अध्याय 5 युक्तियुक्त तर्क (Logical Reasoning)

A. युक्ति के ढॉचे का बोध (Understanding the Structure of Arguments) युक्ति के रूप (Arguments Forms)
1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निरपेक्ष न्यायवाक्य के प्रथम लक्षण के संबंध में सत्य है?

(a) मध्य पद साध्य-आधारिका का उद्देश्य एवं पक्ष-आधारित का विधेय है
(b) मध्य पद साध्य-आधारिका का विधेय एवं पक्ष- आधारिका का उद्देश्य है।
(c) मध्य पद साध्य-आधारिका का उद्देश्य एवं निष्कर्ष का विधेय है।
(d) मध्य पद पक्ष-आधारिका का उद्देश्य एवं निष्कर्ष का विधेय है।
Ans. (a)


2. सेट−I में उल्लिखित मापन स्तर को सेट−II में दिये गये उनके गुणों के साथ सुमेलित कीजिए− सेट-I (मापन स्तर) सेट-II (गुण)
(a) नामिक (i) वर्गीकरण‚ क्रम‚ समान इकाईयाँ और निरपेक्ष शून्य
(b) क्रमिक (ii) वर्गीकरण क्रम और समान इकाईयाँ
(c) अंतराल (iii) वर्गीकरण
(d) आनुपातिक (iv) वर्गीकरण और क्रम सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(i), (b)(ii), (c)(iii), (d)(iv)
(b) (a)(ii), (b)(iii), (c)(iv), (d)(i)
(c) (a)(iii), (b)(i), (c)(ii), (d)(iv)
(d) (a)(iii), (b)(iv), (c)(ii), (d)(i)
Ans. (d)


3. ‘‘कुछ छात्र कर्तव्यनिष्ठ है’’‚ यह किस प्रकार के तर्कवाक्य के उदाहरण ह?
(a) सार्वभौम विधेय (b) सार्वभौम निषेध
(c) विशेष विधेय (d) विशिष्ट निषेध
Ans. (c)


4. कुछ छात्र कर्तव्यनिष्ठ नही है। परम्परावादी तर्कशास्त्री उसे क्रमश: A, E, I, O तर्कवाक्य कहते है। पहला तर्कवाक्य भाषात्मक सर्वव्यापी तर्कवाक्य कहा जाताहै। दूसरा सर्वव्यापी निषेधात्मक तर्कवाक्य कहा जाता है। तीसरा विशेष विधेय तर्कवाक्य कहा जाता है। चौथा विशिष्ट निषेध तर्कवाक्य कहा जाता है।
)


4. एक शिक्षक अपने छात्रों से कहता है− ‘जब आप यह सीख लेते हैं तो आप अपनी परियोजना को करने में सक्षम होंगे।’ यह सम्पे्रषण किसका संकेत करता है?
(a) रूचि-निरन्तरता (b) अस्पष्ट सलाह
(c) संभाव्य संकट (d) सकारात्मक प्रबलन
Ans. (d)


5. तार्किक युक्ति आधारित है
(a) वैज्ञानिक तर्क पर (b) प्रथागत तर्क पर
(c) गणितीय तर्क पर (d) न्यायवाक्यीय तर्क पर
Ans: (d)


6. न्याययुक्ति (सिलाजिस्म) होती है :
(a) निगमनात्मक (b) आगमनात्मक
(c) प्रयोगात्मक (d) प्राक्कल्पनात्मक
Ans: (c)


7. तार्किक युक्ति का आधार है :
(a) सम्बन्धित आधार वाक्यों की सत्यता
(b) सम्बन्धित आधार वाक्यों का वैध सम्बन्ध
(c) प्रतीकात्मक भाषा का प्रयोग
(d) साधारण भाषा का प्रयोग
Ans: (a)


8. निम्नलिखित में से चक्रिक युक्ति का उदाहरण कौन-सा है?
(a) परमात्मा ने मनुष्य को अपने रूप में बनाया और मनुष्य ने परमात्मा को अपना रूप दिया।
(b) परमात्मा धार्मिक ग्रंथ का दोत है और धार्मिक ग्रंथ परमात्मा सम्बन्धी हमारे ज्ञान का दोत है।
(c) कुछ भारतीय महान हैं‚ क्योंकि भारत महान है।
(d) राम महान हैं‚ क्योंकि वह राम हैं।
Ans: (a)


9. निम्न सूचित कथनों में से कौन-से कथन सत्य हैं? निम्न सूचित कूट में से चुनें:
1. कुछ युक्तियां जो पूर्णत: वैध नहीं हैं‚ वो अधिकतर वैध हैं।
2. ठोस युक्ति अवैध हो सकती है।
3. निश्चायक युक्ति में सम्भवत: गलत निष्कर्ष हो सकता है।
4. विधान सत्यात्मक अथवा असत्यात्मक हो सकता है। कूट:
(a) 1 और 2 (b) 1‚ 3 और 4
(c) केवल 4 (d) 3 और 4
Ans: (b)


10. निम्नलिखित युक्तियों में से कौन-सी युक्ति नहीं है?
(a) यदि आज मंगलवार है‚ तो कल बुधवार होगा।
(b) चूंकि आज मंगलवार है‚ कल बुधवर होगा।
(c) राम ने मुझे अपमानित किया‚ इसीलिए मैंने उसके नाक पर हमला बोला।
(d) राम घर पर नहीं है‚ इसीलिए वह शहर गया होगा।
Ans: (c)


11. निम्नलिखित युक्तियों में से कौन-सी युक्ति नहीं है?
(a) देवदत्त दिन में भोजन नहीं करता है‚ इसीलिए वह रात में भोजन करता है
(b) यदि देवदत्त मोटा होता है‚ और यदि वह दिन भर भोजन नहीं करता है‚ वह रात में भोजन करेगा।
(c) देवदत्त रात में भोजन करता है‚ इसीलिए वह दिन में भोजन नहीं करता है।
(d) चूंकि देवदत्त दिन में भोजन नहीं करता है‚ वह रात में भोजन करता होगा।
Ans: (b)


12. ‘‘महिलाएँ पुरुषों की अपेक्षा प्रकृति के अधिक निकट हैं।’’ यह किस प्रकार की दृष्टिकोण है?
(a) यथार्थवादी (b) अनिवार्यतावादी
(c) नारीवादी (d) गहन पारिस्थितिकी
Ans: (b)


13. नीचे दो कथन दिए गए हैं−पहला अभिकथन (A) तथा दूसरा तर्क (R) है− अभिकथन (A) : गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप वाली दोपहर के बाद के समय दिल्ली जैसे शहर में क्षोभ मंडलीय ओजोन स्तर सुबह और शाम की तुलना में कम होने की संभावना होती हैं। तर्क (R) : दोपहर शब्द की अवधि में वायु मण्डल अस्थिर रहता है तथा सुबह और शाम की तुलना में इसका विलयन क्षमता अधिक होती है। उपरोक्त दोनों कथनों के आलोक में‚ निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) नहीं है।
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Ans. (d)


14. कोई संगीतकार जापान नहीं हैं। सभी नाई संगीतकार हैं। कोई नाई जापानी नहीं है। उपर्युक्त न्यायवाक्य में मध्यपद की पहचान कीजिए:
(a) पहले आधार वाक्य में कत्र्ता और दूसरे आधार वाक्य में विधेय
(b) पहले आधार वाक्य में विधेय और दूसरे आधार वाक्य में कर्ता
(c) दोनों आधार वाक्यों में विधेय
(d) दोनों आधार वाक्यों में कत्र्ता
Ans : (a)


15. अभिकथन (A): मीडिया से होने वाले मनोरंजन के समाज के सांस्कृतिक स्तर में वृद्धि नहीं होती है। तर्क (R): मीडिया से होने वाला अधिकांश मनोरंजन पलायनवाद को बढ़ावा देता है न कि अन्तर्वस्तु की गुणवत्ता को। नीचे दिये विकल्प से सही उत्तर चुनिये
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही हैं‚ लेकिन (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ लेकिन (A) सही है
Ans. (a)


16. निम्नलिखित न्याय वाक्य में गौण पद की पहचान कीजिए : ‘‘कुछ पुस्तकें संवर्धक नहीं होती है सभी पुस्तकें रुचिकर हैं इसलिए कुछ रुचिकर बातें संवर्धक नहीं होती हैं।’’
(a) निष्कर्ष का उद्देश्य और द्वितीय आधार वाक्य का विधेय
(b) निष्कर्ष का विधेय और प्रथम आधार वाक्य का विधेय
(c) दोनों आधार वाक्यों का उद्देश्य
(d) दोनों आधार वाक्यों का विधेय
Ans. (a)


17. सभी भद्र व्यक्ति विनम्र हैं। कोई अपराधी विनम्र नहीं है। कोई अपराधी भद्र व्यक्ति नहीं है उपर्युक्त न्याय वाक्य में प्रमुख पद की पहचान कीजिए
(a) आधारवाक्यों में विधेय
(b) आधारवाक्यों में कर्ता
(c) प्रथम आधारवाक्य का कर्ता और निष्कर्ष का विधेय
(d) दूसरे आधारवाक्य का कर्ता ओर निष्कर्ष का कर्ता
Ans : (c)


18. यदि तर्कवाक्य ‘विद्यार्थी गंभीर है मिथ्या मान लिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन-से तर्क वाक्य सही हैं?
A. सभी विद्यार्थी गंभीर हैं
B. सभी विद्यार्थी गंभीर नहीं है
C. कुछ विद्यार्थी गंभीर नहीं है
D. कुछ गंभीर व्यक्ति विद्यार्थी नहीं है नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल A (b) B और D
(c) केवल D (d) B और C
Ans : (d)


19. यदि तर्क वाक्य ‘सभी गणतंत्र कृतज्ञ हैं को सत्य मान लिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन से तर्क वाक्य असत्य हो सकते हैं?
(i) गणतंत्र कृतज्ञ नहीं है (ii) कुछ गणतंत्र कृतज्ञ नहीं हैं (iii) कोई भी गणतंत्र कृतज्ञ नहीं है (iv) कुछ गणतंत्र कृतज्ञ हैं नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i), (ii) और (iii)
(d) (ii) और (iii)
Ans : (c)


20. ‘तर्कवाक्य कोई लाल काला नहीं है’ निम्नलिखित में से किस तर्कवाक्य के समतुल्य है?
(i) कोई काला लाल नहीं है। (ii) सभी लाल काले हैं। (iii) कुल लाल काले नहीं हैं। (iv) लाल काला नहीं है। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(a) (i), (ii), (iii) और (iv) (b) (iii) केवल
(c) (i) और (iv) (d) केवल (iv)
Ans : (c)


21. कथन: I. सभी छात्र महत्वाकांक्षी हैं।
II. सभी महत्वाकांक्षी व्यक्ति परिश्रमी होते हैं। निष्कर्ष: (i) सभी छात्र परिश्रमी हैं। (ii) परिश्रम न करने वाले सभी व्यक्ति महत्वाकांक्षी नहीं होते हैं। निम्नलिखित में कौन सही है?
(a) केवल (i) सही है।
(b) केवल (ii) सही है।
(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं
(d) न (i) सही है और न (ii) सही है
Ans: (c)


22. कथन: अधिकांश छात्र बुद्धिमान हैं। निष्कर्ष: (i) कुछ छात्र बुद्धिमान हैं। (ii) सभी छात्र बुद्धिमान नहीं हैं। अधोलिखित में कौन अभिप्रेत है?
(a) केवल (i) अभिप्रेत है
(b) केवल (ii) अभिप्रेत है
(c) (i) और (ii) अभिप्रेत हैं
(d) न (i) अभिप्रेत है और न (ii) अभिप्रेत है
Ans: (c)


23. कथन : अधिकांश श्रमिक गरीब हैं। निष्कर्ष : (i) कुछ श्रमिक गरीब हैं। (ii) सभी श्रमिक गरीब नहीं हैं। अधोलिखित में कौन अभिप्रेत है?
(a) केवल (i) अभिप्रेत है
(b) केवल (ii) अभिप्रेत है
(c) (i) और (ii) अभिप्रेत हैं
(d) न (i) अभिप्रेत है और न (ii) अभिप्रेत है
Ans: (c)


24. निम्नलिखित उक्ति पर आधारित नीचे उद्धृत निष्कर्षों में कौन-सी विधि मान्य और वैध है? कथन: अधिकांश शिक्षक परिश्रमी होते हैं। निष्कर्ष: (I) कुछ शिक्षक परिश्रमी होते हैं। (II) कुछ शिक्षक परिश्रमी नहीं हैं।
(a) मात्र (I) युक्तिसंगत है।
(b) मात्र (II) युक्तिसंगत है।
(c) (I) एवं (II) दोनों युक्तिसंगत हैं।
(d) (I) एवं (II) दोनों युक्तिसंगत नहीं हैं।
Ans: (c)


25. निम्नलिखित कथन पर आधारित कौन-से निष्कर्ष विधिविहित वैध हैं? कथन: अधिकांश भारतीय रियासतें स्वतन्त्रता पूर्व भी अवस्थित था। निष्कर्ष: (I) कुछ भारतीय रियासतों का अस्तित्व स्वतन्त्रता पूर्व भी था। (II) सभी भारतीय रियासतें स्वतन्त्रता पूर्व अस्तित्व से नहीं थीं।
(a) केवल (I) विवक्षित है।
(b) केवल (II) विवक्षित है।
(c) (I) एवं (II) दोनों विवक्षित हैं।
(d) (I) एवं (II) दोनों विवक्षित नहीं हैं।
Ans: (a)


26. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) तर्कशक्ति का विकास व्याख्यान विधि द्वारा हो सकता
(b) ज्ञान का विकास व्याख्यान विधि द्वारा हो सकता है।
(c) व्याख्यान विधि एकतरफा प्रक्रिया है।
(d) व्याख्यान विधि के दौरान छात्र निष्क्रिय होते हैं।
Ans: (a)


27. यदि कथन ‘‘सभी छात्र बुद्धिमान हैं’’ सत्य हैं‚ तो निम्न में से कौन-से कथन सही नहीं हैं?
(i) कोई छात्र बुद्धिमान नहीं है। (ii) कुछ छात्र बुद्धिमान है। (iii) कुछ छात्र बुद्धिमान नहीं है।
(a) (i) तथा (ii) (b) (i) तथा (iii)
(c) (ii) तथा (iii) (d) केवल (i)
Ans: (d)


28. कथन (A): अगली बार उछाले जाने पर सिक्का पट्ट पड़ेगा। कारण (R): क्योंकि एक साथ पांच बार पहले उछाले जाने पर सिक्का प्रत्येक बार चित्त पड़ेगा निम्न में से सही उत्तर चुनिये
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों असत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) शंकास्पद है‚ (R) सत्य है‚ और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(d) (A) शंकास्पद है‚ (R) असत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
Ans: (d)


29. कथन (A) : पहले की तुलना में आजकल की कानूनी किताबों में कहीं अधिक कानून है‚ और पहले की तुलना में कहीं अधिक अपराध होते हैं। कथन (R) : क्योंकि अपराध कम करने के लिए हमें कानूनों को समाप्त करना होगा। निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिये:
(a) (A) सत्य है‚ (R) शंकास्पद है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(b) (A) असत्य है; (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) शंकास्पद है‚ (R) शंकास्पद है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(d) (A) शंकास्पद है‚ (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Ans: (a)


30. कृपया अभिकथन-I और अभिकथन-II पर विचार करें और नीचे दिये गये सही कोड का चयन कीजिएअभिकथन I: बैंक लॉकर भी सुरक्षित नहीं है‚ चोर उन्हें तोड़कर आपकी सम्पत्ति ले जा सकते हैं लेकिन चोर स्वर्ग में नहीं जा सकते अत: आपको अपनी सम्पत्ति स्वर्ग में रखनी चाहिए। अभिकथन II: मनुष्यों के शरीर के रंग में अन्तर सूर्य से दूरी के कारण होता है‚ किसी चिर-स्थायी विशेषता के कारण नहीं। शरीर का रंग शरीर पर सूर्य और उसकी किरणों की प्रतिक्रिया का परिणाम है। कोड :
(a) अभिकथन- और दोनों ही तर्क हैं।
(b) अभिकथन-I तर्क है‚ किन्तु अभिकथन-II नहीं है
(c) अभिकथन-II तर्क है‚ किन्तु अभिकथन-I नहीं है
(d) दोनों ही अभिकथन तथ्यों का स्पष्टीकरण है
Ans: (b)


31. प्रस्तुत कथन पर विचार कीजिए जिसमें दो तर्क और हैं। कथन : भारत में एक सशक्त एवं सुदृढ़ लोकपाल होना चाहिए। तर्क :(i) हाँ‚ यह नौकरशाही में भ्रष्टाचार को समाप्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। (ii) नहीं‚ यह ईमानदार अधिकारियों को त्वरित निर्णय लेने से हतोत्साहित करेगा। कूट :
(a) केवल तर्क (i) ही प्रबल है।
(b) केवल तर्क (ii) ही प्रबल है।
(c) दोनों तर्क प्रबल हैं।
(d) दोनों तर्कों में से कोई भी तर्क प्रबल नहीं है।
Ans: (a)


32. A cluster of propositions with a structure that exhibits some inference is called : वह प्रतिज्ञप्ति गुच्छ जिसकी संरचना कुछ अनुमान दर्शाती है‚ उसे कहा जाता है−
(a) An implication/निहितार्थ
(b) An argument /तर्क वाक्य
(c) An explanation /व्याख्या
(d) A description /विवरण
Ans. (b)


33. कथन ‘‘कुत्ते सरीसृप नहीं होते हैं’’ इसमें कौन सा पद वितरित है?
(a) केवल उद्देश्य पद
(b) केवल विधेय पद
(c) उद्देश्य और विधेय पद दोनों
(d) उद्देश्य या विधेय दोनों में से कोई नहीं
Ans. (c)


34. एक ऐसा अनौपचारिक तर्कदोष‚ जिसमें युक्ति के निष्कर्ष को किसी एक आधार वाक्य में पहले ही मान लिया जाता है‚ निम्नांकित में से किसकी द्वारा जाना जाता है?
(a) आत्माश्रयण (b) सर्कुलर आर्गग्युमेंट
(c) इग्नोरेशियो एलनकाई (d) आत्माश्रयदोष नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :
(a) (a), (b) और (d) (b) (a) और (c)
(c) केवल (c) (d) (b), (c) और (d)
Ans. (a)


35. चूंकि अन्य लोगों के साथ सर्वाधिक अन्योन्यक्रिया अति सतही स्तर पर होती है‚ अच्छे /अच्छी ………… करना काफी कठिन हो जाता है
(a) मार्ग-सुधार (b) पूर्णानुमान
(c) कार्य (d) घोषणाएं
Ans : (b)


36. निम्नलिखित ग्राफों में कौन-सा नियमित (आवधिक) चल के व्यवहार f (t) का प्रतिनिधित्व नहीं करता? 1. 2. +3 f(t) +1 t t +1 f(t) -1 3. 4.
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
Ans: (c)


37. निम्नलिखित चरों में से किसे परिमाणात्मक रूप में अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता?
(a) सामाजिक-आर्थिक स्तर (b) वैवाहिक स्थिति
(c) संख्यात्मक अभिक्षमता (d) पेशेवर अभिवृत्ति
Ans: (b)


38. नौ वर्षीय बच्चे सात वर्षीय बच्चों से ज्यादा लम्बे होते हैं। यह निम्नलिखित से लिए सन्दर्भ का उदाहरण है
(a) ऊध्र्वाकार अध्ययन
(b) प्रतिनिध्यात्मक (क्रॉस-सेक्शनल) अध्ययन
(c) समय श्रेणी अध्ययन
(d) प्रयोगात्मक अध्ययन
Ans: (b)


39. निम्नलिखित कथन तथा दिए गए तर्क (1) और (2) पर विचार करें : कथन: क्या आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों का चुनाव में भाग लेनें पर प्रतिबंध लगाना चाहिए? तर्क: (1) हाँ‚ यह राजनीति के अपराधीकरण को रोकेगा। (2) नहीं‚ इससे शासित दल को अपने राजनैतिक विरोधियों के विरुद्ध तुच्छ मामले फाइल करने में प्रोत्साहन मिलेगा।
(a) केवल तर्क (1) प्रबल हैं।
(b) केवल तर्क (2) प्रबल है।
(c) दोनों तर्क प्रबल है।
(d) दोनो में से काई तर्क प्रबल नहीं हैं।
Ans: (a)


40. निम्नलिखित कथन पर विचार करें जिसके संबंध में दो तर्क (1) और (2) दिए गए हैंकथन: क्या भारत को द्विदल पद्धति अपना लेनी चाहिए? तर्क: (1) हाँ‚ इससे सरकार में स्थिरता आयेगी। (2) नहीं‚ इससे मतदाताओं की पसन्द सीमित हो जाएगी।
(a) केवल तर्क (1) प्रबल है।
(b) केवल तर्क (2) प्रबल है।
(c) दोनों तर्क प्रबल है।
(d) दोनो में से काई तर्क प्रबल नहीं हैं।
Ans: (c)


41. अनुमान के संदर्भ में नीचे दिए गए उदाहरण पर विचार कीजिए −
(a) पर्वत अग्निमय है।
(b) क्योंकि यहां धुंआ है।
(c) जहां धुआँ होता है‚ वहां आग देती है। निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण व्याप्ति (नियत साहचर्य के संबंध) को अभिव्यक्त करता है :
(a) पर्वत और अग्नि के मध्य नियत साहचर्य का संबंध
(b) पर्वत और धुएँ के मध्य नियत साहचर्य का संबंध
(c) अग्नि और धुएँ के मध्य नियत साहचर्य का संबंध
(d) अनुभवग्राही और धुएँ के मध्य नियत साहचर्य का संबंध
Ans. (c)


42. ‘‘चूहा एक पशु है। अत: एक बड़ा चूहा एक बड़ा पशु है।’’ के अंतर्गत कौन सा तर्कदोष हैं?
(a) स्ट्रा मैन (b) स्लिपरी स्लोप
(c) अनेकार्थ (d) संग्रह दोष
Ans. (c)


43. यदि यह अभिकथन कि ‘‘कुछ व्यक्ति ईमानदार होते है’’ असत्य है तो निमनलिखित में से कौन-सा अभिकथन सत्य होगा। नीचे दिए गए सही कोड का चयन कीजिए- (1) सभी व्यक्ति ईमानदार होते हैं। (2) कोई भी व्यक्ति ईमानदार नहीं होता। (3) कुछ व्यक्ति ईमानदार नहीं होते। (4) सभी व्यक्ति बेईमान होते हैं। कोड:
(a) (1)‚ (2) और (3) (b) (2)‚ (3) और (4)
(c) (1)‚ (3) और (4) (d) (2)‚ (1) और (4)
Ans: (b)


44. एक शिक्षक कक्षा में शिक्षण के दौरान कहता है – ‘नही‚ आप गलत है।’ यह किस प्रकार के प्रतिपुष्टि कहलाती है?
(a) सकारात्मक (b) नकारात्मक
(c) पुष्टिकारी (d) सुधारात्मक
Ans : (b)


45. सैद्धान्तिक कोड हमारे सामूहिक …………… को आकार प्रदान करते हैं।
(a) निर्माण (b) अवबोधन
(c) खपत (d) सृजन
Ans: (b)


46. विरोध-चतुरस्त्र के शास्त्रीय चिंतन में निम्नलिखित में से किन प्रस्थापनाओं के संयोजन की विरेाधाभासी माना जाता है?
(a) सार्वभौमिक अस्तिवाचक और सार्वभौमिक निषेधक
(b) सार्वभौमिक अस्तिवाचक और विशेष अस्तिवाचक
(c) विशेष अस्तिवाचक और सार्वभौमिक निषेधक
(d) विशेष अस्तिवाचक और विशेष निषेधक
Ans. (a)


47. नीचे दिए उदाहरण पर विचार कीजिए देवदत्त मोटा हो रहा है। वह दिन में खाना नहीं खाता है। इसलिए : वह रात को खाना खाता होगा‚ अन्य बातें समान रहते हुए। नीचे दिए गए विकल्प की सहायता से उपर्युक्त उदाहरण में निहित तर्क की पहचान कीजिए।
(a) अर्थापत्ति (b) अनुपलब्धि
(c) अनुमान (d) शब्द
Ans : (a)


48. ‘‘कोई मनुष्य मरणशील नहीं है।’’ का व्याघातक
(a) कुछ मनुष्य मरणशील हैं।
(b) कुछ मनुष्य मरणशील नहीं हैं।
(c) सभी मनुष्य मरणशील हैं।
(d) कोई मरणशील मनुष्य नहीं है।
Ans: (a)


49. निश्चितता है
(a) एक वस्तुगत तथ्य
(b) भावनात्मक रूप से सन्तुष्टिदायक
(c) तार्किक
(d) सात्विक
Ans: (b)


50. निम्नलिखित परिभाषा की प्रकृति निर्धारित कीजिए: भ्रूणहत्या का अर्थ है निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या।
(a) पदसंबंधी (b) विश्वासोत्पादक
(c) स्वनिर्दिष्ट (d) सैद्धांतिक
Ans: (b)


51. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन इस कथन के विपरीत है कि ‘कुछ व्यक्ति ईमानदार नहीं होते’?
(a) सभी व्यक्ति ईमानदार होते हैं
(b) कुछ व्यक्ति ईमानदार होते हैं
(c) कोई व्यक्ति ईमानदार नहीं होता
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)


52. स्वनिर्मित परिभाषा निम्नलिखित में से कौन-सी कही जा सकती है?
(a) जो हमेशा सत्य हो
(b) जो हमेशा मिथ्या हो
(c) जो कभी सत्य हो‚ कभी मिथ्या
(d) जो न सत्य हो न मिथ्या
Ans: (d)


53. जब प्रस्तावों के समूह से एक प्रस्ताव से व्युत्पादित कहा जाए‚ तो प्रस्तावों का यह समूह कहलाएगा
(a) एक दलील (b) एक वैध दलील
(c) एक स्पष्टीकरण (d) एक अवैध दलील
Ans: (a)


54. नीचे दो समूह दिए गए हैं। समूह-I में इन्द्रिय प्रकारता विर्निर्दिष्ट हैं जबकि समूह-II में उनके अनुरूप संभाषिक सप्रेषण का वर्णन है। दोनो समूहों को सुमेलित करें और उपयुक्त कूट का चयन करते हुए अपना उत्तर दें। समूह-I (इन्द्रिय संवेदी प्रकारता) समूह-II (दृष्टान्त परक संभावना)
(a) दृश्य प्रकारता (i) इससे मेरे मुह में बुरा स्वाद आता है
(b) श्रवण प्रकारता (ii) मैं समस्या पर अपनी उâँगली नहीं रख सकता।
(c) स्पर्श प्रकारता (iii) कुछ सड़ांध है।
(d) घ्राण प्रकारता (iv) यह मुझे सही लगता है।
(e) रस प्रकारता (v) मुझे सुनने में यह ठीक लगता है।
(a) (b) (c) (d) (e)
(a) (ii) (iii) (v) (i) (iv)
(b) (ii) (iii) (i) (v) (iv)
(c) (iv) (v) (ii) (iii) (i)
(d) (i) (ii) (iv) (v) (iii)
Ans : (c)


55. Consider the statements (a), (b), (c) and (d) given below. Which one of the codes contains the correct statements only? निम्न चार कथनों (a), (b), (c) और (d) पर विचार कीजिए। निम्नलिखित में से किस कूट में केवल सही कथन समाविष्ट है? (1) Venn diagram is a clear method of notation. वेन आरेख संकेतन की स्पष्ट पद्धति है। (2) To diagram a standard form of a categorical proposition, three overlapping circles are drawn./किसी निरूपाधिक आधारवाक्य के मानक रूप में आरेखन हेतु तीन अतिव्यापन वृत्त खींचे जाते हैं। (3) To test a categorical syllogism, two overlapping circles are drawn. किसी निरपेक्ष न्यायवाक्य के परीक्षण हेतु दो अतिव्यापन वृत्त खींचे खींचे जाते हैं। (4) Venn diagram is a method of testing the validity of categorical syllogisms. वेन आरेख किसी निरपेक्ष न्यायवाक्य की प्रमाणिकता के परीक्षण की एक पद्धति है। Code : / कूट :
(a) (1) and (2) only/केवल (1) और (2)
(b) (1), (2) and (3) only/केवल (1)‚ (2) और (3)
(c) (1), (2), (3) and (4)/(1)‚ (2)‚ (3) और (4)
(d) (1) and (4) only/केवल (1) और (4)
Ans. (d)


56. यदि दो प्रस्थापनाएं एक-दूसरे से इस प्रकार संबंधित हों कि वे दोनों एक साथ सत्य नहीं हो सकती‚ यद्यपि दोनों एक साथ असत्य हो सकती है‚ तो ऐसे संबंध को माना जाता है :
(a) विपरीतक (b) व्याघाती
(c) गौण/उपाश्रित (d) उप-विपरीतक
Ans. (a)


57. नीचे दो कथन दिए गए हैं− अभिकथन (A) तथा दूसरा तर्क (R) है− अभिकथन (A) : प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कौशल विकास एक प्रमुख अभिलक्षण है। तर्क (R) : रोजगार प्राप्त करने की इच्छा वाले व्यक्ति को केवल अच्छी शिक्षा की आवश्यकता होती है। उपरोक्त दोनों कथनों के आलोक में‚ निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या
(R) नहीं है।
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Ans. (c)


58. परंपरागत विरोध वर्ग के अनुसार यदि दो प्रतिज्ञप्तियाँ इस प्रकार से संबंधित है कि वे दोनों असत्य नही हो सकती है‚ जबकि वे दोनों सत्य हो सकती है‚ को कहा जाता है−
(a) उपाश्रित (b) उप-विपरीत
(c) विरोधाभासी (d) विपरीत
Ans. (b)


59. निम्नलिखित में से कौन से तर्कवाक्य हैं‚ जो एक ही समय में सत्य तो हो सकते हैं‚ किन्तु एक ही समय में असत्य नहीं हो सकते हैं−
(a) विपरीतार्थी (b) विरोधाभाषी
(c) उप-विपरीतार्थी (d) उपाश्रित
Ans. (c)


60. ‘‘सभी छात्रों ने अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की’’ तथा ‘‘कतिपय छात्रों ने अपनी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की’’। यह निम्नांकित में से किसका दृष्टांत है?
(a) विरोधाभास (b) अधिआश्रित (सुपर ऑल्टरन)
(c) उपाश्रयी (d) विपरीतार्थी
Ans. (a)


61. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प प्रत्येक विधेयात्मक तर्कवाक्य में संबंधित है जो इस बात से निर्धारित होता है‚ कि तर्कवाक्य वर्ग समावेशन को स्वीकार करता है अथवा अस्वीकार करता है−
(a) गुण (b) परिमाण
(c) वितरण (d) तुलना
Ans. (a)


62. ‘सभी गणतंत्र महान है’ और ‘कुछ गणतंत्र महान नहीं है’ – ये दोनों वाक्य सही नहीं हो सकते है और दोनों गलत भी नहीं हो सकते। यह क्या कहलाता है−
(a) विपरीत (b) विरोधाभासी
Ans. (b)


63. यदि तर्क वाक्य ‘‘सभी पेन पेन्सिल नहीं है’’ को सत्य मान लिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा तर्क वाक्य असत्य हो सकता है :
(a) सभी पेन्सिल पेन नहीं है
(b) कुछ पेन्सिल पेन है
(c) कोई भी पेन पेन्सिल नहीं है
(d) कुछ पेन पेन्सिल हैं
Ans. (a)


64. यदि तर्क वाक्य ‘कुछ दूध दही होता है’ को सही माना जाए तो निम्नलिखित आधार वाक्यों में से कौन-सा गलत होगा?
(a) कोई दूध दही नहीं होता है
(b) सभी दूध दही होता है
(c) कुछ दही दूध-होता है
(d) कुछ दूध दही नहीं होता है
Ans. (a)


65. जब कर्ता और विधेय दोनों आधार वाक्यों के समान हैं पर वे गुणवत्ता और मात्रा में भिन्न है‚ उसे कहा जाता है
(a) अतिअधीनस्थ (b) विपरीत
(c) अंतविरोध (d) अधीनस्थ
Ans : (c)


66. किसी आधार वाक्य का उद्देश्य और विधेय दोनों एक ही हो‚ लेकिन वे केवल गुणवत्ता में भिन्न हों‚ तो यह कहलाता है
(a) विरोधात्मक (b) विलोमी
(c) उपाश्रयी (d) पराश्रयी
Ans : (b)


67. Among the following statements, two are contradictory to each other. Statement : (1) All men are humans. (2) Some men are human. (3) Some men are not humans. (4) No men are humans. निम्नलिखित दो कथन एक दूसरे के विरोधी हैं। कथन: (1) सभी पुरुष मानव हैं। (2) कुछ पुरुष मानव हैं। (3) कुछ पुरुष मानव नहीं हैं। (4) कोई पुरुष मानव नहीं हैं। उस कूट का चयन करें जो उनका प्रतिनिधित्व करता है-
(a) (1) और (2) (b) (1) और (4)
(c) (1) और (3) (d) (2) और (3)
Ans.(c)


68. Among the following statements two are contradictory to each other. Select the code that represents themदिए गए कथनों में दोनों एक दूसरे के द्वन्द्वात्मक है। इन्हें निरूपित करने वाले कूट को चुनिएStatements/ कथन
1. All judges are lawyers सभी न्यायाधीश वकील है।
2. Some judgesare lawyers. कुछ न्यायाधीश वकील हैं।
3. Some judges are not lawyers. कुछ न्यायाधीश वकील नहीं है।
4. No judges are lawyers कोई न्यायाधीश वकील नहीं है। Code/ कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1 और 3
(c) 1 और 4 (d) 2 और 4
Ans.(b)


69. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सदैव असत्य होते हैं?
(i) किसी दिन सूर्य पूर्व से उदित नहीं होगा। (ii) लकड़ी का मेज‚ मेज नहीं होता। (iii) दिल्ली शहर पानी में डूब जाएगा। (iv) कारों में पानी ईंधन के रूप में प्रयुक्त होगा। निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए: कूट:
(a) (i) , (iii) और (iv) (b) केवल (iii)
(c) (i), (ii) और (iii) (d) केवल (ii)
Ans: (c)


70. नीचे लिखे चार कथनों में दो को चुनिए जो सही नहीं हो सकते पर गलत हो सकते हैं‚ सही युग्म चुनिए:
(i) सभी मनुष्य मरणशील हैं। (ii) कुछ मनुष्य मरणशील हैं। (iii) कोई भी मनुष्य मरणशील नहीं हैं। (iv) कुछ मनुष्य मरणशील नहीं हैं। कूट :
(a) (i) और (ii) हैं। (b) (iii) और (iv)
(c) (i) और (iii) (d) (ii) और (iv)
Ans: (b)


71. दो तर्कवाक्य जिनके उद्देश्य और विधेय पद समान हैं‚ लेकिन गुण भिन्न हैं वे :
(a) व्याघातक हैं (b) विरुद्ध हैं
(c) गौण हैं (d) तादात्यक हैं
Ans: (b)


72. एक स्वनिर्मित परिभाषा होती है-
(a) सदैव सत्य
(b) सदैव असत्य
(c) कभी सत्य कभी असत्य
(d) न सत्य और न ही असत्य
Ans: (d)


73. दो अभिकथनों के उद्देश्य और विधेय की शब्दावली यदि ऐसी है कि एक की शब्दावली दूसरे का निषेध करती है तो उन दोनों के बीच का संबंध क्या कहलाता है?
(a) विरोधात्मक (b) विपरीत
(c) उप-विपरीत (d) उपाश्रयण
Ans: (a)


74. यदि दो प्रस्तावों‚ जिनका कर्ता और कर्म शब्द एक से हैं‚ तो उन दोनों को सही माना जा सकता है परन्तु ये दोनों गलत नहीं हो सकते‚ इन दोनों प्रस्तावों के बीच के सम्बन्घ को क्या कहेंगे?
(a) अन्तर्विरोधात्मक (b) विरोधी
(c) उप-विरोधी (d) अधीनस्थ
Ans: (c)


75. जब परिभाषा का उद्देश्य उपयोग को स्पष्ट करना या अस्पष्टता अथवा संशय दूर करना होता है तो ऐसी परिभाषा कहलाती है:
(a) सैद्धान्तिक (b) शाब्दिक
(c) प्रत्ययकारी (d) अनुबन्धात्मक
Ans: (b)


76. अभिकथन (A) : औपचारिक सम्प्रेषण त्वरित और लचीला होना चाहिए। तर्क (R) : सूचना काऔपचारिक सम्प्रेषण एक योजनाबद्ध और व्यवस्थित प्रवाह है।
(a) दोनों (A) और (R) सत्य हैं‚ परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) (A) सत्य हैं‚ परन्तु (R) असत्य है।
(c) (A) असत्य हैं‚ परन्तु (R) सत्य है।
(d) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Ans: (c)


77. निम्नलिखित कथनों में से दो एक-दूसरे के विरोधी है। सभी कूट चयन करिए जो सही उत्तर का प्रतिनिधित्व करे। कथन :
1. सभी कवि दार्शनिक होते हैं।
2. कुछ कवि दार्शनिक होते हैं।
3. कुछ कवि दार्शनिक नहीं होते हैं।
4. कोई भी दार्शनिक कवि नहीं होता। कूट :
(a) 1 और 4 (b) 1 और 3
(c) 2 और 3 (d) 1 और 2
Ans: (b)


78. अभिकथन (A): जनसंख्या नियंत्रण के उपायों से अनिवार्य रूप से पर्यावरणीय ह्रास को रोकने में मदद नहीं मिलती है। तर्क (R): जनसंख्या वृद्धि और पर्यावरणीय ह्रास के बीच का सम्बन्ध जटिल है॥ निम्नलिखित से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R)‚ (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) (A) सत्य है‚ परन्तु (R) असत्य है।
(c) (A) असत्य हैं‚ परन्तु (R) सत्य है।
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R)‚ (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Ans: (d)


79. निम्नलिखित अभिकथन (A) और तर्क (R) पर विचार कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कोई आदमी पूर्ण नहीं है।
(R) कुछ आदमी पूर्ण नहीं हैं।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R)‚ (A) के लिए पर्याप्त तर्क प्रस्तुत करता है।
(b) (A) सत्य है‚ परन्तु (R) असत्य है।
(c) (A) असत्य हैं‚ परन्तु (R) सत्य है।
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R)‚ (A) के लिए पर्याप्त तर्क प्रस्तुत नहीं करता है।
Ans: (d)


80. यदि तर्कवाक्य ‘कोई आदमी ईमानदार नहीं है’ को गलत माना जाता है तो निम्नलिखित तर्कवाक्य/तर्कवाक्यों में से किसे निश्चितरूपेण सही होने का दावा किया जा सकता है? तर्कवाक्य:
(a) कुछ आदमी ईमानदार हैं।
(b) कुछ आदमी ईमानदार नहीं हैं।
(c) कोई ईमानदार व्यक्ति आदमी नहीं है।
(d) सभी आदमी ईमानदार हैं।
Ans: (a)


81. संरचनावाले तर्कवाक्यों का समूह‚ जो कुछ निष्कर्ष प्रदर्शित करता है‚ कहलाता है :
(a) एक तर्क (b) एक स्पष्टीकरण
(c) एक वैध तर्क (d) एक निष्कर्ष
Ans: (a)


82. अर्थपूर्ण परिभाषा जिसे सोच-समझकर कुछ प्रतीकों के लिए निर्दिष्ट किया जाता है‚ कहलाता है:
(a) परिशुद्धता (b) स्वनिर्मित परिभाषा
(c) प्रत्ययकारी (d) कोश-विषयक
Ans: (b)


83. यदि यह अभिकथन कि ‘सभी चोर गरीब होते हैं’’ गलत है तो निम्नलिखित में से किस अभिकथन के संबंध में निश्चित रूप से सही होने का दावा किया जा सकता है? अभिकथन :
(a) कुछ चोर गरीब होते हैं।
(b) कुछ चोर गरीब नहीं होते हैं।
(c) कोई भी चोर गरीब नहीं होता है।
(d) कोई गरीब आदमी चोर नहीं होता है।
Ans : (b)


84. Assertion (A) : Sustainable development is critrical to well being of human society . अभिकथन (A) : सतत् विकास मानव समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है। Reason (R) : Environmentally sound policies do not harm the environment or deplete the natural resources. तर्क (R) : पर्यावरणीय दृष्टि से सही नीति पर्यावरण को क्षति नहीं पहुँचाती है अथवा प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण नहीं है। Choose the correct code : सही कूट का चयन करें :
(a) Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of A .
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) Both A and R are correct, but R is not the correct explanation of A .
(A) और (R) दोनों सही हैं‚ लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टेकरण नहीं है।
(c) A is true, but R is false
(A) सही तथा (R) गलत हैं
(d) A is false, but R is true
(A) गलत तथा (R) सही हैं
Ans : (b)


85. Given below are four statements. Among them two are related in such a way that they can both be true but they cannot both be false. Select the code that indicates those two statements : नीचे चार कथन दिए गए हैं। उनमें से दो आपस में इस तरह से संबंधित हैं कि वे दोनों सत्य हो सकते हैं परन्तु वे दोनों असत्य नहीं हो सकते। उस कूट का चयन करें जो उन दोनों कथनों को इंगित करता है : Statement : /कथन (1) Honest people never suffer. ईमानदार व्यक्ति कभी कष्ट नहीं झेलते हैं। (2) Almost all honest people do suffer. लगभग सभी ईमानदार व्यक्ति कष्ट झेलते हैं। (3) Honest people hardly suffer. ईमानदार व्यक्ति शायद ही कष्ट झेलते हैं। (4) Each and every honest person suffers. प्रत्येक ईमानदार व्यक्ति कष्ट झेलता है। Code:/कूट :
(a) (2) and (3)/ (2)और (3)
(b) (1) and (2)/ (1) और (2)
(c) (1) and (3)/ (1) और (3)
(d) (1) and (4)/ (1) और (4)
Ans : (a)


86. Assertion (A) : Classroom communication is a transactional process. अभिकथन (A) : कक्षागत सम्प्रेषण एक क्रियान्वितिकारी प्रक्रिया है। Reason (R) : A teacher does not operate under the assumption that students’ responses are purposive. तर्क (R) : कोई भी शिक्षक इस मान्यता के अंतर्गत कार्य नहीं करता कि छात्रों की अनुक्रियाएं सोद्देश्य होती हैं। Select the correct code for your answer : अपने उत्तर के लिए सही कूट चुनिए :
(a) (A) is false, but (R) is true.
(A) गलत है‚ लेकिन (R) सही है।
(b) Both (A) and (R) are true, and (R) is the correct explanation of (A)./ (A) एवं (R) दोनों सही हैं‚ और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A)./ (A) एवं (R) दोनों सही हैं‚ लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(d) (A) is true but (R) is false./ (A) सही है‚ लेकिन
(R) गलत है।
Ans. (d)


87. ‘Every law is an evil, for every law is an infraction of liberty’. The above is: ‘प्रत्येक कानून एक बुराई है‚ क्योंकि प्रत्येक कानून स्वतंत्रता का उल्लंघन है’ उपर्युक्त है:
(a) An argument /तर्क वाक्य
(b) An explanation of facts /तथ्यों की व्याख्या
(c) A Justification of beliefs आस्था का औचित्य स्थापन
(d) A proposition of facts /तथ्यों की प्रस्थापना
Ans :(a)


88. Among the following propositions (a, b, c and d) two are related in such a way that both of them together cannot be false although they may both be true. Select the code that states those two propositions. अभिकथन (a, b, c और d) में से दो अभिकथन इस प्रकार संबंधित हैं कि उनमे से दो एक साथ कभी गलत नहीं हो सकते यद्यपि एक साथ दो सही हो सकते हैं। इन दोनों अभिकथनों को दर्शाने वाले सही कूट का चयन कीजिए।
A. All students are intelligent. सभी विद्यार्थी बुद्धिमान होते हैं।
B. Some students are intelligent. कुछ विद्यार्थी बुद्धिमान होते हैं।
C. No students are intelligent. कोई भी विद्यार्थी बुद्धिमान नहीं होते।
D. Some students are not intelligent. कुछ विद्यार्थी बुद्धिमान नहीं होते हैं। Options: कूट
(a) A and और B (b) B and और C
(c) C and और D (d) B and और D
Ans :(d)


89. Among the following, there are two statements which can’t be true together, but can be false together. Select the code that represents them. निम्नांकित दो कथन एक साथ सत्य नहीं हो सकते‚ किन्तु एक साथ असत्य हो सकते हैं। सही उत्तर के कूट का चयन करें।
1. All poets are dreamers. सभी कवि स्वप्नदृष्टा होते हैं।
2. No poets are dreamers. कोई कवि स्वप्नदृष्टा नहीं होता।
3. Some poets are dreamers. कुछ कवि स्वप्नदृष्टा होते हैं।
4. Some poets are not dreamers. कुछ कवि स्वप्नदृष्टा नहीं होते हैं। Code : कूट :
(a) (1) and (2)
(b) (1) and (4)
(c) (2) and (4)
(d) (3) and (4)
Ans. (a)


90. Given below is a statement followed by three assumptions made from it. Which assumptions are implicit in the context of the given statement? Select the correct answer from the code given below./नीचे एक अभिकथन और इससे उत्पन्न तीन मान्यतायें दी गई हैं। दिए गए अभिकथन के सन्दर्भ में कौन-सी मान्यतायें सन्निहित हैं? दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें। Statement : / अभिकथन : ‘Smoking is injurious to health’.– A warning printed on the cigarette packets. / ‘धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’ − सिगरेट के पैकेटों पर मुद्रित चेतावनी। Assumptions : / मान्यता : (1) People read printed matter on a cigarette packet./लोग सिगरेट पैकेट पर मुद्रित चेतावनी पढ़ते हैं। (2) People make careful note of a warning. लोग चेतावनी का संज्ञान लेते हैं। (3) Non-smoking promotes health. धूम्रपान नहीं करने से स्वास्थ्य लाभ होता है। Code :
(a) Only (1) (b) Only (1) and (2)
(c) Only (2) (d) Only (2) and (3)
Ans. (c)


91. Among the following, there are two statements which can’t be true together, but can be false together. Select the code that represents them : निम्नलिखित में दो कथन दिए गए हैं जो एक साथ सही नहीं हो सकते हैं‚ किन्तु वे एक साथ गलत हो सकते हैं। इन्हें निरूपित करने वाला कूट चुनिए : कथन :
(a) All bats are mammals. सभी चमगादड़ स्तनधारी हैं।
(b) Some bats are mammals. कुछ चमगादड़ स्तनधारी हैं।
(c) Some bats are not mammals. कुछ चमगादड़ स्तनधारी नहीं हैं।
(d) No bats are mammals. कोई चमगादड़ स्तनधारी नहीं हैं। कूट :
(a) (a) और (b) (b) (a) और (d)
(c) (a) और (c) (d) (b) और (c)
Ans. (d)


92. Among the following statements, two are contradictory to each other. Select the code that represents them. निम्नलिखित कथनों में दो कथन एक-दूसरे के परस्पर विरोधी हैं। इन्हें निरूपित करने वाला कूट चुनिए : Statements : / कथन
(a) All surgeons are doctors. सभी शल्यचिकित्सक चिकित्सक हैं।
(b) Some surgeons are doctors. कुछ शल्यचिकित्सक चिकित्सक हैं।
(c) Some surgeons are not doctors. कुछ शल्यचिकित्सक चिकित्सक नहीं हैं।
(d) No surgeons are doctors. कोई शल्यचिकित्सक चिकित्सक नहीं हैं। Code : / कूट :
(a) (a) and (b) (b) (a) and (d)
(c) (b) and (d) (d) (b) and (c)
Ans. (c)


93. Two propositions are contradictory when, मान्यताएँ परस्पर विरोधी होती हैं जब−
(a) Truth of one proposition implies falsity of the other and vice versa. एक मान्यता का सत्य दूसरे की मिथ्यता बताता है और विलोमत: ऐसा होता है।
(b) Truth of one proposition supposes the falsity of the other and vice versa. एक मान्यता का सत्य दूसरे की मिथ्यता का सुझाव देता है और विलोमत: ऐसा होता है।
(c) Truth of one proposition doesn’t guarantee the falsity of the other./एक मान्यता का सत्य दूसरे की मिथ्यता की गारण्टी नहीं देता
(d) Truth of one proposition rejects the falsity of the other and vice versa. एक मान्यता का सत्य दूसरे की मिथ्यता को रद्द करता है और विलोमत: ऐसा होता है।
Ans. (a)


94. Among the following identify two statements which are in such a relation that the truth of one implies the truth of the other, but not conversely. निम्नलिखित में से ऐसे दो कथनों की पहचान करें जो ऐसे सम्बन्ध में है कि एक का सत्य दूसरे के सत्य को बताता है परन्तु विलोमत: ऐसा नहीं होता है। कथन : (1) All plastics are synthetic. सभी प्लास्टिक संश्लिष्ट हैं। (2) Some plastics are synthetic. कुछ प्लास्टिक संश्लिष्ट हैं। (3) Some plastics are not synthetic. कुछ प्लास्टिक संश्लिष्ट नहीं है। (4) No plastics are synthetic. कोई प्लास्टिक संश्लिष्ट नहीं है। Code :
(a) (1) and (2) / (1) और (2)
(b) (1) and (3) / (1) और (3)
(c) (1) and (4) / (1) और (4)
(d) (2) and (4) / (2) और (4)
Ans. (a)


B. युक्ति के प्रकार‚ निगमनात्मक और आगमनात्मक युक्ति का मूल्यांकन और विशिष्टीकरण (Evaluating and distinguishing deductive and inductive reasoning) आगनात्मक (Inductive)
95. Identify the argument which involves a leap from the known to the unknown. उस तर्क की पहचान करें जिसमें ज्ञात से अज्ञात तक का गमन शामिल है−

(a) Deductive argument / निगमनात्मक तर्क
(b) Reductive argument / उपचयात्मक तर्क
(c) Inductive argument / आगमनात्मक तर्क
(d) Analogical argument / सादृश्यपरक तर्क
Ans. (c)


96. Reasoning from a specific case to a general conclusion is known as : किसी विशिष्ट मामले से सामान्य निष्कर्ष तक के तर्क को निम्नलिखित में से क्या संज्ञा दी जाती है?
(a) Scientific logic / वैज्ञानिक तर्क
(b) Inductive logic / आगमनात्मक तर्क
(c) Deductive logic / निगमनात्मक तर्क
(d) Theoretical logic / सैद्धांतिक तर्क
Ans. (b)


97. Which one among the following is a presupposition in inductive reasoning? निम्नलिखित में से कौनसा आगमनात्मक तर्क में पूर्व- कल्पित है?
(a) Uniformity of nature/प्रकृति की समरूपता
(b) Law of identity/सर्वसमिका का नियम
(c) Unchangeability in nature प्रकृति में अपरिवर्तनीयता
(d) Harmony in nature/प्रकृति में सामंजस्य
Ans. (a)


98. आगमनात्मक तर्क निम्नांकित में से किस पर आधारित है?
(a) प्रकृति की एकता (b) प्रकृति की समरूपता
(c) प्रकृति की समरसता (d) प्रकृति की अखण्डता
Ans: (b)


99. यदि हम विश्व के बारे में तथ्यों की नई जानकारी प्रात्प करने की कोशिश करें तो निम्न में से किस प्रकार की तर्क-शक्ति पर भरोसा करें?
(a) निगमनात्मक (b) प्रदर्शनात्मक
(c) शरीर विज्ञान सम्बन्धी (d) आगमनात्मक
Ans: (d)


100. आगमनात्मक तर्क किस तरह उत्पन्न होता है?
(a) सार्वभौमिक से विशिष्ट
(b) विशिष्ट से सार्वभौमिक
(c) सार्वभौमिक से सार्वभौमिक
(d) विशिष्ट से विशिष्ट
Ans : (b)


101. संसार में पाए जाने वाले तथ्यों के बारे में जानकारी हेतु कौन-सा तर्क सहायक होगा?
(a) अनुमानजन्य (b) आगमनात्मक
(c) निगमनात्मक (d) सादृश्यात्मक
Ans. (b)


102. Inductive argument proceeds from आगमनात्मक तर्क की ओर उन्मुख होता है-
(a) Particulars to particularsविशेष से विशेष
(b) Particulars to universals/विशेष से व्यापक
(c) universals to Particulars/व्यापक से विशेष
(d) Universals to universals/व्यापक से व्यापक
Ans.(b)


103. The reasoning which would be helpful in seeking new knowledge of facts about the world is विश्व के संबंध में तथ्यों का नया ज्ञान प्राप्त करने में निम्नलिखित में से कौन-सा तर्क सहायक होगा?
(a) Demonstrative/प्रदर्शनपरक
(b) Deductive/निगमनात्मक
(c) Inductive/आगमनात्मक
(d) Speculative/अनुमानपरक
Ans.(c)


104. आगमनात्मक बौद्धिकता आधारित है या पूर्वापेक्षा करती है:
(a) प्रकृति की एकरूपता (b) विश्व को ईश्वर ने बनाया
(c) प्रकृति की एकता (d) प्रकृति के नियम
Ans: (a)


105. ऐसा तर्क जिसमें हम किसी विशिष्ट कथन से प्रारम्भ करके एक सार्वभोमि कथन के साथ समाप्त करते हैं‚ को कहते हैं :
(a) निगमनिक तर्क (b) आगमनिक तर्क
(c) असामान्य तर्व (d) अनुभवातीत तर्क
Ans: (b)


106. आगमनात्मक तर्कशास्त्र‚ युक्तिवाक्य किस प्रकार
(a) निष्कर्ष का समर्थन और उसके अनुगमन करने का अध्ययन करता है।
(b) निष्कर्ष का समर्थन नहीं करता‚ अपितु उसके अनुगमन करने का अध्ययन करता है।
(c) निष्कर्ष का ना तो समर्थन करता है‚ ना ही उसके अनुगमन करने का अध्ययन करता है।
(d) निष्कर्ष का समर्थन करता है‚ किन्तु उसके अनुगमन करने का अध्ययन नहीं करता।
Ans: (d)


107. निम्नलिखित कथनों में से कौन से कथन असत्य हैं? निम्नलिखित कूट में से चुनें:
1. आगमनात्मक युक्तियां सदैव विशेष से सामान्य की ओर जाती हैं।
2. युक्त युक्ति आगमनात्मक दृष्टि से मजबूत होगी।
3. वैध युक्ति का गलत पूर्वावयव और गलत निष्कर्ष हो सकते हैं।
4. युक्ति को उचित रूप से ‘सच’ या ‘गलत’ कह सकते हैं। कोड :
(a) 2‚ 3 और 4 (b) 1 और 3
(c) 2 और 4 (d) 1 और 2
Ans: (c)


108. आगमनात्मक तर्क निम्नलिखित में से किसका पूर्वानुमान है?
(a) मानव स्वभाव में एकता
(b) मानव स्वभाव में सत्य निष्ठा
(c) मानव स्वभाव में एकरूपता
(d) मानव स्वभाव में सौहाद्र्र
Ans: (c)


109. ‘‘यदि वर्षा होगी‚ तो सूखा समाप्त हो जाएगा। सूखा समाप्त हो गया अत: वर्षा हुई।’’ यह किस प्रकार का हेत्वाभास है?
(a) निगमनात्मक हेत्वाभास
(b) आगमनात्मक हेत्वाभास
(c) उपगमनात्मक हेत्वाभास
(d) अनौपचारिक हेत्वाभास
Ans. (a)


110. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निगमनात्मक तर्क से संदर्भ में सही है?
(a) आधार-वाक्य और निष्कर्ष के मध्य बताने वाला संबंध तथ्यात्मक है।
(b) आधार-वाक्य और निष्कर्ष के मध्य बताने वाला संबंध तार्किक अनिवार्यता का संबंध है।
(c) आधार-वाक्य और निष्कर्ष के मध्य बताने वाला संबंध आनुभाषिक अनिवार्यता का संबंध है।
(d) आधार-वाक्य और निष्कर्ष के मध्य बताने वाला संबंध सम्भाव्यता के निर्धारण का मुद्दा है।
Ans. (b)


111. निम्नलिखित में से क्या निगमनात्मक अनुमान का भाग नहीं है?
(a) परिवर्तन (b) प्रतिवर्तन
(c) न्यायवाक्य (d) प्रतिपरिवर्तन
Ans. (c)


112. दो क्रमिक पूर्णांकों का गुणनफल संख्या 2 से विभाज्य है। अत: 4 5 (=20) संख्या 2 से विभाज्य है। यह किस प्रकार के तर्क का उदाहरण है?
(a) अपगमनात्मक (b) अनौपचारिक
(c) आगमनात्मक (d) निगमनात्मक
Ans. (d)


113. किसी तीन लगातार पूर्ण संख्याओं का गुणनफल 6 द्वारा भाज्य हैं। अत: 3 4 5 (=60), 6 द्वारा भाज्य हैं। इसमें किस प्रकार का तर्क निहित हैं?
(a) निगनात्मक तर्क (b) आगनात्मक तर्क
(c) अवाचिक तर्क (d) अपगमनात्मक तर्क
Ans. (a)


114. सही कोड का चयन कीजिएनिगमन (डिडक्टिव) तर्क यह दावा करता है कि-
I. निष्कर्ष आधार में निहित किसी भी वस्तु से अधिक का दावा नहीं करता है।
II. निष्कर्ष अन्तिम रूप से आधार/आधारों द्वारा पुष्ट होता है III. यदि निष्कर्ष असत्य है तो आधार या तो सत्य होगा/होंगे या असत्य
IV. यदि आधार/आधार का संयोजन सत्य है‚ तो निष्कर्ष सत्य होगा कोड :
(a) I और II (b) I और III
(c) II और III (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)


115. A deductive argument is invalid if : निगमनात्मक तर्क अप्रमाणिक है यदि −
(a) Its premises and conclusions are all true. इसके आधार वाक्य एवं निष्कर्ष सभी सही हों।
(b) Its premises and conclusions are all false. इसके आधार वाक्य एवं निष्कर्ष सभी गलत हों।
(c) Its premises are all true but its conclusion is false. / इसके सभी आधार वाक्य सही हों परन्तु इसका निष्कर्ष गलत हो।
(d) Its premises are all false but its conclusion is true. / इसके सभी आधार वाक्य गलत हों परन्तु इसका निष्कर्ष सही हो।
Ans. (c)


116. The argument which claims that its conclusion is supported by its premises conclusively is : तर्क जो यह दावा करता है कि इसका निष्कर्ष निर्णायक रूप से इसके आधार वाक्य द्वारा समर्थित है; कहलाता है−
(a) Analogical argument/समानतापरक तर्क
(b) Inductive argument/आगमनात्मक तर्क
(c) Demonstrative argument/प्रदर्शनात्मक तर्क
(d) Deductive argument/निगमनात्मक तर्क
Ans. (d)


117. When the conclusion of an argument follows from its premises necessarly, the agrument is called :/जब कोई निष्कर्ष किसी आधार वाक्य के तर्क से अनिवार्यत: निकलता है‚ तो यह कहलाता है :
(a) Circular argument /वृत्ताकार तर्क
(b) Analogical agrument /सादृश्यमूलक तर्क
(c) Inductive agrument /आगमनात्मक तर्क
(d) Deductive argument /निगमनात्मक तर्क
Ans : (d)


118. “The relation that exists between Premises and Conclusion is that of logical necessity” – is the case with which of the following arguments? ‘‘आधारवाक्य और निष्कर्ष के मध्य विद्यमान सम्बन्ध तार्किक आवश्यकता है−यह मामला निम्नलिखित में से किस तर्क में होता है?
(a) Inductive / आगमनात्मक
(b) Deductive निगमनात्मक
(c) Demonstrative / प्रदर्शनात्मक
(d) Analogical / सादृश्यात्मक
Ans. (b)


119. एक निगमनात्मक तर्क अवैध होता है यदि :
(a) इसके आधार वाक्य सत्य परन्तु निष्कर्ष असत्य हैं।
(b) इसके आधार वाक्य असत्य परन्तु निष्कर्ष सत्य हैं।
(c) इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी सत्य हैं।
(d) इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी असत्य हैं।
Ans: (a)


120. उस कूट का चयन कीजिए‚ जो दो आधार-वाक्यों वाले निगमनात्मक तर्क के प्रसंग में सही नहीं है:
(a) एक सही आधार-वाक्य‚ एक गलत आधार-वाक्य और एक गलत निष्कर्ष वाला तर्क‚ वैध हो सकता है।
(b) दो सही आधार-वाक्यों और एक गलत निष्कर्ष वाला तर्क वैध हो सकता है।
(c) एक सही आधार-वाक्य‚ एक गलत आधार-वाक्य और एक सही निष्कर्ष वाला तर्क वैध हो सकता है।
(d) दो गलत आधार-वाक्यों वाला तर्क और एक गलत निष्कर्ष वैध हो सकता है।
Ans : (b)


121. Given below are some characteristics of reasoning. Select the code that states a characteristic which is not of deductive reasoning : नीचे तर्क की कुछ विशेषताएँ दी गई है। निम्नांकित में से उस कूट का चयन करें जो निगमनात्मक तर्क की विशेषता नहीं बताता है।
(a) The conclusion must be based on observation and experiment. निष्कर्ष प्रेक्षण तथा प्रयोग पर आधारित होना चाहिए।
(b) The conclusion should be supported by the premise/premises. निष्कर्ष आधार/वाक्य-वाक्यों द्वारा समर्थित होना चाहिए।
(c) The conclusion must follow from the premise/ premises necessarily. निष्कर्ष अनिवार्यत: आधार-वाक्य/वाक्यों से निकलना चाहिए।
(d) The argument may be valid or invalid . तर्क वैध अथवा अवैध हो सकता है।
Ans : (a)


122. A deductive argument is invalid if : एक निगमनात्मक तर्क अप्रामाणिक है यदि :
(a) Its premises are all true but its conclusion is false./इसके सभी आधार वाक्य सही हों परन्तु इसका निष्कर्ष गलत हो।
(b) Its premises and conclusion are all true. इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी सही हों।
(c) Its premises and conclusion are all false. इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी गलत हों।
(d) Its premises are all false but its conclusion is true./इसके सभी आधार वाक्य गलत हों परन्तु इसका निष्कर्ष सही हो।
Ans : (a)


123. शनि और मंगल दोनों पृथ्वी की तरह ही ग्रह हैं। वे सूर्य से प्रकाश ग्रहण करते हैं और पृथ्वी की तरह ही सूर्य के चारो तरफ घूमते हैं। इसलिए उन ग्रहों पर विविध प्रकार के जीव रहते हैं जैसे कि पृथ्वी पर रहते हैं। उक्त गद्यांश में निम्नलिखित में से किस प्रकार का तर्क निहित है?
(a) निगमनात्मक (b) फलित-ज्योतिष संबंधी
(c) सादृश्यमूलक (d) गण्तिीय
Ans: (a)


124. निम्नलिखित किन युक्तियों में ‘आधार वाक्य’ और निष्कर्ष के बीच जो संबंध होता है वह तार्किक अनिवार्यता का होता है?
(a) आगमनात्मक (b) निगमनात्मक
(c) निदर्शनात्मक (d) सादृश्यमूलक
Ans : (b)


125. ‘सभी न्यायाधीश निष्पक्ष हैं’ यह तर्क—का उदाहरण है
(a) सार्वभौम विधेय (b) सार्वभौम निषेध
(c) विशिष्ट विधेय (d) विशिष्ट निषेध
Ans : (a)


126. वह तर्क‚ जिसमें इस बात पर बल दिया जाता है कि उसमें प्राप्त निष्कर्ष आधारिकाओं द्वारा पूर्णत: समर्थित है‚ कहलाता है :
(a) सादृश्यपरक तर्क (b) आगमनात्मक तर्क
(c) प्रदर्शक तर्क (d) निगमनात्मक तर्क
Ans. (d)


127. उस तर्क की पहचान कीजिए जिसके अन्तर्गत सार्वभौमिक तर्क वाक्य से दृष्टांतपरक आधारवाक्य का अनुमान लगाया जा सकता है।
(a) निगमनात्म्क तर्क (b) आगमनात्मक तर्क
(c) लघुकारक तर्क (d) सादृश्यमूलक तर्क
Ans : (a)


128. In which of the following instances, deductive argument is invalid? निम्नलिखित में से किस उदाहरण में निगमनात्मक तर्क अवैध है?
(a) When its premises and conclusion are all false जब इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी गलत हैं।
(b) When its premises and conclusion are all true जब इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी सही हैं।
(c) When its premises are true but conclusion is false जब इसके आधार वाक्य सही हे परंतु निष्कर्ष गलत हैं।
(d) When its premises are false and conclusion is true जब इसके आधार वाक्य गलत हैं परंतु निष्कर्ष सही हैं।
Ans.(c)


129. In a valid deductive argument, if the premises are true, then. किसी वैध निगमनात्मक तर्क में यदि आधारवाक्य सही हों‚ तो-
(a) Conclusion must be false निष्कर्ष अवश्य असत्य होना चाहिए।
(b) Conclusion can be probably true निष्कर्ष संभवत: सत्य हो सकते हैं।
(c) Conclusion msut be true निष्कर्ष अनिवार्यत: सत्य होना चाहिए।
(d) Conclusion may some times be true निष्कर्ष कभी-कभी सत्य हो सकता है।
Ans.(c)


130. निगमनात्क तर्क उत्पन्न होता है :
(a) सामान्य से विशेष की ओर
(b) विशेष से सामान्य की ओर
(c) एक सामान्य निष्कर्ष से दूसरे सामान्य निष्कर्ष की ओर
(d) एक विशेष निष्कर्ष से दूसरे विशेष निष्कर्ष की ओर
Ans: (a)


131. वैध निगमनात्मक तर्क के आधार वाक्य :
(a) निष्कर्ष के लिए कुछ साक्ष्य देते हैं
(b) निष्कर्ष के लिए कोई साक्ष्य नहीं देते हैं
(c) निष्कर्ष के लिए अप्रासंगिक हैं
(d) निष्कर्ष के लिए निर्णायक साक्ष्य देते हैं
Ans: (b)


132. निगमनात्मक तर्क वैध होता है यदि
(a) आधार वाक्य असत्य और निष्कर्ष सत्य हो।
(b) आधार वाक्य असत्य और निष्कर्ष भी असत्य हो।
(c) आधार वाक्य सत्य और निष्कर्ष असत्य हो।
(d) आधार वाक्य सत्य और निष्कर्ष सत्य हो।
Ans: (d)


133. निगमनात्क तर्क का निष्कर्ष :
(a) आधार वाक्यों का योग है।
(b) आधार वाक्यों पर अनिवार्यत: आधारित नहीं होता है।
(c) आधार वाक्यों से फलित होते हैं।
(d) आधार वाक्यों से अतिरिक्त होता है।
Ans: (c)


134. निगमनात्क तर्क में सम्मिलित है :
(a) पर्याप्त साक्ष्य (b) आलोचनात्मक विचार
(c) तार्किक सम्बन्ध देखना (d) पुन: पुन: अवलोकन
Ans: (c)


135. जब किसी तर्क का निष्कर्ष अंतिम रूप से अपनी आधारिका/आधारिकाओं के परिणामस्वरूप आए तो वह तर्क निम्नलिखित में से क्या कहलाता है?
(a) चक्रीय तर्क (b) आगमनात्मक तर्क
(c) निगमनात्मक तर्क (d) सादृश्यमूलक तर्क
Ans: (c)


136. नीचे कुछ तार्किक युक्ति के लक्षण दिये गए हैं। उस कूट का चयन कीजिए जो ऐसी विलक्षणता को दर्शाता हो जो अपने में आगमनात्मक न हो।
(a) आधारिका से निष्कर्ष के निकलने का दावा किया जाता है।
(b) निष्कर्ष कारणात्मक सम्बन्ध पर आधारित होता है।
(c) निष्कर्ष अन्तत: आधारिका से निकलता है।
(d) निष्कर्ष प्रेक्षण एवं प्रयोग आधारित होता है।
Ans: (c)


137. निम्नांकित में से कौन एक सही निगमनात्मक तर्क का उदाहरण है−
(a) कल की परीक्षा में किसी को ‘A’ ग्रेड नहीं मिला। जतिन कल स्कूल में नहीं था। जतिन आज परीक्षा देगा और ‘A’ ग्रेड प्राप्त करेगा।
(b) मेरे बुक-केस के ऊपरी शेल्फ में 24 और निचले शेल्फ में 14 सीडी है। मेरे बुक-केस में कोई और सीडी नहीं है। इसलिए मेरे बुक-केस में 38 सीडी है।
(c) ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए आपको 16 वर्ष का होना चाहिए। अभि कल 16 वर्ष को हो जाएगा। अब अभि एक कार खरीद सकता है।
(d) सभी मनुष्य विश्व शांति के पक्ष में है। आतंकवादी विश्वशांति की परहवान नहीं करते। आतंकवादी विनाश करते हैं।
Ans :(b)


138. Under which of the conditions an argument may be valid? Select the correct answer from the code given below : किन परिस्थितियों में एक तर्क वैध हो सकता है? नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें− Statements : (1) When its conclusion and premises are true. जब इसके निष्कर्ष और आधार-वाक्य सही होते हैं। (2) Even when its conclusion and one or more of its premises are false. तब भी जब इसके निष्कर्ष और एक या इससे अधिक आधार-वाक्य गलत होते हैं। (3) Only when its conclusion is true. सिर्फ तभी जब निष्कर्ष सही होते हैं। Code : / कूट :
(a) (1) and (3) / (1) और (3)
(b) (1) alone / सिर्फ (1)
(c) (1) and (2) / (1) और (2)
(d) (3) alone / सिर्फ (3)
Ans. (c)


139. निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत प्रत्यक्षवाद से संबंधित नहीं है?
(a) परिघटनात्मकता (b) निगमनात्मकता
(c) आगमनात्मकता (d) व्याख्यात्मकता
Ans. (d)


140. निम्नलिखित दिये गये तर्क वाक्य में प्रयुक्त तर्क की पहचान करे− ‘‘सीखने को बढ़ाने के लिए कक्षा में शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग उसी तरह महत्वपूर्ण है‚ जैसे कि ज्ञान के उत्पादन के लिए आईसीटी का उपयोग।’’
(a) काल्पनिक (b) सादृश्य
Ans. (b)


141. निम्न में से कौन-सा समानार्थक वक्तव्य है?
(a) मनुष्य ईश्वर की तरह है।
(b) ईश्वर महान है।
(c) गाँधीजी राष्ट्र के पिता है।
(d) मनुष्य एक बौद्धिक प्राणी है।
Ans: (a)


142. ‘‘बेहतर शिक्षा का लाभ उठाकर किसी आदमी का अपने को स्त्री से अधिक बुद्धिमान मानना इसी प्रकार है जैसे कि एक हाथ बँधे हुये व्यक्ति को पीटकर किसी आदमी द्वारा अपने साहस की शेखी बघारना।’’
(a) निगमन तर्क (b) काल्पनिक तर्क
(c) सादृश्यमूलक तर्क (d) तथ्यात्मक तर्क
Ans: (c)


143. निम्नलिखित तर्क में तर्क की पहचान कीजिए: ‘‘कागज पर लेखन बोर्ड पर लेखन के सदृश है’’।
(a) निगमानात्मक (b) परिकल्पनात्मक
(c) सादृश्यात्मक (d) आगमनात्मक
Ans. (c)


144. निम्नलिखित तर्क वाक्य में तर्क की प्रकारता की पहचान कीजिए बिना किसी उड़ान योजना वाला पायलट‚ रंगलेप के ‘बगैर कलाकार की तरह होता है।’
(a) सादृश्यमूलक (b) निगमनात्मक
(c) आगमनात्मक (d) परिकल्पनात्मक
Ans. (a)


145. निम्नलिखित युक्ति में तर्क की पहचान कीजिए : ‘कक्षा में शिक्षण पद्धति की तुलना एक भवन की स्थापत्य योजना से की जा सकती है’
(a) सादृश्क मूलक (b) परिकल्पनात्मक
(c) आगमनात्मक (d) निगमनात्मक
Ans : (a)


146. निम्नलिखित तर्क में उसके आधार की पहचान कीजिए। कक्षा शिक्षण का पूर्व संक्रियात्मक चरण उतना ही महत्वपूर्ण होता है‚ जितना संप्रेषण की पूर्व-अधिगम तैयारी का चरण
(a) परिकल्पनात्मक (b) निगमनात्मक
(c) आगमनात्मक (d) सादृश्यात्मक
Ans : (d)


147. Identify the reasoning in the following argument- “A person without a goal is like a computer without a program”. निम्नलिखित तर्क में से तर्कशकित को पहचानिए- ‘‘लक्ष्यहीन व्यक्ति ऐसे कंप्यूटर की तरह हे जिसमें कोई प्रोग्राम नहीं हो।’’
(a) Hypothetical/परिकाल्पनिक
(b) Deductive/निगमनात्मक
(c) inductive/आगमनात्मक
(d) Analogical/सादृश्यपरक
Ans.(d)


148. ‘‘जिस प्रकार किसी सेना को छोटी-छोटी टुकड़ियों में बाँटने से सेना की शक्ति क्षीण हो जाती है उसी प्रकार यदि किसी हीरे का छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया जाए तो उसके मूल्य में हृास हो जायेगा।’’ उपरोक्त युक्ति को कहा जाता है
(a) सादृश्यता (b) निगमनात्मक
(c) आँकड़ात्मक (d) कारणात्मक
Ans: (a)


149. निम्न दिए गए तर्क पर विचार कीजिए : ‘शिक्षकों का रोजगार पूर्व परीक्षण बिल्कुल उचित है क्योंकि चिकित्सकों‚ वास्तुकारों एवं अभियन्ताओं‚ जो इस समय नियुक्त हैं‚ को ऐसे परीक्षण का समाना करना पड़ा।’ यह किस प्रकार का तर्क है?
(a) सादृश्यमूलक (b) मनोवैज्ञानिक
(c) जैविक (d) निगमनात्मक
Ans: (a)


150. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए और इसमें दिए गए तर्क की प्रकृति का उल्लेख करते हुए सही कूट का चयन कीजिए: यह कल्पना करना कि इस अनंत अंतरिक्ष में पृथ्वी ही एक बसी हुयी दुनिया है‚ ऐसा असंगत कथन है जैसा यह कि बाजरे के खेत में केवल एक दाना उगेगा।
(a) खगोलीय (b) मानवशास्त्रीय
(c) निगमनात्मक (d) सादृश्यात्मक
Ans : (d)


151. Men and women may have different reproductive strategies but neither can be considered inferior or superiro to the other, an more than a bird’s wings can be considered superior or inferior to a fish’s fins. What type of argument it is ? महिलाओं तथा पुरुषों की प्रजननात्मक क्रियाविधि अलग-अलग हो सकती हैं‚ लेकिन किसी को भी दूसरे के सापेक्ष अधिक अपकृष्ट अथवा उत्कृष्ट नहीं माना जा सकता है। उसी तरह जिस प्रकार किसी पक्षी के पंखों को मीनपक्षों के सापेक्ष उत्कृष्ट अथवा अपकृष्ट नहीं माना जा सकता है। यह किस प्रकार का तर्क है ?
(a) Biological /जीवविज्ञानीय
(b) Physiological/शरीर संबंधी
(c) Analogical/सादृश्यपरक
(c) Hypothetical/काल्पनिक
Ans : (c)


152. Just as melting ice-cubes do not cause a glass of water to over flow, melting sea-ice does not increase oceanic volume. जैसे गिलास में बर्फ के पिघलते गोलों से गिलास का पानी उससे बाहर नहीं बहता उसी प्रकार पिघलते हुए समुद्री हिमखंड से समुद्र का आयतन नहीं बढ़ता है। What type of argument is it? यह निम्नलिखित में से किस प्रकार का तर्क है?
(a) Statistical/सांख्यिकीय
(b) Analogical/सादृश्यमूलक
(c) Hypothetical/परिकल्पनात्मक
(d) Psychological/मनोवैज्ञानिक
Ans : (b)


153. Superiority of intellect depends upon its power of concentration on one theme in the same way as a concave mirror collects all the reys that strike upon it into one point. What type of reasoning is entailed in the above statement? प्रज्ञा की श्रेष्ठता किसी एक विषय के बारे में उसकी एकाग्रता शक्ति पर उसी प्रकार निर्भर करती है जिस प्रकार कॉनकेव दर्पण उस पर पड़ने वाली सभी किरणों को एक बिन्दु पर संग्रहित करता है। उपरोक्त कथन में किस प्रकार का तर्क निहित है?
(a) Deductive/निगमनात्मक
(b) Mathematical/गणितीय
(c) Psychological/मनोवैज्ञानिक
(d) Analogical/सादृश्यात्मक
Ans. (d)


154. Identify the correct reasoning in the following argument : “An English woman lecturing Americans on semicolons is a little like an American lecturing the French on sauces”. निम्नलिखित तर्क में से सही तर्कना की पहचान कीजिए : ‘‘किसी अंग्रेज महिला द्वारा अमरीकियों को अद्र्ध विराम के बारे में भाषण देना ऐसा ही है जैसा कि अमरीकी द्वारा फ्रांसीसियों को सॉस (चटनी) के बारे में व्याख्यान देना है।’’
(a) Analogical / सादृश्यता
(b) Deductive / निगमनात्मक
(c) Inductive / अनुदेशात्मक
(d) Hypothetical / परिकलनात्मक
Ans. (a)


155. Among the following which one of the arguments is rooted in empirical investigation? निम्नलिखित में से कौन-सा तर्क प्रयोजनमूलक अन्वेषण के मूल में हैं?
(a) Hypothetical / परिकल्पनात्मक
(b) Deductive / निगमनात्मक
(c) Inductive / आगमनात्मक
(d) Implicative / निहितार्थक
Ans. (c)


156. In which of the following arguments the conclusion can be no more than probable? निम्नलिखित में से किस तर्क में निष्कर्ष सम्भाव्य से अधिक नहीं हो सकता है?
(a) Implicative / आशययुक्त
(b) Analogical / सादृश्यपूर्ण
(c) Deductive / निगमनात्मक
(d) Demonstrative / प्रदर्शनात्मक
Ans. (b)


157. “To slow a beast, you break its limbs. To slow a nation, you break its people.” – Identify the argument involved in the above : ‘‘किसी जंगली पशु की गति मद्धिम करने के लिए आप इसके अंगों को तोड़ते हैं। किसी राष्ट्र की प्रगति रोकने के लिए आप वहाँ के लोगों में दरार उत्पन्न करते हैं।’’ उपर्युक्त में सनिनहित तर्क पहचानिए−
(a) Inductive / आगमनात्मक
(b) Deductive / निगमनात्मक
(c) Analogical / सादृश्यात्मक
(d) Demonstrative / प्रदर्शनात्मक
Ans. (c)


158. नीचे दिए गए उदाहरण पर विचार कीजिए : ‘‘यह गवई (gavaya) मेरी गाय जैसा है।’’ यह ज्ञान के किस साधन (प्रमाण) का एक उदाहरण है:
(a) तुलना (b) अर्थापत्ति
(c) प्रत्यक्षण (d) निष्कर्षण
Ans. (a)


C. अनुरूपताएँ (Analogies)
159. क्लासिकल स्क्वेयर ऑफ अपोजिशन के अनुसार यदि ‘A’ तर्कवाक्य सच है तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

(a) ‘E’ तर्कवाक्य गलत है‚ ‘T’ तर्कवाक्य सही है और ‘O’ तर्कवाक्य गलत है।
(b) ‘E’ तर्कवाक्य गलत है‚ ‘T’ तर्कवाक्य सही है और ‘O’ तर्कवाक्य सही है।
(c) ‘E’ तर्कवाक्य गलत है‚ ‘T’ तर्कवाक्य गलत है और ‘O’ तर्कवाक्य सही है।
(d) ‘E’ तर्कवाक्य सही है‚ ‘T’ तर्कवाक्य गलत है और ‘O’ तर्कवाक्य गलत है।
Ans. (a)


160. ऐसा गुण जो उन सभी में तथा केवल उन्हीं वस्तुओं में विद्यमान है‚ जो उस शब्द में इंगित होती हैं‚ को कहा जाता है
(a) शब्द का अभिप्राय (b) गुणार्थ
(c) वस्त्वर्थ (d) शब्द का अर्थ-विस्तार निम्न में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(a) केवल (d) (b) (a) और (b) दोनों
(c) (c) और (d) दोनों (d) केवल (c)
Ans. (b)


161. तर्क वाक्य ‘कोई इतिहासकार गैर-गणितज्ञ नहीं है‚ निम्नलिखित में से किस तर्क वाक्य के समतुल्य है−
(a) सभी इतिहासकार गणितज्ञ हैं
(b) कोई इतिहासकार गणितज्ञ नहीं है
(c) कुछ इतिहासकारक गणितज्ञ है
Ans. (a)


162. सही विकल्प चुनिए : कप और कॉफी में जो सम्बन्ध है वही सम्बन्ध कटोरा और ——- में है
(a) व्यंजन (b) सूप
(c) चम्मच (d) भोजन
Ans. (b)


163. तर्क वाक्य ‘‘सभी पत्तियां हरित है’’ निम्नलिखित में से किस तर्क वाक्य के समतुल्य है
(A) कोई भी पत्ती हरी नहीं है।
(B) कोई भी पत्ती हरितरहित नहीं है।
(C) कोई भी पत्ती हरित के बजाए अन्य रंग की नहीं है।
(D) कोई भी हरित‚ पत्ती नहीं है। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(a) (B), (C) और (D) (b) (A) और (B)
(c) केवल (A) (d) (B) और (C)
Ans. (d)


164. तर्कवाक्य ‘कुछ पेड़ हरे हैं’ निम्नलिखित में से किन तर्कवाक्यों के समतुल्य है?
(A) अनेक पेड़ हरे हैं।
(B) कुछ हरी वस्तुएं पेड़ हैं।
(C) कुछ हरी वस्तुएं गैर-पेड़ नहंी हैं।
(D) पेड़ प्राय: हरे होते हैं। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) (A), (B), (C) और (D) (b) (B) और (D)
(c) केवल (A) (d) (C) और (D)
Ans. (a)


165. Find the odd one from below:/विषम को चुनिए-
(a) Perceiving/प्रत्यक्षीकरण (पर्सीविंग)
(b) Listening/श्रवण
(c) Inferring/अनुमान (इनफरेंस)
(d) Comprehending/बोध
Ans.(d)


166. निम्नलिखित में से कौन-से कथन एक ही बात कहते हैं?
(i) ‘‘मैं एक अध्यापक हूं’’ (अरविन्द द्वारा कहा गया) (ii) ‘‘मैं एक अध्यापक हूं ’’ (बिनोद द्वारा कहा गया) (iii) ‘‘मेरा पुत्र एक अध्यापक है’’ (बिनोद के पिता द्वारा कहा गया) (iv) ‘‘मेरा भाई एक अध्यापक है’’ (बिनोद की बहन द्वारा कहा गया)
(v) ‘‘मेरा भाई एक अध्यापक है’’ (बिनोद की इकलौती बहन द्वारा कहा गया) (vi) ‘‘मेरा इकलौता शत्रु एक अध्यापक है’’ (बिनोद के इकलौते शत्रु द्वारा कहा गया) निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए: कूट
(a) (i) और (ii) (b) (ii), (iii), (iv) और ( v)
(c) (ii) और (vi) (d) (v) और (vi)
Ans: (b)


167. अनुपात निम्नलिखित में सम्बन्ध दर्शाता है:
(a) अंश और अंश का (b) अंश और पूर्ण का
(c) पूर्ण और पूर्ण का (d) उपर्युक्त सभी का
Ans: (b)


168. लक्ष्मण नैतिक रूप से अच्छा व्यक्ति है‚ क्योंकि
(a) वह धार्मिक है। (b) वह शिक्षित हैं।
(c) वह धनी हैं। (d) वह विवेकी है।
Ans: (d)


169. यदि जल खाद्यान्न है‚ खाद्यान्न वृक्ष है‚ वृक्ष को यदि धरती‚ धरती को संसार‚ तो फल इनमें से किसमें लगेंगे?
(a) जल (b) वृक्ष
(c) संसार (d) धरती
Ans: (d)


170. शब्द युग्म ALWAYS : NEVER में सम्बन्ध को समझो तथा निम्न में से उस शब्द-युग्म को पहचानो जिनमें वही सम्बन्ध हो :
(a) अकसर : विरले
(b) बहुधा : यदा-यदा
(c) सदा : बहुधा
(d) सविराम : यों ही (संयोग से)
Ans: (a)


171. यदि आयत को वृत्त कहा जाये‚ वृत्त को बिन्दु‚ बिन्दु को त्रिभुज तथा त्रिभुज को वर्ग कहा जाये‚ तो चक्र का आकार :
(a) आयत होगा। (b) वृत्त होगा।
(c) बिन्दु होगा। (d) त्रिभुज होगा।
Ans: (c)


172. सम्बन्ध ‘जो उनकी बहन है’ है
(a) बिना-सममितीय (b) सममितीय
(c) असममितीय (d) सकर्मक
Ans: (d)


173. निम्न वर्गीकरण का आधार है : भारत के प्रथम राष्ट्रपति‚ ‘गोदान’ के लेखक‚ ‘मेरे ग्रंथालय में किताबें’‚ ‘नीली चीजें और ‘विद्यार्थी जो कड़ी-मेहनत करते हैं।
(a) सर्वसामान्य नाम
(b) व्यक्तिवाचक नाम
(c) वर्णनात्मक संक्षिप्त वाक्य
(d) अनिश्चित वर्णन
Ans: (c)


174. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कोड में दिये गये उचित विकल्प का चयन कीजिए। परीक्षक-परीक्षार्थी‚ अधिवक्ता-मुवक्किल‚ गुरु-?
(a) ग्राहक (b) अन्वेषक
(c) बोधक (d) शिष्य
Ans: (d)


175. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कोड में दिए गए उचित विकल्प का चयन करेंमधुमक्खी – शहद‚ गाय – दूध‚ शिक्षक – ?
(a) बौद्धिक स्तर (b) अंक
(c) पाठ (d) बुद्धिमत्ता
Ans: (d)


176. योद्धा का संबंध तलवार से है‚ बढ़ई का संबंध आरी से है‚ किसान का संबंध हल से है। इसी तरह से लेखक का संबंध है
(a) पुस्तक से (b) कीर्ति से
(c) पाठक से (d) कलम से
Ans: (d)


177. Given below are an Assertion (A) and a Reason
(R). Consider them and select the correct code given below: Assertion (A) : Honesty is a great virtue. Reason (R): Honesty does not harm anybody. निम्नलिखित अभिकथन (A) तथा तर्क (R) पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए। अभिकथन (A) : ईमानदारी एक बड़ा गुण है। तर्क (R): ईमानदारी से किसी को हानि नहीं होती। Option/कूट:
(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)./(A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A). /(A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) is true, but (R) is false.
(A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) is false, but (R) is true.
(A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Ans :(b)


D. वेण का आरेख : तर्क की वैधता सुनिश्चित करने के लिए वेण आरेख का सरल और बहुप्रयोग (Venn diagram : Simple and multiple use for establishing validity of arguments)
178. ‘सभी बिल्लियाँ स्तनधारी है’ का परिवर्तित वाक्य है:

(a) कुछ स्तनधारी बिल्लियां नहीं है
(b) कोई भी स्तनधारी बिल्लियां नहीं है
(c) कुछ स्तनधारी बिल्लियां है
(d) सभी स्तनधारी बिल्लियां है
Ans. (c)


179. निरुपाधिक प्रतिज्ञप्ति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) ‘कुछ पक्षी स्तनपायी है’ एक विशिष्ट अस्तिवाचक प्रस्थापना है और यह केवल उद्देश्य पद को ही वितरित करता है।
(b) ‘कुछ पक्षी स्तनपायी है’ एक विशिष्ट प्रस्थापना है और यह केवल विधेय को ही वितरित करता है।
(c) ‘कुछ पक्षी स्तनपायी है’ एक विशिष्ट अस्तिवाचक प्रस्थापना है और यह उद्देश्य तथा विधेय दोनों पदों को वितरित करता है।
(d) ‘कुछ पक्षी स्तनपायी है’ एक विशिष्ट अस्तिवाचक प्रस्थापना है और यह न तो उद्देश्य और नही विधेय दोनों पद को वितरित करता है।
(a) केवल (a) और (d) सही है
(b) केवल (c) और (d) सही है
(c) केवल (b) सही है
(d) केवल (d) सही है
Ans. (d)


180. निम्नलिखित में से कौन-सा तर्कवाक्य ‘सभी कवि स्वप्नद्रष्टा होते हैं’ से विपरीत है?
(a) कुछ कवि स्वप्नद्रष्टा होते हैं।
(b) कुछ कवि स्वप्नद्रष्टा नहीं होते हैं।
(c) कोई भी कवि स्वप्नद्रष्टा नहीं होता है।
(d) कोई भी स्वप्नद्रष्टा कवि नहीं होता ह।
Ans. (c)


181. ‘कुछ लड़कियाँ विद्यार्थी नहीं हैं’’। तर्कवाक्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में विचार कीजिए:
(a) कत्र्ता शब्द विद्यार्थी वितरित है।
(b) विधेय शब्द लड़कियाँ वितरित नहीं है।
(c) विधेय शब्द विद्यार्थी वितरित है।
(d) कर्ता शब्द लड़कियाँ वितरित नहीं है। सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) केवल (a) और (c) सही है
(b) केवल (b) और (c) सही है
(c) केवल (a) और (d) सही है
(d) केवल (c) और (d) सही है
Ans. (d)


182. कुछ S, P हैं− इसका प्रतिलोम निम्नलिखित में से कौनसा है?
(a) कुछ S, P नहीं हैं (b) कुछ P, S नहीं हैं
(c) कुछ P, S नहीं हैं (d) कोई P, S नहीं हैं
Ans. (c)


183. निम्नलिखित तर्क पर विचार करें− कथन : कुछ कुर्सियाँ पर्दे हैं। सभी पर्दें बेडशीट है। निष्कर्ष : कुछ कुर्सियाँ बेडशीट है। उपर्युक्त प्रस्ताव का प्रारुप क्या है?
(a) IAI (b) IAA
(c) IIA (d) AII
Ans. (a)


184. नीचे दो आधार वाक्य दिए गए हैं‚ जिनके चार निष्कर्ष हैं‚ उनके आधार वाक्यों से प्राप्त कौन सा निष्कर्ष सही है? आधार वाक्य:
(i) सभी डायरियां कॉपियां हैं (ii) कोई भी कॉपी पुस्तक नहीं हैं निष्कर्ष :
(a) कुछ डायरियां पुस्तकें हैं
(b) कुछ पुस्तकें कॉपियां हैं
(c) कोई भी पुस्तक कॉपी नहीं हैं
(d) कोई भी डायरी पुस्तक नहीं हैं निम्नांकित में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(a) (a) तथा (b) (b) (c) तथा (d)
(c) (b) तथा (c) (d) (a) तथा (d)
Ans. (b)


185. यदि तर्क वाक्य ‘घर ईंट नहीं है’ को गलत माना जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सा/से तर्क वाक्य सही हो सकता/सकते हैं−
(i) सभी घर ईंटे हैं (ii) कोई भी घर ईंट नहीं है (iii) कुछ घर ईंटे हैं (iv) कुछ घर ईंटे नहीं हैं नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चयन करें−
(a) (ii) और (iii) (b) (i) और (iv)
Ans. (d)


186. नीचे दो आधार वाक्य और उनसे निकाले गए चार निष्कर्ष दिए गए हैं। निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष आधार वाक्यों से वैध रूप में निकाला जा सकता है− आधार वाक्य
(i) कोई कागज कलम नहीं है (ii) कुछ कागज हस्तनिर्मित है निष्कर्ष :
(a) सभी कागज हस्तनिर्मित हैं
(b) कुछ हस्तनिर्मित कलम हैं
(c) कुछ हस्तनिर्मित कलम नहीं है
Ans. (c)


187. नीचे दो आधार वाक्य दिए गए है‚ जिनसे चार निष्कर्ष प्राप्त किए गए है इन आधार वाक्यों से निम्नलिखित में से कौन से निष्कर्ष वैध रूप से प्राप्त किए जा सकते हैं? आधार वाक्य : (i) सभी फैन ट्यूब हैं। : (ii) बल्ब ट्यूब नहीं है। निष्कर्ष :
(A) पंखे बल्ब नहीं हैं।
(B) सभी ट्यूब पंखे हैं।
(C) पंखे ट्यूब हैं।
(D) कोई भी ट्यूब बल्ब नहीं है। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A), (B), (C) (b) (A) और (D)
(c) केवल (A) (d) (B), (C) और (D)
Ans. (b)


188. नीचे दो आधार वाक्य दिए गए है जिनसे चार निष्कर्ष निकाले गए हैं। आधार वाक्यों से निम्नलिखित में से कौन से निष्कर्ष निकाले जा सकते हैं? आधार वाक्य :
(i) सभी बिल्लियां कुत्ते हैं। (ii) सभी कुत्ते गाय हैं। निष्कर्ष :
(A) सभी बिल्लियाँ गाय हैं। (B) कुछ गाएं बिल्ली हैं।
(C) सभी कुत्ते बिल्ली हैं। (D) कोई गाय कुत्ता नहीं हैं। नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) (B), (C) और (D) (b) केवल (D)
(c) (A) और (B) (d) (B) और (D)
Ans. (c)


189. तर्क वाक्य ‘सभी चिड़िया गाय है’ निम्नलिखित तर्कवाक्यों में से किसके समान है?
A. कुछ गाय चिड़िया हैं
B. कुछ गाय गैर चिड़िया नहीं है
C. कुछ चिड़िया गाय हैं
D. बहुत सी चिड़िया गाय हैं नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) केवल A (b) C और D
(c) A, B, C और D (d) केवल D
Ans : (c)


190. नीचे दो आधार वाक्य दिए गए है जिनसे चार निष्कर्ष निकाले गए हैं। आधार वाक्यों से निम्नलिखित में से कौन-से निष्कर्ष वैध रूप से निगमित हो सकते हैं? आधार वाक्य :
(a) कुछ अंगूठियाँ घंटियाँ हैं
(b) कोई अंगूठी आभूषण नहीं है निष्कर्ष :
(a) सभी अंगूठियाँ आभूषण है
(b) कुछ आभूषण घंटियाँ नहीं है
(c) कोई अंगूठी घंटी नहीं है
(d) सभी घंटियाँ आभूषण नहीं है
Ans : (d)


191. नीचे दो आधार वाक्य दिए गए हैं‚ जिनसे चार निष्कर्ष प्राप्त किए गए हैं। निम्नलिखित में से कौनसे निष्कर्ष इन आधार वाक्यों से वैध रूप से प्राप्त किए जा सकते हैं। आधार वाक्य : (i) कुछ बैग टेबल हैं। (ii) सभी बैग कुर्सिया हैं। निष्कर्ष (a) कुछ टेबल कुर्सियां हैं
(b) कोई भी कुर्सी टेबल नहीं है
(c) कुछ कुर्सियां बैग है।
(d) कुछ बैग टेबल नहीं हैं। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(a) (a) और (c) (b) (b), (c) और (d)
(c) (a) और (d) (d) केवल (b)
Ans : (a)


192. Give below are two premises with four conclusions drawn from them(taking singly or together), which of the following conclusions could be validly drawn from the premises. Premises: (i) All cats are animals. (ii) Birds are not cats. Conclusions: (a) Birds are not animals.
(b) Cats are not Birds.
(c) All animals are cats.
(d) Some animals are cats नीचे दो आधार वाक्यों से निकाले गए निष्कर्षों (एकल या एक साथ) सहित वे दो आधार दिए गए हैं। निम्नलिखित में से कौन-से निष्कर्ष आधार वाक्यों से वैध रूप से निकाले गए हैं? आधार वाक्य: (i) सभी बिल्लियाँ जानवर हैं। (ii) पक्षी बिल्लियाँ नहीं है। निष्कर्ष: (a) पक्षी जानवरी नहीं है।
(b) बिल्लियाँ पक्षी नहीं है।
(c) सभी जानवर बिल्लियाँ हैं।
(d) कुछ जानवरी बिल्लियाँ है।
(a) (a), (b) और (d) (b) (b) और (d)
(c) (a) और (c) (d) (b), (c) और (d)
Ans.(a)


193. Validity in logical reasoning refers to. तर्कशक्ति परीक्षण की वैधता निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (1) Any simple single proposition कोई सरल एकल विचार (2) Relation between premises and conclusions आधारवाक्य और निष्कर्ष के बीच संबंध (3) The conclusion alone/केवल निष्कर्ष (4) Truth of the premises/आधारवाक्य की सच्चाई Select the correct code from belowनीचे दिए गए विकल्प में से सही कूट चुनिए-
(a) (1) और (2) (b) (2) और (3)
(c) केवल (2) (d) केवल (4)
Ans.(c)


194. Given Below are two premises (a) and (b) , Four conclusions are drawn from them. Select the code that states validly drawn conclusion
(s) [taking the premises individually or jointly]. Premises :
(a) All diamonds are precious stones.
(b) Some carbon compounds are diamonds. Conclusions :
(i) All precious stones are diamonds. (ii) Some non-carbon compounds are diamonds. (iii) All precious stones are carbons compounds. (iv) Some carbon compounds are precious stones. नीचे दो आधारवाक्य (a) और (b) दिए गए हैं। इनमें से चार निष्कर्ष निकाले गए हैं। उस कूट का चयन कीजिए जो निष्कर्ष से उचित रूप से उद्धृत है। (आधारवाक्य को एकल अथवा संयुक्त रूप से लेते हुए।) आधार वाक्य:
(a) सभी हीरे बेशकीमती पत्थर है।
(b) कुछ कार्बन यौगिक हीरे है। निष्कर्ष:
(i) सभी बेशकीमती पत्थर हीरे हैं। (ii) कुछ अकार्बनिक यौगिक बेशकीमती पत्थर है। (iii) सभी बेशकीमती पत्थर कार्बन-यौगिक हैं। (iv) कुछ कार्बन यौगिक बेशकीमती पत्थर हैं। Codes/ कूट:
(a) (i) और (iv) (b) (ii) और (iv)
(c) केवल (iii) (d) केवल (iv)
Ans.(d)


195. इस प्रश्न के लिए दिशा निर्देश: दो कथन (a), (b)‚ और दो (i), (ii) निष्कर्ष निम्नांकित हैं। कथनों की सत्यता को स्वीकारते हुए वैध निष्कर्षों को चिन्हित करें‚ यह भी निश्चित करें कि निम्नलिखित चार विकल्पों में से कौन-सा वक्तव्य में वर्णित तथ्य पर आधारित है। किसी एक विकल्प का चयन करें। कथन: (A) सभी व्यवसायी धनाढ्य हैं।
(B) सभी धनाढ्य व्यक्ति परिश्रमी हैं। निष्कर्ष:(i) सभी व्यवसायी परिश्रमी नहीं हैं। (ii) सभी परिश्रमी व्यक्ति धनाढ्य नहीं हैं। कूट :
(a) मात्र (i) सही है
(b) मात्र (ii) सही है
(c) मात्र (i) और (ii) सही हैं
(d) (i) या (ii) में से कोई सही नहीं है
Ans: (b)


196. कथन (A) : मनुष्य तर्कशील प्राणी है। कारण (R) : मनुष्य सामाजिक प्राणी है।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है लेकिन (R) सही है।
Ans: (b)


197. निम्नलिखित प्रश्न दिए गए चित्र पर आधारित हैं। अगर दो छोटे गोले औपचारिक कक्षा के कमरे तथा दूरस्थ शिक्षा के कमरे को दर्शाते हैं और बड़ा गोला विश्वविद्यालयी शिक्षा प्रणाली को दर्शाता है तो नीचे दिए गए चित्रों में विश्वविद्यालयी शिक्षा को कौन-सा चित्र दर्शाता है?
(a) (b)
(c) (d)
Ans: (b)


198. नीचे दो कथन 1 और 2 दिये जा रहे हैं और उसके पश्चात् दो निष्कर्ष (a) और (b) दिये जा रहे हैं। इन कथनों को सत्य मानते हुए‚ निम्नलिखित में से तर्क की दृष्टि से कौन-सा निष्कर्ष निकल सकता है?
I. कुछ धार्मिक व्यक्ति नैतिक रूप से सामान्यत: अच्छे हैं।
II. कुछ धार्मिक व्यक्ति विवेकी होते हैं। निष्कर्ष:
(A) विवेक की दृष्टि से धार्मिक व्यक्ति नैतिक रूप से अच्छे होते हैं।
(B) गैर-विवेक धार्मिक व्यक्ति नैतिक रूप से अच्छे नही होते हैं।
(a) केवल (A) निष्कर्ष है।
(b) केवल (B) निष्कर्ष है।
(c) (A) और (B) दोनों निष्कर्ष हैं।
(d) न (A) और न ही (B) निष्कर्ष हैं।
Ans: (a)


199. सामान्य (नॉर्मल) प्रायिक वक्र रेखा को होना चाहिए :
(a) सकारात्मक रूप से विषम
(b) नकारात्मक रूप से विषम
(c) तुंगककुदी विषम
(d) शून्य विषम
Ans: (c)


200. नीचे दियें गए दो कथनों 1 और 2 द्वारा दो निष्कर्ष a तथा b निकाले जा सकते हैं। यह मानते हुए कि दोनों कथन सही हैं‚ नीचे दिए गए में से कौन-सी बात तर्कसंगत है? कथन : 1 कुछ फूल लाल होते हैं। 2 कुछ फूल नीले होते हैं। निष्कर्ष : (A) कुछ फूल न तो लाल नही नीले होते हैं।
(B) कुछ फूल लाल तथा नीले दोनों रंग के होते हैं।
(a) (A) केवल तर्क संगत हैं।
(b) (B) केवल तर्क संगत हैं।
(c) (A) तथा (B) दोनों तर्क संगत हैं।
(d) (A) तथा (B) दोनों तर्कसंगत नहीं हैं।
Ans: (a)


201. यदि कथन ‘कुछ व्यक्ति निर्दयी होते हैं।’ सही नहीं है तो निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है?
(i) सभी व्यक्ति निर्दयी हैं। (ii) कोई व्यक्ति निर्दयी नहीं है। (iii) कुछ व्यक्ति निर्दयी नहीं है।
(a) (i) तथा (iii) (b) (i) तथा (ii)
(c) (ii) तथा (iii) (d) केवल (iii)
Ans: (b)


202. ‘‘शाकाहारी मांसाहारी नहीं होते’’। यदि यह कथन असत्य है‚ तो निम्नलिखित अनुमानों में से कौन-से सही हैं? निम्न कूट से सही उत्तर चुनिये: (1) ‘‘कुछ शाकाहारी मांसाहारी होते हैं।’’ यह सत्य है। (2) ‘‘सभी शाकाहारी मांसाहारी होते हैं।’’ यह शंकास्पद है। (3) ‘‘कुछ शाकाहारी मांसाहारी नहीं होते हैं।’’ यह सत्य है। (4) ‘‘कुछ शाकाहारी मांसाहारी नहीं होते।’’ यह शंकास्पद है। कूट :
(a) 1‚ 2 और 3 (b) 2‚ 3 और 4
(c) 1‚ 3 और 4 (d) 1‚ 2 और 4
Ans: (d)


203. यदि इस कथन को सत्य माना जाए कि ‘अधिकतर विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं’ तो निम्नलिखित में से कौन से एक कथन युग्म को सही माना जा सकता है?
I. सभी आज्ञाकारी व्यक्ति विद्यार्थी होते हैं
II. सभी विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं III. कुछ विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं
IV. कुछ विद्यार्थी अवज्ञाकारी नहीं होते हैं कोड
(a) I और II (b) II और III
(c) III और IV (d) II और IV
Ans: (c)


204. नीचे दिए गए कौन से कोड अभिकथन इंगित करते है: अभिकथन: (1) वेन आरेख चिह्रांकन की स्पष्ट विधि है। (2) वेन आरेख निरूपाधिक न्यायवाक्य के वैधता परीक्षण की सर्वाधिक प्रत्यक्ष विधि है। (3) वेन आरेख विधि में आधारिकाओं और निरुपाधिक न्यायवाक्य के निष्कर्षों को आरेखित किया जाता हैा (4) वेन आरेख विधि में निरुपाधिक न्यायवाक्य के परीक्षण के लिए तीन अधिव्याप्त वृत्त बनाए जाते हैं। कोड:
(a) (1)‚ (2) और (3) (b) (1)‚ (2) और (4)
(c) (2)‚ (3) और (4) (d) (1)‚ (3) और (4)
Ans: (b)


205. नीचे दो आधारिकाएँ दी गई हैं। उन दो आधारिकाओं से चार कोडों में चार निष्कार्ष निकाले गए हैं। इन कोडों के अन्तर्गत जिस कोड में निष्कर्ष प्रामाणिक रूप से बताया गया है उसका चयन कीजिए। आधारिकाएँ:
(i) सभी संत धार्मिक होते हैं। (प्रमुख) (ii) कुछ ईमानदार लोग संत होते हैं। (गौण) कोड
(a) सभी संत ईमानदार होते हैं
(b) कुछ संत ईमानदार हैं
(c) कुछ ईमानदार लोग धार्मिक हैं
(d) सभी धार्मिक लोग ईमानदार होते हैं.
Ans: (c)


206. नीचे दो आधार-वाक्य लिखे गए हैं और इनसे निकले चार निष्कर्ष भी दिये गए हैं। उस कूट का चयन कीजिए जो आधार-वाक्यों (अलग और संयुक्त रूप से) यह दर्शाए कि ये निष्कर्ष सही रूप से प्रदत्त आधार- वाक्यों से ही प्राप्त हुए हैं : आधार वाक्य :
(A) सभी कुत्ते-स्तनधारी हैं।
(B) कोई बिल्ली कुत्ता नहीं है। निष्कर्ष :
(i) कोई बिल्ली स्तनधारी नहीं है। (ii) कुछ बिल्लियाँ स्तनधारी हैं। (iii) कोई कुत्ता बिल्ली नहीं है। (iv) कोई भी कुत्ता गैर-स्तनधारी नहीं है। कूट :
(a) (i) केवल (b) (i) और (ii)
(c) (iii) और (iv) (d) (ii) और (iii)
Ans: (c)


207. नीचे एक आरेख दिया गया है जिसमें तीन वृत A, B और C एक दूसरे को अतिव्याप्त कर रहे हैं। वृत्त A ईमानदार लोगों के वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है‚ वृत्त B निष्ठावान लागों के वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है और वृत्त C राजनेताओं के वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहा है। p, q, r, s, U, X, Y अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उस कूट का चयन कीजिए जो उस क्षेत्र को दिखाते हैं जिसमें ईमानदार राजनेताओं का वर्ग है‚ जो निष्ठावान नहीं हैं। कूट:
(a) X (b) q
(c) p (d) s
Ans: (d)


208. कतिपय विमान चालक दल में श्री अजित‚ श्री भवेश श्री चिराग पायलट‚ सह-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर हैं‚ हाँलाकि जरूरी नहीं कि यह इसी क्रम में हो। निम्नांकित कथन इन दोनों के लिए सही हैं।
(i) सह-पायलट अकेली संतान है और सबसे कम कमाता है। (ii) चिराग की शादी भवेश की बहन से हुई है और वह पायलट से अधिक कमाता है। यह पायलटर कौन हैं?
(a) भवेश (b) या तो अजित या चिराग
(c) चिराग (d) अजित
Ans :(d)


209. नीचे दिये गये कूटों में से किसमें केवल सही कथन समाविष्ट है? कथन:
1. वेन आरेख तर्कों को आलेखीय रूप से प्रदर्शित करता है।
2. वेन आरेख हमारी समझ को बढ़ा सकता है।
3. वेन आरेख को वैध अथवा अवैध कहा जा सकता है।
4. वेन आरेख संकेत पद्धति का स्पष्ट तरीका है। कूट:
(a) 1‚ 2 और 4 (b) 2‚ 3 और 4
(c) 1‚ 3 और 4 (d) 1‚ 2 और 3
Ans: (a)


210. निम्नलिखित तर्कवाक्यों में दो इस तरह से संबंधित हैं कि वे दोनों सही हो सकते हैं यद्यपि वे दोनों गलत नहीं हो सकते हैं। वे तर्कवाक्य कौनसे हैं? सही कूट का चयन कीजिए। तर्कवाक्य:
(i) कुछ पुजारी धूर्त होते हैं। (ii) कोई पुजारी धूर्त नहीं होता। (iii) सभी पुजारी धूर्त होते हैं। (iv) कुछ पुजारी धूर्त नहीं होते हैं।
(a) (iii) और (iv) (b) (i) और (iii)
(c) (i) और (iv) (d) (i) और (ii)
Ans: (c)


211. उस कूट का चयन कीजिए जो वेन डायग्राम के संबंध में सही नहीं है।
(a) वेन डायग्राम अभिकथनों और श्रेणियों को प्रदर्शित करता है।
(b) यह संकेतन को स्पष्ट पद्धति उपलब्ध कर सकता है।
(c) यह वैध या अवैध हो सकता है।
(d) यह वैधता परीक्षण की प्रत्यक्ष पद्धति उपलब्ध कर सकता है।
Ans : (c)


212. Among the following propositions two are related in such a way that they cannot both be true but can both be false . Select the code that states those propositions. निम्नांकित तर्कवाक्यों में दो इस प्रकार संबंधित हैं कि वे दोनेां सही नहीं हो सकते हैं‚ किन्तु वे दोनों गलत हो सकते हैं। उस कूट का चयन करें जो उन दो तर्कवाक्यों को बताते हैं। तर्क-वाक्य
(A) Every student is attentive प्रत्येक छात्र दत्तचित्त होता है।
(B) Some student are attentive कुछ छात्र दत्तचित्त होते हैं।
(C) Students are never attentive छात्र कभी भी दत्तचित्त नहीं होते है।
(D) Some students are not attentive कुछ छात्र दत्तचित्त नहीं होते हैं। Codes :
(a) (A) and (B)/(A) और (B)
(b) (A) and (C)/(A) और (C)
(c) (B) and (C)/(B) और (C)
(d) (C) and (D)/(C) और (D)
Ans : (b)


213. Given below are two premises ((a) and (b). From those two premises four conclusions (i), (ii), (iii) & (iv) are drawn . Select the code that states the conclusions validly drawnfrom the premisses (taking singly or jointly) . नीचे दो तर्कवाक्य (a और b) दिए गए हैं। उन दोनों तर्कवाक्यों से चार निष्कर्ष (i), (ii), (iii) और (iv) निकाले गए हैं। उस कूट का चयन करें जो तर्कवाक्यों से (एकल अथवा संयुक्त रूप से) मान्य निष्कर्षों को दर्शाता है। Premises : (a) Untouchability is a curse. तर्कवाक्य : अस्पृश्यता एक अभिशाप है।
(b) All hot pans are untouchable. सभी गर्म बरतन अस्पृश्य हैं Conclusions: (i) All hot pans are curse. निष्कर्ष : सभी गर्म बरतन अभिशाप हैं । (ii) Some untouchable things are hot pans . कुछ अस्पृश्य चीजें गर्म बरतन हैं। (iii) All curses are untouchbility . सभी अभिशाप अस्पृश्यता हैं। (iv) Some curses are untouchability कुछ अभिशाप अस्पृश्यता हैं। Codes :
(a) (i) and (ii)/(i) and (ii)
(b) (ii) and (iii)/(ii) और (iii)
(c) (iii) and (iv)/(iii) और (iv)
(d) (ii) and (iv)/(ii) और (iv)
Ans : (d)


214. Given below are two premises (a and b). From those two premises four conclusions (i), (ii), (iii) and (iv) are drawn. Select the code that states the conclusion/conclusions drawn validly (taking the premises singularly or jointly). Premises : (a) All bats are mammals.
(b) No birds are bats. Conclusions: (i) No birds are mammals. (ii) Some birds are not mammals. (iii) No bats are birds. (iv) All mammals are bats. नीचे दो आधार वाक्य (a और b) दिए गए हैं। इन दो आधार वाक्यों से चार निष्कर्ष (i), (ii), (iii) और (iv) निकाले गए हैं। उस कूट का चयन करें जो प्रामाणिक रूप से निकाले गए (आधार वाक्यों को अकेले अथवा संयुक्त रूप से लेते हुए) निष्कर्ष/निष्कर्षों को दर्शाता है। आधार वाक्य: (a) सभी चमगादड़ स्तनपायी होते हैं।
(b) कोई भी पक्षी चमगादड़ नहीं होता है। निष्कर्ष: (i) कोई पक्षी स्तनपायी नहीं होता है। (ii) कुछ पक्षी स्तनपायी नहीं होते हैं। (iii) कोई चमगादड़ पक्षी नहीं होता है। (iv) सभी स्तनपायी चमगादड़ होते हैं। Code: /कूट:
(a) (iii) and (iv) only/केवल (iii) और (iv)
(b) (i) only/केवल (i)
(c) (i) and (ii) only/केवल (i) और (ii)
(d) (iii) only/केवल (iii)
Ans : (d)


215. Which one of the following statements is not correct in the context of Venn diagram method? निम्नलिखित में से कौनसा कथन वेन चित्र विधि के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) If can be used to represent classes as well as propositions./इसका वर्गो के अलावा आधार वाक्यों को प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
(b) It is a method of testing the validity of arguments./यह तर्कों की वैधता के परीक्षण की एक विधि है।
(c) It represnts both the premises of a syllogism in one diagram./यह एक चित्र में न्याय वाक्य के दोनों आधार वाक्यों को प्रदर्शित करती है।
(d) It requires two overlapping circles for the two premises of a standard-form categorical syllogism./इसमें निरपेक्ष न्याय वाक्य के मानक रूप के दो आधार वाक्यों के लिये परस्पर व्याप्त दो वृत्तों की आवश्यकता होती है।
Ans. (d)


216. Given below are two premises (A and B). Four conclusions are drawn from them. Select the code that states validly drawn conclusion(s) (taking the premises individually or jointly). Premises:/नीचे दो आधार वाक्य (A और B) दिए गए हैं। इनसे चार निष्कर्ष निकाले गए हैं। उस कूट का चयन कीजिए‚ जो वैध रूप में निगमित निष्कर्ष को दर्शाता है (आधार वाक्यों को व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से लेकर)। Premises:/आधार वाक्य :
(A) Most of the dancers are physically fit. अधिकांश नर्तक शारीरिक रूप से फिट हैं।
(B) Most of the singers are dancers. अधिकांश गायक नर्तक हैं Conclusions:/निष्कर्ष :
(A) Most of the singers are physically fit. अधिकांश गायक शारीरिक रूप से फिट हैं।
(B) Most of the dancers are singers. अधिकांश नर्तक गायक हैं।
(C) Most of the physically fit persons are dancers. अधिकांश शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति नर्तक हैं।
(D) Most of the physically fit persons are singers. अधिकांश शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति गायक हैं। Code :/कूट :
(a) (D) and (A)/ (D) और (A)
(b) (A) and (B)/ (A) और (B)
(c) (B) and (C)/ (B) और (C)
(d) (C) and (D)/ (C) और (D)
Ans. (c)


217. Given below are two premises (i) and (ii). Four Conclusions are drawn from them (taking singly or together). नीचे दो आधार वाक्य (i) और (ii) दिए गए हैं। इन दो आधार वाक्यों से चार निष्कर्ष निकाले गए हैं। (अकेले या संयुक्त रूप से)। Premises/ आधार वाक्य
(i) Some prisoners are dacoits. कुछ कैदी डाकू हाते हैं (ii) Some dacoits are murderers. कुछ डाकू हत्यारे होते हैं। Conclusions:निष्कर्ष:
(a) Some prisoners are murderers. कुछ कैदी हत्यारे होते हैं।
(b) All prisoners are murderers. सभी कैदी हत्यारे होते हैं।
(c) Some dacoits are prisoners. कुछ डाकू कैदी होते हैं
(d) Some murderers are dacoits. कुछ हत्यारे डकू होते हैं। Slect the code theat states the validty drawn conclusions :/उस कूट का चयन करें जो प्रामाणिक रूप से निकाले गए निष्कर्ष को दर्शाता है। Code: /कूट :
(a) Only (a) and (d) /केवल (a) और (d)
(b) Only (b) and (c) /केवल (b) और (c)
(c) Only (c) and (d) /केवल (c) और (d)
(d) Only (b) and (d) /केवल (b) और (d)
Ans :(c)


218. Given below are two premises (a) and (b). Four conclusions are drawn from them. Select the code that states validly drawn conclusion(s). [Taking the premises individually or jointly] नीचे दो आधारवाक्य दिए गए हैं‚ (a) और (b)। उनसे चार निष्कर्ष निकलते हैं। उस सही कूट का चयन करें जो वैध निष्कर्ष बतलाता है। (आधार वाक्यों को एक साथ या अकेले लेते हुए।) Premises : / आधारवाक्य :
(a) All judges are lawyers. सभी न्यायाधीश वकील हैं।
(b) No doctors are lawyers. कोई चिकित्सक वकील नहीं है। Conclusions :
(i) No lawyers are doctors. कोई वकील चिकित्सक नहीं है। (ii) No doctors are judges. कोई चिकित्सक न्यायाधीश नहीं है। (iii) All lawyers are judges. सभी वकील न्यायाधीश हैं। (iv) Some doctors are judges. कुछ चिकित्सक न्यायाधीश हैं। Code : / कूट :
(a) (i) and (iii) (b) (i) and (ii)
(c) (i) and (iv) (d) (ii) and (iii)
Ans. (b)


219. Given below are two premises with four conclusions drawn from them (taken singly or together). Which conclusions are validly drawn? Select the correct answer from the code given below. नीचे दो आधार-वाक्य दिए गए हैं जिनसे चार निष्कर्ष निकलते हैं (अकेले या एक साथ)। कौन-सा निष्कर्ष सही है? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें। Premises : / आधार वाक्य :
(i) All politicians are honest persons. सभी राजनेता ईमानदार व्यक्ति हैं। (ii) All honest persons are fair. सभी ईमानदार व्यक्ति निष्पक्ष हैं। Conclusions : / निष्कर्ष : (1) Some honest persons are politicians. कुछ ईमानदार व्यक्ति राजनेता हैं। (2) No honest person is politician. कोई ईमानदार व्यक्ति राजनेता नहीं (3) Some fair persons are politicians. कुछ निष्पक्ष व्यक्ति राजनेता हैं। (4) All fair persons are politicians. सभी निष्पक्ष व्यक्ति राजनेता हैं। Code : / कूट :
(a) (1), (2) and (4) only/सिर्फ (1)‚ (2) और (4)
(b) (2) and (4) only/सिर्फ (2) और (4)
(c) (1) and (3) only/सिर्फ (1) और (3)
(d) (2) and (3) only/सिर्फ (2) और (3)
Ans. (c)


220. Given below are two premises (a and b). Four conclusions are drawn from them. Select the code that states validly drawn conclusion(s) [taking the premises individually or jointly]. नीचे दो आधार-वाक्य (a और b) दिए गए हैं। इनसे चार निष्कर्ष निकाले गये हैं। उस कूट का चयन कीजिए जिसमें विधिवत् निष्कर्ष अभिकथित है/हैं [आधार-वाक्य को एकल या संयुक्त रूप से लेते हुए ]। Premises : आधारवाक्य :
(a) All mammal mammals are warm-blooded animals. सभी स्तनधारी उष्णरक्तीय पशु हैं।
(b) No lizards are warm-blooded animals. कोई भी छिपकली उष्णरक्तीय जन्तु नहीं हैं। Conclusions : निष्कर्ष :
(i) No lizards are mammals. कोई छिपकली स्तनधारी नहीं हैं। (ii) Some lizards are not mammals. कुछ छिपकली स्तनधारी नहीं है। (iii) No warm-blooded animals are lizards. कोई भी उष्णरक्तीय जन्तु छिपकली नहीं है। (iv) All warm-blooded animals are mammals. सभी उष्णरक्तीय जन्तु स्तनधारी हैं। कूट :
(a) (i) और (ii) (b) (ii) और (iii)
(c) (i) और (iii) (d) (iii) और (iv)
Ans. (c)


221. Given below are two premises (a) and (b). Four conclusions are drawn from them. Select the code that states validly drawn conclusion(s) [taking the premises individually or jointly’. नीचे दो आधार-वाक्य दिए गए हैं (a) और (b) इनमें से चार निष्कर्ष उद्धृत किए गए हैं। उस कूट को चुनिए जिसे निष्कर्ष (र्षों) से उचित रूप में उल्लेख किया गया है [आधार-वाक्य को एकल रूप में या संयुक्त रूप से लेते हुए]। Premises : DeeOeej JeekeäÙe :
(a) Some women are teachers. कुछ महिलाएँ शिक्षक हैं।
(b) All teachers are hard-working. सभी शिक्षक मेहनती हैं। Conclusions : efve(i) All hard-working people are teachers. सभी मेहनती लोग शिक्षक हैं। (ii) All teachers are not women. सभी शिक्षक महिलाएँ नहीं हैं। (iii) Some hard-working teachers are women. कुछ मेहनती शिक्षक महिलाएँ हैं। (iv) Some women are hard-working. कुछ महिलाएं मेहनती हैं। Code : / कूट :
(a) (i) and (ii) (b) (ii) and (iii)
(c) (i) and (iv) (d) (iii) and (iv)
Ans. (d)


222. Code that states नीचे दो आधार वाक्य (A और B) दिए गए हैं। उनसे चार निष्कर्ष निकाले गये हैं। उन कूटों का चयन करें जो (आधार वाक्यों को एकल या संयुक्त रूप में लेकर) वैध रूप से निकाले गये निष्कर्षों को बताते हैं। Premises : / आधार वाक्य : (1) No non-literates are graduates. कोई भी निरक्षर स्नातक नहीं है। (2) All non-graduates are non-teachers. सभी गैर स्नातक शिक्षकेत्तर हैं। Conclusions : निष्कर्ष : (1) All teachers are non-literates. सक्षी शिक्षक निरक्षर हैं। (2) All teachers are graduates. सभी शिक्षक स्नातक हैं। (3) All non-teachers are non-graduates. सभी शिक्षकेत्तर गैर स्नातक हैं। (4) No non-literate is a teacher. कोई भी निरक्षर शिक्षक नहीं है। Code : / कूट :
(a) (1) and (2) (b) (2), (c) and (4)
(c) (3) and (4) (d) (2) and (4)
Ans. (d)


223. किसी कतिपय कूट में PLEADING को FMHCQMFB लिखा जाता है। उस कूट में SHOULDER को कैसे लिखा जाएगा?
(a) FCDQTIPV (b) TIPVQDCK
(c) DCKTIPV (d) QDCKVPIT
Ans :(c)


224. नीचे दो आधार वाक्य दिए गए हैं जिनसे चार निष्कर्ष निकलते हैं। (अकेले या एक साथ)। कौन-सा निष्कर्ष सही है? DeeOeej JeekeäÙe :
(i) सभी अधिवक्ता बहिर्मुखी होते हैं। (ii) कुछ बुद्धिमान लोग बहिर्मुखी होते हैं। efve(a) सभी अधिवक्ता बुद्धिमान है।
(b) सभी बुद्धिमान अधिवक्ता हैं।
(c) कुछ बहिर्मुखी बुद्धिमान है।
(d) सभी बहिर्मुखी अधिवक्ता है।
(a) सिर्फ (a) (b) सिर्फ (b) और (c)
(c) सिर्फ (a) और (c) (d) सिर्फ (c)
Ans :(d)


225. Given below are two premises. Four conclusions are drawn from them (taking, singly or together). Select the code that states the validly drawn conclusions. नीचे दो आधार वाक्य दिए गए हैं। इन आधार वाक्यों से चार निष्कर्ष निकाले गये हैं। उस कुट का चयन करें जो प्रामाणिक रूप से निकाले गये (आधार वाक्यों को अकेले अथवा संयुक्त रूप से लेते हुए) निष्कर्ष/निष्कर्षों को दर्शाता है। PREMISES : / आधार वाक्य :
(i) Some flowers are red./कुछ फूल लाल होते हैं। (ii) All roses are flowers./सभी गुलाब फूल होते हैं। Conclusions : / निष्कर्ष : (1) Some roses are red./कुछ गुलाब लाल होते हैं। (2) Some red things are flowers. कुछ लाल वस्तुएँ फूल होती हैं। (3) Some flowers are roses./कुछ फूल गुलाब होते हैं। (4) All roses are red./सभी गुलाब लाल होते हैं। Code : / कूट :
(a) (1), (2) and (3) / केवल (1)‚ (2) और (3)
(b) (1) and (2) only / केवल (1) और (2)
(c) (2) and (3) only / केवल (2) और (3)
(d) (3) and (4) only / केवल (3) और (4)
Ans. (c)


E. भारतीय तर्कशास्त्र : ज्ञान के साधन (Indian Logic : Means of Knowledge)
226. निम्नलिखित में से कौन-सा आवश्यक चरण नहीं है जब आप युक्ति की भारतीय शास्त्रीय परंपरा के अनुसार दूसरों के समक्ष अनुमान आधारित युक्ति प्रस्तुत करते हैं?

(a) निगमन (b) उपमान
(c) उपनय (d) उद्धरण
Ans. (b)


227. तर्क की भारतीय शास्त्रीय परंपरा के संदर्भ में निम्नांकित पर विचार कीजिए:
1. यह केवल युक्ति के रूप से संबंधित है
2. यह केवल युक्ति की विषय-वस्तु से संबंधित है
3. यह केवल प्रात्यक्षिक ज्ञान से संबंधित है
4. यह केवल सादृश्य प्रस्तुति से संबंधित है नीचे से सही विकल्प चुनिए:
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) 3 और 4 दोनों
Ans. (c)


228. निम्नलिखित में से क्या भारतीय तर्कशास्त्र की शास्त्रीय विचारधारा के अनुसार (निष्कर्ष) की प्रक्रिया में ‘हेतु’ पद को व्यक्त करता है?
(a) प्रस्तुत उदाहरण (b) कारण का कथन
(c) सिद्ध करने हेतु प्रस्थापना (d) सिद्ध निष्कर्ष
Ans. (b)


229. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय तर्क शास्त्र में अनुमान के उदाहरण (अनुमिति) द्वारा संकेतिक है?
(a) कारण का कथन
(b) प्रतिक्षप्ति को सिद्ध करना
(c) निष्कर्ष प्रमाणित
(d) उदाहरण के साथ सार्वभौम प्रतिक्षप्ति
Ans. (d)


230. देवदत्त मोटा है और वह दिन में भोजन नहीं करता है। अत: देवदत्त रात्रि में भोजन कर रहा है। भारतीय तर्कशास्त्र में उपर्युक्त उदाहरण किस प्रकार का मामला है?
(a) तुलना (b) निहितार्थ
(c) अवधारणा (d) वाचिक तथ्य
Ans. (b)


231. शास्त्रीय भारतीय तर्कशास्त्र की विचारधारा के अनुसार अनुमान में निहित सोपान-अनुक्रम को दर्शन वाला निम्नलिखित में से कौन सा अनुक्रम सही है?
(a) उपनय‚ प्रतिज्ञा‚ हेतु‚ उदाहरण‚ निगमन
(b) प्रतिज्ञा‚ हेतु‚ उपनय‚ उदाहरण‚ निगमन
(c) प्रतिज्ञा‚ उपनय‚ हेतु‚ उदाहरण‚ निगमन
(d) प्रतिज्ञा‚ हेतु‚ उदाहरण‚ उपनय‚ निगमन
Ans. (d)


232. भारतीय शास्त्रीय तर्कशास्त्र की परंपरा के अनुसार‚ ‘अनुमान’ के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा सही नहीं है?
(a) लिंग/साधन मध्य पद है (b) पक्ष एक गौण पद है
(c) साध्य एक प्रमुख पद है (d) हेतु एक गौण पद है
Ans. (d)


233. ‘‘सभी बाघ पशु हैं’’। यह किस प्रकार के तर्कवाक्य का उदाहरण है?
(a) विशेष निषेध (b) विशेष विधेय
(c) सार्वभौम निषेध (d) सार्वभौम विधेय
Ans. (d)


234. भारतीय तर्कशास्त्र में अनुमान का मूल है:
(a) गौण पद और मुख्य पद के बीच परिवर्ती संबंध
(b) मध्यवर्ती पद और गौणपद के बीच अपरिवर्ती संबंध
(c) मध्यवर्ती पद और मुख्य पद के बीच परिवर्ती सहवर्तिता
(d) मध्यवर्ती पद और मुख्य पद के बीच अपरिवर्ती सहवर्तिता
Ans : (c)


235. नीचे दिए गए उदाहरण पर विचार कीजिए ‘‘अब जमीन पर कोई घट (जार) नहीं है।’’ नीचे दिए गए विकल्प में से सही उत्तर चुनकर इस उदाहरण में अंतग्र्रस्त ज्ञान (प्रमाण) के साधन की पहचान कीजिए :
(a) अनुपलब्धि (b) अर्थापत्ति
(c) प्रत्यक्ष (d) अनुमान
Ans. (a)


236. नीचे दिए गए तर्क पर विचार कीजिए : ‘‘ध्वनि अस्थायी है क्योंकि यह अदृश्य है।’’ भारतीय तर्कशास्त्र की दृष्टि से उपरोक्त तर्क में निहित दोष की पहचान काजिए।
(a) अप्रासंगिक तर्क का दोष
(b) गलत अभिकथन का दोष
(c) तुच्छ तर्क का दोष
(d) विरोधाभासी तर्क का दोष
Ans. (a)


237. E दर्शाता है:
(a) सार्वभौम नकारात्मक प्रतिज्ञप्ति
(b) विशेष सकारात्मक प्रतिज्ञप्ति
(c) सार्वभौम सकारात्मक प्रतिज्ञप्ति
(d) विशेष नकारात्मक प्रतिज्ञप्ति
Ans: (a)


238. मूल्यपरक निर्णय है :
(a) तथ्यात्मक निर्णय (b) सामान्य निर्णय
(c) आदर्शपरक निर्णय (d) जनमत की अभिव्यक्ति
Ans: (d)


239. ‘अहिंसक होना अच्छा है’‚ किस तरह का निर्णय है?
(a) नैतिक निर्णय है। (b) यथातथ्य निर्णय है।
(c) धार्मिक निर्णय है। (d) मूल्यपरक निर्णय है।
Ans: (d)


240. तार्किक युक्ति की रचना का आधार है :
(a) आकारिक वैधता (b) तथ्यात्मक सत्यता
(c) भाषाकीय अभिव्यक्ति (d) उदाहरणों की उपयुक्तता
Ans: (a)


241. पहली जनवरी 2001 को हफ्ते का कौन-सा दिन था?
(a) शुक्रवार (b) सोमवार
(c) रविवार (d) बुधवार
Ans: (b)


242. साम्यानुमान से तर्क करने से :
(a) निश्चिततता प्राप्त होती है।
(b) सुस्पष्ट निष्कर्ष निकलता है।
(c) भविष्यसूचक अनुमान लग सकता हैं
(d) निसशय
Ans: (c)


F. प्रमाण : प्रत्यक्ष‚ अनुमान‚ उपमान‚ शब्द‚ अर्थापत्ति और अनुपलब्धि (Pramanas : Perception, Inference, Comparison, Verbal testimony, Implication, Non apprehension)
243. ‘इस अस्पताल में कुछ नर्सें सफेद वस्त्र नहीं पहनती हैं‚ कुछ चिकित्सक निजी प्रैक्टिस करते हैं और महँगी दवाईयाँ लिखती हैं। इसलिए‚ इस अस्पताल में घटिया गुणवत्ता स्तर का उपचार होता है’’ इस युक्ति में कौनसा हेत्वाभास है?

(a) संग्रह-दोष (b) स्लिपरी स्लोप
(c) उपाधि-दोष (d) विग्रह-दोष
Ans. (b)


244. ‘अग्नि शीतल है क्योंकि वह एक पदार्थ हैं’− निम्नलिखित में से क्या हेत्वाभास (निष्कर्ष दोष) का दृष्टान्त है?
(a) असिद्ध (असिद्ध मध्य पद)
(b) बाधित (अनानुमानिक व्याघाती मध्य)
(c) विरुद्ध (व्याघाती मध्य)
(d) सव्याभिचार (अनियमित मध्य)
Ans. (b)


245. ‘ध्वनि एक तत्व है क्योंकि यह सह उत्पन्न होती है‚ ‘– -इस तर्क में निम्नलिखित में से कौन सा हेत्वाभास निहित है?
(a) विरुद्ध या विरोधी हेतु
(b) सत्प्रतिपक्ष या आनुमानिक तौर पर विरेाधी हेतु
(c) साध्यसम या असिद्ध हेतु
(d) बाधित या अनानुमिक विरोधी हेतु
Ans. (a)


246. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमुख शब्द घटना के साथ समान रूप से सहवर्ती नही है?
(a) अष्टप्रतिपक्ष (b) अयुतिरेकी
(c) अन्योन्य असिधा (d) सुयभिकारा
Ans. (d)


247. ‘योगज’ शब्द निम्नलिखित प्रमाणों में किससे संबंधित है?
(a) प्रत्यक्ष (b) अनुमान
(c) वाचिक प्रमाण (d) उपमान
Ans. (a)


248. निम्नलिखित में से किस प्रमाण के संबंध में सविकल्पक और निर्विकल्पक के बीच अंतर किया जाता है?
(a) अनुमान (b) प्रत्यक्ष
(c) अर्थापत्ति (d) उपमान
Ans. (b)


249. शास्त्रीय भारतीय तर्कशास्त्र सम्प्रदाय के अनुसार ‘पक्ष’ अनुमान की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से किस पद से संबंधित है?
(a) वृहत् पद (b) अपरिभाषित पद
(c) लघु पद (d) मध्य पद
Ans. (c)


250. अभिकथन (A) :−संचार में सूचना देने‚ आश्वस्त करने और गलत सूचना देने की क्षमता होती है। कारण (R) :−प्रचार आश्वासन के लिए सत्य और असत्य के बीच के सूक्ष्म अंतर को समाप्त कर देता है। नीचे दिए गए विकल्प में से उत्तर चुनिए।
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है किन्तु (R) सही है।
Ans. (a)


251. अभिकथन (A) : सम्प्रेषण में प्रतिभागपरक सांकेतिक वातावरण तथा गैर-प्रतिभागियों में भी सामाजिक संबंध का पाया जाना पूर्वकल्पित होता है। तर्क (R) : इससे सामाजिक अंत:क्रिया संभव होती है‚ जो अन्य कारको के साथ मिलकर सामुदायिक भावना को बढ़ाती है। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ लेकिन (R) सही है।
Ans : (d)


252. अभिकथन (A) : किसी शहर के मध्य भाग में रात का तापमान अगल-बगल के ग्रामीण क्षेत्रों के समकालिक तापमान से आमतौर पर अधिक होता है। तर्क (B) : शहरी क्षेत्रों में होने वाली विकिरण हानियां ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली विकिरण हानियों से कम होती है। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) (A) और (B) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (B) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Ans. (a)


253. अभिकथन (A): प्रतिरोध के साथ कोई संस्कृतीकरण घटित नहीं होता है। तर्क (R): लोगों के अपने मूल्य और स्व-हित होते हैं जो संप्रेषित संवाद को परिशोधित करते हैं। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) A और R दोनों सही है‚ तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही है‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans : (d)


254. अभिकथन (A) : ‘कलाएं’ मूल इच्छा और सम्प्रेषण की आवश्यकता है से उत्पन्न हुई हैं। तर्क (R) : भाषा संस्कृति से अपृथकरणीय है‚ जो इसके निर्वहन का मूल दोत है और सम्प्रेषण का मूल आधार है। सही विकल्प चुनिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनो सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ लेकिन (R) सही है
Ans : (b)


255. कथन I : भूकंप ‘A’ रिक्टर स्केप पर 5 है और भूकंप ‘B’ उसी स्केल पर 8 है। भूकंप ‘B’ का तरंग आयाम ‘A’ की तुलना में 1000 गुणा होता है। कथन II: ‘B’ में मुक्त ऊर्जा ‘A’ की तुलना में तीन गुणा अधिक होती है। सही विकल्प चुनिए:
(a) कथन I सही है और कथन II गलत है
(b) कथन I और II सही हैं
(c) कथन II सही है और कथन I गलत है
(d) कथन I और II गलत हैं
Ans : (a)


256. निम्नलिखित दो विकल्पों में ‘समझ के स्तर’ के अनुरूप कौन है?
(I) संज्ञा की व्याख्या (II) अपने शब्दों में संज्ञा की व्याख्या
(a) मात्र I (b) मात्र II
(c) I एवं II दोनों (d) I एवं II में से कोई नहीं।
Ans: (b)


257. न्यायवाक्य में अनिवार्य है:
(a) तीन पद (b) चार पद
(c) छ: पद (d) पांच पद
Ans: (a)


258. समालोचनात्मक चिन्तन होने के लिए होना चाहिए :
(a) व्यावहारिक (b) सामाजिक संगतता
(c) वैयक्तिक संतोष (d) विश्लेषणात्मक
Ans: (d)


259. निम्नलिखित परिभाषा का स्वरूप है: ‘गरीब’ का अर्थ है वे लोग जिनकी वार्षिक आय रु. 10‚000 है।
(a) विश्वासोत्पादक (b) निश्चित
(c) पदसम्बन्धी (d) स्वनिर्दिष्ट
Ans: (b)


260. ‘कोई ची़ज अपने से बड़ी नहीं होती’- इस अभिव्यक्ति में ‘अपने से बड़ी है’ यह सम्बन्ध है:
(a) सम्मित विरोधी (b) असम्मितीय
(c) अकर्मक (d) अनिजवाचक
Ans: (d)


261. निम्नलिखित में से क्या उत्तम उपलब्धि परीक्षण की विशेषता नहीं है?
(a) विश्वसनीयता (b) वस्तुनिष्ठता
(c) अस्पष्टता (d) वैधता
Ans: (c)


262. व्यवहार को प्रभावित करने या भावनाओं को उद्वेलिखित करने के जरिए किसी विवाद का समाधान करना कहलाता है-
(a) शाब्दिक (b) अनुनयात्मक
(c) स्वनिर्मित (d) संक्षिप्तीकरण
Ans: (b)


263. निम्नांकित में से ज्ञान सम्बन्धी योग्यता का उच्चतम स्तर क्या है?
(a) समझना (b) विश्लेषण करना
(c) मूल्यांकन करना (d) जानना
Ans: (c)


264. नीचे दो आधर-वाक्य दिए गए हैं और उनसे चार निष्कर्ष लिए गए हैं (जो अलग-अलग या एक साथ लिए गए हैं)। उस कूट का चयन कीजिए जो यह व्यक्त करता है कि निष्कर्ष वैध रूप में लिए गए हैं। आधार वाक्य :
(i) सभी धार्मिक‚ व्यक्ति भावुक होते हैं (ii) राम एक धार्मिक व्यक्ति है। निष्कर्ष :
(i) रात भावुक है। (ii) सभी भावुक व्यक्ति धार्मिक होते हैं। (iii) राम एक अधार्मिक व्यक्ति नहीं है। (iv) कुछ धार्मिक व्यक्ति भावुक नहीं होते हैं।
(a) (i), (ii), (iii) और (iv) (b) केवल (i)
(c) केवल (i) और (iii) (d) केवल (ii) और (iii)
Ans : (c)


265. निम्नलिखित अभिकथनों में दो इस प्रकार संबंधित हैं कि वे एक-दूसरे के नकारात्मक हैं। वे अभिकथन कौन-से हैं? सह कूट का चयन कीजिए: अभिकथन:
1. सभी महिलाएँ पुरुषों के बराबर होती हैं।
2. कुछ महिलाएँ पुरुषों के बराबर होती हैं।
3. कुछ महिलाएँ पुरुषों के बराबर नहीं होती हैं।
4. कोई भी महिला पुरुषों के बराबर नहीं होती हैं। कूट:
(a) 1 और 2 (b) 1 और 4
(c) 3 और 4 (d) 1 और 3
Ans : (d)


266. If the statement ‘None but the brave wins the race’ is false which of the following statements can be claimed to be true ? Select the correct code : यदि कथन ‘और कोई नहीं बल्कि वीर व्यक्ति ही दौड़ में विजयी होता है’ गलत है‚ तो निम्नांकित में से किस कथन को सही माना जा सकता है?
(a) All brave persons win the race. सभी वीर व्यक्ति दौड़ में विजयी होते है।
(b) Some persons who win the race are not brave दौड़ में विजयी होने वाले कुछ व्यक्ति वीर नहीं होते है।
(c) Some persons who win the race are brave कुछ व्यक्ति जो दौड़ में विजयी होते हैं‚ वीर होते है।
(d) No person who wins the race is brave . दौड़ में विजयी होने वाला कोई व्यक्ति वीर नहीं होता है।
Ans : (b)


267. It is Truism to say that no one was there when life first appeared on earth. Any assertion about life’s origin, thus, should be treated as a theory./यह कहना एक सामान्य सत्य है कि जब पृथ्वी पर सर्वप्रथम जीवन का उद्भव हुआ तब वहाँ कोई नहीं था। इस प्रकार‚ जीवन के उद्भव के संबंध में किसी भी अभिकथन को सिद्धान्त माना जाना चाहिए। The above two statements constitute : उपर्युक्त दोनों कथन निर्मित करते हैं:
(a) A conjecture/एक अटकल
(b) A historical explanation/एक ऐतिहासिक व्याख्या
(c) A narrative/एक आख्यान
(d) An argument/एक तर्क
Ans : (d)


268. If the proposition ‘domestic animals are hardly ferocious’ is taken to be false, which of the following proposition/ propositions can be clamied to be certainly true? Select the correct code :/‘पालतू पशु कम खूंखार होते हैं’‚ यदि इस प्रतिज्ञप्ति को असत्य मान लिया जाता है‚ तो निम्नलिखित में से किस आधार वाक्य/ आधार वाक्यों को निश्चित रूप से सत्य मानने का दावा किया जा सकता है? सही कूट का चयन कीजिए : Propositions : /आधार वाक्य :
(A) All domestic animals are ferocious. सभी पालतू पशु खूंखार होते हैं।
(B) Most of the domestic animals are ferocious. अधिकांश पालतू पशु खूंखार होते हैं।
(C) No domestic animal is ferocious. कोई भी पालतू पशु खूंखार नहीं होता है।
(D) Some domestic animals are non-ferocious. कुछ पालतू पशु खूंखार नहीं होते हैं। Code : /कूट :
(a) (B) only/केवल (B)
(b) (A) and (B)/ (A) और (B)
(c) (A) only/केवल (A)
(d) (C) and (D)/ (C) और (D)
Ans. (b)


269. Which one of the following can be validly inferred from the proposition–”All animals are wild”? ‘‘सभी पशु जंगली होते हैं’’−इस प्रतिज्ञप्ति से निम्नांकित में से क्या वैध सम्बन्धानुमान लगाए जा सकते हैं?
(a) No animals are wild. / कोई पशु जंगली नहीं हैं।
(b) Some animals are wild. / कुछ पशु जंगली हैं।
(c) Some animals are not wild. कुछ पशु जंगली नहीं हैं।
(d) No non-animals are wild. कोई गैर-पशु जंगली नहीं हैं।
Ans. (b)


270. Truth and falsity are attributes of : सच्चाई और असत्यता किसके गुण हैं?
(a) Propositions / प्रतिज्ञप्ति के
(b) Arguments / तर्क के
(c) Opinions / अभिमत के
(d) Debates / वाद-विवाद के
Ans. (a)


271. Which of the following statements are correct with regard to the ‘truth and validity’ in logical reasoning. Select the correct code from the below : तार्किक तर्कशक्ति परीक्षण के संदर्भ में ‘सत्य और विधिमान्यता’ के बारे में कौन से कथन सही हैं? सही कूट चुनिए :
(i) Truth and falsity are attributes of individual propositions. सत्य और मिथ्या व्यष्टिक धारणा की विशेषता है। (ii) Validity and invalidity are attributes of individual propositions. विधिमान्यता और अविधिमान्यता व्यष्टिक धारणा की विशेषताएँ हैं। (iii) Truth and falsity are attributes of arguments. सत्य और मिथ्या तर्क की विशेषता है। (iv) Validity and invalidity are attributes of arguments. विधिमान्यता और अविधिमान्यता तर्क की विशेषताएँ हैं। कूट :
(a) (i) और (ii) (b) (ii) और (iv)
(c) (i) और (iii) (d) (i) और (iv)
Ans. (d)


272. If the proposition ‘No dog is quadruped’ is false which one among the following propositions can be claimed certainly to be true? यदि यह प्रतिज्ञप्ति कि ‘कोई कुत्ता चौपाया नहीं है’ गलत हो तो निम्न में से किस प्रतिज्ञप्ति के निश्चित रूप से सही होने का दावा किया जा सकता है?
(a) All dogs are quadruped./सभी कुत्ते चौपाया हैं।
(b) Some dogs are quadruped./कुछ कुत्ते चौपाया हैं।
(c) Some dogs are not quadruped. कुछ कुत्ते गैर चौपाया हैं।
(d) All dogs are biped. / सभी कुत्ते द्विपाद हैं।
Ans. (b)


G. अनुमान की संरचना‚ प्रकार‚ व्याप्ति‚ हेत्वाभास (Structure and kinds of Anumana (Inference, invariable relation, fallacies of inference)
273. ‘‘मि. X एक मलिन बस्ती में रहता है और वह बेरोजगार है। इसलिए मिस्टर X मंत्री बनने योग्य है।’’ इस युक्ति से हेत्वाभास का कौन-सा प्रकार प्रदर्शित होता है?

(a) संग्रह दोष (b) एड मिजरीकार्डियम
(c) विग्रह-दोष (d) उपाधि-दोष
Ans. (b)


274. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प किसी तर्क का वैशिष्टय लक्षण होता है?
(a) यह या तो मान्य है या अमान्य
(b) यह न तो मान्य है और न ही अमान्य
(c) यह या तो सही या गलत
(d) यह न तो सही है और न ही गलत
Ans. (a)


275. ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध करने के लिए‚ भारतीय शास्त्रीय न्याय परंपरा द्वारा किस प्रमाण का प्रयोग किया जाता है?
(a) अर्थापत्ति (b) उपमान
(c) प्रत्यक्ष (d) अनुमान
Ans. (d)


276. ‘‘हर कोई पार्टी में जा रहा है। आपको भी जाना चाहिए।’’ इस अनुमान कथन में कौन सा तर्कदोष है?
(a) एड पॉप्युलम (b) अनेकार्थक (इकिवोकेशन)
(c) एड वेरिक्यूनडियम (d) एड इग्रोरेंटियम
Ans. (a)


277. ऐसे हेत्वाभास जिसमें प्रतिवादी की स्थिति को वास्तव में युक्तिसंगत से अधिक अतिशय या अयुक्तिसंगत के रूप में दर्शाया गया हो तो उसे क्या कहा जाता है?
(a) आग्र्युमेन्टस एड वैक्यूलम (b) द रेड हेरिंग
(c) आग्र्युमेन्टस एड हॉमिनेम (d) स्ट्रॉ मैन
Ans. (d)


278. नीचे दिए गए तर्क पर विचार कीजिए‚ ‘‘ध्वनि स्थायी है क्योंकि यह श्रव्य है।’’ नीचे दिए गए विकल्पों में से भारतीय तर्क के आधार पर उपयुक्त तर्क में अंतग्र्रस्त विभ्रम की पहचान कीजिए :
(a) तुच्छ तर्क विभ्रम (b) असंगत तर्क विभ्रम
(c) विरोधाभासी तर्क विभ्रम (d) गलत अभिकथन विभ्रम
Ans. (a)


279. सभी बच्चे लालची नहीं हैं। यह किस तर्क वाक्य का उदाहरण है?
(a) सार्वभौमिक आस्तिवाचक
(b) सार्वभौमिक नास्तिवाचक
(c) विशिष्ट अस्तिवाचक
(d) विशिष्ट अस्तिवाचक
Ans. (d)


280. नीचे दिए तर्क पर विचार कीजिए ध्वनि स्थायी है क्योंकि यह जार की तरह की उत्पाद हैं‚ नीचे दिए गए विकल्पों से भारतीय तर्क के आधार पर उपर्युक्त तर्क में निहित श्रामक्ता की पहचान कीजिए:
(a) विरोधाभासी तर्क वाला हेत्वाभास
(b) असत्य अभिकथन से सम्बन्धित हेत्वाभास
(c) असंबद्ध तर्क का हेत्वाभास
(d) तुच्छ तर्क का हेत्वाभास
Ans : (a)


281. जब दोनों आधार वाक्यों का उद्देश्य और विधेय समान है‚ किंतु उनकी मात्रा भिन्न हो तो इसको किस रूप से जाना जाता है:
(a) उपश्रयी (b) विपरीत पद
(c) उप-विपरीत पद (d) विरोधाभासी
Ans. (a)


282. निम्नलिखित तर्क पर विचार कीजिए ‘ध्वनि अस्थायी है क्योंकि यह श्रव्य है।’ नीचे दिये गये विकल्प से भारतीय तर्कशास्त्र के आधार पर उपर्युक्त तर्क में हेत्वाभास की पहचान कीजिए।
(a) तुच्छ तर्क का हेत्वाभास
(b) असंगत तर्क का हेत्वाभास
(c) गलत अभिकथन का हेत्वाभास
(d) विरोधाभासी तर्क का हेतवाभास
Ans : (a)


283. The kind of numbers which do not represent amounts but instead represent kind (different qualities, types or categories) are called as- वैसी संख्यायें जो राशि नहीं बल्कि जाति (भिन्न गुंण‚ प्रकार अथवा श्रेणी) की द्योतक होती है‚ क्या कहलाती है?
(a) Nominal/संज्ञात्मक (b) Ordinal/वर्गीय
(c) Prime/अभाज्य (d) Absolute/पूर्ण
Ans.(a)


284. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन पूर्णत: निरर्थक है?
(a) वह कुंवारा था‚ किन्तु उसने हाल ही में विवाह किया है।
(b) वह कुंवारा है‚ किन्तु उसने हाल ही में विवाह किया है।
(c) जब उसने विवाह किया था‚ तब वह कुंवारा नहीं था।
(d) जब वह कुंवारा था‚ तब वह विवाहित नहीं था।
Ans: (c)


285. निम्नलिखित में से कौन-से कथन परस्पर व्याघाती है।
(i) सभी फूल सुवासित नहीं होते हैं। (ii) अधिकतर फूल सुवासित नहीं होते हैं। (iii) कोई भी फूल सुवासित नहीं होता। (iv) अधिकतर फूल सुवासित होते हैं। निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए : कूट:
(a) (i) और (ii) (b) (i) और (iii)
(c) (ii) और (iii) (d) (iii) और (iv)
Ans: (d)


286. योजक (कॉपुला) प्रतिज्ञप्ति का वह भाग है जो निम्नलिखित के बीच के सम्बन्ध को दर्शाता है:
(a) उद्देश्य और विधेय के बीच
(b) ज्ञात और अज्ञात के बीच
(c) मुख्य अधारवाक्य और लघु आधारवाक्य के बीच
(d) कर्ता और कर्म के बीच
Ans: (a)


287. यदि कथन ‘‘सभी लोग नाशवंत हैं’’ सच है‚ तो निम्नलिखित अनुमानों में से कौन सा अनुमान सही है? निम्नलिखित कोड में से चयन करें:
1. ‘सभी लोग नाशवंत हैं।’ यह सच है।
2. ‘कुछ लोग नाशवंत हैं।’ यह गलत है।
3. ‘कोई आदमी नाशवंत नहीं है।’ यह शंकास्पद है।
4. ‘सभी लोग नाशवंत हैं।’ यह गलत है। कोड :
(a) 1‚ 2 और 3 (b) 2‚ 3 और 4
(c) 1‚ 3 और 4 (d) 1 और 3
Ans: (b)


288. ‘दंड न देकर बच्चे को बिगाड़ना’ से अभिप्राय है-
(a) कक्षा में दण्ड पर रोक लगा देनी चाहिए
(b) शारीरिक दंड स्वीकार्य नहीं है।
(c) अवांछित व्यवहार पर दंड दिया जाना चाहिए
(d) बच्चों को छड़ी से पीटा जाना चाहिए
Ans: (c)


289. If two standard form categorical proposition with the same subject and predicate are related in such a manner that if one is undetermined the other must be underermined, what is their relation ? यदि समान उद्देश्य तथा विधेय के दो मानक निरपेक्ष तर्क-वाक्य इस प्रकार संबंधित हैं कि अगर एक अनिर्धारित रहता है‚ तो दूसरा भी अनिर्धारित होगा‚ तो उनका संबंध क्या कहलाता है?
(a) Contrary/असंगत
(b) Subcontrary/उपसंगत
(c) Contradictory/अन्तर्विरोधी
(d) Sub-altern/अधीन
Ans : (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *