अध्याय 18. भारत का भूगोल – कृषि एवं पशुपालन L2

1718. बासमती चावल के दाने पकाने पर लम्बे हो जाते हैं‚ क्योंकि उसमें बाहुल्य है −
(a) लाइसिन का (b) एमाइलोज का
(c) शर्करा का (d) तेल का
Answer: (b)


1719. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल (d) पंजाब
Answer: (c)


1720. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके चावल उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये तथा नीचे दिये कूट से सही उत्तर चुनिये −
1. आन्ध्र प्रदेश 2. पंजाब
3.
उत्तर प्रदेश 4. पश्चिम बंगाल कूट :
(a) 2, 1, 4, 3 (b) 3, 4, 1, 2
(c) 4, 1, 3, 2 (d) 4, 3, 2, 1
Answer: (c)


1721. भारत में चावल के चार प्रमुख उत्पादक हैं─
(a) पंजाब‚ उत्तर प्रदेश‚ तमिलनाडु उड़ीसा
(b) उत्तर प्रदेश‚ पं. बंगाल‚ बिहार‚ असम
(c) पं. बंगाल‚ पंजाब‚ उत्तर प्रदेश‚ आंध्र प्रदेश
(d) पं. बंगाल‚ उत्तर प्रदेश‚ तमिलनाडु‚ पंजाब
Answer: (c)


1722. जया‚ पद्मा एवं कृष्णा निम्नलिखित में से किस धान्य
(सीरियल) की उन्नत किस्में हैं?
(a) धान (b) गेंहूँ (c) जौ (d) मक्का
Answer: (a)


1723. बासमती चावल की रोपाई हेतु उपयुक्त बीज-दर है −
(a) 45-50 किग्रा./हेक्टेयर (b) 20-30 किग्रा./हेक्टेयर
(c) 15-20 किग्रा./हेक्टेयर (d) 5-10 किग्रा./हेक्टेयर
Answer: (c)


1724. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये−
1. आन्ध्र प्रदेश 2. पंजाब
3.
तमिलनाडु 4. पश्चिम बंगाल नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये−
(a) 3, 4, 2, 1 (b) 4, 2, 3, 1
(c) 2, 3, 1, 4 (d) 3, 2, 1, 4
Answer: (d)


1725. निम्नलिखित फसलों में से कौन एक भारत में प्रमुख खाद्यान्न है?
(a) गेहूँ (b) चावल
(c) मक्का (d) दालें
Answer: (b)


1726. देश का आधे से अधिक उत्पादित चावल‚ जिन चार राज्यों से प्राप्त होता है‚ वह हैं−
(a) पश्चिम बंगाल‚ पंजाब‚ तमिलनाडु तथा उड़ीसा
(b) पश्चिम बंगाल‚ उत्तर प्रदेश‚ पंजाब तथा आन्ध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश‚ पश्चिम बंगाल‚ छत्तीसगढ़ तथा असम
(d) पंजाब‚ आन्ध्र प्रदेश‚ बिहार तथा उड़ीसा
Answer: (b)


1727. कृषि में युग्म पैदावार का आशय…… को उगाने से है−
(a) विभिन्न मौसमों पर दो फसल
(b) एक ही साथ दो फसल
(c) अन्य फसल के साथ एक फसल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)


1728. खेती के अन्तर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?
(a) गेहूँ (b) मक्का (c) जौ (d) चावल
Answer:μ(d)


1729. भारत के ‘चावल के कटोरे’ क्षेत्र का नाम बताएं –
(a) केरल और तमिलनाडु (b) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र (d) सिन्धु-गंगा का मैदान
Answer: (b)


1730. भारत में कौन-सी फसल सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाती है?
(a) मूंगफली (b) ज्वार (c) चावल (d) गेहूं
Answer: (c)


1731. भारत में प्रति हेक्टेयर चावल का औसत उत्पादन वर्ष 2013-14 में था −
(a) 2419 किलोग्राम (b) 3059 किलोग्राम
(c) 2602 किलोग्राम (d) 770 किलोग्राम
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (e)


1732. चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियां हैं-
(a) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 250C से ऊपर ताप
(b) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
(c) 100 सेमी से कम वर्षा 250C से कम ताप
(d) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु
Answer: (a)


1733. किस राज्य को देश का ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है?
(a) छत्तीसगढ़ (b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (a)


1734. कौन सी चावल की किस्म नहीं है?
(a) हंसा (b) जया
(c) ज्वाला (d) पद्मा
Answer: (c)


1735. निम्न में से कौन सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?
(a) पंजाब‚ उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश‚ हरियाणा एवं पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश‚ पंजाब एवं हरियाणा
(d) पंजाब‚ हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश
Answer: (c)


1736. गेहूँ की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है?
(a) मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
(b) उच्च ताप और भारी वर्षा
(c) उच्च ताप और मध्यम वर्षा
(d) निम्न ताप और निम्न वर्षा
Answer: (a)


1737. कल्याण सोना एक किस्म है-
(a) चावल की (b) मक्का की
(c) गेहूँ की (d) ज्वार की
Answer: (c)


1738. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक प्रदेश है−
(a) बिहार (b) हरियाणा
(c) पंजाब (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (d)


1739. ‘हरित क्रान्ति’ के फलस्वरूप गेहूँ का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था−
(a) 1500 क्रि. ग्रा. (b) 2000 क्रि. ग्रा.
(c) 2222 क्रि. ग्रा. (b) 3000 क्रि. ग्रा.
Answer: (b)


1740. निम्नांकित में से गेहूँ की फसल का कौन सा रोग है?
(a) रस्ट (b) ब्लास्ट
(c) टिक्का (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


1741. फसलों के आधार पर बेमेल बताइए –
(a) धान (b) ज्वार
(c) मक्का (d) गेहूं
Answer: (d)


1742. निम्नलिखित में से कौन सा एक गेहूँ की फसल का रोग है−
(a) ब्लास्ट (b) टिक्का (c) डस्ट (d) रस्ट
Answer: (d)


1743. भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य है −
(a) हरियाणा (b) पंजाब (c) बिहार (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (d)


1744. सबसे ज्यादा गेहँू कहाँ पैदा होता है :
(a) उत्तर प्रदेश (b) पंजाब (c) मध्य प्रदेश (d) हरियाणा
Answer: (a)


1745. नगदी फसल में सम्मिलित नहीं है –
(a) गन्ना (b) कपास (c) जूट (d) गेहूं
Answer: (d)


1746. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) पंजाब (c) हरियाणा (d) मध्य प्रदेश
Answer: (a)


1747. भारत का अधिकतम गेहँू उत्पादक राज्य है-
(a) हरियाणा (b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब (d) बिहार
Answer: (b)


1748. भारत में गेहूँ के तीन अधिकतम उत्पादक राज्यों का सही अवरोही क्रम है ─
(a) उत्तर प्रदेश पंजाब‚ हरियाणा
(b) पंजाब‚ हरियाणा‚ उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब‚ उत्तर प्रदेश‚ मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश‚ पंजाब मध्य प्रदेश
Answer: (a)


1749. यद्यपि कॉफी और चाय दोनों की खेती पहाड़ी ढलानों पर की जाती है‚ तथापि इनकी कृषि के सम्बन्ध में इन दोनों में कुछ अंतर पाया जाता है। इस संदर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए −
1. कॉफी के पौधे को उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की उष्ण और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है‚ जबकि चाय की खेती उष्णकटिबंधीय और उपोष्ण दोनों क्षेत्रों में की जा सकती है।
2.
कॉफी बीजों के द्वारा प्रवर्धित की जाती है‚ लेकिन चाय केवल डाली कलम के द्वारा प्रवर्धित की जाती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)


1750. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा (Coffee) बागान लगाए गए थे−
(a) चिकमंगलूर जनपद में
(b) कुर्ग जनपद में
(c) नीलगिरि जनपद में
(d) वायनाड जनपद में
Answer: (a)


1751. निम्नांकित में से किसमें कहवा की खेती का क्षेत्र सर्वाधिक पाया जाता है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) कर्नाटक (c) केरल (d) तमिलनाडु
Answer: (b)


1752. निम्नलिखित प्रदेशों में से कौन-से प्रदेश में कॉफी का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
(a) कर्नाटक (b) केरल (c) असम (d) अरुणाचल प्रदेश
Answer: (a)


1753. भारतवर्ष में सबसे अधिक व्eâe]Heâer उत्पादक राज्य है−
(a) केरल (b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (b)


1754. निम्न में से कौन-सा भारत का सर्वाधिक कॉफी उत्पादक राज्य रहा है?
(a) महाराष्ट्र (b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु (d) केरल
Answer: (b)


1755. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी उत्पादन की जाती है?
(a) महाराष्ट्र (b) केरल
(c) उड़ीसा (d) कर्नाटक
Answer: (d)


1756. भारत में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक है –
(a) केरल (b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु (d) आन्ध्र प्रदेश
Answer: (b)


1757. रोबस्टा एक प्रकार का/की…….है‚ जो अफ्रीका में उत्पन्न होता/होती है।
(a) केला (b) कॉफी
(c) तम्बाकू (d) कोकोआ
Answer: (b)


1758. भारत के किस राज्य में कहवा‚ रबड़ तथा तम्बाकू की कृषि की जाती है?
(a) कर्नाटक (b) मेघालय (c) गोवा (d) महाराष्ट्र
Answer: (a)


1759. भारत में चार गन्ना उत्पादक राज्यों का घटते हुए
(Decreasing Order) क्रम में सही अनुक्रम है –
(a) महाराष्ट्र‚ उत्तर प्रदेश‚ तमिलनाडु‚ आंध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ तमिलनाडु‚ आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र‚ उत्तर प्रदेश‚ आंध्र प्रदेश‚ तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ आंध्र प्रदेश‚ तमिलनाडु
Answer: (b)


1760. भारत के प्रथम तीन सर्वाधिक चीनी उत्पादक राज्य है─
(a) बिहार‚ उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश‚ तमिलनाडु‚ महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ कर्नाटक
(d) बिहार‚ उत्तर प्रदेश‚ आन्ध्र प्रदेश
Answer: (c)


1761. देश में सर्वाधिक गन्ने का उत्पादक है─
(a) कर्नाटक (b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (d)


1762. भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अंतर्गत सबसे अधिक भूमि है?
(a) महाराष्ट्र (b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) मध्य प्रदेश
Answer: (b)


1763. भारत की निम्न फसलों में से किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत है?
(a) गेहूँ (b) चावल
(c) तिलहन (d) गन्ना
Answer: (d)


1764. भारत सबसे बड़ा उत्पादक है −
(a) कहवा का (b) गन्ना का
(c) तिलहन का (d) तम्बाकू का
Answer: (b)


1765. गन्ने के उत्पादन में राज्यवार घटते क्रम (Descending Order) में है-
(a) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ आन्ध्र प्रदेश‚ पंजाब
(b) महाराष्ट्र‚ उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ आन्ध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ तमिलनाडु‚ कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र‚ उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ तमिलनाडु
Answer:μ(c)


1766. भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
(a) बिहार एवं उत्तर प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(c) आन्ध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर
(d) पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश
Answer: (a)


1767. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है –
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) बिहार
(c) तमिलनाडु (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (d)


1768. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्र है –
(a) असम राज्य में (b) पश्चिमी बंगाल राज्य में
(c) बिहार राज्य में (d) मेघालय राज्य में
Answer: (b)


1769. निम्न कथनों पर विचार कीजिए—
1. भारत कपास के पौधे का आदि निवास है।
2.
विश्व में भारत पहला देश है‚ जहाँ कपास की संकर किस्म विकसित हुई जिसके परिणामस्वरूप वर्धित उत्पादन होता है। इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


1770. Bt कपास जैसी किसी आनुवंशिक रूपान्तरित फसल की पैदावार के लिए जिस आनुवंशिकी प्रौद्योगिकी अनुमोदन समिति की अनुमति लेनी पड़ती है‚ वह अधीनस्थ है—
(a) कृषि मन्त्रालय के
(b) पर्यावरण तथा वन मन्त्रालय के
(c) वाणिज्य तथा उद्योग मन्त्रालय के
(d) ग्रामीण विकास मन्त्रालय के
Answer: (b)


1771. निम्नलिखित देशों में से किसमें कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन (2014) विश्व में सर्वाधिक है?
(a) इजरायल (b) मेक्सिको
(c) पाकिस्तान (d) ऑस्ट्रेलिया
Answer: (d)


1772. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौनसा कपास का अधिकतम मात्रा में उत्पादन करता है?
(a) उत्तर-पश्चिमी भारत और गंगा क्षेत्रीय पश्चिमी बंगाल
(b) उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी भारत
(c) पश्चिमी और दक्षिणी भारत
(d) उत्तरी भारत के मैदान
Answer: (b)


1773. महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है −
(a) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
(b) क्षेत्र की जलवायु में सामान्य परिवर्तन
(c) कि सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है
(d) देश में चीनी की बढ़ती माँग और ऊँची कीमत
Answer: (c)


1774. भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक है-
(a) महाराष्ट्र (b) गुजरात (c) पंजाब (d) हरियाणा
Answer:μ(a)


1775. भारत में आधे से अधिक सोयाबीन का उत्पादन प्राप्त होता है −
(a) मध्य प्रदेश से (b) आन्ध्र प्रदेश से
(c) महाराष्ट्र से (d) राजस्थान से
Answer: (a)


1776. निम्नलिखित में से कौन-सी दशायें कपास की कृषि के लिए अनुकूल हैं-
(a) ठंडा‚ आर्द्र तथा लघु ग्रीष्मकाल
(b) गर्म‚ आर्द्र तथा दीर्घ ग्रीष्मकाल
(c) गर्म‚ शुष्क तथा दीर्घ ग्रीष्मकाल
(d) शुष्क‚ उष्ण तथा दीर्घ ग्रीष्मकाल
Answer: (b)


1777. निम्न में से किस प्रान्त में ‘सोयाबीन’ खेती के अन्तर्गत क्षेत्र सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र
Answer: (c)


1778. भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक है−
(a) छत्तीसगढ़ (b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (b)


1779. निम्न में से कौन सा राज्य सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) पंजाब (d) तमिलनाडु
Answer: (a)


1780. सबसे अधिक प्रोटीन पाई जाती है −
(a) उड़द के दाने में (b) अरहर के दाने में
(c) मटर के दाने में (d) सोयाबीन के दाने में
Answer: (d)


1781. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(a) महाराष्ट्र (b) पंजाब (c) केरल (d) मध्य प्रदेश
Answer: (d)


1782. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (c)


1783. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक है :
(a) मध्य प्रदेश (b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र (d) पंजाब
Answer: (a)


1784. निम्नलिखित में से किस फसल के क्षेत्र और उत्पादन में मध्य प्रदेश का भारत में प्रथम स्थान है?
(a) कपास (b) मिलेट
(c) गन्ना (d) सोयाबीन
Answer: (d)


1785. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए— देश में तिलहन की माँग को पूरा करने के लिए भारत अभी भी आयात पर निर्भर करता है‚ क्योंकि—
1. किसान अन्य खाद्यान्नों के पैदा करने को अधिमान देते हैं जिनकी समर्थन कीमतें (Support Prices) अधिक लाभकारी हैं।
2.
तिलहन (Oilseed) की फसलों की पैदावार अधिकांशत:
वर्षा पर निर्भर करती है।
3.
पेड़ों से उत्पन्न बीजों तथा चावल चोकर (Rice bran) से तेल निकालने की प्रक्रियाओं को अभी प्रयोग में नहीं लाया गया।
4.
तिलहन (Oilseed) की फसल को पैदा करने की अपेक्षा तिलहन (Oilseed) का आयात बहुत सस्ता पड़ता है। उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (b)


1786. भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान
Answer: (c)


1787. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए− सूची-I (फसल) सूची-II (राज्य)
A. मूंगफली (Groundnut) 1. आन्ध्र प्रदेश
B. सरसों (Mustard) 2. राजस्थान
C. सोयाबीन (Soyabean) 3. मध्य प्रदेश
D. नारियल (Coconut) 4. केरल कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 1 3 4 (c) 1 2 3 4 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)


1788. भारत में उत्पादित मुख्य तिलहन निम्नलिखित हैं−
1. तिल 2. सरसों 3. मूँगफली 4. सोयाबीन निम्नलिखित में कौन-सा एक अवरोही क्रम में इनके उत्पादनों की मात्रा का सही अनुक्रम है?
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 3, 2, 4, 1
(c) 2, 4, 3, 1 (d) 4, 3, 2, 1
Answer: (d)


1789. राजस्थान किस वस्तु का प्रमुख उत्पादक है?
(a) चना (b) सरसों (c) कपास (d) गेहूँ
Answer: (b)


1790. भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) गुजरात (b) मध्य प्रदेश (c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (b)


1791. निम्न में से असम्बद्ध उत्पाद को बाहर कीजिए −
(a) तिल (b) मूंगफली
(c) अरण्डी (d) सरसों
Answer: (c)


1792. निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है?
(a) मसूर (b) लोबिया
(c) सूर्यमुखी (d) बरसीम
Answer: (c)


1793. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में मूँगफली की फसल अधिकतर ‘खरीफ ऋतु’ में वर्षाश्रित
(Rainfed) दशाओं में पैदा की जाती है
2.
भारत में तम्बाकू की कृषि केवल काली कपास वाली मृदाओं
(Black cotton soils) में की जाती है। उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)


1794. इनमें से कौन-सी खरीफ फसल नहीं है?
(a) कपास (b) मूँगफली (c) मकई (d) सरसों
Answer: (d)


1795. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए −
1. भारत में मूंगफली प्रधानत: वर्षा-प्रधान फसल के रूप में उगाई जाती है।
2.
भारत में तिल उत्तरी राज्यों में खरीफ फसल के रूप में उगायी जाती है किन्तु दक्षिण में यह सामान्यत: रबी के मौसम के दौरान उगाई जाती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)


1796. निम्नलिखित राज्य समूहों में से कौनसा सूरजमुखी का प्रमुख उत्पादक है?
(a) तमिलनाडु‚ हरियाणा और राजस्थान
(b) केरल‚ उड़ीसा और उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश‚ पंजाब और छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक‚ महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश
Answer: (d)


1797. भारत के केसर का सबसे बड़ा उत्पादक है−
(a) कश्मीर (b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु (d) केरल
Answer: (a)


1798. केसर की सबसे अधिक मात्रा उत्पन्न होती है –
(a) पूर्वोत्तर पहाड़ियों में (b) काश्मीर में
(c) केरल में (d) गोवा में
Answer: (b)


1799. निम्न में से नकदी फसल कौन सी नहीं है?
(a) जूट (b) मूँगफली
(c) ज्वार (d) गन्ना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (c)


1800. भारत में एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है−
(a) हिमाचल प्रदेश (b) असम
(c) जम्मू-कश्मीर (d) मेघालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (c)


1801. निम्नलिखित में से किस जिले में ‘मार-मृदा’ पाई जाती है?
(a) कानपुर (b) प्रतापगढ़
(c) सीतापुर (d) झाँसी
Answer: (d)


1802. ‘‘समानान्तर फसल’’ का एक उदाहरण है :
(a) आलू + धान (b) गेंहँू + सरसों
(c) कपास + गेंहूँ (d) ज्वार + आलू
Answer: (b)


1803. भारत में उर्वरक उद्योग के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) अभी हाल के वर्षों में यह देश का तेजी से विकसित होने वाला उद्योग है
(b) भारत विश्व में नाइट्रोजन उर्वरकों का तीसरा बड़ा उत्पादक देश है
(c) रासायनिक उर्वरकों के सम्बन्ध में भारत आत्मनिर्भर है
(d) निवेश एवं निर्मित उत्पादों के मूल्य के आधार पर यह देश का दूसरा प्रमुख उद्योग है
Answer: (c)


1804. निम्नलिखित में से किस कण का व्यास 0.002 मि.मी. से कम होता है?
(a) मृत्तिका (b) गाद
(c) महीन बालू (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


1805. नीम के पेड़ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कुछ जाति के कीटों और बरुथियों के प्रचुरोद्भवन
(proliferation) को नियंत्रित करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है।
2.
नीम के बीजों का प्रयोग जैव-ईंधन और अस्पताल अपमार्जकों का निर्माण करने में होता है।
3.
नीम के तेल का अनुप्रयोग औषधि उद्योग में होता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)


1806. भारत सरकार कृषि में ‘नीम-आलेपित यूरिया (Neem-
Coated Urea)’ के उपयोग को क्यों प्रोत्साहित करती है?
(a) मृदा में नीम तेल के निर्मुक्त होने से मृदा सूक्ष्मजीवी द्वारा नाइट्रोजन यौगिकीकरण बढ़ता है
(b) नीम लेप‚ मृदा में यूरिया के घुलने की दर को धीमा कर देता है
(c) नाइट्रस ऑक्साइड‚ जो कि एक ग्रीनहाउस गैस है‚ फसल वाले खेतों से वायुमंडल में बिल्कुल भी विमुक्त नहीं होती है
(d) विशेष फसलों के लिए यह एक अपतृणनाशी (वीडिसाइड) और एक उर्वरक का संयोजन है
Answer: (b)


1807. भारत की निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिए :
1. मूँगफली 2. तिल 3. बाजरा उपर्युक्त में से कौन-सा/से प्रमुखतया वर्षा आधारित फसल है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)


1808. भारत की निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिए :
1. लोबिया 2. मूँग 3. अरहर उपर्युक्त में से कौन-सा/से दलहन‚ चारा और हरी खाद के रूप में प्रयोग होता है/होते हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)


1809. Mon 863 मक्का की एक किस्म है। यह निम्नलिखित किस एक कारण से समाचारों में थी?
(a) यह जननिक परिवर्तित बौनी किस्म है जिसमें सूखे को सहन करने की प्रतिरोधी क्षमता है
(b) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसमें नाशी जीव प्रतिरोधी क्षमता है
(c) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसमें साधारण मक्का फसल की तुलना में दस गुना अधिक प्रोटीन पाई जाती है
(d) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसका इस्तेमाल मात्र जैव ईंधन के उत्पादन में किया जाता है
Answer: (b)


1810. सूक्ष्म-सिंचाई की पद्धति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
1. मृदा से उर्वरक/पोषक हानि कम की जा सकती है।
2.
यह वर्षाधीन खेती की सिंचाई का एकमात्र साधन है।
3.
इससे कुछ कृषि क्षेत्रों में भौम जलस्तर को कम होने से रोका जा सकता है। निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (c)


1811. विगत एक दशक में‚ भारत में किस एक निम्नलिखित फसल के लिए प्रयुक्त कुल कृष्ट भूमि लगभग एक जैसी बनी रही है?
(a) चावल (b) तिहलन (c) दलहन (d) गन्ना
Answer: (a)


1812. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक लक्ष्य धारणीय रीति से देश के चुनिंदा जिलों में खेतीगत जमीन में बढ़ोत्तरी और उत्पादकता में वृद्धि लाकर कुछ फसलों की उत्पादकता में वृद्धि लाना है। ये फसलें कौन-कौन सी हैं?
(a) केवल चावल और गेहूँ
(b) केवल चावल‚ गेहूँ और दलहन
(c) केवल चावल‚ गेहूँ‚ दहलन और तिलहन
(d) चावल‚ गेहूँ‚ दलहन‚ तिलहन और सब्जियाँ
Answer: (b)


1813. भारत में‚ नीचे दिए गए खाद्यान्नों का उनके उत्पादन
(मिलियन टन में) का सही ह्रासवान क्रम कौन सा है?
(a) गेहूँ – चावल – दालें – मोटे अनाज
(b) चावल – गेहूँ- दालें – मोटे अनाज
(c) गेहूँ – चावल – मोटे अनाज – दालें
(d) चावल – गेहूँ – मोटे अनाज – दालें
Answer: (d)


1814. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. चिकमगलूर शर्करा उत्पादन के लिए सुख्यात है।
2.
मांड्या कॉफी उत्पादक क्षेत्र के रूप में सुख्यात है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)


1815. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रूप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
2.
राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक-तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढकना है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न ही 1 और न ही 2
Answer: (b)


1816.
कथन (A) : पश्चिम बंगाल की तुलना में आंध्र प्रदेश के शुद्ध रोपित क्षेत्र की उसके कुल क्षेत्रफल में प्रतिशतता‚ कम है।
कारण (R) : अधिकांश आंध्र प्रदेश की मृदा मखरला
(लैटेराइट) प्रकार की है। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (c)


1817. निम्न कथनों पर विचार कीजिए—
1. फल उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है।
2.
तम्बाकू के निर्यात में भारत का विश्व में द्वितीय स्थान है। इन कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (d)


1818. निम्न कथनों पर विचार कीजिए—
1. चीनी उत्पादन में शीरा एक उपोत्पाद है।
2.
चीनी कारखानों में चीनी मिलों में से निकली खोई भाप बनाने के लिए बॉयलरों में ईंधन के रूप में प्रयोग की जाती है।
3.
कच्ची सामग्री के रूप में केवल गन्ने से ही चीनी का उत्पादन होता है। कूट—
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)


1819. भारतीय कृषि के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) भारत में दालों की खेती के अन्तर्गत आने वाला लगभग 90% क्षेत्र वर्षा द्वारा पोषित है
(b) पिछले दो दशकों में राष्ट्रीय स्तर पर खेती किए जाने वाले कुल क्षेत्र में दालों का भाग दोगुना हो गया है
(c) विश्व में कुल क्षेत्र में होने वाली चावल की खेती का लगभग 15% भाग भारत में है
(d) भारत में होने वाली खेती के कुल क्षेत्र में से लगभग 34% क्षेत्र में चावल की खेती होती है
Answer: (a)


1820. मूल्य के सन्दर्भ में वर्ष 1997-98 से वर्ष 1999-2000 तक की तीन वर्ष की अवधि के दौरान भारत द्वारा निम्नलिखित में से किस एक वस्तु का अधिकतम कृषि निर्यात किया गया?
(a) अनाज (b) समुद्र उत्पाद
(c) मसाले (d) चाय
Answer: (b)


1821. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. भारत में ज्वार के अंतर्गत सर्वाधिक एकड़ क्षेत्र महाराष्ट्र में है।
2.
भारत में मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक गुजरात है।
3.
भारत में कृष्य व्यर्थ भूमि का वृहत्तम क्षेत्र राजस्थान में है।
4.
भारत में मक्का की अधिकतम प्रति हेक्टेयर पैदावार आंध्र प्रदेश में होती है। इन कथनों में कौन-कौन से सही है?
(a) 1 एवं 4 (b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3 (d) 2 एवं 4
Answer: (c)


1822. व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गई—
(a) वर्ष 1997 में (b) वर्ष 1998 में
(c) वर्ष 1999 में (d) वर्ष 2000 में
Answer: (c)


1823. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये─ सूची-I (कृषि उत्पाद) सूची-II (अग्रणी उत्पादक)
A. कपास 1. मध्य प्रदेश
B. चना 2. गुजरात
C. काली मिर्च 3. पश्चिम बंगाल
D. अनान्नास 4. केरल कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 2 1 3 4 (c) 1 2 4 3 (d) 1 2 3 4
Answer: (a)


1824. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये─ सूची-I सूची-II
A. कपास 1. वर्षा 1000-1500 mm; तापमान 400-600 C
B. फ्लैक्स 2. वर्षा 1500-2000 mm; तापमान 250-350 C
C. चुकन्दर 3. वर्षा 600-800 mm; तापमान 50-180 C
D. पटसन 4. वर्षा 500-1000 mm; तापमान 180-220 C
5.
वर्षा 500-600 mm; तापमान 180-220 C कूट :
(a) A-1, B-3, C-4, D-2 (b) A-2, B-3, C-5, D-4
(c) A-4, B-5, C-2, D-1 (d) A-4, B-3, C-5, D-2
Answer: (d)


1825. राज्यों और उनकी महत्वपूर्ण फसलों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-कौन से सही सुमेलित हैं?
1. केरल …….. टैपियोगा
2.
महाराष्ट्र …… कपास
3.
पश्चिमी बंगाल ……. पटसन
4.
गुजरात ……. मूँगफली नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए − कूट :
(a) 1, 2 और 3 (b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4 (d) 2, 3 और 4
Answer: (c)


1826. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए− सूची-I (फसलें) सूची-II (भूगोलीय परिस्थितियाँ)
A. जौ 1. तप्त और शुष्क जलवायु तथा अल्प जलवायु मृदा
B. चावल 2. ठंडी जलवायु तथा अपेक्षाकृत कम उपजाऊ मृदा
C. मिलेट (ज्वार तथा 3. गर्म और नम जलवायु तथा उच्च बाजरा आदि) तुंगता
D. चाय 4. तप्त और नम जलवायु तथा उपजाऊ मृदा कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 3 4 1 3 (c) 2 1 4 4 (d) 3 2 4 1
Answer: (a)


1827. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. विश्व में भारत एकमात्र देश है जो रेशम के ज्ञात सभी पांच व्यापारिक प्रकार उत्पन्न करता है।
2.
भारत विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न ही 1 और न ही 2
Answer: (a)


1828. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ऐसी सर्वोपयुक्त जलवायु-विषयक स्थितियाँ उपलब्ध हैं जिसमें न्यूनतम लागत से आर्किड की विविध किस्मों की खेती हो सकती है‚ और वह इस क्षेत्र में निर्यात-उन्मुख उद्योग विकसित कर सकता है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (b)


1829. पोर्ट ब्लेयर के समीप की प्रसिद्ध ब्लेयर प्रवाल भित्ति मृत हो रही है ─
(a) अत्यधिक मत्स्यन के कारण
(b) अत्यधिक जहाजरानी के कारण
(c) भूमण्डलीय उष्मन के कारण
(d) लकड़ी के बुरादे के अत्यधिक क्षेपण के कारण
Answer: (c)


1830. 1966 ई. में ओक फलोरा की खोज ने भारतीय रेशम उत्पादन के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक ओक टसर रेशम का अग्रणी उत्पादक है?
(a) असम (b) बिहार
(c) मणिपुर (d) उड़ीसा
Answer: (c)


1831. निम्नलिखित में से कौन सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?
(a) अधिक उपज वाली किस्म की खेती
(b) ग्लास हाउस में पौधे उगाना
(c) शिफ्टिंग खेती
(d) जैविक खेती
Answer: (d)


1832. निम्नलिखित में से कौन फसलें जायद में मुख्यत: सिंचित क्षेत्रों में उगाई जाती हैं?
(a) अरहर एवं चना (b) मूँग एवं उड़द
(c) चावल एवं मिलेट (d) मक्का एवं मूंगफली
Answer: (b)


1833. शक्तिमान-Iऔर शक्तिमान-II आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं-
(a) कपास की (b) चावल की
(c) मक्का की (d) गेहूँ की
Answer: (c)


1834. मक्के की खेती की जा सकती है ─
(a) खरीफ के मौसम में (b) रबी के मौसम में
(c) जायद के मौसम में (d) वर्ष भर
Answer: (d)


1835. चलवासी कृषि निम्नांकित राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों की प्रमुख समस्या है─
(a) असम तथा बिहार (b) बिहार तथा उड़ीसा
(c) उड़ीसा तथा मध्य प्रदेश (d)महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश
Answer: (a)


1836.
कथन (A) : भारत चाय का महत्वपूर्ण निर्यातक देश है।
कारण (R) : भारत में चाय की घरेलू खपत बहुत कम है। नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (c)


1837. झूमिंग अथवा पैडा पद्धति क्या है?
(a) जंगल काटकर सूखने को छोड़ना
(b) रासायनिक खाद का अधिक इस्तेमाल
(c) सिंचाई
(d) सूखा
Answer: (a)


1838. झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है−
(a) असम में (b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) नागालैण्ड में (d) मध्य प्रदेश में
Answer: (c)


1839. नागालैण्ड के पर्वत क्रमश: बंजर होते जा रहे हैं‚ उसका प्रमुख कारण हैं─
(a) उग्रवाद (b) शहरीकरण
(c) झूम कृषि (d) तीव्र जनसंख्या वृद्धि
Answer: (c)


1840. भारत में स्थानान्तरी कृषि का स्थानीय नाम है −
(a) झूम (b) कुमारी
(c) पेन्डा (d) ये सभी
Answer: (d)


1841. निम्नांकित में से कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है─
(a) असम (2) तमिलनाडु
(c) अरुणाचल प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (a)


1842. “झूम” किसे कहते हैं?
(a) एक लोक नृत्य (b) एक नदी घाटी का नाम
(c) एक जनजाति (d) खेती की पद्धति
Answer: (d)


1843. निम्नलिखित राज्यों में से कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?
(a) हरियाणा (b) पंजाब
(c) तमिलनाडु (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (b)


1844. भारत का वह राज्य‚ जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है‚ हैं –
(a) पंजाब (b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (d)


1845. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किसने हाल में ही ‘हरित-गृह कृषि’ प्रारम्भ की है?
(a) हरियाणा (b) पंजाब (c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (b)


1846. स्टॉक फार्मिंग है-
(a) 2-3 फसलों को एक साथ उगाना
(b) पशुओं का प्रजनन
(c) फसल की अदला-बदली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


1847. इलायची का एक महत्त्वपूर्ण उत्पादक इडुक्की‚ अवस्थित है−
(a) आंध्र प्रदेश में (b) केरल में
(c) उड़ीसा में (d) तमिलनाडु में
Answer: (b)


1848. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र (2011) का प्रतिशतांश सर्वाधिक है?
(a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश (d) हरियाणा
Answer: (d)


1849. मूंगा रेशम की एक ऐसी किस्म है‚ जो पूरे विश्व में केवल भारत में होती है−
(a) असम में (b) बिहार में
(c) कर्नाटक में (d) तमिलनाडु में
Answer: (a)


1850. विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है−
(a) ब्राजील (b) भारत
(c) इण्डोनेशिया (d) फिलीपीन्स
Answer: (c)


1851. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत वृहत्तम क्षेत्र (2010) है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) गुजरात
Answer: (c)


1852. भारत में तम्बाकू का एक-तिहाई से अधिक क्षेत्र और उत्पादन प्राप्त होता है-
(a) आन्ध्र प्रदेश से (b) गुजरात से
(c) कर्नाटक से (d) उत्तर प्रदेश से
Answer: (a)


1853. भारत में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है –
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) कर्नाटक (c) केरल (d) तमिलनाडु
Answer: (d)


1854. भारत में निम्नलिखित में से कौनसा राज्य युग्म तम्बाकू का प्रमुख उत्पादक है?
(a) आंध्र प्रदेश और गुजरात (b) कर्नाटक और मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ (d) उत्तर प्रदेश और राजस्थान
Answer: (a)


1855. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके वनाच्छादन (कुल क्षेत्र के संदर्भ में वन क्षेत्र का प्रतिशत) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये−
1. हरियाणा 2. महाराष्ट्र
3.
मणिपुर 4. उड़ीसा कूट :
(a) 3, 4, 2, 1 (b) 3, 2, 4, 1
(c) 1, 4, 3, 2 (d) 4, 3, 2, 1
Answer: (a)


1856. दक्षिण भारत में उच्च कृषि उत्पादकता क्षेत्र पाया जाता है─
(a) केरल तट में (b) तमिलनाडु तट में
(c) तेलंगाना में (d) विदर्भ में
Answer: (b)


1857. भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है−
(a) माहू से (b) सफेद मक्खी से
(c) फुदका से (d) कवक से
Answer: (b)


1858. ‘कौशल’ किस फसल की उन्नत प्रजाति है−
(a) चना (b) कपास
(c) मूँगफली (d) गेहूँ
Answer: (c)


1859. रेशम उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Answer: (b)


1860. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके मक्का के उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए −
1. आन्ध्र प्रदेश 2. बिहार 3. कर्नाटक 4. राजस्थान कूट :
(a) 3, 2, 4, 1 (b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 1, 2 (d) 1, 3, 4, 2
Answer: (d)


1861. भारत का तीन-चौथाई से अधिक कच्चा रेशम प्राप्त होता है-
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से
(b) आन्ध्र प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल से
(c) कर्नाटक एवं असम से
(d) पश्चिम बंगाल एवं मणिपुर से
Answer: (a)


1862. निम्नलिखित में कौन युग्म सुमेलित है?
(a) ईरी रेशम – असम
(b) मूंगा रेशम – अरुणाचल प्रदेश
(c) शहतूत रेशम – झारखण्ड
(d) टसर रेशम – कर्नाटक
Answer: (a)


1863. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इलायची के उत्पादन के लिए पहचान नहीं रखता है?
(a) केरल (b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु (d) ओडिशा
Answer: (d)


1864. साधारणत: ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है −
(a) तम्बाकू के खेत में (b) चना के खेत में
(c) धान के खेत में (d) गेहूँ के खेत में
Answer: (a)


1865. ‘एक फसली’ कृषि विशेषता है
(a) व्यापारिक अन्न कृषि की
(b) चलवासी कृषि की
(c) आत्मनिर्भरता-मूलक कृषि की
(d) जैविक-कृषि की
Answer: (a)


1866. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-II सूची-II
A. जूट 1. असम
B. चाय 2. केरल
C. रबर 3. पश्चिम बंगाल
D. गन्ना 4. उत्तर प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 3 1 2 4 (b) 4 3 1 2 (c) 2 4 3 1 (d) 1 2 4 4
Answer: (a)


1867. कौन सा मसाला भारत में “काला सोना’ के रूप में जाना जाता है−
(a) काली मिर्च (b) इलायची (c) लौंग (d) केसर
Answer: (a)


1868. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए −
1. भारत में कर्नाटक कच्चे रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है।
2.
भारत में आन्ध्र प्रदेश शहतूत रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है।
3.
भारत में झारखण्ड टशर रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है।
4.
भारत में मेघालय इरी रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है। कूट :
(a) 1 एवं 2 केवल (b) 2 एवं 3 केवल
(c) 1 एवं 3 केवल (d) 2 एवं 4 केवल
Answer: (c)


1869. भारत में उत्तर प्रदेश जिनके उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है‚ वे हैं –
(a) चावल और गेहूँ (b) गेहूँ और गन्ना
(c) चावल और गन्ना (d) गेहूँ और दलहन
Answer: (b)


1870. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) घाना में कोको की कृषि लोकप्रिय है
(b) कहवा ब्राजील की एक महत्त्वपूर्ण बागानी फसल है
(c) श्रीलंका चाय के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है
(d) गन्ना मलेशिया की एक प्रमुख बागानी फसल है
Answer: (d)


1871. भारत में रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है
(a) असम (b) कर्नाटक (c) केरल (d) महाराष्ट्र
Answer: (c)


1872. भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान
Answer: (c)


1873. निम्न में से कौन सा प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
(a) गोवा (b) महाराष्ट्र (c) केरल (d) कर्नाटक
Answer: (b)


1874. महाराष्ट्र में निम्नलिखित में से कौन सी एक फसल ‘श्वेत स्वर्ण’ के नाम से जानी जाती है?
(a) गेहूँ (b) मक्का (c) कपास (d) गन्ना
Answer: (c)


1875. सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं─
(a) फ्लोरीकल्चर (b) पोमोलॉजी
(c) हॉर्टिकल्चर (d) ओलरीकल्चर
Answer: (d)


1876. फसल चक्र आवश्यक है─
(a) पादपों में प्रोटीन वृद्धि हेतु
(b) विभिन्न फसलों की प्राप्ति हेतु
(c) मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु
(d) मृदा की नमी को बनाए रखने हेतु
Answer: (c)


1877. ‘विटीकल्चर’ किसे कहते हैं?
(a) वनों का संरक्षण (b) अंगूर का उत्पादन
(c) कृषि का आदिम प्रकार (d) गन्ने का उत्पादन
Answer: (b)


1878. मधुमक्खी का उपयोग किया जाता है :
(a) सेरीकल्चर में (b) टिशू कल्चर में
(c) एपीकल्चर में (d) पिस्सीकल्चर में
Answer: (c)


1879. सर्वाधिक रबर की खेती होती है─
(a) भारत में (b) चीन में
(c) अमेजन तथा जाइरे बेसिन में (d) इंग्लैण्ड में
Answer: (a)


1880. ‘विटीकल्चर’ के द्वारा निम्नलिखित में से कौन एक उत्पादित होता है−
(a) सिल्क (b) केंचुए (c) शहद (d) अंगूर
Answer: (d)


1881. रबी की फसलों को बोया जाता है −
(a) अक्टूबर से नवम्बर तक
(b) दिसम्बर से मार्च तक
(c) मई से जुलाई तक
(d) अगस्त से सितम्बर तक
Answer: (a)


1882. किन महीनों में रबी फसल की बुआई होती है?
(a) मार्च-अप्रैल (b) जून-जुलाई
(c) अक्टूबर-नवम्बर (d) जनवरी-फरवरी
Answer: (c)


1883. निम्नलिखित में से किस समूह की फसलें नगदी हैं?
(a) गेहूँ‚ मक्का‚ चावल
(b) चना‚ मटर‚ गेहूँ
(c) कपास‚ गन्ना‚ केला
(d) चावल‚ चना‚ चाय
Answer: (c)


1884. हरित क्रान्ति से गहरा सम्बन्ध रहा है-
(a) डॉ. स्वामीनाथन का
(b) डॉ. कुरियन का
(c) सी. सुब्रह्यण्यम का
(d) डॉ. अब्दुल कलाम का
Answer: (a)


1885. इनमें से कौन-सी खरीफ फसल नहीं है?
(a) धान (b) चना
(c) मक्का (d) ज्वार
Answer: (b)


1886. भारत के श्रमिक दल में प्राय: कितने प्रतिशत लोग अपने जीवन-यापन के लिए वर्तमान में कृषि पर निर्भर हैं?
(a) 50% (b) 65% (c) 70% (d) 75%
Answer: (c)


1887. भारत में झूम कृषि के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही हैं?
1. यह भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में अधिकांश: प्रथा में है।
2.
इसे ‘कर्तन दहन’ तकनीक के रूप में उल्लेखित किया जाता है।
3.
इसमें‚ मृदा की उर्वरता कुछ वर्षों में समाप्त हो जाती है। नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) 1 and 2 only (b) 2 and 3 only
(c) 1 and 3 only (d) 1, 2 and 3
Answer: (d)


1888. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है−
(a) साल (b) खैर (c) बबूल (d) साजा
Answer: (b)


1889. किसी कृषक के पास बिना सिंचाई की सुविधा वाली लगभग दो हेक्टेयर वर्षा सिंचित भूमि है। यह किस प्रकार की फसल उगाना पसंद करेगा?
1. जवार 2. कपास
3.
अरहर 4. आलू
(a) 1, 2, 3 और 4 (b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 4 (d) केवल 1 और 3
Answer: (d)


1890. भारतीय कृषि के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. भारत में विश्व का सर्वाधिक फसल क्षेत्र है।
2.
फसल के पैटर्न में धान्य फसल की प्रभाविता है।
3.
भारतीय कृषि संक्रियाओं के लिए बहुत छोटा है। नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) 1 only (b) 1 and 2 only
(c) 2 and 3 only (d) 1, 2 and 3
Answer: (c)


1891. द्वितीय हरित-क्राँति का सम्बन्ध होगा─
(a) अधिक उपज देने वाले बीजों से
(b) गेहूँ के उत्पादन से
(c) चावल के उत्पादन से
(d) जैव-प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
Answer: (d)


1892. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत में प्रायद्वीपीय पठारों के राज्यों में सस्य गहनता अधिक है।
2.
भारत में पंजाब तथा हरियाणा राज्यों में बोया गया निबल क्षेत्र तथा कुल भौगोलिक क्षेत्र का अनुपात सर्वाधिक है।
3.
दक्षिण-पश्चिम मानसून की ऋतु को कृषि की खरीफ ऋतु कहा जाता है। उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 2 और 3 (b) 1 और 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न ही 1 और न ही 2
Answer: (a)


1893. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक (Producer) राज्य है−
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) कर्नाटक (c) केरल (d) तमिलनाडु
Answer: (c)


1894. भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है−
(a) चाय (b) अनाज
(c) पेट्रोलियम (d) पेट्रो-रसायन
Answer: (a)


1895. भारत का वह राज्य जो कपास‚ मूंगफली‚ नमक व दूध के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है─
(a) महाराष्ट्र (b) पंजाब
(c) राजस्थान (d) गुजरात
Answer: (d)


1896. केरल राज्य विश्व भर में निम्न में से किसके संवर्धन के लिये जाना जाता है?
(a) रब्बड (b) गन्ना
(c) गरम मसाले (d) चावल
Answer: (c)


1897. आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को जितने प्रमुख कृषि-जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया था‚ वह संख्या है-
(a) 10 (b) 15 (c) 20 (d) 25
Answer: (b)


1898. देश में सर्वाधिक अनाज उत्पादक राज्य है-
(a) पंजाब (b) उत्तर प्रदेश (c) बिहार (d) मध्य प्रदेश
Answer: (b)


1899. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन-सी फसल उगाई जाती है?
(a) गेहूँ (b) चावल (c) उड़द (d) गन्ना
Answer: (c)


1900. निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है-
(a) मूंगफली (b) मक्का (c) मसूर (d) धान
Answer: (c)


1901. यदि खाद्यान्नों का सुरक्षित संग्रह सुनिश्चित करना हो‚ तो कटाई के समय उनका आर्द्रता अंश कितने प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए?
(a) 14% (b) 16% (c) 18% (d) 20%
Answer: (a)


1902. भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है −
(a) दाले (b) कॉफी (c) चीनी (d) खाने योग्य तेल
Answer: (d)


1903. कृषि भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है?
(a) सोर्घम (b) आलू (c) गेहूँ (d) क्लोवर
Answer: (a)


1904. कृषि भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है?
(a) सोर्घम (b) आलू (c) गेंहूँ (d) क्लोवर
Answer: (a)


1905. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) नीली क्रांति-मत्स्य उत्पादन
(b) पीत क्रांति-तिलहन उत्पादन
(c) भूरी क्रांति-ताप-विद्युत उत्पादन
(d) हरित क्रांति-खाद्यान्न उत्पादन
Answer: (c)


1906. कौन सा राज्य सर्वाधिक रेशम पैदा करने वाला राज्य है?
(a) बिहार (b) छत्तीसगढ़
(c) कर्नाटक (d) आसाम
Answer: (c)


1907. हरित क्रान्ति में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ जिनके लिए आवश्यक है─
(a) कम उर्वरक तथा कम पानी
(b) अधिक उर्वरक तथा कम पानी
(c) कम उर्वरक तथा अधिक पानी
(d) अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी
Answer: (d)


1908. ‘नीली क्रांति सम्बन्धित है –
(a) कृषि (b) लौह एवं इस्पात उद्योग
(c) सिंचाई (d) मत्स्य पालन
Answer: (d)


1909. निम्नलिखि में से कौनसा प्रदेश भारत में खाद्य तेल का सबसे अधिक उत्पादन करता है?
(a) राजस्थान (b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार (d) महाराष्ट्र
Answer: (b)


1910. निम्नलिखित में से भारत में उत्पादित रेशम की सबसे ज्यादा उत्पादित की जाने वाली किस्म कौनसी है?
(a) मलबेरी (b) टसर (c) एरी (d) मुगा
Answer: (a)


1911. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिएसूची-
I सूची-II
(उत्पाद) (प्रमुख उत्पादक)
(A) दलहन 1. उत्तर प्रदेश
(B) गेंहूँ 2. मध्य प्रदेश
(C) जौ 3. महाराष्ट्र
(D) ज्वार 4. राजस्थान कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 1 2 3 4 (c) 4 3 2 1 (d) 3 4 1 2
Answer: (a)


1912. कॉफी उत्पादन में भारत का अग्रिम प्रदेश है−
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) केरल
(c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु
Answer: (c)


1913. निम्नलिखित देशों में से किसमें कृषि योग्य भूमि सर्वाधिक है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) ब्राजील (c) चीन (d) भारत
Answer: (d)


1914.
कथन (A) : भारतीय चाय का नीलामी मूल्य तथा निर्यात सन् 1998 से घट रहे हैं।
कारण (R) : भारत को बहुत से नये चाय उत्पादक देशों की प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सत्य है
Answer: (a)


1915. निम्नलिखित में से कौन सी मृदा अपरदन की प्रक्रिया को तीव्र करता है?
(a) समोच्च रेखीय मेड़ (b) शस्य आवर्तन
(c) मिश्रित कृषि (d) ढलान कृषि
Answer: (d)


1916. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य‚ भारतवर्ष में रबर की खेती के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कर्नाटक (b) ओडिशा
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) केरल
Answer: (d)


1917. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत में प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन केवल दक्षिणी भारत व अंडमान और निकोबार दीपसमूह में ही होता है।
2.
भारत के कॉफी उत्पादक राज्यों में से केरल में बीनी कॉफी की प्रति हैक्टर औसत पैदावार न्यूनतम है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ है?
(a) केवल 1 (b) केरल 2
(c) 1 और 2 दोनों (c) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)


1918. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची-I (फसल) सूची-II (प्रमुख उत्पादक)
A. मूंगफली 1. आन्ध्र प्रदेश
B. सरसों 2. राजस्थान
C. सोयाबीन 3. मध्य प्रदेश
D. नारियल 4. केरल कूट : A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 1 2 3 4 (c) 2 1 3 4 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)


1919. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(फसल) (प्रमुख कृषि जिले)
A. अदरक 1. कुडप्पा एवं गुन्टूर
B. जूट 2. इदुक्की एवं वायानद
C. सरसों 3. गोआलपाडा एवं कामरूप
D. हल्दी 4. भरतपुर एवं गंगानगर कूट :
A B C D
(a) 1 4 3 2 (b) 2 3 4 1 (c) 1 3 4 2 (d) 2 4 3 1
Answer: (b)


1920. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
पैदावार प्रमुख उत्पादक जिला
1.
रबड़ कोट्टायम‚ कोल्लम और कोझीकोड
2.
कॉफी कोडागु‚ चिकमंगलूर और हासन
3.
हल्दी पूर्व गोदावरी‚ विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/ से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)


1921. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(कृषि उत्पाद) (उत्पादक राज्य)
(a) केसर 1. महाराष्ट्र
(b) ज्वार 2. जम्मू एवं कश्मीर
(c) अरण्डी बीज 3. राजस्थान
(d) तिल 4. आन्ध्र प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 2 1 3 4 (c) 1 2 4 3 (d) 1 2 3 4
Answer: (a)


1922. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.ज्वार केवल खरीफ फसल के रुप में पैदा की जाती है। 2.बाजरा केवल रबी फसल के रुप में पैदा किया जाता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)


1923. निम्न भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (a)


1924. भारत में फसलों की बुआई के अन्तर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है लगभग
(a) 12 करोड़ हे. (b) 16 करोड़ हे.
(c) 14 करोड़ हे. (d) 17 करोड़ हे.
Answer: (c)


1925. निम्नलिखित में से कौन-कौन सी मछलियों का भारत के केवल ठंडे क्षेत्रों में ही प्रजनन होता है?
1. कतला 2. तिनका
3.
भेकती 4. ट्राउट नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए−
(a) 1 और 2 (b) 1 और 4
(c) 2 और 4 (d) 3 और 4
Answer: (c)


1926. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) केरल (b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु (d) आन्ध्र प्रदेश
Answer: (c)


1927. निम्न राज्यों में—-को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है।
(a) पंजाब (b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश (d) सिक्किम
Answer: (d)


1928. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर ज्ञात कीजिए−
I. चाय असम की मुख्य फसल है
II. कहवा तमिलनाडु की मुख्य फसल है
III. तम्बाकू आन्ध्र प्रदेश में विस्तृत पैमाने पर उगायी जाती है
IV. जूट छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल है कूट :
(a) I तथा II सही हैं (b) I तथा III सही हैं
(c) II तथा III सही है (d) I तथा IV सही हैं
Answer: (b)


1929. निम्नलिखित राज्यों की मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए −
(a) गुजरात‚ केरल‚ आंध्र प्रदेश‚ तमिलनाडु
(b) केरल‚ गुजरात‚ आंध्र प्रदेश‚ तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश‚ गुजरात‚ केरल‚ तमिलनाडु
(d) तमिलनाडु‚ आंध्र प्रदेश‚ गुजरात‚ केरल
Answer: (c)


1930. भारत में बागानी कृषि के अंतर्गत उगाए जाने वाली मुख्य फसलें हैं─
(a) चाय‚ रबर‚ नारियल‚ कहवा
(b) चाय‚ रबर‚ सूरजमुखी‚ सोयाबीन
(c) चाय‚ केला‚ अंगूर‚ नारियल
(d) चाय‚ रबर‚ नारियल‚ सोयाबीन
Answer: (a)


1931. भारत के मत्स्य संसाधनों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए :
I. मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में छठवां स्थान है तथा अंत: स्थलीय (Inland) मत्स्य उत्पादन में दूसरा।
II. भारत के पास गहन सागरीय मत्स्य हेतु 20 लाख वर्ग किलोमीटर का अनन्य आर्थिक क्षेत्र मौजूद है‚ जो तट से 320 किलोमीटर तक समुद्र में विस्तीर्ण है।
III. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में मत्स्य व्यवसाय का योगदान लगभग 1 प्रतिशत है।
IV. भारत का वर्तमान वार्षिक मत्स्य उत्पादन लगभग 30 मिलियन टन है जिसका 60 प्रतिशत से अधिक निर्यात कर दिया जाता है। इन कथनों में से कौन-से सही हैं
(a) I और II (b) II और IV
(c) III और IV (d) I, II और III
Answer: (d)


1932. ‘स्पांजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गम्भीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात कुप्रभावित हो रहा है‚ वह है−
(a) अलफांसो (b) दशहरी (c) नीलम (d) लंगड़ा
Answer: (a)


1933.
कथन (A) : भारत में हरित क्रान्ति के फलस्वरूप खाद्यानों के उत्पादन में वृद्धि हुई है।
कारण (R) : भारत में हरित क्रान्ति के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय असमानताओं में वृद्धि हुई है। कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R)‚(A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R)‚(A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (b)


1934. भारत में सबसे महत्त्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है –
(a) गहरे गहरे
(b) उपतट में
(c) सांस्कृतिक अन्त: स्थलीय
(d) प्राकृतिक अन्त: स्थलीय
Answer: (b)


1935. भारत में सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी की नस्ल है-
(a) बरबरी (b) जमुनापारी
(c) काली बंगाली (d) बीतल
Answer: (b)


1936. घरेलू और औद्योगिक प्रयोजनों के लिए संश्लिष्ट रबर ने प्राकृतिक रबर का स्थान ले लिया है। इसके पीछे निम्नलिखित में से कौनसा एक मुख्य कारण है?
(a) प्राकृतिक रबर विभिन्न उद्योगो की बढ़ती हुई मांग की पूर्ति करने में अक्षम है
(b) प्राकृतिक रबर केवल उष्णकटिबंधीय देशों में उगाया जाता है।
(c) संश्लिष्ट रबर के लिए कच्चा माल आसानी से उपलब्ध है
(d) प्राकृतिक रबर टिकाऊ नही होता
Answer: (a)


1937. भारत में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है ─
(a) गुजरात (b) राजस्थान
(c) पंजाब (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (d)


1938. भारत में कच्चे ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक है ─
(a) जम्मू एवं कश्मीर (b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक (d) राजस्थान
Answer: (d)


1939. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान अवस्थित है−
(a) लखनऊ में (b) कानपुर में
(c) फैजाबाद में (d) वाराणसी में
Answer: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *