अध्याय 3. भौतिक भूगोल – विश्व के देश‚ राजधानी एवं सीमाएँ L2

2329. पृथ्वी के कुल भूमिक्षेत्र की अपनी-अपनी प्रतिशतता के अवरोही क्रम में नीचे दिए गए महाद्वीपों का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) उत्तरी अमरीका – अफ्रीका – दक्षिणी अमरीका – यूरोप
(b) अफ्रीका – उत्तरी अमरीका – दक्षिणी अमरीका – यूरोप
(c) उत्तरी अमरीका – अफ्रीका – यूरोप – दक्षिणी अमरीका
(d) अफ्रीका – उत्तरी अमरीका – यूरोप – दक्षिणी अमरीका
Answer: (b)


2330. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. दक्षिणी गोलार्द्ध की तुलना में उत्तरी गोलार्द्ध का भू-पृष्ठ जल तापमान ज्यादा होता है।
2.
समताप रेखाएँ दक्षिणी गोलार्द्ध में नियमित नहीं है और अक्षांश का अनुसरण नहीं करती हैं‚ लेकिन उत्तरी गोलार्द्ध में ये (समताप रेखाएँ) नियमित हैं और अक्षांश का अनुसरण करती हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)


2331. निम्नलिखित में से कौनसा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊँचाई वाला है?
(a) दक्षिणी ध्रुव (अण्टार्कटिका)
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) एशिया
(d) दक्षिण अमेरिका
Answer: (a)


2332. उन महाद्वीपों का नाम बताइये जो एक दूसरे का दर्पण प्रतिबिम्ब बनाते हैं −
(a) उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका
(b) एशिया और अफ्रीका
(c) अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका
(d) यूरोप और एशिया
Answer: (c)


2333. नीचे दिए गए कूट से अधोलिखित महाद्वीपों को क्षेत्रफल के अनुसार सही अवरोही क्रम में चुनिए −
1. यूरोप 2. ऑस्ट्रेलिया
3.
अफ्रीका 4. दक्षिणी अमेरिका कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 1, 3, 2
(c) 2, 1, 4, 3 (d) 3, 4, 1, 2
Answer: (d)


2334. संयुक्त राष्ट्र आवास वैश्विक मानव बस्ती रिपोर्ट (यू एनहैबिटाट्स ग्लोबल रिपोर्ट ऑन ह्यूमन सेटलमेंट) 2009 के अनुसार विगत तीन दशकों में निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र में शहरीकरण की सबसे तीव्र वृद्धि दर रही है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) लैटिन अमेरिका तथा कैरिबियन
(d) उत्तरी अमेरिका
Answer: (a)


2335. विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं –
(a) आस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका
(b) अंटार्कटिका और यूरोप
(c) आस्ट्रेलिया और यूरोप
(d) आस्ट्रेलिया और दक्षिण अमरीका
Answer: (c)


2336. निम्न में सबसे छोटा महाद्वीप कौन है−
(a) अंटार्कटिका (b) एशिया
(c) यूरोप (d) ऑस्ट्रेलिया
Answer: (d)


2337. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें देशों की संख्या अधिकतम है?
(a) अफ्रीका (b) यूरोप
(c) एशिया (d) दक्षिणी अमेरिका
Answer: (a)


2338. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा है?
(a) यूरोप (b) अफ्रीका
(c) उत्तरी अमेरिका (d) दक्षिणी अमेरिका
Answer: (b)


2339. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें कोई स्थल-रुद्ध राज्य नहीं है?
(a) अफ्रीका (b) एशिया
(c) यूरोप (d) उत्तरी अमेरिका
Answer: (d)


2340. निम्नलिखित में से किस एक महाद्वीप में उसके सम्पूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) एशिया (b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका (d) दक्षिणी अमेरिका
Answer: (b)


2341. मैक्सिको देश स्थित है –
(a) दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में
(b) उत्तर अमेरिका महाद्वीप में
(c) अफ्रीका महाद्वीप में
(d) यूरोप महाद्वीप में
Answer: (b)


2342. निम्नांकित महाद्वीपों में किसमें प्रति व्यक्ति भूमि सर्वाधिक है?
(a) एशिया (b) यूरोप
(c) उत्तरी अमरिका (d) ऑस्ट्रेलिया
Answer: (d)


2343. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. ग्रेट ब्रिटेन में इंग्लैंड‚ वेल्स‚ स्कॉटलैंड तथा उत्तरी आयरलैंड अंतर्विष्ट हैं।
2.
इंग्लैंड‚ यूनाइटेड किंगडम के कुल क्षेत्रफल के 60% से कम में फैला हुआ है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न ही 1 और न ही 2
Answer: (b)


2344. निम्नलिखित में से किस देश समूह की सीमा इजरायल से लगी हुई है?
(a) लेबनान‚ सीरिया‚ जोर्डन‚ मिस्त्र
(b) मिस्त्र‚ टर्की‚ जोर्डन‚ साइप्रस
(c) लेबनान‚ सीरिया‚ टर्की‚ जोर्डन
(d) टर्की‚ सीरिया‚ इराक‚ यमन
Answer:−(a)


2345. निम्न देशों में से कौन-सा एक स्थलरुद्ध है?
(a) बोलीविया (b) पेरू
(c) सूरीनाम (d) उरुग्वे
Answer: (a)


2346. सूची-I (देशों के नए नाम) को सूची-II (देशों के पुराने नाम) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची-I सूची-II
(देशों के नए नाम) (देशों के पुराने नाम)
A. बेनिन 1. न्यासालैण्ड
B. बेलिज 2. बसुतोलैण्ड
C. बोत्सवाना 3. बेचुआनालैण्ड
D. मलावी 4. ब्रिटिश होन्डुरास
5.
दामोही कूट :
A B C D
(a) 5 4 3 1 (b) 3 1 5 4 (c) 5 1 2 4 (d) 3 4 5 1
Answer: (a)


2347. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
प्रसिद्ध स्थान देश
(a) बाइकोनूर : रूस
(b) कोरू : फ्रेन्च गुयाना
(c) बोरोबदूर : इंडोनेशिया
(d) कान्स : फ्रांस
Answer: (a)


2348. भूतपूर्व यूगोस्लाविया के निम्नलिखित प्रान्तों पर विचार कीजिए −
1. बोस्निया 2. क्रोएशिया
3.
स्लोवेनिया 4. यूगोस्लाविया पूर्व से पश्चिम की ओर इन प्रांतों का सही क्रम है –
(a) 4, 1, 3, 2 (b) 4, 1, 2, 3
(c) 1, 4, 3, 2 (d) 1, 4, 2, 3
Answer: (b)


2349. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए :
1. डेनमार्क 2. जापान
3.
रशियन फेडरेशन 4. यूनाइटेड किंगडम
5.
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका उपर्युक्त में से कौन-से ‘आर्कटिक काउन्सिल’ के सदस्य हैं?
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 4 और 5 (d) 1, 3 और 5
Answer: (d)


2350. निम्न देशों में से किस एक की मुद्रा रुपया है?
(a) भूटान (b) मलेशिया
(c) मालदीव (d) सैचिलीज (सेशेल्स)
Answer: (d)


2351. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अजमान‚ संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरातों में से एक है।
2.
रस अल-खैमाह‚ संयुक्त अरब अमीरात से जुड़ने वाला अन्तिम शेख-राज्य था। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)


2352. निम्नलिखित में से किन देशों की मॉलडोवा के साथ साझी सीमाएँ हैं?
1. यूक्रेन 2. रोमानिया 3. बेलारूस नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (b) 1, 2 और 3
Answer: (a)


2353. निम्नलिखित देशों में से कौन सा एक स्वतंत्र राष्ट्रों के राज्य-संघ (CIS) का सदस्य नहीं है?
(a) आर्मेनिया (b) बेलारूस
(c) एस्टोनिया (d) जॉर्जिया
Answer: (c)


2354. भारत और चीन के अतिरिक्त निम्नलिखित में से कौन से समूह में दिए गए देश म्यांमार के सीमावर्ती हैं?
(a) बांग्लादेश‚ थाइलैंड और वियतनाम
(b) कम्बोडिया‚ लाओस और मलेशिया
(c) थाइलैंड‚ वियतनाम और मलेशिया
(d) थाइलैंड‚ लाओस और बांग्लादेश
Answer: (d)


2355. निम्नलिखित देशों में से कौन देश स्थल बाधित हैं?
1. अफगानिस्तान 2. हंगरी
3.
मलेशिया 4. स्विट्जरलैण्ड नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएकूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2, और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) 1, 2, और 4
Answer: (d)


2356. निम्नलिखित नगरों में कौन-सा एक दिए गए देश की भूतपूर्व राजधानी नहीं रहा (देश कोष्ठक में दिया गया है)?
(a) कराची (पाकिस्तान) (b) आकलैंड (न्यूजीलैंड)
(c) क्योटो (जापान) (d) ब्रिस्बेन (आस्ट्रेलिया)
Answer: (d)


2357. निम्नांकित में से कौन स्कैण्डिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है?
(a) डेनमार्क (b) फिनलैण्ड
(c) नार्वे (d) स्वीडन
Answer: (b)


2358. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा स्थल अवरूद्ध देश नहीं है?
(a) अफगानिस्तान (b) लाइबेरिया (c) लाओस (d) लक्जेमबर्ग
Answer: (b)


2359. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश भौगोलिक रूप में अमेरिका में स्थित होने पर भी राजनीतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है?
(a) आइसलैण्ड (b) केनरी आइसलैण्ड्स
(c) ग्रीनलैण्ड (d) क्यूबा
Answer: (c)


2360. दक्षिण-पूर्वी एशिया में निम्न में स्थल अवरुद्ध देश है‚ केवल─
(a) कम्बोडिया (b) लाओस
(c) मलेशिया (d) थाईलैण्ड
Answer: (b)


2361. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न देशों का सही आरोही क्रम कौन सा है?
(a) ब्राजील‚ अर्जेन्टीना‚ ऑस्ट्रेलिया‚ भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया‚ ब्राजील‚ भारत‚ अर्जेन्टीना
(c) अर्जेन्टीना‚ भारत‚ ऑस्ट्रेलिया‚ ब्राजील
(d) भारत‚ ब्राजील‚ अर्जेन्टीना‚ ऑस्ट्रेलिया
Answer: (c)


2362. निम्नलिखित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) फिजी सुवा
(b) फिनलैण्ड ओस्लो
(c) गुयाना जार्जटाउन
(d) लेबनान बेरूत
Answer: (b)


2363. आज संसार में सर्वाधिक नगरीकृत देश है−
(a) जर्मनी (b) जापान
(c) सिंगापुर (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer: (c)


2364. निम्नलिखित में से कौन एक दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(a) भारत (b) भूटान
(c) श्रीलंका (d) पाकिस्तान
Answer: (d)


2365. सूची-Iसे सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये─ सूची-I सूची-II
(समुद्री यात्री) (देश)
A. वास्को-डिगामा 1. स्पेन
B. क्रिस्टोफर कोलम्बस 2. पुर्तगाल
C. कैप्टेन कुक 3. हालैण्ड
D. तस्मान 4. ग्रेट ब्रिटेन कूट :
A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 2 1 4 3 (c) 1 4 3 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)


2366. निम्न में से कौन देश जनसंख्या के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक राष्ट्र है?
(a) बांग्लादेश देश (b) मिदा
(c) इण्डोनेशिया (d) पाकिस्तान
Answer: (c)


2367. ‘अफ्रीका का सींग’ में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(a) इथोपिया (b) इरीट्री
(c) सोमालिया (d) सूडान
Answer: (d)


2368. निम्नलिखित में से कौन एक भू-आबद्ध देश नहीं है?
(a) उज्बेकिस्तान (b) किर्गिस्तान
(c) तजाकिस्तान (d) अजरबैजान
Answer: (d)


2369. निम्नलिखित देशों के समूहों में से कौन से एक समूह को ‘बेनिलक्स देश’ कहा जाता है?
(a) बेल्जियम‚ डेनमार्क‚ नीदरलैंड्स
(b) बेल्जियम‚ नीदरलैंड्स‚ लक्जेमबर्ग
(c) डेनमार्क‚ फिनलैंड‚ लक्जमबर्ग
(d) नार्वे‚ स्वीडन‚ फिनलैंड
Answer: (b)


2370. निम्नलिखित देशों में से किन्हें “स्वर्णिम अर्धचन्द्र” में सम्मिलित किया जाता है?
1. अफगानिस्तान 2. ईरान
3.
इराक 4. पाकिस्तान नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3 (d) 1, 2 एवं 4
Answer: (d)


2371. निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश की सीमा भूमध्य सागर से नहीं मिलती है?
(a) अल्जीरिया (b) चाड
(c) मोरक्को (d) ट्यूनीशिया
Answer: (b)


2372. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
देश नगर
(a) वेनेजुएला ─ बोगोटा
(b) न्यूजीलैण्ड ─ कारकास
(c) कोलम्बिया ─ वेलिंग्टन
(d) साइप्रस ─ निकोसिया
Answer: (d)


2373. निम्नलिखित देशों में से कौन मध्य अमेरिका में स्थित नहीं है?
(a) पनामा (b) सिएरा लिओन
(c) हॉण्डूरास (d) ग्वाटेमाला
Answer: (b)


2374. निम्नलिखित युग्मों (देश-राजधानी) में कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) ब्राजील – ब्राजीलिया
(b) ट्यूनिशिया – ट्यूनिस
(c) अल्जीरिया-अल्जीयर्स
(d) मोरक्को- मराकेश
Answer: (d)


2375. निम्नलिखित देशों में कौन अन्तर्महाद्वीपीय हैं?
1. लाओस 2. जॉर्जिया
3.
टर्की 4. ट्यूनीशिया नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ─ कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 4 (d) 3 एवं 4
Answer: (b)


2376. दक्षिण अमेरिका का सबसे घना बसा देश है −
(a) बोलिविया (b) कोलम्बिया
(c) इक्वेडोर (d) वेनेजुएला
Answer: (c)


2377. निम्न में से कौन सा देश क्षेत्रफल में भारत से बड़ा नहीं है?
(a) रूस (b) ब्राजील
(c) कनाडा (d) फ्रांस
Answer: (d)


2378. ‘लोक-नगरीय सातत्य’ के विचार को उस आधार पर विकसित किया गया जो अध्ययन किये गये −
(a) मैक्सिको में (b) ब्राजील में
(c) इंडोनेशिया में (d) भारत में
Answer: (a)


2379. निम्नलिखित देशों को उनके क्षेत्रफल के आधार पर अवरोही क्रम में रखिए तथा नीचे दिए हुए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए −
(1) ब्राजील (2) कनाडा
(3) चीन (4) सं. राज्य अमेरिका कूट :
(a) 3, 4, 1, 2 (b) 2, 3, 4, 1
(c) 2, 4, 1, 3 (d) 1, 3, 2, 4
Answer: (b)


2380. भारतवर्ष आकार में विश्व का─
(a) पाँचवां सबसे बड़ा देश है
(b) छठा सबसे बड़ा देश है
(c) सातवां सबसे बड़ा देश है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


2381. निम्न देशों में से कौन-सा देश स्थलरुद्ध है?
(a) वियतनाम (b) लाओस
(c) कम्बोडिया (d) थाईलैण्ड
Answer: (b)


2382. निम्नलिखित में से कौन सा बाल्कन देश नहीं है?
(a) स्लोवेनिया (b) बुल्गारिया
(c) रोमानिया (d) ऑस्ट्रिया
Answer: (d)


2383. निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया से सम्बन्धित नहीं है?
(a) लोपनोर (b) अमूर
(c) नाइजर (d) टिंगरिस
Answer: (c)


2384. निम्नलिखित में से कौन एक अफ्रीका स्थलावृत देश है?
(a) अंगोला (b) चाड
(c) केन्या (d) सेनेगल
Answer: (b)


2385. स्पेन और फ्रांस के मध्य कौनसा पर्वत सीमा बनाता है?
(a) जूरा (b) पिरेनीज
(c) कारपेथियन्स (d) काकेशस
Answer: (b)


2386. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) फिनलैण्ड – हेलसिंकी
(b) बोलिविया – लापाज
(c) इथोपिया – लुसाका
(d) यूक्रेन – कीव
Answer: (c)


2387. दक्षिण-पूर्व एशिया की मुख्य भूमि का सर्वोच्च बिन्दु ह्ककाबो राजी (5885 मी.) निम्नलिखित में से किनके बीच की सीमा पर हैं?
(a) चीन एवं म्यांमार (b) चीन एवं वियतनाम
(c) कंबोडिया एवं लाओस (d) कंबोडिया एवं थाइलैण्ड
Answer: (a)


2388. कांगो स्थित है −
(a) अफ्रीका में (b) एशिया में
(c) यूरोप में (d) उत्तरी अमेरिका में
Answer: (a)


2389. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) गिनी-बिसाऊ – बिसाऊ
(b) ताइवान – ताइपेई
(c) निकारागुआ – मानागुआ
(d) मालदीव – मालाबो
Answer:−(d)


2390. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(देश) (उच्चतम श्रेणीक्रम)
(a) ईरान 1. घरेलू खनिज तेल उपभोग
(b) ईराक 2. गैस के संचित भण्डार
(c) इजराइल 3. अप्राथमिक निर्यात
(d) सऊदी अरब 4. पेट्रोलियम का निर्यात कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4 (b) 2 1 4 3 (c) 1 2 3 4 (d) 1 2 4 3
Answer: (a)


2391. सूची-I व सूची-II का सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
A. ब्राजील 1. हवाना
B. क्यूबा 2. ब्राजीलिया
C. कीनिया 3. लुसाका
D. जाम्बिया 4. नैरोबी कूट :
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-2, B-3, C-1, D-4
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Answer: (b)


2392. निम्नांकित में से कौन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी है?
(a) शारजाह (b) दुबई
(c) अजमान (d) आबूधाबी
Answer: (d)


2393. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए− सूची-I (देश) (सूची-II (राजधानी)
A. तंजानिया 1. रबात
B. केन्या 2. नैरोबी
C. नामीबिया 3. डोडोमा
D. मोरक्को 4. विंडहोयेक कूट :
A B C D
(a) 3 2 4 1 (b) 1 2 3 4 (c) 4 3 2 1 (d) 3 1 4 2
Answer: (a)


2394. निम्नलिखित में से कौन-सा एक-युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) अम्मान ─ जोर्डन
(b) बिश्केक ─ ताजिकिस्तान
(c) उलन बटोर ─ मंगोलिया
(d) सनाइया ─ यमन
Answer: ─(b)


2395. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 (देश) सूची-II (राजधानी)
A. अजरबैजान 1. बांजुल
B. गैम्बिया 2. रिगा
C. कजाखस्तान 3. बाकू
D. लाटविया 4. अस्ताना कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 3 4 1 2 (c) 4 1 2 3 (d) 1 2 4 3
Answer: (a)


2396. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
(देश) (राजधानी)
A. ऑस्ट्रेलिया 1. डोडोमा
B. ताजिकिस्तान 2. बर्न
C. तंजानिया 3. दुशान्बे
D. स्विट्जरलैण्ड 4. केनबरा कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 1 2 (c) 4 3 1 2 (d) 4 2 3 1
Answer: (c)


2397. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये− सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
A. बुल्गारिया 1. ओस्लो
B. जार्जिया 2. रिक्याविक
C. आइसलैण्ड 3. सोफिया
D. नार्वे 4. तिब्लिसी A B C D
(a) 3 4 2 1 (b) 4 2 3 1 (c) 3 4 1 2 (d) 4 2 1 3
Answer: (a)


2398. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) घाना – अकरा
(b) केन्या – नैरोबी
(c) नामीबिया – विंडहुक
(d) नाइजीरिया – रबात
Answer: (d)


2399. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से उत्तर चुनिए − सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
A. मंगोलिया 1. डबलिन
B. उजबेकिस्तान 2. बुडापेस्ट
C. आयरलैण्ड 3. ताशकन्द
D. हंगरी 4. उलन बटोर कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4 (b) 3 2 4 1 (c) 4 3 1 2 (d) 1 2 3 4
Answer: (c)


2400. निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय राजधानी नहीं है?
(a) बोन (b) कैनबरा
(c) न्यूयॉर्क (d) बीजिंग
Answer: (c)


2401. सुमेलित कीजिये─
A. ब्राजील 1. यामूसिक्रो
B. कोस्टारिका 2. सेनजोंस
C. पेरू 3. रियो-डी-जेनेरो
D. आइवरी कोस्ट 4. लीमा A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 1 2 3 4 (c) 3 2 4 1 (d) 3 4 1 2
Answer: (c)


2402. निम्नलिखित की जोड़ियाँ बनाइए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये –
A. केन्या 1. ताशकंद
B. युगांडा 2. नैरोबी
C. उजबेकिस्तान 3. कीव
D. युक्रेन 4. कंपाला कूट : A B C D
(a) 4 2 1 3 (b) 2 4 1 3 (c) 2 4 3 1 (d) 4 2 3 1
Answer: (b)


2403. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है─ देश राजधानी
A. रवांडा 1. नैरोबी
B. केन्या 2. किन्शासा
C. जिम्बाब्वे 3. हरारे
D. जैरे 4. किगांली
Answer: (c)


2404. वियना किस देश की राजधानी है─
(a) कनाडा (b) सोमालिया
(c) आस्ट्रिया (d) आस्ट्रेलिया
Answer: (c)


2405. सूची-Iसे सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(देश) (राजधानी)
A. ब्रुनेई 1. बंदर सेरी बेगवान
B. कम्बोडिया 2. जकार्ता
C. लाओस 3. नामपेन्ह
D. इंडोनेशिया 4. वियंतियने कूट :
A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 1 2 3 4 (c) 1 3 4 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)


2406. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?
देश राजधानी
(a) वेनेजुएला – केयनी
(b) न्यूजीलैण्ड – क्राइस्टचर्च
(c) जायरे – किन्शाशा
(d) आइसलैण्ड – बर्जन
Answer: (c)


2407. सूची I तथा सूची II को सुमेल कीजिए तथा सही उत्तर कूट से चुनिए :
सूची-I (राजघानी) सूची-II (देश)
(a) कुआलालम्पुर 1. लाओस
(b) हनोई 2. कम्बोडिया
(c) नाम पेन्ह 3. मलेशिया
(d) वियेनटियेन 4. वियतनाम कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 2 1 4 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)


2408. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये − सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
A. आस्ट्रिया I. बुडापेस्ट
B. एल्बानिया II. ल्युब्ल्याना
C. हंगरी III. वियाना
D. स्लोवेनिया IV. तिराना कूट :
A B C D
(a) III IV I II (b) III IV II I
(c) IV III I II (d) IV II III I
Answer: (a)


2409. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
(a) बोलिविया 1. ब्यूनॉस आयर्स
(b) अर्जेंटीना 2. लापाज
(c) चिली 3. लीमा
(d) पेरू 4. सेण्टियागो कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 2 1 4 3 (c) 2 3 1 4 (d) 4 2 1 3
Answer: (b)


2410. निम्नलिखित में किसका सुमेल नहीं है-
(a) अंकारा – तुर्की
(b) हवाना – क्यूबा
(c) अकरा – घाना
(d) म्यूनिष्ठ – स्विटजरलैण्ड
Answer: (d)


2411. निम्नलिखित में से किसे ‘यूरोप की तेल राजधानी’ कहा जाता है?
(a) बेलफास्ट (b) एबरडीन
(c) लीड्स (d) लिवरपूल
Answer:−(b)


2412. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से उत्तर चुनिए − सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
A. मंगोलिया 1. डबलिन
B. उजबेकिस्तान 2. बुडापेस्ट
C. आयरलैण्ड 3. ताशकन्द
D. हंगरी 4. उलन बटोर कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4 (b) 3 2 4 1 (c) 4 3 1 2 (d) 1 2 3 4
Answer: (c)


2413. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) बहरीन − मनामा (b) कतर − दोहा
(c) कुवैत − अदन (d) ओमान − मस्कट
Answer: (c)


2414. निम्नलिखित नगरों में से कौन दूरतम उत्तर में अवस्थित है?
(a) बीजिंग (b) नई दिल्ली
(c) न्यूयार्क (d) रोम
Answer: (d)


2415. निम्नलिखित देशों में से किसके साथ लाटविया की सीमाएँ नहीं मिलती?
(a) रूस (b) एस्टोनिया
(c) लिथुआनिया (d) पोलैण्ड
Answer: (d)


2416. पश्चिम से पूर्व की ओर जाने पर मिलने वाले नगरों के अवस्थानों का‚ निम्नलिखित में से कौन एक‚ सही अनुक्रम है?
(a) जेद्दाह‚ बेरुत‚ बगदाद‚ तेहरान
(b) बेरुत‚ बगदाद‚ जेद्दाह‚ तेहरान
(c) बेरुत‚ जेद्दाह‚ तेहरान‚ बगदाद
(d) बेरुत‚ जेद्दाह‚ बगदाद तेहरान
Answer: (d)


2417. निम्न में से किनके साथ इजराइल की साझी सीमाएँ हैं?
(a) लेबनान‚ सीरिया‚ जॉर्डन व मिदा
(b) लेबनान‚ सीरिया‚ तुर्की व जॉर्डन
(c) साइप्रस‚ तुर्की‚ जॉर्डन व मिदा
(d) तुर्की‚ सीरिया‚ इराक व यमन
Answer: (a)


2418. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पनामा का सीमावर्ती (Border of Panama) नहीं है?
(a) कोस्टारिका (b) प्रशान्त महासागर
(c) कोलम्बिया (d) वेनेजुएला
Answer: (d)


2419. मैगीनॉट रेखा थी─
(a) फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमा
(b) पूर्व जर्मनी और पोलैण्ड के बीच की सीमा
(c) अमेरिका और कनाडा के बीच की सीमा
(d) भारत और अफगानिस्तान के बीच की सीमा
Answer: (a)


2420. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा लिथुआनिया का सीमावर्ती नहीं है?
(a) पोलेंड (b) यूक्रेन
(c) बेलारूस (d) लाटविया
Answer: (b)


2421. अफगानिस्तान की सीमा उभयनिष्ठ नहीं है
(a) उजबेकिस्तान के साथ (b) ताजिकिस्तान के साथ
(c) रूस के साथ (d) तुर्कमेनिस्तान के साथ
Answer: (c)


2422. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) रैडक्लिफ रेखा – भारत और पाकिस्तान के बीच
(b) मैगीनाट रेखा – फ्रांस और जर्मनी के बीच
(c) डूरण्ड रेखा – बांग्लादेश और भारत के बीच
(d) हेन्डेनबर्ग रेखा – बेल्जियम और जर्मनी के बीच
Answer: (c)


2423. इनमें से कौन सा देश भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा बनाता है?
(a) चीन (b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश (d) नेपाल
Answer: (c)


2424. निम्नलिखित देशों में से अफगानिस्तान के साथ किस देश की सीमा नहीं मिलती है?
(a) ताजिकिस्तान (b) तुर्कमेनिस्तान
(c) उ़जबेकिस्तान (d) रूस
Answer: (d)


2425. निम्नलिखित नदियों में से कौन अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
(a) सिन्धु (b) नील
(c) रियो ग्रान्डी (d) राइन
Answer: (d)


2426. निम्नलिखित देशों में से किसके साथ भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है?
(a) चीन (b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश (d) नेपाल
Answer: (c)


2427. भारत तथा पाकिस्तान के मध्य सीमा-रेखा एक उदाहरण है-
(a) अध्यारोपित सीमा का (b) पूर्ववर्ती सीमा का
(c) अवशिष्ट सीमा का (d) परवर्ती सीमा का
Answer: ़(a)


2428. जाम्बिया की सीमा उभयनिष्ट नहीं है −
(a) नामीबिया के साथ (b) तंजानिया के साथ
(c) अंगोला के साथ (d) बोत्सवाना के साथ
Answer: (d)


2429. निम्नलिखित में से कौन चीन की सीमावर्ती नहीं है?
(a) रूस (b) पाकिस्तान
(c) मंगोलिया (d) बुल्गारिया
Answer: (d)


2430. इजराइल की उभयनिष्ठ सीमाएँ हैं –
(a) लेबनॉन‚ सीरिया‚ जॉर्डन तथा मिदा के साथ
(b) लेबनॉन‚ सीरिया‚ टर्की तथा जॉर्डन के साथ
(c) लेबनॉन‚ टर्की‚ जॉर्डन तथा मिदा के साथ
(d) लेबनॉन‚ सीरिया‚ इराक तथा मिदा के साथ
Answer: (a)


2431. महाद्वीपीय मग्नतट समगंभीरता रेखा द्वारा निर्धारित किया जाता है :
(a) 100 मीटर की (b) 200 मीटर की
(c) 300 मीटर की (d) 350 मीटर की
Answer: (b)


2432. निम्नलिखित में से कौन सा देश कैस्पियन सागर से सीमा नहीं बनाता है?
(a) अजरबैजान (b) ईरान (c) इराक (d) क़जाकिस्तान
Answer: (c)


2433. विषुवतीय कटिबन्ध में वृहत्तम क्षेत्रफल वाला महाद्वीप है
(a) एशिया (b) दक्षिण अमेरिका
(c) अफ्रीका (d) उत्तरी अमेरिका
Answer: (c)


2434. निम्नलिखित में से देशों के किस समुच्चय में केवल संघ हैं?
(a) न्यूजीलैंड‚ भारत‚ जिम्बाबवे और अर्जेटिना
(b) मलेशिया‚ आस्ट्रेलिया‚ नाइजीरिया और ब्राजील
(c) भारत‚ नेपाल‚ श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका
(d) फ्रांस‚ जर्मनी‚ स्वीडन और स्विट्जरलैंड
Answer: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *