अध्याय 20 झारखंड स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

1. कुष्ठ रोग अनुसंधान केंद्र झारखंड के किस शहर में स्थित है ?
(a) हजारीबाग (b) देवघर
(c) रांची (d) जमशेदपुर
Ans: (c)


2. होमियोपैथिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल मिहिजाम झारखंड में कहाँ अवस्थित है ?
(a) रांची (b) हजारीबाग
(c) संथाल परगना (d) जमशेदपुर
Ans: (c)


3. सेंट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ साइकियेट्री कहाँ है ?
(a) टाटा, जमशेदपुर
(b) बांबे, रांची
(c) कांके, रांची
(d) इटकी, रांची
Ans: (c)


4. सुदूर लोगों में किस को ले जाने के लिए सभी जिलों में एम्बुलेंस उपलब्ध है ?
(a) मरीजों को
(b) अधिकारियों को
(c) चिकित्सकों को
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


5. मरीजों के लिए मुफ्त भोजन और दवा की व्यवस्था की गई है
(a) चिकित्सा महाविद्वालय में
(b) जिला अस्पतालों में
(c) सरकारी अस्पतालों में
(d) सभी
Ans: (d)


6. सेंट जेवियर्स कॉलेज के हिन्दी विभाग में नियुक्त किये गये प्रथम विदेशी थे-
(a) फादर डा. कामिल बुल्के
(b) जॉर्ज एडम्स
(c) फादर डिसूजा
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


7. फादर डा. कामिल बुल्के का जन्म कहाँ हुआ?
(a) राँची में (b) शिमला में
(c) बम्बई में (d) बेल्जियम में
Ans: (d)


8. सखाराम गणेश देवस्कर ने किस दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन किया?
(a) दैनिक लोकवाद
(b) दैनिक हितवाद
(c) दैनिक समाचार
(d) सभी
Ans: (b)


9. डा. जयपाल सिंह किस वर्ष लोकसभा के सदस्य बने?
(a) 1952 (b) 1977
(c) 1980 (d) कभी नहीं
Ans: (a)


10. जड़ी-बूटी विशेषज्ञ डा. ग्राब्रियल हेमरोम किस रोग के इलाज में निपुन थे
(a) कैंसर (b) पीलिया
(c) मलेरिया (d) मनोविकार
Ans: (b)


11. नागपुरी लोक संगीत और नृत्य के प्रमुख कलाकार जिन्होंने राँची में नागपुरी संस्था ‘कुंजवन’ की स्थापना की है-
(a) सीमोन उरांव (b) मुकुंद नायक
(c) समरेश सिंह (d) कोई नहीं
Ans: (b)


12. आदिवासी समाज में चोरों का पता अपने जादू से लगाने वाले को क्या कहाँ जाता है?
(a) जान (b) जादूगर
(c) मदारी (d) सभी
Ans: (a)


13. भारत में सबसे अधिक संख्या वाला जनजाति है-
(a) मुण्डा (b) संथाल
(c) उरॉव (d) भील
Ans: (b)


14. संथाली भाषा का सम्बन्ध किस मूल भाषा से है?
(a) ऑस्ट्रो-अफ्रिकन
(b) ऑस्ट्रो-एशियाई
(c) ऑस्ट्रो
(d) रोमन
Ans: (b)


15. ‘जपि’ गाना कौन से जनजातियों द्वारा गाया जाता है?
(a) संथाल (b) मुण्डा
(c) हो (d) उड़ाव
Ans: (b)


16. मुण्डा लोग पूस मास को क्या कहते हैं?
(a) मागे (b) पूसा
(c) पूसी (d) कोई नहीं
Ans: (a)


17. मुण्डाओं का मुख्य पर्व है-
(a) मागे पर्व (b) फागो त्योहार
(c) दोनों 1 व 2 (d) कोई नहीं
Ans: (c)


18. झारखंड में कहाँ ग्लाइडिंग क्लब व फ्लाइंग क्लब है?
(a) हजारीबाग (b) जमशेदपुर
(c) रामगढ़ (d) गुमला
Ans: (b)


19. झारखंड में किस जिले से होकर हुगली जलमार्ग गुजरता है?
(a) भागलपुर (b) साहेबगंज
(c) राँची (d) कोई नहीं
Ans: (b)


20. झारखंड में थोड़ा बहुत जल परिवहन किस नदी में होता है?
(a) दामोदर नदी (b) स्वर्णरेखा नदी
(c) बराकर नदी (d) सभी
Ans: (b)


21. झारखंड में रेल पथों का सबसे घना विस्तार कहाँ पाया जाता है?
(a) दामोदर घाटी (b) स्वर्णरेखा घाटी
(c) 1 व 2 (d) सभी जगह
Ans: (c)


22. राज्य में किस रेल तंत्र का प्रबंध है?
(a) पुर्व रेलवे (b) दक्षिण रेलवे
(c) उत्तर रेलवे (d) सभी
Ans: (a)


23. स्वर्ण रेखा बेसिन में रेल संगम के प्रमुख केन्द्र हैं-
(a) जमशेदपुर (b) घाटशिला
(c) मूरी और राँची (d) सभी
Ans: (d)


24. झारखंड के लोगों का शीघ्र प्रौढ़ व वृद्ध हो जाने का कारण है-
(a) उष्ण कटिबंध के निवासी होने के कारण
(b) शीतोष्ण कटिबंध के निवासी होने के कारण
(c) विषुवत रेखा के निवासी होने के कारण
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


25. झारखंड का मुख्य भोजन हैं-
(a) गेहूं (b) चावल
(c) मछली-मांस (d) सभी
Ans: (d)


26. ग्रीष्म काल में तापमान में अचानक वृद्धि से फसले समय से पूर्व क्या हो जाती है जिससे उनकी गुणवता में कमी आ जाती है?
(a) पक जाता है (b) झड़ जाता है
(c) सूख जाता है (d) कोई नहीं
Ans: (a)


27. जून, जुलाई, अगस्त महीने में काफी वर्षा होने से कौन सा फसल तैयार होता है जिस से पर्याप्त चारा भी मिल जाता है?
(a) ज्वार (b) बाजरा
(c) मक्का (d) सभी
Ans: (d)


28. झारखंड में खाद्य सामग्री एकत्र करने वाली जनजातियां हैं-
(a) बिरहोर (b) खरिया
(c) पहाड़ी (d) सभी
Ans: (d)


29. खाद्य संग्रह व प्राथमिक कृषि करने वाली जनजातियां हैं-
(a) बैगा (b) मुण्डा
(c) संथाल (d) सभी
Ans: (a)


30. कृषि पर जीवन-यापन करने वाली जनजातियां हैं-
(a) गोंड (b) उरांव
(c) मुंडा (d) सभी
Ans: (d)


31. झूम खेती अथवा स्थानांतरित खेती करने वाली जनजातियां है-
(a) कोरबा (b) भुइयां
(c) दोनों 1 व 2 (d) कोई नहीं
Ans: (c)


32. संथाल मुंडा और उरांव के विषय में क्या सत्य है?
(a) इनके पास खेती के लिए पर्याप्त भूमि है।
(b) रहने के लिए दो-तीन कमरों के मकान हैं।
(c) उनके परिवार और गोत्र हैं।
(d) सभी
Ans: (d)


33. ‘धुमकुरियां’ संस्था के जो सदस्य होते है उसे क्या कहते हैं?
(a) महतो (b) धांगर
(c) मुण्डा (d) ये सभी
Ans: (b)


34. एक उरांव अपनी माता और उन सभी महिलाओं को जिनसे उसकी पिता की शादी हो सकती है किस नाम से पुकारते है?
(a) ‘कोतवार’
(b) करधनी
(c) ‘अइयु’
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


35. उरांव गाँव के धुमकुरिया के निवासियों के लिए मुख्य कार्यक्रम कौन-सा है?
(a) ढोलक बजाना
(b) सितार बजाना
(c) नाच-गान करना
(d) सभी
Ans: (c)


36. मुण्डा लोग अपने को कौन-से शब्द से संबोधित करते है?
(a) ‘होरोको’ (b) मनुष्य
(c) 1 व 2 दोनों (d) होरोकों
Ans: (c)


37. उरांव लोगों का मुख्य पेशा क्या है?
(a) खेती (b) पढ़ाई
(c) पशुपालन (d) ये सभी
Ans: (a)


38. मुण्डा कबीले में बहुत से गोत्र होते हैं जिन्हें क्या कहते है?
(a) फिली
(b) तुर्की किली
(c) मुन्दू किली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


39. किसी मुण्डा लड़के का विवाह कब होता है?
(a) जब पढ़ने लायक हो जाता है।
(b) जब हल जोतने लायक होता है।
(c) जब पढ़-लिख लेता है।
(d) ये सभी
Ans: (b)


40. मुण्डा लोग विभिन्न देवताओं के अतिरिक्त एक परमेश्वर पर ही विश्वास रखते है जिसे ये अपनी भाषा में कहते हैं-
(a) सिंगबोंगा (b) चान्दी बोंगा
(c) दसुली बोंगा (d) जाहर बोंगा
Ans: (a)


41. ऐसे परिवार जिन्होंने शुरू में जंगली स्थानों को साफ करके खेती-बाड़ी के उपयुक्त बनाया, उन लोगों को उरांव लोग अपनी भाषा में गाँव के क्या कहते हैं?
(a) भूमिहार (b) जमींदार
(c) जोतदार (d) सभी
Ans: (a)


42. हर उरांव देवताओं को प्रसन्न नहीं कर सकता, यह काम केवल गाँव का कौन करता है?
(a) ब्राह्मण (b) भूमिहार
(c) राजपुत्र (d) सभी
Ans: (b)


43. आज भी उड़ाओं के सामाजिक संबंधों की जैसे शादी-विवाह, नातेदारी आदि की नींव किस समझा जाता है?
(a) टोटेमवाद (b) परिवारवाद
(c) संवाद (d) सभी
Ans: (a)


44. मुण्डा पुरूष साधारणतया एक प्रकार का कपड़ा पहनते हैं जिसे कहा जाता है-
(a) लातोई (b) कुतोई
(c) बातोई (d) कोई नहीं
Ans: (c)


45. मुण्डा युवक अपनी कमर में एक विचित्र प्रकार का कपड़ा पहनते हैं, जिसे ये लोग अपनी भाषा में क्या कहते हैं?
(a) घनी (b) करनी
(c) करघनी (d) कोई नहीं
Ans: (c)


46. किसी उरांव लड़के का विवाह उस समय होता है, जब वह क्या चलाने के योग्य हो जाता है?
(a) घर (b) गाड़ी
(c) घोड़ा (d) कोई नहीं
Ans: (d)


47. किसी मुण्डा लड़की का विवाह तब तक नहीं होता है, जब तक वह अपने हाथों से क्या बनाना नहीं सीख लेती है?
(a) बांस से दोंगा बनाना
(b) ताड़ के पत्ते से चटाई बनाना
(c) मछली बनाना
(d) सभी
Ans: (b)


48. मुण्डाओं मे विवाह की बात एक विचित्र शगुन द्वारा तय होता है जिसे कहा जाता है-
(a) चिरे-ओरिको (b) चिरे
(c) ओरिको (d) कोई नहीं
Ans: (a)


49. कोल्हान में विवाह के मुख्य नियम हैं-
(a) अण्डी (b) डीकू अण्डी
(c) 1 व 2 (d) कोई नहीं
Ans: (c)


50. बिरहोर को मुख्यत: विभाजित किया जाता है-
(a) ओथलो या भुलया
(b) जाघी या थानिय
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


51. बिरहोर मे विवाह की विधि को कहा जाता है-
(a) बपला (b) नापम
(c) नाम-नापम (c) कोई नहीं
Ans: (c)


52. विवाह के बाद बिरहोर लड़का अपना झोपड़ी बसाता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) कुंबा (b) सुम्बा
(c) लाम्बा (d) सभी
Ans: (a)


53. बिरहोर समाज में उस विवाह को क्या कहते हैं जिसमें लड़कियां अपने पत्तियों के साथ घर छोड़कर भाग जाती है?
(a) बोला-बपला
(b) उद्रि-बापला
(c) उद्रा-उद्रि बापला
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


54. उस विवाह को क्या कहते हैं जिसमें एक लड़की किसी लड़के के साथ जाकर रहने लगती है और यह माना जाता है कि लड़के ने लड़की पर जादू किया है?
(a) बोलो-बपला (b) सांघा बपला
(c) उद्रि-बापला (d) कोई नहीं
Ans: (b)


55. बिरहोर जनजातियों में विवाह के नियम हैं-
(a) सिपन्द्र-बपला (b) सांघा बपला
(c) सदर-बपला (d) सभी
Ans: (d)


56. बिरहोर लोगों में एक आदमी रस्सी बनाता है और बन्दरों को पकड़ता है, उस आदमी को कहा जाता है-
(a) माटी (b) कोटवार
(c) नाया (d) सभी
Ans: (a)


57. किस कार्य के बाद कोई बिरहोर अपने समुदाय का सदस्य बनता है?
(a) जन्म के बाद
(b) शिकार करने के बाद
(c) विवाह के बाद
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


58. बिरहोर लोगों के मुख्य त्योहार हैं-
(a) सोसो बोंगा (b) नवाजम
(c) 1 व 2 (d) कर्मा
Ans: (c)


59. दूध खरिया लोग कहाँ रहते हैं?
(a) जंगल में (b) गाँव में
(c) शहर में (d) सभी
Ans: (b)


60. खरियाओं का मुख्य भोजन क्या है?
(a) चावल (b) गेंहूँ
(c) मांस (d) कोई नहीं
Ans: (a)


61. चावल से बनी हुई शराब को खरिया लोग क्या कहते हैं?
(a) गोलांक (b) हरिया
(c) फेनी (d) ताड़ी
Ans: (a)


62. बिरहोर कबीले के कौन लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जीवन निर्वाह के लिए जाते हैं?
(a) सूतलू (b) उतलू
(c) चलू (d) कोई नहीं
Ans: (b)


63. मुण्डाओं के घर के पीछे एक ‘हाता’ होता है, जिसे क्या कहते हैं?
(a) बकरी (b) गोरू
(c) गोरू (c) बरामदा
Ans: (a)


64. मुण्डाओं के मकानों के बीच में एक चबूतरा होता है उसे मुण्डा लोग अपनी भाषा में क्या कहते हैं?
(a) सांचा (b) ढांचा
(c) रचा (d) कुछ नहीं
Ans: (c)


65. उरांव लोग रैयती भूमि को क्या कहते हैं?
(a) मंजीहार (b) रहहा
(c) भूमिहारी (d) कोई नहीं
Ans: (b)


66. जमींदारों के जमीन को उरांव लोग क्या कहते हैं?
(a) रजहा (b) भूमिहारी
(c) मंजीहार (d) कोई नहीं
Ans: (c)


67. हर अच्छे उरांव-परिवार के घर के सामने थोड़ी-सी जमीन होती है, जिसे उरांव लोग क्या कहते है?
(a) बड़ी-जमीन (b) छोटी-जमीन
(c) अधिक जमीन (d) कुछ नहीं
Ans: (a)


68. उरॉवों के गाँव में कितने सरदार होते हैं?
(a) एक (b) दो
(c) तीन (d) चार
Ans: (c)


69. उरॉवों के गांवों के संगठन और उसके कार्यों की देख-भाल कौन करता है?
(a) पनभरा (b) पाहान
(c) भूमिहार (d) महतो
Ans: (d)


70. उरॉवों के गांव में सरदार होते हैं-
(a) पाहन (b) पनभरा
(c) महतों (d) सभी
Ans: (d)


71. कौन पूजा-पाठ के द्वारा गांव की देवियों को खुश रखता है?
(a) पाहन (b) महतों
(c) भूमिहार (d) सभी
Ans: (a)


72. पूजा में जो पहान की मदद करता है उसे क्या कहते हैं उड़ाव लोग?
(a) पनभरा (b) पुजार
(c) दोनों 1 व 2 (d) कोई नहीं
Ans: (c)


73. संथाल परगना की महत्वपूर्ण पहाड़ी है-
(a) पारसनाथ की पहाड़ी
(b) त्रिकुट की पहाड़ी
(c) राजमहल की पहाड़ी
(d) सभी
Ans: (c)


74. मुण्डा लोग पूस मास को क्या कहते हैं?
(a) माघ (b) मागे
(c) पूसा (d) पुसे
Ans: (b)


75. मुण्डा लोग ‘मांगे पर्व’ कब मनाते हैं?
(a) पूस मास के पूर्णिमा को
(b) फागुन मास में
(c) आशिन मास को
(d) चैत्य मास को
Ans: (a)


76. मुण्डाओं में कुछ गाँवों को मिलाकर जो संगठन कायम होता है, उसे मुण्डा लोग अपनी भाषा में क्या कहते हैं?
(a) पुरहा (b) सुरहा
(c) परहा (d) कोई नहीं
Ans: (c)


77. मुण्डाओं के भूमिहारी में कितने गाँव सम्मिलित होते हैं?
(a) एक दर्जन (b) दो दर्जन
(c) तीन दर्जन (d) कोई नहीं
Ans: (a)


78. सदनरलैंड ने संथालों को कहाँ से आया हुआ कहा है?
(a) दक्षिण भारत से
(b) हड़प्पा से
(c) सन्त देश से
(d) कहीं से नहीं
Ans: (c)


79. झारखंड की वह जनजातियां जो चीन में भी पायी जाती है-
(a) मुण्डा (b) संथाल
(c) हो (d) खरिया
Ans: (c)


80. संथाल साधारणत: किस कद के होते हैं?
(a) लम्बे (b) नाटे
(c) सामान्य (d) कोई नहीं
Ans: (b)


81. संथाल परगना का नाम संथाल परगना क्यों हैं?
(a) संथाल नाम के ऋषि के कारण
(b) संथाल जनजातियों के निवास स्थान के कारण
(c) 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (b)


82. संथालों के घरों में क्या नहीं होता है?
(a) दरवाजा (b) खिड़कियां
(c) आलमारी (d) कोई नहीं
Ans: (b)


83. संथालों का घर कैसा होता है?
(a) साफ (b) बहुत साफ
(c) गंदा (d) सामान्य
Ans: (b)


84. संथालों में गांव की सरदारी का क्या व्यवस्था हैं?
(a) पैतृक (b) चुनाव
(c) सरकार द्वारा (d) कोई नहीं
Ans: (a)


85. संथालों में गांव के मुखिया की सहायता के लिए कौन होता है?
(a) उपमुखिया (b) सरपंच
(c) ग्रामसेवक (d) प्राणिक
Ans: (d)


86. संथालों में विवाह में किस तरह के ध न का प्रावधान है?
(a) लड़का धन (b) कन्या धन
(c) विदाई धन (d) विवाह धन
Ans: (b)


87. संथालों में जब बच्चा कुछ बड़ा हो जाता है, तो उसे किस व्यवहार से पार होना पड़ता है?
(a) छटियार (b) कचू छटियार
(c) मुण्डन (d) सभी
Ans: (b)


88. कोल्हान शब्द का अर्थ होता है-
(a) काला-स्थान
(b) कोल-स्थान
(c) कोल्हापुर से आये लोगों का स्थान
(d) कोई नहीं
Ans: (b)


89. हो लोग कोल शब्द को कैसा मानते हैं?
(a) अच्छा (b) बुरा
(c) बहुत अच्छा (d) कोई नहीं
Ans: (b)


90. हो लोगों का अखाड़ा कहाँ पर होता है?
(a) गांव के बीच में
(b) गांव से बाहर
(c) गांव के अन्त में
(d) कहीं भी
Ans: (a)


91. कोयला कंपनियों की लंबित समस्याओं को सुलझाने के लिए उच्च झारखंड राज्य स्तरीय किस समिति की स्थापना की गयी है?
(a) खनिज स्थायी समिति
(b) स्थायी समिति
(c) कोयला खनिज स्थायी समिति
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


92. राज्य सरकार ने पेट्रोलियम संसाधनों के दोहन द्वारा राजस्व में वृद्धि करने के लिए किस अधिकृत किया है?
(a) ओ एन जी सी
(b) भारत पेट्रोलियम
(c) इंडियन ऑयल
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


93. झारखंड के लालखण्ड आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?
(a) राज चटर्जी (b) कन्हाई चटर्जी
(c) 1 व 2 (d) कोई नहीं
Ans: (b)


94. केन्द्र सरकार ने झारखण्ड के किस संघ को आतंकवादी गिरोह घोषित कर दिया?
(a) झारखण्ड रक्षा संघ
(b) कोल्हान रक्षा संघ
(c) लालखण्ड संघ
(d) सभी
Ans: (b)


95. कर्म देवता की आराधना कब की जाती है?
(a) फसल बुवाई के समय
(b) फसल कटाई के समय
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


96. संथालपरगना में हिजला मेले का नाम क्यों हिजला पड़ा?
(a) हिजलोपाइट खनिज के कारण
(b) एक कहानी के कारण
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


97. प्राचीन काल में झारखंड का लोहा और तांबा किस बंदरगाह से एथेंस और रोम को निर्यात किया जाता था?
(a) ताम्रलिप्ति (b) कलकत्ता
(c) सुरत (d) सभी
Ans: (a)


98. तिलका मांझी विद्रोह में किस वृक्ष के पत्ते को घुमाकर विद्रोह का संकेत भेजा गया?
(a) सखुआ (b) औंक
(c) बांस (d) खजूर
Ans: (a)


99. संथाल विद्रोह के नायक थे-
(a) सिदू
(b) कानू
(c) चांद तथा भैरव
(d) सभी
Ans: (d)


100. कांग्रेस की समझौतावादी नीति के विरोध में एक सामानांतर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था?
(a) हजारीबाग (b) रामगढ में
(c) राँची में (d) कहीं नहीं
Ans: (b)


101. जयप्रकाश नारायण की गिरफ्तारी के विरोध में 14 मार्च 1940 को किस दिवस के रूप में मनाया गया?
(a) विरोध दिवस
(b) जयप्रकाश दिवस
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (b)


102. अशर्फी लाल कसेरा को किस नाम से जाना जाता था?
(a) देवघर का आजाद
(b) झारखंड का आजाद
(c) बिहार का आजाद
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


103. आकार-प्रकार व क्षेत्रफल के हिसाब से झारखण्ड की अभ्रक पेटी विश्व में है-
(a) बड़ी (b) सबसे बड़ी
(c) छोटी (d) सामान्य
Ans: (b)


104. झारखंड के भुरकुंडा में अत्याधुनिक कांच का कारखाना किस देश की सहायता से स्थापित किया गया है?
(a) चीन (b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान (d) रूस
Ans: (c)


105. सदनी घाघ जलप्रपात किस नदी पर है-
(a) गढ़हा नदी (b) शंख नदी
(c) घघरी नदी (d) रारू नदी
Ans: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *