अध्याय 29. उत्तराखण्ड विशिष्ट व्यक्तित्व

1. क्रान्तिवीर नामक गुप्त संगठन किसने बनाया था?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे (b) खुशीराम आर्य
(c) कालू महरा (d) हरगोविन्द पन्त
Ans: (c)


2. कुमाऊँ का प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी किसे माना जाता है?
(a) कालू महरा (b) मोहन सिंह मेहता
(c) बद्रीदत्त पाण्डे (d) गोविन्द वल्लभ पन्त
Ans: (b)


3. उत्तराखण्ड से जेल जाने वाले प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी कौन थे?
(a) इलाचन्द जोशी
(b) गोविन्द वल्लभ पन्त
(c) मोहन सिंह मेहता
(d) परिपूर्णानन्द पैन्यूली
Ans: (c)


4. वर्ष 1930 के सत्याग्रह आन्दोलन के दौरान किसे जेल यात्रा करनी पड़ी?
(a) मोहन सिंह मेहता (b) डॉ. भक्त दर्शन
(c) जगमोहन सिंह नेगी (d) परिपूर्णानन्द पैन्यूली
Ans: (c)


5. उत्तराखण्ड के किस स्वतन्त्रता सेनानी ने कुलीन ब्राह्मणों द्वारा हल न चलाने की प्रथा को वर्ष 1928 में बागेश्वर में स्वयं हल चलाकर तोड़ दिया?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे (b) हरगोविन्द पन्त
(c) खुशीराम आर्य (d) बलदेव सिंह आर्य
Ans: (b)


6. स्वतन्त्रता संग्राम में ‘कुमाऊँ का योगदान’ नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?
(a) इन्द्रसिंह नयाल (b) श्रीदेव सुमन
(c) बिहारी लाल चौधरी (d) हर्षदेव औली
Ans: (a)


7. इन्द्रसिंह नयाल किस वर्ष कुमाऊँ युवक सम्मेलन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे?
(a) वर्ष 1922 (b) वर्ष 1926
(c) वर्ष 1930 (d) वर्ष 1932
Ans: (d)


8. गोविन्द वल्ल्भ पन्त का जन्म उत्तराखण्ड के किस जिले में हुआ था?
(a) देहरादून (b) अल्मोड़ा
(c) बागेश्वर (d) रुद्रप्रयाग
Ans: (b)


9. पं. नेहरू ने हिमालय पुत्र के नाम से किसे विभूषित किया था?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा
(d) गोविन्द वल्लभ पन्त
Ans: (d)


10. गोविन्द वल्लभ पन्त ने किस स्थान पर ‘प्रेमसभा’ की स्थापना की थी?
(a) काशीपुर (b) नैनीताल
(c) हरिद्वार (d) ऋषिकेश
Ans: (a)


11. उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमन्त्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?
(a) प्रयागदत्त आर्य
(b) बिहारी लाल चौधरी
(c) गोविन्द वल्ल्भ पन्त
(d) बलदेव सिंह आर्य
Ans: (c)


12. उत्तराखण्ड का कौन-सा स्वतन्त्रता सेनानी 44 वर्षों तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य रहा था?
(a) हर्षदेव औली
(b) अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा
(c) प्रयागदत्त पन्त
(d) महावीर त्यागी
Ans: (d)


13. गोविन्द वल्लभ पन्त को किस वर्ष भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?
(a) वर्ष 1956 (b) वर्ष 1957
(c) वर्ष 1958 (d) वर्ष 1959
Ans: (b)


14. उत्तराखण्ड के स्वतन्त्रता सेनानी श्रीधर किमोठी आजाद का जन्म उत्तराखण्ड के किस जिले में हुआ था?
(a) ऊधमसिंह नगर (b) चमोली
(c) चम्पावत (d) रुड़की
Ans: (b)


15. उत्तराखण्ड के किस स्वतन्त्रता सेनानी ने 14 वर्ष की अल्प आयु में नमक सत्याग्रह में भाग लिया तथा 15 दिन तक जेल की यातना सही?
(a) डॉ. भक्त दर्शन (b) श्रीदेव सुमन
(c) हेमवती नन्दन बहुगुणा (d) नारायण दत्त तिवारी
Ans: (b)


16. उत्तराखण्ड की धरती पर आन्दोलन की शुरुआत करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) बिहारी लाल चौधरी (b) प्रयागदत्त पन्त
(c) सोबन सिंह जीना (d) भवानी सिंह रावत
Ans: (b)


17. स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान किसे देहरादून का सुल्तान कहा जाता था?
(a) सोबन सिंह जीना
(b) श्रीधर किमोठी आजाद
(c) महावीर त्यागी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


18. दुगड्डा (पौड़ी) में शहीद मेले की शुरुआत किसने की थी?
(a) सोबन सिंह जीना (b) अजय राणा
(c) बद्रीनाथ पाण्डे (d) भवानी सिंह रावत
Ans: (d)


19. हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातान्त्रिक संघ के उत्तराखण्ड से एकमात्र सदस्य थे
(a) जगमोहन सिंह नेगी (b) भवानी सिंह रावत
(c) श्रीदेव सुमन (d) सोबन सिंह जीना
Ans: (b)


20. गढ़ केसरी के नाम से कौन विख्यात हैं?
(a) मोहन सिंह मेहता
(b) कमल रावत
(c) हर्षदेव औली
(d) अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा
Ans: (d)


21. निम्न में से कौन मन्त्री पद को सुशोभित करने वाले‚ उत्तराखण्ड के पहले विधायक थे?
(a) बलदेव सिंह आर्य (b) हर्षदेव औली
(c) बद्रीदत्त पाण्डे (d) गोविन्द वल्लभ पन्त
Ans: (d)


22. मेजर जनरल भुवनचन्द्र खण्डूरी किस वर्ष उत्तराखण्ड में प्रथम बार मुख्यमन्त्री चुने गए थे?
(a) वर्ष 2002 (b) वर्ष 2007
(c) वर्ष 2009 (d) वर्ष 2012
Ans: (b)


23. देश में सामान्य सीट पर निर्वाचित होने वाले प्रथम हरिजन सदस्य कौन थे?
(a) बिहारी लाल चौधरी (b) सोबन सिंह जीना
(c) श्रीधर किमोठी आजाद (d) डॉ. भक्त दर्शन
Ans: (a)


24. उत्तराखण्ड के किस व्यक्ति को 10वें वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था?
(a) के. सी. नियोगी (b) सी. रंगराजन
(c) कृष्णचन्द्र पन्त (d) एन. के. सिंह
Ans: (c)


25. कृष्णचन्द्र पन्त वर्ष 1962 में पहली बार किस सीट से सांसद चुने गए थे?
(a) नैनीताल (b) रामनगर
(c) काशीपुर (d) ऊधमसिंह नगर
Ans: (a)


26. टिहरी उत्तराखण्ड प्रजा मण्डल का गठन क्यों किया गया था?
(a) स्वदेशी आन्दोलन से जुड़ने के लिए
(b) स्वराज आन्दोलन से जुड़ने के लिए
(c) टिहरी रियासत के विरुद्ध आन्दोलन के लिए
(d) टिहरी रियासत का समर्थन करने के लिए
Ans: (c)


27. लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी का गठन किसने किया था?
(a) श्रीदेव सुमन
(b) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) शिव मंगल डबराल
Ans: (b)


28. विकास पुरुष के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) मुरली मनोहर जोशी (b) प्रसून जोशी
(c) कृष्णचन्द्र पन्त (d) नारायण दत्त तिवारी
Ans: (d)


29. अंग्रेजों ने किसे रायबहादुर की पदवी देकर सम्मानित किया था?
(a) मोहन सिंह मेहता (b) सोबन सिंह जीना
(c) हेमवती नन्दन बहुगुणा (d) ये सभी
Ans: (b)


30. निम्न में से कौन-सा कथन डॉ. भक्त दर्शन से सम्बन्धित है?
(a) इन्होंने 14 वर्ष में जीवनभर खादी पहनने का प्रण लिया।
(b) स्वतन्त्रता आन्दोलन के अन्तर्गत इन्होंने अपने नाम के आगे से जातिवाचक शब्द भी हटा दिया था।
(c) इन्होंने कर्मभूमि नामक साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया था।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


31. डॉ. मुरली मनोहर जोशी का जन्म उत्तराखण्ड के किस जिले में हुआ था?
(a) रामनगर (b) देहरादून
(c) चम्पावत (d) अल्मोड़ा
Ans: (d)


32. किस संस्थान की स्थापना में स्वामी शिवानन्द का अहम् योगदान है?
(a) द डिवाइन लाइफ सोसायटी
(b) योग वेदान्त फॉरेस्ट एकेडमी
(c) शिवानन्द आयुर्वेदिक फार्मेसी
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


33. किनके द्वारा गंगा के तट पर गायत्री शक्तिपीठ के रूप में शान्ति कुंज की स्थापना की गई थी?
(a) आचार्य प्रणव पाण्डया (b) आचार्य श्रीराम शर्मा
(c) आचार्य कृष्णदेव शर्मा (d) आचार्य रामशरण शर्मा
Ans: (b)


34. डोला पालकी कुप्रथा को समाप्त करने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(a) चण्डीप्रसाद भट्ट (b) हरीप्रसाद उनियाल
(c) जयानन्द भारती (d) स्वामी राम
Ans: (c)


35. मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक कौन थे?
(a) श्री हंस रामसिंह रावत जी
(b) श्री सतपाल महाराज जी
(c) श्री राम शर्मा आचार्य जी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


36. पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता …. को वर्ष 2013 के लिए प्रतिष्ठित गाँधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा (b) चण्डीप्रसाद भट्ट
(c) हरीप्रसाद उनियाल (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


37. दशौली ग्राम स्वराज मण्डल की स्थापना वर्ष 1964 में किसने की थी?
(a) देवीदत्त पन्त (b) डॉ. दीवान सिंह भाकुनी
(c) चण्डीप्रसाद भट्ट (d) नैनसिंह रावत
Ans: (c)


38. उत्तराखण्ड के पर्यावरण प्रेमी ‘माधव आशीष’ को किस वर्ष ‘पद्मश्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया था?
(a) वर्ष 1991 (b) वर्ष 1996
(c) वर्ष 1999 (d) वर्ष 2002
Ans: (a)


39. उत्तराखण्ड में किस पर्यावरण प्रेमी को अंग्रेज सन्त की उपाधि प्राप्त हुई थी?
(a) नारायण सिंह नेगी (b) विश्वेश्वर दत्त सकलानी
(c) माधव आशीष (d) घनश्याम सैलानी
Ans: (c)


40. उत्तराखण्ड में ‘वृक्ष का मानव’ के नाम से जाने जाते हैं
(a) गोविन्द वल्लभ पन्त (b) सुन्दरलाल बहुगुणा
(c) विश्वेश्वर दत्त सकलानी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


41. उत्तराखण्ड के किस पर्यावरण प्रेमी ने वर्ष 1988 में थाइलैण्ड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण गीत महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व किया था?
(a) विश्वेश्वर दत्त सकलानी (b) सुन्दरलाल बहुगुणा
(c) घनश्याम सैलानी (d) चण्डीप्रसाद भट्ट
Ans: (c)


42. निम्न में कौन राजनीतिज्ञ नहीं था?
(a) हेमवती नन्दन बहुगुणा (b) आई. के. गुजराल
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


43. किस पर्यावरणविद् ने ‘हिमालय बचाओं-देश बचाओं’ का नारा दिया था?
(a) चण्डीप्रसाद भट्ट
(b) डॉ. अनिल प्रकाश जोशी
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा
(d) हरीप्रसाद उनियाल
Ans: (c)


44. पर्यावरण के उत्थान के लिए कल्याण सिंह रावत मैती ने कौन-सी पद यात्राओं का आयोजन किया था?
(a) देवभूमि क्षमा यात्रा (b) त्रिमूर्ति पद यात्रा
(c) रजत जयन्ती रथ यात्रा (d) ये सभी
Ans: (d)


45. हिमालय वन्यजीव संस्थान की स्थापना में किसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका थी?
(a) सतपाल महाराज
(b) डॉ. नीलाम्बर पन्त
(c) चण्डीप्रसाद भट्ट
(d) कल्याण सिंह रावत मैती
Ans: (d)


46. उत्तराखण्ड में निम्न में से किसका कार्यक्षेत्र पर्यावरण रहा
(a) चण्डीप्रसाद भट्ट (b) सुन्दरलाल बहुगुणा
(c) डॉ. अनिल प्रकाश जोशी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


47. उत्तराखण्ड के किस पर्यावरणविद् ने प्रथम बार सर्वोच्च न्यायालय में पर्यावरण के मुद्दे पर याचिका दाखिल की थी?
(a) माधव आशीष (b) चण्डीप्रसाद भट्ट
(c) कल्याण सिंह रावत (d) अवधेश कौशल
Ans: (d)


48. एनाफिलीज मच्छर की खोज के लिए नोबल पुरस्कार से पुरस्कृत सर रोनाल्ड रॉस का जन्म उत्तराखण्ड में कहाँ हुआ था?
(a) नैनीताल (b) मसूरी
(c) देहरादून (d) अल्मोड़ा
Ans: (d)


49. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान किसे ‘कम्पेनियन ऑफ इण्डियन एम्पायर’ से अलंकृत किया गया था?
(a) नैनसिंह रावत (b) सर रोनाल्ड रॉस
(c) जिम कॉर्बेट (d) डॉ. नीलाम्बर पन्त
Ans: (a)


50. डॉ. दीवान सिंह भाकुनी सम्बन्धित हैं
(a) कला से (b) साहित्य से
(c) औषधि वैज्ञानिक (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


51. औषधि विज्ञान के क्षेत्र में किसे शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया गया‚ जो केन्द्रीय औषधि अनुसन्धान संस्थान का महानिदेशक भी बना?
(a) आदित्य नारायण पुरोहित
(b) डॉ. नीलाम्बर पन्त
(c) डॉ. अनिल प्रकाश जोशी
(d) डॉ. दीवान सिंह भाकुनी
Ans: (d)


52. उत्तराखण्ड के किस वैज्ञानिक को ‘इण्डियन सोसायटी ऑफ जेनेटिक्स एण्ड प्लाण्ट ब्रीडिंग’ द्वारा डॉ. हरभजन सिंह मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था?
(a) प्रो. ब्रिजनन्दन प्रसाद घिल्डियाल
(b) प्रो. दिवान सिंह भाकुनी
(c) डॉ. भैरव दत्त जोशी
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)


53. उत्तराखण्ड के किस वैज्ञानिक ने नैनीताल में फोटोकिजिकस प्रयोगशाला की स्थापना की थी?
(a) श्रीकृष्ण जोशी (b) देवीदत्त पन्त
(c) नीलाम्बर दत्त (d) डॉ. कृष्ण जोशी
Ans: (b)


54. किस वर्ष ग्लेशियर विज्ञानी डॉ. डी. पी. डोभाल को टाइम्स मैंगजीन की वैश्विक पर्यावरण चैम्पियन की सूची में शामिल किया गया था?
(a) वर्ष 2005 (b) वर्ष 2006
(c) वर्ष 2007 (d) वर्ष 2008
Ans: (c)


55. गोविन्द सिंह रजवार को किस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय वनस्पति महाअधिवेशन में जर्मनी द्वारा युवा वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित किया गया था?
(a) वर्ष 1982 (b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1987 (d) वर्ष 1989
Ans: (c)


56. उत्तराखण्ड के किस वैज्ञानिक को इसरो के अन्तरिक्ष प्रायोगिक केन्द्र (अहमदाबाद) का अध्यक्ष बनाया गया था?
(a) डॉ. पुष्पेश पन्त (b) श्रीकृष्ण जोशी
(c) देवीदत्त पन्त (d) डॉ. नीलाम्बर पन्त
Ans: (d)


57. पद्म श्री से सम्मानित होने वाले उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम वैज्ञानिक हैं
(a) नैनसिंह रावत (b) आदित्य नारायण पुरोहित
(c) डॉ. अनिल प्रकाश जोशी (d) डॉ. नीलाम्बर पन्त
Ans: (d)


58. आदित्य नारायण पुरोहित किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?
(a) राजनीति (b) गायन
(c) पर्वतारोही (d) कृषि वैज्ञानिक
Ans: (d)


59. सौर ऊर्जा का सफल प्रयोग करने वाले प्रथम वैज्ञानिक थे‚ जिन्होंने भानुप्रताप यन्त्र‚ चरखा और लैम्प का निर्माण किया
(a) श्रीकृष्ण जोशी
(b) डॉ. आर. एस. विष्ट
(c) डॉ. अनिल प्रकाश जोशी
(d) आदित्य नारायण पुरोहित
Ans: (a)


60. प्रो. ब्रिजनन्दन प्रसाद घिल्डियाल किस क्षेत्र से सम्बन्धित वैज्ञानिक हैं?
(a) अन्तरिक्ष (b) परमाणु
(c) कृषि (d) चिकित्सा
Ans: (c)


61. कृषि वैज्ञानिक आदित्य नारायण पुरोहित का सम्बन्ध उत्तराखण्ड के किस जिले से है?
(a) देहरादून (b) हरिद्वार
(c) चमोली (d) अल्मोड़ा
Ans: (c)


62. निम्नलिखित में से कौन एक सिनेमेटोग्राफी विधा के कलाकार थे?
(a) यशोधर मठपाल
(b) नरेन्द्र सिंह नेगी
(c) जुबिन नौटियाल
(d) नारायण सिंह थापा
Ans: (d)


63. उत्तराखण्ड के भू-वैज्ञानिक खड़ग सिंह वाल्दिया का सम्बन्ध किस जिले से है?
(a) ऊधमसिंह नगर (b) पिथौरागढ़
(c) देहरादून (d) हरिद्वार
Ans: (b)


64. उत्तराखण्ड में ढोल सागर के एकमात्र ज्ञाता हैं
(a) तुलसीदास (b) रामपालदास
(c) उत्तम दास (d) उत्तम नौटियाल
Ans: (c)


65. निम्न में से कौन-सा कलाकार ‘उत्तराखण्ड का गाँधी’ नाम से प्रसिद्ध है?
(a) मौलाराम (b) रणवीर सिंह बिष्ट
(c) इन्द्रमणि बडोनी (d) चन्द्रसिंह राही
Ans: (c)


66. ‘गढ़वाल का हातिमताई’ कहा जाता है
(a) कुँवर सिंह नेगी
(b) कृपाल सिंह
(c) गोविन्द सिंह रावत
(d) अशोक जना बटशर
Ans: (a)


67. प्रसून जोशी ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है?
(a) विज्ञान तथा तकनीकी (b) फिल्म तथा मनोरंजन
(c) क्रीड़ा (d) पत्रकारिता
Ans: (b)


68. पौड़ी में जन्मे धरणीधर चन्दोला विख्यात है
(a) चित्रकार (b) संगीतकार
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) नाटककार
Ans: (c)


69. बॉलीवुड फिल्मों में गायन शैली में अपना मुकाम स्थापित करने वाले उभरते गायक जुबिन नौटियाल का सम्बन्ध उत्तराखण्ड के किस जिले से है?
(a) हरिद्वार (b) देहरादून
(c) नैनीताल (d) अल्मोड़ा
Ans: (b)


70. उत्तराखण्ड के विशिष्ट कलाकार मोलाराम के सन्दर्भ में दिए गए कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) ये गढ़वाल नरेश के दरबारी चित्रकार थे।
(b) इनकी चित्रशाला मसूरी में अवस्थित थी।
(c) गढ़ राजवंश मोलाराम की श्रेष्ठ रचना है।
(d) इन्होंने मन्मथ पन्त भी चलाया था।
Ans: (b)


71. डी. डी. शर्मा को जाना जाता हैं
(a) हिमालयी बोलियों के विशेषज्ञ के तौर पर
(b) हिमालयी वनस्पतियों के विशेषज्ञ के तौर पर
(c) संविधानविद् के तौर पर
(d) सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर
Ans: (a)


72. ‘कुमाऊँ की न्याय देवी एवं कुमाऊँ की लक्ष्मीबाई’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) कर्णावती (b) जिया रानी
(c) तीलू रौतेली (d) सुशीला डोभाल
Ans: (b)


73. निम्न में से कौन-सा कथन चन्द्रसिंह राही से सम्बन्धित है?
(a) चन्द्रसिंह राही ने लखनऊ दिल्ली आकाशवाणी केन्द्रों में कार्य किया था।
(b) चन्द्रसिंह राही के द्वारा गढ़वाली लोकगीतों का गायन व संकलन किया गया था।
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


74. टिंचरी माई का वास्तविक नाम क्या है?
(a) सीता देवी (b) गीता देवी
(c) ठगुली देवी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


75. गढ़वाल के इतिहास में किस महिला को ‘झाँसी की रानी’ कहा जाता है?
(a) टिंचरी माई (b) जिया रानी
(c) कर्णावती (d) तीलू रौतेली
Ans: (d)


76. गौरा देवी का सम्बन्ध किस आन्दोलन से है?
(a) चिपको आन्दोलन
(b) मैती आन्दोलन
(c) वन बचाओं आन्दोलन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


77. टिंचरी माई ने किसके खिलाफ अभियान चलाया था?
(a) शराब (b) तम्बाकू
(c) खनन (d) निर्वनीकरण
Ans: (a)


78. उत्तराखण्ड की प्रथम महिला सैन्य अधिकारी हैं
(a) कैप्टन राधा भट्ट
(b) कैप्टन भावना गुरुनानी
(c) कैप्टन निहारिका सिंह
(d) कैप्टन कलावती रावत
Ans: (b)


79. उत्तराखण्ड की पहली महिला कुलपति कौन थीं?
(a) हंसा मनराल (b) उर्वशी रौतेला
(c) सुशीला डोभाल (d) निहारिका सिंह
Ans: (c)


80. उत्तराखण्ड की प्रथम महिला जिसे गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) गुमानी पन्त (b) बछेन्द्री पाल
(c) हंसा मनराल (d) माया टम्टा
Ans: (c)


81. स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान जेल जाने वाली उत्तराखण्ड की प्रथम महिला थीं
(a) कुन्ती वर्मा (b) विद्यावती डोभाल
(c) तीलू रौतेली (d) विशनी देवी शाह
Ans: (d)


82. निम्नलिखित में से किसे उत्तराखण्ड की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक बनने का गौरव प्राप्त हुआ?
(a) कुन्ती वर्मा
(b) कलावती रावत
(c) गुमानी पन्त
(d) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
Ans: (d)


83. अन्तर्राष्ट्रीय जूडो में पहली भारतीय महिला के रूप में किसे रेफरी चुना गया था?
(a) गरिमा चौधरी (b) सुश्री मीनू
(c) प्रष्पांजली चौधरी (d) हिमांशी चौधरी
Ans: (b)


84. स्नातक डिग्री लेने वाली उत्तराखण्ड राज्य की पहली दलित महिला हैं?
(a) गौरा देवी (b) टिंचरी माई
(c) श्रीमती लक्ष्मी देवी टम्टा (d) तीलू रौतेली
Ans: (c)


85. निम्नलिखित में कौन भारत की पहली महिला मेजर जनरल थीं?
(a) राधा भट्ट (b) बीना शाह
(c) लक्ष्मी सिंह रावत (d) माया टम्टा
Ans: (d)


86. वर्ष 1952 में टिहरी से प्रथम लोकसभा (महिला) के लिए किन्हें चुना गया था?
(a) गायत्री देवी (b) कमलेन्दुमती शाह
(c) श्रीमती कृष्णा कटोच (d) कुन्ती वर्मा
Ans: (b)


87. गढ़वाल की पहली महिला लेखिका विद्यावती डोभाल की निम्न में से कौन एक रचना नहीं है?
(a) अमृत की तलाश (b) अमृत की बूँदें
(c) पगली का प्रलाप (d) एवरेस्ट का देवता
Ans: (a)


88. प्रख्यात साहित्यकार एवं पत्रकार मृणाल पाण्डेय किस साहित्यिक विभूति की सुपुत्री हैं?
(a) लक्ष्मी देवी (b) शिवानी
(c) गुमानी पन्त (d) सुशीला डोभाल
Ans: (b)


89. मृणाल पाण्डेय की रचनाओं में से किस एक को शामिल नहीं किया जाता है?
(a) दरम्यान (b) शब्दभेदी
(c) पटरंगपुर पुराण (d) चौदह फेरे
Ans: (d)


90. प्रभा किरण का सम्बन्ध है
(a) सामाजिक कार्यकर्ता (b) पत्रकार
(c) डाकुमेण्ट्री फिल्मों की निर्माता (d) ये सभी
Ans: (d)


91. उत्तराखण्ड की किस महिला को विज्ञान परिषद् प्रयाग द्वारा विज्ञान श्री की उपाधि से सम्मानित किया गया था?
(a) दीक्षा बिष्ट
(b) सीमा रावत
(c) रामवली बहुगुणा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


92. मिस कैथरिन हाइलामन का नाम था
(a) टिंचरी माई (b) सरला बहन
(c) सीता बहन (d) राधा बहन
Ans: (b)


93. विद्यावती डोभाल किस क्षेत्र हेतु विख्यात हैं?
(a) लेखन (b) समाज सेवा
(c) विमान परिचालन (d) ये सभी
Ans: (d)


94. निम्न में से कौन आजीवन इण्डिया वूमेन एसोसिएशन की सदस्य रहीं?
(a) विशनी देवीशाह
(b) कुन्ती वर्मा
(c) कमलेन्दुमती शाह
(d) श्रीमती चन्द्रवती लखनपाल
Ans: (c)


95. उत्तराखण्ड की प्रथम महिला बछेन्द्री पाल ने माउण्ट एवरेस्ट पर झण्डा कब फहराया?
(a) वर्ष 1980 (b) वर्ष 1981
(c) वर्ष 1982 (d) वर्ष 1984
Ans: (d)


96. निम्न में से कौन-सा कथन सुश्री राधा भट्ट से सम्बन्धित है?
(a) सुश्री राधा भट्ट प्रख्यात समाजसेविका‚ पर्यावरण कार्यकर्ता थीं।
(b) सुश्री राधा भट्ट ने 1857 ई. में भूदान यात्रा में भाग लिया।
(c) सुश्री राधा भट्ट को वर्ष 1992 में जमुनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


97. मदर इण्डिया‚ शिक्षा मनोविज्ञान एवं स्त्रियों की शिक्षा के लिए किसे सेक्सरिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) श्रीमती इन्दू देवी
(b) श्रीमती लक्ष्मी देवी टम्टा
(c) श्रीमती चन्द्रावती लखनपाल
(d) दमयन्ती देवी
Ans: (c)


98. उत्तराखण्ड के कुँवर सिंह नेगी किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?
(a) पर्यावरण जागरूकता अभियान
(b) ब्रेल लिपि के विकास
(c) गंगा सफाई अभियान
(d) छात्र आन्दोलन से
Ans: (b)


99. ‘कूर्मांचल केसरी’ के नाम से जाना जाता है
(a) गोविन्द वल्लभ पन्त को
(b) हरगोविन्द पन्त को
(c) बद्रीदत्त पाण्डे को
(d) इन्द्रसिंह न्याल को
Ans: (c)


100. निम्न में से कौन-सा कथन राजेश मोहन उप्रेती से सम्बन्धित है?
(a) इनके द्वारा क्रीड़ा पथ उत्तराचंल तथा शहीद ए वचन पिथौरागढ़ नामक पुस्तकें प्रकाशित की गईं?
(b) इनकी धरोहर जनपद पिथौरागढ़ नामक पुस्तक वर्ष 2012 में प्रकाशित हुई।
(c) इन्हें वर्ष 2012 में शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


101. गोपाल दत्त बिष्ट की कौन-सी पुस्तकों का प्रकाशन भारत सरकार के शिक्षा मन्त्रालय के अनुदान से हुआ है?
(a) हिन्दी आशुलिपि कोश
(b) आशुलिपि विज्ञान का ऐतिहासिक भाषा वैज्ञानिक अध्ययन
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


102. संगीत से सम्बन्धित ‘नाद नंदिनी’ पुस्तक किसने लिखी थी?
(a) केशवदास अनुरागी (b) मौलाराम
(c) धरणीधर चन्दौला (d) यशोधर मठपाल
Ans: (a)


103. पुष्पेरा पन्त को किस क्षेत्र में जाना जाता है?
(a) राजनेता (b) वैज्ञानिक
(c) अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ (d) गणितज्ञ
Ans: (c)


104. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) बछेन्द्री पॉल-पर्वतारोहण
(b) बिन्देश्वरी पाठक-समाज सेवक
(c) गिरिराज किशोर-साहित्यकार
(d) सुन्दरलाल बहुगुणा-संगीतकार
Ans: (d)


105. अनूप शाह के द्वारा किन पुस्तक की रचना की गई थी?
(a) कुमाऊँ-हिमालय टेम्पटेशन्स
(b) नैनीताल-द लैण्ड ऑफ वुड ट्रम्पेट एण्ड सांग्स
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *