अध्याय 20. भारत का भूगोल – विविधा L2

1963. निम्न में से कौन सा विशालतम हिमनद है?
(a) सासाइनी (b) गंगोत्री (c) जेमू (d) सियाचिन
Answer:−(a)


1964. बिरकोनी औद्योगिक विकास केंद्र स्थित है −
(a) दुर्ग (b) कवर्धा
(c) रायपुर (d) बलौदा बाजार
(e) महासमुन्द
Answer: (e)


1965. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (संस्थान) सूची-II (शहर)
A. वन अनुसंधान संस्थान 1. जोधपुर
B. भारतीय चारागाह एवं 2. नई दिल्ली चारा अनुसंधान संस्थान
C. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र 3. देहरादून अनुसंधान संस्थान
D. भारतीय कृषि अनुसंधान 4. झांसी संस्थान कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 4 1 2
(c) 1 3 1 4
(d) 4 2 3 1
Answer:−(b)


1966. सूची-Iको सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची- I (क्षेत्र) सूची-II (स्थानान्तरी खेती)
A. पश्चिमी घाट 1. डाहिया
B. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान 2. वाल्तरे
C. उत्तरी-पूर्वी भारत 3. झूम
D. मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ 4. कुमारी कूट:
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 3 2 1 4
Answer:−(a)


1967. सूरज धारा योजना सम्बन्धित है
(a) ऋण सम्बन्धी (b) बीज अदलाबदली
(c) टीकाकरण (d) बीमा सम्बन्धी
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)


1968. `रंजीत सब-1′ एवं ‘बहादुर सब-1′ क्या हैं?
(a) दो लड़ाकू विमान (b) दो पनडुब्बियाँ
(c) धान की दो नई किस्में (d) गेहूँ की दो नई किस्में
Answer: (c)


1969. निम्नलिखित क्षेत्रों पर विचार कीजिए-
1. खंभात की खाड़ी 2. कच्छ की खाड़ी 3. सुन्दरवन इन क्षेत्रों की ज्वारीय-शक्ति की क्षमता के घटते क्रम का सही अनुक्रम है
(a) 1-2-3 (b) 3-2-1
(c) 3-1-2 (d) 1-3-2
Answer: (a)


1970. निम्नलिखित में से क्या भारत में नीली क्रान्ति से सम्बन्धित है?
(a) बागवानी (b) पुष्पकृषि
(c) मत्स्य पालन (d) रेशम उत्पादन
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)


1971. निम्नलिखित नगरों में से किस एक के निकट पालिताणा मन्दिर अवस्थित हैं?
(a) भावनगर (b) माउंट आबू
(c) नासिक (d) उज्जैन
Answer: (a)


1972. निम्नलिखित में से किनमें प्रवाल-भित्तियाँ हैं?
1. अन्दमान और निकोबार द्वीपसमूह 2. कच्छ की खाड़ी
3.
मन्नार की खाड़ी 4. सुन्दरवन नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए−
(a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 2Dौर 4
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (a)


1973. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
मठ राज्य
(a) धंकर मठ : हिमाचल प्रदेश
(b) रुमटेक मठ : सिक्किम
(c) ताबो मठ : हिमाचल प्रदेश
(d) काई मठ : अरुणाचल प्रदेश
Answer: (d)


1974. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
(a) हिमाचल प्रदेश (b) मेघालय (c) अरुणाचल प्रदेश (d) सिक्किम
Answer: (c)


1975. निम्नलिखित कथनों मे से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) भारत में सबसे बड़ा बौद्ध मठ (Buddhist Monastery) असम में है
(b) कोण्यक भाषा (Konyak language) नागालैण्ड में बोली जाती है
(c) विश्व में सबसे बड़ा नदी-द्वीप (River Island) असम में है
(d) भारत संघ में सबसे कम जनसंख्या (Population) वाला राज्य सिक्किम है।
Answer: (a)


1976. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) ऐसी खाड़ियाँ‚ जिनका अग्रभाग संकीर्ण तथा पिछला भाग चौड़ा होता है‚ में उच्च ज्वार आते हैं
(b) जब कोई खाड़ी खुले सागर से संकीर्ण चैनल द्वारा जुड़ी होती है तब वहाँ ज्वारीय धाराएँ आती हैं।
(c) जब ज्वार किसी नदी की संकीर्ण तथा उछली ज्वारनदमुख
(एस्चुअरी) में प्रवेश करती है तथा ज्वारीय भित्ति बनती है
(d) हुगली नदी के मुख पर उसकी ज्वारीय प्रकृति कोलकाता बन्दरगाह के लिए अति महत्त्वपूर्ण है
Answer: (a)


1977. मुम्बई के आस-पास कई विशिष्ट नगर विकसित किए गए हैं। विशिष्टताओं और नगरों की सूचियों को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची-I (नगर) सूची-II (विशिष्टताएं)
A. अलीबाग 1. मत्स्यन केंद्र (Fishing Centre)
B. बोलपुर 2. अवकाश सदन (Holiday Resort)
C. न्हावा-शेवा 3. शैल-रासायनिक संकुल
(Petro-Chemical Complex)
D. रत्नागिरि 4. बंदरगाह (Port) कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 2 1 (d) 2 1 4 3
Answer: (b)


1978. चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है─
(a) अरुणाचल प्रदेश में (b) असम में
(c) मिजोरम में (d) सिक्किम में
Answer: (c)


1979. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) बिहू – असम
(b) ओणम – आन्ध्र प्रदेश
(c) पोंगल – तमिलनाडु
(d) बैसाखी – पंजाब
Answer: (b)


1980. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
(a) नकल – बिहार (b) तमाशा – उड़ीसा
(c) अंकिया नाट – असम (d) बाहा – पंजाब
Answer: (c)


1981. नीचे महिलाओं के परम्परागत परिधानों एवं राज्यों की एक सूची दी ग्यी है‚ उनमें से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) बोकू सिक्किम
(b) मेखला असम
(c) मुन्डू छत्तीसगढ़
(d) फेरन कश्मीर
Answer: (b)


1982. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं?
(a) जयपुर – गुलाबी नगर
(b) उज्जैन – महाकाल का नगर
(c) कोलकाता – आनन्द का नगर
(d) जैसलमेर – झीलों का नगर
Answer: (d)


1983. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची -I सूची-II
(राज्य) (पर्यटक केन्द्र)
A. जम्मू एवं कश्मीर 1. उडवाड़ा
B. हिमाचल प्रदेश 2. प्वाइन्ट कैलीमेयर
C. गुजरात 3. गुलमर्ग
D. तमिलनाडु 4. कसौली कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 1 2 (c) 4 3 2 1 (d) 3 2 4 1
Answer: (b)


1984. निम्नलिखित कथनों में से पंजाब के सम्बन्ध में कौन सही है−
1. यह भारत का सर्वाधिक सम्पन्न सम्पन्न राज्य है।
2.
इसकी कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों का अनुपात सर्वाधिक है।
3.
इसने जनसंख्या का प्रतिस्थापन स्तर प्राप्त कर लिया है। कथनों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए− कूट :
(a) 1 एवं 3 (b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3 (d) 1, 2 एवं 3
Answer: (b)


1985. निम्नलिखित भारतीय भाषाओं को‚ मातृभाषा के रूप में प्रयोग करने वालों का‚ कौन-सा अवरोही क्रम है?
1. बंगाली 2. मराठी 3. तमिल 4. तेलुगू नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए−
(a) 1, 4, 3, 2 (b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 4, 2, 3 (d) 4, 2, 1, 3
Answer: (c)


1986. डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित हैं─
(a) कैलीफोर्निया में (b) फ्लोरिडा में
(c) हांगकांग में (d) कोलकाता में
Answer: (d)


1987. भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है :
(a) 14.0% (b) 14.1%
(c) 14.2% (d) 14.3%
Answer: (c)


1988. निम्न में किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति हैं−
(a) बिहार (b) मध्य प्रदेश (c) राजस्थान (d) आन्ध्र प्रदेश
Answer: (b)


1989. भारत में मलिन बस्तियों की जनसंख्या का सर्वाधिक संक्रेन्दण पाया जाता है-
(a) आंध्र प्रदेश में (b) महाराष्ट्र में
(c) उत्तर प्रदेश में (d) पश्चिमी बंगाल में
Answer: (b)


1990. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
राज्य मुख्य भाषा
(a) गोवा कोंकणी
(b) मेघालय खासी
(c) नगालैण्ड अंगामी
(d) सिक्किम तिब्बती
Answer: (d)


1991. निम्नलिखित में से कौन एक जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी पुनर्नवीनी मिशन के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) इसे 2005 में प्रारम्भ किया गया
(b) यह एक 10 वर्षीय कार्यक्रम था
(c) यह भारतीय शहरों में जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए था
(d) यह समावेशी विकास को बढ़ाने के लिए था
Answer: (b)


1992. एकाकी परिवार को माना जा सकता है-
(a) व्यक्तियों की एक आर्थिक इकाई
(b) एक प्राथमिक समूह
(c) एक द्वितीयक समूह
(d) एक शक्तिशाली संस्था
Answer: (b)


1993. निम्नलिखित में सही जोड़े बनाइए ─ त्योहार राज्य
A. बिहू 1. असम
B. ओणम 2. केरल
C. पोंगल 3. तमिलनाडु
D. बैशाखी 4. पंजाब नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये ─
(a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-2, B-3, C-4, D-1 (d) A-1, B-3, C-4, D-2
Answer: (a)


1994. ‘फॉन’ एक स्थानीय पवन है
(a) चीन की (b) कोरिया की
(c) जापान की (d) स्विट्जरलैण्ड की
Answer: (d)


1995. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (राज्य) सूची-II (पर्यटक केन्द्र)
A. हिमाचल प्रदेश 1. औली
B. उत्तरांचल 2. ऊटी
C. कर्नाटक 3. कीलांग
D. तमिलनाडु 4. चिकमंगलूर कूट:
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 1 2 3 4 (c) 4 3 2 1 (d) 3 2 1 4
Answer: (a)


1996. वायुमण्डल में ओजोन पर्त ─
(a) वर्षा करती है
(b) प्रदूषण उत्पन्न करती है
(c) पृथ्वी पर पराबैंगनी (Ultraviolet Rays) से जीवन रक्षा करती है
(d) वायुमण्डल में ऑक्सीजन उत्पन्न करती है
Answer: (c)


1997. ओजोन पर्त (Layer) अवस्थित है
(a) क्षोभमण्डल (Troposphere) में
(b) समताप मण्डल (Stratosphere) में
(c) मध्य मण्डल (Mesosphere) में
(d) बहिर्मण्डल (Exosphere) में
Answer: (b)


1998. हमारे जल मण्डल (Hydrosphere) का सबसे बड़ा भाग है─
(a) अटलांटिक महासागर (b) हिन्द महासागर
(c) प्रशान्त महासागर (d) एण्टार्कटिक महासागर
Answer: (c)


1999. अनुसूचित जाति देश की जनसंख्या में कितना प्रतिशत है?
(a) 18.48 (b) 17.58
(c) 15.90 (d) 16.48
Answer: (d)


2000. आई. सी. ए. आर. मतलब है :
(a) इंडियन काउंसिल ऑफ एप्लाइड रिसर्च
(b) इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चरल रिचर्स
(c) इंडियन काउंसिल ऑफ आटोमेटिक रिसर्च
(d) इंडियन काउंसिल ऑफ ऐक्टिवेटेड रिसर्च
Answer: (b)


2001. सही जोड़ियाँ बनाइए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये –
A. हीराकुड परियोजना 1. पश्चिम बंगाल
B. हल्दिया रिफाइनरी 2. उड़ीसा
C. तारापुर परमाणु केन्द्र 3. कर्नाटक
D. कुद्रेमुख पहाड़ियाँ 4. महाराष्ट्र कूट : A B C D
(A) 2 1 3 4 (B) 1 2 4 3 (C) 2 1 4 3 (D) 1 2 3 4
Answer: (c)


2002. सुमेलित कीजिए –
A. रामेश्वरम् 1. उत्तर प्रदेश
B. द्वारिका 2. तमिलनाडु
C. सारनाथ 3. गुजरात
D. महाकाल मन्दिर 4. मध्य प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 2 3 1 4 (b) 1 2 3 4 (c) 3 4 1 2 (d) 1 3 4 2
Answer: (a)


2003. क्षेत्रफल के अनुसार निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
1. आंध्र प्रदेश 2. बिहार
3.
मध्य प्रदेश 4. उत्तर प्रदेश कूट :
(a) 3, 2, 4, 1 (b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1 (d) 3, 4, 1, 2
Answer: (d)


2004. भारत में सिलिकॉन घाटी का नाम किसे दिया गया है?
(a) हैदराबाद (b) मुम्बई
(c) बंगलौर (d) चेन्नई
Answer: (c)


2005. हिन्दी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?
(a) 50 (b) 45 (c) 40 (d) 35
Answer: (c)


2006. कावेरी जल-विवाद है-
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु का
(b) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक का
(c) कर्नाटक एवं तमिलनाडु का
(d) तमिलनाडु एवं पांडिचेरी का
Answer: (c)


2007. इनमें से किस राज्य में सबसे अधिक अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) सिक्किम
(c) मध्य प्रदेश (d) झारखण्ड
Answer: (c)


2008. राज्य व राष्ट्रीय लैंड यूज बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैंड रिसोर्सेज कन्जरवेशन व डेवलपमेन्ट कमीशन जिन समस्याओं से मुख्यत: जुड़े हुए हैं उनका सम्बन्ध है─
(a) अन्तर्राष्ट्रीय जल विवादों से
(b) बंजर भूमि के उचित उपयोग से
(c) खेती योग्य भूमि की पहचान व उसके विकास से
(d) भूमि व मिट्टी के क्षरण व आकर्षण से
Answer: (d)


2009. भारत में 10 लाख एवं अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या है −
(a) 50 (b) 60 (c) 100 (d) 80
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (e)


2010. प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक भूगोल में ‘रत्नाकर’ नाम सूचक था-
(a) अरब सागर का
(b) बंगाल की खाड़ी का
(c) हिन्द महासागर का
(d) प्रयाग में गंगा‚ यमुना और पौराणिक नदी सरस्वती के संगम का
Answer: (c)


2011. आइसोबाथ…………..दिखाते हैं :
(a) बारिश (b) दाब (c) समय (d) गहराई
Answer: (d)


2012. वर्ष 2009 में भारत ने स्वच्छ गंगा के लिए निम्न स्थापित किया गया −
(a) राष्ट्रीय गंगा कमीशन
(b) स्वच्छ गंगा प्राधिकरण
(c) राष्ट्रीय गंगा नदी तलहटी प्राधिकरण
(d) स्वच्छ निर्मल गंगा नदी का राष्ट्रीय मिशन
(e) गंगा सेवा मिशन
Answer: (c)


2013. जनगणना 2011 के अनुसार‚ उत्तर प्रदेश राज्य की कुल जनसंख्या में ग्राम जनसंख्या का प्रतिशतांश है?
(a) 68.8 (b) 77.7 (c) 78.8 (d) 83.3
Answer: (b)


2014. सूची-Iऔर सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएसूची-
I सूची-II
(राष्ट्रीय उद्यान) (राज्य)
(A) दाचीगम 1. आन्ध्र प्रदेश
(B) पापिकोडा 2. जम्मू एवं कश्मीर
(C) सरिस्का 3. कर्नाटक
(D) बांदीपुर 4. राजस्थान कूट :
(A) (B) (C) (D)
(a) 2 1 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 4 3
(d) 3 4 1 2
Answer: (c)


2015. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन फूलों की खेती में अग्रणी है?
(a) केरल (b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु
Answer: (c)


2016. गंगा-डॉल्फिन सैंचुरी स्थित है−
(a) सुल्तानगंज में (b) गढ़मुक्तेश्वर में
(c) हरिद्वार में (d) रामनगर में
Answer: (a)


2017.
कथन (A) : वैश्विक स्तर पर और प्रत्येक देश के अन्दर भी प्रादेशिक विकास में विषमता पाई जाती है।
कारण (R) : यह विषमता मुख्यत: पर्याप्त कुशल श्रमिकों की कमी के कारण है। कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (c)


2018. बहते जल के द्वारा कौन आकृति निक्षेपण कार्य का परिणाम नहीं है?
(a) नदी वेदीकायें (b) जलोढ़ पंख
(c) प्राकृतिक तटबंध (d) डेल्टा
Answer: (a)


2019. पोर्ट ब्लेयर स्थित है :
(a) उत्तरी अंदमान में (b) मध्य अंदमान में
(c) दक्षिणी अंदमान में (d) लिटिल अंदमान में
Answer: (c)


2020. नवम्बर के महीने में एक शक्तिशाली चक्रवात बंगाल की खाड़ी में केन्द्रित है। निम्नलिखित में से किस पत्तन (बंदरगाह) को सबसे अधिक सचेत करना चाहिए?
(a) चेन्नई (b) यांगोन
(c) पोर्ट ब्लेयर (d) कोलकाता
Answer: (a)


2021. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ─ सूची-I सूची-II
(संसाधन प्रकार) (पदार्थ)
A. सर्वसुलभ 1. ऑक्सीजन
B. सामान्य सुलभ 2. क्रायोलाइट
C. विरल 3. सोना
D. एकल 4. मिट्टी कूट :
A B C D
(a) 1 4 3 2 (b) 1 2 3 4 (c) 2 3 4 1 (d) 4 2 3 1
Answer: (a)


2022. सूर्यास्त के समय का गोधूलि प्रकाश परिणाम है ─
(a) विसरित दिवा प्रकाश का
(b) सौयिंक प्रकाश के अवशोषण का
(c) सौर्यिक प्रकाश के प्रकीर्णन का
(d) सौर्यिक प्रकाश के प्रत्यावर्तन का
Answer: (c)


2023. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार‚ मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना क्षेत्र निम्नलिखित में से किस एक में आते हैं?
(a) उष्णकटिबंधीय आर्द्र और शुष्क जलवायु (मानसून सवाना)
(b) शीतकालीन वर्षा सहित उष्णकटिबंधीय आर्द्र और शुष्क जलवायु (शीतकालीन वर्षा सहित मानसून सवाना)
(c) उष्णकटिबंधीय अर्धशुष्क स्टेप
(d) शुष्क शीतकाल सहित अर्द्र उपोष्ण
Answer: (a)


2024. सूची-Iको सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (जनजाति) सूची-II (राज्य) A.चैमल 1. अरुणाचल प्रदेश
B. दफ्ला 2. उड़ीसा
C. धरूआ 3. राजस्थान
D. गरसिया 4. त्रिपुरा कूट :
A B C D
(a) 3 1 2 4 (b) 3 2 1 4 (c) 4 2 1 3 (d) 4 1 2 3
Answer: (d)


2025. बहुप्रयोजी परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. मचकुण्ड परियोजना आंध्रप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों का संयुक्त उद्यम है।
2.
परंबीकुलम केरल और तमिलनाडु का संयुक्त उद्यम है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)


2026. बंगाल की खाड़ी में अन्त:समुद्री कटक है। वह किस नाम से जानी जाती है?
(a) नाइन्टी ईस्ट कटक (b) मोजाम्बिक कटक
(c) चैगोस-लैकाडिव कटक (d) काल्र्सबर्ग कटक
Answer: (c)


2027. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(भौगोलिक विशेषताएं) (क्षेत्र/प्रदेश/दोत)
(a) सर्वाधिक लम्बा नौगम्य 1. गोडवाना क्षेत्र जलमार्ग
(b) भांगर मृदा 2. इन्द्रावती प्रदेश
(c) भारत में कोयला 3. अपेक्षाकृत उचे मैदानी क्षेत्र निक्षेप के शैल समूह
(d) दण्डकारण्य प्रदेश 4. उत्तर प्रदेश
5.
बिहार कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 5 (b) 3 4 1 2 (c) 3 4 2 5 (d) 4 3 1 2
Answer: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *