1. निम्नांकित 7 छात्रों के अंक इस प्रकार हैं 40, 38, 36, 50, 51, 54, 23 उपरोक्त की माध्यिका होगी
(a) 36 (b) 50
(c) 40 (d) 23
Ans : (c)
2. ‘‘प्राप्तांकों के समूह का वह बिन्दु‚ जिसके नीचे समूह के आधे प्राप्तांक और जिसके ऊपर समूह के आधे प्राप्तांक होते है’’‚ कहलाता है
(a) मध्यमान (b) बहुलांक
(c) मध्यांक (d) मानक विचलन
Ans : (c)
3. आवृत्ति वितरण को रेखाचित्र द्वारा प्रदर्शित करने की विधियों में से………….एक विधि है।
(a) आकृति (b) स्तम्भाकृति
(c) गुम्फाक्षर आकृति (d) स्वलिखित आकृति
Ans : (b)
4. पूरे आवृत्ति वितरण के प्रतिनिधित्व करने वाले मान को……….कहा जाता है।
(a) प्रामाणिक विचलन का मान
(b) केन्द्रवर्ती प्रमाप का मान
(c) सहसम्बन्धीय प्रतिनिधि का मान
(d) समूहज प्रतिशत प्रतिनिधि का मान
Ans : (b)
5. निम्न में से कौन केन्द्रीय प्रवृत्ति का माप नहीं है?
(a) प्रसार (b) बहुलांक
(c) मध्यांक (d) मध्यमान
Ans : (a)
6. सांख्यिकी में वह रेखाचित्र‚ जिसमें आवृत्तियों को स्तम्भों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है‚ कहलाता है
(a) स्तम्भाकृति (b) आवृत्ति बहुभुज
(c) संचयी आवृत्ति (d) रेखाचित्र
Ans : (a)
7. दिए हुए प्राप्तांकों के समूह में जो प्राप्तांक बहुधा सबसे अधिक बार आता है उसे ——– कहते हैं −
(a) बहुलक (b) मध्यमान
(c) मध्यांक (d) मानक विचलन
Ans : (a)
8. ………..केन्द्रीय प्रवृत्ति का एक माप है।
(a) प्रसार क्षेत्र (b) माध्यिका
(c) औसत विचलन (d) मानक विचलन
Ans : (b)
9. वह विज्ञान‚ जो संख्यात्मक प्रदत्त को एकत्र करने‚ विभाजित करने‚ प्रस्तुत करने‚ तुलना करने और व्याख्या करने की विधि से सम्बन्धित है‚ कहलाता है
(a) सांख्यिकी (b) गणित
(c) ज्यामिति (d) सम्भाव्यता
Ans : (a)
10. The empirical relationship among the three measures of central tendencies is : केन्द्रीय प्रवृत्ति के तीनों मापों में आनुभविक संबंध है−
(a) 2 Median = Mode + Mean 2 माध्यिका • बहुलक + माध्य
(b) 3 Median = Mode + 2 Mean 3 माध्यिका • बहुलक + 2 माध्य
(c) Median = Mode + Mean माध्यिका • बहुलक + माध्य
(d) Median = 2 Mode + 3 Mean माध्यिका • 2 बहुलक + 3 माध्य
Ans : (b)
11. आप छात्रों के औसत अंकों की गणना कैसे करेंगे?
(a) जियोमेट्रिक माध्य (b) प्रसरण
(c) मानक विचलन (d) अंकगणित औसत
Ans. (d)