1. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद-324 (b) अनुच्छेद-328
(c) अनुच्छेद-341 (d) अनुच्छेद-345
Ans: (c)
2. उत्तराखण्ड में लोकसभा की कौन-सी सीट अनुसूचित जातियों के लिए संरक्षित है?
(a) अल्मोड़ा (b) टिहरी
(c) हरिद्वार (d) देहरादून
Ans: (a)
3. उत्तराखण्ड की राजकीय सेवाओं में अनुसूचित जाति को कितने प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है?
(a) 16% (b) 17% (c) 18% (d) 19%
Ans: (d)
4. उत्तराखण्ड विधानसभा की कितनी सीटें अनुसूचित जाति के लिए संरक्षित हैं?
(a) 11 (b) 12
(c) 13 (d) 14
Ans: (c)
5. उत्तराखण्ड प्रदेश की प्रमुख अनुसूचित जातियाँ हैं
(a) बैगा (b) डोम
(c) रावत (d) ये सभी
Ans: (d)
6. उत्तराखण्ड सरकार ने कितनी जातियों को अनुसूचित जातियों का दर्जा प्रदान किया है?
(a) 54 (b) 58 (c) 65 (d) 72
Ans: (c)
7. जनगणना 2011 के अनुसार‚ उत्तराखण्ड में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या कितनी है?
(a) 17,88,246 (b) 18,92,516
(c) 1811,526 (d) 19,52,326
Ans: (b)
8. ‘मुण्ड’ तथा शबर’ नाम से भी जानी जाने वाली कुमाऊँ की प्राचीन जनजाति है
(a) किरात (b) खश
(c) जौनसारी (d) कोल
Ans: (d)
9. उत्तराखण्ड में अनुसूचित जाति की औसत साक्षरता दर कितनी है?
(a) 62.49% (b) 68.71%
(c) 71.89% (d) 74.4%
Ans: (d)
10. जनगणना 2011 के अनुसार‚ उत्तराखण्ड की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति का प्रतिशत क्या है?
(a) 12.6% (b) 13.9% (c) 14.12% (d) 18.8%
Ans: (d)
11. उत्तराखण्ड का सबसे कम अनुसूचित जाति वाला जिला कौन-सा है?
(a) अल्मोड़ा (b) चम्पावत
(c) नैनीताल (d) ऊधमसिंह नगर
Ans: (b)
12. उत्तराखण्ड का सबसे अधिक अनुसूचित जाति वाला जिला कौन-सा है?
(a) हरिद्वार (b) पिथौरागढ़
(c) उत्तरकाशी (d) चमोली
Ans: (a)
13. प्रतिशतता के आधार पर उत्तराखण्ड का सबसे अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
(a) बागेश्वर (b) पिथौरागढ़
(c) रुद्रप्रयाग (d) अल्मोड़ा
Ans: (a)
14. उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जिले में अनुसूचित जनजाति की संख्या कम है?
(a) हरिद्वार (b) ऊधमसिंह नगर
(c) देहरादून (d) नैनीताल
Ans: (d)
15. उत्तराखण्ड के न्यूनतम अनुसूचित जाति वाले जिलों को बढ़ते क्रम में लगाइए
1. चम्पावत 2. रुद्रप्रयाग 3. बागेश्वर 4. उत्तरकाशी कूट
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 1 2 (d) 4 3 1 2
Ans: (a)
16. प्रतिशतता के आधार पर उत्तराखण्ड का सबसे कम अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
(a) देहरादून (b) ऊधमसिंह नगर
(c) टिहरी (d) पौड़ी
Ans: (a)
17. उत्तराखण्ड में मूलत: कौन-सी अनुसूचित जनजाति निवास करती है/हैं?
(a) बोक्सा (b) भोटिया
(c) थारू (d) ये सभी
Ans: (d)
18. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सूचीबद्ध आदिम जातियाँ अनुसूचित जनजातियाँ कहलाती हैं?
(a) 341 (I) (b) 341 (II)
(c) 342 (I) (d) 342 (II)
Ans: (c)
19. उत्तराखण्ड में कौन-सी अनुसूचित जनजाति नहीं पाई जाती है?
(a) बोक्सा (b) भोटिया (c) राजी (d) खरवार
Ans: (d)
20. उत्तराखण्ड में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है/हैं?
(a) भोटिया (b) जौनसारी
(c) बोक्सा (d) ये सभी
Ans: (d)
21. उत्तराखण्ड सरकार ने किस वर्ष बोक्सा‚ थारू‚ भोटिया‚ राजी एवं जौनसारी को अनुसूचित जनजातियों का दर्जा प्रदान किया था?
(a) वर्ष 1951 (b) वर्ष 1957
(c) वर्ष 1967 (d) वर्ष 1969
Ans: (c)
22. उत्तराखण्ड से कौन-सी जनजाति सम्बन्धित नहीं है?
(a) किरात (b) खश
(c) जाड़ (d) सन्थाल
Ans: (d)
23. जनगणना 2011 के अनुसार‚ उत्तराखण्ड में अनुसूचित जनजाति की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 2,91,903 (b) 3,01,495
(c) 3,21,894 (d) 2,98,462
Ans: (a)
24. उत्तराखण्ड में किस जनजाति की जनसंख्या सबसे कम एवं अधिक है?
(a) राजी एवं थारू (b) बोक्सा एवं भोटिया
(c) थारू एवं जौनसारी (d) राजी एवं जौनसारी
Ans: (a)
25. अनुसूचित जनजातियों को उत्तराखण्ड सरकार ने 4% (सरकारी सीटों) का आरक्षण कब दिया?
(a) वर्ष 2000 में (b) वर्ष 2008 में
(c) वर्ष 2010 में (d) वर्ष 2001 में
Ans: (d)
26. नवीनतम जनगणना 2011 के अनुसार‚ उत्तराखण्ड की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत है
(a) 2.6% (b) 2.9% (c) 3.5% (d) 3.9%
Ans: (b)
27. प्रतिशतता के आधार पर उत्तराखण्ड के किस जिले में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) ऊधमसिंह नगर (b) देहरादून
(c) चमोली (d) पिथौरागढ़
Ans: (a)
28. उत्तराखण्ड के निम्न जनपदों में से किसमें अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) नैनीताल (b) अल्मोड़ा
(c) ऊधमसिंह नगर (d) चम्पावत
Ans: (c)
29. प्रतिशतता के आधार पर उत्तराखण्ड के किस जिले में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे कम है?
(a) बागेश्वर (b) टिहरी
(c) पौड़ी (d) हरिद्वार
Ans: (b)
30. उत्तराखण्ड का न्यूनतम अनुसूचित जनजाति वाला जिला है
(a) रुद्रप्रयाग (b) बागेश्वर
(c) देहरादून (d) चम्पावत
Ans: (a)
31. उत्तराखण्ड के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाले जिलों को घटते क्रम में लगाइए
1. चमोली 2. देहरादून
3. ऊधमसिंह नगर 4. नैनीताल कूट
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 2 1 4 (d) 3 4 2 1
Ans: (c)
32. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियों का जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिलों का सही क्रम कौन-सा है?
(a) ऊधमसिंह नगर देहरादून पिथौरागढ़ चमोली
(b) ऊधमसिंह नगर देहरादून चमोली पिथौरागढ़
(c) ऊधमसिंह नगर चमोली देहरादून पिथौरागढ़
(d) ऊधमसिंह नगर पिथौरागढ़ चमोली देहरादून
Ans: (a)
33. थारू जनजाति की शारीरिक विशेषता क्या है/हैं?
(a) पीत वर्ण एवं कद में छोटे
(b) चौड़ी मुखाकृति
(c) समतल नासिका
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
34. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है
(a) थारू (b) भोटिया
(c) जौनसारी (d) बोक्सा
Ans: (a)
35. निम्नलिखित में कौन-सा हिन्दू पर्व थारू जनजाति द्वारा शोक पर्व के रूप में मनाया जाता है?
(a) होली (b) दीपावली
(c) नाग पंचमी (d) दशहरा
Ans: (b)
36. थारू अनुसूचित जनजाति अधिकांशत: किस स्थान की निवासी है?
(a) देहरादून (b) ऊधमसिंह नगर
(c) पिथौरागढ़ (d) चमोली
Ans: (b)
37. उजली या अनेरी होली का सम्बन्ध है
(a) थारू जनजाति (b) भोटिया जनजाति
(c) जौनसारी जनजाति (d) राजी जनजाति
Ans: (a)
38. निम्न में से कौन-सी भाषा थारू जनजाति द्वारा बोली जाती है?
(a) अवधी (b) नेपाली
(c) भाँवरी (d) ये सभी
Ans: (d)
39. किस जनजाति के शारीरिक लक्षण मंगोल प्रजाति से मिलते हैं?
(a) राजी (b) जौनसारी
(c) शौका (d) थारू
Ans: (d)
40. होली के त्यौहार पर थारू जनजाति के लोग कौन-सा नृत्य करते हैं?
(a) चाँचरी नृत्य (b) खिचड़ी नृत्य
(c) थाली नृत्य (d) जात्रा नृत्य
Ans: (b)
41. किस जनजाति में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को समाज में उच्च स्थान प्राप्त होता है?
(a) थारू (b) राजी
(c) चन्द (d) भोटिया
Ans: (a)
42. निम्न में से कौन-सी जनजाति किरात वंशज है?
(a) जौनसारी (b) खस
(c) थारू (d) भोटिया
Ans: (c)
43. थारू जनजाति में किसके द्वारा शरीर पर गुदना गुदवाया जाता है?
(a) पुरुषों (b) स्त्री
(c) बच्चों (d) ये सभी
Ans: (b)
44. थारू जनजाति की महिलाएँ बालों को ढँकने के लिए किस रंग के रुमाल का प्रयोग करती हैं?
(a) सफेद (b) काला
(c) हरा (d) लाल
Ans: (b)
45. थारू जनजाति में सगाई की रस्म को कहते हैं
(a) लठभरवा (b) पक्की-पोढ़ी
(c) अपना-पराया (d) ये सभी
Ans: (c)
46. थारू जनजाति की महिलाएँ किस धातु के आभूषण को नहीं पहनती हैं?
(a) सोना (b) चाँदी
(c) कांसे (d) पीतल
Ans: (a)
47. थारू जनजाति में जब दो पक्षों में विवाह तय होता है‚ वह कहलाता है
(a) अपना-पराया (b) पक्की-पौड़ी
(c) मान-महिमा (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
48. निम्न में से कौन-सी शब्दावली थारू जनजाति में विवाह के अवसर पर प्रयोग की जाती है?
(a) पक्की पोढ़ी (b) अपना पराया
(c) बात कट्टी (d) ये सभी
Ans: (d)
49. थारू जनजाति का मुख्य भोजन है
(a) मछली-चावल (b) माँस-रोटी
(c) फल-जौ (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
50. थारू जनजाति में लठभरवा भोज का आयोजन कब किया जाता है?
(a) विवाह में (b) चाला में
(c) विधवा विवाह में (d) ये सभी
Ans: (c)
51. थारू जनजाति का आर्थिक जीवन मुख्यत: आधारित है
(a) कृषि पर (b) पशुपालन पर
(c) आखेट पर (d) ये सभी
Ans: (c)
52. थारू‚ चावल द्वारा स्वयं निर्मित मदिरा को क्या कहते हैं?
(a) जाड़ (b) सुरा
(c) रसीर (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
53. देहरादून में निम्न में से कौन-सी जनजाति अधिक संख्या में पाई जाती है?
(a) भोटिया (b) बोक्सा
(c) जौनसारी (d) थारू
Ans: (c)
54. उत्तराखण्ड में दूसरा सर्वाधिक आबादी वाला जनजातीय समुदाय है
(a) थारू (b) जौनसारी
(c) भोटिया (d) बोक्सा
Ans: (b)
55. जौनसारी जनजाति के शारीरिक लक्षण किस प्रजाति से मिलते हैं?
(a) मंगोल (b) डोमो
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
56. उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र को जौनसारी जनजाति का क्षेत्र कहा जाता है?
(a) लाखामण्डल (b) चकराता
(c) कालसी (d) ये सभी
Ans: (d)
57. जौनसारी जनजाति में बिस्सू मेले के अन्तर्गत किन क्षेत्रों में मेलों का आयोजन होता है?
(a) चौंलीथात (b) ठाणा डांडा
(c) चौरानी (d) ये सभी
Ans: (d)
58. उत्तराखण्ड के किस जनजाति की कुर्ती-कमीज ‘झगा’ कहलाती है?
(a) थारू (b) बोक्सा
(c) राजी (d) जौनसारी
Ans: (d)
59. निम्नलिखित में से कौन-सा मेला जौनसारी अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित है?
(a) नन्दादेवी मेला (b) मंशादेवी मेला
(c) महासू देवता मेला (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
60. जौनसार बाबर में बिस्सू मेले को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) जनयात (b) यनयात
(c) गनयात (d) पनयात
Ans: (c)
61. जौनसारी जनजाति में माघ त्यौहार का प्रारम्भ किस तिथि को होता है?
(a) 8 जनवरी (b) 9 जनवरी
(c) 10 जनवरी (d) 11 जनवरी
Ans: (d)
62. जौनसारी जनजाति के प्रमुख मेले कौन-से हैं?
(a) मछमौण (b) जतरियाडो
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) ये सभी
Ans: (c)
63. नुणाई त्यौहार किनके द्वारा मनाया जाता है?
(a) भोटिया (b) थारू
(c) जौनसारी (d) राजी
Ans: (c)
64. जौनसारी जनजाति में नुणाई त्यौहार किस माह में मनाया जाता है?
(a) चैत्र (b) सावन
(c) माघ (d) फाल्गुन
Ans: (b)
65. विजयदशमी/दशहरा को जौनसारियों की स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(a) पाण्डव (b) पांयता/पाण्डवा
(c) नौणा (d) मौण
Ans: (b)
66. दियाई‚ जागड़ा तथा माघ त्यौहार किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है?
(a) बोक्सा (b) थारू
(c) भोटिया (d) जौनसारी
Ans: (d)
67. जौनसारी जनजाति द्वारा किया जाने वाला नृत्य है
(a) हारूल (b) मरोज
(c) जंगबाजी (d) ये सभी
Ans: (d)
68. निम्न में से कौन पाण्डवों को देवता रूप में पूजते हैं?
(a) जौनसारी (b) भोटिया
(c) थारू (d) बोक्सा
Ans: (a)
69. जौनसारी जनजाति में प्रचलित विवाह पद्धति है
(a) बेवीकी (b) बोई दोदीकी
(c) बाजदिया (d) ये सभी
Ans: (d)
70. जौनसारी जनजाति में खत खुमारी समिति द्वारा किस प्रकार के झगड़ों का निपटारा किया जाता है?
(a) विवाह सम्बन्धी झगड़े
(b) भूमि सम्बन्धी झगड़े
(c) दो गाँवों के मध्य झगड़े
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)
71. जौनसारी के हरिजन खमास वर्ग में आते हैं
(a) डोम (b) कोल्टा
(c) कोली (d) ये सभी
Ans: (d)
72. ठुमकिया‚ बराड़ी‚ गाण्डिया‚ रास रासों‚ पौवई‚ पाण्डववला तथा झेला किसके प्रमुख नृत्यगीत हैं?
(a) शौका (b) माहीगीरी
(c) जौनसारी (d) थारू
Ans: (c)
73. सयाणा किस जनजाति की राजनीतिक संख्या है?
(a) भोटिया (b) जाड़
(c) थारू (d) जौनसारी
Ans: (d)
74. हनौल किस जनजाति का प्रमुख तीर्थ स्थल है?
(a) भोटिया (b) बोक्सा (c) थारू (d) जौनसारी
Ans: (d)
75. जौनसारी जनजाति द्वारा किस दिन को चौलीयात में अमर शहीद केसरीचन्द्र के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 3 मार्च (b) 3 अप्रैल
(c) 3 मई (d) 3 जून
Ans: (c)
76. जौनसारी क्षेत्र में वीर केसरीचन्द्र का सम्बन्ध किससे है?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन (b) आजाद हिन्द फौज
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन (d) स्वराज पार्टी
Ans: (b)
77. बोक्सा जनजाति की सर्वाधिक आबादी प्रदेश के किस जिले में है?
(a) ऊधमसिंह नगर (b) नैनीताल
(c) देहरादून (d) उत्तरकाशी
Ans: (a)
78. सुमेलित कीजिए सूची I (व्यक्ति) सूची II (कार्यक्षेत्र)
A. गुलाब सिंह 1. जौनसार रत्न से विभूषित
B. रतनसिंह जौनसारी 2. आधुनिक कवि
C. कृपाराम जोशी 3. शिक्षाविद्
D. नन्द लाल भारती 4. राजनीतिक जागरूकता के जनक कूट A B C D A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 4 2 3 1
(c) 3 2 4 1 (d) 3 4 2 1
Ans: (b)
79. उत्तराखण्ड में किन जिलों के बोक्सा बहुल क्षेत्र को बोक्सार (बुक्साड़) कहा जाता है?
(a) नैनीताल (b) ऊधमसिंह नगर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
80. उत्तराखण्ड में बोक्सा जनजाति अधिकतर पाई जाती है
(a) नैनीताल (b) ऊधमसिंह नगर
(c) देहरादून (d) ये सभी
Ans: (d)
81. उत्तराखण्ड की कौन-सी जनजाति अपने को पंवार राजपूत बताती है?
(a) बोक्सा (b) जौनसारी
(c) थारू (d) राजी
Ans: (a)
82. उत्तराखण्ड की बोक्सा जनजाति देहरादून में किस नाम से जानी जाती है?
(a) बोक्सार (b) महर(मेहरी)
(c) भोट (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
83. बोक्सा जनजाति सामान्य रूप से कितनी उपजातियों में विभक्त है?
(a) 3 उपजातियों (b) 4 उपजातियों
(c) 5 उपजातियों (d) 6 उपजातियों
Ans: (c)
84. उत्तराखण्ड की कौन-सी जनजाति मिश्रित प्रजातीय लक्षणों को इंगित करती है?
(a) राजी (b) खरवार
(c) भोटिया (d) बोक्सा
Ans: (d)
85. निम्न में से कौन बोक्सा जनजाति का/के त्यौहार है/हैं?
(a) होंगण (b) डैल्या
(c) गोटरे (d) ये सभी
Ans: (d)
86. बोक्सा जनजाति की भाषा है
(a) भाँवरी (b) कुमय्याँ
(c) रच भैंसी (d) ये सभी
Ans: (d)
87. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति भूमसेन देवता की पूजा करती है?
(a) थारू (b) बोक्सा
(c) जाड़ (d) भोटिया
Ans: (b)
88. ‘चैती’ किस जनजाति का सर्वाधिक प्रमुख त्यौहार एवं मेला है?
(a) थारू (b) भोटिया
(c) जौनसारी (d) बोक्सा
Ans: (d)
89. बोक्सा जनजाति का प्रमुख भोजन क्या है?
(a) मछली-चावल (b) दूध-दही
(c) मक्का तथा गेहूँ की रोटी (d) ये सभी
Ans: (a)
90. किस जनजाति के लोग काली‚ दुर्गा‚ हुल्का अठारियाँ एवं वन देवी हिडिम्बा की पूजा करते हैं?
(a) जौनसारी (b) बोक्सा
(c) जाड़ (d) थारू
Ans: (b)
91. बोक्सा समाज की सबसे छोटी इकाई क्या है?
(a) कुल (b) परिवार
(c) समुदाय (d) ग्राम
Ans: (b)
92. विलियम कुक ने किस जनजाति के विषय में कहा कि ये लोग अपने को राजपूतों का वंशज मानते हैं?
(a) राजी (b) बोक्सा
(c) जौनसारी (d) भोटिया
Ans: (b)
93. बोक्सा बिरादरी में पंचायत के अन्तर्गत सम्मिलित है/हैं
(a) मुन्सिफ (b) दरोगा
(c) सिपाही (d) ये सभी
Ans: (d)
94. बोक्सा जनजाति में प्रचलित विवाह की प्रमुख रस्म है/हैं
(a) रतजगा (b) कोई काटना
(c) नहावन (d) ये सभी
Ans: (d)
95. निम्न में कौन-सी विशेषताएँ बोक्सा जनजाति की हैं?
(a) बोक्सा जनजाति में संयुक्त और विस्तृत परिवार पाए जाते हैं।
(b) बोक्सा जनजाति में पितृसत्तात्मक परिवार पाए जाते हैं।
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
96. उत्तराखण्ड में बोक्सा परिषद् की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) नैनीताल
(b) ऊधमसिंह नगर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
97. निम्न में से कौन-सी जनजाति उत्तराखण्ड में तिब्बत और नेपाल की सीमा संलग्न क्षेत्रों में निवास करती है?
(a) भोटिया (b) राजी (c) बोक्सा (d) थारू
Ans: (a)
98. भोटिया कहाँ की जनजाति है?
(a) पंजाब (b) बिहार
(c) उत्तराखण्ड (d) हरियाणा
Ans: (c)
99. किस जनजाति द्वारा ऋतु प्रवास किया जाता है?
(a) थारू (b) बोक्सा
(c) भोटिया (d) राजी
Ans: (c)
100. उत्तराखण्ड की भोटिया जनजाति किस मानव प्रजाति से सम्बन्धित है?
(a) नीग्रोटो (b) मंगोलायड
(c) काकेशाइड (d) प्रोटोआस्टेलायड
Ans: (b)
101. गुण्डा या मुनसा किनके शीतकालीन आवास होते हैं?
(a) भोटिया (b) राजी
(c) शौका (d) जौनसारी
Ans: (a)
102. ‘जाड़’ उत्तराखण्ड की किस जनजाति से सम्बन्धित है?
(a) भोटिया (b) बोक्सा (c) जौनसारी (d) बनरौत
Ans: (a)
103. भोटिया जनजाति के सांस्कृतिक सम्बन्ध किससे रहे हैं?
(a) नेपाल (b) तिब्बत (चीन)
(c) मालदीव (d) बांग्लादेश
Ans: (b)
104. इनमें से कौन-सी भोटिया जनजाति की भाषा है/हैं?
(a) भाँबरी (b) रच भैंसी
(c) रोम्बा जाड़ (d) ये सभी
Ans: (c)
105. भोटिया जनजाति में पुरुषों का प्रमुख परिधान है
(a) रंगा (b) चुकल
(c) गैज (खगचसी) (d) ये सभी
Ans: (d)
106. वर्ष 1962 के चीनी युद्ध से पूर्व उत्तराखण्ड की किस जनजाति के तिब्बत के साथ व्यापारिक सम्बन्ध थे?
(a) राजी (b) भोटिया
(c) बोक्सा (d) जौनसारी
Ans: (b)
107. ‘बैग रैंग चिम’ नामक देवता की पूजा कौन-सी जनजाति करती है?
(a) भोटिया (b) बोक्सा
(c) थारू (d) जौनसारी
Ans: (a)
108. कौन-सी जनजाति की स्त्रियों का कोट ‘च्ंयू’ कहलाता है?
(a) माहीगीरी (b) शौका
(c) भोटिया (d) जौनसारी
Ans: (c)
109. भोटिया जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है
(a) लोहसर (b) शूरगैन जाड
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
110. ‘कण्डाली या किर्जी’ नामक उत्सव भोटिया जनजाति द्वारा मनाया जाता है
(a) प्रत्येक वर्ष
(b) तीन वर्षों में एक बार
(c) छ: वर्षों में एक बार
(d) बारह वर्षों में एक बार
Ans: (d)
111. ‘हुड़का’ किस जनजाति का मुख्य वाद्य यन्त्र है?
(a) भोटिया (b) थारू
(c) राजी (d) बोक्सा
Ans: (a)
112. भोटिया जनजाति के लोकगीत हैं
(a) तुवेरा (b) बाज्यू
(c) तिमली (d) ये सभी
Ans: (d)
113. भोटिया जनजाति अपने सगे-सम्बन्धियों को कहती है
(a) प्रिय (b) स्वारा
(c) परिवार (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
114. विवाह के अवसर पर किस जनजाति द्वारा ‘पौणा नृत्य’ किया जाता है?
(a) भोटिया (b) राजी
(c) बोक्सा (d) वनरावत
Ans: (a)
115. उत्तराखण्ड की किस जनजाति में सम्पत्ति का विभाजन पिता के जीवित रहते हो जाता है?
(a) राजी (b) राठी
(c) जौनसारी (d) भोटिया
Ans: (d)
116. युवा गृहों (रंग-बंग) का सम्बन्ध किस जनजाति से है?
(a) बोक्सा (b) भोटिया
(c) थारू (d) ये सभी
Ans: (b)
117. किस जनजाति में मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए ‘ग्वन संस्कार’ किया जाता है?
(a) भोटिया (b) जौनसारी
(c) बोक्सा (d) थारू
Ans: (a)
118. जाड़‚ मारच्छा‚ तोलच्छा‚ जोहरि‚ शौका आदि की जनजाति के अन्य नाम हैं
(a) बोक्सा (b) थारू
(c) जौनसारी (d) भोटिया
Ans: (d)
119. भोटिया जनजाति के प्रमुख भोज्य पदार्थ हैं
(a) मण्डुवा का भात (b) जौ-मण्डुआ का सत्तू
(c) माँस (d) ये सभी
Ans: (d)
120. तत्सत एवं दमोला विवाह पद्धति किस जनजाति में प्रचलित है?
(a) थारू (b) बोक्सा (c) भोटिया (d) जौनसारी
Ans: (c)
121. उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन-सी जनजाति मुख्य रूप से भेड़पालन में संलग्न है?
(a) भोटिया (b) राजी (c) थारू (d) बोक्सा
Ans: (a)
122. भोटिया जनजाति के प्रमुख पेय कौन-से हैं?
(a) ज्या (b) च्यकती
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) जाड़
Ans: (c)
123. उत्तराखण्ड के निम्न में से किस समुदाय में सर्वाधिक साक्षरता दर है?
(a) बोक्सा (b) राजी
(c) भोटिया (d) जौनसारी
Ans: (c)
124. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति की जीविका मुख्यत: पशुपालन पर निर्भर है। इसके अतिरिक्त ये ऊन‚ हींग‚ जीरा और सुहागा बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं?
(a) जौनसारी (b) बोक्सा
(c) थारू (d) भोटिया
Ans: (d)
125. वनराजी‚ बन राउत एवं जंगल का राजा किस जनजाति के उपनाम हैं?
(a) जौनसारी (b) बोक्सा
(c) भोटिया (d) राजी
Ans: (d)
126. उत्तराखण्ड के किस जिले में राजी जनजाति मूल रूप से पाई जाती है?
(a) पिथौरागढ़ (b) नैनीताल
(c) उत्तरकाशी (d) टिहरी
Ans: (a)
127. किस जनजाति की भाषा में तिब्बती तथा संस्कृत शब्दों की बहुलता है?
(a) बोक्सा (b) जौनसारी
(c) राजी (d) थारू
Ans: (c)
128. राजी जनजाति के निवास स्थान को कहते हैं
(a) पाणा (b) रोम्बा
(c) रौत्यूड़ा (d) थर
Ans: (c)
129. कारक (कर्क) तथा मकारा (मकर) किस जनजाति के त्यौहार हैं?
(a) राजी (b) बोक्सा
(c) भोटिया (d) जौनसारी
Ans: (a)
130. ‘मूक विनिमय’ प्रथा किस जनजाति में प्रचलित थी?
(a) खगार (b) भोटिया
(c) नागा (d) राजी
Ans: (d)
131. उत्तराखण्ड की कौन-सी जनजाति बाघनाथ नामक देवता की पूजा करती है?
(a) जौनसारी (b) थारू
(c) बोक्सा (d) राजी
Ans: (d)
132. राजी जनजाति द्वारा गोला बनाकर किया जाने वाला नृत्य है
(a) चैती-पसारा (b) छोलिया
(c) थड़िया (d) सराँव
Ans: (c)
133. राजी जनजाति द्वारा विवाह पूर्व किया जाने वाला संस्कार है
(a) सांगजांगी (b) पिण्ठा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
134. ‘अंगरखा’ परिधान है
(a) पुरुषों का (b) स्त्रियों का
(c) बच्चों का (d) ये सभी
Ans: (a)
135. किस जनजाति में वधू मूल्य का प्रचलन है एवं जिसका आधा भाग विवाह के पहले दिया जाता है?
(a) राजी (b) बोक्सा
(c) जौनसारी (d) भोटिया
Ans: (a)
136. उत्तराखण्ड की किस जनजाति में पलायन विवाह का भी प्रचलन है?
(a) बोक्सा (b) थारू
(c) जौनसारी (d) राजी
Ans: (d)
137. उत्तराखण्ड की राजी जनजाति किस कला में विशेष रूप से कुशल होती है?
(a) चित्रकला (b) मूर्तिकला
(c) काष्ठ कला (d) स्थापत्य कला
Ans: (c)
138. उत्तराखण्ड की राजी जनजाति द्वारा जीवनयापन के लिए कौन-से कार्य किए जाते हैं?
(a) झूम कृषि (b) पशुपालन
(c) वन उत्पाद संग्रहण (d) ये सभी
Ans: (d)
139. एटकिन्सन किस जनजाति का सम्बन्ध तिब्बत की हुणिया जाति से मानते हैं?
(a) जाड़ (b) थारू
(c) जौनसारी (d) बोक्सा
Ans: (a)
140. उत्तरकाशी जिले में रहने वाली जाड़ जनजाति किस जनजाति की उपजाति है?
(a) शौका (b) बोक्सा
(c) थारू (d) भोटिया
Ans: (d)
141. जाड़ जनजाति की स्त्रियाँ पैरों तक चाकगा पहनती हैं‚ जिसे कहा जाता है
(a) केरक (b) कौलक
(c) डिगुबा (d) झगा
Ans: (b)
142. जाड़ जनजाति में पुरुषों द्वारा घुटनों से थोड़ा ऊँचा पहना जाने वाला चांगा कहलाता है
(a) सदरी (b) रंगा
(c) खगचसी (d) बपकन
Ans: (d)
143. ‘लौहसर’ त्यौहार वसन्त पंचमी के दिन किस जनजाति में मनाया जाता है?
(a) बोक्सा (b) जाड़
(c) जौनसारी (d) थारू
Ans: (b)
144. जाड़ जनजाति में प्रचलित विवाह पद्धति है
(a) दैव विवाह (b) असुर विवाह
(c) गन्धर्व विवाह (d) प्रजापत्य विवाह
Ans: (c)
145. जाड़ जनजाति की प्रमुख भाषा है
(a) रोम्बा (b) भाँवरी
(c) कुमय्या (d) जौनसारी
Ans: (a)
146. जाड़ जनजाति द्वारा भाद्रपद माह के बीसवें दिन किस त्यौहार का प्रारम्भ किया जाता है?
(a) लौह सर (b) शूरगैन
(c) गोरा अठ्ठावली (d) नौबी
Ans: (b)
147. उत्तराखण्ड में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का गठन किस अधिनियम के द्वारा किया गया?
(a) अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग अधिनियम‚ 2003
(b) राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम‚ 2003
(c) राज्य जनजाति आयोग अधिनियम‚ 2005
(d) अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग अधिनियम‚ 2005
Ans: (a)
148. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति भवन निर्माण कला और चित्रकला इत्यादि में उत्कृष्ट है?
(a) शौका (b) जाड़
(c) बोक्सा (d) माहीगीरी
Ans: (b)
149. उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(a) तीन वर्ष (b) चार वर्ष
(c) पाँच वर्ष (d) छ: वर्ष
Ans: (a)
150. उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अतिरिक्त सदस्य संख्या कितनी है?
(a) दो (b) चार
(c) नौ (d) ग्यारह
Ans: (b)
151. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) थारू जनजाति − ऊधमसिंह नगर
(b) जौनसारी जनजाति − देहरादून
(c) भोटिया जनजाति − उत्तरकाशी
(d) राजी जनजाति − रुद्रप्रयाग
Ans: (d)
152. उत्तराखण्ड में राठी नामक जनजाति किस क्षेत्र में मिलती है?
(a) कुमाऊँ पर्वतीय भागों में (b) पौड़ी के पर्वतीय भागों में
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
153. सुमेलित कीजिए सूची I (अनुसूचित जनजाति) सूची II (पर्व/त्यौहार)
A. बोक्सा 1. लौहसर
B. भोटिया 2. गोटरे
C. थारू 3. जागड़ा
D. जौनसारी 4. कन्हैया अष्टमी कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3
(c) 3 4 2 1 (d) 4 3 1 2
Ans: (b)
154. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) जौनसारी — महासू
(b) थारू — नगरयाई देवी
(c) भोटिया — दुर्गा
(d) राजी − शेरनाथ
Ans: (d)
155. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. उत्तराखण्ड की सर्वाधिक आबादी वाली जनजाति बोक्सा है।
2. उत्तराखण्ड में राजी जनजाति की आबादी सबसे कम है।
3. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला ऊधमसिंह नगर है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
156. सुमेलित कीजिए सूची I (अनुसूचित जनजाति) सूची II (प्रमुख देवी/देवता)
A. बोक्सा 1. कृष्ण भूमसेन
B. जौनसारी 2. महासू
C. थारू 3. नन्दा देवी
D. भोटिया 4. पछावन कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 2 4 3 1
(c) 3 1 2 4 (d) 4 3 1 2
Ans: (a)
157. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. भोटिया एक अद्र्धघुमन्तू जनजाति है‚ जो स्वयं को किरातवंशीय तथा खस राजपूत कहते हैं।
2. राजी जनजाति की मुख्य भाषा ‘मुण्डा’ है।
3. जाड़ जनजाति द्वारा लौहसर त्यौहार कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) ये सभी
Ans: (a)
158. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. उत्तराखण्ड की दूसरी सबसे अधिक आबादी वाली जनजाति जौनसारी है।
2. जौनसारी जनजाति तीन वर्गों (खसास‚ कारीगर तथा हरिजन खसास) में विभाजित है।
3. बोक्सा‚ जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या ऊधमसिंह नगर में है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) ये सभी
Ans: (d)
159. कथन
(a) जाड़ जनजाति के लोग सर्वप्रथम 16वीं सदी में चम्पावत जिले के बनवासा में बसे थे। कारण (R) इनके समाज में ‘विघटित परिवार व्यवस्था’ पाई जाती है‚ जिसमें पुत्री के वयस्क हो जाने पर उन्हें परिवार से अलग कर दिया जाता है। कूट
(a) A सही है‚ किन्तु R गलत है। (b) R सही है‚ किन्तु A गलत है।
(c) A और R दोनों सही हैं। (d) A और R दोनों गलत हैं।
Ans: (b)
160. कथन
(a) थारू लोग दीपावली को ‘शोक पर्व’ के रूप में मनाते हैं। कारण (R) बोक्सा समाज में विवाह हेतु सगाई की रस्म को ‘अपना-पराया’ कहते हैं। कूट
(a) A सही है‚ किन्तु R गलत है। (b) R सही है‚ किन्तु A गलत है।
(c) A और R दोनों सही हैं। (d) A और R दोनों गलत हैं।
Ans: (a)
161. कथन
(a) राजी जनजाति च्यूरानी‚ कूटा‚ ओलतड़ी गढागौं एवं खिरद्वारी बस्तियों में रहते हैं। कारण (R) भोटिया जनजाति की प्रमुख भाषा ‘रोम्बा जाड़’ है। ये हिमालय के तिब्बती-बर्मी भाषा परिवार से सम्बन्धित छ: बोलियाँ बोलते हैं। कूट
(a) A सही है‚ किन्तु R गलत है।
(b) R सही है‚ किन्तु A गलत है।
(c) A और R दोनों सही हैं।
(d) A और R दोनों गलत हैं।
Ans: (c)