीं है।
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Ans. (a)


265. निम्नलिखित में से कौन सा यंत्र (टूल) आभासी वर्ग कक्षा परिवेश प्रदानकरने के लिए एक साझेदारी यंत्र (टूल) है?
(a) ए-लैब (b) ए-व्यू
(c) ए-ट्युटर (d) ए-लर्नर
Ans. (b)


266. निम्नलिखित में से कौन सा पद अभिकल्प (डिजाइन) के लिए डिजिटल लर्निंग परिवेश से संबंधित है?
(a) ई-विद्वान (b) ई-आचार्य
(c) ई-कल्प (d) ई-यंत्र
Ans. (c)


267. निम्नलिखित में से कौन सा लोगों द्वारा अपने बच्चों के भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्णय लेने में सहायता करने वाली निर्णय समर्थन तंत्र है?
(a) ई-पाठशाला (b) सारांश
(c) शाला सिद्धि (d) स्वयंप्रभा
Ans. (b)


268. कम्प्यूटर संबंधित कार्यकलाप में ‘डब्ल्यू ओ आर एम’ का पूर्ण रूप है?
(a) राइट ऑन रैन्डम मेमोरी (b) राइट ऑन रीयल मेमारी
(c) राइट वन्स रीड मेनी (d) राइट वन्स रीड मेमोरी
Ans. (c)


269. निम्नलिखित सूची में क्या अधिगमकर्ता-केन्द्रित उपाग से संबंधित है?
(i) स्वयम् (एस डब्ल्यू ए वाई ए एम) (ii) कम्प्यूटर सहायित अनुदेशन (iii) एम ओ ओ सी एस (iv) प्रश्नोत्तरी
(v) गुंजित सत्र (ब़ज सेशन) नीचे दिए गए विकल्पां में से सही उत्तर चुनिए−
(a) (i) और (iii) (b) (ii) और (iii)
(c) (ii) और (iv) (d) (iii) और (v)
Ans. (a)


270. NMEICT किसका एक परिवर्णी है
(a) नेशनल मैसिव एजुकेशन थ्रू इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी
(b) नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी
(c) नेशनल मल्टीपर्पज एजुकेशन थ्रू इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी
(d) नेशनल मोड ऑफ एजूकेशन थ्रू इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी
Ans. (b)


271. इग्नू द्वारा भारत की शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने हेतु शुरू की गई ‘ग्यानवाणी’ है
(a) उपग्रह आधारित शैक्षणिक टी.वी. चैनल
(b) शैक्षणिक एफ.एम.रेडियो नेटवर्क
(c) अकादमिक नेटवर्कों की वैश्विक पहल
(d) मूक्स
Ans. (b)


272. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है−
(i) ज्ञान दर्शन − उपग्रह आधारित शैक्षिक टी वी चैनल (ii) ज्ञान वाणी − शैक्षिक एफ एम रेडियो नेटवर्क (iii) एस ओ ओ सी− मैसिव ओपन ऑनलाइन क्रेडिट्स नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें−
(a) केवल (i) और (ii)
(b) केवल (ii) और (iii)
(c) केवल (iii)
Ans. (c)


273. एस डब्ल्यु ए वाई ए एम (स्वयं) का अर्थ है:
(a) स्टडी वल्र्ड ऑफ ऐक्शन-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइन्डस
(b) स्टडी वेब्स ऑफ ऐक्शन-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइन्डस
(c) स्टुडेन्ट वल्र्ड ऑफ ऐक्शन-लर्निंग फॉर यंग एलिंग माइन्डस
(d) स्टडी वेब्स ऑफ ऐक्शन-लर्निंग फॉर यूथ अवेयरनेस माइन्डस
Ans : (b)


274. निम्नलिखित प्रतिवेदनों में से किसने परीक्षा प्रणाली की शैक्षणिक‚ तकनीकी और प्रशासनिक समस्याओं को सम्बोधित किया?
(a) रिपोर्ट ऑन स्टैन्डर्ड्स ऑफ द एजुकेशनल सिस्टम (1965)
(b) रिपोर्ट ऑफ यूनिवर्सिटी एजुकेशन कमीशन (1948-49)
(c) सार्जेन्ट रिपेार्ट (1944)
(d) हार्टांग कमेटी रिपोर्ट (1929)
Ans : (a)


275. अंजली का शिक्षक ऑनलाइन पाठ्यचर्या प्रदान करने के लिए तैयार किए गए एक सॉफ्टवेयर उपकरण वी एल ई का उपयोग करता है। यहाँ परिवर्णी वी एल ई का क्या तात्पर्य है:
(a) वीडियों लर्निंग इनवायरनमेंट
(b) विजुअल लर्निंग इनवायरनमेंट
(c) वर्चुअल लर्निंग इनवायरनमेंट
(d) विजुअल लोकल इनवायरनमेंट
Ans. (c)


276. शिक्षक निम्नलिखित में से किस शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग कक्षा में प्रत्यक्ष अंत:क्रियात्मक युक्ति के रूप में कर सकता है? नीचे दिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनिए :
(i) ईमेल (ii) स्काइप (iii) ऑन लाइन चैट (iv) टेली-कॉन्फ्रेंसिंग
(v) फेसबुक (vi) ब्लॉग नीचे दिए गए विकल्पों से अपना उत्तर चुनिए :
(a) (i), (ii) और (iii) (b) (ii), (iii) और (iv)
(c) (iii), (v) और (vi) (d) (i), (ii) और (iv)
Ans. (b)


277. वह कौन-सी योजना है जिसका उद्देश्य अभियांत्रिकी विज्ञान में शोध को बढ़ावा देकर संस्थानों में शोध का वातावरण तैयार करना है?
(a) ई-शूथ सिन्धू
(b) उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ
(c) शोध संवर्धन योजनाएं (आर पी एस)
(d) संस्थान विकास योजना
Ans : (c)


278. निम्नलिखित में से सभी शैक्षणिक उपाधियाँ यथा प्रमाणपत्र‚ डिप्लोमा‚ डिग्री‚ अंकपत्र इत्यादि का ऑनलाइन स्टोर हाउस क्या है?
(a) स्वयं
(b) नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी
(c) नेशनल एकेडेमिक लाइब्रेरी
(d) नेशनल एकेडेमिक डिपोजिटरी
Ans : (d)


279. SANKALP का विस्तार है
(a) संस्कृत अवेयरनेस एण्ड नॉलिज एक्विजीशन ऑफ लेंग्वेज प्रोग्राम
(b) स्किल्स‚ एक्वीजीशन एण्ड कराटे अवेयरनेस फोर लाइवलीहुड प्रोमोशन
(c) स्किल्स‚ एक्वीजीशन एण्ड नोलेज अवेयरनेस फोर लाइवलीहुड प्रोमोशन
(d) संस्कृत अवेयरनेस एण्ड नोलिज एक्वीजीशन फोर लाइवलीहुड प्रोमोशन
Ans : (c)


F. आईसीटी और सुशासन (ICT and Governance)
280. निम्नलिखित में से क्या सूचना प्रौद्योगिकी पर बढ़ती निर्भरता के कारण उत्पन्न मुख्य मुद्दा है/हैं?

(a) लाभकारिता
(b) सुरक्षा संबंधी खतरे
(c) निजता संबंधी चिंता सही विकल्प चुनें−
(a) केवल (a) और (b) (b) केवल (a) और (c)
(c) केवल (b) और (c) (d) (a), (b) और (c)
Ans. (c)


281. ‘डिजिलॉकर’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
(a) यह डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकार द्वारा प्रस्तावित एक डिजिटल लॉकर प्रणाली है
(b) यह युवा स्टार्ट अप उद्य़मियों को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करता है।
(c) चाहे भौतिक अवस्थिति कुछ भी हो‚ इसके माध्यम से उपयोगकर्ता का ई-प्रलेखों तक पहुँच संभव है। सही विकल्प चुनिए−
(a) केवल (a) और (b) (b) केवल (a) और (c)
(c) केवल (b) और (c) (d) केवल (a), (b) और (c)
Ans. (b)


282. प्रत्यक्ष रूप में असंगत दो प्रत्यक्षीकृत तथ्यों के समायोजन हेतु अप्रत्यक्षीकृत तथ्यों की अन्तनिर्हित मान्यता को भारतीय तर्कशास्त्र में क्या संज्ञा दी जाती है?
(a) अनुमान (b) उपमान
(c) अर्थापति (d) अनुपलब्धि
Ans. (c)


283. कृपया सूची एक को सूची दो से सुमेलित कीजिए : I (डिजिटल पहल) II (प्रयोजन)
(a) उमंग (i) जी 2 बी सेवाएं
(b) भीम (ii) अधिगम प्लेटफार्म
(c) ई बिज (iii) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस
(d) स्वयम (iv) सभी सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए सिंगल प्वाइंट एक्सेस सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(ii), (b)(i), (c)(iii), (d)(iv)
(b) (a)(iii), (b)(ii), (c)(iv), (d)(i)
(c) (a)(iv), (b)(iii), (c)(i), (d)(ii)
(d) (a)(i), (b)(iv), (c)(ii), (d)(iii)
Ans. (c)


284. ई-शासन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सहीं है?
(a) ह्रासमान पारदर्शिता ई-शासन का एक आई सी टी समर्थित लाभ है।
(b) ई-शासन का संबंध सरकारी प्रक्रियाओं और कार्यों में आई सी टी के क्रियान्वयन से संबंधित है।
(c) सामूहिक सेवा केन्द्र (सी एस सी) ई-शासन संबंधित सेवाओं को उपलब्ध कराने और उनके प्रयोग में सहायक है। सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a), (b) और (c) (b) केवल (b) और (c)
(c) केवल (a) और (c) (c) केवल (a) और (b)
Ans. (b)


285. कम्प्यूटर सुरक्षा संबंधी घटनाओं का जवाब देने के लिए राष्ट्रीय एजेंसी के रूप में हैं−
(a) CAT (b) CDAC
(c) CCA (d) ICERT
Ans. (d)


286. निम्नलिखित कार्यों में से कौन-सा कार्य वर्ड-प्रोसेसिंग में डॉक्यूमेंट के स्वरूप में बदलाव से जुड़ा हैं?
(a) संपादन (एडिटिंग) (b) फॉर्मेंटिंग
(c) लेखन (राईटिंग) (d) मुद्रण (प्रिंटिग)
Ans. (b)


287. ………. अशोधित तथ्य है जबकि ………. शोधित अर्थपूर्ण आंकड़ा है।
(a) सूचना‚ बिट्स (b) रिकॉर्ड्स‚ बाइट्स
(c) डाटा‚ सूचना (d) सूचना‚ रिपोर्टिंग
Ans. (c)


288. ‘‘ई-गवर्नेंस’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विवरण उपयुक्त है?
(a) नागरिकों को भागीदार‚ सक्षम और सशक्त बनाना
(b) नागरिकों को उचित और पक्षपात रहित सेवायें देना
(c) प्रौद्योगिकी चालित प्रशासन देना
(d) ई-कॉमर्स अनुप्रयोगों में जनता का विश्वास सुनिश्चित करना
Ans. (a,)


289. सूची−I को सूची −II के साथ सुमेलित कीजिए− सेट-I (ई-अभिक्रम) सेट-II (विवरण)
(a) विद्वान (i) संपूर्ण मूल शोध प्रबंध‚ ई- बुक्स और जर्नल्स का भंडार
(b) डिजीलॉकर (ii) अधिगम को सुसाध्य बनाने के लिए शैक्षिक पोर्टल
(c) साक्षात (iii) शीर्ष वैज्ञानिकों/ शोधार्थियों का डाटाबेस
(d) शोध गंगा (iv) दस्तावेजां एवं प्रमाणकों के जारी करने तथा सत्यापन के लिए प्लेटफार्म सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(i), (b)(iii), (c)(iv), (d)(ii)
(b) (a)(iii), (b)(iv), (c)(ii), (d)(i)
(c) (a)(iv), (b)(ii), (c)(i), (d)(iii)
(d) (a)(ii), (b)(i), (c)(iii), (d)(iv)
Ans. (b)


290. UPI पर आधारित निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल पेमेंट एप्लिकेशन राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCP) द्वारा विकसित किया गया है?
(a) MYGOV (b) BHIM
(c) UMANG (d) PhonePe
Ans : (b)


291. The gap between those individuals in a society who are computer literate and have access to information resources like the Internet and those who do not, is referred to as the———–. इंटरनेट जैसे सूचना संसाधनों तक पहुँच वाले समाज के कम्प्यूटर साक्षर व्यक्तियों और इससे वंचितों के बीच के अन्तर को …………… की संज्ञा दी जाती है।
(a) ICT divide / आई.सी.टी. डिवाइड
(b) Digital divide / डिजिटल डिवाइड
(c) Information overload / सूचना ओवरलोड
(d) Terabyte divide / टेराबाइट डिवाइड
Ans. (b)


292. एक समूह को डिजिटल प्रौद्योगिकी की उपलब्धता और दूसरे समूह को इसकी अनुपलब्धता से जो विषमता उत्पन्न होगी उसे कहा जाता है।
(a) इंटरनेट असमानता (b) वेब असमानता
(c) प्रौद्योगिकीय असंतुलन (d) डिजिटल विभाजन
Ans : (d)


293. निम्नलिखित में से कौन-सा शैक्षणिक एफ एम रेडियो नेटवर्क है?
(a) ज्ञान दर्शन (b) ज्ञान वाणी
(c) ज्ञान धारा (d) जी आई ए एन
Ans : (b)


294. IT/ICT के सन्दर्भ में‚ स्पैमिंग के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) स्पैमिंग बड़ी संख्या में श्रोताओं को अयाचित विज्ञापन संदेश भेजना या उन्हें ई-मेल करना है।
(b) स्पैमिंग चैट वार्ता में अनर्थक निरथक संवाद की पंक्तियाँ लिखकर भेजना है।
(c) स्पैमिंग ऐसे संदेश को पोस्ट करता है‚ जिसमें किसी आपत्तिजनक लेख अंतर्विष्ट है।
(d) स्पैमिंग विश्वास पात्र व्यक्ति के रूप में छल साधन कर दुर्भावनापूर्ण कारणों से संवेदी सूचना प्राप्त करना है।
Ans. (a)


295. सोलर सेल निर्माण में व्यापक रूप से प्रयुक्त सामग्री है :
(a) न्यूबिडियम (b) सिलिकॉन
(c) निकेल (d) क्रोमियम
Ans. (b)


296. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के संदर्भ में स्पाइवेयर क्या है?
(a) वह सॉफ्टवेयर‚ जिसको उद्देश्य एक व्यक्ति के बारे में उसकी जानकारी के बिना सूचना एकत्र करना है और वह इस प्रकार की सूचना अन्य निकाय को भेज सकता है।
(b) वह वैध सॉफ्टवेयर‚ जो कंपनियों को एक केन्द्रीय स्थल से उनके कर्मचारियों के कम्प्यूटरों का नियमन और देखरेख करने देता है।
(c) वह सॉफ्टवेयर‚ जिसका कम्प्यूटर के परिचालन के विघटन करने या निजी कम्प्यूटर प्रणाली तक पहुँच पाने के लिए उपयोग किया जाता है।
(d) एक अन्य अहानिकर आभासी प्रोग्राम के अंतर्गत छिपा एक कम्प्यूटर प्रोग्राम‚ जो स्वयं अपनी प्रतिलिपियां बनाता है और अन्य प्रोग्राम या फाइल्स में संलग्र करता है।
Ans. (a)


297. निम्नांकित में से कौन-सा अनुदेशात्मक सॉफ्टवेयर का उदाहरण है?
(a) ऑडियो पोडकास्ट (b) मुद्रित सामग्री या पुस्तक
(c) रेडियो वार्ता (d) एडुसैट
Ans. (c)


298. निम्नलिखित में से कौन से संभाव्य गतिज ऊर्जा के उदाहरण हैं: नीचे दिए गए विकल्प में से अपना उत्तर चुनिए
(i) बांध के पीछे का जल (ii) रेडियों संकेतक (iii) धावनपथ पर पड़ा हुआ विमान (iv) प्रक्षेपण से पूर्व स्थिति में उपग्रह
(v) वंâुडलित स्प्रिंग (vi) महासागर से उत्पन्न उष्णता विकल्प
(a) (i), (iii), (iv) और (v) (b) (i), (ii), (iii) और (vi)
(c) (ii), (iii), (iv) और (v) (d) (ii), (iv), (v)और (vi)
Ans. (a)


299. कम्प्यूटर के संदर्भ में‚ निम्नलिखित में से कौन-सा फिशिंग (Phishing) को सर्वाधिक अच्छे रूप में व्याख्यायिति करता है?
(a) किसी सिस्टम पर संस्थापित एक दुर्भावना यत्तु प्रोग्राम जो पहचाने जाने से बचने के लिए गुप्त पड़ा रहता है।
(b) किसी नेटवर्क से किसी कनेक्शन पर सामान्य प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं को बाईपास करने की विधि
(c) अनेक प्रेषितियों के भेजे गए समरूप संदेशों (मैसेजों) का एक प्रकार का अप्रार्थित थोक ईमेल
(d) एक विश्वसनीय व्यक्ति के रूप में छद्मावेश बनाकर दुर्भाव से संवेदनशील जानकारी हासिल करने का प्रयास
Ans. (d)


300. ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से प्रत्यक्ष भागीदारी एवं अन्त:क्रिया को प्रोत्साहित करने वाले‚ अनुदेशन कहलाते हैं
(a) समकालिक अनुदेशन (b) असमकालिक अनुदेशन
(c) पारम्परिक अनुदेशन (d) सैद्धान्तिक अनुदेशन
Ans. (a)


301. ऐसे समावेशी पद को पहचान कीजिए जिसमें कम्पनी के व्यवसाय के संचालन के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्लैटफॉर्म का उपयोग सम्मिलित होता है
(a) ई-बिजनेस (b) ई-कॉमर्स
(c) ई-मार्केटिंग (d) ई-गवर्नेंस
Ans. (a)


302. सूचना प्रौद्योगिकी (आई टी) का वह उपयोग जिसे समाज की आवश्यकताएं पूरी करने हेतु सरकार की क्षमता में सुधार करने के लिए किया जाता है‚ कहलाता है
(a) ई-व्यापार (b) ई-प्रशासन
(c) ई-शासन (d) ई-विपणन
Ans : (c)


303. ‘वी सी आर’ पर टेलीविजन प्रोग्राम ‘रिकार्ड’ कारना उदाहरण है:
(a) समयान्तरण का (b) विषय सन्दर्भ का
(c) मशीनी स्पष्टता का (d) संचार समकालीनता का
Ans: (d)


304. सार्वजनिक प्रसार का ध्येय सूचना की उपलब्धि‚ विधि‚ घटना क्रम और समस्याओं के सामाजिक विकास के सन्दर्भ में करना है। इस प्रक्रिया को कहा जाता है:
(a) समग्र भौतिक प्रसार (b) प्रक्रिया की चौकसी
(c) व्यक्तिगत उपलब्धि (d) पारस्परिक सन्दर्भ की सृष्टि
Ans: (a)


305. मानव और कम्प्यूटर के बीच में हो रहे संवाद के विभिन्न रूप होते हैं:
(a) मानव-मशीन वार्तालाप (b) द्वि कोणीय संवाद
(c) डिजिटल बातचीत (d) अन्तर सक्रियता
Ans: (d)


306. अपनी समस्याओं को वेबसाइट द्वारा प्रसारित करने की प्रक्रिया को कहते हैं:
(a) साइबर वेंटिंग (b) साइबद रेंटिंग
(c) वेब हेट (d) वेब प्ली
Ans: (a)


307. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा पुस्तकालयों को जोड़ा जाना कहलाता है :
(a) इन्फिलबनेट (b) लिबिफिनेट
(c) इण्टरनेट (d) एच.टी.एम.एल.
Ans: (b)


308. फोटो को टेक्निकल समायोजन के लिए काटना क्या कहलाता है?
(a) फोटो कटिंग (b) फोटो ब्लीडिंग
(c) फोटो क्रापिंग (d) फोटो एडजस्टमेंट
Ans: (c)


309. भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सेवा में प्रयुक्त पहला ‘सेटलाइट’ कौन है?
(a) एस.ए.टी.ई.डी.यू. (b) इन्सैट बी
(c) ई.डी.यू. एस.ए.टी. (d) इन्सैट सी
Ans: (c)


310. अकाउण्टिंग सोफ्टवेयर ‘टेली’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा विकसित किया गया?
(a) एच.सी.एल. (b) टी.सी.एस.
(c) इन्फोसिस (d) विप्रो
Ans: (*)


311. निम्न में से कौन-सा इन्टरनेट की सूचना सुरक्षा से सम्बन्धित नहीं है?
(a) डेटा एन्क्रिप्सन (b) वाटर मार्किंग
(c) डाटा हाइडिंग (d) इन्फॉर्मेशन रिट्राइवल
Ans: (d)


312. उत्तर-आधुनिकतावाद सम्बन्धित है:
(a) समाचार-पत्र (b) पत्रिकाओं (मैग्जीन्स) से
(c) रेडियो से (d) टेलीविजन से
Ans: (d)


313. फोटो ब्लीडिंग का अर्थ है।
(a) फोटो क्रोपिंग (b) फोटो स्थापन
(c) फोटो कटिंग (d) फोटो का समायोजन
Ans: (c)


314. जब दो या ज्यादा उत्तरोत्तर फुटनोट (पादटिप्पणियों) एक ही कृति का संकेत देते हैं तो निम्नलिखित में से एक अभिव्यक्ति का उपयोग किया जाता है:
(a) ibid (b) et.al
(c) op.cit. (d) loc.cit.
Ans: (a)


315. भारत में टेलीविजन कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए किस पद्धति को अपनाया जाता है?
(a) NTCS (b) PAL
(c) NTSE (d) SECAM
Ans: (b)


316. निम्नलिखित में से कौन-सा संदर्भ आधुनिक भाषा संघ (एम.एल.ए.) फार्मेट के अनुसार लिखा गया है?
(a) हॉल‚ डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलेक्ट्रानिक्स नई दिल्ली प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया‚ 2005
(b) हॉल‚ डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलेक्ट्रानिक्स नई दिल्ली : प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया‚ 2005
(c) हॉल‚ डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलेक्ट्रानिक्स नई दिल्ली : प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया‚ 2005
(d) हॉल‚ डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलेक्ट्रानिक्स नई दिल्ली : प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया‚ 2005
Ans: (d)


317. उत्तर-औद्योगिक समाज को निम्नलिखित में से कोई एक भी कहा जाता है-
(a) सूचना समाज (b) प्रौद्योगिकी समाज
(c) मध्यवर्ती समाज (d) गैर-कृषि समाज
Ans: (a)


318. इंटरनेट आधारित संचार के आरंभिक प्रयास किसके लिए किए गए थे?
(a) व्यावसायिक संचार (b) सैन्य उद्देश्य
(c) पारस्परिक अन्तर्क्रिया (d) राजनीतिक अभियान
Ans: (b)


319. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में संचार के टेलिफोन मॉडल का सर्वप्रथम विकास हुआ?
(a) प्रौद्योगिकी सिद्धान्त (b) परिक्षेपण सिद्धान्त
(c) न्यनूनतम प्रभाव सिद्धान्त (d) सूचना सिद्धान्त
Ans: (d)


320. डिजीटल सशक्तिकरण का आशय है
(i) सार्वभौमिक डिजिट साक्षरता। (ii) सभी डिजिटल दोतों तक सार्वभौमिक पहँुच। (iii) सहभागिताशान के लिए सहभागी डिजिटल प्लेटफॉर्म (iv) क्लाउड के माध्यम से सभी व्यक्तियों की संभावित पात्रता। नोट दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) (i) और (ii) केवल (b) (ii) और (iii) केवल
(c) (i), (ii) और (iii) केवल (d) (i), (ii), (iii) और (iv)
Ans: (d)


321. बातचीत (चैंटिंग) के लिए कौन-सा इस्टैंट मैसंजर प्रयुक्त होता है?
(a) एम ए सी (b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(c) गूगल टॉक (d) अल्टाविस्टा
Ans: (c)


322. Read the following two statements निम्नलिखित दोनों कथनों को पढ़ें : I : I nformation and Communication Technology (ICT) is considered a subset of Information Technology (IT)./सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) को सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) का उपसमुच्चय माना जाता है। II : The ‘right to use ‘ a piece of software is termed as copyright./सॉफ्टवेयर के किसी हिस्से के ‘उपयोग अधिकार’ को कॉपी-राइट (सर्वाधिकार सुरक्षित) कहा जाता है। Which of the the above statements (s) is /are CORRECT ? उपरोक्त कथनों में से कौन कथन सही है / हैं ?
(a) Both I and II /दोनो I तथा II
(b) Neither I nor II /न ही I, न ही II
(c) II only /केवल II
(d) I only /केवल I
Ans : (b)


323. Which of the following printers use dry ink powder? निम्नलिखित में से किस प्रिंटर में ड्राइ इंक पाउडर का प्रयोग होता है?
(a) Dot Matrix Printer / डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(b) Thermal Printer / थर्मल प्रिंटर
(c) Laser Printer / लेजर प्रिंटर
(d) Ink Jet Printer / इंक जेट प्रिंटर
Ans. (c)


324. Which private institutions in the following list have been granted the status of ‘Institutes of Eminence’ by the MHRD? एम.एच.आर.डी. द्वारा निम्नलिखित सूची में कौन-सी प्राइवेट संस्था को ‘इन्सिटिट्यूट ऑफ एमिनेंस’ स्टेटस की स्वीकृति दी गई है? (1) BITS, Pilani / बीट्स (बी.आई.टी.एस.)‚ पिलानी (2) MAHE, Manipal / एम.ए.एच.ई.‚ मणिपाल (3) Symbiosis, Pune / सिम्बायोसिस‚ पुणे (4) Amity University, Noida/एमिटी यूनिवर्सिटी‚ नोएडा Choose the correct answer from the code given below : नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए : Code : / कूट :
(a) (i) and (ii) (b) (i) and (iii)
(c) (ii) and (iii) (d) (ii) and (iv)
Ans. (a)


325. आई.सी.टी. पद के बारे में निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है/हैं? P : आई.सी.टी. सूचना और प्रतिभाग आधारित प्रौद्योगिकी का शब्द-संक्षेप है‚ यानि सूचना और प्रतिभागिता से सम्बन्धित प्रौद्योगिकी जैसे कम्प्यूटर और इंटरनेट Q : आई.सी.टी. तक प्रभावी पहुँच वाले लोगों और अत्यंत सीमित अथवा शून्य पहुँच वाले लोगों के बीच अंतर को डिजिटल डिवाइड कहा जाता है।
(a) P और Q (b) सिर्फ P
(c) सिर्फ Q (d) न तो P और न ही Q
Ans :(b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *