अध्याय 21. राजस्थान भौतिक स्वरूप

1. पर्वत चोटी और संबंधित जिले का कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) रघुनाथगढ़-सीकर
(b) बैराठ-अलवर
(c) बाबाई-झुंझुनूँ
(d) जरगा-उदयपुर
Ans: (c)


2. छप्पन की पहाड़ियाँ राज्य के बाड़मेर जिले में हैं तथा ‘छप्पन का मैदान’ है-
(a) जालौर जिले में
(b) सिरोही जिले में
(c) बाड़मेर जिले में
(d) बाँसवाड़ा जिले में
Ans: (d)


3. मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाली कौन-सी पर्वत श्रेणी है?
(a) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
(b) तारागढ़ नाग पहाड़ियाँ
(c) मेवाड़ पहाड़ियाँ
(d) पश्चिमी अरावली पहाड़ियाँ
Ans: (a)


4. उदयपुर में जयसमंद से आगे पूर्व की ओर विच्छेदित एवं कटा-फटा प्रदेश कहलाता है-
(a) गिरवा
(b) लसाड़िया का पठार
(c) भोरठ का पठार
(d) मगरा
Ans: (b)


5. बाड़मेर में सिवाना पर्वत क्षेत्र में स्थित मुख्यत: गोलाकार ‘छप्पन की पहाड़ियों’ को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) त्रिकूट पहाड़ी
(b) अडावाड़ा पर्वत
(c) जयराज पर्वत
(d) नाकोड़ा पर्वत
Ans: (d)


6. जैसलमेर जिले में स्थानान्तरित होने वाली बालूका स्तूपों को स्थानीय भाषा में क्या कहते हैं?
(a) मगरा (b) गिरवा
(c) धरियन (d) ऊपरमाल
Ans: (c)


7. राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है?
(a) मेसा पठार
(b) उड़िया पठार
(c) भोरठ का पठार
(d) आबू पर्वत
Ans: (b)


8. बनास बेसिन तथा छप्पन बेसिन किस भौतिक विभाग के लघु प्रदेश हैं?
(a) पूर्वी मैदान
(b) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
(c) दक्षिणी-पूर्वी पठार
(d) बांगड़ भू-भाग
Ans: (a)


9. कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) लू – राज्य में ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली पवन
(b) मावट – शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
(c) भभूल्या- वायु चक्रवात (भँवर)
(d) बरखान – वर्षा का ग्रामीण भाषा में संबोधन
Ans: (d)


10. लसाड़िया का पठार किस जिले में है?
(a) सीकर (b) सिरोही
(c) उदयपुर (d) चित्तौड़गढ़
Ans: (c)


11. मावट क्या है?
(a) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पति
(b) शीत ऋतु में राजस्थान में चक्रवातों से होने वाली वर्षा
(c) राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं हेतु उगाया गया चारा
(d) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू
Ans: (b)


12. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) बरखान – अर्द्धचंद्राकार बड़े टीले
(b) धोरे – लहरदार रेगिस्तानी टीले
(c) खादर – गहरी खड्डयुक्त बीहड़ भूमि
(d) खड़ीन – मुल्तानी मिट्टी
Ans: (d)


13. राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र में स्थित है?
(a) पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में
(b) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध में
(c) पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध में
(d) पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में
Ans: (b)


14. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है?
(a) श्रीगंगानगर (b) बाँसवाड़ा
(c) धौलपुर (d) जैसलमेर
Ans: (a)


15. राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है?
(a) 869 किमी. (b) 826 किमी.
(c) 849 किमी. (d) 879 किमी.
Ans: (a)


16. राजस्थान का मानक समय किस देशान्तर रेखा से निर्धारित किया जाता है?
(a) 70° पूर्वी देशान्तर
(b) 75° पूर्वी देशान्तर
(c) 82½° पश्चिमी देशान्तर
(d) 82° पूर्वी देशान्तर
Ans: (d)


17. राजस्थान राज्य की पंजाब से लगने वाली अन्तर्राज्यीय सीमा की लम्बाई कितने किमी. है?
(a) 169 किमी. (b) 89 किमी.
(c) 189 किमी. (d) 69 किमी.
Ans: (b)


18. जैसलमेर जिले की पाकिस्तान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है-
(a) 168 किमी. (b) 264 किमी.
(c) 464 किमी. (d) 368 किमी.
Ans: (c)


19. राजस्थान के किस शहर पर सूर्य वर्ष में एक बार लगभग लम्बवत् चमकता है?
(a) जयपुर (b) डूँगरपुर
(c) बाँसवाड़ा (d) उदयपुर
Ans: (c)


20. राजस्थान के समीपवर्ती राज्यों का निम्न में से वह जिला कौन-सा है जो सीधे राजस्थान को नहीं छूता?
(a) भिवानी (b) हिसार
(c) झाबुआ (d) भुज
Ans: (d)


21. थार मरुस्थल की उत्पत्ति का सबसे प्रभावशाली कारण क्या है?
(a) शुष्कता में वृद्धि
(b) बालू निक्षेपों में वृद्धि
(c) भूग£भक हलचल
(d) अत्यधिक खनन
Ans: (a)


22. निम्न में से राज्य के किस शहर पर सूर्य की किरणें सबसे कम तिरछी पड़ती हैं?
(a) उदयपुर (b) जयपुर
(c) अजमेर (d) डूँगरपुर
Ans: (d)


23. राजस्थान राज्य की दक्षिणी-पश्चिमी सीमा निम्नलिखित किस राज्य से मिलती है?
(a) महाराष्ट्र (b) गुजरात
(c) उत्तरप्रदेश (d) मध्यप्रदेश
Ans: (b)


24. अरावली पर्वतमाला के कौन-से भाग में सर्वाधिक अन्तराल विद्यमान है?
(a) दक्षिणी-पश्चिमी
(b) दक्षिणी
(c) मध्यवर्ती
(d) दक्षिणी-पूर्वी
Ans: (c)


25. गुजरात राज्य के कितने जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा राजस्थान से लगती है?
(a) चार (b) पाँच
(c) छ: (d) सात
Ans: (b)


26. जरगा (अरावली की तीसरी सर्वाधिक ऊँची चोटी) किस जिले में है?
(a) उदयपुर
(b) चितौड़गढ़
(c) सिरोही
(d) राजसमन्द
Ans: (a)


27. राज्य के उन जिलों की संख्या जिनकी सीमा न तो किसी राज्य से मिलती है और न किसी अन्य देश से (अन्तर्वर्ती जिले)-
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
Ans: (d)


28. निम्न में से कौन-सा पाकिस्तानी शहर भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक निकट है?
(a) कराची (b) हैदराबाद
(c) लाहौर (d) मुल्तान
Ans: (c)


29. राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र ‘प्राक ऐतिहासिक काल’ के किस भाग का अवशेष है?
(a) गोण्डवाना लैण्ड
(b) अंगारा लैण्ड
(c) टेथिस सागर
(d) न्यूफाउण्ड लैण्ड
Ans: (c)


30. राजस्थान के सर्वाधिक निकट स्थित बंदरगाह है-
(a) तूतीकोरीन (b) काण्डला
(c) पारादीप (d) कोचीन
Ans: (b)


31. राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्नलिखित में से किसका विस्तार है?
(a) पर्वतीय क्षेत्र का
(b) दलदली क्षेत्र का
(c) पठारी क्षेत्र का
(d) मैदानी क्षेत्र का
Ans: (d)


32. पश्चिमी मरुस्थल में राज्य की कितनीे प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
(a) 60 (b) 70
(c) 50 (d) 40
Ans: (d)


33. सापेक्षिक दृष्टि से, राजस्थान के निम्न भू-आकृतिक प्रदेशों का भाग जो अधर प्रवाह का क्षेत्र है-
(a) दक्षिणी-पूर्वी
(b) उत्तर-उत्तर पश्चिमी
(c) दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी
(d) उत्तर-पूर्वी
Ans: (c)


34. अरावली पर्वतमाला राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में किस जिले से प्रारंभ होकर उत्तर-पूर्व में खेतड़ी तक जाती है?
(a) डूँगरपुर (b) जालौर
(c) सिरोही (d) उदयपुर
Ans: (c)


35. अरावली पर्वतमाला की सर्वाधिक ऊँचाई किस जिले में है?
(a) सिरोही (b) अजमेर
(c) उदयपुर (d) राजसमंद
Ans: (a)


36. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन-सा है?
(a) हिमालय (b) विन्ध्याचल
(c) नीलगिरी (d) अरावली
Ans: (d)


37. अरावली शृंखला में नाग पहाड़ कहाँ स्थित है?
(a) सीकर के पश्चिम में
(b) कुंभलगढ़ के उत्तर में
(c) अजमेर के पश्चिम में
(d) पुष्कर के पश्चिम में
Ans: (c)


38. अरावली पर्वतमाला की सर्वाधिक ऊँचाई एवं चौड़ाई विद्यमान है-
(a) मध्य क्षेत्र में
(b) दक्षिणी क्षेत्र में
(c) उत्तरी क्षेत्र में
(d) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में
Ans: (d)


39. राज्य का वह जिला जिसे शुष्क प्रदेश में सम्मिलित नहीं किया गया है?
(a) जैसलमेर (b) बीकानेर
(c) सिरोही (d) दक्षिणी गंगानगर
Ans: (c)


40. देश की कुल व्यर्थ भूमि का कितने प्रतिशत भाग राजस्थान में पाया जाता है?
(a) 10 प्रतिशत (b) 20 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत (d) 60 प्रतिशत
Ans: (b)


41. राज्य के दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग किसके उप-विभाग (लघु प्रदेश) हैं?
(a) भोरठ का पठार, माउण्ट आबू
(b) मध्य माही बेसिन, बनास बेसिन
(c) मेरवाड़ा की पहाड़ियाँ, मोरट का पठार
(d) विन्धनकागार, दक्कन का लावा पठार
Ans: (d)


42. अरावली पर्वतमाला का विस्तार राज्य के कितने जिलों में है?
(a) 12 (b) 14
(c) 16 (d) 18
Ans: (c)


43. निम्न में से कौन-सी रेखा राजस्थान से गुजरती है?
(a) मकर रेखा (b) कर्क रेखा
(c) 23½° उ. अक्षांश रेखा
(d) 2 एवं 3 दोनों
Ans: (d)


44. राजस्थान का दक्षिण-पूर्वी पठारी भौतिक क्षेत्र देश के किस भौतिक विभाग का हिस्सा है?
(a) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश
(b) उत्तर का वृहत् मैदान
(c) तटीय मैदान
(d) प्रायद्वीपीय पठारी भाग
Ans: (d)


45. राजस्थान का निम्न में से कौन-सा भू-भाग अन्त:प्रवाह प्रणाली का क्षेत्र नहीं है?
(a) घग्घर का मैदान
(b) शेखावटी क्षेत्र
(c) छप्पन का मैदान
(d) लूनी बेसिन
Ans: (c)


46. राजस्थान के निम्न में से कौन-से प्राकृतिक भू-भाग गोण्डवाना लैण्ड के हिस्से हैं?
(a) द. पूर्वी पठारी भाग
(b) उ. पश्चिमी मरुस्थल
(c) पूर्वी मैदानी भाग
(d) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश सही उत्तरों का विकल्प है-
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1 एवं 3
(c) 1 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4
Ans: (c)


47. हिमालय एवं नीलगिरी पर्वत श्रेणियों के मध्य सर्वाधिक ऊँची पर्वत चोटी है
(a) सह्याद्रि (b) विन्ध्याचल
(c) गुरुशिखर (d) रघुनाथगढ़
Ans: (c)


48. राज्य के 4 सीमावर्ती जिलों की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई का सर्वाधिक से न्यूनतम घटता हुआ सही क्रम है-
(a) जैसलमेर, गंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर
(b) जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, बीकानेर
(c) जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर
(d) बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर
Ans: (b)


49. राज्य में स्थापित निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्कों (EPIP) की संख्या है-
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
Ans: (c)


50. निम्न में असंगत है-
(a) भोरठ का पठार-उदयपुर
(b) उड़िया पठार-सिरोही
(c) मेसा पठार-राजसमंद
(d) ऊपरमाल पठार-भीलवाड़ा
Ans: (c)


51. राज्य में रेतीले शुष्क मैदान एवं अर्द्धशुष्क मैदान को विभाजित करने वाली रेखा है-
(a) 75 सेमी. वर्षा रेखा
(b) 80 सेमी. वर्षा रेखा
(c) 25 सेमी. वर्षा रेखा
(d) 50 सेमी. वर्षा रेखा
Ans: (c)


52. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एवं पाकिस्तान से लगती है-
(a) जालौर (b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर (d) सिरोही
Ans: (c)


53. लूनी बेसिन, नागौरी उच्च प्रदेश एवं घग्घर का मैदान किस भौतिक विभाग के उपक्षेत्र हैं-
(a) दक्षिणी-पश्चिमी पठारी प्रदेश
(b) दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
(c) उ. पश्चिमी शुष्क प्रदेश
(d) पूर्वी मैदान भाग
Ans: (c)


54. प्रतापगढ़ एवं आसपास का भू-भाग स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है?
(a) वागड़ (b) बाँगड़
(c) काँठल (d) ऊपरमाल
Ans: (c)


55. अरावली पर्वत की ढलानों पर मुख्यत: किस फसल की खेती की जाती है?
(a) मक्का (b) बाजरा
(c) ज्वार (d) जौ
Ans: (a)


56. राज्य के मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश का क्षेत्रफल राज्य के क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग है?
(a) 23% (b) 9%
(c) 11% (d) 7%
Ans: (b)


57. कर्नल जेम्स टॉड ने किस पर्वत चोटी को ‘संतों का शिखर’ कहा है?
(a) सेर (b) अचलगढ़
(c) माउण्ट आबू (d) गुरुशिखर
Ans: (d)


58. राजस्थान के किस भौतिक विभाग में सिंचाई मुख्यत: कुओं एवं नलकूपों से होती है?
(a) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
(b) पूर्वी मैदानी भाग
(c) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश
(d) उ. पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र
Ans: (b)


59. सीकर जिले में अरावली पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
(a) हर्ष की पहाड़ियाँ
(b) भाकर
(c) मालखेत की पहाड़ियाँ
(d) गिरवा
Ans: (a)


60. रेतीला शुष्क मैदान तथा राजस्थान बांगड़ किस भौतिक विभाग के उप-विभाग हैं?
(a) उत्तरी-पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
(b) पूर्वी मैदान
(c) शेखावटी प्रदेश
(d) पश्चिमी रेतीला मैदान
Ans: (a)


61. निम्न में से कौन-सा विभाग अरावली और विन्ध्याचल पर्वत के बीच संक्रान्ति प्रदेश है?
(a) उत्तरी पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
(b) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
(c) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(d) दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग
Ans: (d)


62. सुमेलित कीजिए- पर्वत/पठार जिला
(अ) जरगा 1. उदयपुर
(ब) मेसा पठार 2. उदयपुर
(स) भोरठ का पठार 3. चित्तौड़गढ़
(द) त्रिकूट पहाड़ी 4. जैसलमेर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-1, ब-3, स-2, द-4
(d) अ-1, ब-4, स-2, द-3
Ans: (c)


63. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का है-
(a) 10.41% (b) 11.11%
(c) 5.6% (d) 10%
Ans: (a)


64. थार मरुस्थल में बालुका स्तूपों के बीच में कहीं-कहीं निम्न भूमि मिलती है जिसमें वर्षा का जल भर जाने से अस्थाई झीलों को निर्माण होता है, इन्हें कहते हैं
(a) नाड़ा (b) रन
(c) जोहड़ (d) लघु झील
Ans: (b)


65. राजस्थान के किस जिले की सीमा सर्वाधिक जिलों से मिलती है?
(a) राजसमंद (b) अजमेर
(c) पाली (d) नागौर
Ans: (c)


66. अरावली पर्वत शृंखला के प्रमुख दर्रे हैं-
(a) रोहतांग दर्रा एवं हाथी दर्रा
(b) जोजिला दर्रा एवं देसूरी दर्रा
(c) देसूरी की नाल एवं हाथी दर्रा
(d) देसूरी दर्रा एवं रोहतांग दर्रा
Ans: (c)


67. राजस्थान के कौन-से कस्बे का साधारण धरातल उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से नीचे है?
(a) हनुमानगढ़ जंक्शन
(b) जोधपुर
(c) बालोतरा (d) पाली
Ans: (a)


68. अरावली पर्वत शृंखला को बीच में से विभाजित करने वाली नदी प्रणाली है-
(a) लूनी एवं बनास
(b) बनास एवं चम्बल
(c) बनास एवं बेड़च
(d) बनास एवं माही
Ans: (a)


69. अरावली पर्वतमाला राजस्थान को दो भागों उत्तर-पश्चिमी एवं दक्षिण-पूर्वी में बाँटती है। इनमें से किस भाग में वनस्पति कम पाई जाती है?
(a) उत्तर-पश्चिमी
(b) दक्षिण-पूर्वी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


70. जोधपुर-जयपुर राजमार्ग निम्न में से किस दर्रे से होकर गुजरता है?
(a) हाथी की नाल
(b) सोमेश्वर दर्रा
(c) केवड़ा की नाल
(d) बर दर्रा
Ans: (d)


71. राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थली भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की हैं?
(a) विन्ध्यन युग (b) टरशियरी युग
(c) इयोसिन युग
(d) जुरासिक एवं इयोसिन युग
Ans: (d)


72. राजस्थान में फैले थार मरुस्थल का क्षेत्रफल लगभग है-
(a) 2,42,568 वर्ग किमी.
(b) 201,250 वर्ग किमी.
(c) 2,61,500 वर्ग किमी.
(d) 2,09,100 वर्ग किमी.
Ans: (d)


73. निम्न में से किस दिशा में राजस्थान में वर्षा की मात्रा में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है?
(a) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण से उत्तर
Ans: (b)


74. राजस्थान की कूबड़ पट्टी (haunch back belt) कहाँ है?
(a) भरतपुर-अलवर
(b) कोटा-बूँदी
(c) बाँसवाड़ा-डूँगरपुर
(d) नागौर-अजमेर
Ans: (d)


75. राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य से मिलती है?
(a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात (d) पंजाब
Ans: (a)


76. राजस्थान की सर्दियों की वर्षा मुख्यत: होती है-
(a) उत्तरी-पूर्वी हवाओं से
(b) दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं से
(c) संवहनी धाराओं से
(d) उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से
Ans: (d)


77. राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है-
(a) 1070 किमी.
(b) 1170 किमी.
(c) 1230 किमी.
(d) 1520 किमी.
Ans: (a)


78. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य से मिलती है?
(a) पंजाब (b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश (d) गुजरात
Ans: (a)


79. तालछापर और पड़िहारा रन क्षेत्र स्थित है-
(a) घग्घर क्षेत्र में
(b) शेखावटी क्षेत्र में
(c) गोडवाड़ बेसिन में
(d) नागौर क्षेत्र में
Ans: (b)


80. राजस्थान में बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?
(a) सवाई माधोपुर
(b) भरतपुर
(c) धौलपुर
(d) कोटा
Ans: (c)


81. राजस्थान के कितने जिलों को राष्ट्रीय कृषि आयोग ने मरुस्थली जिले माना है?
(a) 10 (b) 12
(c) 9 (d) 16
Ans: (b)


82. राजस्थान के दक्षिणतम और उत्तरी छोर के मध्य अक्षांशीय विस्तार है-
(a) 8 डिग्री 7 मिनट
(b) 7 डिग्री 9 मिनट
(c) 6 डिग्री 8 मिनट
(d) 9 डिग्री 3 मिनट
Ans: (b)


83. राजस्थान का वह जिला जहाँ 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी (लम्बवत्) पड़ती हैं-
(a) जैसलमेर (b) उदयपुर
(c) भरतपुर
(d) बाँसवाड़ा
Ans: (d)


84. पूर्वी मैदानी भाग का सामान्य ढाल है-
(a) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की ओर
(b) पूर्व से पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व की ओर
Ans: (d)


85. राज्य का सर्वाधिक वार्षिक वर्षा वाला भौतिक विभाग है-
(a) दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग
(b) पूर्वी मैदानी
(c) मध्यवर्ती अरावली क्षेत्र
(d) उत्तरी-पूर्वी भाग
Ans: (a)


86. शीतकाल में भूमध्यसागर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभों से होने वाली वर्षा को राजस्थान में किस नाम से पुकारते हैं?
(a) आम्र वर्षा (b) काल वर्षा
(c) पावस (d) मावठ
Ans: (d)


87. मेसा पठार स्थित है-
(a) उदयपुर (b) सिरोही
(c) चित्तौड़गढ़ (d) बाँसवाड़ा
Ans: (c)


88. कर्नल जेम्स टॉड ने ‘हिन्दु ओलम्पस’ किसे कहा है?
(a) टॉडगढ़
(b) माउण्ट आबू
(c) कुंभलगढ़ का पठारी भाग
(d) ऊपरमाल का पठारी भाग
Ans: (b)


89. मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियाँ किन-किन जिलों में विस्तृत हैं?
(a) जालौर, सिरोही
(b) कोटा, झालावाड़
(c) कोटा, बूँदी (d) पाली, जालौर
Ans: (b)


90. आडावाल पर्वत राज्य के कौन-से जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर (b) भीलवाड़ा
(c) सिरोही (d) बूँदी
Ans: (d)


91. लाठी सीरीज (लाठी शृंखला) क्या है?
(a) भू-गर्भीय जलपट्टी
(b) खनिज पट्टी
(c) गाय की एक प्रजाति
(d) वन्य जीव शृंखला
Ans: (a)


92. चम्बल एवं उसकी सहायक नदियों के जल से सिंचित राज्य का भू-भाग है-
(a) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश
(b) दक्षिण-पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र
(c) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
(d) उत्तरी-पूर्वी मैदानी भाग
Ans: (c)


93. लाठी सीरीज क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) बाड़मेर (b) जोधपुर
(c) बीकानेर (d) जैसलमेर
Ans: (d)


94. राज्य का वह जिला जिसकी सीमा पंजाब एवं पाकिस्तान से मिलती है-
(a) हनुमानगढ़ (b) बीकानेर
(c) गंगानगर (d) चुरू
Ans: (c)


95. राजस्थान का कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) का हिस्सा है?
(a) जयपुर (b) भरतपुर
(c) धौलपुर (d) अलवर
Ans: (d)


96. छप्पन का मैदान राजस्थान के किस नदी बेसिन में स्थित है?
(a) माही (b) चम्बल
(c) बनास (d) लूनी
Ans: (a)


97. राज्य में अरावली पर्वतमाला का सर्वाधिक महत्त्व इसलिए है, क्योंकि-
(a) यहाँ दुर्लभ वन्य जीव एवं वनस्पतियाँ पाई जाती हैं
(b) यह पश्चिमी मरुस्थल के प्रसार को दक्षिण-पूर्वी जिलों में होने से रोकती है
(c) इसमें अत्यधिक मात्रा में खनिज पाये जाते हैं
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


98. राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में विभाजित किया गया है?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5
Ans: (c)


99. निम्न में से ‘देशहरो’ के नाम से जाने जाना वाला क्षेत्र है-
(a) कुंभलगढ़ एवं उदयपुर के बीच का क्षेत्र
(b) अचलगढ़ एवं गोगून्दा के बीच का क्षेत्र
(c) रागा एवं जरगा पर्वत चोटियों के मध्यवर्ती क्षेत्र
(d) प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ के बीच का पहाड़ी क्षेत्र
Ans: (c)


100. लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी-पूर्वी सीमा तक आन्तरिक जल-प्रवाह का क्षेत्र है, यह कहलाता है-
(a) मेरवाड़ा प्रदेश
(b) गिरवा क्षेत्र
(c) शेखावटी क्षेत्र
(d) बांगड़ प्रदेश
Ans: (c)


101. बाँसवाड़ा एवं डूँगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?
(a) कांठल (b) भाकर
(c) गिरवा (d) मेवल
Ans: (d)


102. राज्य का सर्वाधिक उपजाऊ भौतिक विभाग है-
(a) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(b) दक्षिणी-पूर्वी पठारी क्षेत्र
(c) पूर्वी मैदानी भाग
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (c)


103. अक्षांशीय स्थिति के अनुसार राजस्थान के कौन-से जिले उष्ण कटिबंध क्षेत्रों में स्थित हैं?
(a) बाँसवाड़ा
(b) उदयपुर, डूँगरपुर
(c) कोटा, चित्तौड़गढ़
(d) कोटा, सवाईमाधोपुर
Ans: (a)


104. राजस्थान की सीमाओं का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक है-
(a) कटरा गाँव (गंगानगर) से बोरकुण्ड गाँव (बाँसवाड़ा)
(b) कोणा गाँव (गंगानगर) से सिलाना गाँव (बाँसवाड़ा)
(c) कोणा गाँव (गंगानगर) से बोरकुण्डा गाँव (बाँसवाड़ा)
(d) कटरा गाँव (गंगानगर) से सिलाना गाँव (बाँसवाड़ा)
Ans: (c)


105. राजस्थान अरब सागर से लगभग कितने कि.मी. की दूरी पर स्थित है-
(a) 300 किमी. (b) 400 किमी.
(c) 500 किमी.
(d) 525.50 किमी.
Ans: (a)


106. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में कहा जाता है?
(a) भाकर (b) भोरठ
(c) गिरवा (d) सांगलिया
Ans: (a)


107. गंगानगर की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान का कौन-सा जिला है?
(a) बलूचिस्तान (b) खैरपुर
(c) बहावलपुर (d) मीरपुरखास
Ans: (c)


108. राज्य के पश्चिमी और पूर्वी छोर के मध्य देशान्तर विस्तार है-
(a) 7°9 © (b) 6°42 ©
(c) 8°47 (d) 5°42 ©
Ans: (c)


109. सुमेलित कीजिए- सूची-1 सूची-2
(अ) पश्चिमी मरुस्थल 1. मेरु
(ब) अरावली पर्वतीय 2. माल प्रदेश
(स) दक्षिणी-पूर्वी 3. मरु पठारी प्रदेश
(a) अ-1, ब-2, स-3
(b) अ-3, ब-1, स-2
(c) अ-3, ब-2, स-1
Ans: (b)


110. भारत के थार मरुस्थल का कितने प्रतिशत भाग राजस्थान में विद्यमान है?
(a) 35% (b) 50%
(c) 75% (d) 62%
Ans: (d)


111. पूर्वी सिरोही क्षेत्र में तीव्र ढाल वाली ऊबड़-खाबड़ कंटक (पहाड़ियाँ) स्थानीय भाषा में कहलाती हैं-
(a) गिरवा (b) भाकर
(c) मगरा (d) नाल
Ans: (b)


112. मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाला पहाड़ी क्षेत्र है-
(a) मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियाँ
(b) भाकर
(c) बीजासण का पहाड़
(d) मेरवाड़ा की पहाड़ियाँ
Ans: (d)


113. जलोढ़ एवं दोमट मिट्टी मुख्यत: राज्य के किस भौगोलिक प्रदेश में मिलती है?
(a) दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग
(b) मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश
(c) पूर्वी मैदानी भाग
(d) उपर्युक्त सभी में
Ans: (c)


114. अरावली पर्वत शृंखला की कुल लम्बाई का कितना प्रतिशत भाग राजस्थान में है?
(a) 92% (b) 80%
(c) 75% (d) 65%
Ans: (b)


115. निम्न में से भोरठ के पठार में स्थित पर्वत चोटी है-
(a) सेर (b) सुण्डा
(c) अचलगढ़ (d) जरगा
Ans: (d)


116. अरावली पर्वतमाला दक्षिण में कहाँ से प्रारंभ होती है?
(a) दाहोद (गुजरात)
(b) खेड़ब्रह्म (पालनपुर)
(c) माउण्ट आबू (सिरोही)
(d) मेहसाणा (गुजरात)
Ans: (b)


117. उदयपुर के आसपास की तश्तरीनुमा आकृति की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में कहते हैं-
(a) भाकर (b) ऊपरमाल
(c) गिरवा (d) भोराठ
Ans: (c)


118. मालाणी पर्वत राज्य के किन जिलों में विस्तृत है-
(a) सिरोही-जालौर
(b) जालौर-बाड़मेर
(c) पाली-बाड़मेर
(d) पाली-जालौर
Ans: (b
)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *