अध्याय 28 झारखंड विविध

1. पदम् श्री सम्मान से सम्मानित झारखंड का प्रथम आदिवासी-
(a) जुएल लकड़ा
(b) ठेबले उराँव
(c) बोनिफेस लकड़ा
(d) कार्तिक उराँव
Ans: (a)


2. उपरटिपी विवाह किस प्रकार का विवाह है?
(a) सेवा विवाह (b) क्रय विवाह
(c) हरण विवाह (d) विनिमय विवाह
Ans: (c)


3. “इंण्डियन स्कूल ऑफ माइन्स” कहां स्थित है?
(a) रांची (b) जमशेदपुर
(c) धनबाद (d) सिन्दरी
Ans: (c)


4. रांची जिले में किस जनजाति की प्रधानता है?
(a) मुण्डा (b) हो
(c) असुर (d) गोंड
Ans: (a)


5. झारखंड का विख्यात टिस्को कारखाना किस महापुरुष द्वारा स्थापित किया गया था?
(a) सच्चिदानन्द सिन्हा
(b) धीरूभाई अम्बानी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) जमशेदजी टाटा
Ans: (d)


6. राज्य का सर्वाधिक ऊंचाई वाला भाग है-
(a) छोटानागपुर का पठार
(b) दियारा भूमि क्षेत्र
(c) गंगा का दक्षिणी मैदान
(d) गंगा का उत्तरी मैदान
Ans: (a)


7. ‘बरसो पानी गुफा’ झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(a) दुमका (b) चतरा
(c) हजारीबाग (d) कोडरमा
Ans: (c)


8. आजादी से पूर्व “तरुण” नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन कहां से किया गया?
(a) चक्रधरपुर (b) पुरुलिया
(c) रांची (d) चाईबासा
Ans: (d)


9. राज्य की सर्वाधिक ऊंची चोटी है-
(a) जेडियान पहाड़ी
(b) पारसनाथ
(c) पीर पहाड़ी
(d) सोमेश्वर पहाड़ी
Ans: (b)


10. 1857 के विद्रोह में विश्वनाथ शाहदेव और गणपत राय ने किस क्षेत्र में क्रांति का नेतृत्व किया?
(a) रांची क्षेत्र में
(b) पूर्वी ¯सहभूम
(c) हजारीबाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


11. ‘माही’ किस खिलाड़ी का उपनाम है?
(a) महेन्द्र ¯सह धोनी
(b) जयपाल ¯सह
(c) बिमल लकड़ा
(d) सुब्रतों बनर्जी
Ans: (a)


12. जनसंख्या की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा जिला है-
(a) गुमला (b) लोहरदगा
(c) चतरा (d) बोकारों
Ans: (b)


13. आज का झारखंड पहले के किस क्षेत्र का पर्यायवाची शब्द माना जाता है?
(a) छोटानागपुर-संथाल परगना
(b) राजमहल
(c) पलामू
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


14. लांस नायक अल्बर्ट एक्का को किस वर्ष के भारत-पाक युद्ध में वीरगति मिली?
(a) 1962 (b) 1965
(c) 1971 (d) 1999
Ans: (c)


15. लाल हेम्ब्रम का संबंध सफाहोड़ आंदोलन से था, उन्होंने किस राष्ट्रीय नेता के आदेश पर सन् 1945 में आत्मसमर्पण कर दिया?
(a) सरदार पटेल
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


16. गुरुजी के उपनाम से किसे जाना जाता है?
(a) शिबू सोरेन
(b) सूरज मंडल
(c) विनोद विहारी महतो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


17. ‘इस्पात नगरी’ कहा जाता है-
(a) जमशेदपुर को (b) राँची को
(c) हज़ारीबाग को(d) रामगढ़ को
Ans: (a)


18. ‘तिलकेर मुकदमा’ के रचनाकार का नाम है-
(a) सखाराम गणेश देउस्कर
(b) राम नारायण ¯सह
(c) हवलधारी राम गुप्त ‘हलधर’
(d) फादर कामिल बुल्के
Ans: (a)


19. ‘अपना गाँव अपना राज, दूर भगाओ राज’ का नारा किसने दिया?
(a) रघुनाथ महतो (b) रानी सर्वेश्वरी
(c) तिलका मांझी (d) बुद्धु भगत
Ans: (a)


20. सुतिया पाहन द्वारा स्थापित राज्य का नाम था-
(a) सुतिया नागखंड
(b) मानभूम
(c) धालभूमगढ़
(d) खड़गडीहा
Ans: (a)


21. कुंडा रियासत झारखंड के किस जिले में है?
(a) रांची
(b) पश्चिम ¯सहभूम
(c) हजारीबाग
(d) गुमला
Ans: (c)


22. संथाल परगना जिला के सुल्तानाबाद (महेशपुर राज) की रानी सर्वेश्वरी ने अपनी ¯जदगी के आखिरी दिन किस जेल में बिताये?
(a) भागलपुर जेल
(b) पटना जेल
(c) हज़ारीबाग जेल
(d) राँची जेल
Ans: (a)


23. ‘डस्ट स्टॉर्म एण्ड हैं¯गग मिस्ट: ए स्टडी ऑफ बिरसा मुण्डा एण्ड हिज मूवमेंट इन छोटानागपुर’ के रचनाकार हैं-
(a) फादर कामिल बुल्के
(b) राम दयाल मुण्डा
(c) कुमार सुरेश ¯सह
(d) मनमसीह मुण्डू
Ans: (c)


24. किसे ‘गाँव में बसा शहर’ कहा जाता है?
(a) मैक्लक्सीगंज (b) नेतरहाट
(c) झुमरी-तिलैया (d) मधुबन
Ans: (a)


25. ‘कोयला नगरी’ कहा जाता है-
(a) धनबाद को (b) राँची को
(c) हज़ारीबाग को(d) रामगढ़ को
Ans: (a)


26. भारतीय विधि माप विज्ञान संस्थान कहां है?
(a) हजारीबाग (b) धनबाद
(c) रांची (d) दुमका
Ans: (c)


27. झारखंड में रॉक गार्डेन कहां है?
(a) जमशेदपुर (b) रांची
(c) बोकारो (d) धनबाद
Ans: (b)


28. झारखंड के गठन से “बिहार” विभाजित हुआ-
(a) पहली बार (b) दूसरी बार
(c) तीसरी बार (d) चौथी बार
Ans: (d)


29. झारखंड का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है?
(a) बोकारो (b) जमशेदपुर
(c) नेतरहाट (d) राँची
Ans: (d)


30. किसका पुराना नाम बैजनाथ मठ है-
(a) वैद्यनाथ धाम (b) तपोवन
(c) वासुकिनाथ (d) त्रिकुट पर्वत
Ans: (a)


31. देश का प्रथम उद्योगपति जिसे ‘भारत रत्न’ प्राप्त हुआ-
(a) जे. आर. डी. टाटा
(b) बालचंद हीराचंद
(c) जमुना लाल बजाज
(d) दिनशा वाचा
Ans: (a)


32. काला सोना की नगरी के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) धनबाद (b) बोकारो
(c) प. ¯सहभूम (d) हजारीबाग
Ans: (a)


33. बिरसा मुण्डा के पिता का क्या नाम था?
(a) बड़ता मुण्डा (b) सरथा मुण्डा
(c) सुगना मुण्डा (d) नीलकंठ मुण्डा
Ans: (c)


34. झारखंड के भारत छोड़ो आन्दोलन में निम्न में से किस महिला की सक्रिय भागीदारी रही थी?
(a) देवकनी
(b) सरस्वती
(c) महेशपुर की रानी
(d) प्रतिमा सिन्हा
Ans: (b)


35. राँची संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1970 (b) 1971
(c) 1972 (d) 1973
Ans: (c)


36. “मरांग गोमके” के नाम से विख्यात है-
(a) बिरसा मुंडा
(b) बुद्धभगत
(c) कुंअर ¯सह
(d) राजकुमार शुक्ल
Ans: (*)


37. “पहाड़ो की मल्लिका” के नाम से कौन विख्यात है?
(a) नेतरहाट
(b) रांची
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


38. बॉक्साइट उत्पादन में देश का विश्व में स्थान है-
(a) दूसरा (b) तीसरा
(c) चौथा (d) पांचवां
Ans: (d)


39. ‘मंदिरों का शहर’ कहा जाता है-
(a) धनबाद को (b) हज़ारीबाग को
(c) रामगढ़ को (d) देवघर को
Ans: (d)


40. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था?
(a) 1807-1808 में
(b) 1820 में
(c) 1858-59 में
(d) 1889 में
Ans: (c)


41. मयूराक्षी परियोजना का दूसरा नाम क्या है?
(a) रूस परियोजना
(b) कनाडा परियोजना
(c) जर्मन परियोजना
(d) इटली परियोजना
Ans: (b)


42. झारखंड राज्य की प्रथम रेलवे है-
(a) पूर्वी रेलवे
(b) बिहार स्टेट रेलवे
(c) ईस्ट इंडिया रेलवे
(d) दक्षिण-पूर्व रेलवे
Ans: (c)


43. बिरसा मुंडा हवाई अड्डा कहां पर है?
(a) जमशेदपुर (b) हज़ारीबाग
(c) रांची (d) धनबाद
Ans: (c)


44. राज्य की सर्वाधिक युद्धक जनजाति है-
(a) पहाड़ी खड़िया
(b) कोरवा
(c) खरवार
(d) सौरिया
Ans: (c)


45. शिव का एक प्रसिद्ध स्थान गुप्तेश्वर मन्दिर स्थित है-
(a) गिरियक की पहाड़िया।
(b) खड़गपुर की पहाड़ियों में।
(c) कैमूर की पहाड़ियों में।
(d) जेहियन की पहाड़ियों में।
Ans: (c)


46. रांची स्थित मछली घर की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1991 ई. (b) 1993 ई.
(c) 1994 ई. (d) 1995 ई.
Ans: (*)


47. झारखंड राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन थे?
(a) एम.एम कैरे (b) वी.एन. ¯सह
(c) प्रकाश ¯सह (d) अजयराज शर्मा
Ans: (a)


48. विश्व का सबसे बड़ा लाह निर्यातक केन्द्र है-
(a) टोरी (b) मुरी
(c) नोवामुण्डी (d) करगाली
Ans: (a)


49. झारखंड की औद्योगिक राजधानी किस शहर को कहा जाता है?
(a) रांची (b) झरिया
(c) बोकारो (d) जमशेदपुर
Ans: (d)


50. जनसंख्या की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला है-
(a) साहेबगंज (b) हजारीबाग
(c) रांची (d) धनबाद
Ans: (c)


51. बिरसा मुण्डा के गुरु कौन थे?
(a) बारलस लाकरा
(b) विष्णु पाण्डेय
(c) आनंद पाण्डेय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


52. किसे ‘छोटानागपुर की रानी’ कहा जाता है?
(a) नेतरहाट (b) राँची
(c) सारंडा (d) चतरा
Ans: (a)


53. यूरेनियम के उत्पादन में झारखंड का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) पांचवां
Ans: (a)


54. राज्य का राजकीय पक्षी कौन है?
(a) सारस (b) मैना
(c) तोता (d) कोयल
Ans: (d)


55. ‘झारखंड : कैसेल ओवर ग्रेब्ज’ के लेखक हैं-
(a) शिबु सोरेन
(b) शैलेन्द्र महतो
(c) विक्टर दास
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


56. मिस वल्र्ड प्रियंका चोपड़ा का जन्म कहां हुआ है?
(a) रांची
(b) जमशेदपुर
(c) बोकारो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


57. झारखंड हाई कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं-
(a) मीरा कुमार (b) ज्ञान सुधा मिश्रा
(c) लीला सेठ (d) जोबा माझी
Ans: (b)


58. झारखंड राज्य में ‘साइंस सिटी’ की स्थापना कहाँ नहीं की जा रही है?
(a) जमशेदपुर में (b) रांची में
(c) बोकारो में (d) 1 व 3
Ans: (d)


59. जे. आर. डी. टाटा को किस वर्ष ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया गया था?
(a) 1992 में (b) 1991 में
(c) 1998 में (d) 1997 में
Ans: (a)


60. जनगणना वर्ष 2001 के अनुसार राज्य में पुरुष एवं स्त्री कार्य सहभागिता दर सर्वाधिक क्रमश: किन जिलों में है?
(a) पाकुड़, गुमला
(b) दुमका, गुमला
(c) धनबाद, गोड्डा
(d) पलामू, पाकुड़
Ans: (b)


61. झारखंड (राज्य मंत्रिमण्डल) की पहली महिला केबिनेट मंत्री-
(a) अन्नपूर्णा देवी (b) दुर्गा सोरेन
(c) सुशीला हंसदा (d) जोबा माँझी
Ans: (d)


62. ‘आदिवासी’ नामक पत्रिका का प्रकाशन कहाँ शुरू हुआ है?
(a) राँची (b) हजारीबाग
(c) धनबाद (d) जमशेदपुर
Ans: (a)


63. ‘स्वराज्य लुट गया’ के लेखक कौन हैं?
(a) बाबू रामनारायण ¯सह
(b) बाबू रामजीवन ¯सह
(c) रामनरेश ¯सह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


64. झारखंड में कुल कितने दूरदर्शन केन्द्र हैं?
(a) दो (b) तीन
(c) चार (d) पाँच
Ans: (b)


65. झारखंड का विख्यात टिस्को (ज्ज्ञैब्व्) कारखाना किस महापुरुष द्वारा स्थापित किया गया था?
(a) सच्चिदानन्द सिन्हा
(b) धीरूभाई अम्बानी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) सभी
Ans: (*)


66. संथाल जनजाति विश्व का विधाता किसे मानती है?
(a) ठाकुरजी (b) श्रीराम
(c) हनुमानजी (d) शंकरजी
Ans: (a)


67. झारखंड में प्रथम गिरिजाघर का निर्माण कब हुआ था?
(a) 1854 ई. (b) 1855 ई.
(c) 1956 ई. (d) 1854 ई.
Ans: (b)


68. ‘मरड़ गोमके’ के नाम से विख्यात हैं-
(a) जयपाल ¯सह (b) बुद्ध भगत
(c) कुंवर¯सह (d) राजकुमार शुक्ल
Ans: (a)


69. नवगठित राज्य का उच्च न्यायालय स्थित है-
(a) राँची में (b) हजारीबाग में
(c) धनबाद में (d) चतरा में
Ans: (a)


70. झारखंड सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2007 में झारखंड रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) अजुर्न मुण्डा
(b) बाबूलाल मरांडी
(c) महेन्द्र ¯सह धोनी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


71. झारखंड राज्य में सर्वाधिक आदिवासी संख्या है-
(a) सन्थाल की (b) उराँव की
(c) मुण्डा की (d) गोंड की
Ans: (a)


72. झारखंड राज्य का जनसंख्या घनत्व है-
(a) 338 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(b) 278 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(c) 280 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(d) 283 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
Ans: (a)


73. सिन्दराय एवं विन्दराय का सम्बन्ध किस विद्रोह से है?
(a) सन्थाल विद्रोह
(b) मुण्डा विद्रोह
(c) कोल विद्रोह
(d) चेरो विद्रोह
Ans: (c)


74. राँची स्थित हवाई अड्डे का क्या नाम है?
(a) जयपाल ¯सह मुण्डा
(b) बिरसा मुण्डा
(c) निर्मल महतो
(d) महात्मा गाँधी
Ans: (b)


75. इंडियन लाख रिसर्च संस्थान कहां स्थित है?
(a) हजारीबाग (b) रांची
(c) धनबाद (d) बोकारो
Ans: (b)


76. बिरसा मुण्डा ने किस वर्ष अपने आपको ईश्वर का दूत घोषित किया?
(a) 1795 ई. (b) 1895 ई.
(c) 1896 ई. (d) 1897 ई.
Ans: (b)


77. ‘तेलिया गढ़ी का किला’ किस जिले में स्थित है?
(a) पाकुड़ (b) साहेबगंज
(c) गुमला (d) दुमका
Ans: (b)


78. देश के उच्च न्यायालयों में झारखंड उच्च न्यायालय का स्थान है-
(a) 18वां (b) 19वां
(c) 20वां (d) 21वां
Ans: (a)


79. रांची स्थित ताना भगत पुनर्वास अधि नियम कब पारित हुआ था?
(a) 1945 ई.
(b) 1945 ई.
(c) 1947 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)


80. 1782 ई. में तमाड़ विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(a) ठाकुर रामनाथ ¯सह
(b) ठाकुर भोलानाथ ¯सह
(c) ठाकुर राम नारायण ¯सह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


81. झारखंड के किस नगर को ‘स्टील नगरी’ कहा जाता है?
(a) हजारीबाग (b) बोकारो
(c) डालमियानगर (d) रांची
Ans: (b)


82. कोनार बाँध किस जिले में स्थित है?
(a) देवघर (b) गुमला
(c) पाकुड़ (d) हजारीबाग
Ans: (d)


83. बिरसा मुण्डा की मृत्यु किस जेल में हुई?
(a) हजारीबाग (b) राँची
(c) पलामू (d) गया
Ans: (b)


84. सन्थाल परगना को पूर्व में क्या कहते थे?
(a) कोल्हन
(b) दामिन-ए-कोह
(c) राजमहल
(d) स्टेट ऑफ सन्थाल परगना
Ans: (b)


85. महान् आदिवासी नेता बिरसा मुण्डा को कहा जाता है-
(a) ‘दाउद मुण्डा’
(b) ‘दाउद बिरसा’
(c) ‘बिरसा भगवान’
(d) ये सभी
Ans: (c)


86. ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेते हुए शहीद होने वाले छोटा नागपुर क्षेत्र के प्रथम क्रान्ति नायक हैं-
(a) बिरसा मुण्डा
(b) कुँवर ¯सह
(c) बुद्धू भगत
(d) रामनारायण ¯सह
Ans: (c)


87. झारखंड क्षेत्र की व्यथा समझने वाले प्रथम आदिवासी नेता थे-
(a) बिरसा मुण्डा (b) जयपाल ¯सह
(c) तिलका माँझी (d) अल्बर्ट एक्का
Ans: (b)


88. झारखंड के प्रथम मुख्यमन्त्री कौन थे?
(a) बाबूलाल मराण्डी
(b) शिबू सोरेन
(c) प्रभात कुमार
(d) वी० एस० दुबे
Ans: (a)


89. भागीरथ माँझी ने किस आन्दोलन को नेतृत्व प्रदान किया?
(a) चेरो
(b) राष्ट्रीय
(c) खेरवार आन्दोलन
(d) ताना भगत
Ans: (c)


90. झारखंड का राजकीय वृक्ष कौन-सा है?
(a) साल (b) आम
(c) नीम (d) सागवान
Ans: (a)


91. बिरसा मुण्डा का जन्म किस ग्राम में हुआ?
(a) उलीहातु (b) रामगढ़
(c) पाण्डु (d) चलकद
Ans: (a)


92. राँची संग्रहालय कब स्थापित किया गया?
(a) सन् 1950 में
(b) सन् 1952 में
(c) सन् 1962 में
(d) सन् 1972 में
Ans: (d)


93. झारखंड राज्य विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) मधु कोड़ा
(b) अरविन्द ठाकुर
(c) इन्दर ¯सह नामधारी
(d) प्रभात कुमार
Ans: (c)


94. राज्य का राजकीय पुष्प क्या है?
(a) गुलाब (b) पलाश
(c) लिली (d) अडहुल
Ans: (b)


95. झारखंड राज्य के गठन इतिहास का ‘महानायक’ माना जाता है-
(a) तिलका माँझी को
(b) शिबू सोरेन को
(c) बिरसा मुण्डा को
(d) जयपाल ¯सह को
Ans: (d)


96. शिव का एक प्रसिद्ध स्थान गुप्तेश्वर मन्दिर स्थित है?
(a) गिरियक की पहाड़ियों में
(b) खड़गपुर की पहाड़ियों में
(c) कैमूर की पहाड़ियों में
(d) जेठियन की पहाड़ियों में
Ans: (c)


97. बिरसा मुण्डा आन्दोलन का अन्य नाम क्या था?
(a) हुल आन्दोलन
(b) चेरो आन्दोलन
(c) उल्गुलान आन्दोलन
(d) हो आन्दोलन
Ans: (c)


98. एसबेस्टस उत्पादन में झारखंड का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला (b) दूसरा
(c) पांचवां (d) आठवां
Ans: (a)


99. ‘मरांग गोम-के’ नाम से विख्यात हैं-
(a) बुद्धू भगत (b) कुँवर ¯सह
(c) बिरसा मुण्डा (d) जयपाल ¯सह
Ans: (d)


100. खेरवार आन्दोलन कब हुआ?
(a) 1872 ई. में (b) 1873 ई. में
(c) 1874 ई. में (d) 1875 ई. में
Ans: (c)


101. झारखंड के प्रथम मुख्य सचिव थे-
(a) बी० एस० दुबे
(b) श्रीमान कैरे
(c) विनोद पोद्दार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


102. वर्ष 2006 का ‘बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार’ किसे दिया गया?
(a) राधाकृष्ण किशोर
(b) स्टीफन मरांडी
(c) इंदर¯सह नामधारी
(d) सुशीला हंसदा
Ans: (a)


103. निम्नलिखित में से किस स्थल पर रेडियो स्टेशन नहीं है?
(a) जमशेदपुर (b) हजारीबाग
(c) डाल्टेनगंज (d) धनबाद
Ans: (*)


104. झारखंड के प्रथम महाधिवक्ता कौन थे?
(a) मंगलमय बनर्जी
(b) श्री ए० के० वर्णवाल
(c) राजीव पोद्दार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


105. हजारीबाग केंद्रीय कारागार से किस समाजवादी नेता ने हस्तलिखित पत्रिका ‘कैदी’ का प्रकाशन किया?
(a) बसावन ¯सह
(b) सूरज नारायण ¯सह
(c) योगेन्द्र शुक्ल
(d) रामवृक्ष बेनीपुरी
Ans: (d)


106. छोटा नागपुर क्षेत्र का प्रथम क्रान्तिकारी कौन था, जो अंग्रेजों से संघर्ष में वीरगति को प्राप्त हुआ था?
(a) कुंवर¯सह (b) राम नारायण ¯सह
(c) बुद्धु भगत (d) बिरसा मुण्डा
Ans: (c)


107. झारखंड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(a) 2.4 (b) 2.6
(c) 2.1 (d) 2.8
Ans: (a)


108. झारखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(a) बाबूलाल मराण्डी
(b) प्रभात कुमार
(c) करिया मुण्डा
(d) वी० सी० पाण्डे
Ans: (b)


109. झारखंड के प्रथम एंग्लो इण्डियन कोटे से मनोनीत विधानसभा सदस्य कौन हैं?
(a) लिवस
(b) रॉबर्ट डिसूजा
(c) जोसेफ पी० गालस्टन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


110. झारखंड में पहाड़िया विद्रोह कब-से-कब तक हुआ?
(a) 1855-56 ई० में
(b) 1770-79 ई० में
(c) 1850 ई० में
(d) 1772-80 ई० में
Ans: (d)


111. सिन्दरी स्थित ‘बिहार इंस्टीट्सूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ का नया नाम है-
(a) बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(b) भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(c) बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


112. 15 नवम्बर, 1857 को जन्मे बिरसा मुण्डा का जन्म किस जिले में हुआ था?
(a) राँची (b) पूर्वी ¯सहभूम
(c) लोहरदग्गा (d) गढ़वा
Ans: (a)


113. तोपचांची झील राज्य के किस जिले में है?
(a) गिरिडीह (b) धनबाद
(c) हजारीबाग (d) कोडरमा
Ans: (b)


114. झारखंड में भारत का प्रथम लौह-इस्पात कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) सांकची (जमशेदपुर)
(b) बोकारो
(c) लोहरदगा
(d) घाटशिला
Ans: (a)


115. लौह अयस्क उत्पादन की दृष्टि से झारखंड का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Ans: (c)


116. सावित्री पुत्र्ति का संबंध है-
(a) हॉकी से (b) क्रिकेट से
(c) फुटबॉल से (d) तीरंदाजी से
Ans: (a)


117. बिरसा मुण्डा की निधन-तिथि है-
(a) 1 जून, 1990
(b) 5 जून, 1900
(c) 7 जून, 1900
(d) 9 जून, 1900
Ans: (d)


118. झारखंड में कुल कितने रेडियो स्टेशन हैं?
(a) चार (b) पाँच
(c) छ: (d) सात
Ans: (*)


119. नीलाम्बर शाही तथा पीताम्बर शाही ने 1857 में कहां पर विद्रोह किया?
(a) रांची (b) ¯सहभूम
(c) रोहिणी (d) पलामू
Ans: (d)


120. राज्य का राजकीय पशु है-
(a) घोड़ा (b) हाथी
(c) शेर (d) चीता
Ans: (b)


121. झारखंड की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 2.4 (b) 2.6
(c) 2.8 (d) 2.2
Ans: (c)


122. झारखंड के किस जिले का नया नाम ‘मेदनीनगर’ होगा?
(a) पलामू का (b) गढ़वा का
(c) लोहरदग्गा का (d) पाकुड़ का
Ans: (a)


123. विश्व में बाघ की पहली गणना हुई?
(a) बेतला नेशनल पार्क में
(b) रणथंभौर में
(c) गिर वन में
(d) सुंदरवन में
Ans: (a)


124. किसका पुराना नाम पलाउन है-
(a) राँची (b) पलामू
(c) जमशेदपुर (d) धनबाद
Ans: (b)


125. झारखंड आंदोलन को आदिवासियों के आंदोलन से झारखंडियों के आंदोलन में बदलने का श्रेय प्राप्त है-
(a) जुएल लकड़ा
(b) ठेबले उराँव
(c) बोनिफेस लकड़ा
(d) विनोद बिहारी महतो
Ans: (*)


126. निम्नलिखित में कौन एक प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कोषकार थे-
(a) फादर कामिल बुल्के
(b) जयपाल ¯सह
(c) अल्बर्ट एक्का
(d) जे. बारथोलोमेन
Ans: (a)


127. भूमिज विद्रोह के नेता गंगा नारायण ¯सह खरसवाँ के शासक के सैनिकों के हाथों मारे गए। इस शासक का नाम था-
(a) चेतन ¯सह (b) अर्जुन ¯सह
(c) राघव ¯सह (d) जगन्नाथ ¯सह
Ans: (a)


128. झारखंड के कौन-से क्रांतिकारी ‘शालगिरह की पुकार’ एवं ‘जबड़ा’ के नाम से जाने जाते हैं?
(a) शहीद तिलका मांझी
(b) बिरसा मुंडा
(c) सिद्धू-कान्हू
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


129. ‘स्वराज लुट गया’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) सखाराम गणेश देउस्कर
(b) नागरमल मोदी
(c) राम नारायण ¯सह
(d) फादर कामिल बुल्के
Ans: (c)


130. कांग्रेस का 53वां अधिवेशन हुआ था?
(a) रामगढ़ (b) राँची
(c) देवघर (d) जमशेदपुर
Ans: (a)


131. झारखंड “कैसेल ओवर ग्रेब्ज” के लेखक हैं-
(a) सिबु सोरेन
(b) शैलेन्द्र महतो
(c) विक्टर दास
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं।
Ans: (c)


132. 1857 की क्रांति के दौरान पंचेत के राजा नीलमणि ¯सह को गिरफ्तार कर किस जेल में भेजा गया?
(a) राँची जेल
(b) भागलपुर जेल
(c) हज़ारीबाग जेल
(d) अलीपुर जेल
Ans: (d)


133. झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) सूरज मंडल (b) ए. के. राय
(c) बिरसा मुण्डा (d) शिबू सोरेन
Ans: (d)


134. 15 नवम्बर, 1857 को जन्मे बिरसा मुंडा का जन्म-स्थान “अलीहातू” है, वह है-
(a) रांची जिले में
(b) पूर्वी ¯सहभूम जिले में
(c) लोहरदग्गा जिले में
(d) गढ़वा जिले में
Ans: (a)


135. “उलगुलान” विद्रोह निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) संथाल (b) कोल
(c) कच्छ नागा (d) बिरसा मुण्डा
Ans: (d)


136. ‘खोया बनारू’ किस जिले का पर्यटन स्थल है?
(a) पाकुड़ (b) चतरा
(c) हज़ारीबाग (d) पं. ¯सहभूम
Ans: (b)


137. भारत का रूर किस राज्य को कहते हैं?
(a) बिहार (b) उड़ीसा
(c) झारखंड (d) प. बंगाल
Ans: (c)


138. अल्बर्ट एक्का को कौन-सा पुरस्कार मिला था?
(a) अशोक चक्र (b) वीर चक्र
(c) परमवीर चक्र (d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)


139. झारखंड क्षेत्र स्वायत्तशासी परिषद् का गठन कब हुआ था?
(a) 8 अगस्त, 1995
(b) 9 अगस्त, 1995
(c) 10 अगस्त, 1995
(d) 11 अगस्त, 1995
Ans: (b)


140. ललितमोहल राय को ‘कलाश्री’ से कब सम्मानित किया गया?
(a) 1990 ई. (b) 1991 ई.
(c) 1989 ई. (d) 1992 ई.
Ans: (c)


141. झारखंड राज्य में अनुसूचित जनजाति हेतु पूर्णत: आरक्षित दो जिले हैं-
(a) पाकुड़ एवं दुमका
(b) देवघर एवं लोहरदगा
(c) गुमला एवं लोहरदगा
(d) पूर्वी ¯सहभूम एवं पश्चिमी ¯सहभूम
Ans: (c)


142. झारखंड पार्टी के अध्यक्ष जयपाल ¯सह का निधन हुआ-
(a) 1965 में (b) 1970 में
(c) 1975 में (d) 1980 में
Ans: (b)


143. निम्नलिखित में से किसे ‘प्रिंस ऑफ छोटानागपुर स्टेज’ कहा जाता है?
(a) मुकुंद नायक (b) हरेन ठाकुर
(c) सचिन दा (d) बुलु इमाम
Ans: (a)


144. झारखंड का प्रथम बिजली घर कहाँ स्थापित किया गया?
(a) तिलैया में (b) ¯सदरी में
(c) हज़ारीबाग में (d) राजमहल में
Ans: (a)


145. राज्य के खदानों का शहर माना जाता है-
(a) धनबाद (b) गुमला
(c) लोहरदगा (d) हजारीबाग
Ans: (a)


146. देवघर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया?
(a) फणिमुकुट राय
(b) पूरनमल
(c) शिव बालक
(d) रुद्र प्रताप
Ans: (b)


147. किसे ‘सूर्योदय एवं सूर्यास्त का सौंदर्य स्थल’ कहा जाता है?
(a) नेतरहाट (b) तपोवन
(c) त्रिकुट पर्वत (d) टैगोर हिल
Ans: (a)


148. रांची संग्रहालय, रांची की स्थापना कब नहीं हुई थी?
(a) 1970 ई. (b) 1971 ई.
(c) 1973 ई. (d) सभी
Ans: (d)


149. झारखंड का प्रथम अशोक चक्र प्राप्तकर्ता-
(a) रणधीर वर्मा
(b) अल्बर्ट एक्का
(c) जयपाल ¯सह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


150. बुर्जू ईसाई मिशन स्कूल में बिरसा को प्राथमिक शिक्षा मिली। यहीं ईसाई धर्म स्वीकार करने के बाद बिरसा का बपतिस्मा संस्कार हुआ। बिरसा का ईसाई नाम नहीं था-
(a) जोसेफ (b) अर्ल्बट
(c) स्टीफन (d) सभी
Ans: (d)


151. रांची स्थित एंग्लीकन चर्च की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1870 ई. (b) 1868 ई.
(c) 1869 ई. (d) 1871 ई
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *