अध्याय 21 झारखंड शिक्षा एवं खेलकूद

1. किस मिशन ने 1898 ई. में अंधों के लिए सेंट माइकल स्कूल खोला ?
(a) गॉसनर मिशन ने
(b) एस.पी.जी.मिशन ने
(c) रोमन कैथोलिक मिशन ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


2. एस.पी.जी ब्लाइंड स्कूल कहां है ?
(a) बोकारो (b) धनबाद
(c) रांची (d) हजारीबाग
Ans: (c)


3. नेतरहाट आवासीय विद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1950 (b) 1952
(c) 1953 (d) 1954
Ans: (d)


4. किस मिशन ने 1899 ई. में हजारीबाग में संत कोलम्बस कॉलेज खोला जो अविभाजित बिहार का सबसे पुराना कॉलेज है ?
(a) गॉस्सनर मिशन
(b) एस. पी. जी. मिशन
(c) रोमन कैथोलिक मिशन
(d) डब्लिन यूनिवर्सिटी मिशन
Ans: (d)


5. चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया कहा जाता है
(a) गॉस्सनी चर्च को
(b) एस. पी. जी. चर्च को
(c) रोमन कैथोलिक चर्च को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


6. नेतरहाट आवासीय विद्यालय किस जिला में अवस्थित है ?
(a) हजारीबाग (b) लातेहार
(c) गुमला (d) दुमका
Ans: (b)


7. छोटा नागपुर विधि महाविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(a) 1924 ई. (b) 1925 ई.
(c) 1926 ई. (d) 1927 ई.
Ans: (*)


8. विश्व विजेता बनने वाला झारखंड का प्रथम शतरंज खिलाड़ी का नाम है
(a) दीप सेन गुप्ता
(b) नीरज कुमार गुप्ता
(c) विश्वनाथन आनंद
(d) कोनरु हम्पी
Ans: (a)


9. झारखंड में आने वाला प्रथम ईसाई मिशन
(a) गॉस्सनर इवेंजेलिकल लुथरन (जीई.एल.) मिशन
(b) सोसायटी फॉर प्रोपेगेशन ऑफ गॉस्पेल (एस. पी. जी) मिशन
(c) रोमन कैथोलिक मिशन
(d) द यूनाइटेड फ्री चर्च ऑफ स्कॉटलैंड
Ans: (a)


10. झारखंड निवासी ललित मोहन राय का नाम किस क्षेत्र से जुड़ा हुइा हे ?
(a) संगीत (b) खेलकूद
(c) चित्रकारी (d) अभिनय
Ans: (c)


11. पूर्णिमा महतो का संबंध किस खेल से है?
(a) हॉकी (b) फुटबॉल
(c) तीरंदाजी (d) क्रिकेट
Ans: (c)


12. बर्मो बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) दामोदर नदी
(b) स्वर्णरेखा नदी
(c) मयूराक्षी नदी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


13. माइकल किंडो का संबंध किस खेल से है?
(a) फुटबॉल (b) क्रिकेट
(c) हॉकी (d) तीरंदाजी
Ans: (c)


14. जी. ई. एल. मिशन का झारखंड आगमन हुआ
(a) 1845 ई. में (b) 1855 ई. में
(c) 1865 ई. में (d) 1875 ई. में
Ans: (a)


15. केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान स्थित है
(a) धनबाद (b) जलगोड़ा
(c) राँची (d) जमशेदपुर
Ans: (b)


16. भारत को ओलंपिक हॉकी में पहला स्वर्ण पदक 1928 ई; मं एम्सटर्डम में हुए ओलंपिक खेल में मिला था। उस समय भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे
(a) जयपाल सिंह (b) धनराज पिल्लई
(c) विमल लकड़ा (d) जगजीत सिंह
Ans: (a)


17. इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स स्थित है
(a) धनबाद में (b) हजारीबाग में
(c) रामगढ़ में (d) रांची में
Ans: (a)


18. जॉन बैपटिस्ट हॉफमैन, जिन्होंने एनसाइक्लोपीडिया मुंडारिका की रचना की, किस मिशन से जुड़े मिशनरी थे ?
(a) एस. पी. जी. मिशन
(b) गॉस्सनर मिशन
(c) रोमन कैथालिक मिशन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


19. केंद्रीय खनिज अनुसंधान केंद्र स्थित हैं
(a) धनबाद (b) हजारीबाग
(c) रांची (d) रामगढ़
Ans: (a)


20. झारखंड का कौन-सा महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्तर का है ?
(a) आई. एस. एम. धनबाद
(b) आई. आई टी. जमशेदपुर
(c) बिरसा इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


21. झारखंड के किस स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खेले जाते हैं ?
(a) वारामती स्टेडियम
(b) नेहरू स्टेडियम
(c) कीनन स्टेडियम
(d) पटेल स्टेडियम
Ans: (c)


22. रिसर्च एंड डेवलपमेट सेंटर ऑफ आयरन एंड स्टील कहां स्थित है ?
(a) जमशेदपुर (b) सिंदरी
(c) बोकारो (d) रांची
Ans: (d)


23. इंडियन स्कूल ऑफ माइंस की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 1924 ई. (b) 1925 ई.
(c) 1926 ई. (d) 1927 ई.
Ans: (c)


24. रांची विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1940 ई. (b) 1960 ई.
(c) 1860 ई. (d) 19880 ई.
Ans: (b)


25. सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय की स्थापना दुमका में हूई थी। यह कब हुई थी ?
(a) 1991 ई. (b) 1992 ई
(c) 1993 ई. (d) 1994 ई.
Ans: (b)


26. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां पर हुई थी ?
(a) हजारीबाग (b) धनबाद
(c) रांची (d) दुमका
Ans: (c)


27. हिन्दी विद्यापीठ संस्थान झारखंड के किस शहर में स्थित है ?
(a) देवघर (b) दुमका
(c) हजारीबाग (d) रांची
Ans: (a)


28. फादर कन्सटांट लिवेंस, जिन्हें जन साधारण लिबिन साहब कहकर पुकारता था, किस मिशन से जुड़े हुए थे ?
(a) गॉस्सनर मिशन
(b) एस.पी.जी. मिशन
(c) रोमन कैथोलिक मिशन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


29. 1928 ई. में एमस्टरडम ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी किसने नहीं की थी ?
(a) जयपाल सिंह
(b) मुहम्मद शाहिद
(c) जयपाल सिंह मुण्डा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


30. झारखंड पार्टी के संस्थापक जयपाल सिंह ने भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी की थी
(a) 1928 (b) 1932
(c) 1947 (d) 1926
Ans: (a)


31. कीनन स्टेडियम है
(a) जमशेदपुर में (b) रांची में
(c) बोकारो में (d) धनबाद में
Ans: (a)


32. सुब्रतो बनर्जी का संबंध किस खेल से है?
(a) हॉकी (b) क्रिकेट
(c) फुटबॉल (d) तीरंदाजी
Ans: (c)


33. पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज की स्थापना झारखंड के किस जिले में हुई है ?
(a) धनबाद (b) रांची
(c) जमशेदपुर (d) दुमका
Ans: (b)


34. असहयोग आंदोलन के क्रम में झारखंड के निम्न में से किस स्थान पर राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना नहीं हुई ?
(a) हजारीबाग (b) रांची
(c) डाल्टेनगंज (d) गिरिडीह
Ans: (c)


35. इंडियन लाह रिसर्च इंस्टीट्यूट है
(a) नामकुम में (b) कांके में
(c) हटिया में (d) ओरमांझी में
Ans: (a)


36. एस.पी.जी मिशन का झारखंड आगमन हुआ
(a)1869 ई. में (b) 1879 ई. में
(c) 1889 ई. में (d) 1899 ई. में
Ans: (a)


37. खेल नगरी किसे कहा जाता है ?
(a) रांची (b) जमशेदपुर
(c) गुमला (d) हजारीबाग
Ans: (b)


38. हेलेन सोय किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट (b) हॉकी
(c) टेबुल टेनिस (d) फुटबॉल
Ans: (b)


39. मेकन स्टेडियम झारखंड में कहां स्थित है?
(a) जमशेदपुर
(b) रांची
(c) बोकारो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


40. पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज की स्थापना झारखंड के किस जिले में हुई है ?
(a) घनबाद (b) राँची
(c) जमशेदपुर (d) दुमका
Ans: (a)


41. जयपाल सिंह ने सन् 1928 में किस ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम का नेतृत्व किया ?
(a) सियोल (b) एथेन्स
(c) एम्सटरडम (d) बार्सिलोना
Ans: (c)


42. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में साक्षरता का प्रतिशत क्या है ?
(a) 67.9 प्रतिशत (b) 39.8 प्रतिशत
(c) 40.8 प्रतिशत (d) कोई नहीं
Ans: (d)


43. कीनन स्टेडिरूम कहां नहीं है ?
(a) बोकारो (b) रांची
(c) जमशेदपुर (d) 1 व 2
Ans: (d)


44. लघु उद्योग शोध संस्थान कहां स्थापित किया गया है ?
(a) बोकारो में (b) सिंदरी में
(c) धनबाद में (d) चतरा में
Ans: (b)


45. झारखंड का सर्वाधिक साक्षरता दर 2011 वाला जिला है
(a) पूर्वी सिंहभूम (b) धनबाद
(c) हजारीबाग (d) रांची
Ans: (d)


46. गुरुकुल महाविद्यालय कहां पर स्थापित है ?
(a) वैद्यनाथ धाम
(b) रांची
(c) हजारीबाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


47. इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स कहां स्थित नहीं है ?
(a) रांची में (b) जमशेदपुर में
(c) सिंदरी में (d) सभी
Ans: (d)


48. हॉकी के लिए क्रीड़ा राजधानी किसे कहा गया है ?
(a) रांची (b) गुमला
(c) जमशेदपुर (d) बोकारो
Ans: (b)


49. सबसे कम साक्षरता दर 2011 वाला जिला है
(a) साहेबगंज (b) पाकुड़
(c) गोड्डा (d) गुमला
Ans: (b)


50. झारखंड राज्य में कहां साइंस सिटी की स्थापना की जा रही है ?
(a) जमशेदपुर (b) रांची
(c) बोकारो (d) हजारीबाग
Ans: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *