1. 1929 ई. में अखिल भारतीय टे्रड यूनियन कांग्रेस का अधिवेशन झारखंड में कहां हुआ था?
(a) झरिया (b) बोकारो
(c) जमशेदपुर (d) धनबाद
Ans: (a)
2. झारखंड में औद्योगिक न्यायाधिकरण कहां स्थापित है?
(a) हजारीबाग (b) जमशेदपुर
(c) रांची (d) धनबाद
Ans: (c)
3. जमशेदपुर वक्र्स एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1916 ई॰ (b) 1917 ई॰
(c) 1919 ई॰ (d) 1920 ई॰
Ans: (d)
4. जमशेदपुर वक्र्स एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
(a) एस॰ एस॰ हलदर
(b) व्योमकेश चक्रवर्ती
(c) रामदयाल मुण्डा
(d) 1 एवं 2 दोनों
Ans: (d)
5. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना क्या है?
(a) वर्ष में 100 दिन एक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार की गारंटी की योजना
(b) ग्राम के विकास की योजना
(c) लोगो के पलायन को रोकने की योजना
(d) उपरोक्त सभी।
Ans: (d)
6. झारखंड में अंग्रेजों के आगमन काल से पूर्व कौन-सी शासन व्यवस्था थी?
(a) प्रजातंत्र व्यवस्था
(b) राजतंत्र व्यवस्था
(c) धर्मतंत्र व्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
7. नागवंशी राजाओं ने कौन-सी रिवाजों को अपनाया?
(a) हिन्दू रिवाजों
(b) इस्लामिक रिवाजों
(c) आदिवासी रिवाजों
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)
8. राजा महराजाओं ने किसके जरिये आदिवासियों को उनके हक-हकीयतों से वंचित किया और जुल्म किया?
(a) धर्म के जरिये
(b) जागीदारी के जरिये
(c) जमींदारी के जरिये
(d) इनमें सभी
Ans: (d)
9. 1765 में अंग्रेजों को दीवानी मिलते ही कितनें वर्षों में अंग्रेजों ने संपूर्ण छोटानागपुर पर अधिकार कर लिया था?
(a) दो वर्षों में
(b) पाँच वर्षों में
(c) एक वर्षों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
10. रक्सेल वंश द्वारा शासित क्षेत्र था-
(a) पलामू
(b) संथाल परगना
(c) छोटानागपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
11. सेल लॉ के कारण बंगाल की आधी जमीन किसके हाथों चली गयी?
(a) सूदखोरों के हाथों
(b) मध्यस्थों के हाथों
(c) सूदखोरों तथा मध्यस्थों के हाथों
(d) अंग्रेजों के हाथों
Ans: (c)
12. 1820 में कौन-से कानून के तहत पुलिस, कचहरी आवकारी तथा सामान्य प्रशासन से जुड़े बाहरी लोगों का आगमन भारी संख्या में हुआ?
(a) बिहार कानून के तहत
(b) बंगाल कानून के तहत
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) कोई नहीं
Ans: (b)
13. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम कब लागू किया गया?
(a) 1908 ई. में
(b) 1918 ई. में
(c) 1938 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
14. 1965 में कौन-से कानून के तहत कई प्रकार की समस्याएँ खड़ी हुई?
(a) जंगल कानून (b) बंगाल कानून
(c) दोनों (d) कोई नहीं
Ans: (a)
15. किसने कहा है, बेकारी श्रम बाजार की वह दशा है जिसके अंतर्गत श्रम-शक्ति की पूर्ति कार्य करने के साधनों की संख्या से अधिक होती हैं?
(a) कार्ल प्रिबाम (b) हंटर
(c) दोनों (d) कोई नहीं
Ans: (a)
16. 2011 की गणना के अनुसार झारखंड में कुल श्रमिकों की संख्या कितनी थी?
(a) 24,66,153 व्यक्ति
(b) 24,66,152 व्यक्ति
(c) 23,66,152 व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)
17. झारखंड का अधिकार क्षेत्र असिचिंत है जहाँ एक फसल ही उपजती है। मुख्य रूप से वह फसल कौन-सा है?
(a) गेहुँ (b) बाजरा
(c) धान (d) कोई नहीं
Ans: (c)
18. छठ मेर मे प्रत्येक बच्चे के नाम से कितना दोना हँड़िया रखा जाता है?
(a) एक दोना हड़ियाँ
(b) दो दोना हड़ियाँ
(c) तीन दोना हड़ियाँ
(d) इनमें से सभी
Ans: (a)
19. जनजातियों के पिछड़ेपन का महत्वपूर्ण कारक क्या है?
(a) निम्न साक्षरता (b) मद्यपान
(c) बेरोजगारी (d) इनमें सभी
Ans: (d)
20. साक्षरता जनजातियों में आधुनिक शिक्षा की माप है। जिसकी शुरूआत कब हुई?
(a) 1845 ई. में (b) 1847 ई. में
(c) 1839 ई. में (d) 1850 ई. में
Ans: (a)
21. कितने ई. तक छोटानागपुर क्षेत्र में इसाईयों ने 11 स्कूलों की स्थापना की?
(a) 1964 ई. तक
(b) 1864 ई. तक
(c) 1861 ई. तक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
22. 1914 अर्थात प्रथम विश्वयुद्ध काल तक झारखंड क्षेत्र में कितनें स्कूल खुले थे?
(a) 295 स्कूल (b) 300 स्कूल
(c) 298 स्कूल (d) 500 स्कूल
Ans: (a)
23. डबलिन यूनिवर्सिटी मिशन का कार्य कब शुरू हुआ?
(a) 1989 ई. में
(b) 1871 ई. में
(c) 1889 ई. म
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)
24. सेवेंथ डे एडवेन्टिस्ट चर्च कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1921 ई. में (b) 1923 ई. में
(c) 1920 ई. में (d) ये सभी
Ans: (b)
25. 1940 ई. में डा. राजेन्द्र प्रसाद के अनुरोध पर किस सेवा मंडल की स्थापना हुई?
(a) जाति सेवा मंडल
(b) आदिम जाति सेवा मंडल
(c) जनजाति सेवा मंडल
(d) ये सभी
Ans: (b)
26. प्राय: आदिवासियों में रोग पाये जाते हैं-
(a) मलेरिया, चर्मरोग
(b) यौनरोग, रक्त अल्पता
(c) फाइलेरिया, कुष्ठ, टीबी
(d) सभी
Ans: (d)
27. आदिवासियों में रोग पनपने के कारण हैं-
(a) शुद्ध पेयजल का अभाव
(b) पौष्टिक आहार
(c) उचित स्वास्थ्य सुविधा
(d) सभी
Ans: (d)
28. झारखंड के निवासियों के स्वास्थ्य समस्या का समाधान संभव है-
(a) स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों, नर्सों की उपस्थिति सुनिश्चित हो
(b) दवाइयाँ जनता को मिले
(c) शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो
(d) सभी
Ans: (d)
29. संख्या की दृष्टि से घट रहें जनजातियों के नाम हैं-
(a) बथुड़ी, बेदिया, बिरहोर
(b) बिरजिया, चेरो
(c) मुण्डा, संथाल, उरांव
(d) 1 व 2
Ans: (d)
30. झारखंड मे आदिम जनजातियों की संख्या है-
(a) आठ (b) पाँच
(c) चार (d) दो
Ans: (a)
31. जनजातियों के आदिम शिक्षण संस्थान थे-
(a) जोंख इरपा, पेलो इरपा
(b) घुमकुड़िया, गतिओरा गितिओं, कोड़वाह आड़ा
(c) दोनो 1 व 2
(d) इन में से कोई नहीं
Ans: (c)
32. आदिम शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा दिया जाता था-
(a) नृत्य, संगीत, ललित कला
(b) व्यक्तित्व निमाण, धार्मिक शिक्षा, प्रेम तथा यौन शिक्षा
(c) दोनो 1 व 2
(d) इन में से कोई नहीं
Ans: (c)
33. आदिम शिक्षा दिया जाता था-
(a) युवाओं की देख-रेख में
(b) महिलाओं के देख-रेख
(c) बुजुर्गो की देख-रेख में
(d) सभी
Ans: (c)
34. आदिम शिक्षण संस्थानों को लुप्त करने में मुख्य भूमिका रही है-
(a) ईसाई मिशनरी
(b) आदिम जाति सेवा मंडल
(c) स्वयंसेवी संस्थाएँ
(d) सभी
Ans: (d)
35. झारखंड की कितनी प्रतिशत जनजातियां पहाड़ियों एवं जंगलों में निवास करती है?
(a) 20-40%
(b) 60-70%
(c) 80-90%
(d) इन में से कोई नहीं
Ans: (c)
36. झारखंड में बेरोजगारी के स्वरूप हैं-
(a) कृषि बेरोजगारी
(b) औद्योगिक बेरोजगारी
(c) शैक्षणिक बेरोजगारी
(d) सभी
Ans: (d)
37. झारखंड में कुटीर उद्योग के रूप में मुख्य हैं-
(a) रस्सी बनाना, पत्तों से पत्तल बनाना
(b) कृषिगत औजारों का निर्माण करना
(c) बाँस से घरेलू उपयोग की वस्तुओं का निर्माण
(d) सभी
Ans: (d)
38. झारखंड में अपराध में वृद्धि का प्रमुख कारण है-
(a) बेरोजगारी (b) शिक्षा
(c) आर्थिक अभाव (d) समृद्धि
Ans: (a)
39. जनजातियों में मद्यपान की समस्या को लेकर कुछ गलत भ्रांतियां है, वे हैं-
(a) मद्यपान धर्म से जुड़ा है
(b) मद्यपान सामाजिक व्यवस्था से जुड़ा है
(c) मद्यपान रीति-रिवाज एवं लोक-कथाओं से जुड़ा है
(d) सभी
Ans: (d)
40. लोक कथाओं में, धार्मिक अनुष्ठानों मे या सामाजिक कार्यक्रमों में स्पष्ट रूप से क्या चढ़ाने की परम्परा या प्रधानता है?
(a) शराब (b) तपान
(c) सोमरस (d) सभी
Ans: (b)
41. तपान क्या होता है?
(a) हँड़िया (b) शराब
(c) ताड़ी (d) सभी
Ans: (a)
42. धार्मिक एवं सामाजिक रूप से कितना तपान ग्रहण करने की अनुमति प्रदान किया गया है?
(a) दो (b) एक
(c) चार (d) पाँच
Ans: (b)
43. कराम क्या है?
(a) एक संथाली कथा
(b) एक जानवर
(c) एक फल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
44. जनजातियों में मद्यपान के कारण उत्पन्न समस्या है-
(a) अपराध में वृद्धि
(b) उनके घर एवं जमीन पर बाहर के लोगों का कब्जा
(c) शिक्षा एवं विकास मे बाधा
(d) सभी
Ans: (d)
45. किस के अनुसार धार्मिक कृत्यों में सामाजिक कार्यक्रमों में हड़िया रखने और पीने की छूट दी गयी है किन्तु इसे बेचना अपराध माना गया है?
(a) चर्च के नियम के अनुसार
(b) मद्यनिषेध कानून के अनुसार
(c) अंग्रेजी सरकार के कानून के अनुसार
(d) 2 व 3
Ans: (d)
46. जनजातीय शोध कल्याण संस्थान द्वारा प्राप्त सर्वेक्षण आंकड़ों में (चार गाँव का) कितने प्रतिशत लोगों को शराब का आदी बताया गया है?
(a) 80% (b) 90%
(c) 94% (d) 100%
Ans: (c)
47. जनजातियों का अधिकार दैनिक जीवन एवं सामाजिक जीवन किरन पर आधारित होता है?
(a) जंगल पर (b) पशुचारण पर
(c) नगरों पर (d) सभी
Ans: (a)
48. आजादी के बाद 1950 में भारत सरकार द्वारा आरक्षित वनों की घोषणा किये जाने से जनजातियों को कुछ छूट मिली वे हैं-
(a) सूखी लकड़िया जमां करने का
(b) फल-फूल, पत्तियां, जमां करने का
(c) बीज, घास, छाल, मधु, गोंद आदि जमा करने का
(d) सभी
Ans: (d)
49. जनजातियों को घरेलू उपयोग के लिए क्या जंगल से प्राप्त करने का अधिकार नहीं है?
(a) ईमारती लकड़ियां
(b) बाँस आदि
(c) 1 व 2
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
50. आरक्षित वन होने के बाद आदिवासियों को वनक्षेत्र से बाहर निकलना पड़ा, इस से किन जनजातियों का जीवन प्रभावित हुआ?
(a) बिरहोर, परहिया, कोरवा
(b) बिरजिया, सौरिया पहाड़िया
(c) असुर, खड़िया
(d) सभी
Ans: (d)
51. जनजातियों के वन समस्या का समाधान सम्भव है-
(a) जब खुद आदिवासी ही वनों की रक्षा करें
(b) वनोपज पर आदिवासी का भी हक हो
(c) सरकार एक सीमा तक ही वनोपज एवं लकड़ियों पर अधिकार रखे
(d) सभी
Ans: (d)
52. झारखंड में वन के आसपास के गाँवों के लोगों का ग्राम प्रबंधन समिति बनाकर उनकी देख-रेख में वनों से प्राप्त आय का कितना प्रतिशत समिति को ही उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है?
(a) 80% (b) 70%
(c) 90% (d) 98%
Ans: (c)
53. वन के आसपास के गाँवों के लोगों का ग्राम प्रबंधन समिति का कार्य है-
(a) स्थानीय प्रजातियों के वृक्षों का रोपण करना
(b) वृहद स्तर पर बाँस लगाये जाने का कार्य
(c) लाह पोषक प्रजातियों वाले वृक्षों का रोपण करना
(d) सभी
Ans: (d)
54. वनों की सुरक्षा का भार दिया गया है-
(a) ग्रामीणों पर (b) वन विभाग पर
(c) पुलिस पर (d) केवल 1 व 2
Ans: (d)
55. जनजातियों के विस्थापन का मुख्य कारण है-
(a) औद्योगिक प्रगति
(b) नगरीय विकास
(c) विद्युत और सिचाई के लिए बड़े-बड़े बांधों का बनना
(d) सभी
Ans: (d)
56. कौन-सी प्रथा जनजातियों में एक विकट समस्या है?
(a) विवाह प्रथा (b) डायन प्रथा
(c) धार्मिक प्रथा (d) ये सभी
Ans: (b)
57. जनजातिय समस्याओं पर चिंतन करनेवाले राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने उन्हे किस रूप से सुदृढ़ किया?
(a) सामाजिक (b) राजनैतिक
(c) आर्थिक (d) ये सभी
Ans: (d)
58. डायन कहकर बदनाम करनेवाले व्यक्ति को कितने माह की सजा हो सकती है?
(a) तीन माह
(b) दो माह
(c) चार माह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
59. विस्थापित जनजातियों की स्थिति है-
(a) विस्थापित जनसंख्या का लगभग 30% लोग ही पुनर्वास से लाभान्वित
(b) विस्थापन के नाम पर नौकरी भी आधे-अधूरे प्रभावित लोगों को ही मिली
(c) विस्थापितों की जीवन स्तर में सुधार हुआ
(d) 1 एवं 2
Ans: (d)
60. यह किस का आदेश है कि धर्म परिवर्तन कर लेने से आदिवासियों को सरकारी लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता है?
(a) उच्च न्यायालय का
(b) सर्वोच्च न्यायालय का
(c) जिला न्यायालय का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
61. एक शोध के आधार पर झारखंड में प्रतिवर्ष लगभग कितने महिलाओं को डायन घोषित किया जाता है?
(a) 1231 (b) 1321
(c) 1450 (d) 1500
Ans: (a)
62. डायन समस्या क्या है?
(a) मनोवैज्ञानिक रोग
(b) अंधविश्वास
(c) अबलाओं पर अत्याचार
(d) सभी
Ans: (d)
63. अबलाओं को डायन कह कर उन पे अत्याचार न हो इस लिये विधेयक बनाया गया है, वह है-
(a) डायन प्रथा प्रतिरोध विधेयक 1999
(b) प्रतिरोध विधेयक 2000
(c) विधेयक 2010
(d) सभी
Ans: (a)
64. किसी महिला को डायन कहने वाले को कितना आर्थिक दण्ड देना होता है?
(a) 1000 (b) 2000
(c) 1 व 2 (d) 5000
Ans: (c)
65. किस धारा में अल्पसंख्यक आदिम जनजातियों के कल्याण एवं विकास के लिए आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं बनायी गयी है?
(a) धारा 275 (b) धारा 276
(c) धारा 277 (d) धारा 280
Ans: (a)
66. झारखंड में सभी जनजातियों के लिए पक्का मकान की योजना है-
(a) आवास योजना
(b) बिरसा आवास योजना
(c) जनजाति आवास योजना
(d) सभी
Ans: (b)
67. जनजातियों के लिए ‘राष्ट्रीय आयोग’ के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत है?
(a) अनु.-338 (b) अनु.-330
(c) अनु.-332 (d) सभी
Ans: (a)
68. झारखंड में महिलाओं के विकास के लिए कौन-सी योजना है?
(a) वीमेन्स डेवलपमेन्ट
(b) झारखंड वीमेन्स डेवलपमेन्ट
(c) महिला विकास
(d) कोई नहीं
Ans: (b)
69. झारखंड में शिक्षा के विकास के लिए किया गया है-
(a) आवासीय विद्यालय की व्यवस्था
(b) आश्रम विद्यालय की स्थापना
(c) विशेष कोचिंग की व्यवस्था
(d) सभी
Ans: (d)
70. झारखंड के छात्रों को पढ़ाई में प्रोत्साहन के लिए कौन-सा छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है?
(a) नेशनल ऑवरसीज स्कॉलरशिप
(b) नेशनल स्कॉलरशिप
(c) दोनो 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (a)
71. जनजातियों के आर्थिक विकास के लिए शुरू किया गया योजना है-
(a) सामूहिक आय वृद्धि योजना
(b) जनजातिय सहकारिता विकास निगम
(c) मोडिफाइड एरिया डेवलपमेंट
(d) सभी
Ans: (d)
72. जनजाति परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर कितनी राशि सरकार से प्रदान करने का प्रावधान है?
(a) 5000 (b) 500
(c) 50000 (d) 4000
Ans: (c)
73. मुण्डाओं के द्वारा जंगल साफ कर बनायी गयी मूल कृषि भूमि को क्या कहा जाता था?
(a) खूँटकट्टी (b) भूईहरी
(c) गोती (d) पुश्तैनी
Ans: (a)
74. अरांवों के द्वारा जंगल साफ कर बनायी गयी मूल कृषिगत भूमि को क्या कहाँ जाता था?
(a) गोती (b) भूईहरी
(c) पुश्तैनी (d) सभी
Ans: (b)
75. गाँव की पूरी कृषि भूमि का वितरण ‘महतों’ करता था। इस व्यवस्था को कहा जाता था-
(a) भूमि (b) गोती
(c) मोती (d) धोती
Ans: (b)
76. काँच उद्योग के लिए कच्चामाल कहाँ प्राप्त होता है?
(a) राँची के निकट (b) मंगल घाट
(c) पाथर घाट (d) 2 व 3
Ans: (d)
77. चीनी उद्योग झारखंड में कहाँ है?
(a) हजारीबाग (b) पलामू
(c) संथालपरगना (d) सभी
Ans: (d)
78. सूती वस्त्र उद्योग झारखंड में कहाँ है?
(a) गिरिडीह (b) जमशेदपुर
(c) राँची (d) सभी
Ans: (d)
79. झारखंड में किस रेशम का उत्पादन होता है?
(a) टसर (b) अण्डी
(c) दोनो 1 व 2 (d) कोई नहीं
Ans: (c)
80. टसर का उत्पादन झारखंड में कहाँ होता है?
(a) डाल्टनगंज (b) राँची
(c) गिरिडीह (d) सभी
Ans: (b)
81. वन्य पदार्थों पर आधारित उद्योग हैं-
(a) प्लाईवुड उद्योग
(b) कागज एवं लुग्दी उद्योग
(c) लाख उद्योग
(d) सभी
Ans: (d)
82. सर्वाधिक लकड़ी चीरने के कारखानें किस जिलें में हैं?
(a) सिंहभूम जिले में
(b) राँची जिले में
(c) देवघर जिले में
(d) सभी
Ans: (a)
83. झारखंड के लकड़ी चीरने के कारखानों को लकड़ी कहाँ से प्राप्त होता है?
(a) झारखंड के वनों से
(b) नेपाल के सीमान्त प्रदेश से
(c) 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)
84. झारखंड में रेशमी वस्त्रों को उत्पादन होता है-
(a) डाल्टनगंज (b) दुमका
(c) गिरिडीह (d) सभी
Ans: (d)
85. झारखंड का कौन-सा स्थान प्लाईवुड कारखाने के लिए प्रख्यात है?
(a) चकुलीया (b) फुसरो
(c) साकची (d) सभी
Ans: (a)
86. कागज और लुग्दी उद्योग के लिए कच्चा माल है-
(a) बाँस (b) सवाई घास
(c) मुलायम लकड़ी (d) सभी
Ans: (d)
87. झारखंड में कागज एवं लुग्दी उद्योग स्थापित है-
(a) डालमियानगर में
(b) जमशेदपुर में
(c) बोकारों में
(d) सभी
Ans: (a)
88. लाख उद्योग के कीड़ो को पालने के लिए मुख्य वृक्ष होते हैं-
(a) पलास (b) बैर
(c) कुसुम (d) सभी
Ans: (d)
89. लाख उद्योग के लिए महत्वपूर्ण वृक्ष कुसुम झारखंड में कहाँ पाया जाता है?
(a) राँची (b) सिंहभूम
(c) 1 व 2 (d) कोई नहीं
Ans: (c)
90. लाख उद्योग के लिए महत्वपूर्ण वृक्ष पलास व बैर झारखंड मे कहाँ पाया जाता है?
(a) हजारीबाग (b) राँची
(c) संथाल परगना (d) सभी
Ans: (d)
91. झारखंड में लाख उद्योग के लिए महत्वपूर्ण स्थान है-
(a) बुन्दू, गढवा (b) मुरहू-खूँटी
(c) पाकुर (d) सभी
Ans: (d)
92. झारखंड में केन्द्र सरकार के सार्वजनिक प्रबंध के भारी उद्योग हैं-
(a) पाइराइट्स फॉस्फेट एण्ड कैमिकल्स लिमिटेड सिन्दरी
(b) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड, धारशिला
(c) इण्डियन एल्युमिनियम कम्पनी, मुरी
(d) सभी
Ans: (d)
93. माइनिंग एण्ड एलाइड इंजीनियरिंग कॉपोरेशन लिमिटेड राँची, हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, राँची एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, धनबाद के प्रबन्धन का क्या है-
(a) केन्द्र सरकार के सार्वजनिक प्रबन्ध में
(b) राज्य सरकार के प्रबन्ध में
(c) व्यक्तिगत प्रबंध में
(d) सभी
Ans: (d)
94. सार्वजनिक प्रबन्ध में झारखंड राज्य सरकार के अधीन उद्योग हैं-
(a) माइका सिण्डीकेट लिमिटेड, हजारीबाग
(b) स्टेट सुपर फॉस्फेट फैक्टरी लिमिटेड, धनबाद
(c) 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)
95. झारखंड में व्यक्तिगत प्रबन्धन के उद्योग हैं-
(a) टाटा इंजीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव कम्पनी लिमिटेड, जमशेदपुर
(b) रोहतास इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, डालमियानगर
(c) यूरेनियम प्रोसेसिंग प्लाण्ट, घाटशिला
(d) सभी
Ans: (d)
96. झारखंड औद्योगिक विकास निगम के नवीन औद्योगिक संस्थान हैं-
(a) घड़ी का कारखाना, राँची
(b) सीमेन्ट कारखाना, पतरातू
(c) दोनो 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)
97. पशुपालन पर आधारित एवं सम्बन्धित उद्योग है-
(a) दुग्ध उद्योग
(b) मुर्गी एवं सूकर पालन
(c) जलीय कृषि (मतस्य पालन)
(d) सभी
Ans: (d)
98. सब्जी उत्पादन में झारखंड का स्थान है-
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Ans: (b)
99. झारखंड में उत्पन्न होने वाले मुख्य सब्जी हैं-
(a) टमाटर (b) गोभी
(c) शकरकंद (d) सभी
Ans: (d)
100. झारखंड में किस फल का उत्पादन अत्यधिक होता है?
(a) आम (b) अमरूद
(c) 1 व 2 (d) कोई नहीं
Ans: (c)
101. झारखंड में टमाटर का उत्पादन अधिक कहाँ होता है?
(a) छोटानागपुर (b) संथाल परगना
(c) 1 व 2 (d) कोई नहीं
Ans: (c)
102. झारखंड में कुल फल और सब्जी उत्पादन का कितना प्रतिशत प्रसंस्कृत हो पाता है?
(a) 10% (b) 2%
(c) 1% (d) 8%
Ans: (c)
103. फल व सब्जी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक साधन हैं-
(a) शीतल केन्द्र शृंखला प्रविधि
(b) संरक्षण प्रविधि
(c) बाजार सुविधा
(d) सभी
Ans: (d)
104. लाह उद्योग के साथ स्थापित होने वाले उद्योग हैं-
(a) वार्निश उद्योग
(b) एल्यूरिटिक एसिड उद्योग
(c) लाह का मोम उद्योग
(d) सभी
Ans: (d)
105. झारखंड से प्राप्त होने वाले मुख्य जड़ी बूटी हैं-
(a) हरड़ एवं बहेड़ा
(b) अर्जुन का छाल
(c) आंवला के फल
(d) सभी
Ans: (d)