अध्याय 2 झारखंड राजव्यवस्था

1. झारखंड राज्य के विधानमंडल का रूप है–
(a) एकसदनात्मक
(b) द्धिसदनात्मक
(c) त्रिसदनात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


2. 1998 के लोकसभा चुनावों में झारखण्ड में श्री मराण्डी ने अपने प्रतिद्वन्द्वी श्री थॉमस हंसदा को मात्र 9 मतों से हराया, यह एक प्रकार का न्यूनतम अंतराल का एक रिकॉर्ड ही है। यह किस लोकसभा क्षेत्र में हुआ था?
(a) रांची (b) गोड्डा
(c) राजमहल (d) हजारीबाग
Ans: (b)


3. झारखंड से राज्य सभा के लिए चुने जाने वाले सदस्यों की कुल संख्या है-
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 9
Ans: (a)


4. राज्य के पंचायती राज विधेयक 2001 में अधिसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है?
(a) 70% (b) 75%
(c) 80% (d) 85%
Ans: (c)


5. राज्य में कुल कितने प्रखंड हैं?
(a) 311 (b) 312
(c) 313 (d) 310
Ans: (*)


6. स्थापना के आधार पर झारखंड का भारत के राज्यों में क्रम है-
(a) 26वाँ
(b) 27वाँ
(c) 28वाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


7. संथाल परगना का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) दुमका
(b) गुमला
(c) पाकुड़
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


8. दक्षिणी छोटानागपुर का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) हजारीबाग (b) जमशेदपुर
(c) रांची (d) चाईबासा
Ans: (c)


9. रांची नगर निगम की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1950 (b) 1960
(c) 1970 (d) 1980
Ans: (*)


10. राज्यपाल की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) राष्ट्रपति (b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधान मंत्री (d) मुख्य मंत्री
Ans: (a)


11. झारखंड विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या है-
(a) 80 (b) 81
(c) 82 (d) 83
Ans: (c)


12. राज्य की वास्तविक कार्यपालिका का प्रधान होता है-
(a) राज्यपाल
(b) मुख्य मंत्री
(c) विधानसभाध्यक्ष
(d) महाधिवक्ता
Ans: (b)


13. मुख्य मंत्री व्यक्तिगत रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) विधान सभा
(d) राष्ट्रपति
Ans: (c)


14. झारखंड का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है-
(a) पश्चिमी सिंहभूम
(b) कोडरमा
(c) गिरिडीह
(d) खूंटी
Ans: (a)


15. झारखंड राज्य में विधायिका के कितने सदन हैं?
(a) एक (b) दो
(c) तीन (d) चार
Ans: (a)


16. झारखंड के 22 जिलों में से कुल लगभग कितने जिले उग्रवाद से प्रभावित हैं?
(a) 12 (b) 13
(c) 18 (d) 15
Ans: (c)


17. पंचायत समिति के सदस्य होते हैं-
(a) पंचायत समिति के लिए निर्वाचित सदस्य
(b) प्रखण्ड क्षेत्र के सभी निर्वाचित मुखिया
(c) प्रखण्ड क्षेत्र से निर्वाचित विधायक एवं सांसद
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


18. पंचायत समिति की स्थापना किस स्तर पर होती है?
(a) ग्राम स्तर पर
(b) प्रखण्ड स्तर पर
(c) अनुमण्डल स्तर पर
(d) जिला स्तर पर
Ans: (b)


19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लोक सभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण किया गया है?
(a) 330 (b) 332
(c) 334 (d) 336
Ans: (a)


20. झारखंड का राजकीय पुष्प है-
(a) पलाश (b) कचनार
(c) कमल (d) ब्रह्म कमल
Ans: (a)


21. पंचायती राज व्यवस्था की केन्द्रीय धुरी है-
(a) ग्राम पंचायत
(b) पंचायत समिति
(c) जिला परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


22. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति (b) राज्यपाल
(c) प्रधान मंत्री (d) मुख्य मंत्री
Ans: (a)


23. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्य की विधान सभा में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण नहीं किया गया है?
(a) 334 (b) 336
(c) 338 (d) सभी
Ans: (d)


24. झारखंड का राजकीय वृक्ष है-
(a) साल (b) महुआ
(c) बरगद (d) पीपल
Ans: (a)


25. झारखंड का राजकीय पशु है-
(a) हाथी (b) रीछ
(c) बाघ (d) तेंदुआ
Ans: (a)


26. झारखंड का राजकीय पक्षी है-
(a) कोयल (b) नक्ता
(c) मोर (d) सारस
Ans: (a)


27. राज्यपाल की नियुक्ति किसके सलाह पर की जाती है?
(a) प्रधान मंत्री (b) मुख्य मंत्री
(c) उपराष्ट्रपति (d) राष्ट्रपति
Ans: (a)


28. पंचायत समिति का सर्वप्रमुख अधिकारी होता है-
(a) प्रमुख (b) मुखिया
(c) अध्यक्ष (d) उपाध्यक्ष
Ans: (a)


29. बिहार विधानसभा द्वारा “पृथक झारखण्ड” विषयक पारित प्रस्ताव वापस लिया गया-
(a) 21 सितम्बर, 1998 को
(b) 23 सितम्बर, 1998 को
(c) 25 सितम्बर, 1998 को
(d) 27 सितम्बर, 1998 को
Ans: (a)


30. झारखण्ड में प्रखण्डों की कुल संख्या कितनी नहीं है?
(a) 500 (b) 205
(c) 212 (d) सभी
Ans: (d)


31. झारखंड विधानसभा में कुल सीटें कितनी नहीं है?
(a) 122 (b) 243
(c) 92 (d) सभी
Ans: (d)


32. वर्तमान में झारखण्ड में कितने जिले हैं?
(a) 18 (b) 17
(c) 21 (d) 22
Ans: (*)


33. झारखंड राज्य के प्रथम मुख्य मंत्री का नाम है-
(a) बाबू लाल मरांडी
(b) अर्जुन मुंडा
(c) शिबू सोरेन
(d) मधु कोड़ा
Ans: (a)


34. झारखण्ड पार्टी ने प्रथम चुनाव में कितने स्थान पाए?
(a) 28 (b) 30
(c) 32 (d) 35
Ans: (*)


35. झारखण्ड के नये चार जिले में कौन-से हैं?
(a) सिमडेगा (b) लातेहर
(c) जामताड़ा (d) सरायकेला
(5) उपरोक्त सभी।
Ans: (5)


36. 1963 ई. में राजभवन रांची में मंत्रीपद का शपथ किसने ली थी?
(a) जयपाल ¯सह
(b) शिबू सोरेन
(c) विनोद बिहारी महतो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


37. सरकारी स्तर पर पृथक झारखण्ड हेतु सर्वप्रथम कार्यवाही की गई-
(a) 1920 में (b) 1922 में
(c) 1926 में (d) 1928 में
Ans: (d)


38. राज्य में प्रति व्यक्ति आय कितनी है?
(a) 4,216 रु. (b) 4,161 रु.
(c) 4,160 रु. (d) 4,162 रु.
Ans: (b)


39. लोक सभा में झारखंड की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों की संख्या है-
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
Ans: (a)


40. झारखण्ड राज्य का प्रशासनिक मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) राँची में (b) रामगढ़ में
(c) हज़ारीबाग में (d) धनबाद में
Ans: (a)


41. वर्तमान में झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या है-
(a) 12 (b) 16
(c) 20 (d) 24
Ans: (a)


42. राज्य में जनजातीय भाषा अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) बोकारो (b) धनबाद
(c) राँची (d) गुमला
Ans: (c)


43. झारखण्ड राज्य के प्रथम राज्यपाल प्रभातकुमार पूर्व पदासीन थे-
(a) केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री
(b) प्रधानमंत्री के सलाहकार
(c) राजनीतिज्ञ
(d) कैबिनेट सचिव
Ans: (d)


44. झारखण्ड राज्य में प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में प्रतिष्ठित बाबूलाल मराण्डी इससे पूर्व पदासीन थे-
(a) सांसद
(b) विधायक
(c) केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री
(d) ‘वनांचल’ समिति के अध्यक्ष
Ans: (c)


45. झारखण्ड उच्च न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?
(a) अजय सिन्हा
(b) विजय कुमार
(c) विनोद कुमार गुप्ता
(d) वी० एस० दुबे
Ans: (c)


46. झारखण्ड राज्य का सबसे छोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है-
(a) गुमला (b) पाकुड़
(c) लोहरदग्गा (d) चतरा
Ans: (d)


47. 1998 के लोक सभा चुनावों में झारखंड में श्री मराण्डी ने अपने प्रतिद्वन्द्वी श्री थॉमस हंसदा को मात्र 9 मतों से हराया. यह एक प्रकार का न्यूनतम अन्तराल का एक रिकॉर्ड ही है, यह किस लोक सभा क्षेत्र में हुआ था?
(a) रांची (b) गोड्डा
(c) राजमहल (d) हजारीबाग
Ans: (c)


48. झारखण्ड में राज्य की विधायिका किस प्रकार की नहीं है?
(a) द्विसदनीय
(b) एकसदनीय
(c) बहुसदनीय
(d) इनमें से 1 व 3
Ans: (d)


49. झारखंड में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित एकमात्र लोकसभा सीट कौन-सी है?
(a) लोहरदगा (b) राजमहल
(c) पलामू (d) चतरा
Ans: (c)


50. झारखंड का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है:
(a) लोहरदगा (b) राजमहल
(c) गिरिडीह (d) चतरा
Ans: (d)


51. झारखंड विधानसभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय से मनोनीत होने वाले एकमात्र सदस्य हैं-
(a) एम. रामाजोइस
(b) फटिक चंद्र हेम्ब्रम
(c) के.सी. हेम्ब्रम
(d) जोसेफ पी. गालस्टन
Ans: (d)


52. पठारी विकास परियोजना को कौन सम्प्रेषित करता है?
(a) विश्व बैंक (b) राज्य सरकार
(c) केन्द्र सरकार (d) ये सभी
Ans: (a)


53. छोटानागपुर काश्तकारी (Tenancy) कानून कब परित हुआ?
(a) 1908 (b) 1902
(c) 1990 (d) 1875
Ans: (a)


54. बिहार से कितने जिलों को काटकर झारखण्ड राज्य बनाया गया था?
(a) 18 (b) 17
(c) 16 (d) 19
Ans: (a)


55. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) शिबू सोरेन
(b) विनोद बिहारी महतो
(c) साइमन मरांडी
(d) निर्मल महतो
Ans: (b)


56. ऑल इंडिया पार्टी की स्थापना बागुन सुंबुरुई और इन इ. होरो ने कब की थी?
(a) 1965 ई. (b) 1966 ई.
(c) 1967 ई. (d) 1968 ई.
Ans: (c)


57. आदिवासी महासभा की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1933 में (b) 1936 में
(c) 1939 में (d) 1941 में
Ans: (c)


58. लोकसभा द्वारा झारखंड विभाजन विधेयक पारित किया गया-
(a) 2 अगस्त, 2000 को
(b) 5 अगस्त, 2000 को
(c) 10 अगस्त, 2000 को
(d) 12 अगस्त, 2000 को
Ans: (a)


59. उत्तरी छोटानागपुर का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
(a) हजारीबाग (b) दुमका
(c) बोकारो (d) धनबाद
Ans: (a)


60. केन्द्र सरकार ने झारखंड मसले पर एक समिति कब गठित की थी?
(a) 1989 (b) 1988
(c) 1987 (d) 1986
Ans: (a)


61. कितनी जनसंख्या पर ग्राम पंचायत के एक सदस्य के चुनाव का प्रावधान है?
(a) प्रति 5,000 की जनसंख्या पर
(b) प्रति 500 की जनसंख्या पर
(c) प्रति 50 की जनसंख्या पर
(d) प्रति 5 की जनसंख्या पर
Ans: (b)


62. जब जिला का प्रमुख, विभिन्न विभागों के बीच समन्वयक के रूप में कार्य करता है, तब उसे कहा जाता है-
(a) उपायुक्त
(b) कलक्टर
(c) जिला दंडाधिकारी
(d) आयुक्त
Ans: (a)


63. बिहार विधानसभा में पहली बार “पृथक् झारखण्ड” प्रस्ताव पारित हुआ-
(a) 15 जुलाई, 1997 को
(b) 17 जुलाई, 1997 को
(c) 20 जुलाई, 1997 को
(d) 22 जुलाई, 1997 को
Ans: (d)


64. झारखंड में कौन-सी लोकसभा सीटें सुरक्षित हैं?
(a) ¯सहभूम (b) पलामू
(c) खूंटी (d) उपरोक्त तीनों
Ans: (d)


65. कितनी जनसंख्या पर एक ग्राम पंचायत के गठन का प्रावधान है?
(a) प्रति 50,000 की जनसंख्या पर
(b) प्रति 5,000 की जनसंख्या पर
(c) प्रति 500 की जनसंख्या पर
(d) प्रति 50 की जनसंख्या पर
Ans: (b)


66. पुलिस टे्र¯नग कॉलेज की स्थापना कब हुई?
(a) 1911 ई. (b) 1912 ई.
(c) 1913 ई. (d) 1914 ई.
Ans: (b)


67. राज्य का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी होता है-
(a) डी.जी.पी. (b) ए.डी.जी.
(c) आई.जी. (d) डी.आई.जी.
Ans: (a)


68. केन्द्र सरकार ने झारखंड मामले पर कब और किसकी अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी?
(a) स्वर्गीय राजीव गांधी (1989)
(b) लालकृष्ण आडवानी (1996)
(c) वी. पी. ¯सह (1991)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


69. राज्य विधानसभा में विपक्ष के प्रथम नेता कौन हैं?
(a) साइमन मरांडी
(b) स्टीफन मरांडी
(c) थॉमस हंस्डा
(d) शिबू सोरेन
Ans: (b)


70. विधान सभा के दो सत्रों के बीच कितने महीने से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए?
(a) 3 (b) 6
(c) 9 (d) 12
Ans: (b)


71. जब जिला का प्रमुख जिलें में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने का काम करता है, तब उसे कहा जाता है-
(a) उपायुक्त
(b) कलक्टर
(c) जिला दंडाधिकारी
(d) आयुक्त
Ans: (c)


72. निम्नलिखित में से कौन राज्य सरकार का जन सम्पर्क अधिकारी (Public Relation Officer-PRO) होता है?
(a) मुख्य सचिव
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) महाधिवक्ता
(d) राज्यपाल
Ans: (a)


73. वर्तमान में झारखंड राज्य में प्रमण्डलों की कुल संख्या है-
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
Ans: (a)


74. झारखंड में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं?
(a) 3 (b) 2
(c) 5 (d) 4
Ans: (*)


75. झारखण्ड के प्रथम विधानसभाध्यक्ष का नाम है-
(a) इंदर ¯सह नामधारी
(b) मृगेंद्र प्रताप ¯सह
(c) आलमगीर आलम
(d) चन्दे्रश्वर प्रसाद ¯सह
Ans: (a)


76. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) राष्ट्रपति (b) राज्यपाल
(c) प्रधान मंत्री (d) मुख्य मंत्री
Ans: (b)


77. राँची नगर निगम की स्थापना हुई-
(a) 1979 ई. में (b) 1989 ई. में
(c) 1999 ई. में (d) 2009 ई. में
Ans: (a)


78. झारखंड पंचायती राज अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 2001 ई. में (b) 2002 ई. में
(c) 2003 ई. में (d) 2004 ई. में
Ans: (a)


79. वर्तमान में झारखंड राज्य में जिलों की कुल संख्या है-
(a) 24 (b) 26
(c) 28 (d) 30
Ans: (a)


80. बी.सी.सी.एल. का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
(a) झरिया
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


81. झारखंड राज्य का राज्य दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 13 नवम्बर (b) 14 नवम्बर
(c) 15 नवम्बर (d) 16 नवम्बर
Ans: (c)


82. झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 10 (b) 11
(c) 12 (d) 13
Ans: (c)


83. 18 जिलों के “वनांचल” की मांग की गई-
(a) राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस द्वारा
(b) भारतीय जनता पार्टी द्वारा
(c) जनता पार्टी द्वारा
(d) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा
Ans: (b)


84. झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(a) प्रभात कुमार
(b) विनोद चन्द्र पाण्डेय
(c) रमेश भण्डारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


85. बिहार विधानसभा ने “बिहा पुनर्गठन” विधोयक 2000 को स्वीकृति प्रदान की-
(a) 21 अप्रैल, 2000 को
(b) 23 अप्रैल, 2000 को
(c) 25 अप्रैल, 2000 को
(d) 27 अप्रैल, 2000 को
Ans: (c)


86. झारखण्ड राज्य का उच्च न्यायालय स्थित है-
(a) रांची में (b) हजारीबाग में
(c) धनबाद में (d) चतरा में
Ans: (a)


87. झारखण्ड पार्टी का कांग्रेस में सर्वप्रथम कब विलय हुआ?
(a) 16 जून, 1961
(b) 17 जून, 1964
(c) 30 जून, 1962
(d) 20 जून, 1963
Ans: (d)


88. झारखण्ड राज्य का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नहीं है-
(a) गुमला (b) पाकुड़
(c) लोहरदगा (d) फुसरो
Ans: (d)


89. राष्ट्रपति द्वारा झारखंड विभाजन विधेयक को स्वीकृति प्रदान की गई-
(a) 20 अगस्त, 2000 को
(b) 23 अगस्त, 2000 को
(c) 25 अगस्त, 2000 को
(d) 27 अगस्त, 2000 को
Ans: (c)


90. झारखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई?
(a) 1 नवम्बर, 2000 ई०
(b) 10 नवम्बर, 2000 ई०
(c) 15 नवम्बर, 2000 ई०
(d) 20 नवम्बर, 2000 ई०
Ans: (c)


91. पृथक झारखण्ड हेतु प्रथम प्रस्ताव स्वीकार किया गया-
(a) 1951 में (b) 1952 में
(c) 1953 में (d) 1955 में
Ans: (c)


92. भारत के किस राज्य में डोमिसाइल नीति को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया?
(a) बिहार (b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तरांचल (d) झारखण्ड
Ans: (d)


93. झारखंड का राजकीय पुष्प कौन-सा है?
(a) कमल
(b) गुलाब
(c) पलाश
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


94. झारखंड समस्याओं के निराकरण हेतु गठित संस्था का नाम था-
(a) झारखण्ड परिषद्
(b) झारखण्ड महासभा
(c) आदिवासी महासभा
(d) आदिवासी पषिद्
Ans: (c)


95. झारखंड में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित एकमात्र लोकसभा सीट कौन है?
(a) लोहरदगा (b) राजमहल
(c) पलामू (d) चतरा
Ans: (c)


96. पृथक् “झारखण्ड” राज्य अस्तित्व में आया-
(a) 1 नवम्बर, 2000 को
(b) 9 नवम्बर, 2000 को
(c) 11 नवम्बर, 2000 को
(d) कोई नहीं
Ans: (d)


97. देश के उच्च न्यायालयों में झारखण्ड उच्च न्यायालय का स्थान है-
(a) 18वाँ (b) 19वाँ
(c) 20वाँ (d) 21वाँ
Ans: (d)


98. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) राज्यपाल को
(c) प्रधान मंत्री को
(d) मुख्य मंत्री को
Ans: (a)


99. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित करने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) राज्यपाल को
(c) मुख्य मंत्री को
(d) प्रधान मंत्री को
Ans: (b)


100. मुख्य मंत्री सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(a) राज्यपाल (b) राष्ट्रपति
(c) विधान सभा (d) लोक सभा
Ans: (c)


101. झारखंड किस पोस्टल जोन के अंतर्गत आता है?
(a) 8 (b) 7
(c) 6 (d) 5
Ans: (a)


102. झारखंड पार्टी ने प्रथम बार चुनाव में भाग लिया-
(a) 1950 में (b) 1952 में
(c) 1957 में (d) 1962 में
Ans: (b)


103. राज्य के रूप में स्थापित होने से पूर्व झारखंड क्षेत्र किस नाम से जाना जाता था?
(a) उत्तर बिहार (b) दक्षिण बिहार
(c) पूर्वी बिहार (d) पश्चिमी बिहार
Ans: (b)


104. पृथक् झारखंड हेतु सरकारी कार्यवाही का रूप था-
(a) आन्दोलन (b) भूख-हड़ताल
(c) ज्ञापन (d) तोड़फोड़
Ans: (c)


105. झारखंड से निर्वाचित होने वाले लोकसभा सदस्यों की संख्या-
(a) 6 (b) 12
(c) 14 (d) 24
Ans: (c)


106. धनबाद जिला से अलग करके किस जिले का निर्माण किया गया है?
(a) चतरा
(b) गढ़वा
(c) बोकारो
(d) उपयुक्त कोई नहीं
Ans: (c)


107. राज्यसभा द्वारा झारखंड विभाजन विधेयक पारित किया गया-
(a) 9 अगस्त, 2000 को
(b) 11 अगस्त, 2000 को
(c) 13 अगस्त, 2000 को
(d) 17 अगस्त, 2000 को
Ans: (b)


108. झारखंड राज्य में प्रमण्डल नहीं हैं-
(a) 8 (b) 9
(c) 10 (d) सभी
Ans: (d)


109. जब जिला का प्रमुख, राजस्व संग्राहक के रूप में कार्य करता है, तब उसे कहा जाता है-
(a) उपायुक्त
(b) कलक्टर
(c) जिला दंडाधिकारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


110. ग्राम सभा की कार्यकारिणी समिति कहा जाता है-
(a) ग्राम पंचायत को
(b) ग्राम कचहरी को
(c) ग्राम रक्षा दल को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


111. पृथक् झारखंड गठन प्रस्ताव में मांग थी-
(a) बिहार के 7 जिले, बंगाल के 3 जिले, उड़ीसा के 4 जिले एवं मध्य प्रदेश के 2 जिले।
(b) बिहार के 5 जिले, बंगाल के 4 जिले, उड़ीसा के 3 जिले एवं मध्य प्रदेश के 1 जिले।
(c) बिहार के 3 जिले, बंगाल के 5 जिले, उड़ीसा के 2 जिले एवं मध्य प्रदेश के 3 जिले।
(d) बिहार के 9 जिले, बंगाल के 2 जिले, उड़ीसा के 5 जिले एवं मध्य प्रदेश के 4 जिले।
Ans: (a)


112. झारखंड राज्य का सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है-
(a) रांची (b) धनबाद
(c) देवघर (d) ¯सहभूम
Ans: (d)


113. लोकसभा हेतु झारखंड राज्य से निर्धारित सदस्य संख्या है-
(a) 11 (b) 12
(c) 13 (d) कोई नहीं
Ans: (d)


114. झारखंड के धरातल पर सर्वप्रथम किस जनजाति का प्रवेश हुआ था?
(a) आसुरों का (b) मुण्डाओं का
(c) भीलों का (d) उराँवों का
Ans: (b)


115. झारखंड राज्य के गठन (18 जिले) के पश्चात् 6 नये जिले बनाए गए हैं-
(a) राजमहल, लातेहार, घाटशिला, चक्रधरपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर
(b) ढालभूम, रामगढ़, खूँटी, नगर उँटारी, चास, बुडूँ
(c) मधुपुर, सिमडेगा, बरही, सरायकेला, बेरमो, चक्रधरपुर
(d) लातेदार, सिमडेगा, जामताड़ा, सरायकेला, रामगढ़, खूँटी
Ans: (d)


116. राज्यसभा हेतु झारखंड राज्य से निर्वाचित सदस्य संख्या है-
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 7
Ans: (c)


117. झारखंड के खेल तथा युवा मामलों के मंत्री रहें हैं:
(a) जालेश्वर महतो
(b) बैजनाथ राम
(c) अर्जुन ¯सह मुंडा
(d) सुदेश महतो
Ans: (b)


118. झारखंड का सर्वाधिक बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है-
(a) राँची (b) धनबाद
(c) देवघर (d) कोई नहीं
Ans: (d)


119. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा जिला है-
(a) लोहरदग्गा (b) गिरिडीह
(c) कोडरमा (d) दुमका
Ans: (a)


120. झारखंड राज्य विधानसभा का प्रथम प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया था?
(a) धर्मवीर प्रसाद
(b) विश्वेश्वर खाँ
(c) इन्दर ¯सह नामधारी
(d) शिबू सोरेन
Ans: (b)


121. झारखंड से चुने जाने वाले राज्यसभा सदस्यों की संख्या नहीं है:
(a) 9 (b) 8
(c) 12 (d) सभी
Ans: (d)


122. झारखंड की प्रस्तावित उप-राजधानी है-
(a) दुमका (b) धनबाद
(c) रामगढ़ (d) बोकारो
Ans: (a)


123. झारखंड की राजधानी है-
(a) राँची (b) दुमका
(c) धनबाद (d) पलामू
Ans: (a)


124. छोटा नागपुर काश्तकारी (Tenancy) कानून कब पारित हुआ?
(a) 1908 में (b) 1902 में
(c) 1990 में (d) 1875 में
Ans: (a)


125. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला है-
(a) राँची (b) देवघर
(c) गुमला (d) पश्चिमी ¯सहभूम
Ans: (d)


126. झारखंड उच्च न्यायालय की क्षमता कितने न्यायाधीशों की है?
(a) 12 (b) 14
(c) 16 (d) 18
Ans: (a)


127. वर्तमान में झारखंड में कितने जिले हैं?
(a) 18 (b) 26
(c) 24 (d) कोई नहीं
Ans: (c)


128. झारखंड विधानसभा हेतु निर्धारित कुल सदस्य संख्या है-
(a) 80 (b) 81
(c) 85 (d) कोई नहीं
Ans: (d)


129. वर्तमान में झारखंड में कितने प्रमण्डल हैं।
(a) 3 (b) 4
(c) 8 (d) कोई नहीं
Ans: (d)


130. झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहें है?
(a) एम. रामा. जोइम
(b) जोसेफ पी. गालस्टन
(c) पारिक चंद्र हेम्ब्रम
(d) करमा उरांव
Ans: (c)


131. रांची उच्च न्यायालय है-
(a) देश का 18वाँ उच्च न्यायालय
(b) देश का 19वाँ उच्च न्यायालय
(c) देश का 20वाँ उच्च न्यायालय
(d) देश का 21वाँ उच्च न्यायालय
Ans: (d)


132. झारखंड से निर्वाचित होने वाले लोकसभा सदस्यों की संख्या है:
(a) 6 (b) 12
(c) 24 (d) कोई नहीं
Ans: (d)


133. झारखंड में अनुमण्डलों की कुल संख्या-
(a) 33 (b) 35
(c) 31 (d) 40
Ans: (d)


134. 1952 के प्रथम आम चुनाव में झारखंड पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या था?
(a) हाथी (b) तीर-धनुष
(c) मुर्गा (d) घोड़ा
Ans: (c)


135. नवगठित राज्य “झारखंड” का भारतीय संघ के अन्य राज्यों में स्थान है-
(a) 26वां
(b) 27वां
(c) 29वां
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)


136. झारखंड पा£टयों द्वारा 27 जिलों के “वृहत्तर झारखंड” की मांग की गई-
(a) 1985 में (b) 1986 में
(c) 1987 में (d) 1988 में
Ans: (c)


137. झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) बच्चा ¯सह
(b) करिया मुण्डा
(c) साइमंड मरांडी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)


138. राज्य विधान सभा का सदस्य न होने वाला व्यक्ति भी मुख्य मंत्री के पद पर नियुक्त किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आवश्यक है वह निर्धारित अवधि के भीतर राज्य विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हो जाय। यह निर्धारित अवधि है-
(a) 3 महीना (b) 6 महीना
(c) 9 महीना (d) 12 महीना
Ans: (b)


139. झारखंड में विधान मंडल का निर्माण होता है-
(a) राज्यपाल (b) विधान सभा
(c) विधान परिषद उत्तर कूट में दें-
(a) केवल 1 (b) 1एवं 2
(c) 1,2 एवं 3 (d) केवल 3
Ans: (b)


140. झारखंड विधान-सभा में वर्तमान सीटों की संख्या कितनी नहीं है?
(a) 80 (b) 81
(c) 82 (d) 1 व 2
Ans: (c)


141. झारखंड विधान सभा मेअनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?
(a) 28 (b) 29
(c) 30 (d) 31
Ans: (a)


142. झारखंड से लोक सभा के लिए चुने जाने वाले सदस्यों की कुल संख्या है-
(a) 20
(b) 16
(c) 18
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (*)


143. झारखंड का सबसे कम जनसंख्या वाला संसदीय क्षेत्र है-
(a) चतरा (b) दुमका
(c) गोड्डा (d) राजमहल
Ans: (a)


144. झारखंड विधान सभा मे निर्वाचित संदस्यों की संख्या है-
(a) 78 (b) 79
(c) 80
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)


145. पुलिस ट्रे¯नग कॉलेज कहां स्थित है?
(a) रांची (b) हजारीबाग
(c) बोकारो (d) धनबाद
Ans: (b)


146. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) करिया मुंडा
(b) शिबू सोरेन
(c) सूरज मंडल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)


147. झारखंड राज्य के गठन के समय इसमें कितने जिले थे?
(a) 16 (b) 22
(c) 18 (d) 32
Ans: (c)


148. वर्तमान में झारखंड में कुल कितने जिले हैं?
(a) 18 (b) 22
(c) 21 (d) 24
Ans: (d)


149. ‘आदिवासी’ नामक पत्रिका का संपादन किसने किया था?
(a) प. जवाहरलाल नेहरू
(b) राधाकृष्ण
(c) सरदार पटेल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


150. मुख्य मंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) राज्यपाल (b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति (d) प्रधान मंत्री
Ans: (a)


151. झारखंड उच्च न्यायालय देश कांं वां उच्च न्यायालय नहीं है।
(a) 21 (b) 22
(c) 23 (d) 24
Ans: (a)


152. राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है-
(a) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) वकील
Ans: (b)


153. 91वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 के अनुसार झारखंड में मुख्य मंत्री सहित मंत्रिपरिषद् की कुल सदस्य संख्यां से अधिक नहीं हो सकती-
(a) 12 (b) 14
(c) 16 (d) 18
Ans: (a)


154. झारखंड पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1947 ई. में (b) 1950 ई. में
(c) 1951 ई. में (d) 1952 ई. में
Ans: (b)


155. चतरा जिला बनाया गया किस जिला को तोड़कर?
(a) गिरीडीह (b) हजारीबाग
(c) बोकारो (d) धनबाद
Ans: (b)


156. झारखंड से चुने जाने वाले राज्यसभा सदस्यों की संख्या नहीं है-
(a) 14 (b) 8
(c) 12 (d) सभी
Ans: (d)


157. झारखंड विधान सभा के लिए कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
Ans: (a)


158. लोक सभा में झारखंड की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों की संख्या है-
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
Ans: (a)


159. “झामुमों” ने जंगल काटो अभियान प्रारंभ किया-
(a) 1975 में (b) 1977 में
(c) 1978 में (d) 1979 में
Ans: (c)


160. झारखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?
(a) 2000 ई. (b) 2001 ई.
(c) 2002 ई. (d) 1999 ई.
Ans: (a)


161. राज्य की नाममात्र की कार्यपालिका का प्रधान होता है-
(a) राज्यपाल
(b) मुख्य मंत्री
(c) विधानसभाध्यक्ष
(d) मंत्री
Ans: (a)


162. विधानसभाध्यक्ष अपना इस्तीफा किसे सौंपता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) मुख्य मंत्री
(d) विधानसभाउपाध्यक्ष
Ans: (d)


163. झारखंड राज्य के प्रथम राज्यपाल का नाम नहीं है-
(a) प्रभात कुमार
(b) जयरामदास दौलतराम
(c) दिनेश नंदन सहाय
(d) 2 व 3
Ans: (a)


164. अलग झारखंड का विचार सर्वप्रथम किसने नहीं दिया?
(a) जयपाल ¯सह
(b) शिबू सोरेन
(c) विनोद बिहारी महतो
(d) 2 व 3
Ans: (d)


165. झारखंड में गांवों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 32,619 (b) 33,620
(c) 32,615 (d) 32,611
Ans: (c)


166. “झारखंड मुक्ति मोर्चा” का गठन हुआ-
(a) 1972 में (b) 1971 में
(c) 1973 में (d) 1975 में
Ans: (c)


167. राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न होने की दशा में राज्यपाल भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति से उस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश करता है?
(a) अनुच्छेद-356
(b) अनुच्छेद-256
(c) अनुच्छेद-156
(d) अनुच्छेद-56
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *