244. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ
(a) डफरिन के समय में (b) डलहौजी के समय में
(c) लिटन के समय में (d) कर्जन के समय में
Answer:–(b)
245. हड़पनीति के अन्तर्गत न हड़पा जाने वाला राज्य था
(a) अवध (b) झाँसी
(c) सतारा (d) नागपुर
Answer:─(a)
246. बघार रियासत का ब्रिटिश में विलय कब हुआ?
(a) 1848 (b) 1850 (c) 1852 (d) 1853
Answer: (b)
247. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित राजसी राज्यों (Princely States) पर विचार कीजिए—
1. झाँसी 2. सम्बलपुर 3. सतारा उपरोक्त का ब्रिटिश द्वारा इनके समामेलन का सही कालानुक्रम है—
(a) 1, 2, 3 (b) 1, 3, 2
(c) 3, 2, 1 (d) 3, 1, 2
Answer:—(c)
248. लॉर्ड डलहौजी की ‘विलय-नीति’ का प्रथम शिकार निम्नलिखित में से कौन हुआ था?
(a) झाँसी (b) सतारा
(c) करौली (d) सम्बलपुर
Answer: – (b)
249. अधोलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित है?
(a) 1849 – सतारा का विलयन
(b) 1848 – पंजाब का विलयन
(c) 1856 – अवध का विलयन
(d) 1855 – झाँसी का विलयन
Answer:–(c)
250. नीचे उन राज्यों के नाम दिए गए हैं जिन्हें ‘दायावसान सिद्धान्त’ के अन्तर्गत ईस्ट इण्डिया कंपनी ने अपने राज्य में मिला लिया। उन्हें कालक्रमानुसार रखिये
1. सतारा
2. जैतपुर
3. झाँसी
4. नागपुर नीचे के कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2 (d) 4, 1, 2, 3
Answer: (a)
251. हड़प के सिद्धांत के अंतर्गत डलहौजी द्वारा निम्नलिखित में से किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में शामिल नहीं किया गया था?
(a) बघाट (b) नागपुर
(c) संबलपुर (d) बनारस
Answer:─(d)
252. निम्नलिखित में से कौन डलहौ़जी की अपहरण नीति का शिकार नहीं हुआ?
(a) सतारा (b) नागपुर
(c) सिन्धिया (d) उदयपुर
Answer:─(c)
253. डलहौजी की हड़प नीति (Doctrine of lapse) के अंतर्गत में किस राज्य को हस्तगत करने के निर्णय को डायरेक्टरों की सभा ने अनुमोदन नहीं किया?
(a) सम्भलपुर (b) सतारा
(c) उदयपुर (d) करौली
Answer: (d)
254. निम्नलिखित में से किसने लक्ष्मीबाई के पति की मृत्यु के उपरान्त उसके दत्तक पुत्र को उत्तराधिकार से वंचित किया तथा बाद में राज्य को अपने कब्जे में ले लिया?
(a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड वेले़जली
Answer:─(c)
255. निम्नलिखित में से किसने विलय की नीति नियोजित एवं क्रियान्वित की?
(a) वेलेजली (b) हेस्टिंग्ज
(c) डलहौजी (d) क्लाइव
Answer: – (c)
256. सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला भारतीय शासक था
(a) अवध का नवाब (b) हैदराबाद का निजाम
(c) पेशवा बाजीराव द्वितीय (d) ट्रावनकोर का राजा
Answer: – (b)
257. निम्नलिखित भारतीय शासकों में कौन सर्वप्रथम सहायक सन्धि में सम्मिलित हुआ?
(a) बाजीराव द्वितीय (b) अवध का नवाब
(c) निजाम अली (d) मैसूर का राजा
Answer: (b)
258. निम्नलिखित में से प्रथम भारतीय राज्य कौन-सा था जिसने लॉर्ड वेलेजली की सहायक सन्धि पर हस्ताक्षर किये?
(a) सूरत (b) हैदराबाद
(c) मैसूर (d) अवध
Answer: (b)
259. सहायक सन्धि को किसके काल में क्रियान्वित किया गया?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस (b) लॉर्ड वेलेजली
(c) सर जान शोर (d) लॉर्ड ऑकलैण्ड
Answer: – (b)
260. भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया?
(a) वारेन हेस्टिंग्स् (b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड कार्नवालिस (d) लॉर्ड डलहौ़जी
Answer:–(b)
261. सहायक संधि व्यवस्था को स्वीकार करने वाले प्रथम भारतीय देशी शासक कौन थे?
(a) ग्वालियर के सिन्धिया (b) हैदराबाद के निजाम
(c) पंजाब के दलीप सिंह (d) बड़ौदा के गायकवाड़
(e) नागपुर के भोंसला
Answer: – (b)
262. निम्न में से ‘सहायक सन्धि’ स्वीकार नहीं की थी─
(a) हैदराबाद के निजाम ने
(b) इन्दौर के होल्कर राज्य ने
(c) जोधपुर के राजपूत राज्य ने
(d) मैसूर के शासक ने
Answer:─(b)
263. ईस्ट इण्डिया कंपनी का राजपूत राज्यों से सहायक संधि करने का मुख्य उद्देश्य था
(a) शत्रुओं के विरुद्ध सैनिक सहायता प्राप्त करना
(b) मराठा-पिण्डारी आक्रमण से इन राज्यों की सुरक्षा
(c) `खिराज’ के रूप में धन प्राप्त करना
(d) अंग्रेजों की प्रभुसत्ता स्थापित करना
Answer: (d)
264. निम्नलिखित में से किस मराठा सरदार ने अंग्रेजों की सहायक संधि को सबसे बाद में स्वीकार किया?
(a) पेशवा (b) होल्कर
(c) भोंसले (d) सिन्धिया
Answer:─(b)
265. लॉर्ड वेलेजली की सहायक सन्धि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था
(a) पेशवा बाजीराव द्वितीय (b) रघुजी भोंसले
(c) दौलतराव सिन्धिया (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)
266. सहायक संधियों के द्वारा अंग्रेजों ने भारतीय नरेशों की किस चीज को नियंत्रित किया?
(a) उसकी सेना
(b) उनके राजस्व-प्रशासन
(c) उनके विदेशी राष्ट्रों से संबंध
(d) इन चीजों को
Answer: (c)
267. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेजों की सहायक सन्धि में मित्र थे?
(a) हैदर अली (b) मीर कासिम
(c) रणजीत सिंह (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (d)
268. निम्नलिखित राजपूत राज्यों में से कौन सर्वप्रथम सन्धि के द्वारा ब्रिटिश राजनैतिक प्रभाव में आया?
(a) करौली (b) बीकानेर
(c) जयपुर (d) जोधपुर
Answer: (d)
269. निम्नलिखित में से डलहौजी की सबसे गंभीर राजनीतिक भूल कौन-सी थी?
(a) गोद लेने की प्रथा का निषेध
(b) रेल सेवा का प्रारम्भ
(c) बर्मा पर अधिकार का प्रयास
(d) अवध का अधिग्रहण
Answer: ─ (d)
270. ब्रिटिश साम्राज्य में अवध का विलयन हुआ था
(a) वर्ष 1853 में (b) वर्ष 1854 में
(c) वर्ष 1855 में (d) वर्ष 1856 में
Answer: – (d)
271. ‘अवध के नवाब’ वाजिद अली शाह को ईस्ट इंडिया कम्पनी ने गद्दी से उतार दिया था
(a) 1853 में (b) 1855 में
(c) 1856 में (d) 1857 में
Answer: – (c)
272. अंग्रेजों ने अवध पर कब और क्यों अधिकार किया?
(a) एक युद्ध के बाद
(b) कुशासन के कारण
(c) गोद निषेध के सिद्धान्त के कारण
(d) विदेशी षड्यंत्र रोकने के लिये
Answer: (b)
273. ब्रिटिश द्वारा कुशासन का बहाना लेकर ‚ निम्नलिखित प्रांतों में से किस एक का शासक हटा दिया गया था?
(a) अवध (b) झाँसी (c) नागपुर (d) सतारा
Answer:─(a)
274. डलहौजी के काल में ब्रिटिश साम्राज्य में अवध का विलय किस आधार पर किया गया─
(a) कुशासन का आरोप (b) राज्य हड़पने की नीति
(c) सहायक सन्धि (d) इनमें से कोई नहीं
Answer:─(a)
275. 1856 में अवध ब्रिटिश साम्राज्य में समामेलित नहीं किया गया होता ‚ यदि
(a) अवध के नवाब ने ब्रिटिश के साथ गठजोड़ कर लिया होता
(b) अवध के नवाब ने ब्रिटिश द्वारा सुझाये गये सुधारों को लागू करने से इंकार नहीं किया होता
(c) अवध का नवाब ब्रिटिश के खिलाफ लड़ा होता
(d) अवध के नवाब का कोई प्राकृतिक उत्तराधिकारी होता
Answer:–(b)
276. निम्नलिखित में से कौन अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट था जब अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ?
(a) जेम्स आउट्रम (b) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन
(c) बिशप आर. हेबर (d) जनरल लो
Answer: – (a)
277. गोद प्रथा निषेध का सिद्धान्त किस पर लागू किया गया?
(a) सिर्फ हिन्दू राज्यों पर (b) हिन्दू तथा मुस्लिम राज्यों पर
(c) कुशासित राज्यों पर (d) उत्तरी राज्यों पर
Answer: (a)
278. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. अवध ने शुजाउद्दौला के अधीन अंग्रेजों के साथ सहायक संधि की व्यवस्था को स्वीकार किया।
2. हैदराबाद के निजाम ने लॉर्ड वेलेजली के काल में अंग्रेजों के साथ सहायक संधि की। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
279. सही क्रम में कीजिए
(1) स्थायी बन्दोबस्त (2) हड़पने की नीति
(3) सहायक सन्धि (4) बंगाल का विभाजन
(a) 1, 3, 2, 4 (b) 1, 4, 3, 2
(c) 4, 3, 2, 1 (d) 2, 4, 3,1
Answer: (a)
280. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सहायक संधि
(सब्सिडियरी एलायंस) के बारे में सही नहीं है?
(a) यह वेलेजली द्वारा निरूपित किया गया था
(b) ब्रिटिश सेना समनुषंगी राज्य में नियुक्त की गई थी
(c) यह समनुषंगी राज्य के लिये गोद लिये गये उत्तराधिकारी को मान्यता नहीं देता था
(d) समनुषंगी राज्य में ब्रिटिश रेजीडेंट तैनात किया गया था
Answer: (c)
281. भारतीय इतिहास की निम्नलिखित घटनाओं को सही अनुक्रम में पहचानिए (सबसे प्रारम्भ से शुरूआत कीजिए):
1. राज्य-अपहरण नीति
2. सहायक संधि (सबfसडियरी सलायंस)
3. लाहौर की संधि
4. पिट्स इंडिया ऐक्ट नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(a) 4-2-3-1 (b) 1-2-3-4
(c) 2-1-4-3 (d) 3-2-1-4
Answer:–(a)
282. राज्य-अपहरण नीति के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है?
(a) इसने भारतीय शासकों को कोई उत्तराधिकारी गोद लेने की अनुमति नहीं दी
(b) शासक की मृत्यु के पश्चात् इसने गोद लिये गये उत्तराधिकारी को शासन करने की अनुमति नहीं दी
(c) किसी शासक की मृत्यु हो जाने के पश्चात् इसने भारतीय राज्य का समामेलन अनिवार्य बना दिया
(d) इसने भारतीय राज्य का समामेलन अनिवार्य बना दिया अगर उत्तराधिकारी को गोद लिया जाना ब्रिटिश प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित न हुआ हो
Answer:–(d)
283. चिरस्थायी बंदोबस्त के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. चिरस्थायी बंदोबस्त मद्रास और बम्बई प्रेसीडेन्सियों के हिस्सों में लागू किया गया।
2. चिरस्थायी बंदोबस्त ने भूमि पर वंशागत अधिकारों वाले भूस्वामियों का एक नया वर्ग बनाया।
3. चिरस्थायी बंदोबस्त द्वारा बने भूस्वामी किसी भी परिस्थिति के अधीन कभी भी हटाये नहीं जा सकते थे। नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) केवल 2 और 2 (d) 1, 2 और 3
Answer:–(b)