1. निम्नलिखित में से किस वैष्णव संत ने 16वीं सदी के आरंभ में पंच परगना क्षेत्र में कुछ दिनों तक रुक कर जनजातियों के बीच अपने मत का प्रचार किया?
(a) चैतन्य महाप्रभु
(b) रामानुज आचार्य
(c) निम्बार्क आचार्य
(d) मध्व आचार्य
Ans: (a)
2. तेलियागढ़ी कहाँ स्थित है?
(a) साहिबगंज में (b) देवघर में
(c) राँची में (d) पलाभू में
Ans: (a)
3. ‘टुइला’ किस तरह का वाद्य है?
(a) तंत्री (b) अवनद्ध
(c) घन (d) सुषिर
Ans: (a)
4. जादोपटिया चित्रकारी किस जनजाति में विशेष लोकप्रिय है?
(a) संथाल (b) बिरहोर
(c) खड़िया (d) असुर
Ans: (a)
5. सरहुल पर्व किस दिन मनाया जाता है?
(a) चैत महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
(b) सावन महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को
(c) कार्तिक महीने की अमावस्या को
(d) फागुन महीने की पूर्णिमा को
Ans: (a)
6. ईसा मसीह के जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष 25 दिसम्बर को मनाया जाने वाला ईसाइयों का त्योहार है-
(a) क्रिसमस (b) गुड फ्राइडे
(c) ईस्टर (d) पाम सण्डे
Ans: (a)
7. नवान्न अर्थात् नया अन्न खाने के उपलक्ष्य में गाया जानेवाला गीत है-
(a) नोमनामा (b) जापी
(c) करमा (d) जदुर
Ans: (a)
8. संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
(a) स्वर्णरेखा (b) बराकर
(c) मयूराक्षी (d) फल्गु
Ans: (c)
9. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल जैनियों का झारखंड राज्य में स्थित एक प्रमुख तीर्थ-स्थल है?
(a) माउण्ट आबू
(b) पावापुरी
(c) पारसनाथ पहाड़
(d) गिरनार
Ans: (c)
10. कुडुख (उराँव) किस भाषा-परिवार की भाषा है?
(a) भारत-यूरोपीय
(b) द्रविड़
(c) आस्ट्रो-एशियाटिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
11. ‘घेरे के बाहर’ (उपन्यास) के रचनाकार हैं-
(a) हवलदारी राम ‘हलधर’
(b) राधाकृष्ण
(c) द्वारिका प्रसाद
(d) कमल जोशी
Ans: (c)
12. ‘ओ अजन्मा सुनो’ (काव्य) के रचनाकार हैं-
(a) राधाकृष्ण
(b) वचनदेव कुमार
(c) राम खेलावन पाण्डेय
(d) वैद्यनाथ पोद्दार
Ans: (b)
13. झारखंड आने वाले प्रथम चार ईसाई मिशनरी (धर्म प्रचारक) एमिलो स्कॉव, अगस्ट ब्रांट, फ्रेडरिक वाच एवं थियोडोर जैक-किस देश के वासी थे?
(a) जर्मनी (b) इंग्लैण्ड
(c) अमेरिका (d) फ्रांस
Ans: (a)
14. पारसनाथ का मंदिर कितने वर्ष पुराना है?
(a) 2000 वर्ष (b) 1600 वर्ष
(c) 1500 वर्ष (d) 1900 वर्ष
Ans: (a)
15. संथाली किस भाषा-परिवार की भाषा है?
(a) इण्डो-यूरोपियन
(b) द्रविडियन
(c) मुण्डा/आस्ट्रिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
16. झारखंड में सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषा है-
(a) हिन्दी (b) संथाली
(c) बांग्ला (d) मुण्डारी
Ans: (a)
17. जनजातीय मिश्रित चावल की गुंडी से जो पेय बनाते हैं, उसे क्या कहा जाता है?
(a) फेनी (b) तंनू
(c) तुरी
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Ans: (b)
18. महामाया मंदिर (908 ई.) का प्रथम पुरोहित हरिनाथ था एक-
(a) मराठा ब्राह्मण
(b) गुजराती ब्राह्मण
(c) तमिल ब्राह्मण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
19. मण्डा पर्व का संबंध किस देवता से है?
(a) महादेव(शिव)(b) विष्णु
(c) ब्रह्मा (d) कृष्ण
Ans: (a)
20. पूर्व मध्य काल मे निर्मित टांगीनाथ मंदिर (शिव मंदिर) झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(a) गुमला (b) राँची
(c) हज़ारीबाग (d) पालामू
Ans: (a)
21. किस जनजाति में गोत्र व्यवस्था नहीं पाई जाती है?
(a) संथाल
(b) मंडा
(c) सौरिया पहाड़ियां
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
22. छउ नृत्य का आयोजन झारखंड के किस जिले में होता है?
(a) पश्चिमी ¯सहभूम
(b) पूर्वी ¯सहभूम
(c) दुमका
(d) सरायकेला
Ans: (d)
23. मुण्डाजनजाति का ‘माके परवां’ पर्व मनाया जाता है-
(a) पूष माह की पू£णमा को
(b) फाल्गुन माह की पू£णमा को
(c) चैत्र माह की पू£णमा को
(d) वैशाख माह की पू£णमा को
Ans: (a)
24. प्राथमिक शिक्षा मिली। यहीं ईसाई धर्म स्वीकार करने के बाद बिरसा का बपतिस्मा संस्कार हुआ। बिरसा का ईसाई नाम था:
(a) जोसेफ (b) अल्बर्ट
(c) दाउद (d) स्टीफन
Ans: (c)
25. झारखण्ड में पहाड़ियों की मल्लिका के नाम से कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?
(a) राँची (b) नेतरहाट
(c) चाईबासा (d) सारण्डा
Ans: (b)
26. बिरहोर जनजाति के लोग अपने निवास स्थान को आमतौर पर क्या कहते हैं?
(a) टॉडा (b) टोले
(c) धुमकुरिया (d) अखारे
Ans: (a)
27. सम्मेद शिखर कहाँ अवस्थित है?
(a) पारसनाथ (b) राँची
(c) हजारीबाग (d) गुमला
Ans: (a)
28. ‘पाइका’ क्या है?
(a) खेल (b) नृत्य
(c) चित्रकला (d) युवागृह
Ans: (b)
29. पाँच परगना क्षेत्र में प्रचलित भाषा का नाम है-
(a) पंचपरगनिया (b) खोरठा
(c) कुरमाली (d) नागपुरी
Ans: (a)
30. जट-जटिन लोक नाट्य किसके वैवाहिक जीवन को दर्शाया जाता है?
(a) कृष्ण-राधा (b) राम-सीता
(c) शिव-पार्वती (d) जट-जटिन
Ans: (d)
31. मुंडा जनजाति का ‘माके परवा’ पर्व नहीं मनाया जाता है-
(a) पूष माह की पू£णमा को
(b) फाल्गुन माह की पू£णमा को
(c) चैत्र माह की पू£णमा को
(d) 2 व 3
Ans: (d)
32. महामाया मंदिर (हापामुनि गाँव, घाघरा थाना, गुमला जिला) का निर्माण किसने करवाया?
(a) गजघंट राय
(b) भीमकर्ण
(c) दुर्जन शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
33. लोहड़ी पर्व किसके द्वारा मनाया जाता है?
(a) हिन्दू (b) मुस्लिम
(c) सिख (d) ईसाई
Ans: (c)
34. छोटानागपुर पठार के पारसनाथ पर्वत पर किस धर्म के लोगों का तीर्थस्थल है?
(a) हिन्दू (b) मुस्लिम
(c) सिख (d) जैन
Ans: (d)
35. छिन्नमस्तिका मंदिर (रजरप्पा, रामगढ़ जिला) में किस देवी की मूर्ति प्रतिष्ठापित है?
(a) काली (b) तारा
(c) चक्रेश्वरी (d) मरियम
Ans: (a)
36. झारखंड का प्रथम हिन्दी मासिक पत्रिका-
(a) घरबंधु (b) छोटानागपुर
(c) झारखंड (d) सत्संग
Ans: (a)
37. ‘माजवान’ है-
(a) संथालों का सुबह का नाश्ता
(b) संथालों का दोपहर का भोजन
(c) संथालों का रात का भोजन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
38. निम्नलिखित में कौन बेमेल है?
(a) सरहुल (b) खद्दी
(c) बा-परब (d) छऊ
Ans: (d)
39. किस भाषा के लिए ओलचिकी लिपि आविष्कृत की गई?
(a) संथाली (b) मुण्डारी
(c) हो (d) कुडुख
Ans: (a)
40. छऊ नृत्य को किस रियासत के शासकों ने संरक्षण दिया?
(a) सरायकेला (b) बीकानेर
(c) जोधपुर (d) जूनागढ़
Ans: (a)
41. ‘राम लीला’ (कहानी संग्रह) के लेखक हैं-
(a) वैद्यनाथ पोद्दर (b) द्वारिका प्रसाद
(c) राधाकृष्ण (d) जयनंदन
Ans: (c)
42. झारखंड का प्रथम अंग्रेजी दैनिक पत्र-
(a) डेली प्रेस
(b) हिन्दुस्तान टाइम्स
(c) टाइम्स ऑफ इंडिया
(d) एवेन्यू मेल
Ans: (a)
43. ‘गुपि जंत्र’ किस तरह का वाद्य है?
(a) सुषिर (b) तंत्री
(c) अवनद्ध (d) घन
Ans: (b)
44. दाऊद खाँ की मस्जिद किस जिलें में स्थित है?
(a) लातेहार (b) राँची
(c) हज़ारीबाग (d) रामगढ़
Ans: (a)
45. झारखंड की अधिकांश जनजातियों के मध्य विवाह की कैसी व्यवस्था है?
(a) गोत्र बहि£ववाही
(b) गोत्र अन्त£ववाही
(c) जनजाति बहि£ववाही
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
46. छऊ नृत्य का विषय क्या होता है?
(a) सामाजिक
(b) राजनीतिक
(c) पौराणिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
47. आजादी से पूर्व ‘तरुण शक्ति’ नामक समाचार पत्र का प्रकाशन कहां से किया गया?
(a) चक्रधरपुर (b) पुरुलिया
(c) रांची (d) चाइबासा
Ans: (c)
48. संसार का सबसे बड़ा मेला किसे माना जाता है?
(a) श्रावणी मेला (देवघर)
(b) सोनपुर मेला (सोनपुर)
(c) विवाह पंचमी मेला (सीतामढ़ी)
(d) दशहरा मेला (पटना)
Ans: (a)
49. ‘हो’ जनजाति के घरों के किनारे पर नि£मत पूर्वजों का ‘पूजा स्थल’ कहलाता है-
(a) आ¯दग (b) अखारे
(c) शासन (d) सारण
Ans: (a)
50. छऊ नृत्य झारखंड के किस जिले में प्रचलित है?
(a) सरायकेला (b) धनबाद
(c) गुमला (d) लोहरदग्गा
Ans: (a)
51. ‘घाघर’ क्या है?
(a) आ£थक क्रियाकलाप
(b) एक प्रकार का नृत्य
(c) एक लोक संगीत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
52. बासुकीनाथ किस जिले में स्थित है?
(a) देवघर (b) दुमका
(c) गिरिडीह (d) पाकुड़
Ans: (b)
53. ‘मुक्ति’ नामक समाचार पत्र का प्रकाशन पुरुलिया से किया जाता था। इसके संपादक निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) वारीन्द्र घोष
(b) रामानंद चटर्जी
(c) निवारण चंद्र दासगुप्त
(d) डॉ. सुंदर लाल
Ans: (b)
54. निम्न में से किस वाद्य-यन्त्र को झारखंडी वायलिन के नाम से भी जाना जाता है?
(a) मुआंगे (b) केन्दरी
(c) सानाई (d) ये सभी
Ans: (b)
55. छोटा नागपुर पठार के पारसनाथ पर्वत पर किस धर्म के लोगों का तीर्थस्थल नहीं है?
(a) हिन्दू (b) मुस्लिम
(c) सिख (d) सभी
Ans: (d)
56. युवक-युवतियों का सबसे बड़ा त्योहार ‘जात्रा’ मनाने वाली जनजाति है-
(a) मुण्डा (b) उराँव
(c) सन्थाल (d) खरिया
Ans: (b)
57. फसल कटाई के अवसर पर जनजातियों द्वारा मनाया जाने वाला पर्व कौन-सा है?
(a) सरहुल (b) टुसु
(c) कर्मा (d) सोहराई
Ans: (d)
58. बिरहोर जनजाति के लोग किसे अपना इष्ट देव मानते हैं?
(a) सोसोबोंगा (b) धर्मेश
(c) महतो (d) बोराबोंगा
Ans: (d)
59. पारसनाथ किस धर्म के लिए पवित्र है?
(a) हिन्दू (b) जैन
(c) बौद्ध (d) ईसाई
Ans: (b)
60. ‘हो’ जनजाति के देवता कहे जाते हैं-
(a) देवी भाई (b) माघवीर
(c) हिन्दवीर (d) बोंगा
Ans: (d)
61. बिरहोर नामक जनजाति की सामाजिक संरचना का आधार क्या है?
(a) गोत्र (b) वास स्थल
(c) व्यवसाय (d) जाति
Ans: (b)
62. उराँवों की संघीय पंचायत को क्या कहते हैं?
(a) देव स्थान (b) पंचस्थल
(c) परहा (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)
63. भद्रकाली मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) विश्रामपुर (b) हन्टरगंज
(c) गोविन्दपुर (d) इंटखोरी
Ans: (d)
64. डोमकच का आयोजन कब किया जाता है?
(a) विवाह के अवसर पर
(b) पूजा के अवसर पर
(c) सन्तानोत्पत्ति के अवसर पर
(d) पर्व-त्योहार के अवसर पर
Ans: (a)
65. देवघर प्रसिद्ध है-
(a) शिव¯लग के लिए
(b) पाल कला के लिए
(c) सुन्दर मन्दिर के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
66. ईद मनाया जाता है-
(a) शाबाल की पहली तारीख को
(b) जिल-हिजा की दसवीं तारीख को
(c) रबी-उल अव्वल की बारहवीं तारीख को
(d) शाबान की पन्द्रहवीं तारीख को
Ans: (a)
67. महाकवि घासीराम किस भाषा के प्रसिद्ध रचनाकार है?
(a) नागपुरी (b) मैथिली
(c) भोजपुरी (d) उर्दू
Ans: (a)
68. रथयात्रा मेला का आयोजन किस महीने में होता है?
(a) जेठ (b) आषाढ
(c) सावन (d) भादो
Ans: (b)
69. झारखंड का एक लोक नृत्य, जिसकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान है-
(a) छऊ नृत्य (b) जदुर नृत्य
(c) करमा नृत्य (d) पइका नृत्य
Ans: (a)
70. दीपावली किस दिन मनाया जाता है?
(a) कार्तिक महीने की अमावस्या को
(b) कार्तिक महीने की पूर्णिमा को
(c) माघ महीने की पूर्णिमा को
(d) फागुन महीने की पूर्णिमा को
Ans: (a)
71. जर्मनी के ईसाई मिशनरी (धर्म प्रचारक) किस वर्ष राँची पहुँचे?
(a) 1645 (b) 1745
(c) 1845 (d) 1945
Ans: (c)
72. छऊ नृत्य का जन्म कहाँ हुआ?
(a) सरायकेला
(b) मयूरभंज
(c) पुरुलिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
73. होली किस दिन मनाया जाता है?
(a) फागुन महीने की पूर्णिमा को
(b) सावन महीने की पूर्णिमा को
(c) का£तक महीने की अमावस्या को
(d) माघ महीने की पूर्णिमा को
Ans: (a)
74. पलामू किला झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(a) पलामू (b) लातेहार
(c) राँची (d) हज़ारीबाग
Ans: (b)
75. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान पाने वाली झारखंड की एकमात्र क्षेत्रीय भाषा है-
(a) संथाली (b) हो
(c) उराँव (d) खड़िया
Ans: (a)
76. ‘गढ़वा’ किस भाषा का शब्द माना जाता है?
(a) हिन्दी (b) संस्कृत
(c) मराठा (d) उड़िया
Ans: (c)
77. सासन वो जगह है, जहां मुण्डा-
(a) अपना भोजन रखते हैं।
(b) अपने पशु रखते हैं।
(c) अपने पूर्वजों की हड्डियां रखते हैं।
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं।
Ans: (c)
78. चक्रधरपुर की राजवाड़ी स्थित है-
(a) पूर्वी ¯सहभूम में
(b) पश्चिमी ¯सहभूम में
(c) राँची में
(d) हज़ारीबाग में
Ans: (b)
79. नवरतनगढ़ का निर्माण नागवंशी राजा दुर्जनशाल ने कहाँ करवाया था?
(a) दोइसा (b) खुखरा
(c) पालकोट (d) रातू
Ans: (a)
80. पशुओं के सम्मान में मनाया जाने वाला त्योहार है-
(a) सरहुल (b) करमा
(c) नवाखानी (d) सोहराय
Ans: (d)
81. झारखंड का सबसे पुराना धर्म है-
(a) सरना (b) हिन्दू
(c) इस्लाम (d) ईसाई
Ans: (a)
82. उरांव जनजाति में पिता तथा उसके सभी भाई एक ही शब्द से सम्बोधित किए जाते हैं, वह है-
(a) अइयु (b) बा
(c) काका (d) मामा
Ans: (b)
83. झारखंड की प्रथम राजभाषा है-
(a) हिन्दी (b) संथाली
(c) बांग्ला (d) मुण्डारी
Ans: (a)
84. बिरहोर जनजाति के घर कहलाते हैं-
(a) टॉडा (b) टोले
(c) धुमकुरिया (d) अखरे
Ans: (a)
85. भाई-बहन के पवित्र प्रेम से संबंधित लोक नाट्य है-
(a) सामा-चकेवा (b) जट-जटिन
(c) भकुली-बंका (d) कीरतनिया
Ans: (a)
86. करमा पर्व किस दिन मनाया जाता है?
(a) चैत महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
(b) भादो महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को
(c) माघ महीने की पूर्णिमा को
(d) फागुन महीने की पूर्णिमा को
Ans: (b)
87. झारखंड का प्रथम हिन्दी दैनिक पत्र-
(a) राष्ट्रीय भाषा
(b) हिन्दुस्तान
(c) दैनिक जागरण
(d) आज
Ans: (a)
88. झारखंड का सबसे प्रसिद्ध लोक नृत्य है-
(a) छऊ नृत्य (b) जदुर नृत्य
(c) जपी नृत्य (d) जतरा नृत्य
Ans: (a)
89. किस मेले का एक विशिष्ट कार्यक्रम है- आग पर नंगे पांव चलना?
(a) नवमी डोला मेला
(b) बिन्दु धाम मेला
(c) मण्डा मेला
(d) रथयात्रा मेला
Ans: (c)
90. ‘हो’ जनजाति के घरों के किनारे पर नि£मत पूर्वजों के ‘पूजा स्थल’ कहलाते हैं-
(a) आदिग (b) अखारे
(c) सासन (d) सारण
Ans: (a)
91. पहाड़ी खड़िया जनजाति की आ£थक स्थिति उजागर करने वाला त्यौहार है-
(a) फागो (b) माधे
(c) कर्मा (d) जैथ-नवा-खिया
Ans: (a)
92. खोंगसो, जनजातियों के शरीर के किस अंग से संबंधित आभूषण है?
(a) बाल (b) सिर
(c) कान (d) नाक
Ans: (a)
93. पुरी के जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर झारखंड में जगन्नाथ मंदिर कहां बना है?
(a) जमशेदपुर (b) बोकारो
(c) रांची (d) धनबाद
Ans: (c)
94. बारह वर्ष में एक बार मनाया जाने वाला त्योहार है-
(a) जनी शिकार
(b) देशाउली
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न ही 1 एवं न ही 2
Ans: (c)
95. झारखंड में किस धर्म के मानने वालों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) हिन्दू (b) मुस्लिम
(c) ईसाई (d) सिख
Ans: (a)
96. पारसनाथ किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) बौद्ध मंदिर के लिए
(b) हिन्दू मंदिर के लिए
(c) जैन मंदिर के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
97. जगन्नाथ मंदिर जिसमें जगन्नाथ-सुभद्रा-बलराम की मू£तयाँ स्थापित हैं, स्थित है-
(a) राँची में (b) हज़ारीबाग में
(c) जमशेदपुर में (d) रामगढ़ में
Ans: (a)
98. ‘झारखंड का अमृतपुत्र: मरङ गोमके जयपाल ¯सह’ (नाटक) के नाटककार का नाम है-
(a) राधाकृष्ण
(b) सिद्धनाथ कुमार
(c) श्रवण कुमार गोस्वामी
(d) गिरिधारी राम गौंगूत ‘गिरिराज’
Ans: (d)
99. हो जनजाति के देवता कहे जाते हैं-
(a) देवी भाई (b) माघ वीर
(c) हिन्द भाई (d) बोंगा
Ans: (d)
100. छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित है-
(a) देवघर में (b) रजरप्पा में
(c) जमशेदपुर में (d) बोकारो में
Ans: (b)
101. सैनिक वेश धारण कर किया जाने वाला झारखंड का एक लोक नृत्य है-
(a) पइका नृत्य (b) जदुर नृत्य
(c) जपी नृत्य (d) जतरा नृत्य
Ans: (a)
102. कौलेश्वरी मंदिर स्थित है-
(a) चतरा में (b) पलामू में
(c) गढ़वा में (d) कोडरमा में
Ans: (a)
103. जापी लोकगीत किस अवसर पर गाया जाता है?
(a) विवाह (b) शिकार
(c) जन्म (d) मृत्यु
Ans: (b)
104. ‘एनसाइक्लोपीडिया मुण्डारिका’ (1915 ई.) के रचनाकार का नाम है-
(a) फादर हॉफमैन
(b) डब्लू. जी. आर्चर
(c) जे.सी. ह्विटली
(d) ए. नोट्रोट्ट
Ans: (a)
105. सावनी मेला के लिए झारखंड का कौन-सा मंदिर प्रसिद्ध है?
(a) जगन्नाथ मंदिर
(b) छिन्नमस्तिका मंदिर
(c) कौलेश्वरी मंदिर
(d) वैद्यनाथ मंदिर
Ans: (d)
106. झारखंड की एक क्षेत्रीय भाषा, जो संपर्क-भाषा के रूप में पूरे झारखंड में सभी भाषा-भाषियों के बीच प्रचलित है-
(a) खोरठा (b) पंचपरगनिया
(c) कुरमाली (d) नागपुरी
Ans: (d)
107. कौन-सा राज्य जादोपटिया चित्रकला के लिए विख्यात है?
(a) झारखंड (b) प. बंगाल
(c) उड़ीसा (d) मध्य प्रदेश
Ans: (a)
108. रथयात्रा मेला से संबंधित मंदिर है-
(a) जगन्नाथ मंदिर
(b) वैद्यनाथ मंदिर
(c) छिन्नमस्तिका मंदिर
(d) उग्रतारा मंदिर
Ans: (a)
109. तोलोङ क्या है?
(a) जनजातीय पुरुषों द्वारा शरीर के निचले भाग में धारण किया जाने वाला वस्त्र।
(b) जनजातीय स्त्रियों द्वारा शरीर के निचले भाग में धारण किया जाने वाला वस्त्र।
(c) जनजातीय पुरुषों द्वारा शरीर के ऊपरी भाग में धारण किया जाने वाला वस्त्र।
(d) जनजातीय स्त्रियों द्वारा शरीर के ऊपरी भाग में धारण किया जाने वाला वस्त्र।
Ans: (a)
110. निम्नलिखित में से कौन जनजातियों का पेय पदार्थ नहीं है?
(a) हंड़िया (b) रानू
(c) ताड़ी (d) सुड़ी
Ans: (d)
111. ‘झारखंड’ का शब्दिक अर्थ है-
(a) जल प्रदेश
(b) थल प्रदेश
(c) वन प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
112. पशु पर्व से संबंध रखने वाली चित्रकारी है-
(a) जादोपटिया
(b) कोहबर
(c) सोहराय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
113. विरहोर जनजाति का त्यौहार नहीं है-
(a) सोसोबोंगा (b) नवाजम
(c) कर्मा (d) माधे
Ans: (d)
114. सुधीन्द्र नारायण ¯सह का संबंध किस क्षेत्र से है?
(a) नृत्य (b) संगीत
(c) फिल्म (d) पत्रकारिता
Ans: (a)
115. किसने 1401 ई. में घाघरा (गुमला जिला) में हापामुनि मंदिर (विष्णु मंदिर) का निर्र्माण करवाया?
(a) शिवदास कर्ण (b) उदय कर्ण
(c) पृथ्वी कर्ण (d) प्रताप कर्ण
Ans: (a)
116. आदिवासी क्षेत्र (झारखंड) के लोक साहित्य में अधिकतर गीत है-
(a) नृत्यगीत
(b) बालगीत
(c) विवाह गीत
(d) महिला संबंधी रिवाजों के गीत
Ans: (a)
117. मुण्डा जाति के लोग अपने आपको क्या कहकर बुलाते हैं?
(a) कोरख
(b) नागरा
(c) होरको
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं।
Ans: (c)
118. किसके समय में वासुदेव (विष्णु) की मू£त कोराम्बे में प्रतिष्ठापित की गई?
(a) छत्र कर्ण (b) विराट कर्ण
(c) फेणु कर्ण (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
119. ‘पारसनाथ’ विख्यात है-
(a) शंकर मंदिर हेतु
(b) जैन मंदिर हेतु
(c) गर्म जलस्रोत हेतु
(d) भव्य भवन हेतु
Ans: (b)
120. मुण्डाओं की प्रसिद्ध कथा सोसो-बोगा किस रूप में गढ़ी गई है?
(a) गीत के रूप में
(b) काव्य के रूप में
(c) गद्य के रूप में
(d) बैलेड के रूप में
Ans: (d)
121. पारसनाथ पहाड़, जहाँ जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पाश्र्वनाथ का निर्वाण हुआ, झारखंड राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) गिरिडीह (b) राँची
(c) गुमला (d) पलामू
Ans: (a)
122. रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर है एक-
(a) तांत्रिक पीठ (b) विष्णु मंदिर
(c) बौद्ध स्तूप (d) जैन मठ
Ans: (a)
123. किसके शासन काल में ¯सह राज्य की कुल देवी के रूप में पौरी देवी की प्राण-प्रीिष्ठा की गई?
(a) दर्प नारायण ¯सह
(b) अच्युत ¯सह
(c) त्रिलोचन ¯सह
(d) अर्जुन ¯सह
Ans: (b)
124. झारखंड के छोटानागपुर इलाके में लोकगीत का राग परिचय निम्नलिखित प्रकार से है-
(a) डोमकच, झूमर, डइंडधरा
(b) झूमर, विवाह-अंगनाई
(c) 1 और 2 दोनों
(d) कोई भी नहीं।
Ans: (c)
125. ‘आणन्दी’ गीत किस समय गाया जाता है?
(a) वसंत के समय
(b) धान की बुआई के समय
(c) शादी-ब्याह के समय
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं।
Ans: (c)
126. झारखंड की द्वितीय राजभाषा है-
(a) संथाली
(b) बांग्ला
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न ही 1 एवं न ही 2
Ans: (c)
127. जनजातियों के त्यौहारों में कौन-सा समूह है?
(a) सरहुल, करमा, फागु एवं मोघ
(b) करमा, खट्टी, लोहरी, वाहा
(c) सोहराई, चतुर्थी, काली पूजा, सरहुल
(d) माघे, फागु, होली, सरहुल
Ans: (a)
128. ‘मांदर’ किस तरह का वाद्य है?
(a) सुषिर (b) तंत्री
(c) अवनद्ध (d) घन
Ans: (c)
129. स्त्री-पुरुष संबंध से संबंधित चित्रकारी है-
(a) जादोपटिया (b) कोहबर
(c) सोहराय (d) थंका
Ans: (b)
130. पारसनाथ पर्वत किसका पवित्र स्थल है?
(a) जैन (b) संथाल
(c) 1 और 2 दोनों(d) बौद्ध
Ans: (c)
131. राज्य की समस्त जनजातियाँ पूर्णत: बहि£ववाही हैं, इस ‘बहि£ववाही’ का तात्पर्य है-
(a) एक से अधिक बार विवाह करना
(b) अन्य जनजातियों में विवाह करना
(c) समान गोत्र में विवाह नहीं करना
(d) अपने ही गोत्र में विवाह करना
Ans: (c)
132. ‘उपरटिपी’
(a) विवाह का प्रकार
(b) खेल का प्रकार
(c) नृत्य का प्रकार
(d) संगीत का प्रकार
Ans: (a)
133. झारखण्ड के छोटा नागपुर इलाके में लोकगीत का राग परिचय निम्नलिखित प्रकार से है-
(a) डोमकच, झूमरए डइंड़धरा
(b) झूमर, विवाह-अंगनई
(c) 1 और 2 दोनों ही
(d) कोई भी नहीं
Ans: (c)
134. झूमर गीत कब गाया जाता है?
(a) विवाह के अवसर पर
(b) पूजा के अवसर पर
(c) सन्तानोत्पत्ति के अवसर पर
(d) पर्व-त्योहार के अवसर पर
Ans: (d)
135. झारखण्ड में महिला शक्ति प्रदर्शन पर आधारित कौन-सा त्योहार मनाया जाता है?
(a) वदना (b) सूरजाही
(c) टुसु (d) जनी शिकार
Ans: (d)
136. मधुवन किस धर्मावलम्बियों के लिए पवित्र स्थल है?
(a) जैन (b) हिन्दू
(c) बौद्ध (d) मुस्लिम
Ans: (a)
137. ‘उइड़धरा’ क्या ह।?
(a) नृत्य (b) गीत
(c) चित्रकारी (d) विवाह
Ans: (b)
138. पाइका नृत्य का प्रचलन कहाँ की जनजातियों में प्रचलित है?
(a) ¯सहभूम (b) धनबाद
(c) राँची (d) गिरिडीह
Ans: (b)
139. आदिवासी क्षेत्र (झारखण्ड) के लोक साहित्य अधिकतर गीत है-
(a) नृत्यगीत
(b) बालगीत
(c) विवाह गीत
(d) महिला सम्बन्धी रिवाजों के गीत
Ans: (a)
140. झारखंड धाम किस जिले में स्थित है?
(a) गिरिडीह (b) बोकारो
(c) दुमका (d) हजारीबाग
Ans: (a)
141. हठ विवाह का दूसरा नाम क्या है?
(a) अनादर विवाह
(b) बोलाबादला
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
142. होली पर्व के अवसर पर किया जाने वाला प्रमुख नृत्य है-
(a) जोगीड़ा (b) नटुआ
(c) अग्नि (d) जदूर
Ans: (a)
143. उराँओं में गोत्र के लिए प्रयुक्त शब्द है-
(a) गोतार (b) गोत्र
(c) खूँट (d) कील
Ans: (d)
144. जी.ई.एल.चर्च/क्राइस्ट चर्च (1855 ईमें स्थापित) स्थित है-
(a) राँची में
(b) देवघर में
(c) चाईबासा में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
145. झारखंड की जनजातियों में परिवार का स्वरूप होता है-
(a) मातृसत्तात्मक (b) पितृसत्तात्मक
(c) व्यक्तिवादी (d) समष्टिवादी
Ans: (b)
146. मुण्डा जनजाति के पर्व ‘सरहुल’ का अन्य नाम है-
(a) करम (b) दसाई
(c) बा-परब (d) बतूली
Ans: (c)
147. पाइका क्या है-
(a) नृत्य (b) लोकगीत
(c) चित्रकला (d) मार्शल आर्ट
Ans: (a)
148. निम्नलिखित में किस स्थल पर सूर्य मन्दिर स्थित है?
(a) देवघर (b) ईटखोरी
(c) बुडु (d) नेतरहाट
Ans: (c)
149. बौंगा नृत्य किस जनजाति में प्रचलित है?
(a) सन्थाल (b) उराँव
(c) मुण्डा (d) हो
Ans: (d)
150. झंझाइन गीत कब गाया जाता है?
(a) विवाह के अवसर पर
(b) पूजा के अवसर पर
(c) सन्तानोत्पत्ति के अवसर पर
(d) पर्व-त्योहार के अवसर पर
Ans: (c)
151. झारखंड की किस जनजाति में गोत्र व्यवस्था अनुपस्थित रहती है?
(a) मालेर (b) उराँव
(c) मुण्डा (d) कोई नहीं
Ans: (d)
152. पोशाक पहनकर कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(a) करमा (b) बौंगा
(c) छऊ (d) पाइका
Ans: (c)
153. झारखंड की प्राय: सभी जनजातियों के सामाजिक संरचना में किस व्यवस्था की उपस्थिति रहती है?
(a) गोत्र (b) जाति
(c) उपगोत्र (d) लाइनेज
Ans: (a)
154. झारखंड में प्रतिवर्ष लगने वाला गाँधी मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?
(a) राँची (b) गिरिडीह
(c) सिमडेगा (d) चाईबासा
Ans: (c)
155. झारखंड की जनजातियों के मध्य कैसी सामाजिक सत्ता है?
(a) मातृसत्तात्मक
(b) पितृसत्तात्मक
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
156. मुण्डा एवं हो जनजातियों ‘गोत्र’ को किस नाम से जाना जाता है?
(a) गोत्र (b) खूँट
(c) किली (d) गोतार
Ans: (c)
157. निम्नलिखित जनजातियों में से किस जनजाति के लड़के एवं लड़कियों के लिए जात्रा से बढ़कर कोई दूसरा त्यौहार नहीं है?
(a) मुण्डा (b) सन्थाल
(c) उरांव (d) खरिया
Ans: (c)
158. रजरप्पा में किस देवी/देवता का मन्दिर है?
(a) शिव (b) छिन्नमस्तके
(c) गणेशन (d) पार्वती
Ans: (b)
159. झारखंड में गुप्तकालीन अवशेष निम्नलिखित में से किस स्थल से मिला है?
(a) ईटखोरी (b) राँची
(c) कथारा (d) कोई नहीं
Ans: (a)
160. गुप्तकालीन अवशेष नहीं मिलें है-
(a) ईटखोरी (b) बरकट्टा
(c) कोडरमा (d) 2 व 3
Ans: (d)
161. 1 जुलाई, 1938 से ‘मुस्लिम चेग’ नामक एक उर्दू पत्रिका का प्रकाशन किस स्थान से शुरू हुआ?
(a) रांची (b) संथाल परगना
(c) डाल्टेजगंज (d) हजारीबाग
Ans: (c)