अध्याय 6. मध्यकालीन भारत – सैय्यद एवं लोदी वंश L2

285. जवाबित क्या थे?
(a) हिन्दुओं के सम्बन्धित कार्य (b) कृषि कर
(c) राज्य के कानून (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: c)


286. खिज्र खाँ द्वारा स्थापित राजवंश को सैय्यद राजवंश के नाम से जाना जाता है क्योंकि –
(a) उसने और उसके उत्तराधिकारियों ने सैयद उपाधि धारण की
(b) खिज्र खाँ पूर्वी तुर्किस्तान के सैयद कबीले से संबंधित था
(c) खिज्र खाँ पैगम्बर मुहम्मद का वंशधर था
(d) वह इस्लामी धर्मदर्शन का विद्वान था
Answer: (c)


287. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
(a) लोदी वंश (b) सैय्यद वंश
(c) तुगलक वंश (d) खिलजी वंश
Answer: (b)


288. निम्न में से किसने ‘गुलरुखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की?
(a) फिरोजशाह तुगलक (b) बहलोल लोदी
(c) सिकन्दर लोदी (d) इब्राहीम लोदी
Answer: (c)


289. दिल्ली के सुल्तानों में से किस सुल्तान ने ‘गुलरुखी’ के नाम से अनेक कविताएँ लिखीं?
(a) फिरोज तुगलक (b) बहलोल लोदी
(c) सिकन्दर लोदी (d) इब्राहीम लोदी
Answer: (c)


290. निम्नलिखित मध्यकालीन शासकों में से किसने ‘गुलरूखी’ के उपनाम से कविताएँ लिखी थी?
(a) सिकन्दर लोदी (b) इब्राहिम लोदी
(c) जहाँगीर (d) बहादुर शाह द्वितीय
Answer: (a)


291. आगरा शहर की स्थापना की थी –
(a) बहलोल लोदी (b) फिरोज तुगलक ने
(c) खिज्र खान ने (d) सिकंदर लोदी ने
Answer: (d)


292. इनमें से किस सुल्तान ने सल्तनत की राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानान्तरित की थी?
(a) इब्राहिम लोदी (b) शेरशाह
(c) सिकंदर लोदी (d) अकबर
Answer: (c)


293. निम्नलिखित में से किसने आगरा की स्थापना की थी?
(a) बलबन ने (b) बहलोल लोदी ने
(c) सिकन्दर लोदी ने (d) फिरोज तुगलक ने
Answer: (c)


294. आगरा नगर की स्थापना निम्न में से किसने की थी?
(a) अकबर (b) सिकन्दर लोदी
(c) इब्राहिम लोदी (d) बहलोल लोदी
Answer: (b)


295. किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है?
(a) इल्तुतमिश (b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (d)


296. निम्नलिखित में से किस राज्य को दिल्ली के सुल्तान बहलोल लोदी ने 1484 ई. में अधिग्रहीत कर लिया था?
(a) कश्मीर (b) जौनपुर
(c) नेपाल (d) गुजरात
Answer: (b)


297. बहलोल लोदी की महत्वपूर्ण उपलब्धि यह थी कि उसने निम्नलिखित में से एक राज्य के विरुद्ध सफलतापूर्वक युद्ध किया─
(a) मेवात (b) जौनपुर
(c) चंदवार (d) संभल
Answer: (b)


298. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसकी मुद्रा अकबर के समय तक विनिमय का माध्यम रही?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक (b) फिरोज शाह तुगलक
(c) बहलोल लोदी (d) इब्राहीम लोदी
Answer: (c)


299. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं‚ जिन्हें
कथन (A) एवं कारण
(R) चिन्हित किया गया है−
कथन (A): बहलोल लोदी का राजत्व सिद्धान्त बन्धुता पर आधारित था।
कारण (R): बहलोल अफगान जनजातीय भावनाओं का आदर करता था। उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है?
(a) A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
(b) A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही हैं किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)


300. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने पहले ‘हजरते आला’ (Hazrat-i-Ala) की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की?
(a) बहलोल लोदी (b) सिकन्दर लोदी
(c) शेरशाह सूरी (d) इस्लाम शाह सूरी
Answer: (a)


301. किस मध्यकालीन शासक ने उद्घोषित किया था कि ‘राजत्व ही बन्धुत्व है’ तथा ‘बन्धुत्व ही राजत्व’ है?
(a) नसीरुद्दीन महमूद (b) खुसरो शाह
(c) फिरोज शाह तुगलक (d) बहलोल लोदी
Answer: (d)


302. जिसके शासन में गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की‚ वह कौन था?
(a) फीरोजशाह तुगलक (b) सिकन्दर लोदी
(c) हुमायूं (d) अकबर
Answer: (b)


303. निम्नलिखित में से क्या सिकन्दर लोदी से सम्बन्धित नहीं है?
(a) भू-राजस्व निर्धारण हेतु भूमि नापना
(b) एक अनुवाद विभाग की स्थापना
(c) अन्न पर से कर समाप्त करना
(d) बहलोल लोदी के राजत्व सिद्धान्त का अनुसरण करना
Answer: (d)


304. उस सुल्तान का नाम बतलाइए जिसने खाद्यान्न पर से ‘जकात’ हटा लिया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (d)


305. निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है?
(a) अलाउद्दीन खलजी (b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (d)


306. निम्नलिखित में से किसने अरब‚ फारस एवं मध्य एशिया से विद्वानों को आमन्त्रित किया?
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (d)


307. दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कालानुक्रम है?
(a) सिकंदर शाह–इब्राहीम लोदी–बहलोल खान लोदी
(b) सिंदर शाह–बहलोल लोदी–इब्राहीम लोदी
(c) बहलोल खान लोदी–सिकंदर शाह–इब्राहीम लोदी
(d) बहलोल खान लोदी – इब्राहीम लोदी सिकंदर शाह
Answer: (c)


308. निम्नलिखित सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे?
(a) खिलजी (b) तुगलक
(c) सैय्यद (d) लोदी
Answer: (d)


309. दिया गया मानचित्र किस लोदी सुल्तान से संबंधित है और मानचित्र में A से चिह्रित स्थान किस नगर को निरूपित करता है?
(a) बहलोल लोदी‚ जौनपुर (b) सिकन्दर लोदी‚ अलीगढ़
(c) इब्राहिम लोदी‚ जौनपुर (d) इब्राहिम लोदी‚ अलीगढ़
Answer: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *