अध्याय 4 विश्व का इतिहास L1

1. फासिज्म का प्रमुख पक्षधर कौन था ?
(a) मुसोलिनी (b) एडोल्फ हिटलर
(c) सेंट साइमन (d) राबर्ट ओवेन
Answer: (a)


2. चीन ने सिविल सेवा परीक्षाएँ कब आरंभ की थी ?
(a) सन् 206 ई. (b) सन् 1905 ई.
(c) सन् 1920 ई. (d) सन् 1949 ई.
Answer: (a)


3. फ्रांसीसी क्रान्ति ने किसकी शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त की?
(a) लॉक (b) रूसो
(c) हेगेल (d) प्लेटो
Answer: (b)


4. डी-दिवस (डी-डे) वह दिन है जब
(a) जर्मनी ने ब्रिटेन के साथ युद्ध छेड़ा
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु बम छोड़ा
(c) मित्र सेनायें नार्मण्डी में उतरी
(d) जर्मनी ने मित्र राष्ट्रों के समक्ष समर्पण कर दिया
Answer: (c)


5. अमेरिकी संघ का पचासवाँ राज्य बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने अलास्का किस देश से खरीदा था?
(a) कनाडा (b) ब्रिटेन
(c) रूस (d) फ्रान्स
Answer: (c)


6. निम्नलिखित में से सबसे पहला खलीफा कौन था?
(a) सुलेमान द ग्रेट (b) अबू बाकर
(c) इमाम हुसैन (d) कान्स्टेन्टाइन
Answer: (b)


7. ‘‘प्राकृतिक अधिकार’’ के सिद्धान्त का प्रवर्तक कौन था ?
(a) हाब्ज (b) लॉक
(c) बेन्थम (d) मार्क्स
Answer: (b)


8. द्वितीय विश्वयुद्ध के युद्ध-अपराधियों का विचारण
(ट्रायल) निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया था ?
(a) न्यूरेमबर्ग (b) पीटर्सबर्ग
(c) गेटिसबर्ग (d) पेट्सबर्ग
Answer: (a)


9. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार रखिए :
(a) सर विन्स्टन चर्चिल की मृत्यु
(b) अलास्का यू० एस० ए० का 49वाँ राज्य बना
(c) चीन और पाकिस्तान ने सीमान्त संधि पर हस्ताक्षर किए
(d) यू० एस० एस० आर० द्वारा पहला भू-उपग्रह
(स्पूतनिक I) छोड़ा गया
(a) (a) (b) (c) (d)
(b) (d) (b) (c) (a)
(c) (b) (c) (a) (d)
(d) (c) (d) (b) (a)
Answer: (b)


10. निम्नलिखित में से अठारहवीं शताब्दी का वह महान दार्शनिक कौन है, जिसका कि यह प्रसिद्ध कथन है ? “Man is born free but is every where in chains.” (मनुष्य स्वतन्त्र पैदा होता है, लेकिन सर्वत्र जंजीरों में जकड़ा रहता है) :
(a) वाल्टेयर (b) जैक डेरीडा
(c) जीन जैक्स रूसो (d) मान्टेस्क्यू
Answer: (c)


11. तीन प्रमुख राजनेता कौन थे जिन्होंने गुटनिरपेक्ष आन्दोलन को आरम्भ किया ?
(a) जवाहरलाल नेहरू, अनवर सादत, सुकर्णों
(b) जवाहरलाल नेहरू, चाउ एन-लाई, कमे एनक्रूमा
(c) जवाहरलाल नेहरू, फिदेल कैस्ट्रो, मार्शल टीटो
(d) जवाहरलाल नेहरू, गमाल अब्दुल नासिर, मार्शल टीटो
Answer: (d)


12. ‘सप्तवर्षीय युद्ध’ में कौन-से दो देश शामिल थे ?
(a) टर्की और ऑस्ट्रिया
(b) इंग्लैंड और फ्रांस
(c) फिलिस्तीन और इजराइल
(d) जर्मनी और रूस
Answer: (b)


13. “लेडी विद द लैंप” किसे कहा जाता है?
(a) जॉन ऑफ आर्क (b) हेलेन केलर
(c) फ्लोरेंस नाइटिगेल (d) सरोजिनी नायडू
Answer: (c)


14. वाटरलू कहाँ स्थित है ?
(a) इंग्लैंड में (b) फ्रांस में
(c) स्पेन में (d) बेल्जियम में
Answer: (d)


15. यूनानी मिथक में अपोलो किसका देवता है ?
(a) भविष्यवाणी (b) चिकित्सा
(c) प्रेम (d) शांति
Answer: (b)


16. शिया मुसलमानों का पवित्र नगर कर्बला किस देश में है ?
(a) ईरान (b) इराक
(c) जोर्डन (d) सीरिया
Answer: (b)


17. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किस जर्मन जनरल का नाम ‘डेजर्ट फॉक्स’ रखा गया था ?
(a) गोएबेल्स (b) गोएरिंग
(c) रोम्मेल (d) हिम्लेर
Answer: (c)


18. अमेरिकी गृह युद्ध के फलस्वरूप किसका अंत हुआ ?
(a) दास प्रथा (b) जमींदारी
(c) राजतंत्र (d) रंगभेद
Answer: (a)


19. एडोल्फ हिटलर के लिए ‘शामी विरोधी नीति’ का अर्थ था—
(a) कालों के विरुद्ध नीति
(b) यहूदी विरोधी नीति
(c) प्रोटेस्टेंट विरोधी नीति
(d) जर्मन विरोधी नीति
Answer: (b)


20. लियोनार्डो द विंची किस युग का प्रतिनिधित्व करता है ?
(a) सुधार (b) पुनर्जागरण
(c) साम्यवाद (d) औद्योगिक क्रांति
Answer: (b)


21. फासिस्टवाद की विचारधारा किस देश में विकसित हुई थी ?
(a) जर्मनी (b) जापान
(c) इटली (d) रूस
Answer: (c)


22. ‘ताशकंद’ शहर कहाँ स्थित है ?
(a) उज्बेकिस्तान (b) कजाकिस्तान
(c) रूस (d) किरगिस्तान
Answer: (a)


23. वियतनाम के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) नगो डिन्ह डिएम (b) ज्हाऊ एनलाइ
(c) पोल पॉट (d) हो ची मिन्ह
Answer: (d)


24. द्वितीय विश्व युद्ध में धुरी राष्ट्र कौन थे ?
(a) पोलैंड, जापान, जर्मनी
(b) इटली, जापान, ब्रिटेन
(c) जर्मनी, इटली, फ्रांस
(d) जर्मनी, इटली, जापान
Answer: (d)


25. सूची–I का मिलान सूची–II के साथ कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची–I (नाम) सूची–II (घटना)
a. हॉब्स 1. फ्रांसीसी क्रान्ति
b. रूसो 2. गौरवमय क्रान्ति
c. लॉक 3. चार्ल्स प्रथम को फाँसी
d. हिटलर 4. द्वितीय विश्व युद्ध कूट : a b c d
(a) 2 3 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 1 4 2 3
(d) 1 2 4 3
Answer: (b)


26. चिंतकों के निम्नलिखित समूहों में से फासिज्म को किसने प्रभावित किया ?
(a) प्लेटो, मैकियावेली और हर्बर्ट स्पेंसर
(b) अरस्तू, सेंट ऑगस्टीन और टी.एस. ग्रीन
(c) कैंट, फिश्टे, हेगेल और रोजनबर्ग
(d) कार्ल मार्क्स, एंजिल्स और लेनिन
Answer: (c)


27. यूनाइटेड किंगडम एक उत्तम उदाहरण है
(a) अभिजाततंत्र का
(b) निरंकुश राजतंत्र का
(c) सांविधानिक राजतंत्र का
(d) राज्य व्यवस्था का
Answer: (c)


28. संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.) में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
(a) सीनेट द्वारा
(b) सामान्य वयस्क मताधिकार द्वारा
(c) प्रतिनिधि सभा द्वारा
(d) कांग्रेस द्वारा
Answer: (b)


29. ‘इतिहास का जनक’ किसे कहा जाता है ?
(a) प्लूटार्क (b) हेरोडोटस
(c) जस्टिन (d) प्लिनी
Answer: (b)


30. सामाजिक संविदा सिद्धांत का समर्थन किया था
(a) हॉब्स, लॉक और रूसो ने
(b) प्लेटो, अरस्तू और हेगेल ने
(c) मिल, बेन्थम और प्लेटो ने
(d) लॉक, मिल और हेगेल ने
Answer: (a)


31. कौन-सा एक देश अब भी राजा द्वारा शासित है?
(a) अफगानिस्तान (b) ईरान
(c) इराक (d) सऊदी अरब
Answer: (d)


32. निम्नलिखित में से किसके पतन से ‘फ्रेंच क्रान्ति’ का आरम्भ हुआ?
(a) बस्तिल् (b) कॉम्यून्ज
(c) जैकोबिन क्लब (d) पिलनिट्ज
Answer: (a)


33. निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था?
(a) वांडिवाश की लड़ाई
(b) बक्सर की लड़ाई
(c) प्लासी की लड़ाई
(d) अडयार की लड़ाई
Answer: (a)


34. कोर्सिका द्वीप सम्बन्धित है
(a) मुसोलिनी से (b) हिटलर से
(c) नेपोलियन बोनापार्ट से (d) विंस्टन चर्चिल से
Answer: (c)


35. यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो ‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’ हो ?
(a) जॉर्ज वॉशिंगटन (b) विंसटन चर्चिल
(c) अब्राहम लिंकन (d) थियोडोर रूसवेल्ट
Answer: (c)


36. जापान की ससंद को कहते हैं–
(a) डायट (b) डायल
(c) युआन (d) शोरा
Answer: (a)


37. इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रांति ने संक्रमण के चरमोत्कर्ष को निरूपित किया :
(a) दासता से सामंतवाद की ओर
(b) सामंतवाद से पूंजीवाद की ओर
(c) पँूजीवाद से समाजवाद की ओर
(d) समाजवाद से बाजार समाजवाद की ओर
Answer: (c)


38. मार्क्स निम्नलिखित में से किस देश के थे ?
(a) जर्मनी (b) हॉलैण्ड
(c) फ्रांस (d) ब्रिटेन
Answer: (a)


39. ‘छाया मंत्रिमंडल’ की रीति कहाँ शुरू हुई थी?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) इटली (d) फ्रांस
Answer: (b)


40. सोवियत संघ का 15 स्वतंत्र गणतंत्रों में विघटन कब हुआ था ?
(a) 1990 (b) 1991
(c) 1992 (d) 1993
Answer: (b)


41. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1940 (b)1939
(c) 1941 (d)1942
Answer: (b)


42. वर्साय की सन्धि द्वारा किसका मान-मर्दन किया गया ?
(a)आस्ट्रिया (b) जर्मनी
(c) इग्ंलैण्ड (d) फ्रांस
Answer: (b)


43. चीन में 1911 के विद्रोह का क्या परिणाम हुआ?
(a) एक गणतंत्र की स्थापना
(b) सामन्तवाद (c) प्रजातंत्र
(d) जनसाधारण को समस्याओं में वृद्धि
Answer: (a)


44. ‘स्वतंत्रता, समानता एंव भाईचारा’ का नाम निम्नलिखित में से किसके साथ संम्बधित है?
(a) अमेरिका की क्रान्ति
(b) फ्रांस की क्रान्ति
(c) चीन की क्रान्ति
(d) रूस की क्रान्ति
Answer: (b)


45. हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना?
(a) 1930 (b)1929
(c) 1936 (d)1933
Answer: (d)


46. नील नदी घाटी में किस सभ्यता का विकास हुआ?
(a)सुमेर की सभ्यता
(b)मिस्र की सभ्यता
(c)मेसोपोटामिया की सभ्यता
(d)यूनानी सभ्यता
Answer: (b)


47. ईसापूर्व द्वितीय शती में कागज बनाने की कला को किसने खोजा?
(a) चीनियों ने (b) रोमनों ने
(c) ग्रीकों ने (d) मंगोलों ने
Answer: (a)


48. सन् 1945 में अणु बमों के गिराये जाने से तबाह हुए शहर ‘नागासाकी’ और ‘हिरोशिमा’ किस देश में स्थित हैं?
(a) कोरिया (b) चीन
(c) जापान (d) सिंगापुर
Answer: (c)


49. ‘माओ जी डांग’ किस देश के साम्यवादी आन्दोलन का नेता था?
(a) बर्मा (b) मलेशिया
(c) चीन (d) मंगोलिया
Answer: (c)


50. वी.आई. लेनिन का संबंध किससे है?
(a) वर्ष 1917 की रूसी क्रांति से
(b) वर्ष 1949 की चीनी क्रांति से
(c) जर्मनी क्रान्ति से
(d) वर्ष 1789 की फ्रांसीसी क्रांति से
Answer: (a)


51. प्रथम विश्वयुद्ध छिड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) आर्कड्यूक फ्रॉसिस फर्डीनेण्ड की हत्या
(b) लेनिन को कारावास
(c) अमेरिका की विश्व पर प्रभुता की आकांक्षा
(d) लायड जार्ज का अचानक निधन
Answer: (a)


52. निम्नोक्त में मेल बैठाएँ : I II A.फासिस्टवाद 1.ऍडाल्फ हिटलर
B. प्रजातंत्र 2.लेनिन
C. नात्सीवाद 3.मुसोलिनी D.समाजवाद 4.बुडरो विल्सन
(a) A–1, B–4, C–2, D–3
(b) A–4, B–3, C–2, D–1
(c) A–3, B–4, C–1, D–2
(d) A–3, B–1, C–4, D–2
Answer: (c)


53. इंग्लैंड का पहला प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) ऑलिवर क्रामवेल
(b) बेन्जमिन डिजरैली
(c) राबर्ट वालपोल
(d) ग्लैडस्टोन
Answer: (c)


54. अफीम-युद्ध किनके बीच लड़े गए—
(a) ब्रिटेन और चीन (b) ब्रिटेन और भारत
(c) भारत और चीन (d) ब्रिटेन और जापान
Answer: (a)


55. इनमें मेल बैठाएँ : I II
(A) शीत युद्ध 1.माओ (चीन)
(B) धर्म युद्ध 2.1917
(C) दीर्घकालीन प्रयाण 3.धर्मयुद्धकर्ता
(D) रूसी क्रान्ति 4.संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम सोवियत समाजवादी गणतंत्र संघ कूट : A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 3 2 1 4
(c) 4 3 1 2
(d) 2 1 4 3
Answer: (c)


56. निम्नलिखित में मेल बैठाएँ : I II
A. वुडरो विल्सन 1. जर्मनी
B. लेनिन 2. इंग्लैण्ड
C. कैसर विलियम II 3. अमेरिका D.लॉयड जार्ज 4. रूस
(a) A–2, B–3, C–4, D–1
(b) A–3, B–4, C–1, D–2
(c) A–4, B–2, C–1, D–3
(d) A–3, B–1, C–4, D–2
Answer: (b)


57. न्याय के आर्थिक आयाम पर निम्नलिखित में से किनके द्वारा जोर दिया गया है ?
(a) आदर्शवादियों द्वारा (b) पूँजीवादियों द्वारा
(c) समाजवादियों द्वारा (d) फासिस्टवादियों द्वारा
Answer: (c)


58. किस राजवंश के शासन काल में चीन के ग्रेट वॉल का निर्माण हुआ था?
(a) शुंग (b) तेंग
(c) हेन (d) चिन
Answer: (d)


59. ‘जेन्द अवस्ता’ निम्नलिखित में से किसकी पवित्र पुस्तक है ?
(a) पारसी (b) जैन
(c) यहूदी (d) बौद्ध
Answer: (a)


60. लगातार बसा हुआ विश्व का सबसे पुराना शहर है:
(a) जैरूसलस (b) बगदाद
(c) इस्तान्बुल (d) दमिश्क
Answer: (d)


61. चीन की राष्ट्रीय पार्टी (दल) ‘कुओमिंतांग’ की संस्थापना की थी
(a) पु-ई-ने (b) माओत्से तुंग ने
(c) चांग काई-शेक ने (d) सनयात सेन ने
Answer: (d)


62. निम्नलिखित में वह धर्म कौनसा है जिसका विकास प्राचीनकाल (अर्थात् ई. पू. में) में नहीं हुआ था ?
(a) शिंतो धर्म (शिंतो मत)
(b) पारसी धर्म (ज़रदुश्त धर्म)
(c) इस्लाम (d) ताओवाद
Answer: (c)


63. अमेरिकी नौसना तथा वायु-सेना बेस-‘पर्ल हार्बर’ पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा आक्रमण किया गया था ?
(a)जर्मनी (b)जापान
(c) फ्रांस (d) इंग्लैण्ड
Answer: (b)


64. ‘आई एम द स्टेट’ (मै ही राज्य हूँ)- यह किसने कहा था ?
(a) इंग्लैण्ड के जेम्स II ने
(b) फ्रांस के नेपोलियन I ने
(c) फ्रांस के लुई XIV ने
(d) जर्मनी के हिटलर ने
Answer: (c)


65. निम्नलिखित में से किसके अनुसार राज्य एक आवश्यक बुराई है?
(a)साम्यवादियों के अनुसार
(b)उदारवादियों के अनुसार
(c)व्यक्तिवादियों के अनुसार
(d)अराजकतावादियों के अनुसार
Answer: (d)


66. ‘अपवाह-तत्रं’ का निर्माण सबसे पहले निम्नलिखित में से किस सभ्यता के लोगों ने किया था ?
(a)मिस्री सभ्यता के लोगों ने
(b)सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने
(c)चीनी सभ्यता के लोगों ने
(d)मेसोपोटामिया सभ्यता के लोगों ने
Answer: (b)


67. ‘क्रीमियन युद्ध’ निम्नलिखित में से किसके बीच हुआ था?
(a) फ्रांस और ब्रिटेन (b) रूस और तुर्की
(c) फ्रांस और तुर्की (d) ब्रिटेन और तुकी
Answer: (b)


68. नेपोलियन I और ड्यूक ऑफ वेलिंगटन के बीच निम्नलिखित में से कौन-सी प्रसिद्ध लड़ाई हुई थी?
(a) आस्टरलिज की लड़ाई
(b)लीपजिग की लड़ाई
(c) बोरोडिनी की लड़ाई
(d) वाटरलू की लड़ाई
Answer: (d)


69. 323 ई॰ पू॰ में सिकन्दर महान की मृत्यु हुई थी
(a) फारस में (b)बेबीलोन में
(c) मेसीडोनिया में (d)तक्षशिला में
Answer: (b)


70. राजा की निरपेक्ष प्रभुसत्ता का समर्थन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?
(a) थॉमस हॉब्स (b)रूसो
(c) जॉन लॉक (d)कार्ल मार्क्स
Answer: (a)


71. द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ने का एक महत्वपूर्ण कारण यह था कि निम्नलिखित संधियों में किसी एक संधि के उपबन्ध अपमानजनक थे। वह संधि थी।
(a) पेरिस की संधि (b) वर्साय की संधि
(c) लोराइन की संधि (d) बु्रसेल्स की संधि
Answer: (b)


72. निम्नलिखित में से वह अमेरिकी नेता कौन था जिसने अमेरिकी नीग्रों के लिए पूर्ण नागरिक अधिकार प्राप्त करने हेतु अहिंसात्मक आंदोलन का नेतृत्व किया था?
(a) अब्राहम लिंकन (b) जॉन एफ॰ केनेडी
(c) मार्टिन लूथर किंग (d) जॉर्ज वॉशिग्ंटन
Answer: (c)


73. 1959 तक पाकिस्तान की राजधानी थी:
(a)इस्लामाबाद (b) कराची
(c)लाहौर (d)हैदराबाद
Answer: (b)


74. युद्ध पीड़ितों की चिकित्सा पर पहला जेनेवा अभिसमय कब स्वीकार किया गया था ?
(a) 1832 (b) 1857
(c) 1864 (d) 1909
Answer: (d)


75. अमेरिका की खोज किसने की?
(a) वास्को-डि-गामा (b) कोलम्बस
(c) कैप्टेन कुक (d) अमुंदसेन
Answer: (b)


76. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था?
(a) नागासाकी (b) हिरोशिमा
(c) टोक्यो (d) हाँगकाँग
Answer: (b)


77. मतपत्रों को सबसे पहले प्रयोग किया गया था
(a) ऑस्ट्रेलिया में (b) यूएसए में
(c) प्राचीन यूनान में (d) इंग्लैण्ड में
Answer: (a)


78. पाब्लो पिकासो कहाँ के थे?
(a) स्पेन (b) इटली
(c) फ्रांस (d) ग्रेट ब्रिटेन
Answer: (a)


79. दक्षिण अफ्रीका में पालन की जाने वाली प्रजातीय भेदभाव नीति को क्या कहा जाता है?
(a) गुट निरपेक्ष
(b) नागरिक अधिकार आंदोलन
(c) रंग भेद
(d) मताधिकार
Answer: (c)


80. गुटनिरपेक्षता का मूल रूप से क्या अभिप्राय है?
(a) अपनी नीति चुनना
(b) शक्ति गुटों के प्रति तटस्थता
(c) विश्व में शांति और एकता लाना
(d) तीसरी दुनिया की शक्ति होना
Answer: (b)


81. राज सिंहासन पर बैठने वाला सबसे अधिक आयु का ब्रिट्रिश राजा/रानी कौन है?
(a) क्वीन विक्टोरिया
(b) क्वीन ऐलिजाबेथ II
(c) क्वीन मेरी ट्यूडर
(d) क्वीन ऐनी
Answer: (b)


82. 49वें समांतर द्वारा किन देशों को पृथक किया गया है?
(a) यू.एस.ए. और कनाडा
(b) यू.एस.ए. और मेक्सिको
(c) फ्रांस और जर्मनी
(d) रूस और चीन
Answer: (a)


83. निम्नलिखित कौन-सी इमारत विश्व की सबसे ऊँची इमारत है?
(a) एफिल टावर (b) बुर्ज खलीफा
(c) स्टैचू ऑफ लिबर्टी (d) कुतुब मीनार
Answer: (b)


84. भारत के समुद्री-मार्ग की खोज किसने की?
(a) वास्को डि गामा (b)कोलम्बस
(c) मैगलन (d) नीचालक हेनरी
Answer: (a)


85. रूसी क्रांति का प्रारंभ किस शहर से हुआ?
(a) सेंट पीटर्सबर्ग (b) मॉस्को
(c) कजान (d) ओडेसा
Answer: (a)


86. यह आह्वान किसने किया है “प्रकृति को वापस जाओ” ?
(a) प्लेटो (b)ऐरिस्टोटल
(c) रूसो (d) हाब्स
Answer: (c)


87. मार्कोपोलो किस लिए विख्यात है?
(a) ग्रीनलैंड की खोज करने
(b) चीन, भारत और एशिया की यात्रा करने
(c) गुड होप केप का चक्कर लगाने
(d) कनाडा की खोज करने
Answer: (b)


88. 19वीं शताब्दी के अंत में कौन-सा देश सबसे बड़ी औपनिवेशिक शक्ति के रूप में उभरा ?
(a) फ्रांस (b) स्पेन
(c) ब्रिटेन (d) जर्मनी
Answer: (c)


89. नई आ£थक नीति किसने शुरू की थी ?
(a) लेनिन (b) स्टालिन
(c) केरेंस्की (d) खश्चेव ्रु
Answer: (a)


90. वह रानी जिसका उपनाम “ब्लडी मैरी” था :
(a) एलिजाबेथ (b) विक्टोरिया
(c) मैरी प्रथम (d) रुथ
Answer: (c)


91. क्रिस्टोफर कोलंबस कहाँ का था?
(a) वेनिस (b)जिनेवा
(c)स्पेन (d)पुर्तगाल
Answer: (c)


92. निम्न में किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने कूटनीतिक संबंध सुदृढ़ करने के लिए 1972 में चीन का दौरा किया था?
(a) रिचर्ड निक्सन
(b) जार्ज बुश (सीनियर)
(c) डी. आइजनहावर
(d) जे.एफ. केनेडी
Answer: (a)


93. शीत युद्ध का अभिप्राय क्या है?
(a) पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव
(b) पूँजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच वैचारिक दुश्मनी
(c) महा शक्तियों के बीच तनाव
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: (a)


94. चीन की मुक्ति के समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अध्यक्ष कौन था?
(a) झाउ एनलाइ (b) डेंग जिआओपिंग
(c) माओ जिडोंग (d) लिउ शावकी
Answer: (c)


95. भारतीय आजादी के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) हेरॉल्ड विल्सन (b)विंस्टन चर्चिल
(c) क्लिमेंट एटली (d)मैकमिलन
Answer: (c)


96. मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया?
(a) हेगल (b) फ्यूअरबैच
(c) डार्विन (d) ऐन्जिल्स
Answer: (c)


97. प्रथम विश्वयुद्ध में जापान किसकी ओर से लड़ा ?
(a) किसीकी ओर से नहीं, वह तटस्थ था।
(b) यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ जर्मनी के साथ
(c) अपनी ओर से रूस के खिलाफ
(d) जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
Answer: (d)


98. निम्नलिखित में से किस लड़ाई में नेपोलियन फ्रांस की अंतिम हार हुई?
(a) ट्राफलगर की लड़ाई
(b) वागराम की लड़ाई
(c) पिरामिड की लड़ाई
(d) ऑस्टरलिट्ज की लड़ाई
Answer: (a)


99. अमेरिका स्वतंत्रता की घोषणा किसके सिद्धांतों पर आधारित थी?
(a) असैन्य (सिविल) अधिकार
(b) नैतिक अधिकार
(c) विधिक अधिकार
(d) नैसर्गिक अधिकार
Answer: (d)


100. प्रसिद्ध चित्रकार पैब्लो पिकासो निम्नलिखित में से क्या थे?
(a) फ्रेंच (b) इटालियन
(c) फ्लेमिश (d) स्पैनिश
Answer: (d)


101. जब मारग्रेट थैचर प्रधानमंत्री थी उस समय किस देश के साथ ब्रिटेन ने फॉकलैण्ड द्वीपों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए युद्ध लड़ा?
(a) चिली (b) अर्जेंटीना
(c) ब्राजील (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


102. फ्रांसीसी क्रांति से संबद्ध पैम्फलेट – ‘‘वॉट इज द थर्ड एस्टेट?’’ किसने लिखा था?
(a) मार्किस लफायेट्ट (b)एडमंड बर्क
(c) जोसफ फाउलॅन (d)एबे सियेस
Answer: (d)


103. इस राष्ट्र का राष्ट्रीय प्रतीक सिंह नहीं है:
(a) पाकिस्तान (b)बेल्जियम
(c) नॉर्वे (d)नीदरलैंड
Answer: (a)


104. क्रीमियन युद्ध का समापन किस प्रकार हुआ था?
(a) ट्रियनॉन समझौता (b) वर्साय समझौता
(c) पेरिस समझौता (d) सेंट जर्मेन समझौता
Answer: (b)


105. फ्रांस में “आंतक के शासन” के दौरान निम्न में से किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(a) वोल्टेअर (b) मारट
(c) रॉबेसपियर (d) मॉन्टेस्क्यू
Answer: (c)


106. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति इटली के एकीकरण से संबंधित नहीं था?
(a) केवूर (b) गेरीबाल्डी
(c) मुसोलिनी (d) मैजीनी
Answer: (c)


107. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी?
(a) वास्को-डा-गामा
(b) कोलंबस
(c) मैगेलेन
(d) बार्टो-लोमेव-डियाज
Answer: (a)


108. पहली औद्योगिक क्रान्ति किस देश में हुई थी?
(a) अमेरिका (b)ग्रेट ब्रिटेन
(c) जर्मनी (d)फ्रांस
Answer: (b)


109. अफ्रीका के गाँधी के नाम से कौन मशहूर था?
(a) मीर करज़ई (c)नेल्सन मंडेला
(b) फिरोज़ गाँधी (d)एम. के. गाँधी
Answer: (b)


110. रूसी क्रांति किस वर्ष हुई थी?
(a) 1905 ई. (b) 1911 ई.
(c) 1917 ई. (d) 1929 ई.
Answer: (c)


111. यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी?
(a) पुर्तगीज (b)जर्मन
(c) स्पेनिश (d)डच
Answer: (c)


112. चीन की ग्रेट वॉल (महान दीवार) का निर्माण किसने कराया था?
(a) ली-ताई-पु (b)शिह हुआंग-ती
(c) लाओ-त्ये (d)कन्फ्यूशियस
Answer: (b)


113. द्रुमावशेष (स्लैश) और बर्न कृषि को ‘मिल्पा’ के नाम से कहाँ जाना जाता है?
(a) वेनेजुऐला
(b) ब्राजील
(c) सेंट्रल अफ्रीका
(d) मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका
Answer: (d)


114. “जहाँ कानून नहीं, वहाँ स्वतंत्रता नहीं” यह किसने कहा था?
(a) कार्ल मार्क्स (b)प्लेटो
(c) मैकियाविल्ली (d)जॉन लॉक
Answer: (d)


115. वैदिक आर्यों की ही भाँति, यज्ञीय-अग्नि की प्रथा का पालन इनके द्वारा भी किया गया
(a) रोमवासी (b) यूनानी लोग
(c) ईरानी लोग (d) उपर्युक्त सभी
Answer: (d)


116. मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया?
(a) हेगल (b) फ्यूअरबैच
(c) डार्विन (d) ऐन्जिल्स
Answer: (c)


117. मनुष्यों के अधिकारों का घोषणा-पत्र किससे संबंधित है?
(a) रूसी क्रांति
(b) फ्रांसीसी क्रांति
(c) अमेरिका का स्वाधीनता संग्राम
(d) इंग्लैंड की यशस्वी (ग्लोरियस) क्रांति
Answer: (b)


118. वाटरलू युद्ध में नेपोलियन को अंत में किस वर्ष पराजय मिली ?
(a) 1814 (b) 1813
(c) 1815 (d) 1816
Answer: (c)


119. यह किसने कहा था कि “एडोल्फ हिटलर जर्मनी है और जर्मनी एडोल्फ हिटलर है। जो हिटलर के लिए वचनबद्ध है वह जर्मनी के लिए वचनबद्ध है” ?
(a) आर. हेस
(b) मुसोलिनी
(c) हिटलर
(d) कम्युनिस्ट इन्टरनेशनल
Answer: (a)


120. ब्रिटेन द्वारा अपने उपनिवेशों में वर्ष 1932में अपनाई गई ‘साम्राज्यिक अधिमान्यताओं’ की नीति को यह भी कहा जाता है:
(a) हाँगकाँग समझौता (b) लंदन समझौता
(c) ओट्टावा समझौता (d) पेरिस समझौता
Answer: (c)


121. किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है?
(a) मोरले (b)हरकोर्ट
(c) लास्की (d)लोवेल
Answer: (a)


122. किसने मंत्रिमंडलीय पद्धति को “राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील” कहा है ?
(a) लोवेल (b)म्यूर
(c) मैरियट (d)बैगहॉट
Answer: (b)


123. 1854–1856 में क्रीमियन युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(a) रूस और तुर्की (b)यू.एस.ए और इंग्लैंड
(c) रूस और जापान (d)इंग्लैंड और फ्रांस
Answer: (a)


124. द्वि-दलीय पद्धति कहाँ पाई जाती है ?
(a) रूस (b)यू. एस. ए.
(c) भारत (d)फ्रांस
Answer: (b)


125. हीरोशिमा पर हमला परमाणु बम कब गिराया गया ?
(a) 6 अगस्त, 1945 (b) 9 अगस्त, 1945
(c) 9 अगस्त, 1946 (d) 6 अगस्त, 1942
Answer: (a)


126. “लास्ट सपर” एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति थी ?
(a) माइकल एंजिलो (b) टिटिअन
(c) लिओनार्डो द विन्सी (d)राफेल
Answer: (c)


127. 1488 में किसने कैप ऑफ गुड होप की खोज की ?
(a) मैगेलन (b)कोलम्बस
(c) बार्थोलोम्यू डायस (d)वास्को डि गामा
Answer: (c)


128. एडोल्फ हिटलर _________ से था।
(a) फ्रांस (b) जर्मनी
(c) यूनाईटेड किंगडम (d) स्पेन
Answer: (b)


129. वर्ष 1917किसके लिए जाना जाता है?
(a) टै्रफेल्गर का युद्ध (b)वॉटरलू का युद्ध
(c) प्रथम विश्व युद्ध (d)रूसी क्रांति
Answer: (d)


130. चीन की संसद कहलाती है :
(a) राष्ट्रीय असेम्बली (b) कांग्रेस
(c) राष्ट्रीय जन कांग्रेस (d) डाइट
Answer: (c)


131. फासिज्म का विश्वास इस सिद्धांत को लागू करने में है :
(a) तानाशाही (b)प्रजातंत्र
(c) उपयोगितावाद (d)सर्वसत्तावाद
Answer: (d)


132. रूस के पापुलिस्ट आंदोलन ‘अराजकता वाद’ के सहस्थापक सदस्य कौन था ?
(a) मिखॉयल बैक्यूनिन (b) गोर्की
(c) लियो टालस्टॉय (d) तुर्गनेव
Answer: (a)


133. सऊदी अरब की मुद्रा क्या है?
(a) दीनार (b) रियाल
(c) पाउंड (d) लीरा
Answer: (b)


134. ‘सुधारान्दोलन’ क्या है?
(a) परम राजसी का उदय
(b) विवेचनात्मक ज्ञान का पुन: प्रवर्तन
(c) पोप के प्रभुत्व के खिलाफ विद्रोह
(d) मनुष्य के आचार व्यवहार में परिवर्तन
Answer: (c)


135. किस देश ने “समुद्रों की रानी” की उपाधि प्राप्त की?
(a) ब्रिटेन (b) जर्मनी
(c) इटली (d) फ्रांस
Answer: (a)


136. बांग्ला देश की स्थापना इस वर्ष हुई-
(a) 1970 (b) 1972
(c) 1973 (d) 1971
Answer: (d)


137. विश्व इतिहास में सबसे बड़ा तेल बिखराव कहां हुआ था ?
(a) भूमध्य सागर (b) कैस्पियन सागर
(c) फारस की खाड़ी (d) दक्षिणी चीन सागर
Answer: (d)


138. महा मंदी के परिणामस्वरूप आर्थिक प्रतिलब्धि के लिए “नई व्यवस्था” की घोषणा किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी?
(a) अब्राहम लिंकन (b) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(c) रूजवेल्ट (d) जे. एफ. केनेडी
Answer: (c)


139. “पॉलिटिक्स” (राजनीति) शब्द का सबसे पहले किसके द्वारा प्रयोग किया गया था?
(a) अरस्तू (b) सुकरात
(c) प्लेटो (d) जॉन लॉक
Answer: (a)


140. कौन से दशक को औपनिवेशवाद समाप्त करने
(डिकोलोनाइजेशन) का युग कहते हैं?
(a) 1950 के (b) 1980 के
(c) 1990 के (d) 1970 के
Answer: (d)


141. रेनिसां (पुनर्जागरण), यूरोप में _______ तक की एक अवधि है।
(a) 18 से 20वीं शताब्दी
(b) 14 से 17वीं शताब्दी
(c) 11 से 13वीं शताब्दी
(d) 7 से 10वीं शताब्दी
Answer: (b)


142. “वितरक न्याय” की संकल्पना सबसे पहले किसने की?
(a) प्लेटो (b)अरस्तू
(c) मैकियावेली (d)लॉक
Answer: (b)


143. 1873 के “तीन सम्राटों के संघ” को और किस नाम से जाना जाता था?
(a) ड्राइकैसिरबंद संधि (b) त्रिपक्षीय संधि
(c) पुन:बीमा संधि (d) द्वयात्मक संधि
Answer: (a)


144. बैस्टिल के पतन का संबंध किससे है?
(a) नवम्बर, 1917 की रूसी क्रांति से
(b) 1789 की फ्रांसीसी क्रांति से
(c) अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम से
(d) यूनान के स्वतंत्रता संग्राम से
Answer: (b)


145. जॉन लॉक ने किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?
(a) सामाजिक संपर्क सिद्धांत
(b) दैवी अधिकारों का सिद्धांत
(c) पैतृक सिद्धांत
(d) बल का सिद्धांत
Answer: (a)


146. ताओवाद, दर्शन और धार्मिक आस्था की एक प्राचीन परंपरा है जो निम्नलिखित में से किससे गहरे रूप से जुड़ी हुई है?
(a) ताइवानी प्रथा और विश्व दृष्टि
(b) चीन प्रथा और विश्व दृष्टि
(c) जापानी प्रथा और विश्व दृष्टि
(d) वियतनामी प्रथा और विश्व दृष्टि
Answer: (b)


147. रंगभेद के बाद दक्षिण अफ्रीका का पहला राष्ट्रपति कौन था?
(a) जूमा (b) नेल्सन मंडेला
(c) कोफी अन्नम (d)बुकर टी. वाशिंगटन
Answer: (b)


148. ग्रीक ने “राजनीति शास्त्र” को किसकी मूल मान्यताओं के अनुसार देखा ?
(a) नैतिक और विधिक दोनों दृष्टियों से
(b) नैतिक दृष्टि से
(c) सत्ता की दृष्टि से
(d) विधिक दृष्टि से
Answer: (b)


149. सिनैगॉग ______का पूजा स्थल है।
(a) पारसी धर्म
(b) ताओवाद (Taoism)
(c) यहूदी धर्म
(d) शिंटोवाद (Shintoism)
Answer: (c)


150. फ्रांसीसी क्रांति किस वर्ष हुई थी?
(a) 1917 (b) 1911
(c) 1789 (d) 1790
Answer: (c)


151. स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्वता के विचार, जिनसे भारत का राष्ट्रीय आंदोलन प्रभावित हुआ था, कहाँ से लिए गए थे?
(a) अमेरिकी क्रांति (b) रूसी क्रांति
(c) चीनी क्रांति (d) फ्रांस की क्रांति
Answer: (d)


152. वॉल स्ट्रीट में शेयरों के मूल्य अत्यधिक गिर जाने से क्या प्रभाव पड़ा ?
(a) द्वितीय महायुद्व
(b) मन्दी
(c) इराक पर अमेरिका का आक्रमण
(d) महामंदी
Answer: (d)


153. सन यात सेन किसके नेता थे?
(a) बॉक्सर विद्रोह (b) ताइपिंग विद्रोह
(c) K M T पार्टी (d) C P C पार्टी
Answer: (c)


154. जापानी लोक परम्परा और अनुष्ठान, जिसका कोई संस्थापक या कोई एक पवित्र धर्म ग्रन्थ नहीं है, किस नाम से प्रचलित है?
(a) ताओवाद (b) जोराष्ट्रवाद
(c) शिन्टोवाद (d) पेगनवाद
Answer: (c)


155. पुनर्जागरण शब्द का अर्थ क्या है?
(a) धार्मिक सुधारों का युग
(b) स्वर्ण युग
(c) अंधा युग
(d) तर्क, प्रबोधन एवं खोज काल
Answer: (d)


156. किसने ‘कांग्रेस ऑफ विएना, 1815 का आयोजन किया ?
(a) नेपोलियन (b) मुसोलिनी
(c) मेटरनिख (d) बिस्मार्क
Answer: (c)


157. पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
(a) बेनजीर भुट्टो
(b) शेख हसीना वाजिद
(c) हिना रब्बानी खार
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है
Answer: (a)


158. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किस जर्मन जनरल का उपनाम ‘डेजर्ट फॉक्स’ था?
(a) जनरल नेल्सन
(b) जनरल इर्विन रोमेल
(c) एडॉल्फ हिटलर
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है
Answer: (b)


159. निम्नलिखित में से किसने ‘वितरण न्याय’ का सिद्धांत दिया था?
(a) अरस्तू (b) प्लेटो
(c) हेगेल (d) रिची
Answer: (a)


160. मार्क्सवाद का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) तानाशाही
(b) राज्यविहीन समाज
(c) शक्तिशाली केंद्र की स्थापना करना
(d) कमजोर वर्गों की सुरक्षा करना
Answer: (b)


161. “डेट्रोइट” निम्नलिखित उद्योगों में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) वस्त्र (b) सीमेंट
(c) इस्पात (d) ऑटोमोबाइल
Answer: (d)


162. निम्नलिखित का मिलान कीजिए। स्मारक देश
(i) गीजा की विशाल a. मेक्सिको पिरामिड
(ii) चीन की विशाल b. इटली दीवार
(iii) कोलोजियम c. मिस्र
(iv) चीचेन इट्जा d. चीन
(a) (i)-b, (ii)-d, (iii)-a, (iv)-c
(b) (i)-c, (ii)-d, (iii)-b, (iv)-a
(c) (i)-a, (ii)-d, (iii)-b, (iv)-c
(d) (i)-b, (ii)-a, (iii)-d, (iv)-c
Answer: (b)


163. किसने कहा था, ‘एक अच्छा नागरिक एक अच्छा राज्य बनाता है और बुरा नागरिक एक बुरा राज्य बनाता है’?
(a) प्लेटो (b) अरस्तू
(c) जी.बी. शॉ (d) रूसो
Answer: (b)


164. इनमें से कौन विचारक ‘‘राजनीतिक प्रभुसत्ता की संकल्पना’’ से संबंधित है?
(a) मैकाइवर (b) सुकरात
(c) रूसो (d) प्लेटो
Answer: (c)


165. “आर्थिक समानता के बिना राजनीतिक स्वतंत्रता एक भ्रम है”, यह कथन किसका है?
(a) हेरॉल्ड लॉस्की (b) जी.डी.एच.कोल
(c) ज्यां-जैक्स रुसो (d) टी. एच. ग्रीन
Answer: (b)


166. भारत का कौन सा पड़ोसी देश 26 मार्च को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है?
(a) बांग्लादेश (b) पाकिस्तान
(c) नेपाल (d) श्रीलंका
Ans: (a)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *