अध्याय 4 झारखंड भूगोल

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखंड का देश में स्थान है-
(a) 13 वाँ (b) 14 वाँ
(c) 15 वाँ (d) 16 वाँ
Ans: (c)


2. झारखंड की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी “पारसनाथ” की ऊंचाई है-
(a) 1,116 मी. (b) 1,260 मी.
(c) 1,365 मी. (d) 1,386 मी.
Ans: (c)


3. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला है-
(a) रांची (b) देवघर
(c) गुमला (d) पलामू
Ans: (c)


4. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा जिला है-
(a) लोहरदगा (b) गिरिडीह
(c) कोडरमा (d) दुमका
Ans: (a)


5. पारसनाथ की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?
(a) गिरिडीह (b) पलामू
(c) दुमका (d) गोड्डा
Ans: (a)


6. राजमहल के पास से गुजरने वाली 25° अक्षांश रेखा किस नाम से जानी जाती है?
(a) मकर रेखा (b) कर्क रेखा
(c) हिंज रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


7. झारखंड का सबसे ऊँचा भू-भाग है-
(a) पाट क्षेत्र (b)राँची पठार
(c) हजारीबाग पठार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


8. स्थालाकृति पट्स (Pats) कहलाती है-
(a) सपाट चोटी के पठार
(b) बाढ
(c) लैटेराइट मिट्टी का क्षेत्र
(d) जलोढ़ पंख क्षेत्र
Ans: (a)


9. छोटानागपुर पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?
(a) 762 मी. (b) 761 मी.
(c) 760 मी. (d) 759 मी.
Ans: (c)


10. पारसनाथ की पहाड़ी स्थित है-
(a) पाट क्षेत्र में (b)राँची पठार में
(c) ऊपरी हजारीबाग पठार में
(d) निचला हजारीबाग पठार में
Ans: (d)


11. झारखंड राज्य में देश के कुल कोयला भण्डार का लगभग कितना प्रतिशत विद्यमान है?
(a) 24.48 प्रतिशत
(b) 29.17 प्रतिशत
(c) 16.36 प्रतिशत
(d) 10.99 प्रतिशत
Ans: (b)


12. राजमहल से होकर गुजरने वाली रेखा कहलाती है:
(a) कर्क रेखा (b)विषुवत रेखा
(c) 23° अक्षांश रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)


13. झारखंड के कुल क्षेत्रफल में से कितने प्रतिशत भाग पर वन हैं?
(a) 46.83 (b) 27.66
(c) 19.33 (d) 32.42
Ans: (b)


14. भारत में भूभाग की दृष्टिकोण से देश में झारखंड का कौन-सा स्थान है?
(a) 12 वाँ (b) 13 वाँ
(c) 14 वाँ
(d) इनमें से कोई नहीं 3 झारखण्ड का भूगोल
Ans: (d)


15. झारखंड राज्य की उत्तर से दक्षिण चौड़ाई है-
(a) 457 किमी. (b) 310 किमी.
(c) 410 किमी. (d) 345 किमी.
Ans: (b)


16. कौन-सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखंड का सबसे छोटा जिला नही है?
(a) लोहरदगा (b) पाकुड़
(c) बोकारो (d) दोनों 2 व 3
Ans: (d)


17. क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से देश में झारखंड का क्या स्थान है?
(a) 14 वाँ (b) 15 वाँ
(c) 28 वाँ (d) दोनों 1 व 3
Ans: (b)


18. झारखण्ड राज्य की भौगोलिक सीमा स्पर्श नहीं करने वाला राज्य है-
(a) उत्तर प्रदेश (b) छत्तीसगढ़
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) बिहार
Ans: (c)


19. झारखंड राज्य का क्षेत्रफल कितना वर्ग कि.मी. है?
(a) 79,714 वर्ग कि.मी.
(b) 72,677 वर्ग कि.मी.
(c) 73,676 वर्ग कि.मी.
(d) 75,785 वर्ग कि.मी.
Ans: (a)


20. झारखंड भारत के …………. भाग में स्थित है-
(a) उत्तर पूर्वीं (b)उत्तर पश्चिमी
(c) उत्तरी (d)दक्षिणी
Ans: (a)


21. क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखंड का सबसे बड़ा जिला कौन-सा नहीं है?
(a) पूर्वीं सिंहभूम
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) धनबाद (d) 1 व 2
Ans: (b)


22. दलमा की पहाड़ियाँ किस जिले में स्थित हैं?
(a) पलामू (b) सिंहभूम
(c) हजारीबाग (d) साहेबगंज
Ans: (b)


23. राजमहल की पहाड़ियां किस जिले में स्थित हैं?
(a) सिंहभूम (b) रांची
(c) हजारीबाग (d) साहेबगंज
Ans: (d)


24. मसानजोर झील झारखंड राज्य में कहां है?
(a) हजारीबाग (b) दुमका
(c) रांची
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


25. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन-सा नहीं है?
(a) गुमला (b) दुमका
(c) लौहरदगा (d) 1 व 2
Ans: (*)


26. हुण्डरू जलप्रपात स्थित है-
(a) पाट क्षेत्र में (b)राँची पठार में
(c) हजारीबाग पठार में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


27. नवोदित राज्य “ झारखंड” की भौगोलिक स्थिति है-
(a) 21° 58′ 10″ उत्तरी अक्षांश से 25° 19′ 15″ उत्तरी अक्षांश तथा 83° 20′ 50″ पूर्वी देशान्तर से 88° 4′ 40″ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक।
(b) 21° 57′ 7° उत्तरी अक्षांश से 25° 18′ 140″ उत्तरी अक्षांश तथा 82° 30′ 45″ पूर्वी देशान्तर से 87° 4° 45″ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक।
(c) 20° 57′ 7″ उत्तरी अक्षांश से 26° 18′ 14″ उत्तरी अक्षांश तथा 80° 35′ 43″ पूर्वी देशान्तर से 85° 3′ 17″ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Ans: (a)


28. झारखंड के किस जिले से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) रांची
(d) हजारीबाग
Ans: (c)


29. खनिज की दृष्टि से झारखंड देश का कौन-सा राज्य है-
(a) 14 वाँ (b) 1 वाँ
(c) 28 वाँ (d) 12 वाँ
Ans: (b)


30. झारखंड का राजधानी अवस्थित है:
(a) मकर रेखा (b) कर्क रेखा
(c) हिंज रेखा (d)180॰ याम्योत्तर
Ans: (b)


31. क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखंड का सबसे पुराना बड़ा जिला है-
(a) प. सिंहभूम (b) गुमला
(c) पलामू (d) रांची
Ans: (a)


32. झारखंड राज्य की पूरब से पश्चिम लम्बाई है-
(a) 463 किमी. (b) 345 किमी.
(c) 457 किमी. (d) 310 किमी.
Ans: (a)


33. नवोदित राज्य “ झारखंड” की भौगोलिक स्थिति नहीं है-
(a) 21° 58′ 10″ उत्तरी अक्षांश से 25° 19′ 15″ उत्तरी अक्षांश तथा 83° 20′ 50″ पूर्वी देशान्तर से 88° 4′ 40″ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक।
(b) 21° 57′ 7″ उत्तरी अक्षांश से 25° 10′ 25″ उत्तरी अक्षांश तथा 82° 30′ 45″ पूर्वी देशान्तर से 87° 3′ 45″ पूर्वी देशान्तर के मधय तक।
(c) 20° 58’8″ उत्तरी अक्षांश से 28°9’27” उत्तरी अक्षांश तथा 81° 25′ 43″ पूर्वी देशान्तर से 86° 2′ 27″ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक।
(d) 2 व 3
Ans: (a)


34. देश के 28 वें राज्य ‘झारखंड’ की भौगोलिक सीमाएँ हैं-
(a) उत्तर में बिहार, दक्षिण में उड़ीसा, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश।
(b) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उड़ीसा, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मधयप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश।
(c) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखंड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
(d) उत्तर में बिहार, दक्षिण में नेपाल , पूरब में छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम में उड़ीसा।
Ans: (a)


35. झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(a) 2.5% (b) 3.42%
(c) 2.42% (d) 2.2%
Ans: (c)


36. ‘झारखण्ड’ राज्य का विस्तार है-
(a) लम्बाई-उत्तर से दक्षिण की ओर 605 किमी॰ चौड़ाई-पूरब से पश्चिम की ओर 483 किमी॰
(b) लम्बाई-उत्तर से दक्षिण की ओर 385 किमी॰ चौड़ाई-पूरब से पश्चिम की ओर 483 किमी॰
(c) लम्बाई-उत्तर से दक्षिण की ओर 380 किमी॰ चौड़ाई-पूरब से पश्चिम की ओर 487 किमी॰
(d) लम्बाई-उत्तर से दक्षिण की ओर 380 किमी॰ चौड़ाई-पूरब से पश्चिम की ओर 463 किमी॰
Ans: (d)


37. झारखण्ड भारत के किस भाग में स्थित नहीं है?
(a) उत्तर पूर्वीं (b) पूर्वी
(c) उत्तरी (d) 2 व 3
Ans: (d)


38. झारखण्ड भारत के कुल कितने राज्यों को स्पर्श करता है।?
(a) 4 राज्य (b) 5 राज्य
(c) 6 राज्य (d) 7 राज्य
Ans: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *