अध्याय 20 विविध

Q1. बिहार राज्य में फिल्म की दुनिया की शुरुआत करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) महाराजा कामेश्वर सिंह (b) प्रकाश झा
(c) महाराजा भूपेन्द्र नारायण सिंह (d) भिखारी ठाकुर
Ans: (c)


Q2. बिहार के पटना से संबंधित कौन-सी कथन हैμ
(a) यहाँ 1580 में अकबर ने टकसाल या मुद्रालय का गठन किया
(b) यहाँ स्थित मालसलामी मुहल्ला मुगलकाल में व्यापारिक सामान या माल पर चुंगी की वसूली का केंद्र था।
(c) यहाँ धवलपुरा में शेरशाह की बनाई मस्जिद तथा सादत खां के पिता का मकबरा है।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q3. बिहार के वह मुख्यमंत्री जो सबसे अधिक अवधि तक इस पद पर रहे ?
(a) श्री लालू प्रसाद यादव (b) श्री वृQष्ण सिंह
(c) श्रीमती राबड़ी देवी (d) श्री कर्पूरी ठाकुर
Ans: (b)


Q4. बिहार के प्रमुख संग्रहालयों और उसके स्थापना वर्ष को सही सुमेलित करें ? संस्थान स्थापना वर्ष
A. राजेद्र स्मारक संग्रहालय पटना (a) 1957
B. चंद्रधारी संग्रहालय दरभंगा (b) 1952
C. गया संग्रहालय, गया (c) 1963
D. महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह संग्रहालय दरभंगा (d) 1979
E. नवादा संग्रहालय, नवादा (e) 1974
F. गांधी संग्रहालय, पटना (6) 1967 कूट : A B C D E F
(a) 3 1 2 4 5 6
(b) 2 3 1 4 5 6
(c) 1 2 3 4 5 6
(d) 4 5 3 2 1 6
Ans: (a)


Q5. फिल्म इंडस्ट्रीज से संबंधित कौन व्यक्ति बिहार से संबंधित हैं ?
(a) प्रकाश झा (b) मनोज तिवारी मृदुल
(c) चित्रगुप्त (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q6. बिहार के किसी भी आंचलिक भाषा में बनने वाली पहली फिल्म कौन थी?
(a) हमारा दुल्हा (b) हे गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो
(c) विदेशिया (d) माई
Ans: (b)


Q7. भारत राज्य पुनगर्ठन के समय (1956 ई॰) अविभाजित बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था ?
(a) रानीगंज (b) चौबीस परगने
(c) मानभूम (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (c)


Q8. मध्यकालीन बिहार में आने वाले ईरानी यात्रियों में कौन एक व्यक्ति धर्माचार्य था?
(a) मोहम्मद सादिक (b) बहबहानी
(c) अब्दुल लतीफ (d) अलबरुनी
Ans: (b)


Q9. बिहार का राजकीय पशु है
(a) कुत्ता (b) बंदर (c) सिंह (d) बैल
Ans: (d)


Q10. बिहार में उग्रवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी के कौन-से कारण हैं ?
(a) भूमि सुधारों का अभाव एवं सरकार की उदासीनता
(b) मजदूरी की निम्न दर
(c) सामंतों द्वारा शोषण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q11. बिहार का राजकीय पक्षी हैμ
(a) गौरैया (b) कोयल
(c) तोता (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


Q12. बिहार की यात्रा करनेवाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था ?
(a) पीटर मुण्डी (b) मैनरीक (c) टैवर्नीयर (d) रॉल्फ फिच
Ans: (d)


Q13. बिहार राज्य के वह मुख्यमंत्री जो सबसे कम अवधि तक इस पद पर हैं ?
(a) सतीश प्रसाद सिंह (b) रामसुंदरदास
(c) दरोगा प्रसाद राय (d) चंद्रशेखर सिंह
Ans: (a)


Q14. निम्नलिखित में कौन-सा विदेशी यात्री वर्णन करता है कि पटना के लोग जमीन खोदकर सोने की खोज करते हैं ?
(a) पीटर मुण्डी (b) टेवर्नियर (c) रॉल्फ फिच (d) मनूची
Ans: (c)


Q15. बिहार के राजगीर में स्थित गृध्रकूट पहाड़ी के दर्शन करते समय कौन विदेशी यात्री भावुक होकर रो पड़ा था?
(a) मेगास्थनीज (b) फाहियान (c) इत्सिंग (d) ह्वेनसांग
Ans: (b)


Q16. निम्नलिखित में मीना किससे संबंधित है ?
(a) फिल्म अभिनेत्री
(b) UNICEF द्वारा निर्मित फिल्म की नायिका
(c) सुपौल से चुनी गई सांसद
(d) एक धाविका
Ans: (b)


Q17. प्रत्येक 13 नवम्बर को UNICEF बिहार में मीना दिवस कब मनाता है?
(a) इस दिन संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी
(b) इस दिन दस वर्ष पूर्व की स्थापना हुई थी
(c) इस दिन दस वर्ष पूर्व संयुक्त राष्ट्र संघ का बालिका अधिकार कन्वेन्शन मनाया गया था
(d) उपर्युक्त में कोई भी नहीं
Ans: (c)


Q18. बिहार के ओदंतपुरी (बिहारशरीफ) महाविहार नष्ट कब हुआ ?
(a) मुंगलों के अभियानों से
(b) तुगरिल बेग के आक्रमणों से
(c) बख्तियार खिलजी के आक्रमणों से
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (c)


Q19. बिहार के किसको ‘राष्ट्र कवि’ होने का गौरव प्राप्त है ?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (b) जानकी वल्लभ शास्त्री
(c) नागार्जुन (d) विद्यापति
Ans: (a)


Q20. बिहार में मंजूषा चित्रशैली किस क्षेत्र में लोकप्रिय थी ?
(a) अंग क्षेत्र में (b) तिरहुत क्षेत्र में
(c) नालंदा क्षेत्र में (d) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
Ans: (a)


Q21. पटना कलम या शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है ?
(a) गुरसहाय लाल (b) जयराम दास
(c) सेवक राम (d) शिवदयाल लाल
Ans: (c)


Q22. बिहार में हिन्दी साहित्य सम्मेलन की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1919 ई. में (b) 1945 ई. में
(c) 1947 ई. में (d) 1950 ई. में
Ans: (a)


Q23. बिहार का सीतामढ़ी जिसे सीता जी की जन्मस्थली माना जाता है, यहाँ कौन-सा मेला आयोजित होता है ?
(a) संक्रान्ति मेला (b) रामनवमी मेला
(c) विवाह पंचमी मेला (d) महालया मेला
Ans: (c)


Q24. बिहार में जूता कारखाना कहाँ स्थित है?
(a) मोकामा (b) पटना (c) छपरा (d) गया
Ans: (a)


Q25. बिहार में वाल्मीकि नगर (भैंसालोटन) बिहार के उत्तर-पश्चिमी कोने पर स्थित यह प्रसिद्ध स्थान है क्योंकि
(a) यहाँ एक खाद का कारखाना लगाया जा रहा है
(b) यहां गंडक नदी पर एक बांध बनाया गया है
(c) कोयले से बिजली बनाने का कारखाना है
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans: (b)


Q26. बिहार राज्य में ऑपरेशन टोडरमल किसलिए चलाया गया था ?
(a) भूमि सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
(b) अवैध तथा नकली औषधियाँ पर नियंत्रण हेतु
(c) दुग्ध क्रांति हेतु
(d) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु
Ans: (a)


Q27. बिहार में प्रथम रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ था ?
(a) सन 1860-62 में (b) सन् 1852-54 में
(c) सन् 1903-05 में (d) सन् 1901-03 में
Ans: (a)


Q28. बिहार के कुछ गर्म जलस्रोत के जल से स्नान करने पर अनेक त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं, क्योंकि इसमें मिला होता हैμ
(a) नीला थोथा (b) गंधक
(c) डिटोल (d) गंधक व खनिज लवण
Ans: (b)


Q29. बिहार की किसी भी आंचलिक भाषा में निर्मित पहली फिल्म कौन थी?
(a) संतोषी माँ
(b) ममता गावै गीत
(c) हे गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो
(d) कन्यादान
Ans: (c)


Q30. बिहार राज्य में लीची अनुसंधान केंद्र की स्थापना की गई है
(a) मुशहरी (मुजफ्फरपुर) में (b) सब्जपुरा में (पटना)
(c) मोकामा में (d) बेगूसराय में
Ans: (a)


Q31. बिहार राज्य में कुल जनसंख्या का कौन सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है ?
(a) एक-चौथाई (b) एक-तिहाई
(c) आधा (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


Q32. बिहार राज्य की बोली को किसने सबसे अलग पहचान के लिए ‘बिहारी बोली’ कहा है?
(a) एम. फर्ग्यूसन (b) सी मार्टिन
(c) पं. रामचतुर मल्लिक (d) ई. एम. फोस्टर
Ans: (d)


Q33. जहांगीर का समकालीन वह इतिहासकार जिसने बिहार के पटना में अपनी प्रसिद्ध ग्रंथ ‘दबिस्ताने मजाहिब’ की रचना की ?
(a) गुलाम हुसैन तबतबाई (b) सर सुल्तान अहमद
(c) मोहसिन फानी (d) इत्खसान देहलवी
Ans: (c)


Q34. बिहार राज्य में संपूर्ण क्रांति का आह्वान किसने किया था ?
(a) लालू प्रसाद यादव (b) सहजानंद सरस्वती
(c) जय प्रकाश नारायण (d) कर्पूरी ठाकुर
Ans: (c)


Q35. इनमें से कौन-सा युग्म असत्य है ?
(a) ऑपरेशन टोडरमल-भूमि सुधार से संबंधित
(b) ऑपरेशन धन्तवरि-अवैध एवं नकली दवाइयों की समाप्ति से संबंधित
(c) ऑपरेशन कोबरा- माफिया गिरोहों की समाप्ति हेतु
(d) ऑपरेशन चाणक्य-प्रशासनिक स्वच्छता हेतु
Ans: (d)


Q36. ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार राज्य के राजाओं का संपर्क थाμ
(a) वर्मा से (b) थाइलैंड से
(c) कम्बोडिया से (d) जावा-सुमात्रा से
Ans: (d)


Q37. बिहार के इन मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल का सही क्रम है
(a) श्री वृQष्ण सिंह, विनोदानंद झा, दीपक नारायणसिंह, महामाया प्रसाद, वृQष्ण वल्लभ सहाय
(b) श्री वृQष्ण सिंह, दीप नारायणसिंह, विनोदानंद झा, वृQष्ण वल्लभ सहाय, महामाया प्रसाद
(c) श्री वृQष्ण सिंह, वृQष्ण वल्लभ सहाय, दीप नारायण सिंह, विनोदानंद झा, महामाया प्रसाद सिंह
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans: (b)


Q38. बिहार टाइम्स नामक समाचार-पत्र की भूमिका बिहार प्रांत के निर्माण की मांग को प्रस्तुत करने में अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इसका प्रकाशन कब आरंभ हुआ था?
(a) 1894 में (b) 1898 में (c) 1902 में (d) 1906 में
Ans: (a)


Q39. बिहार राज्य में कहाँ पुरात्तात्विक संग्रहालय की स्थापना की गई है?
(a) नालंदा (b) वैशाली (c) बोधगया (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q40. बिहार के संस्थानों और उसके स्थापना वर्ष को सही सुमेलित कीजिएμ संस्थान स्थापना वर्ष (A) बिहार राज्य पुस्तकालय संघ 1. 1975 (B) काशी प्रसाद जायसवाल इंस्टीट्च्यूट पटना 2. 1951 (C) मिथिला संस्वृQत विद्यापीठ, दरभंगा 3. 1950 (D) बिहार उर्दू अकादमी पटना 4. 1955 कूट : A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 5 3 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 3 5 2 4
Ans: (b)


Q41. बिहार के इन राज्यपालों का सही क्रम कौन-सा है ?
(a) एम.रमा जो एस, विनोद चंद्र पांडेय, बूटा सिंह, गोपाल वृQष्ण गांधी, आर॰ एस॰ गवई
(b) विनोद चंद्र पांडेय, एम. रमा जोयेस, बूटा सिंह, गोपाल वृQष्ण गांधी, आर, एस, गवई
(c) विनोद चंद्र पांडेय, बूटा सिंह, एम रमा जायेस, गोपाल वृQष्ण गांधी आर. एस. गवई
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans: (b)


Q42. बिहार में किस प्रकार उग्रवाद से निबटा जा सकता है?
(a) भूमि सुधार द्वारा
(b) विकास में जनभागीदारी तथा उग्रवादियों को राज्य की मुख्य धारा में लाकर
(c) आर्थिक कार्यों में निम्नवर्ग का स्वार्थ सृजन द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी द्वारा
Ans: (d)


Q43. बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री कौन हैं ?
(a) अब्दुल बारी (b) महजरुल हक
(c) अब्दुल गफूर (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


Q44. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) रामदुलारी सिन्हा (b) वीणाशाही
(c) राबड़ी देवी (d) मीरा कुमार
Ans: (c)


Q45. बिहार में हिन्दी साहित्य सम्मेलन की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(a) गया (b) भागलपुर (c) छपरा (d) पटना
Ans: (d)


Q46. निम्न में से कौन-सा नाम पटना से संबंधित नहीं है ?
(a) अजीमाबाद (b) कुसुमपुर (c) पुष्पपुर (d) कनिष्कपुर
Ans: (d)


Q47. बिहार में किस क्षेत्र में संथाल जनजाति पाए जाते हैं ?
(a) भागलपुर में (b) मुंगेर
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों में
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


Q48. बिहार की कौन- सी भाषा जो संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है।
(a) अंगिका (b) भोजपुरी (c) मगही (d) मैथिली
Ans: (d)


Q49. बिहार में लगभग कितने दैनिक समाचार- पत्र प्रकाशित होते हैं ?
(a) 95 (b) 72 (c) 65 (d) 75
Ans: (b)


Q50. बिहार आने वाले विदेशी यात्रियों का सही यात्रा क्रम हैμ
(a) मोहम्मद सादिक-अब्दुल लतीफ मुल्ला बहबहानी
(b) मुल्ला बहबहानी-अब्दुल लतीफ मोहम्मद सादिक
(c) अब्दुल लतीफ-मोहम्मद सादिक-मुल्ला बहबहानी
(d) अब्दुल लतीफ-मुल्ला बहबहानी- मोहम्मद सादिक
Ans: (c)


Q51. बिहार के इन राज्यपालों के कार्यकाल का सही क्रम हैμ
(a) श्री जयराम दास दौलतराम, श्री आर.आर. दिवाकर, माधव श्री हरि अणे, डॉ. जाकिर हुसैन।
(b) श्री जयराम दास दौलतराम, श्री आर.आर. दिवाकर, डा. जाकिर हुसैन, माधव श्रीहरिअणे
(c) श्री जयराम दास दौलतराम, माधव श्री हरिआणे, आर. आर. दिवाकर, डा. जाकिर हुसैन
(d) उपर्युक्त में कोई नहीें
Ans: (c)


Q52. कौन-सा फिल्म कलाकार बिहार से संबंधित नहीं है ?
(a) शत्रुघ्न सिन्हा (b) मनोज वाजपेयी
(c) शेखर सुमन (d) पवन कल्याण
Ans: (d)


Q53. बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् (पटना) का स्थापना कब हुआ था ?
(a) 1950 में (b) 1936 में (c) 1955 में (d) 1919 में
Ans: (a)


Q54. बिहार टाइम्स का नाम बदलकर ‘बिहारी’ कब रखा गया था ?
(a) 1895 में (b) 1899 में (c) 1905 में (d) 1906 में
Ans: (d)


Q55. बिहार का पहला विज्ञान संग्रहालय कब स्थापित हुआ था ?
(a) 1981 (b) 1984 (c) 1991 (d) 1987
Ans: (a)


Q56. गांधी संग्रहालय, पटना की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1967 (b) 1968 (c) 1977 (d) 1987
Ans: (a)


Q57. लोक नायक जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1920 ई. में (b) 1902 ई. में
(c) 1912 ई. में (d) 1909 ई. में
Ans: (b)


Q58. बिहार राज्य में गोंड नामक जनजाति कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) छपरा (b) चंपारण (c) रोहतास (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q59. वर्ष 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के वक्रम में अविभाजित बिहार के किस जिले के कुछ क्षेत्र पश्चिम बंगाल को हस्तांतरित किए गए ?
(a) भागलपुर एवं मुंगेर (b) जमुई
(c) पूर्णिया एवं पुरूलिया (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


Q60. ईरानी यात्री मुल्ला बहबहानी का यात्रा वृतांत का नाम हैμ
(a) सुबहे सादिक (b) मीरतुल अहवाल
(c) सीरते मुतखरैन (d) नक्श-ए-पायदान
Ans: (b)


Q61. बिहार राज्य के मिथिला क्षेत्र का वह प्रसिद्ध विद्वान जिसने मीमांसा एवं वेदांत दर्शन के प्रति उल्लेखनीय योगदान दिया ?
(a) आतीश दीपंकर (b) शांतरक्षित
(c) नागार्जुन (d) मंडन मिश्र
Ans: (d)


Q62. निम्नलिखित में से किस हॉलीवुड फिल्म को भोजपुरी भाषा में डब कर रिलीज किया गया है ?
(a) पुलिसमैन (b) स्पाइडरमैन
(c) गॉडजिला (d) जुरासिक पार्क
Ans: (b)


Q63. बिहार राज्य के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौन है ?
(a) भोला प्रसाद शास्त्री (b) कर्पूरी ठाकुर
(c) रामसुंदर दास (d) बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल
Ans: (a)


Q64. बिहार राज्य की प्रथम फिल्म पुनर्मिलन का निर्माण किसने किया था ?
(a) भिखारी ठाकुर
(b) सरसुल्तान अहमद
(c) महाराजा भूपेन्द्र नारायण सिंह
(d) महाराजा कामेश्वर प्रसाद सिंह
Ans: (c)


Q65. मानव विकास के संघटक कौन हैं?
(a) दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन (b) शिक्षा
(c) उपभोग तथा जीवनदशा (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q66. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया ?
(a) बिहार (b) महाराष्ट्र (c) उत्तरप्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (a)


Q67. औरंगजेब के पौत्र शाहजादा अजीम ने किस नगर के नवनिर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च किए तथा इसे द्वितीय दिल्ली बनाने का प्रयास भी किया ?
(a) आगरा (b) पटना (c) इलाहाबाद (d) कानपुर
Ans: (b)


Q68. लोकनायक के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) महात्मा गांधी (b) सुभाषचंद्र बोस
(c) जयप्रकाश नारायण (d) बाल गंगाधर तिलक
Ans: (c)


Q69. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सही क्रम हैμ
(a) भागवत झा आजाद, सत्येन्द्र नारायण सिन्हा, डॉ. जगन्नाथ मिश्र, लालू पस्रा द यादव, श्रीमती राबड़ी देवी, श्री नितीश कुमार
(b) सत्येन्द्र नारायण सिंह, भागवत झा आजाद, डा. जगन्नाथ मिश्र, लालू पस्रा द यादव, राबड़ी देवी, नीतिश कुमार
(c) भागवत झा आजाद, डॉ. जगन्नाथ मिश्र, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, नीतिश कुमार
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans: (a)


Q70. बिहार में राज्य सभा सदस्यों की कितनी संख्या है?
(a) 20 (b) 14 (c) 16 (d) 18
Ans: (c)


Q71. भारत भ्रमण पर आए ह्वेनसांग ने किस नगर का विस्तृत विवरण अपने यात्रा वृतांतों में किया है ?
(a) पाटलीपुत्र (पटना) (b) वैशाली
(c) राजगीर (d) भागलपुर
Ans: (a)


Q72. बिहार की वर्तमान सीमा व क्षेत्र बिहार को कब प्राप्त हुआ था ?
(a) 1 अप्रैल 1956 (b) 1 मई 1951
(c) 15 नवम्बर 2000 (d) 1 मई 1956
Ans: (c)


Q73. बिहार केसरी किसे कहा जाता है ?
(a) श्रीवृQष्ण सिंह (b) जयप्रकाश नारायण
(c) राजेन्द्र प्रसाद (d) अनुग्रह नारायण सिंह
Ans: (a)


Q74. वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन के समय बिहार में कितने जिले थे ?
(a) 55 (b) 35 (c) 21 (d) 17
Ans: (d)


Q75. 1600 ई. के लगभग बिहार की यात्रा करने वाला अब्दुल लतीफ कहाँ का रहने वाला था ?
(a) इरान (b) इराक
(c) सउदी अरब (d) अफगानिस्तान
Ans: (a)


Q76. बिहार की प्रथम फिल्म कौन-सा है?
(a) दुल्हा बिकता है
(b) बलम परदेशिया
(c) हे गंगा मइअया तोहे पियरी चढ़इबो
(d) पुनर्मिलन
Ans: (d)


Q77. बिहार राज्य के प्राचीन व नवीन नगरों के युग्मों में कौन-सा युग्म असत्य है ?
(a) वज्रासन (बोधगया) (b) ओदंतपुरी (बिहारशरीफ)
(c) पाटलिपुत्र (पटना) (d) वैशाली (भागलपुर)
Ans: (d)


Q78. बिहार शरीफ का नगर मध्यकाल में किस लिए महत्वपूर्ण था ?
(a) व्यापार के लिए
(b) सूफी संतों की गतिविधियों के रूप में
(c) प्रांतीय प्रशासन के केंद्र के रूप में
(d) शैक्षिक केंद्र के रूप में
Ans: (c)


Q79. बिहार के संस्थानों और उसके स्थापना वर्ष को सही सुमेलित करें। संस्थान (A) अरेबिक एंड एंड पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्च्यूट, पटना (B) वैशाली संघ (C) प्रावृQत एवं जैनशास्त्र शोध संस्थान, वैशाली (D) मैथिली साहित्य परिषद् (E) कला भवन, पूर्णिया स्थापना वर्ष1. 1945 2. 1939 3. 1955-564. 1955 5. 1955 कूट : A B C D E
(a) 3 4 2 1 5
(b) 1 2 3 4 5
(c) 3 2 4 1 5
(d) 3 1 4 2 5
Ans: (d)


Q80. बिहार राज्य में कहाँ विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभ्यारण्य स्थित है?
(a) बांका (b) भागलपुर (c) राजगीर (d) कटिहार
Ans: (b)


Q81. पटना संग्रहालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1915 में (b) 1919 में
(c) 1917 में (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


Q82. बिहार रिसर्च सोसायटी की स्थापना कब हुई ?
(a) 1930 में (b) 1915 में (c) 1919 में (d) 1932 में
Ans: (b)


Q83. बिहार में श्रमसंघ आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे ?
(a) अब्दुल बारी (b) एस.एन. हलधर
(c) बी. चक्रवर्ती (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q84. बिहार राज्य में उग्रवाद का मुख्य केंद्र कहाँ है ?
(a) भोजपुर जिला (b) गया जिला
(c) जहानाबाद जिला (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q85. बिहार की द्वितीय राजभाषा क्या है ?
(a) भोजपुरी (b) मैथिली (c) उर्दू (d) अंगिका
Ans: (c)


Q86. फल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) सबौर, भागलपुर (b) हाजीपुर, वैशाली
(c) मशरख, सारण (d) महनार, वैशाली
Ans: (a)


Q87. स्वतंत्रता पूर्व बिहार में श्रम आंदोलन की शुरुआत कहाँ से हुई थी?
(a) बरौनी (b) पटना (c) भागलपुर (d) जमालपुर
Ans: (d)


Q88. बेडिया नामक जनजाति बिहार में कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) मुंगेर (b) नालंदा (c) छपरा (d) वैशाली
Ans: (a)


Q89. बिहार सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा भिखारी ठाकुर स्मृति पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्वृQष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
(a) राजनीति विज्ञान (b) साहित्य
(c) रंगमंच एवं लोककला (d) समालोचना
Ans: (c)


Q90. बिहार में सेन्ट्रल फ्यूल रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहाँ स्थित है?
(a) गया (b) मुजफ्फरपुर (c) हाजीपुर (d) पटना
Ans: (d)


Q91. गहड़वाल वंशी शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति हुई
(a) गया में (b) मुंगेर में (c) मनेर में (d) बनारस में
Ans: (d)


Q92. बिहार के चारा घोटाले की जांच हेतु राज्य सरकार द्वारा किस आयोग का गठन किया गया था?
(a) तेंदुलकर आयोग (b) कोठारी आयोग
(c) मुखोपाध्याय आयोग (d) अली अहमद आयोग
Ans: (c)


Q93. बिहार राज्य के प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखक है ?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (b) शिवपूजन सहाय
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी (d) फणीश्वरनाथ रेणु
Ans: (a)


Q94. महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल तथा कवि विद्यापति का जन्म स्थान ‘विस्फी’ बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(a) मधुबनी (b) दरभंगा (c) पूर्णिया (d) सहरसा
Ans: (a)


Q95. बिहार के गया संग्रहालय की स्थापना कब हुई ?
(a) 1915 ई. में (b) 1970 ई. में
(c) 1919 ई. में (d) 1920 ई. में
Ans: (b)


Q96. बिहार के पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित मूर्ति कौन-सी है?
(a) शिवमूर्ति (b) बुद्ध मूर्ति
(c) विष्णु मूर्ति (d) दीदारगंज से प्राप्त यक्षिणी की मूर्ति
Ans: (d)


Q97. विधानसभा चुनाव, 2020 में किस दल को सर्वाधिक सीटें प्राप्त हुई?
(a) राजग व सहयोगी दल (b) राजद
(c) कांग्रेस (d) लोजपा
Ans: (b)


Q98. बिहार में ज्ञान निकेतन पुस्तकालय कहां स्थित है ?
(a) छपरा (b) महिषी सहरसा
(c) परसौनी चौक, सीतामढ़ी (d) लहेरिया सराय, दरभंगा
Ans: (c)


Q99. बिहार के पटना कला के अंतर्गत निर्मित चित्रों में सामान्यत: किस विषय का चित्रण हुआ है?
(a) बिहार का सामान्य जीवन (b) हिंदू धर्म की देवी-देवताओं का
(c) मुगलकालीन युद्ध का (d) यूरोपीय पुनर्जागरण
Ans: (a)


Q100. बिहार के सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है ?
(a) चैत्र माह की नवमी (b) कार्तिक पूर्णिमा
(c) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी (d) माघ पूर्णिमा
Ans: (b)


Q101. नचारी राग का सृजन बिहार में किसने किया था ?
(a) नवल किशोर (b) रजा शाह
(c) महाकवि विद्यापति (d) नागार्जुन
Ans: (c)


Q102. विश्व का सर्वाधिक लम्बा ‘मार्ग सेतु’ कहाँ स्थित है ?
(a) गया में (b) पूर्णिया में (c) दरभंगा में (d) पटना में
Ans: (d)


Q103. 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय गोलीकांड में शहीद हुए युवकों की स्मृति में पटना में शहीद स्मारक का शिलान्यास किसने किया ?
(a) जयरामदास दौलतराम (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) श्रीवृQष्ण सिंह (d) जगन्नाथ मिश्रा
Ans: (a)


Q104. भारत संचार निगम लिमिटेड की मोबाइल फोन सेवा को भारत मोबाइल नाम से जनता के लिए 26 जनवरी 2001 को बिहार राज्य के किस नगर में प्रारम्भ किया गया ?
(a) पटना (b) हाजीपुर (c) गया (d) बरौनी
Ans: (b)


Q105. बिहार में जल प्रबंधन अनुसंधान केंद्र कहाँ अवस्थित है ?
(a) मुजफ्फरपुर में (b) सब्जपुरा में
(c) मोकामा में (d) दरभंगा में
Ans: (b)


Q106. बिहार राज्य में सरस्वती पूजन किस दिन किया जाता है ?
(a) विजयदशमी (b) कार्तिक पूर्णिमा
(c) वसन्त पंचमी (d) मकर संक्रांति
Ans: (c)


Q107. बिहार राज्य की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण निम्नलिखित में से किस स्थान के मध्य हुआ था ?
(a) दिल्ली से मुगलसराय (b) मुगलसराय से कलकत्ता
(c) पटना से कलकत्ता (d) किऊल से आसनसोल
Ans: (b)


Q108. बिहार राज्य की प्रथम रेलवे का नाम क्या है ?
(a) पूर्वी रेलवे (b) बिहार स्टेट रेलवे
(c) ईस्ट इंडिया रेलवे (d) दक्षिण पूर्व रेलवे
Ans: (c)


Q109. बिहार में प्रकाशित पहला हिन्दी समाचार- पत्र कौन था ?
(a) बंग बंधु (b) बिहार बंधु
(c) बंगाल बजट (d) मदर लैंड
Ans: (b)


Q110. बिहार में पाल चित्रकला शैली पर किसका प्रभाव रहा था ?
(a) जैन कला का प्रभाव (b) मुगल कला का प्रभाव
(c) हिन्दू कला का प्रभाव (d) बौद्ध कला का प्रभाव
Ans: (d)


Q111. 9 नवंबर, 2014 तक नरेन्द्र मोदी सरकार में बिहार के कितने मंत्रियों का प्रतिनिधित्व है?
(a) 5 (b) 6 (c) 8 (d) 10
Ans: (c)


Q112. बिहार राज्य के किस स्थान पर बोरोबुदूर के बौद्ध स्तूप से भी एक फीट ऊंचा एवं विशाल बौद्ध स्तूप प्राप्त हुआ है ?
(a) केसरिया (b) लौरिया नन्दनगढ़
(c) लौरिया अरेराज (d) रामपूर्वा
Ans: (a)


Q113. बिहार में जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा कहाँ अवस्थित है ?
(a) रक्सौल (b) गया (c) मुजफ्फरपुर (d) पटना
Ans: (d)


Q114. बिहार का प्रसिद्ध अंग्रेजी समाचार-पत्र जिसका प्रकाशन सन् 1918 में शुरू हुआ थाμ
(a) बिहार टाइम्स (b) दि इंडियन नेशन
(c) द सर्चलाइट (d) मदरलैंड
Ans: (c)


Q115. बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से कितनी सीटें अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित है ?
(a) 33 (b) 37 (c) 39 (d) 41
Ans: (c)


Q116. बिहार में मगधी भाषा का प्रथम कवि किसे माना जाता है ?
(a) ईशान (b) सियाराम (c) मनोरंजन सिंह (d) नागार्जुन
Ans: (a)


Q117. किस देश ने राज्य के जमुई जिले के गांव चिनबेरिया को आदर्श गांव बनाने के लिए चुना है ?
(a) दक्षिण कोरिया (b) उत्तर कोरिया
(c) इंडोनेशिया (d) चीन
Ans: (a)


Q118. बिहार में ‘रतिनाथ की चाची’ किसकी वृQति है ?
(a) फणीश्वरनाथ रेणु (b) वात्स्यायन
(c) मंडनमिश्र (d) नागार्जुन
Ans: (d)


Q119. बिहार में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था ?
(a) 1947 ई. में (b) 1956 ई. में
(c) 1978 ई. में (d) 1943 ई. में
Ans: (c)


Q120. पटना व उसके निकट के पर्यटन स्थलों में आप किसे शामिल नहीं करेंगे ?
(a) हरमिन्दर (b) कुम्हरार
(c) खुदाबख्श खाँ का पुस्तकालय (d) नेतरहाट
Ans: (d)


Q121. बिहार में लौंडा नृत्य कहाँ प्रचलित है ?
(a) मुजफ्फरपुर (b) कटिहार (c) भोजपुर (d) दरभंगा
Ans: (c)


Q122. मधुबनी चित्रकला बिहार के किस क्षेत्र में लोकप्रिय है ?
(a) मिथिलांचल (b) भोजपुर (c) गया (d) सारण
Ans: (a)


Q123. लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म स्थान कहाँ है ?
(a) जीरादेई (b) सिताबदियारा (c) जगदीशपुर (d) सिमरिया
Ans: (b)


Q124. मखाना अनुसंधान केंद्र की स्थापना बिहार राज्य में किस स्थान पर की जा रही है ?
(a) मुजफ्फरपुर (b) पटना (c) दरभंगा (d) कटिहार
Ans: (c)


Q125. मैथिली भाषा बिहार के किस जिले की प्रमुख भाषा है ?
(a) मुजफ्फरपुर (b) पटना
(c) सारण (d) दरभंगा (पुराना)
Ans: (d)


Q126. बिहार राज्य में दलहन अनुसंधान केंद्र की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) मुशहरी में (b) सब्जपुरा में
(c) मोकामा में (d) बेगूसराय में
Ans: (c)


Q127. बिहार के किस शहर में दूरदर्शन का प्रथम केंद्र स्थापित हुआ था ?
(a) पटना (b) बांका (c) भागलपुर (d) मुजफ्फरपुर
Ans: (d)


Q128. बिहार में लोहा सिंह के नाम से प्रसिद्ध साहित्यकार का वास्तविक नाम निम्न में से क्या था ?
(a) रामधारी सिंह दिनकर (b) भिखारी ठाकुर
(c) रामेश्वर सिंह कश्यप (d) शिवपूजन सहाय
Ans: (c)


Q129. किस सूफी सिलसिले को बिहार में सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त थी ?
(a) चिश्ती (b) सुहारावर्दी (c) फिरदौसी (d) कादिरी
Ans: (c)


Q130. 129.बिहार में 23 अप्रैल को कुंवर सिंह दिवस मनाने का कारण हैμ
(a) यह कुंवरसिंह की जन्मतिथि है।
(b) इस दिन कुँवरसिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह प्रारम्भ किया।
(c) इस दिन कुँवरसिंह ने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय प्राप्त की।
(d) यह कुँवर सिंह की पुण्यतिथि है।
Ans: (c)


Q131. बिहार में खुदाबख्श ओरियंटल पब्लिक लाइबे्रेरी की स्थापना कब की गई ?
(a) 1885 ई. (b) 1887 ई. (c) 1891 ई. (d) 1898 ई.
Ans: (c)


Q132. बिहार में ग्रांड ट्रंक रोड को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (b) राष्ट्रीय राजमार्ग-2
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (d) राष्ट्रीय राजमार्ग-31
Ans: (b)


Q133. सार्वजनिक क्षेत्र के भारत संचार निगम लि. की भारत मोबाइल नामक मोबाइल फोन सेवा को अपनाने वाला देश का पहला राज्य कौन है ?
(a) दिल्ली (b) उत्तर प्रदेश (c) बिहार (d) महाराष्ट्र
Ans: (c)


Q134. बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओं में आप किसे शामिल नहीं करेंगे ?
(a) अवधी (b) मगधी (c) भोजपुरी (d) मैथिली
Ans: (a)


Q135. निम्नलिखित में से किसे ‘बिहार विभूति’ कहा जाता था ?
(a) जयप्रकाश नारायण (b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) अनुग्रह नारायण सिन्हा (d) श्रीवृQष्ण सिंह
Ans: (c)


Q136. ‘देशरत्न’ किसे कहा जाता था ?
(a) जयप्रकाश नारायण (b) सीताराम केसरी
(c) श्रीवृQष्ण सिंह (d) राजेन्द्र प्रसाद
Ans: (d)


Q137. बिहार में सर्वाधिक प्रसिद्ध गर्म जलकुंड कहांँ है ?
(a) मुंगेर (b) राजगीर (c) मोतीझारा (d) नवादा
Ans: (b)


Q138. बिहार की प्रथम महाकवि किसे कहा जाता है ?
(a) विद्यापति (b) नगार्जुन
(c) रामधारी सिंह दिनकर (d) महादेवी वर्मा
Ans: (a)


Q139. बिहार के सुप्रसिद्ध सन्त शर्फुद्दीन मनेरी का सबं धं सूि फयों के किस सम्प्रदाय से है ?
(a) चिश्ती (b) सुहरावर्दी (c) फिरदौसी (d) नक्शबंदी
Ans: (c)


Q140. विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार जॉर्ज आरवेल का जन्म बिहार में कहाँ हुआ था ?
(a) आरा (b) मोतीहारी (c) गोपालगंज (d) मुजफ्फरपुर
Ans: (b)


Q141. बिहार में ‘हाजीपुर’ किस रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
(a) उत्तर-पूर्व (b) पूर्व-मध्य (c) उत्तर-मध्य (d) मध्य
Ans: (b)


Q142. किस शहर को बिहार का इलेक्ट्रानिक नगरी कहा जाता है ?
(a) मुजफ्फरपुर (b) मधुबनी (c) सीतामढ़ी (d) हाजीपुर
Ans: (d)


Q143. बिहार राज्य में मक्का अनुसंधान केंद्र की स्थापना कहाँ की गई हैμ
(a) मुजफ्फरपुर में (b) पटना में
(c) मोकामा में (d) बेगूसराय में
Ans: (d)


Q144. बिहार में नवादा संग्रहालय की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1914 ई. (b) 1915 ई. (c) 1916 ई. (d) 1974 ई.
Ans: (d)


Q145. नवंबर 2014 तक बिहार में कुल डाकघरों की संख्या लगभग थी-
(a) 9056 (b) 8526 (c) 9503 (d) 8853
Ans: (d)


Q146. बिहार में सबसे बड़ा भूकम्प किस वर्ष आया था?
(a) 1925 ई॰ (b) 1932 ई॰ (c) 1934 ई॰ (d) 1936 ई॰
Ans: (c)


Q147. भारत का पहला जानकारी कॉल सेंटर जिसका राज्य में कहीं से फोन कर सूचना प्राप्त की जा सकती है, कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) महाराष्ट्र (b) आंध्र प्रदेश (c) बिहार (d) गोवा
Ans: (c)


Q148. बिहार में कौन-सी टेलिकॉम कंपनी सबसे अधिक राजस्व संग्रह करती है?
(a) आइडिया (b) भारती एयरटेल
(c) रिलांयस (d) टाटा टेलिकॉम
Ans: (b)


Q149. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम बीएसएनएल की मोबाइल सेवा प्रारंभ की गई थी ?
(a) महाराष्ट्र (b) हरियाणा (c) तमिलनाडु (d) बिहार
Ans: (d)


Q150. बिहार में प्रसारित होने वाला प्रथम निजी एफ॰एम॰ चैनल का नाम हैμ
(a) रेडियो मिर्ची (b) रेडियो जॉकी
(c) बिग एफ. एम. (d) रेडियो मंत्रा
Ans: (a)


Q151. बिहार में टेलीविजन का सर्वप्रथम प्रसारण किस जिले में प्रारंभ किया गया ?
(a) पटना (b) भागलपुर (c) मुजफ्फरपुर (d) नालंदा
Ans: (c)


Q152. वर्तमान में जीएसएम मोबाइल के सबसे अधिक ग्राहक बिहार में किस कंपनी के पास है ?
(a) बी.एस.एन.एल (b) भारती एयरटेल
(c) रिलायंस टेलिकॉम (d) एयरसोल
Ans: (b)


Q153. भारत संचार निगम लि. की मोबाइल फोन सेवा का ‘भारत मोबाइल’ नाम से जनता के लिए 26 जनवरी,2001 को बिहार राज्य के किस शहर में आरम्भ किया गया-
(a) पटना (b) हाजीपुर (c) बरौनी (d) 1 और 2
Ans: (d)


Q154. 26 जनवरी, 1995 से कौन से समाचार-पत्र ने राज्य में पुन: प्रकाशन प्रारंभ किया था ?
(a) आयावत्र्त एवं इन्डियन नेशन (b) प्रदीप एवं सर्च लाईट
(c) पाटलिपुत्र टाइम्स (d) हिन्दुस्तान टाइम्स
Ans: (a)


Q155. बिहार राज्य की शिशु मरणांक दर है :
(a) झारखण्ड से अधिक (b) झारखण्ड के बराबर
(c) झारखण्ड से कम (d) अखिभारतीय स्तर पर
Ans: (a)


Q156. बिहार में पान मसाला, गुटखा और तंबाकू पर 7 नवंबर, 2014 को पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने वाला कौन-सा राज्य बन गया है ?
(a) पहला (b) पांचवां (c) नौवां (d) आठवां
Ans: (c)


Q157. वर्ष 2006-7 के विकास-प्रतिवेदन के अनुसार बिहार का मानव-विकास सूचकांक, राष्ट्रीय मानव-विकास सूचकांक से कम हैμ
(a) 15 प्रतिशत (b) 20 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत (d) 10 प्रतिशत
Ans: (b)


Q158. बिहार के इतिहास में पहली बार राज्य का आर्थिक-सर्वेक्षण किया गया :
(a) नीतिश कुमार के द्वारा (b) लालू प्रसाद के द्वारा
(c) सुशील मोदी के द्वारा (d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
Ans: (c)


Q159. वर्तमान में बिहार में सम्पत्ति का मुख्य स्रोत क्या है ?
(a) उद्योग (b) वृQषि
(c) प्रावृQतिक संसाधन (d) खनिज संपदा
Ans: (b)


Q160. वर्ष 2006-7 में बिहार का विकासात्मक व्यय इसके कुल व्यय का थाμ
(a) लगभग 60 प्रतिशत (b) 67 प्रतिशत
(c) 56 प्रतिशत (d) 54 प्रतिशत
Ans: (c)


Q161. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन इन चार राज्यों में निवास करते हैंμ
(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा
(b) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा
(c) बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा
(d) बिहार, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर
Ans: (a)


Q162. बिहार सरकार के द्वारा कर्मचारियों एवं पेन्शन पर अपने समस्त संसाध नों का कितना प्रतिशत व्यय किया जाता है?
(a) 40 प्रतिशत (b) 50 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत (d) 46 प्रतिशत
Ans: (a)


Q163. गाँधी जी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आन्दोलन बिहार में कहाँ प्रारम्भ किया?
(a) पटना (b) गया (c) मधुबनी (d) चम्पारण
Ans: (d)


Q164. बिहार के छपरा निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2004 मे कब रद्द किये गए और पुन: मतदान कब हुआ?
(a) 10 मई और 15 जुलाई (b) 10 मई और 31 मई
(c) 15 मई और 31 मई (d) 24 मई और 10 जून
Ans: (c)


Q165. बोध गया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का हैμ
(a) तृतीय (b) चतुर्थ (c) पंचम (d) षष्ठम
Ans: (c)


Q166. भारत में एक समय पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में सीमित नक्सलवाद अब इन राज्यों में भी फैल चुका है।
(a) उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार
(b) बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलानाडु, उत्तर प्रदेश
(c) मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान,
(d) झारखण्ड, बिहार, कर्नाटक, गुजरात
Ans: (a)


Q167. ‘नव नालन्दा महाविहार’ किसके लिये विख्यात है ?
(a) ह्वेनसांग स्मारक (b) महावीर का जन्मस्थान
(c) पालि अनुसंधान संस्थान (d) संग्रहालय
Ans: (c)


Q168. विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला ‘विश्व शांति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?
(a) वैशाली (b) नालन्दा (c) राजगीर (d) पटना
Ans: (c)


Q169. बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है।
(a) 1260 करोड़ टन (b) 303 टन
(c) 25310 करोड़ टन (d) 20 करोड़ टन
Ans: (d)


Q170. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
(a) मौर्य (b) नन्द (c) गुप्त (d) लिच्छवी
Ans: (d)


Q171. बिहार के क्षेत्रफल में कुल बोयी गई भूमि का प्रतिशत …… है μ
(a) 60 (b) 40 (c) 80 (d) 70
Ans: (a)


Q172. रेलवे का जोन मुख्यालय-हाजीपुर स्थित है।
(a) छत्तीसगढ़ में (b) उत्तर प्रदेश में
(c) झारखंड में (d) बिहार में
Ans: (d)


Q173. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का …….. प्रतिशत बिहार राज्य में निवास करती है।
(a) 8 (b) 10 (c) 11 (d) 12
Ans: (a)


Q174. बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना है।
(a) दामोदर वैली परियोजना (b) कोसी परियोजना
(c) सन बैरेज परियोजना (d) गंडक परियोजना
Ans: (d)


Q175. भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में बारहवाँ राज्य है।
(a) महाराष्ट्र (b) मध्यप्रदेश (c) कर्नाटक (d) बिहार
Ans: (d)


Q176. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार भारत का ……… बड़ा जनसंख्या वाला राज्य है।
(a) दूसरा (b) तीसरा (c) चौथा (d) पांचवाँ
Ans: (b)


Q177. अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया:
(a) 1590 ई. (b) 1575 ई. (c) 1576 ई. (d) 1572 ई.
Ans: (c)


Q178. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था :
(a) ऐवाज (b) नासिरूद्दीन महमूद
(c) अलीमर्दान (d) मलिक-जानी
Ans: (d)


Q179. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की :
(a) 12 अगस्त 1765 (b) 18 अगस्त 1795
(c) 29 अगस्त 1795 (d) 21 अगस्त 1765
Ans: (a)


Q180. जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई. के विप्लव में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया ?
(a) कुँवर सिंह (b) चन्द्रशेखर (c) तीरत सिंह (d) राम सिंह
Ans: (a)


Q181. चम्पारण नील आन्दोलन का राष्ट्रीय नेता कौन थे?
(a) महात्मा गाँधी (b) बिरसा मुण्डा
(c) बाबा रामचन्द्र (d) रामसिंह
Ans: (a)


Q182. 1942 के आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था ?
(a) बांकीपुर जेल (b) हजारीबाग जेल
(c) कैम्प जेल (d) भागलपुर जेल
Ans: (a)


Q183. 1875 की क्रान्ति के बिहार के नेता थे।
(a) मौलवी अहमदुल्लाह (b) तांत्या टोपे
(c) नाना साहेब (d) कुँवर सिंह
Ans: (d)


Q184. जय प्रकाश नारायण इस पार्टी से जुडे़ थे :
(a) कांग्रेस पार्टी (b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी (d) किसान सभा
Ans: (c)


Q185. पाटलिपुत्र का संस्थापक था :
(a) उदयन (b) अशोक (c) बिम्बिसार (d) महापद्मनंद
Ans: (a)


Q186. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे :
(a) जे॰ पी॰ नारायण (b) सत्य भक्त
(c) एम॰ एन॰ रॉय (d) सुभाष चंन्द्र बोस
Ans: (a)


Q187. किसके प्रयत्नों से बिहार प्रान्तीय काँग्रेस का दूसरा अधिवेशन हुआ?
(a) जी० के० गोखले (b) श्री दीपनारायण सिंह
(c) श्री कृष्ण (d) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी
Ans: (b)


Q188. निम्नलिखित में से स्थायी बन्दोबस्त (Permanent settlement) का कौन सा स्वरूप बिहार में प्रचलित था ?
(a) जमींदारों को जमीन का मालिकाना हक दे दिया गया।
(b) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार को स्वेच्छा से लागू कर दिया गया।
(c) जमीन राजस्व (लगान) का संवैधानिक स्वरूप
(d) जमींदारी उन्मूलन
Ans: (b)


Q189. बिहार के प्रमुख समाचार-पत्र ‘बिहारी’ के सम्पादक थे
(a) बाबू जी० प्रसाद (b) बाबू राम प्रसाद
(c) बाबू गोपाल प्रसाद (d) बाबू माहेश्वर प्रसाद
Ans: (d)


Q190. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का 27वाँ अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?
(a) भागलपुर (b) पटना (c) राँची (d) बांकीपुर
Ans: (d)


Q191. श्री निवारणचन्द्र दासगुप्ता थे
(a) पटना से (b) पुरुलिया से (c) हाजीपुर से (d) मीनापुर से
Ans: (b)


Q192. राजकुमार शुक्ला किस गाँव के निवासी थे?
(a) मुरली भरहवा के (b) मुरली भीत के
(c) मुरली धीर के (d) मुरली खेर के
Ans: (a)


Q193. लॉर्ड सिन्हा ने 1921 में कहाँ के गवर्नर पद से त्यागपत्र दिया था?
(a) बिहार-उड़ीसा (b) बंगाल
(c) पंजाब (d) मद्रास
Ans: (a)


Q194. कुँवर सिंह राजा थे
(a) हमीरपुर के (b) धीरपुर के
(c) जगदीशपुर के (d) रामपुर के
Ans: (c)


Q195. 2005 के निर्वाचन की तुलना में बिहार विधान सभा निर्वाचन, 2010 में कौन-सी दलीय उपलब्धि सही है ? अन्य
(a) (b) (c) (d)
Ans: (c)


Q196. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा अगस्त 2010 को किन छ: राज्यों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के समकक्ष संस्थान बनाने का निर्णय लिया गया ?
(a) बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, उत्तराखण्ड
(b) बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, गुजरात
(c) बिहार, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र
(d) बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम
Ans: (a)


Q197. निम्न में से कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?
(a) फतेहपुर (b) भागलपुर (c) उत्तरकाशी (d) कानपुर
Ans: (c)


Q198. किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत कर दिया है?
(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
(b) बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार, मध्य प्रदेश, केरल
(d) बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश
Ans: (b)


Q199. मगध की प्रारम्भिक राजधानी कौन-सी थी?
(a) पाटलिपुत्र (b) वैशाली
(c) राजगृह (गिरिव्रज) (d) चम्पा
Ans: (c)


Q200. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) कुण्डग्राम (b) पाटलिपुत्र (c) मगध (d) वैशाली
Ans: (a)


Q201. 2001 जनगणना के अनुसार, बिहार राज्य भारत का ________ सबसे बड़ा राज्य है।
(a) दूसरा (b) तीसरा (c) चौथा (d) पाँचवाँ
Ans: (b)


Q202. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी?
(a) तक्षशिला (b) सारनाथ (c) बोधगया (d) पाटलिपुत्र
Ans: (d)


Q203. 2001 की जनगणना के अनुसार, बिहार राज्य की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 82998509 (b) 76210007
(c) 96878627 (d) 80176197
Ans: (a)


Q204. भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
(a) बिहार एवं उत्तर प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(c) आन्ध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर (d) पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश
Ans: (a)


Q205. बिहार के उद्योगों का कमिश्नर दफ्तर कहाँ स्थित है?
(a) पटना (b) गया (c) हाजीपुर (d) मुजफ्फरपुर
Ans: (a)


Q206. पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) पटना (b) हाजीपुर (c) मुजफ्फरपुर (d) कटिहार
Ans: (b)


Q207. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर राष्ट्रीय राज-मार्ग-2 (NH-2) पर स्थित नहीं है?
(a) औरंगाबाद (b) सासाराम (c) मोहनिया (d) पटना
Ans: (d)


Q208. उत्तर बिहार किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कृषि समृद्धि (b) भारी उद्योग
(c) बाढ़ (d) सूखा
Ans: (a)


Q209. बिहार में निम्नलिखित के द्वारा विमान सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं
(a) केवल इण्डियन एयरलाइंस
(b) केवल सहारा एयरलाइंस
(c) केवल रॉयल नेपाल एयरलाइंस
(d) इण्डियन एयरलाइंस, सहारा एयरलाइंस एवं रॉयल नेपाल एयरलाइंस
Ans: (d)


Q210. पटना अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निम्नलिखित से सीधे जुड़ा हुआ है
(a) काठमाण्डु (नेपाल), नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनऊ, वाराणसी एवं राँची
(b) बेंगलुरु, हैदराबाद एवं ढाका
(c) इस्लामाबाद, ढाका एवं बेंगलुरु
(d) वाशिंगटन, ढाका एवं चेन्नई
Ans: (a)


Q211. बिहार में यद्यपि ‘जमींदारी’ सांविधिक रूप से 1952 में हटा दी गई थी, तथापि भू-नियंत्रण का सामाजिक आधार निम्नलिखित के हाथों रह गया
(a) मध्यम जाति के हिन्दू (b) अनुसूचित जाति के हिन्दू
(c) प्रधान जाति के हिन्दू (d) अनुसूचित जनजाति के हिन्दू
Ans: (c)


Q212. योजना आयोग ने 1993-94 में बिहार के लिए गरीबी-रेखा से नीचे (BPL) का निम्नलिखित प्रतिशत प्राक्कलित किया
(a) 55 (b) 65 (c) 45 (d) 35
Ans: (d)


Q213. बिहार की उस योजना का नाम बताएँ, जो ‘निर्यातोन्मुखी इकाइयों’ की स्थापना के लिए अपेक्षित उच्चस्तरीय अवसंरच- नात्मक सुविधाओं के निर्माण पर ध्यान देती है
(a) इन्टिग्रेटेड इन्फ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेन्ट (आइ० आइ० डी०)
(b) एक्सपोर्ट प्रोमोशन इन्डस्ट्रीयल पार्क (ई० पी० आइ० पी०)
(c) कन्सेप्ट ऑफ बिल्ड-ऑपरेट- ट्रान्सफर (बी० ओ० टी०)
(d) सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एस० टी० पी०/एच० टी० पी०)
Ans: (a)


Q214. बिहार राज्य (विभाजन-पूर्व) में कितने ‘औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण’ थे?
(a) छ:, यथाμआदित्यपुर, बोकारो, पटना, राँची, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर
(b) पाँच, यथाμआदित्यपुर, बोकारो, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं पटना
(c) सात, यथाμआदित्यपुर, बोकारो, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राँची एवं भोजपुर
(d) चार, यथाμआदित्य, मुजफ्फरपुर, भोजपुर एवं खगड़िया
Ans: (a)


Q215. ऐसा प्रथम इंजीनियरी स्नातक जो किसी राज्य का दो बार मुख्यमंत्री रहा हो संबंधित है-
(a) उत्तर प्रदेश से (b) बिहार से
(c) झारखंड से (d) गुजरात से
Ans: (b)


Q216. सम्राट अशोक महान, जिसने 40 वर्षों तक भारत में राज्य किया, की राजधानी का उस समय नाम था-
(a) तक्षशिला (b) बोधगया (c) पाटलीपुत्र (d) सारनाथ
Ans: (c)


Q217. पूर्ण क्रांति का आह्वान किया गया था
(a) महात्मा गाँधी के द्वारा
(b) भगत सिंह के द्वारा
(c) डॉ. भीमराव अम्बेडकर के द्वारा
(d) जयप्रकाश नारायण के द्वारा
Ans: (d)


Q218. उस राज्य का नाम बताएँ जहाँ से भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल (d) बिहार
Ans: (d)


Q219. नालन्दा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का पहला कुलपति किसे नियुक्त किया गया?
(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (b) सोनिया गांधी
(c) मनमोहन सिंह (d) पी. चिदम्बरम
Ans: (a)


Q220. उस राज्य का वर्तमान नाम क्या है जहाँ नालन्दा नाम का प्राचीन शैक्षिक स्थल था?
(a) बिहार (b) महाराष्ट्र (c) दिल्ली (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (a)


Q221. झारखंड के उत्तर में स्थित राज्य है :
(a) छत्तीसगढ़ (b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल (d) मध्य प्रदेश
Ans: (b)


Q222. यह प्रसिद्ध स्थल बिहार में स्थित है :
(a) सलीम अली पक्षी विहार (b) अशोक स्तम्भ
(c) उदन्ति पक्षी विहार (d) कामाख्या मंदिर
Ans: (b)


Q223. बिहार में बहने वाली चार नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?
(a) कोयल (b) सोन (c) पुनपुन (d) कारो
Ans: (b)


Q224. नदी, जो ‘बिहार का शोक’ कहलाती हैμ
(a) गंगा (b) बागमती (c) कोसी (d) महानदी
Ans: (c)


Q225. बिहार में किसान सभा की स्थापना किनके द्वारा की गई?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) सहजानंद सरस्वती
(c) जय प्रकाश नारायण (d) स्वामी अग्निवेश
Ans: (b)


Q226. बिहार पंचायती राज अधिनियम में ग्राम पंचायत की अवधि पाँच वर्षों की निर्धारित है। इसकी गणना
(a) पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि से की जाती है।
(b) पंचायत की पहली बैठक की तिथि से की जाती है।
(c) पंचायत निर्वाचन के परिणाम घोषित करने की तिथि से की जाती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


Q227. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान-मण्डल का ऊपरी सदन या विधान परिषद् नहीं है ?
(a) महाराष्ट्र (b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल (d) बिहार
Ans: (c)


Q228. बिहार पंचायती राज अधिनियम, 2006 में दो ग्राम की बैठकों के बीच अधिकतम कितनी अवधि निर्धारित है ?
(a) 30 दिन (b) 60 दिन (c) तीन महीने (d) चार महीने
Ans: (c)


Q229. 2011 की जनगणना में बिहार की अनुमानित आबादी है
(a) 8 करोड़ (b) 9 करोड़ (c) 10 करोड़ (d) 14 करोड़
Ans: (c)


Q230. बिहार में लोक सभा की 40 सीटें हैं। राज्य सभा की कितनी सीटें बिहार में हैं?
(a) 12 (b) 14 (c) 15 (d) 16
Ans: (d)


Q231. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1905 (b) 1911 (c) 1914 (d) 1916
Ans: (d)


Q232. बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं ? (01.01.2015 तक)
(a) 40 (b) 35 (c) 38 (d) 39
Ans: (c)


Q233. बिहार का अद्वितीय त्योहार क्या है ?
(a) दीपावली (b) बिसू
(c) विनायक चतुर्थी (d) छठ पूजा
Ans: (d)


Q234. बिहार से लोक सभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं ?
(a) 20 (b) 30 (c) 35 (d) 40
Ans: (d)


Q235. बिहार के कौन-से स्थान में गाँधीजी ने अपना प्रथम सत्याग्रह किया था ?
(a) चम्पारण (b) छपरा (c) बेतिया (d) पटना
Ans: (a)


Q236. नालन्दा विश्वविद्यालय के स्थापक कौन थे ?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (b) कुमारगुप्त
(c) धर्मपाल (d) पुष्यगुप्त
Ans: (b)


Q237. 1922 में गया के इंडियन नेशनल काँग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) चितरंजन दास (b) एस. एन. बनर्जी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (d) हकीम अजमल खान
Ans: (a)


Q238. पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
(a) नानक (b) तेग बहादुर (c) हरगोविन्द (d) गोविन्द सिंह
Ans: (d)


Q239. बिहार में कितना वर्ग मीटर वन-क्षेत्र है ?
(a) 2812 वर्ग मीटर (b) 3612 वर्ग मीटर
(c) 2461 वर्ग मीटर (d) 2612 वर्ग मीटर
Ans: (*)


Q240. जयप्रकाश नारायण किस नाम से पहचाने जाते हैं ?
(a) लोकमान्य (b) लोकनायक
(c) लोकहितवादी (d) लोकनेता
Ans: (b)


Q241. निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी बिहार में स्थित है ?
(a) अनुपम झील (b) सांभर झील
(c) सुखना झील (d) कामा झील
Ans: (a)


Q242. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर बिहार के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है?
(a) भागलपुर (b) पटना (c) कटिहार (d) पूर्णिया
Ans: (c)


Q243. 1920 – 22 के असहयोग आन्दोलन के दौरान बिहार में प्रचलित मान्यताओं में से एक यह थी कि उनकी जीत होगी, क्योंकि गाँधी
(a) धर्म के प्रतीक थे
(b) एक निपुण राजनीतिज्ञ थे
(c) को अंग्रेजों को हराने का तरीका पता था।
(d) अंग्रेजी जानते थे
Ans: (a)


Q244. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने ‘भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण’ की माँग के साथ अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा का गठन किया।
(a) उनकी मृत्यु से ठीक पहले (b) बहुत कम उम्र में
(c) 1930 के दशक में (d) 1920 के दशक में
Ans: (c)


Q245. किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आन्दोलन में सक्रिय थे ?
(a) छपरा (b) दिल्ली (c) लखनऊ (d) पटना
Ans: (a)


Q246. इनमें से कौन बिहार का/के किसान नेता था/थे ?
I. स्वामी विद्यानंद II. स्वामी सहजानंद III. सरदार वल्लभभाई पटेल निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(a) I तथा II (b) II तथा III
(c) I तथा III (d) केवल II
Ans: (a)


Q247. कितने ‘दु:खी’, ‘दु:खी आत्मा’, ‘दुखी हृदय’ जैसे छद्मनामों के तहत लिखकर चम्पारण के किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला ?
(a) पीर मुहम्मद मुनीस (b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सहजानंद सरस्वती (d) एस. एन. सिन्हा
Ans: (a)


Q248. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) 1857 में दरभंगा, डुमराँव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने आदमी तथा पैसे से अंग्रेजों की मदद की।
(b) 1857 में दरभंगा, डुमराँव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने आदमियों से अंग्रेजों की मदद की, पैसे से नहीं
(c) 1857 में दरभंगा, डुमराँव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने पैसे से अंग्रेजों की मदद की, आदमियों से नहीं
(d) 1857 में दरभंगा, डुमराँव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने अंग्रेजों का विरोध किया
Ans: (a)


Q249. बिहार में ‘SPUR’ परियोजना का संबंध है:
(a) स्वास्थ्य से (b) गरीबी से
(c) बैंकिंग से (d) नगर निगम वित्त से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)


Q250. निम्नलिखित पुस्तकों में कौन सी पुस्तक फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ द्वारा रचित है ?
(a) राग-दरबारी (b) गुनाहों का देवता
(c) मैला-आँचल (d) अंधा युग
Ans: (c)


Q251. अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना के लिए सुभाषचन्द्र बोस से कौन जुड़े और आई. एन. ए. आन्दोलन के साथ भी जुड़े रहे?
(a) जयप्रकाश नारायाण (b) बैकुंठ शुक्ल
(c) शीलभद्र याजी (d) रामनारायण प्रसाद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)


Q252. असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20 दिन ही बचे थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद (b) ब्रज किशोर
(c) जयप्रकाश नारायाण (d) श्रीवृQष्ण सिंह
Ans: (c)


Q253. तेल नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है?
(a) बागमती (b) घाघरा (c) गण्डक (d) कमला
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)


Q254. ‘राजनीति रत्नाकर’ का लेखक है :
(a) चन्देश्वर (b) विद्यापति (c) ज्योतिरेश्वर (d) हरिब्रह्मदेव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)


Q255. बिहार में निम्नलिखित में कौन रेशम (सिल्क) वस्त्र उत्पादक केन्द्र है?
(a) मोतीपुर (b) बजारी (c) भागलपुर (d) डालमियानगर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)


Q256. निम्नलिखित जिलों में 2001-11 के दौरान कहाँ सर्वाधिक जनसंख्या की वृद्धि हुई?
(a) किशनगंज (b) अररिया (c) मधेपुरा (d) खगड़िया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)


Q257. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में कौन छपरा एवं गोपालगंज को जोड़ता है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 77 (b) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 84
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 85 (d) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 80
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)


Q258. निम्नलिखित स्थानों में भारत वैगन एवं इंजीनियरिंग कं. लि. कहाँ स्थिर है?
(a) मधेपुरा (b) जमालपुर (c) हरनात (d) मोकामा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (d)


Q259. संख्यात्मक रूप से बिहार की सबसे बड़ी अनूसूचित जनजाति है
(a) मुण्डा (b) संथाल (c) गोण्ड (d) कोरा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)


Q260. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु बिहार के भौगोलिक संकेत के रूप में पंजीकृत नहीं है?
(a) जर्दालू आम (b) मूगा रेशम
(c) कटनी धान (d) मगही पान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)


Q261. बिहार के किस जिले में साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(a) रोहतास – 70% (b) रोहतास – 75.59%
(c) भागलपुर – 75.59% (d) पटना – 70%
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)


Q262. बिहार सरकार की ‘ऑर्गेनिक कॉरिडोर’ योजना के तहत निम्नलिखित में से किसके किनारे/पास जैविक कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा?
(a) गंगा नदी (b) राष्ट्रीय राजमार्ग
(c) तराई पट्टी (d) नगरीय केन्द्र
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)


Q263. कपिलांश धातु उद्योग की स्थापना कहाँ हुई हैं?
(a) बक्सर जिला का राजपुर
(b) बक्सर जिला का रानीपुर
(c) गया जिला का राजपुर
(d) पश्चिम चम्पारण जिला का तमकुहा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)


Q264. निम्नलिखित में से किस वैश्विक कंपनी को बिहार में लोकोमोटिव कारखाना स्थापित करने का ठेका मिला?
(a) सीमेंस एंड अल्सटॉम (b) GE एंड अल्सटॉम
(c) लोम्बार्डी (d) निसान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)


Q265. बिहार में लीची उत्पादन है
(a) भारत के उत्पादन का 60%
(b) भारत के उत्पादन का 50%
(c) भारत के उत्पादन का 74%
(d) भारत के उत्पादन का 80%
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)


Q266. सुधा कोऑपरेटिव की स्थापना किस IAS आधिकारी ने की?
(a) राम चन्द्र दास (b) राम चन्द्र सिन्हा
(c) राम चन्द्र सिंह (d) राम चन्द्र मिश्र
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)


Q267. बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(a) मधुबनी (b) किशनगंज (c) सीतामढ़ी (d) पूर्णिया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (d)


Q268. बॉयकाट और स्वेदशी आंदोलन के समर्थन में किस स्थान में ‘गोल्डन लीग’ नामक संस्था की स्थापना हुई थी?
(a) पटना (b) मुजफ्फरपुर (c) राँची (d) देवघर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (d)


Q269. बाढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन (बी॰ एस॰ टी॰ पी॰ एस॰) किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार (b) कर्नाटक (c) राजस्थान (d) पंजाब
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)


Q270. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के बिहार राज्य में मौजूद एकमात्र यूनेस्को धरोहर स्थल हैं?
(a) महाबोधि विहार
(b) नालंदा में बौद्ध मठ
(c) विक्रमशिला मठ का प्राचीन स्थल
(d) शेरशाह सूरी का मकबरा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)


Q271. बिहार में कृषि-भूमि की जोतों का औसतन आकार दूसरे राज्यों की तुलना में है
(a) न्यूनतम (b) न्यूनतम से द्वितीय
(c) उच्चतम (d) उच्चतम से द्वितीय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)


Q272. किस अधिनियम के तहत बिहार एक अलग राज्य बना?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) भारत सरकार अधिनिमय, 1919
(c) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1909
(d) भारतीय स्वंतत्रता अधिनिमय, 1947
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)


Q273. बिहार में नवीनतम वार्षिक प्रति व्यक्ति बिजली का उपभोग है
(a) न्यूनतम (b) न्यूनतम से द्वितीय
(c) उच्चतम (d) उच्चतम से द्वितीय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)


Q274. भारत के किस राज्य की वर्तमान मूल्यों पर नवीनतम प्रति व्यक्ति आय न्यूनतम है?
(a) बिहार (b) उत्तर प्रदेश (c) ओडिशा (d) नागालैंड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)


Q275. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?
(a) सोन (b) पुनपुन (c) सकरी (d) बालन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)


Q276. बिहार में प्रति एक लाख जनसंख्या पर सड़क की लम्बाई है
(a) न्यूनतम (b) न्यूनतम से द्वितीय
(c) उच्चतम (d) उच्चतम से द्वितीय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)


Q277. बिहार में 1937 में गठित प्रथम भारतीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व किसने किया?
(a) श्रीकृष्ण सिंह (b) मुहम्मद युनूस
(c) जी॰ एस॰ लाल (d) वहाब अली
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक qqq
Ans: (b)


Q278. कैमूर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) ताँबा (b) चूना पत्थर (c) लीथियम (d) बॉक्साइट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *