1134. औरंगजेब के समय अमीन संग्रह करता था-
(a) चराई कर (b) जजिया (c) खराज (d) जकात
Answer: (c)
1135. निम्नलिखित मुस्लिम शासकों का सही कालानुक्रम नीचे दिए गए कूट से चुनिए–
1. अहमदशाह अब्दाली 2 मोहम्मद शाह
3. जहाँगीर 4 बहादुर शाह
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 3, 2, 1 (c) 3, 2, 1, 4 (d) 2, 1, 3, 4
Answer: (c)
1136. नादिरशाह का आक्रमण किस मुगल सम्राट के काल में हुआ
(a) बहादुर शाह (b) मुहम्मद शाह
(c) अहमद शाह (d) जहाँदार शाह
Answer: (b)
1137. निम्नलिखित में से कौन‚ मुगल सम्राट द्वारा नियुक्ति बंगाल का अंतिम गवर्नर था?
(a) सऱफराज खान (b) मुर्शिद कुली खान
(c) अलीवर्दी खान (d) शुजाउद्दीन मुहम्मद खान
Answer: (b)
1138. बहादुरशाह जफर के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) वह बिना साम्राज्य के सम्राट था
(b) वह बिना युद्ध के अनुभव का योद्धा था
(c) हसन अस्करी उसका आध्यात्मिक मार्गदर्शक था
(d) 1845 में उसे उत्तराधिकार प्राप्त हुआ था
Answer: (d)
1139. अन्तिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। इसके पिता का नाम था –
(a) अकबर शाह I (b) अकबर शाह II
(c) औरंगजेब (d) शाहजहाँ
Answer: (b)
1140. भारत का आखिरी मुगल सम्राट कौन था?
(a) औरंगजेब (b) बहादुरशाह जफर (c) शाहआलम (d) शाहजहाँ
Answer: (b)
1141. इन मुगल बादशाहों में से किसको ‘शाहे बेखबर’ कहा जाता था?
(a) फर्रुखसियर (b) जहाँदर शाह (c) मुहम्मद शाह (d) बहादुर शाह
Answer: (d)
1142. कौन मुगल बादशाह ‘खुतबा’ का प्रारूप परिवर्तित करना चाहता था‚ परन्तु उलेमा के अक्रामक प्रतिरोध के कारण उसे क्रियान्वित नहीं कर सका?
(a) अकबर (b) औरंगजेब (c) बहादुरशाह प्रथम (d) फरुर्खसियर
Answer: (c)
1143. मुगल सम्राट जहाँदारशाह के शासन का समय से पूर्व अन्त कैसे हुआ?
(a) उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया
(b) सीढ़ी से उतरते समय फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई
(c) एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
(d) मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हुई
Answer: (c)
1144. किसके शासन में हिंजड़ों तथा महिलाओं के एक वर्ग का प्रभुत्व था?
(a) मुहम्मद शाह (1719-48) (b) अहमद शाह (1748-54)
(c) आलमगीर (1754-59) (d) शाह आलम द्वितीय (1759-1806)
Answer: (b)
1145. रोशन अख्तर किसका दूसरा नाम था?
(a) अहमदशाह (b) मुहम्मद शाह
(c) जहाँदार शाह (d) शाह आलम
Answer: (b)
1146. निम्नलिखित में से कौन अवध का प्रथम नवाब था?
(a) आसफ-उद्-दौला (b) सआदत खाँ
(c) शूजा-उद्-दौला (d) सफदरजंग
Answer: (b)
1147. निम्न में से किस शासक ने उर्दू को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था?
(a) शाहजहाँ (b) जहांगीर
(c) औरंगजेब (d) मुहम्मद शाह
Answer: (d)
1148. औरंग़जेब द्वारा साम्राज्य में नियुक्त किये गये ‘मुहतसिब’ के कत्र्तव्यों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कत्र्तव्य अपेक्षित नहीं था?
(a) जुआघरों एवं वेश्यावृत्ति को नियन्त्रित करना।
(b) नागरिकों के व्यक्तिगत जीवन को नियन्त्रित करना एवं उसमें हस्तक्षेप करना।
(c) माप और तौल की निगरानी करना।
(d) यह देखना कि सार्वजनिक स्थानों पर मादक द्रव्यों का सेवन न हो सके।
Answer: (b)
1149. किस मुगल सम्राट के आदेश द्वारा बन्दा सिंह को यन्त्रणा देकर मृत्यु दण्ड दिया गया?
(a) बहादुरशाह प्रथम (b) जहांदारशाह
(c) फर्रुखसियर (d) रफीउद्दौला
Answer: (c)
1150. निम्नलिखित में से किसने मोहम्मदशाह द्वारा जगत सेठ की उपाधि प्राप्त की थी?
(a) हीरानन्द शाह (b) अमीचन्द
(c) फतेहचन्द (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
1151. निम्नलिखित में से अवध के किस शासक को मुगल सम्राट का प्रथम वजीर नियुक्त किया गया?
(a) सादात खाँ (b) सफदरगंज
(c) शुजाउद्दौला (d) आसफुद्दौला
Answer: (b)
1152. मुगल-साम्राज्य के किस भाग को अहमदशाह अब्दाली ने सबसे पहले विजित किया?
(a) दिल्ली (b) पंजाब
(c) राजस्थान (d) सिन्ध
Answer: (b)
1153. कौन सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है?
(a) फर्रुखसियर (b) रफी-उद्-दराजत
(c) मुहम्मदशाह (d) रफी-उद्-दौला
Answer: (c)
1154. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण फरमान दिया?
(a) बहादुर शाह प्रथम (b) फर्रुखसियर
(c) शाह आलम द्वितीय (d) बहादुर शाह द्वितीय
Answer: (b)
1155. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अन्तिम मुगल सम्राट कौन था?
(a) शाहआलम (b) मोहम्मदशाह
(c) बहादुरशाह (d) जहांदारशाह
Answer: (b)
1156. मदद-ए-माश अनुदानों को किसने पूर्णतया वंशानुगत बना दिया?
(a) अकबर (b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब (d) बहादुर शाह
Answer: (d)
1157. औरंगजेब की 1707 ईस्वी में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?
(a) बहादुर शाह प्रथम ने (b) जहाँदार शाह ने
(c) मोहम्मद शाह ने (d) अकबर द्वितीय ने
Answer: (a)