अध्याय 3. प्राचीन भारत – ऋग्वैदिक एवं उत्तर-वैदिक काल L2

239. भारत में हड़प्पा का बृहत् स्थल है
(a) राखीगढ़ी (b) धौलावीरा
(c) कालीबंगन (d) लोथल
Answer: (a)


240. ऋग्वेदकालीन आर्यों और सिन्धु घाटी के लोगों की संस्कृति के बीच अंतर के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?
1. ऋग्वेदकालीन आर्य कवच और शिरश्र ण (हेलमेट) का उपयोग करते थे‚ जबकि सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों में इसके उपयोग का कोई साक्ष्य नहीं मिलता
2.
ऋग्वेदकालीन आर्यों को स्वर्ण‚ चाँदी और ताम्र का ज्ञान था‚ जबकि सिन्धु घाटी के लोगों को केवल ताम्र और लौह का ज्ञान था
3.
ऋग्वेदकालीन आर्यों ने घोड़े को पालतू बना लिया था‚ जबकि इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि सिन्धु घाटी के लोग इस पशु को जानते थे नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)


241. “धर्म” तथा “ऋत” भारत की प्राचीन वैदिक सभ्यता के एक केंद्रीय विचार को चित्रित करते हैं। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. धर्म व्यक्ति के दायित्वों एवं स्वयं तथा दूसरों के प्रति व्यक्तिगत कर्तव्यों की संकल्पना था।
2.
ऋत मूलभूत नैतिक विधान था जो सृष्टि और उसमें अंतर्निहित सारे तत्वों के क्रियाकलापों को संचालित करता था। उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)


242. निम्नलिखित आश्रमों को क्रमानुसार रखिये-
(a) ब्रह्मचर्य‚ गृहस्थ‚ वानप्रस्थ‚ संन्यास
(b) गृहस्थ‚ ब्रह्मचर्य‚ संन्यास‚ वानप्रस्थ
(c) ब्रह्मचर्य‚ संन्यास‚ गृहस्थ‚ वानप्रस्थ
(d) संन्यास‚ वानप्रस्थ‚ गृहस्थ‚ ब्रह्मचर्य
Answer: (a)


243. गायत्री मंत्र के नाम से प्रसिद्ध मंत्र सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में मिलता है?
(a) भगवद् गीता (b) अथर्ववेद
(c) ऋग्वेद (d) मनुस्मृति
Answer: (c)


244. गायत्री मन्त्र किस पुस्तक में मिलता है?
(a) उपनिषद (b) भगवद्गीता
(c) ऋग्वेद (d) यजुर्वेद
Answer: (c)


245. निम्नलिखित में से किसमें विख्यात गायत्री मंत्र मिलता है?
(a) ऋग्वेद (b) सामवेद
(c) यजुर्वेद (d) अथर्ववेद
Answer: (a)


246. ऋग्वेद का सर्वाधिक लोकप्रिय छन्द कौन सा है?
(a) गायत्री (b) अनुष्टुप
(c) त्रिष्टुप (d) जगती
Answer: (a)


247. ऋग्वेद की मूल लिपि थी –
(a) देवनागरी (b) खरोष्ठी (c) पाली (d) ब्राह्मी
Answer: (d)


248. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II
A. ऋग्वेद 1 संगीतमय स्त्रोत
B. यजुर्वेद 2स्त्रोत एवं कर्मकाण्ड
C. सामवेद 3 तन्त्र-मन्त्र एवं वशीकरण
D. अथर्ववेद 4स्त्रोत एवं प्रार्थनाएँ कूट:
A B C D
(a) 4 2 1 3 (b) 3 2 4 1 (c) 4 1 2 3 (d) 2 3 1 4
Answer: (a)


249. निम्नलिखित में से किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है?
(a) यजुर्वेद (b) सामवेद
(c) अथर्ववेद (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


250. ‘आयुर्वेद’ अर्थात् ‘जीवन का विज्ञान’ का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है─
(a) आरण्यक में (b) सामवेद में
(c) यजुर्वेद में (d) अथर्ववेद में
Answer: (d)


251. पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखत: था
(a) भक्ति (b) मूर्तिपूजा और यज्ञ
(c) प्रकृति पूजा और यज्ञ (d) प्रकृति पूजा और भक्ति
Answer: (c)


252. ऋग्वैदिक धर्म था –
(a) बहुदेववादी (b) एकेश्वरवादी
(c) अद्वैतवादी (d) निवृत्तमार्गी
Answer: (a)


253. ऋग्वेद काल में जनता निम्न में से मुख्यतया किसमें विश्वास करती थीं─
(a) मूर्तिपूजा (b) एकेश्वरवाद
(c) देवी पूजा (d) बलि एवं कर्मकाण्ड
Answer: (d)


254. गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था-
(a) अथर्ववेद में (b) ऋग्वेद में
(c) सामवेद में (d) यजुर्वेद में
Answer: (b)


255. मैत्रेयी संहिता का सम्बन्ध है-
(a) ऋग्वेद से (b) सामवेद से
(c) यजुर्वेद से (d) अथर्ववेद से
Answer: (c)


256. ऋग्वेद के किन मण्डलों को वंश मण्डल के नाम से जाना जाता है?
(a) प्रथम एवं द्वितीय मण्डलों को
(b) द्वितीय से सप्तम मण्डलों को
(c) नवें एवं दशम मण्डलों को
(d) आठवें एवं नवें मण्डलों को
Answer: (b)


257. सुरा की आहुति का सम्बन्ध है-
(a) अश्वमेध से (b) राजसूय से
(c) वाजपेय से (d) सौत्रामणि से
Answer: (d)


258. ऋग्वेद में सर्वाधिक संख्या में मंत्र सम्बन्धित हैं –
(a) अग्नि से (b) वरुण से
(c) विष्णु से (d) यम से
Answer: (a)


259. ऋग्वेद में निम्नलिखित में से किस शिल्प का उल्लेख नहीं है?
(a) हाथी दाँत पर उत्कीर्णन (b) मृद्भाण्ड संरचना
(c) बुनाई (d) बढ़ईगीरी
Answer: (a)


260. विष्णु का प्राचीनतम उल्लेख कहाँ मिलता है?
(a) ऋग्वेद (b) सामवेद
(c) शतपथ ब्राह्मण (d) गोपथ ब्राह्मण
Answer: (a)


261. ऋग्वेद में वशिष्ठ को किसके पुरोहित के रूप में प्रस्तुत किया गया है?
(a) पुरुओं के (b) भरतों के
(c) क्रुवुओं के (d) तुर्वसुओ के
Answer: (b)


262. दश-राजाओं के युद्ध में भरतों का पुरोहित कौन था?
(a) विश्वामित्र (b) वशिष्ठ
(c) अत्रि (d) भृगु
Answer: (b)


263. प्रसिद्ध दाशराज्ञ (दस राजाओं का युद्ध) का उल्लेख है –
(a) ऋग्वेद में (b) यजुर्वेद में
(c) सामवेद में (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


264. ऋग्वेद में निम्नलिखित देवताओं में से किसके लिए वर्णन है कि उसका रथ बकरे खींचते थे?
(a) पूषन् (b) रुद्र (c) वरुण (d) यम
Answer: (a)


265. निम्नलिखित में से कौन-सी बात ऋग्वैदिक स्त्रियों के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) वे सभा की कार्यवाही में भाग लेती थी
(b) वे यज्ञों का अनुष्ठान करती थी
(c) वे युद्धों में सक्रिय भाग लेती थी
(d) रजस्वला होने के पहले ही उनका विवाह हो जाता था
Answer: (d)


266. निम्नलिखित ग्रन्थों में से प्रमुखत: किसमें यज्ञ वेदियों के निर्माण का विवरण मिलता है?
(a) ब्रह्मसूत्र (b) धर्मसूत्र
(c) गृह्यसूत्र (d) शुल्वसूत्र
Answer: (d)


267. अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) भारत से (b) ईरान से
(c) इजराइयल से (d) मिश्र से
Answer: (b)


268. निम्न में से कौन-सा वेद गद्य एवं पद्य दोनों में लिखा है?
(a) ऋग्वेद (b) सामवेद
(c) यजुर्वेद (d) अथर्ववेद
Answer: (c)


269. छान्दोग्य उपनिषद् का सम्बन्ध किस वेद शाखा से है?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) सामवेद (d) अथर्ववेद
Answer: (c)


270. निम्नलिखित में से कौनसा वेद सबसे प्राचीन है?
(a) सामदेव (b) यजुर्वेद (c) ऋग्वेद (d) अथर्ववेद
Answer: (c)


271. कौन सा सबसे प्राचीन वेद है?
(a) अथर्ववेद (b) ऋग्वेद (c) सामवेद (d) यजुर्वेद
Answer: (b)


272. सुमेलित कीजिएA
अथर्ववेद 1 ईश्वर महिमा
B. ऋग्वेद 2 बलिदान विधि
C. यजुर्वेद 3 औषधियों से सम्बन्धित
D. सामवेद 4 संगीत कूट:
A B C D
(a) 3 1 2 4 (b) 1 2 3 4 (c) 2 3 4 1 (d) 3 4 1 2
Answer: (a)


273. ऋग्वेद संहिता का नवां मण्डल पूर्णत: किसको समर्पित है?
(a) इन्द्र और उनका हाथी
(b) उर्वशी का स्वर्ग
(c) पौधों और जड़ी-बूटियों से सम्बन्धित देवतागण
(d) सोम और इस पेय पर नामांकित देवता
Answer: (d)


274. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णत: ‘सोम’ को समर्पित है?
(a) सातवां मण्डल (b) आठवां मंडल
(c) नौवां मंडल (d) दसवां मण्डल
Answer: (c)


275. यज्ञ सम्बन्धी विधि-विधानों का पता चलता है─
(a) ऋग्वेद में (b) सामवेद में
(c) ब्राह्मण ग्रन्थों में (d) यजुर्वेद में
Answer: (d)


276. वैदिकयुगीन सभा─
(a) गांवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी
(b) राज-दरबार होता था
(c) मन्त्रिपरिषद थी
(d) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी
Answer: (c)


277. वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी─
(a) निरंकुश (b) प्रजातंत्र
(c) गणतंत्र (d) वंश परम्परागत राजतंत्र
Answer: (d)


278. निम्नलिखित चार वेदों में से किस एक में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद (d) सामवेद
Answer: (c)


279. सर्वप्रथम ‘स्तूप’ (Stupa) शब्द कहाँ मिलता है?
(a) ऋग्वेद (b) जातक कथा
(c) अर्थशास्त्र (d) अष्टाध्यायी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


280. वर्ण व्यवस्था से संबंधित ‘पुरुष सूक्त’ मूलत: पाया जाता है–
(a) अथर्ववेद (b) सामवेद
(c) ऋग्वेद (d) मनुस्मृति
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)


281. किस वैदिक ग्रंथ में ‘वर्ण ’ शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है?
(a) ऋग्वेद (b) अथर्ववेद
(c) सामवेद (d) यजुर्वेद
Answer: (a)


282. निम्नलिखित में से किस वैदिक सूक्त में चार वर्णों के उद्गम का संदर्भ मिलता है?
(a) उषस् (b) पुरुष
(c) नासदीय (d) आरण्यानी
Answer: (b)


283. ऋग्वेद में………ऋचाएँ हैं−
(a) 1028 (b) 1017 (c) 1128 (d) 1020
Answer: (a)


284. ऋग्वेद में कितने मंडल हैं –
(a) 7 (b) 8 (c) 12 (d) 10
Answer: (d)


285. ऋग्वेद के किन सूक्तों में भारतीय नाटक की अंकुर अवस्था का होना माना जाता है?
(a) विवाह-सूक्त (b) आप्री-सूक्त
(c) संवाद-सूक्त (d) पुरुष-सूक्त
Answer: (c)


286. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. ऋग्वेद 1 तांड्यामह ब्राह्मण
B. सामवेद 2 गोपथ ब्राह्मण
C. यजुर्वेद 3 शतपथ ब्राह्मण
D. अथर्ववेद 4 सांखायन ब्राह्मण कूट:
A B C D
(a) 4 1 3 2 (b) 4 3 1 2 (c) 2 3 1 4 (d) 2 1 3 4
Answer: (a)


287. ऋग्वेद के सूक्तों के विषय में कौन से निम्नांकित कथन सही हैं?
1. उनमें हिमवन्त और मूजवन्त का उल्लेख है
2.
उनमें भौगोलिक शब्दों जैसे आर्यावर्त और दक्षिणात्य का उल्लेख है
3.
उनमें उल्लिखित अधिकांश नदियाँ यमुना एवं गंगा से पश्चिमस् के क्षेत्रों में बहती है
4.
उनमें कुरु‚ पांचाल एवं इक्ष्वाकु राजवंशों का उल्लेख है नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3
(c) 2, 3 एवं 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer: (b)


288. गो-अपहरण के प्रसंग में ऋग्वेद में प्रमुख रूप से नाम आता है-
(a) म्लेच्छों का (b) दासी और दस्युओं का
(c) पणियों का (d) निषादों का
Answer: (c)


289. वैदिक ग्रन्थों में प्रयुक्त ऋत् शब्द किससे सम्बन्धित है –
(a) ऋतु विज्ञान के अध्ययन से (b) नैतिक व्यवस्था से
(c) धर्म सम्बन्धित व्यवस्था से (d) वैदिक सूक्त से
Answer: (b)


290. ऋग्वेद में किसी मण्डल का प्रथम सूक्त प्राय: किस देवता के लिए है?
(a) अग्नि (b) इन्द्र
(c) मित्र (d) कोई भी देवता
Answer: (a)


291. ऋग्वेद में यदुजन का अधिकतर किसके साथ युग्म बना है?
(a) अनु (b) द्रुह्यु (c) तुर्वसु (d) पुरु
Answer: (c)


292. ऐन्द्र महाभिषेक का विवरण दिया गया है:
(a) शतपथ ब्राह्मण में (b) ऐतरेय ब्राह्मण में
(c) अथर्ववेद में (d) ऋग्वेद में
Answer: (d)


293. ‘राजसूय’ से सम्बन्धित अनुष्ठानों का वर्णन है:
(a) ऋग्वेद में (b) यजुर्वेद में (c) सामवेद में (d) अथर्ववेद में
Answer: (b)


294. वैदिक काल में ग्राम का मुखिया कौन था?
(a) विशपति (b) गृहपति (c) गणपति (d) ग्रामणी
Answer: (d)


295. वैदिक राजाओं एवं राज्यों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) अजातशत्रु – काशी (b) अश्वपति – केकय
(c) जनक – विदेह (d) जनमेजय – मद्र
Answer: (d)


296. यज्ञीय कर्मकाण्ड का निरीक्षण निम्नलिखित में से किस पुरोहित का कार्य था?
(a) अध्वर्यु (b) ब्रह्मा (c) होता (d) उद्गाता
Answer: (b)


297. अयोध्या का उल्लेख सर्वप्रथम कहाँ मिलता है?
(a) ऋग्वेद (b) अथर्ववेद
(c) रामायण (d) महाभारत
Answer: (a)


298. ऋग्वेद के अनुवाद में कौन टीकाकार सहायक है –
(a) मेघातिथि (b) सायण
(c) पाणिनि (d) पंतजलि
Answer: (b)


299. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. पुरुष-सूक्त 1 यास्क का निरुक्त
B. ईशोपनिषद 2 एक ब्राह्मण पाठ
C. गोपथ 3 एक आरण्यक
D. वेदांग 4 यजुर्वेद का एक अध्याय
5.
ऋग्वेद का एक अध्याय कूट:
A B C D
(a) 5 4 2 1 (b) 1 3 5 4 (c) 4 3 2 1 (d) 2 5 3 4
Answer: (a)


300. निम्नलिखित में से कौनसा एक वैदिक अनुष्ठान उन लोगों को‚ जो ब्राह्मण वर्ग के बाहर थे‚ इसमें प्रविष्ट करने के लिए किया जाता था?
(a) अग्निस्तोम् (b) अपतोर्यम (c) व्रात्यस्तोम (d) पांचरात्र
Answer: (c)


301. अपने पुरोहित के साथ विदेह माधव के पूर्व की ओर प्रव्रजन की कथा निम्नांकित में वर्णित है –
(a) ऐतरेय ब्राह्मण (b) शतपथ ब्राह्मण
(c) गोपथ ब्राह्मण (d) बृहदारण्यक उपनिषद्
Answer: (b)


302. विदेहमाधव का वर्णन किस ब्राह्मण ग्रन्थ में मिलता है –
(a) आरण्यक (b) शतपथ ब्राह्मण
(c) उपनिषदों में (d) उक्त में कोई नहीं
Answer: (b)


303. शतपथ ब्राह्मण में उल्लिखित राजा विदेह माधव से सम्बन्धित ऋषि थे–
(a) ऋषि भारद्वाज (b) ऋषि वशिष्ठ
(c) ऋषि विश्वामित्र (d) ऋषि गौतम राहुगण
Answer: (d)


304. जंगल की देवी अरण्यानी का प्रथम उल्लेख है –
(a) ऋक् संहिता में (b) अथर्ववेद में
(c) आरण्यक ग्रंथों में (d) उपनिषद ग्रंथों में
Answer: (a)


305. जिस ग्रन्थ में ‘पुरुष मेध’ का उल्लेख हुआ है‚ वह है –
(a) कृष्ण यजुर्वेद (b) शुक्ल यजुर्वेद
(c) शतपथ ब्राह्मण (d) पंचविश ब्राह्मण
Answer: (c)


306. निम्नलिखित में से वैदिक साहित्य का सही क्रम कौन सा है?
(a) वैदिक संहितायें‚ ब्राह्मण‚ आरण्यक‚ उपनिषद्
(b) वैदिक संहितायें‚ उपनिषद‚ आरण्यक‚ ब्राह्मण
(c) वैदिक संहितायें‚ आरण्यक‚ ब्राह्मण‚ उपनिषद्
(d) वैदिक संहितायें‚ वेदांग‚ आरण्यक‚ स्मृतियाँ
Answer: (a)


307. ऐतरेय ब्राह्मण के अनुसार कहाँ के शासक सम्राट की उपाधि धारण करते थे?
(a) उत्तरकुरु (b) उत्तरमद्र (c) भोज (d) प्राच्य
Answer: (d)


308. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करो एवं दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन करो – सूची-I सूची-II
(A) ऋग्वेद (i) गोपथ
(B) सामवेद (ii) शतपथ
(C) अथर्ववेद (iii) ऐतरेय
(D) यजुर्वेद (iv) पंचवीश कूट:
(a) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(i)
(b) (A)-(ii), (B)-(iv), (C)-(iii), (D)-(i)
(c) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(ii)
(d) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iv), (D)-(iii)
Answer: (c)


309. ‘गोपथब्राह्मण’ सम्बन्धित है –
(a) यजुर्वेद से (b) सामवेद से
(c) अथर्ववेद से (d) ऋग्वेद से
Answer: (c)


310. बृहदारण्यक उपनिषद में अजातशत्रु को कहाँ का राजा कहा गया है?
(a) काशी (b) कोशल (c) अंग (d) मगध
Answer: (a)


311. शतपथ ब्राह्मण सम्बन्धित है-
(a) ऋग्वेद से (b) यजुर्वेद से
(c) सामवेद से (d) अथर्ववेद से
Answer: (b)


312. निम्नलिखित में कौन उपनिषद् गद्य में लिखा गया है?
(a) ईश (b) कठ
(c) बृहदारण्यक (d) श्वेताश्वतर
Answer: (c)


313. उद्दालक अरूणी और उनके पुत्र श्वेतकेतु के बीच ब्रह्म एवं आत्मा की अभिन्नता के विषय में प्रसिद्ध वार्तालाप किसमें वर्णित है?
(a) श्वेताश्वतर उपनिषद् (b) केन उपनिषद्
(c) छान्दोग्य उपनिषद् (d) मुण्डक उपनिषद्
Answer: (c)


314. स्मृतियों में उल्लिखित आपद्वर्म के विषय में कौन एक सत्य है?
(a) इसका तात्पर्य था कर्तव्यत्याग
(b) इसकी अनुमति केवल क्षत्रियों के लिए थी
(c) इसका तात्पर्य था ब्राह्मणों द्वारा राजाओं के लिए किए गए विशेष यज्ञ
(d) इसका आशय था विपत्तिकाल में विभिन्न वर्णों के लिए अनुमत कर्तव्य
Answer: (d)


315. ऋग्वेद में उल्लिखित ‘यव’ शब्द किस कृषि उत्पाद हेतु प्रयुक्त किया गया है?
(a) जौ (b) चना (c) चावल (d) गेहूँ
Answer: (a)


316. निम्न में से किस नदी को ऋग्वेद में ‘मातेतमा’‚ ‘देवीतमा’ एवं ‘नदीतमा’ संबोधित किया गया है?
(a) सिन्धु (b) सरस्वती (c) वितस्ता (d) यमुना
Answer: (b)


317. वैदिक सदानीरा नदी का वर्तमान नाम क्या है –
(a) यमुना (b) झेलम
(c) गण्डक (d) नर्मदा
Answer: (c)


318. ऋग्वेद में उल्लिखित प्रसिद्ध ‘दश-राजाओं’ का युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था?
(a) परुष्णी (b) सरस्वती
(c) विपाशा (d) असिक्नी
Answer: (a)


319. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिएसूची-
I सूची -II
(नदियों के प्राचीन नाम) (आधुनिक नाम)
A. सरस्वती 1 रावी
B. परुष्णी 2 व्यास
C. शुतुद्री 3 सतलज
D. विपाशा 4 झेलम
5.
घग्घर-हाकरा कूट:
A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 5 1 3 2
(c) 3 1 2 4
(d) 5 4 3 1
Answer: (b)


320. प्राचीन भारत में ‘निशाका’ से जाने जाते थे –
(a) स्वर्ण आभूषण (b) गायें
(c) ताँबे के सिक्के (d) चाँदी के सिक्के
Answer: (a)


321. वैदिक काल में निष्क शब्द का प्रयोग एक आभूषण के लिए होता था किन्तु परवर्ती काल में उसका प्रयोग इस अर्थ में हुआ:
(a) शश्र (b) कृषि औजार (c) लिपि (d) सिक्का
Answer: ─(d)


322. ऋग्वैदिक काल में निष्क किस अंग का आभूषण था?
(a) कान का (b) गला का
(c) बाहु का (d) कलाई का
Answer: (b)


323. अपाला आत्रेयी के मन्त्र किसमें संगृहीत हैं?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) सामवेद (d) अथर्ववेद
Answer: (a)


324. निम्नलिखित में कौन सी वह ब्रह्मवादिनी थी‚ जिसने कुछ वेद मंत्रों की रचना की थी?
(a) लोपामुद्रा (b) गार्गी
(c) लीलावती (d) सावित्री
Answer: (a)


325. नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद उल्लिखित हैं–
(a) छन्दोग्योपनिषद् में (b) मुण्डकोपनिषद् में
(c) कठोपनिषद् में (d) कैनोपनिषद् में
Answer: (c)


326. आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है –
(a) सिंधु (b) शुतुद्री (c) सरस्वती (d) गंगा
Answer: (a)


327. निम्नलिखित में से कौनसा एक‚ वैदिक साहित्य में उल्लिखित नहीं है?
(a) निष्क (b) हिरण्यपिंड
(c) शतमान (d) कार्षापण
Answer: (d)


328. भक्ति का उल्लेख कहाँ मिलता है –
(a) महाभारत में (b) रामायण में
(c) भगवद्गीता में (d) जातक में
Answer: (c)


329. 14 वीं सदी ई. पूर्व का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है‚ प्राप्त हुआ है:
(a) एकबटाना में (b) बोगज-कोई से
(c) बैबिलोन से (d) बिसोटुन से
Answer: (b)


330. मनुस्मृति में ‘सरस्वती’ और ‘दुशद्वती’ नदियों के बीच के प्रदेश को पुकारा जाता था-
(a) आर्यावर्त (b) सप्त सैन्धव
(c) ब्रह्मावर्त (d) ब्रह्मर्षिदेश
Answer: (c)


331. वैदिक साहित्य में सभा और समिति को किस देवता की दो पुत्रियाँ कहा गया है?
(a) इन्द्र (b) अग्नि
(c) रुद्र (d) प्रजापति
Answer: (d)


332. किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियां कहा गया है?
(a) ऋग्वेद (b) सामवेद
(c) यजुर्वेद (d) अथर्ववेद
Answer: (d)


333. निम्नलिखित में से कौन वेदांग ज्योतिष के लेखक के रूप में ख्यात हैं?
(a) आर्यभट्ट (b) ब्रह्मगुप्त (c) लगध (d) लाटदेव
Answer: (c)


334. प्रकाशित ऋग्वेद संहिता किस शाखा की है?
(a) शौनक (b) आश्वलायन (c) शाकल (d) सांखायन
Answer: (c)


335. निम्नलिखित में से किस एक स्मृति में यह कथन मिलता है:
“राजपत्र कपड़े पर अथवा ताम्र पटि्टका पर लिखे जाते थे”?
(a) मनुस्मृति (b) पराशरस्मृति
(c) याज्ञवल्क्यस्मृति (d) शंखस्मृति
Answer: (a)


336. `मनु स्मृति’ मुख्यतया सम्बन्धित है ─
(a) समाज-व्यवस्था से (b) कानून से
(c) अर्थशास्त्र से (d) राज्य-कार्य पद्धति से
Answer: (a)


337. सब से पूर्व जानी जाने वाली स्मृति –
(a) वसिष्ठ (b) याज्ञवल्क्य (c) मनु (d) बौद्धयान
Answer: (c)


338. गो-अपहरण के प्रसंग में ऋग्वेद में प्रमुख रूप से नाम आता है-
(a) म्लेच्छों का (b) दासी और दस्युओं का
(c) पणियों का (d) निषादों का
Answer: (c)


339. ऋग्वैदिक काल के प्रारंभ में निम्न में से किसे महत्वपूर्ण मूल्यवान सम्पत्ति समझा जाता था?
(a) भूमि को (b) गाय को
(c) स्त्रियों को (d) जल को
Answer: (b)


340. वैदिक काल में किस जानवर को “अघन्या” माना गया है?
(a) बैल (b) भेंड़ (c) गाय (d) हाथी
Answer: (c)


341. ऋग्वेद में अघन्या का प्रयोग हुआ है
(a) बकरी के लिए (b) गाय के लिए
(c) हाथी के लिए (d) घोड़े के लिए
Answer: (b)


342. ऋग्वेद में कई पच्छिेदों में प्रयुक्त ‘अघन्य’ शब्द सन्दर्भित है:
(a) पुजारी के लिए (b) स्त्री के लिए
(c) गाय के लिए (d) ब्राह्मण के लिए
Answer:−(c)


343. ऋग्वेद में निम्नलिखित पशुओं में से किनका उल्लेख हुआ है?
1. गाय 2 अश्व 3 बकरी 4 भैंस निम्नांकित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए:
(a) 1 एवं 4 (b) 1, 2 एवं 3
(c) 1 एवं 2 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer: (d)


344. ‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिये गये हैं?
(a) मुण्डकोपनिषद (b) कठोपनिषद
(c) छान्दोग्योपनिषद् (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)


345. निम्नलिखित में से किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है–
(a) ऋग्वेद (b) परवर्ती संहितायें
(c) ब्राह्मण (d) उपनिषद्
Answer: (d)


346. उपनिषद पुस्तकें हैं –
(a) धर्म पर (b) योग पर
(c) विधि पर (d) दर्शन पर
Answer: (d)


347. उपनिषदों का मुख्य विषय है–
(a) सामाजिक व्यवस्था (b) दर्शन (c) विधि (d) राज्य
Answer: (b)


348. बृहदारण्यक उपनिषद् में जनक की सभा में याज्ञवल्क्य से दार्शनिक संवाद करते हुए निम्नलिखित में से किसका वर्णन हुआ है?
(a) गार्गी (b) कात्यायनी
(c) मैत्रेयी (d) विश्ववारा
Answer: (a)


349. निम्नलिखित में से किस एक उपनिषद् में पहली बार ‘निराशावाद’ के तत्व दिखाई देते हैं?
(a) मैत्रायणी (b) कौषीतकी
(c) बृहदारण्यक (d) केन
Answer: (a)


350. जनक और याज्ञवल्य कथानक कहाँ मिलता है?
(a) शतपथ ब्राह्मण (b) एतरेय ब्राह्मण
(c) बृहदारण्यक उपनिषद् में (d) कठोपनिषद् में
Answer: (c)


351. निम्न में से कौन सा एक कथन उपनिषदों के विषय में सही नहीं है?
(a) बृहदारण्यक व छांदोग्य उपनिषद गद्य में है
(b) कठ उपनिषद प्राचीनतम उपनिषदों में से एक है
(c) उपनिषद घोषणा करते हैं कि मोक्ष ज्ञान से संभव है न कि आस्था से
(d) उपनिषद तपश्चर्या के जीवन को मोक्ष के लिए परम आवश्यक नहीं मानते
Answer: (b)


352. किस उपनिषद में मृत्यु सम्बन्धी चर्चा की गयी –
(a) केन (b) कठोपनिषद (c) श्वेताश्वेतर (d) मुण्डक
Answer: (b)


353. आध्यामिक ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है?
(a) वृहदारण्यक उपनिषद् में (b) छान्दोग्य उपनिषद् में
(c) कठोपनिषद् में (d) केन उपनिषद् में
Answer: (c)


354. ‘नचिकेता’ आख्यान का उल्लेख मिलता है –
(a) अथर्ववेद में (b) शतपथ ब्राह्मण में
(c) कठोपनिषद् में (d) बृहदारण्यक उपनिषद् में
Answer: (c)


355. उपनिषदों को क्या कहा जाता है –
(a) वेदान्त (b) धर्मशास्त्र
(c) पुराण (d) ब्राह्मण ग्रंथ
Answer: (a)


356. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये – सूची-I सूची-II
(वैदिक नदियाँ) (आधुनिक नाम)
A. कुभा 1 गंडक
B. परुष्णी 2 काबुल
C. सदानीरा 3 रावी
D. सुतुद्री 4 सतलज कूट:
A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 2 3 1 4 (c) 3 4 2 1 (d) 4 1 3 2
Answer: (b)


357. ऋग्वेद में निम्नांकित किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के सम्बन्ध का सूचक है?
(a) अस्किäनी (b) परुष्णी
(c) कुभा‚ क्रमु (d) विपाश्‚ शतुद्रि
Answer: (c)


358. वैदिक नदी कुभा का स्थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
(a) अफगानिस्तान (b) चीनी तुर्किस्तान में
(c) कश्मीर में (d) पंजाब में
Answer: (a)


359. ऋग्वेद में निम्नलिखित में से किन नदियों के उल्लेख से यह संकेत मिलता है कि अफगानिस्तान पूर्व वैदिक भूगोल का एक अंग था?
(a) असिक्नी एवं परुष्णी (b) विपाश एवं शुतुद्री
(c) सिन्धु एवं वितस्ता (d) कुभा एवं सुवास्तु
Answer: (d)


360. सूची-I को सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II
(नदी का प्राचीन नाम) (नदी का आधुनिक नाम)
A. वितस्ता 1 चिनाब
B. अस्किनी 2 ब्यास
C. परूष्णी 3 झेलम
D. विपास 4 सतलज
5.
रावी कूट:
A B C D
(a) 3 5 4 2 (b) 2 1 5 3 (c) 3 1 5 2 (d) 2 5 4 3
Answer: (c)


361. किस देवी/देवता को गायत्री मंत्र समर्पित है?
(a) इन्द्र (b) मित्र (c) वरुण (d) सावित्री
Answer: (d)


362. उत्तर वैदिक काल में महत्व प्राप्त किये प्रजापति देवता में कौन-से पूर्ववर्ती देव समाहित हो गये–
1. वाक 2 काल
3.
विश्वकर्मा 4 हिरण्यगर्भ
(a) 1, 2 (b) 1, 4 (c) 3, 4 (d) 2, 3
Answer: (c)


363. ऋग्वैदिक कालीन आर्यों को पहचान किसकी नहीं थी –
(a) इन्द्र (b) मरुत (c) सोम (d) शिव
Answer: (d)


364. शिव का प्रथम रूप साहित्य में क्या मिलता है –
(a) योगी (b) रुद्र
(c) पशुपति (d) कल्याणकत्र्ता
Answer: (b)


365. निम्नलिखित वैदिक देवताओं में किसे उनका पुरोहित माना जाता था?
(a) अग्नि (b) वृहस्पति
(c) द्यौस (d) इन्द्र
Answer: (b)


366. निम्नलिखित में से किसे ऋग्वेद में युद्ध-देवता समझा जाता है?
(a) अग्नि (b) इन्द्र
(c) सूर्य (d) वरुण
Answer: (b)


367. सर्वाधिक ऋग्वैदिक सूक्त समर्पित है–
(a) अग्नि को (b) इन्द्र को
(c) रुद्र को (d) विष्णु को
Answer: (b)


368. निम्नलिखित में से पूर्व वैदिक आर्यों का सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन था?
(a) वरुण (b) विष्णु
(c) रुद्र (d) इन्द्र
Answer: (d)


369. निम्नलिखित में से कौन-से वैदिक देवता बोगजकोई अभिलेख में उल्लिखित है?
(a) अग्नि‚ इन्द्र‚ मित्र एवं नासत्य
(b) मित्र‚ नासत्य‚ वरुण एवं यम
(c) नासत्य‚ वरुण‚ यम एवं अग्नि
(d) इन्द्र‚ मित्र‚ नासत्य एवं वरुण
Answer: (d)


370. निम्नलिखित में से किस एक वैदिक देवता का नाम बोगजकुइ अभिलेख में नहीं उल्लिखित है?
(a) इन्द्र (b) अग्नि
(c) मित्र (d) वरुण
Answer: (b)


371. बोगजकोई महत्त्वपूर्ण है‚ क्योंकि─
(a) यह मध्य एशिया एवं तिब्बत के मध्य एक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र था
(b) यहाँ से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवता एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है
(c) वेद के मूल ग्रन्थों की रचना यहाँ हुई थी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


372. बोगजकोई का महत्त्व इसलिए है कि –
(a) वहां जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं‚ उनमें वैदिक देवी एवं देवताओं का वर्णन मिलता है
(b) मध्य एशिया एवं तिब्बत के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र माना जाता है
(c) वेद के मूल ग्रन्थ की रचना यहीं हुई थी
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer: (a)


373. निम्नलिखित अभिलेखों में से कौन सा ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है?
(a) मान सेहरा (b) शहबाजगढ़ी
(c) बोगजकोई (d) जूनागढ़
Answer: (c)


374. नैतिक व्यवस्था (ऋतु) के निरीक्षणकर्ता के रूप में किस वैदिक देवता का वर्णन हुआ है?
(a) इन्द्र (b) रुद्र (c) वरुण (d) विष्णु
Answer: (c)


375. वैदिक ग्रन्थों में प्रयुक्त ऋत् शब्द किससे सम्बन्धित है –
(a) ऋतु विज्ञान के अध्ययन से (b) नैतिक व्यवस्था से
(c) धर्म सम्बन्धित व्यवस्था से (d) वैदिक सूक्त से
Answer: (b)


376. निम्नलिखित ऋग्वैदिक देवताओं में से किसे अक्सर ‘अतिथि’ की उपाधि देकर संबोधित किया जाता था?
(a) इन्द्र (b) वरूण
(c) अग्नि (d) सोम
Answer: (c)


377. ‘शूलगव’ यज्ञ किसके लिए किया जाता था?
(a) विष्णु (b) इन्द्र
(c) रुद्र (d) वरुण
Answer: (c)


378. निम्नलिखित वैदिक देवताओं में से कौन अवेस्ता के देवता अहुरमज्दा से सादृश्य रखता है?
(a) इन्द्र (b) वरुण
(c) रुद्र (d) विष्णु
Answer: (b)


379. ऋग्वेद के वंश मंडल प्राय: किसके मंत्र से आरम्भ होते हैं?
(a) अग्नि (b) इन्द्र
(c) मित्र (d) सूर्य
Answer: (a)


380. उत्तर वैदिक युग में उत्तरी बिहार के आर्यीकरण का श्रेय किसे जाता है –
(a) विदेह माधव (b) इन्द्र (c) मद्रास (d) अग्नि
Answer: (a)


381. किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया‚ उन्हें आर्य बनाया?
(a) विश्वामित्र (b) अगस्त्य (c) वशिष्ठ (d) सांभर
Answer: (b)


382. निम्नलिखित प्राचीन जनजातियों पर विचार कीजिए−
1. अंग 2 गांधारी 3 व्रात्य उपर्युक्त में से कौन सी जनजाति/जनजातियां वैदिक काल में अस्तित्व में थी/ थीं?
(a) 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)


383. उत्तर वैदिक काल में‚ निम्नलिखित में से कौन सा अधिकारी करों का संग्राहक होता था?
(a) अक्षावाप (b) भागदुघ
(c) पालागल (d) संग्रहित्रि
Answer: (b)


384. उत्तर वैदिक काल को किस काल सीमा के अन्तर्गत रखते हैं:
(a) 2000 ई.पू. से 1500 ई.पू. (b) 1000 ई.पू. से 500 ई.पू
(c) 1000 ई.पू. से 600 ई.पू. (d) 1200 ई.पू. से 1000 ई.पू
Answer: (c)


385. उत्तर वैदिक काल में निम्नलिखित में से किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?
(a) अंग‚ मगध (b) कोसल‚ विदेह
(c) कुरु‚ पंचाल (d) मत्स्त्य‚ शूरसेन
Answer: (c)


386. निम्नलिखित में से कौन सा एक पदाधिकारी उत्तर वैदिक काल में रत्नियों की सूची में सम्मिलित नहीं था?
(a) ग्रामणी (b) महिषी
(c) स्थपति (d) सूत
Answer: (c)


387. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धत हुई?
(a) ऋग्वैदिक काल में (b) उत्तर वैदिक काल में
(c) उत्तर गुप्तकाल में (d) धर्मशास्त्रों के समय में
Answer: (b)


388. ऋग्वेद में प्रयुक्त ‘सीता’ शब्द का अर्थ निर्धारण कीजिये–
(a) पृथ्वी की उर्वरा देवी (b) राजा जनक की पुरी
(c) जोती हुई कूड़ (d) हल रेखा
Answer: (c)


389. यूप क्या था –
(a) याज्ञिक स्तम्भ (b) पाषाण स्तम्भ
(c) विजय स्तम्भ (d) अश्वमेध स्तम्भ
Answer: (a)


390. होता क्या है –
(a) ऋग्वेद में देवों का आवाहन करने वाला
(b) ऋग्वेद में यज्ञ करने वाले को
(c) उपासना करने वाले को
(d) ऋग्वेद कालीन ऋषियों को
Answer: (a)


391. वैदिक कर्मकाण्ड में ‘होता’ का सम्बन्ध है –
(a) ऋग्वेद से (b) यजुर्वेद से
(c) सामवेद से (d) अथर्ववेद से
Answer: (a)


392. ‘आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है ─
(a) श्रेष्ठ (b) विद्वान (c) पुरोहित (d) योद्धा
Answer: (a)


393. अध्वर्यु का अर्थ था-
(a) धार्मिक मामलों में राजा का सलाहकार
(b) यज्ञ करने वाला पुरोहित
(c) यज्ञ के अवसर पर ऋचा-पाठ करने वाला पुरोहित
(d) राजा का शिक्षक
Answer: (b)


394. सूची-I को सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (वैदिक पदावली) सूची-II (अर्थ)
A. मुनि 1 विवाह का संरक्षक
B. उद्गात्रि 2 पावन पुरुष जो नि:शब्द रहता है
C. पुरुष 3 सामवेद का ज्ञाता
D. आर्यमाण 4 आद्य पुरुष
5.
वन देवता कूट:
A B C D
(a) 2 3 1 4 (b) 2 3 4 1 (c) 5 2 1 4 (d) 5 2 4 1
Answer: (b)


395. ब्राह्मण क्या है?
(a) कृषि प्रथाओं तथा पद्धतियों पर विस्तृत प्रबन्ध
(b) बलि संबंधी अनुष्ठानों पर पाठ
(c) शासकों के लिए प्रशासन को संघटित करने के दिशा निर्देश
(d) आरण्यक के साथ संलग्न व्याख्याएँ जो दर्शन संबंधी प्रश्नों से सम्बद्ध हैं
Answer: (d)


396. भाग और बलि क्या थे?
(a) शासकीय विभाग (b) धार्मिक अनुष्ठान
(c) सैनिक विभाग (d) राजस्व के साधन
Answer: (d)


397. वैदिक काल में ‘ बलि’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) बलिदान (b) बैल
(c) आनुवंशिक (d) प्रजा द्वारा शासक को दी गई भेंट
Answer: (d)


398. चित्रित धूसर भाण्ड किस काल के हैं-
(a) मौर्य काल (b) बुद्ध काल
(c) सैन्धव काल (d) वैदिक काल
Answer: (d)


399. निम्न में से किस ग्रंथ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र कृष्ण का वर्णन किया गया है?
(a) महाभारत (b) छांदोग्य उपनिषद
(c) अष्टाध्यायी (d) भागवतपुराण
Answer: (b)


400. किस उपनिषद में देवकीपुत्र कृष्ण का घोर अंगिरस के शिष्य के रूप में उल्लेख किया गया है?
(a) छांदोग्य उपनिषद (b) बृहदारण्यक उपनिषद
(c) मुंडक उपनिषद (d) श्वेताश्वतार उपनिषद
Answer: (a)


401. सत्यकाम जाबाल की कथा‚ जो अनब्याही माँ होने के लांछन को चुनौती देती है‚ उल्लेखित है
(a) छान्दोग्य उपनिषद् (b) जाबाल उपनिषद्
(c) कठोपनिषद् (d) प्रश्नोपनिषद्
Answer: (a)


402. प्राचीनतम भारतीय सिक्के निम्नांकित से पहले के नहीं है-
(a) सातवीं शताब्दी पूर्व (b) पांचवीं शताब्दी पूर्व
(c) तृतीय शताब्दी पूर्व (d) द्वितीय शताब्दी पूर्व
Answer: (b)


403. सुदास किस वंश का था –
(a) भरत वंश (b) सुदास वंश
(c) कण्व वंश (d) सातवाहन वंश का
Answer: (a)


404. निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्य यन्त्र है?
(a) सितार (b) तबला (c) सरोद (d) वीणा
Answer: (d)


405. उपनिषद्काल के राजा अश्वपति शासक थे−
(a) काशी के (b) कैकेय के
(c) पांचाल के (d) विदेह के
Answer: (b)


406. निम्नलिखित वैदिक शब्दों में कौन-सा शब्द कृषि उपकरण का द्योतक नहीं है?
(a) चर्षिणी (b) लांगल (c) वृक (d) सीर
Answer: (a)


407. उस जनजाति का नाम बतलाइये जो ऋग्वेदिक आर्यों के पंचजन से सम्बन्धित नहीं है?
(a) यदु (b) पुरु
(c) तुर्वस (d) किकट
Answer: (d)


408. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
(a) वसिष्ठ (b) विश्वामित्र
(c) इन्द्र (d) परीक्षित
Answer: (b)


409. जीविकोपार्जन हेतु ‘वेद−वेदांग’ पढ़ाने वाला अध्यापक कहलाता था−
(a) आचार्य (b) अध्वर्यु
(c) उपाध्याय (d) पुरोहित
Answer: (c)


410. संस्कारों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 10 (b) 12 (c) 15 (d) 16
Answer: (d)


411. ‘मूर्ति-पूजा’ का प्रारम्भ माना जाता है-
(a) पूर्व-आर्य काल (b) उत्तर-वैदिक काल
(c) मौर्य काल (d) कुषाण काल
Answer: (a)


412. एकलव्य किस गुरु का स्वघोषित शिष्य था?
(a) भीष्म (b) परशुराम
(c) बलराम (d) द्रोणाचार्य
Answer: (d)


413. प्राचीन भारतीय समाज के प्रसंग में‚ निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द शेष तीन के वर्ग का नहीं है?
(a) कुल (b) वंश (c) कोश (d) गोत्र
Answer: (c)


414. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रथा-चतुष्टय वेदोत्तर काल में प्रचलित हुई?
(a) धर्म – अर्थ – काम – मोक्ष
(b) ब्राह्मण – क्षत्रिय – वैश्य – शूद्र
(c) ब्रह्मचर्य – गृहस्थाश्रम – वानप्रस्थ – संन्यास
(d) इन्द्र – सूर्य – रुद्र – मरुत्
Answer: (c)


415. सर्ग‚ प्रतिसर्ग‚ वंश‚ मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक हैं–
(a) वेदों के (b) पुराणों के
(c) उपनिषदों के (d) सूत्रों के
Answer: (b)


416. पुराणों की कुल संख्या है-
(a) 12 (b) 16 (c) 18 (d) 20
Answer: (c)


417. निम्नलिखित में से किसे भारत का प्रथम विधि-निर्माता माना जाता है?
(a) पाणिनि को (b) मनु को
(c) कौटिल्य को (d) कपिल को
Answer: (b)


418. निम्नलिखित में से किसने ऋग्वेद में वर्णित ‘दाशराज्ञ युद्ध’ में भाग नहीं लिया था?
(a) त्रित्सु (b) पक्थ
(c) विषाणिन् (d) गंधारि
Answer: (d)


419. चार पुरुषार्थों का सही क्रम चुनिए –
(a) धर्म‚ काम‚ अर्थ‚ मोक्ष (b) धर्म‚ अर्थ‚ काम‚ मोक्ष
(c) अर्थ‚ काम‚ धर्म‚ मोक्ष (d) काम‚ अर्थ‚ धर्म‚ मोक्ष
Answer: (b)


420. प्रसिद्ध सूक्ति “तत्त्वमसि” निम्नलिखित में से एक उपनिषद् में मिलती है?
(a) छांदोग्य (b) मुंडक
(c) मांडूक्य (d) ईशावास्य
Answer: (a)


421. किसको वर्णसंकर समझा जाता था?
(a) जारज जन्म
(b) वर्ण व्यवस्था के विरुद्ध विद्रोह
(c) विवाह के लिए वर्ण की सीमाओं का अतिक्रमण
(d) वर्णाश्रम धर्म का समर्थन
Answer: (c)


422. “द्विज” किसे कहा जाता था?
(a) ब्राह्मण‚ क्षत्रिय‚ वैश्य (b) क्षत्रिय‚ वैश्य‚ शूद्र
(c) ब्राह्मण‚ वैश्य‚ शूद्र (d) शूद्र‚ क्षत्रिय‚ ब्राह्मण
Answer: (a)


423. स्मृतियों में वर्णित विवाह के किस प्रकार में वर द्वारा कन्या के पिता को एक गो-मिथुन देना पड़ता था?
(a) ब्रह्म (b) दैव (c) आर्ष (d) प्रजापत्य
Answer: (c)


424. ‘वेदत्रयी’ के अन्तर्गत सम्मिलित है –
(a) ऋग्वेद‚ यजुर्वेद‚ अथर्ववेद
(b) ऋग्वेद‚ यजुर्वेद‚ सामवेद
(c) ऋग्वेद‚ सामवेद‚ अथर्ववेद
(d) सामवेद‚ अथर्ववेद‚ यजुर्वेद
Answer: (b)


425. निम्नलिखित में से मनुस्मृति का टीकाकार कौन था?
(a) असहाय (b) विश्वरूप
(c) भट्टस्वामी (d) मेधातिथि
Answer: (d)


426. निम्नलिखित में से कौन-सा/से लक्षण ऋग्वेद के अनुसार धर्म के स्वरूप को वर्णित करता/करते है/हैं?
1. ऋ़ग्वेद के धर्म को प्रकृतिवादी बहुदेववाद कहा जा सकता है।
2.
ऋग्वेद के धर्म और ईरानी अवेस्ता के विचारों में आश्चर्यजनक समानताएँ हैं।
3.
वैदिक यज्ञ‚ पुरोहित के‚ जिसे यजमान कहा जाता था‚ घर में किए जाते थे।
4.
वैदिक यज्ञ दो प्रकार के थे – वे जो गृहस्थ द्वारा किए जाते थे और वे जिनके लिए कर्मकांड के विशेषज्ञों की आवश्यकता होती थी। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 3 (b) केवल 1 और 2
(c) 1‚ 2‚ 3 और 4 (d) केवल 1‚ 2 और 4
Answer: (d)


427. ऋग्वेद के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) देवों की पूजा‚ प्रार्थना एवं यज्ञीय कर्मकाण्डों द्वारा की जाती थी
(b) देवताओं को शक्तिशाली निरूपित किया गया है‚ जिन्हें यज्ञ अनुष्ठानों के माध्यम से‚ मनुष्यों के संसार में हस्तक्षेप हेतु प्रेरित किया जा सकता है
(c) ऐसा माना जाता था कि जो अर्पण अग्नि द्वारा उपभुक्त होता है वह देवताओं द्वारा ग्रहण किया जाता है
(d) यज्ञ मन्दिरों में सम्पन्न किए जाते थे
Answer: (d)


428. भारतीय उप-महाद्वीप में लोह का सर्वप्रथम साहित्यिक संदर्भ किसमें मिलता है?
(a) ऋग्वेद (b) सामवेद
(c) यजुर्वेद (d) विनय पिटक
Answer: (c)


429. ऋग्वेद के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. यह एक प्रकृतिवादी बहुदेववाद-प्राकृतिक दृग्विषय को साकार करने वाले अनेक देवताओं में आस्था‚ को प्रतिबिम्बित करता है।
2.
देवताओं की कल्पना नृरूपी अर्थात् मनुष्यों के समान शारीरिक रूप रखने वालों के रूप में की गई थी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)


430. गाय किस काल में महत्त्वपूर्ण स्वरूप का धन थी?
(a) ऋग्वैदिक काल (b) वैदिक काल का उत्तर काल
(c) उत्तर-वैदिक काल (d) महाकाव्य काल
Answer: (a)


431. ‘कौसेय’ शब्द का प्रयोग किया गया है−
(a) कपास के लिये (b) सन के लिये
(c) रेशम के लिये (d) ऊन के लिये
Answer: (c)


432. निम्नलिखित में से किसने आर्कटिक क्षेत्र को आर्य भाषा-
भाषियों के मूल स्थान होने के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(a) मैक्स मूलर (b) एडवर्ड मेयर
(c) बाल गंगाधर तिलक (d) हर्जफील्ड
Answer: (c)


433. भारोपीय भाषा परिवार की प्राचीनतम भाषा कौन-सी है?
(a) लैटिन (b) ईरानी (c) ग्रीक (d) संस्कृत
Answer: (c)


434. क्लासिकीय संस्कृत में ‘आर्य’ शब्द का अर्थ है−
(a) ईश्वर में विश्वासी
(b) एक वंशानुगत जाति
(c) किसी विशेष धर्म में विश्वास रखने वाला
(d) एक उत्तम व्यक्ति
Answer: (d)


435. किस वैदिक ग्रंथ में ‘वर्ण’ शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है?
(a) ऋग्वेद (b) अथर्ववेद
(c) सामवेद (d) यजुर्वेद
Answer: (a)


436. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
(a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र
(c) कावेरी (d) परुषणी
Answer: (d)


437. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है
(a) ऋग्वेद से (b) भगवद्गीता से
(c) मुण्डकोपनिषद् से (d) मत्स्यपुराण से
Answer: (c)


438. निम्नलिखित में से किस ग्रन्थ में यज्ञवेदियों के लिए माप निर्धारित हैं?
(a) शुल्व सूत्र (b) गृह सूत्र
(c) धर्म सूत्र (d) कल्प सूत्र
Answer: (a)


439. वैदिक काल में अस्पृश्यता का आधार था
(a) अशुद्धता (b) व्यवसाय
(c) गरीबी (d) उपर्युक्त में से कोईनही
Answer: (b)


440. निम्नलिखित में से कौन उपनिषदों में उल्लिखित पंचाल का दार्शनिक नरेश था?
(a) अजातशत्रु (b) ब्रह्मदत्त
(c) परीक्षित (d) प्रवाहण जावलि
Answer: (d)


441. ऋग्वेद में निम्नलिखित में से किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के निकट सम्बन्ध का परिचायक है?
1. कुमा 2 कुमु 3 गोमती (गोमल) 4. शुतुद्रि नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिएकूट:
(a) केवल 1‚ 2 तथा 4 (b) केवल 1 तथा 4
(c) केवल 1‚ 2 तथा 3 (d) केवल 2‚ 3 तथा 4
Answer: (c)


442. ऋग्वेद है
(a) स्त्रोतों का संकलन (b) कथाओं का संकलन
(c) शब्दों का संकलन (d) युद्ध का ग्रन्थ
Answer: (a)


443. वैदिक देवमंडल में निम्न में से कौन देवता युद्ध का देवता माना जाता है?
(a) वरुण (b) इन्द्र (c) मित्र (d) अग्नि
Answer: (b)


444. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्राह्मण ग्रंथ ऋग्वेद से संबंधित है?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण (b) गोपथ ब्राह्मण
(c) शतपथ ब्राह्मण (d) तैत्तिरीय ब्राह्मण
Answer: (a)


445. . ऋग्वैदिक जन सभा जो न्यायिक कार्यों से संबंधित थी
(a) सभा (b) समिति
(c) विधाता (d) उपर्युक्त में से सभी
Answer: (a)


446. भारतीय संस्कृति के अन्तर्गत ‘ऋत्’ का अर्थ है
(a) प्राकृतिक नियम (b) कृत्रिम नियम
(c) मानवीय नियम (d) सामाजिक नियम
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)


447. ‘तमसोमा ज्योतिर्गमय’ कथन है मूलत:
(a) उपनिषदों का (b) महाकाव्यों का
(c) पुराणों का (d) षड़दर्शन का
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)


448. किस उपनिषद का शाब्दिक अर्थ सफेद घोड़ा है?
(a) कठोपनिषद् (b) छांदोग्य उपनिषद्
(c) तैत्तरीय उपनिषद् (d) ईशोपनिषद्
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (e)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *