181. दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया?
(a) खिलजी (b) तुगलक
(c) सैय्यद (d) लोदी
Answer: (a)
182.
कथन (A): मुहम्मद बिन तुगलक ने एक नया स्वर्ण सिक्का जारी किया जो इब्न बतूता द्वारा दीनार कहलाया गया।
कारण (R): मुहम्मद बिन तुगलक पश्चिम एशियाई तथा उत्तरी अफ्रीकी देशों के साथ व्यापार में अभिवृद्धि के लिए स्वर्ण सिक्कों की टोकन मुद्रा जारी करना चाहता था। कूट:
(a) A और R दोनों सही है‚ और R,A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही है‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (c)
183. निम्न कथनों पर विचार कीजिए −
कथन (A): मुहम्मद तुगलक की प्रतीक-मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई।
कारण (R): मुहम्मद तुगलक का मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था। सही उत्तर-का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए – कूट:
(a) A और R दोनों सही है और R सही व्याख्या है A की
(b) Aऔर R दोनों सही हैं परन्तु R सही व्याख्या नहीं है A की
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (a)
184.
कथन (A): मोहम्मद बिन तुगलक दिल्ली छोड़ने के बाद दो वर्षों तक स्वर्ग-द्वारी नामक शिविर में रहा।
कारण (R): उस समय दिल्ली एक प्रकार के प्लेग से बरबाद हो गयी थी और बहुत से लोग मर गए थे। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (a)
185. मुहम्मद तुगलक ने ‘दीवाने कोही’ नामक एक नये विभाग का सृजन किया‚ इसका मुख्य कार्य था
(a) परती भूमि को कृषि योग्य बनाना
(b) भू-राजस्व का बकाया संग्रह करना
(c) उद्दण्ड सरदारों को दण्डित करना
(d) राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण करना
Answer: (a)
186. “दीवाने अमीर कोही” नामक पृथक कृषि विभाग की स्थापना दिल्ली के किस सुल्तान ने की थी?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) फिरोजशाह तुगलक
(c) गियासुद्दीन तुगलक (d) मोहम्मद बिन तुगलक
Answer: (d)
187. मुहम्मद बिन तुगलक ने कृषि के विकास के लिए किस एक नये विभाग का आरम्भ किया था?
(a) दीवाने रिसालात (b) दीवाने अशरफ
(c) दीवाने कोही (d) दीवाने मुस्तखराज
Answer: (c)
188. मोहम्मद बिन तुगलक के अन्तर्गत दीवान-ए-अमीर कोही किस विभाग की देखभाल करता था?
(a) सेना (b) न्यायिक प्रशासन
(c) धार्मिक विषय (d) कृषि की उन्नति
Answer: (d)
189. मुहम्मद तुगलक के अंतर्गत दीवान-ए-कोही का विभाग किस तरह के कार्य की देख-रेख करता था?
(a) कृषि (b) सेना
(c) न्याय (d) राजकीय पत्राचार
Answer: (a)
190. दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक् कृषि विभाग की स्थापना की थी एवं ‘फसल चक्र’ की योजना बनायी थी?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खलजी (d) मोहम्मद बिन तुगलक
Answer: (d)
191. मुहम्मद तुगलक के प्रशासन में दीवाने-कोही किस प्रकार का विभाग था?
(a) कृषि (b) सेना
(c) राजकीय पत्राचार (d) न्याय
Answer: (a)
192. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने कृषि के विकास के लिए निर्धन किसानों को तकाबी बांटी जिसे सोन्धर कहते थे –
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) फीरोज तुगलक
Answer: (c)
193. मोहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से ले गया–
(a) दौलताबाद (b) कालिंजर
(c) कन्नौज (d) लाहौर
Answer: (a)
194. दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानान्तरण का आदेश दिया था –
(a) सुल्तान फिरोज तुगलक ने
(b) सुल्तान ग्यासुद्दीन तुगलक ने
(c) सुल्तान मुबारक ने
(d) सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने
Answer: (d)
195. मूर देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया─
(a) मुहम्मद बिन तुगलक (b) बाबर (c) अकबर (d) महमूद गजनवी
Answer: (a)
196. इब्नबतूता की भारत यात्रा किस शासक के काल में हुई─
(a) मुहम्मद बिन तुगलक (b) सिकन्दर लोदी
(c) फिरोज तुगलक (d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer: (a)
197. इब्नबतूता कहाँ का यात्री था?
(a) अफ्रीका (b) अरब (c) ईरान (d) तुर्की
Answer: (a)
198. इब्न बतूता‚ जो कि प्रसिद्ध अरब विद्वान एवं यात्री थे‚ किसके शासन-काल में भारत आये?
(a) गयासुद्दीन बलबन (b) हुमायूँ
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) शेरशाह सूरी
(e) बाबर
Answer: (c)
199. ‘राजा को अपनी प्रजा से मुक्ति मिली और प्रजा को अपने राजा से।’ किसके निधन पर बदायूंनी ने इस प्रकार टिप्पणी की थी?
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) फिरोजशाह तुगलक
Answer: (c)
200. इतिहासकार बदायूँनी ने किसकी मृत्यु पर कहा था कि “सुल्तान को अपनी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई है?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) बलबन
(c) इल्तुतमिश (d) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer: (d)
201. दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर एक इतिहासकार ने कहा‚ ‘राजा को प्रजा से मुक्ति मिली एवं उन्हें राजा से’ ….?
(a) बलबन (b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) शेरशाह
Answer: (b)
202. किसने कहा था कि ‘अभी दिल्ली दूर है’?
(a) अमीर खुसरो (b) निजामुद्दीन औलिया
(c) फिरोज तुगलक (d) शेख सलीम चिश्ती
Answer: (b)
203. दिल्ली के किस सूफी सन्त से यह प्रसिद्ध कथन सम्बन्धित है ‘हनू़ज दिल्ली दूर अस्त’ (अभी दिल्ली दूर है)?
(a) निजामुद्दीन औलिया (b) शेख सलीम चिश्ती
(c) बख्तियारुद्दीन काकी (d) मोहम्मद .गौस
Answer: (a)
204. ‘‘हुनूज दिल्ली दूर अस्त’’ कथन आप किस सूफी संत से सम्बद्ध करते हैं?
(a) मुइनुद्दीन चिश्ती (b) बख्तियार उद्दीन काकी
(c) निजामुद्दीन औलिया (d) शेख सलीम चिश्ती
Answer: (c)
205. कौन-सा सुल्तान अपने समकालीन सन्त निजामुद्दीन औलिया को शत्रु मानता था?
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) गियासुद्दीन तुगलक (d) मुहम्मद तुगलक
Answer: (c)
206. ‘दिल्ली अभी दूर है’ यह चेतावनी किस सुल्तान को दी गई थी?
(a) रजिया (b) जलालुद्दीन खलजी
(c) नासिरुद्दीन खुसरो शाह (d) गयासुद्दीन तुगलक
Answer: (d)
207. निम्नलिखित में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इनकार कर दिया था?
(a) जलालुद्दीन खिल्जी (b) अलाउद्दीन खिल्जी
(c) गयासुद्दीन तुगलक (d) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer: (c)
208. दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र‚ गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था
(a) इल्तुतमिश (b) अलाउद्दीन खलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (c)
209. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने जिन प्रभु सूरि से आधी रात तक बातचीत की?
(a) मुबारक शाह खिलजी (b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक (d) बहलोल लोधी
Answer: (b)
210. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसका जैन विद्वानों से घनिष्ठ सम्बन्ध था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक का (b) बल्बन का
(c) अलाउद्दीन खिल्जी का (d) मुहम्मद बिन तुगलक का
Answer: (d)
211. उस जैन संत का क्या नाम था जिसके साथ मुहम्मद बिन तुगलक ने विचार विमर्श किया था?
(a) उमास्वाति (b) हेमचन्द्र
(c) जिनसेन सूरि (d) जिनप्रभु सूरि
Answer: (d)
212. निम्न में से किस राजवंश के अन्तर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
(a) इलबरी (b) खिलजी
(c) तुगलक (d) लोदी
Answer: (c)
213. किस राजवंश के अन्तर्गत ‘विजारत’ का सर्वाधिक विकास हुआ?
(a) इल्बरी वंश में (b) खिलजी वंश में
(c) तुगलक वंश में (d) लोदी वंश में
Answer: (c)
214. निम्नलिखित में से दिल्ली का कौन पहला सुल्तान था जिसने होली के उत्सव में भाग लिया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) मुबारक शाह खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) फिरोजशाह तुगलक
Answer: (c)
215. मध्यकालीन भारत में किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम ‘होली’ खेली थी?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) जहाँगीर
Answer: (a)
216. होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला प्रथम दिल्ली का सुल्तान कौन था?
(a) फिरोज शाह तुगलक (b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी (d) इब्राहीम लोदी
Answer: (b)
217. निम्नलिखित में से किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
(a) अमीर खुसरो (b) इब्न बतूता
(c) सुल्तान फिरोज शाह (d) जियाउद्दीन बरनी
Answer: (b)
218. निम्नलिखित में से किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
(a) अमीर खुसरो (b) फरिश्ता
(c) इब्नबतूता (d) जियाउद्दीन बरनी
Answer: (c)
219. भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा (टोकेन करेंसी) का प्रचलन किया था?
(a) इल्तुतमिश ने (b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) मुहम्मद बिन तुगलक ने (d) शेरशाह सूरी ने
Answer: (c)
220. इनमें से किस सुल्तान ने भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था?
(a) इल्तुतमिश (b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) खिज्र खाँ (d) बहलोल लोदी
Answer: (b)
221. ‘अमीर-ए-सादों’ की नियुक्ति करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?
(a) अलाउद्दीन खिल्जी (b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) मोहम्मद बिन तुगलक (d) फिरो़ज शाह तुगलक
Answer: (c)
222. मोहम्मद बिन तुगलक की चारों योजनाओं पर विचार कीजिए –
1. राजधानी परिवर्तन 2 दोआब में राजस्व वृद्धि
3. खुरासान अभियान 4 सांकेतिक मुद्रा योजनाओं का सही कालानुक्रम नीचे दिये गए कूट से पता करेंकूटः
(a) 1‚ 2‚ 3‚ 4 (b) 2‚ 1‚ 3‚ 4
(c) 1‚ 2‚ 4‚ 3 (d) 2‚ 1‚ 4‚ 3
Answer: (d)
223. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह की यात्रा की थी?
(a) ग्यासुद्दीन तुगलक (b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक (d) बहलोल लोदी
Answer: (b)
224. किसने कहा था- ‘मेरा साम्राज्य रुग्ण हो गया है और यह किसी उपचार से ठीक नहीं होता। वैद्य सरदर्द ठीक करता है और तदुपरान्त बुखार हो जाता हे‚ वह बुखार ठीक करने की कोशिश करता है‚ तो कुछ और हो जाता है।
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) मोहम्मद-बिन-तुगलक (d) फिरोज तुगलक
Answer: (c)
225. वह दिल्ली सुल्तान जिसके यहां चीन के मंगोल सम्राट का एक शिष्टमण्डल कुछ बौद्ध मन्दिरों को देखने की अनुमति के लिए आया था‚ कौन था?
(a) बलबन (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (b)
226. मुहम्मद बिन तुगलक के समय किसे चीन का राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) बरबोसा (b) बरनी (c) इब्नबतूता (d) अब्दुर्रज्जाक
Answer: (c)
227. रतन नाम के हिन्दू को किसके शासक काल में राजस्व अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक (b) फिरोज तुगलक
(c) गियासुद्दीन तुगलक (d) बहलोल लोदी
Answer: (a)
228. निम्नलिखित सुल्तानों में से किस एक ने सबसे दीर्घ अवधि तक शासन किया था?
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खलजी
(c) मोहम्मद बिन तुगलक (d) बहलोल लोदी
Answer: (c)
229. दिल्ली के किस सुल्तान ने `अलाई’ अमीरों’ को ख्वाजाताश’ या ‘सह-दास’ माना था?
(a) कुत्बुद्दीन मुबारक खलजी (b) खुसरो शाह
(c) ग्यासुद्दीन तुगलक (d) मोहम्मद बिन तुगलक
Answer: (d)
230. दिल्ली के किस सुल्तान ने प्रथमत: खलीफा के नाम पर खुतबा नहीं पढ़ा?
(a) अलाउद्दीन खलजी (b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी (d) इब्राहिम लोदी
Answer: (b)
231. किस सुल्तान के शासनकाल में दिल्ली सल्तनत का क्षेत्र सर्वाधिक विस्तृत था?
(a) इल्तुतमिश (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (c)
232. इनमें से किस सुल्तान ने ‘देवगिरि’ का नाम ‘कुब्बुतुल इस्लाम’ रखा था?
(a) अलाउद्दीन खलजी (b) फिरोजशाह तुगलक
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) अबू बक्र शाह
Answer: (*)
233. निम्नलिखि में से कौन सा सुल्तान राजस्व-निर्धारण हेतु भूमि-मापन से सम्बद्ध नहीं था?
(a) अलाउद्दीन खिल्जी (b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी (d) शेरशाह
Answer: (b)
234. दिल्ली के किस सुल्तान ने यह नियम बनाया कि किसी एक वर्ष में भू-राजस्व में 1/10 या 1/11 से अधिक की वृद्धि नहीं की जायगी?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) फिरोज तुगलक
(c) गियासुद्दीन तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (c)
235. दिल्ली का वह कौन-सा सुल्तान था जिसने भूमि की नाप की आज्ञा निरस्त करके उसके स्थान पर गल्ला बँटाई को अपनाया?
(a) बलवन (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) गियासुद्दीन तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (c)
236. किस सुल्तान द्वारा खालिसा क्षेत्रों में भूमि की नपाई के स्थान पर बँटाई प्रथा को जारी किया गया?
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक (d) मुहम्मद तुगलक
Answer: (c)
237. गाजी मलिक किस वंश का संस्थापक था?
(a) तुगलक (b) खिलजी
(c) सैय्यद (d) लोदी
Answer: (a)
238. दिल्ली का जो सुल्तान भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है‚ वह था –
(a) इल्तुतमिश (b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (c)
239. राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था –
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) फिरोजशाह तुगलक (c) अकबर (d) औरंगजेब
Answer: (b)
240. निम्नलिखित में से कौन दासों का शौकीन था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) फिरोज शाह तुगलक
Answer: (d)
241. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) फिरोज तुगलक
Answer: (d)
242. दिल्ली का सुल्तान जो दान-दक्षिणा के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग ‘दीवान-ए-खैरात’ स्थापित किया‚ वह था-
(a) इल्तुतमिश (b) फीरोज तुगलक
(c) गियासुद्दीन शाह (d) बहलोल लोदी
Answer: (b)
243. निम्नलिखित में से कौन फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित नहीं था?
(a) दीवान ए मुस्तखराज (b) दीवान ए खैरात
(c) दीवान ए बन्दगान (d) दारुल सफा
Answer: (a)
244. निम्नलिखित में से किस एक दिल्ली के सुल्तान ने एक रो़जगार कार्यालय‚ एक ‘दीवाने-खैरात’ तथा ‘दारुल-श़फा’ की स्थापना की थी?
(a) फीरोज तुगलक (b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खलजी (d) बलबन
Answer: (a)
245. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-सफा’ क्या था?
(a) एक दानशाला (An alms house)
(b) एक खैराती अस्पताल (A free hospital)
(c) एक पुस्तकालय
(d) तीर्थ यात्रियों के लिए एक अतिथि गृह
Answer: (b)
246. ‘शर्ब’ कर लगाया जाता था─
(a) व्यापार कर (b) सिंचाई पर
(c) गैर─मुसलमानों पर (d) उद्योग पर
Answer: (b)
247. निम्नलिखित में से कौन सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) बलबन
(c) फिरोजशाह तुगलक (d) मोहम्मद बिन तुगलक
Answer: (c)
248. सल्तनत काल के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम सिंचाई कर लेना प्रारम्भ किया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) महमूद तुगलक
(c) गियासुद्दीन तुगलक (d) फिरोज तुगलक
Answer: (d)
249. ‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(a) अलाउद्दीन खलजी (b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मोहम्मद बिन तुगलक (d) फिरोज तुगलक
Answer: (d)
250. वह सुल्तान‚ जिसने प्रथम बार हिन्दू धर्मग्रन्थों का फारसी भाषा में अनुवाद कराने का कार्य प्रारम्भ किया था-
(a) इल्तुतमिश (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक (d) फिरोजशाह तुगलक
Answer: (d)
251. दिल्ली के किस सुल्तान ने इस उद्देश्य से एक ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना की‚ कि उससे दोनों सम्प्रदायों के लोगों में एक-दूसरे के विचारों की समझ बेहतर हो सके?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) फिरोज तुगलक
(c) इल्तुतमिश (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (b)
252. जौनपुर शहर की स्थापना किसने की थी?
(a) मुहम्मद तुगलक (b) फीरोज शाह तुगलक
(c) इब्राहीम शाह शर्की (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (b)
253. जौनपुर की स्थापना की –
(a) बलबन (b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) फिरोज शाह तुगलक
Answer: (d)
254. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर ज़िजया कर आरोपित किया था?
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक (d) ़िफरो़ज तुगलक
Answer: (d)
255. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था?
(a) बलबन ने (b) फिरोज तुगलक ने
(c) अलाउद्दीन खिलजी ने (d) मुहम्मद बिन तुगलक ने
Answer: (b)
256. टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ दिल्ली कौन लाया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) फिरोजशाह
(c) मुहम्मद गौरी (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (b)
257. दिल्ली का कौन सा सुल्तान अशोक स्तम्भ को दिल्ली लाया था?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer: (a)
258. इनमें से कौन-सा सुल्तान ‘अशोक-स्तम्भ’ को दिल्ली लाया था?
(a) गियासुद्दीन तुगलक (b) फिरोज तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) मोहम्मद तुगलक
Answer: (b)
259. निम्न सुल्तानों में से किसे खलीफा से ‘सैयद-उस-सलातीन’ की पदवी प्राप्त हुई थी?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खलजी (d) फिरोजशाह तुगलक
Answer: (d)
260. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने अशोक के विशाल पत्थर स्तंभ को ‘सोने का स्तंभ’ कहा था?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक (b) फिरोजशाह तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) सिकंदर लोदी
Answer: (b)
261. निम्नलिखित सुल्तानों में किसने शिक्षा में व्यावसायिक पाठ्यक्रम लागू किया?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Answer: (d)
262. बेरोजगारों के सहायतार्थ‚ दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने ‘रोजगार कार्यालय’ की स्थापना की थी?
(a) बलबन ने (b) अलाउद्दीन खलजी ने
(c) मोहम्मद बिन तुगलक ने (d) फिरोज शाह तुगलक ने
Answer: (d)
263. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रो़जगार दिलवाया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) मुहम्मद बिन तुगल
(c) फिरोज तुगलक (d) शेरशाह सूरी
Answer: (c)
264. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी−
(a) इल्तुतमिश ने (b) बलबन ने
(c) अलाउद्दीन खिलजी ने (d) फिरोजशाह तुगलक ने
Answer: (d)
265. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की
(a) अलाउद्दीन खल्जी ने (b) बलबन ने
(c) फिरो़जशाह तुगलक ने (d) इल्तुतमिश ने
Answer: (c)
266. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अन्तिम शासक (Last ruler of the Tughluq dynasty) निम्नलिखित में से कौन था?
(a) फिरोजशाह तुगलक (b) ग्यासुद्दीन तुगलक शाह-द्वितीय
(c) नासिर-उद्-दीन महमूद (d) नसरत शाह
Answer:—(c)
267. तैमूर ने किसके काल में भारत पर आक्रमण किया और दिल्ली को लूटा?
(a) इल्तुतमिश (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) नासिरुद्दीन महमूद (d) बहलोल लोदी
Answer: (c)
268. तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया?
(a) 210 ईस्वी (b) 1398 ईस्वी
(c) 1492 ईस्वी (d) 1526 ईस्वी
Answer: (b)
269. सल्तनतकाल में फवाजिल का अर्थ था –
(a) अभिजात वर्ग (Nobles) को दिया जाने वाला अतिरिक्त भुगतान
(b) वेतन के बदले में निर्धारित मालगुजारी
(c) इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अतिरिक्त राशि
(d) कृषकों से की जाने वाली गैर कानूनी जबरन वसूली
Answer: (c)
270. निम्नलिखित किस सल्तनत के शासक ने प्रशासन में स्वयं घूसखोरी को प्रोत्साहित किया था?
(a) बलबन (b) जलालुद्दीन
(c) फिरोज तुगलक (d) इब्राहीम लोदी
Answer: (c)
271. वह कौन शासक था जिसने एक सैनिक निरीक्षक लिपिक को घूस देने के लिए सोने का एक सिक्का दिया था?
(a) नासिरुद्दीन महमूद (b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी (d) फिरोज तुगलक
Answer: (d)
272. निम्नलिखित में से किसकी रचना का श्रेय स्वयं सुल्तान फिरोज शाह तुगलक को दिया जाता है?
(a) तारीख-ए-फिरोजशाही (b) सीरात-ए-फिरोजशाही
(c) फुतुहात-ए-फिरोजशाही (d) फिकह-ए-फिरोजशाही
Answer: (c)
273. इनमें से कौनसी किताब स्वयं सुल्तान फिरोज शाह तुगलक द्वारा स्वयं लिखी गई?
(a) फुतुहात-इ-फिरोजशाही (b) ़फतवा-इ-जहान्दारी
(c) तारीख-इ-फिरोजशाही (d) तुगलकनामा
Answer: (a)
274. सुल्तान फिरोज तुगलक के ‘खुत्बे’ में सभी पूर्ववर्ती सुल्तानों के नाम सम्मिलित थे। निम्नलिखित नामों में से कौन-सा एक मात्र अपवाद था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) बलबन
(c) कुत्बुद्दीन मुबारक खिल्जी (d) मोहम्मद बिन तुगलक
Answer: (a)
275. फिरोजशाह तुगलक ने उपज का 1/10 भू-राजस्व के रूप में वसूल किया-
(a) जागीर भूमि से (b) खालिसा भूमि से
(c) उशरी भूमि से (d) मदद-ए-माश भूमि से
Answer: (c)
276. शशगनी चाँदी का एक छोटा सिक्का था‚ जो बराबर था-
(a) 4 जीतल के (b) 6 जीतल के
(c) 8 जीतल के (d) 10 जीतल के
Answer: (b)
277. निम्नलिखित में से किस राजवंश के सुल्तानों ने सामान्यत: खलीफा के नायब के रूप में अपना नाम सिक्कों पर अंकित करवाया?
(a) खिलजी (b) लोदी
(c) तुगलक (d) सैयद
Answer: (c)
278. दिल्ली के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम मुस्लिम स्त्रियों को दिल्ली के बाहर स्थित मजारों पर जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था?
(a) बलबन (b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक (d) अलाउद्दीन खलजी
Answer: (c)
279. इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी के अनुसार दिल्ली का आदर्श सुल्तान था:
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खलजी
(c) फिरोज शाह तुगलक (d) बहलोल लोदी
Answer: (c)
280. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) फिरोजशाह तुगलक ने जौनपुर नगर की स्थापना की थी
(b) फिरोजशाह तुगलक ने दार-उल-शफा स्थापित किये थे
(c) फिरोजशाह तुगलक ने दासों के रख-रखाव के लिए दीवान-एबंदगान स्थापित किया
(d) फिरोजशाह तुगलक ने अपनी आत्मकथा लिखी थी
Answer: (?)
281. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज्य किया?
(a) खलजी वंश (b) लोदी वंश
(c) दास वंश (d) तुगलक वंश
Answer: (d)
282. फिरोज तुगलक ने –
(a) हिन्दुओं के प्रति उदार नीति अपनाई
(b) जागीर-प्रथा को पुनस्र्थापित किया
(c) सिंध को खोया
(d) मंगोलों से युद्ध किया
Answer: (b)
283. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किये?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक (b) फिरोज तुगलक
(c) सिकन्दर लोगी (d) शेरशाह सूरी
Answer: (b)
284. निम्न में कौन-सा कर शरिया द्वारा स्वीकृत नहीं था?
(a) कृषिकर
(b) गैर-मुस्लिम से लिया जाने वाला कर
(c) व्यवसाय कर
(d) विवाह कर
Answer: (d)