अध्याय 23 झारखंड जनजातीय सामाजिक सुरक्षा एवं अस्तित्व संरक्षण

1. किसने 1935 ई. में विधवाओं एवं निराश्रित महिलाओं के लिए ‘अबला आश्रम’ की स्थापना की ?
(a) नागरमल मोदी
(b) राम नारायण सिंह
(c) अब्दुल खारी
(d) जमशेदजी टाटा
Ans: (b)


2. गोमिया में किसके नेतृत्व में समाज सुधार आंदोलन चला ?
(a) बनगम मांझी
(b) राम नारायण सिंह
(c) के.बी.सहाय
(d) मथुरा प्रसाद
Ans: (a)


3. ऑपरेशन टोडरमल का संबंध है
(a) भूमि सुधार में
(b) विद्युत उत्पादन से
(c) वनों के विकास से
(d) पेयजल सुविधा से
Ans: (a)


4. बिरसा मुंडा की निधन तिथि है
(a) 1 जून 1900 (b) 5 जून 1900
(c) 7 जून 1900 (d) 9 जून 1900
Ans: (d)


5. किस मिशनरी को संथालो के बीच उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आदरपूर्वक ‘ए-पोस्टल ऑफ संथाल्स’ कहा जाता है ?
(a) डॉ एन्ड्रू कैम्पबेल
(b) डॉ जे. ए. डायर
(c) डॉ जे. एम. हिल्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


6. शहीद तिलका मांझी का आंदोलन कब हुआ था ?
(a) 1783 ई. (b) 1782 ई
(c) 1781 ई. (d) 1784 ई.
Ans: (d)


7. ताना भगत आंदोलन के सूत्रधार कौन थे ?
(a) बिरसा मुंडा
(b) तिलका मांझी
(c) जतरा उरांव
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


8. संथाल विद्रोह हुआ था
(a) 1805 में (b) 1855 में
(c) 1860 में (d) 1880 में
Ans: (b)


9. ऑपरेशन वरुण का संबंध है
(a) पेयजल से
(b) भूमि सुधार से
(c) विद्युत उत्पादन से
(d) वनों के विकास से
Ans: (a)


10. छोटानागपुर क्षेत्र के आंदोलन से जतरा उरांव संबंधित थे
(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) ताना भगत आंदोलन
(c) चम्पारण आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
Ans: (b)


11. झारखंड संघर्ष का मूल कारण था
(a) आदिवासियों की जमीन एवं एक पहचान
(b) आदिवासियों की राजनीतिक इच्छा
(c) आदिवासियों की संस्कृति की पहचान
(d) आदिवायिों की फूट
Ans: (a)


12. बिरसा पेशे से क्या थे ?
(a) बुनकर (b) कृषक
(c) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


13. निम्नलिखित जनजातियों में से किस जनजाति के लड़के एवं लड़कियों के लिए जात्रा से बढ़कर कोई दूसरा त्योहार नहीं है ?
(a) मुंडा (b) संथाल
(c) उरांव (d) खरिया
Ans: (c)


14. सोनोत (शुद्ध) संथाल समाज (1970 ई.) की स्थापना किसने की ?
(a) विनोद बिहारी महतो
(b) शिबू सोरेन
(c) ए. के. राय
(d) राम दयाल मुंडा
Ans: (b)


15. संथाल विद्रोह का अन्य नाम क्या था ?
(a) हुल (b) हो
(c) चेरो (d) मुंडा
Ans: (a)


16. कोल विद्रोह में मुख्यत: कौन-सी जनजाति थी?
(a) मुण्डा (b) संथाल
(c) बिरहोर (d) हो
Ans: (d)


17. दामिन-ए-कोह की कब घोषणा हुई ?
(a) 1822 ई में (b) 1823 ई में
(c) 1824 ई. में (d) 1825 ई. में
Ans: (c)


18. भूमिज विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(a) भोला नाथ सिंह
(b) राम नारायण सिंह
(c) गंगा नारायण सिंह
(d) सिंदराय
Ans: (c)


19. निम्न सामाजिक राजनीतिक आंदोलनों का उचित अनुक्रम है
(a) बिरसा मुंडा का संघर्ष
(b) संथाल विद्रोह
(c) नोनिया आंदोलन
(d) कोल विद्रोह कूट
(a) 4 1 2 3
(b) 3 4 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 2 1
Ans: (b)


20. बिरसा मुंडा के आंदोलन का केंद्र कहां था ?
(a) खूँटी (b) पलामू
(c) गुमला (d) रांची
Ans: (a)


21. ताना भगत आंदोलन किस राष्ट्रीय नेता से ज्यादा प्रभावित थे ?
(a) विनोबा भावे
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) गांधी जी
(d) सरदार पटेल
Ans: (c)


22. बिरसा मुडा के निधन का कारण था-
(a) प्राकृतिक मृत्यु
(b) फांसी
(c) हैजा
(d) आत्महत्या
Ans: (c)


23. दामिन-ए-कोह क्या है ?
(a) संथाल परगना की एक प्रक्रिया
(b) संथाल परगना के पूरे क्षेत्र को सरकारी संपति के रूप में घोषणा
(c) एक ऐसी संपत्ति जो जमींदारों द्वारा दमन के रूप में पृथक् रूप में प्रयुक्त की जाती थी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


24. भूमिज विद्रोह कब हुआ ?
(a) 1833-34 ई. में
(b) 1843-44 ई. में
(c) 1853-54 ई. में
(d) 1863-64 ई. में
Ans: (a)


25. रांची जिला ताना भगत पुनर्वास अधिनियम कब पारित हुआ था ?
(a) 1948 में (b) 1952 में
(c) 1977 में (d) 1980 में
Ans: (a)


26. भूमिज विद्रोह कहां हुआ ?
(a) पलामू (b) मानभूम
(c) हजारीबाग (d) संथाल परगना
Ans: (b)


27. ब्रिटिश काल में कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट वर्तमान के किस जिले का नाम है ?
(a) संथाल परगना (b) हजारीबाग
(c) सिंहभूम (d) पलामू
Ans: (c)


28. छोटा नागपुर क्षेत्र के आंदोलन से जतरा उरांव संबंधित नहीं थे
(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) तानाभगत आंदोलन
(c) चंपारण आंदोलन
(d) 1 व 3
Ans: (d)


29. झारखंड संघर्ष का मूल कारण नहीं था
(a) आदिवासियों की जमीन एवं एक पहचान
(b) आदिवासियों की राजनीतिक इच्छा
(c) आदिवासियों की संस्कृति की पहचान
(d) 2 व 3
Ans: (d)


30. ताना भगत आंदोलन मूलत: कैसा आंदोलन था?
(a) सामाजिक
(b) धार्मिक एवं राजनीतिक
(c) आर्थिक
(d) गैर राष्ट्रीय
Ans: (b)


31. संथाल विद्रोह के नेता कौन थे ?
(a) सिद्धू कान्हू (b) सिंदराय
(c) बिन्दराय (d) मानिक
Ans: (a)


32. निम्नलिखित जनजातियों में वीर एवं लड़ाकू कहीं जाने वाली जनजाति का नाम बताइए
(a) पहाड़ी खउ़िया (b) कोरबा
(c) सैरिया (d) खरवार
Ans: (d)


33. जनजातीय आंदोलन का मुख्य कारण क्या था
(a) हिंदुओं का शोषण
(b)मांझी का शोषण
(c) दिकुओं का शोषण
(d) सैनिक विद्रोह
Ans: (c)


34. 1831 में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह में कोैन-कौन-सी जातियाँ सम्मिलित थीं ?
(a) हो और मुंडा
(b) लौहड़ा तथा बैगा
(c) उरांव तािा असुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


35. बिरसा मुंडा को आम जनजातियाँ क्या कहती हें ?
(a) धरती पुत्र (b) धरती आबा
(c) दिशुम गुरु (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


36. जनजातीय आंदोलन का स्वरूप कैसा था?
(a) आर्थिक (b) सामाजिक
(c) धार्मिक
(d) स्थानीय प्रशासन में परिवर्तन का किंतु ब्रिटिश शासन का अंत नहीं
Ans: (d)


37. एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को क्या कहा जाता है ?
(a) आदिवासी उपयोजना
(b) एकीकृत ग्रामीण विकास योजना
(c) मेसो परियोजना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *