1. स्पेशल कॉम्पोनेन्ट प्लान के अंतर्गत किसके उत्थान के कार्य होते हैं ?
(a) अनुसूचित जनजाति
(b) अनुसूचित जाति
(c) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग
(d) उपरोक्त सभी के लिए
Ans: (b)
2. वह कौन-सा राज्य है जिसने कम से कम 25 योग्य जनजाति युवाओं को वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम देने का निर्णय किया है ?
(a) बिहार (b) बंगाल
(c) उड़ीसा (d) झारखंड
Ans: (d)
3. रांची में स्थित भारी उद्योग का सहयोगी देश है
(a) अमेरिका
(b) पूर्व सोवियत संघ
(c) जापान
(d) चीन
Ans: (b)
4. छोटा नागपुर उन्नति समाज का गठन कब हुआ था ?
(a) 1919 ई. (b) 1915 ई.
(c) 1921 ई. (d) 1922 ई.
Ans: (b)
5. जलछाजन योजना किस क्षेत्र में चलाई जा रही है
(a) बंजर एवं सुखाड़ोन्मुख क्षेत्र में
(b) डूब क्षेत्र में
(c) बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में
(d) जनरहित क्षेत्र में
Ans: (a)
6. स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने झारखंड विषयक समिति गठित की
(a) 1984 में (b) 1985 में
(c) 1986 में (d) 1987 में
Ans: (c)
7. एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को क्या कहा जाता है ?
(a) आदिवासी उपयोजना
(b) एकीकृत ग्रामीण विकास योजना
(c) मेसो परियोजना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
8. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में शामिल योजना नहीं है
(a) राष्ट्रीय वृद्धवस्था पेंशन योजना
(b) राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
(c) राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना
(d) इंदिरा आवास योजना
Ans: (d)
9. स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू हुई ?
(a) तृतीय (b) चतुर्थ
(c) पांचवीं (d) सातवीं
Ans: (c)
10. सिंदरी का खाद का कारखाना किस पंचवर्षीय योजना के तहत खुला ?
(a) प्रथम पंचवर्षीय
(b) द्वितीय पंचवर्षीय
(c) तृतीय पंचवर्षीय
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय
Ans: (a)
11. किस पंचवर्र्षीय योजना में रांची दूरदर्शन केंद्र की स्थापना की गई है ?
(a) पाँचवीं (b) छठी
(c) सातवीं (d) आठवीं
Ans: (b)
12. बोकारों स्टील की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई थी ?
(a) अमेरिका
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) भूतपूर्व सोवियत संघ (रूस)
(d) कुवैत
Ans: (c)
13. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना है
(a) केंद्र प्रायोजित योजना
(b) राज्य योजना कार्यक्रम
(c) वल्र्ड बैंक प्रायोजित योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
14. झारखंड क्षेत्र में ग्रामीण विद्युतीकरण कितना प्रतिशत है ?
(a) 5 प्रतिशत (b) 6 प्रतिशत
(c) 7 प्रतिशत (d) 8 प्रतिशत
Ans: (a)
15. रांची जिला ताना भगत पुनर्वास अधिनियम कब पारित हुआ था ?
(a) 1948 में (b) 1952 में
(c) 1977 में (d) 1980 में
Ans: (a)
16. झारखंड के किस जिले में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक हैं।
(a) पश्चिमी सिंहभूम
(b) गुमला
(c) दुमका
(d) पलामू
Ans: (b)
17. झारखंड के उद्योगों का विकास एवं आर्थिक गतिविधियों के संचालन हेतु केंद्र सरकार द्वारा एक समिति गठित की गयी। इस समिति का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया ?
(a) एस. राजगोपाल
(b) वेणुगोपाल
(c) के. एम. प्रसाद
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
18. प्रतिशतता के दृष्टिकोण से सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जिला है
(a) पलामू
(b) दुमका
(c) पश्चिमी सिंहभूम
(d) गुमला
Ans: (d)
19. स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू हुई है ?
(a) तृतीय (b) चतुर्थ
(c) पांचवी (d) सातवी
Ans: (c)
20. झारखंड राज्य में अनुसूचित जनजाति हेतु पूर्णत: आरक्षित दो जिले हैं
(a) पाकुड़ एवं दुमका
(b) देवघर एवं गोड्डा
(c) गुमला एवं लोहरदग्गा
(d) पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम
Ans: (b)
21. झारखंड में सर्वाधिक जनसंख्या किस जनजाति की है ?
(a) सन्थाल
(b) उराँव
(c) मुण्डा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
22. झारखंड राज्य में कुल मान्य अनुसूचित जनजातियाँ हैं
(a) 20 (b) 25
(c) 32 (d) 35
Ans: (c)