3328. निम्न में से कौन एक प्रवाल-विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है?
(a) सागरीय प्रदूषण
(b) सागरों की लवणता में वृद्धि
(c) सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि
(d) रोगों एवं महामारियों का फैलना
Answer: (c)
3329. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति (री़फ) निम्नलिखित देशों में से किस एक के तट के निकट पाई जाती है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) क्यूबा (c) घाना (d) फिलिपीन्स
Answer: (a)
3330. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ पर स्थित है?
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) अटलांटिक महासागर में
Answer: (a)
3331. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ है─
(a) ऑस्ट्रेलिया के निकट ग्रेट प्रवाल भित्ति
(b) राजस्थान में एक जल-विभाजक
(c) चीन की दीवार
(d) रॉकी पर्वत की एक श्रृंखला
Answer: (a)
3332. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ के समीप स्थित है─
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) यूरोप
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका
Answer: (c)
3333. विश्व में प्रवाल का सबसे बड़ा आवास‚ ग्रेट बैरियर रीफ स्थित है-
(a) क्वीन्सलैंड तट के पूर्व
(b) पापुआ-न्यूगिनी तट के पूर्व
(c) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया तट के पश्चिम
(d) न्यूजीलैंड तट के पश्चिम
Answer: (a)
3334. प्रवाल द्वारा निर्मित ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ किस तट के समीप स्थित है –
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) फिनलैण्ड
(c) आयरलैण्ड
(d) क्वींसलैण्ड
Answer: (d)
3335. निम्नलिखित कथनों को पढ़िये तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
I. प्रवाल मुख्यत: उष्ण कटिबंधीय महासागरों में पाए जाते हैं
II. प्रवाल को अवसाद-रहित स्वच्छ जल की आवश्यकता होती है
III. प्रवाल मुख्यत: महासागर के गहरे भागों में पाए जाते हैं
IV. वर्षाजल प्रवाल विकास को प्रोत्साहित करता है कूट :
(a) I एवं II
(b) II एवं III
(c) III एवं IV
(d) II एवं IV
Answer: (a)
3336. कोरल रीफ या जीवाश्म पट्टी प्राय: कहां पाई जाती है?
(a) 18oC से ऊपर शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र में
(b) कर्क व मकर के बीच तटीय क्षेत्रों में
(c) महाद्वीपों व द्वीपों के पूर्वी व पश्चिमी दोनों तटों पर
(d) ठंडे समुद्रीय तटों पर
Answer: (b)
3337.
कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजलीघर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं।
कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती है। नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चनिए−
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A तथा R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (b)
3338. प्रवाल विरंजन परिणाम है –
(a) गर्म समुद्री धाराओं का
(b) भू-मण्डलीय ऊष्मन का
(c) समुद्री जल प्रदूषण का
(d) समुद्री जल की लवणता वृद्धि का
Answer: (b)
3339. कोयले के संचित भण्डार की दृष्टि से भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से सही अवरोही क्रम क्या है?
(a) ओडिशा‚ छत्तीसगढ़‚ झारखण्ड‚ मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़‚ ओडिशा‚ मध्य प्रदेश‚ झारखण्ड
(c) झारखण्ड‚ ओडिशा‚ छत्तीसगढ़‚ मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश‚ छत्तीसगढ़‚ झारखण्ड‚ ओडिशा
Answer: (c)
3340. ‘डोनबास’ क्षेत्र प्रसिद्ध है ─
(a) लोह अयस्क के लिए (b) कोयला के लिए
(c) ताम्र अयस्क के लिए (d) सोने के लिए
Answer: (b)
3341. विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं रूस से
(b) चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से
(c) चीन एवं भारत से
(d) दक्षिण अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया से
Answer: (b)
3342. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए − सूची-I (कोयला क्षेत्र) सूची-II (अवस्थिति)
A. कुजबास 1. यूनाइटेड किंगडम
B. रेड बेसिन 2. रूस
C. ब्रिस्टल 3. ऑस्ट्रेलिया
D. न्यू साउथ वेल्स 4. चीन कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 4 1 3 (c) 3 2 4 1 (d) 4 3 1 2
Answer: (b)
3343. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प अन्य तीन से भिन्न है?
(a) हेमेटाइट (b) मैग्नेटाइट
(c) लिमोनाइट (d) बॉक्साइट
Answer: (d)
3344. निम्न में से किस देश में सर्वाधिक कोयला पाया जाता है?
(a) आस्ट्रेलिया (b) चीन
(c) न्यूजीलैंड (d) ब्राजील
Answer: (b)
3345. कोयले का सामान्य प्रकार है –
(a) बिटुमनी (b) अर्द्ध-बिटुमनी
(c) एन्थ्रेसाइट (d) कोक
Answer: (a)
3346. `पत्थर के कोयले’ के भण्डार में कौन-सा देश संसार में अग्रणी है?
(a) नेपाल (b) चीन
(c) न्यूजीलैण्ड (d) भारत
Answer: (b)
3347. रूर (Ruhr) स्थित है –
(a) उत्तरी-पूर्वी फ्रांस मW (b) राइन घाटी में
(c) जर्मनी में (d) बेल्जियम-लक्जेमबर्ग प्रदेश में
Answer: (c)
3348. विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है−
(a) भारत (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) चीन (d) रूस
Answer: (c)
3349. निम्नलिखित में से कौन क्षेत्र कोयला उत्खनन हेतु प्रसिद्ध है-
(a) केपयार्क (b) कारागण्डा
(c) किरकुक (d) ट्रांसवाल
Answer: (b)
3350. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनियेञ्─ सूची-I सूची-II
(देश) (कोयला क्षेत्र)
A. चीन 1. पेन्सेलवानिया
B. जर्मनी 2. सार
C. यक्रेन 3. शेन्सी
D. संयुक्त राज्य अमेरिका 4. डोनेट्ज बेसिन कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3 (b) 3 2 4 1 (c) 3 1 4 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)
3351. निम्न देशों में से कौन विश्व में लौह अयस्क का बृहत्तम उत्पादक है?
(a) चीन (b) भारत
(c) ब्राजील (d) फ्रान्स
Answer: (a)
3352. विश्व में लौह-अयस्क के तीन अग्रणी उत्पादक हैं─
(a) ऑस्ट्रिया‚ चीन‚ संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन‚ रूस‚ ऑस्ट्रेलिया
(c) रूस‚ संयुक्त राज्य अमेरिका‚ चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका‚ रूस‚ यूनाइटेड किंगडम
Answer: (b)
3353. नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार‚ भारत विश्व में इस्पात उत्पादन में किस स्थान पर है?
(a) चौथा (b) तीसरा
(c) दूसरा (d) पहला
Answer: (b)
3354. विश्व के निम्नांकित कच्चा लोहा उत्पादक देशों के सही अवरोही क्रम की पहचान कीजिये −
(a) ऑस्ट्रेलिया‚ चीन‚ ब्राजील‚ स्वीडन
(b) ब्राजील‚ स्वीडन‚ ऑस्ट्रेलिया‚ चीन
(c) चीन‚ ब्राजील‚ स्वीडन‚ ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन‚ ब्राजील‚ ऑस्ट्रेलिया‚ स्वीडन
Answer: (d)
3355. किस देश में बाजार आधारित लौह एवं इस्पात के कारखाने पाये जाते हैं?
(a) चीन (b) भारत
(c) जापान (d) यूनाइटेड किंगडम
Answer: (c)
3356. यूरोप के लौह अयस्क उत्पादक देशों में फ्रांस का स्थान है −
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Answer: (d)
3357. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘मेसाबी रेंज’ जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है-
(a) ताँबा (b) सोना
(c) लौह अयस्क (d) यूरेनियम
Answer: (c)
3358. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए − सूची-II (लौह अयस्क क्षेत्र) सूची-II (उत्पादक देश)
A. लॉरेन 1. स्वीडन
B. मिडलैण्ड 2. कजाकस्तान
C. किरुना 3. यू. के.
D. कोस्ताने 4. फ्रान्स कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 3 4 2 1 (c) 4 3 1 2 (d) 1 2 3 4
Answer: (c)
3359. किस उद्योग को आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे मूलभूत माना जाता है?
(a) रसायन (b) लोहा एवं इस्पात
(c) वध्Eा (d) पेट्रो-रसायन
Answer: (b)
3360. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘मेसाबी रेंज’ जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है‚ वह है-
(a) ताँबा (b) सोना
(c) लौह अयस्क (d) यूरेनियम
Answer: (c)
3361. निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है?
(a) चूने का पत्थर (b) पिच ब्लेन्ड
(c) मोनाजाईट रेत (d) हेमेटाइट
Answer: (d)
3362. पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पायी जाने वाली धातु कौन-सी है?
(a) लौह (b) एल्युमीनियम
(c) ताँबा (d) जस्ता
Answer: (a)
3363. सूची-Iतथा सूची-II का सुमेल कीजिए तथा निम्नांकित कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(लौह एवं इस्पात केन्द्र) (देश)
A. क्लीवलैण्ड 1. कनाडा
B. एसेन 2. रूस
C. हैमिल्टन 3. संयुक्त राज्य अमेरिका
D. तुला 4. जर्मनी कूट :
A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 3 4 1 2
(c) 3 1 2 3
(d) 4 3 1 2
Answer: (b)
3364. क्रिवाय रॉग का प्रसिद्ध लौह अयस्क क्षेत्र स्थित है –
(a) रूस (b) बायलोरूस में
(c) यूक्रेन में (d) कजाखस्तान में
Answer: (c)
3365. मेसाबी रेन्ज (Mesabi Range) स्थित है –
(a) यूराल पर्वत में (b) पिनाइल प्रदेश में
(c) आल्प्स में (d) वृहत् झील प्रदेश में
Answer: (d)
3366. निम्नलिखित देशों में से कौन सा देश लौह खनिज का सबसे बड़ा आयातक है?
(a) जर्मनी (b) स्वीडन
(c) जापान (d) ऑस्ट्रेलिया
Answer: (c)
3367. निम्नलिखित में से कौन नगर ‘जापान का पिट्सबर्ग’ कहा जाता है-
(a) कोबे (b) युवाता
(c) टोकियो (d) ओसाका
Answer: (b)
3368. निम्न में से कौन लौह-अयस्क खदान सुपीरियर झील प्रदेश में नहीं है :
(a) गोजेबिक (b) क्रिवाईरॉग
(c) मेसाबी (d) वर्मिलियन
Answer: (b)
3369. कुजबास प्रदेश में लोहा इस्पात उद्योग के व्यापक रुप से संकेन्द्रित होने का क्या कारण है?
(a) लौह-अयस्क की उपलब्धता
(b) कोयला की उपलब्धता
(c) स्थानीय बाजार की सुविधा
(d) स्थानीय श्रम शक्ति की आपूर्ति
Answer: (b)
3370. निम्नलिखित में से कौनसा एक देश विश्व में सर्वाधिक मात्रा में अपरिष्कृत इस्पात (crude steel) का उत्पादन करता है?
(a) जापान (b) संयुक्त राज्य अमरीका
(c) दक्षिण कोरिया (d) चीन
Answer: (d)
3371. निम्नलिखित देशों में से कौन सा बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) गिनी (b) ऑस्ट्रेलिया (c) भारत (d) जमैका
Answer: (b)
3372. आस्ट्रेलिया मुख्यत: लौह अयस्क का निर्यात करता है‚ क्योंकि
(a) अयस्क गलाने के लिए स्थानीय कोकिंग कोल उपलब्ध नहीं है।
(b) देश में लोहा और इस्पात की कम माँग है।
(c) लौह अयस्क खानों का तटीय अवस्थानों में होना निर्यात के अनुकूल है।
(d) लौह अयस्क उच्च कोटि का है।
Answer: (b)
3373. बॉक्साइट एक अयस्क है
(a) एल्यूमिनियम का (b) बोरॉन का
(c) सीसा का (d) चाँदी का
Answer: (a)
3374. बॉक्साइट अयस्क है─
(a) सीसा का (b) एल्यूमीनियम का
(c) जस्ता का (d) ताँबा का
Answer: (b)
3375. इस प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को
कथन (A) तथा दूसरे को (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्नांश का उत्तर नीचे दिए गये कूट की सहायता से चुनिए—
कथन (A) : विश्व में अभी भी चिली तांबे का महत्वपूर्ण उत्पादक है।
कारण (R) : चिली विश्व के विशालतम पोर्फिरी ताम्र निक्षेपों से संपन्न है। C.
D.
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए— कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Answer: (b)
3376. विश्व में बॉक्साइट का बृहत्तम उत्पादक है −
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) ब्राजील (c) चीन (d) भारत
Answer: (a)
3377. जापान लगभग आत्मनिर्भर है −
(a) बॉक्साइट में (b) लौह अयस्क में
(c) ताँबा में (d) खनिज तेल में
Answer: (c)
3378. निम्नलिखित में से कौनसा देश ताँबे का वृहत्तम उत्पादक
(2013) रहा है?
(a) चिली (b) चीन (c) पेरू (d) यू. एस. ए.
Answer: (a)
3379. संसार में ताँबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश है─
(a) चिली (b) पोलैण्ड
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) जायरे
Answer: (a)
3380. संसार में ताँबे का अग्रणी उत्पादक है─
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) चीन (c) भारत (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer: (b)
3381. सर्वप्रथम मानव ने निम्नलिखित धातु का उपयोग किया −
(a) सोना (b) चाँदी
(c) ताँबा (d) लोहा
Answer: (c)
3382. अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है
(a) दक्षिण अफ्रीका (b) जाम्बिया
(c) केन्या (d) तन्जानिया
Answer: (b)
3383. निम्नलिखित में से कौन खनिज उष्णकटिबंधीय उच्च प्रदेशों के एण्डीज क्षेत्र में सर्वाधिक उल्लेखनीय है-
(a) तांबा (b) लौह अयस्क (c) सोना (d) कोयला
Answer: (a)
3384. विश्व में ताँबें का वृहत्तम उत्पादक है−
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) चिली (c) पेरू (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer: (b)
3385. संगमरमर क्या है−
(a) अवसादी चट्टान (b) तल छटीन चट्टान
(c) कायान्तरित चट्टान (d) आग्रेय चट्टान
Answer: (c)
3386. निम्नलिखित देशों में से कौन सा एक यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) कनाडा
(c) जर्मनी (d) जाम्बिया
Answer: (b)
3387. विश्व में यूरेनियम का बृहत्तम भंडार पाया जाता है −
(a) ऑस्ट्रेलिया में (b) ब्राजील में
(c) कनाडा में (d) दक्षिण अफ्रीका में
Answer: (a)
3388. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
सूची-I (खनिज) सूची-II (प्रमुख उत्पादक)
A. खनिज तेल 1. जाम्बिया
B. तांबा 2. गुयाना
C. मैंगनीज 3. वेनेजुएला
D. बॉक्साइट 4. गैबॅन कूट :
(a) A-3, B-1, C-4, D-2 (b) A-3, B-1, C-2, D-4
(c) A-1, B-3, C-2, D-4 (d) A-1, B-3, C-4, D-2
Answer: (a)
3389. यूरेनियम के सर्वाधिक भण्डार हैं-
(a) कनाडा में (b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) दक्षिण अफ्रीका में (d) ब्राजील में
Answer: (b)
3390. निम्नलिखित देशों में से किसके पास दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार (रिजर्व) है?
(a) आस्ट्रेलिया (b) कनाडा
(c) रशियन फेडरेशन (d) यू.एस.ए.
Answer: (a)
3391. निम्नलिखित में से कौन एक देश बहुत महत्वपूर्ण यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है?
(a) कनाडा (b) चीन
(c) पाकिस्तान (d) जैरे
Answer: (a)
3392. निम्न में से किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?
(a) असम (b) जम्मू-कश्मीर
(c) छत्तीसगढ़ (d) प. भंगाल
Answer: (c)
3393. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये − सूची-I सूची-II
(कोयला क्षेत्र) (देश)
A. डोनेट्स 1. जर्मनी
B. कुजनेट्स्क 2. यू. के.
C. लंकाशायर 3. रूस
D. सार 4. यूक्रेन कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 4 1 2 (d) 1 3 2 4
Answer: (b)
3394. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) बोलीविया – टिन
(b) ब्राजील – लौह अयस्क
(c) मेक्सिको – चाँदी
(d) पेरु – नाइट्रेट
Answer: (d)
3395. विश्व के निम्नलिखित देशों को उनके स्वर्ण-उत्पादन को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए −
(i) आस्ट्रेलिया (ii) चीन
(iii) दक्षिण अफ्रीका (iv) संयुक्त राज्य अमरीका कूट –
(a) (i), (ii), (iii), (iv) (b) (iii), (iv), (i), (ii)
(c) (iv), (iii), (ii), (i) (d) (ii), (iv), (i), (iii)
Answer: (b)
3396. निम्न में से कौन सा देश हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) वेनेजुएला (c) रूस (d) बोत्सवाना
Answer: (c)
3397. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत कार्बन अंश होता है?
(a) एन्थ्रासाइट (b) बिटुमिनस
(c) लिग्नाइट (d) पीट
Answer: (a)
3398. किम्बरले प्रसिद्ध है ─
(a) स्वर्ण खनन के लिए (b) हीरा के खनन के लिए
(c) इस्पात उद्योग के लिए (d) ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए
Answer: (b)
3399. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है−
(a) मिदा (b) भारत
(c) यू.एस.ए. (d) चीन
Answer: (c)
3400. धारणीय कृषि का अर्थ है−
(a) आत्मनिर्भरता
(b) विश्व व्यापार संगठन के मानकों के अंतर्गत कृषि निर्यात तथा आयात कर सकना
(c) भूमि का इस प्रकार प्रयोग करना ताकि उसकी गुणवत्ता अक्षुण्ण बनी रहे
(d) कृषि प्रयोग हेतु अप्रयुक्त भूमि को प्रयोग में लाना
Answer: (c)
3401. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
1. चीन विश्व में तम्बाकू का वृहत्तम उत्पादक है।
2. भारत विश्व में ज्वार का वृहत्तम उत्पादक है।
3. ब्राजील विश्व में सोयाबीन का वृहत्तम उत्पादक है
4. इटली विश्व में कच्चे रेशम का वृहत्तम उत्पादक है। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3
(c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 4
Answer: (a)
3402. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए− सूची-I (अग्रणी उत्पादक) सूची-II (पदार्थ)
A. चीन 1. प्राकृतिक रबर
B. भारत 2. दूध
C. सऊदी 3. लौह-अयस्क
D. थाइलैण्ड 4. पेट्रोलियम कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 2 4 1 (d) 2 3 1 4
Answer: (c)
3403. विश्व में सबसे अधिक एल्यूमीनियम उत्पादक देश है−
(a) जर्मनी (b) भारत (c) ईरान (d) उ. अमेरिका
Answer: (d)
3404. निम्नांकित कथनों में कौन सही है?
1. चीन संसार में अग्रणी कोयला उत्पादक है।
2. यूक्रेन में डोनेट्स्क बेसिन प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है।
3. जर्मनी में सार क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादन क्षेत्र है।
4. संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्य कोयला उत्पादन क्षेत्र अप्लेशियन प्रदेश में हैं। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3 (d) उपरोक्त सभी
Answer: (d)
3405. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
खनिज उत्पादक क्षेत्र
(a) ताँबा – ऐरीजोना
(b) कोयला – कराजास
(c) लोह अयस्क – रासतनूरा
(d) पेट्रोलियम – डोनबास
Answer: (a)
3406. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) किम्बरले – हीरा (b) विटवाटर्सरैंड – सोना
(c) कैटंगा – ताँबा (d) सार – लौह अयस्क
Answer: (d)
3407. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है−
(a) चिली (b) चीन
(c) मेक्सिको (d) पेरू
Answer: (c)
3408. भारत में हीरे की खानें कहाँ है?
(a) कर्नाटक (b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश (d) तमिलनाडु
Answer: (c)
3409. मैक्सिको सबसे बड़ा उत्पादक है −
(a) सोना का (b) ताँबा का
(c) जस्ता का (d) चाँदी का
Answer: (d)
3410. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है−
(a) कनाडा (b) भारत
(c) मैक्सिको (d) अमेरिका
Answer: (c)
3411. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) डॉनबास बेसिन – कोयला
(b) मेसाबी रेज – तांबा
(c) मोसुल – खनिज तेल
(d) ट्रांसवाल – सोना
Answer: (b)
3412. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(खनिज) (महत्वपूर्ण केंद्र)
A. ताँबा (1) बुट
B. हीरा (2) कटांगा
C. सोना (3) किम्बर्ले
D. चाँदी (4) विटवाटर्सरैण्ड कूट :
A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 3 4 1
(c) 1 3 2 4
(d) 3 1 4 2
Answer: (b)
3413. निम्न में से कौन सा देश हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) वेनेजुएला (c) रूस (d) बोत्सवाना
Answer: (c)
3414. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) बोलीविया – टीन
(b) ब्राजील – लौह अयस्क
(c) मैक्सिको – चाँदी
(d) पेरू – सोना
Answer: (*)
3415. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) किम्बर्ली – हीरा
(b) हवाना – मांस पैक करना
(c) मिलान – रेशम
(d) शेफील्ड – छुरी-काँटा
Answer: (b)
3416. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) बोलीविया – टिन (b) ब्राजील − लौह अयस्क
(c) मेक्सिको – चांदी (d) पेरू – शोरा
Answer: (d)
3417. संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘सिलिकान वैली’ अवस्थित है-
(a) कोलोरेडो में (b) कैलीफोर्निया में
(c) न्यूजर्सी में (d) फ्लोरिडा में
Answer: (b)
3418. कैलिफोर्निया (यू.एस.ए.) के निम्नलिखित नगरों में से कौन सा ‘सिलिकॉन घाटी’ के अन्तर्गत अवस्थित नहीं है?
(a) कैम्पबेल रोसा (b) पालो आल्टो
(c) सान्ता रोसा (d) सान्ता क्लारा
Answer: (c)
3419. दुनिया में सर्वाधिक आणविक खनिज उत्पादक देश में निम्न में से कौन सा है?
(a) रूस (b) चीन
(c) यू. एस. ए. (d) कनाडा
Answer: (d)
3420. ‘‘ट्रापिकल आइसलैंड’’ नामक विश्व का सबसे बड़ा कृत्रिम आरामगाह कहाँ है?
(a) मलेशिया में (b) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(c) इटली में (d) जर्मनी में
Answer: (d)
3421. भू-पर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है-
(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन
(c) मैंगनीज (d) सिलिकॉन
Answer: (a)
3422. विश्व के विशालतम स्वर्ण क्षेत्र दक्षिण अफ्रीका की निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणियों में अवस्थित हैं
(a) रोगेवेल्डबर्ग (b) ग्रूट स्वार्टबर्ग
(c) विटवाटर्सरेण्ड (d) ड्रैकेन्सबर्ग
Answer: (c)
3423. `टिन’ मिलता है –
(a) प्लासर निक्षेपों से (b) कायान्तरित शैलों से
(c) अल्पसिलिक आग्नेय शैलों से (d) उपरोक्त सभी से
Answer: (a)
3424. टेरारोसा का प्रारूपिक विकास उस भू-भाग में होता जिसमें –
(a) चूना-पत्थर होता है (b) साइनाइट होता है
(c) ग्रेनाइट होता है (d) बलुआ-पत्थर होता है
Answer: (a)
3425. कौन-सी खनिज सूची अलौह धातुओं को दर्शाती है?
(a) निकेल‚ जस्ता‚ ताँबा‚ अल्यूमीनियम
(b) निकेल‚ अल्यूमीनियम‚ लौह अयस्क‚ जस्ता
(c) ताँबा‚ कच्चा लौह‚ निकेल‚ इस्पात
(d) निकेल‚ कार्बन इस्पात‚ अल्यूमीनियम‚ जस्ता
Answer: (a)
3426. विश्व में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है─
(a) फ्रांस (b) भारत
(c) यू.एस.ए. (d) इटली
Answer: (c)
3427. जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है‚ वह है −
(a) सोना (b) मैंगनीज
(c) नाइट्रेट (d) खनिज तेल
Answer: (c)
3428. दक्षिणी अमेरिका में ‘खनिजों का भण्डार’ जो क्षेत्र है‚ वह है :
(a) ब्राजील का पठार (b) बोलीविया का पठार
(c) पैटोगोनिया का पठार (d) ओरीनोको बेसिन
Answer: (a)
3429. तीन अग्रणी पेट्रोल उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है:
(a) सऊदी अरब‚ सं. राज्य अमेरिका एवं रूस
(b) स. राज्य अमेरिका‚ सऊदी अरब एवं ईरान
(c) सऊदी अरब‚ सं. राज्य अमेरिका एवं ईरान
(d) सं. राज्य अमेरिका‚ सऊदी अरब एवं मेक्सिको
Answer: (a)
3430. कौन-सा देश विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक है?
(a) फ्रांस (b) चीन
(c) यू.एस.ए. (d) कजाकिस्तान
Answer: (d)
3431. सूची-Iसे सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(देश) (तेल क्षेत्र)
A. ईरान 1. बारगान
B. इराक 2. दम्मन
C. कुवैत 3. किरकुक
D. सउदी अरेबिया 4. मस्जिद-ए- सुलेमान कूट :
A B C D
(a) 1 4 3 2 (b) 3 4 1 2 (c) 4 3 2 1 (d) 4 3 1 2
Answer: (d)
3432. विश्व में पेट्रोलियम के सर्वाधिक संचित भंडार वाला देश है-
(a) ईरान (b) इराक
(c) सऊदी अरब (d) रूस
Answer: (c)
3433. सूची-Iऔर सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा दिये गये कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
सूची-I सूची-II
A. टिन 1. मैक्सिको
B. चाँदी 2. जाम्बिया
C. अभ्रक 3. मलेशिया
D. ताँबा 4. भारत कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3 (b) 1 3 2 4 (c) 3 1 4 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)
3434. आस्ट्रेलिया का ब्रोकेन हिल खनन के लिए प्रसिद्ध है –
(a) जस्ता (b) चाँदी (c) सीसा (d) उपर्युक्त तीनों
Answer: (d)
3435. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-I (खनिज) सूची-II (प्रमुख उत्पादक)
A. टिन 1. जाम्बिया
B. थोरियम 2. भारत
C. यूरेनियम 3. मलेशिया
D. तांबा 4. कनाडा कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1 (b) 3 2 4 1 (c) 1 2 4 3 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)
3436. ब्राजील का पठार धनी है‚ में −
(a) पेट्रोलियम (b) ताँबा
(c) निकिल (d) लौह अयस्क
Answer: (d)
3437. निम्नलिखित में से किसका सही सुमेल नहीं है-
(अग्रणी उत्पादक) (खनिज)
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका – तांबा
(b) चीन – टिन
(c) रूस – कोयला
(d) दक्षिण अफ्रीका – क्रोमियम
Answer: (a)
3438. सूची-Iतथा सूची-II सुमेल कीजिए तथा निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिये ─ सूची-I सूची-II
(खनिज) (प्रमुख उत्पादक)
A. टीन 1. जाम्बिया
B. थोरियम 2. भारत
C. यूरेनियम 3. मलेशिया
D. ताँबा 4. कनाडा कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1 (b) 1 2 4 3 (c) 3 2 4 1 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)
3439. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए :
1. डोन 2. सिर दरिया
3. वोल्गा 4. उराल उपर्युक्त नदियों में से कौन-सी स्थल रूद्ध कैस्पियन सागर में आ बहती हैं?
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 1 और 4
Answer: (c)
3440. निम्नलिखित में से कौन उसके सामने उल्लिखित खनिज का अग्रणी उत्पादक नहीं है-
(a) चीन – टंगस्टन
(b) भारत – अभ्रक
(c) इंडोनेशिया – टिन
(d) जैरे – हीरा
Answer: (b)
3441. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. कोयला : डॉनवास
2. लोह अयस्क : मैग्नीटोगस्र्क
3. अभ्रक : मामा उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)
3442. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएसूची-
I (खनिज) सूची-II (उत्पादक क्षेत्र)
(a) लौह अयस्क 1. अरकन्सास
(b) ताँबा 2. क्यूबा
(c) एल्यूमिनियम 3. क़जाकिस्तान
(d) निकेल 4. क्रिबोई रॉग कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 1 3 4 2 (c) 4 2 1 3 (d) 4 3 1 2
Answer: (d)
3443. सूची I खनिज को सूची II (स्थान) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(खनिज) (स्थान)
(a) बॉक्साइट 1. एलबाना
(b) कोयला 2. बाकू
(c) लौह अयस्क 3. कुज्वास
(d) पेट्रोलियम 4. सूरीनाम कूट :
A B C D
(a) 1 3 4 2 (b) 4 3 1 2 (c) 1 2 4 3 (d) 4 2 1 3
Answer: (b)
3444. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) जेचवान बेसिन : पेट्रोलियम
(b) हेनान प्रदेश : लौह अयस्क
(c) शान्सी प्रदेश : कोयला
(d) शेन्सी प्रदेश : टिन
Answer: (b)
3445. सूची I (खनिज संसाधन) को सूची II (ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(खनिज संसाधन) (ऑस्टे्रलियाई क्षेत्र)
(a) कोयला 1. न्यू साउथ वेल्स
(b) तेल तथा गैस 2. उत्तरी क्षेत्र
(c) ईंधन रहित खनिज 3. दक्षिण आस्ट्रेलिया
(d) यूरेनियम 4. विक्टोरिया
5. पश्चिम ऑस्ट्रेलिया कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 5
(b) 4 5 2 1
(c) 2 5 3 1
(d) 4 1 2 5
Answer: (b)
3446. सूची I (कोयला खनन क्षेत्र) को सूची II (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(कोयला खनन क्षेत्र) (देश)
(a) कारागाण्डा बेसिन 1. यूनाइटेड किंगडम
(b) पेचोरा बेसिन 2. रूस
(c) ऊपरी साइलेशिया 3. पोलेण्ड
4. कजाकिस्तान कूट :
A B C
(a) 4 3 1
(b) 4 2 3
(c) 1 2 3
(d) 1 2 4
Answer: (b)
3447. सूची I (क्षेत्र) को सूची II (खनिज) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
(a) कॉकिसस 1. खनिज तेल
(b) सखालिन 2. लौह अयस्क
(c) मेग्निटोगोस्र्क 3. कोयला
(d) करागांडा 4. तांबा कूट :
A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 3 1 2 4 (c) 4 2 1 3 (d) 4 1 2 3
Answer: (d)
3448. जस्ता और सीसे के लिए प्रसिद्ध ब्रोकेन हिल्स कहते हैं अवस्थित हैं?
(a) टर्की (b) फ्रांस
(c) जर्मनी (d) ऑस्ट्रेलिया
Answer: (d)
3449. तेल के कोश सबसे ज्यादा किस देश में हैं?
(a) अमेरिका (b) चीन (c) रूस (d) वेनेजुएला
(e) उपरोक्त में से कोईनही/ उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (d)