अध्याय 6. भौतिक भूगोल – पर्वत एवं पठार L2

2514. निम्न में से कौन सा प्राचीन वलित पर्वत नहीं है?
(a) यूराल पर्वत (b) अरावली पर्वत
(c) एण्डहीज पर्वत (d) अप्लेशियन पर्वत
Answer: (a)


2515. विश्व की निम्न पर्वत शृंखलाओं को उनकी लम्बाई के अवरोही क्रम में रखिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(i) एंडीज (ii) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(iii) हिमालय (iv) रॉकी कूट :
(a) (i), (iii), (iv), (ii) (b) (i), (iv), (iii), (ii)
(c) (iv), (i), (ii), (iii) (d) (iv), (iii), (i), (ii)
Answer: (b)


2516. यू.एस.ए. (USA) में पश्चिमी कॉर्डिलेरा में निम्नलिखित में से कौन सी एक उच्चतम श्रेणी है?
(a) कैस्केड श्रेणी (b) सियरा मैड्रे पूर्वी
(c) रॉकीज (d) सियरा निवादा
Answer: (c)


2517. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
मरुस्थल देश
(a) सोनोरन संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) तकलामाकन चीन
(c) काराकुम तुर्कमेनिस्तान
(d) गिब्सन ब्राजील
Answer: (d)


2518. ह्वाइट पर्वत पाए जाते हैं─
(a) कनाडा में (b) नार्वे में
(c) रूस में (d) यू. एस. ए. में
Answer: (d)


2519. निम्न पर्वतों में से कौन टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है?
(a) कुनलुन (b) अप्लेशियन
(c) आल्प्स (d) एण्डीज
Answer: (b)


2520. सूची-Iऔर सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. माउण्ट किनाबालू 1. अर्जेण्टीना
B. एल-बुर्ज 2. मलेशिया
C. एंकाकागुआ 3. तंजानिया
D. किलीमंजारो 4. ईरान A B C D
(a) 1 4 2 3 (b) 3 2 1 4 (c) 2 4 3 1 (d) 2 4 1 3
Answer: (d)


2521. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है −
(a) केन्या में (b) मलावी में
(c) तन्जानिया में (d) जाम्बिया में
Answer: (c)


2522. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए − सूची-I सूची-II
(पर्वत) (देश)
A. अलेघनी 1. कनाडा
B. कैण्टाब्रियन 2. ईरान
C. एलबुर्ज 3. स्पेन
D. मैकेञ्जी 4. संयुक्त राज्य अमेरिका कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 1 3 2
(c) 2 3 4 1
(d) 1 4 2 3
Answer: (a)


2523. नीचे दो वक्तव्य दिये हैं‚ एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है− कारण (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।
कारण (R) : हाल के वर्षों में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन सा एक सही है :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (a)


2524. माउंट टिटलिस स्थित है-
(a) जर्मनी में (b) फ्रांस में
(c) स्विट्जरलैंड में (d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Answer: (c)


2525. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन सा इटली में अवस्थित है?
(a) एपीनाइन (b) पिरेनी़ज
(c) दिनारिक आल्प्स (d) जूरा
Answer: (a)


2526. अरावली श्रेणियाँ किस राज्य में स्थित हैं?
(a) राजस्थान (b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा (d) आन्ध्र प्रदेश
Answer: (a)


2527. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
A. आल्प्स 1. भ्रंशोत्थ पर्वत
B. वासजेस 2. ज्वालामुखी पर्वत
C. विन्ध्य 3. वलित पर्वत
D. फ्यूजीयामा 4. अवशिष्ट पर्वत कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 3 1 4 2 (c) 1 3 2 4 (d) 1 4 3 2
Answer: (b)


2528. फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है −
(a) अपेनाइन्स (b) आल्पस (c) जुरा (d) पेरिनीज
Answer: (d)


2529. ड्राकिन्सबर्ग पर्वत किस देश में स्थित है?
(a) बोत्स्वाना (b) नामीबिया
(c) दक्षिण अफ्रीका (d) जाम्बिया
Answer: (c)


2530. ब्लैक पर्वत अवस्थित है ─
(a) कनाडा में (b) नार्वे में
(c) स्विट्जरलैण्ड में (d) यू.एस.ए. में
Answer: (d)


2531. निम्न में से कौन “रैजीड्युल पर्वत” का उदाहरण है?
(a) हिमालय (b) किलीमंजारो (c) एटना (d) अरावली
Answer: (d)


2532. ड्राकेन्सबर्ग पर्वत है ─
(a) बोत्सवाना में (b) नामीबिया में
(c) दक्षिण अफ्रीका में (d) जाम्बिया में
Answer: (c)


2533. ब्लैक फॉरेस्ट एक उदाहरण है –
(a) मोड़दार (Folded) पर्वत का
(b) गुम्बददार (Block) पर्वत का
(c) ज्वालामुखी (Volcanic) पर्वत का
(d) अवशिष्ट (Residual) पर्वत का
Answer: (b)


2534. ब्लैक फारेस्ट पर्वत अवस्थित है ─
(a) फ्रांस में (b) जर्मनी में
(c) यूक्रेन में (d) रूस में
Answer: (b)


2535. निम्न में से अलास्का किस देश का हिस्सा है?
(a) ग्रीनलैण्ड (b) यू. एस. ए.
(c) कनाडा (d) यूनाइटेड किंगडम
Answer: (b)


2536. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन सा जर्मनी में अवस्थित है?
(a) ब्लैक फारेस्ट (b) एटलस
(c) पेरेनीज (d) एपीनाइन्स
Answer: (a)


2537. एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) यूरोप
(c) दक्षिण अमेरिका (d) उत्तर अमेरिका
Answer: (c)


2538. एंडीज पर्वत श्रेणी निम्न में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) यूरोप
(c) दक्षिण अमेरिका (d) एशिया
Answer: (c)


2539. `माउण्ट एवरेस्ट’ कहां है?
(a) पाकिस्तान (b) भारत
(c) तिब्बत (d) नेपाल
Answer: (d)


2540. विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत श्रृंखला है –
(a) हिमालय (b) एण्डीज
(c) रॉकीज (d) आल्पस
Answer: (b)


2541. पेनाइन (यूरोप)‚ अप्लेशियन (अमरीका) और अरावली (भारत) उदाहरण हैं─
(a) युवा पर्वत शृंखला के (b) पुरानी पर्वत शृंखला के
(c) ब्लॉक पर्वत शृंखला के (d) फोल्ड पर्वत शृंखला के
Answer: (b)


2542. माउंट एवरेस्ट………देश में है।
(a) चीन (b) भारत
(c) नेपाल (d) भूटान
Answer: (c)


2543. विश्व की सबसे ऊँची चोटियाँ किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं?
(a) प्राचीन मोड़दार पर्वत (b) नवीन मोड़दार पर्वत
(c) अवशिष्ट पर्वत (d) ब्लॉक पर्वत
Answer: (b)


2544. वलन-क्रिया (folding) किसका परिणाम है?
(a) महादेशजनक (Epeirogentic) बल
(b) भूविक्षेपीय (Coriolis) बल
(c) पर्वत-निर्माणकारी (Orogenetic) बल
(d) बहिर्जात (Exogenetic) बल
Answer: (c)


2545. अराकान योमा जिस देश में स्थित है‚ वह है-
(a) म्यांमार (b) भारत
(c) नेपाल (d) भूटान
Answer: (a)


2546. किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?
(a) एशिया (b) अफ्रीका
(c) आस्ट्रेलिया (d) यूरोप
Answer: (b)


2547. यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है─
(a) आल्पस (b) हिमालय
(c) एण्डीज (d) राकी
Answer: (a)


2548. जो पर्वत-श्रेणी शेष अन्य से भिन्न है‚ वह है─
(a) आल्प्स (b) एण्डीज
(c) अप्लेशियन (d) हिमालय
Answer: (c)


2549. दक्षिणी आल्पस पर्वत मालाएं स्थित हैं –
(a) आस्ट्रेलिया (b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अन्टार्कटिका (d) न्यूजीलैण्ड
Answer: (d)


2550. आल्पस पर्वत श्रेणी निम्न में से किस देश का हिस्सा नहीं है?
(a) फ्रांस (b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रिया (d) इंग्लैण्ड
Answer: (d)


2551. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन राइन नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) पैरेनीज (b) एपीनाइन्स
(c) कारपेथियान (d) ब्लैक फॉरेस्ट
Answer: (d)


2552. सूची−I को सूची−II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिये :
सूची−I सूची−II
(पर्वत शिखर) (महाद्वीप)
A. कोसिस्को i. यूरोप
B. मैकिन्ले ii. अफ्रीका
C. एल्बू्रश iii. ऑस्ट्रेलिया
D. किलिमंजारो iv. उत्तरी अमेरिका कूट :
A B C D
(a) iv iii ii i
(b) iii iv i ii
(c) iii i ii iv
(d) ii iv iii i
Answer: (b)


2553. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत-श्रेणी पामीर गाँठ से नहीं निकलती है?
(a) हिन्दुकुश (b) हिमालय
(c) कुनलुन (d) खिंगन
Answer: (d)


2554. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
(a) ब्लैक फॉरेस्ट – जर्मनी
(b) पेनाइन्स – फ्रांस
(c) सियरा नेवादा – कनाडा
(d) वासजेस – इटली
Answer: (a)


2555. असीर श्रेणी‚ जिस पर मक्का स्थित है‚ निम्नलिखित से किस देश-युग्म में स्थित है?
(a) सऊदी अरब – कुवैत
(b) सऊदी अरब – जॉर्डन
(c) सऊदी अरब – यमन
(d) सऊदी अरब – बहरीन
Answer: (c)


2556. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
A. माउन्ट ब्लांक 1. आल्पस
B. एकांकागुआ 2. एण्डीज
C. मैकिन्ले 3. रॉकीज
D. एलबुर्ज 4. काकेशस कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 4 3 1 2 (d) 3 4 1 2
Answer: (a)


2557. कोटा कोनाबालू सर्वोच्च शिखर है‚ का −
(a) म्यांमार (b) इंडोनेशिया
(c) थाईलैण्ड (d) मलेशिया
Answer: (d)


2558. माउण्ट गॉडविन ऑस्टिन स्थित है –
(a) लद्दाख में (b) महान हिमालय में
(c) कराकोरम में (d) जस्कर श्रेणी में
Answer: (c)


2559. पर्वतों की उत्पत्ति का रेडियोधर्मिता सिद्धान्त प्रस्तुत किया है─
(a) जोली ने (b) होम्स ने
(c) डेली ने (d) कोबर ने
Answer: (a)


2560. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (पर्वत) सूची-II (प्रकार)
A. एंडीज 1. पुरातन मोड़दार
B. अप्लेशियन 2. नवीन मोड़दार
C. विसूवियस 3. अवशिष्ट
D. कैटस्किल 4. ज्वालामुखीय कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 1 4 3 2 (c) 3 2 4 1 (d) 4 3 2 1
Answer: (a)


2561. आल्प्स पर्वत किन देशों में फैले हुए हैं?
(a) फ्रांस‚ स्विट्जरलैण्ड‚ इटली‚ रोमानिया
(b) फ्रांस‚ स्विट्जरलैण्ड‚ इटली‚ ऑस्ट्रिया
(c) फ्रांस‚ स्विट्जरलैण्ड‚ इटली स्पेन
(d) फ्रांस‚ स्विट्जरलैण्ड‚ इटली‚ बेल्जियम
Answer: (b)


2562. सूची I तथा सूची II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(पर्वत) (प्रकार)
(a) आल्पस 1. ब्लॉक पर्वत
(b) वासजेस 2. ज्वालामुखी पर्वत
(c) अरावली 3. वलित पर्वत
(d) फ्यूजीयामा 4. अवशिष्ट पर्वत कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 1 4 2 (c) 1 3 2 4 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)


2563. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(उच्चतम शिखर) (देश)
A. माउन्ट लोगन 1. आस्ट्रेलिया
B. माउन्ट मैकिन्ले 2. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. माउन्ट कॉस्सिउसको 3. कनाडा कूट :
A B C A B C
(a) 1 3 2 (b) 1 2 3
(c) 3 2 1 (d) 2 3 1
Answer: (c)


2564. अराकान एवं पेगू योमा कहाँ स्थित है?
(a) म्यांमार (b) नेपाल
(c) भूटान (d) चीन
Answer: (a)


2565. निम्नलिखित पर विचार कीजिए –
1. ऐंडीज पर्वत 2. न्यूजीलैंड
3.
फिलीपीन्स 4. ताईवान ऊपर दिए गए में कौन सा/ से ज्वालामुखी पर्वतमाला
(रिंग ऑफ फायर) के भाग है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 तथा 2
(c) केवल 2, 3, तथा 4 (d) 1, 2, 3 तथा 4
Answer: (d)


2566. सूची−I को सूची−II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची−I सूची−II
(देश) (पर्वत चोटी)
A. स्पेन 1. गोरा एल-ब्रूश
B. ऑस्ट्रिया 2. बेन नीविस
C. रूसी राज्य संघ 3. एनेटो
D. यू.के. 4. ग्रासग्लॉकनेर कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 4 3 1 2 (c) 3 4 2 1 (d) 3 4 1 2
Answer: (d)


2567. ग्रेट विक्टोरियन मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) भारत (c) मिदा (d) उत्तर अफ्रीका
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (a)


2568. निम्न में से कौन-सा सबसे बड़ा पठार है?
(a) कोकोनिनो (b) एक्वेरियस
(c) कोलोराडो (d) कोलम्बिया
Answer:−(c)


2569. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है?
कालाहारी एक मरुस्थल है क्योंकि यह-
(a) उष्णकटिबन्ध में स्थित है
(b) पर्वत के प्रतिपवन दिशा पर है
(c) उच्च दाब कोष्ठ के अध:स्थ है
(d) केवल स्थल पवनों को प्राप्त करता है
Answer: (c)


2570. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(भौगोलिक स्वरूप) (देश)
A. ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल 1. आस्ट्रेलिया
B. ग्रैंड कैनियन 2. कनाडा
C. लेक विनीपेग 3. न्यूजीलैंड
D. दक्षिणी आल्प्स 4. यू.एस.ए.
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 1 4 2 3 (c) 3 2 4 1 (d) 3 4 2 1
Answer: (b)


2571. निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय मरुस्थल है?
(a) अरब मरुस्थल
(b) अटाकामा मरुस्थल
(c) कालाहारी मरुस्थल
(d) पैटागोनियन मरुस्थल
Answer: (d)


2572. निम्नलिखित में से कौन सा मरुस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है?
(a) कालाहारी (b) गोबी
(c) चिहुआहुआन (d) सहारा
Answer: (a)


2573. इसमें विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
(a) कालाहारी (b) गोबी
(c) सहारा (d) थार
Answer: (c)


2574. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है−
(a) कालाहारी (b) गोबी
(c) सहारा (d) थार
Answer: (c)


2575. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है─
(a) आटाकामा (b) कोलोरेडो
(c) कालाहारी (d) थार
Answer: (d)


2576. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौनसा है?
(a) गिब्सन (b) ग्रेट सैंडी (c) गोबी (d) सहारा
Answer: (d)


2577. मरुस्थलीय पौधों की जड़ लम्बी होती है‚ क्योंकि ─
(a) भूमि का उच्च तापमान जड़ों को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है
(b) जड़ें पानी की तलाश में लम्बी हो जाती हैं
(c) भूमि में पानी नहीं होता। अत: यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है जिससे वे लम्बी हो जाती हैं
(d) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती हैं
Answer: (b)


2578. कालाहारी मरुस्थल अवस्थित है −
1. बोत्सवाना 2. नामीबिया 3. जैरे 4. जाम्बिया नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 (d) 3 एवं 4
Answer: (c)


2579. दश्त-ए-लुट अवस्थित है −
(a) ईरान में (b) लीबिया में
(c) केन्या में (d) नाइजीरिया में
Answer: (a)


2580. संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरुस्थल है −
(a) सहारा (b) गोबी (c) थार (d) कालाहारी
Answer: (c)


2581. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अटाकामा के बारे में सही नहीं है?
(a) वह दक्षिण अमेरिका में एक मरुस्थल है
(b) वह संसार का सबसे शुष्क मरुस्थल है
(c) वह दक्षिणी चिली में अवस्थित है
(d) उसमें नाइट्रेट के प्रचुर भण्डार हैं
Answer: (c)


2582. संसार के किस देश में संरक्षित भूमि का सर्वोत्तम तंत्र है?
(a) चीन (b) कोस्टारिका (c) भारत (d) स्विट्जरलैंड
Answer: (c)


2583. तकला मकान मरुस्थल अवस्थित है−
(a) अफगानिस्तान में (b) चीन में
(c) क़जाकिस्तान में (d) मंगोलिया में
Answer: (b)


2584. अटाकामा रेगिस्तान कहाँ पर है?
(a) एशिया (b) दक्षिणी अमरीका
(c) अफ्रीका (d) उत्तरी अमरीका
Answer: (b)


2585.
कथन (A) : मिदा नील नदी का उपहार है।
कारण (R) : वह सहारा मरुस्थल में एक नखलिस्तान है। नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (a)


2586. ‘तकला मकान’ मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) कजाकिस्तान (b) तुर्कमेनिस्तान
(c) उज्बेकिस्तान (d) चीन
Answer: (d)


2587. निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसको ‘विश्व की छत’ कहा जाता है
(a) कराकोरम (b) कुनलुन
(c) तियान शान (d) पामीर
Answer: (d)


2588. ‘संसार का छत’ (Roof of the world) किसे कहते हैं?
(a) अरावली (b) सतपुड़ा (c) पामीर (d) म्यांमार
Answer:μ(c)


2589. गोबी (Gobi) मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) मेक्सिको (b) सोमालिया (c) मिदा (d) मंगोलिया
Answer: (d)


2590. ‘गोबी का मरुस्थल’ है─
(a) चीन में (b) पश्चिम अफ्रीका में
(c) दक्षिणी आस्ट्रेलिया में (d) दक्षिण अमेरिका में
Answer: (a)


2591. अन्तर्पर्वतीय पठार का उदाहरण है −
(a) बोलीबिया का पठार (b) एट्रिम का पठार
(c) दक्कन का पठार (d) पेन्टागोनिया का पठार
Answer: (a)


2592. गोबी मरुस्थल स्थित है−
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) भारत
(c) मंगोलिया (d) प. अफ्रीका
Answer: (c)


2593. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(महाद्वीप) (मरुस्थल)
A. एशिया 1. अटाकामा
B. अफ्रीका 2. मोजावे
C. उत्तरी अमेरिका 3. कालाहारी
D. दक्षिणी अमेरिका 5. गोबी कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 1 3 2 4 (c) 4 3 2 1 (d) 1 2 3 4
Answer: (c)


2594. ब्राजील में उत्तर से दक्षिण की ओर प्राकृतिक प्रदेशों का सही अनुक्रम है-
(a) अमेजन बेसिन‚ माटो ग्रॉसो पठार‚ ब्राजीली उच्च भूमि‚ कम्पोज
(b) अमेजन बेसिन‚ ब्राजीली उच्च भूमि‚ कम्पोज‚ माटो ग्रॉसो पठार
(c) ब्राजीली उच्च भूमि‚ माटो ग्रॉसो पठार‚ अमेजन बेसिन‚ कम्पोज
(d) माटो ग्रॉसो पठार‚ कम्पोज‚ ब्राजीली उच्च भूमि‚ अमेजन बेसिन
Answer: (a)


2595. एलीफेंट दर्रा अवस्थित है −
(a) भूटान में (b) भारत में
(c) बांग्लादेश में (d) नेपाल में
Answer: (*)


2596. वर्ष 2006 के लगभग मध्य में निम्नलिखित हिमालय दर्रों में से कौन सा एक‚ भारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए पुन: खोला गया?
(a) चाँग लॉ (b) जारा लॉ (c) नाथू लॉ (d) शिप्की लॉ
Answer: (c)


2597. निम्नलिखित ज्वालामुखियों में से किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है
(a) एटना (b) पेली
(c) स्ट्राम्बोली (d) विसुवियस
Answer: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *