1.
1. झारखंड की भौगोलिक सीमाएं हैं-
(a) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उड़ीसा , पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मधय प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश।
(b) उत्तर में बिहार, दक्षिण में उड़ीसा, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश।
(c) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उड़ीसा , पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Ans: (b)
2.
2. निम्नलिखित औद्योगिक कस्बों में से कौन-सा छोटा नागपुर के पठार पर स्थित है?
(a) भिलाई (b) राँची
(c) आसनसोल (d) दुर्गापुर
Ans: (b)
3.
3. राजमहल से होकर गुजरने वाली रेखा कहलाती है-
(a) कर्क रेखा (b) विषवत् रेखा
(c) हिंज रेखा
(d) 23.5॰ अक्षांश रेखा
Ans: (c)
4.
4. राज्य की जलवायु में महाद्वीपीय लक्षण विद्यमान होने का कारण है-
(a) कर्क रेखा की स्थिति
(b) हिमालय की स्थिति
(c) स्थल आबद्ध
(d) भूमध्य रेखा से दूरी
Ans: (c)
5.
5. झारखंड की राजधानी अवस्थित है-
(a) मकर रेखा (b) कर्क रेखा
(c) हिंज रेखा (d)180॰ याम्योत्तर
Ans: (b)
6.
6. छोटानागपुर के पठार की रचना किस प्रकार की चट्टानों से हुई है?
(a) आग्नेय चट्टानें
(b) परतदार चट्टानें
(c) परिवर्तित चट्टानें
(d) लावा चट्टानें
Ans: (d)
7.
7. झारखंड राज्य का आकार किसके समान है?
(a) चतुर्भुज (b) वर्ग
(c) वृत्त (d) पंचभुज
Ans: (a)
8.
8. झारखंड राज्य की सीमाएँ कितने राज्यों को स्पर्श करती है?
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 7
Ans: (b)
9.
9. झारखंड में भौतिक विभागों में सम्मिलित नहीं है-
(a) उत्तरी गंगा का मैदान
(b) गंगा का मैदान
(c) दक्षिणी गंगा का मैदान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (d)
10. झारखंड का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल को स्पर्श करता है?
(a) देवघर
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) गुमला (d) धनबाद
Ans: (d)
11. झारखंड का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 79,714 वर्ग किमी
(b) 69,431 वर्ग किमी
(c) 90,431 वर्ग किमी
(d) 64,321 वर्ग किमी
Ans: (a)
12. बिहार एवं झारखंड को विभाजित करने वाली कौन-सी नदी है?
(a) गंगा, सोन (b) दामोदर
(c) गण्डक (d) कोसी5 भौतिक विभाजन
Ans: (a)
13. झारखण्ड से समुद्र तट की निकटतम दूरी है-
(a) 90 किमी. (b) 60 किमी.
(c) 110 किमी. (d) 160 किमी.
Ans: (a)
14. झारखंड राज्य की आकृति कैसी नहीं है?
(a) त्रिभुजाकार (b) चतुर्भुजाकार
(c) गोलाकार (d) 1 व 3
Ans: (b)
15. झारखंड की सबसे नूतन भौतिक संरचना कौन-सी है?
(a) राजमहल ट्रैप (b) दामोदर घाटी
(c) पाट प्रदेश (d) सोन घाटी
Ans: (a)
16. झारखंड का कौन-सा जिला छत्तीसगढ़ को स्पर्श करता है?
(a) गढ़वा (b) लोहरदग्गा
(c) पूर्वी सिंहभूम (d) पलामू
Ans: (a)
17. कर्क रेखा झारखंड में किस मुख्य स्थान से होकर गुजरती है?
(a) राँची (c) रामगढ़
(c) हजारीबाग (d) पलामू
Ans: (a)
18. झारखंड का कौन-सा जिला उड़ीसा को स्पर्श करता है?
(a) लोहरदग्गा
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) धनबाद
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (b)
19. झारखंड का कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश को स्पर्श करता है?
(a) गढ़वा (b) पलामू
(c) गुमला
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (a)
20. राजमहल ट्रैप झारखंड के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तर-पश्चिमी भाग
(b) उत्तरी भाग
(c) दक्षिण-पूर्वी भाग
(d) उत्तर-पूर्वी भाग
Ans: (d)
21. झारखंड का क्षेत्रफल अविभाजित बिहार का कितना प्रतिशत है?
(a) 45% (b) 40%
(c) 42% (d) 43%
Ans: (a)