अध्याय 2 शोध अभिवृत्ति

A. शोध : अर्थ‚ प्रकार और विशेषताएँ (Research : Meaning, Types and Characteristics and Systems)
1. शोध साहित्य में कमियों की पहचान करना अनुसन्धान प्रश्नों की पहचान कर एक प्रमुख तरीका है। इस संदर्भ में शोध साहित्य में ‘कमियों की पहचान’ का अर्थ है−

(a) न्यूनतम रूप में कुल अनुसंधान/अनुक्षेत्र को चिन्हित करना
(b) दो अनुसंधानों की पृष्ठभूमि में कमी की पहचान करना।
(c) अनुसंधान के क्षेत्र में असंगत निष्कर्षों की पहचान करना।
(d) प्रतिदर्श और समग्र की विशेषताओं में कमियों की पहचान करना। उचित विकल्प की पहचान करें−
(a) (a) और (c) (b) (b) और (d)
(c) (a) और (b) (d) (c) और (d)
Ans. (a)


2. निम्नलिखित कथनों में से कौन से कथन सही हैं?
(a) प्रतिदर्श-यह उस त्रुटि से संबंधित है जो गैर-प्रतिदर्श त्रुटि की श्रेणी में आता है।
(b) प्रतिदर्श त्रुटि बहुस्तरीय समूह प्रतिदर्श में नहीं होती है।
(c) गलत प्रतिदर्श ढांचा और प्रतिक्रिया न देना प्रतिदर्श से जुड़ी त्रुटि के उदाहरण है।
(d) जनसंख्या की विजातीयता और प्रतिदर्श त्रुटि के बीच एक प्रतिलोम सम्बन्ध होता है। सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) केवल (a) और (c) (b) केवल (a) और (d)
(c) केवल (b) और (d) (d) केवल (b) और (c)
Ans. (a)


3. निम्नलिखित में से किस प्रारूप में ‘शोध सार’ एक अनिवार्यता है?
(a) शोध आलेख (b) प्रस्तुत सेमिनार पत्र
(c) शोध पत्र (d) शोध सार निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a), (c) और (d) (b) (a), (b) और (d)
(c) (a), (b) और (c) (d) (b), (c) और (d)
Ans. (c)


4. निम्नलिखित शोध अध्ययनों में से किसमें सामान्यीकरण के शिक्षण की अपेक्षा व्याख्या और अर्थ पर अधिक ध्यान दिया जाता है?
(i) ऐतिहासिक अध्ययन (ii) सर्वेक्षण अध्ययन (iii) दार्शनिक अध्ययन (iv) नृजातीय अध्ययन
(v) प्राक्कल्पना निगमनात्मक अध्ययन (vi) कार्योत्तर अध्ययन नीचे दिए गए विकल्पों से अपना उत्तर चुनिए−
(a) (i), (ii) और (iii) (b) (iv), (v) और (vi)
Ans. (d)


5. एक शोधकर्ता अपने शोध में शून्य परिकल्पना को अस्वीकार करने में विफल रहता है। उसकी मूल शोध परिकल्पना के लिए इसके क्या निहितार्थ होंगे?
(a) शोध परिकल्पना को स्वीकार कर लेगा।
(b) शोध परिकल्पना को अस्वीकार कर लेगा।
(c) शोध परिकल्पना पर कोई निर्णय नहीं लेगा।
(d) शोध परिकल्पना में सुधार करेगा।
Ans : (b)


6. किसी परिकल्पना को संकल्पनात्मक रूप से होना चाहिए।
(a) संवलित‚ जटिल और सामान्य
(b) जटिल‚ दु:साह्य और सामान्य
(c) सरल‚ स्पष्ट और विशिष्ट
(d) अस्पष्ट‚ पेचीदा और सरल
Ans : (c)


7. डाक से प्रेषित‚ अवलोकन‚ साक्षात्कार तथा सामूहिक प्रश्नावली किसके उदाहरण हैं?
(a) द्वितीयक दोत (b) वैयक्तिक दोत
(c) प्राथमिक दोत (d) तृतीयक दोत
Ans : (c)


8. प्रतिभागी प्रेक्षण निम्नांकित में से किसका अंश है?
(a) दार्शनिक शोध (b) भाषा का मनोवादी सिद्धांत
(c) गणितीय शोध (d) नृजातीय शोध
Ans. (d)


9. निम्नांकित में किस शोध प्रतिमान में प्रतिभागियों के परिप्रेक्ष्य के अनुसार यथार्थ की व्याख्या देने को महत्वपूर्ण माना जाता है?
(a) प्रयोगात्मक शोध (b) कार्योत्तर शोध
(c) नृजाति वर्णन विषयक शोध (d) सर्वेक्षणात्मक शोध
Ans. (c)


10. वह शोध जिसमें पुरुष और महिला के बीच सामाजिक असमानता पर जोर दिया जाता है‚ कहलाता है
(a) तुलनात्मक शोध (b) अनुदैध्र्य शोध
(c) क्रियात्मक शोध (d) नारीवादी शोध
Ans : (d)


11. ऐसे अध्ययन को‚ जिसमें शोधकर्ता को प्रायोगिक और प्लेसिबो समूहों की पहचान की जानकारी नहीं होती‚ कहा जाता है
(a) ब्लाइंड (b) डबल ब्लाइंड
(c) पैनल (d) कोहोर्ट
Ans : (b)


12. शोध में विश्वसनीयता मापन प्रक्रिया की वह गुणवत्ता है‚ जो प्रदान करती है
(a) आवृत्तिपरकता और परिशुद्धता
(b) समयनिष्ठता और परिशुद्धता
(c) परिशुद्धता और गति
(d) गति और आवृत्तिपरकता
Ans : (a)


13. वह समय सीमा‚ जिसमें एक अध्ययन एक स्थिति या समस्या की छानबीन करता है‚ क्या कहलाती है :
(a) सन्दर्भ अवधि
(b) आयु
(c) अनुदैध्र्य (लांगिट्यूडिनल)
(d) विगत काल (स्ट्रोसपेक्टिव टाइम)
Ans : (a)


14. The characteristics of scientific method of research are शोध की वैज्ञानिक विधि की विशेषता है- (1) Empiricism/अनुभववाद (2) Objectiveeityवस्तुनिष्ठता (3) Systematic/सुव्यवस्थित (4) Secretive/गोपनीय (5) Security related/सुरक्षा से संबंधित (6) Predictive/भविष्यसूचक कूट:
(a) 1‚2‚4 और 5 (b) 3‚4‚5 और 6
(c) 4‚5‚6 और 1 (d) 1‚2‚3 और 6
Ans.(d)


15. अधोलिखित में कौन वक्ततव्य सही है:
(a) उद्देश्यों को सटीक होना चाहिए।
(b) उद्देश्य वचन रूप में या प्रश्न रूप में लिखे जा सकते है।
(c) समस्या के लिए दूसरा शब्द चर है।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)


16. अधोलिखित में से वर्तमान समाज में शोध का मुख्य कार्य है:
(I) ज्ञान वृद्धि की प्रक्रिया में सहभागिता। (II) नई वस्तुओं/तथ्यों का अन्वेषण। (III) पूर्व लिखी गयी रचनाओं की समीक्षा। (IV) शोधों/दोतों की सुसम्बद्ध परीक्षा तथा उनका विषयनिष्ठ समालोचनात्मक विश्लेषण।
(a) IV, II एवं I (b) I, II एवं III
(c) I एवं III (d) II, III एवं IV
Ans: (a)


17. शोध को वर्गीकृत कर सकते हैं:
(a) मूल प्रायोगिक और क्रिया शोध
(b) संख्यात्मक और गुणात्मक शोध
(c) दार्शनिक‚ ऐतिहासिक‚ सर्वेक्षण और प्रायोगिक शोध
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


18. निम्नलिखित में से कौन-सी शोध विधि नहीं है?
(a) अवलोकन (b) ऐतिहासिक
(c) सर्वेक्षण (d) दार्शनिक
Ans: (a)


19. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) विश्वसनीयता‚ वैधता को सुनिश्चित करती है।
(b) वैधता‚विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती है।
(c) विश्वसनीयता और वैधता एक-दूसरे से स्वतंत्र है।
(d) विश्वसनीयता‚वस्तुनिष्ठता पर निर्भर नहीं करती है।
Ans: (b)


20. वैज्ञानिक अनुसंधान के मुख्य अभिलक्षण हैं।
(a) अनुभवाश्रित (b) सैद्धांतिक
(c) प्रायोगिक (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


21. शोध वह व्यक्ति कर सकता है:
(a) जिसने शोध विधि पढ़ी है
(b) जिसके पास स्नातकोत्तर उपाधि है
(c) जिसमें सोचने की और तर्क की क्षमता है।
(d) जो परिश्रमी हो।
Ans: (c)


22. अनुसन्धान की खोज की प्रामाणिकता निर्भर करती है:
(a) मौलिकता पर (b) वैधता पर
(c) वस्तुनिष्ठता पर (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


23. शोध सदैव है :
(a) पूर्व ज्ञान का सत्यापन (b) नूतन ज्ञान की गवेषणा
(c) ज्ञान के अन्तराल की पूर्ति (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


24. शोध की विषयनिष्ठता को किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है?
(a) उसकी निष्पक्षता के जरिये (b) उसकी विश्वस्तता के जरिये
(c) उसकी वैधता के जरिये (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


25. क्रिया-निष्ठ शोध है :
(a) एक व्यावहारिक शोध
(b) शोध जिसे तात्कालिक समस्याओं को हल करने के लिए किया जाए :
(c) अनुदैध्र्यात्मक शोध
(d) अनुरूप-शोध
Ans: (a)


26. एक रद्द (Null) परिकल्पना है :
(a) जब चरों के बीच कोई भिन्नता न हो
(b) शोध-परिकल्पना के समान
(c) प्रकृति में व्यक्ति निष्ठ
(d) जब चरों के बीच भिन्नता हो
Ans: (a)


27. क्रिया निष्ठ शोध का भाव है:
(a) देशान्तरी शोध
(b) व्यावहारिक शोध
(c) एक शोध जिसे किसी जरूरी समस्या के समाधान के लिए प्रारम्भ किया गया हो।
(d) सामाजिक-आर्थिक ध्येय से की गई शोध
Ans: (c)


28. शोध है:
(a) बार-बार खोज करना
(b) किसी समस्या का समाधान ढूंढ़ना
(c) किसी समस्या के सम्बन्ध में वैज्ञानिक ढंग से सत्य को ढू़ंढने के लिए कार्य करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


29. अनुसन्धान (अन्वेषण) में एक सामान्य परीक्षण में प्राथमिमता दी जाती है:
(a) विश्वसनीयता को (b) प्रयोग को
(c) वस्तुनिष्ठता को (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


30. एक प्रक्रिया के रूप में शोध का अर्थ स्पष्ट करने के लिए निम्नलिखित सूक्तियों में से कौन-सी प्रासंगिक नहीं है?
(a) क्रमबद्ध क्रिया (b) वस्तुनिष्ठ अवलोकन
(c) प्रयोग एवं त्रुटि (d) समस्या समाधान
Ans: (c)


31. एक शोथार्थी के आवश्यक गुण होते हैं:
(a) स्वतन्त्र परिप्रश्न की प्रवृत्ति
(b) अवलोकन एवं प्रमाण पर निर्भरता
(c) ज्ञान का व्यवस्थितिकरण अथवा सिद्धान्तीकरण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


32. शोध किया जाता है:
I. नए ज्ञान के सृजन के लिए
II. सिद्धान्त विकसित न करने के लिए III. शोध उपाधि प्राप्ति के लिए
IV. विद्यमान ज्ञान की पुनव्र्याख्या के लिए उपर्युक्त में से कौन सही हैं?
(a) I, III एवं II (b) III, II एवं IV
(c) II, I एवं III (d) I, III एवं IV
Ans: (d)


33. एक प्राक्कल्पना है :
(a) कानून (b) अभिनियम
(c) अभ्युपगम (d) अन्वितार्थ
Ans: (c)


34. असत्य कथन की पहचान कीजिए-
(a) आगे और अन्वेषण किये जाने के लिए प्रारम्भिक रूप से सीमित लक्ष्य के आधार पर परिकल्पना की जाती है
(b) परिकल्पना सत्य की किसी मान्यता के बिना तर्क का आधार होती है
(c) परिकल्पना किसी घटना का प्रस्तावित स्पष्टीकरण है
(d) वैज्ञानिक परिकल्पना एक वैज्ञानिक सिद्धान्त है
Ans: (d)


35. किसी शोध पत्रिका की गुणवत्ता का निम्नलिखित में से कौन-सूचक है?
(a) प्रभाव गुण (b) एच. इंडैक्स
(c) जी. इंडैक्स (d) 110 इंडैक्स
Ans: (b)


36. कार्यकारी प्राक्कल्पना होती है –
(a) किसी तर्क के लिए प्रमाणित प्राक्कल्पना
(b) परीक्षण अपेक्षित न हो।
(c) आगे और अधिक शोध के लिए अन्तिम रूप से स्वीकार्य प्राक्कल्पना
(d) एक वैज्ञानिक स़िद्वान्त
Ans: (c)


37. शोध का मुख्य ध्येय क्या है?
(a) साहित्य की समीक्षा करना
(b) पहले से ज्ञात का सारांश करना
(c) अकादमिक उपाधि (डिग्री) प्राप्त करना
(d) नये तथ्यों की खोज करना अथवा ज्ञात तथ्यों की ताजा व्याख्या करना
Ans: (d)


38. जब सामाजिक शोध की योजना बनाई जाए तो बेहतर होगा।
(a) खुले दिमाग से विषम के बारे में सोचना।
(b) उसमें पूरी तरह डूबने से पहले मार्गदर्शी अध्ययन करना।
(c) विषय से जुड़े साहित्य से परिचित होना।
(d) सैद्धांतिकता को भूलना चाहिये क्योंकि यह एक व्यावहारिक व्याख्या है।
Ans: (c)


39. ‘सैम्पलिंग केसेस’ का आशय है
(a) सैम्पलिंग में सैम्पलिंग ढाँचे का प्रयोग।
(b) शोध के लिए उपयुक्त लोगों की पहचान।
(c) शब्दश: शोधार्थी का ब्रीफकेस
(d) लोग‚ समाचार-पत्र‚ टेलीविजन कार्यक्रम इत्यादि की सैम्पलिंग।
Ans: (d)


40. In the list of statements given below which of them offer a suitable definition of research? Give your answer by selecting from the code. निम्नलिखित सूची में से कौन-सा कथन शोध की उपयुक्त परिभाषा देता है? उत्तर देने के लिये सही कूट का चयन कीजिये। (1) Research means a repeated search. शोध का अभिप्राय बार-बार खोजना है। (2) Research is basically an answer to a question. शोध मूलत: किसी प्रश्न का उत्तर है। (3) Research provides an authentic solution to a problem./शोध किसी समस्या का प्रामाणिक समाधान प्रदान करता है। (4) Research is an endeavour to prove one’s hypothesis. / शोध किसी व्यक्ति की परिकल्पना को सिद्ध करने का प्रयास है। (5) Research is a meaning–giving process. शोध अर्थ−निरूपण करने वाली एक प्रक्रिया है। (6) Research means drawing a sample from a defined population. शोध का अर्थ किसी निश्चित समग्र से प्रतिदर्श का चयन करना है। Code : /कूट :
(a) (1), (2) and (3) (b) (2), (3) and (6)
(c) (1), (4) and (6) (d) (2), (3) and (5)
Ans. (d)


41. एक महाविद्यालय शिक्षक द्वारा सेमीनार में एक शोधपत्र प्रस्तुत किया जाता है। शोध पत्र में उल्लिखित संदर्भ काफी पुराने हैं। इस स्थिति को किस प्रकार के मामले के रूप में वर्णित किया जाएगा?
(a) तकनीकी चूक
(b) नैतिक चूक
(c) शैक्षणिक अनभिज्ञता
(d) शोध दोत को अद्यतन करने की असक्षमता
Ans. (d)


42. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प चुनें
(a) मध्य पद न्यूनतम एक आधारिका में वितरित होना चाहिए
(b) मध्य पद निष्कर्ष में विद्यमान होना चाहिए
(c) दोनों आधारिकाएं वैध युक्ति में विशिष्ट हो सकती है।
(d) दोनों आधारिकाएं वैध युक्ति में नकारात्मक हो सकती है। सही उत्तर का चयन करें−
(a) (c) और (d) (b) केवल (c)
(c) केवल (a) (d) (b) और (c)
Ans. (c)


43. शोध की समष्टि को प्रकृति विजातीय होने की दशा में निम्नलिखित में से कौन प्रतिचयन विधि प्रतिदर्श इकाइयों का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगी?
(a) सरल यादृच्छिक प्रतिचयन
(b) स्तरित यादृच्छिक प्रतिचयन
(c) गुच्छ प्रतिबल
(d) व्यवस्थित प्रतिचयन
Ans. (b)


44. निम्नलिखित में से कौन सा शोध के आधारिक (ग्राऊंडिड) सिद्धांत का परिणाम नहीं हैं?
(a) अवधारणाएँ (b) आख्या
(c) श्रेणी (d) परिकल्पना
Ans. (b)


45. निम्नलिखित में से कौन-सा शोध चक्रीय प्रकृति का है?
(a) मौलिक शोध (b) व्यवहृत शोध
(c) क्रियात्मक शोध (d) मूल्यांकनात्मक शोध
Ans. (c)


46. ‘सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के संदर्भ में छात्रों तथा छात्राओं की शैक्षिक उपलब्धि पर शिक्षण प्रणाली के प्रभाव का अध्ययन शोध-समस्या हेतु किसे स्वतंत्र (निराश्रित) चर की संज्ञा दी जा सकती है?
(a) शैक्षिक उपलब्धि को
(b) शिक्षण प्रणाली को
(c) लिंग को
(d) सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को
Ans. (b)


47. शोध के दौरान‚ अवलोकन दर्ज करते समय यदि कोई प्रेक्षक अन्त:क्रिया के दूसरे पहलू में दी गई रेटिंग के आधार पर व्यक्ति की रेटिंग करता है‚ तो यह पद कहलाता है?
(a) मूल्यांकन प्रभाव (b) केन्द्रीय प्रवृत्ति की त्रुटि
(c) हेलो प्रभाव (d) कोटिगत प्रभाव
Ans : (c)


48. In a research setting, participants may act differently because they think they are getting special attention. This reaction of treatment group to the special attention rather than the treatment itself is called as. एक शोध परिवेश में‚ प्रतिभागी सिर्फ इस कारण अलग तरह से व्यवहार कर सकते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। व्यवहार की बजाये विशेष ध्यान के प्रति उपचारित समूह का यह बर्ताव क्या कहलाता है?
(a) Hawthrone effect/हॉथ्रोन प्रभाव
(b) Attention deficit/ध्यान की कमी
(c) Jung effect/युंग प्रभाव
(d) Marlov effect/मारलोव प्रभाव
Ans.(a)


49. अन्तर्शास्त्रीय शोध के सन्दर्भ में आपकी क्या धारणा है?
(a) शोध का समग्रात्मक विश्लेषण
(b) शोध क्षेत्र में विषय विशेष की निर्भरता को कम करना
(c) शोध विषय को आवश्यकता से अधिक सरल बनाना
(d) शोध प्रविधि में नई प्रवृत्ति का सृजन
Ans: (b)


50. अनुसन्धान में वैज्ञानिक पद्धति का एक मुख्य उद्देश्य है:
(a) आंकड़ों के विश्लेषण में सुधार
(b) अवैध एवं त्रुटिपूर्ण सम्बन्धों का निवारण
(c) बहुआयामी आलोचना और परीक्षा को सुनिश्चित करना
(d) नये मापदण्डों का प्रयोग
Ans: (b)


51. शोध की गहराई निम्नलिखित किस एक में निहित है?
(a) शोध का शीर्षक (b) शोध द्वारा अर्जित तथ्य
(c) शोध पर खर्च की गई राशि (d) शोध में व्यतित समय
Ans: (b)


52. निम्नांकित में से किसे विकासात्मक शोध के वर्ग में वर्गीकृत किया गया है?
(a) दार्शनिक (तात्विक) शोध (b) क्रियात्मक शोध
(c) विवरणात्मक शोध (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


53. शोध का उपकरण निम्नांकित में से क्या है?
(a) रेखाचित्र (ग्राफ) (b) दृष्टता
(c) प्रश्नावली (d) आरेख
Ans: (c)


54. मैक्स वेबर के अनुसंधान उपागम में यह समझने के लिए कि लोग प्राकृतिक विन्यास में अर्थों का बोध कैसे करते हैं‚ की पहचान निम्नलिखित में से किस रूप में की जाती है?
(a) सकारात्मक चिन्तनफलक
(b) आलोचनात्मक चिन्तनफलक
(c) प्राकृतिक चिन्तनफलक
(d) विवेचनात्मक चिन्तनफलक
Ans: (d)


55. एक शोधार्थी किसी जिले में विद्यालय को बीच में छोड़ देने वाले छात्रों की दर पर अभिभावकों की सामाजिक- आर्थिक स्थिति के प्रभाव का अध्ययन करने की योजना बनाता है। यह किस प्रकार का शोध होता है?
(a) परिकल्पना निरूपण शोध
(b) नृजातीय शोध
(c) गैर-प्रायोगिक परिकल्पना परीक्षण शोध
(d) प्रायोगिक परिकल्पना परीक्षण शोध
Ans : (c)


56. Ability to see and size up the situation creatively is most relevant at which stage of research?/ परिस्थितियों को देखना और बारीकी से उनके निरीक्षण की योग्यता ज्ञानात्मक अनुसंधान के किस स्तर पर सबसे ज्यादा प्रासंगिक है?
(a) At the stage of identifying and defining a research problem./किसी शोध समस्या की पहचान करने तथा इसे परिभाषित करने का चरण।
(b) In determining the research design and its execution. शोध अभिकल्प के निर्धारण तथा इसके कार्यान्वयन में।
(c) In formulating research hypotheses and procedures for testing them./शोध परिकल्पना एवं उसके परीक्षण की पद्धतियों के प्रतिपादन में।
(d) In deciding and identifying the sampling procedures to ensure their representative character./प्रतिदर्श चयन के बारे में निर्णय लेने तथा तत्सम्बन्धी प्रक्रियाओं की प्रतिनिधिक विशेषताओं को सुनिश्चित करने में।
Ans. (c)


57. ‘‘एक संख्यात्मक अभिक्षमता परीक्षण में पुरुष तथा महिला विद्यार्थी एक समान प्रदर्शन करते हैं।’’ यह कथन निम्न में से किसको इंगित करता है?
(a) शून्य परिकल्पना (b) दिशात्मक परिकल्पना
(c) सांख्यकीय परिकल्पना (d) अनुसंधान परिकल्पना
Ans: (a)


58. ‘अनुसंधान’ शब्द का अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. अनुसंधान का तात्पर्य किसी समस्या के समाधान का पता लगाने के लिए शुरू की गई व्यवस्थित कार्याकलाप अथवा कार्यकलापों की शृंखला से है।
2. यह एक व्यवस्थित‚ तार्किक और निष्पक्ष प्रक्रिया है जिसमें परिकल्पना का परीक्षण‚ आंकड़ों का विश्लेषण‚ सिद्धान्तों की व्याख्या और रचना की जा सकती है।
3. यह सत्य के प्रति बौद्धक जाँच अथवा खोज है।
4. इससे ज्ञान में वृद्धि होती है।
(a) 2‚ 3 और 4 (b) 1, 3 और 4
(c) 1‚ 2‚ 3 और 4 (d) 1‚ 2 और 3
Ans: (c)


59. निम्नलिखित में से कौन-कौन एÊपीÊएÊ शैली के संदर्भ प्रारूप के मूलभूत नियम हैं?
(i) छोटी कृतियों जैसे जर्नल आलेख अथवा निबंध‚ के शीर्षक तिरछा करके लिखें (ii) लेखकों के नाम उल्टा करके लिखें (अंतिम नाम पहले) (iii) लम्बी कृतियों जैसे पुस्तक एवं जर्नल‚ के शीर्षक तिरछा करके लिखें (iv) संदर्भ सूची प्रविष्टयों का वर्णानुक्रम में सूचीयन करें। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) (ii), (iii) और (iv) (b) (iii) और (iv)
(c) (i), (ii), (iii) और (iv) (d) (i) और (iv)
Ans: (a)


60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन किसी परिकल्पना के परीक्षण के संदर्भ में सही है?
(a) यह केवल नल परिकल्पना है‚ जिसका परीक्षण किया जा सकता है।
(b) वैकल्पिक एवं नल दोनों परिकल्पनाओं का परीक्षण किया जा सकता है।
(c) वैकल्पिक एवं नल दोनों परिकल्पनाओं का परीक्षण नहीं किया जा सकता है।
(d) यह केवल वैकल्पिक परिकल्पना है‚ जिसका परीक्षण किया जा सकता है।
Ans: (a)


61. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहभागी अनुसंधान के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) यह लोगों को विशेषज्ञ मानने पर जोर देता है।
(b) यह जांच की एक सामूहिक प्रक्रिया है।
(c) इसका एकमात्र उद्देश्य ज्ञान का उत्पादन है।
(d) यह ज्ञान को शक्ति के रूप में पहचानता है।
Ans: (c)


62. Below are given two sets – research methods (Set-1) and data collection tools (Set – II). Match the two sets and indicate your answer by selecting the correct code : नीचे दो समुच्चय दिए गए हैं : अनुसंधान विधियाँ (समुच्चय-I) तथा प्रदत्त संकलन उपकरण (समुच्चय- II) दोनों समुच्यय का मिलान करें तथा सही उत्तर का चयन करें। Set- I Set – II (अनुसंधान विधि) (प्रदत्त संकलन उपकरण)
(A) Experimental method i. Using primary and प्रयोगात्मक विधि secondary sources प्राथमिक तथा द्वितीयक दोतों का उपयोग करना
(B) Ex post-facto method ii. Questionnaire कार्योत्तर विधि प्रश्नावली
(C) Descriptive survey iii. Standardized tests method मानकीकृत परीक्षाएँ विवरणात्मक सर्वेक्षण विधि
(D) Historical method iv. Typical इतिवृत्तात्मक (ऐतिहासिक) characteristics विधि tests/विशेष अभिलक्षण परीक्षाएँ Codes : A B C D A B C D
(a) ii i iii iv (b) iii iv ii i
(c) ii iii i iv (d) ii iv iii i
Ans : (b)


63. There are two sets given below. Set-I specifies the types of research, while Set-II indicates their characteristics. Match the two and give your answer by selecting the appropriate code. नीचे दो समुच्चय दिए गए हैं। समुच्चय-I में शोध के प्रकार दिए गए हैं‚ जबकि समुच्चय-II में उनकी विशेषताएँ इंगित की गई हैं। इन दोनों को सुमेलित कीजिए और उपयुक्त कूट का चयन कर अपने उत्तर को दीजिए: Set-I/समुच्चय-I Set-II/समुच्चय-II (Research types) (Characteristics) (शोध के प्रकार) (विशेषताएँ)
(a) Fundamental research (i) Finding out the मौलिक शोध extent of perceived impact of an intervention हस्तक्षेप के अनुभूत प्रभाव का पता लगाना
(b) Applied research (ii) Developing an व्यवहृत शोध effective explanation through theory building/सिद्धांत निर्माण के माध्यम से प्रभावोत्पादक व्याख्या का विकास करना
(c) Action research (iii) Improving an क्रियात्मक शोध existing situation through use of interventions हस्तक्षेप के उपयोग के माध्यम से प्रचलित स्थिति में सुधार लाना
(d) Evaluative research (iv) Exploring the मूल्यांकन-परक शोध possibility of a theory for use in various situations/विभिन्न स्थितियों में उपयोग के लिए सिद्धांत की प्रयोज्यता की खोजबीन करना
(v) Enriching technological resources/ प्राविधिक संसाधनों को समृद्ध करना Code: /कूट :
(A) (B) (C) (D) (A) (B) (C) (D)
(a) (ii) (iii) (iv) (v) (b) (ii) (iv) (iii) (i)
(c) (v) (iv) (iii) (ii) (d) (i) (ii) (iii) (iv)
Ans. (b)


64. In the two sets given below, Set-I embodies the list of research types while Set-II provides their nature and characteristics. Match the two sets and select appropriate code. /नीचे दो समुच्चय दिये गये हैं। समुच्चय-I में शोध के प्रकार तथा समुच्चय-II में उनके स्वरूप तथा विशेषताएँ प्रदत्त हैं। इन दो समुच्चयों को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का चयन कर उत्तर दीजिए: Set-I (Research types ) समुच्चय-I (शोध के प्रकार) Set-II (Nature and Characteristics) समुच्चय-II (शोध के स्वरूप तथा विशेषताएँ)
A. Experimental प्रायोगिक शोध
i. Generalizations follow rather than precede the observations in due course प्रेक्षण के क्रम में सामान्यीकरण पूर्व रूप में न होकर पश्च रूप में निर्मित होते हैं।
B. Exports facts research कार्योत्तर शोध
ii. Emphasizing the access to reality by sharing the prespectives of people अन्य व्यक्तियों के परिप्रेक्ष्य को साझा करते हुए यथार्थ की अभिगम्यता पर बल देना
C. Participant observation based research सहभागी प्रेक्षण आधारित शोध iii. Getting at causal facts by retrospective analysis पश्चवर्ती विश्लेषण द्वारा कारकीय तथ्यों तक पहुंचना
D. Grounded theory approach based research जमीनी सिद्धांत उपागम आधारित शोध
iv. Describing the status and conditions as obtainable वर्तमान में विद्यमान स्थितियों एवं दशाओं का विवरण देना
v. Controlling the extraneous variables and observing the effect of independent variable manipulated by the researcher on dependent variable बाह्य चरों को नियंत्रण में रखते हुए निराश्रित चर में शोधकर्ता द्वारा हेर-फेर लाकर आश्रित चर पर पड़ने वाले प्रभाव का प्रेक्षण करना Code/कूट: A B C D
(a) i ii iii iv
(b) ii iii iv v
(c) iii i iv ii
(d) v iii ii i
Ans :(d)


65. A variable that is manipulated is known as : एक चर जिसमें हेर-फेर की गई है‚ कहलाता है−
(a) Control variable / नियंत्रण चर
(b) Dependent variable / निर्भर चर
(c) Independent variable स्वतंत्र चर
(d) Confounding variable / उलझाने वाला चर
Ans. (c)


66. In the two sets given below, Set-I specifies the methods of research while Set-II describes the critical feature associated with a method of research. Match the two and select from the code to indicate your answer. नीचे दिए गए दो समुच्चयों में से समुच्चय–I शोध की विधियों को निर्दिष्ट करता है‚ जबकि समुच्चय–II शोध की एक विधि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विशेषता का वर्णन करता है। इन दोनों को सुमेलित करें और अपने उत्तर को इंगित करने के लिए कूट को चुनिए। Set–I (Research methods) समुच्चय−I (शोध विधियाँ) Set–II (Critical features associated) समुच्चय–II (सम्बन्धित महत्वपूर्ण विशेषताएँ)
(a) Experimental method प्रयोगात्मक विधि
(i) Generalizing to the population from a large sample/एक वृहत् प्रतिदर्श से समग्र पर सामान्यीकरण
(b) Ex post facto method कार्योत्तर विधि (ii) Establishing the patterns of events which have happened, through primary and secondary sources/ पूर्व-घटित घटनाओं के स्वरूपों को मुख्य और गौण दोतों के माध्यम से स्थापित करना
(c) Historical method ऐतिहासिक विधि (iii) Studying shared behaviour patterns/साझाकृत व्यवहारों के स्वरूपों का अध्ययन करना
(d) Ethnographic method नृजातीय विधि (iv) Establishing cause and effect through control नियंत्रण के माध्यम से कारण और प्रभाव का निर्धारण
(v) Probing into the causal factors from the observed effects प्रेक्षित प्रभावों से कारणपरक कारकों का पता लगाना Code : / कूट :
(a) (b) (c) (d)
A. (iv) (v) (ii) (iii)
B. (i) (ii) (iii) (iv)
C. (ii) (iii) (iv) (v)
D. (ii) (i) (iv) (iii)
Ans. (a)


67. Which of the following statements best reflect the meaning and characteristics of research? Select from the code to give your answer. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन शोध के अर्थ और विशेषताओं को सर्वाधिक उत्कृष्ट ढंग से प्रतिबिम्बित करता है? दिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनिए। (1) Research means challenging the status quo. शोध का अर्थ यथास्थिति को चुनौती देने से है। (2) Research is an endeavour to collect facts and information. / शोध तथ्यों और सूचना के संग्रहण का एक प्रयास है। (3) Research is a synthesis of deductive and inductive processes. / शोध निगमनात्मक और आगमनात्मक प्रक्रियाओं का एक संश्लेषण है। (4) Research means proving one’s assertions and beliefs. / शोध का अर्थ अपने दावों और आस्थाओं को प्रमाणित करना है। (5) Research is a careful review of reported studies / शोध प्रतिवेदित अध्ययनों की एक सावधानीपूर्वक समीक्षा है। (6) Research is a critical and passionate search for knowledge. / शोध ज्ञान की एक समीक्षात्मक एवं भावपूर्ण खोज है। Code : / कूट :
(a) (1), (2) and (3) (b) (2), (4) and (5)
(c) (1), (5) and (6) (d) (1), (3) and (6)
Ans. (d)


68. Which of the following is an indicator of key behaviour in effective teaching as evident from researches?/निम्नलिखित में से कौन शोध द्वारा प्राप्त साक्ष्य के आधार पर प्रभावी अध्यापन में मुख्य व्यवहार का संकेतक है?
(a) Teachers emotionalism in developing relationship between teacher and students. अध्यापक-शिक्षार्थी सम्बन्ध विकसित करने में शिक्षक की भावात्मकता
(b) engagement in learning by students विद्यार्थी द्वारा अधिगम में संलिप्तता
(c) using student ideas and contributions/विद्यार्थी के विचारों तथा उसके योगदान का उपयोग करना
(d) use of process and content questions during teaching/अध्यापन के दौरान प्रक्रियात्मक तथा विषयवस्तु आधारित प्रश्नों का उपयोग
Ans. (b)


69. महाविद्यालय का एक शिक्षक‚ विद्यार्थियों के घर की परिस्थितियों तथा उपलब्ध छात्रावासों से संबंधित वास्तविक परिस्थितियों के चित्रण की दृष्टि से शोध करता है। ऐसा करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा शोध प्रारूप उपयोगी रहेगा?
(a) प्रयोगात्मक शोध
(b) विवरणात्मक शोध
(c) प्रतिभागी प्रेक्षण आधारित शोध
(d) नृजातीय शोध
Ans. (c)


70. निम्नांकित में से किन शोधों में सम्भाव्यता पर आधारित प्रतिदर्श चयन विधियों का अनुप्रयोग किया जाता है?
(a) सर्वेक्षण शोध
(b) परीक्षाणात्मक शोध
(c) दृश्यघटनाविज्ञान आधारित शोध
(d) क्रियात्मक शोध
(e) सह सम्बन्धात्मक अभिकल्प आधारित शोध नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :
(a) (a), (b) और (e) (b) (a), (b) और (c)
(c) (b), (c) और (d) (d) (c), (d) और (e)
Ans. (a)


71. निम्नांकित में से किन शोध विधियों में आनुभविक- आगमनात्मक प्रतिमान का अनुप्रयोग किया जाता है?
(a) नृजातीय विज्ञान अध्ययन (b) व्यष्टि अध्ययन विधि
(c) कार्येत्तर विधि (d) वृत्तान्तपरक विधि
(e) प्रयोगात्मक विधि नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :
(a) (a), (b) और (c) (b) (b), (c) और (d)
(c) (a), (b) और (d) (d) (c), (d) और (e)
Ans. (c)


72. निम्नलिखित में से किस प्रकार के शोध में परिकल्पना परीक्षण मुख्य अवधारणा है?
(a) प्रयोगात्मक शोध (b) ऐतिहासिक शोध
(c) सर्वेक्षण शोध (d) निर्वचनात्मक शोध
Ans. (a)


73. किस शोध पद्धति के माध्यम से नियंत्रित दशाओं के अधीन परिकल्पना के संदर्भ में एक स्वतंत्र चर के हेरफेर और आश्रित चर पर इसके प्रभाव की जांच की जाती है−
(a) कार्योत्तर शोध (b) वर्णनात्मक शोध
Ans. (d)


74. निम्नलिखित में से कौन सी शोध विधि परिकल्पना परीक्षण और सामान्यीकरण पर बल देती है?
(a) प्रयोगात्मक और कार्योत्तर शोध
(b) हस्तक्षेप आधारित क्रियात्मक शोध
(c) दृश्य घटना विज्ञान और वृतान्त परक शोध
(d) व्यष्टि अध्ययन शोध
Ans : (a)


75. किस प्रकार के शोध में प्रतिभाग करने से अभ्यासकर्ता में सुधार होने के साथ-साथ कार्य परिस्थितियों में भी सुधार की सम्भावना है?
(a) मौलिक शोध (b) व्यवहत शोध
(c) मूल्यांकनपरक शोध (d) क्रियात्मक शोध
Ans. (d)


76. व्यष्टि अध्ययन (केस स्टडी) है
(a) अनुवांशिकी तथा सूक्ष्मजैविकी में किये गये अध्ययन
(b) विषयी (सब्जेक्ट) इकाई तथा इससे संबंधित स्थितियों का गहन परीक्षण
(c) विद्यमान सामाजिक-राजनीतिक स्थिति पर रिपोर्ट
(d) स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट शोध
Ans. (b)


77. निम्नलिखित में से शोध के लिए किस प्रकार में शिक्षण संबंधी सक्षमता के संवर्धन की संभाव्यता होती है?
(a) मौलिक शोध
(b) व्यवहृत शोध
(c) प्रभाव आकलन शोध
(d) क्रियात्मक शोध
Ans : (d)


78. प्रायोगिक अध्ययन (पायलट स्टडी) को किस अन्य रूप से भी जाना जाता है?
(a) वर्णनात्मक अध्ययन
(b) व्यावहार्यता अध्ययन
(c) सह-संबंधान्मक अध्ययन
(d) व्याख्यात्मक अध्ययन
Ans : (b)


79. प्रयोगात्मक अध्ययन…के नियम पर आधारित होते हैं।
(a) परिवर्ती (variables) में संयोजन
(b) सैद्धान्तिक पैरामीटर
(c) शोध का प्रतिकृति (Replication)
(d) साहित्य का सर्वेक्षण
Ans: (a)


80. प्रयोगात्मक शोध में जो प्रक्रिया आवश्यक नहीं है उसे कहा जाता है:
(a) अवलोकन (b) परिचालन एवं प्रतिकृति
(c) नियन्त्रित (d) सन्दर्भ एकत्रण
Ans: (a)


81. एक शोध जिसमें क्षेत्रीय अध्ययन के समय समस्या के प्रति अधिक से अधिक स्पष्ट विचार के लिए नियमों को लागू करते हैं उसे कहा जाता है :
(a) व्यावहारिक शोध (b) क्रियात्मक शोध
(c) प्रयोगात्मक शोध (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


82. व्यवहारिक शोध है:
(a) अनुप्रयुक्त शोध
(b) तात्कालिक समस्याओं के समाधान हेतु किया गया शोध
(c) देशान्तरीय शोध
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (b)


83. जोड़-तोड़ सदैव किसका भाग होता है?
(a) ऐतिहासिक शोध (b) मूलभूत शोध
(c) विवरणात्मक शोध (d) प्रयोगात्मक शोध
Ans: (d)


84. प्रयोगात्मक शोधों में किस प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है?
(a) अवलोकन (b) जोड़-तोड़
(c) नियन्त्रण (d) विषय विश्लेषण
Ans: (d)


85. एक चिकित्सक ने डेंगू बुखार की दो औषधियों की सापेक्षिक प्रभावशीलता का अध्ययन किया। उसके शोध को वर्गीकृत किया जाएगा :
(a) वर्णात्मक सर्वेक्षण के रूप में
(b) प्रयोगात्मक शोध के रूप में
(c) वैयक्तिक अध्ययन के रूप में
(d) नृजाति वर्णन के रूप में
Ans: (b)


86. नियंन्त्रित समूह शर्त निम्नलिखित में से किसमें प्रयुक्त होती हे?
(a) सर्वेक्षण शोध (b) ऐतिहासिक शोध
(c) प्रयोगात्मक शोध (d) विवरणात्मक शोध
Ans: (c)


87. जो शोध तात्कालिक अनुप्रयुक्ति का लक्ष्य करता है वह कहलाता है:
(a) क्रियात्मक शोध (b) प्रत्ययात्मक शोध
(c) प्रयोगात्मक शोध (d) मौलिक शोध
Ans: (a)


88. मौलिक शोध के सिद्धान्तों का निम्नलिखित में से किसमें उपयोग किया जाता है?
(a) क्रियापरक शोध (b) अनुप्रयुक्त शोध
(c) दार्शनिक शोध (d) ऐतिहासिक शोध
Ans: (b)


89. तात्कालिक उपयोग में आने वाली अनुसंधान धारा है :
(a) संकल्पनात्मक (b) क्रियात्मक
(c) मौलिक (d) आनुभाविक
Ans: (b)


90. किस प्रकार के शोध के लिए क्रिया-सूचक शब्द ‘नियंत्रण‚ हर-फेर करना और अवलोकन’-सर्वाधिक प्रासंगिक हैं?
(a) ऐतिहासिक शोध
(b) प्रायोगिक शोध
(c) क्रियात्मक शोध
(d) जमीनी सिद्धान्त दृष्टिकोण आधारित शोध
Ans :(b)


91. किस प्रकार के शोध में‚ शोध के चरणों को चक्रीय होना चाहिए?
(a) क्रियात्मक शोध (b) प्रायोगिक शोध
(c) जमीनी सिद्धान्त शोध (d) व्यष्टि अध्ययन शोध
Ans :(a)


B. विवरणात्मक (Descriptive)
92. निम्नलिखित मूल्यों को उनके विशिष्ट कार्यों के साथ सुमेलित कीजिए :

(a) त्याग (i) निर्दिष्ट समय में कार्य करना
(b) सत्यनिष्ठा (ii) व्यक्ति के मस्तिष्क का कृत्य पर परिसीमित होना
(c) आत्म नियंत्रण (iii) प्रेम और अनुराग प्रदर्शित करना
(d) परोपकारिता (iv) स्वार्थ की मंशा के बिना सहायता करना सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(ii), (b)(i), (c)(iv), (d)(iii)
(b) (a)(iv), (b)(i), (c)(ii), (d)(iii)
(c) (a)(iii), (b)(iv), (c)(i), (d)(ii)
(d) (a)(i), (b)(iii), (c)(ii), (d)(iv)
Ans. (b)


93. एक अध्ययन ‘‘तनावपूर्ण जीवन से दिल का दौरा पड़ता है’’ को किसमें श्रेणीबद्ध किया जा सकता है?
(a) विवणात्मक शोध (b) व्याख्यात्मक शोध
(c) सहसंबंधात्मक शोध (d) साध्यता शोध
Ans : (b)


94. मौलिक अनुसन्धान किसी योग्यता को दर्शाता है?
(a) नए आदर्शों को संश्लेषण
(b) नए सिद्धान्तों की स्थापना
(c) अनुसन्धान की विद्यमान सामग्री का मूल्यांकन
(d) विद्यमान विभिन्न शीर्षकों पर उपलब्ध साहित्य का अध्ययन
Ans: (b)


95. निम्नलिखित में से कौन सी सांख्यिकीय प्रविधि के प्रदत्त विश्लेषण हेतु उपयुक्त रहेगी जब प्रदत्तों की उपलब्धता आवृत्तियों के रूप में हो?
(a) परामिट्रिक ‘टी’ परीक्षण
(b) अपरामिट्रिक ‘यू’ परीक्षण
(c) अपरामिट्रिक ‘काई-स्कवॉयर’ परीक्षण
(d) परामिट्रिक सह संबंधित ‘टी’ परीक्षण
Ans. (c)


96. उस शोध को‚ जो अतीत के अध्ययन द्वारा नए तथ्यों की खोज करती है‚ क्या कहेंगे?
(a) दार्शनिक शोध (b) ऐतिहासिक शोध
(c) मिथिहासिक शोध (d) विषय विश्लेषण
Ans: (b)


97. यदि कोई शोधकर्ता इस आशय से शोध करता है कि कौन-सा प्रबन्धकीय ढंग ज्यादा संगठनात्मक प्रभावशाली होगा‚ तब यह किस शोध का उदाहरण होगा?
(a) आधारभूत शोध (b) क्रियानिष्ठ शोध
(c) व्यावहारिक शोध (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


98. न्यूटन ने गति के नियम के तीन मूल सिद्धांत प्रस्तुत किये। उनके इस शोध को वर्गीकृत किया गया है:
(a) वर्णनात्मक शोध के रूप में
(b) प्रतिदर्श (नमूना) सर्वेक्षण के रूप में
(c) मूलभूत शोध के रूप में
(d) व्यावहारिक शोध के रूप में
Ans: (c)


99. डाटा विश्लेषण के स्तर पर शोधकर्ता द्वारा मात्रात्मक तकनीकों का प्रयोग किया गया‚ जिसमें साक्ष्य निराकरणीय प्राक्कल्पना (H0) को अस्वीकार करने की मांग करता है। निम्नांकित में से शोधकर्ता का कौन-सा निर्णय उपयुक्त माना जाएगा?
(a) (H0) और मूल शोध परिकल्पना को अस्वीकार करना
(b) (H0) को अस्वीकार करना और मूल शोध परिकल्पना को स्वीकार करना
(c) मूल शोध परिकल्पना पर कोई निर्णय लिए बिना (H0) को अस्वीकार करना
(d) (H0) को स्वीकार करना और मूल शोध परिकल्पना को अस्वीकार करना
Ans. (b)


100. निम्नलिखित में से कौन सा गुणात्मक शोध से संबंधित नहीं है?
(a) प्रकरणात्मक विश्लेषण (b) व्यष्टि अध्ययन
(c) प्रोक्ति विश्लेषण (d) सर्वेक्षण विधि
Ans. (d)


101. शोधकर्ता अपने शोध परिणामों को सम्प्रेषित करते समय गुणात्मक शोध विषय में हितधारकों के दृष्टिकोण को भी महत्व देता है‚ इसमें सम्मिलित होगा:
(a) नैतिक मानकों का उल्लंघन
(b) पक्षपात और पूर्वाग्रह
(c) वास्तविक स्थिति का प्रकटन
(d) शोध में अन्यों का अनुचित हस्तक्षेप
Ans. (c)


102. किस प्रकार के गुणात्मक शोध अधिकल्प में लोगों के जीवन का वर्णन करने के लिए व्यक्तिगत कहानियों की तलाश की जाती है?
(a) नृजतिविज्ञान (b) आधारिक सिद्धांत शोध
(c) प्रतीकात्मक अंत:क्रिया (d) वृतान्तात्मक शोध
Ans. (d)


103. किसी विश्वविद्यालय के एक विभाग द्वारा एक ऐसा अध्ययन किए जाने का प्रस्ताव है जहां समायोजन की प्रवृत्ति को जानने की दृष्टि से शिक्षकों तथा छात्रों की अभिवृत्ति‚ मूल्य तथा उनके पक्षपात के परीक्षण का अध्ययन किया जाता है। इस संदर्भ में शोध की कौन सी पद्धतियाँ उपयुक्त होगी?
(i) प्रायोगिक पद्धति (ii) व्यक्ति अध्ययन पद्धति (केस स्टडी) (iii) वर्णनात्मक पद्धति (iv) नृजातीय पद्धति
(v) ऐतिहासिक पद्धति नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए−
(a) (i) और (ii) (b) (ii) और (iii)
(c) (iii) और (v) (d) (ii) और (iv)
Ans. (d)


104. निम्नलिखित में से कौन सी गुणात्मक शोध की प्रमुख विशिष्टता है?
(a) विधेयात्मक पूर्वानुमानों और दत्त विश्लेषण का परिहार करता है।
(b) पूर्व विद्यमान श्रेणियों से सहमति व्यक्त करता है।
(c) संख्यात्मक रूप में आंकड़ो का संग्रह करता है।
(d) प्रदत्त विश्लेषण की आनुभविक विधि का उपयोग करता है।
Ans : (a)


105. निम्नलिखित सूची से गुणात्मक शोध की विशेषताओं को पहचानिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर दीजिये
(A) प्रयोजनमूलक कथनों एवं शोध प्रश्नों का निर्माण करना
(B) व्यापक तरीके से प्रयोजनमूलक एवं शोध प्रश्नों को बताना
(C) व्यक्तियों के एक लघु समूह में शब्दों के आधार पर आंकड़े एकत्र करना
(D) अंकीय आंकड़ो का संग्रहण तथा सांख्यिकीय विश्लेषण
(E) पाठ विश्लेषण का उपयोग करना तथा परिणामों से व्यापक अर्थ की व्याख्या करना कूट :
(a) (B), (C) और (E) (b) (A), (B) और (C)
(c) (A), (B) और (D) (d) (A), (C) और (E)
Ans. (a)


106. मात्रात्मक शोध को ……… भी कहा जाता है
(a) नृजातीय उपागम (b) असंरचित उपागम
(c) वर्णानात्मक उपागम (d) संरचित उपागम
Ans : (d)


107. दृश्यप्रपंचशास्त्र (फिनॉमिनॉलॉजी) शब्द निम्नलिखित की प्रक्रिया से सम्बन्धित है:
(a) गुणात्मक शोध की
(b) प्रसरण के विश्लेषण की
(c) सहसम्बन्ध के अध्ययन की
(d) सभाविता के प्रतिचयन की
Ans: (a)


108. नीचे कुछ प्रमुख पद दिए गए हैं। उनकी पहचान करें जो गुणनात्मक शोध प्रतिमान को प्रदर्शित करते हैं। (1) कायोत्तर विज्ञान (2) नृजाति विज्ञान (3) साकेतिक अंत:क्रिया (4) विवरणात्मक सर्वेक्षण (5) वृतांत परक (6) प्रायोगिक विधि Code : / कूट :
(a) (2), (3) और (5) (b) (1), (2) और (3)
(c) (4), (5) और (6) (d) (1), (2) और (6)
Ans :(a)


109. In which of the following methods of research the independent variable has to be selected rather than manipulated? निम्नलिखित में से किस अनुसंधान पद्धति में स्वतंत्र चर के हेर-फेर की जगह चुनाव किया जाता है?
(a) Descriptive survey method वर्णनात्मक सर्वेक्षण पद्धति
(b) Experimental method / प्रयोगात्मक पद्धति
(c) Ex post facto method / कार्योत्तर पद्धति
(d) Exegetic research / व्याख्यात्मक शोध
Ans. (c)


110. निम्नलिखित में से किस प्रकार के अनुसंधान के सारांशों/निष्कर्षो को अन्य स्थितियों से सामान्यीकृत नहीं किया जा सकता है?
(a) वर्णनात्मक अनुसंधान
(b) प्रयोगिक अनुसंधान
(c) कारणात्मक तुलनापरक अनुसंधान
(d) ऐतिहासिक अनुसंधान
Ans: (4)


111. यदि कोई शोधार्थी प्रभावी मिड-डे मील हस्तक्षेप के आयोजन के लिए संभावित कारकों के प्रभाव का पता लगाना चाहता है‚ तो अनुसंधान की कौन सी पद्धति इस अध्ययन के लिए सर्वोत्तम होगी?
(a) ऐतिहासिक पद्धति (b) वर्णनात्मक सर्वेक्षण पद्धति
(c) प्रयोगात्मक पद्धति (d) कार्योत्तर पद्धति
Ans : (d)


112. विद्यालय-परियोजना को पूरा करने में बच्चों की प्रतिबल उन्मुखता पर शिशु पालन व्यवहार के प्रभाव संबंधी शोध में‚ निर्मित परिकल्पना यह है कि ‘शिशु पालन व्यवहार का प्रतिबल उन्मुखता पर अवश्य प्रभाव पड़ता है।’ प्रदत्त विश्लेषण की अवस्था में शोध परिकल्पना की स्वीकार्यता का पता लगाने के लिए शून्य परिकल्पना को प्रस्तावित किया जाता है। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर शून्य परिकल्पना को सार्थकता के 0.1 स्तर पर अस्वीकार किया जाता है। शोध परिकल्पना के संबंध में क्या निर्णय अपेक्षित है?
(a) शोध परिकल्पना को भी अस्वीकार किया जाएगा।
(b) शोध परिकल्पना को स्वीकार किया जाएगा।
(c) शोध परिकल्पना औार शून्य परिकल्पना दोनों को अस्वीकार किया जाएगा।
(d) शोध परिकल्पना के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है।
Ans : (b)


113. गुणात्मक शोध के प्रतिमान में‚ निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता को महत्वपूर्ण माना जा सकता है
(a) मानकीकृत शोध उपकरणों की सहायता से प्रदत्त का संकलन।
(b) संभाव्य प्रतिदर्श तकनीक सहित प्रतिदर्श चयन का अभिकल्प।
(c) प्रदत्तों के संग्रहण में इंद्रियानुभाविक साक्ष्यों का निम्न से उच्च स्तरीयता की ओर उन्मुखता।
(d) उच्च से निम्न व्यवस्थित साक्ष्यों सहित प्रदत्त संग्रहण।
Ans : (c)


114. The principal of a school conducts an interview session of teachers and students with a view to explore the possibility of their enhanced participation in school programmes. This endeavour may be related to which type of research ? किसी विद्यालय का प्राचार्य विद्यालय के कार्यक्रमों में शिक्षकों तथा छात्रों के प्रतिभाग को अभिवृद्ध करने की सम्भावना का पता लगाने के लिए उनके साथ साक्षात्कार सत्र आयोजित करता है। यह प्रयास अनुसंधान के किस प्रकारता से संबंधित है?
(a) Evaluation Research/मूल्यांकन अनुसंधान
(b) Fundamental Research/मौलिक अनुसंधान
(c) Action Research/क्रियात्मक अनुसंधान
(d) Applied Research/व्यवह्य्त अनुसंधान
Ans : (c)


115. A researcher attempts to evaluate the effect of method of feeding on anxiety-proneness of children. Which method of research would be appropriate for this?/एक शोधकर्ता बच्चों की चिन्ता−उन्मुखता पर पोषण विधि के प्रभाव का ऑकलन करने का प्रयास करता है। कौन सी शोध विधि इसके लिए उपयुक्त होगी?
(a) Survey method/सर्वेक्षण पद्धति
(b) Case study method/व्यष्टि पद्धति
(c) Experimental method/प्रायोगिक पद्धति
(d) Ex-post-facto method/कार्योत्तर पद्धति
Ans : (d)


116. Which of the following research types focuses on ameliorating the prevailing situations? निम्नलिखित में से शोध के किस प्रकार में मौजूदा स्थितियों में सुधार पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है?
(a) Experimental Research/प्रायोगिक शोध
(b) Fundamental Research/मौलिक शोध
(c) Applied Research/व्यवहृत शोध
(d) Action Research/क्रियात्मक शोध
Ans : (d)


117. Which of the following implies the correct sequence in an action research paradigm? निम्नलिखित में से कौन क्रियात्मक शोध प्रतिमान का सही अनुक्रम दर्शाता है?
(a) Act, reflect, plan and observe करो‚ सोचो‚ योजना बनाओ और देखो
(b) Observe, reflect, plan and act देखो‚ सोचो‚ योजना बनाओ और करो
(c) Plan, act, observe and reflect योजना बनाओ‚ करो‚ देखो और सोचो
(d) Reflect, act, observe and plan सोचो‚ करो‚ देखो और योजना बनाओ
Ans :(c)


118. The paradigm of research which forcuses on the development of professional expertise of the researcher-practitioner is called : शोध का वह प्रतिमान‚ जो शोधार्थी − अभ्यासकर्ता की व्यावसायिक विशेषज्ञता के विकास पर बल देता है‚ कहलाता है−
(a) Pure research / मौलिक शोध
(b) Applied research / व्यवहृत शोध
(c) Action research / क्रियात्मक शोध
(d) Qualitative research / गुणात्मक शोध
Ans. (c)


119. Which among the following provides the strongest evidence of cause-and-effect relationship between independent and dependent variables? निम्नलिखित में से कौन-सा स्वतंत्र तथा निर्भर चरों के बीच कारण और प्रभाव सम्बन्ध को सबसे मजबूत साक्ष्य मुहैया कराता है?
(a) Correlational approach / सहसम्बन्धात्मक उपागम
(b) Non-experimental approach गैर-प्रायोगिक उपागम
(c) Experimental approach / प्रायोगिक उपागम
(d) Descriptive statistics / वर्णनात्मक सांख्यिकी
Ans. (c)


120. Qualitative researchers criticise quantitative research for its tendency towards– गुणात्मक शोधकर्ता −−−−− की ओर मात्रात्मक शोध की प्रवृत्ति के कारण उसकी निंदा करते हैं
(a) Emphasis on evidence / साक्ष्य पर जोर
(b) Focus on empiricism / अनुभववाद पर जोर
(c) Reductionism / ह्रासवाद
(d) Obsession with creativity सृजनात्मकता के प्रति अत्यधिक अनुरक्ति
Ans. (c)


121. Empirical research in social sciences is associated with : सामाजिक विज्ञान में प्रयोगमूलक शोध निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?
(a) Fictional narratives / काल्पनिक कथानक
(b) Positivist philosophy / सकारात्मक दर्शन
(c) Historical artifacts / एतिहासिक कलाकृति
(d) Religious practices / धार्मिक प्रथा
Ans. (b)


122. नीचे दो समुच्चय दिए गए हैं‚ जिसमें समुच्चय-I में व्यवहार आशोधन तकनीकें दी गई है जबकि समुच्चय-II में उनका दृष्टांतिकरण है। दोनों समुच्चयों को सुमेलित कीजिएसमुच्चय -I (व्यवहार आशोधन तकनीकों) समुच्चय -II (दृष्टांत)
(a) सकारात्मक प्रबलन (i) व्यवहार अवरुद्ध करने की दृष्टि से एक सुखदायक उद्दीपक का विनिवर्तन या एक अपवर्ती उद्दीपक का अनुप्रयोग
(b) नकारात्मक प्रबलन (ii) व्यवहार को घटिया होने से रोकने हेतु कष्टदायक या अपवर्ती उद्दीपक को प्रस्तुत करना
(c) दण्ड (iii) उद्दीपक के हटा लेने पर व्यवहार की आवृत्ति बढ़ जाती है।
(d) विलोप (iv) उद्दीपक की प्रस्तुति उपरांत व्यवहार की प्रस्तुति बढ़ जाती है। सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a)(i), (b)(ii), (c)(iii), (d)(iv)
(b) (a)(ii), (b)(i), (c)(iii), (d)(iv)
(c) (a)(iv), (b)(iii), (c)(ii), (d)(i)
(d) (a)(iii), (b)(i), (c)(ii), (d)(iv)
Ans. (c)


123. किसी विश्वविद्यालय के एक शिक्षक का यह विचार है कि ग्रामीण बच्चों की उपलब्धि और उनकी आकांक्षा के स्तर के चयन के संबंध का अध्ययन किया जाए। इस विषय की दृष्टि से शोध की कौन सा शोध- अभिकल्प सबसे अधिक उपयुक्त होगा?
(a) प्रयोगात्मक शोध-अभिकल्प
(b) कार्येत्तर शोध-अभिकल्प
(c) ऐतिहासिक शोध-अभिकल्प
(d) सर्वेक्षण शोध-अभिकल्प
Ans. (b)


124. जिस शोध विधि में सामान्यीकरण किया जाता है जो उसी प्रकार की अन्य परिस्थितियों पर लागू होता है। इसे क्या कहा जाता है?
(a) कोहोर्ट स्टडी (b) केस स्टडी
(c) पैनल स्टडी (d) ब्लाइड स्टडी
Ans : (b)


125. कार्योत्तर शोध का अर्थ है
(a) घटना के बाद शोध किया जाता है।
(b) घटना के पूर्व शोध किया जाता है
(c) घटना के घटने के साथ-साथ शोध किया जाता है।
(d) घटना की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शोध किया जाता है।
Ans: (a)


C. शोध के चरण (Steps of Research)
126. हस्तक्षेप आधारित क्रियात्मक शोध प्रक्रिया में निम्नांकित में से किस क्रम की सामान्यत: सिफारिश की जाती है?

(a) योजना‚ क्रियान्वित‚ प्रेक्षण और चिंतन-मनन
(b) प्रेक्षण‚ योजना‚ क्रियान्वित और चिंतन-मनन
(c) चिंतन-मनन‚ योजना‚ क्रियान्वित और प्रेक्षण
(d) प्रेक्षण‚ क्रियान्वित‚ चिंतन-मनन और योजना
Ans. (a)


127. निम्नलिखित में से कौन शोध के सन्दर्भ में पठन कौशल के सही क्रम का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) पठन‚ प्रश्न‚ स्मरण‚ समीक्षा‚ सर्वेक्षण
(b) प्रश्न‚ सर्वेक्षण‚ पठन‚ स्मरण‚ समीक्षा
(c) स्मरण‚ समीक्षा‚ सर्वेक्षण‚ प्रश्न‚ पठन
(d) सवेक्षण‚ प्रश्न‚ पठन‚ स्मरण‚ समीक्षा
Ans. (d)


128. एक अनुसंधान प्रतिमान के अनुसार अनुसंधानकत्र्ताओं द्वारा निम्नलिखित क्रम को अपनाया जाता हैसिद्धांत →परिकल्पना निर्माण →आंकड़ा संग्रहण →आंकड़ा विश्लेषण और परिणाम निर्धारण →परिकल्पना की स्वीकृति या अस्वीकृति →सिद्धांत में संशोधन इस ढंग से शोध का सम्प्रत्ययीकरण निम्नांकित में किस पर आधारित है?
(a) आगमनात्मक उपागम (b) निगमनात्मक उपागम
(c) गुणात्मक उपागम (d) निर्वचनात्मक उपागम
Ans. (b)


129. नृजातीय शोध में शोधकर्ता द्वारा निम्नलिखित में से कौन से कार्यकलाप किये जाते हैं?
(a) शोधकर्ता समुदाय के सदस्यों के साथ संरचनाबद्ध साक्षात्कार करता है।
(b) शोधकर्ता काफी लंबी समयावधि तक सामाजिक व्यवस्था को अंगीकार कर लेता है।
(c) शोधकर्ता वार्तालाप का श्रवण करता है और वार्तालाप करता है।
(d) शोधकर्ता लोगों को कुछ कुप्रथाओं के बारे में जानकारी देता है। सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) केवल (a) और (b) (b) केवल (a) और (c)
(c) केवल (b) और (d) (d) केवल (b) और (c)
Ans. (d)


130. आधारिक सिद्धांत में शोधकर्ता सैद्धांतिक संतृप्ति होने तक सैद्धांतिक प्रतिचयन के प्रयोग द्वारा डाटा संग्रहण करते हैं‚ इस प्रक्रिया को निम्नलिखित क्रम में दर्शाया जा सकता है।
(a) सैद्धांतिक प्रतिदर्श →डाटा संग्रह →डाटा विश्लेषण →सैद्धांतिक संतृप्ति
(b) सामान्य शोध प्रश्न →डाटा संग्रह →सैद्धांतिक प्रतिदर्श →डाटा विश्लेषण →सैद्धांतिक संतृप्ति
(c) सैद्धांतिक प्रतिदर्श →सामान्य शोध प्रश्न →डाटा संग्रह →सैद्धांतिक संतृप्ति
(d) सामान्य शोध प्रश्न →सैद्धांतिक प्रतिदर्श →डाटा संग्रह →डाटा विश्लेषण →सैद्धांतिक संतृप्ति
Ans. (d)


131. शोध-सोपानों को शोध-प्रबन्ध में प्रस्तुत करते समय किस क्रम में दर्शाया जाता है?
(a) परिचर्चा‚ साहित्य की समीक्षा‚ परिणाम‚ अवधारणा ढांचा‚ समस्या
(b) साहित्य की समीक्षा‚ समस्या‚ अवधारणा ढांचा‚ परिणाम‚ परिचर्चा
(c) समस्या‚ साहित्य की समीक्षा‚ अवधारणा ढांचा‚ परिचर्चा
(d) समस्या‚ साहित्य की समीक्षा‚ अवधारणा ढांचा‚ परिचर्चा
Ans. (c)


132. निम्नलिखित कौन सा क्रम शोध-प्रक्रिया के सर्वाधिक तार्किक क्रम को दर्शाता है?
(a) किसी शोध-समस्या की पहचान कर उसे परिभाषित करना‚ परिकल्पना-निर्माण‚ परिकल्पना-परीक्षण तथा परिणामों की जानकारी देना
(b) किसी शोध समस्या की पहचान करना‚ समग्र तथा प्रतिदर्श को परिभाषित करना‚ प्रदत्तों का संग्रहण तथा उसका विश्लेषण
(c) शोध का सर्वेक्षण‚ शोध-समस्या को परिभाषित करना‚ प्रदत्तों का संग्रहण तथा परिणाम की प्रस्तुति
(d) शोध परिवर्ती को परिभाषित करना‚ परिकल्पना-निर्माण‚ शोध का परीक्षण और शोध परिणामों की जानकारी देना
Ans. (a)


133. निम्नलिखित में से शोध के किस चरण में शोध नैतिकता का मामला प्रासंगिक हो जाता है?
(a) समस्या चयन
(b) परिकल्पना निर्माण
(c) परिकल्पना परीक्षण
(d) प्रदत्त विश्लेषण और व्याख्या
(e) शोध-समग्र को परिभाषित किया जाना सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a) और (b) (b) (c) और (d)
(c) (b) और (e) (d) (c) और (e)
Ans. (b)


134. शोध में प्रयुक्त निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिदर्श विधि में प्रतिदर्श के एकक समान और स्वतंत्र प्रकृति के होते हैं?
(a) अवस्था प्रतिदर्श प्रतिचयन
(b) गुच्छ प्रतिदर्श प्रतिचयन
(c) विमात्मक प्रतिदर्श प्रतिचयन
(d) स्नोबॉल प्रतिदर्श प्रतिचयन
Ans. (b)


135. जब किसी शोध अध्ययन में प्राप्त परिणामों को प्रतिदर्श से बड़े किसी समूह (अध्ययन के संदर्भ से इतर) तक विस्तार किया जा सके तो यह कहलाती है/कहलाता है−
(a) आंतरिक वैधता (b) प्रकार्यात्मक संबंध
(c) बाह्य वैधता (d) परिकल्पनात्मक विन्यास
Ans. (c)


136. शोध रिपोर्ट में दी गई ग्रंथ-सूची−
(a) और आगे शोध में रुचि रखने वालों की सहायता करती है
(b) शोधकत्र्ता के विशद् ज्ञान को दर्शाता है
(c) रिपोर्ट को प्रमाणिक बनाता है
Ans. (a)


137. निम्नलिखित में से कौन सा क्रिया समुच्चय क्रियात्मक शोध चक्र का सही निरूपण है?
(a) चिंतन‚ क्रियान्विति‚ योजना और अवलोकन
(b) योजना‚ क्रियान्विति‚ अवलोकन और चिंतन
(c) अवलोकन‚ योजना‚ चिंतन और क्रियान्विति
(d) क्रियान्विति‚ योजना‚ अवलोकन और चिंतन
Ans : (b)


138. शोध की किस अवस्था में शोध पत्र के लिए सूचनाओं की श्रेणियों के विनिर्दिष्टीकरण तथा संगठन के आधार पर एक प्रकार्यात्मक शोध प्रबन्ध की रचना होती है?
(a) शोध अभिकल्प (b) परिकल्पना निर्माण
(c) साहित्य की समीक्षा (d) प्रदत्त विश्लेषण
Ans. (c)


139. शोध के सैद्धांतिक परिप्रेक्ष्य में विविध चरों की पहचान तथा तार्किक औचित्य स्थापनोपरांत अगला चरण है
(a) सर्वेक्षण करना
(b) परिकल्पना निर्माण
(c) सामूहिक चर्चा पर बल देना
(d) किसी अनुसन्धान में प्रयोग करना
Ans. (b)


140. किसी शोध समस्या के निरूपण की तुलना किससे की जा सकती है?
(a) भवन की नींव डालने से
(b) घर की दीवारों के निर्माण से
(c) भवन के दरवाजों में पॉलिश करने से
(d) मकान की छत के निर्माण में
Ans : (a)


141. परिकल्पना है‚
(a) एक निश्चित एवं स्थापित निष्कर्ष
(b) शोध पत्र का एक भाग
(c) आंकड़ों का मूल्यांकन करने की रणनीति
(d) व्याख्या प्रदान करने वाला एक अन्तिम कथन
Ans. (d)


142. एक अस्थायी प्रतिक्षमि जिसकी वैधता अज्ञात है तथा जिसमें दो या दो से अधिक चरों के मध्य सम्बन्ध उपकल्पित होता है‚ इसे क्या संज्ञा दी जाती है?
(a) शोध समस्या (b) शोध प्रस्ताव
(c) शोध अभिकल्प (d) शोध परिकल्पना
Ans. (d)


143. वह अवधारणात्मक रूपरेखा‚ जिसमें शोध आयोजित किया जाता है‚ कहलाती है :
(a) शोध का सारांश (b) शोध अभिकल्प
(c) शोध परिकल्पना (d) शोध प्रतिमान
Ans : (b)


144. The identification of a research problem involves शोध समस्या की पहचान में शामिल है-
(a) Selection of the academic are अकादमी क्षेत्र का चयन
(b) Demarcation of the study area अध्ययन-क्षेत्र का सीमांकन
(c) Rejection of personal and collective choices वैयक्तिक और संकलनात्मक चयन का बहिष्करण
(d) Specific topics within the area क्षेत्र के भीतर विशिष्ट विषय
(e) Management of financial sources वित्तीय दोत का प्रबंध
(a) (a), (b) और (c) (b) (b), (c) और (d)
(c) (a), (b) और (d) (d) (c), (d) और (e)
Ans.(c)


145. Participatory research is also described asप्रतिभागी शोध की व्याख्या निम्नलिखित में से किस रूप में भी की जा सकती है?
(a) individual-based/व्यष्टि-आधारित
(b) Group-based/समूह-आधारित
(c) Community-based/समुदाय-आधारित
(d) Government-based/सरकार-आधारित
Ans.(c)


146. शोध का प्रथम सौपान है:
(a) समस्या का चयन (b) समस्या को ढूंढ़ना
(c) समस्या का पता लगाना (d) समस्या की पहचान
Ans: (a)


147. अनुसन्धान समस्या तभी साध्य होती है‚ जब
(a) वह उपयोगी और प्रासंगिक होती है
(b) वह अनुसन्धनीय होती है
(c) वह नयी है तथा ज्ञान में वृद्धि करती है
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


148. क्षेत्र-कार्य आधृत शोध को निम्नलिखित वर्ग में रखा जाता है :
(a) इन्द्रियानुभवपक शोध (b) ऐतिहासिक शोध
(c) प्रयोगात्मक शोध (d) आत्मकथात्क शोध
Ans: (d)


149. प्राक्कल्पना का निरूपण निम्नलिखित में अपेक्षित नहीं है :
(a) सर्वेक्षण पद्धति (b) ऐतिहासिक अध्ययन
(c) प्रायोगिक अध्ययन (d) आदर्शनात्मक अध्ययन
Ans: (d)


150. एक शोध समस्या तब व्यवहार्य नहीं है‚ जब :
(a) यह शोध करने योग्य है
(b) वह नई हो और ज्ञान में कुछ वृद्धि करती है
(c) वह स्वतन्त्र ओर गैर-स्वतन्त्र चरों से युक्त हो
(d) इसकी उपयोगिता व प्रांसगिकता हो
Ans: (c)


151. मान्यताएं निर्मित करने का आधार क्या है?
(a) देश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
(b) विश्वविद्यालय
(c) जातियों की विशिष्ठ विशेषताएं
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


152. निम्नलिखित में शोध-प्रक्रिया प्रारम्भ करने का प्रथम चरण कौन-सा है?
(a) समस्या का निर्धारण करने के लिए सूचना के दोतों की खोज
(b) सम्बन्धित साहित्य का सर्वेक्षण
(c) समस्या की पहचान
(d) समस्या का समाधान ढूंढ़ना
Ans: (c)


153. शोधकार्य करने की प्रक्रिया में परिकल्पना को सूत्रबद्ध करने के पश्चात् आता है:
(a) उद्देश्यों का कथन (b) आंकड़ों की व्याख्या
(c) शोध उपकरण का चयन (d) आंकड़ों का एकत्रीकरण
Ans: (c)


154. शोध की निम्नलिखित अवस्थाओं को सही क्रम में व्यवस्थित करें-
1. शोध समस्या का निर्धारण
2. शोध उद्देश्य को सूचीबद्ध करना
3. डाटा संग्रहण
4. कार्यप्रणाली
5. डाटा विश्लेषण
6. परिणाम और चर्चा
(a) 1-2-3-4-5-6 (b) 1-2-4-3-5-6
(c) 2-1-3-4-5-6 (d) 2-1-4-3-5-6
Ans: (b)


155. वैज्ञानिक शोध में क्रमिक संक्रियाएँ कौन-सी हैं?
(a) सहविचरण‚ भ्रामक संबंधों का बहिष्करण‚ सामान्यीकरण‚ सिद्धांतीकरण
(b) सामान्यीकरण‚ सहविचरण‚ सिद्धांतीकरण‚ भ्रामक संबंधों का बहिष्करण
(c) सिद्धांतीकरण‚ सामान्यीकरण‚ भ्रामक संबंधों का बहिष्कार‚ सहविचारण
(d) भ्रामक संबंधों का बहिष्करण‚ सिद्धांतीकरण‚ सामान्यीकरण‚ सहविचरण
Ans: (a)


156. शोध करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी आरंभिक अनिवार्यता की अपेक्षा है?
(a) अनुसंधान अभिकल्प विकसित करना।
(b) अनुसंधान-प्रश्न तैयार करना।
(c) प्रदत्त विश्लेषण प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेना।
(d) अनुसंधान-परिकल्पना निर्मित करना।
Ans : (b)


157. In doing action research what is the usual sequence of steps ? क्रियात्मक अनुसंधान करने में सोपानों का सामान्य अनुक्रम क्या होता है ?
(a) Reflect, observe, plan, act विमर्श‚ पे्रक्षण‚ योजना निर्माण‚ क्रियान्वयन
(b) Plan, act, observe, reflect योजना निर्माण‚ क्रियान्वयन‚ प्रेक्षण‚ विमर्श
(c) Plan, reflect, observe, act योजना निर्माण‚ विमर्श‚ प्रेक्षण‚ क्रियान्वयन
(d) Act, observe, plan reflect क्रियान्वयन‚ प्रेक्षण‚ योजना निर्माण‚ विमर्श
Ans : (b)


158. Which sequence of research steps is logical in the list given below ? निम्नांकित में अनुसंधान का कौन क्रम तार्किक है ?
(a) Problem formulation, Analysis, Development of Research design, Hypothesis making, Collection of data, Arriving at generalizations and conclusions. समस्या स्थापन‚ विश्लेषण‚ शोध अभिकल्प का विकास‚ परिकल्पना निर्माण‚ प्रदत्त एकत्रीकरण‚ सामान्यीकरण और निष्कर्ष निरूपण
(b) Development of Research design, Hypothesis making, Prblem formulation, Data analysis, Arriving at conclusions and data collection. शोध अभिकल्प का विकास‚ परिकल्पना निर्माण‚ समस्या स्थापन‚ प्रदत्त विशेषण‚निष्कर्ष निरूपण‚ प्रदत्त एकत्रीकरण
(c) Problem formulation, Hypothesis making Development of a Reserch design, Collection of data, Data analysis and formulation of generalizalizations and conclusions. समस्या स्थापन‚ परिकल्पना निर्माण‚ शोध अभिकल्प का विकास‚ प्रदत्त एकत्रीकरण‚ प्रदत्त विश्लेषण‚ सामान्यीकरण तथा निष्कर्ष निरूपण
(d) Problem formulation, Deciding about the sample and data collection tools, Formulation of hypothesis, Collection and interpretation of research evidence. समस्या स्थापन‚ प्रतिदर्श तथा प्रदत्त एकत्रीकरण उपकरणों के बारे में निर्णय करना‚ परिकल्पना निर्माण शोध साक्ष्य का संकलन एवं निर्वचन
Ans : (c)


159. Which of the sets of activities best indicate the cyclic nature of action research strategy? क्रियाकलापों के निम्नलिखित समुच्चयों में कौनसा समुच्चय क्रियात्मक शोध रणनीति की चक्रीय प्रकृति को इंगित करता है?
(a) Plan, Act, Observe, Reflect नियोजन‚ क्रियान्विति‚ प्रेक्षण करना‚ गहन चिंतन करना
(b) Reflect, Observe, Plan, Act गहन चिंतन करना‚ प्रेक्षण करना‚ नियोजन‚ क्रियान्वित
(c) Observe, Act, Reflect, Plan/प्रेक्षण करना‚ क्रियान्विति‚ गहन चिंतन करना‚ नियोजन
(d) Act, Plan, Observe, Reflect क्रियान्विति‚ नियोजन‚ प्रेक्षण करना‚ गहन चिंतन करना
Ans. (a)


160. Which of the following sequences of research steps is nearer to scientific method? शोध पदों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम वैज्ञानिक विधि के निकटस्थ है?
(a) Identifying the causal factors, Defining the problem, Developing a hypothesis, Selecting a sample, Collecting data and arriving at generalizations and Conclusions. कारण-मूलक कारकों की पहचान करना‚ समस्या को परिभाषित करना‚ परिकल्पना बनाना‚ प्रतिदर्श का चयन‚ आंकड़ों का संग्रहण और सामान्यीकरण तथा निष्कर्षों पर पहुँचना।
(b) Suggested solution of the problem, Deducing the consequences of the solution, Perceiving the problem situation, Location of the difficulty and testing the solutions./समस्या का प्रस्तावित समाधान‚ समाधान के परिणामों को निगमित करना‚ समस्या की स्थिति को अनुभूत करना‚ कठिनाई की पहचान और समाधान का परीक्षण
(c) Perceiving the problem situation, Locating the actual problem and its definition, Hypothesizing, Deducing the consequences of the suggested solution and Testing the hypothesis in action./समस्या की स्थिति को अनुभूत करना‚ वास्तविक समस्या की पहचान और उसकी परिभाषा‚ परिकल्पना करना‚ प्रस्तावित समाधान के परिणामों को निगमित करना और परिकल्पना का कार्य रूप में परीक्षण।
(d) Defining a problem, Identifying the causes of the problem, Defining a population, Drawing a sample, Collecting data and Analysing results./समस्या को परिभाषित करना‚ समस्या के कारणों की पहचान करना‚ समग्र को परिभाषित करना‚ प्रतिदर्श का चयन‚ आंकड़ों का संग्रहण और परिणामों का विश्लेषण करना।
Ans. (c)


161. The four major operations in scientific research are : वैज्ञानिक शोध में चार प्रमुख संक्रियाएँ हैं−
1. Demonstration of co-variance सहचरों का प्रदर्शन
2. Elimination of spurious relations नकली सम्बन्धों का विलोपन
3. Sequencing in terms of time-order समय-क्रम के सन्दर्भ में अनुक्रमण
4. Self-education / स्व-शिक्षा
5. Operationalisation of personal choice वैयक्तिक चयन का प्रचालन
6. Theorisation / सैद्धान्तिकीकरण Code :
(a) (1), (2), (3) and (4)
(b) (2), (3), (4) and (5)
(c) (1), (2), (3) and (6)
(d) (3), (4), (5) and (6)
Ans. (c)


162. Formulation of a research problem depends upon : शोध समस्या का निरूपण किस पर निर्भर करता है?
1. What is the object behind the researcher’s choice? शोधकर्ता की पसंद के पीछे उद्देश्य क्या है?
2. What are the specific questions? विशिष्ट प्रश्न क्या है?
3. What is the conceptual model? अवधारणात्मक प्रतिदर्श क्या है?
4. What negative factors to research upon? शोध के नकारात्मक घटक कौन से हैं?
5. Reasons for unlimiting the study. अध्ययन को असीमित करने के कारण।
6. Construction of hypotheses. परिकल्पना का निर्माण Code :
(a) (1), (3), (5) and (6)
(b) (2), (3), (4) and (5)
(c) (1), (2), (3) and (6)
(d) (3), (4), (5) and (6)
Ans. (c)


163. Identify those stages/steps of research in which ethical considerations become relevant. Choose from the code to give your answer. शोध के उन चरणों/सोपानों की पहचान कीजिए‚ जिसमें नैतिक निहितार्थों का मुद्दा प्रासंगिक होता है। दिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनिए। (1) Identify and defining research question. शोध के प्रश्न की पहचान और उसे परिभाषित करना (2) Postulating relationships among variables to advance a solution. / हल प्रस्तावित करने के लिए चरों के मध्य सम्बन्धों को कल्पित करना (3) Collecting data through use of research tools. शोध उपकरणों के उपयोग के माध्यम से प्रदत्तों का संकलन (4) Defining the population and sampling procedure. / समग्र तथा प्रतिदर्श चयन की पद्धति को परिभाषित करना (5) Data analysis and procedure employed. प्रदत्त विश्लेषण और प्रयुक्त पद्धति (6) Reporting procedure of findings/results. निष्कर्षों/परिणामों की प्रतिवेदन पद्धति Code : / कूट :
(a) (1), (2) and (3) (b) (3), (5) and (6)
(c) (2), (3) and (4) (d) (2), (3) and (6)
Ans. (b)


164. The four approaches to knowing answers to research questions, according to Kerlinger, are– कर्लिंगर के अनुसार शोधपरक प्रश्नों के उत्तर ज्ञात करने के चार उपागम हैं : (1) Method of tenacity / दृढ़ता विधि (2) Method of intuition / अन्तर्ज्ञान विधि (3) Method of authority / प्राधिकार विधि (4) Method of science / विज्ञान विधि (5) Method of creativity / सृजनात्मकता विधि (6) Method of non-functionality अ−प्रकार्यात्मकता विधि Code : / कूट :
(a) (1), (2), (3) and (4) (b) (2), (3), (4) and (5)
(c) (2), (4), (5) and (6) (d) (3), (4), (5) and (6)
Ans. (a)


D. शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखन : फार्मेट और संदर्भ की शैली (Thesis and Article Writing : Format and Styles of Referencing)
165. एक शोधकर्ता शोध परिणामों को शोध प्रबंध के रूप में अन्तिम रूप प्रतिवेदित करते समय आमुख में अपने पर्यवेक्षक की सहायता को स्वीकारता है। इसे क्या माना जाता है?

(a) औपचारिकतामात्र (b) अपेक्षित औपचारिकता
(c) अनावश्यक कार्य (d) नैतिकता का भाग
Ans. (d)


166. नीचे दो कथन दिए गए हैं− अभिकथन (A) और दूसरा कथन तर्क (R) के रूप में है− अभिकथन (A) : कोई अनुसंधान कर्ता निश्चयात्मक निष्कर्ष निकाल सकता है भले ही इसके समर्थन हेतु साक्ष्य कम हों। तर्क (R) : महत्वपूर्ण सांख्यिकी परिक्षण अनुसंधान कर्ता को प्रदत्तों से तार्किक और सही अनुमान लगाने में मदद करता है। उपर्युक्त दो कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ लेकिन (R) सही है।
Ans. (d)


167. सोद्देश्य प्रतिदर्श के बारे में इनमे से कौन सा कथन इसके आशय को संसूचित करने में असमर्थ हैं?
(a) गुणात्मक शोध में व्यष्टियों एवं व्यक्तियों के चयन हेतु सोद्देश्य प्रतिदर्श एक आधारभूत सिद्धांत नहीं है।
(b) सोद्देश्य प्रतिदर्श‚ शोधकर्ता के प्रश्नों को प्रतिदर्श चयन में अहमियत देता है।
(c) प्रतिदर्श के आकार के बारे में निर्णय लेने के लिए सैद्धांतिक संतुष्टिपरकता एक उपयोगी सिद्धांत है।
(d) गुणात्मक अनुसंधान में न्यूनतम प्रतिदर्श आकार की स्वीकार्यता के बारे में काफी मतभेद हैं।
Ans. (a)


168. निम्नांकित में से कौ-सी प्रतिदर्श-प्रतिचयन की प्रक्रिया आनुभविक-आगनात्मक प्रतिमान वाले शोध रूप के लिए उपयुक्त होगी?
(a) सामान्य यादृच्छिक प्रतिदर्श-प्रतिचयन प्रक्रिया
(b) व्यवस्थित प्रतिदर्श-प्रतिचयन प्रक्रिया
(c) स्तरित प्रतिदर्श प्रतिचयन प्रक्रिया
(d) कोई भी गैर-संभाव्यता आधारित प्रतिदर्श प्रतिचयन प्रक्रियाएं
Ans. (d)


169. एक शोधकर्ता ने अपने शोध प्रबंध को प्रस्तुत करते समय प्रश्नावली पर प्रतिक्रिया देने वालों की मदद और सहायता को प्रस्तावना में स्थान नहीं दिया। इसे कहा जाएगा।
(a) तकनीकी चूक (b) स्वेच्छा से अनदेखी
(c) अनैतिक कृत्य (d) सम्मान की कमी
Ans. (c)


170. जब किसी शोध में संदर्भ के प्रारूप एवं शैलियों का समुचित तरीके से अनुपालन नहीं हुआ है। यह एक उदाहरण है−
(a) शोधार्थी की ओर से हुए तकनीकी चूक का
(b) शोधार्थी के अनैतिक व्यवहार का
(c) शोध पत्र लिखने में शोधार्थी की अक्षमता का
(d) शोध पत्र लिखने में शोधार्थी में प्रतिबद्धता के अभाव पर
Ans. (a)


171. निम्नलिखित में कौन सा अनुक्रम वैज्ञानिक अनुसंधान को सही रूप में दर्शाता है−
(a) अवधारणा निर्माण‚ सिद्धांत निर्माण‚ निगमित निष्कर्ष‚ प्रेक्षण तथा परीक्षण
(b) परीक्षण‚ प्रेक्षण‚ अवधारणा निर्माण‚ सिद्धांत निर्माण तथा निगमित निष्कर्ष
(c) सिद्धांत निर्माण‚ निगमित निष्कर्ष‚ परीक्षण‚ प्रेक्षण तथा अवधारणा निर्माण
(d) अवलोकन‚ अवधारणा निर्माण‚ सिद्धांत निर्माण‚ निगमित निष्कर्ष तथा इनके सत्यापन की प्रविधि
Ans. (d)


172. शोध डिजाइन शोध में निम्नलिखित किन विशेषताओं से विशेष रूप से संबंधित है−
(i) प्रतिदर्श चयन (ii) योजना का निर्माण (iii) डेटा संग्रहण के टूल के बारे में निर्णय लेना (iv) परिकल्पना निर्माण
(v) पृच्छा-अनुक्षेत्र का चयन नीचे दिए गए विकल्पों से अपना उत्तर चुनिए−
(a) (ii), (iii) और (iv) (b) (i), (ii) और (iii)
Ans. (b)


173. शोध-साहित्य की एक अच्छी समीक्षा का उद्देश्य होता है।
(a) विषयवस्तु का व्यक्तितिष्ठ विश्लेषण करना।
(b) लेखकों और उनके संबंधों के बारे में सूचना प्रदान करना।
(c) शोध प्रश्नों का सृजन करना और उनकी वैधता निरूपण।
(d) बहु-कार्य आधारित परीक्षण करना।
Ans : (c)


174. शोध प्रबन्ध पर शोध निर्देशक द्वारा प्रमाणन :
(a) शोध-निर्देशक को ख्याति और प्रसिद्धि देती है
(b) प्रणाली में आने वाली विभिन्न अड़चनों को दूर करता है
(c) शोधार्थी के शोध कार्य को महत्व देता है
(d) शोध कार्य की मौलिकता सुनिश्चित करता है
Ans. (d)


175. सन्दर्भ से निम्नलिखित में से किस उद्देश्य की पूर्ति होती है?
(a) दी गई विषय-वस्तु को प्रामाणिक बनाना
(b) सूझपरक निर्णयन
(c) शोध को अलंकृत करना
(d) बड़ी उपलब्धि को प्रदर्शित करना
Ans. (a)


176. किसी शोध प्रतिवेदन में क्रांतिक भाषायी परीक्षण है :
(a) नैतिक दृष्टि से भाषा कें दुरूपयोग का उल्लेख करते हुए उसका परीक्षण
(b) भाषा की शैली से संबंधित विशेषता का मूल्यांकन
(c) अन्य व्यक्ति की विचारधारा का विश्लेषण
(d) भाषा द्वारा निभाई गई लिंग संबंधी भूमिका का अवलोकन
Ans. (a)


177. Position papers are/स्थिति पत्र है
(a) Compiling of academic articles अकादमिक लेखों का संकलन
(b) Providing review articles भविष्य की समीक्षा लेख
(c) Offering a synopsis of an extended research एक विस्तारित शोध का सारांश प्रस्तुत करना
(d) Highlighting of issues and depiction of status मुद्दों और स्थिति के चित्रण पर प्रकाश डालना
Ans. (d)


178. अनुसन्धान की रिपोर्ट में ग्रन्थ सूची:
(a) शोधार्थी के व्यापक ज्ञान को दर्शाती है
(b) जो भावी अनुसन्धान में दिलचस्पी रखते हैं‚ उनकी सहायता करती है
(c) अनुसन्धान के लिए उसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (b)


179. एक शोधपत्र शोधकार्य की रिपोर्ट होता है‚ जिसका आधार होता है :
(a) केवल प्राथमिक आंकड़ा
(b) केवल द्वितीयक आंकड़ा
(c) प्राथमिक और द्वितीयक आंकड़ा दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


180. छात्रों में वे अध्यापक लोकप्रिय होते हैं‚ जो:
(a) उनके साथ निकटता बना लेते हैं।
(b) उनकी समस्याओं के समाधान में सहायक होते हैं।
(c) अच्छे अंक प्रदान करते हैं।
(d) उन्हें अतिरिक्त शुल्क पर ट्यूशन पढ़ाते हैं।
Ans: (b)


181. एक शोध पत्र –
(a) किसी विषय पर सूचनाओं का संकलन होता है।
(b) लेखक द्वारा माना गया मूल शोध निहित होता है।
(c) समकक्षी पुनरीक्षित मूल शोध या अन्य द्वारा किए गए शोध का मूल्यांकन निहित होता है।
(d) एक से अधिक पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जा सकता है।
Ans: (c)


182. एक थीसिस (शोध-प्रबन्ध) में चित्र एवं तालिकाएँ रहती हैं
(a) परिशिष्ट में (b) एक अलग अध्याय में
(c) अन्तिम अध्याय में (d) मूल पाठ में ही
Ans: (d)


183. शोध-प्रबन्ध कथन है
(a) एक प्रेक्षण (b) एक तथ्य
(c) दृढ़ कथन (d) विचार-विमर्श
Ans: (c)


184. शोध निबंध के अनिवार्य तत्व हैं
(a) प्रस्तावना; आँकड़ा-संग्रह; आँकड़ा-विश्लेषण; निष्कर्ष और अनुशंसा
(b) कार्यकारी सारांश; साहित्य पुनर्वीक्षण; आँकड़ा संग्रहण; निष्कर्ष‚ गं्रथसूची
(c) शोध-योजना; शोध-आँकड़ा; विश्लेषण; संदर्भ
(d) प्रस्तावना; साहित्य पुनर्वीक्षण; शोध-प्रणालियाँ; परिणाम; चर्चा और निष्कर्ष
Ans: (d)


185. शोध डिजाइन क्या है?
(a) शोध संचालन का एक तरीका जो सिद्धान्त पर आधारित न हो।
(b) गुणात्मक या परिमाणात्मक पद्धतियों के उपयोग के मध्य विकल्प।
(c) वह शैली जिसमें आप शोध खोजों को प्रस्तुत करना चाहें जैसे ग्राफ।
(d) आँकड़ों के संकलन और विश्लेषण के प्रत्येक स्तर के लिए एक ढाँचा बनाना।
Ans: (d)


186. एक अच्छे शोध प्रबंध लेखन में शमिल हैं:
1. विराम चिन्ह में कमी और न्यूनतम व्याकरणिक अशुद्धियाँ।
2. संदर्भों की सावधानीपूर्वक जाँच।
3. शोध प्रबंध लेखन में निरंतरता।
4. स्पष्ट और अच्छी तरह से लिखा हुआ सारांश। नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) 1‚ 2 और 3 (b) 1‚ 2 और 4
(c) 2‚ 3 और 4 (d) 1‚ 2‚ 3 और 4
Ans: (d)


187. निम्न में से किसके लिए शोध के आचार संबंधी मानकों के दिशानिर्देश शामिल नहीं होते?
(a) स्वत्वाधिकार (कॉपीराइट) (b) पेटेंट नीति
(c) डाटा शेयरिंग नीति (d) शोध प्रारूप
Ans: (d)


188. शोध-प्रबंध लिखने का प्रारूप वही होता है जो निम्नलिखित में होता है:
(a) शोध-पत्र/लेख तैयार करना
(b) संगोष्ठी प्रस्तुतीकरण का लेखन
(c) शोध के लघुशोध-प्रबंध में
(d) कार्यशाला/सम्मेलन में लेख प्रस्तुत करना।
Ans : (c)


189. In which of the following, reporting format is formally prescribed ? निम्नांकित में से किस प्रारूप में प्रतिवेदन प्रारूप औपचारिक रूप से निर्दिष्ट होता है ?
(a) Doctoral level thesis/डाक्टरेट स्तरीय शोधपत्र
(b) Conference of researchers शोधकर्ताओं का सम्मेलन
(c) Workshops and seminars कार्यशालाएँ एवं संगोष्ठियाँ
(d) Symposia/संवादपरक प्रस्तुतियाँ
Ans : (a)


190. In finalizing a thesis writing format which of the following would from part of supplementary pages?/एक शोध प्रबंध लेख फार्मेट को अंतिम रूप देने में निम्नलिखित में से कौन सा पूरक-पृष्ठों का भाग बनेगा?
(a) Bibliography and Appendices ग्रंथ-सूची और परिशिष्ट
(b) List of tables and figures सारणियों और आँकड़ों की सूची
(c) Table of contents/विषय-सारणी
(d) Conclusions of the study/अध्ययन के निष्कर्ष
Ans : (a)


191. On the basis of summative tests, a teacher is interpreting his/her students, performance in terms of their wellness life style evident in behaviour. This will be called:/संकलनात्मक परीक्षणों के आधार पर एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के निष्पादन व्यवहार को उसमें अभिव्यक्त सुस्थित जीवनशैली के संदर्भ में व्याख्यायित करता है। इसे कहा जायेगा:
(a) Criterion–referenced testing निकष संदर्भित परीक्षण
(b) Formative testing/निर्माणात्मक परीक्षण
(c) Continuous and comprehensive evaluation सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन
(d) Norm–referenced testing/मानक संदर्भित परीक्षण
Ans : (a)


192. The problem of ‘research ethics’ is concerned with which aspect of research activities? ‘शोध नैतिकता’ की समस्या शोध क्रियाकलापों के किस पहलू से संबंधित है?
(a) Evidence based research reporting साक्ष्य-आधारित शोध रिपोर्टिंग से
(b) Following the prescribed format of a thesis शोध प्रबंध के निर्धारित प्रारूप के अनुसरण से
(c) Data analysis through qualitative or quantitative techniques/गुणात्मक या मात्रात्मक तकनीकों के माध्यम से आंकड़ों के विश्लेषण से
(d) Defining the population of research शोध के समग्र को परिभाषित करने से
Ans. (a)


193. In which of the following research methods the emphasis is laid on naturalistic setting and meaning-giving processes?/निम्नलिखित में से किस शोध पद्धति में नैसर्गिक परिवेशों तथा अर्थ- प्रदायी प्रक्रियाओं पर बल लिया जाता है?
(a) Experimental method /प्रयोगात्मक पद्धति
(b) Ex post facto method /कार्योत्तर पद्धति
(c) Case study method /व्यष्टि -अध्ययन पद्धति
(d) Descriptive survey method वर्णनात्मक सर्वेक्षण पद्धति
Ans :(c)


194. The components of research design are :
1. Comparison 2. Control तुलना नियंत्रण
3. Reactivity 4. Manipulation अनुक्रियात्मकता हेर-फेर
5. Non-representativeness / गैर-प्रतिनिधित्वता
6. Generalisation / सामान्यीकरण Code :
(a) (1), (3), (5) and (6)
(b) (2), (3), (4) and (5)
(c) (1), (2), (4) and (6)
(d) (3), (4), (5) and (6)
Ans. (c)


195. A research report will contain : किसी शोध रिपोर्ट में शामिल होते हैं−
(a) Financial accounts / वित्तीय लेखे
(b) Prefatory parts / प्रारम्भिक भाग
(c) Utilisation certificates / उपयोगिता प्रमाण-पत्र
(d) Title page / शीर्षक पृष्ठ
(e) Terminal chapters / विषय सूची
(f) अन्तिम अध्याय कूट :
(a) (a), (b), (c) और (e)
(b) (b), (d), (e) और (f)
(c) (c), (d), (e) और (f)
(d) (a), (c), (d) और (e)
Ans. (b)


196. The purpose of the review of literature is included. साहित्य की समीक्षा के प्रयोजन में शामिल हैं− (1) To understand the subject background विषय की पृष्ठभूमि को समझना (2) To formulate research questions शोध प्रश्नों को प्रतिपादित करना (3) To find out relevant methodology संगत पद्धति का पता लगाना (4) To debate the ethical aspects of research शोध के नीतिगत पहलुओं पर वाद-विवाद करना (5) To carry out meta analysis of bibliography ग्रंथसूची का गहन विश्लेषण करना (6) To identify the data sources आँकड़ों के दोत की पहचान करना Code : / कूट :
(a) (1), (2), (3) and (4) (b) (2), (3), (4) and (5)
(c) (1), (2), (3) and (6) (d) (3), (4), (5) and (6)
Ans. (c)


197. अपना शोध-प्रबंध लिखते समय एक शोधार्थी सांख्यिकीय तकनीकों के अनुप्रयोग का तर्कधार नहीं बनाता है‚ इसे निम्न में किसका उत्तर उदाहरण माना जाएगा?
(a) भूल से हुई त्रुटि
(b) जान-बूझ कर की गई त्रुटि
(c) तकनीकी चूक
(d) नैतिक कदाचार
Ans : (a)


198. While presenting the research outcomes and sharing the same with others, in which of the following research type, the style has to be impersonal?/अनुसंधान के परिणामों को प्रस्तुत करते समय और उसे दूसरों के साथ साझा करने के लिए निम्नलिखित में से किस अवैयक्तिक अनुसंधान शैली का प्रयोग किया जाता है?
(a) Ethnographic studies / नृजाति वृत्तिक अध्ययन में
(b) Action research based studies क्रियात्मक अनुसंधान आधारित अध्ययन में
(c) Causal comparative based Ex post facto studies/कारणान्वेषी तुलना आधारित कार्योत्तर अध्ययन में
(d) Narrative studies / विवरणात्मक अध्ययन में
Ans. (c)


E. शोध में आई सी टी का अनुप्रयोग (Application of ICT in Research)
199. नीचे दो सेट दिए गए हैं‚ सूची-I में शोध साधन दिए गए हैं और सूची-II मापन के संदर्भ में डाटा की प्रकृति को वर्णित करता है। दोनों सेटों को सुमेलित कीजिए: सूची-I (शोध साधन) सूची-II (माप-मापनी)

A. प्रश्नावली और साक्षात्कार 1. माप की अनुपात मापनी
B. बुद्धिमता और अभिरुचि परीक्षा
2. क्रमसूचक मापनी
C. अभिवृत्ति और मूल्य परीक्षा
3. माप की अंतराल मापनी
D. गति और बारंतारता परीक्षा
4. माप की नामिक मापनी निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 4 2
(c) 4 3 2 1
(d) 2 3 1 4
Ans. (c)


200. शोध के निम्नलिखित सोपानों में सृजनात्मकता एवं कल्पना का दायरा सबसे अधिक कहाँ हैं?
(a) शोध संबंधी समस्या की पहचान करना एवं उसे परिभाषित करना
(b) संबंधित अध्ययनों तथा अन्य शोधकर्ताओं द्वारा प्रयुक्त तकनीकों का आंकलन करना
(c) चरों की पहचान करना तथा परिकल्पना का निर्माण करना
(d) प्रदत्त विश्लेषण तथा परिणामों का प्रस्तुतीकरण
Ans. (c)


201. एक शोधकर्ता अपने शोध में आईसीटी का उपयोग करने का इरादा रखता है। इस तरह के निर्णय में सबसे अधिक महत्व (वजन) क्या होना चाहिए−
(a) प्रयुक्त उपकरण की उपयुक्तता
(b) इसे खरीदने में लागत शामिल होता है
(c) विभाग में उन साधनों की उपलब्धता जहाँ अनुसंधान किया जाना है।
(d) मदद की पेशकश करने के लिए अपने पर्यवेक्षक की इच्छा
(e) मदद की पेशकश करने के लिए अपने पर्यवेक्षक की इच्छा
(f) जिस कम्पनी से ICT उपकरण खरीदे गए है सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) (a), (b) और (c) (b) (c), (d) और (e)
(c) (a), (c) और (d) (d) (b), (c) और (e)
Ans. (a)


202. स्नोबॉल प्रतिचयन किसी प्रतिदर्श के चयन की वह प्रक्रिया है जिसमें इसका प्रयोग किया जाता है
(a) नेटवर्क (b) समूह
(c) स्नोबॉल (d) कम्प्यूटर प्रोग्राम
Ans. (a)


203. निरंतर आधार पर तथ्यात्मक जानकारी एकल करने के लिए आवश्यक अनुसंधान डिजाइन को वर्गीकृत किया गया है−
(a) Longitudinal Study Design अनुदैध्र्य अध्ययन डिजाइन
(b) Pre and Post Study Design पूर्व और बाद अध्ययन डिजाइन
(c) Cross-Sectional Study Design क्रॉस-सेक्शनल अध्ययन
(d) Double-Control Study Design डबल कन्ट्रोल अध्ययन डिजाइन
Ans. (a)


204. एक अध्यापक के रूप में आपके द्वारा तैयार किए गए परीक्षण के मामले में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यदि परीक्षण विश्वसनीय है तो वह वस्तुनिष्ठ होगा
(b) यदि परीक्षण वैधता रखता है तो वह विश्वसनीय भी होगा
(c) यदि परीक्षण विश्वसनीय है तो वह वैधता भी रखेगा
(d) यदि परीक्षण वैधता रखता है‚ और विश्वसनीय है तो यह उपयोज्य होगा
Ans : (b)


205. प्रयोगात्मक शोध-आधारित अध्ययनों में सांख्यिकीय विश्लेषण के लिए निम्नलिखित में से किस चर पर विचार किया जाता है?
(a) निराश्रित चर (b) आश्रित चर
(c) परिनियामक चर (d) नियंत्रण चर
Ans : (b)


206. फिशबाउल ड्रा किसकी एक विधि है?
(a) स्वतंत्र प्रतिदर्श चयन
(b) संरचित प्रतिदर्श चयन
(c) अयादृच्छिक प्रतिदर्श चयन
(d) यादृच्छिक प्रतिदर्श चयन
Ans : (d)


207. वह प्रश्नावली जो उत्तरदाता के स्वयं के दृष्टिकोण के लिए कोई संभावना प्रदान नहीं करती है‚ कहलाती है
(a) आवृत (b) अनुसूची
(c) मूक्त (d) असंरचित
Ans : (a)


208. सहसम्बन्ध विश्लेषण की मुख्य विशेषता क्या प्राप्त करना है?
(a) चरों के बीच अन्तर (b) चरों के बीच भिन्नताएं
(c) चरों के बीच साहचर्य (d) चरों के बीच प्रतिगमन
Ans : (c)


209. प्रदत्त-संकलन के दौरान दो बिन्दुओं के बीच उत्तरदाताओं की अभिवृत्तियों में परिवर्तन को क्या कहा जाता है?
(a) प्रतिक्रियात्मक प्रभाव (b) परिपक्वता प्रभाव
(c) प्रतिगमन प्रभाव (d) अनुकूलन प्रभाव
Ans : (c)


210. निम्नलिखित सूची में से उन प्रश्नों की पहचान कीजिए जिन्हें विषयवस्तु-आधारित प्रश्नों के बजाए प्रक्रिया आधारित कहा जाता है?
(i) अभिसारी प्रश्न (ii) अपसारी प्रश्न (iii) तथ्य-आधारित प्रश्न (iv) अवधारणा-आधारित प्रश्न
(v) अनावृत प्रश्न (vi) आवृत्त प्रश्न
(a) (i), (ii) और (iii) (b) (ii), (iii) और (iv)
(c) (iv), (v) और (vi) (d) (ii), (iv) और (v)
Ans : (d)


211. निम्नलिखित सूची में से उन प्रतिचयन विधियों की पहचान कीजिए‚ जिन्हें ‘असंभाव्यता प्रतिचयन’ पद्धति कहा जाता है?
(i) सामान्य यादृच्छिक प्रतिचयन (ii) विमात्मक प्रतिचयन (iii) स्नोबॉल प्रतिचयन (iv) गुच्छ प्रतिचयन (कलस्टर सैम्पलिंग)
(v) कोटा प्रतिचयन (vi) स्तरीकृत प्रतिचयन विकल्प :
(a) (i), (ii) और (iii) (b) (ii), (iv) और (v)
(c) (i), (iii) और (iv) (d) (ii), (iii) और (v)
Ans : (d)


212. When a reviewer reviews a research article without knowing the author’s name, it is referred to asजब कोई समीक्षक लेखक का नाम जाने बगैर एक शीघ्र शोध की समीक्षा करता है तो यह क्या कहलाता है?
(a) Anonymous review/गुमनाम समीक्षा
(b) Behind-the-curtain review/पाश्र्व समीक्षा
(c) Blind review/अप्रकट समीक्षा
(d) Uncategoriesed review/अश्रेणीकृत समीक्षा
Ans.(c)


213. Which of the following is an incorrect statement निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) Ex post facto research uses data that you collected before your came up with your hypothesis. कार्योत्तर शोध में उन आंकड़ों का प्रयोग किया जाता है जिसे अपने परिकल्पना निर्माण से पूर्व एकत्र किया था।
(b) Archival research uses data collected and sometimes coded by someone else. पुरातात्विक शोध में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा संकलित और कभी-कभी कूटबद्ध आँकड़ों का उपयोग किया जाता है।
(c) Observational methods are used in both correlational and experimetanl research. प्रेक्षण पद्धति का उपयोग सहसम्बन्ध और प्रायोगिक दोनों शोध में किया जाता है
(d) Using a scatterplot to graph your correlational data will not tell you the direction of the relationship. अपने सह-संबंधीय आँकड़े लिखने के लिए स्कैटरप्लॉट का उपयोग करने में आपकों संबंध (धनात्मक या ऋणात्मक) की दिशा ज्ञान नहीं होगी।
Ans.(d)


214. The advantages of secondary analysis in research are- शोध में सहायक विश्लेषण के लाभ हैं- (1) It is inexpensive/यह सस्ता है। (2) There is no need to construct a measuring instrument मापक यंत्र बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। (3) Data archives area valuable source. आँकड़ा-अभिलेखागार एक महत्वपूर्ण दोत है। (4) Useful opportunity is provided to produce valuable knowledge./महत्वपूर्ण ज्ञान उत्पन्न करने के लिए उपयोगी अवसर प्राप्त होता है। (5) Provides less time to understand data. आँकड़ों को समझने के लिए समय कम मिलता है।
(a) (1) (2) और (5) (b) (1)‚ (2)‚ (3) और (4)
(c) (2)‚ (3) और (5) (d) केवल (4) और (5)
Ans.(b)


215. Match the type of validity with its major source of problem- वैधता और समस्या के मुख्य दोत को सुमेलित कीजिए।
(a) Construct validity (i) Faulty or poor निर्माण वैधता measure, resulting in mislabelling/ misinterpreting behaviour/व्यतिक्रम या खराब मापक जिसके परिणामस्वरूप गलत संकेतन/ दु:निर्वचन होता है।
(b) External validity/ (ii) Treatment and noबाह्य बैधता treatment groups were unequal before the srtudy begain/व्यवहार और अ-व्यवहार समूह अध्ययन आरंभ होने से पूर्व असमान थे।
(c) Internal validity/ (iii) Sample of अभ्यंतरिक वैधता participants was not representative प्रतिभागियों का निदर्श प्रतिनिधात्मक नहीं था Code/ कूट:
(a) (b) (c)
(a) (i) (ii) (iii)
(b) (i) (iii) (ii)
(c) (iii) (i) (ii)
(d) (ii) (i) (iii)
Ans.(b)


216. पुस्तकों और दस्तावेज प्रमुख दोत हैं:
(a) ऐतिहासिक अनुसन्धान के आंकड़ों के लिए
(b) प्रतिभागात्मक अनुसन्धान के आंकड़ों के लिए
(c) चिकित्सीय अनुसन्धान के आंकड़ों के लिए
(d) प्रयोगशाला में होने वाले अनुसन्धान के आंकड़ों के लिए
Ans: (a)


217. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) शोध के उद्देश्यों को शोध ग्रन्थ के प्रथम अध्याय में लिखते हैं।
(b) शोधकर्ता में विश्लेषणात्मक योग्यता होनी चाहिए।
(c) विचलन समस्या का दोत है।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (c)


218. एक अनुसन्धानकर्ता-रिक्त प्राक्कल्पना के परीक्षण के लिए क्या करता है?
(a) t टेस्ट (b) अनोवा (ANOVA)
(c) x2 (d) फैक्टोरियल विश्लेषण
Ans: (b)


219. संभाव्यता प्रतिचयन का आशय है:
(a) स्ट्रेटीफाइड यादृच्छिक प्रतिचयन
(b) व्यवस्थित यादृच्छिक प्रतिचयन
(c) सरल यादृच्छिक प्रतिचयन
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


220. जब जनसंख्या (finite) हो तो कौन-सी तकनीक अपनाई जाती है?
(a) क्षेत्र प्रतिचयन तकनीक (b) सोद्दश्य प्रतिचयन तकनीक
(c) क्रमबद्ध प्रतिचयन तकनीक (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


221. विचयन (सैम्पल) के आधार पर निकाले गए निष्कर्ष जाने जाते हैं।
(a) आधार सामग्री विश्लेषण तथा निर्वाचन
(b) प्राचल (पैरामीटर) अनुमान
(c) सांख्यिकी अनुमान
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


222. भारत में पुरुष एवं महिलाओं में व्याप्त एड्स के 1976‚ 1986‚1996 तथा 2006 में किए गए अध्ययन में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिचयन पद्धति उपयुक्त है?
(a) क्लस्टर प्रतिचयन (b) व्यवस्थित प्रतिचयन
(c) कोटा प्रतिचयन (d) स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिचयन
Ans: (b)


223. निम्नलिखित में से कौन-सा सह-सम्बन्धित गुणांक सर्वोत्तमता से सृजनात्मकता और बुद्धिमता के आपसी सम्बन्ध का स्पष्टीकरण है?
(a) 1.00 (b) 0.6
(c) 0.5 (d) 0.3
Ans: (a)


224. जब कोई शोध समस्या विषम जनसंख्या से सम्बन्धित हो तब सर्वाधिक उपर्युक्त प्रतिदर्श पद्धति होगी :
(a) समूह प्रतिदर्श
(b) यादृच्छिक (स्ट्रेटिफाइड) प्रतिदर्श
(c) सुविधाजनक प्रतिदर्श
(d) लाटरी पद्धति
Ans: (b)


225. ‘सोसियोग्राम’ तकनीक का प्रयोग किया जाता है :
(a) व्यावसायिक रुचि के अध्ययन के लिए
(b) पेशेवर क्षमता के अध्ययन के लिए
(c) मानवीय सम्बन्ध के अध्ययन के लिए
(d) उपलब्धि प्रेरणा के अध्ययन के लिए
Ans: (c)


226. मान लें कि आप किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की कार्यकारी क्षमता की जांच करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित में से किस तरीके को अपनायेंगे?
(a) क्षेत्र प्रतिचयन (b) बहु-अवस्था प्रतिचयन
(c) आनुक्रमिक प्रतिचयन (d) नियताश (कोटा) प्रतिचयन
Ans: (a)


227. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिदर्श प्रणाली संभाव्यता पर आधारित है?
(a) सुविधानुसार प्रतिदर्श (b) कोटा प्रतिदर्श
(c) निर्णय प्रतिदर्श (d) स्तरबद्ध प्रतिदर्श
Ans: (d)


228. निम्नलिखित प्रतिदर्श प्रणालियों में से कौन-सी संभाव्यता पर आधारित नहीं है?
(a) सरल यादृच्छिक प्रतिदर्श (b) स्तरबद्ध प्रतिदर्श
(c) कोटा प्रतिदर्श (d) समूह प्रतिदर्श
Ans: (c)


229. नमूना लेने में गलती निम्नलिखित में से किससे साथ घटती जाती है?
(a) नमूने के आकार में कमी (b) नमूने के आकार में वृद्धि
(c) यादृच्छीकरण की प्रक्रिया (d) विश्लेषण की प्रक्रिया
Ans: (b)


230. नमूना लेने की लॉटरी पद्धति का उपयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है?
(a) निर्वचन (व्याख्या)
(b) सिद्धांतीकरण
(c) संकल्पना
(d) बेतरतीब ग्रहण (यादृच्छीकरण)
Ans: (d)


231. निम्नलिखित में से कौन सा गैर-संभाव्यता प्रतिदर्श है?
(a) सामान्य यादृच्छिक (b) सौद्देश्य
(c) व्यवस्थित (d) स्तरबद्ध
Ans: (b)


232. शोध आँकड़ों का आवृत्ति वितरण जो आकार में सममित है और सामान्य के समान है परन्तु उसका केन्द्रीय शिखर ज्यादा ऊँचा हो‚ कहलाता है−
(a) विषम (b) मध्यककुदी
(c) तुंगककुदी (d) चिपिटककुदी
Ans: (c)


233. एक अनुसंधानकर्ता किसी शहरी क्षेत्र में एक राजनीतिक दल विशेष की संभावनाओं के अध्ययन हेतु इच्छुक है। इस अध्ययन हेतु किस उपकरण को वरीयता देनी चाहिए?
(a) साक्षात्कार (b) प्रश्नावली
(c) अनुसूची (d) निर्धारण मापनी
Ans: (b)


234. Artifacts that arise and affect the internal validity in research are : कलाकृतियाँ जो शोध में आंतरिक वैधता को दिखाती है और प्रभावित करती हैं‚ है−
1. History / इतिहास
2. Randomisation / यादृच्छिकता
3. Maturity / परिपक्वता
4. Instrumentation / यांत्रिकता
5. Experimental mortality / प्रायोगिक मृत्युदर
6. Matching / मिलान करना Code :
(a) (1), (2), (3) and (4)
(b) (1), (3), (4) and (5)
(c) (2), (3), (4) and (6)
(d) (4), (5), (6) and (2)
Ans. (b)


235. In relation to code of conduct in research, what does APA stand for? शोध में आचार-संहिता के सन्दर्भ में APA से अभिप्राय है?
(a) Advanced Psychological Authority एडवांस्ड साइकोलोजिकल ऑथरिटी
(b) American Psychological Association अमेरिकन साइकोलोजिकल एसोसिएशन
(c) Australian Psychological Association ऑस्ट्रेलियन साइकोलोजिकल एसोसिएशन
(d) Association of Psychological Assessments एसोसिएशन ऑफ साइकोलोजिकल असेसमेंट्स
Ans. (b)


236. Which method is appropriate to reduce random error? यादृच्छिक त्रुटि को कम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विधि उपयुक्त है?
(a) Select large sample size दीर्घ निदर्श आकार का चयन
(b) Administer the test after a gap of one week एक सप्ताह के समयांतराल के पश्चात् परीक्षण करना
(c) Administer the treatment in the same way every time हर बार एक समान रूप से उपचार करना
(d) Administer manipulation checks कार्य साधन जाँच करना
Ans. (c)


237. निम्नलिखित में से किस प्रारूप में दस्तावेज के ‘अध्याय योजना’ को औपचारिक रूप से विश्वविद्यालयों में एक शोध डिग्री समिति द्वारा अनुमोदित किया जाता है−
(a) थीसिस/शोध प्रबन्ध (b) संगोष्ठी कागजात
(c) शोध अनुच्छेद (d) शोध मोनोग्राफ
Ans. (a)


238. शोध-प्रबंध और शोध लिखने की शैली में होनी चाहिए−
(a) पदों के चयन में रचनात्मकता
(b) भाषा के अनुप्रयोग में वैज्ञानिकता
(c) प्रदत्तों और सारणियों के प्रस्तुतिकरण में यांत्रिकता
(d) संदर्भीकरण के सम्बन्ध में परिवर्ती होना
Ans. (b)


239. निम्नलिखित में से क्या एक अतिव्यापक दृष्टि प्रदत्त करता है जो सामाजिक रूप से प्रासंगिक क्षेत्रों में शोध को मार्गदर्शन देता है?
(a) ए आर आई आई ए
(b) आई एस पी आर आई एन टी
(c) एन आई आर एफ
(d) स्वयं प्रभा
Ans. (b)


F. शोध सम्मेलन‚ सेमीनार‚ संगोष्ठी/ कार्यशाला बोध (Research Conferences, Seminar, Workshop)
240. कार्यशाला का उद्देश्य किसके लिये होता है?

(a) व्यावहारिक अनुभव
(b) विद्धित्तापूर्ण व्याख्यान सुनना
(c) अंतक्रिया के साथ अधिगम
(d) अपने स्वयं के कार्य पर विद्वतापूर्ण चर्चा करना
Ans : (a)


241. Poster session in research conferences provide between opportunities for- शोध सम्मेलनों में पोस्टर सत्र निम्नांकित में से किससे लिए उत्तम अवसर प्रदान करते हैं?
(a) Formal speeches/औपचारिक भाषण
(b) Display of common interest साझा हितों का प्रदर्शन
(c) Focus group discussions/समूह विशेष चर्चा
(d) Inter-personal interactions अंतर्वैयक्तिक अंत: क्रिया
Ans.(d)


242. विशेषज्ञों का ज्ञान के एक विशिष्ट क्षेत्र से संबंधित वर्ग एक स्थान पर एक नए पाठ्यक्रम के पाठ्य विवरण तैयार करने के लिए एकत्रित हुआ। इस प्रक्रिया को कहा जा सकता है:
(a) संगोष्ठी (सेमिनार)
(b) कार्यशाला
(c) सम्मेलन (कॉन्फरेस)
(d) गोष्ठी (सिम्पोजियम)
Ans: (c)


243. कार्यशालाएं किसके लिये आयोजित की जाती है?
(a) व्याख्यान देने
(b) बहु-लक्ष्याक समूह
(c) नये सिद्धान्त प्रदर्शित करने
(d) प्रशिक्षण/अनुभव प्रदान करने
Ans: (d)


244. सम्मेलन किसके लिए होते हैं?
(a) बहु लक्ष्यांक समूह (b) समूह चर्चाएं
(c) नवीन शोध प्रदर्शित करना (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


245. एक कार्यशाला होती है –
(a) किसी विषय पर चर्चा के लिए सम्मेलन।
(b) किसी विषय पर चर्चा के लिए बैठक।
(c) किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में कक्षा‚ जहाँ अध्यापक और विद्यार्थी किसी विषय पर चर्चा करते है।
(d) एक छोटे ग्रुप के लिए संक्षिप्त गहन पाठयक्रम जिसमें किसी विशेष समस्या के समाधान के लिए कौशल या तकनीक के विकास पर बल दिया गया हो।
Ans: (d)


246. जब शिक्षाविदों को व्याख्यान देने अथवा कुछ विशिष्ट शिक्षा संबंधी प्रकरणों पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया जाता है‚ तो यह कहलाता है
(a) प्रशिक्षण कार्यक्रम (b) सेमिनार
(c) कार्यशाला (d) सिम्पोजियम
Ans: (b)


247. निम्नलिखित में सें कौन-कौन किसी सेमिनार की विशेषताएँ हैं?
(i) यह एक अकादमिक अनुदेशन का प्रकार है। (ii) इसमें प्रश्न करना‚ चर्चा एवं वाद-विवाद शामिल हैं। (iii) इसमें व्यक्तियों के बड़े समूह शामिल होते हैं। (iv) इसमें कौशलयुक्त व्यक्तियों की संलिप्तता की आवश्यकता होती है। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (ii) और (iv) (b) (ii)‚ (iii) और (iv)
(c) (i)‚ (ii) और (iv) (d) (ii) और (iii)
Ans: (c)


248. In which of the following arrangements a wider spectrum of ideas and issues may be made possible?/निम्नलिखित में से किस व्यवस्था में विचारों और मुद्दों की व्यापक रेंज (स्पेक्ट्रम) को संभव बनाया जा सकता है?
(a) Symposium/संगोष्ठी
(b) Research Article/शोध लेख
(c) Workshop mode/कार्यशाला पद्धति
(d) Conference/सम्मेलन
Ans : (d)


249. In which of the following activites, potential for nurturing creative and critical thinking is relatively greater?/निम्नलिखित में से किस क्रियाकलाप में सृजनशील और समीक्षात्मक चिंतन के संपोषण की अधिक क्षमता है?
(a) Participation in a workshop कार्यशाला में भागीदारी
(b) Preparing research summary शोध सारांश को तैयार करना
(c) Presenting a seminar paper संगोष्ठी में शोध लेख को प्रस्तुत करना
(d) Participation in research conference शोध सम्मेलन में भागीदारी
Ans. (d)


250. In which of the following, target related specifications will be considered necessary? निम्नलिखित में से किसमें लक्षित उद्देश्य सम्बन्धी विशिष्टीकरण को अनिवार्य समझा जाएगा?
(a) Seminars /संगोष्ठी (सेमीनार)
(b) Conferences /सम्मेलन
(c) Symposium /परिचर्चा (सिम्पोजियम)
(d) Workshops /कार्यशाला
Ans :(d)


251. In the two sets given below, Set–I provides the format of presentation and Set–II gives the distinct features to go with them. Match the two sets and select from the code to indicate your answer. नीचे दिए गए दो समुच्चयों में से समुच्चय-I में प्रस्तुतीकरण का प्रारूप दिया गया है‚ जबकि समुच्चय- II में उनसे सम्बन्धित विशिष्ट स्वरूपों को दर्शाया गया है। इन दो समुच्चयों को सुमेलित कीजिए और अपना उत्तर इंगित करने के लिए कूट का चयन कीजिए। Set–I (Format of presentation) समुच्चय−I (प्रस्तुतीकरण का प्रारूप) Set–II (Distinctive features) mecegÛÛeÙe–II (विशिष्ट स्वरूप)
(a) Thesis/dissertation शोध प्रबन्ध/लघु शोध प्रबंध
(i) Based on freewheeling of ideas विचारों की उन्मुक्त अभिव्यक्ति पर आधारित
(b) Research paper शोध पत्र (ii) Target oriented group based reflection समूह-आधारित विमर्श‚ जो विनिर्दिष्ट होता है
(c) Workshop कार्यशाला (iii) Reflective deliberations based on specific themes विशिष्ट प्रकरणों पर आधारित विमर्शी चर्चाएँ
(d) Seminar संगोष्ठी (iv) Presentation on a summary of research done कृत शोध की संक्षिप्तिका पर आधारित प्रस्तुतीकरण
(v) Systematic prescribed format व्यवस्थित एवं निर्धारित प्रारूप Code : / कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (ii) (iii) (v)
(b) (ii) (iii) (iv) (v)
(c) (iii) (i) (ii) (v)
(d) (v) (iv) (ii) (iii)
Ans. (d)


252. Which one of the following has larger scope for the possibility of hands on experience? व्यवहारगत क्रियाजन्य अनुभव के लिये सबसे अधिक गुंजाइश किसमें है?
(a) Seminar/संगोष्ठी (b) Conference/सम्मेलन
(c) Workshop/कार्यशाला (d) Symposium/परिसंवाद
Ans. (c)


253. Which one of the following is less oriented towards knowledge dissemination?/ ज्ञान प्रसार के प्रति निम्नलिखित में से किसमें कम झुकाव है?
(a) Seminar / संगोष्ठी
(b) Classroom / कक्षागत परिवेश
(c) Field work / क्षेत्र कार्य
(d) Journal / पत्रिका (जर्नल)
Ans. (c)


G. शोध नैतिकता (Research Ethics)
254. शोध में नैतिक सिद्धांत के उल्लंघन के लिए उत्तरदायी दो तत्व कौन से हैं?

(a) प्रतिभागियों की क्षति
(b) संसूचित सहमति का अभाव
(c) प्रयोग पूरा होने के उपरांत प्रतिभागियों का स्वागत नहीं करना
(d) दूरूह प्रश्न पूछना सही विकल्प का चयन कीजिए−
(a) केवल (a) और (c) (b) केवल (b) और (c)
(c) केवल (a) और (d) (d) केवल (a) और (b)
Ans. (d)


255. एक विश्वविद्यालय शिक्षक‚ अपनी कक्षा में विद्यार्थियों की अध्ययन आदतों में सुधार की योजना बनाता है। इस संबंध में किस प्रकार का शोध स्वरूप मददगार होगा?
(a) मूल्यांकनात्मक शोध रूप (b) मौलिक शोध रूप
(c) व्यवहृत शोध रूप (d) क्रियात्मक शोध रूप
Ans. (b)


256. निम्नलिखित में से कौन-सा साहित्यिक चोरी की जांच का वेबसाइट है−
(a) http://go.turnitin.com
(b) http://www.researchgate.com
(c) http://www.editorial elsevere.com
Ans. (a)


257. The issue of research ethics is pertinent at which of the following stages of research? शोध की किस अवस्था में आचार-संहिता का मुद्दा प्रासंगिक है?
(a) Identification, definition and delimitation of research problem /शोध की समस्या की पहचान करने‚ उसे परिभाषित करने तथा उसका सीमांकन करने की अवसिा में
(b) Defining the population, sampling procedures and techniques/समग्र‚ प्रतिदर्शन पद्धति एवं प्रविधि को परिभाषित करने की अवस्था में
(c) Data collection, data analysis and reporting of research findings/ results /आधार सामग्री का संकलन‚ आधार सामग्री का विश्लेषण तथा शोध परिणामों /निष्कर्षों की प्रस्तुति की अवस्था में
(d) Deciding the quantitative or qualitative tracks or both for pursuing the research problem शोध समस्या के अनुशीलन हेतु परिमाणात्मक अथवा गुणात्मक अथवा दोनों पथों के बारे में निर्णय लेने की अवस्था में
Ans :(c)


258. शोध में साहित्यिक चोरी है :
(a) पूर्ववर्ती प्रदत्त का सृजनात्मक उपयोग
(b) बेइमानी से नकल करना और उनका उपयोग करना
(c) किसी व्यक्ति के कथानक या उसकी बात को उद्धूत करना
(d) पूर्ववर्ती प्रदत्तों का संदर्भ प्रस्तुत करना और नए उद्देश्य से इस पर कार्य करना
Ans. (b)


259. विज्ञानों‚ सामाजिक विज्ञानों तथा मानविकी के शोधछात्र की पूर्वापेक्षाएं हैं:
(a) प्रयोगशाला की कुशलता‚ अभिलेख‚ पर्यवेक्षक‚ विषय
(b) पर्यवेक्षक‚ विषय‚ आलोचनात्मक विश्लेषण‚ धैर्य
(c) पुरातत्व‚ पर्यवेक्षक‚ विषय तथा चिनतन में लचीलापन
(d) विषय‚ पर्यवेक्षक‚ अच्छा स्वभाव‚ प्राक्कथित अवधारणा
Ans: (b)


260. अधोलिखित में से कौन-सी विशेषता शोधछात्र की नहीं है?
(a) अन्वेषणीय विषम के प्रति एकबद्धता
(b) उसका चित्त सजग होना चाहिए
(c) जिज्ञासा की लालसा
(d) प्रमाण से आगे बढ़ने की दृढ़ता
Ans: (d)


261. शोध को नैतिक नहीं समझा जाता है यदि वह :
(a) एक विशेष बात को सिद्ध (प्रमाणित) करने की चेष्टा करता है।
(b) उत्तरदाता की गोपनीयता तथा अज्ञातता सुनिश्चित नहीं करता है।
(c) आंकड़े की वैज्ञानिक तैार पर छानबीन नहीं करता हैि।
(d) बहुत उच्च मानक का नहीं है।
Ans: (b)


262. शोध नैतिकता किसे शामिल नहीं करती है?
(a) ईमानदारी (b) व्यक्तिपरकता
(c) न्यायनिष्ठा (d) वस्तुनिष्ठता
Ans: (b)


263. बेहतर ‘शोध नैतिकता’ से अभिप्राय है-
(a) अपनी शोध प्रायोजित कम्पनी में धारित शेयरों/स्टॉकों को प्रकट न करना।
(b) केवल किसी पी-एच.डी./शोध छात्र को ही विशेष समस्या सौंपना
(c) किसी शैक्षिक पत्रिका की समीक्षा करने के लिए शोध-पत्र से गोपनीय आंकड़ों पर अपने सहयोगियों से चर्चा करना
(d) एक ही शोध पांडुलिपि को एक से अधिक पत्रिकाओं में प्रकाशित होन के लिए प्रस्तुत करना
Ans: (b)


264. निम्नलिखित में से कौन सा अच्छी ‘शोध नैतिकता’ की श्रेणी से सम्बन्धित है?
(a) सम्पादकों को बताए बगैर एक ही शोध पत्र को दो शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित कराना।
(b) साहित्य की समीक्षा करना जिसमें संगत क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों या प्रासंगिक पूर्व कार्यों का योगदान हो।
(c) किसी शोध पत्र में अपने तर्कों पर चर्चा किए बिना ही आँकडो से रूपरेखा को व्यवस्थित करना।
(d) शोधपत्र में किसी भी सहयोगी को उससे कृपा दृष्टि पाने हेतु लेखक के रूप में शामिल करना भले ही उस सहयोगी ने शोध-पत्र में कोई बडा योगदान न दिया हो।
Ans: (b)


265. ‘Research ethics’ is of critical importance in which of the following areas? Select your answer from the code given below : निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में ‘शोध नीति’ का बड़ा महत्व है? नीचे दिये गये कूट से अपना उत्तर दीजिये: (1) Data collecting / प्रदत्त संकलन में (2) Preparing a seminar paper किसी संगोष्ठी (सेमिनार) पत्रक की तैयारी में (3) Data analysis / आधार सामग्री विश्लेषण में (4) Participation in a conference किसी सम्मेलन में भाग लेने में (5) Writing a thesis/dissertation शोध प्रबंध/शोध लघु प्रबन्ध के लेखन में (6) Selecting a research problem किसी शोध समस्या के चयन में Code : / कूट :
(a) (1), (2) and (3) (b) (1), (3) and (5)
(c) (4), (5) and (6) (d) (1), (2) and (6)
Ans. (b)


266. निम्नलिखित कथनों की सूची से उस सेट को चिह्नित कीजिए‚ जिसका शोध की नैतिकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है:
(i) शोधार्थी दूसरे शोध के निष्कर्षों पर आलोचनात्मक दृष्टि डालता है। (ii) उचित संदर्भों के बिना संबंधित अध्ययनों को उद्धृत किया जाता है। (iii) शोध के निष्कर्ष नीति निर्माण का आधार होते हैं। (iv) प्रकाशित शोध साक्ष्यों के आधार पर व्यवहारकर्ताओं के आचरण का परीक्षण किया जाता है।
(v) अन्य शोधों के साक्ष्यों का सत्यापन करने की दृष्टि से शोध अध्ययन को आवृत्यात्मक रूप में निष्पन्न किया जाता है। (vi) नीति निर्माण और नीति क्रियान्वयन दोनों प्रक्रियाओं को प्रारंभिक अध्ययनों के आधार पर प्रतिपादित किया जाता है। कूट:
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (ii), (iii) और (iv)
(c) (ii), (iv) और (vi)
(d) (i), (iii) और (v)
Ans : (c)


267. The issue of ‘Research ethics’ may be considered pertinent at which stage of research ‘‘शोध नैतिकता’’ का विषय शोध के किस चरण में संगत माना जाता है?
(a) At the stage of problem formulation and its definition समस्या स्थापना तथा इसकी परिभाषा के चरण में
(b) At the stage of defining the population of research/शोध के समग्र के निर्धारण चरण में
(c) At the stage of data collection and interpretation प्रदत्त-संकलन तथा विवेचन के चरण में
(d) At the stage of reporting the findings. निष्कर्षों को प्रस्तुत किए जाने के चरण में
Ans : (c)


268. The originality of a research topic will depend upon factors of : किसी शोध विषय की मौलिकता किन घटकों पर निर्भर करेगी? (1) Uniqueness of the topic / विषय की विशिष्टता (2) Utilitarian dimensions / उपयोगितावादी आयाम (3) Support system / सहयोग प्रणाली (4) Non-requirement of supervision पर्यवेक्षण की अनावश्यकता (5) Feasibility of the study / अध्ययन की व्यवहार्यता कूट :
(a) (1), (2), (3) और (5)
(b) (2), (3), (4) और (5)
(c) (1), (2), (3) और (4)
(d) (1), (2), (4) और (5)
Ans. (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *