156. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?
सूची I (अवधि) सूची II (युद्ध)
(a) 1767-69 ई. 1. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
(b) 1790-92 ई. 2. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(c) 1824-26 ई. 3. प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध
(d) 1845-46 ई. 4. द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) 2 और 4 (b) 3 और 4
(c) 1 और 2 (d) 2 और 3
Answer:—(d)
157. निम्नलिखित में से कौनसा ‚ द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध का प्रमुख कारण था?
(a) वेले़जली की मराठा शक्ति को नष्ट कर देने की इच्छा
(b) मराठों के आपसी संघर्षों में अंग्रे़जों का हस्तक्षेप
(c) पेशवा बाजीराव के साथ अंग्रेजों का षड्यंत्र
(d) मराठों तथा हैदराबाद के ऩिजाम के मध्य होने वाले संघर्ष में अंग्रेजों का हस्तक्षेप
Answer:–(b)
158. सालबाई की संधि से किसकी समाप्ति हुई?
(a) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध की
(b) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध की
(c) पिंडारी युद्ध की
(d) प्रथम बर्मा युद्ध की
Answer: (b)
159. मराठों के साथ होने वाली किस संधि को वारेन हेस्टिंग़्ज ‘काग़ज का टुकड़ा मात्र’ मानता था?
(a) मंदसौर (b) सुरजी अर्जुनगॉव (c) ग्वालियर (d) पुरंदर
Answer:–(d)
160. निम्न में से किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया─
(a) मराठा (b) मुगल (c) राजपूत (d) सिख
Answer:─(a)
161. 13 जून ‚ 1817 को पुणे की संधि पर किसने हस्ताक्षर किये थे?
(a) दौलत राव सिंधिया (b) बाजीराव II
(c) अप्पा साहेब (d) मल्हार राव होल्कर
Answer: – (b)
162. आंग्ल-मराठा युद्ध से सम्बन्धित निम्नलिखित सन्धियों को पढ़ें
1. अर्जुनगाँव की सन्धि 2. देवगाँव की सन्धि
3. बेसीन की सन्धि निम्नलिखित कूट से सन्धियों के सही कालानुक्रम का पता करेंकूट:
(a) 1 ‚ 2 ‚ 3 (b) 2 ‚ 3 ‚ 1 (c) 1 ‚ 3 ‚ 2 (d) 3 ‚ 2 ‚ 1
Answer: (d)
163. वेलेजली ने पेशवा बाजीराव द्वितीय को किस शर्त पर मदद करना तय किया?
(a) उसके मरणोपरान्त पेशवा का पद समाप्त करने पर
(b) गुप्त रूप से 15 लाख रुपये प्राप्त होने पर
(c) उसके द्वारा सहायक संधि स्वीकार कर लेने पर
(d) सिन्धिया को उसकी जागीर लिए जाने की शर्त पर
Answer:─(c)
164. निम्नलिखित में से किन आधारों पर 1851ई. में बाजीराव द्वितीय की मृत्यु के बाद लॉर्ड डलहौजी ने नाना साहब के 8 लाख रुपये सालाना पेन्शन के दावे को नामंजूर कर दिया था?
1. नाना साहब बाजीराव द्वितीय का लड़का नहीं था।
2. नाना साहब की अंग्रेजों के शत्रुओं से साठगांठ थी
3. पेन्शन की मंजूरी वंशानुगत नहीं थी
4. बाजीराव द्वितीय की सम्पत्ति परिवार के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त थी। कूट:
(a) 1, 2 (b) 2, 3 (c) 3, 4 (d) 1, 3
Answer: (d)
165. निम्न में से किस संधि के परिणामस्वरूप मराठे अपनी स्वतंत्रता से सचमुच वंचित हो गये?
(a) पण्ढरपुर की संधि (b) पुरन्दर की संधि
(c) सालबाई की संधि (d) बेसीन की संधि
Answer: (d)
166. तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध जुड़ा है
(a) सर जॉन शोर से (b) लॉर्ड हेस्टिंग्स से
(c) लॉर्ड वेलेजली से (d) लॉर्ड कार्नवालिस से
Answer: (b)
167. निम्न में से किस संधि के द्वारा प्रथम अंग्रेज-मराठा युद्ध का अंत हुआ?
(a) सूरत की संधि (b) मंगलोर की संधि
(c) सालबाई की संधि (d) अमृतसर की संधि
Answer: (c)
168. 1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का निम्नलिखित में से कौन सा एक परिणाम था?
(a) ब्रिटिश युद्ध जीत गये
(b) मराठा युद्ध जीत गये
(c) किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई
(d) इससे हैदर अली को शक्ति जुटाने में मदद मिली क्योंकि ब्रिटिश और मराठा आपसी युद्ध में लगे थे
Answer:–(c)
169. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) हेक्टर मुनरो – बक्सर का युद्ध
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स – आंग्ल-नेपाल युद्ध
(c) लॉर्ड वेलेजली – चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) लार्ड कार्नवालिस – तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
Answer:–(d)