अध्याय 26. उत्तराखण्ड खेल एवं पुरस्कार

1. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान रिवर राफ्टिंग के लिए सर्वोत्तम माना जाता है?
(a) मुण्डाली (b) मिलम
(c) पनवाली (d) कोड़ियाला
Ans: (d)


2. उत्तराखण्ड में औली …….. के लिए प्रसिद्ध है।
(a) क्रिकेट (b) बैडमिण्टन
(c) तैराकी (d) स्कीइंग
Ans: (d)


3. प्रमुख रिवर राफ्टिंग स्थान कोड़ियाला स्थित है
(a) हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर (b) ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर
(c) चमोली-जोशीमठ मार्ग पर (d) जोशीमठ-औली मार्ग पर
Ans: (b)


4. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस स्थान पर स्कीइंग महोत्सव मनाया जाता है?
(a) हरिद्वार (b) औली
(c) ऋषिकेश (d) देहरादून
Ans: (b)


5. चमोली जनपद में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध बुग्याल कौन-सा है?
(a) बगजी (b) द्यारा (c) औली (d) वैदिना
Ans: (d)


6. उत्तराखण्ड के किस जिले में रॉक क्लाइम्बिंग के लिए उपयुक्त स्थल हैं?
(a) उत्तरकाशी (b) चमोली
(c) टिहरी (d) ये सभी
Ans: (d)


7. उत्तराखण्ड की किन नदियों में क्लिक जम्पिंग खेल का आयोजन किया जाता है?
(a) गंगा (b) भागीरथी
(c) अलकनन्दा (d) ये सभी
Ans: (d)


8. उत्तराखण्ड में आधुनिक पर्वतारोहण का प्रारम्भ टी.जी. लॉन्गस्टाफ ने किस वर्ष किया था?
(a) वर्ष 1905 (b) वर्ष 1904
(c) वर्ष 1909 (d) वर्ष 1911
Ans: (a)


9. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड के प्रमुख रॉक क्लाइंम्बिंग क्षेत्र हैं?
(a) बुरांसखंडा (b) कौड़ियाल
(c) बारापत्थर (d) ये सभी
Ans: (d)


10. मोहन सिंह गुंज्याल किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(a) पर्वतारोहण (b) स्कीइंग
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


11. निम्न में से कौन-सा खेल सबसे साहसिक खेल है?
(a) माउण्टेयरिंग (b) स्कीइंग
(c) पैराग्लाइडिंग (d) डैंगग्लाइडिंग
Ans: (a)


12. बछेन्द्रीपाल ने किस वर्ष विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट का सफलतापूर्वक आरोहण का कीर्तिमान स्थापित किया था?
(a) वर्ष 1982 (b) वर्ष 1983
(c) वर्ष 1984 (d) वर्ष 1985
Ans: (c)


13. उत्तराखण्ड में पर्वतीय विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1965 (b) वर्ष 1972
(c) वर्ष 1976 (d) वर्ष 1984
Ans: (b)


14. हर्षमणि नौटियाल ने अब तक विश्व की कितनी चोटियों का सफल आरोहण किया है?
(a) 10 चोटियों (b) 15 चोटियों
(c) 20 चोटियों (d) 25 चोटियों
Ans: (d)


15. बछेन्द्रीपाल ने एवरेस्ट पर आरोहण का विश्व की कौन-सी महिला होने का कीर्तिमान प्राप्त किया था?
(a) चौथी (b) पाँचवीं
(c) छठी (d) सातवीं
Ans: (b)


16. पर्वतारोही चन्द्रप्रभा ऐतवाल को किस वर्ष नेशनल एडवेन्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
(a) वर्ष 2006 (b) वर्ष 2009
(c) वर्ष 2010 (d) वर्ष 2013
Ans: (c)


17. चन्द्रप्रभा ऐतवाल किस वर्ष इण्डियन माउण्टेनियरिंग फाउण्डेशन की सदस्य बनी थीं?
(a) वर्ष 1981 (b) वर्ष 1982
(c) वर्ष 1983 (d) वर्ष 1984
Ans: (d)


18. पर्वतारोही चंचल सिंह ने कितनी बार माउण्ट एवरेस्ट पर फतह प्राप्त की है?
(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार
Ans: (b)


19. पर्वतारोही सुमन कुटियाल का सम्बन्ध किस जिले से है?
(a) पिथौरागढ़ (b) हरिद्वार
(c) नैनीताल (d) अल्मोड़ा
Ans: (a)


20. उत्तराखण्ड की पर्वतरोही डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट को किस वर्ष पर्यावरण संरक्षण हेतु सी.सी.आई. ग्रीन अवार्ड प्राप्त हुआ था?
(a) वर्ष 2005 (b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2010 (d) वर्ष 2013
Ans: (c)


21. वर्ष 1971 में एवरेस्ट अभियान हेतु भारत-ब्रिटिश संयुक्त अभ्यास के लिए किस एकमात्र भारतीय को चुना गया?
(a) हरीश चन्द्र सिंह रावत (b) हर्षवद्र्धन बहुगुणा
(c) चन्द्रशेखर पाण्डेय (d) हुकुमसिंह रावत
Ans: (b)


22. भारतीय पर्वतारोहण संस्थान ने उत्तराखण्ड की कितनी पर्वत चोटियों को पर्वतारोहण के लिए सूचीबद्ध किया है?
(a) 100 पर्वत चोटियाँ (b) 150 पर्वत चोटियाँ
(c) 200 पर्वत चोटियाँ (d) 250 पर्वत चोटियाँ
Ans: (d)


23. किस वर्ष उत्तरकाशी में ‘नेहरू पर्वतारोहण संस्थान’ की स्थापना की गई थी?
(a) वर्ष 1955 (b) वर्ष 1965
(c) वर्ष 1975 (d) वर्ष 1979
Ans: (b)


24. उत्तराखण्ड के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने भारत को तीन बार अण्डर 19 क्रिकेट विश्वकप दिलाया था?
(a) उन्मुक्त चन्द (b) आशीष सिंह नेगी
(c) महेन्द्र सिंह धोनी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


25. किस विकास मण्डल के द्वारा औली में स्कीइंग का प्रशिक्षण भी दिया जाता है?
(a) कुमाऊँ विकास मण्डल (b) गढ़वाल विकास मण्डल
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


26. अन्तर्राष्ट्रीय हिमालयन रन एण्ड टै्रक स्पर्धा आयोजित करने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(a) चन्द्रशेखर पाण्डेय (b) रतन सिंह चौहान
(c) डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


27. जसपाल राणा का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) क्रिकेट (b) फुटबॉल
(c) हॉकी (d) निशानेबाजी
Ans: (d)


28. निशानेबाजी में 5 स्वर्ण पदक जीत चुके प्रवीण रावत का सम्बन्ध है
(a) टिहरी (b) हरिद्वार
(c) चम्पावत (d) उत्तरकाशी
Ans: (a)


29. निम्नलिखित में से कौन-सा खिलाड़ी निशानेबाजी से सम्बन्धित है?
(a) हिमाद्री थपलियाल (b) सुभाष राणा
(c) प्रवीण रावत (d) ये सभी
Ans: (d)


30. निम्नलिखित में से कौन भारत की ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता (हॉकी) टीम के सदस्य थे?
(a) भूपाल सिंह नेगी (b) हरीश भाकुनी
(c) हरदयाल सिंह (d) सैयद अली
Ans: (c)


31. भारतीय हॉकी टीम को दो स्वर्ण पदक दिलाने वाले सैयद अली का सम्बन्ध है
(a) नैनीताल से (b) देहरादून से
(c) मसूरी से (d) हरिद्वार से
Ans: (a)


32. हरि सिंह थापा का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) बॉक्ंिसग (b) भारोत्तोलन
(c) एथलेटिक्स (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


33. निम्नलिखित में से कौन-सा खिलाड़ी हॉकी से सम्बन्धित है?
(a) हरीश भाकुनी (b) भूपाल सिंह नेगी
(c) ललितशाह (d) ये सभी
Ans: (d)


34. उत्तराखण्ड का राज्य खेल …….. है।
(a) खो-खो (b) फुटबॉल
(c) हॉकी (d) बैडमिण्टन
Ans: (b)


35. निम्नलिखित में से कौन-सा खिलाड़ी मुक्केबाजी से सम्बन्धित है?
(a) हरी सिंह थापा (b) दिलीप कुमार पौरी
(c) धरमचन्द (d) ये सभी
Ans: (d)


36. ‘स्ट्रांग मैन ऑफ इण्डिया’ के सम्मान से नवाजे गए उत्तराखण्ड के खिलाड़ी हैं
(a) के सी सिंह ‘बाबा’ (b) नरेन्द्र बिष्ट
(c) जगजीत सिंह (d) धरमचन्द
Ans: (a)


37. उत्तराखण्ड सरकार ने फुटबॉल को राज्य खेल कब घोषित किया?
(a) वर्ष 2012 में (b) वर्ष 2010 में
(c) वर्ष 2011 में (d) वर्ष 2013 में
Ans: (c)


38. अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता मनीष सनवाल का सम्बन्ध है
(a) अल्मोड़ा (b) हरिद्वार
(c) पौड़ी (d) नैनीताल
Ans: (a)


39. परिमार्जन नेगी किस खेल का प्रसिद्ध खिलाड़ी है?
(a) शतरंज (b) कुश्ती (c) क्रिकेट (d) हॉकी
Ans: (a)


40. बालेश्वर नाथ पाण्डेय का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) जूडो (b) बैडमिण्टन
(c) एथलेटिकय (d) बास्केटबॉल
Ans: (a)


41. अल्मोड़ा के किस जूडो खिलाड़ी को फ्रांस द्वारा ‘ब्लैक बेल्ट फस्र्ट डैन’ की उपाधि दी गई?
(a) कमला रावत (b) सुनीता रानी
(c) बालेश्वर नाथ पाण्डेय (d) ये सभी
Ans: (a)


42. अनुसूया प्रसाद ध्यानी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कितनी बार स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?
(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार
Ans: (b)


43. जूडो खिलाड़ी हयात सिंह खेतवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर कितनी बार स्वर्ण पदक जीता था?
(a) दो (b) तीन (c) चार (d) पाँच
Ans: (b)


44. चिराग सेन‚ निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(a) क्रिकेट (b) फुटबॉल
(c) बैडमिण्टन (d) हॉकी
Ans: (c)


45. आदित्य जोशी का सम्बन्ध है
(a) क्रिकेट (b) फुटबॉल
(c) बैडमिण्टन (d) हॉकी
Ans: (c)


46. खिलाड़ी सोमा विश्वास किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(a) क्रिकेट (b) हॉकी
(c) गोल्फ (d) एथलेटिक्स
Ans: (d)


47. अरुण जखमोला किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(a) क्रिकेट (b) शतरंज (c) स्कीइंग (d) वॉलीबॉल
Ans: (d)


48. उत्तराखण्ड के एथलेटिक्स खिलाड़ी सुरेन्द्र भण्डारी का सम्बन्ध किस जिले से है?
(a) अल्मोड़ा (b) देहरादून
(c) नैनीताल (d) पिथौरागढ़
Ans: (a)


49. उत्तराखण्ड के कौन-से खिलाड़ी एथलेटिक्स से सम्बन्धित हैं?
(a) सुरेश चन्द्र पाण्डेय (b) चन्दन सिंह
(c) मनीष सिंह रावत (d) ये सभी
Ans: (d)


50. उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेल किस वर्ष आयोजित हुए?
(a) वर्ष 2016 (b) वर्ष 2017 (c) वर्ष 2018 (d) वर्ष 2020
Ans: (c)


51. उत्तराखण्ड के कौन-से खिलाड़ी बेसबॉल खेल से सम्बन्धित हैं?
(a) कल्पना तोमर (b) भानुप्रकाश शर्मा
(c) नवज्योत सिंह राणा (d) ये सभी
Ans: (d)


52. सुमेलित कीजिए सूची I (खिलाड़ी) सूची II (स्थान)
A. जे. सी. जोशी 1. अल्मोड़ा
B. बछेन्द्री पाल 2. उत्तरकाशी
C. रतन सिंह चौहान 3. टिहरी गढ़वाल
D. हर्षवद्र्धन बहुगुणा 4. देहरादून कूट A B C D A B C D
(a) 3 2 4 1 (b) 1 2 4 3
(c) 1 2 3 4 (d) 4 3 2 1
Ans: (c)


53. निम्न में से गलत का चयन कीजिए
(a) मनोज सरकार – एथलीट
(b) अरुण कुमार सूद – वॉलीबॉल
(c) अनूप बिष्ट – एथलेटिक्स
(d) एकता बिष्ट – निशानेबाजी
Ans: (d)


54. सुमेलित कीजिए सूची I (खिलाड़ी) सूची II (खेल)
A. जसपाल राणा 1. निशानेबाजी
B. हरदयाल सिंह 2. हॉकी
C. रामबहादुर क्षेत्री 3. फुटबॉल
D. धरमचन्द 4. मुक्केबाजी कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2 (d) 4 1 2 3
Ans: (a)


55. सुमेलित कीजिए सूची I (खिलाड़ी) सूची II (जन्म स्थान)
A. तारा रावत 1. पिथौरागढ़
B. एकता बिष्ट 2. देहरादून
C. स्नेह राणा 3. अल्मोड़ा
D. उन्मुक्त चन्द्र 4. पौड़ी कूट A B C D A B C D
(a) 3 2 4 1 (b) 4 3 1 2
(c) 2 4 1 3 (d) 4 3 2 1
Ans: (d)


56. वर्ष 2001 में उत्तराखण्ड में स्पोट्र्स कॉलेज की स्थापना कहाँ की गई?
(a) नैनीताल (b) पिथौरागढ़
(c) देहरादून (d) हरिद्वार
Ans: (c)


57. सुमेलित कीजिए सूची I (खिलाड़ी) सूची II (क्षेत्र)
A. त्रिलोक सिंह बसेड़ा 1. भारोत्तोलन
B. रेणु कोहली 2. निशानेबाजी
C. हंसा मनराल 3. फुटबॉल
D. नारायण सिंह राणा 4. एथलीट कूट A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1 2
(c) 2 1 3 4
(d) 4 1 2 3
Ans: (b)


58. उत्तराखण्ड में फुटबाल अकादमी की स्थापना किस स्थान पर की गई थी?
(a) देहरादून (b) रुड़की
(c) कोटद्वार (d) नैनीताल
Ans: (a)


59. वर्ष 2001 में देहरादून में किन स्पोट्र्स कॉलेज की स्थापना की गई?
(a) द देहरादून स्कूल
(b) महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज
(c) इन्दिरा गाँधी स्पोट्र्स कॉलेज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


60. उत्तराखण्ड में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इन्दिरा गाँधी स्पोट्र्स स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(a) हल्द्वानी (b) पिथौरागढ़
(c) गैरसैंण (d) नैनीताल
Ans: (a)


61. राजीव गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है?
(a) बागेश्वर
(b) चमोली
(c) देहरादून
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


62. उत्तराखण्ड में राजीव गाँधी साहसिक खेल अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) पौड़ी (b) टिहरी
(c) चमोली (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


63. उत्तराखण्ड में इन्दिरा गाँधी स्पोट्र्स स्टेडियम की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) वर्ष 2012 (b) वर्ष 2016
(c) वर्ष 2004 (d) वर्ष 2018
Ans: (b)


64. एशिया का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित स्टेडियम ‘रांसी स्टेडियम’ कहाँ स्थित है?
(a) पौड़ी (b) हल्द्वानी
(c) देहरादून (d) बागेश्वर
Ans: (a)


65. उत्तराखण्ड के किस नगर में युवा केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है?
(a) उत्तरकाशी
(b) ऊधमसिंह नगर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


66. उत्तराखण्ड में खेल नीति कब घोषित की गई?
(a) 2 जनवरी‚ 2001 (b) 8 मार्च‚ 2004
(c) 16 जनवरी‚ 2006 (d) 10 फरवरी‚ 2012
Ans: (c)


67. उत्तराखण्ड सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से पौड़ी में कितने स्टेडियम निर्माण की योजना पर कार्य कर रही है?
(a) दो (b) तीन
(c) चार (d) पाँच
Ans: (d)


68. उत्तराखण्ड में खेल नीति‚ 2006 के अनुसार‚ निम्न में से सही विकल्प का चयन कीजिए
(a) अन्तर्राष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
(b) खिलाड़ियों के लिए मीडिया सेल का गठन किया जाएगा।
(c) खेल नीति‚ 2006 के अनुसार पौड़ी में 5 खेल स्टेडियम निर्मित किए जाएँगे।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


69. उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विशेष पदक पाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में कितने प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है?
(a) 2% (b) 3% (c) 4% (d) 5%
Ans: (c)


70. देवभूमि खेल रत्न पुरस्कार कब शुरू किया गया?
(a) 9 नवम्बर‚ 2016 (b) 12 फरवरी‚ 2000
(c) 8 दिसम्बर‚ 2018 (d) 7 जनवरी‚ 2016
Ans: (a)


71. निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1. खेल विजन 2030 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड में अन्तर्राष्ट्रीय खेल अवस्थापना सुविधाएँ तैयार करने का विजन है।
2. खेल विजन 2020 के अन्तर्गत खिलाड़ियों द्वारा अर्जित किए गए पदकों में 50% बढ़ोतरी लाने का लक्ष्य है। कूट
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


72. वर्ष 2019 में किसे उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से नवाजा गया?
(a) शीतल राज (b) ऊषा नेगी
(c) प्रियंका चौधरी (d) मोहन बहुखण्डी
Ans: (a)


73. देवभूमि खेल रत्न पुरस्कार द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि है
(a) ` 5 लाख एवं प्रशस्ति पत्र (b) ` 5.5 लाख एवं प्रशस्ति पत्र
(c) ` 10 लाख एवं प्रशस्ति पत्र (d) ` 2 लाख एवं प्रशस्ति पत्र
Ans: (b)


74. वह प्रथम महिला कौन है‚ जिसे द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) हंसा शर्मा (b) बछेन्द्री पाल
(c) ज्योतिराव पाण्डे (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


75. उत्तराखण्ड में प्रथम देवभूमि खेल रत्न पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ था?
(a) जसपाल राणा को (b) उन्मुक्त चन्द्र को
(c) मीर रंजन नेगी को (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


76. किसे राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है?
(a) अभिनव बिन्द्रा (b) जसपाल राणा
(c) परिमार्जन नेगी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


77. ‘देवभूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार’ किसे दिया जाता है?
(a) खिलाड़ी को (b) कोच को
(c) रेफरी को (d) टीम के कप्तान को
Ans: (b)


78. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्थापित मदर टेरेसा करुणा पुरस्कार के अन्तर्गत विजेता व्यक्ति या संस्थान को कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(a) ` 50,000 (b) ` 1,00,000 (c) ` 1,50,000 (d) ` 2,00,000
Ans: (b)


79. उत्तराखण्ड में किस पर्वतारोही को अर्जुंन पुरस्कार प्राप्त है?
(a) जे. सी. जोशी (b) बछेन्द्रीपाल
(c) चन्द्रप्रभा ऐतवाल (d) ये सभी
Ans: (d)


80. जीवन में साहस और संघर्ष की मिसाल स्थापित करने हेतु महिलाओं को प्रदान किया जाने वाला पुरस्कार है
(a) लक्ष्मीबाई पुरस्कार (b) देवी अहिल्याबाई पुरस्कार
(c) इन्दिरा पुरस्कार (d) तीलू रौतेली पुरस्कार
Ans: (d)


81. उत्तराखण्ड सरकार प्रतिवर्ष कितने शिल्पकारों को उत्तराखण्ड ‘राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार’ प्रदान करती है?
(a) 20 (b) 23 (c) 25 (d) 28
Ans: (c)


82. ‘स्वामी राम पुरस्कार’ के सन्दर्भ में दिए गए कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) इसकी स्थापना हिमालयन इन्स्टीट्यूट द्वारा की गई है।
(b) इसे वर्ष 2006 से देना प्रारम्भ किया गया है।
(c) यह पुरस्कार मानवता के आर्थिक‚ पर्यावरण वैज्ञानिक‚ सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है।
(d) इस पुरस्कार के अन्तर्गत ` 2,00,000 की राशि प्रदान की जाती है।
Ans: (d)


83. बेसिक और माध्यमिक कक्षाओं में शिक्षण के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कौन-सा सम्मान दिया जाता है?
(a) शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार
(b) गोविन्द बल्लभ पन्त राज्य शैक्षिक पुरस्कार
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा राज्य शैक्षिक पुरस्कार
(d) स्वामी राम राज्य शैक्षिक पुरस्कार
Ans: (a)


84. वर्ष 1994 में किसे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) सुमन कुटियाल (b) डॉ. हर्षवन्ती बिस्ट
(c) चन्द्रप्रभा ऐतवाल (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


85. गौरा देवी को ‘वृक्ष मित्र’ पुरस्कार प्राप्त हुआ
(a) वर्ष 1948 में (b) वर्ष 1984 में
(c) वर्ष 1986 में (d) वर्ष 1985 में
Ans: (c)


86. उत्तराखण्ड के एकमात्र भारतरत्न प्राप्तकर्ता हैं
(a) भीमसेन जोशी (b) एच. एस. बहुगुणा
(c) गोविन्द बल्लभ पन्त (d) जे. बी. सी. जोशी
Ans: (c)


87. गोविन्द बल्लभ पन्त को किस वर्ष ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया गया था?
(a) वर्ष 1953 (b) वर्ष 1954
(c) वर्ष 1957 (d) वर्ष 1959
Ans: (c)


88. उत्तराखण्ड के विख्यात पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा को किस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया?
(a) वर्ष 2002 (b) वर्ष 2007
(c) वर्ष 2009 (d) वर्ष 2012
Ans: (c)


89. डॉ. अजीत चन्द्र कुँवर को किस वर्ष युवा वैज्ञानिक पुरस्कार दिया गया?
(a) वर्ष 1980 में (b) वर्ष 1981 में
(c) वर्ष 1990 में (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


90. वर्ष 2021 में कृषि के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किसे पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) लीलाधर जगूड़ी (b) रमेश चन्द्र शाह
(c) प्रेमचन्द शर्मा (d) राहुल शर्मा
Ans: (c)


91. डॉ. रंजीत भार्गव को वर्ष 2010 में किस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था?
(a) शिक्षा-साहित्य (b) प्रशासनिक
(c) इतिहास एवं संस्कृति (d) पर्यावरण
Ans: (d)


92. उत्तराखण्ड के किस समाज सेवक एवं पर्यावरणविद् को वर्ष 2020 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा (b) डॉ. रंजीत भार्गव
(c) डॉ. अनिल प्रकाश जोशी (d) डॉ. ललित पाण्डेय
Ans: (c)


93. सुप्रसिद्ध पर्वतारोही बछेन्द्री पाल को खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए किस वर्ष पद्म भूषण से सम्मानित किया गया?
(a) वर्ष 2016 (b) वर्ष 2017
(c) वर्ष 2018 (d) वर्ष 2019
Ans: (d)


94. निम्न में से किसे पद्मश्री सम्मान प्राप्त नहीं हुआ है?
(a) पुष्पेन्द्र पन्त (b) डॉ. शेखर पाठक
(c) अनिल प्रकाश जोशी (d) के. पी. नौटियाल
Ans: (d)


95. डॉ. भूपेन्द्र कुमार सिंह को किस क्षेत्र के लिए वर्ष 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया?
(a) कला-संस्कृति (b) पर्वतारोहण
(c) पत्रकारिता (d) चिकित्सा
Ans: (d)


96. चण्डी प्रसाद भट्ट को पर्यावरण एवं सामाजिक कार्य के लिए किस वर्ष गाँधी शान्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था?
(a) वर्ष 2010 (b) वर्ष 2012
(c) वर्ष 2013 (d) वर्ष 2014
Ans: (c)


97. पद्मश्री से सम्मानित प्रीतम भर्तवान का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है?
(a) चिकित्सा (b) पुरातत्व
(c) पत्रकारिता/साहित्य (d) कला/संस्कृति
Ans: (d)


98. निम्न में से किस व्यक्ति को रैमन मैग्सेसे एवं पद्म भूषण पुरस्कार मिला है?
(a) दीप जोशी (b) सुन्दरलाल बहुगुणा
(c) डॉ. घनानन्द पाण्डे (d) चण्डीप्रसाद भट्ट
Ans: (d)


99. चण्डी प्रसाद भट्ट को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार किस वर्ष प्राप्त हुआ?
(a) वर्ष 1981 में (b) वर्ष 1982 में
(c) वर्ष 1984 में (d) वर्ष 1985 में
Ans: (b)


100. निम्न में से कौन ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ से सम्बन्धित है/हैं?
(a) चण्डीप्रसाद भट्ट (b) दीप जोशी
(c) अनिल रतूड़ी (d) ‘a’ और ‘b’ दोनों
Ans: (d)


101. दीप जोशी को किस क्षेत्र के लिए वर्ष 2009 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) पत्रकारिता (b) प्रशासनिक कार्य
(c) सामाजिक कार्य (d) पर्यावरण
Ans: (c)


102. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले उत्तराखण्ड के प्रथम कवि थे
(a) सुमित्रानन्दन पन्त (b) वल्लभ डोभाल
(c) शैलेश मटियानी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


103. वर्ष 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता मोनिका‚ उत्तराखण्ड के किस जिले से सम्बन्धित हैं?
(a) देहरादून (b) हरिद्वार
(c) चमोली (d) रुद्रप्रयाग
Ans: (c)


104. गलत युग्म का चयन कीजिए।
(a) डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट — पद्म भूषण
(b) शुकदेव पाण्डे — पद्म श्री
(c) परिमार्जन नेगी — अर्जुन पुरस्कार
(d) दीप जोशी — रैमन मैग्सेसे पुरस्कार
Ans: (a)


105. उत्तराखण्ड के किस लेखक को वर्ष 2002 का व्यास सम्मान दिया गया?
(a) मनोहर श्याम जोशी (b) रमेश चन्द्र शाह
(c) शैलेश मटियानी (d) वीरेन्द्र डंगवाल
Ans: (b)


106. सुमेलित कीजिए सूची I (नाम) सूची II (पुरस्कार)
A. कल्याण सिंह रावत (समाज कार्य)
1. पद्मश्री‚ 2020
B. योगी ऐरोन (चिकित्सा) 2. पद्मश्री‚ 2020
C. बसन्ती बिष्ट (जागर गायिका) 3. पद्मश्री‚ 2017
D. देवी दत्त शर्मा (शिक्षा-साहित्य) 4. पद्मश्री‚ 2011 कूट A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 2 1 4
(d) 1 2 4 3
Ans: (a)


107. उत्तराखण्ड की निम्नलिखित विभूतियों को उनके सम्मान से सुमेलित कीजिए। सूची I (नाम) सूची II (सम्मान/पुरस्कार)
A. चण्डीप्रसाद भट्ट 1. पद्म विभूषण
B. डॉ. हर्षवन्ति बिष्ट 2. अर्जुन पुरस्कार
C. हरीश राणा 3. राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार
D. डॉ. ललित पाण्डे 4. पद्मश्री कूट A B C D A B C D
(a) 4 1 3 2 (b) 1 2 3 4
(c) 1 2 4 3 (d) 1 3 2 4
Ans: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *