अध्याय 4. भौतिक भूगोल – विश्व के प्रमुख नगर एवं भौगोलिक उपनाम L2

2435. वेनेजुएला के निम्नलिखित पत्तन नगरों में से किस एक को तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है?
(a) केराकास (b) मरकैबो (c) मराके (d) करूपैनो
Answer: (b)


2436. निम्नलिखित में से किस एक के साथ सर्वाधिक संख्या में स्थल सीमा (Land border) वाले पड़ोसी देश हैं?
(a) ब्राजील (b) रूस
(c) जर्मनी (d) जाम्बिया
Answer: (b)


2437. निम्नलिखित देशों में से किनके बीच ऐतिहासिक मकदूनिया क्षेत्र की दावेदारी झगड़े की जड़ रही है?
(a) पुर्तगाल तथा स्पेन (b) बुल्गेरिया तथा यूनान
(c) रोमानिआ तथा बुल्गेरिया (d) पुर्तगाल तथा यूनान
Answer: (b)


2438. दक्षिण-पूर्वी एशिया में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर नीचे दिए नगरों का सही स्थिति क्रम क्या है?
1. बैंकॉक 2. हनोई
3.
जकार्ता 4. सिंगापुर नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 4-2-1-3 (b) 3-2-4-1
(c) 3-4-1-2 (d) 4-3-2-1
Answer: (c)


2439. नीचे दिए गए युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) बहामास : नस्साऊ
(b) कोस्टारिका : सान जोस
(c) निकारागुआ : बेल्मोपान
(d) डोमिनिकन रिपब्लिक : सांटो डोमिंगो
Answer: (c)


2440. उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए नीचे दिए गए पाकिस्तानी नगरों का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) इस्लामाबाद-गुजरांवाला-पेशावर-मुल्तान
(b) पेशावर-गुजरांवाला-मुल्तान-इस्लामाबाद
(c) पेशावर-इस्लामाबाद-गुजरांवाला-मुल्तान
(d) इस्लामाबाद-मुल्तान-पेशावर-गुजरांवाला
Answer: (c)


2441. निम्नांकित युग्मों में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) आरोविले ─ पाण्डिचेरी
(b) बैकानूर ─ यूक्रेन
(c) बाण्डुंग ─ इण्डोनेशिया
(d) बट्टीकालोआ ─ श्रीलंका
Answer: (b)


2442. विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला (Telescopic observatory) है –
(a) कोलम्बिया में (b) भारत में
(c) नेपाल में (d) स्विट़जरलैण्ड में
Answer: (b)


2443. सूर्योदय का देश नाम से कौन देश प्रसिद्ध है−
(a) नार्वे (b) जापान (c) ब्रिटेन (d) फिनलैण्ड
Answer: (b)


2444. झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है−
(a) ऑस्ट्रिया में (b) फ्रांस में (c) इटली में (d) स्पेन में
Answer: (c)


2445. निम्नलिखित में से किसे विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है?
(a) भारत (b) हवाई द्वीप (c) क्यूबा (d) फिलीपीन्स
Answer: (c)


2446. संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य को ‘ब्लू ग्रास स्टेट’ भी कहा जाता है?
(a) कैलिफोर्निया (b) केनटुकी (c) मॉनटाना (d) टेक्सास
Answer: (b)


2447. टर्की का कौन सा नगर ‘पश्चिम का द्वार’ कहलाता है?
(a) अदाना (b) अंकारा (c) इस्ताम्बुल (d) इजमीर
Answer: (c)


2448. निम्न में से किस नगर को ‘पूर्व का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
(a) नागोया (b) टोकियो (c) सेन्डई (d) ओसाका
Answer: (d)


2449. राजाओं की घाटी अवस्थित है−
(a) मिदा में (b) नाइजीरिया में (c) यूनान में (d) तुर्की में
Answer: (a)


2450. निम्नलिखित देशों में से किसे ‘हजार झीलों का देश (Land of Thousand Lakes) कहा जाता है?
(a) स्वीडन (b) कनाडा (c) पोलैण्ड (d) फिनलैण्ड
Answer: (d)


2451. `लिनिंग टावर ऑफ पीसा’ कहां है?
(a) इटली (b) फ्रांस (c) स्विट्जरलैण्ड (d) अमेरिका
Answer: (a)


2452. निम्नलिखित में से कौनसा शहर ‘नहरों का शहर’ कहलाता है?
(a) एम्सटरडम (b) रोम (c) वेनिस (d) एथेन्स
Answer: (c)


2453. `मक्का’ कहां है?
(a) सीरिया में (b) ईरान में
(c) इराक में (d) सऊदी अरब में
Answer: (d)


2454. `एलेसी’ पैलेस कहां है?
(a) जर्मनी (b) फ्रांस (c) इटली (d) स्पेन
Answer: (b)


2455. निम्नलिखित को पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये –
(1) लंदन (2) लिस्बन (3) फ्रैंकफर्ट (4) बैरुत कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 1, 3, 4 (c) 2, 1, 4, 3 (d) 1, 2, 4, 3
Answer: (b)


2456. डरबन नगर कहाँ स्थित हैं?
(a) दक्षिण अफ्रीका (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) उत्तर अमेरिका (d) दक्षिण अमेरिका
Answer: (a)


2457. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए─
A. अन्ध महाद्वीप 1. फिनलैण्ड
B. विश्व की छत 2. बहरीन
C. हजारों झीलों का देश 3. अफ्रीका
D. मोतियों का द्वीप 4. पामीर कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 3 4 1 2 (c) 2 1 4 3 (d) 1 2 3 4
Answer: (b)


2458. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए─
A. यलोस्टोनपार्क 1. म्यान्मार
B. एफिल टावर 2. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. पैगोडा 3. मिदा
D. पिरामिड 4. पेरिस कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 1 2 3 4 (c) 3 4 1 2 (d) 4 1 2 3
Answer: (a)


2459. दक्षिण अमेरिका का वह कौन-सा नगर है‚ जो अपनी चौड़ी सड़कों के कारण ‘अमेरिका का पेरिस’ कहलाता है?
(a) सैन्टिआगो (b) ब्यूनेस आइरिस
(c) मैक्सिको सिटी (d) रिओ-डी-जनेरो
Answer: (b)


2460. मेल कीजिए─
A. नियाग्रा प्रपात 1. पामीर
B. हजारों झीलों की भूमि 2. पेरिस
C. एफिल टावर 3. फिनलैण्ड
D. विश्व की छत 4. न्यूयार्क राज्य कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2 (b) 4 3 2 1 (c) 1 2 3 4 (d) 4 1 3 2
Answer: (b)


2461. पठार पर स्थित नगर है-
(a) बुखारेस्ट (b) मैड्रिड (c) जामनगर (d) सिंगापुर
Answer: (b)


2462. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट के आधार पर उत्तर का चयन कीजिए − सूची-I (देश) सूची-II (सबसे बड़ा नगर)
A. कनाडा 1. लागोस
B. ग्रीस 2. डमस्कस
C. नाइजीरिया 3. टोरंटो
D. सीरिया 4. एथेन्स कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 1 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)


2463. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची-I (नगर) सूची-II (नदी)
A. सेंट पाल-मिनियापोलिस 1. डैन्यूब
B. खारतूम 2. मीकांग
C. बुडापेस्ट 3. मिसीसिपी
D. नामपेन्ह 4. नील कूट : A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 2 4 3 1 (c) 4 2 3 1 (d) 3 4 1 2
Answer: (d)


2464. कन्धार स्थित है-
(a) दक्षिणी अफगानिस्तान में (b) उत्तरी अफगानिस्तान में
(c) पूर्वी इराक में (d) पश्चिमी पाकिस्तान में
Answer: (a)


2465. किस नदी के तट पर काठमांडु नगर स्थित है?
(a) अरुण (b) सप्तकोसी (c) बागमती (d) सनकोसी
Answer: (c)


2466. राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय भारत सरकार में किस मंत्रालय के अंतर्गत है?
(a) कृषि मंत्रालय (b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (d) जल संसाधन मंत्रालय
Answer: (c)


2467. भूगोल में नव-नियतिवाद के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था─
(a) कुमारी सेम्पुल ने
(b) जी. टेलर ने
(c) रैटजेल ने
(d) हटिंगटन ने
Answer: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *