अध्याय 2. भारत का भूगोल – पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र L2

93. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.
भारत में‚ हिमालय केवल पाँच राज्यों में फैला हुआ है।
2.
पश्चिमी घाट केवल पाँच राज्यों में फैले हुए हैं।
3.
पुलिकट झील केवल दो राज्यों में फैली हुई है। उपर्युक्त कथनों में से कौन−सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3 (d) केवल 1 और 3
Answer: (b)


94. भारत में कितने जिले हैं?
(a) 600 (b) 650 (c) 580 (d) 800
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (e)


95. निम्नलिखित में से कौन सा प्लेट विवर्तन सिद्धान्त से संबंधित नहीं है?
(a) महाद्वीपीय प्रवाह (b) ध्रुवों का भ्रमण
(c) रूपान्तर भ्रंश (d) सागर-नितल प्रसरण
Answer: (b)


96. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) भाण्डेर सिरीज – ऊपरी विन्ध्य
(b) पापघनी सिरीज – निचली विन्ध्य
(c) खोंडलाइट सिरीज – धारवाड़
(d) पंचेत सिरीज – गोंडवाना
Answer: (b)


97. यदि हिमालय-पर्वत-श्रेणियाँ नहीं होती तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता?
1. देश के अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता।
2.
सिंध-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता।
3.
मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)


98. जब आप हिमालय की यात्रा करेंगे‚ तो आप निम्नलिखित को देखेंगे :
1. गहरे खड्ड
2.
U घुमाव वाले नदी-मार्ग
3.
समानान्तर पर्वत श्रेणियाँ
4.
भूस्खलन के लिए उत्तरदायी तीव्र ढाल प्रवणता उपर्युक्त में से कौन-से हिमालय के तरुण वलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के साक्ष्य कहे जा सकते हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (d)


99. हिमालय में मुख्य सीमा भ्रंश (MCT) पृथक् करता है-
(a) लघु हिमालय एवं बाह्य हिमालय को
(b) ‘दून’ घाटियों एवं शिवालिक श्रेणियों को
(c) महान् हिमालय एवं हिमालय पार क्षेत्र को
(d) महान् हिमालय एवं लघु हिमालय को
Answer: (d)


100. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों में हुई है‚ जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है−
(a) शिवालिक श्रेणी (b) निम्न हिमालय श्रेणी
(c) वृहत् हिमालय श्रेणी (d) धौलाधार श्रेणी
Answer: (c)


101. ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?
(a) 8850 मी. ए.एस.एल. (b) 8815 मी. ए.एस.एल.
(c) 8890 मी. ए.एस.एल. (d) 8800 मी. ए.एस.एल.
Answer: (a)


102. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है−
(a) ट्रांस हिमालय (b) शिवालिक
(c) वृहत हिमालय (d) अरावली
Answer: (b)


103. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों से हुई है‚ जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है
(a)शिवालिक श्रेणी (b) निम्न हिमालय श्रेणी
(c)वृहत् हिमालय श्रेणी (d) धौलाधार श्रेणी
Answer: (c)


104. हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(a) वृहत् हिमालय श्रेणी (b) निम्न हिमालय
(c) धौलाधर श्रेणी (d) शिवालिक श्रेणी
Answer: (a)


105. हिमालय पर्यायवाची है−
(a) महान् हिमालय का (b) मध्य हिमालय का
(c) शिवालिक का (d) ट्रांस-हिमालय का
Answer: (a)


106. निम्नलिखित में कौन अक्साई चीन का भाग है –
(a) काराकोरम श्रेणी (b) शिवालिक श्रेणी
(c) कश्मीर घाटी (d) लद्दाख पठार
Answer: (d)


107. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है –
(a) अरुणाचल प्रदेश में (b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) पंजाब में (d) उत्तराखंड में
Answer: (b)


108. निम्न में से कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?
(a) धौलागिरि‚ कंचनजंगा‚ मकालू‚ माउण्ट एवरेस्ट
(b) नमचा बरवा‚ कंचनजंगा‚ नन्दादेवी‚ माउण्ट एवरेस्ट
(c) मकालू‚ धौलागिरि‚ कुमायूँ‚ नमचा बरवा
(d) नमचा बरवा‚ कंचनजंगा‚ माउण्ट एवरेस्ट‚ नन्दादेवी
Answer: (d)


109. लघु हिमालय स्थित है मध्य में –
(a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय
(b) शिवालिक और महान हिमालय
(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक
(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय
Answer: (b)


110. निम्नलिखित समूहों में कौन सा पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत शिखरों का सही क्रम है?
(a) एवरेस्ट‚ कंचनजंगा‚ अन्नपूर्णा‚ धौलागिरि
(b) कंचनजंगा‚ एवरेस्ट‚ अन्नपूर्णा‚ धौलागिरि
(c) कंजनजंगा‚ धौलागिरि‚ अन्नपूर्णा‚ एवरेस्ट
(d) एवरेस्ट‚ कंचनजंगा‚ धौलागिरि‚ अन्नपूर्णा
Answer: (b)


111. शिवालिक पहाड़ियाँ निम्न में से किसका हिस्सा हैं?
(a) अरावली (b) पश्चिमी घाट
(c) हिमालय (d) सतपुड़ा
Answer: (c)


112. शिवालिक श्रेणियों की ऊँचाई है─
(a) 850-1200 मीटर के मध्य
(b) 750-1100 मीटर के मध्य
(c) 750-1500 मीटर के मध्य
(d) 750-1300 मीटर के मध्य
Answer: (a)


113. किन दो पर्वत श्रेणियों के मध्य कश्मीर घाटी स्थित है?
़(a) लद्दाख व जंस्कर
(b) बृहत् हिमालय व पीर पंजाल
(c) बृहत् हिमालय व जंस्कर
(d) काराकोरम व लद्दाख
Answer: ़(b)


114. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ-
(a) इयोजोइक में (b) पैल्योजोइक में
(c) मेसोजोइक में (d) सीनोजोइक
Answer: (d)


115. कुल्लु घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित है‚ वे हैं─
(a) धौलाधर तथा पीर पंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीर पंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
Answer: (a)


116. हिमालय की ऊँची चोटी ‘कंचनजंगा’ कहां स्थित है?
(a) कश्मीर (b) नेपाल
(c) सिक्किम (d) हिमाचल प्रदेश
Answer: (c)


117. निम्न में सही क्रम क्या है :
(a) गाडविन ऑस्टिन‚ कंचनजंगा‚ माउन्ट एवरेस्ट
(b) नंदादेवी‚ गाडविन ऑस्टिन‚ कंचनजंगा
(c) माउन्ट एवरेस्ट‚ गाडविन आस्टिन‚ कंचनजंगा
(d) गाडविन ऑस्टिन‚ माउन्ट एवरेस्ट‚ कंचनजंगा
Answer: (c)


118. हिमालय पर्वत श्रेणियाँ निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(a) उत्तराखण्ड (b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम (d) हिमाचल प्रदेश
Answer: (b)


119. नन्दादेवी चोटी—
(a) असम हिमालय का भाग है
(b) कुमाऊँ हिमालय का भाग है
(c) नेपाल हिमालय का भाग है
(d) पंजाब हिमालय का भाग है
Answer: (b)


120. नन्दा देवी शिखर स्थित है −
(a) हिमाचल प्रदेश में (b) उत्तराखण्ड में
(c) उत्तर प्रदेश में (d) सिक्किम में
Answer: (b)


121. भारत का सबसे ऊंचा पर्वत है─
(a) कंचनजंगा (b) मकालू
(c) कराकोरम (K-2) (d) माउण्ट एवरेस्ट
Answer: (c)


122. उत्तर प्रदेशीय हिमाचल का सर्वोच्च शिखर है─
(a) चौखम्बा (b) धौलागिरि
(c) नन्दा देवी (d) त्रिशूल
Answer: (c)


123. भारतवर्ष की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौनसी है?
(a) एवरेस्ट (b) सियाचिन (c) के-2 (d) कारगिल
Answer: (c)


124. भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी है-
(a) माउण्ट एवरेस्ट (b) कंचनजंगा
(c) गॉडविन ऑस्टिन (d) नंदा पर्वत
Answer: (c)


125. अधोलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिये −
1. जास्कर पर्वत शृंखला
2.
धौलाधर पर्वत शृंखला
3.
लद्दाख पर्वत शृंखला
4.
कराकोरम पर्वत शृंखला उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुये सही क्रम बताइये −
(a) 2, 1, 3, 4 (b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 3, 2, 1 (d) 4, 2, 1, 3
Answer: (a)


126. निम्नलिखित में से उत्तर दिशा की ओर के क्रमवाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) जास्कर पर्वत श्रेणी‚ पीरपंजाल पर्वत श्रेणी‚ लद्दाख पर्वत श्रेणी‚ काराकोरम पर्वत श्रेणी
(b) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी‚ जास्कर पर्वत श्रेणी‚ लद्दाख पर्वत श्रेणी‚ काराकोरम पर्वत श्रेणी
(c) कारकोरम पर्वत श्रेणी‚ लद्दाख पर्वत श्रेणी‚ जास्कर पर्वत श्रेणी‚ पीरपंजाल पर्वत श्रेणी
(d) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी‚ लद्दाख पर्वत श्रेणी‚ जास्कर पर्वत श्रेणी‚ काराकोरम पर्वत श्रेणी
Answer: (c)


127. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में ‘शीत मरुस्थल’ की सही अवस्थिति को अभिव्यक्त करता है-
(a) काराकोरम श्रेणी के उत्तर-पूर्व में
(b) पीर पंजाल श्रेणी के पश्चिम में
(c) शिवालिक श्रेणी के दक्षिण में
(d) अरावली श्रेणी के पश्चिम में
Answer: (a)


128. निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों को उत्तर-दक्षिण क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. धौलाधर 2. लद्दाख
3.
पीर पंजाब 4. जास्कर कूट :
(a) 2, 4, 1, 3 (b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 4, 3, 1 (d) 4, 2, 3, 1
Answer: (c)


129. जास्कर श्रेणी स्थित है –
(a) जम्मू-कश्मीर (b) उत्तराखण्ड
(c) असम (d) अरुणाचल प्रदेश
(e) मेघालय
Answer: (a)


130. पश्चिमी भाग में हिमालय की श्रेणियों का दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नांकित में से कौन सा क्रम सही है?
(a) महान हिमालय-लघु हिमालय-शिवालिक
(b) शिवालिक-लघु हिमालय-महान हिमालय
(c) लघु हिमालय-महान हिमालय-शिवालिक
(d) शिवालिक-महान हिमालय-लघु हिमालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


131. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन है−
(a) हिमालय (b) विन्ध्याचल
(c) अरावली (d) नीलगिरि
Answer: (c)


132. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) पीर पंजाल – लघु हिमालय
(b) पोटवार – कुमाऊँ हिमालय
(c) K2 – काराकोरम
(d) करेवा – काश्मीर घाटी
Answer: (b)


133. अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है—
(a) 370 मिलियन वर्ष (b) 470 मिलियन वर्ष
(c) 570 मिलियन वर्ष (d) 670 मिलियन वर्ष
Answer: (c)


134. गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन से राज्य में अवस्थित है?
(a) राजस्थान (b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र
Answer: (a)


135. जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है‚ वह है─
(a) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(b) पंजाब-तमिलनाडु
(c) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(d) पश्चिम से पूर्व
Answer: (a)


136. अधोलिखित में से कौन सी पर्वत शृंखला भारत में प्राचीनतम है?
(a) नीलगिरि (b) अरावली
(c) सतपुड़ा (d) पश्चिम घाट
(e) हिमालय
Answer: (b)


137. भारत में अरावली पर्वत का निर्माण हुआ था−
(a) कैलिडोनियन युग में (b) मेसोजोइक युग में
(c) टर्शियरी युग में (d) हर्सीनियन युग में
Answer: (a)


138. अरावली श्रेणियों का निर्माण हुआ था :
(a) कैलेडोनियन युग में (b) हरसीनियन युग में
(c) मेसोजोइक युग में (d) टर्शियरी युग में
Answer: (a)


139. माउन्ट आबू निर्मित है –
(a) ग्रेनाइट से (b) चारनोकाइट से
(c) नीस से (d) बलुआ पत्थर से
Answer: (c)


140. भारत की वास्तविक प्राचीनतम मोड़दार पर्वत श्रेणी है –
(a) हिमालय (b) सतपुड़ा
(c) नीलगिरी (d) अरावली
Answer: (d)


141. निम्नलिखित में से कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
(a) बालाघाट श्रेणी (b) हरिश्चन्द्र श्रेणी
(c) माण्डव पहाड़ियाँ (d) सतमाला पहाड़ियाँ
Answer: (c)


142. निम्नलिखित पर विचार कीजिए—
1. महादेव पहाड़ियाँ 2. सह्यादि पर्वत
3.
सतपुड़ा पर्वत श्रेणी उपरोक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौनसा है?
(a) 1, 2, 3 (b) 2, 1, 3 (c) 1, 3, 2 (d) 2, 3, 1
Answer: (c)


143. निम्नलिखित में से कौन से पहाड़/श्रेणियाँ नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच में स्थित हैं?
(a) विन्ध्य पर्वत (b) सतपुड़ा श्रेणियाँ
(c) राजमहल पहाड़ियाँ (d) अरावली पहाड़ियाँ
Answer: (b)


144. नीचे दिए गए कूट से निम्नलिखित पहाड़ियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए सही अवस्थित अनुक्रम चुनिए:
1. सतमाला पहाड़ियाँ 2. कैमूर पहाड़ियाँ
3.
पीर पंजाल श्रेणी 4. नागा पहाड़ियाँ कोड :
(a) 2, 3, 1, 4 (b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 2, 3, 4 (d) 4, 3, 2, 1
Answer: (b)


145. नर्मदा घाटी किन पर्वत शृंखलाओं के बीच स्थित है?
(a) भाण्डेर और मैकाल (b) सतपुडा और अरावली
(c) सतपुड़ा और विन्ध्याचल (d) विन्धाचल और अरावली
Answer: (c)


146. धूपगढ़ चोटी स्थित है─
(a) सतपुड़ा रेंज में (b) मैकाल रेंज में
(c) विंध्य रेंज में (d) इनमें से किसी में नहीं
Answer: (a)


147. महादेव पहाड़ियाँ भाग है −
(a) सतपुड़ा (b) विन्ध्य (c) पश्चिमी घाट (d) कैमूर
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)


148. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम् कौन-सी है?
(a) अजन्ता श्रेणी (b) पालकोण्डा श्रेणी
(c) केमूर पर्वत (d) पटकोई श्रेणी
Answer: (d)


149. निम्नलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिये:
(1) महादेव पर्वत शृंखला
(2) मैकाल पर्वत शृंखला
(3) छोटा नागपुर पठार
(4) खासी की पहाड़ियाँ उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बताइए:
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1 (d) 1, 3, 2, 4
Answer: (a)


150. महादेव पहाड़ी किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार (b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश (d) छत्तीसगढ़
Answer: (c)


151. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
A. दोदाबेटा 1. हिमाचल पर्वत
B. त्रिशूल 2. नीलगिरि पहाड़ियाँ
C. माउण्ट आबू 3. मैकाल श्रेणी
D. अमरकंटक 4. अरावली पर्वत कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 1 2 4 3 (c) 4 1 3 2 (d) 2 4 3 1
Answer: (a)


152. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची -I (पर्वत शिखर) सूची-II (पर्वत माला)
A. दोदाबेटा 1. नीलगिरी पहाड़ियाँ
B. नंदा देवी 2. हिमालय पर्वत
C. अमरकंटक 3. अरावली मालाएँ
D. गुरू शिखर 4. मैकाल मालाएँ कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4 (b) 3 2 1 4 (c) 1 2 4 3 (d) 4 1 2 3
Answer: (c)


153. निम्नलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिये:
(1) खासी की पहाड़ियाँ
(2) छोटा नागपुर पठार
(3) मैकाल पर्वत शृंखला
(4) महादेव पर्वत शृंखला उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बताइए:
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1 (d) 1, 3, 2, 4
Answer: (b)


154. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत में केवल एक राज्य में फैली है?
(a) अरावली (b) सतपुड़ा
(c) अजन्ता (d) सहयाद्री
Answer: (c)


155. निम्नलिखित किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट पश्चिमी घाट से मिलता है?
(a) पलानी पहाड़ी (b) अनाइमुड़ी पहाड़ी
(c) नीलगिरि पहाड़ी (d) शेरवोराय पहाड़ी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (c)


156. छुरी-उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार है −
(a) कोरबा – बलरामपुर (b) कोरबा – रायगढ़
(c) बलरामपुर – सूरजपुर (d) बिलासपुर – कवर्धा
(e) कोरबा – कोरिया
Answer: (b)


157. जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं‚ वहाँ निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ अवस्थित हैं?
(a) अन्नैमलै पहाड़ियाँ (b) कार्डामाम पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ (d) शेवराय पहाड़ियाँ
Answer: (c)


158. निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन सी पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट के मिलन स्थल को बनाती है?
(a) अनाईमलाई पहाड़ियाँ (b) अक्षांबु पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ (d) इलायची पहाड़ियाँ
Answer: (c)


159. नीलगिरि पर्वतमाला (Mountain Range) जिस राज्य में स्थित है‚ वह है─
(a) तमिलनाडु (b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा (d) उत्तराखण्ड
Answer: (a)


160. निम्नलिखित में से कौन एक कर्नाटक‚ केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है?
(a) अनाईमलाई पहाड़ियाँ (b) पालनी पहाड़ियाँ
(c) नन्दी पहाड़ियाँ (d) नीलगिरि पहाड़ियाँ
Answer: (d)


161. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे ऊँची चोटी है :
(a) उटकमण्ड (b) अनाईमुडी
(c) दोदाबेट्टा (d) महाबलेश्वर
Answer: (b)


162. कार्डमम पहाड़ियाँ जिनकी सीमाओं पर स्थित हैं‚ वे हैं –
(a) कर्नाटक एवं तमिलनाडु (b) कर्नाटक एवं केरल
(c) केरल एवं तमिलनाडु (d) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
Answer: (c)


163. दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है−
(a) अनाइमुडी (b) दोदाबेट्टा
(c) अमरकंटक (d) महेन्द्रगिरि
Answer: (a)


164. निम्नलिखित में से कौन सी दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?
(a) अनाई मुडी (b) दोदाबेट्टा
(c) महेन्द्रगिरि (d) धूपगढ़
Answer: (a)


165. इनमें से कौन दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?
(a) अनाईमुडी (b) डोडा बेटा
(c) महेन्द्रगिरि (d) धूपगढ़
Answer: (a)


166. निम्नलिखित में से दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
़(a) अनाइमुडी (b) दोदाबेट्टा
(c) गुरुशिखर (d) महेन्द्रगिरि
Answer: ़(a)


167. सह्राद्रि का उच्चस्थ शिखर है –
(a) कलसूबाई (b) कुद्रेमुख
(c) अनैमुदी (d) दोदाबेट्टा
Answer: (c)


168. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा पटकाई पहाड़ियों से संलग्न नहीं है?
(a) नागालैण्ड (b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर (d) मिजोरम
Answer: (b)


169. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
पहाड़ियाँ क्षेत्र
1.
कार्डामम पहाड़ियाँ : कोरोमण्डल तट
2.
कैमूर पहाड़ियाँ : कोंकण तट
3.
महादेव पहाड़ियाँ : मध्य भारत
4.
मिकिर पहाड़ियाँ : पूर्वोत्तर भारत उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 2 और 4
Answer: (c)


170. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
तीर्थस्थान अवस्थिति
1.
श्रीशैलम : नल्लमलाई पहाड़ियाँ
2.
ओंकारेश्वर : सतमाला पहाड़ियाँ
3.
पुष्कर : महादेव पहाड़ियाँ उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)


171. उत्तर से शुरू कर दक्षिण की ओर नीचे दी गई पहाड़ियों का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) नल्लामलई पहाड़ियां-नीलगिरि पहाड़ियां-जवादी पहाड़ियां-
अन्नाइमलई पहाड़ियां
(b) अन्नाइमलई पहाड़ियां-जवादी पहाड़ियां-नीलगिरि पहाड़ियांनल्लामलई पहाड़ियां
(c) नल्लामलई पहाड़ियां-जवादी पहाड़ियां-नीलगिरि पहाड़ियां-
अन्नाइमलई पहाड़ियां
(d) अन्नाइमलई पहाड़ियां-नीलगिरि पहाड़ियां-जवादी पहाड़ियांनल्लामलई पहाड़ियां
Answer: (c)


172. शेवराए पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) कर्नाटक (c) केरल (d) तमिलनाडु
Answer: (d)


173. `दण्डकारण्य’ प्रदेश स्थित नहीं है−
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) छत्तीसगढ़ में
(c) मध्य प्रदेश में (d) उड़ीसा में
Answer: (c)


174. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) गढ़जात पहाड़ियाँ – उड़ीसा
(b) माण्डव पहाड़ियाँ – महाराष्ट्र
(c) नल्लामलाई पहाड़ियाँ – आन्ध्र प्रदेश
(d) शेवरॉय पहाड़ियाँ – तमिलनाडु
Answer: (b)


175. दण्डकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य हैं −
(a) उत्तर प्रदेश‚ कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु‚ आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश‚ केरल एवं ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश‚ केरल एवं तमिलनाडु
(e) उत्तर प्रदेश‚ छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र
Answer: (*)


176. दण्डकारण्य भारत के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तरी (b) पूर्वी (c) मध्यवर्ती (d) पश्चिमी
Answer: (b)


177. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है?
(a) कामेट (b) बन्दरपूँछ
(c) दूनागिरि (d) नंगा पर्वत
Answer: (d)


178. मणिपुर का अधिकांश धरातल है −
(a) मैदानी (b) पठारी (c) दलदली (d) पर्वतीय
Answer: (d)


179. ‘नंगा पर्वत’ अवस्थित है
(a) उत्तराखंड में (b) हिमाचल प्रदेश में
(c) जम्मू एवं कश्मीर में (d) मेघालय में
Answer: (c)


180. निम्न में से कौन एक मूल स्थलरूप है?
(a) ज्वालामुखी शंकु (b) अवशिष्ट पर्वत
(c) मोनाडनॉक (d) अपरदनात्मक जलप्रपात
Answer: (a)


181. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए− सूची-I सूची-II
A. दक्कन ट्रैप 1. उत्तर नूतन जैव
B. पश्चिमी घाट 2. पूर्व कैम्ब्रियन
C. अरावली 3. क्रिटेशिस-आदिनूतन
D. नर्मदा-ताप्ती 4. कैम्ब्रियन निक्षेप
5.
अत्यन्त नूतन कूट :
A B C D
(a) 3 5 1 4 (b) 3 1 2 5 (c) 2 1 3 4 (d) 1 4 2 5
Answer: (b)


182. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग संबंधित है-
(a) पीर पंजाल श्रेणी से (b) काराकोरम श्रेणी से
(c) जास्कर श्रेणी से (d) त्रिकुट श्रेणी से
Answer: (a)


183. हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान में (b) म्यांमार में
(c) नेपाल में (d) कश्मीर में
Answer: (b)


184. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है?
(a) अरावली (b) सतपुड़ा
(c) अजन्ता (d) सह्याद्रि
Answer: (c)


185. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है?
(a) सैडिल पीक (b) माउन्ट
(c) माउन्ट दियावोलो (d) माउन्ट कोयेल
Answer: (a)


186. निम्न कालों में से किसे प्राय: ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
(a) 750 ई. से 850 ई.
(b) 950 ई. से 1250 ई.
(c) 1650 ई. से 1870 ई.
(d) आज से 8000 से 10,000 वर्ष पूर्व
Answer: (c)


187. कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है─
(a) धौलाधार तथा पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
Answer: (a)


188. भू-वैज्ञानिक कालानुक्रम के अनुसार अधोलिखित का सही क्रम है−
1. अरावली 2. पूर्वी घाट
3.
दक्कन ट्रैप 4. हिमालय कूट :
(a) 4, 2, 3, 1 (b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 1, 3, 4 (d) 3, 1, 2, 4
Answer: (b)


189. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
(a) गोसाई थान (b) कामत
(c) नंदा देवी (d) त्रिशूल
Answer: (a)


190. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत शृंखला सबसे लम्बी है?
(a) रॉकी (b) आल्प्स्
(c) हिमालय (d) एण्डीज
Answer: (d)


191. अधोलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) माउण्ट आबू – अरावली पहाड़ियाँ
(b) कोडाईकनाल – अन्नाइमलाई पहाड़ियाँ
(c) ऊटकमण्ड – नीलगिरी पहाड़ियाँ
(d) शिमला – पीर पंजाल श्रेणी
Answer: (*)


192. ‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में‚ और यह –
(a) गुजरात का अंग है (b) महाराष्ट्र का अंग है
(c) मध्य प्रदेश का अंग है (d) उड़ीसा का अंग है
Answer: (b)


193. अरावली एवं विंध्य शृंखलाओं के मध्य कौनसा पठार स्थित है?
(a) मालवा का पठार (b) छोटा नागपुर का पठार
(c) दक्कन का पठार (d) प्रायद्वीपीय पठार
Answer: (a)


194. निम्नलिखित में से कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
(a) विंध्य (b) अरावली (c) शिवालिक (d) अन्नाइमलाई
Answer: (c)


195. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है-
(a) अरावली (b) विंध्य (c) सतपुड़ा (d) हिमालय
Answer: (a)


196. निम्न में से सबसे पुरानी पर्वत शृंखला कौन-सी है?
(a) हिमालय (b) विन्ध्य (c) अरावली (d) नीलगिरि
Answer: (c)


197. भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए –
(a) इयोजोइक महाकल्प में
(b) पेलियोजोइक महाकल्प में
(c) मीसोजोइक महाकल्प में
(d) केनोजोइक महाकल्प में
Answer: (b)


198. निम्नलिखित में से कौन सा एक पर्वत सबसे पुराना है−
(a) अरावली (b) नीलीगिरि
(c) हिमालय (d) सतपुड़ा शृंखला
Answer: (a)


199. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल है−
(a) अनईमुडी (b) नीलगिरी
(c) मलयगिरी (d) अनाईमलई
Answer: (b)


200. निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?
(a) देलवाड़ा‚ सज्जनगढ़‚ जरगा‚ तारागढ़
(b) सेर‚ जरगा‚ सज्जनगढ़‚ तारागढ़
(c) जरगा‚ सेर‚ सज्जनगढ़‚ तारागढ़
(d) जरगा‚ देलवाड़ा‚ तारागढ़‚ सज्जनगढ़
Answer: (b)


201. कौनसा सबसे ऊँचा पर्वत है?
(a) माउण्ट एवरेस्ट (b) कंचनजंगा
(c) लोट्से (d) मकालु
Answer: (a)


202. निम्नलिखित में से कौन-सी शृंखला कश्मीर घाटी को सिंधु घाटी से अलग करती है?
(a) धौलाधार (b) ग्रेट हिमालयन
(c) पीर पंजाल (d) शिवालिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)


203. छोटा नागपुर का पठार –
(a) एक अग्रगभीर है (b) एक गर्त है
(c) एक पदस्थली है (d) एक समप्राय भूमि है
Answer: (d)


204. पारसनाथ पहाड़ी की उँचाई क्या है?
(a) 1600 मीटर (b) 1565 मीटर
(c) 1365 मीटर (d) 1260 मीटर
Answer: (c)


205.
कथन (A) : नवीन वलित पर्वतों को टरशियरी पर्वत भी कहा जाता है।
कारण (R) : इनका निर्माण मुख्यत: रचनात्मक प्लेट किनारों के सहारे हुआ है। कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R)‚ (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (c)


206. राँची का पठार उदाहरण है –
(a) शुद्ध पेनिप्लेन का (b) उत्थित पेनिप्लेन का
(c) अवतलित पेनिप्लेन का (d) प्रारंभी पेनिप्लेन का
Answer: (b)


207. निम्नांकित में से भारत वर्ष की कौन सी सबसे ऊँची चोटी है?
(a) नंदादेवी (b) कंचनजंगा
(c) माकालू (d) एवरेस्ट
Answer: (b)


208. मोनेडनॉक स्थित होते हैं :
(a) पर्वत में (b) बलित पर्वत में
(c) उपांत मैदान में (d) लोइस के मैदान में
Answer: (c)


209. निम्नलिखित में से कौन सी रूपान्तरित चट्टान नहीं है?
(a) संगमरमर (b) क्वार्ट़जाइट
(c) सिस्ट (d) ग्रेनाइट
Answer: (d)


210. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये एवं नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I (पर्वत क्रम) सूची II (प्रकार)
A. हिमालय 1. भ्रंशोत्थ
B. सह्याद्रि 2. वलित
C. राजमहल 3. अवशिष्ट
D. नीलगिरि 4. ज्वालामुखी कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 4 3 2 1 (c) 2 1 4 3 (d) 4 2 3 1
Answer: (c)


211. धौलाधर तथा पीर पंजाल की महत्वपूर्ण श्रेणियां अवस्थित हैं-
(a) ट्रांस हिमालय में (b) महान् हिमालय में
(c) लघु हिमालय में (d) बाह्य हिमालय में
Answer: (c)


212. सूची I तथा सूची II का सुमेल कीजिए तथा सही उत्तर कूट से चुनिए :
सूची I सूची II
(a) मध्य भारत 1. अरावली
(b) तमिलनाडु 2. विन्ध्य
(c) राजस्थान 3. राजमहल
(d) झारखण्ड 4. नीलगिरि कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 4 3 2 1 (c) 4 1 2 3 (d) 4 2 3 1
Answer: (a)


213. भारत के निम्न राज्यों में से कौन देश के सभी चारों भौतिक प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करता है-
(a) उड़ीसा (b) हिमाचल प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल (d) कर्नाटक
Answer: (c)


214. नर्मदा तथा तापी नदियों द्वारा घिरे हैं-
(a) विन्ध्य पर्वत (b) सतपुड़ा पहाड़ियां
(c) राजमहल पहाड़ियां (d) अरावली पर्वत
Answer: (b)


215. निम्नलिखित में से किस एक की ऊँचाई औसत समुद्र तल से सबसे अधिक है?
(a) पारसनाथ (b) पंचमढ़ी
(c) दोदाबेटा (d) अनाइमुडी
Answer: (d)


216. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. जम्मू पहाड़ियाँ 2. मिकिर पहाड़ियाँ 3. जास्कर पर्वतमाला उपर्युक्त में किस/किन में वर्षा 100 सेंमी. से अधिक होता है?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)


217. वेलिकोंडा पहाड़ियाँ‚ जो पूर्वी घाट का एक भाग है‚ कहाँ अवस्थित हैं?
(a) ओडिशा (b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक (d) आंध्र प्रदेश
Answer: (d)


218. सूची I (नाम) को सूची II (अवस्थिति) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I (नाम) सूची II (अवस्थिति)
(a) भावर 1. काराकोरम श्रेणी
(b) सियाचिन हिमनद 2. हिमाचल प्रदेश
(c) बुंदेलखण्ड पठार 3. शिवालिक के गिरिपादों के साथ
(d) रोहतांग दर्रा 4. गंगा के मैदान तथा विध्यांचल कगार भूमि के मध्य कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 3 1 4 2 (c) 2 1 4 3 (d) 3 4 1 2
Answer: (b)


219. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) शिलांग पठार भारत के प्रायद्वीपीय पठार का पुरान्त:शायी है
(b) अरावली पर्वत भारत की प्राचीनतम पर्वत शृंखला है
(c) विन्ध्यन वलन पर्वत के उदाहरण हैं
(d) राजमहल उच्चभूमि लावा निक्षेपों से संघटित हैं
Answer: (c)


220. दक्षिण भारत की निम्नलिखित पहाड़ियों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में लगाइए
1. नीलगिरि 2. कार्डामॉम
3.
नल्लमला 4. अन्नामलाई नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 3 – 1 – 4 – 2 (b) 4 – 3 – 1 – 2
(c) 1 – 3 – 4 – 2 (d) 1 – 2 – 3 – 4
Answer: (a)


221. निम्नांकित राज्यों में से कौन छोटा नागपुर पठार का भाग नहीं है?
(a) बिहार (b) झारखण्ड
(c) उड़ीसा (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (a)


222. तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊँचाई है−
(a) 2 किमी. (b) 3 किमी. (c) 4 किमी. (d) 5 किमी.
Answer: (d)


223. दण्डकारण्य अवस्थित है−
(a) छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा में
(c) झारखंड एवं उड़ीसा में
(d) आन्ध्र प्रदेश एवं झारखण्ड में
Answer: (b)


224. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मैदान
(b) बिहार छोटानागपुर पठार
(c) महाराष्ट्र वृष्टिछाया प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश मलनाड
Answer: (d)


225. मेघालय का पठार भाग है −
(a) हिमालय श्रेणी का (b) प्रायद्वीपीय खण्ड का
(c) पूर्वी घाट पर्वतों का (d) सतपुड़ा श्रेणी का
Answer: (b)


226. छोटा नागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?
(a) उपजाऊ मिट्टी तथा दामोदर से निकाली गई नहरों द्वारा सिंचाई की सुविधा।
(b) कोयला‚ लोहा‚ अभ्रक‚ ताँबा इत्यादि का पाया जाना।
(c) खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण।
(d) उपरोक्त सभी।
Answer: (d)


227. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
A. अरावली मरुस्थल के पूर्ववर्ती विस्तार को रोकता है।
B. राजस्थान की सभी नदियों का उद्गम अरावली से है।
C. राजस्थान में वर्षा का वितरण प्रारूप अरावली से प्रभावित नहीं होता है।
D. अरावली प्रदेश धात्विक खनिजों में समृद्ध है। सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
कूट :
(a) A, B और C सही हैं।
(b) B, C और D सही हैं।
(c) केवल C और D सही हैं।
(d) केवल A और D सही हैं।
Answer: (d)


228. भारत में भू-आकारों की रचना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए –
I. संरचनात्मक दृष्टि से मेघालय पठार दक्कन पठार का ही विस्तारित भाग है
II. कश्मीर घाटी की रचना एक समअभिनति में हुई
III. गंगा मैदान की रचना एक अग्रगर्त में हुई
IV. हिमालय की उत्पत्ति भारतीय प्लेट‚ यूरोपीय प्लेट तथा चीनी प्लेट के त्रिकोणीय अभिसरण के फलस्वरूप हुई इन कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) I, II तथा III (b) I, III तथा IV
(c) I तथा III (d) II तथा IV
Answer: (a)


229. मेघालय पठार अधिकतर निर्मित है-
(a) क्रिटेशियस लावा द्वारा
(b) गोण्डवाना शैलों द्वारा
(c) धारवारियन क्वार्टजाइटों द्वारा
(d) तृतीयक अवसादी शैलों द्वारा
Answer: (b)


230. भारत के थार मरूस्थल का कितना भाग राजस्थान में है?
(a) 40% (b) 60% (c) 80% (d) 90%
Answer: (*)


231. निम्नलिखित में से कौन प्रायद्वीपीय भारत के ‘पूर्वी पठार’ भूम्याकारिकी प्रदेश का भाग है?
(a) बुन्देलखण्ड उच्चभूमि (b) विन्ध्य कगार क्षेत्र
(c) गढ़जात पहाड़ियाँ (d) नर्मदा घाटी
Answer: (a)


232. भारत के प्रायद्वीपीय पठार के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. दक्षिण का पठारी खण्ड मुख्यत: ग्रेनाइट और नाइस से बना है।
2.
दक्कन लावा पठार एक उठा हुआ पठार है जो लावा की क्षैतिज विन्यस्त चादरों से बना है।
3.
मालवा का पठार विन्ध्य की कगारों से ऊँचा उठकर पठार का पूर्वी पाश्र्व बनता है।
4.
नर्मदा और ताप्ती की द्रोणी‚ विन्ध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच पड़ती है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3 (b) 1, 2 और 4
(c) केवल 1 और 2 (d) केवल 4
Answer: (b)


233. भाबर पेटी पायी जाती है :
(a) छोटा नागपुर पठार में
(b) हिमालय के गिरिपदीय क्षेत्र में
(c) पश्चिमी घाट में
(d) तटीय उड़ीसा में
Answer: (b)


234. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है ─
(a) तराई (b) दून (c) खादर (d) भाबर
Answer: (d)


235. गंगा के निचले मैदानों की यह विशेषता है कि यहां वर्ष भर जलवायु उच्च तापमान के साथ आर्द्र बनी रहती है। इस क्षेत्र के लिए निम्नलिखित फसलों के युग्मों में से कौन-सा युग्म सबसे उपयुक्त है?
(a) धान और कपास (b) गेहूं और जूट
(c) धान और जूट (d) गेहूं और कपास
Answer: (c)


236. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(दोआब) (नदियाँ)
A. बिस्ट दोआब i. रावी तथा चिनाव के मध्य
B. बारी दोआब ii. रावी तथा ब्यास के मध्य
C. रचना दोआब iii. ब्यास तथा सतलज के मध्य
D. चाज दोआब iv. चिनाव तथा झेलम के मध्य कूट:
A B C D
(a) iii ii i iv (b) i ii iii iv (c) iv iii ii i (d) i iv ii iii
Answer: (a)


237.
कथन (A) : पिछले दो दशकों में उत्तर भारतीय मैदानों में बाढ़ की बारंबारता (Frequency of Floods) बढ़ गई है।
कारण (R) : गाद के निक्षेपण (Deposition of Silt) के कारण नदी घाटियों की गहराई में कमी हो गयी है। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (a)


238. अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ─
कथन (A) : तराई प्रदेश की बस्तियाँ संहत होती हैं।
कारण (R) : तराई प्रदेश में वर्षा ऋतु में नियमित जलप्लावन रहता है। कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R) (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य है‚ किन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है‚ किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सत्य है।
Answer: (d)


239. निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जलग्रहण क्षेत्र है?
(a) नर्मदा (b) महानदी (c) गोदावरी (d) कृष्णा
Answer: (c)


240. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं‚ जिनमें से एक को कथन
(A) और दूसरे को
कारण (R) कहा गया है−
कथन (A) : गंगा के मैदान में यदि कोई पश्चिम और उत्तरपश्चिम को चले तो मानसूनी वर्षा घटती हुई मिलेगी।
कारण (R) : गंगा के मैदान में कोई ज्यों-ज्यों ऊपर को बढ़ता जाएगा‚ आर्द्रताधारी मानसूनी पवन और ऊँची जाती मिलेगी। ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) A और R दोनों सही हैं और A की सही व्याख्या R करता है
(b) A और R दोनों सही हैं पर A की सही व्याख्या Rनहीं करता है
(c) A सही है पर R गलत है
(d) A गलत है पर R सही है
Answer: (a)


241. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है?
(a) गोमती (b) घाघरा (c) कोसी (d) सोन
Answer: (d)


242.
कथन (A) : भारत के उत्तरी मैदान में जाड़ों में कुछ वर्षा हो जाती है।
कारण (R) : जाड़े में उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय होते हैं। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्यवस्था करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (b)


243. भू-गर्भीय दृष्टि से गंगा की घाटी और महानदी का छत्तीसगढ़ का मैदान किस तरह भिन्न है?
(a) छत्तीसगढ़ की अपेक्षा गंगा का मैदान अधिक उपजाऊ है
(b) गंगा घाटी हिमालय से नदियों में बही हुई मिट्टी के जमने से बनी है जबकि छत्तीसगढ़ के मैदान चट्टानों के घिसने से बना हैं
(c) गंगा घाटी में बहुत कम वन हैं‚ जबकि छत्तीसगढ़ से बहुत खनिज पाए जाते हैं
(d) गंगा घाटी में बहुत कम वन हैं जबकि छत्तीसगढ़ में बहुत घने वन पाए जाते हैं
Answer: (b)


244. अलकनंदा और भागीरथी मिलती हैं─
(a) विष्णु प्रयाग में (b) देवप्रयाग में
(c) कर्ण प्रयाग में (d) बद्रीनाथ में
Answer: (b)


245. भारत का सबसे अधिक विस्तृत भूआकृतिक प्रदेश है −
(a) दक्षिण का पठार (b) उत्तरी मैदान
(c) उत्तरी पर्वत (d) तटीय मैदान
Answer: (b)


246. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है –
(a) भाबर (b) बांगर (c) खादर (d) खोण्डोलाइट
Answer: (b)


247. कश्मीर का कारेवास निम्नलिखित में से किस प्रकार के निक्षेप को निर्दिष्ट करता है?
(a) बातोढ़ और हिमनदीय
(b) नदीय
(c) सरोवरी
(d) ज्वालामुखीय
Answer: (c)


248. सतही जल संसाधन कहाँ उच्चतर है?
(a) गंगा का मैदान (b) उत्तर-पूर्वी भारत
(c) प्रायद्वीपीय भारत (d) सिंधु का मैदान
Answer: (a)


249. हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला किसका भाग है?
(a) शिवालिक (b) पार हिमालय
(c) केन्द्रवर्ती हिमालय (d) निम्न हिमालय
Answer: (d)


250. भावर उदाहरण है ─
(a) पैनप्लेन का (b) गिरिपद मैदान का
(c) मृत्तिका मैदान का (d) डेल्टाई मैदान का
Answer: (b)


251. सूची−I को सूची−II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची−I (कृषि क्षेत्र) सूची−II (राज्य)
A. दोआब 1. असम
B. चाड़ 2. कर्नाटक
C. मैदान 3. पंजाब
D. तराई 4. उत्तर प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 3 1 2 4 (c) 4 1 2 3 (d) 4 2 1 3
Answer: (b)


252. भारत के निम्नलिखित लोकप्रिय पर्वतीय स्थानों को माध्य समुद्र तल से उनकी ऊँचाई (उच्चतम से निम्नतम) के आधार पर क्रमबद्ध कीजिये :
1. मसूरी 2. शिमला
3.
ऊटी 4. दार्जिलिंग नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) 3-2-4-1 (b) 3-1-4-2
(c) 2-3-4-1 (d) 2-4-1-3
Answer: (a)


253. हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियां हैं-
(a) सतलज‚ सिन्धु‚ गंगा (b) ब्रह्मपुत्र‚ सतलज‚ सिन्धु
(c) ब्रह्मपुत्र‚ सिन्धु‚ गंगा (d) सतलज‚ ब्रह्मपुत्र‚ यमुना
Answer: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *