467. भारत में एक ऐसा स्थान है‚ जहाँ यदि आप समुद्र किनारे खड़े होकर समुद्र का अवलोकन करें‚ तो आप पाएंगे कि दिन में दो बार समुद्री जल तटीय रेखा से कुछ किलोमीटर पीछे की ओर चला जाता है और फिर तट पर वापस आता है और जब जल पीछे हटा होता है‚ तब आप वास्तव में समुद्र तल पर चल सकते हैं। यह अनूठी घटना कहाँ देखी जाती है?
(a) भावनगर में (b) भीमुनिपटनम में
(c) चांदीपुर में (d) नागपट्टिनम में
Answer: (c)
468. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी/नदियाँ भारत की पश्चिम की तरफ बहने वाली नदी/नदियाँ है/हैं?
1. महानदी 2. कृष्णा
3. नर्मदा 4. कावेरी नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 4 (b) 2 और 3
(c) केवल 3 (d) 1 और 3
Answer: (c)
469. भारत के निम्नलिखित तटों में से कौन कृष्णा डेल्टा एवं कैप कमोरिन के मध्य स्थित है?
(a) कोरोमण्डल तट (b) उत्तरी सरकार
(c) मालाबार तट (d) कोंकण तट
Answer: (a)
470. तमिलनाडु का समुद्रतट कहलाता है
(a) सिरकार तट (b) कोंकण तट
(c) मालाबार तट (d) कोरोमण्डल तट
Answer: (d)
471. निम्नलिखित तटों में से कौन-सा जुलाई तथा अगस्त महीनों में साधारणत: शुष्क रहता है?
(a) कोरोमण्डल तट (b) कोंकण तट
(c) मालाबार तट (d) उत्तरी सरकार
Answer: (a)
472. तमिलनाडु व आन्ध्रप्रदेश के तट का नाम है −
(a) कोरोमण्डल (b) मालाबार
(c) उत्तरी सरकार (d) कोंकण
Answer: (a)
473. सूची-Iएवं सूची-II को सुमेलित कीजिये :
सूची-I सूची-II
(सागर पुलिन) (राज्य)
A. दीघा 1. तमिलनाडु
B. गोपालपुर-आन-सी 2. पश्चिम बंगाल
C. कलांगुट 3. उड़ीसा
D. मरीना 4. गोवा कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 2 3 4 1 (c) 2 1 3 4 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)
474.
कथन (A) : उड़ीसा तट भारत में सर्वाधिक चक्रवातप्रवण क्षेत्र है।
कारण (R) : महानदी डेल्टा क्षेत्र में भारी मात्रा में मैनग्रोव का निर्वनीकरण हुआ है। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए– कूट :
(a) A और R दोनों सहीं है तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (b)
475. भारत के निम्नलिखित तटों में से किस पर औसत समुद्रतल मापा जाता है?
(a) मुम्बई (b) चेन्नई
(c) कोचीन (कोच्चि) (d) विशाखापत्तनम
Answer: (b)
476. श्रीहरिकोटा द्वीप निकट अवस्थित है−
(a) चिल्का झील के (b) पुलीकट झील के
(c) महानदी मुहाना के (d) गोदावरी मुहाना के
Answer: (b)
477. निम्नलिखित जिलों में किस एक में पूर्वी घाटों की शीर्षतम बिन्दु अवस्थित है?
(a) गंजम (b) विशाखापटनम
(c) करनूल (d) उत्तरी आर्कोट
Answer: (b)
478. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पूर्वी घाट तथा बंगाल की खाड़ी के बीच का तटीय क्षेत्र‚ पश्चिमी घाट तथा अरब सागर के बीच के तटीय क्षेत्र की तुलना में संकीर्ण है।
2. सिंधु नदी मानसरोवर के करीब तिब्बत से निकलती है और अंत में करांची के निकट अरब सागर में मिल जाती है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न ही 1 और न ही 2
Answer: (b)
479. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) पश्चिमी घाट‚ उत्तरी क्षेत्र में अपेक्षाकृत अधिक उâंचाई पर हैं
(b) पश्चिमी घाट में अनाई मुडी सबसे ऊंची चोटी है
(c) तापी नदी‚ सतपुड़ा के दक्षिण में है
(d) नर्मदा नदी तथा तापी नदी घाटियां पुरानी रिफ्ट घाटियां मानी जाती हैं
Answer: (a)
480. भारत की आर्द्रभूमियों के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. आर्द्रभूमि के अन्तर्गत देश का कुल भौगोलिक क्षेत्र अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में अधिक अंकित है।
2. भारत में तटीय आर्द्रभूमि का कुल भौगोलिक क्षेत्र‚ आन्तरिक आर्द्रभूमि के कुल भौगोलिक क्षेत्र से अधिक है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)
481. कोरी निवेशिका‚ जिस पर स्थित है‚ वह हैं –
(a) कच्छ की खाड़ी (b) खम्भात की खाड़ी
(c) कच्छ का लिटिल रन (d) कच्छ का रन
Answer: (d)
482. निम्नलिखित में से कौन गुजरात का बन्दरगाह कस्बा नहीं है?
(a) जामनगर (b) ओखा (c) पोरबंदर (d) वेरावल
Answer: (a)
483. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी सर्वाधिक तटरेखा है?
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) केरल (d) तमिलनाडु
Answer: (a)
484. कोरी क्रीक स्थित है−
(a) कच्छ की खाड़ी में (b) खम्भात की खाड़ी में
(c) कच्छ के लिटिल रन में (d) कच्छ के रन में
Answer: (d)
485. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी सबसे लम्बी तट रेखा है-
(a) तमिलनाडु (b) आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) कर्नाटक
Answer: (b)
486. भारत में सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य है−
(a) महाराष्ट्र (b) केरल
(c) गुजरात (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (c)
487. निम्नांकित में से कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?
(a) दमन (b) जंजीरा (c) कारीकल (d) रत्नागिरि
Answer: (c)
488. केरल का कुट्टानाड (या कुट्टानाडु) प्रसिद्ध है −
(a) मीठे पानी की झील के लिए
(b) भारत का न्यूनतम ऊँचाई वाला क्षेत्र
(c) एक प्रवालद्वीप के लिए
(d) भारत के सबसे पश्चिम में स्थित बिन्दु के लिए
Answer: (b)
489. लक्षद्वीप टापू अवस्थित है─
(a) दक्षिण प. भारत में
(b) दक्षिण भारत में
(c) दक्षिण पूर्वी भारत में
(d) प. बंगाल के निकट पूर्वी भारत में
Answer: (a)
490. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट……..कहलाते हैं-
(a) नीलगिरि पर्वत (b) सह्याद्रि (Sahyadri)
(c) दक्कन पठार (Deccan plataeu) (d) इनमें से कोई नहीं
Answer:μ(b)
491. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक की सबसे विस्तृत महाद्वीपीय शेल्फ है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) गुजरात
(c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु
Answer: (b)
492. निम्नांकित में से कौन सा समुद्र तट पूर्णतया उन्मज्जित है?
(a) सरकार (b) मालाबार
(c) कोंकण (d) गुजरात
Answer: (b)
493. काठियावाड़ प्रायद्वीप एक उदाहरण है-
(a) उन्मग्न तटरेखा का (b) निमग्न तटरेखा का
(c) रिया तटरेखा का (d) डालमेशियन तटरेखा का
Answer: (a)
494. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) लक्षद्वीप के महाद्वीपीय शेल्फ प्रवाल भित्तियों के कारण उत्पन्न हुए।
(b) पश्चिमी तट के महाद्वीपीय शेल्फ भ्रंशन और निमज्जन के कारण हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
495. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में लवण-जल मगर पाया जाता है।
2. मालाबार क्षेत्र के पश्चिमी घाटों में श्रू और टैपीर पाए जाते हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)
496. निम्नलिखित में से कौन−सा भौगोलिक रूप से ग्रेट निकोबार के सबसे निकट है?
(a) सुमात्रा (b) बोर्नियो (c) जावा (d) श्री लंका
Answer: (a)
497. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का सर्वोच्च शिखर ‘पल्याण शिखर’ (सैडल पीक) स्थित है −
(a) बृहत निकोबार में (b) मध्य अंडमान में
(c) लघु अंडमान में (d) उत्तरी अंडमान में
Answer: (d)
498. सूची-I (भारत के सागर-तट) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची I (भारत के सागर-तट) सूची II (राज्य)
A. गोपनाथ सागर-तट 1. आन्ध्र प्रदेश
B. लॉसन्स बे सागर-तट 2. केरल
C. देवबाग सागर-तट 3. गुजरात
D. सिंकरिम सागर-तट 4. गोवा
5. कर्नाटक कूट :
A B C D
(a) 3 1 2 4 (b) 5 4 3 1 (c) 3 4 2 1 (d) 5 1 3 4
Answer: (*)
499. निम्नलिखित भारतीय द्वीपों में से कौन सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?
(a) एलीफैन्टा (b) निकोबार
(c) रामेश्वरम (d) सलसेत
Answer: (c)
500. प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का खंड था?
(a) पुष्कर द्वीप (b) जम्बूद्वीप (c) क्रौंचद्वीप (d) कुशद्वीप
Answer: (b)
501. निम्नलिखित में से किसे ‘केप कॉमोरिन’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) मिजोरम (b) कश्मीर
(c) कन्याकुमारी (d) गुजरात
Answer: (c)
502. पाक खाड़ी किनके बीच है?
(a) कच्छ की खाड़ी और खंभात की खाड़ी के
(b) मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के
(c) लक्षद्वीप और मालदीव द्वीपसमूह के
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के
Answer: (b)
503. भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है :
(a) माजुली (b) अंडमान
(c) लक्षद्वीप (d) सलसेट
Answer: (d)
504. सह्याद्रि क्षेत्र (शृंखला) के नाम से निम्नलिखित में से कौन सा जाना जाता है?
(a) पूर्वी घाट (b) पश्चिमी घाट
(c) शिवालिक (d) विन्ध्य
Answer: (b)
505. निम्नांकित में से किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चंद्राकार समुद्र तट मिलते हैं?
(a) मर्मागावों में (b) बालेश्वर में
(c) कोवलम में (d) कन्याकुमारी में
Answer: (d)
506. भारत वर्ष के निम्न शहरों पर विचार करें तथा नीचे दिये गये कूट से ज्ञात करें कि इनमें से कौन पश्चिमी तट पर अवस्थित है?
1. जंजीरा 2. उडुपी
3. ओरोविले 4. तूतीकोरन कूट:
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4 (d) 1, 2 एवं 4
Answer: (a)
507. किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा ‘नदी द्वीप’ है?
(a) नील (b) अमेजन
(c) ब्रह्मपुत्र (d) सिन्धु
Answer: (c)
508. भारत के किस द्वीप का उद्गम ज्वालामुखीय है?
(a) बैरन (b) कार निकोबार
(c) लिटिल निकोबार (d) उत्तरी अण्डमान
Answer: ़(a)
509. लक्षद्वीप कहाँ स्थित है −
(a) हिन्द महासागर (b) अरब सागर
(c) बंगाल की खाड़ी (d) प्रशान्त महासागर
Answer: (b)
510. अंडमान व निकोबार :
(a) बंगाल की खाड़ी में दो द्वीप हैं
(b) बंगाल की खाड़ी में द्वीप समूह हैं
(c) अरब सागर में द्वीप समूह हैं
(d) हिन्द महासागर में दो द्वीप हैं।
Answer: (b)
511. द्वीपों का समूह लक्षद्वीप –
(a) प्रवाल उत्पत्ति का है (b) ज्वालामुखीय उत्पत्ति का है
(c) मृदा निक्षेपण का है (d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer: (a)
512. लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
(a) 17 (b) 27 (c) 37 (d) 47
Answer: (c)
513. एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर─
(a) पानाजी है (b) रामेश्वरम् है
(c) पोर्टब्लेयर है (d) मुम्बई है
Answer: (d)
514. रामेश्वरम् किस राज्य का हिस्सा है−
(a) आंध्र प्रदेश (b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु (d) केरल
Answer: (c)
515. भारत का वह कौन सा स्थान है जहाँ बंगाल की खाड़ी‚ अरब सागर तथा हिन्द महासागर मिलते हैं?
(a) कन्याकुमारी (b) इन्दिरा पाइंट
(c) नागरकोइल (d) रामेश्वरम्
Answer: (a)
516. भारत के अन्तर्गत………..द्वीप हैं−
(a) 204 (b) 226 (c) 236 (d) 247
Answer: (d)
517. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए— भारत राज्यों में से—
1. आन्ध्र प्रदेश की तटरेखा (Coastline) दीर्घतम है
2. गुजरात में विमान पत्तनों (Airports) की संख्या अधिकतम है उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)
518. भारत में कितने राज्य तटरेखा से लगे हैं?
(a) 7 (b) 8 (c) 9 (d) 10
Answer: (c)
519. भारत के कितने राज्य समुद्र के किनारे पर हैं?
(a) 7 (b) 8 (c) 9 (d) 10
Answer: (c)
520. मणिपुर में कुछ लोग लटकी हुई गाद (Silt) से बंधे अपतृण (Weeds) और सड़ती वनस्पति के तैरते हुए द्वीपों (Floating Island) पर बने हुए मकानों में रहते हैं‚ इन द्वीपों को कहते हैं –
(a) तिपिस (b) बारखन्स
(c) फूमाडिस (d) इजबा
Answer: (c)
521. भारत की तट रेखा है –
(a) 6,200 किमी. लम्बी (b) 6,100 किमी. लम्बी
(c) 5,985 किमी. लम्बी (d) 6,175 किमी. लम्बी
Answer: (b)
522. पश्चिमी घाट हैं −
(a) पर्वत (b) पठारों के कगार (c) पठार (d) पहाड़ियाँ
Answer: (a)
523. निम्नलिखित में से भारत का द्वीपों के सम्बन्ध में एक गलत तथ्य बतलाइए?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीपों में भारत के सक्रिय एवं प्रसुप्त दोनों ज्वालामुखी स्थित हैं
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप म्यांमार की तुलना में भारत से नजदीक हैं
(c) लक्षद्वीप में लगभग 35 द्वीप हैं
(d) इंदिरा प्वाँइट‚ सुमात्रा से लगभग 190 कि.मी. दूर स्थित है
Answer: (b)
524. भारत की तटरेखा की कुल लम्बाई लगभग है−
(a) 3500 किमी (b) 8000 किमी
(c) 6000 किमी (d) 7500 किमी
Answer: (d)
525. पाक की खाड़ी अवस्थित है─
(a) कच्छ की खाड़ी तथा खम्भात की खाड़ी के बीच
(b) अण्डमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच
(c) मन्नार की खाड़ी तथा तथा बंगाल की खाड़ी के बीच
(d) लक्षद्वीप तथा मालद्वीप के बीच
Answer: (c)
526. भारत में प्रायद्वीपीय तट के साथ-साथ महाद्वीपीय शेल्फ के मत्स्य स्थल का क्षेत्रीय प्रसार है-
(a) 2 लाख वर्ग किलोमीटर तक
(b) 3 लाख वर्ग किलोमीटर तक
(c) 4 लाख वर्ग किलोमीटर तक
(d) 5 लाख वर्ग किलोमीटर तक
Answer: (a)
527. निम्न पहाड़ियों वाला वेलिकोंडा समूह किसका संरचनात्मक हिस्सा है?
(a) नीलगिरी पहाड़ियाँ (b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट (d) कार्डमॅम पहाड़ियाँ
Answer: (c)
528. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म भारत की मुख्य भूमि एवं श्रीलंका की मुख्य भूमि के बीच सबसे कम दूरी से संबंधित है?
(a) जाफना : वेदारन्नियम
(b) तलैमन्नार : धनुषकोडि
(c) कोलम्बो : कन्याकुमारी
(d) तलैमन्नार : तूतीकोरिन
Answer: (b)
529. सूची-I (घाटी) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (घाटी) सूची-II (राज्य)
A. मूर्खा घाटी 1. सिक्किम
B. जूकू घाटी 2. हिमाचल प्रदेश
C. सांगला घाटी 3. जम्मू और कश्मीर
D. युयांग घाटी 4. नागालैंड कूट :
A B C D
(a) 2 4 3 1 (b) 3 1 2 4 (c) 2 1 3 4 (d) 3 4 2 1
Answer: (d)