1488. पेशवा राज्य का संस्थापक –
(a) बालाजी विश्वनाथ (b) बाजीराव
(c) बालाजी बाजी राव (d) माधव राव
Answer: (a)
1489. महाराजा जयसिंह II ने वेधशालायें कहाँ बनवायीं थी?
1. दिल्ली 2 जयपुर
3. उज्जैन 4 वाराणसी नीचे के कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer: (d)
1490. सिख गुरुओं से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. बन्दा बहादुर को गुरु तेग बहादुर ने सिखों का सैन्य-प्रमुख नियुक्त किया
2. गुरु अर्जुन देव सिखों के गुरु‚ गुरु रामदास के पश्चात् बने
3. गुरु अर्जुन देव ने सिखों को उनकी अपनी लिपि-गुरुमुखी दी उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) 1 और 2
Answer:—(d)
1491. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
मध्यकालीन भारतीय राज्य वर्तमान क्षेत्र
1. चम्पक: मध्य भारत
2. दुर्गर: जम्मू
3. कुलूत: मालाबार उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) 1 और 2 (b) केवल 2
(c) 1 और 3 (d) केवल 3
Answer: (b)
1492. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – अहदी में घुड़सवार सिपाही थे –
1. जिन्होंने अपनी सेवाएँ एकाकी प्रदान की।
2. जिन्होंने किसी सरदार के साथ अपने को संलग्न नहीं किया।
3. सम्राट ही जिनका आसन्न कर्नल था।
4. जिन्होंने अपने को मिर्जाओं के साथ संलग्न किया। इन कथनों में से –
(a) 1, 3 और 4 सही हैं (b) 1, 2 और 3 सही हैं
(c) 2 और 3 सही हैं (d) 1 और 4 सही हैं
Answer: (b)
1493. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं सही उत्तर-नीचे दिए गए कूट की सहायता से ज्ञात कीजिए –
1. अहिल्याबाई 2 दुर्गावती 3 पद्मिनी 4 ताराबाई कूट:
(a) 1, 2, 3 एवं 4 (b) 3, 2, 4 एवं 1
(c) 3, 4, 1 एवं 2 (d) 2, 1, 3 एवं 4
Answer: (b)
1494. मुगल साम्राज्य में कारखानों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वे उचित मूल्य पर राजकीय आवश्यकताओं की पूर्ति करते थे
2. वे विभिन्न उद्योगों को प्रोत्साहन देते थे।
3. वे कारीगरों को बेहतर नमूने प्रदान करते थे
4. वे सामान्य जन की आवश्यकताओं की पूर्ति करते थे
5. वे बिना किसी राजकीय सहायता के संचालित होते थे। निम्नांकित उत्तर-संकेत की सहायता से सही कथनों को इंगित कीजिएकूट:
(a) 1, 2 और 3 सही हैं (b) 3 और 5 सही हैं
(c) 4 और 5 सही हैं (d) 2, 4 और 5 सही हैं
Answer: (a)
1495. मुगल मंसबदारी व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
1. ‘जात’ एवं ‘सवार’ पद प्रदान किए जाते थे।
2. मंसबदार आनुवांशिक अधिकारी होते थे।
3. मंसबदारों के तीन वर्ग थे।
4. दीवान कार्यालय द्वारा इनको वेतन दिया जाता था। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिए:
कूट:
(a) 1, 2, 3 एवं 4 (b) 1, 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3 (d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer: (c)
1496. मुगल मंसबदारी व्यवस्था के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए कूट से सही उत्तर-चुनिए –
(1) ‘जात’ एवं ‘सवार’ पद प्रदान किए जाते थे।
(2) मंसबदार आनुवांशिक अधिकारी होते थे।
(3) मंसबदारों के तीन वर्ग थे।
(4) दीवान कार्यालय द्वारा इनको वेतन दिया जाता था। कूट:
(a) चारों कथन सही हैं।
(b) चारों कथन गलत हैं।
(c) केवल (1), (2) एवं -3 सही हैं।
(d) केवल -1 एवं -3 सही हैं।
Answer: (d)
1497. निम्नलिखित को काल क्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं सही उत्तर नीचे दिये गये कूट से चुनें-
1. अहिल्या बाई 2 दुर्गावती
3. पद्मिनी 4 ताराबाई
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 2, 4, 1 (d) 4, 3, 2, 1
Answer: (c)
1498. मुगलकाल के निम्नलिखित युद्धों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए─
(1) घाघरा का युद्ध -2 खानवा का युद्ध
(3) चौसा का युद्ध -4 सामूगढ़ का युद्ध उत्तर-निम्न कूटों में से चुनिये─
(a) 2, 1, 3 एवं 4 (b) 1, 3, 2 एवं 4
(c) 3, 2, 1 एवं 4 (d) 2, 3, 1 एवं 4
Answer: (a)
1499. निम्नलिखित में से किन स्थानों पर धार्मिक भवनों के निर्माण में अहिल्याबाई ने बहुत धन खर्च किया?
1. रामेश्वर 2 जगन्नाथपुरी
3. द्वारका 4 केदारनाथ नीचे के कूट से सही उत्तर-निर्दिष्ट कीजिए –
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer: (d)
1500. भारत में मुगल शासन की स्थापना ने
1. नगरीकरण को मजबूत किया।
2. तटवर्ती उत्तर-भारत में अन्तर-नगरीय सम्पर्क को मजबूत किया।
3. भारत के समुद्री व्यापार को बढ़ाया।
4. लम्बी दूरी के व्यापार के जोखिम को कम किया। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए
(a) 1, 2 और 3 (b) केवल 1 और 2
(c) 3 और 4 (d) केवल 1
Answer: (a)
1501. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए– सूची-I सूची-II
A. इक्ता (Iqta) 1. मराठे
B. जागीर (Jagir) 2. दिल्ली के सुल्तान
C. अमरम (Amaram) 3. मुगल
D. मोकासा (Mokasa) 4. विजय नगर कूट:
(a) A-3, B-2, C-1, D-4 (b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-2, B-3, C-1, D-4 (d) A-3, B-2, C-4, D-1
Answer: (b)
1502. निम्नांकित युद्धों का सही कालानुक्रम दिए गए कूट से चुनिए–
A. पानीपत का तृतीय युद्ध 1. 1601 ई
B. हल्दीघाटी का युद्ध 2. 1761 ई
C. तराइन का द्वितीय युद्ध 3. 1576 ई
D. असीरगढ़ का युद्ध 4. 1192 ई
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 2 3 4 1 (d) 3 4 2 1
Answer: (c)
1503. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – सूची-I सूची-II
A. 1556 ई. 1. हल्दीघाटी का युद्ध
B. 1600 ई. 2. नादिरशाह का दिल्ली पर कब्जा
C. 1680 ई. 3. शिवाजी का देहान्त
D. 1739 ई. 4. ईस्ट इंडिया कम्पनी को अधिकार पत्र प्रदान किया जाना
5. अकबर का राज्यारोहण कूट:
A B C D
(a) 3 4 2 1 (b) 5 4 3 2 (c) 5 2 1 4 (d) 1 5 3 2
Answer: (b)
1504. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. हल्दीघाटी का युद्ध 1 बाबर
B. बिलग्राम का युद्ध 2 अकबर
C. खुसरो का विद्रोह 3 हुमायूँ
D. खानवा का युद्ध 4 जहाँगीर कूट:
A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 1 3 2 4 (c) 3 2 4 1 (d) 2 4 1 3
Answer: (a)
1505. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिएA
1192 1. पानीपत का तृतीय युद्ध
B. 1707 2. ताराईन का दूसरा युद्ध
C. 1761 3. अकबर की मृत्यु
D. 1605 4. औरंगजेब की मृत्यु नीचे दिये गये कूच से सही उत्तर चुनिए− कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 2 4 1 3 (d) 2 4 3 1
Answer: (c)
1506. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिएसूची I सूची II
(a) फ्रांसिस्को पेलसार्ट 1 स्टोरिया द मोगोर
(b) एडवर्ड टैरी 2 अर्ली टे्रवल्स इन इण्डिया
(c) निकोलाओ मनूची 3 ए वायस इस्ट इण्डिया
(d) विलियम फॉस्टर 4 रिमान्स्ट्रेटो कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 1 4 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (*)
1507. सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिए− सूची-I सूची-II
(काल) (घटना)
A. 1527 ई. 1. औरंगजेब का ‘बनारस फरमान’
B. 1556 ई. 2. महजर की घोषणा
C. 1579 ई. 3. खानवा का युद्ध
D. 1658 ई. 4. अकबर का राज्यारोहण कूट A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 2 1 4 3 (d) 3 4 2 1
Answer: (d)
1508. निम्नलिखित घटनाओं और ई. को सुमेलित कीजिए –
A. नादिरशाह द्वारा दिल्ली पर कब्जा 1 सन् 1556 में
B. बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच पहली लड़ाई 2 सन् 1526 में
C. हेमू और अकबर के बीच युद्ध 3 सन् 1761 में
D. अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच युद्ध 4 सन् 1739 में कूट:
A B C D
(a) 1 4 3 2 (b) 3 1 4 2 (c) 4 2 1 3 (d) 2 3 1 4
Answer: (c)
1509. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर-चुनिएसूची-
I सूची-II
(a) हॉकिन्स 1. 1615-
(b) टामस रो 2. 1608-
(c) मनुची 3. 1585-
(d) राल्फ फिश 4. 1653-1708 कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3 (c) 1 2 4 3 (d) 2 1 3 4
Answer: (b)
1510. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित है?
(a) काकतीय देवगिरि
(b) होयसल द्वारसमुद्र
(c) यादव वारंगल
(d) पाण्ड्य मदुरा
Answer: (d)
1511. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) जहाँगीर – विलियम हॉकिन्स
(b) अकबर – सर टॉमस रो
(c) शाहजहाँ – ट्रैवर्नियर
(d) औरंगजेब – मनूची
Answer: (b)
1512. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) गुरु अमर दास – मीरी और पीरी
(b) गुरु अर्जुन देव – आदि ग्रन्थ
(c) गुरु राम दास – दल खालसा
(d) गुरु गोविन्द सिंह – मनजी
Answer: (b)
1513. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) पुन: जजिया लगाना – फर्रूखसियर
(b) मुसलीपट्टम पर अधिकार – फोर्ड
(c) सती प्रथा निषेध अधिनियम – लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(d) दासता का अन्त – मैल्कम
Answer: (d)
1514. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) बाबर ─ खानवा का युद्ध
(b) हुमायूँ ─ चौसा का युद्ध
(c) अकबर ─ हल्दीघाटी का युद्ध
(d) जहांगीर ─ बल्ख का युद्ध
Answer: (d)
1515. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(a) बरबक – लेखा
(b) मुशरिफ – गुप्तचर
(c) मुतसर्रिफ – शाही कारखाना
(d) बरीद – दरबारी शिष्टाचार
Answer: (c)
1516. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) बाज बहादुर ─ मालवा
(b) सुल्तान मुजफ्फर शाह ─ गुजरात
(c) यूसुफ आदिल शाह ─ अहमदनगर
(d) कुतुब शाह ─ गोलकुण्डा
Answer: (c)
1517. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी गलत है?
(a) अकबर ─ राल्फ फिच
(b) दाराशिकोह ─ मनूची
(c) जहाँगीर ─ सर टामस रो
(d) शाहजहाँ ─ जूर्डान
Answer: (d)
1518. निम्न में से कौन-सा युग्म ठीक सुमेलित है?
अधिकारी कर्तव्य
(a) अमीर-ए-हाजिब दरबारी शिष्टाचार
(b) बरीद-ए-मुमालिक दास विभाग का अध्यक्ष
(c) सरजनदार जासूसी का प्रभारी
(d) दीवान-ए-बन्दगान सुल्तान के अंगरक्षकों का प्रमुख
Answer: (a)
1519.
कथन (A): 1750 ई. तक मराठा साम्राज्य पेशवा की अध्यक्षता में एक परिसंघ बन गया था।
कारण (R): साहू के उत्तराधिकारी पेशवा की इच्छा पर निर्भर थे। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (a)
1520. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं एक कथन A और दूसरा कारण R है।
कथन (A): मुगल बादशाहों ने खलीफा के स्तर को इस्लामी विश्व के सर्वोच्चाधिकारी के रूप में नहीं स्वीकारा।
कारण (R): खलीफा मिदा के शासक का बन्दी था एवं उससे अभिप्राय था कि मिदा के शासन की तुलना में मुगल बादशाह स्तर निम्न है। उपरोक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं और A की सही व्याख्या R है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (b)
1521. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए–
कथन (A): मुगल शासकों ने खलीफा की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की थी।
कारण (R): खलीफा मिदा के शासक के बन्दी थे। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है।
(b) A और R दोनों सही हैं‚ किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है।
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है।
Answer: (b)
1522. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं एक को कथन A और दूसरे को कारण R कहा गया है।
कथन (A): मुगलकालीन भारत के सभी उद्योगों में वस्त्र उद्योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण था।
कारण (R): सूती वस्त्रों का निर्यात भारत में विदेशी मुद्रा प्राप्ति का प्रमुख स्त्रोत था। उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भों में निम्नलिखित में कौन एक सही है?
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)
1523. नीचे दो वक्तव्य दिये हैं एक को कथन A और दूसरे को कारण R कहा गया है।
कथन (A): मुगलकाल में त्रिधात्विक मुद्राएँ प्रचलन में थीं।
कारण (R): स्वर्ण मुहर‚ चाँदी के रुपये और ताँबे के दाम का आपसी विनिमय राज्य द्वारा निर्धारित होता था। उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सही है?
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)
1524. निम्नलिखित वक्तव्यों पर ध्यान दीजिएवक्तव्य-
A: मुगलों का सैन्य संगठन प्रारम्भिक अट्ठारहवीं शताब्दी में ध्वस्त हो गया। तर्क- R: जागीरदारी व्यवस्था में संकट की स्थिति थी। अधोलिखित संकेतों में से सही उत्तर चुनिएकूट:
(a) A और R दोनों सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता।
(c) A सत्य है पर R असत्य है
(d) A असत्य है पर R सत्य है
Answer: (a)
1525. निम्न में दिये गये कथन (a) एवं (b) के व्याख्यान को पढ़ें और निम्न के कूट में से सही उत्तर-का चयन करें –
(a) सभी मनसबदार सेना के पदाधिकारी नहीं होते थे।
(b) मुगल शासन के अधीन उच्च पदाधिकारी भी मनसबदार होते थे‚ और उनका वर्गीकरण होता था। कूट:
(a) (a) एवं (b) दोनों ही गलत हैं।
(b) (a) एवं (b) दोनों ही सही है।
(c) (a) सही है‚ जबकि (b) गलत है।
(d) (a) गलत है‚ जबकि (b) सही है।
Answer: (b)
1526. कथन: मुगलकाल में मनसबदारी प्रथा विद्यमान थी। कारण: मनसबदारों का चयन योग्यता के आधार पर होता था।
(a) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
(b) कथन और कारण दोनों सही है‚ परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता
(c) कथन सही है‚ परन्तु कारण गलत है
(d) कथन गलत है‚ परन्तु कारण सही है
Answer: (c)
1527. सिखों के अन्तिम गुरु कौन थे?
(a) गुरु अर्जुन देव (b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु तेगबहादुर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)
1528. ‘खालसा पंथ’ की स्थापना की थी-
(a) गुरु अर्जुन ने (b) गुरु गोविन्द सिंह ने
(c) गुरु नानक ने (d) गुरु तेग बहादुर ने
Answer: (b)
1529. ‘गज सिकंदरी’ तथा ‘गज इलाही’ में अन्तर था −
(a) 39: 41 (b) 40: 43
(c) 42: 45 (d) 43: 47
Answer: (a)
1530. मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था?
(a) अहर (b) विश्वास (c) सूबा (d) सरकार
Answer: (d)
1531. आदि ग्रंथ को संग्रहित किया था-
(a) गुरु अमर दास ने (b) गुरु अर्जुन ने
(c) गुरु रामदास ने (d) गुरु तेग बहादुर ने
Answer: (b)
1532. ‘‘आदि ग्रन्थ अथवा गुरु ग्रन्थ साहेब’’ का संकलन निम्नांकित में से किसने किया था?
(a) गुरु नानक देव (b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु गोविन्द सिंह (d) गुरु अर्जुन देव
Answer: (d)
1533. ‘जौनपुर राज्य’ का अन्तिम शासक कौन था?
(a) मुहम्मद शाह (b) हुसैन शाह
(c) मुबारक शाह (d) इब्राहिम शाह
Answer:−(b)
1534. मुस्लिम काल में दिल्ली के तख्त पर बैठने वाला एवं विक्रमादित्य की उपाधि धारण करने वाला एक मात्र हिन्दू राजा कौन था?
(a) हेमू (b) संग्राम सिंह
(c) छात्रा साल (d) पेशवा बाजीराव
Answer: (a)
1535. हेमचन्द्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं?
(a) पूरनमल (b) मालदेव
(c) राणा सांगा (d) हेमू
Answer: (d)
1536. सवाई जयसिंह द्वारा स्थापित वैधशालाओं में एक थी-
(a) आगरा में (b) इन्दौर में (c) उज्जैन में (d) जोधपुर में
Answer: (c)
1537. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला‚ जिसे जंतर-मंतर कहते हैं‚ बनवायी थी –
(a) अकबर ने (b) शाहजहाँ ने
(c) सूरजमल ने (d) जयसिंह द्वितीय ने
Answer: (d)
1538. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी प्रथा खास तौर पर इसीलिए चालू की गई थी‚ ताकि –
(a) सेना में भर्ती की जा सके
(b) राजस्व संग्रह में सुविधा हो
(c) धार्मिक सामंजस्य सुनिश्चित हो
(d) साफ-सुथरा प्रशासन लागू हो सके
Answer: (d)
1539. निम्नलिखित बातों में से कौन एक मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सत्य नहीं है?
(a) इसमें 33 वर्ग थे
(b) उन्हें ‘मशरुत’ अथवा सशर्त पद प्राप्त होते थे
(c) उनका ‘सवार’ पद ‘जात’ पद से अधिक हो सकता था
(d) समस्त कार्यकारी एवं सैन्य अधिकारियों को मनसब प्रदान किये जाते थे
Answer: (c)
1540. मुगल शासकों द्वारा प्रचलित मनसबदारी प्रथा की उत्पत्ति हुई−
(a) फारस से (b) अरब से
(c) मध्य एशिया से (d) भारत से
Answer: (c)
1541. मनसबदारों की सम्पूर्ण आय के दावे में एक चौथाई की कटौती अमीरों के निम्नलिखित वर्ग से जुड़ी थी-
(a) खानाजाद (b) राजपूत (c) विदेशी (d) दक्कनी
Answer: (b)
1542. निम्नलिखित में से मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में कौन-सा एक सत्य नहीं है?
(a) प्रत्येक मनसबदार की संस्तुति/परिचय मीर बख्शी के माध्यम से होता था।
(b) मनसबदारों को वेतन जागीरों के रूप में देय होता था।
(c) मनसबदारों को सशर्त (पदेन) या मशरूत पद भी प्राप्त होता था।
(d) मनसबदार मुख्यत: वंशानुगत अधिकारी होते थे।
Answer: (d)
1543. मनसबदारी संस्था-
(a) आनुवंशिक थी
(b) नामांकन द्वारा थी
(c) चयन/भरती द्वारा थी
(d) शासकीय नियुक्ति द्वारा थी
Answer: (d)
1544. मनसबदारी में `जात’ से किसकी संख्या का अभिप्राय होता था?
(a) घुड़सबार (b) सैनिक
(c) हाथियों (d) घोड़ों
Answer: (b)
1545. मुगल मनसबदार प्रत्यक्ष रूप से किसने अधीन थे?
(a) सम्राट (b) मीर बख्शी (c) अमीर (d) निकटतम उच्च पदाधिकारी
Answer: (b)
1546. अकबर ने जिस मनसबदारी प्रणाली को लागू किया वह किस देश में प्रचलित प्रणाली से उधार ली गयी थी?
(a) अफगानिस्तान (b) तुर्की
(c) मंगोलिया (d) फारस
Answer: (c)
1547. निम्नलिखित मुगल बादशाहों के युग्मों में से किस युग्म ने अपने प्रमुख सद्रों को अपदस्थ किया?
(a) हुमायूँ और अकबर
(b) अकबर और जहाँगीर
(c) अकबर और शाहजहॉ
(d) अकबर और औरंगजेब
Answer: (d)
1548. मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘माल’ प्रतिनिधित्व करता है
(a) भू-राजस्व का (b) वेतन का
(c) भत्तों का (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)
1549. माल (मुगल कर) था−
(a) जमीन पर लगाया गया एक लगान
(b) वस्तुओं की बिक्री पर लगाया गया एक कर
(c) वस्तुओं की आवा-जाही पर लगाया गया एक कर
(d) फसल पर लगाया गया एक कर
Answer: (a)
1550. भूराजस्व आवंटन के लिए जो भूमि आरक्षित रखी जाती थी‚ उसे कहा जाता था−
(a) महाले जागीर (b) महाले खालसा
(c) महाले पैबाकी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
1551. मुगल बादशाह किससे जागीर प्रदान करते थे?
(a) जागीर महाल से
(b) खालसा महाल से
(c) महाल-ए-पैबाकी से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
1552. पैबाकी से क्या तात्पर्य है?
(a) खालिसा भूमि (b) अलतमगा
(c) अप्रदत्त जागीर भूमि (d) वतन जागीर
Answer: (c)
1553. निम्नलिखित में से कौन सी जागीर स्थानान्तरिक नहीं की जा सकती थी?
(a) खिदमत जागीर (b) वतन जागीर
(c) मिल्यित जागीर (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)
1554. निम्न में से किस जागीर का हस्तांतरण नहीं किया जा सकता था?
(a) तनखाह-जागीर (b) मशरूम-जागीर
(c) वतन-जागीर (d) खालसा
Answer: (c)
1555. निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्मनिरपेक्षता (Secularism) में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा ‘जगद्गुरु’ कहकर पुकारती थी?
(a) हुसैन शाह (b) जैन-उल- आददीन
(c) इब्राहिम आदिल शाह (d) महमूद द्वितीय
Answer: (c)
1556. नीचे दिए हुए मानचित्र की जाँच कीजिए – इसमें 1, 2, 3 और 4 से अंकित स्थान क्रमश: शक्ति केंद्र थे–
(a) सिंधिया‚ होलकर‚ गायकवाड़ और भोंसले के
(b) होल्कर‚ सिंधिया‚ गायकवाड़ और भोंसले के
(c) गायकवाड़‚ भोंसले‚ सिंधिया और होल्कर के
(d) सिंधिया‚ होल्कर‚ भोंसले और गायकवाड़ के
Answer: (a)
1557. बन्दा बहादुर का मूल नाम था –
(a) महेश दास (b) लच्छन देव
(c) द्वारका दास (d) हरनाम दास
Answer: (b)
1558. बेगम समरु ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया
(a) माउन्ट आबू में (b) नैनीताल में
(c) सरधना में (d) कानपुर में
Answer: (c)
1559. मुगलकाल में दरबारी भाषा थी
(a) अरबी (b) तुर्की
(c) फारसी (d) उर्दू
Answer: (c)
1560. निम्नलिखित में से कौन रुहेला सरदार अहमदशाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?
(a) गुलाम कादिर रुहेला (b) नजीब खान
(c) अली मुहम्मद खाँ (d) हफीज रहमत खाँ
Answer: (b)
1561. सरंजामी प्रथा किससे सम्बन्धित थी?
(a) मराठा भू-राजस्व प्रथा (b) तालुकदारी प्रथा
(c) कुतुबशाही प्रशासन (d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer: (a)
1562. विलियम डेरिम्पल की किताब ‘सिटी ऑफ जिन्स’ किस भारतीय शहर से सम्बन्धित है?
(a) दिल्ली (b) कोलकाता
(c) वाराणसी (d) आगरा
Answer: (a)
1563. गाजिउद्दीन हैदर के काल में लिखी गयी पुस्तक ‘होफ्त कुल्जुम’ क्या है?
(a) अरबी-फारसी शब्द कोश
(b) अरबी कविता
(c) प्रशासनिक सुधारों की पुस्तक
(d) प्रशासनिक नियमों का संग्रह
Answer: (c)
1564. शुजाउद्दौला का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ (b) फैजाबाद
(c) दिल्ली (d) कलकत्ता
Answer: (a)
1565. लोहगढ़ किले का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?
(a) गुरु हरगोविंद (b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु गोबिंद सिंह (d) बंदा बहादुर
Answer: (d)
1566. निम्नलिखित अवतरण पर ध्यान दीजिए:
“अपने लगभग तीस वर्ष के व्यापक यात्री जीवन में उसने पूर्वी गोलार्द्ध के विस्तृत भू-भाग की यात्रा की‚ उस विशाल भू-भाग को देखा जिस में आज कोई 44 देश आते हैं और कुल मिलाकर लगभग 73000 मील की दूरी चलकर पार की।” पूर्व-आधुनिक काल का संसार का सबसे बड़ा वह यात्री कौन था जिसका वर्णन ऊपर के अवतरण में है?
(a) मेगस्थनीज (b) फॉहियान
(c) मार्कोपोलो (d) इब्नबतूता
Answer: (d)
1567. दक्षिण भारत के ‘पोलिगार’ कौन थे?
(a) साधारण जमींदार
(b) महाजन
(c) क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक
(d) नवधनाढ्य व्यापारी
Answer: (c)
1568. चित्तौड़ का कीर्तिस्तम्भ किसने बनवाया था?
(a) राणा सांगा (b) राणा कुंभा
(c) राणा प्रताप (d) राणा उदय सिंह
Answer: (b)
1569. होयसलों की प्राचीन राजधानी द्वारसमुद्र का वर्तमान नाम है–
(a) श्रृंगेरी (b) बेलूर
(c) हलेविद (d) सोमनाथपुर
Answer: (c)
1570. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(a) काकतीय: देवगिरि (b) होयसल: द्वारसमुद्र
(c) यादव: वारंगल (d) पाण्ड्य: मदुरा
Answer: (b & d)
1571. तानसेन‚ बैजूबावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केन्द्र स्थापित किए हैं?
(a) 5 (b) 4 (c) 3 (d) 2
Answer: (a)
1572. मुगल भारत में अंग्रेजों के व्यापार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण वस्तु क्या थी?
(a) सूती वस्त्र (b) नील (c) अफीम (d) चाय
Answer: (a)
1573. मुगलों के अधीन दीवान की शक्तियों में निम्नलिखित में से कौन एक सम्मिलित नहीं थी?
(a) राजस्व विभाग की अध्यक्षता
(b) अन्य सभी विभागों से श्रेष्ठता
(c) अन्य विभागों के अध्यक्षों को नियुक्त एवं अपदस्थ करने की संस्तुति करने का अधिकार
(d) सरकारी फरमानों का निर्गम
Answer: (d)
1574. मुगल साम्राज्य में नील उत्पादन का सर्वाधिक प्रसिद्ध क्षेत्र कौन था?
(a) बयाना (b) कोरोमण्डल
(c) गुजरात (d) लाहौर
Answer: (a)
1575. भारत में प्रथम फ्रांसीसी कम्पनी किसने स्थापित की थी?
(a) कोल्बर्ट (b) डुमास
(c) डूप्ले (d) स्वान्र्स
Answer: (a)
1576. कोरोमण्डल बन्दरगाह से डचों द्वारा निर्यात की प्रमुख वस्तु क्या थी?
(a) वस्त्र (b) नील
(c) मसाले (d) शोरा
Answer: (a)
1577. मध्यकालीन भारत के आर्थिक इतिहास के संदर्भ में शब्द ‘अरघट्टा (Araghatta)’ किसे निरूपित करता है?
(a) बंधुआ मजदूर
(b) सैन्य अधिकारियों को दिए गए भूमि अनुदान
(c) भूमि की सिंचाई के लिए प्रयुक्त जलचक्र (वाटर-व्हील)
(d) कृषि भूमि में बदली गई भूमि
Answer: (c)
1578. मुगलकाल में निम्नलिखित बन्दरगाहों में से किसे काबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था?
(a) कालिकट (b) भरुच (c) कैबे (d) सूरत
Answer: (d)
1579. पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था─
(a) गुरु नानक ने (b) गुरु गोविन्द सिंह ने
(c) गुरु तेग बहादुर ने (d) गुरु रामदास ने
Answer: (d)
1580. निम्नलिखित में से किसने अमृतसर की नींव डाली?
(a) गुरु अमर दास (b) गुरु राम दास
(c) गुरु अर्जुन देव (d) गुरु हर गोविन्द
Answer: (b)
1581. ‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे?
(a) सूफी सन्त (b) खान (c) मलिक (d) उलेमा
Answer: (d)
1582. मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था –
(a) रुपया (b) दाम (c) टंका (d) शम्सी
Answer: (b)
1583. 21 जनवरी को जन्म दिवस मनाया जाता है –
(a) गुरु गोविन्द सिंह का (b) सुभाषचंद्र बोस का
(c) देवेन्द्र नाथ टैगोर का (d) चन्द्रशेखर आजाद का
Answer: (*)
1584. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया–
(a) पारसियों से (b) यहूदियों से
(c) मंगोलों से (d) तुर्कों से
Answer: (a)
1585. जवाबित थे–
(a) कृषि’ सम्बन्धित कानून
(b) राज्य कानून
(c) हिन्दुओं से सम्बन्धित मामले
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)
1586. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्त्रोत क्या था –
(a) लूट (b) राजगत सम्पत्ति
(c) भू-राजस्व (d) कर
Answer: (c)
1587. मुगलकाल में ‘मौल्लिम’ था–
(a) एक कर (b) एक प्रशासनिक इकाई
(c) एक शासक (d) एक जहाज
Answer: (d)
1588. निम्नलिखित में से कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था?
(a) कमरुद्दीन खाँ (b) मोहम्मद अमीन खाँ
(c) असद खाँ (d) चिन किलिच खाँ
Answer: (d)
1589. पुर्तगालियों ने भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
(a) अञ्जीदेव में (b) कन्नानोर में
(c) कोचीन में (d) गोवा में
Answer: (c)
1590. निम्नलिखित में से कौन एक ‘वजेह’ की सही परिभाषा है?
(a) प्रान्तीय गवर्नरों की घुड़सवार टुकड़ी
(b) भू-राजस्व अनुदानों द्वारा देय वेतन
(c) करद सरदारों की सैन्य टुकड़ियाँ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)
1591. निम्नलिखित अधिकारियों में से कौन एक मुगलों के अधीन बन्दरगाह का अधीक्षक था?
(a) मुत्सद्दी (b) मीर-ए-बहर
(c) तहवीलदार (d) मुशऱिफ
Answer: (a)
1592. विदेशी यात्रियों में से कौन वर्णन करता है कि ताँबे के बड़े बर्तनों में ‘गंगा-जल’ मुगल बादशाहों के पीने के लिए ले जाया जाता था?
(a) थॉमस कोरयट (b) एडवर्ड टैरी
(c) रैल्फ फिच (d) सर टॉमस रो
Answer: (b)
1593. मुगलकाल में ‘नरनाल’ या हल्की तोप क्या थी?
(a) हाथी की पीठ पर रखी तोप
(b) ऊँट की पीठ पर रखी तोप
(c) मानव द्वारा उठाई जाने वाली तोप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
1594. सोलहवीं शताब्दी की मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘एल्ची’ अथवा ‘साफिर’ शब्दों का क्या अभिप्राय था?
(a) राजदूत (b) विद्रोही
(c) गुप्तचर (d) प्रांतपति
Answer: (a)
1595. ‘जाट समुदाय का प्लेटो’ किसे कहा गया है?
(a) सूरजमल (b) राजाराम
(c) गोकुल (d) चूड़ामन
Answer: (a)
1596. अन्य ग्रामों से भूमि जोतने हेतु आने वाले कृषक कहलाते थे─
(a) खुदकाश्त (b) पाई या पाही
(c) गिरस्त (d) घरूहला
Answer: (b)
1597. निम्नलिखित में से ईस्ट इण्डिया कम्पनी का आरम्भिक नारा क्या था?
(a) व्यापार और भू-भाग (b) केवल भू-भाग
(c) भू-भाग नहीं‚ व्यापार (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
1598. मुगल कालीन भारत में अधोलिखित वस्तुओं में से किसका निर्यात सर्वाधिक किया जाता था?
(a) अफीम और नील (b) सूती और रेशमी वस्त्र
(c) सोना-चाँदी एवं घोड़े (d) चीनी एवं शोरा
Answer: (b)
1599. निम्नलिखित में से किसने इंग्लैण्ड के चाल्र्स द्वितीय को ब्रगेंजा की कैथरीन से विवाह में बम्बई दहेज में दिया था?
(a) डच ने (b) पुर्तगाली ने
(c) स्पेनी ने (d) फ्रांसीसी ने
Answer: (b)
1600. भारत में किस प्रदेश में डच लोगों ने अपने आरम्भिक मालखाने स्थापित किये?
(a) गुजरात एवं सिन्ध (b) बम्बई एवं सिन्ध
(c) मद्रास एवं अवध (d) गुजरात एवं बिहार
Answer: (d)
1601. ‘‘ऐसे समय जब कोई व्यक्ति भूमि प्राप्त करता है तो उसमें से अधिकाधिक निचोड़ता है और गरीब मजदूर उसे छोड़कर अन्यत्र पलायन कर जाते हैं’’। उपरोक्त कथन किसका है?
(a) बर्नियर (b) हाकिन्स
(c) सेन्ट जेवियर (d) मनरीक
Answer: (a)
1602. मुगल साम्राज्य में काजी-उल-कुजात सम्बन्धित था-
(a) सार्वजनिक निर्माण से (b) वित्त से
(c) न्याय से (d) पुलिस से
Answer: (c)
1603. सिक्खों को एक सैन्य लड़ाकू जाति के रूप में परिणत करना प्रारम्भ किया था-
(a) गुरु गोविन्द ने (b) गुरु गोविन्द सिंह ने
(c) गुरू तेगबहादुर ने (d) गुरु अर्जुनदेव ने
Answer: (a)
1604. ‘खिदमती’ क्या है?
(a) युद्ध में प्राप्त लूट का पाँचवाँ भाग
(b) वस्तुओं के खरीद और बिक्री पर देय कर
(c) पराजित भारतीय सरदारों द्वारा देय कर
(d) हिन्दुओं से लिया जाने वाला एक गृह कर।
Answer: (c)
1605. मुगल बादशाहों ने न्याय प्रदान करने के लिए एक अलग दिन निर्धारित कर रखा था। इस संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) अकबर – वृहस्पतिवार (b) जहाँगीर – मंगलवार
(c) शाहजहाँ – बुधवार (d) औरंगजेब – शुक्रवार
Answer: (d)
1606. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) अकबर – जेरोम जैवियर (b) जहाँगीर – सर टॉमस रो
(c) शाहजहाँ – पीटर मुंडी (d) औरंगजेब – एडवर्ड टेरी
Answer: (d)
1607. मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुत: थे
(a) फारसी (ईरानी) (b) अफगान
(c) चग्ताई तुर्क (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
1608. किसकी समाधि के कारण नन्देड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है?
(a) गुरु अमरदास की (b) गुरु अंगद की
(c) गुरु अर्जुन देव की (d) गुरु गोविन्द सिंह की
Answer: (d)
1609. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी?
(a) अमृतसर (b) लाहौर
(c) रावल पिण्डी (d) पेशावर
Answer: (b)
1610. भारत में निम्नलिखित नगरों में से किसे ‘गुलाबी नगरी’ कहते हैं?
(a) मैसूर (b) जयपुर (c) चंडीगढ़ (d) श्रीनगर
Answer: (b)
1611. गुरु गोविंद सिंह की हत्या 1708 में इस जगह हुई─
(a) अमृतसर (b) कीरतपुर
(c) नांदेड़ (d) आनंदपुर
Answer: (c)
1612. मुगल काल के किस जौहरी विदेशी यात्री ने तख्त-इ-ताऊस
(मयूर सिंहासन) का विस्तृत ब्यौरा दिया है?
(a) ट्रैवर्नियर (b) जेरोनिमो वेरोनिओ
(c) ‘ओमरा’ दानिशमन्द खान (d) बोर्दां का ऑस्टिन
Answer: (a)
1613. ‘जब्ती’ प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना हिस्सा राज्य की माँग के रूप में निर्धारित था?
(a) आधा (b) एक-तिहाई
(c) एक-चौथाई (d) एक बटा पाँच
Answer: (b)
1614. मुगल साम्राज्य में नील उत्पादन का सबसे प्रसिद्ध क्षेत्र कौन था?
(a) लाहौर (b) मालवा
(c) गुजरात (d) बयाना
Answer: (d)
1615. किस किले का मुगलों ने दीर्घकाल तक शाही कारागार के रूप में उपयोग किया?
(a) ग्वालियर (b) झांसी
(c) कालिंजर (d) मांडू
Answer: (a)
1616. बुन्देलों की राजधानी ओरछा का स्वर्ण-युग किसे माना जा सकता है?
(a) सोलहवीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध
(b) सत्रहवीं शताब्दी का पूर्वार्द्ध
(c) सत्रहवीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध
(d) अठ्ठारहवीं शताब्दी का पूर्वार्द्ध
Answer: (d)
1617. ट्रैवर्नियर‚ बारबोसा‚ मनूची और पेस ये सभी कौन थे?
(a) भारत में यूरोपीय पर्यटक
(b) इंगलिश ईस्ट-इंडिया कंपनी में अधिकारी
(c) भारत में आंग्ल-फ्रांसीसी युद्धों में शामिल थे
(d) एक दूसरे के समकालीन थे
Answer: (a)
1618. मुगलकालीन भारत में –
(a) वस्त्र उद्योग एक प्रमुख उद्योग था
(b) बंगाल में अच्छे ऊनी कपड़े बनते थे
(c) चीनी उद्योग नहीं था
(d) अमेरिकी देशों से कोई व्यापार नहीं था
Answer: (a)
1619. मुगलकाल में दीवान कौन था?
(a) मुख्य न्यायाधीश (b) मुख्य पुलिस अधिकारी
(c) प्रधानमंत्री (d) वित्त मंत्री
Answer: (d)
1620. कबूलियत और पट्टा किससे सम्बन्धित थे?
(a) सैनिक प्रशासन से (b) यातायात व्यवस्था से
(c) वाणिज्य नीति से (d) राजस्व बंदोबस्त से
Answer: (d)
1621. आबवाब क्या थे?
(a) उपकर (b) स्मारक
(c) पुरस्कार (d) घोषणा
Answer: (a)
1622. मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था –
(a) सेना अधिकारी
(b) विदेश विभाग का मुख्य
(c) लोक आचरण अधिकारी
(d) पत्र-व्यवहार विभाग के अधिकारी
Answer: (c)
1623. मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है-
(a) चुंगी कर (Toll tax)
(b) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि
(c) सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेन्शन
(d) बुवाई कर (Cultivation tax)
Answer: (b)
1624. उस क्षेत्र की पहचान करें जहां से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होती थी?
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) बंगाल (d) मद्रास
Answer: (a)
1625. किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया?
(a) बीकानेर के राजा रायसिंह (b) मारवाड़ के राव चन्द्रसेन
(c) आमेर के राजा भारमल (d) मेवाड़ के महाराजा अमरसिंह
Answer: (b)
1626. गुरु गोविन्द सिंह की महानता निहित है‚ इसमें कि –
(a) उन्होंने सिखों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया
(b) वह सिख राज्य के संस्थापक थे
(c) उन्होंने सिखों को शान्तिप्रिय बनाया
(d) उन्होंने औरंगजेब को पराजित किया
Answer: (a)
1627. मनसबदार जिन्हें मुद्रा के रूप में वेतन दिया जाता था‚ उन्हें कहा जाता था-
(a) नकदी (b) जागीरदार (c) अमीर (d) मिर्जा
Answer: (a)
1628. पुर्तगालियों ने भारत को निम्न में किस फसल से पहली बार परिचय कराया?
(a) कॉफी (b) मिर्च
(c) तम्बाकू (d) मूँगफली
Answer: (c)
1629. मुगल प्रशासन में फौजदार निम्नलिखित में से एक का अधिकार था?
(a) नगर (b) ग्राम (c) जिला (d) सूबा
Answer: (c)
1630. मुगलकाल में नस्क क्या था?
(a) भू लगान निर्धारण की एक विधि
(b) भूमि के नाप की एक इकाई
(c) जमींदारी क्षेत्र
(d) कर रहित भूमि अनुदान
Answer: (a)
1631. मुगलों से वैवाहिक सम्बन्ध करने वाला प्रथम राजपूत कुल कौन था?
(a) हाड़ा (b) कछवाहा
(c) राठौर (d) गुहिलोत
Answer: (b)
1632. अता अली खाँ किसका नाम था?
(a) अबुल फजल (b) अबुल फैजी
(c) टोडरमल (d) आदम खाँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (e)
1633. 18 वीं शती का वह कौन हिन्दू शासक था जिसने दो अश्वमेंघ यज्ञों का आयोजन किया था?
(a) पेशवा बाजीराव प्रथम
(b) मारवाड़ के अभय सिंह
(c) मेवाड़ के राजा जगतसिंह
(d) आमेर के सवाई जयसिंह
Answer: (d)
1634. किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था?
(a) बुन्देला (b) चन्देल (c) मुगल (d) सिन्धिया
Answer: (a)
1635. भारत से व्यावसायिक सम्बन्ध स्थापित करने वाला पहला यूरोपियन देश कौन सा था?
(a) पुर्तगाल (b) हालैंड (c) इंग्लैंड (d) फ्रांस
Answer: (a)
1636. गोलकुण्डा को वर्तमान में क्या कहा जाता है –
(a) हैदराबाद (b) कर्नाटक
(c) बीजापुर (d) बंगलौर
Answer: (a)
1637. अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे?
(a) राजा साहू‚ शिवाजी के पौत्र
(b) पेशवा बालाजी विश्वनाथ
(c) पेशवा बालाजी राव
(d) नवाब अली बहादुर‚ पेशवा बालाजी राव प्रथम का पौत्र
(मस्तानी नामक पत्नी से)
Answer: (a)