1. उत्तराखण्ड के लोकनृत्य हैं
(a) धार्मिक नृत्य (b) थड़िया नृत्य
(c) खुसौड़ा नृत्य (d) ये सभी
Ans: (d)
2. उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन-सा/से लोकनृत्य है/हैं?
(a) छोपती (b) छोलिया (c) ताँदी (d) ये सभी
Ans: (d)
3. निम्न में से कौन-सा नृत्य उत्तराखण्ड का नहीं है?
(a) जागर (b) चाँचरी
(c) तेरहताली (d) थड़िया
Ans: (c)
4. निम्न में से कौन-सा लोकनृत्य नहीं है?
(a) ताँदी (b) थ़डिया
(c) चौफुला (d) खुदेड़
Ans: (d)
5. धार्मिक नृत्य में जिस व्यक्ति पर देवता आते हैं‚ उसे क्या कहते हैं?
(a) बिस्वा (b) पस्वा
(c) मेधवा (d) डिकी
Ans: (b)
6. उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन-सा/से लोकनृत्य है/हैं?
(a) चाँचरी (b) छोलिया
(c) बनवारा (d) ये सभी
Ans: (d)
7. निम्न में से क्या मृत अशान्त आत्मा नृत्य का प्रकार नहीं है?
(a) चर्याभूत नृत्य (b) त्यराल नृत्य
(c) घात नृत्य (d) भैला नृत्य
Ans: (d)
8. मृत अशान्त आत्मा नृत्य कितने प्रकार का होता है?
(a) पाँच (b) छ: (c) सात (d) आठ
Ans: (b)
9. शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(a) हन्त्या भूत नृत्य (b) सैद नृत्य
(c) छल्या भूत नृत्य (d) रणभूत नृत्य
Ans: (d)
10. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य दीपावली के अवसर पर किया जाता है?
(a) घसियारी नृत्य (b) भैला नृत्य
(c) खुसौड़ा नृत्य (d) चौफुला नृत्य
Ans: (b)
11. ‘चौफुला’ क्या है?
(a) एक बुग्याल (b) एक तहसील
(c) एक वाद्य यन्त्र (d) एक नृत्य
Ans: (d)
12. गढ़वाल क्षेत्र के लोकनृत्यों में कौन-सा उस समय किया जाता है‚ जब नव-विवाहित लड़की प्रथम बार मायके आती है?
(a) चौफुला (b) जागर
(c) झुमैलो (d) थड़िया
Ans: (d)
13. पर्वत शृंखलाओं में घास काटते समय समवयस्कों द्वारा कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(a) चाँचरी (b) घसियारी
(c) चैती (d) बनवारा
Ans: (b)
14. निम्नलिखित में से किस नृत्य में तालियों की गड़गड़ाहट एवं चूड़ियों तथा पायजेबों की झनझनाहट का विशेष स्थान होता है?
(a) थ़डिया नृत्य (b) मयूर नृत्य
(c) चौफुला नृत्य (d) खुदेड़ नृत्य
Ans: (c)
15. निम्न में से कौन-से लोकनृत्य में बद्दी ढोलक तथा सांरगी बजाकर गीत की प्रथम पंक्ति गाता है?
(a) चाँचरी नृत्य (b) तलवार नृत्य
(c) थाली नृत्य (d) घुघती नृत्य
Ans: (c)
16. निम्न में से कौन-सा नृत्य स्त्री-पुरुषों द्वारा चाँदनी रात में किया जाता है?
(a) चाँचरी नृत्य (b) थाली नृत्य
(c) जात्रा नृत्य (d) जागर नृत्य
Ans: (a)
17. किरजी कुम्भ मेले के अन्तर्गत कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(a) छोलिया नृत्य
(b) नट-नटी नृत्य
(c) दीपक नृत्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
18. निम्न में कौन-सा नृत्य व्यावसायिक जातियों के लोगों द्वारा अपने ठाकुरों के घरों के आगे किया जाता है?
(a) फौफटी नृत्य (b) बनवारा नृत्य
(c) जात्रा नृत्य (d) चैती पसारा
Ans: (d)
19. तलवार नृत्य को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) छोलिया नृत्य (b) थड़िया नृत्य
(c) झौड़ा नृत्य (d) थाली नृत्य
Ans: (a)
20. निम्नलिखित में से किस नृत्य में गीत नहीं गाया जाता?
(a) छोपती (b) झौड़ा
(c) छपेली (d) छोलिया
Ans: (d)
21. निम्नलिखित में से किस नृत्य का सम्बन्ध युद्ध कौशल से है?
(a) चाँचरी (b) थाली
(c) चैती पसारा (d) सराँव
Ans: (d)
22. निम्न में से कौन-सा नृत्य तलवार एवं लाठी संचालन की ताण्डव शैली का अद्भुत नृत्य है?
(a) पाण्डव नृत्य (b) शिव-पार्वती नृत्य
(c) केदार नृत्य (d) रुद्र नृत्य
Ans: (c)
23. गढ़वाल क्षेत्र में बालक-बालिकाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है
(a) घुघती (b) चौफुला
(c) जागर (d) सिपैया
Ans: (a)
24. गढ़वाल क्षेत्र का तलवार और ढाल के साथ किया जाने वाला युद्ध नृत्य गीत है
(a) नागजी (b) पाण्डव नृत्य
(c) नरसिंह नृत्य (d) सरौं नृत्य
Ans: (d)
25. विशेषत: स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है
(a) घुघती नृत्य (b) तलवार नृत्य
(c) फौफटी नृत्य (d) जात्रा नृत्य
Ans: (d)
26. निम्नलिखित में कौन-सा नृत्य गढ़वाली कुमारियों का गीत-प्रधान नृत्य है?
(a) सराँव नृत्य (b) घुघती नृत्य
(c) केदारा नृत्य (d) फौफटी नृत्य
Ans: (d)
27. हास्यपूर्ण प्रसंग से सम्बन्धित नृत्य है?
(a) छपेली नृत्य (b) थड़िया नृत्य
(c) जागर नृत्य (d) नट-नटी नृत्य
Ans: (d)
28. किस लोकनृत्य में ‘शिव के कथानक’ का वर्णन किया जाता है?
(a) दीपक नृत्य (b) चैती पसारा नृत्य
(c) शिव-पार्वती नृत्य (d) जात्रा नृत्य
Ans: (c)
29. निम्नलिखित विकल्पों में से बगड़वाल नृत्य किया जाता है
(a) नीति घाटी में
(b) माणा घाटी में
(c) पश्चिमी दून घाटी में
(d) गुंजी घाटी में
Ans: (a)
30. निम्न में से किसमें थाल में दिए सजाकर नृत्य किया जाता है
(a) नट-नटी नृत्य (b) घुघती नृत्य
(c) थाली नृत्य (d) दीपक नृत्य
Ans: (d)
31. हिलजात्रा लोकनाट्य का केन्द्रीय पात्र कौन है?
(a) लखियाभूत (b) शिव
(c) गौरा (d) रणभूत
Ans: (a)
32. जागर नृत्य ……… से सम्बन्धित है।
(a) राम-सीता (b) विष्णु-लक्ष्मी
(c) शिव-पार्वती (d) क्षेत्रीय देवी-देवता
Ans: (d)
33. निम्न में दिए गए विकल्पों में से ‘हारूल नृत्य’ की विषय-वस्तु है
(a) बसन्त ऋतु का उत्साह (b) विवाहित कन्याओं के घर लौटने पर
(c) कृष्ण लीला पर आधारित
(d) पाण्डवों के जीवन पर आधारित
Ans: (d)
34. निम्न में जौनसारी नृत्य नहीं है
(a) रासो (b) बराड़ी
(c) हुमकिया (d) झुमैलो
Ans: (d)
35. सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. चाँचरी नृत्य 1. स्त्री-पुरुष
B. फौफटी नृत्य 2. अविवाहित लड़कियाँ
C. घुघती नृत्य 3. बालक-बालिका
D. थड़िया नृत्य 4. विवाहित लड़कियाँ कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 4 3 2 1 (d) 3 2 1 4
Ans: (a)
36. गलत युग्म का चयन कीजिए
(a) झुमैलो-उत्तराखण्ड का नृत्य
(b) छोलिया-उत्तराखण्ड का नृत्य
(c) नगाड़ा-गीत
(d) सरला बहन-मिस कैथरीन हैलिमन
Ans: (c)
37. कथन
(a) गढ़वाल क्षेत्र में युद्ध में वीर गति को प्राप्त शहीदों की आत्मा की शान्ति हेतु रणभूमि नृत्य का आयोजन किया जाता है। कारण (R) केदारा नृत्य तलवार एवं लाठी संचालन की ताण्डव शैली का नृत्य है। कूट
(a) A सही है‚ किन्तु R गलत है।
(b) R सही है‚ किन्तु A गलत है।
(c) A और R दोनों सही हैं।
(d) A और R दोनों गलत हैं।
Ans: (c)
38. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. थड़िया नृत्य वसंत पंचमी से मेष संक्रान्ति तक विवाहित लड़कियों द्वारा किया जाता है।
2. फौफटी नृत्य नन्हे बालक-बालिकाओं द्वारा मनोरंजन हेतु किया जाता है।
3. जात्रा नृत्य स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) ये सभी
Ans: (c)
39. मृतकों की आत्मा को शान्त करने के लिए किसका गायन किया जाता है?
(a) रासो (b) माथो
(c) विसकी (d) गरबी
Ans: (a)
40. कथन
(a) नट-नटी नृत्य हास्यपूर्ण प्रासंगिक नृत्य है। कारण (R) चाँचरी नृत्य गढ़वाल क्षेत्र में प्रसिद्ध शृंगारिक नृत्य है‚ जो स्त्री-पुरुषों द्वारा अमावस्या की रात को किया जाता है। कूट
(a) A सही है‚ किन्तु R गलत है। (b) R सही है‚ किन्तु A गलत है।
(c) A और R दोनों सही हैं। (d) A और R दोनों गलत हैं।
Ans: (a)
41. विवाहित लड़कियों द्वारा मायके की याद में गाया जाने वाला गीत है
(a) खुदेड़ गीत (b) चौफला गीत
(c) बासन्ती गीत (d) बाजूबन्द गीत
Ans: (a)
42. चौफला गीत में मुख्यत: होता है
(a) प्रेम का वर्णन
(b) धर्म‚ अर्थ‚ काम‚ मोक्ष का वर्णन
(c) स्त्री के सौन्दर्य का वर्णन
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
43. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रेम गीत है?
(a) चौफला (b) बाजूबन्द
(c) लामण (d) ये सभी
Ans: (d)
44. निम्न में से उत्तराखण्ड का विरह गीत कौन-सा है?
(a) बासन्ती (b) मांगल
(c) चौफला (d) जागर
Ans: (a)
45. निम्नलिखित में से किस नृत्य में हुड़का बजाने वाला ही गीत गाता है?
(a) छोपती गीत (b) बासन्ती गीत
(c) ठुलखेल गीत (d) जागर गीत
Ans: (a)
46. निम्न में से कौन-सा प्रणय संवाद लोकगीत है?
(a) जात्रा (b) हुड़का
(c) बाजूबन्द (d) हुड़ा
Ans: (c)
47. बैरगीत कुमाऊँ का किस प्रकार का गीत है?
(a) प्रश्नोत्तर शैली गीत (b) प्रणय गीत
(c) विरह गीत (d) परदेशियों का गीत
Ans: (a)
48. जौनसार क्षेत्र के स्त्री-पुरुषों द्वारा गोलाकार स्थिति में बैठकर गाया जाने वाला प्रश्नोत्तर गीत है
(a) बाजूबन्द (b) चौफला
(c) भगनौल (d) छोपती
Ans: (d)
49. बारहमासा गीतों में वर्णन किया जाता है
(a) मौसम का (b) फूलों का
(c) प्राकृतिक सौन्दर्य का (d) ये सभी
Ans: (d)
50. गढ़वाल क्षेत्र में बसन्त पंचमी से विषुवत् संक्रान्ति के मध्य कौन-सा गीत विशेष रूप से गाया जाता है?
(a) चौमासा गीत (b) झुमैलो गीत
(c) बैरगीत (d) पट गीत
Ans: (b)
51. निम्न में कौन-सा ऋतुगीत नहीं है?
(a) फूलदेई गीत (b) झुमैलो गीत
(c) लाली गीत (d) बैरगीत
Ans: (d)
52. चैती पसारा गीत मुख्यत: किन जनजातियों द्वारा गाया जाता है?
(a) औजी (b) बद्दी
(c) मिरासी (d) ये सभी
Ans: (d)
53. बद्दी जाति के लोगों द्वारा मांगलिक अवसर पर गाया जाने वाला गीत है
(a) कुलाचार विरुदावली गीत (b) बैर गीत
(c) झौड़ा गीत (d) चाँचरी गीत
Ans: (a)
54. झोड़ा गीत वर्ष के किस माह में गाए जाते हैं?
(a) कार्तिक (b) फाल्गुन
(c) माघ (d) पौष
Ans: (c)
55. हुड़किया बोल किस अवसर पर गाया जाता है?
(a) विवाह समारोह (b) रोपाई-गुड़ाई
(c) खेती की कटाई (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
56. कुमाऊँ क्षेत्र में खरीफ कृषि के समय खेतों में गाया जाने वाला गीत है
(a) हुड़किया बोल गीत (b) भगनौल
(c) चूरा (d) चौमासा
Ans: (a)
57. ‘न्यौली’ है
(a) वनगीत (b) शास्त्रीय संगीत
(c) वाद्य यन्त्र (d) ‘a’ और ‘c’ दोनों
Ans: (a)
58. वृद्ध भेड़ चरवाहों द्वारा युवा चरवाहों को सीख देने के लिए गाया जाने वाला गीत है
(a) छोपती (b) चूरा
(c) लामण (d) खुदेड़
Ans: (b)
59. निम्नलिखित में से कौन-से गीत उपदेशात्मक होते हैं?
(a) चौमासा (b) बारहमासा
(c) पट (d) झुमैलो
Ans: (c)
60. चुरा गीत मुख्यत: किस प्रकार का गीत है?
(a) उपदेशात्मक (b) प्रणय पूर्ण
(c) बालकों का (d) विरह का
Ans: (a)
61. ईश्वर पूजा की ‘जागर’ पद्धति प्रमुखत: होती है
(a) मध्य प्रदेश में (b) उत्तराखण्ड में
(c) हरियाणा में (d) असम में
Ans: (b)
62. ठाकुर तथा ब्राह्मणों का गुणगान किया जाता है
(a) कुलाचार गीत में (b) विरुदावली गीत में
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
63. किस गीत के ज्ञाता को ‘जगरिये’ कहा जाता है?
(a) ठुलखेल गीत (b) बैरगीत
(c) जागर गीत (d) झोड़ा गीत
Ans: (c)
64. ‘जागर’ का अर्थ है
(a) समाज को जगाने वाले जागर या गीत
(b) मनोरंजन गीत
(c) युद्धगीत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
65. कुमाऊँ क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गाया जाने वाला गीत है
(a) ठुलखेल गीत (b) चैती गीत
(c) छोपती गीत (d) चूरा गीत
Ans: (a)
66. जागर गीत का/के भाग है/हैं
(a) प्रबन्ध गीत (b) चरित गीत
(c) वार्तारूप (d) ये सभी
Ans: (d)
67. निम्न में से कौन नृत्य गीत है/हैं?
(a) ताँदी गीत (b) चाचार गीत
(c) छोपती गीत (d) ये सभी
Ans: (d)
68. उत्तराखण्ड की संस्कृति में ‘ठुलो ढुस्को’ गीत सम्बन्धित है।
(a) क्रान्ति (b) विवाह
(c) कुश्ती (d) पहाड़ी रामायण
Ans: (d)
69. ‘रम्माण’ के बारे में कौन-सा कथन गलत है?
(a) यह जनपद चमोली का एक लोक उत्सव है।
(b) इसमें मुखौटा के साथ नृत्य होता है।
(c) इसमें ढोल का प्रयोग किया जाता है।
(d) इसको यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत घोषित किया गया है।
Ans: (c)
70. उत्तराखण्ड में संस्कार गीत का गायन कब किया जाता है?
(a) चूड़ाकर्म (b) उपनयन
(c) नामकरण (d) ये सभी
Ans: (d)
71. निम्न में से कौन-से गीत ‘वीरों की जीवनी’ से सम्बन्धित हैं?
(a) बासन्ती गीत (b) छपेली गीत
(c) भडौं गीत (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
72. उत्तराखण्ड में किस प्रकार के माँगल गीत गाए जाते हैं?
(a) आह्वान गीत (b) पूजा गीत
(c) विवाह गीत (d) ये सभी
Ans: (d)
73. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोरंजनात्मक गीत है?
(a) भाँटा-साँटा (b) लोरी
(c) हास्य-व्यंग्य (d) ये सभी
Ans: (d)
74. चाँचरी मुख्यत: किसका गीत है?
(a) महिलाओं का (b) पुरुषों का
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
75. सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. खुदेड़ 1. कृषि गीत
B. बाजूबन्द 2. विरह गीत
C. हुड़का 3. विवाह गीत
D. चूरा 4. चरवाहा गीत कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 1 4
(c) 3 2 4 1 (d) 4 2 3 1
Ans: (b)
76. निम्नलिखित में से कौन-सा गीत बच्चों से सम्बन्धित है?
(a) नौन्याली (b) कुलाचार
(c) बारहमासा (d) जागर
Ans: (a)
77. उत्तराखण्ड की लोक संगीत परम्परा में वाद्य यन्त्रों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) दो (b) चार
(c) पाँच (d) आठ
Ans: (b)
78. निम्न में से सत्य कथन चुनिए
1. चौमासा एक विरह गीत है‚ जो प्रिय मिलन की आशा में गाया जाता है।
2. बैरगीत प्रतियोगिता के रूप में आयोजित होने वाला तर्क प्रधान गीत है।
3. यूनेस्को द्वारा ‘रम्माण’ को विश्व अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में शामिल किया गया है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) ये सभी
Ans: (d)
79. निम्न में से कौन-सा/से लोक वाद्य (म्यूजिकल इंस्ट्रूमेण्ट) उत्तराखण्ड से सम्बन्धित हैं?
(a) ढोल (b) मशकबीन
(c) हुड़का (d) ये सभी
Ans: (d)
80. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यन्त्र नहीं है?
(a) दमामा (b) मशकबीन
(c) हुड़की (d) तगड़ी
Ans: (d)
81. ढोल का निर्माण किस वृक्ष की लकड़ी से किया जाता है?
(a) शीशम (b) साल
(c) आम (d) चीड़
Ans: (b)
82. इनमें से कौन-सा उत्तराखण्ड का लोक वाद्य यन्त्र है?
(a) वीणा (b) सितार
(c) हुड़का (d) तानपुरा
Ans: (c)
83. निम्न में किस वाद्य यन्त्र का निर्माण ताँबे से किया जाता है?
(a) बिणाई (b) दमामा
(c) मोछंग (d) ये सभी
Ans: (b)
84. निम्न में से किसके साथ दमाऊँ का वादन किया जाता है?
(a) साधारण ढोल
(b) बिणाई
(c) मोछंग
(d) चन्द्र ढोल
Ans: (d)
85. मोछंग वाद्य यन्त्र बनाया जाता है
(a) लकड़ी से (b) ताँबे से
(c) पशु सींग से (d) लोहे से
Ans: (d)
86. चर्म वाद्यों में ऐसा कौन-सा वाद्य यन्त्र है‚ जिसे कंधे में नहीं लटकाया जाता है?
(a) साइया (b) दमाउâँ
(c) डौंर थाली (d) घाटीया
Ans: (c)
87. रणसिंगा वाद्य यन्त्र किससे बनाया जाता है?
(a) बाँस से (b) लोहे से
(c) लकड़ी से (d) ताँबे से
Ans: (d)
88. ‘तुरी’ और ‘रणसिंगा’ किस प्रकार के वाद्य यन्त्र हैं?
(a) अवनद्ध वाद्य (b) सुषिरवाद्य
(c) घनवाद्य (d) तत्वाद्य
Ans: (b)
89. अल्गोजा वाद्य यन्त्र मुख्यत: बजाया जाता है
(a) खुदेड़ (b) झुमैलो
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) न तो ‘a’ और न ही ‘b’
Ans: (c)
90. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यन्त्र बाँसुरी की तरह बजाया जाता है?
(a) मोछंग (b) रणसिंगा
(c) अल्गोजा (d) विणाई
Ans: (c)
91. निम्न में से किस वाद्य यन्त्र के दोनों सिरों को दाँतों के बीच दबाकर बजाया जाता है?
(a) मोछंग (b) रणसिंगा
(c) बिणाई (d) हुड़का
Ans: (c)
92. उत्तराखण्ड की किस जाति के द्वारा सारंगी वाद्य यन्त्र का उपयोग अधिकता से किया जाता है?
(a) बाद्दी (b) मिरासी
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
93. सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. अल्गोजा 1. रिंगाल
B. बिणाई 2. लोहे
C. रणसिंगा 3. ताँबा
D. ढोल 4. लकड़ी कूट A B C D A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 1 2 3 4
(c) 2 3 1 4 (d) 4 3 1 2
Ans: (b)