254. हिमालयी नदियों के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वे सामान्य नति−दिशा के विपरीत प्रवाहित होती है।
2. उन्होंने पर्वत श्रेणियों के आर−पार काट कर अपना मार्ग बनाया है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से इंगित करता है/ करते है कि वे नदियाँ हिमालयी भू-आकृतियों से पुरानी है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)
255. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियाँ कौन सी हैं?
(a) केवल व्यास और चेनाब
(b) केवल व्यास और रावी
(c) केवल चेनाब‚ रावी और सतलुज
(d) व्यास‚ चेनाब‚ रावी‚ सतलुज और यमुना
Answer: (d)
256. निम्न नदियों में से कौन सी एक हिमालय की तीनों श्रेणियों को आर-पार काटती है?
(a) रावी (b) सतलज
(c) चिनाब (d) झेलम
Answer: (b)
257. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
सहायक नदी मुख्य नदी
1. चम्बल : नर्मदा
2. सोन : यमुना
3. मानस : ब्रह्मपुत्र उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?
(a) 1, 2 और 3 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3 (d) केवल 3
Answer: (d)
258. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है?
(a) ब्यास (b) चिनाब (c) रावी (d) सतलज
Answer: (d)
259. ‘दूध गंगा’ नदी निम्न में से किसमें अवस्थित है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर (b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (a)
260. भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए नीचे दी गई नदियों का निम्नलिखित में से सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) श्योक − स्पिती − जस्कर – सतलज
(b) श्योक − जस्कर − स्पिती – सतलज
(c) जस्कर − श्योक − सतलज − स्पिती
(d) जस्कर − सतलज − श्योग – स्पिती
Answer: (b)
261. किशनगंगा एक सहायक नदी है −
(a) रावी की (b) चेनाब की
(c) झेलम की (d) व्यास की
Answer: (c)
262. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?
(a) सतलज (b) रावी
(c) चेनाब (d) व्यास
Answer: (a)
263. निम्नलिखित में से कौन सोन नदी का वास्तविक दोत है?
(a) शहडोल जिले में अमरकंटक
(b) शहडोल जिले में सोनमुड़ा
(c) बिलासपुर जिले में सोन बच्छरवार
(d) मंडला पठार
Answer: (a)
264. निम्नांकित नदियों में से कौन सी एक उत्तर प्रदेश से नहीं गुजरती है?
(a) गंगा (b) यमुना
(c) रामगंगा (d) झेलम
Answer: (d)
265. भारत की निम्नलिखित नदियों में से कौन हिमालय की सभी श्रेणियों को काटती है?
(a) रावी (b) सतलज (c) ब्यास (d) चिनाब
Answer: (b)
266. खतलिंग हिमनद उद्गम स्थान है-
(a) जलकुर नदी का (b) भिलंगना नदी का
(c) पिलंग गंगा नदी का (d) बालगंगा नदी का
Answer: (b)
267. सिंधु नदी तथा सतलज नदी के बीच हिमालय का भाग कहलाता है :
(a) असम हिमालय (b) पंजाब हिमालय
(c) नेपाल हिमालय (d) कुमायूँ हिमालय
Answer: (b)
268. सिन्धु नदी की सबसे बड़ी सहायक (Tributary) नदी है-
(a) चिनाब (b) रावी
(c) व्यास (d) सतलज
Answer: (d)
269. नाथपा-झाकरी जल विद्युत संयंत्र का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है?
(a) रावी (b) व्यास (c) स्पिति (d) सतलुज
Answer: (d)
270. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी एक लद्दाख एवं जास्कर पर्वत श्रेणियों के मध्य से प्रवाहित होती है?
(a) चेनाब (b) सिन्धु (c) झेलम (d) सतलुज
Answer: (b)
271. भारत में ‘यरलूंग सांगयो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
(a) गंगा (b) सिन्धु
(c) ब्रह्मपुत्र (d) महानदी
Answer: (c)
272. निम्नलिखित में से कौन-सी‚ ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है/नदियाँ हैं?
1. दिबांग 2. कमेंग 3. लोहित नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए −
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)
273. मानस नदी किस नदी की उपनदी है?
(a) गोदावरी (b) महानदी
(c) कृष्णा (d) ब्रह्मपुत्र
Answer:μ(d)
274. निम्नलिखित नदियों में से किनके श्रोत बिन्दु (Point of beginning) लगभग एक ही हैं?
(a) ब्रह्मपुत्र और गंगा (b) तापी और व्यास
(c) ब्रह्मपुत्र और सिंध (d) सिंध और गंगा
Answer: (c)
275. ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
(a) पद्मा (b) चकमुडुग
(c) हीमजुग (d) साग्पो
Answer: (d)
276. कपिली जिसकी सहायक नदी है‚ वह है −
(a) गंडक (b) कोसी (c) गंगा (d) ब्रह्मपुत्र
Answer: (d)
277. भारत के निम्नलिखित नदी बेसिनों में से किसकी वार्षिकी जललब्धि अधिकतम है?
(a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र
(c) सिन्धु (d) गोदावरी
Answer: (b)
278. हिमालय में ब्रह्मपुत्र नदी उदाहरण है :
(a) पूर्ववर्ती अपवाह का (b) अनुवर्ती अपवाह का
(c) परवर्ती अपवाह का (d) अध्यारोपित अपवाह का
Answer: (a)
279. निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पर भागीरथी एवं अलकनन्दा नदियाँ मिलती हैं?
(a) देव प्रयाग (b) कर्ण प्रयाग
(c) विष्णु प्रयाग (d) रुद्र प्रयाग
Answer: (a)
280. निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा ऐक्शन प्लान में सम्मिलित नहीं की गई है –
(a) गोमती (b) दामोदर (c) कोसी (d) यमुना
Answer: (c)
281. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण करें एवं नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुने –
1. देव प्रयाग अलकनन्दा एवं भागीरथी नदी के संगम पर स्थित है।
2. रुद्र प्रयाग अलकनन्दा एवं मन्दाकिनी नदी के संगम पर अवस्थित है
3. अलकनन्दा नदी बद्रीनाथ से बहती है।
4. केदारनाथ आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित सबसे बड़ी पीठ के रूप में जाना जाता है। कूट:
(a) 1, 2, 3 (b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer: (a)
282. सूची-Iको सूची-II का मिलान कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये− सूची-I सूची-II
(स्थल) (नदियों का संगम)
A. रुद्रप्रयाग 1. भागीरथी – अलकनंदा
B. नन्द प्रयाग 2. अलकनंदा – मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग 3. अलकनंदा – पिंडार
D. देव प्रयाग 4. विष्णु गंगा – मंदाकिनी कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 4 3 1 (c) 3 2 4 1 (d) 4 1 3 2
Answer: (*)
283. मन्दाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से सम्बन्धित है?
(a) अलकनन्दा (b) भागीरथी
(c) यमुना (d) धौली गंगा
Answer: (a)
284. भागीरथी नदी निकलती है –
(a) गोमुख से (b) गंगोत्री से
(c) तपोवन से (d) विष्णु प्रयाग से
Answer: (a)
285. भागीरथी नदी निकलती है −
(a) कैलाश पर्वत से (b) मानसरोवर झील से
(c) गोमुख से (d) तपोवन से
Answer: (c)
286. उस नदी का नाम बताइये जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है –
(a) भागीरथी (b) अलकनन्दा (c) सरयू (d) मन्दाकिनी
Answer: (d)
287. अलकनन्दा नदी का उद्गम स्थल है –
(a) मिलम हिमनद (b) पोर्टिंग हिमनद
(c) सतो पंथ हिमनद (d) बन्दरपुंछ हिमनद
Answer: (c)
288. भागीरथी नदी निकलती है−
(a) गंगोत्री से (b) गोमुख से
(c) मानसरोवर से (d) तपोवन से
Answer: (b)
289. रुद्रप्रयाग में किस सहायक नदी का संगम‚ अलकनंदा से होता है?
(a) धौली गंगा (b) बिरही गंगा
(c) पिन्डर (d) मंदाकिनी
Answer: (d)
290. ‘गंगोत्री’− नदी के किनारे स्थित है –
(a) अलकन्दा (b) भागीरथी
(c) पिण्डर (d) मन्दाकिनी
Answer: (b)
291.
कथन (A) : दिल्ली और आगरा के मध्य वर्ष के अधिकांश समय में यमुना नदी मृत हो जाती है।
कारण (R) : यमुना असतत वाहिनी नदी है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (c)
292. निम्नलिखित नगरों में अलकनन्दा एवं भागीरथी कहाँ मिलकर गंगा नदी बनाते हैं?
(a) हरिद्वार (b) ऋृषिकेश
(c) रुद्रप्रयाग (d) देव प्रयाग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (d)
293. बेतवा नदी मिलती है −
(a) गंगा से (b) यमुना से
(c) ब्रह्मपुत्र से (d) सोन से
Answer: (b)
294. निम्नलिखित नदियों में कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
(a) अलकनंदा (b) कोसी (c) चम्बल (d) गोदावरी
Answer: (c)
295. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भ्रंशघाटी से होकर प्रवाहित होती है?
(a) कृष्णा (b) गोदावरी (c) तापी (d) कावेरी
Answer: (c)
296. निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है?
(a) अलकनन्दा (b) भागीरथी
(c) मन्दाकिनी (d) गंगा
Answer: (a)
297. निम्न नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
(a) गंगा (b) कोसी
(c) दामोदर (d) गोमती
Answer: (b)
298. गंगा नदी उदाहरण है −
(a) पूर्ववर्ती अपवाह का (b) अनुवर्ती अपवाह का
(c) अक्रमवर्ती अपवाह का (d) परवर्ती अपवाह का
Answer: (a)
299. यमुना नदी का उद्गम स्थान है−
(a) चौखम्बा (b) बन्दरपूँछ (c) नन्दादेवी (d) नीलकंठ
Answer: (b)
300. निम्न में से किस नदी के तट पर गोरखपुर स्थित है?
(a) घाघरा (b) गण्डक (c) राप्ती (d) सरयू
Answer: (c)
301. निम्न में से कौन सी नदी का दोत हिमनदों में नहीं?
(a) यमुना (b) अलकनन्दा (c) कोसी (d) मन्दकिनी
Answer: (c)
302. बांग्लादेश में प्रवेशोपरान्त गंगा कहलाती है─
(a) पद्मा (b) मेघना
(c) हुगली (d) लोहित
Answer: (a)
303. सुन्दरवन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियाँ हैं
(a) गंगा और ब्रह्मपुत्र (b) गंगा और झेलम
(c) सिन्धु और झेलम (d) गंगा और सिन्धु
Answer: (a)
304. गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है‚ को चिह्नित करिए-
(a) सोन (b) शारदा अथवा सरयू
(c) गोमती (d) रामगंगा
Answer: (c)
305. निम्नलिखित में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी से संबंधित नहीं है?
(a) महेश्वर (b) इन्द्रा सागर (c) बरगी (d) गाँधी सागर
Answer: (d)
306. अन्त: स्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है−
(a) माही (b)घग्घर
(c) नर्मदा (d) कृष्णा
Answer: (b)
307. किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बांध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्य प्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?
(a) बेतवा (b) सोन
(c) चम्बल (d) ताप्ती
Answer: (c)
308. मगर तथा घड़ियालों का संरक्षण कहां किया जा रहा है?
(a) नर्मदा व ताप्ती नदी में (b) महानदी व ताप्ती नदी में
(c) वेनगंगा व पेंच नदी में (d) चम्बल व सोन नदी में
Answer: (d)
309. निम्नलिखित नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
(a) गंगा (b) कोसी
(c) दामोदर (d) गोमती
Answer: (b)
310. निम्न नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन (Maximum shifting of Course) किया है-
(a) सोन नदी (b) गंडक नदी
(c) कोसी नदी (d) गंगा नदी
Answer:μ(c)
311.
कथन (A) : गंगा-मैदान एक अग्र गर्त है।
कारण (R) : इसका आधार आर्कियन शैली द्वारा निर्मित है। कूट से उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (c)
312. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ज्वार बनाती है?
(a) महानदी (b) हुगली
(c) गोदावरी (d) कावेरी
Answer: (b)
313. चम्बल नदी का उद्गम है −
(a) कुम्भलगढ़ पठार (b) माऊन्ट आबू
(c) अलवर पहाड़ियाँ (d) जानापाव पहाड़ियाँ
Answer: (d)
314. निम्नांकित में से कौन सरिता-समूह मालवा पठार को विच्छेदित करता है?
(a) चम्बल‚ काली सिंध‚ पार्वती‚ क्षिप्रा
(b) सिंध‚ बेतवा‚ धसान‚ केन
(c) चम्बल‚ बेतवा‚ बीना‚ केन
(d) सिंध‚ कालीसिंध‚ पार्वती‚ बीना
Answer: (c)
315. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए :
1. वंशधारा 2. इन्द्रावती
3. प्रणहिता 4. पेन्नार उपर्युक्त में से कौन-सी गोदावरी की सहायक नदियाँ हैं?
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) केवल 2 और 3
Answer: (d)
316. प्रायद्वीपीय भारत में सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(a) कृष्णा (b) नर्मदा
(c) गोदावरी (d) महानदी
Answer: (c)
317. इन्द्रावती की सहायक नदियाँ है−
(a) बोरिडिंग‚ नारंगी‚ कोटरी‚ गुदरा
(b) सबरी‚ बोरिडिंग‚ नारंगी‚ मालेगर
(c) कांगेर‚ मालेगर‚ कोटरी‚ गुदरा
(d) डंकनी‚ शंसिनी‚ शबरी‚ कोटरी
(e) नारंगी‚ शबरी‚ कोटरी‚ मालेगर
Answer: (a)
318. भारत की सबसे लम्बी प्रायद्वीपीय नदी है−
(a) नर्मदा (b) गोदावरी
(c) महानदी (d) कृष्णा
Answer: (b)
319. निम्नलिखित में से किस नदी बेसिन का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(a) कृष्णा (b) नर्मदा (c) गोदावरी (d) महानदी
Answer: (c)
320. निम्नांकित में से कौनसी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती है?
(a) महानदी (b) गोदावरी (c) नर्मदा (d) कावेरी
Answer: (c)
321. मचकुण्ड एवं इन्द्रावती नदियाँ निकलती हैं-
(a) महेन्द्रगिरि से (b) अमरकण्टक से
(c) नीलगिरि से (d) धूपगढ़ से
Answer: (a)
322. निम्नलिखित नदी बेसिनों में से किसका क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(a) गोदावरी नदी बेसिन (b) महानदी नदी बेसिन
(c) कृष्णा नदी बेसिन (d) नर्मदा नदी बेसिन
Answer: (a)
323. कृष्णा नदी जल विवाद किन राज्यों के मध्य है?
(a) कर्नाटक एवं महाराष्ट्र (b) कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु (d) आन्ध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
Answer: (*)
324. निम्नलिखित में से कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
(a) भीमा (b) डान (c) तेल (d) तुंगभद्रा
Answer: (c)
325. तुंगभद्रा एवं भीमा नदियाँ सहायक नदियाँ हैं :
(a) कावेरी की (b) गोदावरी की
(c) महानदी की (d) कृष्णा की
Answer: (d)
326. कृष्णा नदी से संबंधित निम्न कथनों को पढ़िये तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिये –
I. कृष्णा पूरब की ओर प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है।
II. महाराष्ट्र‚ कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश इसके बेसिन क्षेत्र के हिस्सेदार हैं।
III. पूर्णा कृष्णा की एक सहायक नदी है।
IV. नागार्जुन सागर कृष्णा नदी पर एक बहु उद्देशीय परियोजना है। कूट :
(a) I एवं II (b) II एवं III
(c) I एवं IV (d) II एवं IV
Answer: (d)
327. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए─
कथन (A) : प्रायद्वीपीय भारत की केवल दो प्रमुख नदियाँ हैं–
नर्मदा एवं ताप्ती‚ जो अरब सागर में गिरती हैं।
कारण (R) : ये नदियाँ भ्रंश-जनित हैं। नीचे दिये गये गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A, की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों हैं परन्तु R, A, की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (a)
328. तीस्ता नदी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए−
1. तीस्ता नदी का उद्गम वही है‚ जो ब्रह्मपुत्र का है लेकिन यह सिक्किम से होकर बहती है।
2. रंगीत नदी की उत्पत्ति सिक्किम में होती है और यह तीस्ता नदी की एक सहायक नदी है।
3. तीस्ता नदी‚ भारत एवं बांग्लादेश की सीमा पर बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन−सा/से सही है/हैं−
(a) केवल 1 और 3 (b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)
329. अमरकंटक से कौन सी नदी का उद्गम होता है?
(a) दामोदर (b) महानदी
(c) नर्मदा (d) ताप्ती
Answer: (c)
330. नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है‚ जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियाँ पूर्व की ओर बहती है। ऐसा क्यों है?
1. यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्ट) घाटी में रहती है।
2. यह विन्ध्य और सतपुड़ा के बीच बहती है।
3. भूमि का ढलान मध्य भारत से पश्चिम की ओर है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) कोई नहीं
Answer: (a)
331. इन पश्चिम वाहिनी नदियों में से कौन दो पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(a) शरावती (b) नर्मदा (c) माही (d) साबरमती
Answer: (b)
332. ओंकारेश्वर परियोजना‚ निम्नलिखित नदियों में से किस एक से सम्बद्ध है?
(a) चम्बल (b) नर्मदा (c) तापी (d) भीमा
Answer: (b)
333. नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है ─
(a) विन्ध्य पर्वत (b) सतपुड़ा श्रेणियां
(c) राजमहल पहाड़ियां (d) अरावली पहाड़ियां
Answer: (b)
334. निम्न में से कौन नदी ‘रिफ्ट’ घाटी से होकर बहती है?
(a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र
(c) नर्मदा (d) कृष्णा
Answer: (c)
335. अधोलिखित में से कौन सी नदी विभ्रंश घाटी में प्रवाहित होती है?
(a) कावेरी (b) यमुना (c) सोन (d) ताप्ती (e) रिहन्द
Answer: (d)
336. निम्नलिखित भारतीय नदियों में से कौन एश्चुअरी (Estuary) बनाती है?
(a) गोदावरी (b) कावेरी
(c) ताप्ती (d) महानदी
Answer: (c)
337. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम अमरकंटक से है?
(a) दामोदर (b) महानदी
(c) नर्मदा (d) ताप्ती
Answer: (c)
338. निम्न मे अरब सागर में गिरने वाली नदी कौन है−
(a) गोदावरी (b) ताप्ती (c) कृष्णा (d) महानदी
Answer: (b)
339. कथन : नर्मदा अपने मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती है। कारण : वह एक भ्रंश घाटी में बहती है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिएकूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (d)
340. नर्मदा प्रवाहित होती है –
(a) सतपुड़ा श्रेणी और विन्ध्य श्रेणी के मध्य से
(b) सतपुड़ा श्रेणी और अजन्ता श्रेणी के मध्य से
(c) कैमूर पहाड़ियों और विन्ध्य श्रेणी के बीच से
(d) महादेव पहाड़ियों और मैकाल श्रेणी के बीच से
Answer: (a)
341. ‘तवा’ किस नदी की सहायक नदी है?
(a) ताप्ती (b) नर्मदा
(c) पार्वती (d) महानदी
Answer: ़(b)
342. निम्नलिखित में से पश्चिम दिशा में बहने वाली भारतीय नदी कौन-सी है?
(a) रामगंगा (b) नर्मदा (c) गोदावरी (d) चम्बल
Answer: (b)
343. किस नदी का उद्गम बैतूल में है?
(a) ताप्ती (b) बेतवा (c) नर्मदा (d) चम्बल
Answer: (a)
344. निम्न में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?
(a) गंगा (b) स्वर्ण रेखा (c) नर्मदा (d) ताप्ती
Answer: (c)
345. नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
(a) भेंड़ाघाट (b) शहडोल
(c) होशंगाबाद (d) अमरकंटक
Answer: (d)
346. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
(a) अमरकण्टक (b) मण्डला (c) बिलासपुर (d) जबलपुर
Answer: (a)
347. हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियां हैं-
(a) सतलज‚ सिन्धु‚ गंगा (b) ब्रह्मपुत्र‚ सतलज‚ सिन्धु
(c) ब्रह्मपुत्र‚ सिन्धु‚ गंगा (d) सतलज‚ ब्रह्मपुत्र‚ यमुना
Answer: (b)
348. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
(a) गंगा (b) नर्मदा
(c) गोदावरी (d) यमुना
Answer: (b)
349. भारत में भ्रंशन घाटी में बहने वाली नदी है ─
(a) महानदी (b) नर्मदा (c) कावेरी (d) सुवर्णरेखा
Answer: (b)
350. निम्नांकित में से कौन-सी नदी अमरकंटक से निकलती है?
(a) महानदी (b) नर्मदा (c) सोन (d) गोदावरी
Answer: (b)
351. प्रायद्वीप भारत की निम्नलिखित किन तीन नदियों का उद्गम क्षेत्र अमरकंटक क्षेत्र है?
(a) चम्बल‚ बेतवा‚ लूनी (b) गोदावरी‚ कृष्णा‚ कावेरी
(c) सोन‚ महानदी‚ नर्मदा (d) नर्मदा‚ कृष्णा‚ बाणगंगा
Answer: (c)
352. निम्नलिखित में से कौन नदी ज्वारनदमुख बनाती है-
(a) गोदावरी (b) नर्मदा
(c) कृष्णा (d) कावेरी
Answer: (b)
353. निम्नलिखित में से कौन सी नदी तीन बार दो धाराओं में विभक्त हो जाती है और कुछ मील आगे जाकर पुन:
मिल जाती है और इस प्रकार श्रीरंगपट्टनम‚ शिवसमुद्रम और श्रीरंगम के द्वीपों का निर्माण करती है?
(a) कावेरी (b) तुंगभद्रा
(c) कृष्णा (d) गोदावरी
Answer: (a)
354. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है?
(a) महानदी का उद्भव छत्तीसगढ़ में होता है
(b) गोदावरी नदी का उद्भव महाराष्ट्र में होता है
(c) कावेरी नदी का उद्भव आंध्र प्रदेश में होता है
(d) ताप्ती नदी का उद्भव मध्य प्रदेश में होता है
Answer: (c)
355. कावेरी नदी के उद्गम का दोत है −
(a) ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ (b) सह्याद्रि पहाड़ियाँ
(c) गवालीगढ़ पहाड़ियाँ (d) अमरकंटक पहाड़ियाँ
Answer: (a)
356. कावेरी नदी का उद्गम है−
(a) सह्याद्रि में (b) ब्रह्मगिरि पहाड़ियों में
(c) गवालीगढ़ पहाड़ियों में (d) अमरकंटक में
Answer: (b)
357. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ‘दक्षिण की गंगा’ नाम से जानी जाती है?
(a) कावेरी (b) तुंगभद्रा
(c) कृष्णा (d) गोदावरी
Answer: (a)
358. निम्नलिखित नदियों में से किसको ‘दक्षिण की गंगा’ कहा जाता है?
(a) कावेरी को (b) कृष्णा को
(c) गोदावरी को (d) नर्मदा को
Answer: (a)
359. वह राज्य जिनसे होकर कावेरी नदी प्रवाहित होती है –
(a) आन्ध्र प्रदेश‚ कर्नाटक‚ तमिलनाडु
(b) केरल‚ कर्नाटक‚ तमिलनाडु
(c) केरल‚ आन्ध्र प्रदेश‚ तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र‚ कर्नाटक‚ तमिलनाडु
Answer: (b)
360. दामोदर जिसकी सहायक नदी है‚ वह है –
(a) गंगा (b) हुगली (c) पद्मा (d) सुवर्ण रेखा
Answer: (b)
361. दामोदर सहायक नदी है−
(a) हुगली की (b) गंगा की
(c) पद्मा की (d) सुवर्णरेखा की
Answer: (a)
362. दामोदर किसकी सहायक नदी है?
(a) गंगा (b) हुगली (c) पद्मा (d) सुवर्णरेखा
Answer: (b)
363. भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसे ‘जैविक मरुस्थल’ कहते हैं?
(a) नोयाल (b) दामोदर (c) भिवानी (d) भदार
Answer: (b)
364. दामोदर नदी निकलती है –
(a) तिब्बत से
(b) छोटानागपुर के पठार से
(c) नैनीताल के पास से
(d) सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से
Answer: (b)
365. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विभ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(a) कावेरी (b) गंगा
(c) यमुना (d) दामोदर
Answer: (d)
366. राजरप्पा किन नदियों के संगम पर अवस्थित है?
(a) दामोदर-भेरा (b) दामोदर-शेरभूखी
(c) दामोदर-बराकर (d) दामोदर-कोनार
Answer: (a)
367. अपने प्रदूषकों के कारण निम्न में से कौन-सी नदी ‘जैविक मरुस्थल’ कहलाती है?
(a) यमुना (b) पेरियार
(c) दामोदर (d) महानदी
Answer: (c)
368. पूर्व की ओर बहने वाली भारत की निम्नलिखित नदियों में से किस एक में निम्नावलन (Down Warping) के कारण विभ्रंश घाटी (Rift Valley) है –
(a) दामोदर (b) महानदी (c) सोन (d) यमुना
Answer: (a)
369. दामोदर नदी का ऊपरी मार्ग है एक-
(a) भ्रंश घाटी (b) अभिनतिक घाटी
(c) अपरदित घाटी (d) निक्षेपण घाटी
Answer: (b)
370. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
कथन (A) : दामोदर घाटी कार्पोरेशन के विकास के पूर्व दामोदर नदी पश्चिम बंगाल में “दुख की नदी” मानी जाती थी।
कारण (R) : दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है। नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं‚ किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है।
Answer: (a)
371. निम्न नदियों में से कौन सर्वाधिक प्रदूषित है?
(a) गोमती (b) पेरियार (c) दामोदर (d) महानदी
Answer: (c)
372. कौन-सी नदी ‘बंगाल का दु:ख’ कहलाती है?
(a) दामोदर (b) गण्डक (c) कोसी (d) सोन
Answer: (a)
373. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है?
नदी राज्य
(a) इन्द्रावती झारखण्ड
(b) भीमा तमिलनाडु
(c) लूनी राजस्थान
(d) घटप्रभा केरल
Answer: (c)
374. तेल नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है?
(a) बागमती (b) घाघरा
(c) गण्डक (d) कमला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (e)
375. हाल ही में निम्नलिखित नदियों में से किनको जोड़ने का कार्य किया गया था?
(a) कावेरी और तुंगभद्रा (b) गोदावरी और कृष्णा
(c) महानदी और सोन (d) नर्मदा और ताप्ती
Answer: (b)
376. अधोलिखित में से कौन सी पर्वत शृंखला भारत में प्राचीनतम है?
(a) नीलगिरि (b) अरावली
(c) सतपुड़ा (d) पश्चिमी घाट
(e) हिमालय
Answer: (b)
377. लूनी नदी के संदर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक‚ सही है?
(a) यह बहकर खम्भात की खाड़ी में जा मिलती है
(b) यह बहकर कच्छ की खाड़ी में जा मिलती है
(c) यह पाकिस्तान में से बहते हुए सिंधु की एक सहायक नदी में विलीन हो जाती है
(d) यह कच्छ की रन की दलदली भूमि में लुप्त हो जाती है
Answer: (d)
378. तिब्बत में उत्पत्ति पाने वाली ब्रह्मपुत्र‚ ईरावदी और मैकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न (U-turn) लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?
(a) वलित हिमालय श्रेणियों के उत्थान के कारण
(b) भूवैज्ञानिकीय तरुण हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण
(c) तृतीय कल्पीय वलित पर्वत-मालाओं में भूविवर्तनीक विक्षोभ के कारण
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a) और (b) दोनों कारण तर्कसंगत हैं
Answer: (b)
379.
कथन (A) : काली नदी‚ भारत के दक्षिणी भाग में‚ पूर्व की ओर बहने वाली नदी है।
कारण (R) : देक्कन पठार अपने पश्चिमी किनारे पर उच्चता पर है और पूर्व में बंगाल खाड़ी की दिशा में उसकी मंद प्रवणता है। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (d)
380. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. केरल में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ नहीं हैं।
2. मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ नहीं हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)
381.
कथन (A) : भारत की पश्चिमी घाट की नदियाँ डेल्टा का निर्माण नहीं करती हैं।
कारण (R) : वे छोटे प्रवाह क्षेत्र से अपेक्षाकृत कठोर चट्टानों पर प्रवाहित होती हैं। उपर्युक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (a)
382. इस प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को
कथन (A) तथा दूसरे को (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्नांश का उत्तर नीचे दिए गये कूट की सहायता से चुनिए—
कथन (A) : प्रायद्वीपीय भारत (Penisular India) की पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों के डेल्टा नहीं हैं।
कारण (R) : ये नदियाँ अपने साथ जलोढ़ अवसाद (Alluvial sediments) नहीं लाती हैं। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (a)
383. प्रायद्वीपीय भारत में पूर्व दिशा में बहने वाली नदियों का उत्तर दक्षिण का सही क्रम है─
(a) स्वर्णरेखा‚ महानदी‚ गोदावरी‚ कृष्णा‚ पेन्ना‚ कावेरी और बैगई
(b) स्वर्णरेखा‚ महानदी‚ कृष्णा‚ गोदावरी‚ कावेरी‚ बैगई और पेन्ना
(c) महानदी‚ स्वर्णरेखा‚ गोदावरी‚ कावेरी‚ पेन्ना और बैगई
(d) महानदी‚ स्वर्णरेखा‚ कृष्णा‚ गोदावरी‚ कावेरी‚ बैगई और पेन्ना
Answer: (a)
384. नदियों की लम्बाई के अवरोही क्रम में गोदावरी‚ महानदी‚ नर्मदा व ताप्ती का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) गोदावरी — महानदी — नर्मदा — ताप्ती
(b) गोदावरी — नर्मदा — ताप्ती — महानदी
(c) नर्मदा — गोदावरी — ताप्ती — महानदी
(d) नर्मदा — ताप्ती — गोदावरी — महानदी
Answer: (b)
385. प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक भूगोल में ‘रत्नाकर’ नाम सूचक था−
(a) अरब सागर का
(b) बंगाल की खाड़ी का
(c) हिन्द महासागर का
(d) प्रयाग में गंगा‚ यमुना और पौराणिक नदी सरस्वती के संगम का
Answer: (c)
386. निम्नलिखित नदियों पर ध्यान दीजिए−
1. किशनगंगा 2. गंगा
3. वेनगंगा 4. पेनगंगा इन नदियों का उत्तर-दक्षिण दिशा के आधार पर क्रम स्थापन करने पर सही अनुक्रम होगा −
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 1, 3, 4
(c) 2, 1, 4, 3 (d) 1, 2, 4, 3
Answer: (a)
387. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) अहमदाबाद ─ साबरमती (b) हैदराबाद ─ कृष्णा
(c) कोटा ─ चम्बल (d) नासिक ─ गोदावरी
Answer: (b)
388. दक्षिण भारत की नदियाँ प्रमुख रूप से निम्न में से कौनसा अपवाह तंत्र रखती हैं?
(a) अरीय (b) खण्डित (c) वृक्षनुमा (d) जालीदार
Answer: (c)
389. दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के सम्बन्ध में समझौते के स्मृतिपत्र (Memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं –
राज्य नदियाँ
(a) पंजाब एवं राजस्थान : व्यास एवं बनास
(b) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश : केन एवं बेतवा
(c) कर्नाटक एवं तमिलनाडु : कृष्णा एवं कावेरी
(d) उत्तर प्रदेश एवं बिहार : गोमती एवं शारदा
Answer: (b)
390. सुमेलित कीजिये−
A. कटक 1. गोदावरी
B. लुधियाना 2. क्षिप्रा
C. नासिक 3. महानदी
D. उज्जैन 4. सतलज
(a) A-3 B-4 – C-1 D-2 (b) A-3 B-2 C-1 D-4
(c) A-4 B-1 C-3 D-2 (d) A-1 B-2 C-3 D-4
Answer: (a)
391. हगरी सहायक नदी है −
(a) भीमा की (b) गोदावरी की
(c) कृष्णा की (d) तुंगभद्रा की
Answer: (d)
392. निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए −
कथन (A) : हिमालय से निकलने वाली सभी नदियाँ सतत वाहिनी हैं।
कारण (R) : हिमालय अपनी वर्षा का अधिकांश दक्षिणीपश्चिमी मानसून से प्राप्त करते हैं। कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (b)
393.
कथन (A) : प्रायद्वीपीय भारत की सभी प्रमुख नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं‚ परन्तु नर्मदा तथा ताप्ती नदियाँ अरब सागर में गिरती हैं।
कारण (R) : नर्मदा और ताप्ती नदियाँ विभ्रंश घाटी से होकर बहती हैं। सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिये :
कूट :
(a) A तथा R दोनों सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सत्य हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सत्य है
Answer: (a)
394. सूची-Iऔर सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये− सूची-I (नदी) सूची-II (सहायक नदी)
A. गंगा 1. भीमा
B. गोदावरी 2. केन
C. कृष्णा 3. मंजरा
D. यमुना 4. सोन कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 1 2 (d) 4 3 1 2
Answer: (d)
395. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा गलत है?
(a) गोदावरी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी है
(b) कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है
(c) ब्रह्मपुत्र एक पूर्ववर्ती नदी है
(d) गंगा नदी गंगोत्री से निकलती है
Answer: (*)
396. संकोश नदी सीमा बनाती है –
(a) बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(b) असम एवं अरुणाचल प्रदेश के बीच
(c) असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(d) बिहार एवं झारखण्ड के बीच
Answer: (c)
397. भारत की निम्नलिखित नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है?
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
(i) साबरमती घाट (ii) तापी घाट
(iii) कृष्णा घाट (iv) कावेरी घाटी कूट:
(a) I तथा II (b) II तथा III
(c) I, II तथा III (d) I, III तथा IV
Answer: (a)
398. कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
(a) गोदावरी (b) महानदी (c) नर्मदा (d) ताप्ती
Answer: (b)
399. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) गोरखपुर – राप्ती (b) लुधियाना – रावी
(c) जबलपुर – नर्मदा (d) सूरत – ताप्ती
Answer: (b)
400. निम्न में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?
(a) महानदी (b) कृष्णा
(c) ताप्ती (d) गोदावरी
Answer: (c)
401. ताप्ती नदी का उदगम और अन्त है─
(a) अमरकंटक और अरब सागर
(b) बेतूल और खम्भात की खाड़ी
(c) विन्ध्य और बंगाल की खाड़ी
(d) विन्ध्य और अरब सागर
Answer: (b)
402. कौन-सी श्रेणी यमुना और सोन के मध्य जलद्विभाजक का कार्य करती है?
(a) भाण्डेर (b) कैमूर (c) मैकल (d) मुकुन्दबारा
Answer: ़(b)
403. कौन-सी नदी भ्रंश-दोणी (Fault Trough) से होकर बहती है?
(a) नर्मदा (b) सोन
(c) गोदावरी (d) कावेरी
Answer: (a)
404. निम्नलिखित में से कौनसी नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?
(a) गंगा‚ ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी
(b) महानदी‚ कृष्णा तथा कावेरी
(c) लूनी‚ नर्मदा तथा ताप्ती
(d) दोनों (a) और (b)
Answer: (d)
405. पश्चिम की ओर (Westward) प्रवाहित होने वाली नदियाँ (Rivers) हैं−
(i) नर्मदा (ii) ताप्ती (iii) राप्ती
(a) (i) एवं (ii) (b) (ii) एवं (iii)
(c) (i) एवं (iii) (d) (i), (ii) एवं (iii)
Answer: (a)
406. सोन‚ नर्मदा तथा महानदी निकलती है-
(a) पलामू पहाड़ से (b) अमरकन्टक से
(c) पूर्व घाट से (d) अरावली से
Answer:μ(b)
407. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास नदी का दोत है‚ वह है-
(a) ब्रह्मपुत्र (b) सतलज
(c) सिन्धु (d) उपरोक्त सभी
Answer: (d)
408. निम्नलिखित में कौन भूमि बन्धित नदी है –
(a) ताप्ती (b) कृष्णा (c) लूनी (d) नर्मदा
Answer: (c)
409. जो नदी शेष अन्य से भिन्न है‚ वह है─
(a) नर्मदा (b) सिन्धु
(c) ताप्ती (d) महानदी
Answer: (d)
410. निम्न वक्तव्यों पर विचार कर सही उत्तर का चयन कीजिए −
कथन (A) : हिमालय से निकलने वाली नदियाँ सतत वाहिनी हैं।
कारण (R) : हिमालयन नदियों का उद्गम दोत हिमानियों में स्थित है।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A की पुष्टि करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (a) की पुष्टि नहीं करता है।
(c) (A) सही है और (R) गलत है।
(d) (A) गलत है और (R) सही है।
Answer: (a)
411. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है-
(a) मुल्ताई (b) अमरकंटक (c) मऊ (d) देवास
Answer: (b)
412. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये− सूची-I सूची-II
(नदियाँ) (उनकी सहायक नदियाँ)
a. कृष्णा 1. चम्बल
b. ब्रह्मपुत्र 2. इन्द्रावती
c. गोदावरी 3. तिस्ता
d. यमुना 4. भीमा कूट :
(a) a-4 b-3 c-2 d-1 (b) a-3 b-4 c-1 d-2
(c) a-4 b3 c-1 d-2 (d) a-3 b-4 c-2 d-1
Answer: (a)
413. शिवनाथ नदी की सहायक है −
(a) जमुनिया (b) बोरई
(c) टेसुवा (d) खोरसी
(e) कोल्हान
Answer: (a)
414. निम्नलिखित में से कौन सी नदी एस्चुयरी नहीं बनाती है?
(a) नर्मदा (b) ताप्ती (c) माण्डवी (d) महानदी
Answer: (d)
415. भारत की निम्नfलखित में से कौनसी नदी पश्चिमी घाट से नहीं निकलती है?
(a) कृष्णा (b) महानदी (c) गोदावरी (d) वैगाई
Answer: (b)
416. निम्नलिखित नदियों में से किस एक का जलग्रहण क्षेत्र अधिकतम है?
(a) कावेरी (b) कृष्णा
(c) महानदी (d) नर्मदा
Answer: (b)
417. निम्नांकित कथनों में कौन सही नहीं है?
(a) तिस्ता नदी गंगा की सहायक है
(b) उकाई बाँध परियोजना तापी नदी पर स्थित है
(c) दून लम्बी पर्वतीय घाटियाँ हैं
(d) कारोमंडल तटीय मैदान मालाबार तटीय मैदान से अधिक चौड़ा है
Answer: (a)
418. दक्कन के पठार में नदियों का प्रवाह होता है−
(a) पश्चिम से पूर्व (b) उत्तर से पूर्व
(c) पूर्व से पश्चिम (d) उत्तर से पश्चिम
Answer: (a)
419. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य मदेई‚ मंदोवी एवं महादाई नदियों से संबंधित नहीं है?
(a) गोवा (b) केरल
(c) कर्नाटक (d) महाराष्ट्र
Answer: (b)
420. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. सलाल 1. कृष्णा
B. थीन बाँध 2. चिनाब
C. ककरापारा 3. रावी
D. नागार्जुन सागर 4. तापी कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 2 4 1 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)
421. एक विस्तृत धारा जहाँ नदी एवं समुद्र के जल एक दूसरे के साथ घुल-मिल जाते हैं‚ को कहा जाता है –
(a) डेल्टा (b) मुहाना (Estuary)
(c) बन्दरगाह (d) जलडमरूमध्य (Strait)
Answer: (b)
422. भारत की सुप्रसिद्ध पूर्वगामी (Antecedent) नदियां हैं –
(a) गंगा‚ यमुना और चिनाब
(b) घाघरा‚ चम्बल और गण्डक
(c) कोसी‚ अरुण और तिस्ता
(d) सिन्धु‚ ब्रह्मपुत्र और सतलज
Answer: (d)
423. निम्नलिखित में से कौन एक भ्रंश से संबंधित है?
(a) समपनति (b) हागबैक
(c) नतिलम्ब घाटी (d) ग्राबेन
Answer: (d)
424. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) गंगा − बनास (b) गोदावरी − भीमा
(c) कृष्णा – इन्द्रावती (d) महानदी – तेल
Answer: (d)
425. निम्नलिखित में से कौन सी पूर्ववर्ती नदी नहीं है?
(a) सतलज (b) व्यास (c) कोसी (d) तिस्ता
Answer: (b)
426. नदी अपहरण की अधिक संभावना होती है जब ─
(a) आधार तल ऊँचा होगा
(b) आधार तल नीचे होगा।
(c) किसी जल विभाजक के दोनों ओर ढाल-प्रवणता समान होगी
(d) किसी जल विभाजक के दोनों ओर ढाल प्रवणता में अधिक अन्तर होगा।
Answer: (d)
427. निम्नलिखित नदी घाटियों में से किनमें जल की कमी है? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
1. कावेरी 2. कृष्णा
3. महानदी 4. तापी कूट:
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4 (d) 1 तथा 4
Answer: (c)
428. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम मैकाल श्रेणी में नहीं है-
(a) नर्मदा (b) तापी (c) सोन (d) महानदी
Answer: (b)
429. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएसूची -I सूची-II
(संगम का नाम) (अलकनन्दा के साथ मिलने वाली नदी)
(A) विष्णु प्रयाग 1. भागीरथी
(B) कर्ण प्रयाग 2. मंदाकिनी
(C) रुद्र प्रयाग 3. पिंडर
(D) देव प्रयाग 4. धौलीगंगा कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 3 2 4 (c) 4 2 3 1 (d) 4 3 2 1
Answer: (d)
430. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है?
सहायक नदी नदी
(a) किन्नरसानी : गोदावरी
(b) अमरावती : कृष्णा
(c) मालप्रभा : कृष्णा
(d) प्रणहिता : गोदावरी
Answer: (b)
431. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए :
1. बनास 2. घग्घर
3. मच्छू 4. रूपेन उपर्युक्त में से कौन सी नदियाँ न तो समुद्र में जा मिलती हैं और न ही समुद्र में जा मिलने वाली किसी प्रमुख नदी से मिलती हैं‚ किन्तु मरुस्थल में विलीन हो जाती हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (b)
432. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कांगड़ा घाटी एक नतिलंब घाटी है जो धौलाधर श्रेणी के पाद से व्यास नदी के दक्षिण तक विस्तृत है।
2. कुल्लू घाटी रावी के ऊपरी मार्ग में एक अनुप्रस्थ घाटी है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)
433. गंगा नौगम्य है-
(a) हरिद्वार और कानपुर के बीच
(b) इलाहाबाद और वाराणसी के बीच
(c) पटना और कलकत्ता के बीच
(d) इलाहाबाद और हल्दिया के बीच
Answer: (d)
434. हिमालयी नदियों और प्रायद्वीपीय नदियों के बीच क्या अंतर है?
1. हिमालयी नदियाँ‚ विसर्प बनाती है और अक्सर तल बदलती है‚ जबकि प्रायद्वीपीय नदियों में विसर्प बनाने की बहुत कम संभावनाएँ है।
2. हिमालयी नदियाँ पूर्ववर्ती अपवाह का उदाहरण है‚ जबकि प्रायद्वीपीय नदियां अनुवर्ती अपवाह का उदाहरण है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
435. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(नदी) (सहायक नदी)
A. गंगा 1. चम्बल और केन
B. सिंधु 2. वेनगंगा और इंद्रावती
C. यमुना 3. चिनाब और सतलज
D. गोदावरी 4. गोमती और कोसी कूट :
A B C D
(a) 4 1 3 2 (b) 4 3 1 2 (c) 2 1 3 4 (d) 2 3 1 4
Answer: (b)
436. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(नदियां) (उनकी सहायक नदियां)
(a) कृष्णा 1. चम्बल
(b) ब्रह्मपुत्र 2. इंद्रावती
(c) गोदावरी 3. तीस्ता
(d) यमुना 4. भीमा कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 3 4 1 2 (c) 4 3 1 2 (d) 3 4 2 1
Answer: (a)
437. निम्नलिखित में से कौनसा एक राज्य‚ नर्मदा द्रोणी का भाग नहीं है?
(a) मध्यप्रदेश (b) गुजरात
(c) राजस्थान (d) महाराष्ट्र
Answer: (c)
438. भारत की निम्नलिखित कौन-सी एक नदी‚ महाराष्ट्र में उद्भूत होकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में से बहकर‚ आंध्र तट में बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है?
(a) महानदी (b) कावेरी
(c) कृष्णा (d) गोदावरी
Answer: (c)
439. भारत में पूर्व-प्रवाही नदी तंत्रों के लिए डेल्टा आम हैं‚ जबकि वे पश्चिम तट पर लगभग अविद्यमान हैं‚ क्योंकि पश्चिम-प्रवाही नदियाँ
(a) कुछ ही हैं
(b) जल-आयतन में अपेक्षाकृत कम हैं और न्यून वाह गाद ले जाती हैं
(c) शुष्क क्षेत्रों में उत्पन्न होती हैं
(d) पश्चिमी घाटों में अधिकांश उत्पन्न होती हैं और उनका सागर तक पहुँचने के लिए छोटा मार्ग होता है
Answer: (b)
440. निम्नलिखित में से कौनसा एक‚ उत्तर से दक्षिण की ओर नदियों का सही अनुक्रम है?
(a) दामोदर-ब्राह्मणी-महानदी-तुंगभद्रा
(b) दामोदर-महानदी-ब्राह्मणी-तुंगभद्रा
(c) ब्राह्मणी-तुंगभद्रा-दामोदर-महानदी
(d) दामोदर-ब्राह्मणी-तुंगभद्रा-महानदी
Answer: (a)
441. गंगा नदी की सहायक नदियों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही अनुक्रम क्या है?
(a) यमुना‚ घाघरा‚ सोन‚ गंडक और कोसी
(b) घाघरा‚ यमुना‚ गंडक‚ कोसी और सोन
(c) यमुना‚ घाघरा‚ गंडक‚ सोन और कोसी
(d) घाघरा‚ यमुना‚ कोसी‚ गंडक और सोन
Answer: (a)
442. प्रायद्वीप भारत की निम्नलिखित में से कौन सी तीन नदियों का दोत अमरकंटक क्षेत्र है?
(a) नर्मदा‚ कृष्णा‚ गोदावरी
(b) सोन‚ महानदी‚ नर्मदा
(c) गोदावरी‚ कृष्णा‚ कावेरी
(d) चम्बल‚ बेतवा‚ लूनी
Answer: (b)
443. निम्नलिखित में से कौन सा एक‚ पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों का‚ उनके नदी-बेसिन के घटते आकार के आधार पर‚ सही अनुक्रम है?
(a) नर्मदा- तापी- साबरमती-माही
(b) तापी- नर्मदा – माही- साबरमती
(c) साबरमती- नर्मदा- तापी- माही
(d) नर्मदा – तापी- माही- साबरमती
Answer: (d)
444. निम्नलिखित नदियों में से कौनसी एक‚ सतपुड़ा और विन्ध्य पर्वतमालाओं के बीच बहती है?
(a) तापी (b) साबरमती
(c) नर्मदा (d) माही
Answer: (c)
445. अलकनन्दा और पिण्डर नदियों के संगम पर निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान अवस्थित है?
(a) रुद्रप्रयाग (b) कर्णप्रयाग
(c) देवप्रयाग (d) विष्णुप्रयाग
Answer: (b)
446. भारतीय उपमहाद्वीप की तीन महत्त्वपूर्ण नदियों का दोत वृहत् हिमालय में मानसरोवर झील के निकट है। निम्नलिखित में से कौन-सी वे नदियाँ हैं?
(a) सिन्धु‚ झेलम और सतलुज
(b) सतलुज‚ यमुना और ब्रह्मपुत्र
(c) ब्रह्मपुत्र‚ सिन्धु और सतलुज
(d) सतलुज‚ झेलम और यमुना
Answer: (c)
447. मैकाल पहाड़ियों में अमरकंटक पठार किस नदी के उद्गम को चिह्नित करता है?
(a) गंडक (b) चंम्बल
(c) नर्मदा (d) घग्घर
Answer: (c)
448. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए सूची-I सूची-II
(नदी) (सहायक नदी)
A. गोदावरी 1. सोन
B. कृष्णा 2. चम्बल
C. यमुना 3. भीमा
D. गंगा 4. मांजरा कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 4 2 3 1 (c) 1 2 3 4 (d) 1 2 3 4
Answer: (a)
449. दो महत्वपूर्ण नदियां−जिनमें से एक का दोत झारखंड में है (और जो उड़ीसा में दूसरे नाम से जानी जाती है) तथा दूसरी जिसका दोत उड़ीसा में है−समुद्र में प्रवाह करने से पूर्व एक ऐसे स्थान पर संगम करती हैं जो बंगाल की खाड़ी से कुछ ही दूर है। यह वन्यजीवन तथा जैवविविधता का प्रमुख स्थल है और सुरक्षित क्षेत्र है। निम्नलिखित में वह स्थल कौन-सा है?
(a) भितरकनिका (b) चांदीपुर-ऑन-सी
(c) गोपालपुर-ऑन-सी (d) सिमलीपाल
Answer: (a)