अध्याय 23. उत्तराखण्ड कला एवं संग्रहालय

1. उत्तराखण्ड में वास्तुकला के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(a) कालसी (देहरादून) (b) श्रीनगर (गढ़वाल)
(c) कपकोट (बागेश्वर) (d) डीडीहाट (पिथौरागढ़)
Ans: (a)


2. जगतग्राम से प्राप्त गरुड़ाकार वेदिका में किसका प्रयोग किया गया था?
(a) पत्थर (b) ईंट
(c) मिट्टी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


3. उत्तराखण्ड में वास्तुकला का विकास हुआ है
(a) सामान्य भवन (b) देवालय
(c) राजप्रासाद (d) ये सभी
Ans: (d)


4. वेदिका बनाने हेतु ईंटों को किस आकार में व्यवस्थित किया गया है?
(a) त्रिभुजाकार (b) आयताकार
(c) समचतुर्भुजाकार (d) ये सभी
Ans: (d)


5. कालसी से प्राप्त गरुड़ाकार वेदिका में कितनी ईंटों का प्रयोग हुआ है?
(a) सौ (b) एक हजार
(c) दस हजार (d) एक लाख
Ans: (b)


6. जौनसार का हनोल मन्दिर किस वास्तुशैली में बनाया गया है?
(a) पगौड़ा वास्तुशैली (b) महीश वास्तुशैली
(c) हूण वास्तुशैली (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


7. उत्तरांचल में प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल ‘गोविषाण’ की पहचान की गई है
(a) हरिद्वार में (b) काशीपुर में
(c) रुद्रप्रयाग में (d) श्रीनगर में
Ans: (b)


8. भवन निर्माण करने वाले कारीगरों को क्या कहा जाता है?
(a) माधौ (b) ओढ़ (c) कुलीन (d) ये सभी
Ans: (b)


9. उत्तराखण्ड में एक सामान्य भवन की तीसरी मंजिल को क्या कहा जाता है?
(a) ओढ़ (b) पान (c) प्यॉल (d) डोन
Ans: (c)


10. शैवधर्म की मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं
(a) जागेश्वर (b) केदारनाथ
(c) लाखामण्डल (d) ये सभी
Ans: (d)


11. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. उत्तराखण्ड में वास्तुकला के प्राचीनतम साक्ष्य कालसी (देहरादून) के निकट राजग्राम के उन स्थलों से प्राप्त हुए हैं‚ जहाँ शीलवर्मन ने अश्वमेघ यज्ञ किए थे।
2. जगतग्राम में ईंटों से बनी एक गरुड़ाकार वेदिका प्राप्त हुई है।
3. उत्तराखण्ड में वास्तुकला का विकास सामान्यत: चार रूपों भवन‚ देवालय‚ राजप्रासाद एवं नौले में हुआ है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) ये सभी
Ans: (d)


12. नृत्य मुद्रा में शिव की मूर्ति स्थापित है
(a) नटराज मन्दिर (b) गोपेश्वर मन्दिर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) न तो ‘a’ और न ही ‘b’
Ans: (c)


13. शिव का त्रि-रूप दर्शाने वाली मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं
(a) बैजनाथ (b) जागेश्वर
(c) द्वाराहाट (d) ये सभी
Ans: (b)


14. निम्न में से कौन-सा कथन शिव की संहारक मूर्ति से सम्बन्धित है?
(a) यह मूर्ति धनुषाकार मुद्रा में आठ भुजाओं से युक्त है।
(b) इस मूर्ति को शिव के त्रिपुरान्तक रूप से जोड़ा गया है।
(c) पुरातत्वेत्ता के अनुसार‚ यह मूर्ति 8वीं शताब्दी की मानी जाती है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


15. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर शिव की वज्रासन मुद्रा उत्कीर्ण है?
(a) केदारनाथ (b) बद्रीनाथ
(c) ऋषिकेश (d) हरिद्वार (dmñVHw $ bm, ‘{y VH© $ bm, {MÌH$ bm Ed§ {eënH$ bm) 23
Ans: (a)


16. बद्रीनाथ की मूर्ति की प्रमुख विशेषता क्या है?
(a) एक मुख दस भुजाएँ
(b) दो मुख दस भुजाएँ
(c) तीन मुख दस भुजाएँ
(d) चार मुख दस भुजाएँ
Ans: (c)


17. शिव की संहारक मूर्ति प्राप्त हुई है
(a) केदारनाथ (b) लाखामण्डल
(c) कालीमठ (d) कालसी
Ans: (b)


18. निम्न में से असत्य कथन चुनिए
(a) जागेश्वर के लकुलीश मन्दिर से प्राप्त शिवमूर्ति त्रि-रूप में है।
(b) केदारनाथ मन्दिर की द्वारपटि्टका पर शिव की वज्रासन मुद्रा उत्कीर्ण है।
(c) बैजनाथ की मूर्ति वीरासन मुद्रा में है।
(d) जगतग्राम से प्राप्त मूर्ति पंचमुखी हनुमान की है।
Ans: (d)


19. बद्रीनाथ मूर्ति का सम्बन्ध है
(a) 9वीं शताब्दी से (b) 10वीं शताब्दी से
(c) 11वीं शताब्दी से (d) 12वीं शताब्दी से
Ans: (b)


20. लाखामण्डल मूर्ति का सम्बन्ध किस देवता से है?
(a) गणपति (b) विष्णु
(c) शिव (d) ब्रह्मा
Ans: (a)


21. लाखामण्डल की गौरी प्रतिमा किस शताब्दी की प्रतीत होती है?
(a) 6वीं-7वीं (b) 7वीं-8वीं
(c) 8वीं-9वीं (d) 9वीं-10वीं
Ans: (c)


22. नृत्य करते गणपति प्राप्त हुए हैं
(a) लाखामण्डल
(b) काशीपुर
(c) जोशीमठ
(d) जागेश्वर
Ans: (c)


23. निम्न में से कौन-सी लाखामण्डल की मूर्ति की विशेषता नहीं है?
(a) गणपति की इस मूर्ति के चार हाथ एवं चार सिर हैं।
(b) इस मूर्ति पर गणपति पर मोर सवार है।
(c) इस मूर्ति पर दक्षिण कला का प्रभाव दिखाई पड़ता है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (a)


24. वैष्णव धर्म से सम्बन्धित मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं
(a) देवलगढ़ (b) काशीपुर
(c) द्वाराहाट (d) ये सभी
Ans: (d)


25. निम्न में से असत्य कथन चुनिए
(a) नृत्य करते गणेश की मूर्ति जोशीमठ से प्राप्त हुई है।
(b) मोर की पीठ पर सवार कार्तिकेय की मूर्ति लाखामण्डल से प्राप्त हुई है।
(c) शिव-पार्वती की संयुक्त मूर्ति कालीमठ से प्राप्त हुई है।
(d) काशीपुर से गणेश की पद्मासन मुद्रा की मूर्ति प्राप्त हुई है।
Ans: (b)


26. विष्णु के पाँचवें अवतार के प्रतीक वामन की प्रतिमा कहाँ से प्राप्त हुई है?
(a) ऊधमसिंह नगर (b) नैनीताल
(c) पौड़ी गढ़वाल (d) देहरादून
Ans: (a)


27. देवलगढ़ से प्राप्त प्रसिद्ध खड़ी मूर्ति किस देवता से सम्बन्धित है?
(a) हनुमान (b) कार्तिकेय
(c) गणेश (d) विष्णु
Ans: (d)


28. उत्तराखण्ड में ब्रह्म देवता की सर्वप्रथम मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई?
(a) द्वाराहाट (अल्मोड़ा) (b) श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)
(c) काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


29. निम्नलिखित में से किस स्थान पर विष्णु की शेषशयन मूर्ति प्राप्त हुई है?
(a) बैजनाथ (b) द्वाराहाट
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


30. रत्नदेव के छोटे मन्दिर की द्वारशीर्ष पटि्टका पर किस देवता की मूर्तियाँ उत्कीर्ण हैं?
(a) शिव (b) विष्णु
(c) बह्मा (d) नवग्रह
Ans: (c)


31. ब्रह्मा की मूर्तियाँ उत्तराखण्ड के किस स्थान से प्राप्त हुई हैं?
(a) द्वाराहाट (b) बैजनाथ
(c) जागेश्वर (d) ये सभी
Ans: (d)


32. सूर्य देवता की समभंग मुद्रा में खड़ी मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई है?
(a) जागर (b) द्वाराहाट
(c) काशीपुर (d) बैजनाथ
Ans: (b)


33. सात घोड़ों से मण्डित सूर्य रथ की मूर्ति प्राप्त हुई है
(a) जागेश्वर (b) कालसी
(c) जगतग्राम (d) रतिनाम
Ans: (a)


34. माता पार्वती की अंजलि हस्तमुद्रा में आसीन प्रतिमा कहाँ से प्राप्त हुई है?
(a) लाखु गुफा (b) ढिकुली
(c) मेखण्डा (d) ल्वेथाप
Ans: (c)


35. उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन-सी सूर्य पूजा से सम्बन्धित मूर्तियाँ मिली हैं?
(a) जागेश्वर (b) द्वाराहाट
(c) बैजनाथ (d) ये सभी
Ans: (d)


36. बैजनाथ संग्रहालय में दुर्गा देवी की कौन-सी प्रतिमाएँ विशिष्ट हैं?
(a) जागेश्वर की सिंह वाहिनी प्रतिमा
(b) कालीमठ की सिंह वाहिनी प्रतिमा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


37. दुर्गा की मूर्तियाँ विशेष रूप से प्राप्त हुई हैं
(a) बैजनाथ (b) जागेश्वर
(c) कालीमठ (d) ये सभी
Ans: (d)


38. ‘तीलू रौतेली’ की मूर्ति कहाँ स्थापित है?
(a) बीरोखाल (b) गुमखाल
(c) बेदीखाल (d) जहरीखाल
Ans: (a)


39. महिषासुर मर्दिनी शक्ति रम्भा देवी की प्रथम मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है?
(a) चम्बा से (b) द्वाराहाट से
(c) किमनी से (d) कालीमठ
Ans: (a)


40. सुमेलित कीजिए सूची I (प्रसिद्ध मूर्तियाँ) सूची II (स्थल)
A. लकुलीश मूर्तियाँ 1. जोशीमठ
B. नृत्यधारी गणपति 2. काशीपुर
C. वामन मूर्ति 3. बैजनाथ
D. सूर्य मूर्ति 4. जागेश्वर कूट A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 2 1 4
(d) 4 1 2 3
Ans: (d)


41. ‘झाली-माली’ देवी की पूजा पद्धति की पाण्डुलिपि का पता लगाया
(a) राजेन्द्र प्रसाद बलोन्दी ने
(b) बद्रीदत्त पाण्डेय ने
(c) महेश्वर प्रसाद जोशी ने
(d) डॉ. यशवन्त सिंह कठौच ने
Ans: (d)


42. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. ब्रह्म देवता की सर्वप्रथम मूर्ति काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) से मिली है।
2. द्वाराहाट की सूर्य मूर्ति में देवता समभंग मुद्रा में खड़े हैं।
3. गजलक्ष्मी मूर्ति द्वाराहाट (अल्मोड़ा) से प्राप्त हुई है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


43. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. केदारनाथ मन्दिर की द्वार पटि्टका पर शिव की वज्रासन मुद्रा उत्कीर्ण है।
2. भगवान विष्णु के 5वें अवतार के प्रतीक वामन की प्रतिमा द्वाराहाट (अल्मोड़ा) से मिली है।
3. गणेश जी की नृत्यधारी मूर्ति जोशीमठ से मिली है। कूट
(a) 1 और 3 (b) 2 और 3
(c) 1 और 2 (d) ये सभी
Ans: (a)


44. कथन
(a) ब्रह्म देव की प्रथम मूर्ति बैजनाथ संग्रहालय से प्राप्त हुई है। कारण (R) लाखामण्डल की प्रतिमा में देवी को तपस्या करते हुए दिखाया गया है। कूट
(a) A सही है‚ किन्तु R गलत है।
(b) R सही है‚ किन्तु A गलत है।
(c) A और R दोनों सही हैं।
(d) A और R दोनों गलत हैं।
Ans: (b)


45. कथन
(a) उत्तराखण्ड के अधिकांश मन्दिरों में नृत्य मुद्रा में शिव के दर्शन होते हैं। कारण (R) जागेश्वर के नटराज मन्दिर एवं गोपेश्वर मन्दिर में भगवान शिव की नृत्यधारी मूर्तियाँ हैं। कूट
(a) A सही है‚ किन्तु R गलत है।
(b) R सही है‚ किन्तु A गलत है।
(c) A और R दोनों सही हैं।
(d) A और R दोनों गलत हैं।
Ans: (c)


46. ग्वारख्या गुफा में किसका चित्रांकन किया गया है?
(a) देवताओं का (b) मानव का
(c) पक्षियों का (d) जानवरों का
Ans: (d)


47. उत्तराखण्ड में प्राचीन चित्रकला के साक्ष्य मिलते हैं
(a) ग्वारख्या गुफा में (b) लाखु गुफा में
(c) हुड़ली गुफा में (d) ये सभी
Ans: (d)


48. अल्मोड़ा के लाखु गुफा से किस प्रकार के शैलचित्र प्राप्त हुए हैं?
(a) एकल/सामूहिक नृत्य (b) पशु-पक्षी
(c) हथियार (d) हाथी
Ans: (a)


49. अल्मोड़ा के निकट लखुउड्यार पर लाल रंग से उकेरी गई‚ जो मानव आकृतियाँ मिलती हैं‚ वे किस काल की हैं?
(a) वैदिक काल (b) कुषाण काल
(c) पाषाण काल (d) चन्दकाल
Ans: (c)


50. किमनी गाँव शैल चित्रों में चित्रांकन किया गया है
(a) हथियार एवं पशु (b) मानव एवं पक्षी
(c) पशु एवं नृत्य मुद्रा (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


51. निम्न में से किस गुफा शैल चित्रों में मानव की नृत्य-मुद्राओं का चित्रांकन किया गया है?
(a) हुड़ली गुफा शैल चित्र (b) पेटशाल गुफा शैल चित्र
(c) ल्वेथाप शैल चित्र (d) किमनी गाँव शैल चित्र
Ans: (c)


52. निम्न में से पाताल भुवनेश्वर क्या है?
(a) एक गुफा (b) एक ताल
(c) एक पार्क (d) एक नदी
Ans: (a)


53. किमनी गाँव शैल चित्रों में किन रंगों का प्रयोग किया गया है?
(a) सफेद (b) लाल
(c) नीला (d) ये सभी
Ans: (a)


54. चित्रकला की पहाड़ी चित्र शैली का प्रसिद्धि काल था
(a) 12वीं-14वीं सदी (b) 13वीं-17वीं सदी
(c) 15वीं-19वीं सदी (d) 16वीं-19वीं सदी
Ans: (d)


55. विद्वानों के अनुसार‚ गढ़वाल में चित्रकला का प्रारम्भ कब से माना जाता है?
(a) 11वीं शताब्दी (b) 13वीं शताब्दी
(c) 15वीं शताब्दी (d) 17वीं शताब्दी
Ans: (c)


56. महाराजा बलभद्र शाह ने किस स्थान पर चित्रशाला का निर्माण करवाया था?
(a) श्रीनगर (b) पन्तनगर
(c) काशीपुर (d) द्वाराहाट
Ans: (a)


57. 20वीं सदी के प्रारम्भ में उत्तराखण्ड शैली के चित्रों की खोज किसने की थी?
(a) के. एल. मेहता ने
(b) डी. टी. रॉबर्ट ने
(c) जे. आर. ग्रिग ने
(d) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल ने
Ans: (d)


58. गढ़वाल चित्र शैली का सूत्रपातकर्ता किसे माना जाता है?
(a) मोलाराम तोमर (b) हरदास
(c) हीरालाल (d) किशोरी लाल वैद्य
Ans: (c)


59. गढ़वाल नरेश पृथ्वीपति के शासनकाल के प्रमुख चित्रकार थे
(a) तुँवर श्यामदास (b) हरदास
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) न तो ‘a’ और न ही ‘b’
Ans: (c)


60. मोलाराम एक प्रसिद्ध
(a) चित्रकार थे। (b) पर्वतारोही थे।
(c) कत्यूरी शासक थे। (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


61. गढ़वाल चित्रकला से जुड़ा एक प्रसिद्ध नाम है
(a) मंगतराम (b) मोलाराम
(c) बालकराम (d) तुलसीदास
Ans: (b)


62. कवि व चित्रकार मोलाराम चित्रकला की किस शैली के लिए प्रसिद्ध है?
(a) बसोली (b) गढ़वाल
(c) गुलेर (d) काँगड़ा
Ans: (b)


63. चित्रकार मोलाराम का काल माना जाता है
(a) 1743-1833 ई. (b) 1833-1899 ई.
(c) 1770-1840 ई. (d) 1850-1900 ई.
Ans: (a)


64. मोलाराम द्वारा गढ़वाली शैली में बनाए गए प्रमुख चित्र कौन-से हैं?
(a) उत्कंठिता नायिका (b) जयदेव वजीर
(c) विप्रलम्भा नायिका (d) ये सभी
Ans: (d)


65. चित्रकार मोलाराम का पारिवारिक पेशा था
(a) सुनार (b) बढ़ईगिरी
(c) चित्रकारी (d) कला
Ans: (a)


66. गढ़वाल चित्रकला के विषय किससे सम्बन्धित हैं?
(a) रूक्मिणी-मंगल (b) दशावतार
(c) अष्टदुर्गा (d) ये सभी
Ans: (d)


67. मोलाराम के बाद गढ़वाल शैली को किसने जीवंत रखा था?
(a) ज्वालाराम (b) अजबराम
(c) तेजराम (d) ये सभी
Ans: (d)


68. किस वर्ष माणकू ने जयदेव के गीतगोविन्द का चित्रण किया था?
(a) 1722 ई. (b) 1730 ई.
(c) 1735 ई. (d) 1742 ई.
Ans: (b)


69. चित्रकला चैतु के कितने चित्रों को रूक्मिणीहरण चित्रकला वाराणसी कलाभवन में सुरक्षित रखा गया है?
(a) 8 चित्रों (b) 10 चित्रों
(c) 13 चित्रों (d) 17 चित्रों
Ans: (c)


70. लखनऊ के आर्ट कॉलेज में प्राचार्य नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(a) नरेन्द्र सिंह नेगी (b) रणवीर सिंह बिष्ट
(c) केशवदास अनुरागी (d) धरणीधर चन्दोला
Ans: (b)


71. रणवीर सिंह बिष्ट का सम्बन्ध है
(a) औषधि विज्ञान से (b) चित्रकला से
(c) सेना से (d) पुलिस से
Ans: (b)


72. यशोधर मठपाल का नाम किस विधा से जुड़ा है?
(a) कहानी (b) चित्रकला
(c) कविता (d) संगीत
Ans: (b)


73. उत्तराखण्ड में चित्रकला के अन्तर्गत पदमश्री पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
(a) नारायण सिंह थापा (b) यधोधर मठपाल
(c) केशवदास अनुरागी (d) रणवीर सिंह बिष्ट
Ans: (d)


74. निम्न में से किस पुस्तक को मुकुन्दीलाल ने लिखा है?(a) सम नोट्स ऑन मोलाराम (b) गढ़वाल पेण्टिंग्स
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


75. डॉ. कुमार स्वामी ने किस पुस्तक को लिखा है?
(a) पहाड़ी चित्रकला (b) राजपूत पेण्टिंग्स
(c) हिमालयन आर्ट (d) गढ़वाली पेण्टिंग्स
Ans: (b)


76. अजीत घोष ने ‘द स्कूल ऑफ राजपूत पेण्टिंग्स’ की रचना कब की?
(a) वर्ष 1916 (b) वर्ष 1921
(c) वर्ष 1929 (d) वर्ष 1931
Ans: (c)


77. ‘गढ़वाल पेण्टिंग्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मोलाराम (b) मुकुन्दीलाल
(c) पाती राम (d) एच. जी. वाल्टन
Ans: (b)


78. किस लोक चित्रकला में एक ही नमूने से पूरी दीवार को चित्रित किया जाता है?
(a) वसुधारा (b) बार-बूँदी
(c) पहाड़ी (d) पौ
Ans: (b)


79. जे. सी. फ्रेंच द्वारा लिखी गई ‘हिमालयन आर्ट’ पुस्तक का प्रकाशन कहाँ से हुआ था?
(a) गढ़वाल (b) नई दिल्ली
(c) लन्दन (d) लखनऊ
Ans: (c)


80. उत्तराखण्ड में ‘ऐपण’ सम्बन्धित है
(a) भित्ति चित्रण से (b) धरातल चित्रण से
(c) मेंहदी कला से (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


81. ऐपण‚ ज्यूंति मातृका‚ प्रकीर्ण किसके उदाहरण हैं?
(a) लोकनृत्य (b) गीत
(c) लोक चित्रकला (d) आभूषण
Ans: (c)


82. ‘अल्पना’ क्या है?
(a) उत्सव गीत (b) नृत्य
(c) नाटक (d) लोक चित्रकला
Ans: (d)


83. ज्यूंति मातृका चित्रकला किस अवसर पर बनाई जाती है?
(a) जन्माष्टमी (b) दीपावली
(c) दशहरा (d) ये सभी
Ans: (d)


84. ‘पौ’ क्या है?
(a) लक्ष्मी के पदचिह्न
(b) सरस्वती की वीणा
(c) गणेश के मोदक
(d) शिव का डमरू
Ans: (a)


85. विभिन्न प्रकार से बनाई गई देवी-देवताओं की मूर्तियाँ कहलाती हैं
(a) ज्यूंतिनाम (b) डिकारे
(c) गौर (d) भृंगराज
Ans: (b)


86. उत्तराखण्ड में नंदाष्टमी के पर्व पर किस पौधे के तने से ‘नंदा-सुनंदा’ की मूर्ति बनाई जाती है?
(a) आम (b) केले
(c) शीशम (d) इमली
Ans: (b)


87. कुमाऊँ का कौन-सा स्थान ‘रंगवाली पिछौड़ी’ के लिए प्रसिद्ध है?
(a) अल्मोड़ा (b) हल्द्वानी
(c) रुद्रपुर (d) काशीपुर
Ans: (a)


88. सुमेलित कीजिए सूची I (गुफा) सूची II (साक्ष्य)
A. लाखु 1. एकल/सामूहिक नृत्य
B. ग्वारख्या 2. पशु
C. किमनी 3. सफेद रंग के चित्र
D. हुड़ला 4. नीले रंग के चित्र कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 2 3 4 1 (d) 3 4 1 2
Ans: (a)


89. उत्तराखण्ड में दीपावली के अवसर पर किससे लक्ष्मी की मूर्ति बनाई जाती है?
(a) गन्ने
(b) नारियल
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


90. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. प्रकीर्ण लोक चित्रकला में अंगुलियों से कागज‚ दरवाजों‚ चौराहों आदि पर चित्रण किया जाता है।
2. वसुधारा चित्रकला में पूजा स्थल का देहली को गेरु से लीपकर विस्वाट के पतले घोल से चित्र बनाए जाते हैं।
3. ज्यूंति मातृका में देवी-देवताओं की आकृति बनाकर रंग भरा जाता है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) ये सभी
Ans: (d)


91. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. 16वीं से 19वीं शताब्दी के मध्य पहाड़ी चित्रशैली जम्मू से गढ़वाल तक प्रचलित थी।
2. गढ़वाली चित्रशैली एक प्रकार से कुमाऊँनी चित्रशैली का ही एक भाग है।
3. किमनी गाँव शैलचित्र चमोली जनपद में स्थित है। कूट
(a) 1 और 3 (b) 2 और 3
(c) 1 और 2 (d) ये सभी
Ans: (a)


92. रिंगाल प्रमुख हस्तशिल्प उद्योग है
(a) चमोली (b) अल्मोड़ा
(c) पिथौरागढ़ (d) ये सभी
Ans: (d)


93. उत्तराखण्ड के हस्तशिल्प उद्योग में प्रयुक्त रिंगाल का वानस्पतिक नाम है
(a) कैनेबिस सैटाइवा (b) किमनोबम्बुसा फल्काटा
(c) माइरिस एस्कुलाटा (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


94. कालीन एवं रेशा शिल्प के लिए उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध स्थल है
(a) धारचूला (b) मुंस्यारी
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


95. उत्तराखण्ड में हस्तशिल्प सामग्री ‘मोस्टा’ को उत्पादित करने में निम्न में से कौन-सा कच्चा माल प्रयोग में लाया जाता है?
(a) रिंगाल
(b) बाँस
(c) चीड़-वृक्ष की छाल
(d) पांगर वृक्ष की छाल
Ans: (a)


96. धातु शिल्प से सम्बन्धित समुदाय है
(a) बाकी (b) शारकी
(c) टम्टा (d) काम्टा
Ans: (c)


97. उत्तराखण्ड में भांग के पौधों से प्राप्त रेशों से क्या बनाया जाता है?
(a) कम्बल (b) दरी
(c) रस्सियाँ (d) ये सभी
Ans: (d)


98. उत्तराखण्ड में चर्म कार्य करने वालों को क्या कहा जाता है?
(a) बाडई (b) शारकी
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


99. चर्म उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
(a) लोहाघाट (b) जोहारी घाटी
(c) नाचनी (d) ये सभी
Ans: (d)


100. देहरादून का शिल्पी एवं चित्रकार जिन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया
(a) इन्द्रमणि बड़ोनी (b) सुधीर रंजन खास्तगीर
(c) हरिराम कोहली (d) रमेश चन्द्र
Ans: (b)


101. काष्ठ शिल्प का प्रमुख उदाहरण है
(a) भदेले (b) ठेकी
(c) नाली (d) ये सभी
Ans: (d)


102. सुमेलित कीजिए सूची I (शिल्प) सूची II (उत्पाद)
A. रिंगाल शिल्प 1. ठेकी
B. काष्ठ शिल्प 2. थुलमा
C. रेशा शिल्प 3. मोस्टा
D. मृदा शिल्प 4. चिलम कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4 (d) 4 1 2 3
Ans: (c)


103. उत्तराखण्ड हथकरघा एवं शिल्प विकास परिषद् जिस ब्राण्ड के नाम से उत्पादों का विक्रय करती है‚ वह है
(a) हिमाली (b) हिमालय
(c) हिमाद्रि (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


104. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. लोहाघाट‚ जोहारी घाटी एवं नायनी प्रमुख चर्मशिल्प क्षेत्र हैं।
2. उत्तराखण्ड में भांग के पौधों से प्राप्त रेशों का प्रयोग कम्बल‚ रस्सी एवं दरी आदि बनाने में किया जाता है।
3. रिंगाल का प्रयोग कण्डी‚ सूप एवं टोम्टी बनाने में किया जाता है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) ये सभी
Ans: (d)


105. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. मोस्टा रिंगाल से बनाया जाता है।
2. देहरादून को ताम्र नगरी कहा जाता है।
3. कालीन उद्योग विशेष रूप से पिथौरागढ़ एवं चमोली जिलों में प्रसिद्ध है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


106. उत्तराखण्ड में जौनसारी गायक है
(a) फकीरा सिंह चौहान (b) बीना सिंह
(c) सोमनाथ तोमर (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


107. निम्न में से कौन जौनसारी गायक है?
(a) जगतराम वर्मा (b) फकीरा सिंह चौहान
(c) नन्दलाल भारती (d) ये सभी
Ans: (d)


108. जगदीश बकरोला सम्बन्धित है
(a) गढ़वाली गायकी (b) जौनसारी गायकी
(c) कुमाऊँनी गायकी (d) हिन्दी गायकी
Ans: (a)


109. पद्मश्री बसन्ती क्यों प्रसिद्ध हैं?
(a) जागर गायकी (b) शास्त्रीय संगीत
(c) रंगमंच (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


110. कुमाऊँ की एकमात्र जागर गायिका कौन हैं?
(a) मीना नेगी (b) बसन्ती बिष्ट
(c) सुमन वर्मा (d) अनिता चौधरी
Ans: (b)


111. निम्न में से कौन गढ़वाली गायक है?
(a) अनिल बिष्ट (b) मीना राणा
(c) प्रीतम भरतवाण (d) ये सभी
Ans: (d)


112. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) रेशमा शाह — जौनसारी
(b) शेरदा अनपढ़ — कुमाऊँनी
(c) सुमन वर्मा — गढ़वाली
(d) बसन्ती बिष्ट — जागर
Ans: (c)


113. नरेन्द्र सिंह नेगी का सम्बन्ध किस गायन शैली से है?
(a) कुमाउâँनी (b) गढ़वाली
(c) ब्रज (d) अवधी
Ans: (b)


114. श्री राम सेवक सभा (नैनीताल) का गठन कब किया गया?
(a) वर्ष 1916 (b) वर्ष 1918
(c) वर्ष 1919 (d) वर्ष 1920
Ans: (b)


115. सुमेलित कीजिए सूची I (लोक कलाकार) सूची II (क्षेत्र)
A. मीना राणा 1. जौनसारी गायक
B. जगतराम वर्मा 2. गढ़वाली गायिका
C. गिरिश तिवारी गिर्दा 3. कुमाऊँनी जन कवि
D. बसन्ती बिष्ट 4. जागर गायिका कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 3 4
(c) 3 2 4 1 (d) 4 2 3 1
Ans: (b)


116. संगीत शिक्षा के लिए भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत संस्थान‚ देहरादून से सम्बद्ध महाविद्यालय निम्न में से किस एक नगर में नहीं है?(a) देहरादून (b) उत्तरकाशी
(c) अल्मोड़ा (d) पौड़ी
Ans: (b)


117. यशोधर मठपाल ने उत्तराखण्ड में लोक संस्कृति संग्रहालय की स्थापना कहाँ की?
(a) देहरादून (b) पौड़ी
(c) भीमताल (नैनीताल) (d) ऋषिकेश
Ans: (c)


118. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु ‘बोट हाउस क्लब’ की स्थापना कहाँ की गई?
(a) हल्द्वानी (b) देहरादून
(c) नैनीताल (d) ऋषिकेश
Ans: (c)


119. संस्कृत कला केन्द्र (हल्द्वानी) का गठन कब किया गया?
(a) वर्ष 1950 (b) वर्ष 1953
(c) वर्ष 1957 (d) वर्ष 1959
Ans: (c)


120. उदयशंकर नृत्य एवं नाट्य अकादमी की स्थापना वर्ष 2003 में किस स्थान पर की गई है?
(a) नैनीताल में (b) अल्मोड़ा में
(c) देहरादून में (d) हरिद्वार में
Ans: (b)


121. नाट्य एवं संगीत अकादमी का गठन कब हुआ?
(a) वर्ष 2000 (b) वर्ष 2002
(c) वर्ष 2003 (d) वर्ष 2005
Ans: (b)


122. उत्तरकाशी में ‘हिमालय संग्रहालय’ स्थापित किया गया था
(a) 15 नवम्बर‚ 1966 (b) 14 नवम्बर‚ 1965
(c) 20 नवम्बर‚ 1964 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)


123. वर्ष 2005 में स्थापित जयराम आश्रम संस्कृत महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) ऋषिकेश (b) पन्तनगर
(c) देहरादून (d) हरिद्वार
Ans: (d)


124. श्रीहरि कीर्तन सभा का मुख्य उद्देश्य है
(a) वाद्य संगीत प्रशिक्षण (b) लोकनृत्य का विकास
(c) लोकनाट्य का प्रसार (d) ये सभी
Ans: (d)


125. हिमालय सांस्कृतिक केन्द्र स्थित है
(a) देहरादून (b) टनकपुर
(c) श्रीनगर (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


126. सुमेलित कीजिए सूची I (संस्थान) सूची II (स्थापना वर्ष)
A. भातखण्डे संगीत महाविद्यालय 1. वर्ष 1968
B. पर्वतीय कला केन्द्र 2. वर्ष 1926
C. हिमालय सांस्कृतिक केन्द्र 3. वर्ष 1957
D. संस्कृत कला केन्द्र 4. वर्ष 2010 कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3
(c) 3 2 1 4 (d) 4 2 1 3
Ans: (b)


127. ‘शैमियार नाट्य क्लब’ का सम्बन्ध है
(a) उर्वादत्त जोशी
(b) भुवनचन्द्र नौटियाल
(c) भवानीदत्त उनियाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *