अध्याय 20. मध्यकालीन भारत – शिवाजी एवं मराठा साम्राज्य L2

1358. नीचे दो कथन दिए हैं जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A): बाबर ने बाबरनामा तुर्की में लिखा। कारण (R): तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा थी। ऊपर के दोनों कथनों के संदर्भ में बताइए कि निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है
(b) A और R दोनों सही हैं पर A की सही व्याख्या R नहीं करता है
(c) A सही है पर R गलत है
(d) A गलत है पर R सही है
Answer: (c)


1359. निम्नलिखित को उनके शासन के क्रम में व्यवस्थित कीजिए─
(1) बाजीराव -2 बालाजी बाजीराव
(3) बालाजी विश्वनाथ -4 माधव राव नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए─ कूट:
(a) 4, 3, 1, 2 (b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 1, 2, 4 (d) 2, 1, 4, 3
Answer: (c)


1360. निम्नलिखित पेशवाओं को कालक्रमानुसार संयोजित कीजिये-
1. बालाजी विश्वनाथ 2 बाजीराव
3.
बालाजी बाजीराव 4 माधवराव प्रथम
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 1, 2, 3
(c) 2, 1, 3, 4 (d) 3, 2,1, 4
Answer: (a)


1361. निम्नलिखित को सही कालानुक्रम में रखें-
1. छत्रपति शाहू जी 2. राजाराम
3.
शम्भाजी 4. शिवाजी IIं कूट:
(a) 3‚ 2‚ 1‚ 4 (b) 3‚ 2‚ 4‚ 1
(c) 2‚ 3‚ 1‚ 4 (d) 1‚ 2‚ 3‚ 4
Answer: (b)


1362. शिवाजी के अभियानों का कौन-सा अनुक्रम सही है?
(a) चाकन‚ सूपा‚ सूरत पर प्रथम आक्रमण‚ बीजापुरी कर्नाटक अभियान
(b) बीजापुरी कर्नाटक अभियान‚ सूरत पर प्रथम आक्रमण‚ चाकन‚ सूपा
(c) सूरत पर प्रथम आक्रमण‚ सूपा‚ चाकन‚ बीजापुरी कर्नाटक अभियान
(d) सूपा‚ सूरत पर प्रथम आक्रमण‚ चाकन‚ बीजापुरी कर्नाटक अभियान
Answer: (a)


1363. दिये गये कूट की सहायता से निम्नलिखित घटनाओं को तिथिक्रम में रखें-
1. पुरन्दर की सन्धि
2.
सूरत की लूट
3.
शाइस्ता खां के शिविर की लूट
4.
तोरण की विजय कूट:
(a) 4, 3, 2, 1 (b) 2, 3, 1, 4
(c) 4, 2, 1, 3 (d) 2, 4, 3, 1
Answer: (a)


1364.
कथन (A): मुगल शासन के ह्रास के पश्चात् भारत में मराठे सर्वाधिक समर्थ देशीय शक्ति के रूप में उभर कर सामने आए।
कारण (R): संयुक्त भारत देश की स्पष्ट संकल्पना सर्वप्रथम मराठों ने ही की थी। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) Aऔर R दोनों सही हैं किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ लेकिन R गलत है
(d) A गलत है‚ लेकिन R सही है
Answer: (a)


1365.
कथन (A): राज्य के मामले में शिवाजी एक मन्त्रिपरिषद् से परामर्श लेते थे।
कारण (R): प्रत्येक मंत्री अपने विभाग का स्वतंत्र प्रभार रखता था। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (c)


1366. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे के कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिए:
कथन (A): सत्रहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में मराठा शक्ति के उदय ने भारतीय राजनीति में एक नए तत्त्व का सूत्रपात किया‚ जैसा कि पूर्ववर्ती युग में विजयनगर ने किया था?
कारण (R): पूर्व मध्ययुगीन भारतीय इतिहास में देवगिरि के यादवों के नेतृत्व में राष्ट्रहित के लिए खड़े होने के कारण मराठों की पृष्ठभूमि में उच्चकोटि के राजनीतिक एवं सांस्कृतिक कार्यकलापों की विरासत विद्यमान थी। कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं तथा (a) की सही व्याख्या (R) है
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (a) की सही व्याख्या (R) नहीं है
(c) (a) सही है ‚ किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है‚ किन्तु (R) सही है
Answer: (a)


1367. नीचे दो वक्तव्य दिये हैं एक को
कथन (A) एवं दूसरे को
कारण (R) कहा गया हैकथन
(A): 1750 ई. तक मराठा राज्य पेशवा के नेतृत्व में एक राजसंघ बन गया था।
कारण (R): साहू के उत्तराधिकारियों के पास वास्तविक शक्ति नहीं थी। कूट:
(a) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R है
(b) A और R दोनों सही है‚ किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Answer: (a)


1368. निम्नलिखित वक्तव्यों का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिएकथन-
A: शिवाजी ने पुरन्दर की सन्धि पर हस्ताक्षर किये। कारण-R: उन्होंने मुगलों के प्रतिरोध की सभी आशाएं त्याग दी थी। कूट:
(a) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है।
(b) A और R दोनों सही है किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (c)


1369. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएकथन-
A: शिवाजी की आठ मंत्रियों की परिषद् (अष्टप्रधान) किसी भी प्रकार से कैबिनेट नहीं थी। कारण-R: आठों मंत्री शिवाजी के सचिव की भांति कार्य करते थे। अधोलिखित कूट से सही उत्तर-चुनिएकूट:
(a) A और R दोनों सही है परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(b) A और R दोनों सही है परन्तु R, A की सही व्याख्या है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)


1370.
कथन (A): 1707 में औरंगजेब के देहान्त से कुछ समय पूर्व औरंगजेब ने शाहू को मुक्त कर दिया।
कारण (R): जुल्फिकार ने यह मत रखा कि राज्य में शाहू के वापसी से मराठों में विभाजन हो जाएगा जिसके कारण वे शाही राज्य क्षेत्रों में लूटमार करने में विफल होंगे। कूट:
(a) A और R दोनों सही है परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(b) A और R दोनों सही है परन्तु R, A की सही व्याख्या है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)


1371. सूची I को सूची- II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिएसूची-
I सूची-II
(a) पूना 1 भोंसले
(b) ग्वालियर 2 पेशवा
(c) नागपुर 3 सिन्धिया
(d) बड़ौदा 4 गायकवाड़ा कूट:
A B C D
(a) 2 3 1 4 (b) 4 2 3 1 (c) 1 2 3 4 (d) 3 1 4 2
Answer: (a)


1372. मराठा प्रशासन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?
(a) सुमन्त ─ विदेश सम्बन्धी मामले
(b) पेशवा ─ राज्य पत्र व्यवहार
(c) सचिव ─ महलों-परगनों का हिसाब
(d) अमात्य ─ युद्ध नीति
Answer: (a)


1373. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) सिन्धिया ─ ग्वालियर
(b) पेशवा ─ मुम्बई
(c) भोंसले ─ नागपुर
(d) होल्कर ─ इन्दौर
Answer: (b)


1374. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ और कब हुआ था?
(a) कोंकण में‚ 1653 में (b) मुम्बई में‚ 1665 में
(c) पुणे में‚ 1660 में (d) रायगढ़ में‚ 1674 में
Answer: (d)


1375. शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
(a) 1626, 1675 (b) 1625
(c) 1627, 1661 (d) 1627, 1674
Answer: (d)


1376. शिवाजी निम्न में से किस किले में पैदा हुए थे?
(a) जावली (b) चम्पानेर
(c) जिन्जी (d) शिवनेर
Answer: (d)


1377. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) पुरन्दर (b) पूना
(c) रायगढ़ (d) शिवनेर
Answer: (d)


1378. निम्नांकित में से कौन अंग्रेज‚ शिवाजी के राज्याभिषेक में उपस्थित हुआ था और उसने ईस्ट इण्डिया कम्पनी की ओर से उपहार भेंट किये थे?
(a) रोल्ट (b) हेनरी आक्सिंडेन
(c) विलियम फिंच (d) विलियम लैंगहार्न
Answer: (b)


1379. शिवाजी का छत्रपति के रूप में औपचारिक राज्याभिषेक कहाँ पर हुआ था?
(a) पुणे (b) कोल्हापुर
(c) रायगढ़ (d) अहमदनगर
Answer: (c)


1380. शिवाजी का राज्याभिषेक जिस जगह हुआ‚ उसका नाम है-
(a) रायगढ़ (b) नागपुर (c) पुणे (d) नासिक
Answer: (a)


1381. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(a) पूना (b) रायगढ़
(c) कारवाड़ (d) पुरन्दर
Answer: (b)


1382. शिवाजी के राज्य की राजधानी थी –
(a) सिंहगढ़ (b) रायगढ़
(c) पन्ढरपुर (d) पूना
Answer: (b)


1383. शिवाजी की राजधानी कहाँ थी?
(a) रायगढ़ (b) सिंधुदुर्ग (c) पूना (d) कोल्हापुर
Answer: (a)


1384. निम्न में से शिवाजी के विषय में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) फारसी इतिहासकार खफी खां ने शिवाजी की धार्मिक नीति की प्रशंसा की है
(b) ‘हिन्दवी स्वराज्य’ की प्राप्ति के उद्देश्य से शिवाजी आगरे में सम्राट औरंगजेब से मिले
(c) शिवाजी ने अपने पीछे एक स्थायी साम्राज्य छोड़ा
(d) शिवाजी ने व्यापार एवं वाणिज्य की उपेक्षा की।
Answer: (b)


1385. शिवाजी की राजस्व व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) काठी से राज्य की पूरी भूमि की नाप की जाती थी
(b) उपज का 30%राज्य का राजस्व था
(c) कृषक पैदावार या नकद रूप में राजस्व चुका सकता था
(d) जमींदार को अपने हल्कों में राजस्व वसूली की अनुमति थी।
Answer: (d)


1386. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन शिवाजी के विषय में असत्य है?
(a) शिवाजी एक धार्मिक व्यक्ति थे।
(b) वे एक कट्टर हिन्दू थे।
(c) 1674 ई. में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक वैदिक विधि से हुआ था।
(d) उन्होंने मुस्लिमों को धर्मान्तरण के लिए एवं हिन्दू धर्म स्वीकार करने के लिए विवश किया था।
Answer: (d)


1387. शिवाजी के बारे में एक गलत कथन बतायें –
(a) उन्होंने मुसलमानों को अपने प्रशासन में नियुक्त किया।
(b) औरंगजेब ने उन्हें एक पदवी दी।
(c) इनकी एक नौ-सेना थी।
(d) उपरोक्त कोई कथन गलत नहीं है।
Answer: (d)


1388. शिवाजी के अष्ट प्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था‚ वह था –
(a) पेशवा (b) सचिव
(c) पण्डित राव (d) सुमन्त
Answer: (d)


1389. शिवाजी के काल में परराष्ट्र मामलों के अधिकारी मंत्री की क्या संज्ञा थी?
(a) प्रधान (b) अमात्य
(c) मन्त्री (d) सुमन्त
Answer: (d)


1390. शिवाजी के समय में परराष्ट्र मामलों के प्रभारी मंत्री की क्या संज्ञा थी?
(a) प्रधान (b) अमात्य
(c) मंत्री (d) सुमन्त
Answer: (d)


1391. शिवाजी के अन्तर्गत परराष्ट्र मामलों का मंत्री क्या कहलाता था?
(a) प्रधान (b) अमात्य
(c) मन्त्री (d) सुमन्त
Answer: (d)


1392. शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था?
(a) सुमन्त (b) अमात्य
(c) सर-ए-नौबत (d) सचिव
Answer: (a)


1393. निम्नलिखित मराठा अधिकारियों में से कौन राजस्व विभाग की देखभाल करता था?
(a) पेशवा (b) अमात्य (c) सचिव (d) सुमन्त
Answer: (b)


1394. शिवाजी के शासनकाल में वित्त मंत्री को किस नाम से जाना जाता था?
(a) पेशवा (b) पण्डितराव
(c) मंत्री (d) अमात्य
Answer: (d)


1395. अमात्य‚ जो शिवाजी के अष्ट-प्रधान का एक सदस्य था‚ निम्नलिखित में से किस एक का अधिकारी था?
(a) आय-व्यय का हिसाब
(b) राजकीय पत्राचार
(c) वाह्य मामले
(d) राजा की अनुपस्थिति में राज्य के सभी मामले
Answer: (a)


1396. मराठों के अन्तर्गत निम्नलिखित में से भू-राजस्व वसूलने का उत्तरदायित्व किसका था?
(a) पटेल (b) कुलकर्णी
(c) मिरासदार (d) सिलाहदार
Answer: (a)


1397. मराठों के अंतर्गत गांवों में भू-राजस्व वसूलने का जिम्मा निम्न में से किसका था?
(a) पटेल (b) कुलकर्णी
(c) मिरसादार (d) सिलाहदार
Answer: (a)


1398. पुरन्दर की सन्धि (1665 ई.) की निम्नलिखित शर्तों में से कौन एक सत्य नहीं है।
(a) शिवाजी को 35 में से 23 किले मुगलों को समर्पित करने थे
(b) शिवाजी ने अपने पुत्र शम्भाजी को मुगल बादशाह औरंगजेब की सेवा में भेजना स्वीकार कर लिया
(c) शम्भा जी को 5000/5000 मनसब प्रदान किया गया
(d) शिवाजी से यह अपेक्षा नहीं थी कि वह मुगल सेनापतियों को बीजापुर अभियानों में सहायता प्रदान करे
Answer: (d)


1399. किस मुगल सेनानायक के साथ शिवाजी ने पुरन्दर की संधि (1665 ई.) पर हस्ताक्षर किये थे?
(a) जयसिंह (b) जसवन्त सिंह
(c) शाइस्ता खां (d) अफजल खां
Answer: (a)


1400. किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरन्दर की सन्धि पर हस्ताक्षर किए थे?
(a) दिलेर खाँ (b) जयसिंह (c) जसवंत सिंह (d) शाइस्ता खाँ
Answer: (b)


1401. शिवाजी ने ‘पुरन्दर की सन्धि’ (1665 ई.) किस मुगल सेनानायक के साथ हस्ताक्षरित की थी?
(a) जसवन्त सिंह (b) जयसिंह
(c) शाइस्ता खाँ (d) दिलेर खाँ
Answer: (b)


1402. पुरन्दर के युद्ध में शिवाजी ने आत्मसमर्पण किस किले में किया –
(a) पुरन्दर के किले में (b) रायगढ़ किले में
(c) लाहौर के किले में (d) कोई नहीं
Answer: (a)


1403. 1665 ई. में शिवाजी ने किस मुगल सेनानायक के साथ प्रसिद्ध ‘पुरन्दर की सन्धि’ पर हस्ताक्षर किया था?
(a) जसवन्त सिंह (b) जयसिंह
(c) शाईस्ता खाँ (d) दिलेर खाँ
Answer: (b)


1404. किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने पुरन्दर की संधि’ पर हस्ताक्षर किए थे?
(a) जसवन्त सिंह (b) जयसिंह
(c) शाइस्ता खाँ (d) दिलेर खाँ
Answer: (b)


1405. शिवाजी ने मुगलों को अपना तीन-चौथाई राज्य किस सन्धि के द्वारा दिया?
(a) जिन्जी (b) पुरन्दर (c) पूरा (d) चाकन
Answer: (b)


1406. शिवाजी ने ‘पुरन्दर की सन्धि’ (1665 ई.) निम्नलिखित में से किस मुगल सेनानायक के साथ हस्ताक्षरित की थी?
(a) जसवन्त सिंह (b) जय सिंह
(c) शाईस्ता खां (d) दिलेर खां
Answer: (b)


1407. अष्टप्रधान नाम की मंत्रिपरिषद् थी –
(a) गुप्त प्रशासन में (b) चोल प्रशासन में
(c) विजयनगर प्रशासन में (d) मराठा प्रशासन में
Answer: (d)


1408. ‘अष्ट प्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके काल में थी─
(a) शिवाजी (b) कृष्ण देव राय
(c) पेशवा बाजीराव (d) अकबर
Answer: (a)


1409. ‘अष्टप्रधान’ नामक मंत्रिपरिषद् होती थी –
(a) गुप्त शासन में (b) मराठा शासन में
(c) विजयनगर शासन में (d) चोल शासन में
Answer: (b)


1410. ‘अष्ट प्रधान’ व्यवस्था के अंतर्गत ‘शुरूनवीस’ अथवा ‘चिटनिस’ का क्या कत्र्तव्य था?
(a) वह शासक को पत्र व्यवहार में मदद करता था।
(b) वह आयोजन-प्रबन्धक था
(c) वह वित्तमंत्री था।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


1411. निम्नलिखित में से कौन एक अधिकारी शिवाजी के नागरिक प्रशासन में ‘अष्ट प्रधान’ के अन्तर्गत नहीं था?
(a) पेशवा (b) मजमुआदार
(c) सुमन्त (d) कोतवाल
Answer: (d)


1412. अष्ट प्रधान समिति का विघटन किसने किया?
(a) शिवाजी (b) शाहू
(c) शम्भाजी (d) ताराबाई
Answer: (c)


1413. शंभाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में से किसने सरल और कारगर बनाया–
(a) राजाराम (b) बालाजी विश्वनाथ
(c) गंगाबाई (d) नानाजी देशमुख
Answer: (b)


1414. निम्नांकित मराठा देवियों में जिसने 1700 ई. से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया‚ वह कौन थी?
(a) अहल्याबाई (b) मुक्ताबाई
(c) ताराबाई (d) रुक्मिणीबाई
Answer: (c)


1415. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
(a) शम्भाजी (b) राजाराम (c) जीजाबाई (d) ताराबाई
Answer: (d)


1416. वह मराठा वीरांगना‚ जिसने मराठा शक्ति को मुगलों के आक्रमण से बचायी‚ थी-
(a) मस्तानी (b) पार्वतीबाई (c) ताराबाई (d) तुलसीबाई
Answer: (c)


1417. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
(a) शम्भूजी के (b) राजाराम के
(c) जीजाबाई के (d) ताराबाई के
Answer: (d)


1418. शिवाजी के निम्नलिखित उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने ‘ईमानदार’ की उपाधि दी थी?
(a) राजाराम (b) ताराबाई (c) शाहू (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


1419. राजाराम की धर्मपत्नी और शिवाजी द्वितीय की माता का नाम क्या था?
(a) जीजाबाई (b) अहिल्याबाई
(c) अवन्तिबाई (d) ताराबाई
Answer: (d)


1420. शिवाजी ने किस दर से भू-राजस्व वसूल किया है?
(a) उपज का 1/2 (b) उपज का 1/3
(c) उपज का 2/3 (d) उपज का 2/5
Answer: (d)


1421. कृषि उत्पादन में भूराजस्व के रूप में राज्य का हिस्सा शिवाजी की भूमि कर व्यवस्था में कितना था?
(a) 16% (b) 25% (c) 35% (d) 40%
Answer: (d)


1422. शिवाजी की घुड़सवार सेना में सबसे नीचे की श्रेणी का अधिकारी कौन था?
(a) हवलदार (b) हजारी
(c) जुमलादार (d) नायक
Answer: (a)


1423. निम्नलिखित में से किसके अधीन मराठा घुड़सवार सेना की पच्चीस घुड़सवारों वाली सबसे छोटी इकाई थी?
(a) नायक (b) हवलदार
(c) सरनौबत (d) जुमलादार
Answer: (b)


1424. मराठा सेना में बरगीर क्या था?
(a) पैदल सेना (b) अग्रिम पंक्ति वाला
(c) घुड़सवार (d) भिश्ती
Answer: (c)


1425. शिवाजी की शाही अश्वसेना को क्या कहते थे?
(a) रिसाला (b) वरगीर
(c) सिलाहदार (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)


1426. पानीपत का तीसरा युद्ध सन् 1761 ई. में किन पक्षों के बीच हुआ?
(a) ब्रिटिश और मराठों के बीच
(b) ब्रिटिश और फ्रांसीसियों के बीच
(c) अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच
(d) शिवाजी और शाइस्ता खाँ के बीच
Answer: (c)


1427. पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था-
(a) हेमू तथा अकबर के बीच
(b) हुमायूँ तथा शेरशाह के बीच
(c) मराठा तथा अहमदशाह अब्दाली के बीच
(d) नादिरशाह तथा मुगलों के बीच
Answer: (c)


1428. पानीपत के तीसरे युद्ध में निम्न में से किसने मराठों को हराया था?
(a) अफगानों ने (b) अंग्रेजों ने
(c) मुगलों ने (d) रोहिलों ने
Answer: (a)


1429. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों को पराजित किया-
(a) मुगलों ने (b) रोहिल्लों ने
(c) अंग्रेजों ने (d) अफगानों ने
Answer: (d)


1430. पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठों को पराजित किया था
(a) मुगलों ने (b) अफगानों ने
(c) अंग्रेजों ने (d) रोहिल्लों ने
Answer: (b)


1431. 1761 में पानीपत का युद्ध किनके बीच हुआ था?
(a) अहमद शाह अब्दाली तथा मराठा
(b) इब्राहीम लोदी तथा बाबर
(c) हेमू तथा अकबर
(d) अहमद शाह अब्दाली तथा नादिर शाह
Answer: (a)


1432. पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था‚ वर्ष−
(a) 1526 ई. में (b) 1761 ई. में
(c) 1556 ई. में (d) 1857 ई. में
Answer: (b)


1433. मराठा तोपखाने के मुख्य व्यवस्थापक थे-
(a) इब्राहीम खाँ गार्दी (b) मीर हबीब
(c) खंडे राव दभदे (d) कन्होजी
Answer: (a)


1434. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों की ओर से लड़ते हुए मरने वाला मुसलमान सेनानायक था-
(a) नजीबुद्दौला (b) इब्राहिम गार्दी
(c) मुजफ्फर हुसैन (d) दोस्त मोहम्मद रुहेला
Answer: (b)


1435. जिस शासक के शासनकाल में पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ‚ उसका नाम है-
(a) बाजीराव प्रथम (b) बाजीराव द्वितीय
(c) बालाजी बाजीराव (d) बालाजी विश्वनाथ
Answer: (c)


1436. अहमद शाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तृतीय लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण था?
(a) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वाइसराय तैमूर शाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था
(b) उसे जालन्धर के कुंठाग्रस्त राज्यपाल आदीन बेग खान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया
(c) वह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरात‚ औरंगाबाद‚ सियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दंडित करना चाहता था
(d) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़प कर अपने राज्य में विलय करना चाहता था
Answer: (a)


1437. मराठों के विरुद्ध अहमदशाह अब्दाली को समर्थन देने के लिए शुजाउद्दौला केवल इसलिए प्रेरित हुआ क्योंकि−
(a) धार्मिक विचार से यह उसे ठीक लगा
(b) यही राजनीतिक दृष्टि से समयोचित था
(c) वह अपने स्वयं के राज्य को सुरक्षित रखना चाहता था
(d) उसे लूट से मिले धन में हिस्सा पाने की आशा थी
Answer: (c)


1438. ‘दो मोती विलीन हो गये‚ बाइस सोने की मुहरें लुप्त हो गयीं और चांदी एवं तांबे की तो रूरी गणना ही नहीं की जा सकती।’ यह अठारहवीं शताब्दी के द्वितीयार्द्ध के युद्ध में एक भारतीय शक्ति के पराभव का कूट सन्देश था। वह भारतीय शक्ति थी-
(a) दिल्ली का बादशाह
(b) पेशवा
(c) बंगाल का नवाब सिराजुद्दौला
(d) अवध का नवाब शुजाउद्दौला
Answer: (b)


1439. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा। वह कौन था?
(a) खफी खान (b) काशीराज पंडित
(c) दत्ताजी पिंगले (d) हरचरणदास
Answer: (b)


1440. निम्नलिखित में से कौन मराठा पैदल सेना के सबसे निचले दर्जे पर था?
(a) नायक (b) हवलदार
(c) जुमलादार (d) हजारी
Answer: (a)


1441. शिवाजी की पैदल सेना में सबसे नीचे की श्रेणी का अधिकारी कौन था?
(a) हवलदार (b) जमादार
(c) जुमलादार (d) नायक
Answer: (d)


1442. वह कौन सा मराठा सरदार था जिसे अलीवर्दी खाँ ने उड़ीसा के एक भाग का राजस्व प्रदान किया था?
(a) रघुजी भोंसले (b) त्रिम्बकराव धबाडे
(c) रानोजी सिंधिया (d) मल्हारराव होल्कर
Answer: (a)


1443. 1751 में बंगाल के नवाब ने उड़ीसा का अधिकार किसको हस्तांतरित किया?
(a) अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी (b) अवध नवाब
(c) मराठे (d) अफगान
Answer: (c)


1444. मराठों के उत्कर्ष का निम्न में से कौन सा कारण नहीं है─
(a) धार्मिक चेतना (b) भौगोलिक सुरक्षा
(c) राजनैतिक जागृति (d) उच्च नेतृत्व शक्ति
Answer: (c)


1445. मराठों के उदय के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक कारक उत्तरदायी नहीं था?
(a) महाराष्ट्र की सामाजिक-धार्मिक विशेषतायें
(b) महाराष्ट्र के लोगों में व्याप्त सामाजिक चेतना
(c) महाराष्ट्र से मुगल दरबार एवं सत्ता के केन्द्र दिल्ली की दूरी
(d) कुतुबशाही शासकों द्वारा मराठा सरदारों को प्रदत्त प्रश्रय
Answer: (c)


1446. किसने कहा था‚ ‘‘हमें इस जर्जर वृक्ष के तने पर आक्रमण करना चाहिए‚ शाखाएँ तो स्वयं ही गिर जायेंगी।’’
(a) शिवाजी ने मुगल साम्राज्य के लिए
(b) बाजीराव प्रथम (पेशवा) ने मुगल साम्राज्य के लिए
(c) औरंगजेब ने दक्षिण के राज्यों के लिए
(d) क्लाइव ने बंगाल के नबाव के लिए
Answer: (b)


1447. किसने कहा कि─“हमें जर्जर वृक्ष के तने पर प्रहार करना चाहिए‚ शाखाएँ तो स्वत: गिर जायेंगी…..इसलिए मराठा ध्वज कृष्णा से सिंधु तक लहराना चाहिए”?
(a) शिवाजी (b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बालाजी बाजीराव (d) बाजीराव प्रथम
Answer: (d)


1448. अफजल खाँ का मूल नाम क्या था?
(a) अब्दुल्ला भतारी (b) समसुद्दीन (c) साबर (d) मुहम्मद खाँ
Answer: (a)


1449. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई. में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?
(a) इनायत खाँ (b) अफजल खाँ
(c) शाइस्ता खाँ (d) सैयद बाँदा
Answer: (b)


1450. “यह राजा उदारता से अपने गुप्तचरों को भुगतान करता है जिस कारण उनके द्वारा प्रदत्त सही सूचना से उसकी विजयों में बड़ी मदद मिली।” शिवाजी के बारे में यह विवरण किसने दिया था?
(a) अफजल खाँ (b) जय सिंह
(c) अबे केरे (d) मान्स्यूर जर्मेन
Answer: (c)


1451. ‘मोडी लिपि’ का प्रयोग किनके अभिलेखों में किया जाता था?
(a) वोडोयारी के (b) जमोरिनों के
(c) होयसलों के (d) मराठों के
Answer: (d)


1452. नीचे दिए गए मानचित्र पर विचार कीजिए – मानचित्र में छायांकित क्षेत्र राज्य दर्शाता है –
(a) सातवाहनों का (b) वातापी के चालुक्यों का
(c) राष्ट्रकूटों का (d) मराठों का
Answer: (d)


1453. किसके समय में मराठा राजा नाचीज हो गया और पेशवा वास्तविक शासक?
(a) बालाजी विश्वनाथ (b) बाजीराव I
(c) बालाजी राव (d) माधव राव I
Answer: (c)


1454. शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
(a) पुरंदर (b) रायगढ़
(c) सलहार (d) शिवनेर
Answer: (c)


1455. किस पेशवा के काल में मराठा शक्ति अपनी चरम सीमा पर पहुँची?
(a) बाजी राव I (b) माधव राव I
(c) नारायण राव (d) बालाजी II
Answer: (d)


1456. पेशवाओं के अंतर्गत मराठा नौसेना की जिम्मेदारी एक असाधारण योग्यता वाले नायक के हाथ में सौंपी गई‚ जिसका नाम था –
(a) फतेह सिंह भोसले (b) कान्होजी अंग्रे
(c) रामचन्द्र गणेश (d) रावजी अप्पाजी
Answer: (b)


1457. पागा क्या था-
(a) सैन्य अभियान
(b) गुरिल्ला युद्ध तकनीक
(c) मराठा किसी के आस-पास का क्षेत्र
(d) नियमित सेना
Answer: (d)


1458. निम्नलिखित में से किस किले में राजाराम मुगलों के घेरे में आठ वर्षों तक रहा?
(a) कोल्हापुर (b) सतारा
(c) जिन्जी (d) पुरन्दर
Answer: (c)


1459. निम्नलिखित में से कौन-सा पहला किला था जिसे शिवाजी ने जीता?
(a) जावली (b) प्रतापगढ़ (c) तोरण (d) रायगढ़
Answer: (c)


1460. जिस वर्ष शिवाजी ने शाइस्ता खाँ को पराजित किया वह है-
(a) 1666 ई. (b) 1663 ई
(c) 1668 ई. (d) 1705 ई
Answer: (b)


1461. निम्न में से किसको देशमुख‚ पाटिल और नायक नाम से पुकारा गया?
(a) जागीरदार (b) स्वतंत्र सरदार
(c) जमींदार (d) मनसदार
Answer: (b)


1462. शिवाजी के गुरु का नाम क्या था?
(a) रामदास (b) तुकाराम
(c) वामन पंडित (d) गाग भट्ट
Answer: ़(a)


1463. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
(a) ग्वालियर (b) आगरा (c) दिल्ली (d) कानपुर
Answer: (b)


1464. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
(a) माधवराव सिंधिया (b) बाजीराव सिंधिया
(c) महादजी सिंधिया (d) जीवाजी राव सिंधिया
Answer: (c)


1465. शाहजी ने किससे पूना की जागीर प्राप्त की थी?
(a) मुगलों से (b) आदिलशाह से
(c) निजामशाही से (d) पुर्तगालियों से
Answer: (b)


1466. शिवाजी के राजतिलक के समय कौन जीवित नहीं था?
(a) गंगा भट्ट (b) तुकाराम
(c) रामदास (d) दादाजी कोंडदेव
Answer: (b)


1467. संगोला की संधि से किस पेशवा का संबंध है?
(a) बालाजी बाजीराव (b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव प्रथम (d) बाजीराव द्वितीय
Answer: (a)


1468. अहिल्याबाई होल्कर की मृत्यु किस वर्ष हुई?
(a) 1792 (b) 1793 (c) 1794 (d) 1795
Answer: (d)


1469. मराठा विद्रोह के दमन के लिए औरंगजेब अंतिम रूप से दक्कन में कब पहुँचा?
(a) 1681 (b) 1682 (c) 1689 (d) 1700
Answer: (b)


1470. सामाजिक सुधार‚ राष्ट्रीय पुनर्जीवन तथा मराठा शक्ति के उदय के लिए किस मराठा संत का सर्वाधिक महत्व है?
(a) एकनाथ (b) तुकाराम
(c) समर्थ रामदास (d) वामन पंडित
Answer: (c)


1471. 1664 और 1670 में सूरत पर हमलों से शिवाजी को सर्वाधिक लाभ क्या हुआ?
(a) उनकी प्रतिष्ठा में अपार वृद्धि
(b) मुगल सेनाओं का मनोबल टूटा
(c) अंग्रेजी कारखाने का अधिग्रहण
(d) लूट का बड़ा धन
Answer: (d)


1472. मराठा राज्यक्षेत्र में भूमि की माप-जोख की इकाई क्या थी?
(a) काठी (b) तनब
(c) ़जरीब (d) दफ्तरी बीघा
Answer: (a)


1473. निम्न में किस पेशवा ने हिन्दूपद-पादशाही की उपाधि धारण की?
(a) बाजीराव I (b) बाजीराव II
(c) बालाजी विश्वनाथ (d) बालाजी बाजीराव
Answer: (a)


1474. निम्नलिखित में से किस पेशवा को मराठा साम्राज्य का द्वितीय संस्थापक कहा जाता है?
(a) बालाजी बाजीराव (b) बाजीराव प्रथम
(c) बाजीराव द्वितीय (d) नाना .फड़नवीस
Answer: (b)


1475. किस मराठा सन्त का ‘महाराष्ट्र धर्म’ के उदय में योगदान था?
(a) नामदेव (b) तुकाराम
(c) एकनाथ (d) रामदास
Answer: (a)


1476. उत्तर-भारत का वह कौन-सा भौगोलिक क्षेत्र है जहाँ मराठों को सर्वप्रथम पैर जमाने का अवसर मिला?
(a) बुंदेलखण्ड (b) मालवा
(c) बघेलखण्ड (d) बूंदी-कोटा
Answer: (b)


1477. बखर क्या है?
(a) गुप्तचरों की सूचना (b) विदेशी समाचार-पत्र
(c) इतिहास-रचना के साधन (d) राजकीय घोषणायें
Answer: (c)


1478. भोंसले कहाँ के शासक थे?
(a) ग्वालियर (b) नागपुर
(c) इन्दौर (d) बड़ौदा
Answer: (b)


1479. मराठा राजाओं ने –
(a) मुसलमान राजाओं के साथ कभी संधि नहीं की
(b) हमेशा आपस में लड़ाई की
(c) अंग्रेजों के साथ कभी सहायक सन्धियाँ नहीं की
(d) हमेशा हिन्दू-राजाओं का समर्थन किया
Answer: (b)


1480. निम्नलिखित में से मराठों का विस्तृत इतिहास लिखने वाला प्रथम इतिहासकार कौन है?
(a) एम.जी. रानाडे (b) जी.एस. सरदेसाई
(c) जेम्स कनिंघम ग्रान्ट डफ (d) सी.ए. किनकेड
Answer: (c)


1481. 1739 में पुर्तगालियों द्वारा अधिकृत सालसेट एवम् बसाइन पर किसका अधिकार हो गया?
(a) डच (b) अंग्रेज (c) मुगल (d) मराठा
Answer: (d)


1482. किस पेशवा ने जंजीरा के सिदि्दओं के विरुद्ध एक लंबा अभियान आरंभ किया?
(a) बालाजी विश्वनाथ (b) बाजीराव प्रथम
(c) बालाजी बाजीराव (d) माधव राव
Answer: (b)


1483. शिवाजी के समय ‘सरनोबात’ का पद सम्बद्ध था
(a) वित्तीय प्रशासन से (b) न्यायिक प्रशासन से
(c) स्थानीय प्रशासन से (d) सैन्य प्रशासन से
Answer: (d)


1484. “मोकासा” क्या है?
(a) जागीर (b) धार्मिक रिवाज
(c) घुड़सवार सैनिक (d) धर्मादा
Answer: (a)


1485. शाहू को दक्खन की चौथ एवम् सरदेशमुखी का अधिकार किसके शासनकाल में प्रदान किया गया?
(a) बहादुर शाह (b) जहाँदार शाह
(c) फर्रुखसिअर (d) मुहम्मद शाह
Answer: (c)


1486. शिवाजी द्वारा स्थापित राज्य की आय का मुख्य स्त्रोत –
(a) जजिया (b) चौथ (c) जकात (d) सरदेशमुखी
Answer: (b)


1487. ‘मोकासा’ शब्द का अर्थ था-
(a) मन्दिरों को दिया गया भूमि-अनुदान
(b) नगद वेतन के बदले दिया गया भूमि-अनुदान
(c) धर्मार्थ भूमि-अनुदान
(d) जन्मस्थान में दिया गया भूमि-अनुदान
Answer: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *