अध्याय 18. मध्यकालीन भारत – मुगलकालीन स्थापत्य एवं कला L2

1158. फर्रुखसिअर को किसने पदच्युत किया एवम् उसका वध किया?
(a) जुल्फिकार खान (b) जहाँदार शाह
(c) सैयद बंधु (d) सादत खान
Answer: (c)


1159. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?
(a) खुल्दाबाद ─ शेख सलीम चिश्ती का मकबरा
(b) फतेहपुर सिकरी ─ इतिमाउद्दौला का मकबरा
(c) आगरा ─ औरंगजेब का मकबरा
(d) दिल्ली ─ अब्दुर्रहीम खाने खाना का मकबरा
Answer: (d)


1160. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिये – सूची-I सूची-II
A. फतेहपुर सीकरी 1 इल्तुतमिश
B. जौनपुर सिटी 2 सिकंदर लोदी
C. आगरा सिटी 3 अकबर
D. जामा मस्जिद‚ बदायूँ 4 फिरोज शाह तुगलक कूट:
A B C D
(a) 3 4 2 1 (b) 1 2 3 4 (c) 2 4 1 3 (d) 4 3 2 1
Answer: (a)


1161. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) अकबर का मकबरा – सिकन्दरा
(b) जहाँगीर का मकबरा – सहदरा
(c) शेख सलीम चिश्ती का मकबरा – फतेहपुर सीकरी
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया का मकबरा- अजमेर
Answer: (d)


1162. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिएसूची-
I (सम्राट) सूची-II (मकबरा)
A. बाबर 1. लाहौर
B. अकबर 2. आगरा
C. जहाँगीर 3. काबुल
D. शाहजहाँ 4. सिकन्दरा कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 4 1 2 (d) 4 1 3 4
Answer: (c)


1163. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिएसूची-
I सूची-II
(चित्रकार) (चित्रशैली)
(a) बसावन 1 ईरानी
(b) मन्सूर 2 वनस्पति एवं जीव-जन्तु
(c) मीर सैय्यद अली 3 व्यंग्य चित्र
(d) मिस्किन 4 यूरोपियन कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 2 4 1 3 (d) 3 1 4 2
Answer: (a)


1164. सूची I (स्मारक) को सूची II (निर्माता) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिएसूची-
I (स्मारक) सूची-II (निर्माता)
(a) बादशाही मस्जिद‚ लाहौर 1 शाहजहां
(b) एत्मादुद्दौला का मकबरा 2 अकबर
(c) बुलन्द दरवाजा 3 नूरजहां
(d) मोती मस्जिद‚ आगरा 4 औरंगजेब कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 2 1 4 (d) 4 2 3 1
Answer: (b)


1165. बुलन्द दरवाजा किसके द्वारा बनवाया गया था?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) बाबर
Answer: (a)


1166. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कर सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिए: सूची-I सूची-II
A. बाबर 1 जामी मस्जिद (सम्भल)
B. हुमायूँ 2 दीन पनाह
C. अकबर 3 जहाँगीरी महल
D. जहाँगीर 4 अकबर का मकबरा कूट: A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 2 1 3 4 (c) 1 2 3 4 (d) 1 3 4 2
Answer: (c)


1167. सूची 1 (मुगल शासक) को सूची 2 (मकबरे का स्थान) से कूट के आधार पर मिलाइये─ सूची-1 सूची-2
1. बाबर अ. दिल्ली
2.
हुमायूं ब. काबुल
3.
अकबर स. लाहौर
4.
जहांगीर द. सिकंदरा कूट:
(a) 1-अ‚ 2-ब‚ 3-स‚ 4-द (b) 1-ब‚ 2-अ‚ 3-द‚ 4-स
(c) 1-स‚ 2-द‚ 3-अ‚ 4-ब (d) 1-द‚ 2-स‚ 3-ब‚ 4-अ
Answer: (b)


1168. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर-चुनिये:
सूची-I सूची-II
A. बाबर 1 जमी मस्जिद (सांभल)
B. हुमायूं 2 दीन पनाह
C. अकबर 3 जहांगीरी महल
D. जहांगीर 4 एत्माद-उद-दौला का मकबरा कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 4 1 2 (d) 2 1 4 3
Answer: (a)


1169. निम्नलिखित में से कौन जहाँगीरी चित्रकार थे? नीचे दिए कूट से सही उत्तर-चुनिए –
1. अब्दुस्समद 2 अबुल हसन
3.
आका ऱिजा 4 मीर सैयद अली कूट:
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4 (d) 4 एवं 1
Answer: (b)


1170. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित है?
(मुगल सम्राट) (उनके मकबरों का स्थान)
(a) बाबर काबुल
(b) अकबर फतेहपुर सीकरी
(c) जहॉगीर लाहौर
(d) बहादुरशाह जफर दिल्ली अब निम्न कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिएकूट:
(a) 1 एवं 2 (b) 2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 1 और 3
Answer: (d)


1171. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. मुगल शैली की चित्रकला की प्रकृति धर्मनिरपेक्ष एवं अभिजातवर्गीय है।
2.
मुगल चित्रकारों ने भारतीय राष्ट्रीय जीवन का चित्रण किया है।
3.
मुगल सम्राट शाहजहाँ ने चित्रकला को हतोत्साहित किया। उपरोक्त कथनों में कौन सत्य नहीं है?
(a) 1‚ 2 और 3 (b) 1 और 2
(c) 2 और 3 (d) 1 और 3
Answer: (c)


1172. निम्नलिखित को उनके निर्माण की तिथि के क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-चुनिए-
1. आगरा फोर्ट 2 फतेहपुर सीकरी
3.
कुतुबमीनार 4 ताजमहल कूट:
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 1, 4, 2 (d) 3, 1, 2, 4
Answer: (d)


1173. फतेहपुर सीकरी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?
(a) इसका निर्माण प्राय: एक पीढ़ी में हुआ
(b) निरपवाद रूप से गहरे लाल रंग के बलुए पत्थर का प्रयोग किया गया
(c) मरियम का घर ईरानी भित्ति-चित्रों से सज्जित है
(d) संचनाएं धर्मनिरपेक्ष तथा धार्मिक दोनों ही हैं
Answer: (b)


1174. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था–
(a) ख्वाजा अबदुस्समद
(b) सैयद अली तरबीजी
(c) बसावन
(d) मंसूर
Answer: (d)


1175. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था-
(a) बसावन (b) सैयद अली तब्रीजी
(c) ख्वाजा अब्दुस्समद (d) मंसूर
Answer: (d)


1176. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था-
(a) ख्वाजा अब्दुरसमद (b) सैयद अली तबरीजी
(c) बसावन (d) मंसूर
Answer: (d)


1177. चित्रकार जो पशु-पक्षियों के चित्रण के लिये विशेषतया प्रख्यात है –
(a) मंसूर (b) मिसकीन (c) मूहम्मद नादिर (d) मुराद
Answer: (a)


1178. प्रसिद्ध चित्रकार मंसूर किसके काल में था –
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) हुमायूँ
Answer: (b)


1179. जहाँगीरकालीन निम्नलिखित में से किस एक चित्रकार को ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई?
(a) दौलत (b) बिशनदास (c) मनोहर (d) मंसूर
Answer: (d)


1180. निम्नलिखित चित्रकारों में से जहाँगीर ने किसे नादिर-
उज-जमाँ की पदवी प्रदान की थी?
(a) अब्दुल समद (b) अबुल हसन
(c) बिशनदास (d) उस्ताद मन्सूर
Answer: (b)


1181. चित्रकला की मुगल शैली को आरम्भ किया था
(a) जहांगीर ने (b) अकबर ने
(c) शाहजहाँ ने (d) हुमायूँ ने
Answer: (d)


1182. मुगल चित्रकला की आधारशिला रखी थी –
(a) बाबर ने (b) हुमायूँ ने
(c) अकबर ने (d) जहाँगीर ने
Answer: (b)


1183. निम्नलिखित में से कौन एक जहांगीरी चित्रकार था?
(a) अबुल हसन (b) अब्दुस समद
(c) दसवन्त (d) मीर सैयद अली
Answer: (a)


1184. जिस चित्रकार ने तुजुक-ए-जहांगीरी के मुखपृष्ठ के लिए चित्र बनाया उसका नाम था?
(a) उस्ताद मंसूर (b) फर्रुख वेग
(c) अबुल हसन (d) आका रिजा
Answer: (c)


1185. निम्नलिखित चित्रकार जहाँगीर नामा के मुखपृष्ठ को चित्रित करने के लिये जाना जाता है –
(a) आका रिजा (b) अब्दुल हसन
(c) बिशनदास (d) फर्रुख बेग
Answer: (b)


1186. जहाँगीर ने किस कलाकार को ‘नादिरुज्जमा’ की उपाधि प्रदान की?
(a) मंसूर (b) दौलत
(c) अबुल हसन (d) बिशन दास
Answer: (c)


1187. निम्नलिखित में से किस एक की राजसभा में प्रख्यात चित्रकार ख्वाजा अब्दुल समद को प्रश्रय मिला था?
(a) बाबर (b) शेरशाह (c) अकबर (d) शाजहाँ
Answer: (c)


1188. ख्वाजा अब्दुस्समद किसके दरबार का चित्रकार था?
(a) बाबर (b) अकबर (c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ
Answer: (b)


1189. अधोलिखित में किसे मुगल चित्र शैली का संस्थापक माना जाता है?
(a) बहजाद तथा मीर हाशिम
(b) अब्दुलसमद तथा मीर सैय्यर अली
(c) मंसूर तथा अब्दुल हई
(d) दसवन्त तथा बसावन
Answer: (b)


1190. मीर सैयद अली और अब्दुस्समद इनके समय दरबारी चित्रकार थे─
(a) हुमायूँ‚ अकबर (b) अकबर‚ जहांगीर
(c) जहांगीर‚ शाहजहाँ (d) शाहजहाँ‚ औरंगजेब
Answer: (a)


1191. ‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया
(a) अब्दुस समद (b) मंसूर
(c) मीर सैयद अली (d) अबुल हसन
Answer: (c)


1192. दास्तान-ए-अमीर-ए-हमजा का सचित्रण किस शासक के शासनकाल में किया गया?
(a) हुमायूँ (b) अकबर (c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ
Answer: (b)


1193. निम्न चित्रकारों में से किसको मुल्तान में ‘दीवान’ के पद पर नियुक्त किया गया था?
(a) अब्दुल समद (b) अबुल हसन
(c) मीर सैयद अली (d) दसवंत
Answer: (a)


1194. निम्नलिखित चित्रकारों में से अकबर ने किसे मुल्तान का दीवान नियुक्त किया था?
(a) अब्दुल समद को (b) बसावन को
(c) दसवन्त को (d) मीर सैयद अली को
Answer: (a)


1195. निम्नलिखित चित्रकारों में से किसने मानसिक सन्तुलन बिगड़ने के कारण आत्महत्या कर ली थी?
(a) अब्दुल समद (b) बसावन
(c) दसवन्त (d) महेश
Answer: (c)


1196. निम्नलिखित चित्रकारों में से किसने आत्महत्या की थी?
(a) बसावन (b) लाल
(c) दसवन्त (d) महेश
Answer: (c)


1197. वह कौन हिन्दू चित्रकार था जो जहांगीर द्वारा ईरान के शाह अब्बास प्रथम का छाया चित्र बनाने के लिए भेजा गया था?
(a) बसावन (b) बिशनदास (c) दशरथ (d) मनोहर
Answer: (b)


1198. कलाकार‚ जो जहाँगीर के दूत खान आलम के साथ पर्शिया गया था –
(a) बालचन्द्र (b) विचित्र (c) विशनदास (d) बसावन
Answer: (c)


1199. निम्नलिखित में से कौन चित्रकला की कोटा कलम का आश्रयदाता था?
(a) बलवन्त सिंह (b) गोवर्धन सिंह
(c) सावन्त सिंह (d) उमेद सिंह
Answer: (d)


1200. चित्रकारी की कोटा शैली का महान आश्रयदाता कौन थी?
(a) बलवंत सिंह (b) गोवर्धन सिंह
(c) सावंत सिंह (d) उम्मेद सिंह
Answer: (d)


1201. निहालचन्द्र किस कलम का प्रसिद्ध चित्रकार था?
(a) बसोली (b) बूंदी (c) कोटा (d) किशनगढ़
Answer: (d)


1202. निहालचंद किस कला का प्रसिद्ध चित्रकार था?
(a) बूँदी (b) कोटा
(c) किशनगढ़ (d) बसोली
Answer: (c)


1203. ‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिये प्रसिद्ध है?
(a) मंदिरकला (b) चित्रकला
(c) युद्ध शैली (d) मूर्तिकला
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)


1204. चित्रकला की मुगल कलम भारतीय लघुचित्र कला की रीढ़ है। निम्रलिखित में से किस कलम पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा?
(a) पहाड़ी (b) राजस्थानी
(c) कांगड़ा (d) कालीघाट
Answer: (d)


1205. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने लाला कलावन्त से हिन्दू संगीत की शिक्षा ली?
(a) हुमायूँ (b) जहाँगीर (c) अकबर (d) शाहजहाँ
Answer: (c)


1206. मुगल चित्र कला में अग्रसंक्षेपण का सिद्धान्त अपनाया हुआ दिखाई देता है जिससे निकट और दूर के व्यक्ति तथा पदार्थ एक ही परिप्रेक्ष्य में आ जाते हैं। ऐसा किसके प्रभाव के कारण हुआ?
(a) ब्रिटिश (b) डच
(c) पुर्तगाली (d) डेनमार्की
Answer: (c)


1207. मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की?
(a) औरंगजेब (b) अकबर
(c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ
Answer: (c)


1208. मुगल चित्रकला किसके शासनकाल में चरमोत्कर्ष पर थी?
(a) हुमायूँ (b) अकबर (c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ
Answer: (c)


1209. ‘पहाड़ी स्कूल’‚ ‘राजपूत स्कूल’‚ ‘मुगल स्कूल’ और ‘काँगड़ा स्कूल’ निम्नलिखित में से किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं─
(a) शिल्पकला (b) चित्रकला
(c) नृत्य (d) संगीत
Answer: (b)


1210. मुगल चित्रकला के विषय में कौन-सा कथन सत्य है─
(a) युद्ध-दृश्य (b) पशु-पक्षी और प्राकृतिक दृश्य
(c) दरबारी चित्रण (d) उपर्युक्त सभी
Answer: (d)


1211. जहाँगीर के काल से यूरोपीय चित्रकला तकनीक एवं शैली ने मुगल चित्रकला को प्रभावित करना शुरू कर दिया था। निम्नलिखित यूरोपीय विशेषताओं में से कौन एक ऐसी थी जिसका अनुसरण मुगल भारत में नहीं किया गया?
(a) त्रिआयामी चित्रांकन
(b) प्रकाश एवं छाया का प्रयोग विशेष रूप से युद्ध के चित्रांकन में
(c) नए रूपकों का चित्रण जैसे देवदूत एवं घुमड़ते बादल
(d) तैलचित्र की तकनीक
Answer: (d)


1212. निम्नलिखित मुगल चित्रकारों में से कौन व्यंग्य चित्र का विशेषज्ञ था?
(a) सांवला (b) बसावन
(c) मिस्किन (d) भगवती
Answer: (b)


1213. निम्न में से कौन मुगल चित्रकला की विशेषता नहीं है?
(a) धार्मिक दृश्य
(b) दरबारी तथा सांस्कृतिक दृश्य
(c) युद्ध के दृश्य
(d) पौराणिक गाथाएं
Answer: (a)


1214. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध चित्रकार अकबर के दरबार में नहीं रहा?
(a) ़फारुख बेग (b) दसवन्थ
(c) आगारिजा (d) बसावन
Answer: (c)


1215. मुगल काल के किस चित्रकार को ‘पूर्व का राफेल’ कहा जाता है?
(a) जहाँगीर (b) बसावन
(c) ख्वाजा अब्दुस्समद (d) विहजाद
Answer: (d)


1216. पहाड़ी चित्रकला का उत्कर्ष कहां हुआ?
(a) बसौली में (b) कांगडा में
(c) जम्मू में (d) इन सभी तीनों स्थानों में
Answer: (d)


1217. निम्नलिखित में से किसको चित्रकला में निर्देश के लिये ख्वाजा अब्दुल समद को सौंपा गया था –
(a) बसावन (b) मिसकीन (c) दौलत (d) दसवन्त
Answer: (a)


1218. अबुल हसन जहाँगीर के शासनकाल का सर्वाधिक प्रतिष्ठित चित्रकार था। उसने प्रसिद्ध मुगल दरबार चित्र को चित्रित किया है जिसमें
(a) जहाँगीर की तख्तनशीनी वर्णित है
(b) तानसेन का आगमन वर्णित है
(c) जहाँगीर की‚ लोगों के साथ बातचीत वर्णित है
(d) मुगल दरबार इतिहासविदों का आगमन वर्णित है
Answer: (c)


1219. निम्नलिखित में से कौन एक‚ मुगलकाल में चित्रकार नहीं था?
(a) मीर सैयद अली (b) अब्दुस्समद
(c) बिशन दास (d) बाज बहादुर
Answer: (d)


1220. निम्नलिखित में से किस स्मारक में वह गुम्बद है जो संसार के विशालतम गुम्बदों में से एक है?
(a) शेरशाह का मकबरा‚ सासाराम
(b) जामा मस्जिद‚ दिल्ली
(c) गयासुद्दीन तुगलक का मकबरा‚ दिल्ली
(d) गोल गुम्बद‚ बीजापुर
Answer: (d)


1221. गोल गुम्बज नाम से प्रसिद्ध मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) अहमदनगर (b) अर्काट (c) बीदर (d) बीजापुर
Answer: (d)


1222. शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
(a) सासाराम (b) दिल्ली (c) कालिंजर (d) सोनागाँव
Answer: (a)


1223. शेरशाह का मकबरा किस स्थान में स्थित है –
(a) दिल्ली (b) कालिंजर
(c) सासाराम (d) आगरा
Answer: (c)


1224. शेरशाह सूरी का मकबरा स्थित है─
(a) आगरा (b) सहसाराम
(c) दिल्ली (d) औरंगाबाद
Answer: (b)


1225. मुगल काल के किस निम्नलिखित मकबरे में प्रथम बार ‘पित्रादुरा’ का प्रयोग मिलता है?
(a) ताजमहल (b) एत्मादुद्दौला
(c) जहाँगीर का मकबरा (d) अकबर का मकबरा
Answer: (b)


1226. पूर्णत: संगमरमर मंडित प्रथम मुगल इमारत थी –
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) एत्मादुद्दौला का मकबरा
(c) ताजमहल
(d) लाल किला‚ दिल्ली में मोती मस्जिद
Answer: (b)


1227. एत्मादुद्दौला के मकबरे का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(a) अकबर (b) नूरजहां
(c) शाहजहां (d) औरंगजेब
Answer: (b)


1228. मध्यकाल में सफेद संगमरमर का पहली बार प्रयोग किसके निर्माण में हुआ –
(a) एत्मादुद्दौला का मकबरा
(b) शेरशाह का मकबरा
(c) बीबी का मकबरा
(d) मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा
Answer: (a)


1229. धरातलीय सजावट में ‘पिट्रा-ड्यूरा’ का सर्वप्रथम प्रस्तुतीकरण निम्न में है –
(a) इतमादुद्दौला का मकबरा
(b) ताजमहल
(c) मोती मस्जिद (आगरा का किला)
(d) दीवान-ए-आम (दिल्ली का लाल किला)
Answer: (a)


1230. इतिमदउद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था─
(a) अकबर (b) जहांगीर
(c) नूरजहाँ (d) शाहजहाँ
Answer: (c)


1231. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था–
(a) अकबर ने (b) जहाँगीर ने (c) शाहजहाँ ने (d) औरंगजेब ने
Answer: (d)


1232. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद किसने बनवाया –
(a) औरंगजेब (b) जहाँगीर
(c) मुहम्मद तुगलक (d) शाहजहाँ
Answer: (a)


1233. प्रसिद्ध तानसेन का मकबरा स्थित है ─
(a) आगरा में (b) ग्वालियर में
(c) झाँसी में (d) जयपुर में
Answer: (b)


1234. तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) ग्वालियर (b) शिवपुरी (c) भोपाल (d) आगरा
Answer: (a)


1235. तानसेन का मकबरा है:
(a) ग्वालियर (b) औरंगाबाद
(c) फतेहपुर सीकरी (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


1236. दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
(a) कुतुबमीनार (b) लोदी का मकबरा
(c) हुमायूँ का मकबरा (d) लाल किला
Answer: (c)


1237. निम्नांकित मकबरों में से कौन-सा एक बड़े उद्यान के केन्द्र में स्थित है और ताजमहल का पूर्व-रूप जैसा प्रतीत होता है?
(a) सिकन्दरा का अकबर का मकबरा
(b) आगरा का इतमादुद्दौला का मकबरा
(c) सासाराम का शेरशाह का मकबरा
(d) दिल्ली का हुमायूँ का मकबरा
Answer: (d)


1238. मकबरे की स्थापत्य कला में ‘चार-बाग’ व्यवस्था का भारत में किसके मकबरे में सर्वप्रथम प्रयोग मिलता है-
(a) गयासुद्दीन तुगलक (b) सिकन्दर लोदी
(c) शेरशाह (d) हुमायूँ
Answer: (d)


1239. हुमायँू के मकबरे में कुछ बादशाह व शहजादे दफनाए गए थे। ठीक संख्या को चुनिए-
(a) 4 (b) 5 (c) 6 (d) 7
Answer: (c)


1240. निम्नलिखित बादशाहों के मकबरों में से किस एक मकबरे में मध्यवाला गुम्बद निर्मित नहीं है?
(a) अकबर का मकबरा (b) जहाँगीर का मकबरा
(c) शाहजहाँ का मकबरा (d) औरंगजेब का मकबरा
Answer: (a)


1241. अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है─
(a) सिकन्दरा (b) आगरा
(c) औरंगाबाद (d) फतेहपुर सीकरी
Answer: (a)


1242. उत्तर-भारत की इमारतों में किस मुगल मकबरे में मीनारों का सर्वप्रथम प्रयोग मिलता है?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) अकबर का मकबरा
(c) इतमादुद्दौला का मकबरा
(d) ताज महल
Answer: (b)


1243. कौन-सा स्मारक फतेहपुर सीकरी में नहीं है?
(a) स्वर्ण महल (b) पाँच महल
(c) जोधाबाई का महल (d) अकबरी महल
Answer: (d)


1244. “आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों लंदन से बड़े हैं।” यह वक्तव्य किसने दिया था?
(a) बर्नियर (b) मनूची
(c) राल्फ फिच (d) हॉकिन्स
Answer: (c)


1245. निम्न में से कौन-सा एक निर्माण फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है?
(a) पंच महल (b) अनूप तालाब
(c) बुलन्द दरवाजा (d) अलाई दरवा़जा
Answer: (d)


1246. अकबर द्वारा बनवाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती है─
(a) आगरा के किले में
(b) लाहौर के किले में
(c) इलाहाबाद के किले में
(d) फतेहपुर सीकरी में
Answer: (d)


1247. निम्नलिखित में से किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
(a) शाह बेगम ने (b) हाजी बेगम ने
(c) मुमताज महल बेगम ने (d) नूरुन्निसा बेगम ने
Answer: (b)


1248. कौन-सा मकबरा वफादार पत्नी या उसके स्वर्गीय पति के लिए श्रद्धांजलि का प्रतीक है?
(a) हुमायूँ का मकबरा (b) शेरशाह का मकबरा
(c) अकबर का मकबरा (d) जहाँगीर का मकबरा
Answer: (a)


1249. दिल्ली की प्रसिद्ध जामा-मस्जिद का निर्माण इनमें से किसने किया?
(a) हुमायूँ (b) शाहजहाँ (c) अकबर (d) इब्राहिम लोदी
Answer: (b)


1250. निम्न में से किस मुगल बादशाह ने दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण कराया?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब
Answer: (c)


1251. दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया?
(a) हुमायूँ (b) शाहजहां (c) अकबर (d) इब्राहिम लोदी
Answer: (b)


1252. दिल्ली का वह शिक्षा केन्द्र जो मदरसा-ए-बेगम कहलाता था‚ किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
(a) गुलबदन बेगम (b) माहम अनगा
(c) जिया उन्निसा (d) जीनत उन्निसा
Answer: (b)


1253. दिल्ली में खैरूल मानाजिल नामक मदरसे का निर्माण कराया था-
(a) हमीदा बानो बेगम ने (b) गुलबदन बेगम ने
(c) माहम अनगा ने (d) शाह बेगम ने
Answer: (c)


1254. मध्यकालीन भारतीय इतिहास के किस पक्ष पर हैवेल‚ फर्गूसन एवं पर्सी ब्राउन ने लिखा है?
(a) साहित्य (b) कला एवं स्थापत्य कला
(c) प्रशासन (d) सामाजिक एवं आर्थिक इतिहास
Answer: (b)


1255. पर्सी ब्राउन ने किसके बारे में लिखा?
(a) व्यापार (b) सेना
(c) संगीत (d) स्थापत्य-कला
Answer: (d)


1256. कौन-सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है?
(a) अनारकली का मकबरा
(b) एत्माद-उद-दौला का मकबरा
(c) राबिया-उद-दौरनी का मकबरा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


1257. ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माता था ─
(a) हुमायूँ (b) शाहजहाँ
(c) अकबर द्वितीय (d) औरंगजेब
Answer: (d)


1258. निम्न में से किस कारण शाहजहाँ के शासनकाल को भारत के मध्यकालीन इतिहास में स्वर्णकाल के रूप में माना जाता है-
(a) साहित्य के विकास के कारण
(b) आर्थिक समृद्धि के कारण
(c) वास्तुकला के विकास के कारण
(d) सैनिक उपलब्धियों के कारण
Answer: (c)


1259. निम्न में से किस किले का निर्माण अकबर के राज्यकाल में नहीं कराया गया था?
(a) दिल्ली का लाल किला (b) आगरा का किला
(c) इलाहाबाद का किला (d) लाहौर का किला
Answer: (a)


1260. लाल किला के निर्माण के श्रेय का अधिकारी कौन है?
(a) सिकन्दर लोदी (b) अकबर
(c) जहाँगीर लोदी (d) शाहजहाँ
Answer: (d)


1261. अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने किया था─
(a) बाबर (b) हुमायूँ
(c) निजामुल मुल्क (d) मीरबांकी
Answer: (d)


1262. किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है─
(a) औरंगजेब (b) जहांगीर
(c) हुमायूँ (d) बाबर
Answer: (d)


1263. बाबर का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) लाहौर (b) काबुल
(c) दिल्ली (d) अयोध्या
Answer: (b)


1264. सवाई राजा जयसिंह द्वारा प्रथम वेधशाला जंतर-मंतर कहां स्थापित की गयीं─
(a) जयपुर (b) उज्जैन (c) अयोध्या (d) दिल्ली
Answer: (a)


1265. जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने वेधशाला नहीं बनवाई थी–
(a) उज्जैन में (b) वाराणसी में (c) मथुरा में (d) इलाहाबाद में
Answer: (d)


1266. दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था?
(a) शेरशाह सूरी (b) अकबर (c) बाबर (d) शाहजहाँ
Answer: (a)


1267. आगरा के किले की मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था-
(a) अकबर ने (b) जहाँगीर ने
(c) शाहजहाँ ने (d) औरंगजेब ने
Answer: (c)


1268. शाहजहाँ की मोती-मस्जिद कहाँ है?
(a) दिल्ली (b) आगरा
(c) लाहौर (d) फतेहपुर सीकरी
Answer: (b)


1269. अकबर के स्थापत्य में इनमें से कौन सी विशेषता नहीं पायी जाती?
(a) लाल पत्थर का उपयोग (b) हिंदू तत्व
(c) लहरदार मेहराबें (d) मकबरे के आसपास चारबाग
Answer: (c)


1270. फोर्ट विलयम किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल में (b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में (d) पश्चिम बंगाल में
Answer: (d)


1271. झांसी का किला किसने बनवाया?
(a) सिकन्दर लोदी (b) जहाँगीर
(c) महाराजा बीर सिंह देव (d) झाँसी की रानी
Answer: (c)


1272. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अकबर (b) नूरजहाँ (c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ
Answer: (d)


1273. प्रसिद्ध सन्त शेख सलीम चिश्ती रहते थे─
(a) दिल्ली में (b) अजमेर में
(c) फतेहपुर सीकरी में (d) लौहार में
Answer: (c)


1274. ताजमहल का शिल्पकार निवासी था –
(a) इटली (b) फ्रांस
(c) टर्की (d) मिदा
Answer: (a)


1275. मुगलों के समय हुए स्थापत्य शैली में परिवर्तन कहलाता है–
(a) हिन्दू इस्लामिक शैली (b) गोथिक शैली
(c) इस्लामिक शैली (d) फारसी शैली
Answer: (a)


1276. निम्नलिखित में से कौन सी मस्जिद पूर्णतया संगमरमर की बनी हुई है?
(a) सीकरी की जामा मस्जिद
(b) आगरा की मोती मस्जिद
(c) दिल्ली के पुराने किले में किला-ए-कुन्हा मस्जिद
(d) दिल्ली की जामा मस्जिद
Answer: (b)


1277. अंडाकार गुम्बद निम्न शासक के काल की स्थापत्य कला का विशिष्ट लक्षण है –
(a) हुमायूँ (b) अकबर (c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ
Answer: (b)


1278. जहाँगीर महल स्थित है –
(a) दिल्ली (b) औरंगाबाद (c) आगरा (d) लाहौर
Answer: (c)


1279. अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?
(a) पंचमहल (b) दीवान-ए-खास
(c) जोधाबाई का महल (d) बुलंद दरवाजा
Answer: (a)


1280. निम्नलिखित इमारतों में से कौन सी इमारत ‘शाने फतहपुर’ कही जाती है?
(a) बुलन्द दरवाजा (b) तुर्की सुलताना का महल
(c) जामा मस्जिद (d) शहजादी अम्बर का महल
Answer: (c)


1281. निम्नलिखित में से किसे ‘द्वितीय ताजमहल’ कहा गया है?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) एतमाद-उद्-दौला का मकबरा
(c) जहाँगीर का मकबरा
(d) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा
Answer: (d)


1282. निम्नलिखित चित्रकारों में से किसे जहाँगीर ने नादिर-उजजमाँ की पदवी दी थी?
(a) अबुल हसन (b) फर्रूख बेग
(c) बिशनदास (d) आगा रजा
Answer: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *