2038. कथन (A): वेवल योजना के अनुसार ‚ कार्यकारी परिषद् में हिंदू और मुस्लिम सदस्यों की संख्या समान होनी थी। कारण (R): वेवल का विचार था कि ऐसी व्यवस्था से भारत का बँटवारा बच जाता। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं ‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं ‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है ‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है ‚ परन्तु R सही है
Answer:─(c)
2039. वेवेल योजना के संदर्भ में ‚ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. योजना के अनुसार सैन्य शक्तियों का सेनानायक किसी भारतीय को होना था। 2 विदेश मंत्रालय किसी अंग्रेज के पास होना था। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)
2040. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जब शिमला सम्मेलन हुआ ‚ तब लार्ड माउंटबेटन वाइसराय थे।
2. भारतीय नौसेना का विद्रोह ‚ 1946 तब हुआ जब बम्बई और कराची में रायल इंडियन नेवी के भारतीय नौसैनिक सरकार के विरुद्ध उठ खड़े हुए। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न ही 1 और न ही 2
Answer: (b)
2041. 1945 में शिमला सम्मेलन में होने वाली बातचीत के असफल होने का निम्नलिखित में से कौनसा एक कारण था?
(a) कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया
(b) वायसराय कांग्रेस की माँगों के प्रति उदासीन था
(c) वायसराय द्वारा सुझाया गया डोमीनियन दर्जा कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग दोनों को ही मान्य नहीं था।
(d) जिन्ना ने आग्रह किया कि कार्यकारी परिषद् के सभी मुस्लिम सदस्य ‚ अवश्यत: मुस्लिस लीग द्वारा मनोनीत किए जाएं
Answer:─(d)
2042. वैवेल योजना किस वर्ष प्रस्तुत की गई थी?
(a) 1942 (b) 1943 (c) 1944 (d) 1945
Answer: ](d)