1. स्वेज नहर किस-किसको जोड़ती है ?
(a) भूमध्य सागर और लाल सागर
(b) बाल्टिक और कैस्पियन सागर
(c) भूमध्य और उत्तरी सागर
(d) लाल सागर और कैस्पियन सागर
Answer: (a)
2. ‘मानव द्वीप’ (आइलेंड ऑफ मैन) कहाँ पर है ?
(a) उत्तरी आयरलैण्ड और इंगलैड के बीच
(b) फ्रांस और इंग्लैण्ड के बीच में
(c) मलेशिया और इण्डोनेशिया के बीच में
(d) क्यूबा और जमैका के बीच में
Answer: (a)
3. सवाना चरागाह कहाँ पाये जाते हैं ?
(a) आस्ट्रेलिया (b) अफ्रीका
(c) पूर्वी एशिया (d) दक्षिणी अमेरिका
Answer: (b)
4. संसार में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील ‘लेक सुपीरियर’ कहां पर स्थित है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) रूस
Answer: (a)
5. समुद्र तल से ऊपर विश्व की सबसे बड़ी पर्वत- शृंखला कौन-सी है ?
(a) एन्डीज पर्वत (b) हिमालय
(c) आल्प्स (d) पाइरनीज पर्वत
Answer: (b)
6. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी जर्मनी में बहती है?
(a) सीन (b) वोल्गा
(c) डेन्यूब (d) टेम्स
Answer: (c)
7. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) श्री लंका (b) ग्रीनलैंड
(c) न्यूगिनी (d) सुमात्रा
Answer: (b)
8. निम्नलिखित देशों में से किस देश की सीमा अफगानिस्तान से नहीं लगती है?
(a) ईरान (b) जॉर्जिया
(c) तुर्कमेनिस्तान (d) उज्बेकिस्तान
Answer: (b)
9. नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बह रही हैं शहर नदी
(a) रॉटरडम (I) सीन
(b) पेरिस (II) पोटोमेक
(c) बुडापेस्ट (III) राइन
(d) वाशिंगटन (IV) डेन्यूब कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (II) (III) (I) (IV)
(b) (I) (III) (IV) (II)
(c) (III) (I) (IV) (II)
(d) (IV) (III) (II) (I)
Answer: (c)
10. नारमैंडी बीच कहाँ स्थित है ?
(a) फ्रांस (b) नीदरलैंड
(c) स्पेन (d) बेल्जियम
Answer: (b)
11. ‘डाइक’ का निर्माण विशेषत: निम्नलिखित में किस देश में किया जाता है ?
(a) नार्वे (b) हालैंड
(c) फ्रांस
(d) यूनाइटेड किंगडम (यू.के.)
Answer: (b)
12. निम्नलिखित नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बहती हैं : शहर नदी
a. बैंकाक 1. ह्वांगपू
b. शंघाई 2. सेंट लॉरेंस
c. डै्रस्डेन 3. चाओ प्रुेया
d. मॉन्ट्रियल 4. एल्बे
(a) a b c d 3 1 4 2
(b) a b c d 2 4 3 1
(c) a b c d 4 3 2 1
(d) a b c d 1 2 3 4
Answer: (a)
13. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर धातु व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ?
(a) जोहान्सबर्ग (b) लंदन
(c) न्यूयार्क (d) सिंगापुर
Answer: (c)
14. यू.एस.ए. में ‘कोलोरेडो’ निम्नलिखित में से किस भू-आकृति के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) भव्य (ग्रैन्ड) दर्रा (b) भव्य (ग्रैण्ड) गह्वर
(c) विशाल घाटी (d) विशाल बेसिन
Answer: (b)
15. भू-शून्य (ग्राउंड जीरो) निम्नलिखित में से कहाँ है?
(a) ग्रीनविच (b) न्यूयार्क
(c) इंदिरा पाइंट (d) श्रीहरिकोटा
Answer: (b)
16. पुरानी कालोनी नार्दर्न रोडेशिया का नया नाम क्या है?
(a) जाम्बिया (b) जिम्बाब्वे
(c) यूगांडा (d) तंजानिया
Answer: (c)
17. सबसे लम्बी नदी है:
(a) नील (b) अमेजन
(c) मिसीसिपी–मिसौरी (d) यांग्तो क्यांग
Answer: (a)
18. न्यू ब्रिटेन तथा न्यू आयरलैण्ड निम्नलिखित में से किस देश के भाग हैं ?
(a) यू.एस.ए. (b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) पापुआ न्यू गिनी
Answer: (d)
19. कौन से दो देश एक अंतर्जलीय सुरंग द्वारा जुड़े हुए हैं ?
(a) इंग्लैंड और स्पेन
(b) मलेशिया और सिंगापुर
(c) इंग्लैंड और बेल्जियम
(d) फ्रांस और इंग्लैंड
Answer: (d)
20. लम्बे स्टेपिल किस्म की कपास मुख्यत: निम्नलिखित में से किस देश में उगाई जाती है ?
(a) भारत (b) मिस्र
(c) ग्रीस (d) चीन
Answer: (b)
21. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है ?
(a) लाल सागर (b) तिमोर सागर
(c) उत्तरी सागर (d) अरल सागर
Answer: (d)
22. निम्नलिखित में से किसे ‘वर्ण-भूमि’ कहा जाता है:
(a) बेल्जियम (b) नेपाल
(c) भूटान (d) बोलिबिया
Answer: (a)
23. संसार का सबसे बड़ा द्वीपसमूह कौन सा देश है ?
(a) फिलिपीन (b) इन्डोनेशिया
(c) स्वीडन (d) ग्रीनलैंड
Answer: (b)
24. विषुवतीय क्षेत्र के किस भाग में रबड़ के सुविकसित बाग़ान पाए जाते हैं ?
(a) अमेजन बेसिन (b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया (d) जैर बेसिन
Answer: (c)
25. किस इलाके को बाइबिलीय ‘गार्डन ऑफ ईडन’ माना जाता है ?
(a) मृत सागर
(b) दक्षिणी इराक की कच्छ भूमि
(c) नील घाटी
(d) कांगो घाटी
Answer: (b)
26. किस देश को ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है
(a) बेल्जियम (b) स्विट्जरलैंड
(c) नीदरलैंड्स (d) लक्समबर्ग
Answer: (a)
27. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है ?
(a) सहारा (b) गोबी
(c) थार (d) टकला माकान
Answer: (a)
28. निम्नलिखित में से कौन-सा बांध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बांध है ?
(a) व्यास बांध (b) नांगल बांध
(c) भाखड़ा बांध (d) हीराकुड बांध
Answer: (c)
29. यू.एस.ए. की राजधानी किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) ओहायो (b) टेनेसी
(c) यूक्रोन (d) पोटोमेक
Answer: (d)
30. “जलवायु अत्युग्र है, वर्षा अत्यल्प है और लोग यायावर जमाखोर हुआ करते थे।” यह कथन किस प्रदेश के लिए सही है ?
(a) अफ्रीकी सवन्ना
(b) मध्य एशियाई स्टेपीज
(c) साइबेरियाई टुण्ड्रा
(d) उत्तर अमेरिकी प्रेअरीज
Answer: (b)
31. हेल्गोलैंड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है?
(a) ब्रिटेन (b) जर्मनी
(c) यू. एस. ए. (d) इण्डोनेशिया
Answer: (b)
32. काले वन पाए जाते हैं
(a) फ्रांस में (b) जर्मनी में
(c) चैकोस्लोवाकिया में (d) रुमानिया में
Answer: (b)
33. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अपने लौह-इस्पात उद्योग के लिए कच्ची सामग्री के लिए अन्य देशों पर आश्रित है ?
(a) इंग्लैंड (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान (d) टर्की
Answer: (c)
34. संसार की सबसे बड़ी कंक्रीट संरचना माना जाने वाला ‘थ्री गॉर्जिज डैम’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(a) चीन (b) ताईवान
(c) मलेशिया (d) थाईलैंड
Answer: (a)
35. विश्व में कुल देशों की संख्या क्या है?
(a) 125 (b) 165
(c) 255 (d) 195
Answer: (d)
36. निम्नलिखित में से किस नगर को ‘शाश्वत नगर’ भी कहा जाता है ?
(a) लंडन (b) रोम
(c) एथेन्ज (d) बर्लिन
Answer: (b)
37. निम्नलिखित में से कौन-सा देश संसार में यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(a) कनाडा (b) दक्षिण अफ्रीका
(c) नामिबिया (d) यू.एस.ए.
Answer: (a)
38. ‘संसार की छत’ किसे कहते हैं?
(a) इंदिरा स्थल (b) कंचनजंगा
(c) पामीर नॉट (d) इंदिरा कोल
Answer: (c)
39. बैंकॉक _____ की राजधानी है।
(a) इराक (b) थाईलैंड
(c) चीन (d) रूस
Answer: (b)
40. एशिया में वनोन्मूलन का मुख्य कारण है
(a) ईंधन की लकड़ी का अत्यधिक संग्रहण
(b) अत्यधिक मृदा अपरदन
(c) बाढ़ें
(d) सड़कों का निर्माण
Answer: (a)
41. संसार में सबसे व्यस्त और सबसे महत्वपूर्ण समुद्र मार्ग है:
(a) उत्तर प्रशान्त (पैसिफिक) समुद्र मार्ग
(b) उत्तर अटलांटिक समुद्र मार्ग
(c) दक्षिण अटलांटिक समुद्र मार्ग
(d) हिन्द महासागर मार्ग
Answer: (b)
42. संसार में स्वर्ण का सबसे बड़ा उत्पादक देश है:
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) केनेडा
(c) रूस (d) दक्षिण अफ्रीका
Answer: (d)
43. “अंधकारमय महाद्वीप” है
(a) अफ्रीका (b) दक्षिण अमेरिका
(c) ऑस्टे्रलिया (d) एशिया
Answer: (a)
44. मैकमहोन रेखा द्वारा अलग किए जाने वाले देश हैं
(a) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश और भारत
(c) चीन और भारत
(d) पाकिस्तान और भारत
Answer: (c)
45. ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेड़ा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है?
(a) जापान (b) इंडोनेशिया
(c) रूस (d) फ्रांस
Answer: (b)
46. देशों के निम्नलिखित सेटों में से किसको ‘गोल्डन क्रैसेंट’ कहा जाता है, संसार में विशालतम अफीम उद्योग?
(a) म्यांमार, लाओस और थाइलैंड
(b) अफगानिस्तान, ईरान और इराक
(c) अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान
(d) म्यांमार, मलेशिया और थाइलैंड
Answer: (c)
47. निम्नलिखित में से किस देश में खेती की जा रही भूमि का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(a) चीन (b) यू.एस.ए.
(c) कनाडा (d) भारत
Answer: (b)
48. संसार में माइका का सबसे बड़ा उत्पादक है
(a) यू.एस.ए. (b) यू.के.
(c) कनाडा (d) भारत
Answer: (d)
49. ट्रांस-साइबेरियन रेलवे (8960 किमी) पश्चिम में –––––– को पूर्व में –––– से जोड़ती है।
(a) मॉस्को, ताशकंद
(b) सेंट पीटर्सबर्ग, ओमस्क
(c) मॉस्को, इर्कुट्रस्क
(d) सेंट पीटर्सबर्ग, व्लाडीवोस्टोक
Answer: (d)
50. तन्जानिया की राजधानी है :
(a) नैरोबी (b)लुसाका
(c)कम्पाला (d)दारे-सलाम
Answer: (d)
51. 100 मिलियन लीटर ईंधन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता वाला संसार का विशालतम जैव-ईंधन संयंत्र स्थापित किया गया है?
(a) चीन में (b) भारत में
(c) ब्राजील में (d) यू. एस. ए में
Answer: (d)
52. मुख्य मत्स्यन क्षेत्र पाए जाते हैं
(a) उत्तरी गोलार्ध में (b) दक्षिणी गोलार्ध में
(c) पूर्वी गोलार्ध में (d) पश्चिमी गोलार्ध में
Answer: (a)
53. निम्न में से कौन-सा मिलान सही नहीं है ?
(a) रूस – बॉक्साइट
(b) मेक्सिको – सिल्वर
(c) बोलिविया – टिन
(d) यूएसए – कॉपर
Answer: (a)
54. निम्नलिखित में से वह सागर कौन सा है जो भू-बद्ध है ?
(a) तिमोर सागर (b) अराफुरा सागर
(c) ग्रीनलैण्ड सागर (d) अरल सागर
Answer: (d)
55. संसार में स्वच्छ जल की सबसे बड़ी झील है :
(a) लेक विक्टोरिया (b) लेक मिशिगन
(c) लेक बलकश (d) लेक सुपीरियर
Answer: (d)
56. संसार में एलुमिनियम का अग्रणी उत्पादक है :
(a) गिनी (b) जमैका
(c) यूएसए (d) वेनेजुएला
Answer: (b)
57. किस देश को ‘हजार झीलों की भूमि’ (Land of Thousand Lakes) कहा जाता है?
(a) नार्वे (b) फिनलैंड
(c) कैनेडा (d)आयरलैंड
Answer: (b)
58. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी मेक्सिको में स्थित है ?
(a) कोलिमा (b) पुरासे
(c) सेमेरू (d) इटना
Answer: (a)
59. चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) चीन (d) बर्मा
Answer: (c)
60. कौन सा देश गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ब्राजील (b) यूनाइटेड स्टेट्स
(c) फ्रांस (d) चीन
Answer: (d)
61. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a)ब्राजील (b) श्रीलंका
(c) भारत (d)म्यांमार
Answer: (a)
62. विश्व में सेबों का सर्वाधिक उत्पादन करनेवाला देश है-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) रूस (c) भारत
(d) चीन
Answer: (d)
63. जिस महाद्वीप में होकर काल्पनिक रेखाएं कर्क रेखा, मकर रेखा और भूमध्य रेखा से गुजरती हैं, वह है-
(a)अफ्रीका (b)ऑस्टे्रलिया
(c)यूरोप (d) एशिया
Answer: (a)
64. मेलेनेशियन द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है?
(a)प्रशान्त (b) अन्ध
(c) हिन्द (d) उत्तर-धु्रवीय
Answer: (a)
65. निम्नलिखित देशों में से किसे वर्ण-भूमि कहा जाता है ?
(a) बेल्जियम (b)नेपाल
(c) भूटान (d)बोलिविया
Answer: (a)
66. निम्नलिखित देशों में से किसमें सबसे अधिक भूमि के प्रतिशत पर खेती की जाती है?
(a)स.रा.अमेरिका (b)भारत
(c) चीन (d)कनाडा
Answer: (d)
67. ऑस्टे्रलिया की वृहत्त प्रवाल रोधिका (ग्रेट बैरियर रीफ) किसके समानान्तर स्थित है ?
(a) पूर्वी तट (b)पश्चिमी तट
(c)उत्तरी तट (d) दक्षिणी तट
Answer: (a)
68. निम्नलिखित में से किसको ‘ज्वालामुखी’ पर्वतमाला कहा जाता हैं ?
(a) परि-प्रशान्त कटिबन्ध
(b) हिन्द महाद्वीपीय कटिबन्ध
(c) हिन्द महासागर कटिबन्ध
(d) आन्ध्र महासागर कटिबन्ध
Answer: (d)
69. एस्कीमो कहाँ रहते हैं ?
(a) फिनलैण्ड तथा नार्वे
(b) नार्वे तथा साइबेरिया
(c) साइबेरिया तथा स्वीडेन
(d) कनाडा तथा अलास्का
Answer: (d)
70. पूर्वी तिमोर की राजधानी है-
(a)मदुरा (b)बांडुंग
(c)सुराबाया (d)दिली
Answer: (d)
71. करीबा बाँध किस नदी पर स्थित है?
(a)जाम्बजी (b)नाइजर
(c)बुईन (d)नील
Answer: (a)
72. सेल्वा होते हैं
(a)कनाडा के विस्तृत वन
(b)ब्राजील के विषुवतीय वर्षा वाले वन
(c)साइबेरिया के शंकुवृक्षी वन
(d) सदाबहार मानसून वन
Answer: (b)
73. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है-
(a) फुजियामा पर्वत (b) कोटापैक्सी पर्वत
(c) इत्ना पर्वत (d) किलिमंजारो पर्वत
Answer: (b)
74. सुंडा जलडमरुमध्य किनके बीच स्थित है?
(a)सुमात्रा और बोर्नियो(b)जावा तथा बोर्नियो
(c)जावा तथा सुमात्रा (d)सुलावेसी तथा जावा
Answer: (c)
75. उत्तर अमेरिका के तट से गुजरने वाली ठंडी महासागरीय धारा का नाम है?
(a) कुरोशियो धारा (b) गल्फ स्ट्रीम
(c) लेब्राडोर धारा (d) फाकलैंड धारा
Answer: (c)
76. सोल्टोरो कटक कहाँ स्थित है?
(a) स्कैंडीनेवियन उच्च भूमि में
(b) सियाचेन हिमनद में
(c) अलास्का में
(d) आल्प्स पर्वत में
Answer: (b)
77. निम्नोक्त में से कौन-सी विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?
(a) अमेजन (b) यांग सी क्यांग
(c) नील (d) मिसीसिपी-मिसौरी
Answer: (c)
78. विश्व में सबसे विशाल मरुभूमि कौन-सी है?
(a) सहारा मरुभूमि (b) थार मरुभूमि
(c) गोबी मरुभूमि (d) ग्रेट सेंडी मरुभूमि
Answer: (a)
79. विश्व की सर्वोत्तम कपास की किस्म को क्या कहते हैं ?
(a) सी-आईलैण्ड
(b) अपलैण्ड अमेरिकन
(c) मिस्त्री (इजिप्शिन
(d) छोटे रेशेवाली भारतीय (शॉर्ट स्टेपल इन्डियन)
Answer: (a)
80. निम्न उद्योगों में से किसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका का सूर्य-कटिबन्ध महत्वपूर्ण है?
(a) सूती वस्त्र
(b) शैल-रासायनिक (पेट्रो-रासायनिक)
(c) हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स
(d) खाद्य-प्रसंस्करण
Answer: (c)
81. निम्नोक्त उद्योगों में से किसके लिए डेट्रायट (संरा.अ.) प्रसिद्ध है ?
(a) लोहा और इस्पात
(b) स्वचालित वाहन (ऑटोमोबाइल)
(c) शैल-रासायनिक (पेट्रोकेमिकल)
(d) सूती वस्त्र
Answer: (b)
82. निम्नोक्त में से कौन-सी विश्व की सबसे बड़ी झील है ?
(a) लेक सुपीरियर (b) कैस्पियन सागर
(c) लेक बैकाल (d) लेक विक्टोरिया
Answer: (b)
83. ‘माउंट ब्लाँ’-निम्नलिखित में से किस पर्वत शृंखला की सबसे ऊँची चोटी है ?
(a) एटलस (b) रॉकीज
(c) एण्डीज (d) आल्प्स
Answer: (d)
84. ‘दुनिया की छत’ (रूफ ऑफ द वर्ल्ड) निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?
(a) माउण्ट एवरेस्ट (b) पामीर का पठार
(c) साइबेरिया का मैदान (d) हिंदूकुश पर्वत
Answer: (b)
85. माले किसकी राजधानी है ?
(a) मंगोलिया (b)मोनाको
(c) मालदीव (d)मॉरीशस
Answer: (c)
86. ‘रोम’ शहर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर बसा है ?
(a) डेन्यूब (b)टाइबर
(c) राइन (d)एल्बे
Answer: (b)
87. विश्व का प्रसिद्ध ‘सेरांगैती वन्यप्राणी अभयारण्य’ है
(a) केन्या में (b) तंजानिया में
(c) जाम्बिया में (d)युगांडा
Answer: (b)
88. लंदन ________ की राजधानी है।
(a) फिलीपींस (b) मालदीव
(c) स्पेन (d) यूनाइटेड किंगडम
Answer: (a)
89. विक्टोरिया प्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर है ?
(a) नाइजर (b)कांगो
(c) जाम्बेजी (d)अरिज
Answer: (c)
90. विश्व में सबसे बड़ा गरान वन में निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) अफ्रीकी वन (b)अल्पाइन वन
(c) सुन्दरवन (d)आस्टे्रलियाई वन
Answer: (c)
91. निम्नलिखित में से कौन-सा देश 8° उ. तथा 37° उ. आक्षांशों के बीच स्थित है ?
(a) बाग्ंलादेश (b)भारत
(c) चीन (d)पाकिस्तान
Answer: (b)
92. ‘मृत सागर’ (डेड सी) को मृत सागर इसलिए कहा जाता है क्योंकि
(a) इसका पानी खारा है
(b) इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है
(c) यह नौचालन के उपयुक्त नहीं है
(d) इसमें लहरें नहीं उठती है
Answer: (b)
93. फ्रांस में अंगूर कृषि के विशाल क्षेत्रों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) वाइन सेलर्स (b) ग्रेप फील्ड्स
(c) ग्रेप फार्म्स (d) वाइन-यार्ड्स
Answer: (d)
94. कंगारू, प्लेटीपस तथा कोआला भालू निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के वन्य-प्राणी हैं ?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b)दक्षिण अमेरिका
(c) यूरोप (d)अफ्रीका
Answer: (a)
95. हीरों का सबसे बड़ा व्यापार केन्द्र कहां हैं ?
(a) किंबरली (b) ऐंटवर्प
(c) पेरिस (d) डर्बन
Answer: (b)
96. पनामा नहर निम्नलिखित में से किन महासागरों को जोड़ती है?
(a) प्रशान्त महासागर तथा अन्धमहासागर
(b) अन्धमहासागर तथा आर्कटिक महासागर
(c) प्रशान्त महासागर तथा हिन्द महासागर
(d) अटार्कटिक महासागर तथा अन्धमहासागर
Answer: (a)
97. कनाडा की राजधानी क्या है?
(a) वेलिंगटन (b) केनबेरा
(c) ओस्लो (d) ओटावा
Answer: (d)
98. ट्रान्स-साइबेरियन रेलवे के टर्मिनल हैं–
(a) मॉस्को और व्लाडिवोस्टोक
(b) सेन्ट पीटर्सबर्ग और व्लाडिवोस्टोक
(c) मॉस्को और क्रास्नोयार्स्क
(d) सेन्ट पीटर्सबर्ग और क्रास्नोयार्स्क
Answer: (b)
99. निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा देश
(क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौन है?
(a) कनाडा (b) चीन
(c) अमेरिका (d) रूस
Answer: (d)
100. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है–
(a) आयवरी कोस्ट (b) ब्राजील
(c) भारत (d) मैक्सिको
Answer: (b)
101. संसार का सबसे अधिक आर्द्र महाद्वीप है :
(a) एशिया (b) यूरोप
(c) उत्तर अमेरिका (d) दक्षिण अमेरिका
Answer: (d)
102. चारागाह को ‘पम्पाज’ कहा जाता है
(a) अफ्रीका में
(b) दक्षिण अमेरिका में
(c) ब्रिटेन में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Answer: (b)
103. ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है :
(a) हवाई में (b) जापान में
(c) कोलंबिया में (d) न्यूजीलैंड में
Answer: (a)
104. मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है ?
(a) श्रीलंका (b) बांगलादेश
(c) भूटान (d) भारत
Answer: (b)
105. निम्नलिखित में से किसको ‘प्रशांत महासागर की पार-सड़क’ कहा जाता है?
(a) टोंगा (b) फिजी
(c) हवाई (d) एलिस
Answer: (b)
106. निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाक स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं?
(a) भारत एवं श्रीलंका
(b) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(c) पाकिस्तान एवं चीन
(d) ब्रिटेन एवं फ्रांस
Answer: (a)
107. न्यूजीलैण्ड के निवासियों को इस नाम से भी जाना जाता है :
(a) कीवीज (b) अरबी
(c)पूर्वदेशी (d) सैम्स
Answer: (a)
108. किसका मिलान सही नहीं किया गया है?
(a) लांगकॉय – रूस
(b) राइन – जर्मनी
(c) ग्लासगो – गे्रट ब्रिटेन
(d) पिट्सबर्ग – यू.एस.ए.
Answer: (a)
109. अबुधाबी _____ की राजधानी है।
(a) यूनाइटेड अरब अमीरात
(b) नीदरलैंड
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इटली
Answer: (a)
110. निम्नलिखित में से कौन-से देश में प्राकृतिक गैस भंडार सबसे ज्यादा हैं?
(a) रूस (b) सउदी अरब
(c) ईरान (d)कतर
Answer: (a)
111. विलवणीकृत समुद्र जल का संसार का सबसे बड़ा उत्पाद है
(a) कुवैत (b) ईरान
(c) सऊदी अरब (d) इराक
Answer: (c)
112. निम्न में से किसको ऑस्ट्रेलिया का ‘लॉफिंग जैक’ कहते हैं?
(a) प्लैटीपस (b) कूकाबारा
(c) कोआला (d) लायर पक्षी
Answer: (b)
113. बाड़ा (क्राल) शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) मसाई चरवाहे का घर
(b) मसाई चरवाहे का बाड़ से घिरा गाँव
(c) घास (किकुयु) की पशुशाला
(d) किरगिज का टेंट
Answer: (b)
114. पर्थ से लंदन का सबसे छोटा हवाई-मार्ग कौन-सा है?
(a) पर्थ-मुंबई-रोम-लंदन
(b) पर्थ-अंकारा-पेरिस-लंदन
(c) पर्थ-अदन-पेरिस-लंदन
(d) पर्थ-मोमबासा-रोम-लंदन
Answer: (b)
115. डाओचेंग येडिंग एयरपोर्ट कहां स्थित है?
(a) थाइलैंड (b) फिलीपीन्स
(c) चीन (d) तिब्बत
Answer: (d)
116. पर्थ से लंदन का सबसे छोटा हवाई-मार्ग कौन-सा है?
(a) पर्थ-मुंबई-रोम-लंदन
(b) पर्थ-अंकारा-पेरिस-लंदन
(c) पर्थ-अदन-पेरिस-लंदन
(d) पर्थ-मोम्बासा-रोम-लंदन
Answer: (b)
117. अमेरिका में शीत लहर की वर्तमान अवधि का कारण क्या है?
(a) ध्रुवीय ववंडर
(b) जैवविविधता और आवास
(c) जलवायु और ऊर्जा
(d) राजनीतिक प्रशासन
Answer: (a)
118. पनामा नहर का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
(a) 1869 ई॰ (b) 1980 ई॰
(c) 1905 ई॰ (d) 1914 ई॰
Answer: (d)
119. पृथ्वी पर सबसे अधिक तप्त (गर्म) स्थान कौन-सा है?
(a) डैथ वैली-कैलीफोर्निया
(b)अल-अजीजिया-लीबिया
(c) जकोबाबाद – पाकिस्तान
(d) अटाकामा – पेरू
Answer: (b)
120. अनेक प्रकार की शराब और शैम्पेन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है
(a) पूर्वी यूरोप (b) पश्चिमी यूरोप
(c) भूमध्यसागर (d) ग्लास लैंड
Answer: (c)
121. पृथ्वी की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है?
(a) ऐन्डीज पर्वत
(b) मध्य-अटलांटिक कटक
(c) पश्चिमी कॉर्डिलेरा
(d) हिमालय पर्वतमाला
Answer: (a)
122. उस चक्रवात को क्या नाम दिया गया था जिसके कारण बांग्लादेश उजड़ गया?
(a) शेरी (b) सिद्र
(c) वेंडी (d) एरिन
Answer: (b)
123. विश्व हीरा आपूर्ति में निम्नलिखित में से कौन-सा देश सर्वाधिक योगदान देता है?
(a) रूस (b) यू.एस.ए.
(c) जापान (d) दक्षिण अफ्रीका
Answer: (a)
124. निम्नलिखित देशों में से किस देश में कोई भी खनिज निक्षेप नहीं है?
(a)स्विट्जरलैंड (b)ऑस्ट्रिया
(c) नॉर्वे (d) श्रीलंका
Answer: (a)
125. सुण्डा टें्रच कहाँ है ?
(a) हिन्द महासागर (b) प्रशान्त महासागर
(c) अंध महासागर (d) मेक्सिको की खाड़ी
Answer: (a)
126. विश्व में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?
(a) यू.एस.ए. (b)जमैका
(c) चिली (d)ऑस्ट्रेलिया
Answer: (d)
127. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अजैव कारक है?
(a) बरुथी (b) नमी
(c) कीट (d) कृंतक (रोडेन्ट)
Answer: (b)
128. सिराक्को तूफान की सही दिशा का चयन कीजिए।
(a) सहारा से भूमध्य सागर
(b) यू. एस. ए. से उत्तर
(c) सहारा से पश्चिम
(d) एड्रिएटिक सागर से इटली
Answer: (a)
129. उत्तरी अमरीका के शीतोष्ण घासस्थल इस नाम से जाने जाते हैं –
(a) पैम्पस (b) कोयलपिच्छ (डाउन)
(c) स्टेप (d) प्रेअरी
Answer: (d)
130. अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है
(a) चाड (b) विक्टोरिया
(c) नैस्सार (d) टांगानयिका
Answer: (c)
131. विश्व की भूमि का कितना क्षेत्र उष्णकटिबंधीय वर्षाप्रचुर वन है ?
(a) 2प्रतिशत (b) 7प्रतिशत
(c) 10प्रतिशत (d) 15प्रतिशत
Answer: (b)
132. पनामा नहर स्वेज नहर से भिन्न है क्योंकि
(a) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है।
(b) इसका मार्ग छोटा है।
(c) इसका मार्ग व्यस्त है।
(d) इसका मार्ग कम व्यस्त है।
Answer: (a)
133. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?
(a) ग्रीनलैण्ड (b) मैडागास्कर
(c) न्यूजीलैण्ड (d) श्री लंका
Answer: (a)
134. विश्व में किस भोजन उत्पाद की बढ़ती हुई क्षुधा उष्णकटिबंधीय वनोन्मूलन का प्रमुख कारण है ?
(a) सुअर का मांस (b) शर्करा
(c) बकरे का मांस (d) गो-मांस
Answer: (d)
135. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?
(a) अरेबियन (b) कालाहारी
(c) सहारा (d) थार
Answer: (c)
136. ‘मसाई’ निम्नलिखित में से किसकी आदिम जनजाति है ?
(a) अंगोला (b) बोट्सवाना
(c) नाइजीरिया (d) तन्जानिया
Answer: (d)
137. सहारा अफ्रीका के किस हिस्से मेंर् िस्थत है ?
(a) पूर्वी (b) पश्चिमी
(c) उत्तरी (d) दक्षिणी
Answer: (c)
138. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन सा महाद्वीप पृथ्वी के उत्तरी-दक्षिणी और पूर्वी-पश्चिमी गोलार्ध में स्थित है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) अफ्रीका
(c) यूरोप (d) दक्षिण अमरीका
Answer: (b)
139. कौन-सा ‘शुगर बाउल ऑफ द वर्ल्ड’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) क्यूबा (b)भारत
(c)ब्राजील (d) यू.एस.ए
Answer: (c)
140. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई है लगभग :
(a) 885 मीटर (b) 8850 मीटर
(c) 88500 मीटर (d) 88.5 मीटर
Answer: (b)
141. पेरू की राजधानी है
(a) ला पाज (b) क्विटो
(c) लीमा (d) बोगोटा
Answer: (c)
142. सहारा रेगिस्तान किस महाद्वीप में अवस्थित है?
(a) एशिया (b) यूरोप
(c) अफ्रीका (d) ऑस्ट्रेलिया
Answer: (c)
143. पृथ्वी पर सबसे अधिक तप्त (गर्म) स्थान कौन-सा है?
(a) डैथ वैली-कैलीफोर्निया
(b) अल-अजीजिया-लीबिया
(c) जकोबाबाद – पाकिस्तान
(d) अटाकामा – पेरू
Answer: (b)
144. चेरनोबिल परमाणु संयंत्र जो अब बंद है, कहाँ है?
(a) रूस (b) यूक्रेन
(c) बेलारूस (d) जॉर्जिया
Answer: (b)
145. नहरों का देश किसे कहते हैं ?
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) जापान (d) म्यांमार
Answer: (b)
146. निम्नलिखित देशों में से किस देश में कोई भी खनिज निक्षेप नहीं है?
(a)स्विट्जरलैंड (b)ऑस्ट्रिया
(c) नॉर्वे (d) श्रीलंका
Answer: (a)
147. ज़ायर का पुराना नाम था
(a) बेनिन (b) लाइबेरिया
(c) कॉन्गो (d) सिएरा लिओन
Answer: (c)
148. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं?
(a) हेविआ वृक्ष – ब्राजील
(b) सुमात्रा तूफान – मलेशिया
(c) काजन नदी – बोरनिओ
(d) डेक्के टोबा मत्स्य – ब्राजील
Answer: (d)
149. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा खनन पत्तन है ?
(a) न्हावाशेवा (b) हैमिल्टन
(c) हेडलैंड (d) पार्डन
Answer: (c)
150. विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(a) गंगा (b) नील
(c) ब्रह्मपुत्र (d) अमेजन
Answer: (b)
151. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है ?
(a) वाआल (b) लिम्पोपो
(c) नाइज़र (d) जाम्बेजी
Answer: (b)
152. निम्नलिखित नगरों में से मरुस्थल देश माली की राजधानी कौन सी है ?
(a) डैमसकस (b) बमाको
(c) आड्रा (d) अंकारा
Answer: (b)
153. भू-मध्यरेखा निम्नलिखित किस देश से होकर नहीं गुजरती ?
(a) केन्या (b) मेक्सिको
(c) इन्डोनेशिया (d) ब्राज़ील
Answer: (b)
154. एशिया की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?
(a) इन्डस नदी (b) यांगटीसी नदी
(c) ह्वांग हो नदी (d) गंगा नदी
Answer: (b)
155. निम्नलिखित में से कौन सा देश चाय का निर्यातक नहीं है ?
(a) यूनाइटेड किंगडम (b) श्री लंका
(c) भारत (d) केन्या
Answer: (a)
156. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मुख्य ताम्बा उत्पादक देश है ?
(a) श्रीलंका (b) इंडोनेशिया
(c) चिली (d) रूस
Answer: (d)
157. निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर का लाईट हाउस कहते हैं?
(a) पश्चिमी द्वीप समूह का माउंट पीली
(b) इटली का विसूवियस
(c) सिसली का स्ट्राम्बोली
(d) मेक्सिको का पेराक्युटिन
Answer: (c)
158. विश्व में सबसे लंबी महाद्वीपीय रेलवे कौन सी है?
(a) ट्रांस अटलांटिक रेलवे
(b) ट्रांस साइबेरियन रेलवे
(c) कनाडियन पैसेफिक रेलवे
(d) कनाडियन नेशनल रेलवे
Answer: (b)
159. यू.के. में बर्मिंघम किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह एवं इस्पात उद्योग
(b) चीनी उद्योग
(c) कागज उद्योग
(d) एल्युमिनियम उद्योग
Answer: (a)
160. सऊदी अरब की मुद्रा क्या है?
(a) दीनार (b) रियाल
(c) पाउंड (d) लीरा
Answer: (b)
161. माले _________ की राजधानी है।
(a) अल्जीरिया (b) मालदिव
(c) केन्या (d) मॉरीशस
Answer: (b)
162. विश्व कोयला भंडार का प्राय: 50% किसके पास है?
(a) अमेरिका, रूस और चीन
(b) चीन, भारत और रूस
(c) भारत, रूस और अमेरिका
(d) चीन, भारत और अमेरिका
Answer: (a)
163. किमोनो किस एशियाई देश की परिधान शैली है?
(a) जापान (b) कोरिया
(c) लाओस (d) चीन
Answer: (a)
164. विश्व वन्य जीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था?
(a) 1965 (b) 1969
(c) 1992 (d) 1961
Answer: (d)
165. निम्नलिखित में से कौन -सी जातियाँ पशु – चारण का कार्य करती हैं ?
(a) बोरो (b) मसाई
(c) पिग्मीज (d) एस्किमो
Answer: (c)
166. रैंड किस देश की मुद्रा है?
(a) नामीबिया (b) ईरान
(c) रोमानिया (d) नॉर्वे
Answer: (a)
167. क्यूबा किसका सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) जौ (b) चीनी
(c) गेहूँ (d) चावल
Answer: (*)
168. कर्क रेखा और मकर रेखा दोनों कहाँ से गुजरती हैं?
(a) अफ्रीका (b) दक्षिणी अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) एशिया
Answer: (a)
169. विश्व के किस देश में चाय की सबसे अधिक पैदावार होती है?
(a) श्रीलंका (b) चीन
(c) भारत (d) ब्राजील
Answer: (b)
170. 49° N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है?
(a) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम
(b) मिस्र और सूडान
(c) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया
(d) अमेरिका और कनाडा
Answer: (d)
171. फिलाडेल्फिया किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) पोत बनाने के लिए (b) रेशमी वस्त्र
(c) इंजन (d) डेरी-उद्योग
Answer: (c)
172. अभी तक ज्ञात विश्व का सबसे बड़ा तेल रिजर्व कहाँ है?
(a) वेनेजुएला (b) सऊदी अरब
(c) ईरान (d) इराक
Answer: (a)
173. एन्टार्कटिका में निम्नलिखित में से कौन-सा एकमात्र ज्वालामुखी शिखर है?
(a) माउन्ट ब्लैंक (b) माउन्ट एरिबस
(c) माउन्ट एल्ब्रस (d) माउन्ट कुक
Answer: (b)
174. जापान में ‘होन्शु’ नामक द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोयला (b) लौह अयस्क
(c) तेल (d) हीरे
Answer: (b)
175. “द ग्रेट थ्रस्ट” वाक्यांश के नाम पर निम्न में से किस मरुस्थल का नाम रखा गया ?
(a) नामीब मरुस्थल (b) मोजेव मरुस्थल
(c) कालाहारी मरुस्थल (d) सहारा मरुस्थल
Answer: (c)
176. निम्नलिखित में से किसे ‘लैंड ऑफ वन थाउजैंड लेक्स’ कहा जाता है?
(a) स्वीडन
(b) ग्रीनलैंड
(c) यू.एस.ए. (संयुक्त राज्य अमेरिका)
(d) फिनलैंड
Answer: (d)
177. विश्व के महासागरों में किस महासागर का सर्वाधिक चौड़ा महाद्वीपीय शेल्फ है?
(a) अंटार्कटिका महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) अटलांटिक महासागर
Answer: (b)
178. निम्न में से कौन सा विश्व का सबसे ऊँचा रोडपास है जहाँ पर मोटर वाहनों द्वारा पहुँचा जा सकता है ?
(a) मर्सिमिक ला (b) सेमो ला
(c) खरडुंग ला (d) डूंगरी ला
Answer: (b)
179. सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सही उत्तर चिह्नांकित कीजिए। सूची I सूची II
(जल-वायु टाइप) (स्थान)
a. टैगा 1. जैकोबाबाद
b. मॉनसून 2. भारत
c. अल्पाइन 3. वर्खोयांस्क
d. रेगिस्तान 4. ला पाज़
(a) a = 3, b = 2, c = 4, d = 1
(b) a = 4, b = 2, c = 1, d = 3
(c) a = 2, b = 4, c = 3, d = 1
(d) a = 3, b = 4, c = 1, d = 2
Answer: (a)
180. मछली पकड़ने के आधार पर देशों की अवरोही क्रम में सही शृंखला बताइए।
(a) चीन, जापान, पेरू (b) जापान, चीन, पेरू
(c) चीन, पेरू, जापान (d) पेरू, चीन, जापान
Answer: (a)
181. भारतीय महासागर में सबसे छोटा द्वीप देश कौन-सा है?
(a) मालदीव (b) श्रीलंका
(c) मॉरीशस (d) मेडागास्कर
Answer: (a)
182. निम्न में से कौन-सी समुद्र संधि अफ्रीका से एशिया को अलग करती है?
(a) मलक्का (b) होरमुज
(c) बाब-अल-मंदेब (d) बोस्फोरुस
Answer: (c)
183. भू-तापीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कहाँ होता है?
(a) आइसलैंड (b) न्यूजीलैंड
(c) रूस (d)जापान
Answer: (a)
184. इनमें से कौन-से मरुस्थल में सबसे बड़ा स्वर्ण भण्डारित है?
(a) किजिल कुम मरुस्थल
(b) गोबी मरुस्थल
(c) मजोव मरुस्थल
(d) तनामी मरुस्थल
Answer: (c)
185. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप-समूह कौन-सा है ?
(a) ग्रीनलैंड (b) आइसलैंड
(c) न्यू गिनिया (d) मैडागास्कर
Answer: (a)
186. थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहाँ है?
(a) चीन (b) यू.एस.ए.
(c) भारत (d) फ्रांस
Answer: (c)
187. सर्वाधिक ऊँचाई वाला हवाई अड्डा _____ में है।
(a) तिब्बत (b) नेपाल
(c) भारत (d) चीन
Answer: (a)
188. एस्बेटॉस निम्नलिखित में से किस देश में सबसे अधिक पाया जाता है?
(a) ऑस्टे्रलिया (b) कनाडा
(c) अफ्रीका (d) रूस
Answer: (d)
189. पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान कौन-से देश में है?
(a) केन्या (b) चिली
(c) कांगो (d) लीबिया
Answer: (b)
190. ऑस्टे्रलिया में ग्रीष्मकालीन वर्षा सामान्यत: _______ की ओर कम होती जाती है।
(a) पूर्व से पश्चिम (b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण (d) दक्षिण से उत्तर
Answer: (c)
191. निम्नलिखित में से ‘एड्रियाटिक की रानी’ किसे कहते हैं?
(a) वेनिस (b) रोम
(c) फ्लैंडर्स (d) लिस्बन
Answer: (a)
192. कोकोआ के उत्पादन में कौन-सा देश सबसे आगे है?
(a) घाना (b) ब्राजील
(c) आइवरी कोस्ट (d) नाइजीरिया
Answer: (c)
193. निम्नलिखित में कौन-सा देश स्थल रुद्ध देश है?
(a) भारत (b) रूस
(c) चीन (d) ऑस्ट्रिया
Answer: (d)
194. जापान को ‘लैंड ऑफ द राईजिंग सन’ क्यों कहा जाता है?
(a) सूर्यास्त होते ही सूर्योदय हो जाता है
(b) जापान में दिन भर सूर्य आकाश में पूर्व दिशा में ही रहता है
(c) चूँकि जापान विश्व में ऐसा देश है जो पूर्व में सबसे अंतिम छोर पर है, अत: वहाँ सूर्योदय सबसे पहले होता है
(d) सूर्य की किरणें समुद्र के जल से अपव£तत होकर जापान में सूर्योदय को अत्यधिक सुंदर बना देती हैं
Answer: (c)
195. स्वेज़ नहर किसको मिलती है?
(a) लाल सागर एवं अरब सागर
(b) लाल सागर एवं भूमध्य सागर
(c) अरब सागर एवं भूमध्य सागर
(d) उत्तरी सागर एवं बाल्टिक सागर
Answer: (b)
196. निम्नलिखित में से कौन-सा ईराकी शहर टिगरीश नदी के किनारे पर बसा हुआ है?
(a) बगदाद (b) मौसूल
(c) किरकुक (d) बसरा
Answer: (a)
197. ‘‘लैंड ऑफ द गोल्डन पगोडा’’ किसे कहते हैं?
(a) म्यांमार (b) चीन
(c) जापान (d) उत्तरी कोरिया
Answer: (a)
198. मध्य रात्रि के सूर्य की भूमि के नाम से जाना जाने वाला देश कौन-सा है?
(a) स्वीडन (b) नॉर्वे
(c) जर्मनी (d) फिनलैंड
Answer: (b)
199. निम्नलिखित में से किसे ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ कहा जाता है?
(a) नॉर्वे (b) स्वीडन
(c) डेनमार्क (d) फ्रांस
Answer: (a)
200. जिब्राल्टर जलडमरूमध्य किन को जोड़ता है?
(a) लाल सागर – भूमध्य सागर
(b) लाल सागर – अरब सागर
(c) एटलाण्टिक महासागर – भूमध्य सागर
(d) भूमध्य सागर- काला सागर
Answer: (c)
201. भारत निम्न में से किस देश में चाबहार बंदरगाह बना रहा है?
(a) इराक (b) ओमान
(c) ईरान (d) अफगानिस्तान
Answer: (c)
202. स्वेज नहर किस देश में स्थित है?
(a) सूडान (b) सऊदी अरेबिया
(c) इजिप्ट (d) जोर्डन
Answer: (c)
203. विश्व की सबसे लम्बी और सबसे गहरी रेल सुरंग गोथार्ड बेस सुरंग किस देश में स्थित है?
(a) बेल्जियम (b) ऑस्ट्रिया
(c) स्विट्जरलैंड (d) स्वीडन
Answer: (c)
204. इंडोनेशिया के उस विनाशकारी ज्वालामुखी का क्या नाम है जिसमें मई 2016 में फिर से विस्फोट हुआ?
(a) माउंट सिंगाबुंग (b) माउंट मेरापी
(c) माउंट रिंजनी (d) माउंट एगंग
Answer: (a)
205. केप कैमोरिन किस देश में स्थित है ?
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) दक्षिण अफ्रीका (d) दक्षिण अमेरिका
Answer: (a)
206. एशिया के सबसे बडे़ मरुस्थल का नाम बताइए।
(a) थार (b) गोबी
(c) टकला मकान (d) काराकुम
Answer: (b)
207. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है?
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) दक्षिण अफ्रीका
Answer: (c)
208. निम्नलिखित में से किस देश में कालाहारी मरुस्थल स्थित है?
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) बोत्सवाना (d) केन्या
Answer: (c)
209. बैरन द्वीप निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) इटली (b)ऑस्टे्रलिया
(c) भारत (d)पाकिस्तान
Answer: (c)
210. दक्षिणी अफ्रीका के घास के मैदानों का नाम क्या है?
(a) सवाना (b) पंपास
(c) वेल्ड्स (d) प्रेयरीज
Answer: (c)
211. मसाई निम्न में से किस देश की जनजाति है?
(a) केन्या (b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) भारत
Answer: (a)
212. निम्नलिखित में से कौन सा देश भूमि बंद देश है?
(a) भारत (b)मलेशिया
(c) स्विट्जरलैंड (d)पाकिस्तान
Answer: (c)
213. 49वीं समानांतर रेखा किन दो देशों के मध्य की सीमा रेखा है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा
(b) उत्तरी तथा दक्षिणी वियतनाम
(c) जर्मनी तथा फ्रांस
(d) ब्राजील तथा चिली
Answer: (a)
214. निम्नलिखित में से किस देश में से अमेजन नदी बहती है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) ब्राजील
(d) कनाडा
Answer: (c)
215. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी म्यांमार की सबसे लंबी नदी है?
(a) इरावदी नदी (b) चिन्दविन
(c) सित्तौंग (d) थानल्विन
Answer: (a)
216. ______ समष्टि के व्यष्टियों की वह संख्या है जो दी गयी समयावधि के दौरान आवास छोड़कर कहीं और चले गए हैं।
(a) जन्मदर (b) मृत्युदर
(c) आप्रवासन (d) उत्प्रवासन
Answer: (d)
217. निम्नलिखित में कौन सा एक देश प्राकृतिक गैस का एक प्रमुख उत्पादक नहीं है?
(a) दक्षिण अफ्रीका (b) नॉर्वे
(c) यूनाइटेड किंगडम(d) रूस
Answer: (a)
218. भारत और पाकिस्तान के बीच कच्छ के रण सीमा रेखा को ______ के रूप में भी जाना जाता है।
(a) 13वीं समानांतर (b) 17वीं समानांतर
(c) 24वीं समानांतर (d) 34वीं समानांतर
Answer: (c)
219. ‘रेड इंडियंस’ निम्नलिखित में से किस देश के मूल निवासी हैं?
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) उत्तरी अमेरिका (d) पश्चिम अफ्रीका
Answer: (c)
220. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(a) अमेजन (b) गंगा
(c) ब्रह्मपुत्र (d) नील
Answer: (d)
221. दश्त-ए-काविर मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) ईरान (b) सऊदी अरब
(c) इराक (d) सूडान
Answer: (a)
222. विश्व का सबसे बड़ा आवासीय नदी द्वीप कौन सा है?
(a) माजुली (b) दोआब
(c) उमानंद (d) माजुली
Answer: (a)
223. निम्नलिखित में से कौन सा ‘मोती द्वीप’ के नाम से जाना जाता है?
(a) जापान (b) मालदीव
(c) इजराइल (d) बहरीन
Answer: (d)
224. ब्लू नील नदी निम्नलिखित में से किस झील से निकलती है?
(a) विक्टोरिया झील (b) ताना झील
(c) एडवर्ड झील (d) अल्बर्ट झील
Answer: (b)
225. सक्रिय स्टै्रटो ज्वालामुखी पर्वत सेंट हेलेन्स निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) जापान (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चिली (d) इटली
Answer: (b)
226. ‘‘ओडर-नीस लाइन’’ किस देश के बीच की सीमा है?
(a) इज़राइल और फिलिस्तीन
(b) जर्मनी और पोलैंड
(c) चीन और वियतनाम
(d) मैक्सिको और यूएसए
Answer: (b)
227. दक्षिण अमेरिका के मध्य-अक्षांशीय घास के मैदान का क्या नाम है?
(a) प्रेयरी (b) पम्पास
(c) वेल्ड (d) स्टेपीज
Answer: (b)
228. मेसेटा पठार किस देश में अवस्थित है?
(a) तुर्की (b) इथियोपिया
(c) स्पेन (d) ईरान
Answer: (c)
229. निम्नलिखित में से किस देश के पास यूरेनियम का विश्व का सबसे बड़ा भंडार है?
(a) रूस (b) कजाकस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) जॉर्डन
Answer: (c)
230. निम्नलिखित में से किस देश से होकर मकर रेखा गुजरती है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) ब्राजील
(c) चिली (d) सभी विकल्प सही हैं
Answer: (d)
231. निम्नलिखित में किस देश के साथ चीन की सीमा रेखा सबसे लंबी है?
(a) रूस (b) भारत
(c) म्यान्मार (d) मंगोलिया
Answer: (d)
232. एशिया की सबसे बड़ी नदी _______ है।
(a) यांग्त्जी (b) येनिसी
(c) सिन्धु (d) मेकांग
Ans: (a)