3530. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
समाचारों में कभी-कभी किसके मामले में उल्लिखित समुदाय
1. कुर्द – बांग्लादेश
2. मधेसी – नेपाल
3. रोहिंग्या – म्यांमार उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) 1 और 2 (b) केवल 2
(c) 2 और 3 (d) केवल 3
Answer: (c)
3531. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कपि नहीं है?
(a) गिबन (b) गोरिला
(c) लंगूर (d) ऑरेंग उटैन‚
Answer: (c)
3532. भारत के ‘चांग्पा’ समुदाय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वे मुख्यत: उत्तराखण्ड राज्य में रहते हैं।
2. वे अच्छे किस्म का ऊन देने वाले पश्मीना बकरों-बकरियों को पालते हैं।
3. उन्हें अनुसूचित जनजातियों की श्रेणी में रखा जाता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)
3533. …….ये पीले वर्ण के तिर्यक नेत्र‚ उठी हुई कपाल अस्थि‚ छुटपुट केश और मध्यम ऊँचाई वाले व्यक्ति होते हैं−
(a) नॉर्डिक आर्यों से (b) ऑस्ट्रियाई जनों से
(c) नीग्रोसम जनों से (d) मंगोलायड जनों से
Answer: (d)
3534. सूची-I (मानवजातीय समुदाय) को सूची-II (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये─ सूची-I सूची-II
(मानवजातीय समुदाय) (देश)
A. अप्तानी 1. चीन
B. दयाक 2. भारत
C. डिंका 3. इण्डोनेशिया
D. उदूधुर 4. सूडान कूट :
A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 3 2 4 1 (c) 2 3 1 4 (d) 3 2 1 4
Answer: (a)
3535. निम्नलिखित में से कौन घुमक्कड़ नहीं है?
(a) पिग्मी (b) कजाक (c) मसाई (d) लैप
Answer: (a)
3536. घरों के जो चार प्रतिरूप दिये हैं‚ इनमें से कौन सा प्रतिरूप पिग्मियों के घर का है?
Answer: (a)
3537. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(जनजाति) (क्षेत्र)
A. खिरगिज 1. जापान
B. बुशमैन 2. अरब
C. एनू 3. मध्य एशिया
D. बद्दू 4. कालाहारी कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 1 2 (d) 1 2 3 4
Answer: (c)
3538. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) ऐमु ─ जापान
(b) बुशमैन ─ दक्षिण अफ्रीका संघ
(c) मसाई ─ केन्या
(d) पापुअन्स ─ न्यूगिनी
Answer: (b)
3539. भारत की निम्नलिखित जनजातियों में से कौन बहुपतित्व की प्रथा मानती हैं?
1. गोंड 2. नागा 3. जौंसारी 4. टोडा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 1 और 4
Answer: (c)
3540. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) फुलानी – पश्चिम अफ्रीका
(b) बंतू – सहारा
(c) मसाई – पूर्व अफ्रीका
(d) नूबा – सूडान
Answer: (b)
3541. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है –
(a) भील (b) गोंड
(c) संथाल (d) थारू
Answer: (b)
3542. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची −I (जनजाति) सूची-II (देश)
A. एस्किमो 1. बोत्सवाना
B. मसाई 2. सऊदी अरब
C. बद्दू 3. कनाडा
D. बुशमैन 4. केन्या कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 4 2 1 (d) 2 4 1 3
Answer: (c)
3543. निम्नलिखित प्राइमेटों में आधुनिक मानव का निकटतम सम्बन्धी कौन है?
(a) औरंगयूटन (b) गोरिल्ला (c) गिबन (d) लंगूर
Answer: (c)
3544. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?
(a) हेमाइट – उगान्डा
(b) सेमाइट – मलेशिया
(c) सकाई – सूडान
(d) बुशमैन – बोत्सवाना
Answer: (d)
3545. सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या पायी जाती है─
(a) ओशीनिया में
(b) अफ्रीका में
(c) यूरोप में
(d) सं. रा. अमेरिका तथा कनाडा में
Answer: (a)
3546. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?
(a) एस्कीमो कनाडा
(b) ओरान जापान
(c) लैप्स भारत
(d) गोण्ड अफ्रीका
Answer: (a)
3547. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(a) एस्किमो ─ अमेजन बेसिन
(b) पिग्मी ─ इरावदी बेसिन
(c) बुन्दु ─ सहारा
(d) बुशमैन ─ कालाहारी
Answer: (d)
3548. ऋतु-प्रवास क्रिया करते हैं─
(a) भोटिया (b) भुक्सा
(c) जौनसारी (d) थारू
Answer: (a)
3549. भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति है −
(a) गोंड (b) जारवा
(c) जुआंग (d) लेप्चा
Answer: (b)
3550. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) बरबर – मोरक्को
(b) इनुइट – कनाडा
(c) सेमांग – इण्डोनेशिया
(d) वेद्दा – श्रीलंका
Answer: (c)
3551. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
नदी देश
(a) निपर – यक्रेन
(b) पो – इटली
(c) राइन – जर्मनी
(d) रोन – स्पेन
Answer: (d)
3552. इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं −
(a) अलास्का में (b) ग्रीनलैण्ड में
(c) कनाडा में (d) स्वीडन में
Answer: (d)
3553. भारत की निम्नलिखित में से कौन सी जनजातियाँ बहुपतित्व की प्रथा मनाती हैं? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. गोंड 2. नागा
3. जौंनसारी 4. टोडा कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4 (d) 1 तथा 4
Answer: (c)
3554. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएसूची-
I (जनजाति) सूची-II (देश)
A. बुशमैन 1. कांगो
B. बद्दू 2. नामीबिया
C. पिग्मी 3. सऊदी अरब
D. मसाई 4. केन्या कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 2 3 1 4 (d) 3 4 1 2
Answer: (c)
3555. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन सी केरल में पायी जाती है?
(a) चेंचू (b) लेपचा (c) डफला (d) डाफर
Answer: (a)
3556. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) मध्य एशिया ─ अल्पाइन
(b) कांगो बेसिन ─ नीग्रीटो
(c) कालाहारी ─ बुशमैन
(d) स्कैंडिनेविया ─ नार्डिक
Answer: (a)
3557. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश ‘लैप्स’ जनजाति के लिए प्रसिद्ध है?
(a) एलास्का (b) स्कैन्डीनेविया
(c) ग्रीनलैण्ड (d) आइसलैण्ड
Answer: (b)
3558. निम्नलिखि में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) किरगीज – मध्य एशिया
(b) मसाई – पश्चिमी अफ्रीका
(c) रेड इण्डियन्स – उत्तरी अमेरिका
(d) एस्कीमो – ग्रीनलैंड
Answer: (b)
3559. विश्व के किस क्षेत्र को आप ‘बुशमैन’ से सम्बद्ध करेंगे?
(a) पूर्वी अफ्रीका (b) सहारा रेगिस्तान
(c) न्यूजीलैण्ड (d) कालाहारी
Answer: (d)
3560. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) माओरी ─ न्यूजीलैण्ड
(b) मसाई ─ जाम्बिया
(c) मायाज ─ ग्वाटेमाला
(d) बुशमैन ─ कालाहारी
Answer: (b)
3561. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पिग्मी पाए जाते हैं?
(a) सहारा (b) कालाहारी
(c) विषुवतरेखीय वन (d) पम्पास
Answer: (c)
3562. सेमांग लोग कहाँ के घने‚ उष्ण कटिबंधीय वनों में रहते हैं ?
(a) आमेजोनिया (b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया (d) कांगों
Answer: (c)
3563. भारतवर्ष का सबसे बड़ी आदिवासी जनसंख्या वाला राज्य कौनसा है?
(a) असम (b) उड़ीसा
(c) मध्य प्रदेश (d) बिहार
Answer: (c)
3564. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?
(a) गोंड (b) इरुला
(c) पनियन (d) राजी
Answer: (a)
3565. एस्किमो (Eskimo) निवासी हैं-
(a) कनाडा के (b) मंगोलिया के
(c) मलाया के (d) श्रीलंका के
Answer:μ(a)
3566. अफ्रीका की मूलभूत जनजाति ‘पिग्मी’ किस नदी घाटी में पाई जाती है?
(a) नाईजर (b) काँगों (c) नील (d) जाम्बेजी
Answer: (b)
3567. पिग्मी़ज निवासी हैं-
(a) अफ्रीका के (b) एशिया के
(c) ऑस्ट्रेलिया के (d) दक्षिणी अमेरिका के
Answer: (a)
3568. ‘पिग्मी’ कहाँ के निवासी हैं?
(a) अफ्रीका (b) एशिया
(c) आस्ट्रेलिया (d) दक्षिणी अमेरिका
Answer:μ(a)
3569. ‘जुलू’ एक जाति है जिसका संबंध निम्न में से किससे है?
(a) न्यूजीलैंड (b) दक्षिण अफ्रीका
(c) जिम्बाब्वे (d) मैक्सिको
Answer: (b)
3570. कौन-सा महाद्वीप ‘मानव जाति का जन्मस्थल’ कहलाता है?
(a) एशिया (b) अफ्रीका
(c) यूरोप (d) दक्षिणी अमरीका
Answer: (b)
3571. खानाबदोश जनजाति के लोग सर्वाधिक किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?
(a) गर्म नमी वाले प्रदेश (b) ठंडे नमी वाले प्रदेश
(c) वर्षा वाले क्षेत्र (d) शुष्क क्षेत्र
Answer: (d)
3572. वह बड़ा द्वीप जहाँ एस्कीमो रहते हैं─
(a) न्यूगिनी (b) हवाई
(c) ग्रीनलैण्ड (d) आइसलैण्ड
Answer: (c)
3573. ‘ऋतु-प्रवास’ शब्द किसके लिये उपयोग होता है?
(a) जानवरों का झुण्ड में स्थानान्तरित होना
(b) मनुष्य की नौकरी की तलाश में स्थानान्तरित होना
(c) मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानान्तरण – घाटी से पर्वत की ओर व पर्वत से घाटी की ओर
(d) खानाबदोशों का स्थानान्तरण
Answer: (c)
3574. अधोलिखित (नीचे लिखे) जोड़ों में से कौन-सा सही जोड़ा नहीं है?
(a) फुलानी – पश्चिमी अफ्रीका
(b) बंटू – सहारा
(c) मसाई – पूर्वी अफ्रीका
(d) नूबा – सूडान
Answer: (b)
3575. किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) नीग्रोयड (b) मंगोलॉयड
(c) ऑस्ट्रेलॉयड (d) काकेशियाई
Answer: (b)
3576. अधोलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?
जनजाति मूल राज्य
(a) थारू – उत्तराखण्ड
(b) भूटिया – उत्तर प्रदेश
(c) मुंडा – बिहार
(d) कोल – राजस्थान
Answer: (c)
3577. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सी घास के प्रदेशों में रहती है?
(a) मसाई (b) सेमांग
(c) बोत्सवाना (d) भोटिया
Answer: (a)
3578. बेंगई क्या है?
(a) पश्चिम एशिया की जनजाति
(b) मध्य एशिया में बहने वाला तूफान
(c) अमेरिका में चलने वाला चक्रवात
(d) व्यापारिक पवन
Answer: (a)
3579. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(आदिवासी) (जीवन पद्धति)
A. बद्दू 1. कृषि
B. बोरो 2. शिकार
C. लैप 3. पशुचारण एवं शिकार
D. पिग्मी 4. पशुचारण कूट :
A B C D
(a) 4 1 3 2 (b) 1 3 2 4 (c) 3 4 1 2 (d) 2 3 4 1
Answer: (a)
3580. निम्नलिखित में से कौन चरवाहा जनजातियाँ हैं?
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. बुशमैन 2. खिरगीज 3. मसाई 4. सेमांग कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3 (c) 1, 2 एवं 3 (d) 2, 3 एवं 4
Answer: (b)
3581. सूची-Iतथा सूची-का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(आदिवासी) (जीवन पद्धति)
A. बद्दू 1. कृषि
B. बोरो 2. शिकार
C. लैप 3. पशुचारण एवं शिकार
D. पिग्मी 4. पशुचारण कूट :
A B C D
(a) 4 1 3 2 (b) 1 3 2 4 (c) 3 4 1 2 (d) 2 3 4 1
Answer: (a)
3582. ‘इग्लू’ घरों पर बर्फ की चादर कार्य करती है :
(a) ताप प्रवाहक का (b) ताप परावर्तक का
(c) ताप के सुचालक का (d) ताप के कुचालक का
Answer: (d)
3583. बुशमैन से सम्बन्धित है :
(a) कालाहारी मरुस्थल (b) कांगो बेसिन
(c) हिमालय पर्वत (d) मालवा का पठार
Answer: (a)
3584. बुशमैन निवासी हैं −
(a) कांगो बेसिन (b) अमेजन बेसिन
(c) कालाहारी (d) श्री लंका
Answer: (c)
3585. रेड इण्डियन या अमेरिकी इण्डियन सम्बन्धित है?
(a) मंगोलियन प्रजाति से (b) काकेसाइड प्रजाति से
(c) ऑस्ट्रेलिया प्रजाति से (d) निग्रीटो प्रजाति से
Answer: (a)
3586. बुशमैन का निवास क्षेत्र निम्न में से किस मरूभूमि में स्थित है?
(a) सहारा (b) कालाहारी
(c) अटाकामा (d) अरब
Answer: (b)
3587. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पिग्मी पाए जाते हैं?
(a) सहारा (b) कालाहारी
(c) विषुवतरेखीय वन (d) पम्पास
Answer: (c)
3588. ‘क्राल’ किसका मकान है?
(a) बुशमैन (b) ब्ददू (c) मसाई (d) सेमांग
Answer: (c)
3589. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है
(a) थारू – बिहार (b) सेमांग – यमन
(c) मसाई-पूर्वी अफ्रीकी पठार (d) बद्दू – मलाया
Answer: (c)
3590. एस्किमो तथा लैप्स निम्नलिखित में से कौनसा कार्य करते हैं?
(a) कृषि (b) बागानी कृषि
(c) आखेट एवं मछली पकड़ना (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)
3591. निम्नलिखित में से कौनसा एक युगल सही रूप से सुमेलित है?
(a) मसाई – मेटागोनिया (b) खिरगीज – कजाखस्तान
(c) मलेनेशियन – मलेशिया (d) पिग्मीज – तंजानिया
Answer: (b)
3592. एस्किमो जाति के लोगों का प्रमुख पेशा क्या है?
(a) ग्रीष्मकालीन कृषि
(b) शीतकालीन काष्ठकार्य
(c) मछली पकड़ना एवं शिकार करना
(d) हस्तकरघा
Answer: (c)
3593. अधोलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है –
(a) कालाहारी – बांटू नीग्रो (b) कांगो बेसिन – नेग्रिटो
(c) स्कैन्डिनेविया – नार्डिक (d) साइबेरिया – अल्पाइन
Answer: (d)
3594. निम्नांकित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) ऐनू – होकैडो (b) बुशमैन – नामीबिया
(c) मसाई – केनिया (d) पिग्मी – पापुआ न्यूगिनी
Answer: (d)
3595. निम्नलिखित में किसका सुमेल नहीं है-
(a) ऐनू – जापान
(b) मसाई – केनिया
(c) बु्रशमैन – दक्षिण अफ्रीका
(d) पापुअन्स – न्यूगिनी
Answer: (d)
3596. सूची I तथा सूची II का सुमेल कीजिए तथा सही उत्तर कूट से चुनिए :
सूची I सूची II
(a) बुशमैन 1. होकेडी
(b) ऐनू 2. मध्य एशिया
(c) किरगीज 3. कीनिया
(d) मसाई 4. कालाहारी कूट :
A B C D
(a) 4 1 2 3 (b) 1 2 3 4 (c) 4 2 3 1 (d) 3 4 1 2
Answer: (a)
3597. निम्नांकित में से कौन युग्म सुमेलित है? नीचे दिये कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. ऐस्कीमो : कनाडा 2. ओरान : नॉर्वे
3. लैप्स : दक्षिण अफ्रीका 4. गोंड : श्रीलंका कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3 (c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 4
Answer: (a)
3598. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन एक चलवासी कृषि करती है-
(a) मध्य एशिया के किरगीज (b) भारत के भील
(c) मलेशिया के सीमांग (d) पश्चिमी अफ्रीका के होसा
Answer: (b)
3599. सूची-Iको सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(जनजाति) (पर्यावास)
A. सैमैंग 1. उष्ण मरुभूमि
B. बद्दू 2. विषुवतीय कटिबंध
C. मासाई 3. शोतोष्ण घासस्थल
D. किरगीज 4. सवाना घासस्थल कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 2 4 3 (c) 2 1 4 3 (d) 2 1 3 4
Answer: (c)
3600. निम्नलिकित युग्मों पर विचार कीजिए :
चलवासी जनजाति क्षेत्र
1. सान कालाहारी मरुस्थल
2. सैमोइड साइबेरिया
3. वोदाबे उत्तर-पूर्वी एशिया
4. याकूत लेना द्रोणी उपर्युक्त युगमों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) 1, 3 और 4
Answer: (c)
3601. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
प्राकृतिक प्रदेश निवासी
1. विषुवतीय प्रदेश में अमेजन बेसिन : बम्बूटी
2. उष्णकटिबंधीय मरुस्थल प्रदेश : बिनडीब्यू का कालाहारी मरुस्थल
3. मध्य एशिया के शीतोष्ण : खिरगीज घासस्थल प्रदेश 4.उत्तरी यूरोप में टुन्ड्रा प्रदेश : एस्किमों ऊपर दिए गए युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/है?
(a) 1,2 और 3 (b) केवल 1 और 4
(c) केवल 3 (d) केवल 3 और 4
Answer: (d)
3602. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सह उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(देश) (जनजाति)
A. कनाडा 1. ओंगे
B. भारत 2. चुकची
C. रूस 3. हैदा
D. जायरे (Zaire) 4. लेसे (Lese) कूट :
A B C D
(a) 2 4 3 1 (b) 3 1 4 2 (c) 2 3 4 1 (d) 3 1 2 4
Answer: (d)
3603. निम्नलिखित समूहों में से कौन सी जनजातियाँ अपना जीवन-यापन खाद्यान्न-संग्रह तथा शिकार से करती है?
(a) बुशमैन‚ पिग्मी तथा एस्कीमो
(b) मसाई‚ खिरगीज तथा बोरो
(c) पिगमी‚ एस्कीमों तथा खिरगीज
(d) बोरो‚ बुशमैन तथा मसाई
Answer: (a)
3604. निम्नलिखित में से कौन-सा उच्च अक्षांशों में आदिम संग्रहण को प्रदर्शित नहीं करता है?
(a) यूकागीर (b) याहगन्स
(c) एस्किमो (d) आयुका इंडियन
Answer: (c)
3605. निम्नलिखित जनजातियों पर विचार कीजिए-
1. मसाई 2. किरगीज 3. बोरो उपर्युक्त में से कौन से चलवासी पशुचारक हैं?
(a) केवल 1 तथा 2 (b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1 तथा 3 (d) 1, 2 तथा 3
Answer: (a)
3606. निम्नलिखित में से कौन-सा आदि मानव अपने आश्रय के लिए ‘क्राल’ का उपयोग करता है?
(a) पिग्मी (b) पापुओं
(c) बद्दू (d) मसाई
Answer: (d)
3607. टेलर के खण्ड स्तरण सिद्धान्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) मध्य एशिया मानव प्रजातियों का पालन स्थल रहा है
(b) प्राचीनतम मानव प्रजाति पालन स्थल से दूर है
(c) नूतन मानव प्रजाति पोलन स्थल के पास है
(d) कॉकेसोइर्डस नवीनतम मानव प्रजाति है
Answer: (d)
3608. निम्नलिखित में से कौन-सा मानवजातीय वर्ग मंगोलॉइड में समाविष्ट नहीं है
(a) यकुत (b) सैमोइड
(c) उत्तरी अमरीका के रेड इण्डियन्स (d) बन्टू
Answer: (d)
3609. सूची I (आदिम लोग) को सूची II (जन्मगत स्थान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(आदिम लोग) (जन्मगत स्थान)
(a) सेमैंग 1. शीतोष्ण घास स्थल
(b) मसाई 2. सवाना घास स्थल
(c) बुशमौन 3. विषुवतीय वन
(d) किरगीज 4. तप्त मरुस्थल कूट :
A B C D
(a) 1 4 2 3 (b) 3 2 4 1 (c) 1 2 4 3 (d) 3 4 2 1
Answer: (b)
3610. निम्नलिखित में से किस एक द्वीप पर ‘ओंगे’ नामक नेग्रिटो जनजाति रहती है?
(a) उत्तरी अण्डमान (b) लिटिल अण्डमान
(c) लिटिल निकोबार (d) ग्रेट निकोबार
Answer: (b)
3611. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) साइकन रेल सुरंग : चीन
(b) पेट्रोनस टावर्स : मलयेशिया
(c) अप्पालेचियन पथ : संयुक्त-राज्य अमरीका
(d) रोगन बांध : तजाकिस्तान
Answer: (a)
3612. सूची −I को सूची −II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची−I सूची−II
(भूगर्भीय समय मापक्रम) (जीव-रूप)
A. प्लाइस्टोसीन 1. स्तनपायी
B. पैलियोसीन 2. मानव वंश
C. पर्मियन 3. अकशेरूकी
D. कैम्ब्रियन 4. मंडूक कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 2 4 1 3 (c) 3 4 1 2 (d) 3 1 4 2
Answer: (b)
3613. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए − सूची-I सूची-II
A. यूरोपीय पार-महाद्वीपीय रेल 1. पेरिस से इस्ताम्बुल
B. पार-एंडीज रेल 2. लेनिनग्राड से ब्लाडीवोस्टक
C. पार-साइबेरिया रेल 3. लेनिनग्राड से वॉल्गोग्राड
D. ओरिएंट एक्सप्रेस 4. ब्यूनस आयर्स से वाल्परैजो
5. पेरिस से वारसा कूट :
(a) A-5, B-4, C-2, D-1 (b) A-1, B-4, C-3, D-2
(c) A-5, B-1, C-2, D-3 (d) A-1, B-2, C-3, D-4
Answer: (a)
3614. विश्व की सबसे लम्बी शैल सुरंग (रॉक टनल) अवस्थित है-
(a) फिनलैण्ड में (b) ग्रीनलैण्ड में
(c) जापान में (d) स्वीडन में
Answer: (a)
3615. निम्नलिखित देशों में से किस एक में रेलमार्गों का सर्वाधिक संकेन्द्रण (Concentration) है?
(a) दक्षिण अफ्रीका (b) मिदा
(c) अल्जीरिया (d) सूडान
Answer: (a)
3616. सूची-I (रेलमार्गों) को सूची-II (जोड़ने वाले स्थानों) से सहसंबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
(रेलमार्ग) (जोड़ने वाले स्थान)
(a) यूरोपीय ट्रान्स कान्टीनेन्टल रेलमार्ग 1. पेरिस से इस्ताम्बुल
(b) ट्रान्स-एण्डियन रेलमार्ग 2. लेनिनग्राद से ब्लादिवॉस्तक
(c) ट्रान्स-साइबेरियन रेलमार्ग 3. ब्यूनस आयर्स से वालपराइंजो
(d) ओरिएण्ट एक्सप्रेस 4. पेरिस से वारसा कूट :
A B C D
(a) 3 2 4 1 (b) 4 3 2 1 (c) 2 3 1 4 (d) 1 4 3 2
Answer: (b)
3617. निम्नलिखित में से कौन-सी नहर दक्षिण जर्मनी में आन्तरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है?
(a) वोल्गादोन नहर
(b) साल्ट सेण्टी मारी नहर
(c) लुड़विग्स नहर
(d) सफेद सागर नहर
Answer:−(c)
3618. दिल्ली से टोकियो तक की उड़ान में निम्नलिखित अवतरण हवाई पत्तन आते हैं−
1. हांगकांग 2. हनोई 3. ताइपेह 4. बैंकाक जाते समय इन हवाई पत्तनों पर अवतरण का सही अनुक्रम है −
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 2, 1, 3
(c) 3, 4, 1, 2 (d) 4, 1, 2, 3
Answer: (b)
3619. निम्नलिखित में से कौन संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है?
(a) कील नहर (b) पनामा नहर
(c) सू नहर (d) स्वेज नहर
Answer: (d)
3620. ‘मुम्बई’ से कहा जाने के लिए स्वेज नहर से होकर नहीं गुजरना होगा?
(a) अलेक्जैण्ड्रिया (b) स्वेज
(c) पोर्ट सईद (d) बैनगाजी
Answer: (b)
3621. संसार की सर्वमहत्वपूर्ण जहाजी नहर है –
(a) कील नहर (b) पनामा नहर
(c) सू नहर (d) स्वेज नहर
Answer: (d)
3622. स्वेज नहर किन दो सागरों को मिलती है−
(a) अरब सागर – काला सागर
(b) भूमध्य सागर – लाल सागर
(c) काला सागर – लाल सागर
(d) हिन्द महासागर – लाल सागर
Answer: (b)
3623. कथन (S) : स्वेज नहर बनाने से भारत की पश्चिमी देशों से दूरी कम हो गई है।
कारण (R) : स्वेज नहर भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है।
(a) S, R, दोनों सही है और R, S की व्याख्या करता है B.
C.
(b) S और R दोनों सही है किन्तु R, S की व्याख्या नहीं करता है
(c) S सही है किन्तु R गलत है
(d) R गलत है किन्तु S सही है
Answer: (a)
3624. निम्नांकित में संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग कौन-सा है?
(a) हिन्द महासागर
(b) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर
(c) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर
(d) प्रशान्त महासागर
Answer: (b)
3625. निम्नलिखित में से कौन एक व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है?
(a) केप ऑफ गुड होप (b) पनामा नहर
(c) स्वेज नहर (d) उत्तरी अटलांटिक
Answer: (d)
3626. ‘सू’ नहर जोड़ती है−
(a) तुरान और ओन्टारिया (b) बंगाल और त्रिपुरा को
(c) सुपीरियर और मिशीगन (d) सुपीरियर और ह्यरुरन को
Answer: (d)
3627. विश्व के सर्वाधिक व्यस्त पत्तन की उपाधि मिली है−
(a) लन्दन को (b) न्यूयॉर्क को
(c) सिंगापुर को (d) टोक्यो को
Answer: (b)
3628. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मालभारक बंदरगाह है─
(a) कोलम्बो (b) कराची
(c) कोलकाता (d) मुंबई
Answer: (d)
3629. अलेग्जेण्ड्रिया समुद्रपत्तन है –
(a) मिदा का (b) इजराइल का
(c) जोर्डन का (d) लीबिया का
Answer: (a)
3630.
कथन (A) : उत्तरी पश्चिमी यूरोप के बंदरगाह सालभर खुले रहते हैं।
कारण (R) : दक्षिणी पश्चिमी हवायें साल भर उत्तरी पश्चिमी यूरोप के ऊपर बहती है। नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) A और R दोनों सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सत्य हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सत्य है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सत्य है
Answer: (a)
3631. निम्नलिखित में कौन अब विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पत्तन है?
(a) केपटाउन (b) न्यूयार्क
(c) शंघाई (d) टोकियो
Answer: (c)
3632. सीकान नामक विश्व की सबसे लम्बी रेल-सड़क सुरंग स्थित है
(a) चीन में (b) दक्षिण कोरिया में
(c) जापान में (d) मलेशिया में
Answer: (c)
3633. पोतभार टनमान की दृष्टि से विश्व का व्यस्ततम बंदरगाह है −
(a) बुसान (b) रोटर्डम
(c) सिंगापुर (d) शंघाई
Answer: (d)
3634.
कथन (A) : संसार के अधिकांश महानगर तटीय क्षेत्रों में अवस्थित हैं। कथन (R) : वे अन्तर्राष्ट्रीय महासागरीय मार्गों के द्वार हैं। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए─ कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (a)
3635. निम्न में से किसको विश्व का ‘काफी बन्दरगाह’ कहा जाता है?
(a) कोस्टा−रिका (b) सेन्टोज
(c) रियोन्डी−जैनीरो (d) ब्यूनस एयरस
Answer: (b)
3636. मौद्रिक मूल्य की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा जहाज निर्माता है −
(a) चीन (b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer: (c)
3637. निम्नांकित में से किसे ‘‘विश्व का कहवा पत्तन कहा जाता है-
(a) सैंटोस (b) साओपालो
(c) ब्यूनोस एरीज (d) जिबूटी
Answer: (a)
3638. निम्न में से कौन सा ‘कॉफी पोर्ट’ कहलाता है?
(a) साओ पालो (b) सन्टोस
(c) रियो डी जेनेरो (d) ब्यूनस आयर्स
Answer: (b)
3639. वल्लरपदम‚ कोचीन बंदरगाह स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्टेनर यानान्तरण के अंतिम स्टेशन (आई.सी.टी.टी.) के बारे में क्या सही नहीं है?
(a) यह कोचीन बन्दरगाह न्यास द्वारा विकसित किया गया है।
(b) इसे 11 फरवरी‚ 2011 को राष्ट्र को समर्पित किया गया है।
(c) यह सार्वजनिक व्यक्तिगत साझेदारी की उपज है।
(d) इसे विश्व बैंक से सहायता मिली।
Answer: (b)
3640. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बंदरगाह विश्व के ‘‘कॉफी बंदरगाह’’ (Coffee Port) के रूप में जाना जाता है-
(a) साओ पॉलो (b) सेन्टोस
(c) रियो द जेनेरो (d) ब्यूनस आयर्स
Answer: (b)
3641. पनामा नहर (Panama Canal) जोड़ता है।
(a) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को
(b) प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर को
(c) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(d) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को
Answer: (b)
3642. विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री रास्ता कौन सा है?
(a) हिन्द महासागर
(b) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(c) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
Answer: (b)
3643. स्वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित पत्तन-युग्म है −
(a) काहिरा तथा अलेक्जेंड्रिया (b) स्वेज तथा काहिरा
(c) काहिरा तथा पोर्ट सईद (d) पोर्ट सईद तथा स्वेज
Answer: (d)
3644. निम्नलिखित में कौन-एक पत्तन नगर नहीं है?
(a) टोकियो (b) कैनबरा
(c) न्यूयार्क (d) लन्दन
Answer: (b)
3645. स्वेज नहर जिनको जोड़ती है‚ वे हैं─
(a) काला सागर-लाल सागर
(b) काला सागर-भूमध्य सागर
(c) लाल सागर-भूमध्य सागर
(d) काला सागर-स्वेज की खाड़ी
Answer: (c)
3646. स्वेज नहर जोड़ती है─
(a) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(b) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से
(c) लाल सागर को हिन्द महासागर से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)
3647. कील नहर जिन्हें जोड़ती है‚ वे हैं-
(a) उत्तरी सागर-बाल्टिक सागर (b) काला सागर-लाल सागर
(c) बाल्टिक सागर-लाल सागर (d) उत्तरी सागर-काला सागर
Answer: (a)
3648. निम्नलिखित में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग का प्रचालन जलपाश (लॉक) पद्धति द्वारा किया जाता है?
(a) स्वेज नहर (b) राइन नदी
(c) डेन्यूब नदी (d) पनामा नहर
Answer: (d)
3649. पर्थ से लन्दन तक का लघुतम वायुमार्ग है─
(a) पर्थ‚ मुम्बई‚ रोम‚ लन्दन
(b) पर्थ‚ अंकारा‚ पेरिस‚ लन्दन
(c) पर्थ‚ अदन‚ पेरिस‚ लन्दन
(d) पर्थ‚ मोम्बासा‚ रोम‚ लन्दन
Answer: (b)
3650. कैनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है?
(a) एडमोण्टन एवं हैलिफैक्स (b) मॉन्ट्रियल एवं वैंकूवर
(c) ओटावा एवं प्रिंस रुपर्ट (d) हैलिफैक्स एवं वैंकूवर
Answer: (b)
3651. निम्नांकित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग – मास्को से व्लाडीवोस्टक
(b) कनेडियन पैसिफिक रेलमार्ग – हेलीफेक्स से वैंकूवर
(c) ऑरियण्ट एक्सप्रेस रेलमार्ग – पेरिस से इस्तामबूल
(d) केप काहिरा रेलमार्ग – वारसा से मेड्रिड
Answer: (d)
3652. दक्षिणी अमेरिका का एक मात्र महाद्वीप पार रेलमार्ग जोड़ता है-
(a) रियो डि जनेरो को लीमा से
(b) रियो डि जनेरो को लापाज से
(c) ब्यूनास आयर्स को वालपाराइजो से
(d) ब्यूनास आयर्स को सेन्टियागो से
Answer: (c)
3653. निम्न में से कौन सा एक सामुद्रिक मार्ग विश्व का व्यस्तम जलमार्ग है?
(a) भूमध्य सागरीय स्वेज
(b) कैरिबियन पनामा
(c) उत्तरी अटलांटिक
(d) उत्तरी प्रशान्त
Answer: (c)
3654. निम्नलिखित में से कौन एक सबसे बड़ी जहाजी नहर है –
(a) पनामा नहर (b) कील नहर
(c) स्वेज नहर (d) वोल्गा-बाल्टिक नहर
Answer: (c)
3655. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण अफ्रीका का बन्दरगाह नगर नहीं है-
(a) डरबन (b) जोहान्सबर्ग
(c) पोर्ट एलिजाबेथ (d) केपटाउन
Answer: (b)
3656. निम्नलिखित पत्तनों में से कौन-सा मुख्यत: गोदाम पत्तन है-
(a) कोलम्बो (b) लन्दन
(c) सिंगापुर (d) सिडनी
Answer: (c)
3657. निम्नांकित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा पोताश्रय है?
(a) लंदन (b) कोलम्बो
(c) रॉटरडम (d) न्यूयार्क
Answer: (c)
3658. वल्लरपदम‚ कोचीन बंदरगाह स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्टेनर यानान्तरण के अंतिम स्टेशन (आई.सी.टी.टी.) के बारे में क्या सही नहीं है?
(a) यह कोचीन बन्दरगाह न्यास द्वारा विकसित किया गया है।
(b) इसे 11 फरवरी‚ 2011 को राष्ट्र को समर्पित किया गया है।
(c) यह सार्वजनिक व्यक्तिगत साझेदारी की उपज है।
(d) इसे विश्व बैंक से सहायता मिली।
Answer: (a)
3659. ब्राजील में विशाल कहवा बागानों को कहा जाता है:
(a) इस्टेट (b) इस्टेंसियाज
(c) कलखोजेस (d) फजेण्डा
Answer:−(d)
3660. अफ्रीकन देश जाम्बिया में तांबे के विपुल भण्डार हैं। फिर भी इस देश की आर्थिक प्रगति नहीं हो सकी‚ क्योंकि यहाँ –
(a) घने जंगल हैं
(b) यातायात साधनों की कमी है
(c) समुद्री बंदरगाह नहीं है
(d) कम जनसंख्या है
Answer: (c)
3661.
कथन (A) : किसी भी अफ्रीकी देश में चाय बागान नहीं हैं।
कारण (R) : चाय के पौधों को उच्च ह्यूमस युक्त उर्वर मृदा की आवश्यकता होती है। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (d)
3662. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘मिश्रित खेती’ की प्रमुख विशेषता है?
(a) नकदी और खाद्य दोनों सस्यों की साथ-साथ खेती
(b) दो या दो से अधिक सस्यों को एक ही खेत में उगाना
(c) पशुपालन और सस्य-उत्पादन को एक साथ करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
3663. श्रीलंका में कॉफी की कृषि किस रोग के कारण बंद कर दी गई?
(a) पर्ण शीणता (Leaf bright) (b) पर्ण चित्ती (Leaf spot)
(c) पर्ण किट्ट (d) विगलन (Rot)
Answer: (c)
3664. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश विश्व में ईधन काष्ठ का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) इण्डोनेशिया (b) रूस (c) भारत (d) चीन
Answer: (c)
3665. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी चाय बगानों के लिए उपर्युक्त है?
(a) अम्लीय (b) क्षारीय (c) जलोढ़ (d) रेगुर
Answer: (a)
3666. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए− सूची-I (फसलें) सूची II (फसल नाशक जीव)
A. चावल 1. एफिड
B. गेहूँ 2. घुंडी मत्कुण
C. गन्ना 3. तेलिया कर्तन शलभ
D. चना 4. शीर्ष प्ररोह वेधक शलभ
5. गोलक शलभ
(a) A-2, B-3, C-4 D-5 (b) A-3, B-1 C-2 D-4
(c) A-2, B-1 C-4 D-3 (d) A-5, B-4, C-1 D-3
Answer: (c)
3667. मूँगफली निम्नलिखित में से कहाँ की प्रमुख फसल है?
(a) जार्जिया की (b) गैम्बिया की
(c) घाना की (d) ग्वाटेमाला की
Answer: (b)
3668. बागान कृषि से सम्बन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए─
1. अधिकांश उष्णकटिबन्धीय बागान निचले मैदानों में अवस्थित है।
2. उष्णकटिबन्धीय बागान समुद्र तट के किनारे झुण्डों में पाए जाते हैं।
3. अमेजन बेसिन में रबर की कृषि के लिए उत्तम भौतिक दशाएँ पायी जाती हैं परन्तु कर्मारों की कमी है। कूट :
(a) 1 तथा 2 सही हैं (b) 2 तथा 3 सही है
(c) 1 तथा 3 सही है (d) सभी रही हैं
Answer: (b)
3669. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए−
1. क्यूबा को विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है।
2. हाँगकांग चीन का विशिष्ट प्रशासनिक प्रदेश है।
3. संसार में संयुक्त राज्य अमेरिका दूध का अग्रणी उत्पादक है।
4. ऑस्ट्रेलिया एक संघीय राज्य है। कूट :
(a) केवल 1 तथा 2 (b) केवल 1, 2 तथा 3
(c) केवल 2, 3 तथा 4 (d) केवल 1, 2 तथा 4
Answer: (d)
3670. सब्जी उत्पादन में भारत का स्थान है –
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) चतुर्थ (d) पंचम
Answer: (b)
3671. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है –
(a) चीन में (b) भारत में
(c) इण्डोनेशिया में (d) जापान में
Answer: (d)
3672. विश्व के प्राकृतिक रबर का सबसे बड़ा उत्पादक देश है─
(a) ब्राजील (b) भारत
(c) मलेशिया (d) थाईलैण्ड
Answer: (d)
3673. विश्व का चीनी का कटोरा किसे कहते हैं−
(a) क्यूबा (b) चिली (c) भारत (d) हवाना
Answer: (a)
3674. संसार का सर्वाधिक चाय निर्यातक देश है─
(a) भारत (b) इण्डोनेशिया
(c) केन्या (d) श्रीलंका
Answer: (d)
3675. निम्नलिखित में से कौन सा देश अपने कुल निर्यात से प्राप्त धन का लगभग दो-तिहाई चावल के व्यापार से प्राप्त करता है?
(a) जापान (b) थाईलैण्ड
(c) म्यांमार (d) इण्डोनेशिया
Answer: (c)
3676. ‘विश्व का चीनी भण्डार’ के नाम से निम्न में से कौन सा देश जाना जाता है─
(a) श्रीलंका (b) पाकिस्तान (c) भारत (d) क्यूबा
Answer: (d)
3677. निम्नलिखित देशों में से कौन सा विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश है?
(a) इण्डोनेशिया (b) कोलम्बिया
(c) वियतनाम (d) ब्राजील
Answer: (b)
3678. विश्व में कुल कहवा उत्पादन के प्रतिशत की दृष्टि से शीर्षस्थ देश है −
(a) कोलम्बिया (b) ब्राजील
(c) भारत (d इथियोपिया
Answer: (b)
3679. निम्नलिखित देशों में से किसमें धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
(a) चीन (b) भारत
(c) जापान (d) जर्मनी
Answer: (a)
3680. यू. एस. ए. के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कॉफी का उत्पादन होता है?
(a) फ्लोरिडा (b) कैलिफोर्निया (c) हवाई (d) एरिजोना
Answer: (c)
3681. विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान है −
(a) 20% (b) 25% (c) 10% (d) 15%
Answer: (d)
3682. निम्नलिखित देशों में से प्रति एकड़ कपास उत्पादन उच्चतम है −
(a) यू. एस. ए. में (b) चीन में
(c) पाकिस्तान में (d) भारत में
Answer: (b)
3683. मूँगफली का मूल स्थान है −
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) ब्राजील (c) चीन (d) दक्षिण अफ्रीका
Answer: (b)
3684. जेली बनाने हेतु निम्नलिखित में से कौन सा फल सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) आम (b) पपीता
(c) अमरूद (d) कैथ
Answer: (c)
3685. विश्व में कहवा के दो अग्रगण्य उत्पादक हैं −
(a) ब्राजील तथा कोलम्बिया
(b) ब्राजील तथा वियतनाम
(c) मेक्सिको तथा भारत
(d) इथोपिया तथा मेक्सिको
Answer: (b)
3686. विश्व में चुकन्दर के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं −
(a) बेल्जियम एवं चीन
(b) फ्रांस एवं रूस
(c) जर्मनी एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) टर्की एवं यूक्रेन
Answer: (b)
3687. निम्नांकित किस देश-समूह में मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग में आता है?
(a) पश्चिमी यूरोप (b) रूस
(c) मध्य अफ्रीका (d) दक्षिण-पूर्व एशिया
Answer: (c)
3688. विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है −
(a) ब्राजील (b) चीन (c) भारत (d) इण्डोनेशिया
Answer: (a)
3689. विश्व का लगभग एक-तिहाई प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन होता है-
(a) भारत में (b) इंडोनेशिया में
(c) मलेशिया में (d) थाईलैण्ड में
Answer: (d)
3690. संसार में गेहूँ तथा चावल दोनों का अग्रगण्य उत्पादक देश है-
(a) चीन (b) भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) फ्रांस
Answer: (a)
3691.
कथन (A) : यूरोप के भूमध्य सागरीय क्षेत्र में व्यापारिक अंगूर की खेती विशिष्ट है।
कारण (R) : उसका 85% अंगूर शराब बनाने के काम में आता है। कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (a)
3692. विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं-
(a) ब्राजील एवं मलेशिया (b) वियतनाम एवं भारत
(c) भारत एवं फिलीपीन्स (d) थाईलैण्ड एवं इण्डोनेशिया
Answer: (d)
3693. निम्नलिखित देशों में से कौन पशुचारण के लिए विश्व प्रसिद्ध है?
(a) ब्राजील (b) कोलम्बिया
(c) अर्जेन्टीना (d) वेनेजुएला
Answer: (c)
3694. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये− सूची-I (फसल) सूची II (उत्पादक क्षेत्र)
A. कहवा 1. प्रेयरी मैदान
B. जूट 2. यांगटिसी मैदान
C. चावल 3. साओ पाउलो पठार
D. गेहूँ 4. गंगा डेल्टा A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 2 4 1 3 (c) 3 4 2 1 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)
3695. सूची-Iतथा सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I (फसल) सूची-II (प्रदेश)
A. रबर 1. मॉरीशस
B. कहवा 2. इटली
C. जैतून 3. कोलम्बिया
D. गन्ना 4. मलेशिया कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 4 3 1 2 (d) 3 4 2 1
Answer: (b)
3696. निम्न देशों में से ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(a) चीन (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) यूनाइटेड किंगडम
Answer: (c)
3697. विश्व का ‘धान जीन बैंक’ स्थित है −
(a) चीन में (b) फिलीपीन्स में
(c) जापान में (d) भारत में
Answer: (b)
3698. निम्नलिखित में से कौन सा एक देश गेहूँ तथा चावल दोनों का संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(a) चीन (b) भारत (c) रूस (d) यू.एस.ए.
Answer: (a)
3699. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यात देश है –
(a) मिश्र (b) भारत
(c) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (d) चीन
Answer: (c)
3700. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
A. कोको 1. आइवरी कोस्ट
B. कहवा 2. केन्या
C. चाय 3. दक्षिण अफ्रीका
D. गन्ना 4. घाना कूट :
A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 4 1 2 3 (c) 1 4 3 2 (d) 2 3 4 1
Answer: (b)
3701. विश्व में सर्वाधिक गेहूँ पैदा करने वाला देश है –
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) भारत (c) चीन (d) कनाडा
Answer: (c)
3702. सैक्रामेन्टो-सॉन जुवाक्किन घाटी‚ जो अमेरिका में अंगूर एवं सिट्रस (निंबू-वंश) फलों के उत्पादन के लिये विख्यात है‚ अवस्थित है−
(a) कैलिफोर्निया राज्य में (b) अलास्का में
(c) मैक्सिको में (d) कोलम्बिया में
Answer: (a)
3703. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में नीली क्रान्ति से संबंधित है?
(a) पुष्पकृषि (b) रेशम-उत्पादन
(c) मत्स्यपालन (d) बागवानी
Answer: ़(c)
3704. अंगोरा ऊन प्राप्त होती है :
(a) भेड़ से (b) लोमड़ी से
(c) खरगोश से (d) बिल्ली से
Answer: (c)
3705. सबसे अधिक चाय का निर्यात कौन-सा देश करता है?
(a) श्रीलंका (b) चीन
(c) कीनिया (d) भारत
Answer: (a)
3706. ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?
(a) चीन (b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) ब्रिटेन
Answer: (c)
3707. विश्व का कौन-सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है?
(a) यू.एस.ए. (b) नार्वे
(c) स्वीडन (d) कनाडा
Answer: (d)
3708. इस समय तम्बाकू उत्पादन में विश्व में सर्वप्रथम है?
(a) चीन (b) भारत
(c) पाकिस्तान (d) बांग्लादेश
Answer: (a)
3709. ‘टॉग्या’ कृषि जहां की जाती है‚ वह है-
(a) म्यांमार (b) जापान
(c) न्यू़जीलैंड (d) फिलीपीन्स
Answer: (a)
3710. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
(a) गन्ना (b) जूट
(c) गेहूँ (d) मूंगफली
Answer: (d)
3711.
कथन (A) : यद्यपि भारत के कुछ ही भागों में कपास उत्पादित की जाती है‚ परन्तु सूती वस्त्र उद्योग पूरे देश में फैला हुआ है।
कारण (R) : कच्चा माल‚ वस्त्र बनाने की प्रक्रिया में अपना भार नहीं खोता। निम्नलिखित में से कौन-सा सही चयन है?
(a) कथन सही है और कारण भी सही है।
(b) कथन सही है परन्तु कारण गलत है।
(c) कथन गलत है परन्तु कारण सही है।
(d) कथन एवं कारण दोनों ही गलत है।
Answer: (a)
3712. विषुवत रेखीय प्रदेश के उच्च भूमि क्षेत्र किस प्रकार की खेती (कृषि) के लिए उपयुक्त है?
(a) बागानी कृषि (b) आर्द्रतर कृषि
(c) शुष्क कृषि (d) व्यापारिक कृषि
Answer: (a)
3713. ‘मोका’ कॉफी जहां उगाई जाती है‚ वह है −
(a) ईराक (b) ब्राजील
(c) अर्जेन्टीना (d) यमन
Answer: (d)
3714. कागज लुग्दी बनाने हेतु‚ कौन-सा काष्ठीय कच्चा पदार्थ प्रयुक्त किया जाता है?
(a) पेपारिन (b) पोपलर
(c) खोई (बगासे) (d) चावल तृण
Answer: (b)
3715. विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध-उत्पादक है −
(a) ब्राजील (b) अमेरिका (c) भारत (d) जापान
Answer: (c)
3716. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कोलम्बिया (b) जिम्बाम्बे
(c) मलेशिया (d) भारत
Answer: (d)
3717. किस कृषि क्षेत्र में‚ छोटे क्षेत्रों में अधिक मानव श्रम की आवश्यकता होती है?
(a) भूमध्यसागरीय कृषि (b) प्राच्य खेती
(c) व्यापारिक खेती (d) व्यापारिक बागवानी
Answer: (d)
3718. विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन कहाँ होता है?
(a) भारत (b) मिदा
(c) अमरीका (d) रूस
Answer: (c)
3719. निम्नलिखित में से किस देश में ‘कोको त्रिभुज’ स्थित है?
(a) टोगो (b) इथिओपिया
(c) ब्राजील (d) घाना
Answer: (d)
3720. सही जोड़ मिलाइए −
(a) कॉस्मोलोजी 1. पुष्पों का अध्ययन
(b) इकोलॉजी 2. स्नायु तंतुओं का अध्ययन
(c) एन्थोलोजी 3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन
(d) पोमोलोजी 4. फलों का अध्ययन
(e) न्यूरोलॉजी 5. पर्यावरण का अध्ययन
(a) (b) (c) (d) (e)
(a) 4 2 5 1 3
(b) 2 4 1 5 3
(c) 3 1 2 5 4
(d) 5 1 3 2 4
(e) 3 5 1 4 2
Answer: (e)
3721. निम्नलिखित में से कौन स्थानान्तरणशील कृषि का प्रकार नहीं है?
(a) चेना (b) फैजेण्डा (c) फैंग (d) मिल्पा
Answer: (b)
3722. दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित ‘स्वर्णिम त्रिभुज’ विश्व में जाना जाता है?
(a) तिलहन उत्पादन के लिए
(b) सुनहले ऊन उत्पादन के लिए
(c) अफीम उत्पादन के लिए
(d) स्वर्ण उत्खनन के लिए
Answer: (c)
3723. निम्नलिखित में से कौन स्थानान्तरणशील कृषि के उदाहरण नहीं हैं?
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. लादंग 2. हैसियेन्डा
3. पोंडू 4. फैजेन्डा कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3 (c) 2 तथा 4 (d) 3 तथा 4
Answer: (c)
3724. निम्नांकित घास के मैदानों में से कौन गेहूँ की कृषि हेतु अनुपयुक्त है?
(a) डाउन्स (b) प्रेयरीज
(c) सवाना (d) स्टेपीज
Answer: (c)
3725. कृषि को ‘लदांग’ कहाँ कहा जाता है?
(a) श्रीलंका (b) मलेशिया (c) भारत (d) म्यांमार
Answer: (b)
3726. विश्व में गेहूँ का सबसे बड़ा निर्यातक है :
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) कनाडा
(c) यूक्रेन (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer: (d)
3727. विश्व में प्राकृतिक रबड़ का अग्रणी आयातक है −
(a) यू. एस.ए. (b) कनाडा (c) रूस (d) जर्मनी
Answer: (a)
3728. लादांग सम्बन्धित है :
(a) बागानी कृषि से (b) पशुचारण से
(c) स्थानान्तरणशील कृषि से (d) दुग्ध पशुपालन से
Answer: (c)
3729. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएसूची-
I (बागान के प्रमुख प्रदेश) सूची-II (बागान के नाम)
(a) मॉरीशस 1. कॉफी
(b) फारमोसा 2. रबड़
(c) दक्षिण-पूर्वी ब्राजील 3. गन्ना
(d) कैरिबियन द्वीपों के तटीय मैदान 4. चाय कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 2 1 4 3 (c) 3 4 1 2 (d) 3 1 4 2
Answer: (c)
3730. मानचेस्टर नगर………. के लिए विख्यात है –
(a) रेशम उद्योग (b) ऊनी वस्त्र
(c) सूती वस्त्र (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)
3731. ब्राजील में स्थानांतरी जुताई को‚ जो मृदा अपरदन का कारण है‚ क्या कहते हैं?
(a) मिल्पा (b) कोनूको (c) टैवि (d) रोका
Answer: (d)
3732. ब्राजील में वृहत् कॉफी रोपण क्या कहलाता है?
(a) संपदा (एस्टेट) (b) फार्म
(c) फजेन्डा (d) कॉलखोज
Answer: (c)
3733. फैक्टरी कृषि निम्नलिखित में से किसकी विशेषता है?
(a) उत्तर-पश्चिमी उत्तरी अमेरिका
(b) उत्तर-पश्चिमी उत्तरी अमेरिका
(c) पूर्वी यूरोप
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया
Answer: (d)
3734. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए− सूची-I सूची-II
(देश) (स्थानांतरी कृषि का नाम)
A. फिलीपीन्स 1. चेना
B. थाईलैंड 2. कैनगिन
C. श्रीलंका 3. मिल्पा
4. तामराई कूट :
A B C A B C
(a) 3 4 1 (b) 3 1 4
(c) 2 4 1 (d) 2 1 4
Answer: (c)
3735. कैलिफोर्निया का दक्षिणी-पश्चिमी भाग जाना जाता है-
(a) निर्वाहक कृषि के लिए
(b) वानिकी के लिए
(c) शीतोष्ण अनाज खेती के लिए
(d) भूमध्यसागरीय कृषि के लिए
Answer: (d)
3736. निम्नलिखित प्रदेशों पर विचार कीजिए :
1. मध्य एशिया में उजबेकिस्तान
2. यूक्रेन से पश्चिमी साइबेरिया तक फैला प्रदेश
3. इलिनॉइस‚ ओहायों और इंडियाना के राज्य उपर्युक्त क्षेत्रों में से किस/किन में व्यापारिक खाद्यान्न खेती की जाती है?
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3 (d) 1,2 और 3
Answer: (c)
3737. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीविका खेती का उदाहरण है?
(a) स्थानान्तरी जुताई (b) वाणिज्य खेती
(c) विस्तीर्ण एवं गहन खेती (d) जैव खेती
Answer: (a)
3738. भूमध्य सागरीय कृषि का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है-
(a) वर्षा-जनित कृषि (b) मिश्रित-फसल
(c) अंगूरोत्पादन (d) शुष्क क्षेत्र खेती
Answer: (c)
3739. भूमध्यसागरीय कृषि के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. भूमध्यसागरीय कृषि अतिविशिष्ट वाणिज्यिक कृषि है।
2. यह सघन जीवन-निर्वाह कृषि है‚जिसमें आर्द्र धान की खेती की प्रधानता है।
3. यह एक पुरातन जीवन-निर्वाह कृषि है।
4. अंगूरोत्पादन‚ भूमध्यसागरीय क्षेत्र की एक विशेषता है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) 2 और 3
(c) केवल 1 और 4 (d) 1,3 और 4
Answer: (c)
3740. निम्नलिखित में से कौन सी एक रोपण फसल नहीं है?
(a) कॉफी (b) गन्ना
(c) गेहँू (d) रबड़
Answer: (c)
3741.
कथन (A) : आस्ट्रेलिया में गोपशु पालन (Cattle Rearing) जितना दूध के लिए है उसकी अपेक्षा मांस के लिए अधिक किया जाता है।
कारण (R) : ऑस्ट्रेलियावासी परम्परागत (Traditionally) रूप से मांसाहारी है। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (a)
3742. पशुओं का एक वर्ग‚ जिसे मार्सुपियल (शिशुधानी स्तनी) नाम से जाना जाता है‚ एक लाक्षणिक विशेषता है—
(a) अफ्रीका की (b) ऑस्ट्रेलिया की
(c) दक्षिणी अमेरिका की (d) दक्षिणी-पूर्वी एशिया की
Answer: (b)
3743. दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) संयुक्त राज्य अमरीका
(d) ऑस्टे्रलिया
Answer: (b)
3744. निम्नलिखित में से किस एक में विश्व की बृहत्तम पशुधन समष्टि है?
(a) ब्राजील (b) चीन (c) भारत (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer: (c)
3745. किस देश में बकरियों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) पाकिस्तान (b) भारत
(c) कांगो (d) इजरायल
Answer: (b)
3746. निम्नलिखित में से कौन-से प्रमुख समूहन में हमें विश्व की दो-तिहाई जनसंख्या का मधुमक्खी छत्ते की भांति संकेन्द्रण (Concentration) देखने को मिलता है
(a) पूर्वोत्तर संयुक्त राज्य अमरीका
(b) मध्य यूरोप
(c) दक्षिण एवं पूर्व एशिया
(d) पश्चिमोत्तर यूरोप
Answer: (c)
3747. भू-युद्धनीति की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के नाते दक्षिण पूर्वी एशिया लंबे अंतराल और समय से वैश्विक समुदाय का ध्यान आकर्षित करता आया है। इस वैश्विक संदर्श की निम्नलिखित में से कौन-सी व्याख्या सबसे प्रत्ययकारी है?
(a) यह द्वितीय विश्व युद्ध का सक्रिय घटनास्थल था
(b) यह एशिया की दो शक्तियों चीन और भारत के बीच स्थित है
(c) यह शीत युद्ध की अवधि में महाशक्तियों के बीच परस्पर मुकाबले की रणभूमि थी
(d) यह प्रशांत महासागर और हिंद महासागर के बीच स्थित है और उसका चरित्र उत्कृष्ट समुद्रवर्ती है
Answer: (d)