अध्याय 22. भौतिक भूगोल – विविधा L2

3748. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए −
1.
नौ परिवहन (Navigation) और मत्स्यग्रहण (Fishing) में ज्वार-भाटा (Tides) अत्यंत सहायक होता है।
2.
उच्च ज्वार-भाटा बड़े जलयानों को बंदरगाह (Harbour) में सुरक्षित प्रवेश करने या निकलने योग्य बनाता है।
3.
ज्वार-भाटा बंदरगाहों में सादन (Siltation) रोकता है।
4.
कांडला तथा डायमण्ड हार्बर ज्वारीय बंदरगाह (Tidal ports) हैं। इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) 1 और 4 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (d)


3749. निम्नलिखित देशों में से किस एक की राजभाषा स्पेनिश नहीं है?
(a) चिली (b) कोलम्बिया
(c) कांगो गणराज्य (d) क्यूबा
Answer: (c)


3750. निम्नलिखित देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है?
(a) म्यांमार (b) इंडोनेशिया
(c) मॉरीशस (d) सिंगापुर
Answer: (d)


3751. निम्नलिखित अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं पर विचार कीजिए—
1. अरबी 2. फ्रांसीसी 3. स्पेनिश उपरोक्त भाषाओं को बोलने वाले लोगों की संख्या का सही अवरोही क्रम कौन-सा है?
(a) 3, 1, 2 (b) 1, 3, 2
(c) 3, 2, 1 (d) 1, 2, 3
Answer: (a)


3752. सूची-I (अभिकरण) को सूची-II (मुख्यालय) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची-I सूची-II अभिकरण मुख्यालय
A. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) 1. नौरोबी
B. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) 2. वियना
C. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संघ (UNIDO) 3. बर्न
D. विश्व डाक संघ (UPU) 4. न्यूयॉर्क कूट :
A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 4 1 2 3 (c) 2 1 4 3 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)


3753. भारत के पश्चिमी तटीय मैदान के उत्तरी भाग को जिस अन्य नाम से भी जाना जाता है वह है :
(a) कर्नाटक तट (b) मालाबार
(c) कोंकण (d) कोरोमण्डल
Answer: (c)


3754. विश्व में निम्न भाषाओं में किस एक भाषा के सर्वाधिक बोलने वाले व्यक्ति है?
(a) बंगाली (b) फ्रांसीसी
(c) जापानी (d) पुर्तगाली
Answer: (a)


3755. निम्न में से कौन से कथन राजस्थान के मरुक्षेत्र के लिए सही हैं? सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिये गए कूट का उपयोग कीजिए :
1. यह विश्व का सबसे घना बसा मरुस्थल है।
2.
यह लगभग 10,000 वर्ष पुराना है‚ जिसका कारण अत्यधिक मानवीय हस्तक्षेप रहा है।
3.
यहाँ केवल 40 से 50 प्रतिशत क्षेत्र ही कृषि हेतु उपर्युक्त है।
4.
शुद्ध बोये गए क्षेत्र में वृद्धि के कारण चरागाह क्षेत्र के विस्तार पर कुप्रभाव पड़ा है। कूट :
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3, और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) 1, 2, 3, और 4
Answer: (c)


3756. भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित हैं। ये तीन राज्य हैं –
(a) राजस्थान‚ उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश‚ आन्ध्र प्रदेश एवं गुजरात
(c) राजस्थान‚ मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(d) महाराष्ट्र‚ आन्ध्र प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
Answer: (c)


3757. निम्नलिखित में से कहाँ अन्तर्राष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का मुख्यालय स्थित है?
(a) लन्दन (b) जिनेवा
(c) पेरिस (d) रोम
Answer: (a)


3758. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन चीन के बारे में सही नहीं है –
(a) यह सर्वाधिक घना बसा हुआ देश है
(b) यह सोयाबीन का अग्रगण्य उत्पादक देश है
(c) ह्वागहो नदी चीन का शोक है
(d) शंघाई उसका सबसे बड़ा आर्थिक केन्द्र है
Answer: (a)


3759. मारिशस में पाया जाने वाला कौन सा पक्षी मानव के अंधाधुंध शिकार के कारण 17वीं शताब्दी में विलुप्त हो गया :
(a) आर्कियाप्टेरिक्स (b) डोडो
(c) पी. फाउल (d) बस्टर्ड
Answer: (b)


3760.
कथन (A) : बिहार भारत का एक पिछड़ा राज्य है।
कारण (R) : यहाँ विकास के स्तर में क्षेत्रीय भिन्नता मिलती है। नीचे दिये हुए कूट से सही उत्तर चुनिये − कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (b)


3761. ‘दक्षिण गंगोत्री’ स्थित है─
(a) उत्तराखंड में (b) आर्कटिक में
(c) हिमालय में (d) अंटार्कटिका में
Answer: (d)


3762. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी बना हुआ है-
(a) फ्रांस में (b) स्पेन में
(c) इंग्लैण्ड में (d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Answer: (d)


3763. स्विट्जरलैण्ड में बोली जाने वाली प्रधान भाषाएँ हैं?
(a) केवल जर्मन (b) केवल फ्रेंच
(c) जर्मन और फ्रेंच केवल (d) जर्मन‚ फ्रेंच और इटेलियन
Answer: (d)


3764. एस्परान्टो (Esperanto) है─
(a) लेटिन अमेरिका का सर्वोच्च पर्वत
(b) स्पेन का बंदरगाह नगर
(c) एक खेल का नाम
(d) विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा
Answer: (d)


3765. इन्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता स्थित है-
(a) सुमात्रा द्वीप में (b) जावा द्वीप में
(c) सेलेबीस द्वीप में (d) मलूकू द्वीप में
Answer: (b)


3766. विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है-
(a) 3 मार्च को (b) 22 मार्च को
(c) 28 मार्च को (d) 7 अप्रैल को
Answer: (a)


3767. निम्नलिखित में से किस मरुस्थल को ‘चाँद की घाटी (Valley of the Moon)’ कहा जाता है?
(a) कालाहारी मरुस्थल (b) गोबी मरूस्थल
(c) अटाकामा मरुस्थल (d) मोजावे मरुस्थल
Answer: (c)


3768. ‘उष्णोत्स की घाटी (Valley of the Geysers) निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(a) कमचट्का‚ रूस (b) एल टाटियो‚ चिली
(c) टाउपो‚ न्यूजीलैण्ड (d) आइसलैण्ड
Answer: (a)


3769. पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान किस देश में स्थित है?
(a) केन्या (b) चिली
(c) कांगो (d) लीबिया
Answer: (b)


3770. निम्नलिखित में से कौन-सा जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश है?
(a) एंटीगुआ और बरबूडा (b) मार्शल द्वीप
(c) सेंट किट्स और नेविस (d) लीचटेन्स्टीन
Answer: (d)


3771. निम्नांकित में से कौन एक देश ‘हार्न ऑफ अफ्रीका’ में स्थित है?
(a) तंजानिया (b) इथोपिया c) इजिप्ट (d) सूडान
Answer: (b)


3772. तिपाईमुख बाँध परियोजना में भारत में भारत के साथ निम्नलिखित में से कौन सा देश संबंधित है?
(a) नेपाल (b) भूटान
(c) बांग्लादेश (d) म्यांमार
Answer: (c)


3773. निम्नलिखित महाद्वीपों को उनके क्षेत्रीय आकार के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. अंटार्कटिका 2. ऑस्ट्रेलिया
3.
यूरोप 4. दक्षिणी अमेरिका कूट :
(a) 2, 3, 1, 4 (b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 4, 1, 3 (d) 1, 3, 4, 2
Answer: (a)


3774. निम्नलिखित में से ऑस्ट्रेलिया के किस भाग में अधिक वर्षा होती है?
(a) न्यू साउथ वेल्स (b) तस्मानिया
(c) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (d) पश्चिम ऑस्ट्रेलिया
Answer: (b)


3775. विश्व के किस प्रदेश में रातें शीत ऋतु होती हैं?
(a) टुण्ड्रा प्रदेश (b) भूमध्य-सागरीय प्रदेश
(c) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश (d) विषुवतीय प्रदेश
Answer: (d)


3776. लघु ज्वार के समय पृथ्वी की स्थिति होती है −
(a) समकोणिक (b) युति
(c) वियुति (d) युति-वियुति
Answer: (a)


3777. डायनासोर पृथ्वी के धरातल पर प्रथम बार दिखाई दिये−
(a) पर्मियन (b) जुरेसिक
(c) क्रिटेशियस (d) ट्रियासिक
Answer: (d)


3778. efceefßele pJeej-Yeeše keânles nQ –
(a) दैनिक और अर्द्धदैनिक ज्वार-भाटा के मिश्रित वैकल्पिक क्रम को
(b) वृहद् और लघु ज्वार-भाटा के औसत को
(c) एक दिन में दो ज्वार तथा दो भाटा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


3779. UNEP का मुख्यालय है :
(a) न्यूयार्क में (b) जेनेवा
(c) रोम में (d) नैरोबी में
Answer: (d)


3780. उस भूगोलवेत्ता का नाम बताइये जिसने “मिश्र को नील नदी का वरदान” कहा ─
(a) होमर (b) हैरोडोटस
(c) कोलम्बस (d) वेरेनियस
Answer: (b)


3781. ग्लोब का सम्प्रति औसत तापमान है‚ लगभग :
(a) 80C (b) 00C (c) 150C (d) 200C
Answer: (c)


3782. 1992 ई. में पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ था :
(a) क्योटो में (b) द हेग में
(c) स्टाकहोम में (d) रियो-डि-जनेरियों में
Answer: (d)


3783. कालाहारी मरुस्थल अवस्थित है-
(a) अगोला में (b) बोत्सवाना में
(c) जाम्बिया में (d) जैरे में
Answer: (b)


3784. निम्न में से किसमें भूमध्यसागरीय जलवायु नहीं मिलती:
(a) कैलिफोर्निया (b) अल्जीरिया
(c) साइप्रस (d) मेडागास्कर
Answer: (d)


3785. निम्नलिखित देशों में किसमें फियोड तट नहीं पाये जाते हैं-
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) कनाडा (c) नार्वे (d) चिली
Answer: (a)


3786. सूची I तथा सूची II का सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(नदी) (बाँध)
(a) कोलोरेडो 1. आस्वान
(b) दामोदर 2. केरीबा
(c) नील 3. पंचेत हिल
(d) जैम्बेली 4. हूवर कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 4 1 2 (d) 4 3 1 2
Answer: (d)


3787. निम्नलिखित खनिजों पर विचार कीजिए।
1. कोरंडम 2. क्वार्ट्ज 3. टोपाज उपर्युक्त का उनकी कठोरता के अवरोही क्रम में सही अनुक्रम क्या है?
(a) 1–2–3 (b) 2–3–1
(c) 1–3–2 (d) 3–1–2
Answer: (c)


3788. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएकथन
(A) : भूमध्य सागरीय प्रदेश में गर्मी के मौसम में वर्षा नहीं होती है।
कारण (R) : गर्मी के मौसम में व्यापारिक पवन इस प्रदेश के ऊपर में नहीं बहती है। कूट :
(a) (A) एवं (R) दोनों सत्य है तथा (R) (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य है किन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
Answer: (c)


3789. सूची-Iको सूची-II से सुमेतिल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(देश) (लक्षण)
A. थाइलैंड 1. आन्त्रपो
B. सिंगापुर 2. मीकॉन्ग डेल्टा
C. इंडोनेशिया 3. पटाया पुलिन
D. वियतनाम 4. बाँदा अचेह कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 2 1 4 3 (c) 3 4 1 2 (d) 3 1 4 2
Answer: (d)


3790. भारवाही पशु ‘लामा’ कहाँ पाए जाते हैं?
(a) तिब्बत (b) आर्कटिक
(c) आल्पस (d) ऐन्डीज
Answer: (d)


3791. निम्नलिखित में से कौन सा एक वस्तुत: वर्षा विहीन स्थान है?
(a) कालाहारी मरुस्थल (b) सहारा मरुस्थल
(c) अटाकामा मरुस्थल (d) गिब्सन मरुस्थल
Answer: (c)


3792. मिदा में नील नदी कौन सा डेल्टा बनाती है?
(a) चापाकार डेल्टा (b) अग्रवर्धी डेल्टा
(c) पक्षी-पंजा डेल्टा (d) ज्वारनदमुखी डेल्टा
Answer: (a)


3793. विश्व में सर्वाधिक गेहूँ पैदा करने वाला देश है –
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) भारत (c) चीन (d) कनाडा
Answer: (c)


3794. वृहत् ज्वार का तात्पर्य है-
(a) उच्चतर उच्च ज्वार‚ उच्चतर निम्न ज्वार
(b) उच्चतर उच्च ज्वार‚ निम्नतर निम्न ज्वार
(c) निम्नतर उच्च ज्वार‚ निम्नतर निम्न ज्वार
(d) निम्नतर उच्च ज्वार‚ उच्चतर निम्न ज्वार
Answer: (b)


3795. धान के लिये सामान्यत: प्रयोग होने वाला खरपतवार नाशक है
(a) डी डी टी (b) डालापान
(c) 2 4-डी (d) अमोनियम सल्फामेट
Answer: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *