अध्याय 23. निर्देशन एवं परामर्श

1. वह प्रक्रिया जिसमें व्यक्ति उसके स्वयं के प्रयासों के द्वारा अपनी क्षमताओं को पहचानता है व उनको विकसित करता है‚ ताकि वह वातावरण में समायोजित हो सके :
(a) मार्गदर्शन (b) परामर्श
(c) अभिप्रेरणा (d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (a)


3. व्यावसायिक निर्देशन का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) मायर (b) पारसन्स
(c) हॉक (d) ब्रेवर
Ans : (b)


4. विलियमसन के अनुसार‚ निम्नलिखित में से कौन निर्देशात्मक परामर्श का लाभ है?
(a) भावनात्मक पहलू के बजाय बौद्धिकता पर जोर दिया जाता है।
(b) कुशल और आश्वस्त होने के लिए परामर्श लेने वाले का मार्गदर्शन नहीं करता है।
(c) परामर्श लेने वाले को निर्भर बनाना
(d) पहल को दबाना
Ans. (a)


5. एक छात्र को मार्गदर्शन देने के लिए एक अध्यापक को जानना अत्यावश्यक है
(a) अधिगम की कठिनाई को (b) उसके व्यक्तित्व को
(c) उसके घर के वातावरण को (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


6. परामर्श का उद्देश्य है
(a) बच्चे को समझना
(b) बच्चे की कमियों का कारण पता करना
(c) बच्चे को समायोजन में सहायता प्रदान करना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


7. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रहणशील परामर्श दृष्टिकोण (इलेक्टिक काउंसिलिंग एप्रोच) की सीमा है?
(a) इस परामर्श दृष्टिकोण की गत्यात्मक विशेषता को नियंत्रित करने के लिए अत्यधिक कुशल परामर्शदाताओं की आवश्यकता होती है
(b) परामर्श का अधिक सुविधाजनक दृष्टिकोण
(c) अत्यधिक प्रभावी और व्यावहारिक दृष्टिकोण
(d) परामर्श के अधिक लक्ष्य और समन्वित दृष्टिकोण
Ans. (a)


8. परामर्श में ______ शामिल होता है।
(a) परामर्शदाता और व्यक्ति के बीच विचारों का आदान− प्रदान और परामर्श
(b) केवल व्यक्ति को परामर्शदाता से सलाह लेना चाहिए।
(c) केवल परामर्शदाता के साथ व्यक्ति द्वारा समस्या साझा करना।
(d) जरूरत वाले बच्चों के साथ मुद्दों की पहचान करने वाले विद्यालय
Ans. (a)


9. निम्नलिखित में से कौन-सा तरीका है जिससे कि शिक्षक विद्यालयी शिक्षा में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों का मार्गदर्शन कर सकते हैं?
(a) अधिक चुनौतीपूर्ण कार्य देना
(b) अधिक परीक्षण देना
(c) सहयोग और सुझाव देना
(d) अधिक गृहकार्य प्रदान करना
Ans. (c)


10. जब शिक्षक विद्यालयी शिक्षा में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के मार्गदर्शन और परामर्श में व्यस्त रहते हैं‚ तो निम्न में से क्या सत्य है?
(a) शिक्षक का अपना व्यावसायिक विकास स्पष्ट है।
(b) शिक्षक प्रोत्साहन‚ मान्यता और पदोन्नति पा सकते हैं।
(c) शिक्षक के मार्गदर्शन में‚ छात्र अधिगम की प्रक्रिया में सुरक्षित और अधिक व्यस्त महसूस करेंगे।
(d) शिक्षक के मार्गदर्शन में‚ छात्रों को विशेष अवधान प्राप्त होता है।
Ans. (c)


12. आपकी कक्षा की एक लड़की की रुचि स्पोर्ट्‌स में है और वह स्पोर्ट्‌स में अपने कैरियर को बढ़ाना चाहती है। आप उसे क्या परामर्श देंगे?
(a) लड़कियों का खेल जगत में कोई भविष्य नहीं है
(b) उसे अपनी आकांक्षा की पूर्ति हेतु कठोर परिश्रम करना चाहिए
(c) उसे सिर्फ पढ़ाई में ध्यान लगाने को कहेंगे
(d) लड़कियाँ खेलों में उत्कृष्ट नहीं कर सकती क्योंकि वे शारीरिक रूप से कमजोर होती है
Ans: (b)


13. विद्यार्थियों को दिये जाने वाले परामर्श की सर्वाधिक उपयोगिता यह है कि
(a) इससे उनका ज्ञान बढ़ता है
(b) उनका कौशल बढ़ता है
(c) उनमें आत्मविश्वास की अभिवृद्धि होती है
(d) वे दुनियादारी में सफल बन जाते हैं
Ans: (c)


14. एक बच्चा प्राय: अपने सहपाठियों के साथ झगड़ता है‚ आप क्या करेंगे?
(a) आप बच्चे को सजा देंगे
(b) आप बच्चे को विद्यालय से निकाल देंगे
(c) आप कारण पता लगाने का प्रयास करेंगे तथा उसे परामर्श देंगे
(d) आप उसके माता-पिता से शिकायत करेंगे
Ans: (c)


15. यदि एक विद्यार्थी विद्यालय में लगातार निम्नतर श्रेणी प्राप्त करता है‚ तो उसके अभिभावक को उसकी सहायता हेतु परामर्श दिया जा सकता है कि –
(a) वह अध्यापकों की घनिष्ठ संगति में कार्य करें
(b) मोबाइल फोन‚ चलचित्र‚ कॉमिक्स‚ खेल हेतु अतिरिक्त पर रोक लगाएँ
(c) जो भलीभांति शिक्षा नहीं ले पाए उनकी जीवन-सम्बन्धी कठिनाइयों को वर्णन करें
(d) घर पर उसको परिश्रमपूर्वक कार्य करने पर बल दें
Ans:(a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *