अध्याय 18. भौतिक भूगोल – वन एवं मृदा L2

3264. पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इण्डियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2015 के अनुसार भारत के पूरे भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत क्षेत्र वनों और पेड़ों से आच्छादित है?
(a) 22.48 (b) 23.00
(c) 24.16 (d) 24.48
Answer: (c)


3265. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए −
1. नोक्रेक जीवमण्डल रिजर्व : गारो पहाड़ियाँ
2.
लोकटक (लोकटक) : बरैल क्षेत्र
3.
नाम्डाफा राष्ट्रीय उद्यान : डफ्ला पहाड़ियाँ उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं
Answer: (a)


3266. विश्व वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
(a) शीतोष्ण शंकुधारी वन (b) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(c) उष्णकटिबन्धीय मानसून वन (d) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन
Answer: (a)


3267. एक भौगोलिक क्षेत्र की‚ जिसकी ऊँचाई 400 मीटर है‚ निम्नलिखित विशेषताएँ हैं − A.
माह व् F M A M J J A S O N D औसत अधिकतम तापमान oC 31 31 31 31 30 30 29 28 29 29 30 31 औसत न्यूनतम तापमान oC 21 21 21 21 21 21 20 20 20 20 20 20 वर्षा (mm.) 51 85 188 158 139 121 134 168 185 221 198 86 यदि इस भौगोलिक क्षेत्र में प्राकृतिक वन विद्यमान हो‚ तो सर्वाधिक संभावना यह है कि यह
(a) आर्द्र शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन होगा
(b) पर्वतीय उपोष्ण वन होगा
(c) शीतोष्ण वन होगा
(d) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन होगा
Answer: (d)


3268. 2004 की सुनामी ने लोगों को यह महसूस करा दिया कि गरान (मैंग्रोव) तटीय आपदाओं के विरुद्ध विश्वसनीय सुरक्षा बाड़े का कार्य कर सकते हैं। गरान सुरक्षा बाड़े के रूप में किस प्रकार कार्य करते हैं?
(a) गरान अनूप होने से समुद्र और मानव बस्तियों के बीच एक ऐसा बड़ा क्षेत्र खड़ा हो जाता है जहां लोग न तो रहते हैं न जाते हैं
(b) गरान भोजन और औषधि दोनों प्रदान करते हैं जिनकी प्राकृतिक आपदा के बाद लोगों को जरूरत पड़ती है
(c) गरान के वृक्ष घने वितान के लंबे वृक्ष होते हैं जो चक्रवात और सुनामी के समय उत्तम सुरक्षा प्रदान करते हैं
(d) गरान के वृक्ष अपनी सघन जड़ों के कारण तूफान और ज्वारभाटे से नहीं उखड़ते
Answer: (d)


3269. प्राणियों और पादपों की जातियों में अधिकतम विविधता मिलती है−
(a) शीतोष्ण पर्णपाती वनों में
(b) उष्णकटिबंध के आर्द्र वनों में
(c) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में
(d) मरुस्थलों और सवाना मैदानों में
Answer: (b)


3270. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार का वन सर्वाधिक वृहत् क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) पर्वतीय आर्द्र शीतोष्ण वन
(b) उपोष्ण शुष्क सदाबहार वन
(c) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन
Answer: (c)


3271. निम्नलिखित प्रश्न में दो तथ्य दिए हुए हैं‚ जिनमें से एक को ‘कथन (A)’ से निरूपित किया गया है और दूसरे को ‘कारण (R)’ से निरूपित किया गया है। इन तथ्यों का परीक्षण ध्यानपूर्वक कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये—
कथन (A) : शीतोष्ण वनों के विपरीत यदि उष्णकटिबन्धीय वर्षा वनों का निर्वृक्षन किया जाए तो उत्पादी कृषि स्थल निकलते हैं‚ जो कई वर्षों तक रासायनिक उर्वरकों के बिना भी गहन कृषि का भरण-पोषण कर सकते हैं।
कारण (R) : शीतोष्ण वनों की तुलना में उष्णकटिबन्धीय वर्षा वनों की प्रधान उत्पादकता बहुत अधिक होती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए— कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) Aऔर R दोनों सही हैं किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है लेकिन R गलत है
(d) A गलत है लेकिन R सही है
Answer: (d)


3272. विशेषज्ञ आभासी जल व्यापार को विश्व की जल-समस्या के हल के रूप में देख रहे हैं। आभासी जल से अभिप्राय क्या है?
(a) सामान्य जल को प्रतिस्थापित करने वाले गुरु जल का आयतन
(b) किसी वस्तु अथवा सेवा के उत्पादन के लिए आवश्यक जल का आयतन
(c) वर्षा-जल संचयन द्वारा बचाये गए जल का आयतन
(d) प्रभावी बाढ़-नियन्त्रण के द्वारा उपयोग में आने वाले जल का आयतन
Answer: (b)


3273. निम्न में से किसकी औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है?
(a) शीतोष्णकटिबंधीय वन (b) उष्णकटिबंधीय वन
(c) शीतोष्णकटिबंधी घास प्रदेश (d) उष्णकटिबंधी सवाना
Answer: (d)


3274. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची-I (इमारती लकड़ी) सूची-II (देश)
A. देवदार 1. म्यांमार
B. डग्लस फर 2. कनाडा
C. महोगनी 3. मेक्सिको
D. सागौन 4. होन्डुरास कूट :
(a) A-3, B-2, C-1, D-4 (b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-2, B-3, C-4, D-1 (d) A-2, B-3, C-1, D-4
Answer: (c)


3275. भूमध्यरेखा के निकट किस तरह के वन पाये जाते हैं?
(a) पतझड़ी वन (b) शंकुधारी वन
(c) घास स्थल वन (d) उष्ण कटिबंधीय वन
Answer: (d)


3276. निम्न में से कौन-सा सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) भीतरकनिका (b) सुन्दरवन
(c) गहीरमाथा (d) मन्नार की खाड़ी
Answer: (d)


3277. अफ्रीका में निम्नांकित देशों में से किसमें सघन उष्णार्द वन हैं?
(a) आइवरी कोस्ट (b) केन्या
(c) जिम्बाव्बे (d) दक्षिण अफ्रीका संघ
Answer: (a)


3278. कोणधारी वन (Coniferous forests) नहीं पाए जाते हैं−
(a) ओमेजोनिया में (b) स्कैण्डीनेविया में
(c) कनाडा में (d) फिनलैण्ड में
Answer: (a)


3279. किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का उच्चतम प्रतिशत वनाच्छादित है?
(a) चीन (b) भारत
(c) इंडोनेशिया (d) जापान
Answer: (d)


3280. निम्नांकित में कहाँ अयनवर्तीय वर्षा─वन पाये जाते हैं?
(a) काँगो घाटी (b) गंगा घाटी
(c) ह्वांगहो घाटी (d) मरे─डार्लिंग घाटी
Answer: (a)


3281. 2000-05 की अवधि में वन क्षेत्र का सर्वाधिक ह्रास‚ जहाँ देखा गया‚ वह है –
(a) ब्राजील (b) इंडोनेशिया
(c) सूडान (d) जैम्बिया
Answer: (a)


3282. किस देश में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है?
(a) जापान (b) इंडोनेशिया
(c) सूरीनाम (d) गुयाना
Answer: (c)


3283. शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित हैं?
(a) नेपाल में (b) म्याँमार में
(c) भूटान में (d) श्रीलंका में
Answer: (a)


3284. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) डाउन्स उष्णकटिबंधीय घास का मैदान
(b) स्टेपीज शीतोष्ण कटिबंधीय घास का मैदान
(c) सेल्वा उष्ण कटिबंधीय वन
(d) टैगा शीतोष्ण कटिबंधीय वन
Answer: (a)


3285. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों का विस्तार अधिक है?
(a) अफ्रीका (b) एशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) दक्षिणी अमेरिका
Answer: (b)


3286. टैगा वन विशिष्टता है :
(a) भूमध्य रेखीय क्षेत्र की (b) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र की
(c) उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र की (d) समशीतोष्ण क्षेत्र की
Answer: (d)


3287. विश्व में सबसे बड़े व घने वन हैं –
(a) भारत में (b) तन्जानिया में
(c) ब्राजील में (d) कनाडा में
Answer: (c)


3288. विश्व के वन आवरण का सर्वोच्च प्रतिशत सम्बन्धित है
(a) शीतोष्ण कटिबंधीय शंकुधारी वन से
(b) शीतोष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन से
(c) उष्णकटिबंधीय मानसूनी वन से
(d) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन से
Answer: (a)


3289. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए − सूची-I सूची-II
A. मानसूनी वन 1. आलूबुखारा (प्लम) एवं जैतून
B. विषुवत रेखीय वन 2. चीड़ तथा फर
C. भूमध्यसागरीय वन 3. सागौन तथा साखू
D. कोणधारी वन 4. महोगनी एवं रोजवुड कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2 (b) 2 3 4 1 (c) 4 2 3 1 (d) 1 3 2 4
Answer: (a)


3290. जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है
(a) घास स्थल के (b) कृषि उत्पादन के
(c) वायुमण्डलीय संतुलन के (d) आनुवंशिक विभिन्नता के
Answer: (d)


3291. यलो स्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है−
(a) ब्राजील में (b) कनाडा में
(c) दक्षिण अफ्रीका में (d) यू. एस. ए. में
Answer: (d)


3292. शंकुधारी (Coniferous) वन जहाँ मुख्यत: पाए जाते हैं‚ वे हैं─
(a) उष्ण क्षेत्र (Tropical region)
(b) शीतोष्ण क्षेत्र (Temperate region)
(c) सागर तटीय क्षेत्र (Coastal region)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


3293. यलो स्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है-
(a) कनाडा में
(b) कोलम्बिया में
(c) केन्या में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Answer: (d)


3294. यलो स्टोन नेशनल पार्क स्थित है –
(a) मैक्सिको में (b) दक्षिण अफ्रीका में
(c) कनाडा में (d) यू. एस. ए.
Answer: (d)


3295. साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर किस उद्योग में होता है?
(a) कागज (b) माचिस
(c) कत्था (d) रेलवे स्लीपर
Answer: (d)


3296. सदाबहार वर्षा वन पाये जाते हैं-
(a) आस्ट्रेलिया में (b) ब्राजील में
(c) कनाडा में (d) फ्रांस में
Answer: (b)


3297. प्राणियों और पादपों की जातियों में अधिकतम विविधता मिलती है-
(a) शीतोष्ण पर्णपाती वनों में
(b) उष्णकटिबंध के आर्द्र वनों में
(c) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में
(d) मरुस्थलों और सवाना मैदानों में
Answer: (b)


3298. न्यूजीलैण्ड में पाया जाने वाला उड्डयनहीन पक्षी है –
(a) शुतुरमुर्ग (b) ऐल्बेट्रॉस (c) कीवी (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


3299. निम्नलिखित में से किस परिस्थितिक-तंत्र को ‘बड़े शिकारों की भूमि’ का नाम दिया गया है?
(a) सेल्वा (b) सवाना
(c) प्रेअरी (d) टैगा
Answer: (b)


3300. वनों की कटाई प्रतिबंधित करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन-सा है?
(a) न्यू़जीलैंड (b) जर्मनी
(c) नार्वे (d) पोलैंड
Answer: (c)


3301. टैगा प्रदेश के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या है?
(a) आखेट (b) पशु-चारण
(c) भोजन एकत्रीकरण (d) लकड़ी काटना
Answer: (d)


3302. एशिया में मैंग्रोव वनों का अधितर सान्द्रण पाया जाता है?
(a) भारत में (b) मलेशिया में
(c) इण्डोनेशिया में (d) फिलीपाइन्स में
Answer: (a)


3303. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये − सूची-I सूची-II
(जलवायु प्रकार) (प्रदेश)
A. उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन I. सहारा के सीमान्त पर
B. उष्णकटिबन्धीय सवाना II. भूमध्यरेखा के नजदीक पश्चिमी अफ्रीका
C. भूमध्यसागरीय जलवायु III. उत्तरी-पश्चिमी यू. एस. ए.
D. आर्द्र अर्द्ध IV. दक्षिणी अफ्रीका उष्णकटिबन्धीय जलवायु कूट :
A B C D
(a) I II IV III (b) II I IV III
(c) II I III IV (d) I II III IV
Answer: (b)


3304. भूमध्य सागरीय वन पाये जाते हैं-
(a) 100 उ. से 100 अक्षांशों के मध्य
(b) 200 उ. से 300 उ. अक्षांशों के मध्य
(c) 300 से 450 अक्षांशों के मध्य महाद्वीपों के पश्चिमी भागों में
(d) 600 से 650 अक्षांशों के मध्य
Answer: (c)


3305. शंकुधारी वनों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(a) चेस्टनट (b) पॉडसॉल
(c) चर्नोजेम (d) रेंगर
Answer: (b)


3306. निम्नांकित में से कौन सा मृदा प्रकार टैगा में निर्मित होता है?
(a) पॉडजॉल (b) लैटोजॉल
(c) चेस्टनट (d) चरनोजम
Answer: (a)


3307. विश्व में सबसे ऊंचे वृक्ष पाये जाते हैं?
(a) विषुवतीय जीवोम में
(b) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती जीवोम में
(c) समशीतोष्ण वर्षा-वन जीवोम में
(d) भूमध्यसागरीय जीवोम में
Answer: (a)


3308. सूची I तथा सूची II का सुमेल कीजिए तथा सही उत्तर कूट से चुनिए :
सूची-I सूची-II
(a) कोणधारी वन 1. ब्राजील पठार
(b) सवाना 2. मलागासी
(c) उष्ण मानसूनी 3. साखालीन द्वीप
(d) चपराल 4. कैलिफोर्निया कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2 (b) 1 4 2 3 (c) 3 1 2 4 (d) 2 1 3 4
Answer: (c)


3309. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएसूची-
I सूची-II
(प्राकृतिक प्रदेश) (जनजाति)
(a) टुण्ड्रा प्रदेश 1.खिरगिज
(b) विषुवतीय वन प्रदेश 2. सेमोयेद
(c) स्टेप प्रदेश 3. सेमांग
(d) सवाना प्रदेश 4. बद्दू
5.
कम्बा A B C D
(a) 2 1 4 5 (b) 5 3 1 2 (c) 2 3 1 5 (d) 5 1 4 2
Answer: (c)


3310. निम्नलिखित जीवोमों में से किस एक में सर्वाधिक स्पीशी़ज-विविधता पायी जाती है?
(a) शीतोष्ण वन (Temperate Forests)
(b) उष्णकटिबन्धीय (Tropical) वर्षा वन
(c) शीतोष्ण (Temperate) पर्णपाती वन
(d) शीतोष्ण घासस्थल (Grassland)
Answer: (b)


3311. वामन वृक्षों वाला उच्च तुंगता उष्णकटिबंधीय वन क्या कहलाता है?
(a) अल्पाइन वन (b) एल्फिन वन
(c) मौन्टेन वन (d) स्कलेरोफिल वन
Answer: (c)


3312. विश्व में निम्नलिखित देशों में से किस एक में अधिकतम वन क्षेत्र हैं?
(a) ब्राजील (b) कनाडा
(c) रूस संघ (d) संयुक्त राज्य अमरीका
Answer: (c)


3313. विषुवत रेखा से ध्रुव की ओर जाते हुए पाये जाने वाले वनस्पति प्रकारों का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षावन – टुण्ड्रा – सवाना
(b) उष्ण कटिबंधीय वर्षावन – मरुस्थलीय झाड़ियां – टुण्ड्रा
(c) मरुस्थलीय झाड़ियां-उष्ण कटिबंधीय वर्षावन – टुण्ड्रा
(d) भूमध्यसागरीय झाड़ियां- मरुस्थलीय झाड़ियां – टुण्ड्रा
Answer: (b)


3314. शीतल शीतोष्ण प्रदेशों में‚ लकड़ी काटना महत्वपूर्ण व्यवसाय होने का क्या कारण है?
(a) बडी मात्रा में श्रमिकों की आपूर्ति
(b) कार्ययोग्य नर्म लकडी के वृक्ष
(c) आसान परिवहन
(d) वृक्षों का बृहत् समूह
Answer: (d)


3315. निम्नलिखित पारिस्थितिक तंत्र के प्रकारों में से कहाँ शुद्ध वनस्पति उत्पादन की वार्षिक औसत दर अधिकतम है?
(a) शीतोष्ण घास स्थल (b) सवाना
(c) शंकुधारी वन (d) शीतोष्ण वन
Answer: (d)


3316. उष्णकटिबन्धीय सदापर्णी वर्षा-वन जीवोम वनस्पति एवं प्राणियों की वृद्धि के लिए अनुकूल पर्यावरणी अवस्थाएँ प्रदान करता है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इसमें वर्ष-भर वर्षा होती है एवं उच्च तापमान बना रहता है।
(b) इस जीवोम का मेगा-थर्मल बायोम भी कहते हैं।
(c) सदापर्णी वर्षा-वन जीवोम 10N और 10S अक्षांश के बीच फैला हुआ है।
(d) इस जीवोम का अधिकतम विकास मध्य एवं दक्षिणी कैलिफोर्निया तथा अफ्रीका के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में हुआ है।
Answer: (d)


3317. मृदा क्षरण बड़ी समस्या है─
(a) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन प्रदेशों में
(b) अफ्रीकी सवाना में
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेशों में
(d) ऑस्ट्रेलियाई-डाउन्स में
Answer: (a)


3318. एन्टीसोल (Entisol) है−
(a) जलोढ़ मिट्टी (b) काली कपास की मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी (d) लाल मिट्टी
Answer: (a)


3319.
कथन (A) : काली मिट्टी कपास की कृषि के लिए उपर्युक्त होती है।
कारण (R) : उसमें नाइट्रोजन तथा जैव पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए─ कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (c)


3320. एरिडिसॉल‚ जो मृदा प्रकारों में से एक है‚ के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) वर्ष के अधिकांश समय में पौधों के लाए पानी की कमी
(b) अत्यधिक जैव पदार्थ
(c) गहराई पर कार्बोनेटों का अधिक संचयन
(d) गहरी चौड़ी दरारों का अभाव
Answer: (b)


3321. ‘रेगुर’ (Regur) किसका नाम है?
(a) लाल मिट्टी (b) जलोढ़ मिट्टी
(c) काली मिट्टी (d) लेटराइट मिट्टी
Answer:μ(c)


3322. भारत की निम्नलिखित मिट्टियों में से कपास की खेती के लिए कौनसी सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) रेगुर मिट्टी (b) लैटेराइट मिट्टी
(c) जलोढ़ (अल्यूवियल) मिट्टी (d) लाल मिट्टी
Answer: (a)


3323. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये − सूची-I (मिट्टी) सूची-II (जलवायु प्रदेश)
(a) पॉडजॉल (i) समशीतोष्ण – शीत स्टेपी
(b) चर्नोजेम (ii) शीत समशीतोष्ण
(c) स्पॉडजोल्स (iii) उष्ण एवं आर्द्र
(d) लेटेराइट (iv) आर्द्र शीत समशीतोष्ण कूट :
(a) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(iii)
(b) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(c) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
(d) (a)-(iv), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(ii)
Answer: (a)


3324. मृदा अपरदन रोका जा सकता है –
(a) अति चराई द्वारा (b) वनस्पति के उन्मूलन द्वारा
(c) वनारोपण द्वारा (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


3325. शंकुधारी वनों में किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
(a) चेस्टनट (b) पॉडसॉल
(c) चर्नो़जेम (d) रेगर
Answer: (b)


3326. किसका उपयोग मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता की समस्या का दीर्घकालीन हल है?
(a) रॉक-फॉस्फेट (b) जिप्सम (c) खाद (d) यूरिया
Answer: (b)


3327. निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रवाल द्वीप है?
(a) न्यूमूर
(b) कार निकोबार
(c) अण्डमान
(d) लक्षद्वीप
Answer: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *