अध्याय 3. मध्यकालीन भारत – गुलाम वंश इल्तुतमिश एवं उसके उत्तराधिकारी L2

65. निम्नलिखित में से कौन शासक “पृथ्वीराज चौहान” के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) पृथ्वीराज प्रथम (b) पृथ्वीराज द्वितीय
(c) पृथ्वीराज तृतीय (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


66. दिल्ली को राजधानी बनाने वाला सुल्तान कौन था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) बलबन
(c) गियासुद्दीन तुगलक (d) इल्तुतमिश
Answer: (d)


67. सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी?
(a) आराम शाह (b) बलबन
(c) इल्तुतमिश (d) कुतुब-उद्-दीन-ऐबक
Answer: (c)


68. दिल्ली का वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने नियमित सिक्के जारी किये तथा दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित किया?
(a) नासिरुद्दीन महमूद (b) इल्तुतमिश
(c) आराम शाह (d) बलबन
Answer: (b)


69. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश
(c) रजिया (d) मुइज्जुदीन गोरी
Answer: (b)


70. निम्नलिखित में से कौन सी इल्तुतमिश के राज्यकाल में सल्तनत की राजधानी थी?
(a) आगरा (b) लाहौर (c) बदायूँ (d) दिल्ली
Answer: (d)


71. सल्तनतकाल के दो प्रमुख सिक्को‚ टंका और जीतल का प्रचलन किसने किया था?
(a) मोहम्मद तुगलक (b) सुल्तान इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer: (b)


72. 175 ग्रेन का सिक्का किसने चलवाया−
(a) ऐबक (b) इल्तुतमिश (c) अकबर (d) बाबर
Answer: (b)


73. उत्तर-भारत में चाँदी का सिक्का ‘टंका’ जारी करने वाला कौन मध्यकालीन शासक था?
(a) इल्तुतमिश (b) रजिया
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) मोहम्मद तुगलक
Answer: (a)


74. निम्न में से किसने ‘टंका’ (tanka) नामक चाँदी का सिक्का चलाया था?
(a) अलाउद्दीन खिल्जी (b) कुतुब उद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश (d) बलबन
Answer: (c)


75. 175 ग्रेन के चाँदी के टंका चलाने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था?
(a) इल्तुमिश (b) रुकुनउद्दीन फीरोज
(c) नासिरुद्दीन मुहम्मद (d) बलबन
Answer: (a)


76. ‘टंको’ पर टकसाल का नाम अंकित करने की प्रथा का प्रारम्भ किसने किया?
(a) मुइज्जुद्दीन ने (b) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(c) इल्तुतमिश ने (d) रजिया ने
Answer: (c)


77. चंगे़ज खाँ के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण किया था—
(a) बलबन के शासनकाल में
(b) फिरोज तुगलक के शासनकाल में
(c) इल्तुतमिश के शासनकाल में
(d) मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में
Answer: (c)


78. मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खाँ भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था─
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) इल्तुतमिश (c) बलबन (d) ऐबक
Answer: (b)


79. दिल्ली का कौन सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खाँ का समकालीन था?
(a) इल्तुतमिश (b) रजिया (c) बलबन (d) अलाउद्दीन खलजी
Answer: (a)


80. चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोलों ने भारत में किसके समय में आक्रमण किया था?
(a) बल्बन (b) फिरोज तुगलक
(c) इल्तुत्मिश (d) बाबर
(e) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer: (c)


81. निजामुद्दीन जुनेदी वजीर था−
(a) मुइजुद्दीन गोरी का (b) कुत्बुद्दीन ऐबक का
(c) इल्तुतमिश का (d) बलबन का
Answer: (c)


82. ‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था?
(a) मो. गौरी (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) बलबन (d) इल्तुतमिश
Answer: (d)


83. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने “इक्ता व्यवस्था” प्रारम्भ की थी?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खलजी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


84. निम्नलिखित में से किस शासक ने भारत में सर्वप्रथम ‘इक्ता’ प्रारंभ किया था?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खलजी (d) रजिया
Answer: (a)


85. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सिक्कों पर ‘उमदत्-
उल निस्वाँ’ का विरुद धारण किया था?
(a) बलवन (b) रजिया
(c) फिरोज तुगलक (d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer: (b)


86. रजिया सुल्तान किस वर्ष शासक बनी?
(a) सन् 1236 ई. में (b) सन् 1240 ई. में
(c) सन् 1266 ई. में (d) सन् 1210 ई. में
Answer: (a)


87. निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
(a) रजिया सुल्तान (b) चाँदबीबी (c) दुर्गावती (d) नूरजहाँ
Answer: (a)


88. ऱिजया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?
(a) अफगानों का (b) मंगोलों का
(c) तुर्कों का (d) अरबों का
Answer: (c)


89. निम्नलिखित में से किसने तुर्कान-ए-चिहलगानी का गठन किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश (c) बलबन (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)


90. निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन एक इल्तुतमिश की संतान नहीं था‚ किन्तु उसके वंश का अंतिम उत्तराधिकारी था?
(a) रुक्नुद्दीन फिरोज (b) रजिया
(c) मुईज्जुद्दीन बहराम शाह (d) नासिरुद्दीन महमूद
Answer: (d)


91. ‘‘भारत अरब नहीं है‚ इसे दारुल इस्लाम में परिवर्तित करना व्यावहारिक रूप से सम्भव नहीं है।’’ यह कथन किससे जुड़ा है?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) मोहम्मद तुगलक
Answer: (a)


92. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ईरान की राजतंत्रीय परम्पराओं को ग्रहण किया तथा उन्हें भारतीय वातावरण में समन्वित किया?
(a) इल्तुतमिश (b) रुकनुद्दीन फिरोज
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) गियासुद्दीन तुगलक
Answer: (a)


93. सल्तनत काल में ‘रावत-ए-अर्ज’ की पदवी दी गई-
(a) आदिल खॉ को (b) इमादुलमुल्क को
(c) शेर खाँ को (d) मलिक फखरुद्दीन को
Answer: (b)


94. प्रथम सुल्तान जिसने दोआब की आर्थिक क्षमता समझी‚ कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश
(c) रुव्नâुद्दीन फिरोजशाह (d) बलबन
Answer: (b)


95. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने इल्तुतमिश को भारत में मुस्लिम राज्य का वास्तविक संस्थापक माना है?
(a) आर. पी. त्रिपाठी (b) के.ए. निजामी
(c) मोहम्मद अजीज मुहम्मद (d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer: (a)


96. प्रथम इल्बारी शासक कौन था?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक (d) गियासुद्दीन तुगलक
Answer: (a)


97. निम्न में से किस सुल्तान ने खलीफा से खिलअत प्राप्त किया?
(a) सुल्तान कुतुबुद्दीन (b) सुल्तान इल्तुतमिश
(c) सुल्तान रजिया (d) सुल्तान ग्यासुद्दीन बलबन
Answer: (b)


98. दिल्ली सल्तनत का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश
(c) मोहम्मद गोरी (d) बलबन
Answer: (b)


99. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था?
(a) ऐवाज (b) नासिरूद्दीन महमूद
(c) अलीमर्दान (d) मलिक-जानी
Answer: (d)


100. सुल्तान इल्तुतमिश के शासनकाल में न्याय चाहने वाले व्यक्ति को पहनना पड़ता था-
(a) काला वस्त्र (b) लाल वश्र
(c) श्वेत वस्त्र (d) हरा वस्त्र
Answer: (b)


101. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं‚ एक को
कथन (A) और दूसरे को
कारण (R) कहा गया है:
कथन (A): बलबन ने दिवंगत खली़फा की स्मृति में सिक्के टंकित कराये।
कारण (R): बगदाद खिला़फत का अन्त मुस्लिम सत्ता की महानतम क्षति थी। उपर्युक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं तथा (a) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (a) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (a) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (a) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Answer: (b)


102. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं‚ एक को
कथन (A) एवं दूसरे
कारण (R) चिन्हित किया गया हैकथन
(A): बलबन ने राजस्व सिद्धान्त परिभाषित किया था।
कारण (R): वह ताज की प्रतिष्ठा में वृद्धि करना चाहता था। उपरोक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है?
(a) A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
(b) A एवं R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही हैं किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)


103. निम्नांकित वक्तव्यों का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर-चुनिएकथन-
A: बलबन ने विस्तार की नीति नहीं अपनाई। कारण- R: बरनी निरन्तर हो रहे मंगोल आक्रमणों के भय का उल्लेख करता है। कूट:
(a) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है।
(b) A और R दोनों सही है किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)


104. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं‚ एक को
कथन (A) और दूसरे को
कारण (R) कहा गया है –
कथन (A): बलबन ने अपने शासन को शक्तिशाली बनाया और सारी सत्ता अपने हाथ में केंद्रित कर ली।
कारण (R): वह उत्तर-पश्चिम सीमा को मंगोल आक्रमण से सुरक्षित करना चाहता था। B
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की समुचित व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (A) की समुचित व्याख्या
(R) नहीं है।
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Answer: (b)


105. दिल्ली का प्रथम सुल्तान जिसने दरबार में गैर-इस्लामी प्रथाओं का प्रचलन किया‚ कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश
(c) नासिरुद्दीन महमूद (d) बलबन
Answer: (d)


106. निम्नलिखित में से किसने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार नौरोज को आरंभ करवाया?
(a) बलबन (b) इल्तुतमिश
(c) फिरोज तुगलक (d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer: (a)


107. सुल्तान बलबन ने अपने दरबार का गठन किया-
(a) अरबी पद्धति पर
(b) फारसी पद्धति पर
(c) तुर्की पद्धति पर
(d) भारतीय पद्धति पर
Answer: (b)


108. ईरानी पद्धति “सजदा” की शुरुआत की –
(a) बलबन (b) रजिया
(c) इल्तुतमिश (d) मुहम्मद तुगलक
Answer: (a)


109. दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने ‘‘रक्त और लौह’’ की नीति अपनायी थी?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) जलालुद्दीन फिरोज खलजी
(d) फिरोजशाह तुगलक
Answer: (b)


110. अपनी शक्ति को संगठित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की –
(a) तूती-ए-हिन्द (b) कैसर-ए-हिन्द
(c) जिल्ले-इलाही (d) दीने-इलाही
Answer: (c)


111. बलबन अपने को किसका वंशज मानता था?
(a) चंगेज खां का
(b) महमूद गजनवी का
(c) अब्बासी खलीफा का
(d) अफरासियाब का
Answer: (d)


112. किस सुल्तान ने स्वयं को ‘नाइब-इ-खुदाई’ कहा?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खलजी
(d) गियासुद्दीन तुगलक
Answer: (b)


113. दिल्ली सल्तनत के शासकों में किसका राजत्व का सिद्धान्त प्रतिष्ठा‚ शक्ति और न्याय पर आधारित था?
(a) रजिया (b) इल्तुतमिश (c) बलबन (d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer: (c)


114. बलबन के द्वारा विजय के स्थान पर सुदृढ़ीकरण की नीति अपनाने के लिये‚ निम्नलिखित में से कौन एक कारण नहीं था?
(a) विदेशी आक्रमण का भय
(b) आन्तरिक विद्रोह
(c) भारतीय शासकों की तुर्की शासन को उखाड़ फेंकने की इच्छा
(d) उसका कमजोर स्वभाव
Answer: (d)


115. किस सल्तनत शासक ने सीमा विस्तार की नीति नहीं अपनाई?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) गयासुद्दीन तुगलक (d) फिरोज शाह तुगलक
Answer: (b)


116. निम्न में से किस सुल्तान ने तुर्कान-ए-चिहिलगानी का दमन किया?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) मोहम्मद तुगलक
Answer: (b)


117. बलबन की सार्वभौमिकता तथा राजकीय नीति को जानने के लिए मूल स्त्रोत है-
(a) बरनी (b) इसामी
(c) इब्नबतूता (d) मिनहाज-उस-सिराज
Answer: (a)


118. निम्नलिखित में से बलबन के काल में विद्रोह करने वाला‚ बंगाल का गवर्नर कौन था?
(a) तुगरिल खाँ (b) अली मर्दान खाँ
(c) बुगरा खाँ (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


119. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?
(a) बलबन (b) कैकुबाद
(c) जलालुद्दीन खिल़जी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


120. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बलबन के संबंध में सही नहीं है?
(a) उसने नियाबत-ए-खुदाई के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(b) उसने इक्तादारी व्यवस्था का प्रारंभ किया
(c) उसने तुर्कान-ए-चहलगानी का प्रभाव समाप्त किया
(d) उसने बंगाल के विद्रोह का दमन किया
Answer: (b)


121. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम- बलबन था?
(a) जलालुद्दीन (b) इल्तुतमिश
(c) गयासुद्दीन (d) कुतुबुद्दीन
Answer: (c)


122. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने पूरा एक वर्ष मेवों के दमन और दिल्ली के निकटवर्ती जंगल कटवाने में समर्पित कर दिया?
(a) इल्तुतमिश (b) नासिरूद्दीन महमूद (c) बलबन (d) जलालुद्दीन खिलजी
Answer: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *